Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

प्रियंका के चुनाव प्रचार में हिस्सा न लेने के फैसले ने कांग्रेसियों को किया मायूस

$
0
0
congress-disappoint-for-priyanka
लखनऊ, 20 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रचार नहीं करने की खबर से प्रत्याशियों में मायूसी है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का सवास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण प्रियंका चुनाव प्रचार नही कर सकेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सुश्री वाड्रा ने दिल्ली में हुई एक बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से स्पष्ट कहा था कि इस बार वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान किसी बैठक को सम्बोधित नहीं करेंगी। प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और श्रीमती सोनिया गांधी की रायबरेली संसदीय क्षेत्र के समन्वयकों को गत 22 दिसम्बर को ही बता दिया था कि वह इन संसदीय क्षेत्रों में केवल एक -एक जनसभा को सम्बोधित करेंगी। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अति महत्वपूर्ण रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र में सुश्री वाड्रा के लगभग सभी विकास खण्ड में जनसभा को सम्बोधित करने के बावजूद पार्टी ने दस में से केवल दो सीटों पर विजय हासिल की थी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुई सभी बैठकों में भाग लेकर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार करने के बाद सुश्री वाड्रा इस चुनाव से अपनी दूरी बनायेंगी जबकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान वह अपने भाई राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मंशा के साथ पूरी शिद्दत से चुनाव प्रचार करेंगी। 

मानव श्रृंखला के नाम अपनी ब्रांडिंग कर रहे नीतीश : दीपंकर

$
0
0
humn-chain-brND-NITISH
पटना 20 जनवरी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी -माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खुद की ब्रांडिंग करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि राज्य सरकार इस आयोजन के नाम पर प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। श्री भट्टाचार्य ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सामाजिक न्याय देने का दंभ भरने वाली नीतीश सरकार के शासन में दलित गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर हमले की बाढ़ आ गयी है। स्कूल कैंपस के अंदर छात्राओं के साथ बलात्कार और उनकी हत्यायें हो रही है। इन गंभीर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय नीतीश सरकार ने प्रशासन को शराबबंदी के अपने एकसूत्री अभियान में लगा रखा है। यह प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलते हुये उन्होंने कहा कि शराबबंदी और नशामुक्ति के नाम पर जबरन मानव शृंखला बनायी जा रही है जबकि हर कोई जानता है कि ये श्री कुमार ही थे, जिन्होंने बिहार के गांव-गांव में शराब की दुकानें खुलवाईं। आज भी राज्य में शराब का उत्पादन बखूबी जारी है, होम डिलीवरी तक हो रही है। इस पर कठोर कार्रवाई करने की बजाए मुख्यमंत्री शराबबंदी की जुमलेबाजी से जनता को भरमाना चाहते है। 

महासचिव ने तल्ख लहजे में कहा कि यदि श्री कुमार शराबबंदी और नशामुक्ति को लेकर इतने ही गंभीर हैं तो राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के बाद उन्हें सबसे पहले पुनर्वास कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिए था। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया और अब नशामुक्ति के प्रति जागरुकता फैलाने के नाम पर मानव श्रृंखला बनवाकर वैश्विक स्तर पर खुद की ब्रांडिंग करने के साथ ही राजनीतिक प्रचार कर रहे हैं। श्री भट्टाचार्य ने राज्य में शराब की बॉटलिंग करने वाली इकाइयों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नीतीश सरकार को यह फैसला काफी पहले कर लेना चाहिए था। विपक्ष एवं अन्य पार्टियों के दबाव में यह निर्णय लिया गया है। यदि सरकार अपने इस फैसले पर गंभीर है तो इन शराब इकाइयों के बंद होने के बाद जमीन किसानों को वापस लौटा देनी चाहिए। इस मौके पर पार्टी के विधायक दल के नेता महबूब आलम, केंद्रीय कमिटी सदस्य शशि यादव, इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार, राज्य अध्यक्ष मनोज मंजिल समेत अन्य नेता उपस्थित थे। 

विधायकों के निलंबन पर पुनर्विचार की मांग लेकर सदन में हंगाम

$
0
0
jharkhand-assembly-fight-suspended-members
रांची 20 जनवरी, झारखंड विधानसभा में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के चार विधायकों के निलंबन पर पुनर्विचार के साथ ही छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) एवं संतालपरगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) में संशोधन को वापस लेने की मांग लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर बाधित रही। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के आज सदन में आसन ग्रहण करने के बाद ही झामुमो-कांग्रेस के चार निलंबित विधायकों का निलंबन वापसी को लेकर सकारात्मक चर्चा शुरु हुई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि निश्चित रूप से आसन की गरिमा को बनाये रखना जरुरी है। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर 2016 को सीएनटी-एसपीटी अधिनियम में संशोधन को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा असंसदीय तरीके से बात रखी गयी लेकिन बहुत सारे सत्र में ऐसी घटनाएं घटी है जब सदन में उत्तेजना का माहौल उत्पन्न हुआ है। उन घटनाओं को सदन और आसन ने गंभीरतापूर्वक लिया और सदन की गरिमा को ध्यान में रखकर समाधान का रास्ता भी निकाला। उन्होंने कहा कि सीएनटी.एसपीटी एक्ट में संशोधन का मसला आज भी उतना ही ज्वलंत है कई विधायक पहली बार चुन कर आये हैं इसलिए निलंबन के फैसले पर पुनर्विचार होना चाहिए और विधायिका तथा सदन की गरिमा को बरकरार रखा जाना चाहिए। झारखंड विकास मोर्चा विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी अधिनियम में संशोधन के मुद्दे को लेकर सदन में अपनी बात रख रहे कई विपक्षी सदस्य आक्रोशित थे। उन्होंने कहा कि सदन में अपनी बातों को रखने के लिए लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना चाहिए। आसन की मर्यादा का ख्याल रखा जाना चाहिए लेकिन विधानसभा की सदाचार समिति की अनुशंसा पर हुई कार्रवाई कठोर है इस पर पुनर्विचार करने की जरुरत है। उन्होंने एक पूर्व का उदाहरण देते हुए बताया कि उत्तेजित होकर एक बार वे भी सदन के अंदर आये थे और एक दिन के लिए उनका भी निलंबन हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और तुरंत आसन द्वारा पुनर्विचार हुआ तथा निलंबन समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आसन पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर चलने के स्वस्थ लोक परंपरा का निर्वहन करता है इसलिए दंड के प्रावधान पर पुनर्विचार होना चाहिए। 

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने भी विधायकों के निलंबन पर पुनर्विचार की वकालत करते हुए कहा कि पहले भी विधानसभा के अंदर विरोध होता रहा है इस तरह का बर्ताव सदन में अनेकों पर देखा गया है लेकिन सदाचार समिति के प्रतिवेदन पर चार विधायकों को निलंबित कर दिया गया है, जिस पर पुनर्विचार की जरुरत है। सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह विधायी संस्था राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है और यह लोगों के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के भी कई दायित्व हैं। यह सिर्फ विधानसभा का सचिवालय नहीं है अपितु मंदिर है और इसकी गरिमा को अक्षुण्य बनाये रखने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा को बनाये रखने के लिए मर्यादा का पालन सभी की जिम्मेवारी है। राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यदि कोई सदस्य हृदय से पश्चाताप करने को तैयार है तो क्षमा करना कर्त्तव्य बनता है। राज्य के संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है। ऐसे निर्णय से किसी को प्रसन्नता नहीं होती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली के तहत सदस्यों को अपनी बातें रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतियों के खिलाफ बातें रखने के वक्त कई बार उत्तेजना का माहौल बन जाता है और कई बार बात रखने वाले सदस्यों का विवेक लुप्त हो जाता हैए। कई बार मुद्दे उठते हैं और सदस्य अनजाने में अपनी बातों पर जोर देने की कोशिश में यह भूल जाते हैं कि उनका आचरण कैसा है। उन्होंने निलंबन वापसी के मसले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपने कार्यालय कक्ष में सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष से विचार-विमर्श कर फैसला लें। 

नीतीश के योग विरोध के बावजूद भाजपा ने शराबबंदी का समर्थन किया : सुशील

$
0
0
anti-yog-nitish-bjp-support-humn-chain-sushil-modi
पटना 20 जनवरी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जारी हमले में नरमी लाते हुये आज कहा कि श्री कुमार के योग का विरोध करने के बावजूद भाजपा ने शराबबंदी और मानव श्रृंखला का समर्थन किया है। श्री मोदी ने यहां कहा कि दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का नीतीश कुमार ने न केवल मजाक उड़ाया था, बल्कि बिहार में इसके आयोजन में बाधा भी डाली थी। इसके बावजूद भाजपा ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी और मानव श्रृंखला का समर्थन कर सामाजिक मुद्दों को राजनीति से परे रखा है। भाजपा जागरुकता कार्यक्रम के लिए जबरदस्ती न करने के पटना उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करती है। भाजपा नेता ने कहा कि यदि स्कूलों में प्रारंभ से ही योग की शिक्षा दी जाए, तो बच्चों को शराब या किसी दूसरे नशे की लत नहीं लगेगी लेकिन मुख्यमंत्री ने राजनीतिक कारणों से योग का विरोध किया था। उन्होंने नोटबंदी के फैसले का समर्थन तो किया, लेकिन कम नकदी वाले लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए दूसरे राज्यों जैसी पहल नहीं की। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि यदि श्री कुमार प्रभावी शराबबंदी के लिए गंभीर हैं, तो बतायें कि उत्पाद विभाग के पूर्व प्रधान सचिव के. के. पाठक के समय बनी 1,000 करोड़ रुपये की योजना ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी गई। श्री मोदी ने कहा कि शराबबंदी पर निगरानी के लिए योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य उच्च पथों पर 600 जांच चौकी और 700 बैरियर बनने थे। करीब 90 करोड़ की लागत वाले ट्रक स्कैनर की खरीद होनी थी और रेलवे स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर निगरानी के लिए 14 एक्स-रे मशीनें लगनी थीं। प्रत्येक जिले में विशेष न्यायालय बनाने का फैसला भी धरा रह गया। श्री मोदी ने कहा कि अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी और लगभग पांच लाख लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद होने के बावजूद राज्य में शराब का अवैध धंधा जारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुये कहा कि श्री कुमार ने मानव श्रृंखला बनवाने और इसे ऐतिहासिक बनाने में जितनी दिलचस्पी ली है, उतनी गंभीरता उन्हें शराबबंदी योजना को लागू करने में भी दिखानी चाहिए। 

बिहार में बाढ़ के लिए केन्द्र जिम्मेवार , कई गाद नीति बनाने की जरूरत : नीतीश

$
0
0
center-responsible-for-bihr-flood-nitish
भागलपुर 20 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में प्रति वर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए आज कहा कि पश्चिम बंगाल में फरक्का बांध को जब तक नहीं हटाया जायेगा, तब तक प्रदेश में बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं होगा। श्री कुमार ने आज यहां निश्चय यात्रा के क्रम में विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि फरक्का बांध का खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ता है। बांध के कारण गंगा नदी छिछली हो रही है । नदी की जल संग्रहण की क्षमता लगातार घट रही है और गाद जमता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बीते दशक भर से केन्द्र के समक्ष यह मुद्दा उठाते रहे हैं लेकिन अब तक इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। उन्होंने ऐलान किया कि वह अब फरक्का बराज के मुद्दे पर सामाजिक और राजनीतिक तौर पर अभियान चलाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि फरक्का में बने बांध को जब तक नहीं हटाया जायेगा, तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। सामाजिक स्तर पर भी इसका अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाद नीति बननी चाहिये जिससे नदी की गहराई बरकरार रहे। एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे, यह न्याय की बात है। श्री कुमार ने कहा कि पटना में आगामी 25 फरवरी को पर्यावरणविदो के साथ होने वाली बैठक में इसकी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में जलपुरुष के रूप में ख्याति पा चुके मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। राजेन्द्रजी से भी इस मसले पर चर्चा की जायेगी।  श्री कुमार ने कहा कि राज्य में हर साल आने वाली बाढ़ की विभीषिका के लिये केंद्र सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गंगा नदी पर बना फरक्का बराज राज्य में बाढ़ को लाने में मदद करता है। श्री कुमार ने फरक्का बराज की उपयोगिता पर पूर्व की तरह सवाल खड़े करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलती का परिणाम राज्य को भुगतना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने राज्य में शराबबंदी और नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कल प्रस्तावित मानव श्रृंखला की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला में लगभग दो करोड़ लोग 12.15 बजे अपराह्न से 01.00 बजे अपराह्न तक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े होंगे जिससे शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में पूरी दुनिया में बड़ा संदेश जायेगा। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला की तस्वीर प्लेन, हेलीकॉप्टर एवं ड्रोन के साथ ही उपग्रह से भी ली जायेगी, इससे बिहार की छवि में निखार आयेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव श्रृंखला से शराबबंदी एवं नशामुक्ति के लिये बिहार की एकजुटता प्रदर्शित होगी और जो बड़ी ताकत बनेगी। उन्होंने कहा कि समाज में सद्भाव, भाईचारा एवं मुहब्बत रहेगा तो समाज आगे बढ़ेगा। समाज आगे बढ़ेगा तो कोई ताकत बिहार को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती ।बिहार अपने पुराने गौरवशाली अतीत को प्राप्त करने में सफल होगा। 

श्री कुमार ने सरकार के सात निश्चयों की चर्चा करते हुए कहा कि सात निश्चय में से एक निश्चय को पूरे तौर पर लागू भी कर दिया गया है। यह निश्चय महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का था जिसे सरकार बनने के दो महीने के अंदर पूरी तरह लागू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि अन्य छह निश्चयों में से दो निश्चय युवाओं पर केन्द्रित हैं। राज्य में 12वीं से आगे मात्र 13 प्रतिशत छात्र ही पढ़ाई कर पाते हैं जिसका मुख्य कारण परिवार की निर्धनता है। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक छात्र-छात्रा 12वीं के आगे यदि पढ़ना चाहते है तो चार लाख रुपये तक की सीमा का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। श्री कुमार ने कहा कि 20 से 25 साल के ऐसे युवा जो आगे पढ़ना नहीं चाहते हैं तथा रोजगार तलाश रहे हैं तो ऐसे युवाओं को सरकार की ओर से स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दो साल तक प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की क्षमता विकास के लिये कुशल युवा कार्यक्रम बनाया गया है। आज के युग में कम्प्यूटर पर काम करना नहीं आयेगा तो रोजगार के अवसर नहीं बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीन निश्चयों के अलावा चार अन्य निश्चय सभी के लिये है। राज्य के गांव हो या शहर, हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलना है। इसके तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर बिजली, हर गांव में पक्की गली-नाली का निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि सरकार का निश्चय है कि चार साल के अंदर हर घर नल का जल, हर गांव में पक्की गली-नाली का निर्माण करा देंगे। 

लालू का पलटवार , बिहार में धुलाई के बाद अब यूपी की बारी

$
0
0
after-bihar-up-turn-for-bjp-lalu-yadav
पटना 20 जनवरी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) प्रवक्ता मनमोहन वैद्य की ओर से आरक्षण खत्म करने संबंधी बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पलटवार करते हुए आज कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर बिहार के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों को जमकर धोया और अब उत्तर प्रदेश की बारी है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ मोदी जी आपके आएसएस के प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बाेल रहे है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गयी थी जो अब यूपी जमकर करेगा।” राजद अध्यक्ष ने कहा , “ आरएसएस पहले अपने घर में लागू सौ फीसदी आरक्षण की समीक्षा करें। कोई गैर स्वर्ण पिछड़ा, दलित एवं महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते है।” उन्होंने कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। आरएसएस जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं है। इसे छिनने की बात करने वालों को औकात में लाना मेरे वर्गों को आता है। उल्लेखनीय है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने की वकालत करते हुए कहा है कि आरक्षण के नाम पर सैकड़ों साल तक लोगों को अलग करके रखा गया, जिसे खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है। इन्हें साथ लाने के लिए आरक्षण को खत्म करना होगा। इससे पूर्व 2015 के नंवबर-दिसम्बर में हुए बिहार चुनाव से पहले संघ संचालक मोहन भागवत ने ऐसा ही बयान दिया था जो चुनाव में बड़ा मुद्दा बना था।

डाेनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

$
0
0
donald-trump-is-sworn-in-as-the-45th-us-president
वाशिंगटन, 20 जनवरी, श्री डाेनाल्ड ट्रंप ने अाज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर चुनौतियाें का सामना करेंगे तथा अभी से बदलाव शुरू होंगे एवं अमेरिका के हितों को बरकरार रखना उनकी प्राथमिकता होगी। शपथ से पहले श्री ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप तथा परिवार के साथ सैंट जॉन्स एपिसकोपल चर्च पहुंचे और इसके बाद केपिटल हिल पर आयोजित एक भव्य समारोह में ऐतिहासिक परंपरा के मुताबिक श्री ट्रंप ने लिंकन बाइबल पर हाथ रखकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश जॉन राॅबर्ट्स उपस्थित थे । शपथ ग्रहण के बाद श्री ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि हम सब मिलकर अमेरिका को बदलेंगे और अमेरिकी हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता के सपनों को साकार करने का प्रयास किया जाएगा और मैं आपको कभी मायूस नहीं करूंगा तथा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। श्री ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोगों को बेहतर स्कूली, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की आवश्यकता है और इन पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। गरीबी तथा बेरोजगारी की समस्या को भी अमेरिका से मिटाना है इसके अलावा उद्योगों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

मधुबनी जिले में आयोजित मानव श्रंखला अभूतपूर्व रही

$
0
0
human-chain-in-madhubani
मधुबनी,21 जनवरी; आज मद्य निर्षध अभियान (द्वितीय चरण) के अंतर्गत मधुबनी जिले में आयोजित मानव श्रंृखला अभूतपूर्व रही। जिले में मार्ग एवं उप-मार्ग पर लगभग 388 कि0मी0 पर मानव श्रंृखला का आयोजन किया गया। लगभग दस लाख लोगो ने इसमें भागीदारी की। जिले के माननीय प्रभारी मंत्री-सह-बिहार के सहकारिता मंत्री श्री आलोक मेहता, जिले के प्रभारी सचिव श्री दीपक प्रसाद, जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह , पुलिस अधीक्षक, मधुबनी श्री दीपक बरनवाल, ने अयूब नगर स्थित छभ् 57 पर दरभंगा -मधुबनी जिले के संधि स्थल पर गुब्बारा उड़ाकर मधुबनी जिले के मानव श्रंृखला आयोजन का शुभारंभ किया। माननीय मंत्री, प्रभारी सचिव, माननीय विघायक विस्फी डाॅ0 फैयाज अहमद, जदयू जिलाध्यक्ष अदि गणमान्य व्यक्ति वहीं मानव श्रंृखला का हिस्सा बने। जिला पदाधिकारी, मधुबनी तथा पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने मानव श्रंृखला आयोजन की सफलता पर जिले के लोगो को बधाई दी है। दोनों पदाधिकारी ने सफल आयोजन के लिए सभी जन-प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों जीविका की, दीदियां,आॅंगनवाड़ी ,शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मियों, बड़ी संख्या में स्वचछा से सम्मिलित सभी स्कूली छात्र-छात्राओं  तथा मीडिया प्रतिनिधियों को विशेष रूप से धन्यावाद दिया है।

नीतीश का राजनीति के लिए बच्चों को लाइन में लगाना बेहद निंदनीय: कुणाल.

$
0
0

  • स्कूली छात्रा बलात्कार-हत्याकांड पर चुप्पी साधे नीतीश कुमार द्वारा अपनी राजनीति चमकाने के लिए बच्चों को लाइन में लगाना बेहद निंदनीय: कुणाल.
  • बच्चों पर अत्याचार और लोगों को धमकाकर लाइन लगाने वाले नीतीश कुमार बिहार की जनता से माफी मांगें.

पटना 21 जनवरी 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मानव शृंखला में स्कूली बच्चों को लगाकर नीतीश सरकार ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया है. एक तरफ लगातार आंदोलनों के बावजूद जहां वे हाजीपुर स्कूली छात्रा-बलात्कार हत्याकांड पर एक शब्द नहीं बोल रहे, वहीं दूसरी ओर अपनी राजनीति चमकाने के लिए स्कूली छात्रों को लाइन में लगवा रहे हैं. यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी पर नीतीश कुमार के आज के इस ढकोसले के खिलाफ भाकपा-माले, ऐपवा, आइसा व इनौस द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बलात्कार व हत्या की शिकार डीका कुमारी व रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग पर गांव-गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा और उपवास भी रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आज की जंजीर के दौरान सरकार और प्रशासन ने बच्चों को लाइन में तो लगा दिया, लेकिन उनके लिए न्यूनतम व्यवस्था भी नहीं की गयी. हाजीपुर में कुव्यवस्था के कारण ट्रक की चपेट में आ जाने की वजह से एक स्कूली छात्रा की मौत बेहद दुखद है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से खबर आ रही है कि पानी के अभाव में बच्चे बेहोश होते रहे. यहां तक कि भागलपुर में पुलिस ने ही लाइन में लगे बच्चों को पीट दिया. अपनी राजनीति चमकाने के इस घृणित खेल में नीतीश कुमार ने बच्चों पर बेहद अत्याचार ढाहने का कार्य किया है. इस अत्याचार के लिए उन्हें बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. भाकपा-माले विधायक दल नेता काॅ. महबूब आलम ने बताया कि बलरामपुर के अगरेल हाॅल्ट पर 55 वर्षीय जमालुद्दीन की मृत्यु मानव जंजीर से लौटते वक्त हो गयी और बारसोई में 7 वर्षीय शाहिद गंभीर रूप से घायल है. 60 वर्षीय दोनों आंखों से लाचार जैनुद्दीन  को यह धमकाकर मानव जंजीर में शामिल करवाया गया कि ऐसा न करने पर उनका राशन कार्ड जब्त कर लिया जाएगा. माले नेताओं ने इसकी कड़ी भत्र्सना की है और मानव जंजीर के दौरान मारे लोगांे को तत्काल 20 लाख रुपये का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की है.

वहीं भाकपा (माले ) के मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने डंण्डे की जोड़ पर बनबाये गये मानव श्रृंखला को ढ़कोसला करार दिया है। उन्होंने आगे कहां कि माले जनभावनाओं के साथ रहते हुए,शराबबंदी के लिए लगातार आन्दोलन चलाते रही है।

राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप दिल्ली वर्चस्व कायम

$
0
0
rope-skeeing-delhi-won
नई दिल्ली। रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप -2017 का आयोजन महाराष्ट्र नासिक में किया गया। रोप स्किपिंग एसोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह फ्लोरा एवं वाईस चेयरमैन भीम सैन वर्मा,उपाध्यक्ष संदीप गाड़े और कोषाध्यक्ष विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। इस मौके पर वाईस चेयरमैन भीम सैन वर्मा ने अपने संबोधन में सभी खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के साथ साथ देश का नाम खेल माध्यम से रोशन करने का दूसरा नाम रोप स्किपिंग है। उन्होंने आयोजन समिति के सचिव संदीप गाड़े को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर यह आयोजन आने वाले दिनों में खेल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने रेफरी और स्किपिंग जज के परीक्षार्थियों को कहा कि स्किपिंग को आगे ले जाने का काम आपके कंधों पर है। आगे चलकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को तैयार आप लोगों ने ही करना है। इस मौके पर आयोजन सचिव संदीप गाड़े ने कहा कि इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत परिणाम दें रहे हैं। आगे चलकर इन्ही खिलाडियों को अंतरष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहले दिन दिल्ली के खिलाडियों ने कई पदकों पर कब्जा जमाकर दिल्ली का दबदबा कायम रखा। इस मौके खेल जगत से जुड़े प्रबुद्धजन उपस्थित थे। 

आलेख : वोट के नाम पर धर्म और जाति के उलझे धागे

$
0
0
vote-religion-politics
पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिये धर्म एवं जाति के कंधे पर सवार हो गयी है। जबकि धर्म और जाति के नाम पर वोट की राजनीति करना गैरकानूनी है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय की सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अपने ऐतिहासिक फैसले में जाति, धर्म, भाषा और समुदाय के नाम पर वोट मांगने को गैर कानूनी करार दिया है लेकिन राजनीतिक दलों पर इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है, यह एक विडम्बनापूर्ण है। देश के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन राजनीतिक दल चुनावी राज्यों में प्रतिकूल रवैया अपनाए हुए हंै। हालांकि राजनैतिक दल अपने ”वोट स्वार्थ“ के कारण इसे नकारते नहीं, पर स्वीकार भी नहीं कर पा रहे हैं। और कुछ नारे, जो अर्थ नहीं रखते सभी पार्टियां लगा रही हैं। धर्म और जाति की राजनीति का विरोध नेता नहीं, जनता कर रही है। वह नेतृत्व की नींद और जनता का जागरण है।

मतदाता जहां ज्यादा जागरूक हो रहा है, वहां राजनीतिज्ञ भी ज्यादा समझदार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जिस प्रकार चुनावी शतरंज पर धर्म और जाति के काले-सफेद मोहरें रखे हैं, उससे मतदाता भी उलझा हुआ है। अपने हित की पात्रता नहीं मिल रही है। कौन ले जाएगा पांच राज्योें में जीत का सेहरा। सभी नंगे खड़े हैं, मतदाता किसको कपड़े पहनाएगा, यह एक दिन के राजा पर निर्भर करता है। लेकिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में तो हर पार्टी उम्मीदवारों के चयन धर्म और जाति के आधार पर कर रही हैं। समाजवादी पार्टी को मुस्लिम-यादव और पिछड़ों के वोट चाहिए। बसपा प्रमुख मायावती ने मुसलमानों का टिकट कोटा बढ़ा दिया है। उनको तो दलित-मुस्लिम समीकरण पर भरोसा है इसीलिये मुस्लिम कोटे में बढ़ोतरी की। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश की है। महागठबंधन सफल न होने का फायदा भाजपा को ही मिलने वाला है। जाति को धर्म के नाम पर अब एकतरफा वोट नहीं जायेंगे। इसलिये उत्तर प्रदेश में भाजपा की नजरें सवर्ण वोट बैंक के साथ अल्पसंख्यक वर्ग के वोटों पर है। वहीं उत्तराखंड में उसे ब्राह्मण वोटों की दरकार है, इसी कारण नारायणदत्त तिवारी को पार्टी में जगह दी गयी है। 

लगभग सभी दलों द्वारा विभिन्न जातियों एवं धार्मिक वोटों में समीकरण बैठाने की कोशिशें की जा रही हैं। कुछ राजनीतिक दल यह दलील देते हैं कि जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगना गैर कानूनी हो सकता है लेकिन उम्मीदवारों का चयन करना पार्टी का अधिकार है। इस स्थिति में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लागू कराना चुनाव आयोग के लिए चुनौती है। इस बार दलों में जाति, भाषा एवं धर्म के नाम  पर जितना अन्दर-बाहर होता हुआ दिखाई दे रहा है, उससे स्पष्ट है कि चुनाव परिणामों के बाद भी एक बड़ा दौर खरीद-फरोख्त का चलेगा। यह समय चुनाव आयोग के सम्मुख तो एक बड़ी चुनौती के रूप में है ही लेकिन मतदाता के लिये भी यह परीक्षा का समय है। अगर उसने  बिना विवेक के आंख मूंदकर मत दिया तो परिणाम उस उक्ति को चरितार्थ करेगा कि ”अगर अंधा अंधे को नेतृत्व देगा तो दोनों खाई में गिरेंगे।“ हम जात-पात का विरोध करते हैं, जातिवाद समाप्त करने का नारा भी दे रहे हैं और वोट की राजनीति भी करते हैं। सही विकल्प वह होता है, जो बिना वर्ग संघर्ष को उकसाये, बिना असंतोष पैदा किए, सहयोग की भावना पैदा करता है। और इसके लिये चुनाव से अधिक उपयुक्त कोई समय नहीं हो सकता। लेकिन यहां तो दवा ही दर्द बन जाती है। पांच राज्यों के चुनाव लीक से हटकर हो रहे हैं, कई चीजें इस बार नई हैं। देखना यह है कि क्या ये चुनाव बिना धर्म और जाति के आधार पर सम्पन्न होते हैं? सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने की जिम्मेदारी राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम मतदाताओं की भी है। मतदाताओं को धर्म और जाति के नाम पर नहीं बल्कि राज्य व देश के विकास के लिए वोट देने होंगे।

एक अहम प्रश्न है कि हमारे देश में चुनाव बिना धर्म एवं जाति के आधार पर कब होंगे? क्योंकि राजनीति एक दुर्गंध बनती जा रही है। जहां हर किसी को दूसरों की कमीज काली दिखाई देती है। कोई भी अपने गिरेबां में झांकने में कोई दिलचस्पी नहीं लेता। ”जो वोट की राजनीति से जुड़े हुए हैं, वे कानून और नीति में बंटे हुए हैं।“ पं. नेहरू व बाबा साहेब अम्बेडकर ने भी सीमित वर्षों के लिए जाति आधारित सरंक्षण की वकालत की थी तथा इसे राष्ट्रीय जीवन का स्थायी पहलू न बनाने को कहा था। डाॅ. लोहिया का नाम लेने वाले शायद यह नहीं जानते कि उन्होंने भी कहा था कि अगर देश को ठाकुर, बनिया, ब्राह्मण, शेख, सैयद में बांटा गया तो सब चैपट हो जाएगा। वर्तमान में राजनीति अपना प्रयोजन सिद्ध करने के लिये देश को खोखला और चैपट कर रही है। सर्वविदित है कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने विकास का नारा दिया था परंतु मैदानी हकीकत यह थी कि अनेक मुद्दों पर जाति, भाषा एवं धर्म के आधार पर प्रचार किया गया। अब चूंकि सर्वोच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनावों में धर्म, जाति और भाषा का दुरुपयोग एक भ्रष्ट आचरण समझा जाएगा। देखना है कि राजनीति पर कानून का कितना असर होता है? 

अपना निर्णय देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि धर्म को सिर्फ व्यक्ति तक सीमित रखना चाहिए और उसका उपयोग किसी भी सार्वजनिक और विशेषकर राजनीति में कतई नहीं करना चाहिए। चूंकि चुनाव में धर्म के उपयोग से अनेक लोग वोट कबाड़ने में सफल हो जाते थे इसलिए पिछले दिनों इस प्रवृत्ति को बहुत बढ़ावा मिला। राजनीति का सूत्र रहा है- दूसरों को देखना और धर्मनीति का सूत्र रहा है- अपने आपको देखना। इन चुनावों में धर्म की वकालत करने वाले अपने आपको कितना देखते है, क्योंकि धर्म जब अपनी मर्यादा से दूर हटकर राजनीति में घुल-मिल जाता है तो वह विष से भी अधिक घातक बन जाता है। सभी राजनीतिक दल भले ही जातिवाद एवं धार्मिक राजनीति के खिलाफ बयानबाजी करते रहें, लेकिन चुनावी तैयारी जाति एवं धर्म के कार्ड को आधार बनाने के अलावा कोई रास्ता उन्हें दिखाई ही नहीं देता है। सच यह भी है कि यदि कोई भी दल परोक्ष रूप से जातिगत निर्णयों से बचना चाहे तो भी वह कुछ जातियों को नजरंदाज करने के आरोप से बच नहीं सकते, जैसे भाजपा में केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर यह कहा गया कि वहां पिछड़ी जातियों को आकर्षित करने के लिये यह कदम उठाया गया है और कांग्रेस द्वारा शीला दीक्षित को चुनावी चेहरा बनाने पर पार्टी के ऊपर ब्राह्मणों को रिझाने का आरोप लगा। 

हम अक्सर राजनीतिक दलों पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप जड़ते रहे हैं, लेकिन सच यह भी है कि सभी जातियां या समुदाय, जनसंख्या में अपनी उपस्थिति के बावजूद सभी दलों से अपने हितों की सुरक्षा की मांग करते हैं और अपने वर्ग के प्रतिनिधियों को चुनाव में उतारने की अपेक्षा करते हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों में प्रदेश में हर जाति और वर्ग के लोगों को बारी-बारी से महत्व देने का अंतहीन सिलसिला शुरू होता है, जो हर जगह जारी है. निश्चित तौर पर वर्तमान सरकार के काम और विफलताओं का जिक्र सभी विपक्षी दल कर रहे हैं, लेकिन अंततः वोट मांगने का आधार जाति, धर्म, वर्ग एवं भाषा ही बनेंगे, इसमें संदेह नहीं है। ऐसे में 2017 के चुनाव के बाद विभिन्न राज्यों में बनी सरकारों के सम्मुख भी विकास एवं जनहित के व्यापक काम करने के बजाय जाति और समुदायों के हित साधने की विवशता बनेगी ही। फिर कब तक लोकतंत्र जाति एवं धर्म के राजनीतिक स्वार्थों के उलझे धागों में उलझा रहेगा?




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कुंज अपार्टमेंट
25, आई0पी0 एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोन: 22727486 मोबाईल: 9811051133

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी)

$
0
0
हर खेत तक पानी पहुंचेगा-राज्यमंत्री श्री मीणा
  • ग्रामीणजन योजनाओ के क्रियान्वयन पर निगरानी रखें-कलेक्टर
  • लोक कल्याण शिविर में मौके पर 117 आवेदनों का निराकरण, हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
विदिशा, दिनांक 21 जनवरी 2017, जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर शनिवार को शमशाबाद तहसील के ग्राम वर्धा में आयोजित किया गया था। जिसे सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष कार्य कर हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 12 गांव नहरों की सिंचाई से वंचित है जिन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से जोडने का कार्य किया जाएगा। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि ग्रामीणजनों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो इसी अवधारणा से लोक कल्याण शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रकार के शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह ग्रामीणों से किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। हर गांव सड़क से जुडे़, गांव और खेती के लिए अलग-अलग बिजली के प्रबंध किए गए है। बच्चों को गांव में ही शिक्षा मिल सकें इसके लिए गांव-गांव में स्कूल खोले गए है। प्रदेश में पहली बार किसानों को बीमा की राशि इतनी अधिक दिलाई गई है जो इससे पहले कभी नही मिली थी। उन्होंने परम्परागत कृषि की जगह आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग करने की सलाह देते हुए उद्यानिकी फसलों की ओर रूझान बढाने का आग्रह किया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने इससे पहले विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रम को रेखांकित करने वाले स्टाॅलों का जायजा लिया। उन्होंने विभागों के स्टाॅलों को देखते हुए कैश-लैश के काउंटर पर साथ मौजूद ग्रामीणों से कहा कि वे यहां बतलाई जा रही प्रक्रिया की जानकारियों से भलीभंाति अवगत हो ताकि हम ग्रामीणजन भी कैश-लैश की नई प्रणालियों का परिसंचालन कर सकें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने स्कूल की बालिकाओं द्वारा की गई मांग का उल्लेख करते हुए घोषणा की कि स्कूल की बाउण्ड्रीवाल के लिए स्वंय की विधायकनिधि से राशि देने की घोषणा करते हुए उन्होंने प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश संबंधितों को दिए। इसी प्रकार ग्राम वर्धा के अन्दर एक किलोमीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु जारी स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि 15 फरवरी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा इसके लिए पीडब्ल्यूडी एजेन्सी नियुक्त की गई है। श्री मीणा ने ग्राम में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु स्वास्थ्य मंत्री से सम्पर्क करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी नीतियों और निर्णयो से ग्रामीणजनों को अवगत कराते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं का मौके पर निराकरण कराने के उद्वेश्य से जिले में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैै। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं की भी निगरानी के दायित्वों का निर्वहन करंे। उन्होंने कहा कि समय पर ग्रामीण अमला अपनी सेवाएं दे रहा है कि हकीकत से अवगत हों। इसी प्रकार बच्चों के लिए क्रियान्वित योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है कि नही का भी समय पर जायजा लें। उन्होंने गांव के सभी बच्चों को स्कूलो में भेजने की अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बच्चों को मुफ्त में भोजन, किताबे दी जा रही है। अतः बच्चे स्कूल आए इस कार्य में उनके माॅ-बाप की भी महती भूमिका है। कलेक्टर श्री सुचारी ने गांव को स्वच्छ रखने पर बल देते हुए कहा कि अस्वच्छता अनेक बीमारियों की जड़ है। उन्होंने गांव में शौचालयों का निर्माण कराने की महत्वता को भी रेखांकित किया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने ग्राम सुरक्षा समितियों में अधिक से अधिक सदस्यों को शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता और सहायिका को भी जोडा जा रहा है। वे सीधा थाना प्रभारियों को महिलाओं पर होने वाले अत्याचारो की सूचना देने का कार्य करेंगी। उन्होंने डायल 100 की आवश्यकता पड़ने पर ही रिंग कर बुलाने का आग्रह किया। शिविर को श्री मनोज कटारे, स्थानीय सरपंच श्री प्रहलाद कुशवाह ने भी सम्बोधित किया। 

लोकार्पण
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने ग्राम वर्धा में 14 लाख 85 हजार की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का तथा लगभग 15 लाख की लागत से बनाए गए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। 

हितग्राही लाभांवित
शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने स्वीकृति पत्र, सामग्री और टेªक्टर की चाबियां सौंपी। 

निराकरण
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 273 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 117 आवेदनों का निराकरण विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष लंबित 156 आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए साथ ही उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि आवेदकों के आवेदन पर की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत कराने की प्रक्रिया क्रियान्वित करें। 

उपचार
शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमें 198 मरीजों का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया और उन्हें रोगोपचार की दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा नटेरन तथा शमशाबाद के एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे। 

रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश
     
vidisha news
विदिशा, दिनांक 21 जनवरी 2017, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओें को जागरूक करने का कार्य किया गया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस  अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली को नीमताल चैराहे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।  कलेक्टर श्री सुचारी ने इस अवसर पर कहा कि हर मतदाता को मत देने का अधिकार है। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में मतदान प्रक्रिया से सभी को अवगत कराने के उद्धेश्य से उक्त रैली का आयोजन किया गया है इस प्रकार की रैलियां ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित की जाएगी।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रप्रताप गोहल, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया और स्वीप गतिविधियों को क्रियान्वित कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री एचएन नेमा भी मौजूद थे।

स्व0 प्रमोद कु0 लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मुकाबला आज

$
0
0
dumka-t20-tournamnet
अमरेन्द्र सुमन (स्पोर्टस डेस्क) दुमका, जिला खेलकूद समिति अध्यक्ष उमाशंकर चैबे, विमल भूषण गुहा, विनोद कुमार लाल, राहुल दास, जटाशंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंशीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिशोर गुप्ता, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अशोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, महेशराम चंद्रवंशी व के अन्य की देखरेख, सहयोग व संरक्षण पिछले 15 जनवरी से उप राजधानी दुमका के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में चल रहे स्व0 प्रमोद कु0 लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दो अलग-अलग सेमी फाइनल मुकाबला आज दिन रविवार (22 जनवरी को) होगा। पहला सेफा मुकाबला प्रातः 8.30 बजे से जमशेदपुर व गोड्डा के बीच तय है जबकि दूसरा सेफा मुकाबला अपराह्न 12.30 बजे से देवघर-1 व जामताड़ा के बीच होना सुनिश्चित है। इससे पहले दिन शनिवार (21 जनवरी 2017) को काँटे की टक्कर के दो अलग-अलग क्वाटर फाइनल मुकाबलें में जहाँ एक ओर देवघर-1 की टीम ने राँची को सिर्फ 4 रन से परास्त कर दी, वहीं दूसरे क्वाटर फाइनल मुकाबलें में जामताड़ा ने धनबाद को 4 विकेट से रौंद डाला। पहले मैच में देवघर के विकास यादव मैन आॅफ दि मैच रहे जबकि दूसरे मैच में जामताड़ा के आजाद खान को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। उपरोक्त दोनों ही मैन आॅफ दि मैच खिलाड़ियों को शिबू सोरेन के सांसद प्रतिनिधि सह बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष असीम कुमार मंडल व एक दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राजीव रंजन ने नकद पुरस्कार व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। पहले क्वाटर फाइनल मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी देवघर-1 की टीम ने विकास यादव के 64 रन व सुनील यादव के 16 रन की मद्द से 18 वें ओवर में मात्र 120 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। राँची की ओर से अंकित व अमित ने 3-3 विकेट लिये  जबकि युवराज ने 2 तथा कुणाल व  आशीष  ने 1-1 विकेट झटके। जबावी पारी खेलने उतरी राँची की टीम ने आशीष के 32 व नितिन के 23 रनों की मद्द से निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 116 रन ही बना सकी। देवघर-1 की ओर से अमरेन्द्र ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि विकास झा व शुभम ने 2-2 तथा संजू व करण त्रिवेदी ने 1-1 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखलाया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबलें मे धनबाद की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 14 अतिरिक्त रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 142 रन का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। खेल में धनबाद की ओर से आदित्य राज ने सर्वाधिक नाबाद 42 रनों का योगदान दिया, जबकि सुधीर राय ने 17, समीन ने 18, अजय गौर ने 13, भागिरथ ने 21 व अखंड ने 17 रनों का योगदान दिया।  जामताड़ा की ओर से अरिनव ने 2 विकेट लिये जबकि जगदीश व भूपेन्द्र ने 1-1 विकेट हासिल किये। एक खिलाड़ी रन आॅउट हुआ। जबावी पारी खेलने उतरी जामताड़ा की टीम ने मात्र 19 वें ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जामताड़ा की ओर से आरंभिक बल्लेबाज आजाद खान ने 46 व कप्तान ऐजाज अंसारी ने 46 रनों का योगदान दिया। भूपेन्द्र ने 29 व  अभिनव ने मात्र 6 रन बनाए, हालाॅकि वे अन्त तक नाबाद रहे। धनबाद की ओर से मनीष ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। 

मधुबनी : पंचायत उप-निर्वाचन के लिए विभिन्न कोषांगो का गठन

$
0
0
team-for-by-election-panchayat
मधुबनी, 20 जनवरी; पंचायत उप-निर्वाचन, 2017 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर दिनांक 28.01.17 को मतदान एवं दिनांक 02.03.2017  को मतगणना का कार्य किया जाएगा। स्वच्छ, पिस्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन पदा0(ंपंचायत) सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल के आदेशानुसार को विभिन्न कोषांगो का गठन कर दिया गया है जो निम्न प्रकार है 

 प्रभारी पदा0                                कर्यास्थल            वरीय प्रभारी
1.कार्मिक कोषंाग- श्री अरविंद झाजिला स्थापना प्रशाखा   अपर समाहर्ता, मधुबनी

2.ई.वी.एम.कोषांग- श्री पंकज कु0गुप्ताशिबगंगा बालिका उच्च विद्यालय,,

3.परिवहन कोषंाग- सुजीत कुमारबाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी उप-विकास आयुक्त,मधुबनी

4.प्रशिक्षण कोषंाग- श्रम अधीक्षक,मधुबनीसमाहरणालयजिला पंचायत राज पदा0,मधुबनी

5.मतपत्र/टेैंडर बैलेट- श्री सत्य प्रकाश  डी.आर.डी.ए.  निदेशक,डी.आर.डी.ए. केषांगबरीय उप-समाहर्ता

6.सामग्री,प्रबंधन-     श्री सुधीर कुमारशिव गंगा बालिकानिदेशक डी.आर.डी.ए.   कोषांग   जिला आपूर्ति पदा0उच्च विद्यालय,मधुबनी

7.आदर्श आचार-    श्री अतिकुद्रदीन समाहरणालयअपर समातर्ता  स्ंहिता कोषांग आपूर्ति पदा0  मधुबनी    मधुबनी।

8.अभ्यर्थी व्यय-   श्री काशी कुमारवाणिज्य कर कर्यालय, उपायुक्त  अनुश्र्रवण केषांग    जिला अवर निबंधक  मधुबनी वाणिज्य कर

9.प्रक्षक कोषांग-    श्री नवीन कुमारजिला नजारतअपर समाहर्ता,  वरीय उप-समाहर्ता कार्यालय मधुबनी

10.विधि व्यवस्था-,,जिला पदा0 का  श्री बृज बिहारी कोषंागगोपनीय प्रशाखाभगत

11.मीडिया कोषांग-  जिला जनसंम्पर्क पदा0सूचना भवन अपर समाहर्ता    मधुबनी      मधुबनी     मधुबनी
12.हेल्प लाइन एवं-   
  जनशिकायत -श्री आनंद प्रकाश      जिला संाख्यिकीअपर समाहर्ता
   प्रबंधन केषांगजिला संाख्यिकी पदा       कार्यालय,मधुबनी  मधुबनी

13.कैमरा/    -    श्री प्रशात कुमार     एन.आई.सी.डी आई. ओं
   कम्युनिकेशन      आई.टी.मैनेजर      मधुबनी मधुबनी
   कोषांग  मधुबनी

14.निर्वाचन प्रबंधन- श्री अरविंद कु0झा      जिला पंचायतअपर
    काोषंाग         जिला पंचायत राज पदा0    कार्यालय,मधुबनीसमाहर्ता



सभी कोषांगो को तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ करने का निदश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

"टैलेंट के बाप"देश का सबसे बड़ा पार्शलिटी फ्री रियलिटी शो - लुनिया

$
0
0
talent-ka-baap-indore
इंदौर : अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग का पहला बैटल रियलिटी शो "टैलेंट के बाप"एक ऐसा शो है जिसमे किसी प्रकार से भ्रष्टाचारी या पार्शलिटी नही होगी. उक्त वाक्य अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन एवं सच्चा दोस्त मीडिया समूह के स्वामी अशोक लुनिया ने कही. श्री लुनिया के अनुसार देश भर में भ्रष्टाचार या पर्सनलिटी मुक्त बहुत कम क्षेत्र है और हमारे इस फिल्म उद्योग में भी भ्रष्टाचार ने पैर पसार रखा है किन्तु जहा कला की बात हो वह किसी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नही किया जायेगा, जहा एक तरफ नोट बंदी के बाद ऑनलाइन पैमेंट सिस्टम तैयार कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने भ्रष्टाचारियों को मुहतोड़ जवाब दिया है तो क्या हमें कला के क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत मंच बना कर देश को रियल टैलेंट नही देना चाहिए. इस लिए आज "टैलेंट के बाप"देश के कोने-कोने से सोने की तरह खरा टैलेंट को बॉलीवुड को देने में अहम् भूमिका निभाएगा. श्री लुनिया के अनुसार इस अभियान में संगीतमार्तण्ड पदमविभूषण पंडित जसराज जी एवं लीजेंड तबला प्लेयर पंडित स्वपन चौधरी जी के आशीर्वाद के साथ सिंगिंग, डांसिंग एवं एक्टिंग जगत के आचार्य वरिष्ठ आदित्य नारायण बैनर्जी (राष्ट्र गौरव & ताल सम्राट, इंटरनेशनल तबला प्लेयर), पंडित रमेश नारायण (इंटरनेशनल सिंगर & म्यूजिक डायरेक्टर), पदमश्री पंडिता तृप्ति मुखर्जी (इंटरनेशनल सिंगर), श्रीमती मोम गांगुली (इंटरनेशनल डांसर & कोरियोग्राफर), पंडित रतनमोहन शर्मा (इंटरनेशनल सिंगर), पंडित दिलीप मुंगी (क्लासिकल सिंगर), श्रीमान प्रणब कुमार बिस्वास (प्लेबैक सिंगर), श्रीमान सौगत बैनर्जी (इंटरनेशनल सिंगर) श्रीमान देबासिश बासु (लेजेंडरी डांसर & कोरियोग्राफी ग्रुप आनंद शंकर नीतू शंकर), श्रीमान मनोज भारद्वाज (फिल्म मेकर डायरेक्टर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री), श्रीमान आरिफ खान (डायरेक्टर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज), श्रीमान वसीम अब्बास (सिनेमेटोग्राफर इन बॉलीवुड), श्रीमान अमिताभ सिंह चौहान (फिल्म प्रोड्यूसर & डायरेक्टर) का विशेष सहयोग है. तो वही श्री लुनिया ने बताया की आयोजक समिति के निर्माता - निर्देशक विनायक ए जैन लुनिया एवं इवेंट डिजाइनर शुभ सोनी "टैलेंट के बाप"में मुख्य भूमिका निभा रहे है. 

मधुबनी : समाजवादी पार्टी कर्पूरी जयंती को नशामुक्त बिहार दिवस मनायेगी

$
0
0
madhubani-samajwadi-oppose-nmitish-manav-shrinkhala
किसान विरोधी बिहार सरकार पिछले एक माह से स्कूल में पढ़ाई के बदले शराबंदी के प्रचार, मानव श्रृखला की ट्रेनिंग में बच्चों की पढ़ाई को बाधित किए हुएथा। केन्द्र सरकार से जो कुछ रुपया विकास के मद में आया सभी राशि की शराबबंदी के प्रचार पर गलत बिल बनाकर लूटा गया। सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी, लाईसेंसी व्यापारी, डीलर, स्थानीय निकाई जन प्रतिनिधि मुखिया आदि को तैयारी के लिए प्रशासन द्वारा डराया धमकाया गया इसलिए विकास विरोधी एवं जनता के ध्यान को भटकाने बाली, सरकारी राशि की लूट को समाजवादी पार्टी बिहार मानव श्रृखला के सरकारी नाटक को विरोध करती है। नशामुक्ति की बात बिहार सरकार नही करना चाहती है।  हमारी प्रदेश पार्टी राज्य के सभी जिला एवं प्रखण्ड अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि दिनांक 24 जनवरी 2017 कर्पूरी जयंती को नशामुक्त बिहार दिवस के रुप में मनायेगी।

चार महीने बाद छोडा पाकिस्तान ने भारतीय जवान

$
0
0
after-four-month-pakistan-released-indian-soldier
नयी दिल्ली, 21 जनवरी, पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चौहान को लगभग चार महीने तक हिरासत में रखने के बाद आज अपराह्न वाघा चौकी पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया। महाराष्ट्र के धूले जिले का रहने वाला 22 वर्षीय बाबूलाल चौहान 37 राष्ट्रीय राइफल का जवान है और वह गत 29 सितम्बर को भटक कर अनजाने में सीमा पार चला गया था। भारतीय सेना ने उसी रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड को निशाना बनाकर सैन्य कार्रवाई की थी। इस जवान को रिहा कराने के लिए भारतीय सेना ने सैन्य खुफिया महानिदेशालय के माध्यम से अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ कई दौर की बातचीत की। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने पिछले सप्ताह ही इस बात की पुष्टि की थी कि पाकिस्तान इस जवान को जल्द ही छोड़ने वाला है। कई दौर की बातचीत के बाद पाकिस्तानी सेना ने जवान को आज अपराह्न ढाई बजे भारत को सौंप दिया लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि यह जवान जानबूझकर उसकी सीमा में घुसा था क्योंकि वह अपने अधिकारियों और सैन्य नेतृत्व से नाराज था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि पाकिस्तान ने इस जवान को स्वदेश जाने के लिए मना लिया है और अपनी समस्या का समाधान स्थानीय तंत्र के माध्यम से करने को कहा है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि यह कदम मानवता के आधार पर सद्भावना के तहत उठाया गया है। उधर भारत शुरू से कहता रहा है कि यह जवान अनजाने में सीमा पार कर गया था। सूत्रों के अनुसार वाघा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बाबूलाल चौहान को सेना को सौंप दिया है। उससे पूछताछ के बाद उसकी विशेष मेडिकल जांच करायी जायेगी।

शिवपाल पहले गुजारिश तो करें : मायावती

$
0
0
shivpal-the-first-request-to-mayawati
लखनऊ 21 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी को बसपा में शामिल करने के बाद आज कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव चाहें तो उन्हें भी पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। सुश्री मायावती ने आज यहां पत्रकारों से कहा, “शिवपाल पहले गुजारिश तो करें। अगर वह चाहेंगे तो उन्हें भी बसपा में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।” अम्बिका चौधरी सपा में शिवपाल के निकटस्थ माने जाते थे। उनके बसपा में शामिल होने के बाद सुश्री मायावती से पूछा गया था कि क्या शिवपाल भी बसपा में आ सकते हैं।

सायना मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची

$
0
0
सारावक (मलेशिया), 21 जनवरी, भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने हांगकांग की यिप पुई यिन को हराकर शनिवार को यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली। शीर्ष वरीय सायना ने सेमीफाइनल में पांचवीं सीड यिप पुई यिन को मात्र 32 मिनट में 21-13, 21-10 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में अकेली ही भारतीय चुनौती संभाल रहीं विश्व की 10 वें नंबर की खिलाड़ी सायना ने 30 वीं रैंकिंग की यिप पुई यिन के खिलाफ अपने करियर रिकार्ड को अब 6-2 पहुंचा दिया है।

पश्चिम बंगाल के हालात गंभीर: रिजिजु

$
0
0
situation-west-bengal-is-grim-rijiju
नयी दिल्ली, 21 जनवरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने पश्चिम बंगाल की हाल की सांप्रदायिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि वहां स्थिति गंभीर है और यह राज्य देश के लिए खतरा बन गया है। ‘भारत नीति प्रतिष्ठान’ की ओर से यहां आयोजित एक संगोष्ठी काे संबोधित करते हुए श्री रिजिजु ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात गंभीर एवं चिंताजनक हैं । यह देश के लिए खतरा बना हुआ है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के खतरे से निपटने के लिए पूरे देश को एकजुट होना पड़ेगा । अकेले केंद्र सरकार पर सब कुछ नहीं छोड़ा जा सकता । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई है और इसका मुकाबला वैचारिक तरीके से ही करना होगा । नोटबंदी का मुखर विरोध करने वाली राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि वह जो कुछ कर रही हैं , वह एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता ।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images