Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी)

$
0
0
विधायक पहूचे प्रतिभापर्व में प्राथमिक शाला खराडी फलिया में आयोजित हुए कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । शुक्रवार को  विधायक शंातिलाल बिलवाल विधायक, झाबुआ द्वारा विधानसभा क्षैत्रान्तर्गत आने वाली प्राथमिक शाला खराडी फलिया गोला छोटी में उपस्थित रहकर बच्चो द्वारा की जाने वाली विभिन्न सास्कृतिक ,साहित्यिक एवं खेल गतिविधियों का अवलोकन किया गया एवं बच्चो को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन बच्चो को दिया गया । श्री बिलवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभायें कभी छिपती नही है और वे  मौका मिलने पर स्वयंमेव प्रस्फुुटित होती है । बच्चों को  अपनी पढाई के साथ ही अपनी पसंद के खेलों में भी रूचि प्रदर्शित करना चाहिये । जिले भर के गा्रमीण अंचलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है जिले के कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन कर जिले को गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर विधायक ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा को कभी छिपाये नही बल्कि उनका प्रकटीकरण करें ताकि वे अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें । पढाई की ओर बच्चों को पूरी मेहनत से ध्यान देकर इस क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिये । इस अवसर पर स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण भी किया गया । प्रतिभा पर्व कार्यक्रम में डा. गीता दुबे शासकीय महाविधालय झाबुआ, श्रीमती अनिता चैहान प्राचार्य, उमावि.रातीतलाई, मानसिंह हटिला खण्ड स्त्रोत समन्वयक विकासखण्ड झाबुआ ,जनशिक्षक प्रकाश पालीवाल, जुल्फिकार अली, एवं उ.मा.वि.रातीतलाई का स्टाफ एवं गा्रमीणजनो की उपस्थिति में मनाया गया ।

रेल्वे की मीटिंग मे सांसद भुरिया ने उठाई क्षेत्र की मांग

झाबुआ । आज दिनांक 20/01/2017 को पश्चिम रेल्वे की इन्दौर में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में रतलाम झाबुआ के सांसद श्री कांतिलाल भूरिया के अलावा दस और सांसद शामिल हुए तथा पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में रतलाम झाबुआ के सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने क्षेत्र की मांग उठाते हुए कहा कि दाहोद इन्दौर तथा छोटा उदयपुर धार रेल्वे परियोजना के कार्य की धीमी गति के कारण नाराजगी व्यक्त की और कहा कि उक्त परियोजना की कार्य की गति में तेजी लावे और तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण किया जाए। इसी तरह रतलाम-डुंगरपुर-बांसवाडा रेल्वे परियोजना का जिन किसानों को भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है तथा उन्हें मुआवजा वितरण नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल मुआवजा राशि का वितरण किया जाए तथा मेघनगर में प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 को पूर्ण कवर शेड का निर्माण किया जाए तथा जनरल टिकिट की बुकिंग की विंडो अलग से खोली जाए। मेघनगर-थांदला के मध्य संजेली ग्राम में नये आवेर ब्रिज के निर्माण की भी मांग की है तथा रतलाम में प्लेटफार्म नंबर 4 पर लिफ्ट तथा प्लेटफार्म नंबर 7 पर स्केलेटर लगाने की मांग की गई है। इसी तरह रतलाम इन्दौर के मध्य 4 नई डेमू ट्रेन चलाने की भी मांग की गई है। इन्दौर-पटना को सातों दिन नियमित करने की व इन्दौर-गुवाहाटी को चालू करने की मांग की गई है। इसी तरह इन्दौर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस व्हाया रतलाम नई गाडी चलाने की मांग की गई तथा रतलाम और मेघनगर में विभिन्न ट्रेनों के प्रस्ताव भी दिए है

सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार 

झाबुआ । थाना रानापुर की पुलिस टीम ने आरोपी हिम्मतसिंह उर्फ गोटु पिता अमरसिंह को हार जीत का सटटा अंक लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सटटा उपकरण व नगदी 1,150/-रू. की जप्त किये गये। आरोपी अक्षय पिता चंद्रकांत नि. रानापुर को हार जीत का सट्टा अंक लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सटटा उपकरण व नगदी 3,220/-रू. जप्त किये गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 22,23/17 धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रामदेव मंदिर से चांदी का छत्र व भाला चोरी 

झाबुआ । अज्ञात आरोपी रामदेवजी मंदिर के गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश किया व मुर्ति के उपर लगा चांदी का छत्र वजन 300 ग्राम किमती 4500/-रू. व चांदी से बना हाथ का भाला वजन 300 ग्राम किमती 4500/-रू. का चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 24/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टेक्टर की टक्कर से किशोर की मोत

झाबुआ । आरोपी लाल रंग का महेन्द्रा ट्रेक्टर चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर को चलाकर लाया व विनोद पिता गजु 14 वर्ष नि. नवापाडा को टक्कर मार दी, गंभीर चोंट आने से ईलाज दौरान मुत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 23/17 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक लाख से ज्यादा. की अवैध शराब जप्त-आरोपी गिरफतार

झाबुआ । थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रताप पिता नाथाजी अजनार नि. खजुरखों के घर से 20 पेटी दुबारा, 05 पेटी बीयर, 06 पेटी गोवा व्हिस्की, 02 पेटी इंप्रियल ब्लू, 03 पेटी एमडी, 04 पेटी देशी मसाला शराब कुल कीमती 1,07,620/-रू. की जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 34(2), 36 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ । फरि. मवेशी चराने गई थी, आरोपी शेरसिंह पिता अमरसिंह वलाह, नि. ढोचका ने बुरी नीयत से फरि. का हाथ पकडा। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 09/17, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की टक्कर से मोत

झाबुआ । आरोपी मो.सा.क्रं. एमपी-45 एमबी-6331 के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व लछिया पिता वसना भाबोर उम्र 50 वर्ष नि. पिपलिया को टक्कर मार दी जिससे लछिया की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 37/17 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डुबने से मोत

झाबुआ । मानसिंह पिता जवला सिंगार नि. खेडी रात में खाना खाकर घर के बाहर सोया था सुबह उठ कर खेत तरफ गया व छितु के कुए में मानसिंह डुबा हुआ मृत अवस्था में पडा था जो शराब पीने का आदी था। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रं. 03/17 धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी)

$
0
0
फसलों को पाले से बचाने के लिए किसानों को सलाह

sehore map
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से कम होने की संभावना बताई गई है तथा कुछ क्षेत्रों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम हो सकता है। तापमान में होने वाली इस गिरावट का असर फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहती है। आसमान साफ होने, हवा का बहाव कम होने के साथ तापमान में गिरावट से पाला पडने के संकेत मिलते हैं। कृषि विभाग द्वारा पाले से बचाव के लिए किसानों को सलाह दी गई हैं कि वे रात्रि में खेत की मेडों पर कचरा तथा खरपतवार आदि जलाकर विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी छोर से धुआं करें ताकि धुएं की परत फसलों के ऊपर आच्छादित हो जाए। इसके साथ ही फसलों में खरपतवार नियंत्रण करने की भी सलाह दी गई है क्योंकि खेतों में उगने वाले अनावश्यक व जंगली पौधे सूर्य की उष्मा भूमि तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि शुष्क भूमि में पाला पडने की अधिक संभावना होती है, इसलिए फसलों में स्प्रिंकलर के माध्यम से हल्की सिंचाई करें। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर 15-15 दिन के अंतर से छिडकाव भी पाले के विरूद्ध उपयोगी उपाय है। इसके अतिरिक्त 8 से 10 किलोग्राम सल्फर डस्ट प्रति एकड का बुरकाव अथवा वेटेबल या घुलनशील सल्फर तीन ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करने से भी पाले के असर को नियंत्रित किया जा सकता है। 

आदिवासी बाहुल्य समस्त ग्राम पंचायतों मे प्रारंभ करे कार्य -सीईओ जि0पंचा0

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा0 केदार सिंह ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, एपीओ एवं सहायक यंत्री मनरेगा को निर्देशित किया है कि वनाधिकार पत्रधारकांे वाली ग्राम पंचायतों तथा आदिवासी बाहुल्य ग्रामों मे महात्मा गांधी नरेगा से सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्य अनिवार्यता प्रारंभ करावे। उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सक्रिय करते हुये सुदूर ग्राम सम्पर्क सडक, शांतिधाम, खेल मैदान, एवं कपिलधारा उपयोजना के कार्य आगामी सप्ताह मे अनिवार्यता प्रारंभ कराने के निर्देश दिये है। 

उपभोक्ता संरक्षण के लिए राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार दिए जाते है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रदाय किया जाता है। पुरस्कारों के लिए ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन कैलेण्डर वर्ष एक जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसम्बर,2016 तक की अवधि में उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। पुरस्कार के लिए आवेदन 25 जनवरी तक जमा किए जा सकते है। राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं शर्तो की जानकारी कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा से प्राप्त कर सकते है। इस वर्ष राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रदेश के ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन एवं व्यक्ति जिनके द्वारा ग्रामीण आदिवासी एवं पिछडे क्षेत्र में उपभोक्ता संरक्षण हेतु किए गए कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य एवं संभाग स्तर पर तीन-तीन पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए जाएंगे। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार, द्वितीय 51 हजार, तृतीय 25 हजार रूपए का तथा संभाग स्तर पर प्रथम 21 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय पांच हजार रूपए का प्रदाय किया जाएगा। 

हज यात्रियों के लिए मोबाइल एप हज

अब हज यात्री अपने मोबाइल से भी हज यात्रा के लिए आवेदन का सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसा मोबाइल एप “हज” तैयार किया गया है जिसमें हज यात्रा से संबंधित सभी जानकारी आवेदक को मिल सकेगी। एप के माध्यम से आवेदन-पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। हज यात्री अब ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ मोबाइल एप से भी आवेदन कर सकते हैं। हज यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप को डाउनलोड करने पर हज कमेटी ऑफ इंडिया पेज खुलता है। इसमें हज यात्रा की गाइड लाइन, हज के लिए आवेदन, संबंधित जानकारी तथा शर्तों के बारे में ऑप्शन दिया गया है। गाइड लाइन हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू भाषा में दी गई है। यात्रियों की सुविधा अनुसार हज यात्रा से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस मोबाइल एप से मिल सकेगी । साथ ही उनकी हर समस्या का निराकरण भी आसानी से हो पायेगा। 

जमुई में मुख्यमंत्री ने किया फ़िल्म "एक क़दम "का लोकार्पण

$
0
0
ek-kadam-begusari
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।विगत दिनों ज़िला प्रशासन जमुई के द्वारा शौचालय बनवाने हेतु आम जन मानस के लिए प्रेरणादायी लघु फ़िल्म बनवाई गई एवं ज़िला पुलिस बेगूसराय ने भी शराब बन्दी पर एक लघु फ़िल्म बनवाई।दोनों ही उक्त फ़िल्में "अलाइव शॉर्ट पिक्चर्स "बेगूसराय ने बनाई,जिसके लेखक व निर्देशक प्रद्योत कुमार हैं और छायांकन(सिनेमेटोग्राफी) एवं फ़िल्म सम्पादन(एडिट) अमन भारती के द्वारा किया गया।दोनों ही फिल्में मुख्यमंत्री के सात निश्चय यात्रा के दौरान बनवाई गई।ज़िलाधिकारी जमुई के द्वारा"एक क़दम "लघु फ़िल्म का माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा विधिवत लोकार्पण भी करवाया गया लघु फिल्म एक क़दम देखने के बाद निश्चय ही आम आवाम अपने अपने घरों में शौचालय बनवाएंगे।वहीं बेगूसराय पुलिस के लिए शराब बंदी पर बनी फ़िल्म में शराब बंदी के पहले और शराब बंदी के बाद विभिन्न सामाजिक पहलुओं में सुधार एवं गिरते आपराधिक ग्राफ का तुलनात्मक संदेश दिया गया है अलग अलग दृश्यबंध के द्वारा।दोनों ही फिल्में आम जन मानस के लिए काफ़ी प्रेरणादायी है और होगी।फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं,आलोक रंजन,मनोरंजन मधुकर,सुधीर कुमार,सनोज कुमार,भोला बसंत,अरुण कुमार,अमर बेगूसराय,संजय राज,रत्नांक प्रद्योत,संजय कुमार,लीला,बालमुकुंद सिंह,बृजनंदन सिंह और डौली,श्वाति,शिखा,श्रुति,शिवानी,छोटी,खुशबु एवं बाल कलाकार मिठ्ठी ने अच्छा अभिनय किया। दोनों ही फ़िल्मों  के गीतकार प्रद्योत कुमार हैं,गायन एवं संगीत विष्णुदेव भारती का है,फ़िल्म का डबिंग मुविमैक्स बेगूसराय में हुआ है।

बादल परिवार की लूट खसोट पर मेरी नहीं सुनी भाजपा ने: सिद्धू

$
0
0
bjp-did-not-listen-me-on-the-loot-of-badal-family--sidhu
चंडीगढ़. 20 जनवरी, हाल ही में कांग्रेस में शामिल पूर्व क्रिकेटर एवं सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर कथित तौर पर पंजाब को लूटने का आरोप लगाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को भी इस बात के लिये आज आड़े हाथ लिया कि जब भी उन्होंने इस बारे में इसके नेताओं को बताने की कोशिश की तो उन्हें गठबंधन होने की दलील देकर खामोश रहने और पंजाब की आेर नहीं देखने को कहा गया। श्री सिद्धू ने यहां कांग्रेस की प्रदेश मामलों की प्रभारी आशा कुमारी की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बादल परिवार की राज्य में की जा रही कथित लूट खसोट का उन्हें करीब तीन वर्ष पूर्व पता चला था और इस पर जब उन्होंने भाजपा हाईकमान के साथ बात की और पंजाब को बचाने के लिये अकालियों से अलग होने की गुहार लगाई तो उन्हें चुप्प रहने को कहा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें पंजाब की आेर नहीं देखने की कीमत के रूप में राज्यसभा की सदस्यता की पेशकश की जिसे उन्होंने सिरे से ठुकरा दिया क्योंकि पंजाब के हितों की लड़ाई के लिये किसी समझौते के लिये तैयार नहीं थे। श्री सिद्धू ने बादल परिवार पर लोगों के वोटों के बल पर उनकी सेवा करने के वजाय अपने ही हितों को कथित तौर पर तरजीह देने तथा अकूत धन दौलत और सम्पत्तियां बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बादल परिवार ने राज्य में ट्रांसपोर्ट कारोबार पर कब्जा कर रखा है और उसकी कम्पनियां भारी मुनाफा कमा रही हैं जबकि रोडवेज विभाग लगातार घाटे में जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिस्पर्धा समाप्त करने के लिये इस परिवार अनेकों ट्रांसपोर्टरों की कम्पनियां जबरन खरीद लीं।

मैं तो संन्यास की सोच रहा था : युवराज

$
0
0
virat-kohli-s-faith-kept-me-from-retiring-says-yuvraj-singh
कटक, 20 जनवरी, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि एक समय तो वह संन्यास की सोच रहे थे लेकिन विराट कोहली ने उनपर भरोसा दिखाया और वह फिर से मैदान में लौटने में सफल रहे। मैन आफ द मैच बने युवराज ने कहा कि कैंसर से जूझने के बाद एक समय तो उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था लेकिन विराट कोहली ने उन पर विश्वास जताया। युवराज ने तीन साल बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटते हुए गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 150 रन की अपनी सर्वाेच्च पारी खेली। युवराज ने मैच समाप्ति के बाद कहा,“ जब आपको टीम और कप्तान का भरोसा हासिल हो तो आत्मविश्वास आ ही जाता है। विराट ने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया है और मेरे लिए यह काफी अहम है कि ड्रेसिंग रूम में लोगों को मुझ पर भरोसा है।” युवराज ने अपना आखिरी शतक 2011 के विश्वकप में चेन्नई में जड़ा था।

नोटबंदी से नगदी की समस्या का जल्दी समाधान : पटेल

$
0
0
cash-problem-will-be-solved-soon-patel
नयी दिल्ली, 20 जनवरी, रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने दावा किया है कि नोटबंदी के बाद हुयी नगदी की समस्या से जल्दी ही पार पा लिया जायेगा, संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के बुलाये जाने पर आज श्री पटेल उपस्थित हुये कांग्रेस सांसद के वी थामस के अध्यक्षता वाली समिति ने श्री पटेल को नोटबंदी से नगदी की तंगी को लेकर उनके विचार जानने के लिये बुलाया था। श्री पटेल वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की सामने भी उपस्थित हुए थे। वित्त मंत्रालय की समिति को श्री पटेल ने बताया था कि आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकिंग तंत्र में 9.2 लाख करोड़ रूपये की अधिक की नगदी मुहैया करायी गयी है। वित्त समिति को श्री पटेल कयी सवालों का जवाब नहीं दे पाये थे। श्री पटेल यह बताने में असमर्थ रहे थे कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पास 500 और 1000 रूपये के की कितनी धनराशि आयी है। सूत्रों के अनुसार श्री पटेल ने समिति को बताया कि विशेषकर ग्रामीण अंचलों में नोटबंदी के बाद नगदी की किल्लत से निपटने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थिति को सुधारने के लिये काफी तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था । विपक्ष का आरोप था कि रबी की बुवाई के समय लिया गया फैसला किसानों के लिये बहुत तकलीफ देय साबित हो रहा है। नोटबंदी के कारण किसानों के पास खाद और बीज खरीदने के लिये नगदी की समस्या है। हालांकि सरकार ने रबीकी बुआई के आंकड़े देते हुये कहा था कि बुआई का रकबा पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। सूत्रों के अनुसार श्री पटेल ने समिति को बताया कि शहरी क्षेत्रों में नोटबंदी के बाद नगदी की जो दिक्कतें हुयी थीं वह अब लगभग खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के दौरान बड़ी संख्या में खातों में मोटी रकम जमा करने की जांच आयकर विभाग और सतर्कता निदेशालय कर रहा है। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के दौरान एक्सिस बैंक और कोटक महिन्द्रा समेत कई अन्य बैंकों में अनियमितताओं की बातें सामने आयी। रिजर्व बैंक के भी कई अधिकारी पकड़े गये हैं। नोटबंदी से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर असर पड़ने की बावत श्री पटेल ने समिति को बताया कि दीर्घकालिक अवधि में इसके सकारात्मक नतीजे सामने आयेंगे। उन्होंने माना कि नोटबंदी से अल्पकालिक अवधि में जरूर कुछ असर देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि नोटबंदी से जीडीपी पर असर की बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई अर्थशास्त्रियों ने व्यक्त की है। सरकार ने भी चालू वित्त वर्ष के लिये जीडीपी का अनुमान पहले के 7.6 प्रतिशत की तुलना में घटाकर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। श्री पटेल ने समिति को बताया कि आन लाइन लेन देन की लागत कम करने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिये बैंकों और सर्विस प्रदाताओं से विचार-विमर्श हो रहा है। पेट्रोल पंपों से कार्ड के जरिये ईंधन खरीदने पर एक प्रतिशत का प्रभार डीलरों से वसूले जाने के मुद्दे पर पिछले दिनों मालिकों ने नगद बेचने का फैसला किया था लेकिन बाद में तेल एवं प्राकृतिक मंत्रालय के हस्तक्षेप से यह मामला सुलझा लिया गया और इसका वहन सरकारी क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां करेगी। नोटबंदी को लेकर श्री पेटल ने कहा था कि यह फैसला सरकार ने लिया था जबकि सरकार का कहना था कि यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक ने लिया है।

देश में समान नागरिकता कानून लागू करना संवैधािनक बाध्यता : आरएसएस

$
0
0
uniform-civil-code-implementation-is-a-constitutional-obligation
जयपुर 20 जनवरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि देश में समान नागरिक कानून लागू करना संवैधानिक बाध्यता हैे और केन्द्र सरकार इस दिशा में कोई फैसला लेती हैं तो संघ मदद करेगा। जयपुर में चल रहे साहित्यकार सम्मेेलन में आज संघ और भगवा विषय पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए श्री होसबोले एवं अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने देश में संघ को समय एवं समाज की मांग बताते हुए कहा कि सभी नागरिको को समान अधिकार मिलने चाहिए। एक सवाल के जबाब में कहा कि उत्तरप्रदेश में मुस्लिम को टिकट देने का काम संघ का नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों का चयन करती है। उन्होंने कहा कि देश में पिछड़ों को आरक्षण देने की बजाए अधिक अवसर देने पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को चरित्रवान बनाने की शिक्षा की जरूरत हैं। एक सवाल के जबाब में कहा कि तीन तलाक का मामला मुस्लिम समाज का हैं और यह समस्या संघ की नहीं है।

बंगाल बड़े निवेश के लिए पूरी तरह तैयार : प्रणव

$
0
0
bengal-is-fully-ready-for-investment-pranab
कोलकाता, 20 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल का आधारभूत ढांचा विकसित हुआ है और वह दुनियाभर से निवेश आमंत्रित करने के लिए काफी माकूल स्थान बन गया है, श्री मुखर्जी ने यहां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के बाद कहा “पश्चिम बंगाल ने विभाजन के दंश समेत कई प्रहार झेले हैं लेकिन पिछले छह वर्ष में इसने तकनीकी रूप से दक्ष मुख्यमंत्री के शासनकाल में काफी प्रगति की है। एक समय भारी कर्ज के बोझ तले दबा यह राज्य अब एक निवेश के अनुकूल जगह बन गया है।” राष्ट्रपति ने उम्मीद जतायी कि सुश्री बनर्जी के कुशल नेतृत्व में बंगाल के सुनहरे दिन वापस लौटेंगे। उन्होंने निवेश प्रस्तावों की विशेष जरूरतों के लिए राज्य सरकार की विशेष मौद्रिक प्रणाली कर सराहना की। उन्होंने कहा कि बंगाल एक समय साइकिल के उत्पादन में शीर्ष पर था और एक बार फिर यह उस राह पर अग्रसर है। एक बड़े औद्योगिक घराने ने राज्य में प्रति वर्ष 10 लाख साइकिलों के उत्पादन के लिए निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है। श्री मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के साथ पिछले छह वर्ष के दौरान राज्य को पूरी तरह संतुलन की स्थिति में रखा है और बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का यह संस्करण उन सभी कार्यों का परिणाम है जो राज्य में सुश्री बनर्जी के कार्यकाल में हुए हैं। इससे पहले सुश्री बनर्जी ने उद्योग प्रतिनिधियों से राज्य में निवेश के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए 5000 एकड़ जमीन है और वह सभी से यहां निवेश के लिए आने का अनुरोध करती हैं।

जिला स्तर पर खेल प्रतिभाओं की हो पहचान : मोदी

$
0
0
sports-talents-shauld-search-on-district-level-modi
नयी दिल्ली, 20 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में खेल के विकास एवं ढांचागत सुविधाओं की जरूरत पर बल देते हुए जिला स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान कर उनके लिए योजनाएं बनाने का आह्वान किया है, श्री मोदी ने आज गुजरात के कच्छ में पर्यटन खेल एवं युवा मामले विभागों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें खेल को लोकप्रिय बनाने में दिलचस्पी रखती हैं इसलिए जिला स्तर पर खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी है ताकि प्रतिभायों का पता चल सके और फिर उनके लिए योजनाएं बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए ढांचागत तैयारी जरूरी है ताकि खेल में उत्कृष्टता को हासिल किया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक पर्यटन का प्रश्न है भारत के पास इसकी आपर संभावनाएं हैं और हम पूरी दुनियां के पर्यटकों को आकर्षित कर सकें। उन्होंने कहा कि कुछ चुनिन्दा स्थलों को हम विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सकते हैं। श्री मोदी ने कहा कि देश के युवक स्वच्छ भारत मिशन तथा डिजिटल इंडिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों से कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रमों को लागू करवाने के लिए राज्यों के बीच आपसी पहल का आह्वान किया है। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और खेल मंत्री विजय गोयल तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी मौजूद थे।

जल्लीकट्टू मामले पर केन्द्र सरकार लाई अध्यादेश

$
0
0
govt-clears-ordinance-for-return-of-jallikattu-sport-in-tn-sign-of-prez-awaited
नयी दिल्ली, 20 जनवरी, तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थन में हो रहे जोरदार प्रदर्शनों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य के इस लोकप्रिय और पारंपरिक खेल की वापसी का मार्ग प्रशस्त करते हुए आज शाम एक अध्यादेश को अनुमति दी। जल्लीकट्टू मामले पर उच्चतम न्यायालय के प्रतिबंध को रद्द करने के मद्देनजर यह अध्यादेश लाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज शाम इस अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इस अध्यादेश का मसौदा पहले तमिलनाडु सरकार ने केन्द्र को भेजा था। पिछले चार दिनों से चेन्नई के मरीना बीच पर लाखों लोग युवक और छात्र इस खेल को पुन: शुरू किए जाने के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे और विभिन्न मजदूर संगठनों तथा यूनियनों की आज तड़केे से शाम तक हड़ताल से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। इस हड़ताल को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी हासिल था। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने सुबह ही इस बात के संकेत दिए थे कि इस संबंध में एक अध्यादेश लाया जा रहा है। उन्होंने कहा था, “ हम तमिलनाडु के सांस्कृतिक मूल्यों और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसका कोई समाधान निकल जाएगा।’’ इससे पहले अन्नाद्रमुक के कई सांसदों ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जल्लीकट्टू को अनुमति देने के लिए अध्यादेश लाने का आग्रह किया था। इस मामले पर आज केन्द्र सरकार के आग्रह पर उच्चतम न्यायालय ने जल्लीकट्टू के संबंध में अपना आदेश एक सप्ताह के लिए टाल दिया। अटाॅर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा से आग्रह किया कि केन्द्र और राज्य सरकार इस मुद्दे का हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं जिसे देखते हुए फैसला एक सप्ताह तक टाल दिया जाना चाहिए।

पैनल ने सुझाए नौ नाम, सुप्रीम कोर्ट असहमत

$
0
0
court-disagree-with-painal-bcci
नयी दिल्ली, 20 जनवरी, सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त दो सदस्यीय दल ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संचालन के लिये नौ अधिकारियों के नाम सुझाये। हालांकि शीर्ष अदालत ने इस पर अपनी असहमति जताई है। सर्वाेच्च अदालत ने दो सदस्यीय दल को गठित किया था जिसे बीसीसीआई के संचालन के लिये उपयुक्त उम्मीदवारों के नाम सुझाने का काम सौंपा गया था। इस दल ने शुक्रवार को सर्वाेच्च अदालत के सामने ऐसे नौ अधिकारियों के नामों की पेशकश की जो भारतीय बोर्ड का संचालन कर सकते हैं। हालांकि अदालत ने इस पर यह कहकर असहमति जताई है कि यह संख्या बहुत अधिक है। अदालत ने बीसीसीआई में सुधार के लिये लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करना अनिवार्य कर दिया है। इसी संदर्भ में सर्वोच्च अदालत ने अपनी पिछली सुनवाई में बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बाधा उत्पन्न करने के चलते उनके पदों से हटा दिया था और एक पैनल का गठन कर बोर्ड संचालन के लिये उचित नाम सुझाने को कहा था। 

उच्चतम न्यायालय ने समिति द्वारा सुझाये गये नामों का अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन इस बात की पुष्टि कर दी है कि सूची में कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं। अदालत ने साथ ही कहा कि कोई भी अधिकारी जिसकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है, इस पैनल का हिस्सा नहीं बनना चाहिये तथा भारत के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मैचों के संचालन में भी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिये। अदालत पहले गुरूवार को ही बोर्ड के नये प्रशासकों के नामों पर फैसला करने वाली थी लेकिन फिर मामले की सुनवाई को शुक्रवार के लिये टाल दिया गया। भारतीय बोर्ड में फिलहाल अध्यक्ष और सचिव के पद खाली हैं और इसका संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर रहे हैं। अदालत ने दो जनवरी को अपने निर्णय में इन पदाधिकारियों को हटाया था। इससे पहले 18 जुलाई को अपने आदेश में अदालत ने बीसीसीआई के कई पदाधिकारियों को संस्था के काम के लिये अनपयुक्त पाया था। सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर एम लोढा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने सर्वोच्च अदालत से इन पदाधिकारियों को हटाने का सुझाव दिया था। लोढा समिति की सिफारिशों में मुख्य रूप से कोई भी पदाधिकारी की उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। इसके अलावा पदाधिकारी कोई मंत्री, सरकारी नौकरशाह, आरोपी नहीं हो। साथ ही वह एक पद पर नौ वर्ष से अधिक समय तक नहीं रह सकता है। 

सायना सेमीफाइनल में, जयराम बाहर

$
0
0
saina-semifinal-jayaram-out
सारावक (मलेशिया), 20 जनवरी, भारत की स्टार शटलर और शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी फित्रानी फित्रानी को लगातार गेमों में हराकर शुक्रवार यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली जबकि पुरूष खिलाड़ी अजय जयराम गैर वरीय खिलाड़ी से हारकर बाहर हो गये। विश्व में 10वें नंबर की खिलाड़ी सायना ने आठवीं सीड फित्रानी को 40 मिनट में 21-15 21-14 से हराया। हालांकि पुरूष एकल के क्वार्टरफाइनल में छठी वरीय जयराम को इंडोनेशिया के गैर वरीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुरका गिनटिंग के हाथों 28 मिनट में 13-21 8-21 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट में अब सायना ही अकेली भारतीय खिलाड़ी बची हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिये उनके सामने हांगकांग की पांचवीं सीड खिलाड़ी यिप पुई यिन की चुनौती रहेगी। गत वर्ष अधिकतर सीजन चोट और फिटनेस समस्या से जूझती रहीं सायना ने 40वीं रैंकिंग की फित्रानी के खिलाफ अपने करियर रिकार्ड को अब 3-0 पहुंचा दिया है। सायना ने इससे पहले गत वर्ष इंडोनेशियाई खिलाड़ी को इंडोनेशिया ओपन और एशिया चैंपियनशिप में हराया था। ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी को अंतिम चार में यिन के खिलाफ जीत की दावेदार माना जा रहा है। सायना अपने करियर में हांगकांग की खिलाड़ी से कुल आठ बार मुकाबला कर चुकी हैं जिसमें उन्होंने छह बार जीत अपने नाम की है। विश्व में 19वीं रैंकिंग के खिलाड़ी जयराम के सामने वैसे तो 40वीं रैंकिंग के इंडोनिशियाई खिलाड़ी थे लेकिन गिनटिंग भारतीय खिलाड़ी को करियर के पिछले तीन मैचों में दो बार मात दे चुके थे और इस मुकाबले में भी उन्होंने एकतरफा अंदाज में छठी सीड खिलाड़ी को मात दी। गिनटिंग का अब जयराम के खिलाफ बेहतरीन 3-1 का रिकार्ड हो गया है। 

9 साल बीसीसीआई व नौ साल राज्य में पद संभाल सकते हैं अधिकारी

$
0
0
bcci-work-schedule-court
नयी दिल्ली, 20 जनवरी, सर्वाेच्च अदालत ने शुक्रवार को एक बड़ी दुविधा को हल करते हुये यह स्पष्ट कर दिया कि अधिकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और अपने राज्य क्रिकेट संघों में नौ-नौ वर्ष तक के लिये क्रिकेट प्रशासक की भूमिका निभा सकते हैं। बीसीसीआई में अनिवार्य कर दी गयीं लोढा समिति की सिफारिशों के पदाधिकारियों के लिये किसी पद पर नौ वर्ष की अवधि निर्धारित करने के बाद यह दुविधा पैदा हो गयी थी। सर्वाेच्च अदालत ने शुक्रवार को इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुये कहा कि कोई पदाधिकारी बीसीसीआई और अपने राज्य क्रिकेट संघ में अलग से नौ-नौ वर्षाें के लिये पदों को संभाल सकता है। अर्थात् कोई पदाधिकारी कुल 18 वर्ष के लिये क्रिकेट प्रशासक की भूमिका को निभा सकता है। हालांकि लोढा समिति ने इससे पहले कहा था कि कोई भी पदाधिकारी जिसने बीसीसीआई और राज्य स्तर पर नौ वर्ष तक किसी पद को संभाला है तो वह आगे बतौर क्रिकेट प्रशासक का पद नहीं संभाल सकता है। लेकिन अदालत ने अपने स्पष्टीकरण में कहा“ किसी पदाधिकारी का कार्यकाल राज्य और बीसीसीआई में एक साथ निर्धारित नहीं किया जाएगा।” कार्यकाल को लेकर पैदा हुई दुविधा पर विभिन्न स्तरों पर अदालत में स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी। इनमें बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) के वरिष्ठ वकील उशांत बनर्जी भी शामिल थे। 

गोयल के हिजाब वाले ट्वीट पर भड़की दंगल स्टार जायरा

$
0
0
zaira-angry-on-goyal-tweet
नयी दिल्ली, 20 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की ‘दंगल’ से सुर्खियों में आई कश्मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम ने केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल के उस ट्वीट पर नाराजगी जताई हैं जिसमें गोयल ने उनकी तुलना एक बुर्का पहने हुए महिला की पेंटिंग से की थी। जायरा ने अपनी तुलना बुर्के वाली महिला की पेंटिंग से किए जाने काे खारिज करते हुए कहा कि उनको अभद्र चित्रण से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। दंगल स्टार ने जायरा ने गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,“ सर मैं बढ़े सम्मान से कहना चाहती हूं कि मैं आपसे असहमत हूं। मेरी गुजारिश है कि आप मुझको इस तरह से संबद्ध नहीं करें। हिजाब में भी महिलाएं खूबसूरत और आजाद हैं। साथ ही इस पेटिंग में जो कहानी पेश की गई है, वह मुझसे संबंधित नहीं है।” गोयल ने बाद में कहा कि जायरा ने उनके ट्वीट को गलत समझा। खेल मंत्री ने गुरुवार को त्‍यागराज स्‍टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पेंटिंग का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा था,“ यह पेंटिंग जायरा वसीम की तरह की कहानी को पेश करती है। पिंजरा तोड़कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं। आगे, हमारी बेटियां सशक्‍त हो रही हैं।”

फटी जेब दिखा कर नौटंकी कर रहे हैं कुछ लोग : कैलाश विजयवर्गीय

$
0
0
rul-acted-kailash-vijay-vrgiy
इंदौर, 20 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वास्तविकता और नौटंकी दोनों में फर्क है और कुछ लोग फटी जेब दिखाकर नौटंकी कर रहे हैं। अाज अपने गृहनगर मध्यप्रदेश के इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि वास्तविकता और नौटंकी में बहुत फर्क है, कुछ लोगों को नौटंकी करने से ही फुर्सत नहीं मिल रही, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राहुल गांधी हैं जो फटी जेब दिखाकर नौटंकी कर रहे हैं। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी जी का देश के प्रति समर्पण दिखाई देता है। उन्ही के प्रयासों के चलते आज गरीब महिलाओं को रसोई गैस मिल रही है, मोदी जी काम कर रहे है तो कुछ लोग बस कुर्ते की फटी जेब बता कर नौटंकी। उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कहा कि भाजपा की उत्तरप्रदेश में आंधी है, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी डरी हुई हैं, इसलिए आपस में गठबंधन हो रहा है। 

जल प्रबंधन को बनाना होगा जन आंदोलन : उमा भारती

$
0
0
water-management-uma-bharti
रायपुर 20 जनवरी, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि देश में अच्छी खेती और सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिये जल प्रबंधन को जन आंदोलन बनाना होगा। कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले हमारे देश में विकास के लिये पानी का बेहतर प्रबंधन जरूरी है। सुश्री भारती ने आज यहां खाद्य और आजीविका सुरक्षा के लिए जल और भूमि प्रबंधन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रथम एशियन सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद अपने सम्बोधन में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें कम पानी में अधिक पैदावार लेने की तकनीक इजरायल से रखनी चाहिये। इसके लिये इजरायल के सहयोग से केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में तीन पायलट प्रोजेक्ट मराठवाड़ा, बुंदेलखंड और ओडिशा के कालाहांडी क्षेत्र के बलांगीर, नुआपाड़ा, कोरापुट जिलों में शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों के पानी और सिंचाई की जरूरतों पूरा करने के लिये नदियों को जोड़ने की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।देश में केन और बेतवा नदी जोड़ने की परियोजना पहली परियोजना है।उन्होंने कहा कि महानदी-गोदावरी नदियों को जोड़ने की प्रस्तावित परियोजना देश के लिये महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके लिए विचार-विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। आने वाले 10 वर्षों में गंगा पूर्णतः स्वच्छ हो जाएगी। उन्होने कहा कि देश की पहली हरित क्रांति के दौरान केवल खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दिया गया।लेकिन भूमि एवं जल प्रबंधन पर ध्यान नहीं देने के कारण पंजाब एवं हरियाणा जैसे राज्यों में भूमि की उर्वरा शक्ति समाप्त हो गई। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि कम पानी में अधिक पैदावार लेने की वैज्ञानिक तकनीक को किसानों तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में देश की चावल की जरूरत को पूरा करने की ताकत है। इसके लिए हमें बेहतर भूमि और जल प्रबंधन के साथ वैज्ञानिक तकनीक से खेती करनी होगी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी, पानी एवं जलवायु अच्छी है। इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र राज्य है जहां हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों साल पहले जल प्रबंधन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया। और हर गांव में बड़ी संख्या में तालाब और डबरी खुदवाए। धान के खेती के लिये पानी की जरूरत को पूरा करने के लिये किसान बंधिया बनाते थे। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की खेती में इतना सामर्थ्य है कि अगर वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो देश के खाद्यान्न के लिये चावल की जरूरतों को छत्तीसगढ़ पूरा कर सकता है। छत्तीसगढ़ के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज की सबसे बड़ी आवश्यकता पानी बचाने की है। पानी पूरी प्रकृति को संतुलित करता है। पानी और भूमि के बेहतर प्रबंधन से ही खुशहाली आएगी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.एस.के.पाटिल ने स्वागत भाषण दिया। उद्घाटन सत्र में विषय-विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. ब्रजगोपाल ने सम्मेलन के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला। इस सम्मेलन में जल एवं भूमि प्रबंधन के लिए बेहतर रणनीति और नई तकनीकों को चिन्हांकित किया जाएगा, जल एवं भूमि प्रबंधन के लिए नीति निर्धारकों, स्वयंसेवी संगठनों, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शिक्षाविदों के अनुभव साझा किया जाएंगे तथा भूमि और जल प्रबंधन के लिए विकसित कम्प्यूटर साफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रदर्शित किए जाएंगे। 

ओंकारेश्वर मंदिर परिसर का होगा संपूर्ण विकास : शिवराज

$
0
0
onkareshwar-will-be-develop-shivraj
भोपाल 20 जनवरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के पुर्नउद्धार और शहर के विकास के लिये बनाई कार्य-योजना पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर के चन्द्रमौलेश्वर मंदिर, इन्द्रेश्वर मंदिर, गौ-घाट, आदि शंकाराचार्य की गुफा एवं दीक्षा स्थल, गोमुख, विष्णु मंदिर, ममलेश्वर मंदिर के विकास एवं जीर्णोद्धार का कार्य जल्दी शुरू होगा। केन्द्र सरकार की तीर्थ-स्थलों के जीर्णोद्धार और आध्यात्मिक विस्तार की “प्रसाद” योजना में इन मंदिर परिसरों का विकास होगा। ओंकारेश्वर के विकास की 19 कार्य-योजना बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने आज प्रस्तावित कार्य-योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण के दौरान इन पर शीघ्र कार्रवाई करने और केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय से संपर्क करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर ज्योर्तिंलिंग मंदिर के मूल स्वरूप को अ-प्रभावित रखते हुए पुर्नोद्धार के कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य की जीवनी और दर्शन को प्रदर्शित करते हुए उनकी गुफा का जीर्णोद्धार होना चाहिए। प्रस्तावित कार्यों में गौ-घाट का विकास, ध्वनि एवं प्रकाश शो, जे.पी. चौक का विकास, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर, हेरिटेज वाक्, संग्रहालय एवं इंटरप्रिटेशन सेंटर की स्थापना, परिक्रमा पथ विकास और वाई-फाई सुविधा शामिल है। गौ-घाट, ब्रह्मा मंदिर और ममलेश्वर के बीच स्काई वाक् भी प्रस्तावित किया गया है। 

आरक्षण के सम्बन्ध में संघ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: मायावती

$
0
0
rss-on-resewrvtion-disappointing-mayawati
लखनऊ,20 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रवक्ता एवं प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण सम्बन्धी बयान की तीखी आलोचना की है। सुश्री मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्री वैद्य के बयान से साफ हो गया है कि संघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे उसके समर्थक संगठनों का नजरिया आरक्षण विरोधी है। आरक्षण से दलितों और पिछडे वर्ग का सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्तर में सुधार हो रहा है। संघ और उसके समर्थक संगठन आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर इन वर्गों का विकास रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण समाप्त करने की कोशिश को किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में भुगतना पडेगा। उधर, कांग्रेस ने भी श्री वैद्य के बयान की आलोचना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद पी एल पुनिया ने श्री वैद्य के बयान को संविधान विरोधी तक बता दिया। श्री पुनिया ने कहा कि संघ की नीयत दलितों और पिछडों के प्रति साफ नहीं है, इसलिए आरक्षण को समाप्त करने के सम्बन्ध में समय समय पर बयान आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश सफल नहीं होने दी जायेगी। दूसरी ओर, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि चुनाव से पहले ही संघ की ओर से आने वाले इस तरह के बयानों पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को गौर करना चाहिए। बिहार विधानसभा के ठीक पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर विवादित बयान दिया था। कुछ लोगों का मानना है कि श्री भागवत के बयान से बिहार विधानसभा के चुनाव में भाजपा का नुकसान हुआ था। गौरतलब है कि राजस्थान में आरक्षण के सम्बन्ध में श्री वैद्य के दिये बयान से राजनीतिक बवंडर उठ खडा हुआ है, हालांकि श्री वैद्य ने बाद में कहा कि वह आरक्षण के पक्ष में हैं। 

समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस की उम्मीदे बरकरार

$
0
0
congress-hope-alive-in-up
लखनऊ, 20 जनवरी, पसंदीदा सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा उम्मीदवार खडे किये जाने की घोषणा के बावजूद उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के उम्मीदाें के तार टूटे नहीं हैं हालांकि विपरीत हालात से निपटने के लिये पार्टी ने सभी 403 विधानसभा सीटों के लिये प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रखी है। नयी दिल्ली से आज यहां पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी कार्यालय में गठबंधन के बारे में अनभिज्ञता जताते हुये पत्रकारों से कहा “ कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुये पार्टी समान विचारधारा वाले किसी भी राजनीतिक दल के साथ हमेशा बातचीत करने को तैयार है। राज्य के लिये नासूर बनी सांप्रदायिक ताकतों और मौका परस्तों को धूल चटाने के लिये हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ” श्री बब्बर ने कहा “ हर दल को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने का अधिकार है और किसी को इस पर सवाल उठाने का हक नहीं है। हम भी 403 उम्मीदवारों की सूची के साथ तैयार बैठे हैं। ” गौरतलब है कि सपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिये आज 207 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा छोटे दलों को तवज्जो दी है और जरूरत पडी तो पीस पार्टी समेत अन्य दलों से तालमेल किया जायेगा।

इटावा में पापा और चाचा के करीबियों के टिकट काटने से नहीं चूके अखिलेश

$
0
0
alkhilesh-monopoly-in-ticket-distribution
इटावा, 20 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने गृह जिला इटावा में पार्टी के टिकटों के वितरण में बड़ा फेरबदल करके सबको चौंका दिया है, श्री यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी पूर्व मंत्री गया प्रसाद वर्मा की पत्नी श्रीमती सुखदेवी वर्मा और चाचा शिवपाल सिंह यादव के सबसे भरोसेमंद इटावा सदर के मौजूदा विधायक रघुराज सिंह शाक्य का टिकट काट कर करारा झटका दिया है। सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने दावा किया है कि पार्टी नेतृत्व ने नए उम्मीदवारों पर अपना भरोसा जताया है और उनके लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता जी जान से जुटेगा और दोनों प्रत्याशियों को जिताने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी हालांकि जसवंतनगर से अखिलेश ने चाचा शिवपाल सिंह यादव का टिकट बरकरार रखा है। खुद शिवपाल ने कल अपने समर्थकों से बातचीत करके साफ संकेत दिया था कि वह जसवंतनगर से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे और इस बार पिछली बार की तरह और अधिक मतों से विजयी होंगे। जिलाध्यक्ष ने आज पार्टी के घोषित उम्मीदवार कमलेश कठेरिया और कुलदीप गुप्ता का पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया। दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि पार्टी की नीतियों और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में ले जाकर के वह उनका भरोसा जीतेंगे। पूर्व मंत्री गया प्रसाद वर्मा की पत्नी श्रीमती सुखदेवी वर्मा इटावा जिले की भरथना विधानसभा सुरक्षित सीट से लंबे समय से विधायक होती आई हैं लेकिन इस दफा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी बढती उम्र को ध्यान में रखते हुए इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया के बेटे कमलेश कठेरिया को टिकट देना मुनासिब समझा। इसके पीछे यह तर्क पार्टी की तरफ से दिया गया है कि सुखदेवी वर्मा के मुकाबले कमलेश कठेरिया युवा और लोगों के बीच उनकी सही से पहचान फिलहाल बनी हुई दिखाई दे रही है। जहां तक सुखदेवी वर्मा का सवाल है तो उनके बारे में पर्यवेक्षक टीम ने जो रिपोर्ट पार्टी मुखिया को भेजी हुई है उसमें यह कहा गया है कि सुखदेवी वर्मा के खिलाफ इस वक्त माहौल बना हुआ है। पार्टी अगर सुखदेवी वर्मा को लेकर के टिकट देने जैसा कोई जोखिम लेती है तो यह सीट सपा के कब्जे से हट भी सकती थी। वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में सुखदेवी वर्मा बसपा के डा. भीमराव अंबेडकर से पराजित हो चुकी हैं लेकिन 2012 के विधानसभा के चुनाव में सुखदेवी वर्मा ने जीत हासिल करके पार्टी नेतृत्व का भरोसा अपने प्रति बना लिया था। सुखदेवी वर्मा के पति दिवंगत गया प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी और भरोसेमंद नेताओं में से एक माने जाते रहे हैं । दलित नेता के तौर पर उनकी इटावा और इटावा के आसपास के इलाके में खासी पहचान रही है। वर्ष 1989 में गठित हुई मुलायम सिंह यादव की सरकार में गया प्रसाद वर्मा सहकारिता मंत्री के तौर पर रह चुके हैं लेकिन एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद उनकी मौत के बाद सुखदेवी वर्मा पर मुलायम सिंह यादव ने भरोसा जताते हुए उनको लखना (सुरक्षित) विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा और उसके बाद से लगातार सुखदेवी वर्मा मुलायम सिंह यादव के भरोसे पर खरी उतरती रही हैं। 

इटावा सदर के मौजूदा समाजवादी पार्टी के विधायक रघुराज सिंह शाक्य जिनका टिकट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काटा है । वे उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर के धौलपुर खेड़ा गांव के रहने वाले हैं । रघुराज इटावा लोकसभा से एक ऐसे नेता के तौर पर काबिज हैं जो लगातार दो बार लोकसभा चुनाव को जीतने में कामयाब रहे । रघुराज सिंह से पहले कोई भी राजनेता लगातार लोकसभ चुनाव जीतने का रिकार्ड हासिल नहीं कर सका । पहली दफा रघुराज सिंह शाक्य 1999 में लोकसभा चुनाव जीते थे उसके बाद से लगातार सांसद रहे हैं हालांकि उनको 2004 आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भी एक बार चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए उतारा जा चुका है लेकिन विषम परिस्थितियों में फतेहपुर सीकरी भेजे जाने का कोई फायदा नहीं मिल पाया और उनको वहॉ पर पराजित होना पडा । ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेताओं के सामने इस बात का संकट हुआ कि पिछड़ी जाति के अहम नेता को कहां और कैसे एडजस्ट किया जाए। रघुराज सिंह शाक्य, शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी और भरोसेमंद राजनेता में से एक रहे हैं क्योंकि उनको शाक्य बिरादरी का वोट जसवंतनगर, इटावा के आसपास की अन्य विधानसभाओं में खासी तादाद पर मिलता रहा है और इसीलिए तमाम विरोधों के बावजूद भी रधुराज शाक्य पर शिवपाल सिंह यादव भरोसा जताते रहे हैं लेकिन मौजूदा वक्त में रघुराज सिंह शाक्य शिवपाल खेमे में चले जाने के कारण उनके ऊपर गाज गिर गई । भरथना विधानसभा (सुरक्षित) सीट के लिए टिकट पाये कमलेश कठेरिया इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया के बेटे हैं । प्रेमदास कठेरिया मोदी लहर में भारतीय जनता पार्टी के अशोक दोहरे के मुकाबले करीब पौने दो लाख वोटों से अधिक मतों से पराजित हो गए थे लेकिन मौजूदा वक्त में समाजवादी पार्टी में मची उठापटक के बीच सपा महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव के भरोसेमंद करीबी होने के कारण उनके बेटे कमलेश कठेरिया को सपा ने टिकट देना मुनासिब समझा। इटावा सदर विधानसभा से टिकट पाये नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप गुप्ता ‘संटू’ पार्टी महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव के बेहद करीबी और भरोसेमंद लोगों में से एक माने जाते हैं। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने विकास के कई काम किये हैं जो उनको टिकट का हकदार बनाने के लिये काफी है। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images