Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

अन्ना हजारे की बायोपिक पर फिल्म निर्माण में सफलता मुझे मिली: शशांक उदापुरकर

$
0
0
biopic-anna-hazare
इस बार किसी बायोपिक फिल्म के लिये वयोवृद्ध नेता अन्ना हजारे को को चुना गया। ‘अन्ना’ नामक इस फिल्म को बनाया है मराठी लेखक, डायरेक्टर और एक्टर शशांक उदापुरकर ने। शशांक ने कुछ मराठी फिल्मों में समानांतर भूमिकायें निभायी, लेकिन वे कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कुछ अलग, नया तथा यूनिक हो। एक दिन उनके दिमाग में आया कि क्यों न अन्ना हजारे को लेकर कुछ किया जाये, बस इसके बाद उन्होंने अन्ना को लेकर रिसर्च करना शुरू कर दिया। करीब साल भर की अथक मेहनत के बाद उन्होंने अन्ना के जीवन की बारीक से बारीक चीज को भी अपनी स्क्रिप्ट में कैद कर लिया। जब स्क्रिप्ट तैयार हो गई तो वे अन्ना से मिलने उनके गांव जा पहुंचे। वहां उन्होंने अन्ना के मैनेजर से अन्ना से मिलने के लिये सिर्फ पांच मिनिट का समय मांगा। वहां शशांक को ये भी पता चला कि इससे पहले कई बड़े बड़े फिल्म मेकर्स अन्ना को लेकर फिल्म बनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन अन्ना के मना करने पर वे सभी पीछे हट गये थे। मैं पांच मिनिट के वक्त के साथ अन्ना से मिला और उन्हें अपने आने का मकसद बताया तो उन्होंने मुस्कराते हुये कहा कि फिल्म बनानी हैं तो गांधी जी पर बनाओ। मुझे कोई क्यों देखना चाहेगा। इस पर मैने कहा सर, गांधी जी जैसे महान लोग तो भगवान के करीब के संत हैं। उन पर फिल्म बनाना मेरी औकात से बाहर की बात है। लेकिन आप की बात की जाये तो आपके बारे में मैं इतना कह सकता हूं कि एक महज सातवी तक पढ़ा लगभग अनपढ शख्स जब दिल्ली के मंच से भारत माता जिन्दा बाद कहता है तो उसके पीछे लाखों करोड़ों स्वर एक साथ गूजंते हैं। बड़े बड़े आलिम उनसे और उनके विचारो से बुरी तरह प्रभावित हैं। उनकी हर बात पर विश्वास करते हुए युवा उनके पीछे खड़े हैं। लिहाजा उन्हें और उनके विचारों से पूरे देश क्या पूरे विश्व को परिचित करवाना चाहिये। इसके लिये मेरे पास एक माध्यम है फिल्म। अन्ना ने इतना सुन मुझसे पूछा कि तुम मेरे बारे क्या जानते हो तो मैने उन्हें कहा कि आप मुझे थोड़ा और वक्त दें। उनकी सहमति के बाद मैने उन्हें अपनी कहानी नरेट की तो उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुये कहा, तुम्हारी रिसर्च सुनने के बाद ऐसा लगता है कि बचपन से अभी तक तुम मेरे साथ रहे हो। इसके बाद उन्होंने मुझे फिल्म बनाने के लिये हरी झंटी दे दी। अब मेरे सामने अगला काम था फिल्म के लिये प्रोड्यूसर ढूंढना। जब ये सब्जेक्ट स्व. रविन्द्र जैन ने सुना तो वे बहुत प्रभावित हुए। बाद में उन्होंने अपने भाई मनिन्द्र जैन से कहा कि तुम ये फिल्म प्रोड्यूस कर सकते हो। जहां तक अन्ना के किरदार की बात है तो वो मैने
शुरू से ही निश्चय कर लिया था कि ये भूमिका तो मुझे ही करनी है। बाकी कास्टिंग के तहत किशन बाबूराव हजारे यानि अन्ना की मां की भूमिका में अश्विनी गिरी को साइन किया गया, साहूकार को अभिनीत किया गोविंद नामदेव ने, रमैया के किरदार में दया शकर पांडे दिखाई देने वाले हैं। मिलीट्री ऑफिसर बने हैं शरत सक्सेना, शिखा की भूमिका में तनिषा मुखर्जी है तथा सूत्रधार हैं रजित कपूर और किशोर कदम भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग मनाली,दिल्ली तथा महाराष्ट्र की विभिन्न लोकेशनों पर की गई। हाल में जब अन्ना को फिल्म का फस्ट ट्रेलर दिखाया गया तो उन्होंने अपनी भूमिका निभाने के लिये मेरी पीठ ठौंकते हुए मुझे मेरे काम की सराहना की।

विशेष : उस गुनाह की माफ़ी जो किया ही नहीं

$
0
0
girl-and-socity
दंगल फ़िल्म में गीता फोगट का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम द्वारा सोशल मीडिया पर माफी माँगने की खबर पूरे देश ने पढ़ी और सुनी। आम आदमी से लेकर क्रिकेट और कला जगत, हर क्षेत्र से उसके समर्थन में देश आगे आया लेकिन सरकार की ओर से किसी ठोस कदम का इंतजार केवल जायरा ही नहीं पूरे देश को है।

याद कीजिए अपने जवानी के दिन!
सोलह साल की उम्र, कालेज के वो दिन, जवानी का जोश, आँखों में भविष्य के अनगिनत सपने, कुछ कर गुजरने का जज्बा,और कुछ ऐसा विश्वास कि हम तो वो हैं जो दुनिया को बदल सकते हैं।  उम्र का वो दौर जब कुछ यूँ महसूस होता था कि पूरा जहाँ ही हमारा है, काश हमारे पंख होते लेकिन फिर भी बिना पंख के ही उड़ लेते थे। लेकिन जरा सोचिए क्या बीती होगी उस बच्ची पर जिसके पंख उड़ने से पहले ही काट दिए गए? क्या हुआ होगा उसके उस विश्वास का जब उसका आसमां ही उससे छीन लिया गया हो? कैसे ज़ार ज़ार रोया होगा उसका दिल जब दुनिया को बदलने का जज्बा रखने वाली उम्र में उसने दुनिया से उस गुनाह की  माफी मांगी होगी जो उसने किया ही नहीं? क्या हम एक आजाद देश में रहते हैं? क्या इसी को लोकतंत्र कहते हैं? क्या हमारे देश में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों की कानून व्यवस्था पर पकड़ है? मुठ्ठी भर असामाजिक तत्व अराजकता भय एवं असुरक्षा का माहौल कैसे फैला लेते हैं? कब तक 'आजादी'के नाम पर आजादी का ही गला घोंटा जाएगा? कब तक धर्म के नाम पर लड़कियों के साथ भेदभाव होता रहेगा? कैसी विडम्बना है कि पर्दे पर एक ऐसी लड़की जो किसी सूरत में लड़कों से कम नहीं है, का किरदार जीवंत करने वाली जायरा आज बेबसी और लाचारी  का प्रतीक बन गईं हैं। वो लड़की जिसने 10 वीं की परीक्षा में 92% मार्क्स प्राप्त किए हों उसके द्वारा इस प्रकार माफी माँगना उसके लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक है। और जिस 'आज़ादी की लड़ाई 'के हिमायती इस्लाम के नाम पर उससे माफी मंगवा रहे हैं, न सिर्फ वे बल्कि उनका समर्थन करने वाले भी सोचें कि उनकी इस कायराना हरकत से  'इस्लाम'या फिर उनकी 'लड़ाई'दोनों ही किसी 'बड़प्पन'के नहीं केवल 'कट्टरता' का प्रतीक बनते जा रहे हैं।

यह उनकी कायरता की ही भावना है कि बुरहान वाणी की जगह जब आज भारतीय सिविल सेवा को टाप करने वाले आईएस अधिकारी शाह फैजल या फिर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल परवेज रसूल और अब जायरा अगर देश की मुख्यधारा में शामिल होकर  कश्मीरी युवाओं के रोल माडल बन  जाएंगे तो उनके हाथों से कहीं पत्थर और बन्दूकें  छूट न जांए। नहीं तो क्या वजह है कि कथित आज़ादी की मांग करने वाले महिलाओं के संगठन दुख्तरन ए मिल्लत की महिलाओं के लिए कोई पाबंदी या फतवे नहीं हैं लेकिन वहीं की महिलाएं अगर 'प्रगाश'नाम का एक म्यूजिकल बैंड बनाती हैं तो उन्हें इसी आजादी और इस्लाम के नाम पर उसे बन्द करना पड़ता है? क्यों मलाला यूसुफजई और तस्लीमा नसरीन  जैसी महिलाओं को इस्लाम के नाम पर  विरोध का सामना करना पड़ता है? आज जरूरत इस बात की है कि पढ़े लिखे और सभ्य मुसलमान इस बात को समझें कि कुछ मुठ्ठी भर लोगों के सनकीपन से पूरी कौम बदनाम हो रही है और वे सभी एक होकर इन असामाजिक तत्वों का विरोध करें। ऐसा कौन सा धर्म है जो किसी रचनात्मकता का विरोध करना सिखाए ? वो समाज कैसे आगे बढ़ सकता है जिसमें महिलाओं को अपनी आजादी के लिए संघर्ष करना पड़े?
किस मुँह से हम स्वयं को सभ्य और मानव भी कहते हैं?

आज जायरा, इससे पहले शमी की पत्नी !
जो लोग खुद सामने आए बिना सोशल मीडिया जैसे उदार माध्यम का दुरुपयोग 'मज़लूम कौशर'नाम का पेज बनाकर कट्टरता फैलाने का काम कर रहे हैं उन्हें इसका माकूल जवाब उसी माध्यम से जनता तो दे ही चुकी है लेकिन यह जवाब असरदार तभी होगा जब इस पर एक ठोस सरकारी मुहर भी लगे जिससे सरकार, कानून और प्रशासन नाम की कोई चीज़ है इसका अहसास न सिर्फ जायरा और पूरे देश को हो बल्कि इनकी ताकत का अंदाजा अलगाववादियों को भी हो। यह समझ से परे है कि क्यों वहाँ की सरकार न तो अपनी आवाम को उनकी सुरक्षा का एहसास करा पा रही है और न ही अलगाववादियों को भय का। क्यों एक तरफ कश्मीर का आम आदमी डर के साए में जीने को मजबूर है तो दूसरी तरफ इन कट्टरपंथियों के हौसले इतने बुलंद हैं?




डॉ नीलम महेंद्र

मानव श्रृंखला पर स्पष्टीकरण के लिए प्रधान सचिव और डीजीपी तलब

$
0
0

पटना 19 जनवरी, पटना उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार के शराबबंदी और राज्य से संपूर्ण नशामुक्ति के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों को शामिल करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात घंटों बाधित होने से आम लोगों खासकर बीमार लोगों को होने वाली दिक्कतों के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए कल राज्य के प्रधान सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया है।

उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने प्रधान सचिव अंजनी कुमार और पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर को व्यक्तिगत रूप से खंडपीठ के समक्ष उपस्थित होकर मानव श्रृंखला में स्कूल बच्चों को शामिल करने के सरकार के आदेश के बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

खंडपीठ ने 21 जनवरी को बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों पर पांच घंटे तक यातायात ठप करने के प्रधान सचिव के आदेश पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कहा, “आपके निर्देश से मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान यातायात बाधित होने से आमलोगों खासकर बीमार लोगों को काफी दिक्क्तें होंगी।” वहीं, राज्य सरकार की ओर से प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर ने खंडपीठ को बताया कि मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों को शामिल किया जाना स्वैच्छिक है। इसे राज्य सरकार ने अनिवार्य नहीं किया है।

श्री किशोर ने खंडपीठ को दिये स्पष्टीकरण में कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए कई आवश्यक कदम उठाये गये हैं तथा निर्बाध यातायात के लिए कई योजना बनाई गई है। इसके तहत यातायात की समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को पेयजल टैंकर, न्यायाधीशों एवं मीडिया के वाहन तथा एम्बुलेंसों को नहीं रोका जाएगा। 

न्यायालय ने राज्य सरकार से मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान मूलभूत सेवाओं की आपूर्ति की जगह मीडिया के वाहनों को निर्बाध आवागमन की अनुमति देने के निर्देश पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। गैर सरकार संगठन फोरम फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन की ओर से न्यायालय में दायर याचिका में संलग्न अखबारों की कटिंग के हवाले से कहा गया है कि स्कूली बच्चों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे मानव श्रृंखला निर्माण में शामिल नहीं होंगे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। अखबार की कटिंग देखने के बाद खंडपीठ ने आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे निर्देश कैसे दे सकते हैं।

डीका कुमारी के न्याय के सवाल पर ऐपवा-आइसा-इनौस का पटना में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन.

$
0
0
  • मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों को जेपी चैक पर रोका जबरन.
  • गृह सचिव से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करके बलात्कारियों-अपराधियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की.
  • 26 जनवरी को राज्य के सभी गांवों, खासकर महादलित टोले में श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन.

aipwa-protest-bihar-dika-kumari
पटना 19 जनवरी 2016, हाजीपुर की महादलित छात्रा डीका कुमारी के न्याय के सवाल पर आज पटना में ऐपवा-आइसा और इनौस ने संयुक्त बैनर से आक्रोशपूर्ण पद्रर्शन निकाला. मार्च गांधी मैदान स्थित भगत सिंह चैक से निकला, जिसे जेपी चैक पर पुलिस ने जबरन रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने उसी स्थान को जाम कर डीका कुमारी बलात्कार-हत्याकांड पर नीतीश सरकार की शर्मनाक चुप्पी के खिलाफ प्रतिरोध सभा आयोजित की. बाद में बिहार के गृह सचिव अमीर सुबहानी से ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में उनके अलावा ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव, हाजीपुर राजकीय अंबेदकर राजकीय विद्यालय की पूर्व छात्रा मुस्कान, इनौस के बिहार राज्य अध्यक्ष शशि यादव, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार और डीका कुमारी की मां कुुसुमी देवी शामिल थीं. प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि आज पूरा बिहार डीका कुमारी के लिए न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन नीतीश कुमार इस सवाल पर चुपी साधे हुए हैं. छात्राओं को पंख लगाने का दावा करने वाले नीतीश कुमार को यह बताना होगा कि आखिर स्कूल कैंपसों के भीतर छात्राओं के साथ बलात्कार और उनकी निर्मम हत्या क्यों हो रही है? ऐसी जघन्य हत्या के बाद भी प्रशासन चुप क्यों बैठा है? उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी को राज्य के गांवों में खासकर महादलित टोले पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा और इस दिन उपवास रखा जाएगा.

प्रतिरोध सभा को हाजीपुर विद्यालय की छात्रा व डीका कुमारी की सहपाठी काजल, अधिवक्ता अलका वर्मा,  इनौस के बिहार राज्य सचिव नवीन कुमार, आइसा के बिहार राज्य सचिव शिवप्रकाश, इनौस नेता रविन्द्र यादव, मधुसूदन कुमार, ऐपवा नेता सुहैला गुप्ता, संगीता सिंह, इंदू सिंह, लीला वर्मा ने संबोधित करत हुए कहा कि कहा कि जहां पूरा प्रशासन अपराधियों के बचाव में खड़ा है. छात्रा की हत्या करने कोई बाहर से अपराधी नहीं घुसे थे, बल्कि ऐसे लोग शामिल हैं, जो स्कूल व्यवस्था से जुड़े हुए हैं. जिले के एसपी व डीएम ने ने केवल पहले लापरवाही बरती बल्कि अब भी गैरजिम्मेदार बने हुए हैं. बिहार सरकार को इस मसले पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. संचालन ऐपवा की पटना नगर सचिव अनीता सिन्हा ने किया. ऐपवा-आइसा व इनौस नेताओं ने कहा है कि गृहसचिव से वार्ता के दौरान 164 के तहत बयान दर्ज करने और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आश्वासन पर यदि त्वरित कार्रवाई नहीं होती, तो हम और भी बड़े आंदोलनों में जाने को तैयार हैं.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी)

$
0
0
vidisha map
कृषकों के लिए निःशुल्क पौधे और प्रोत्साहन राशि

कृषक समृद्वि योजना के तहत कृषकबंधु पौधो का रोपण करते है तो उन्हें अनुदान के अलावा जीवित पौधो के आधार पर संबंधित कृषक को प्रति पौधा प्रथम वर्ष में 15 रूपए और द्वितीय वर्ष प्रति पौधा दस रूपए की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वन विभाग के माध्यम से क्रियान्वित कृषि वानिकी से कृषक समृद्वि योजना के तहत कृषक न्यूनतम पचास और अधिकतम पांच हजार पौधे एक रोपण सीजन में लगाने पर अनुदान मिलेगा। कृषकों एवं वन विभाग के मध्य सेतु की तरह कार्य करने वाले वनदूतों को भी इस योजना के तहत प्रथम वर्ष प्रति जीवित पौधा चार रूपए की दर से और दूसरे वर्ष तीन रूपए की दर से प्रोत्साहन राशि की पात्रता होगी। कृषकबंधु अपनी मांग से वन विभाग को अवगत करा सकते है ताकि संबंधित कृषकों को प्रजातिवार पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सकें।  कृषकों को मुफ्त में पौधे प्रदाय करने के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके द्वारा पौधरोपण हेतु आवश्यक संख्या में गड्ढो की खुदाई एवं पौधो की सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था की गई है। पौधो को किसानों के गांव तक पहुंचाने हेतु उनसे न्यूनतम आवश्यक शुल्क लिया जा सकता है अथवा इसे उनकी प्रोत्साहन राशि में से काट लिया जा सकता है। दोनो व्यवस्थाओं में से किसी एक में किसानों को पूर्व में ही अपनी सहमति देनी होगी। वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना ने बताया कि पौधरोपण हेतु आगामी कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है। जिले के इच्छुक कृषकगण पौधरोपण की अपनी मांग से अभी अवगत करा सकते है इसके लिए वन विस्तार अधिकारी विदिशा के मोबाइल नम्बर 9425014367, बैस रोपणी प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9755986781, हलाॅली रोपणी के प्रभारी 9981219032 तथा जटाशंकर रोपणी प्रभारी के मोबाइल नम्बर 8435543800 पर सम्पर्क कर सकते है।

ड्रेस डिजायनिंग फाॅर वुमेन का प्रशिक्षण 23 से 

एनआरएल योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की युवतियों के लिए डेªस डिजायनिंग फाॅर वुमेन प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया गया है। नावार्ड एवं जिला पंचायत के सहयोग से कौशल उन्नयन कार्यक्रम तहत आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण शामिल होने वाली युवतियों के लिए आवास, भोजन व चाय, नाश्ता की पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था की गई है। एसबीआई आरसेठी प्रशिक्षण संस्थान के संचालक ने बताया कि अंतिम तिथि तक इच्छुक युवतियां अपने आवेदन प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु जमा कर सकते है। वशर्त वे पांचवीं पास हो, 18 से 45 वर्ष की आयु हो, जिले के ग्रामीण क्षेत्र का मूल निवासी प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा सरपंच से प्रमाणिक फोटो व पता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र का दस्तावेंज इत्यादि जानकारियों के साथ प्रशिक्षण संस्थान ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोयल काम्पलेक्स विदिशा में कार्यालयीन दिवसों अवधि में उपस्थित होकर प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करा सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष क्रमांक 07592-297021 अथवा मोबाइल नम्बर 9981518558 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

प्रणव ने झालदा सत्यभामा विद्यापीठ के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया

$
0
0
पुरुलिया 19 जनवरी,  राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित झालदा में आज झालदा सत्यभामा विद्यापीठ के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने इस मौके पर छात्रों से आह्वान किया कि वह शिक्षा की प्राप्ति के माध्यम से अपनी सभ्यता के मूल्यों को अक्षुण्‍ण बनाए रखें। 

उन्होंने झालदा सत्यभामा विद्यापीठ की ओर से स्वतंत्रता संग्राम पर एक संग्रहालय की स्थापना करके अपनी शताब्दी को चिह्नित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने इस क्षेत्र के उन पांच युवकों को श्रद्धांजलि दी जिन्‍होंने क्रांतिकारी देशभक्‍त सत्‍य किंकर दत्‍ता से प्रेरित होकर स्‍वतंत्रता संग्राम में बलिदान दिया। 


श्री मुखर्जी ने कहा,“हमारे देश की आजादी के लिए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले इन शहीदों को निश्‍चित रूप से नमन करना चाहिए। लोगों को इनके बलिदान के साथ-साथ चुआर विद्रोह के बारे में भी समुचित जानकारी दी जानी चाहिए, जो हमारे स्‍वतंत्रता संग्राम का एक गौरवशाली अध्‍याय है और जिसका केंद्र झालदा था।” 



उन्होंने स्‍वामी विवेकानंद को उद्धृत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्‍य एक असली व्‍यक्‍ति बनना है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह शिक्षा प्राप्त करने और सहिष्णुता, दृढ़संकल्प एवं ईमानदारी के गुणों को अक्षुण्‍ण बनाए रखने का समान लक्ष्य तय करें। उन्होंने कहा कि इस तरह से वे अपनी महान सभ्यता के ध्‍वज को ऊंचा रखने में कामयाब साबित होंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी)

$
0
0
sehore map
गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों में होगी रोशनी

राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लिये गये निर्णयानुसार समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 26 जनवरी,2017 गणतंत्र दिवस समारोह को सायंकाल रोशनी की जायेगी। इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिए गए है। 

इग्नू सत्र जनवरी 2017 प्रवेश फार्म अब 23 जनवरी तक जमा होंगे

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्‍वविद्यालय (इग्नू) 2017 सत्र में शुरू होने वाले अकादमिक सत्र के लिये दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित करता है। इग्नू में प्रवेश तिथि बढाकर अब 23 जनवरी,2017 तक कर दी गई है। इग्नू से कैशलेस विश्‍वविद्यालय की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये है जिसमें ऑनलाईन एडमिशन सुविधा भी प्रमुख है। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाभ के लिये आवेदन 30 जनवरी तक जमा करें

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के इच्छुक हितग्राही आगामी 30 जनवरी,2017 तक सम्बन्धित जनपद पंचायत एवं नगर पालिका में अपने आवेदन जमा करें।  ग्राम पंचायत और आंगनवाडी में भी आवेदन लेने की व्यवस्था है।

‘उड़ान’ में बिहार के लिए कोई प्रस्ताव नहीं

$
0
0

नयी दिल्ली 19 जनवरी, ढाई हजार रुपये में पाँच सौ किलोमीटर की हवाई यात्रा वाली क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ में पहले चरण की बोली प्रक्रिया में बिहार, हरियाणा और केरल जैसे बड़े राज्यों समेत कुल आठ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एक भी प्रस्ताव नहीं आया। 

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज यहाँ संवाददाताओं के साथ पहले चरण की बोली प्रक्रिया की जानकारी साझा करते हुये बताया कि योजना के तहत कुल 190 रूटों के लिए प्रस्ताव आये हैं। सबसे ज्यादा प्रस्ताव महाराष्ट्र के 14 शहरों के लिए आये हैं। इसके बाद गुजरात के आठ शहरों के लिए प्रस्ताव आये हैं। लेकिन, पाँच राज्यों केरल, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, हरियाणा और सिक्किम तथा तीन केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़, दादर एवं नागर हवेली तथा लक्षद्वीप के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। 



उल्लेखनीय है कि देश में इस समय कुल 406 ऐसे हवाई अड्डे/हवाई पट्टियाँ हैं जहाँ से कोई शिड्यूल उड़ान नहीं भरी जाती। इनमें से 32 बिहार में हैं। इसके बावजूद किसी विमान सेवा संचालक ने बिहार के रूटों के लिए बोली नहीं लगायी। बिहार के खाली पड़े हवाई अड्डों/हवाई पट्टियों में आरा, बेगुसराय, भागलपुर, बिहार शरीफ, बिहटा, बक्सर, छपरा, दरभंगा, जहानाबाद, कटिहार, मधुबनी, मोतीहारी, मुंगेर, मुजफ्फरनगर, पूर्णिया और सहरसा भी शामिल हैं। इनके अलावा बिहार के शहरों को पड़ोसी राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के शहरों से जोड़ने के लिए भी किसी विमान सेवा संचालक ने प्रस्ताव नहीं दिया है। 



क्षेत्रवार पश्चिमी क्षेत्र से सबसे ज्यादा 32 शहरों के लिए प्रस्ताव मिले हैं। उत्तरी क्षेत्र के लिए 21, दक्षिणी क्षेत्र के लिए 16, पूर्वी क्षेत्र के लिए 12 तथा उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए 11 शहरों को आपस में जोड़ने के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें पूर्ण हवाई सेवा वाले 30 बड़े शहर भी शामिल हैं, जिन्हें अंडरसर्व्ड या अनसर्व्ड हवाई अड्डों से जोड़ा जायेगा। 



महाराष्ट्र और गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा मणिपुर के छह-छह , छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के पाँच-पाँच; पंजाब, आँध्र प्रदेश और तमिलनाडु के चार-चार; राजस्थान और उत्तराखंड के तीन-तीन और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा झारखंड के दो-दो शहरों के लिए प्रस्ताव मिले हैं। गोवा, दिल्ली, तेलंगाना, पुडुचेरी, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के एक-एक शहरों को भी आरसीएस के तहत दूसरे शहरों से जोड़ने के प्रस्ताव मिले हैं।

पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्व0 डा0 अनिल मुर्मू को दी गई अंतिम विदाई

$
0
0
anil-murmu-cremetion
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) के विधायक स्व0 डा0 अनिल मुर्मू को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिन गुरूवार (19.01.2017) को पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ दी गई अंतिम विदाई।  उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड गोपीकान्दर अन्तर्गत ग्राम रांगा के रहने वाले स्व0 डा0 अनिल मुर्मू का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहूँचा पूरे प्रखंड से उनके अंतिम दर्शनार्थ व श्रद्धांजलि के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचने लगे। स्वर्गीय डा0 अनिल मुर्मू के पार्थिव शरीर पर ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई। पुलिस के जवानों ने 14 राउन्ड फायरिंग कर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। स्व0 डा अनिल मुर्मू के अंतिम विदाई पर सांसद शिबू सोरेन व विजय हांसदा सहित सूबे की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, विधायक हेमंत सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक नलिन सोरेन, विधायक चम्पई सोरेन, पूर्व विधायक साईमन मरांडी, पूर्व विधायक अकील अख्तर, पूर्व विधायक राॅबीन हेमब्रम, पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी, जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल दुमका, दिनेश चन्द्र मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, डीएसपी-1 व 2 क्रमशः अशोक कुमार सिंह व रौशन गुड़िया, चेयरमेन डिस्ट्रीक्ट बोर्ड साहेबगंज, अध्यक्ष जिला परिषद पाकुड़, अध्यक्ष जिला परिषद साहेबगंज व बसंत सोरेन ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

डाक विभाग ने जारी किया जामिया पर विशेष आवरण

$
0
0

नयी दिल्ली 19 जनवरी, भारतीय डाक विभाग ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय पर एक विशेष प्रथम दिवस आवरण जारी किया है । 1920 में स्थापित इस विश्वविद्यालय की स्थापना के सौ वर्ष अगले तीन वर्ष में पूरे होने वाले हैं । यह विशेष आवरण उसी उपलक्ष्य में जारी किया गया है । 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तलत अहमद और दिल्ली सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एल एन शर्मा ने 
इस विशेष आवरण को जारी किया । इस मौके पर लोटस मंदिर पर भी एक विशेष आवरण जारी किया गया । इसके साथ ही विश्वविद्यालय के एम एफ हुसैन आर्ट गैलरी में डाक टिकटों की दो दिवसीय प्रदर्शनी एवं चित्र प्रतियोगिता भी शुरू हुई । 

जामिया के विशेष आवरण पर इसके संस्थापकों हकीम अजमल खान, डॉ मुख्तार अहमद अंसारी, मौलाना महमूद हसन और अब्दुल मजीद ख्वाजा का संक्षिप्त परिचय और इतिहास भी दिया गया है । प्रो. अहमद ने इस विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का परिचय देते हुए आज़ादी की लड़ाई में इसके संस्थापकों के योगदान को भी रेखांकित किया । उन्होंने बताया कि 2020 में विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के सौ साल पूरे कर रहा है । उन्होंने विशेष आवरण के लिए डाक विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि डाक टिकटों की प्रदर्शनी से छात्रों को देश विदेश के लोगों और उसकी संस्कृति के बारे में रोचक जानकारी भी मिलती है । 
समारोह को श्री शर्मा के अलावा बहाई लोटस मंदिर के महाप्रबंधक शाहीन जाविद ने भी संबोधित किया जो जामिया के पूर्व छात्र रह चुके हैं ।

माले का कार्यकर्ता कन्वेंशन कल 20 जनवरी को पटना के आइएमए हाॅल में.

$
0
0
  • माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित लेंगे वरिष्ठ नेता भाग.

cpi-ml-convention-patna
पटना 19 जनवरी 2016, भाकपा-माले का पटना जिला कार्यकर्ता कन्वेंशन कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को पटना के आइएमए हाॅल में होगा. कार्यकर्ता कन्वेंशन के मुख्य वक्ता काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य होंगे. उनके अलावा बिहार राज्य सचिव कुणाल, और पटना जिला के सचिव व पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर भी भाग लेंगे. पार्टी की बिहार राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक की समाप्ति के उपरांत यह कन्वेंशन बुलाया गया है, जिसमें फरवरी में आयोजित राज्यस्तरीय रैली पर चर्चा की जाएगी

लोग भोजन की बर्बादी कम करें :पासवान

$
0
0
नयी दिल्ली 19 जनवरी,  खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने होटल और रेस्त्राओं में भोजन की बर्बादी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि लोगों को इसे कम से कम करना चाहिये । 

श्री पासवान ने राज्यों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक ओर लोग भूखे रहते हैं वहीं दूसरी ओर भोजन की बर्बादी होती है जो राष्ट्रहित में नहीं है । उन्होंने कहा कि कुछ होटलों और रेस्त्राओं में जरुरत से कई गुना अधिक भोजन परोस दिया जाता है जिसे एक व्यक्ति नहीं खा सकता है । ऐसे में भोजन की बर्बादी होती है और लोगों को अधिक पैसा भी देना पडता है । इन स्थानों में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये कि जरुरत के हिसाब से ही लोगों को खाद्य सामग्री मिले । उन्होंने कहा कि भोज में भी इस प्रकार की बर्बादी होती है जो ठीक नहीं है ।

दुमका : पूल बी के मैच में देवघर व राँची की टीमों ने प्रतिद्वन्दी टीमों को चटाया धूल

$
0
0
  • स्व0 प्रमोद कु0 लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट

dumka-t20-tournament
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), उप राजधानी दुमका के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में पिछले 15 जनवरी 2017 से चल रहे स्व0 प्रमोद कुमार लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी के मैच में दिन गुरुवार को देवघर ने दुमका-2 को 8 रनों से व रांची ने साहेबगंज को 80 रनों के बड़े अंतर से हराकर अगले चक्र में प्रवेश प्राप्त कर लिया। क्रमशः उपरोक्त अलग-अलग दोनो मैचों में शुभम व अंकित कुमार  रहे मैन आॅफ द मैच। देवघर की ओर से इफ्तखार ने 67 रन, राघव ने 28 रन, परवेज ने 36 रन व सन्टू ने 21 रनों का योगदान दिया। उपरोक्त देवघर टीम के प्रमुख स्कोरर रहे। दुमका-2 की ओर से अमन सिंह ने 48 रन,  श्रवण ने 36 रन, मो0 तौसीफ ने 30 रन व भरत ने 24 रन बनाए। ये सभी प्रमुख स्कोरर रहे। दूसरे मैच में रांची की ओर से रंजीत ने 36 रन, अंकित ने 21 रन, वासिद ने 23 रनों का योगदान दिया। साहेबगंज की ओर से सिर्फ 2 खिलाड़ी ही दहाई अंक पार कर सके। प्रणव व फरान ने 13-13 रन बनाये। मैन आॅफ द मैच को उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा व जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे ने पुरस्कृत किया।  आयोजन को सफल करने में विनोद कुमार लाल, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाशंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंशीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिशोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। 

मोदी के नहले पर अखिलेश का दहला

$
0
0
akhilesh-on-modi
इसी वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदीजी की सरकार ने विमुद्रिकरण की नीति देश में लागू कर दिया ताकि किसी भी पार्टी को चुनाव के दरम्यान आर्थिक संकट का सामना करना पड़े और उस पार्टी का चुनाव में हार हो जाय,मोदीजी ने अनुमान तो सही ही लगाया था।इसमें मोदी सरकार की एक और कुनीति थी,वो ये कि कुछ ऐसा काम कर दें कि देश की आम जनता सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करना बंद कर दें।हालांकि मोदीजी को कुछ हद तक इस कुनीति में सफलता मिली भी लेकिन नुकसान ये हुआ कि वोट का एक बड़ा वर्ग उनसे क्षुब्ध भी हो चला,खैर।दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि मोदी सरकार या बीजेपी हर हाल में यूपी का विधान सभा चुनाव जीतना चाहती है क्यूंकि यही चुनाव 2019 में होने वाली लोकसभा चुनाव की जीत या हार का भविष्य तय करेगा,लेकिन अखिलेश और मुलायम दोनों बाप - बेटे ने मिलकर मोदी के विमुद्रिकरण की नीति को उत्तर प्रदेश की भावनात्मक आग में झोंक दिया।भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ कई प्रकार के वोटिंग होते हैं जिसमें भावनात्मक वोटिंग भी एक प्रकार है,ये बात मुलायम और अखिलेश को भली भांति पता है इसीलिए उन लोगों ने पारिवारिक कलह का स्वांग कर राजनीति का अस्त्र बना दिया भावनात्मक वोट लेने के लिए।मुलायम यादव से अखिलेश का अलग होना,अखिलेश की सत्ता में वापसी का वरदान होगा और बीजीपी के लिए विमुद्रिकरण अभिशाप साबित हो गया,यानि कि बीजेपी के नहले पर अखिलेश का दहला।

ओबामा से मोदी की फोन पर वार्ता

$
0
0
obama-modi-phone-talks
नयी दिल्ली 19 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत में पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत और अमेरिका के बीच संबंधाें और सहयोग पर संतुष्टि जतायी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज जारी बयान में कहा गया कि श्री ओबामा ने कल शाम श्री मोदी से फोन पर संपर्क किया। नेताद्वय ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग एवं विकास को लेकर संतुष्ठि जतायी। श्री मोदी ने भी दोनों देशों बीच सामरिक भागीदारी को मजबूत बनाने में योगदान देने के लिये श्री ओबामा का शुक्रिया अदा दिया। उन्होनें श्री ओबामा को उनके सुखद भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

मादक पदार्थ मामले में एसआईटी की क्लीन चिट की दोबारा जांच करवाएंगे : कैप्टन

$
0
0
sit-clean-chit-to-prminister-will-be-probed-again-captain
अमृतसर, 19 जनवरी, पंजाब कांग्रेस इकाई के प्रमुख कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह मादक पदार्थ मामले में एसआईटी की ओर से पंजाब के लोक सम्पर्क मंत्री को दी गई क्लीन चिट की दोबारा जांच करवाएंगे तथा दोषियों को जेल भेजेंगे। अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रजिन्दर मोहन सिंह छीना तथा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू सहित सभी नाै विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ पहली संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कैप्टन ने स्पष्ट किया कि नवजोत सिंह सिद्धू बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हुए हैं। सिद्धू पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सिद्धू पार्टी के सिपाही हैं। उन्होंने अपने आप को पूर्व क्रिकेटर का विकेटकीपर बताया। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रकाश सिंह बादल के प्रति उनके नर्म रवैये के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन ने कहा कि अब क्या मीडिया चाहता है कि मैं बादल की पिटाई करूं। उन्होंने कहा कि बादल को हराने के लिए मैं लंबी से चुनाव लड़ रहा हूँ तथा मुझे पूरा विश्वास है कि अकाली दल के खिलाफ स्वीप विक्टरी होगी। उन्होंने कहा कि मलोट से लेकर लंबी तक लोगों में बादल परिवार के खिलाफ रोष है। कैप्टन अमरिन्दर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी माझा की सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि बादल शासन में राज्य पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। ऐसे में पंजाब को वापस तरक्की की पटरी पर लाने हेतु उन्हें दो-तिहायी बहुमत की जरूरत है।

मार्च तक अधिकतर राशन दुकानों में कैशलेस सुविधा : रामविलास

$
0
0
mostly-ration-store-cashless-facility-till-march-ram-vilas
नयी दिल्ली 19 जनवरी, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि इस वर्ष मार्च के अंत तक अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में नकदी रहित (कैशलेस) प्रणाली लागू हो जायेगी जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा और पारदर्शिता आ सकेगी । श्री पासवान ने यहां सार्वजनिक वितरण प्रणली में सुधार और कैशलेस को लेकर राज्यों में खाद्य मंत्रियों तथा सचिवों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आन्ध्र प्रदेश , गुजरात , कर्नाटक , राजस्थान , तमिलनाडु , दिल्ली , महाराष्ट्र तथा लक्ष्यद्वीप ने इस वर्ष मार्च तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली में नकदी रहित व्यवस्था लागू करने का विश्वास दिया है । ओडिशा के शहरी और जिला स्तर पर तथा छत्तीसगढ में शहर की दुकानों में मार्च तक यह सुविधा शुरू हो जायेगी । तेलंगाना और त्रिपुरा में अप्रैल में , हरियाणा में मई में , मध्य प्रदेश , मणिपुर , नागालैंड तथा सरकार के नोटबंदी के निर्णय का कड़ा विरोध कर रहे पश्चिम बंगाल ने भी सार्वलनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में जून तक कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है । बिहार और उत्तराखंड ने जुलाई से तथा जम्मू कश्मीर ने इस वर्ष के अंत तक इस सुविधा को लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है । सभी दुकानों में नकदी से भी राशन लेने की सुविधा जारी रहेगी ।

ओबामा ने ट्रम्प को किया आगाह,कहा रूस पर प्रतिबंध को न हटाएं

$
0
0
obama-has-warned-trump-do-not-remove-ban-on-russia
वाशिंगटन ,19 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में नवनिर्वाचत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आगाह करते हुए कहा कि वह रूस पर लगे प्रतिबंधों को ना हटाएं जब तक कि रूस अपनी गलतियों को सुधार ना दे। व्हाइट हाउस में आठ साल बिताने के बाद राष्ट्रपति के रूप में श्री ओबामा की शुक्रवार को विदायी होनी है और इससे पहले वह यहां आखिरी बार संवादाताओं को संबोधित कर रहे थे। श्री ओबामा ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने रूस और अमरीका के बीच कड़वाहट पैदा करने का काम किया है और दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण संबंध कायम किया है। उन्होंने बहुत सी गोपनीय सूचना को लीक करने वाली सैनिक चैल्सी मैनिंग की जेल की सजा को कम करने के खुद के फैसले का भी बचाव किया। चैल्सी विकीलीक्स वेबसाइट को सरकार के खुफिया दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में 35 वर्ष की सजा काट रही थीं। चैल्सी पर जासूसी अधिनियम का उल्लघंन तथा अन्य अपराध करने का आरोप था। वर्ष 2013 में उनका कोर्ट मार्शल कर दिया गया था। व्हाइट हाउस के मुताबिक चैल्सी को अब मई में रिहा कर दिया जाएगा जबकि पहले उन्हें 2045 में रिहा किया जाना था। श्री ओबामा ने अपने संबोधन कहा कि वे बुनियादी मूल्यों को बचाने के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे। नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प को शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी।

जल्लीकट्टू का विरोध सात समन्दर पार पहुंचा

$
0
0
jallikattu-protest-spread-worldwide
चेन्नई 19 जनवरी, पारंपरिक जल्लीकट्टू (सांड़ो को वश में करने का खेल) पर प्रतिबंध हटाने तथा पेटा पर प्रतिबंधित किये जाने की मांग को तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में लाेगों ने उग्र प्रदर्शन किया और प्रदर्शन की आंच सात समन्दर पार पहुंची। राज्य के मदुरै जिले में अलंगनाल्लुर गांव में आंदोलन का आज तीसरा दिन है। हजारों युवक और छात्र यहां तुमुक्कम मैदान पर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाये जाने की मांग को लेकर चेन्नई में विरोध के मद्देनजर हस्तक्षेप की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई से आज इंकार कर दिया है। जल्लीकट्टू पर प्रदर्शन केवल तमिलनाडु तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसकी आंच सात समंदर को पार करके अमेरिका तक जा पहुंची है। जल्लीकट्टू को लेकर अमेरिका, लंदन,मेलबर्न,सिंगापुर,चीन,रूस,दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड में भी प्रदर्शन हुए और वहां रह रहे तमिल समुदाय के लोगों ने इस पारंपरिक खेल को बचाने का आहवान किया और विभिन्न तरीकों से अपना विरोध जताया। विदेशों में रहने वाले कुछ तमिल युवाओं ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस पारंपरिक खेल को बचाने का आहवान किया है। जिला कलेक्टर के वीरा राघव राव ने अलंगनाल्लुर गांव का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने बाद में संवाददाताओं को बताया कि मदुरै में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लाेगों का आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है। आंदोलनों की श्रृंखला में मदुरै केंद्रीय जेल के कैदियों ने जल्लीकट्टू के समर्थन में भूख हड़ताल शुरु कर दी है। मदुरै में शरणार्थियों के एक विशेष शिविर में रह रहे श्रीलंका के करीब 500 शरणार्थियों ने भी अनशन शुरु कर दिया है। छात्रों के भी हड़ताल में शामिल हो जाने के कारण यहां सभी कालेजों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गयी। वकीलों ने भी ‘ सेव जल्लीकट्टू ’ आंदोलन के समर्थन में अदालती कामकाज का बहिष्कार किया है। इस बीच राज्य के परिवहन ट्रेड यूनियनों, व्यापारी , लॉरी मालिकों, दूध एजेंटो सहित विभिन्न संगठनों ने जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध को हटाने तथा पेटा पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन देते हुये शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया है।

एटा में सड़क हादसे में 12 बच्चों तथा बस चालक की मृत्यु, 40 से अधिक घायल

$
0
0
etah-accident-12-kids-and-driver-died-40-injured
एटा ,19 जनवरी, उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में आज सुबह हुये सड़क हादसे में 12 बच्चों तथा बस चालक की मृत्यु हो गई और 40 से अधिक घायल हो गये, अलीगढ परिक्षेत्र केे पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह यादव ने‘यूनीवार्ता’ को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस जे एस विद्या पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। इस हादसे मे मरने वालों की संख्या पहले 24 बतायी गयी थी । श्री यादव ने बताया कि अलीगंज-दरियाव मार्ग पर बस को हसनपुर गांव के पास बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई । इस हादसे में 10 बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि बस चालक और दो बच्चों ने अस्पताल में दम तोडा। घायल बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल कुछ बच्चों को सैफई पीजीआई तथा आगरा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है । ट्रक ड्राइवर भी अागरा मेडिकल कालेज में भर्ती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे में मरने वाले बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सड़क दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मंडलायुक्त समेत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को घायल बच्चों के इलाज के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये । जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को ठंड के चलते बंद रखने के निर्देश दे रखे थे । प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद भी स्कूल कैसे खोला गया इसकी जांच की जा रही है । जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की करने की बात कही है ।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images