Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

गंगा नदी के प्रदूषण और सफाई अभियान की सफलता के हनुमान जी का आर्शीवाद लेने सौंसर आई उमा

0
0
cleaning-of-the-river-ganga-pollution-and-the-success-of-the-campaign-to-seek-the-blessings-of-lord-hanuman-was-sunsr-uma
छिंदवाडा, 22 जनवरी, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने जिले की सौसर तहसील में कहा कि मै गंगा नदी के प्रदूषण एवं सफाई अभियान के तहत दूसरे चरण की सफलता के लिए जाम सांवली वाले हनुमान जी से आशीर्वाद लेने के लिए आई हू, जो तेरह हजार करोड का है और सबसे बडा मिशन है। सुश्री भारती ने जिले की सौसर तहसील स्थित प्रसिद्ध जाम सांवली मंदिर में लेटे हनुमान की पूजा अर्चना के बाद कहा कि मैने 2003 में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन यात्रा जाम सांवली के हनुमान जी से आशीर्वाद लेकर की शुरु की थी। वह अभी यहां गंगा नदी के प्रदूषण एवं सफाई अभियान के तहत दूसरे चरण की सफलता के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद लेने के लिए आई है। सुश्री भारती ने कल रात छिंदवाडा -नागपुर रोड पर सिमरिया ग्राम में सांसद कमलनाथ द्वारा निर्मित खडे हनुमान के मंदिर के भी दर्शन किये, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छिंदवाडा की मेयर कांता सदारंग ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सिमरिया मंदिर में आने का कारण बताते हुए कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि छिंदवाडा जाओगी तो सिमरिया मंदिर में जरुर जाना। यहां पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो नोटबंदी का निर्णय लिया है उसका समर्थन बडे पैमाने पर गरीब जनता ने किया है और एक बडा गरीब वर्ग वो चाहे अल्पसंख्यक हो, पिछडा वर्ग हो, वह उत्तरप्रदेश में भाजपा को जितायेगा। आरक्षण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रवक्ता के बयान पर उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जी का संदर्भ लेते हुए श्री वैद्य जो कहा था और जो इलेक्ट्रानिक्स मीडिया में दिखाया जा रहा है। वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा आरएसएस हो या भाजपा समाज में आखिरी आदमी तक विषमता समाप्त होने तक आरक्षण को बनाए रखने की पक्षधर है। सुश्री उमा भारती रात में छिंदवाडा में विश्राम कर आज सुबह भोपाल के लिए प्रस्थान कर गई है।

समाजवादी पार्टी को नये वायदे करने का नैतिक अधिकार नही : मायावती

0
0
new-promise-not-moral-right-to-sp-mayawati
लखनऊ, 22 जनवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा जारी घोषणापत्र को प्रचार नौटंकी करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि पिछले पांच सालों में सूबे में जंगलराज स्थापित करने वाले इस दल को नये वायदे करने का नैतिक अधिकार नही है। सुश्री मायावती ने आज यहाँ कहा “ सपा को घोषणापत्र जारी करने के पहले अपने गिरहबान में झांक कर देख लेना चाहिये था कि वह पिछले घोषणापत्र में जनता से किये गये वायदों पर कितना खरी उतरी है। सूबे की जनता अच्छी तरह जानती है कि सपा सरकार में काम कम और अपराध ज्यादा बोलता है। बदतर कानून व्यवस्था के साथ सपा सरकार विकास का केवल ढिंढोरा पीटती रही हालांकि उसने एक परिवार और कुछ बहुत एक समुदाय का भला किया मगर सूबे की 22 करोड जनता पांच सालों तक कराहती रही। उन्होने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की तरह सपा सरकार भी केवल प्रचार प्रसार पर धन लुटाती रही। राज्य सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में विकास के नाम पर सिर्फ याेजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर ली । आधी-अधूरी योजनाओं के अलावा चुनाव से ठीक पहले बिना बजट प्रावधान किये विभिन्न योजनाओं का ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण जनता को वरगलाने का प्रयास भर था। अब चुनावी घोषणापत्र में लोक-लुभावन वायदे कर एक बार फिर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

चुनाव जिताओ, फ्री में देंगे गेंहू चावल : समाजवादी पार्टी

0
0
election-vote-will-join-wheat-rice-sp
लखनऊ 22 जनवरी, सूबे की आधी आबादी को लुभाने की कवायद में उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने दोबारा सरकार बनने पर महिलाओं को मुफ्त प्रेशर कुकर और परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर आधे किराये की छूट देने के साथ ही गरीबों को मुफ्त गेहूं और चावल दिये जाने की घोषणा की है। पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की गैरमौजूदगी में सपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि गरीब महिलाओं को कम समय में भोजन बनाने के लिए मुफ्त में प्रेशर कुकर दिया जायेगा। महिलाएं सरकारी बसों में आधे किराये पर यात्रा कर सकेंगी। इसके साथ ही गरीबों को मुफ्त गेहूं और चावल दिये जाने का भी वायदा किया गया है। घोषणापत्र में समाजवादी पेंशन को 500 रुपये से बढाकर 1000 रुपये मासिक, तकरीबन सभी जिलों में वृद्धाश्रम, मुसलमानों को आबादी के हिसाब से योजनाओं में भागीदारी और मजदूरों को मध्यान्ह भोजन देने का भी वायदा किया गया है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उप्र में मिलकर लडेंगे चुनाव

0
0
sp-and-the-congress-will-fight-the-elections-together-in-up
लखनऊ 22 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने तमाम अटकलों को विराम देते हुये उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव मिलकर लडने का फैसला किया है। गठबंधन का औपचारिक एलान आज शाम किया जायेगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में शाम साढे पांच बजे दो पार्टियों ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस बुलायी है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर इस सयुक्त प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगे । उन्होने बताया कि सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कल रात बातचीत हुई थी । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच गठबंधन को लेकिन विचार विमर्श हुआ था। इसके बाद दोनों पार्टियों में आपसी सहमति बनी। सूत्रों ने बताया कि सपा लगभग 300 सीटों पर चुनाव लड सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 103 सीटे आ सकती है।

आंध्र में हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटना में 36 मरे,50 घायल

0
0
36-killed-50-injured-hirakhand-train-accident-in-andhra
विशाखापत्तनम/भुवनेश्वर 22 जनवरी, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कुनेरू रेलवे स्टेशन के पास कल रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये जिसमें 36 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये। ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे डाक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस हादसे में 36 यात्री मारे गये है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे है। पूर्वी तट रेलवे वालटियर खंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि एस-8 और एस-9 डिब्बों में कई लोग फंसे हुए है। ये दोनों डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है।राष्ट्रीय आपदा राहत बल, रेलवे सुरक्षा बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमाें को राहत एवं बचाव अभियान में लगाया गया हैं। इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये,गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच के आदेश

0
0
investigation-for-hirakhand-rail-accident
भुवनेश्वर, 22 जनवरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कुनेरू रेलवे स्टेशन के पास कल रात हुई जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के मामले में जांच के आदेश दिए हैं । इस दुर्घटना में जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये जिसमें अब तक 39 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हो गये हैं । पूर्वी तट रेलवे के सूत्रों ने यहां बताया कि दक्षिण-मध्य केन्द्र के रेलवे सुरक्षा आयुक्त राम कृपाल इस रेल दुर्घटना की जांच करेंगे। वह जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के इंजन की भी जांच करेंगे। पूर्वी तट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे पी मिश्रा ने यहां बताया कि इस रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है जिसमें से 18 शव अब तक बाहर निकाल लिये गये हैं। रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन के लिए दो लाख रूपए मुआवजा और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की घोषणा की है । आंध्र प्रदेश सरकार ने इस रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन के लिए पांच लाख रुपए के मुआवजा की घोषणा की है । सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है । रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों समेत पूर्वी तटीय रेलवे के उमेश सिंह और रेलवे उप मंडल के प्रबंधक चंद्रलेखा मुखर्जी घटना स्थल पर मौजूद हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य पर निगरानी रखे हुए हैं।

ईडन गार्डन में सम्मानित हुए धोनी

0
0
ms-dhoni-felicitated-by-kapil-dev-sourav-ganguly-at-eden-gardens
कोलकाता, 22 जनवरी, पूर्व भारतीय कप्तान और माैजूदा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को बंगाल क्रिकेट संघ ने खेल में भारतीय कप्तान के रुप में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए रविवार को यहां सम्मानित किया। भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन में तीसरे वनडे के दौरान धोनी को बंगाल क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पूर्व सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी थी और अब वह एक खिलाड़ी के रुप में टीम में खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से धोनी को स्मृति चिह्न प्रदान किया। धोनी ईडन गार्डन मैदान पर अपने इस स्वागत से अभिभूत नजर आए। इस अवसर पर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भी मौजूद थे। बंगाल क्रिकेट संघ ने इसके साथ ही एक अभूतपूर्व पहल करते हुए ईडन गार्डन के चार स्टैंड के नाम बंगाल क्रिकेट के चार दिग्गजों पंकज रॉय, बीएन दत्त, जगमाेहन डालमिया और सौरभ गांगुली के नामों पर रख दिये।

गठबंधन पर आखिरकार बनी बात, सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर आजमायेगी किस्मत

0
0
coalition-finally-sp-on-298-and-congress-105-seats-to-fight-election
लखनऊ 22 जनवरी, गठबंधन पर अवरोध की तमाम अटकलों को विराम देते हुये सांप्रदायिक ताकतों को उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने से राेकने के संकल्प के साथ सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने आज मिलकर चुनाव लडने का एलान किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनो पार्टियों के गठबंधन की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा भी मौजूद थे। श्री उत्तम ने कहा कि गठबंधन के तहत सपा 298 और कांग्रेस 105 विधानसभा क्षेत्रों में अपने अपने प्रत्याशी खडा करेगी। सीटों के इस बंटवारे के बारे में हालांकि उन्होने कोई ब्योरा नही दिया। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जैसी सांप्रदायिक ताकतों को सूबे की सत्ता में आने से रोकने के लिये सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लडने का फैसला किया है। दोनो दल मिलकर पूरे दमखम से चुनाव लडेंगे ताकि विकास के पर्याय अखिलेश यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री का दायित्व संभाले और सूबे के विकास को और गति दे सके।

सायना ने जीता मलेशिया मास्टर्स

0
0
saina-won-malesia-open
सारावक (मलेशिया), 22 जनवरी, भारत की स्टार शटलर और शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवोंग को रविवार को कड़े संघर्ष में 22-20,22-20 से हराकर यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया। सायना ने यह मुक़ाबला 46 मिनट के रोमांचक संघर्ष में जीता। विश्व की 10वें नंबर की खिलाडी सायना का 67वीं रैंकिंग की पोर्नपावी के खिलाफ यह पहला करियर मुक़ाबला था जिसमे भारतीय खिलाड़ी ने बाज़ी मार ली। सायना का पिछले छह महीनों में यह पहला खिताब है। सायना ने पिछले साल रियो ओलंपिक से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। वह ओलंपिक के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गयीं थीं। इसके बाद सायना को घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सायना ने चोट से उबरने के बाद जब चाइना ओपन में वापसी की तो उन्हें पहले दौर में ही बाहर हो जाना पड़ा। लेकिन जीवट की धनी सायना ने फिर हांगकांग ओपन और मकाउ ओपन के क्वार्टरफाइनल तक जगह बनाई। सायना को प्रीमियर बैडमिंटन लीग में ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और रजत विजेता खिलाड़ी हमवतन पी वी सिंधू से हार का सामना करना पड़ा।  सायना को मलेशिया मास्टर्स में शीर्ष वरीयता मिली। इस टूर्नामेंट में दुनिया की चोटी की खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहीं थीं जिसका पूरा फायदा उठाते हुए सायना ने ना केवल साल का अपना पहला खिताब जीत लिया बल्कि इस खिताबी जीत से अपना आत्मविश्वास भी वापिस हासिल कर लिया। 

घुटने की चोट के कारण एक समय सायना के भविष्य को लेकर आशंकाएं उठने लगी थीं और एक समय सायना ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि घुटने की चोट को लेकर उनके मन में संन्यास की बात तक उठने लगी थी लेकिन इस खिताबी जीत ने सायना के प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि इस दिग्गज खिलाड़ी का सफर अभी लंबा चलना है।  फाइनल के पहले गेम में सायना अधिकतर समय तक पीछे चल रहीं थी और थाई खिलाड़ी 19-16 की बढ़त के साथ पहला गेम जीतने से मात्र दो अंक दूर थीं लेकिन सायना ने लगातार तीन अंक लेकर 19-19 से बराबरी कर ली। पोर्नपावी ने फिर स्कोर 20 -19 कर दिया। सायना ने तब अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम 22-20 से जीत लिया।  दूसरे गेम में स्थिति बदल गयी। इस बार सायना ने बढ़त बनाने का सिलसिला शुरू किया और 7-4,11-8,17-14 से आगे हो गयीं। सायना 20-16 की बढ़त के साथ मैच अंक पर पहुँच गयीं। लेकिन थाई खिलाड़ी ने संघर्ष जारी रखते हुए लगातार चार अंक लेकर स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। जब लग रहा था कि मैच निर्णायक गेम में जा सकता है कि तभी सायना ने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करते हुए दो अंक लेकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।  सायना की इस खिताबी जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडु ने उन्हें बधाई दी है। सायना के खिताब जीतते ही उनके ट्विटर अकाउंट पर बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया और सायना ने अपने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद दिया। 

राजगीर में वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन 26 फरवरी को

0
0
vedan-run-to-brith-rajgir
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन सीरीज के तहत बिहार के राजगीर में इसका आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा। इसका आयोजन रोयोन सामाजिक संस्था भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और बिहार ओलंपिक संघ के सहयोग से कर रही है। वेदान इंडिया और एक्वुआ डालफिन हाफ मैराथन के साझीदार हैं। वेदान रन टू ब्रीथ सीरीज के तहत हाफ मैराथन हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हो चुकी हैं। राजगीर में हाफ मैराथन 26 फरवरी को होगी। रोयोन के अध्यक्ष डा अमीद मुराद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाफ मैराथन के अलावा दस, पांच और ढाई किलोमीटर की दौड़ में भी धावक हिस्सा लेंगे। राजगीर में हाफ मैराथन का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा हाफ मैराथन के मुख्य संरक्षक हैं। बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को संरक्षक बनाया गया है। इनके अलावा राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार और बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद ने भी हाफ मैराथन के आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। डा मुराद ने बताया कि हाफ मैराथन का मक़सद युवा प्रतिभाओं को सामने लाना और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के अलावा पर्यटन की संभावनाओं को तलाशना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना है। हाफ मैराथन की आन लाइन और आफ लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। मुराद के मुताबिक इसमें देश भर के धावकों ने उत्साह दिखाया है। इसमें 18 साल से कम उम्र के छात्र सिर्फ ढाई किलोमीटर दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं। हाफ मैराथन में महिला और पुरुष धावक हिस्सा लेंगे। 

दिव्यांगों-आर्थिक रूप से कमजोर जोड़ों का सामूहिक विवाह नारायण सेवा संस्थान ने करवाया

0
0
handicap-marriage
नई दिल्ली। धमार्थ संस्थान-नारायण सेवा संस्थान ने 51 दिव्यांग और निर्धन जोड़ों को पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क में आयोजित एक समारोह में विवाह सूत्र में बंधा। समारोह में तिहाड़ जेल के उप अधीक्षक विनय ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल और नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव भी मौजूद थे। विवाह स्थल पर 51 वेदियां बनाई गई थीं और वृंदावन से पधारे प्रख्यात पुजारियों ने विवाह की रशम पूरी करवाई। दूल्हे और दुल्हनों के परिवारजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और शादी की रश्में धूमधाम और उल्लास के साथ शुरू हुईं। विवाहित जोड़ों को घरेलू सामान कन्यादान के अवसर पर वितरित किया गया। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ‘‘सामूहिक विवाह समारोह हमारी तरफ से दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज का पूर्ण रूप से सक्रिय सदस्य बनाने के लिए किया गया प्रयास है। ऐसे युवकों और युवतियों जिन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे वैवाहिक जीवन बिताएंगे उनके लिए ‘नारायण सेवा संस्थान‘ के प्रयासों से यह सपनों का हकीकत में बदलने जैसा है। 

मरे अौर केर्बर बाहर, फेडरर क्वार्टरफाइनल में

0
0
marre-kerber-uot-from-austrelian-open
मेलबाेर्न, 22 जनवरी, आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में एक ही दिन विश्व के नंबर एक खिलाड़ियों ब्रिटेन के एंडी मरे और जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को उलटफेर का शिकार होकर रविवार को टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा जबकि पूर्व नंबर एक स्विटजरजलैंड के रोजर फेडरर ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाद विश्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे चौथे दौर में बाहर हो गये। जर्मनी के मिश्चा ज्वेरेव ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए मरे को तीन घंटे 33 मिनट में 7-5, 5-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दे दी। ज्वेरेव के इस प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद ही अमेरिका की कोको वेंडेवेग ने केर्बर को लगातार सेटों में एक घंटे आठ मिनट में 6-2, 6-3 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। जोकोविच को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था और अब नंबर एक मरे की चुनौती चौथे दौर में निपट गई। वर्ष 2004 के फ्रेंच ओपन के बाद यह पहला मौका है जब कोई ग्रैंड स्लेम दूसरे सप्ताह में शीर्ष दो खिलाड़ियों के बिना प्रवेश करेगा।

29 वर्षीय गैर वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ने में यह मुकाबला जीतकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। ज्वेरेव ने विंबलडन और ओलंपिक चैंपियन मरे की मुकाबले में आठ बार सर्विस तोड़ी। मरे आश्चर्यजनक रूप से ज्वेरेव के सर्व-वॉली गेम का मुकाबला नहीं कर पाए। शीर्ष दो खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के बीच पूर्व नंबर एक आैर 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और उनके हमवतन और चौथी सीड स्टेनिसलास वावरिंका, पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स, सातवीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा और 12 वीं वरीयता प्राप्त जो विल्फ्रेड सोंगा ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। जाएंट किलर और विश्व के 50 वें नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव के सामने अब क्वार्टरफाइनल में 17 वीं सीड फेडरर की चुनौती होगी जिन्होंने तीन घंटे 23 मिनट तक चले पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में पांचवीं सीड जापान के केई निशिकोरी को 6-7, 6-4, 6-1, 4-6, 6-3 से पराजित किया। ज्वेरेव ने 52 विनर्स लगाए और 118 बार नेट पर पहुंचे। उन्होंने पहले दो सेट में पांच बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी की सर्विस तोड़ दी। मरे ने मैच के बाद कहा,“ ज्वेरेव जीत के पूरी तरह हकदार थे। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और कुछ अविश्वसनीय शॉट खेले।”

इस हार के साथ मरे का एक बार फिर आस्ट्रेलियन ओपन का जीतने का सपना टूट गया। मरे आस्ट्रेलियन ओपन में पांच बार फाइनल हार चुके हैं जिनमें से चार हार उन्हें जोकोविच के हाथों मिली हैं। लेकिन ब्रिटिश खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में फिर से वापसी करने का वादा किया है। 13 वीं सीड वीनस ने जर्मनी की मोना बार्थेल को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी जबकि चौथी सीड वावरिंका ने इटली के आंद्रेई सैप्पी को तीनों सेट के ट्राइब्रेक जीतते हुए 7-6, 7-6, 7-6 से हराया। वावरिंका ने 7-2, 7-4 और 7-4 से टाइब्रेक जीते। मुगुरुजा ने रोमानिया की सोराना कर्स्टी को 6-2, 6-3 से पराजित किया। सोंगा ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को चार सेटों में 6-7, 6-2, 6-4, 6-4 से हराया। वीनस का क्वार्टरफाइनल में रूस की एनस्तासिया पावल्यूचेनकोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने आठवीं सीड हमवतन खिलाड़ी स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। मुगुरुजा के सामने नंबर एक केबर्र को बाहर करने वाली वेंडेवेग की चुनौती होगी। पूर्व चैंपियन वावरिंका क्वार्टरफाइनल में सोंगा से भिड़ेंगे। 

केदार-पांड्या की जांबाजी बेकार,इंग्लैंड ने बचाया सम्मान

0
0
england-beat-india-in-third-one-day
कोलकाता, 22 जनवरी, केदार जाधव की 90 रन की साहसिक पारी और हार्दिक पांड्या (56) के साथ उनकी 104 रन की जांबाज साझेदारी रविवार को ईडन गार्डन में आखिरी ओवर में बेकार चली गई और इंग्लैंड ने भारत से तीसरा और आखिरी वनडे रोमांचक अंदाज में पांच रन से जीतकर अपना सम्मान बचा लिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 321 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत ने जबर्दस्त अंदाज में इसका पीछा किया लेकिन उसके कदम नौ विकेट पर 316 रन पर ठिठक गए। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। केदार ने क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। भारत को अब चार गेंदों पर छह रन चाहिए थे। वोक्स ने अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। केदार पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए और इसके साथ ही भारत की उम्मीदें टूट गईं। केदार भारत को जीत की दहलीज पर लाकर जीत दिलाने से चूक गये। लेकिन उन्होंने जबर्दस्त पारी खेली और मुकाबले को आखिरी गेंद तक खींच दिया। वरना एक समय भारत के पांच विकेट 173 रन पर गिर चुके थे। केदार ने 75 गेंदों में 90 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। 31 वर्षीय केदार ने हार्दिक पांड्या के साथ छठे विकेट के लिए 13.5 आेवर में 104 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में लौटाया। पांड्या ने 43 गेंदों पर 56 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। पांड्या का विकेट 277 के स्कोर पर गिरा। रवींद्र जडेजा छह गेंदों में 10 रन बनाने के बाद 291 रन के स्कोर पर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन का विकेट 297 के स्कोर पर गिरा जबकि 316 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारतीय पारी में दोनों ओपनराें अजिंक्या रहाणे (1) और लोकेश राहुल (11) के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंदों में 55 रन, युवराज सिंह ने 57 गेंदों में 45 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 गेंदों में 25 रन बनाए। भारत ने अपना पांचवां विकेट धोनी के रूप में 173 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद केदार और पांड्या ने जांबाज प्रदर्शन किया। लेकिन दोनों को ही अंत में अफसोस रहेगा कि वे टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा सके। बेन स्टोक्स ने 63 रन पर तीन विकेट, क्रिस वोक्स ने 75 रन पर दो विकेट और जैक बॉल ने 56 रन पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को भारत दौरे में पहली जीत दिलाई और उसका कुछ सम्मान बचाया। 

इससे पहले ओपनर जेसन रॉय (65), जॉनी बेयरस्टो (56) और बेन स्टोक्स (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 321 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाकर इसका बचाव कर लिया। सीरीज के तीनों ही मैचों में दोनों टीमों ने 300-300 रन से ज्यादा रन बनाए। इंग्लैंड ने लगातार सीरीज के तीसरे मैच में 300 का स्कोर पार किया। इंग्लैंड ने पुणे में पहले मैच में 350 रन बनाए थे और फिर कटक में लक्ष्य का पीछा करते हुए 366 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अब कोलकाता के ईडन गार्डन में 321 रन ठोक डाले जबकि भारत ने 316 रन बनाए। भारत ने पहले मैच में 351 अाैर दूसरे मैच में 381 रन बनाए थे। रॉय ने सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक ठोका। उन्होंने 56 गेंदों पर 65 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। रॉय ने इससे पहले 73 और 82 रन बनाए थे जिससे सीरीज में उनका कुल स्कोर 220 रन पहुंच गया है। बेयरस्टो ने 64 गेंदों पर 56 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। स्टोक्स ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 39 गेंदों पर नाबाद 57 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने भारतीय पारी में तीन विकेट भी लिए जिसकी बदौलत वह मैन आफ द मैच बने। ओपनर सैम बिलिंग्स ने 58 गेंदों पर 35 रन में पांच चौके लगाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 44 गेंदों पर 43 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 34 रन ठोके। वोक्स और लियाम प्लेंकेट 50 वें ओवर में रन आउट हुए। इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन जुटाए। रॉय और बिलिंग्स ने पहले विकेट के लिए 17.2 ओवर में 98 रन की साझेदारी की जबकि माेर्गन और बेयरस्टो ने तीसरे विकेट के लिए 14 ओवर में 84 रन जाेड़े। स्टोक्स और वोक्स ने सातवें विकेेट के लिए मात्र 6.4 ओवर में 73 रन की आतिशी साझेदारी की। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या 10 ओवर में 49 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को 10 ओवर में 62 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह को 10 ओवर में 68 रन पर एक विकेट मिला। जडेजा इसके साथ ही पहले भारतीय लेफ्टआर्म स्पिनर बन गए जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। भारत के केदार जाधव को सीरीज में 232 रन बनाने के लिए मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। दोनों टीमें अब 26 जनवरी से शुरु होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में आमने सामने होंगी। पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा। 

मध्यप्रदेश केबिनेट में इंदौर से एक भी मंत्री न होने पर महाजन ने जताई नाराजगी

0
0
mahajan-oppose-no-minister-indore
इंदौर 22 जनवरी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मध्यप्रदेश के मंत्री मंडल में इंदौर से एक भी विधायक को जगह नहीं मिलने पर आज यहां नाराजगी जाहिर की। यहां आयोजित तिलगुड़ महोत्सव में शामिल होने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्रीमती महाजन ने कहा कि वे स्वयं हतप्रभ है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले बड़े शहर इंदौर से प्रदेश सरकार में एक भी मंत्री नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब तक परम्परा रहीं हैं की, इंदौर शहर से कम से कम दो मंत्री प्रदेश की केबिनट में रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह इंदौर को नजर अंदाज क्यों किया जा रहा ये उन्हें समझ नहीं आ रहा हैं। श्रीमती महाजन ने गुटबाजी की वजह से इंदौर को मंत्री पद न मिलने के प्रश्न पर कहा, हर बड़े शहर में गुटबाजी होना आम बात हैं, लेकिन शहर हित में सदैव सभी नेता एक हैं। इंदौर के महू से विधायक कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने के बाद उन्होंने केबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार में इंदौर से किसी भी विधायक को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिली जबकि इसके पूर्व भी इंदौर से स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ और कैलाश विजयवर्गीय एक साथ मंत्री रहे हैं। इसी प्रकार स्वर्गीय प्रकाश सोनकर और कैलाश विजयवर्गीय एक साथ मंत्री रहे हैं और महेंद्र हार्डिया और कैलाश विजयवर्गीय भी प्रदेश सरकार में एक साथ मंत्री रहे हैं।

मध्यप्रदेश : सगा बेटा नहीं आया, पत्नि ने दी पति को मुखाग्नि

0
0
son-deny-wife-cremetid-husband
सिवनी, 22 जनवरी, मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय में पिता के अंतिम संस्कार के लिये बेटे के इंकार करने पर मृतक की पत्नी ने मुखग्नि दी। सूत्रों के अनुसार बालाघाट जिले के कटंगी विकासखंड के जाम गांव के निवासी मंगल विश्वकर्मा और उनकी पत्नी श्रीमति सगना बाई कई वर्षो से सिवनी में संचालित एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे। जहां लंबी बीमारी के बाद आज मंगल की मौत हो गई। मंगल की मौत की जानकारी मिलने के बाद सामजिक न्याय विभाग के उपसंचालक वीरेश सिंह बघेल ने मृतक के पुत्र को जानकारी देकर उन्हें अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा, पंरतु पुत्र का दिल पिता की मौत पर भी नहीं पसीजा और वह नहीं आया। इसके बाद वृद्धाश्रम संचालन करने वाली संस्था और सामाजिक न्याय विभाग ने नगर पालिका परिषद सिवनी का शव वाहन बुलवाकर कर मंगल का अंतिम संस्कार पूर्ण विधि-विधान के साथ कटंगी रोड स्थित मोक्षधाम में किया। इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया में सार्वजनिक होने पर शहर के अनेक युवा आये और मंगल की शव यात्रा में शामिल हुये। मंगल को मुखाग्नि उसकी पत्नी ने दी। उल्लेखनीय है कि देश के आर्थिक प्रगति के दौर में संयुक्त परिवारों का विभाजन और अपने माता-पिता को असहाय अवस्था में छोड देने की परम्परा सिवनी में भी है, जिसके अनेक उदाहरण यहां के वृद्धाश्रम में देखने में आते है। जहां शिक्षित रोजगार पा चुके जवान लडकों ने अपने माता-पिता को असहाय अवस्था में यू ही छोड दिया है। 

नेतृत्व विकास शिविर का कल मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

0
0
leadership-development-workshop-inaugurate-shivraj-tomorrow
भोपाल 22 जनवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल नेतृत्व विकास शिविर का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिविर मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 11 बजे आदिम जाति एवं अनुसूचित कल्याण विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिये होगा। शिविर में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह भी मौजूद रहेंगे। शिविर में रानी दुर्गावती, शंकर शाह एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी विद्यार्थी को पुरस्कार दिये जायेंगे। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति 23 से 29 जनवरी तक नेतृत्व विकास शिविर लगाया जा रहा है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से अनुसूचित जाति, जनजाति और विशेष पिछड़ी जनजाति के कुल 234 मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे। शिविर में विभिन्न खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने वाले प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के 47 उत्कृष्ट खिलाड़ी भी भाग लेंगे। मेधावी विद्यार्थियों को 24 जनवरी को स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं का भ्रमण एवं पुलिस महानिदेशक से भेंट करवाई जायेगी। स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण 25 जनवरी को होगा। गणतंत्र दिवस परेड का अवलोकन और साँची दर्शन 26 जनवरी को करवाया जायेगा। मुख्य सचिव से परिचर्चा, विधानसभा का अवलोकन और विधानसभा अध्यक्ष से भेंट 27 जनवरी को करवायी जायेगी। मण्डीदीप स्थित फेक्ट्री का अवलोकन 28 जनवरी को और राज्यपाल से भेंट 29 जनवरी को होगी। विद्यार्थियों को शिविर अवधि में कैरियर गाइडेंस, व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व विकास पर बहुआयामी प्रशिक्षण भी विशिष्टजन द्वारा दिया जायेगा। 

अखिलेश सरकार भ्रष्टाचार राेकने में नाकाम : नाईक

0
0
akhiles-not-able-to-stop-sorruption
लखनऊ, 22 जनवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के लिये होने वाले मतदान के मात्र एक पखवारा पहले राज्यपाल राम नाईक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई में सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार की प्रतिबद्धता पर सवालिया निशान लगा दिया है। सरकार के क्रियाकलापों पर राजभवन से आज जारी मूल्याकंन रिपोर्ट में श्री नाईक ने कहा है कि लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के दोषी राजनेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में सपा सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी जो एक गंभीर मसला है। उन्होंने सरकारी जमीनों के अतिक्रमण पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग भी की। रिपोर्ट में राज्यपाल ने कहा है कि राजनेताओ और अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त ने 53 रिपोर्टे भेजी मगर अखिलेश सरकार ने इनमे से 51 पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इन रिपोर्ट में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नसीमुद्दीन सिद्दकी, रामअचल राजभर और अवध पाल सिंह का नाम शामिल है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के खातों के आडिट पर प्रदेश सरकार के रूख के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये श्री नाईक ने कहा कि वह इस मसले पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से शिकायत कर चुके हैं। श्री नाईक ने कहा कि उन्होने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के बारे में राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करने के लिये लिखा था कि इस अवैैध कृत्य के कारण सरकार को कितना वित्तीय नुकसान झेलना पडा मगर आज तक उन्हें सरकार की अोर से कोई जवाब नहीं मिला।

समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबन्धन ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को बनाया दिलचस्प

0
0
sp-congress-alliance-mke-up-election-interesting
लखनऊ, 22 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबन्धन से उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है और ज्यादातर सीटों पर हार जीत का अन्तर काफी कम होने के आसार हो गये हैं। सपा और कांग्रेस ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर गठबंधन की औपचारिक घोषणा की। राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 298 पर सपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे जबकि 105 पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने संवाददाताओं से कहा कि उनका गठबंधन साम्प्रदायिक तत्वों को सत्ता से बाहर रखेगा। अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी। अभी यह तय नहीं है कि सरकार बनने की स्थिति में कांग्रेस उसमें शामिल होगी या नहीं। इस बारे में राजबब्बर ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा, “अभी हमारे सामने 300 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य है। सरकार बनी तो कांग्रेस उसमें शामिल होगी।” मुख्यमंत्री अखिलेश ने भी कई बार कहा है कि कांग्रेस से गठबंधन होने पर 300 सीटें जीतेंगे। गठबन्धन के बारे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने ढंग से व्याख्या कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई है कि चुनाव दिलचस्प होगा। कई सीटों पर हार जीत का अन्तर भी काफी कम रहेगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार गठबन्धन होने से गैर भाजपा मतों में ज्यादा विभाजन नहीं होगा। इससे सपा और कांग्रेस दोनो को फायदा होगा, हालांकि इससे भाजपा को थोडा नुकसान होने की सम्भावना है। उधर भाजपा का कहना है कि लडाई त्रिकोणात्मक होने पर ही उसके उम्मीदवारों को फायदा होगा। सीधी लडाई में उसके प्रत्याशी को हानि ही होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि गठबन्धन की वजह से कांग्रेस और सपा दोनो की ताकत बढेगी और दोनो मिलकर सरकार बनाने में सफल होंगे। भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक का कहना है कि अखिलेश यादव ने गठबन्धन कर चुनाव से पहले ही अपनी कमजोरी साबित कर दी। पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे थे तो गठबन्धन की बात क्यों की। क्या उन्हें अपने विकास कार्यों पर भरोसा नहीं रह गया। अब तो सपा अखिलेशमय है, फिर भी गठबन्धन कर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि सपा कमजोर हुई है और वह चुनाव अपने दम पर लडने में सक्षम नहीं है। 

श्री पाठक ने कहा कि सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दोनों के नेता कहने लगे हैं कि गठबन्धन ही भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकती हैं। इसका मतलब राज्य में चल रही सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है। राजनीतिक दृष्टि से जो पार्टी मजबूत होती है उसी के खिलाफ सारे दल बोलते हैं। वर्ष 2012 में बसपा के खिलाफ भाजपा और सपा बोलते थे और इस समय सपा ,कांग्रेस और बसपा तीनों ही भाजपा के खिलाफ बोल रहे हैं।  इसका मतलब है कि भाजपा की स्थिति मजबूत है और वह सत्ता में आ रही है। उनका दावा है कि भाजपा अपनी कार्यकर्ताओं के बल पर और जनता के समर्थन से 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी। दूसरी ओर राजनीतिक विश्लेषक राघवेन्द्र का कहना है कि कांग्रेस की नजर 2017 पर कम 2019 पर ज्यादा है। इस चुनाव में गठबन्धन के जरिये वह अपनी ताकत बढाना चाहती है ताकि उसे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा मिले। श्री राघवेन्द्र का कहना है कि गठबन्धन और बसपा उम्मीदवारों के मजबूती से लडने पर चुनावी लडाई त्रिकोणात्मक होगी। इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है क्योंकि भाजपा विरोधी मत दो या दो से अधिक उम्मीदवारों में बटेंगे। शायद ही कोई सीट ऐसी होगी जिसपर चुनाव परिणाम आने से पहले निश्चित रूप से यह कहा जा सके कि ‘ फला’ उम्मीदवार ही जीतेगा। 

वक्त-वक्त की बात, मुलायम के बगैर जारी हुआ सपा का चुनाव घोषणापत्र

0
0
sp-manifesto-without-mulayam
लखनऊ 22 जनवरी, इसे वक्त का तकाजा कहें या कुछ अौर लेकिन यह कटुसत्य है कि आज मुलायम सिंह यादव के बगैर समाजवादी पार्टी (सपा) का चुनाव घोषणापत्र जारी हुआ। शायद यह पहला माैका होगा जब मुलायम सिंह यादव की गैरमौजूदगी में समाजवादी पार्टी (सपा) का चुनाव घोषणापत्र जारी हुआ। पांच नवम्बर 1992 को स्थापित सपा में अभी तक श्री यादव ने ही घोषणापत्र जारी किये लेकिन 17वीं राज्य विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होने के समय मुलायम सिंह यादव और उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव मौजूद नहीं थे। सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मंच तक आये लेकिन पल भर रुकने के बाद वह वापस चले गये। बताया गया कि श्री खां ‘नेताजी’ को मनाने गये हैं, लेकिन करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम में न श्री खां लौटकर आये और न ही मुलायम सिंह यादव आये। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। माना जा रहा है कि हाल ही में सपा में हुए बवाल की वजह से दोनों ही घोषणापत्र जारी होने के समय नहीं आये। दोनों की गैरमौजूदगी की छाप समारोह में भी दिखायी दी। वहां मौजूद नेताओं के चेहरों पर वह चमक नहीं दिखी जो आमतौर पर सपा नेताओं में दिखायी पडती है, हालांकि कार्यक्रम स्थल पार्टी कार्यालय में मौजूद युवाओं ने बीच-बीच में अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाते दिखे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी और सांसद डिम्पल यादव, पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे। 

सपा और कांग्रेस बेमेल पार्टियों का गठबंधन , भाजपा के रहते नहीं खत्म होगा आरक्षण : शाहनवाज

0
0
congress-sp-mismatch-alliance-shahnawz
समस्तीपुर 22 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश विधाससभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पार्टी और कांग्रेस में हुए गठबंधन को बेमेल पार्टियों का गठबंधन करार दिया और कहा कि गठबंधन के बावजूद उत्तर प्रदेश में सपा सत्ता में वापस नहीं लौटने वाली है। श्री हुसैन आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस मौकापरस्त पार्टी है और इसी का परिणाम है कि मौका देखकर पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा से गठबंधन किया है । गठबंधन होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में दुबारा अखिलेश सरकार बनने वाली नहीं है । उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी और अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी। भाजपा प्रवक्ता ने आरक्षण के मुद्दे पर जारी विवाद को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केन्द्र में जबतक भाजपा गठबंधन की सरकार रहेगी , तब तक आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता है । उन्होंने साफ किया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कभी भी आरक्षण के खिलाफ नहीं रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस द्वारा आरक्षण पर दिये गये बयान को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव गलत बयानबाजी कर देश के लोगों को गुमराह कर रहे है । श्री हुसैन ने नशामुक्ति के लिए शनिवार को आयोजित मानव श्रृंखला की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को शराबबंदी की तरह प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना चाहिए । बिहार में आज अपराध का ग्राफ देश के मानचित्र पर अव्वल बन गया है और राज्यवासी डरे और सहमे है । इस पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल शरण सिंह , नगर पार्षद मनोज कुमार जायसवाल और राकेश कुमार और भाजपा किसान सेल के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे । 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images