Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

समाजवादी पार्टी ने किया साफ, रालोद से गठबन्धन नहीं

0
0
no-coalition-with-rld-sp
लखनऊ 19 जनवरी, उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी(सपा) ने आज साफ कर दिया कि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) से उसका कोई समझौता नहीं हो रहा है, सपा उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा ने आज कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की कम से कम 300 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शेष सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी जायेंगी। कांग्रेस यदि चाहे तो अपने कोटे से राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) को सीट दे दे लेकिन सपा से इसका कोई लेना देना नहीं रहेगा। श्री नन्दा ने कहा “ सपा ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह कम से कम 300 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ेगी। रालोद 40 सीटों की मांग कर रहा था। सपा अपने कोटे की सीटें कैसे छोड़ सकती है। कांग्रेस चाहे तो अपने कोटे की सीटें उसे दे दे। सपा को कोई एतराज नहीं है लेकिन इसका उससे कोई लेना देना नहीं रहेगा।” उधर, रालोद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दबाव में सपा रालोद से गठबन्धन नहीं कर रही है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा0 मसूद अहमद ने कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबन्धन में शामिल नहीं किये जाने पर छोटे दलों से समझौता करने का विकल्प खुला रखा गया है। उन्होंने कहा कि सपा ने रालोद से पहले समझौते की बात की थी और अब मुकर रहे हैं। इसका खामियाजा जनता उन्हें देगी।

उच्चतम न्यायालय का जल्लीकट्टू मामले में हस्तक्षेप से इनकार

0
0
supreme-court-refuses-to-intervene-jallikattu
नयी दिल्ली 19 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाये जाने की मांग को लेकर चेन्नई में विरोध के मद्देनजर हस्तक्षेप की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई से आज इंकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर की अगुवाई वाली पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता राजा रामन की अपील पर सुनवाई से इनकार कर दिया। न्यायालय ने याचिकाकर्ता को मद्रास उच्च न्यायालय में पृथक याचिका दाखिल करने के लिये कहा है। याचिकाकर्ता ने अपनी अपील में कहा था कि तमिलनाडु के लोग मरीना बीच पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पुलिस प्रदर्शनकारियों को भोजन और पानी लेने की अनुमति नहीं दे रही है। इसलिये न्यायालय को इस मामले को सुनवाई के लिये स्वत: संज्ञान में लेना चाहिये , जैसा कि राम लीला मैदान वाले मामले में लिया गया था।

आलोक कुमार वर्मा सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त

0
0
alok-kumar-verma-appointed-as-new-director-of-cbi
नयी दिल्ली, 19 जनवरी, दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी नियुक्ति को दो वर्ष के लिए मंजूरी दी है। वह कार्यवाहक निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे राकेश अस्थाना का स्थान लेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीआई निदेशक के चयन को प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली एक तीन सदस्यीय समिति ने मंजूरी दी है जिसमें उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। श्री वर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के अरूणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और संघ शासित प्रदेश कॉडर के अधिकारी हैं और फरवरी 2016 में उन्होंने पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी के सेवानिवृत होने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला था उनका कार्यकाल इस वर्ष जुलाई तक था। श्री वर्मा दिल्ली पुलिस आयुक्त बनने से पहले तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद पर थे।

पाकिस्तान में खेलना सुरक्षित: इंजमाम

0
0
play-in-pakistan-safe-inzamam
इस्लामाबाद, 19 जनवरी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा है कि पाकिस्तान में अब सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार आया है और देश अंतरराष्ट्रीय टीमोें की मेजबानी करने के लिये पूरी तरह तैयार है। इंजमाम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ(फिका) को इस बाबत अपील की है कि वह अपने सुरक्षा दल को पाकिस्तान दौरे के लिये भेजें ताकि यहां के हालात का जायजा लिया जा सके। उन्होंने खिलाड़ियों की इस अंतरराष्ट्रीय संस्था से भी मदद की अपील की है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने यहां पत्रकारों से कहा“ मुझे लगता है कि जब फिका का दल यहां आकर खुद ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगा तो उसे अंदाजा हो जाएगा कि सुरक्षा व्यवस्था अब पाकिस्तान में पहले से बेहतर हो गयी है और यह देश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिये सुरक्षित है।” राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता का पद संभाल रहे इंजमाम ने कहा कि वर्ष 2009 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अभाव में पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत नुकसान पहुंचा है और वह बहुत पीछे चला गया है। उन्होंने कहा“ फिका को यह समझना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यहां यदि पीएसएल के फाइनल को लाहौर में कराने और वेस्टइंडीज जैसी टीम को मैच खेलने के लिये यहां बुला रहा है तो वह केवल सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही है।” 

इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान में यदि कुछ विदेशी टीमें आ रही हैं तो वह केवल सरकार से बातचीत और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के यहां का सुरक्षा जायजा लेने के बाद ही संभव हो पाया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) अब चाहता है कि देश में अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी बुलाया जाये। वर्ष 2009 में गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई टीम की बस पर हुये आतंकवादी हमने के बाद से ही किसी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। गत वर्ष मई में केवल जिम्बाब्वे की टीम ने सीमित ओवर सीरीज के लिये पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके अलावा अफगानिस्तान और केन्या जैसी दूसरे दर्जे की टीमें ही पीसीबी के बुलावे पर आयी हैं। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि फिका को यह समझना होगा कि देश में क्रिकेट को लेकर किस कदर जुनून है और अंतरराष्ट्रीय टीमों के यहां नहीं आने से प्रशंसकों के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा“ पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विदेशी खिलाड़ियों और उन देशों के समर्थन से बहाल हो सकेगा जो क्रिकेट खेलते हैं। सभी के लिये यह समझना जरूरी है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हो चुकी है।” 

सायना अौर जयराम क्वार्टरफाइनल में

0
0
saina-jairm-in-next-round
सारावक (मलेशिया), 19 जनवरी, शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सायना नेहवाल और छठी वरीय पुरूष खिलाड़ी अजय जयराम ने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुये मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरूवार को अपने अपने वर्गों के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। गत वर्ष चोट और फिटनेस से जूझने वाली सायना ने महिला एकल के दूसरे दौर में इंडोनेशिया की हाना रामदीनी को 42 मिनट में लगातार गेमों में 21-17 21-12 से हराया। विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर खिसक गयी सायना का 46वीं रैंकिंग की रामदीनी के खिलाफ अब करियर रिकार्ड 3-0 का हो गया है। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सायना के सामने अब क्वार्टरफाइनल में आठवीं वरीय इंडोनेशिया की फित्रानी फत्रानी की चुनौती रहेगी। हालांकि यह दौर भी भारतीय खिलाड़ी के लिये आसान रहने की उम्मीद है क्योंकि वह विश्व रैंकिंग में 40वें नंबर की खिलाड़ी को भी करियर में दो बार मात दे चुकी हैं। सायना ने गत वर्ष इंडोनेशियाई खिलाड़ी को इंडोनेशिया ओपन और एशिया चैंपियनशिप में हराया था।

छठी वरीय जयराम ने पुरूष एकल के दूसरे दौर में चीनी ताइपे के सियू सुआन यी को 49 मिनट तक चले तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 21-12 15-21 21-15 से हराया। विश्व में 19वीं रैंकिंग के खिलाड़ी अगले दौर में 40वीं रैंकिंग के इंडोनिशियाई खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से भिड़ेंगे जो करियर के पिछले तीन मैचों में जयराम को दो बार मात दे चुके हैं। अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मैचों में मिश्रित युगल में ज्वाला गुट्टा और मनु अत्री, पुरूष युगल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन शेलोक तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की तीसरी वरीय जोड़ी और महिला युगल में अर्पणा बालन और प्राजक्ता सावंत अपने अपन दूसरे दौर के मुकाबले हार कर बाहर हो गये। ज्वाला-मनु की जोड़ी को छठी वरीय तोंतोवेई अहमद और ग्लोरिया एमानुएली विदजाजा की इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों मात्र 30 मिनट में लगातार गेमों में 18-21 10-21 से हार झेलनी पड़ी। मिश्रित युगल के ही एक अन्य मैच में प्राजक्ता सावंत और उनके मलेशियाई जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णन भी इंडोनेशिया के आठवीं वरीय योंग केई तेरी ही और वेई हान तान की जोड़ी से 17-21 17-21 से मैच गंवा बैठै। पुरूष युगल भारतीय जोड़ी अर्जुन और रामचंद्रन को हांगकांग के लॉ चेनुक हिम अौर ली चुन ही रेगीनाल्ड की जोड़ी ने 30 मिनट में 21-14 21-17 से और मनु-सुमित की जोड़ी को गैर वरीय इंडोनेशिया के हेंड्रा अपरिदा गुनवान तथा मार्किस किदो ने 47 मिनट तक चले तीन गेमों के संघर्ष में 21-17 18-21 21-12 से हराया। महिला युगल में अर्पणा-प्राजक्ता अपना मुकाबला दूसरी सीड चीनी ताइपे जोड़ी चांग काइ सिन और हुंग शिह हान से 21-18 21-14 से हार बैठीं। 

युवी-धोनी का शतकीय प्रहार ,भारत ने जीती श्रंखला

0
0
yuvi-dhoni-century-led-india
कटक,19 जनवरी, धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह(150) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(134) की शतकीय दोस्ताना के बाद स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (65 रन पर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह (81 रन पर दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में 15 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेेट पर 381 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर आखिरी समय में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेहमान इंग्लैंड की टीम काे निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 366 के स्कोर पर रोक कर मैच 15 रनों से अपने नाम कर लिया।  भारत से मिले 382 रनों के लक्ष्य काे इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन (102), जेयन रॉय (82),मोइन अली (55) और जो रूट (54) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतिम समय तक पीछा किया लेकिन माेर्गन के आउट होते ही जीत इंग्लैंड से दूर होती चली गई और इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 366 रन ही बना सकी। 

मोर्गन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 81 गेंदों में छह चौके और पांच शानदार छक्के की मदद से शानदार 102 रन बनाए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मोर्गन को बुमराह ने अपनी ही गेंद पर रन आउट किया। मोर्गन ने मोइन अली (55) के साथ छठे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा जेसन राॅय ने 73 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की बदौलत 82 रन बनाए। रॉय को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया। रॉय के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स को अश्विन ने एक रन पर बोल्ड कर मेहमान टीम को चौथा झटका दिया।  रॉय ने जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। रूट ने 55 गेंदों में आठ गेंदाें की मदद से 54 रन बनाए। उन्हें अश्विन ने कोहली के हाथों कैच कराया। मोइन अली ने 43 गेंदों में छह चौकों की मदद से 55 रन बनाए। उन्हें भुवनेश्वर ने बोल्ड किया। आलराउंडर क्रिस वोक्स (5) काे बुमराह ने बोल्ड किया। लियाम प्लेंकेट ने 17 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। डेविड विली पांच रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की टीम एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण जीत उससे दूर होती चली गई। मैदान पर ओस पड़ने के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम समय में नियंत्रित गेंदबाजी करते हुए 381 रन का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 63 रन पर एक विकेट, बुमराह ने नौ ओवर में 81 रन पर दो विकेट, जडेजा ने 10 ओवर में 45 रन पर एक विकेट और अश्विन ने 10 ओवर में 65 रन पर तीन विकेट झटके। 

इससे पहले मैन आफ द मैच धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह (150) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(134) ने कटक के बाराबती स्टेडियम में दोस्ती की जबरदस्त जुगलबंदी का नमूना पेश करते हुये लाजवाब शतक ठोके और भारत को छह विकेट पर 381 रन के पहाड़नुमा स्कोर पर पहुंचा दिया। युवराज ने छह साल के अंतराल के बाद अपना पहला शतक जमाया जबकि धोनी ने तीन साल बाद जाकर अपना पहला शतक ठोका। युवराज का यह 14वां शतक और धोनी का 10वां शतक था। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 256 रन की साझेदारी की जो एकदिवसीय क्रिकेट में चौथे विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत का 381 का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा सर्वाधिक एकदिवसीय स्कोर है। तीन साल बाद भारतीय वनडे टीम में लौटे युवराज ने अपने पुराने चिर परिचित अंदाज में आतिशी बल्लेबाजी करते हुये 127 गेंदों पर 150 रन में 21 चौके और तीन छक्के ठोके। युवराज ने इसके साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना दिया। युवराज का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन था जो उन्होंने जनवरी 2004 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। सीरीज से पहले कप्तानी का चोला उतारने वाले धोनी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया और 122 गेंदों पर 134 रन में 10 चौके और छह छक्के उड़ाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 38.2 ओवर में 256 रन की साझेदारी बनी जिसने भारत को तीन विकेट पर 25 रन की नाजुक स्थिति से उबार दिया। 

पंजाब राॅयल्स बने प्रो कुश्ती चैंपियन

0
0
punjab-royals-won-pro-kushti
नयी दिल्ली, 19 जनवरी, पंजाब राॅयल्स ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए हरियाणा हैमर्स को रोमांचक संघर्ष में गुरुवार को 5-4 से हरा कर प्रो कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पंजाब ने इस जीत के साथ न केवल हरियाणा से लीग हार का बदला चुकाया, बल्कि खिताब भी अपने नाम किया। हरियाणा की टीम लीग में अपराजित रही थी लेकिन एक बार फिर उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा पिछले साल फाइनल में मुंबई की टीम से हार गई थी। सात मैच तक हरियाणा के पास 4-3 की बढ़त थी लेकिन निर्मला देवी और जितेंद्र ने अंतिम दो मुकाबले जीत कर पंजाब को चैंपियन बना दिया। पंजाब को इस जीत से विशाल ट्राफी के साथ दो करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली, जबकि एक बार फिर उपविजेता रहे हरियाणा के हिस्से में एक करोड़ रुपए आए। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

मुकाबले के पहले मैच में विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता रूस के अब्दुसलाम गैदीसोव ने 97 किलोग्राम में पंजाब के कृष्ण कुमार को मात्र दो मिनट 26 सेकंड में ही धूल चटा दी। गैदीसोव के 15-0 की बढ़त बनाने के साथ ही तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर यह मैच समाप्त हो गया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ट्यूनिशिया की मारवा अमरी ने मंजू कुमारी को 58 किलोग्राम में 12-0 से पीट कर हरियाणा को 2-0 से आगे कर दिया। मारवा पहले राउंड में चार और दूसरे राउंड में आठ अंक बटोरे। तीसरा मैच जबर्दस्त रहा और पंजाब की तरफ से खेल रहे विश्व और ओलंपिक चैंपियन व्लादीमिर खिनचैगशिवली ने 57 किलोग्राम में संदीप तोमर को 3-0 से हरा कर लीग मैच में मिली हार का बदला चुका लिया। व्लादीमिर ने पहले दौर में 3-0 की बढ़त बनाई और इसे अंत तक बरकरार रखा। रूसी पहलवान ने संदीप को पूरे छह मिनट में एक भी मौका नहीं दिया। संदीप ने वह कारनामा नहीं दोहरा सके जो उन्होंने लीगमैच में व्लादीमिर को 3-1 से हराने में किया था। 

मुकाबले के चौथे मैच में विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता मैगोमैद कुर्बानालीव के सामने 70 किलोग्राम में पंजाब के पंकज राणा थे। मैगोमैद ने 55 सेकंड में ही राणा को चित कर दिया लेकिन पंजाब के विरोध पर यह फैसला बदला गया। मैगोमैद ने आखिर यह मैच 9-4 से जीत लिया। हरियाणा की वेसिलिसा मार्जाल्यूक ने हरियाणा की किरण को 75 किलोग्राम में 5-0 से हरा कर पंजाब को मुकाबले में वापस लाया। फाइनल के छठे मैच में विश्व कप के रजत विजेता इलियास बेकबुलातोव ने रजनीश को मात्र 57 सेकंड में तारे दिखा दिए। इलियास ने 43 सेकंड में ही 12-0 की बढ़त बना ली थी। रजनीश की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्होंने 57 सेकंड के बाद मैच छोड़ दिया। इलियास ने यह मैच 13-0 से जीता। पंजाब ने इसके साथ ही 3-3 से बराबरी कर ली। ओलंपिक कांस्य विजेता सोफिया मैटसन ने पंजाब की ओडुनायो को लीग की पहली शिकस्त का स्वाद चखाते हुए हरियाणा को 4-3 से आगे कर दिया। मैटसन ने यह मैच 4-3 से जीता। पंजाब ने इसके बाद गजब की वापसी करते हुए आखिरी दो मैचों में जीत हासिल की और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। निर्मला देवी ने इंदु चौधरी को 48 किलोग्राम में 5-0 से और जितेंद्र ने सुमित सहरावत को 74 किलोग्राम में 10-1 से हरा कर खिताब पंजाब की झोली में डाल दिया। 

भाजपा नेता से विवाद के बाद डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे, पार्टी ने दिया नोटिस, प्रकरण भी दर्ज

0
0
doctors-resign-sehore
सीहोर/भोपाल, 19 जनवरी, मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सीहोर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि और नगरपालिका की वर्तमान अध्यक्ष अमिता अरोरा के पति जसपाल सिंह अरोरा और जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ डी एस सुमन के बीच कल हुए विवाद के बाद आज डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे दे दिए। वहीं, प्रदेश भाजपा ने श्री अराेरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। डॉक्टरों के दबाव और मामले के राजनीतिक रंग पकड़ने के बाद आज देर शाम पुलिस ने श्री अरोरा के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया। सूत्रों के अनुसार कल दोपहर अप्राकृतिक कृत्य के शिकार कक्षा नवमीं के छात्र का मेडिकल कराने की बात को लेकर श्री अरोरा और ड्यूटी पर पदस्थ डॉ सुमन के बीच तीखी तकरार हो गई थी। अरोरा ने कथित तौर पर सभी डॉक्टरों को सख्त लहजे में अपना रवैया ठीक करने की चेतावनी दे डाली थी। इसे लेकर डॉक्टर कलेक्टर के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंच गए थे। श्री अरोरा भी करीब दो सौ लोगों के साथ पीड़ित छात्र और उनके परिजन को लेकर कोतवाली पहुंच गए थे। करीब दो घंटे तक चले विवाद का पटाक्षेप कोतवाली में राजीनामे के साथ हो गया था। 

कल हुए राजीनामे के बाद आज विवाद फिर उभरकर सामने आ गया। आज सुबह इंदौर से प्रदेश चिकित्सा संघ के पदाधिकारी डॉ माधव हसानी के नेतृत्व में सीहोर आए और उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा की। इस चर्चा के बाद डॉक्टरों ने अपने इस्तीफे देने का निर्णय लिया। आज डयूटी पर तैनात 21 डॉक्टरों ने कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए अपने-अपने इस्तीफे कलेक्टर डॉ सुदाम खाड़े को सौंपे दिए। छुट्टी पर गए शेष छह डॉक्टरों द्वारा भी इस्तीफे दिए जाने की सूचना है। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम भोपाल गई जिसमें प्रदेश चिकित्सा संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। इन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर श्री अरोरा पर सख्त कार्रवाई और उनके निष्कासन की मांग की। इसके अलावा उन्होंने केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा भोपाल सांसद आलोक संजर से भी बात की। मानव अधिकार अधिकार आयोग को भी शिकायत की गई है। डॉक्टरों द्वारा काम बंद करने के कारण सीहोर में इछावर और अमलाहा से बुलाए गए पेरामेडिकल स्टाफ से कार्य कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आयुक्त स्वास्थ्य सेवा, संभागीय सचिव स्वास्थ्य, क्षेत्रीय संचालक चिकित्सा को 21 डॉक्टरों के इस्तीफे की सूचना दे दी है। डॉ हसानी ने बताया कि कल से पूरे प्रदेश में डॉक्टर तीन घंटे तक कार्य बंद रखेंगे, यह तब तक होगा जब तक जसपाल अरोरा की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उनका निष्कासन नहीं हो जाता है। जसपाल अरोरा ने भी पीड़ित परिवार के साथ आज मुख्यमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखा है। इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के निर्देश पर श्री अरोरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। इस आशय का पत्र प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने जारी किया है। 

इजराईल और मध्यप्रदेश कृषि, सिंचाई, जल प्रबंधन और फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में सहयोग करेंगे

0
0
israil-help-mp-in-agriculture
भोपाल 19 जनवरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इजराईल और मध्यप्रदेश कृषि, सिंचाई, जल प्रबंधन और फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में सहयोग कर सकते हैं। श्री चौहान ने यह बात आज यहाँ इजराईल के राजदूत डेनियल कार्मोन से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इजराईल रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग कर सकता है। केन्द्र सरकार की रक्षा उत्पादन नीति के तहत मध्यप्रदेश रक्षा नीति बनाने वाला पहला प्रदेश है। प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर इसके लिये उपयुक्त स्थान है। उन्होंने कहा कि इजराईल और भारत के ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। इजराईल ने कठिन परिस्थितियों में एक राष्ट्र के रूप में विकास किया है। इजराईल द्वारा कम पानी में ज्यादा सिंचाई इजराईल से सीखी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर लगातार आठ वर्षों से दस प्रतिशत से अधिक है। कृषि, सिंचाई और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में तेजी से काम किये जा रहे हैं। प्रदेश में सामाजिक दायित्व पूरा करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा नदी संरक्षण अभियान 'नर्मदा सेवा यात्रा'प्रदेश में शुरू किया गया है, जिसमें समाज और सरकार मिलकर नर्मदा को प्रदूषणमुक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं। इजराईल के राजदूत श्री कार्मोन ने कहा कि इजराईल ऐसा देश है जिसे विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्र निर्माण का अनुभव है। भारत से बेहतर संबंध इजराईल की प्राथमिकताओं में है। दोनों देशों के बीच सहयोग के लिये प्राथमिकताओं वाले क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं। इसमें रक्षा, कृषि, सिंचाई, जल प्रबंधन, नगरीय विकास और रिसाईकलिंग शामिल हैं। इजराईल भारत के विभिन्न प्रदेशों में उद्यानिकी क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित कर रहा है। इसमें मध्यप्रदेश के सीहोर और शाजापुर जिलों में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किये जायेंगे। 

नर्मदा नदी को स्वच्छता प्रदान करने चलाई जा रही मुहिम से ग्रामीणजन काफी खुश

0
0
people-hppy-with-clean-narmada
भोपाल 19 जनवरी, मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कहलाने वाली नर्मदा नदी को प्रदूषण से दूर रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर चलायी जा रही नमामि देवी नर्मदा यात्रा रूपी मुहिम को लेकर ग्रामीण काफी खुश है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का मत है कि नर्मदा नदी की दिन पर दिन कम हो रही धारा से चिंतित तो वर्षों से थे, कुछ करना भी चाहते थे, लेकिन सामूहिक और संगठित रूप से प्रयास हो ही नहीं पाते थे। ऐसे में मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू की गई नर्मदा यात्रा अभियान नर्मदा को उनके पुराने स्वरूप में लौटाने की हमारी सोच को पंख दिये हैं। डोलरिया तहसील के नानपा से कुल्हड़ा (कुंतीपुर) में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल ग्रामीणों में से एक ग्रामीण जगन्नाथ प्रसाद का कहना था कि जो कुछ है सब नर्मदा के प्रताप से है। वे कहते है कि नर्मदा नदी हमें प्राण वायु, पीने का पानी, खेती के लिए सिंचाई, जंगलों की हरियाली, घरों और काम धंधों के लिए बिजली यानि सब कुछ तो देती है। ग्रामीणों का मानना है कि नर्मदा को क्या दिया? जंगल काटे, घाटों को दुर्दशा की स्थिति में पहुँचा दिया, घर की गंदगी नर्मदा में प्रवाहित की, नर्मदा के साथ अच्छा सुलूक नहीं किया। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम गाँववालों के मन की बात जानी तभी लगभग 5 माह की यह यात्रा शुरू की है। अब हम सरकार के साथ मिलकर वे सब काम करेंगे जो नर्मदा नदी को पहले सी निर्मल बनाएँ। 

गोद ली बेटी ने दी बुजुर्ग महिला को मुखाग्नि

0
0
adopted-daughter-cremeted-mother
बैतूल, 19जनवरी, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले आठनेर ब्लॉक के ग्राम हिडली के साहू समाज की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कल उसकी गोद ली हुई बेटी ने मुखाग्नि दी। महिला बिनिया बाई की कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपने देवर की बेटी पुष्पा को गोद लिया था। अपनी मां के अंतिम संस्कार की पूरी रस्म पुष्पा ने निभाकर पुरुष प्रधान समाज में एक मिसाल कायम की है। हिडली में पहली बार हुआ है जब बेटी ने मां के अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। गांव के गोपाल आजाद ने बताया कि बिनिया बाई ने आठनेर के राम मंदिर और हिडली के शिव मंदिर के लिए मृत्यु के पहले 2 -2 एकड़ जमीन दान की है। 

यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है: युवराज

0
0
my-one-of-best-inning-yuvraj
कटक, 19 जनवरी, इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दूसरे वनडे में 150 रन की अपनी सर्वोच्च पारी खेलने वाले हरफनमौला युवराज सिंह ने इसे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया। छह साल बाद अपना पहला शतक ठोकने वाले सिंक्सर किंग युवराज ने अपनी पारी की समाप्ति के बाद कहा,“ निश्चित, रूप से यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैंने अपना पिछला शतक 2011 के विश्वकप में जड़ा था। उसके बाद से यह मेरी पहली शतकीय पारी है और इससे मैं खुश हूं। मैं और धोनी अच्छी साझेदारी की कोशिश कर रहे थे और हम इसमें सफल रहे। मैं ज्यादा खतरा मोल नहीं लेना चाहता था इसलिए मैंने ग्राउंड शॉट ज्यादा खेले।” युवराज का यह 14 वां और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा वनडे शतक था। उन्होंने 127 गेंदों में 150 रन की अपनी सर्वोच्च पारी में 21 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के उड़ाए। युवराज ने इसके साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना दिया। युवराज का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन था जो उन्होंने जनवरी 2004 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। सिक्सर किंग ने कहा,“ घरेलू सत्र में मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने संजय बांगर से कहा था कि अगर मैं गेंद को हिट करता हूं तो मैं बड़ा स्कोर बना सकता हूं। धोनी भारत के लिए काफी समझदार कप्तान रह चुके हैं। लेेकिन अब जब वह कप्तान नहीं हैं तो वह खुलकर बल्लेबाजी करेंगे।” उन्होंने मैच के बारे में कहा कि अगर टीम जल्दी विकेट चटकाने में सफल रहती है तो हम यह मैच जीत सकते हैं। 

कानपुर रेल हादसे के जिम्मेदार आतंकवादी से एटीएस ने मोतीहारी में की पूछताछ

0
0
stf-investigate-in-motihari
लखनऊ, 19 जनवरी, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के महानिरीक्षक और रेलवे महानिरीक्षक ने माेतिहारी पहुंचकर गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी माेतीलाल पासवान से पूछताछ की। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरुण और रेलवे के महानिरीक्षक एवी एन्टनी देवकुमार ने मोतिहारी में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी मोतीलाल पासवान से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया गया कि उसने सात अन्य लोगों के साथ मिलकर दो बार कानपुर के पास रेल पटरी को नुकसान पहुंचाया। इसके लिए दस लीटर के प्रेशर कुकर में विस्फोटक भरकर आईईडी तैयार की थी। उसके बयान से प्राप्त जानकारी को सत्यापित किया जा रहा है। इसके लिए कानपुर में पुखरायां और रूरा में पुनः फोरेंसिक परीक्षण द्वारा पता किया जाएगा कि क्या वहां विस्फोटक प्रयोग के कोई प्रमाण हैं। गिरफ्तार मोती पासवान के अनुसार इसका मास्टरमाइंड ब्रज किशोर गिरि है और वह स्वयं सात लोगों का नेतृत्व कर रहा था। गिरि नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और वह काठमांडू अस्पताल में है। उसकी संलिप्तता के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है। उसने बताया कि उसके अतिरिक्त छह अन्य लोग हैं जिनमें से वह केवल दो राकेश यादव और गजेन्द्र शर्मा को जानता है। उन्हें चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। श्री एलवी एंटनी देवाकुमार के अलावा जीआरपी के अन्य अधिकारियों ने भी उससे पूछताछ की। एटीएस के पुलिस उपधीक्षक मनीष सोनकर भी टीम में शामिल थे। एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरुण ने भी उससे पूछताछ की। प्राप्त जानकारी को फोरेंसिक परीक्षण, रेल विभाग के परीक्षण और फोन विश्लेषण तथा अन्य लोगों के बयानों से मेल कराया जा रहा है। सबूतों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। बिहार में पकडे गये संदिग्ध आतंकी को रिमाण्ड पर लेकर एेजसिंया पूछताछ कर रही हैं। 

फिर लडेंगे जसवंतनगर से चुनाव, रिकार्ड जीत से देंगे भितरघातियों को करारा जवाब : शिवपाल

0
0
shivpal-announce-to-fight-from-jaswnt-nagar
इटावा 19 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर से चुनाव लडने का एलान करते हुये कहा कि रिकार्ड जीत हासिल करके पार्टी में विभाजन का सपना देख रहे भितरघातियों को मुंहतोड जवाब दिया जायेगा। अपने गृहनगर सैफई पहुंचने के बाद श्री यादव ने अपने पिता सुधर सिंह के नाम पर बने एस एस मेमोरियल स्कूल परिसर में करीबी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा “ चुनाव का माहौल है, चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। 24 जनवरी से 31 जनवरी तक नामांकन होगा। 19 फरवरी को वोटिंग होगी । यहां जितने भी लोग मौजूद हैं । वह सभी चीजों से बखूबी वाकिफ हैं। हम इन सब चीजों को उजागर नहीं करना चाहते हैं कि क्या क्या हो रहा इस समय आप सभी जानते है फिर भी कोई बात नहीं।” बिना किसी का नाम लिये उन्होंने समाजवादी पार्टी के हाल के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा “ आज जो कुछ भी समाजवादी पार्टी मे हुआ है वह सब भितरधातियों की करतूत का ही परिणाम है लेकिन इससे घबराने की कोई जरूरत नही है। ” उन्होंने कहा “ वैसे हमारा मन इस समय चुनाव लड़ने का कदापि नहीं था लेकिन आप लोगों को भी छोड़ने का मन नहीं करता । हमें पता है कि आप ही हमारी ओर से लोगों का मुकाबला करेंगे इसलिए हम चुनाव जरुर लड़ेंगे । दुश्मन को कभी कमजोर मत समझना । बहुत सी बातें चलेंगी । बहुत से भितरघाती भी होंगे । भितरघातियों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है । जो कुछ भी हुआ है, वह भितरघातियों की करतूत की वजह से हुआ है।”

श्री यादव ने कहा “ हो सकता है कि उनके पास में धन, बल और शक्ति हो लेकिन हम जानते हैं हमारे पास में नेताजी हैं और आप लोग हैं । ऐसे लोगों से बहुत सचेत रहने की जरूरत है अगर आपकी इच्छा है कि हम यहीं से चुनाव लड़ें तो हम यहीं से चुनाव लड़ेंगे। 2012 में सरकार बनने के बाद बहुत से लोगों ने फायदा उठाया। मलाई काटी ऐसे लोगों से सावधान रहने की बहुत जरूरत है। अभी एक महीना बचा है ऐसे में बहुत तेजी से काम करने की जरूरत है।” उन्होंने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया सिर्फ बेईमानी करने वालों का विरोध किया है । वह चाहते हैं कि गलत काम नहीं होना चाहिए मेहनत करने वालों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलना चाहिए । सही काम होना चाहिए । जनता को न्याय मिलना चाहिए। यही उनकी मंशा है। उन्होेंने गलत काम का हमेशा विरोध किया है और करते रहेंगे । सपा नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश में नेताजी के नाम पर लोग वोट देते हैं उसको हमको हासिल करना है और करके रहेंगे । जब नेताजी साथ हैं और आप लोग साथ हैं तो फिर हमको किसी बात का गम नहीं है। जो लोग यहॉ मौजूद हैं वह जहनी तौर पर सावधान हो जाएं तभी वह अपना और हम सबका कुछ भला कर सकते हैं अन्यथा उनको एक बार फिर से धोखे का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सब्र से काम लेने की जरूरत है सफलता आपके सामने है। जिस तरीके से 2012 में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक एक लाख 33 हजार मतों से जसवंतनगर विधानसभा जीते थे। इस बार तो फिर सावधान रहने की जरूरत है और उससे अधिक वोटों से जीतना होगा। हम पार्टी को नहीं टूटने देंगे और हकीकत में पार्टी नहीं टूटी है।

समर्थकों की भीड से उत्साहित सपा नेता ने कहा कि लोगों की यहां एकजुटता से लगता है कि हमारी सेना पूरी तरीके से मजबूत और मुस्तैद है। एक महीना चुनाव में बचा हुआ है सब लोग चुनाव में मजबूती के साथ लग जाएं । श्री यादव ने कहा “ नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बड़ी मेहनत के बलबूते पर इतनी बड़ी पार्टी खड़ी की है। सपा नेता ने कहा कि नेताजी अपने शुरुआती दौर में एक वोट और एक नोट की मांग करते थे। एक वोट और एक नोट की बदौलत नेताजी ने इतना बड़ा संगठन खड़ा किया । जो आज समाजवादी पार्टी के नाम से हम सबके सामने दिखाई दे रहा है। जब हम चुनाव प्रचार करने के लिए जाते थे तो स्थिति इतनी खराब होती थी कि खाने के लिए भी कुछ नहीं हुआ करता था तो घर से सत्तू लेकर के जाया करते थे। इससे पहले जसंवतनगर विधानसभा से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव का नाम प्रत्याशी के तौर पर सामने आया था लेकिन शिवपाल यादव ने मना कर दिया। गौरतलब है कि जसवंतनगर विधानसभा मुलायम सिंह यादव परिवार की परंपरागत सीट रही है। लंबे वक्त तक मुलायम सिंह यादव इस सीट से विधायक रहे हैं। उसके बाद 1996 से मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव यहॉ से विधायक हैं। 

उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं ब्राह्मण

0
0
brhmin-will-be-key-in-up-election
लखनऊ 19 जनवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का विभाजन रोकने की कवायद में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन की तरफ कदम बढा चुके है मगर 11 फरवरी को शुरू होने वाले मतदान में सूबे की ब्राह्मण बिरादरी किसी भी राजनैतिक दल को सत्ता की आखिरी पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के लिये कमर कस चुकी है। गोविंद बल्लभ पंत ग्रामीण विकास अध्य्यन संस्थान के डा एस पी पांडेय ने आज यहां कहा “ दशकों से जातिगत राजनीति के लिये माने जाने वाले इस राज्य का इतिहास रहा है कि यहां कोई भी दल सिर्फ अपने वर्ग विशेष के वोट की बदौलत नही जीत सका है। जीत के लिये समाज के अन्य वर्गो के समर्थन की जरूरत हर पार्टी को पडती रही है। पिछले दो विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाभी थमाने में सवर्ण वर्ग का अहम योगदान रहा है और इसमें ब्राह्मण की भूमिका को नजरअंदाज नही किया जा सकता।” वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर 41 ब्राह्मण उम्मीदवार चुनाव जीते और सुश्री मायावती की सरकार बनाने की राह अासान की। वर्ष 2012 में भी ब्राह्मणों का सिक्का खूब चला। सपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे 21 ब्राह्मणों ने विधानसभा की देहरी लांघ कर सपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने मे मदद की। इस चुनाव में बसपा के सिर्फ 10 ब्राह्मण उम्मीदवार जीत का स्वाद चख सके। इस दरम्यान दो बडे राजनीतिक दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर ताल ठोकने वाले ब्राह्मण उम्मीदवारों की जीत का ग्राफ गिरता रहा। वर्ष 1993 के चुनाव में भाजपा के 17 ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव जीते जबकि 1996 में यह तादाद घट कर 14 रह गयी। वर्ष 2002 में भाजपा के महज तीन विधायकों ने विधानसभा में अपनी आमद दर्ज करायी हालांकि पिछले चुनाव में भाजपा के छह उम्मीदवारों ने अपनी सीट पक्की की। 

भाजपा की तरह कांग्रेस के प्रति भी इस वर्ग का झुकाव जुदा नही रहा। पिछले दो दशकों के दौरान सूबे में सबसे ज्यादा पांच ब्राह्मण विधायकों ने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का मुंह देखा जबकि 1996 में यह संख्या घट कर चार रह गयी। 2002 में राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी पार्टी का इकलौता ब्राह्मण चेहरा थ। वर्ष 2007 और 2012 में दो दो ब्राह्मण प्रत्याशियाें ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की। श्री पांडेय ने कहा कि मतों के लिहाज से राज्य में ब्राह्मणों की भागीदारी 13 फीसदी है। अन्य पिछडी जाति और दलित राजनीति से इतर ब्राह्मण मतदाता बडी ही सूझबूझ से अपना समर्थन एक से दूसरे दल को देता रहा है। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव इस प्रत्यक्ष गवाह है जब ब्राह्मणों के व्यापक समर्थन की बदौलत केन्द्र में भाजपा नेतृत्व की सरकार का गठन हुआ। ब्राह्मणों के बढते प्रभुत्व का असर है जब तकरीबन हर बडे दल ने चुनाव में किसी न किसी ब्राह्मण को चेहरा बनाया है। कांग्रेस ने शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री प्रत्याशी बनाया है जबकि परिवर्तन यात्रा के दौरान चार बडे नामों में एक कलराज मिश्र ने बडी भूमिका निभायी थी। बसपा के पास सतीश मिश्रा के तौर पर बडा ब्राह्मण चेहरा है जबकि मनोज पांडे के तौर पर सपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार को अहमियत दी है। उन्हाेने कहा कि इस बार भी ब्राह्मण समुदाय बडी भूमिका निभाने को तैयार है। ब्राह्मणों के लिये कल्याणकारी योजनाये अपने घोषणापत्र में शामिल किये जाने वाले दलाें के अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे। 

गया : चचेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बहन के साथ किया गैंगरेप

0
0
brother-gang-rape-sister
गया 19 जनवरी, बिहार के गया शहर में बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को तार-तार करते हुये एक कलयुगी चचेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बहन के साथ गैंगरेप किया। पुलिस सूत्राें ने आज यहां बताया कि गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव निवासी नाबालिग बहन को उसके चचेरे भाई धर्मेन्द्र कुमार ने 12 जनवरी को फोन कर गया शहर में बुलाया। भाई के बुलाने पर नाबालिग बहन 12 जनवरी की शाम को ही गया शहर के हनुमान नगर मुहल्ले में अपने भाई के पास पहुंची जहां धर्मेन्द्र उसे एक खाली पड़े मकान में ले गया। इसके बाद धर्मेन्द्र ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बहन के साथ बलात्कार किया। सूत्रों ने बताया कि घटना के अगले दिन धर्मेन्द्र ने अपनी बहन को मैगरा जाने वाली बस पर बैठा दिया। घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़िता के परिजन 17 जनवरी को गया पहुंचे और महिला थाना में धर्मेन्द्र एवं उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया हैं। घटना के बाद से कलयुगी भाई समेत उसके सभी दोस्त फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही हैं। 

पत्रकार हत्या मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ को मिली जमानत

0
0
journlist-murder-bail-kaif
मुजफ्फरपुर 19 जनवरी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी को जमानत दे दी है। सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनुपम कुमारी की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ के खिलाफ जांच दल द्वारा तीन माह के निर्धारित समय सीमा के अंदर आरोप पत्र दाखिल नहीं करने के कारण जमानत दे दी। हालांकि जमानत मिलने के बावजूद सीवान जेल में बंद मोहम्मद कैफ बाहर नहीं आ सकेगे क्योंकि कई मामले में भी वह आरोपी है। पिछले साल मई में सीवान के बहुचर्चित राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। हालांकि आरोपी के सीवान दक्षिण टोला में उसकी संपत्ति के कुर्की जब्ती के आदेश और पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद उसने 21 सितंबर को सीवान की एक अदालत में आत्मसमपर्ण कर दिया था। मोहम्मद कैफ को राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है। भागलपुर जेल से राजद नेता की जमानत पर बाहर आने के बाद वह उसके साथ एक फोटो में दिखा था । इसके बाद राजद सुप्रीमो के पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के चित्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। 

रेल दुर्घटना मामले के मास्टरमाइंड आईएसआई एजेंट की प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू

0
0
kanpur-rail-accident-mastermind-recovery
पटना 19 जनवरी, नेपाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में कानुपर के निकट पिछले साल दो ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त कराने की साजिश का मास्टरमाइंड माने जा रहे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंट के दुबई से प्रत्यर्पण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एनालिसिस विंग (रॉ) इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) पूर्वी चंपारण जिले में पिछले साल 01 अक्टूबर को घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरी पर प्रेशर कुकर बम रखने के मामले में कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार तीन संदिग्धों के आईएसअाई से तार जुड़े होने के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि नेपाली नागरिक और आईएसआई एजेंट शम्सुल हुदा को देश में विध्वंसक गतिविधियां संचालित करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। ट्रेनों को निशाना बनाकर भारत के खिलाफ आईएसआई की कार्यप्रणाली में आये बदलाव के बारे अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इस एजेंट का प्रत्यर्पण कराना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि हुदा ने इन गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नेपाल के ही तीन नागरिकों बृजकिशोर गिरि उर्फ बाबा गिरि, शंभू गिरि और मुजाहिर अंसारी को पैसे दिये थे। भारत में ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त कराने के आरोप में ये तीनों अभी नेपाली पुलिस की हिरासत में हैं। इसके बाद बृजकिशोर गिरि ने पिछले साल कानपुर के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस और सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त कराने के लिए तीन स्थानीय युवाओं उमाशंकर पटेल, मोतीलाल पासवान और मुकेश यादव को पैसे दिये थे। इन तीनों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), रॉ, आईबी और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) पूछताछ कर रही है। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि इन तीनों संदिग्धों से उनकी विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्तता के बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन तीनों संदिग्धों को जिले के अदापुर थाना क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिले में पिछले साल 01 अक्टूबर को घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरी पर प्रेशर कुकर बम रखने के मामले में तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया है। 

सीएनटी एसपीटी अधिनियम में संशोधन को लेकर झामुमो का हंगामा

0
0
jmm-protest-cnt-spt-bill
रांची 19 जनवरी, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) और संतालपरगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) में संशोधन को वापस लेने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सदस्यों के हंगामे की वजह से प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही पूरी तरह से बाधित रही जबकि हंगामे के बीच ही संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 2069. 67 करोड़ रूपये का तृतीय अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखा। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के आज सदन में आसन ग्रहण करते ही झामुमो के कई सदस्य सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को वापस लेने की मांग को लेकर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते हुए कहा कि बजट सत्र के पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सभी दलों के नेताओं की उपस्थिति में प्रश्नकाल ध्यानाकर्षण सूचना और शून्यकाल के दौरान सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया था। श्री उरांव ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव सदन से पारित हो चुका है और राज्यपाल के पास से लंबित है। सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने भी कहा कि जब यह संशोधन विधेयक पारित हो चुका है और विपक्षी नेता राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांग को रख चुके है और राष्ट्रपति तक बात पहुंचा चुके हैए तो फिर सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं किया जाना चाहिए। 

झारखंड विकास मोर्चा विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का मसला गंभीर है। पार्टी ने इस मसले पर राज्य सरकार से संशोधन विधेयक को वापस लेने का आग्रह किया था लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी सरकार की ओर से संकेत दिया गया है कि सरकार इससे पीछे नहीं हटने वाली है, इसलिए पार्टी ने इस मसले पर जनदबाव बनाने का निर्णय लिया है और यह चाहती है कि सदन में जनहित के कई अन्य मसलों पर चर्चा होनी चाहिए। झामुमो के दीपक बिरुआ ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव संविधान के अनुरुप नहीं है। इसलिए इसे वापस लिया जाना चाहिए। झामुमो के कई सदस्य अपनी मांगों को लेकर आसन के निकट आ गये। इस बीच नौजवान संघर्ष मोर्चा के भानू प्रताप शाही ने भी सदन की कार्यवाही को चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे पहले दो सत्रों में कार्यवाही पूरी तरह से बाधित रही है। वे सभी जनता के बीच से चुनकर आते है और जनसमस्याओं को सदन में उठाने की जिम्मेवारी है लेकिन कार्यवाही नहीं चलने के कारण जनता को क्या जवाब देंगे । विधानसभा अध्यक्ष श्री उरांव ने हंगामा कर रहे झामुमो सदस्यों से आग्रह किया कि वे कार्यवाही को सुचारु रुप से चलने दे और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बातों को रखें लेकिन व्यवस्था कायम न होता देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न 12बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी। दुबारा सभा की कार्यवाही शुरु होने पर भी हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच ही संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2069. 67 करोड़ रूपये का तृतीय अनुपूरक बजट सभा पटल पर रखा। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री उरांव ने सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश के लिए दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी। 

पत्रकार हत्याकांड : भाई ने ही कराई भाई की हत्या

0
0
journalist-killed-by-brother
समस्तीपुर 19 जनवरी, बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सलखन्नी गांव में तीन जनवरी को पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की हुई हत्या के मामले मे पुलिस ने अंतर जिला अपराधी गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने आज यहां बताया कि पत्रकार हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोसड़ा उपाधीक्षक अजित कुमार के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड मे शामिल पांच अपराधियों को समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी में पुलिस ने एक कारबाईन, दो देशी पिस्तौल, कुछ कारतूस, एक मैगजीन, नौ मोबाईल, 13,800 रुपये और हत्याकांड में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है । श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों में बेगूसराय जिले के कुख्तात अपराधी शंभु सहनी के अलावा सुरेन्द्र सहनी, फन्टुस पासवान, मनीष कुमार और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के बिरसहीया गाँव का अशोक महतो है। उन्होंने बताया कि पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की हत्या उसके भाई कमल किशोर कमल ने ही अपराधियों को तीन लाख रूपये की सुपारी देकर कराई थी, जो फरार है। गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की पिछले तीन जनवरी कोे सलखन्नी गाँव स्थित उनके बड़े भाई और मार्क्सवादी पार्टी के नेता श्याम किशोर कमल के ईट भठ्ठा पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images