Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

आओ प्रकृति के साथ मनाएँ सनातन नव वर्ष अपना

$
0
0
यों तो साल भर में अनेक नव वर्ष विभिन्न स्वरूपों में आते-जाते रहते हैं जिनका अपना-अपना वजूद है, परंपराएं हैं और मनाने के अंदाज हैं। एक वे नव वर्ष हैं जो इंसान अपनी सहूलियत से स्थापित करता है और उसे मनाकर आनंद पाने के जतन करता है और नव वर्ष मनाने के नाम पर इतनी धींगामस्ती और आडम्बर करता है जैसे कि अबकि बार का नव वर्ष उसके जीवन के लिए निर्णायक मोड़ लाने वाला संकल्प दिवस ही होकर रह गया हो।

लेकिन नव वर्ष की सभी परंपराओं में विक्रम संवत से जुड़ा नव वर्ष सनातन भारतीय परंपरा का वह सर्वोच्च समय है जब पूरी प्रकृति भी नवीनता और ताजगी के साथ जुड़ी होती है। चैत्री नव वर्ष सृष्टि के  सृजन से लेकर उत्सवधर्मिता के तमाम तत्वों से भरपूर होने के साथ ही वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है।

यह वह नव वर्ष है जिसमें व्यक्ति या समुदाय अकेला नहीं होता बल्कि पूरा परिवेश भी उसके साथ होता है।  दूसरे अर्थों में भारतीय नव वर्ष वह काल है जब प्रकृति अपने नित नूतन रंगों और रसों के साथ नव वर्ष मनाती है और मानवी समुदाय इस विराट उल्लास धारा में अपने आपको बहता तथा आनंद पाता महसूस करने लगता है।

नई कोंपलें नवजीवन का संदेश सुनाती हैं और हवाओं में रह रहकर प्रकृति का संगीत गूंजने लगता है। ज्योतिषीय काल गणना, परंपरागत पुराणों और शास्त्रों के परिपालन और भारतीय परंपराओं के उत्कर्ष को अभिव्यक्त करने वाला हमारा यह नव वर्ष तन-मन से लेकर विराट वैश्विक आनंद का ज्वार उमड़ाता है। 

पर्व, उत्सव और त्योहारों का सीधा संबंध आंचलिकता से होता है और तभी ये अपनेपन के साथ आनंद देते हैं। कोई सा आयोजन हो, जिसमें स्थानीयता, आत्मीयता और आंचलिकता का लेश मात्र भी प्रयोग न हो तो ऎसे आयोजन सिर्फ तड़क-भड़क और एक दो दिन में सिमट जाने वाले साबित होते हैं जिनका कोई दूरगामी असर कभी नहीं हो पाता। ऎसे आयोजनों में मन हीन और श्रद्धा हीन औपचारिकताओं के सिवा कुछ नहीं हुआ करता।

ये आयोजन सिर्फ परंपरा निर्वाह भर होकर रह जाते हैं और सिर्फ उन्हीं लोगों को आनंद दे पाते हैं जिनका जीवन येन केन प्रकारेण सिर्फ आनंद पाना ही रह गया होता है। भारतीय नव वर्ष के साथ ऎसा नहीं है। यहाँ मनुष्य के हृदय से लेकर परिवेश के हर कोने तक नई ताजगी का अहसास होता है। इसमें प्रकृति भी गाती है और मनुष्य भी।

पिण्ड से लेकर ब्रह्माण्ड तक में नवीन ऊर्जाओं का संचार होता है, हर तत्व अपने आप में नई ताजगी का संचरण अनुभव करता है और उत्सवी श्रृंखलाएं जिस आनंद के साथ आरंभ होती हैं उन्हें देख लगता है कि यह नव वर्ष सिर्फ एक दिन का उल्लास नहीं होकर कई दिन तक चलने वाला आनंद का महासागर है।

व्यक्ति के पास चाहे कितने भोग-विलासी उपकरण हों, आनंद देने के सारे कारक मौजूद हों मगर प्रकृति अनुकूल न हो तो इन उपकरणों का कोई अर्थ नहीं है। जिसके साथ मन का उल्लास नहीं है, प्रकृति अनुकूल नहीं है उनके लिए आनंद की कल्पना करना व्यर्थ है। यह ठीक वैसे ही है कि बाहर कितना ही खराब माहौल हो और बीमार आदमी आईसीयू में एसी में बैठा हो, मगर एसी में होने के बावजूद उसे जीवन का आनंद प्राप्त नहीं है।

परिवेश और प्रकृति का संगीत न हो तो दिल के दरवाजे भी आनंद के लिए बंद रहते हैं। भारतीय नव वर्ष की परंपराओं का यह नव वर्ष अपने आप में प्रकृति का उत्सव है जिसमें आंचलिकता और भारतीयता की आत्मा समायी है और इसलिए अपना यह नव वर्ष देवी-देवताओं, प्रकृति, पंच तत्वों, परिवेश और हर दृष्टि से आनंद का महासृजक है।

भारतीय नव वर्ष अपने भीतर उन सारे तत्वों का पुनर्भरण कर देता है जो एक इंसान के लिए जीवन निर्वाह में संबल और उत्प्रेरक है। यह दिन इंसान के प्रकृति और समुदाय के सरोकारों को आकार देने से संबंधित है। हम सभी को चाहिए कि सृष्टि के आविर्भाव दिवस को पूरे मन से मनाएँ ।

जो अपना है उसे अपना कहने और स्वीकार करने से हिचकने वाले लोग खुद अपने भी नहीं हो सकते, फिर बात चाहे इंसान की हो, परंपराओं की या किसी देश की। भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक वैभव को जो लोग स्वीकार नहीं कर पाते, वे आज भले ही पाश्चात्यों के तलवे चाटकर च्यूंइगम का आनंद पाते रहें मगर जो अपनी संस्कृति और संस्कारों में नहीं जीता, उसे हर दृष्टि से मृत माना गया है। अपना देश- अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं में जीने वाले लोग ही देश और दुनिया को कुछ दे सकते हैं, बाकी सारे वे लोग हैं जो भिखारियों की तरह लेने ही लेने को जिंदगी मानते हैं फिर चाहे वह बाहरी आनंद हो या और कुछ।

इसी दिन से नवीन पंचागों का आरंभ होता है क्योंकि भारतीय जीवन पद्धति पंचागों और ज्योतिषीय काल गणना पर आधारित है। हमारी संस्कृति, संस्कार और परंपराओं का अनुरक्षण करते हुए पूरी आत्मीयता के साथ भारतीय नव वर्ष मनाएं और संकल्प लें अपनी महान परंपराओं और आदर्शों पर चलते हुए सृष्टि को कुछ देने का।

भारतीय नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ .....





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
संपर्क : 9413306077
ई मेल : dr.deepakaacharya@gmail.com


स्टाम्प कालाबाजारी-"कलेक्टर क्या करेगा? ....वो सब जानता है।"

$
0
0
मैं आज 31.03.2014 को दोपहर में कलेक्ट्रेट जयपुर गया। बीस रूपये का स्टाम्प खरीदना था। दो स्टाम्प विक्रेताओं ने ये कहकर इंकार कर दिया कि उनके पास बीस रुपये का स्टाम्प नहीं है। अंत में एक बुजुर्ग महिला स्टाम्प विक्रेता ने बीस रुपये का स्टाम्प उपलब्ध होने की बात कही। उसको मैंने जरूरी विवरण लिखाया और मैंने बीस रुपये दिए तो वह बोली कि "तेवीस रुपये दीजिये।"मैंने कहा "तीन रुपये किस बात के, आपको तो सरकार से कमीशन मिलता है?"तो उसने तपाक से कहा कि "सरकार से मिलने वाले कमीशन से परिवार नहीं चलता, आपको तीन रुपये देने ही होंगे।"मैंने उसे फिर से स्पष्ट शब्दों में कहा कि "आप बेशक स्टाम्प नहीं दें, मैं तीन रुपये नहीं देने वाला।"

स्थिति ऐसी निर्मित हो गयी कि बीस रुपये लेकर के ही मुझे स्टाम्प देना उसकी मजबूरी हो गयी थी, क्योंकि वह स्टाम्प के पीछे की ओर मेरे बताये अनुसार स्टाम्प खरीददार का विवरण लिख चुकी थी। इसलिये उसने बड़बड़ाते हुए मुझ से बीस रुपये लेकर स्टाम्प तो दे दिया, लेकिन साथ ही साफ शब्दों में कह दिया कि "आगे से मैं आपको कभी स्टाम्प नहीं दूंगी!"इस पर मैंने उससे कहा कि "मैं आपकी शिकायत कलेक्टर से करूँगा।"इस पर तनिक भी घबराये बिना वह तपाक से बोली-"कलेक्टर क्या करेगा? उसको सब कुछ पता है। वो सब जानता है।"

मुझे दुःख हुआ कि जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक लोक सेवक की परिसर में (कलेक्ट्री में) जहाँ पर व्यथित और गरीब लोग दूर-दूर से अपनी फरियाद लेकर इन्साफ की आस में आते हैं, सरेआम और बेरोकटोक उन लोगों का कलेक्ट्री में ही कलेक्टर द्वारा नियुक्त लोगों द्वारा शोषण किया जा रहा है।

इससे पहले भी अनेक बार स्टाम्प विक्रेताओं से मेरी इसी बात को लेकर इसी प्रकार से बहस हो चुकी है और शायद आज उनमें से दो स्टाम्प विक्रेताओं ने मुझे बीस रुपये का स्टाम्प नहीं होने की बात कहकर इसीलिये टरका दिया। बड़े अफ़सोस की बात है-इस प्रकार तो स्टाम्प विक्रेता रोजाना लोगों से बहुत बड़ी राशी गैर कानूनी तरीके से वसूल लेते होंगे। इसलिये इस मामले में चुप रहना तो कतई भी उचित नहीं है। क्योंकि मैं तो स्वयं ही लोगों को ये कहकर प्रेरित करता रहता हूँ कि "बोलोगे नहीं तो कोई सुनेगा कैसे?"

अत: मैंने मैडम सुषमा अरोरा, एडीएम (रजिस्ट्रेशन एंड स्टाम्प), जयपुर से उनके मोबाइल : 9829388383 पर अपने मोबाइल : 9875066111 से 17.57 बजे आज ही बात की तो उन्होंने सकारात्मक तरीके से मेरी बात सुनी और मुझसे आग्रह किया कि "यदि लिखकर दे सको तो उन्हें कार्यवाही करने में आसानी होगी।"मैंने उनसे कहा कि "यदि वास्तव में कार्यवाही हो तो ही लिखकर दूँ, ऐसा ना हो कि मेरा पत्र फाइलों में दबकर रह जाए?"इस पर उन्होंने कहा कि "आप लिखकर तो दीजिये!"

यहाँ पर यह उल्लेखनीय है कि स्टाम्प विक्रेता सरकार से कमीशन प्राप्त करते हैं, इस कारण भारतीय दंड संहिता की धारा 21 की उप धारा 12 (क) के अनुसार लोक सेवक की परिभाषा में आते हैं और लोक सेवक के रूप में स्टाम्प विक्रेता का उपरोक्त कृत्य अर्थात वैध पारिश्रमिक (कमीशन) से अधिक पारिश्रमिक (कमीशन) प्राप्त करना भारतीय दंड संहिता की धारा 161 अनुसार दोनों में किसी भी प्रकार के तीन साल तक के कारावास से दंडनीय अपराध है।

यहाँ पर हमारे एक साथी का कहना है कि-"स्टाम्प विक्रेताओं को इतना कम कमीशन मिलता है कि यदि वे पूर्ण ईमानदारी से स्टाम्प बेचें तो उनको न्यूनतम दैनिक मजदूरी भी नहीं मिलेगी! और वे भूखे मरेंगे!"उनसे और उनकी ही जैसी सोच रखने वालों से मेरा साफ़ शब्दों में कहना है कि-यदि कमीशन से काम नहीं चलता है तो कौन कहता है कि वे स्टाम्प बेचने का कार्य करें? उनको अन्य कोई कार्य करना चाहिए! स्टाम्प विक्रेताओं के परिवारों को पालने के लिए व्यथित, मजबूर और निर्दोष नागरिकों का शोषण करने का रास्ता खोलना तो लोक कल्याणकारी राज्य में स्वीकार नहीं किया जा सकता! जो सरकार या प्रशासन अपने लोक सेवकों को इस प्रकार से जनता को लूटने की छूट देता है, वह खुद अपराध को बढ़ावा देता है।

अब मैं मैडम सुषमा अरोरा, एडीएम (रजिस्ट्रेशन एंड स्टाम्प), जयपुर को पत्र भी लिखकर भिजवा रहा हूँ। देखना है कि इन भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध  क्या और किस प्रकार की कार्यवाही होती है?-






live aaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
संपर्क : 09875066111
जयपुर 

आलेख : ढोंगी सेक्यूलरिस्टों ने मुस्लिमो को वोट बैंक का पुर्जा बना दिया है

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी का भारत के मुसलमानों के प्रति दृष्टिकोंण के सन्दर्भ में जितना स्वयं भाजपा ने उजागर नहीं किया उससे कहीं अधिक भाजपा बिरोधी दलों ने उसके नकारात्मक स्वरूप को प्रचारित करके मुसलमानों को डराते हुए उन्हें भाजपा से भयभीत करने का प्रयास किया है। तथाकथित सेक्यूलरिस्टों ने भारत के मुस्लिमों को राजनीति एवं वोट का मोहरा मात्र बना दिया है और इस कार्य मे अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिये कुछ मुस्लिम नेताओं ने भी बढ़ोत्तरी की है। चुनावी माहौल के समय मुसलमानों की अन्तर्निहित पीढ़ायें और उनकी सामाजिक, आर्थिक व विकास की स्थिति पर विचार करना होगा। 
विश्व के मुसलमान दो विचारधाराओं वाले स्वरूप के हैं, एक तो ऐसा वर्ग का जो दारूलहरब से दारूलइस्लाम के परिवर्तन के सिद्धान्त पर भरोसा करते हैं। अर्थात गैर-मुस्लिम देशों को इस्लामिक देश के रूप मे परिवर्तित करने का उद्देश्य, और इस हेतु जनसंख्या बढ़ाने से लेकर वे समस्त वैधानिक एवं अवैधानिक कृत्य करने से नहीं हिचकते हैं जो इस हेतु आवश्यक हों। यद्यपि विश्व के समग्र विकास को देखते हुये इस विचारधारा वाले मुसलमानों की संख्या अब शनैः-शनैः न्यून हो रही हैं। विश्व मे ऐसी विचारधारा वाले वर्ग की समस्त सहानुभूति पाकिस्तान की ओर रहती है। ऐसा वर्ग कट्टरपंथी होता है और धर्म निरपेक्ष प्रजातांत्रिक कानून को नकारता है। आवश्यकता पड़ने पर भारत की सर्वोच्च न्यायालय तक को शाहबानों के प्रकरण में गालियां तक देता है। अब्दुल्ला बुखारी ने पांन्चजन्य को दिये साक्षात्कार (दिनांक 18 जनवरी 1987 को प्रकाशित) में कहा था कि मजहब और मुल्क मे से उनकी दृष्टि में इस्लाम का दर्जा पहले नम्बर पर है और मुल्क दूसरे नम्बर पर। दूसरी प्रकार की विचारधारा के भारत में बसे मुसलमानों का एक वर्ग ऐसा है जो दीन-ईमान की बात सोचता है, भारत की मिट्टी से तन-मन-धन से जुड़ा है, ऐसे वर्ग का मुसलमान भारत में रहकर देशहित की बात कहता है और उसका सोच है कि एक दिन अल्लाह के पास जाना है और वह गिरेबां में हाथ डालकर ईमान की बात पूछेगा इस कारण वह भारत में रहकर बेईमान नहीं बनना चाहता है। ऐसी विचारधारा वाले वर्ग के मुसलमान फतवा जारी होने के डर से भयभीत रहते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि भारत की तो बात अलग है, पाकिस्तान का आम मुसलमान भी आतंकवाद का सर्मथक नही है। आम मुसलमान आतंकवाद से निजात पाना चाहता है और वह इससे भी पीढि़त है कि इस्लाम के नाम पर आतंकवादी कौम को गलत संदेश दे रहे हैं। 

राजनीतिक स्तर पर देश के कुछ ढोंगी सेक्यूलरिस्टों का भी ध्यान मुस्लिमों की अन्तर्निहित पीढ़ा की ओर नहीं है और सच तो यह है कि अभी तक मुसलमानों के नाम पर सिर्फ वोट-बैंक की राजनीति हुई है। भारत के मुसलमान का एक वर्ग ऐसा है जो जानवरों की तरह मजहबी दहशत मे हकाया जाता है और जानबूझकर उसे मानसिक रूप से विकसित नहीं होने दिया जाता है, उसे शिक्षित एवं विकसित होने की योजनायें परोसी नहीं जातीं हैं तथा मजहब के नाम पर भय निर्मित करते हुये उस पर शासन किया जाता है। इन राजनीतिक दलों के कथित सेक्यूलरिस्टों के समक्ष सिर्फ एक ही उद्देश्य प्रकट होता है कि मुस्लिमों को बरगला कर सत्ता हथियाई जाये और इस हेतु वे वोटों का विभाजन करने के साम्प्रदायिकता के नाम पर नये-नये उपाय खोजते रहते हैं। गत समय सितम्बर 2013 मे मुजफ्फरनगर मे हुये दंगों पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुये कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने दंगा रोकने के लिये समुचित कदम नहीं उठाये और अपराधियों को गिरफ्तार भी नहीं किया। बिना जांच हुये इस सत्यता से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है कि पहले दंगे करवाये जाते हैं, फिर मुस्लिमों को डरवाया जाता है और तब उनसे वोट खींचे जाते हैं। हिन्दू मुस्लिम वोटों का विभाजन करना और हिन्दू वोटों मे विभिन्न जातियों की कट्टरता के साथ भेद-भाव की दीवार खड़ी करना, इनकी सियासती टेक्निक है। बिना किसी पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर क्या यह बिन्दु विचारणीय नहीं है कि भा.ज.पा. शासित प्रदेशों मे साम्प्रदायिक दंगे क्यों नहीं होते ? सन् 2002 के गुजरात दंगो की बात के पीछे उसकी तह तक जाना होगा और यह जानना होगा कि वह गोधरा-काण्ड की प्रतिक्रिया का परिणाम था। समय की मांग है कि मुस्लिमो का वह वर्ग जो अमन-चैन से रहना चाहता है परन्तु आतंकवादी गतिविधियों के कारण उसके दामन पर दाग लग रहे हैं, वह स्वयं भी देश के राजनीतिक दलों को आव्हान करे कि ‘बहुत हो चुकी है मुस्लिम वोट-बैंक की राजनीति, हमे राजनीति की शतरंजी चालों का मोहरा मत बनाओ।’ कोई भी मजहव हिन्सा, द्वेष व आतंक का पर्याय नही हो सकता। जरूरत तो आज इतिहास के उन पन्नों को खोलने की है जब सन 1962 के चीन युद्व में ब्रिगेडियर उस्मान और सन् 1965 में भारत पाक युद्व में हवलदार अब्दुल हमीद ने दुश्मनों को धूल चटा दी थी। हम क्यों नहीं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, खान अब्दुल गफ्फार खान और ऐसे ही अनेकों नेक-इन्सानों से प्रेरणा लेते हैं जिन्होंने कौम को इन्सानियत का संदेश दिया। 
यदि हम उस युग की कल्पना करें, जब पृथ्वी पर ईश्वर ने सर्व प्रथम इन्सानी जिस्म बनाकर मानव को भेजा था तो उस समय कोई मजहबी एहसास नहीं रहा होगा, समय आगे बड़ा और धीरे-धीरे आज के युग मे पहुंचे जहां इन्सानों के बीच में दीवारें खिचीं हैं और इसके गुंण-दोषों पर फिल्हाल कुछ न कहते हुए इतना अवश्य है कि ईश्वर ने दो धर्मों को समान रूप से निर्मित किया है और इनमे से एक का दूसरे के बिना अस्तित्व ही नहीं है और वे दो धर्म हैं:- (1) स्त्री धर्म (2) पुरूष धर्म। पुरूष का अस्तित्व स्त्री के बिना नही है और इसी तरह स्त्री का अस्तित्व पुरूष के बिना नही है । खुदा की बनाई इस इन्सानी जिस्म नाम की गाड़ी को उसके दो पहिये (स्त्री व पुरूष) मिलकर एक समान सहयोग के साथ चला रहे हैं और हिन्दू संस्कृति के अनुसार स्त्री शक्ति का स्वरूप है और उसके बिना शिव भी शव के समान है। 
मुसलमानों के संदर्भ मे भाजपा का दृष्टिकोंण यह रखा जाता है कि मुसलमानों मे राष्ट्रीय भावना प्राथमिक रूप से विकसित होना चाहिये और राष्ट्र के विकास की धारा मे वे सहभागी बने। प्रत्येक देशवासी इस देश को, देश की मिट्टी को अपनी जन्मभूमि, कर्म-भूमि एवं मातृ भूमि समझे। बिना किसी पूर्वाग्रह के और गैर राजनीतिक होकर यदि विचार किया जाये तो इस सोच में कहीं कोई नकारात्मक और साम्प्रदायिक सोच प्रतीत नहीं होता है । 





live aaryaavart dot com

लेखक- राजेन्द्र तिवारी, एडवोकेट 
अभिभाषक, छोटा बाजार दतिया
फोन- 07522-238333, 9425116738
ई मेल : rajendra.rt.tiwari@gmail.com
नोट:- लेखक एक वरिष्ठ अभिभाषक एवं राजनीतिक, सामाजिक विषयों के समालोचक होने हैं। 

चिली में भूकंप, सुनामी की चेतावनी

$
0
0
चिली के उत्तरी अपतटीय क्षेत्र में 8.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया है। इसके चलते सुनामी की आशंका को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र खाली करने के आदेश दिए गए हैं। भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं। भूकंप के करीब पौन घंटे बाद सुनामी की जबर्दस्त लहर आई है। तटीय क्षेत्रों में दो मीटर तक ऊंची सुनामी लहर देखी गई है।
    
भूकंप से पास के पेरू और बॉलिविया में भी इमारतें हिल गईं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने शुरू में भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर दिया। इसके अनुसार भूकंप चिली के इक्विक शहर के 99 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बीती रात स्थानीय समयानुसार रात 8 बजकर 46 मिनट पर आया। इस क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते से भूकंप के कई झटके आ चुके हैं।
    
भूकंप के चलते तटों कि किनारे बसे शहरों के पास समुद्र में 2 मीटर उंची लहरें उठ रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि इससे सुनामी भी आ सकती है। स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में तटों के किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़ते दिखाई दिए।

नीतिश कटारा हत्याकांड में दोषियों की उम्रकैद बरकरार

$
0
0

nitish katara murder case
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को नीतिश कटारा हत्याकांड को 'आनर कीलिंग'करार देते हुए तीन दोषियों की उम्रकैद को बरकरार रखने का फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति जे.आर. मिधा की खंडपीठ ने मई 2008 के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली तीनों दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया। निचली अदालत ने साल 2002 में नीतिश के अपहरण और हत्या के मामले में तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

इस बीच, पीठ ने नीतिश की मां नीलम कटारा की याचिका पर सुनवाई के लिए 25 अप्रैल का दिन तय किया है। नीलम ने तीनों दोषियों- नीतिश की मित्र भारती के भाई विकास यादव, भारती के चचेरे भाई विशाल यादव और कांट्रैक्ट किलर सुखदेव पहलवान के लिए मृत्युदंड की मांग की है। तीनों दोषी फिलहाल तिहाड़ केंद्रीय कारा में कैद हैं।

आरबीआई की दरें अपरिवर्तित, नहीं बदलेगी मासिक किस्तें

$
0
0

raghuram rajan
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को प्रथम द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य ब्याज दरों को पहले के ही स्तर पर बरकरार रखा और कहा कि यदि महंगाई दर में गिरावट जारी रही, तो निकट भविष्य में नीति सख्त किए जाने की उम्मीद नहीं है। ताजा समीक्षा में रेपो दर को आठ फीसदी पर बरकरार रखा गया। रेपो दर वह दर होती है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक आरबीआई से अल्पावधि जरूरतों के लिए ऋण लेते हैं।

इसी के मुताबिक रिवर्स रेपो दर को भी सात फीसदी पर बरकरार रखा गया। रिवर्स रेपो दर वह दर होती है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपने पास मौजूद सीमा से अधिक धन को आरबीआई के पास जमा रखते हैं। नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) को भी चार फीसदी पर बरकरार रखा गया और सीमांत स्थायी सुविधा और बैंक दरों को भी नौ फीसदी पर जस का तस छोड़ दिया गया। इन्हीं दरों के आधार पर वाणिज्यिक बैंक जमा और कर्ज दर तय करते हैं। इसलिए आवासी, वाहन तथा अन्य कर्ज से संबंधित मासिक किश्तों में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।

28 जनवरी को घोषित पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि कर दी गई थी। अधिकतर विश्लेषकों का भी यही अनुमान था कि आरबीआई मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। समीक्षा घोषणा करते हुए आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा, "एक मात्र चीज जो इस बार की मौद्रिक नीति में आश्चर्यजनक है, वह है किसी भी चीज का आश्चर्यजनक नहीं होना।"जन ने कहा कि आरबीआई की नीति पूरी तरह से महंगाई को कम करने पर केंद्रित है।

खाद्य और ईंधन महंगाई में गिरावट के चलते फरवरी माह में थोक महंगाई दर घटकर 4.68 फीसदी रह गई थी, जबकि उपभोक्ता महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर 8.10 फीसदी पर आ गया है। गवर्नर ने कहा, "रिजर्व बैंक की नीति पूरी तरह से महंगाई कम करने पर केंद्रित रहेगी। जिसके तहत जनवरी 2015 तक उपभोक्ता महंगाई दर के आठ फीसदी तक आ जाने और जनवरी 2016 तक और घटकर छह फीसदी तक आ जाने की उम्मीद है।"

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में नीतिगत दरों को जस का तस छोड़ा जाना ही उचित है। साथ ही यदि महंगाई दर में इसी तरह से गिरावट जारी रहती है, तो फिलहाल निकट भविष्य में मौद्रिक नीति में सख्ती की उम्मीद नहीं है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिश पर आरबीआई ने अब हर दो महीने पर मौद्रिक नीति की घोषणा करने का फैसला किया है। पिछले कुछ वर्षो से यह घोषणा 45 दिनों पर की जाती थी।

1990 के दशक में आरबीआई यह घोषणा साल में सिर्फ दो बार करता था। 1997 में गवर्नर बने बिमल जालान ने तिमाही मौद्रिक समीक्षा का रिवाज शुरू किया और उनके बाद गवर्नर वाई.वी. रेड्डी ने मध्य तिमाही समीक्षा शुरू की थी। अगली द्विमाही समीक्षा घोषणा तीन जून 2014 को होगी। इस बीच उद्योग जगत ने समीक्षा घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया में दरों में कटौती पर जोर दिया और कहा कि कारोबारी माहौल बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने कहा, "औद्योगिक विकास दर लंबे समय से कम है। जनवरी की औद्योगिक विकास दर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। विकास दर के और नीचे नहीं जाने को कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहा है। आने वाले दिनों में सरकारी कदम और आरबीआई की नीति में सहयोग जरूरी होगा।"बिड़ला ने कहा, "दरों में कटौती करने से कारोबारी माहौल बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।"

भारतीय उद्योग परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि आरबीआई का फैसला बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है। बनर्जी ने कहा, "हालांकि ऐसे वक्त जब विकास की गति कमजोर है और थोक महंगाई दर में पिछले नौ महीने से गिरावट देखी जा रही है, आरबीआई को इस मौके का उपयोग कर दरों में कटौती करना चाहिए था, इससे मांग बढ़ती और निवेश बढ़ता।"

बिहार : बुधवार को मोदी की 2 चुनावी सभा आज

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बुधवार को बिहार के नवादा और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी के आगमन को लेकर दोनों स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भाजपा के बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि मोदी अपराह्न लगभग 1.30 बजे गया हवाईअड्डा पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर से नवादा रवाना होंगे। नवादा में आईआईटी मैदान में ढाई बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह बक्सर के लिए रवाना होंगे, जहां एयरपोर्ट मैदान में भी एक चुनावी सभा को संबोधित करंेगे। 

नवादा से पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह जबकि बक्सर से भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे भाजपा के उम्मीदवार हैं। इससे पहले 27 मार्च को भी मोदी ने बिहार के गया और सासाराम में दो चुनावी सभा को संबोधित किया था।

सोनिया गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगी

$
0
0

sonia gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को रायबरेली संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। रायबरेली से सोनिया लगातार तीसरी बार पर्चा भरेंगी। यहां 30 अप्रैल को मतदान होना है। सोनिया अपराह्न करीब एक बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उनके साथ पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका वाड्रा, दामाद राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहेंगे।

नामांकन से पहले सोनिया जिला कांग्रेस कार्यालय में पूजा पाठ और हवन करेंगी और उसके बाद रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। चौथे चरण के मतदान के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो रहा है। इस चरण में 17 जिलों की 14 सीटों पर नामांकन होना है।

छत्तीसगढ़ में 'राधा'शराब की 2 दुकानों की ठेकेदार

$
0
0

indian wine shop
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की दो शराब दुकानों का ठेका राधा चतुर्वेदी नाम की महिला को मिला है। गनियारी समूह की दुकान के लिए ठेके की राशि जमा करते ही राधा क्षेत्र में पहली महिला शराब ठेकेदार बन गईं। उन्हें लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है। वर्ष 2014-2015 के लिए दोबारा निकाली गई लॉटरी में केवल एक ही महिला ठेकेदार का नाम निकला था। उधर, इस वर्ष शराब ठेका राज्य शासन के लिए गले की फांस बन गया है। दरअसल, जिले की आधा दर्जन दुकानों को कोई भी शराब ठेकेदार चलाने के लिए ही तैयार ही नहीं है, जबकि बीते 1 मार्च को 36 समूहों की 71 शराब दुकानों के लिए कलेक्टोरेट परिसर में लॉटरी निकाली गई थी। लॉटरी में सभी दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन जब लाइसेंस के लिए राशि जमा करने की बात आई तो चुचुहियापारा, जूना बिलासपुर, व्यापार विहार, गनियारी और मंगला समूह के लिए किसी भी ठेकेदार ने राशि ही जमा नहीं की।

ठेकेदारों को पैसे जमा करने के लिए तीन दिनों की मोहलत दी गई थी। इस बीच लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। आबकारी विभाग ने किसी तरह इन दुकानों के दोबारा ठेके के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। सूबे के राजनांदगांव की राधा चतुर्वेदी ने गनियारी समूह की देशी शराब दुकान के लिए राशि जमा कर शराब ठेकेदारों के साथ-साथ आबकारी विभाग के अफसरों को चौंका दिया। इनका नाता किसी भी शराब ठेकेदार से नहीं होने का दावा किया जा रहा है। महिलाओं के नाम पर पहले भी लॉटरी निकल चुकी है, लेकिन किसी भी दुकान में महिलाओं को शराब की बिक्री करते नहीं देखा गया है।

नियमानुसार शराब दुकान के बाहर बोर्ड में ठेकेदार का नाम लिखा जाना अनिवार्य है। ऐसे में गनियारी शराब दुकान के बाहर 'श्रीमती चतुर्वेदी'लिखा नजर आएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने अवैध शराब बिक्री को लेकर मुहिम चलाने के लिए भारत माता वाहिनी का गठन किया था। जिनके द्वारा गांव-गांव में शराबियों के घरों के सामने भजन-कीर्तन किया जाता था। इसके अलावा महिलाओं ने शराबियों को ठीक करने के लिए हाथ में लाठी थाम ली थी। 

इसके अलावा देवरीखुर्द की महिलाएं भी लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही हैं। ऐसे में एक महिला के शराब ठेकेदार बनने पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। 24 मार्च की शाम 5.30 बजे तक आवेदन स्वीकार किए गए। इस दौरान केवल 127 आवेदन ही प्राप्त हुए। इसके बाद 25 मार्च की दोपहर दो बजे के बाद कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल परदेशी की उपस्थिति में दोबारा लॉटरी निकाली गई। इसमें मंगला समूह की दुकान सिंडीकेट के खाते में गई। 

इसके अलावा अन्य चार समूहों की दुकान की लॉटरी आम लोगों के नाम पर निकलने की बात कही जा रही है। इसमें जूना बिलासपुर के अशोक चतुर्वेदी, गनियारी की राधा चतुर्वेदी, व्यापार विहार के हर्ष शर्मा व लिंगियाडीह के विकास कटोरिया शामिल हैं। इन्हें भी तीन दिनों के भीतर राशि जमा करनी थी। इसके अलावा लिंगियाडीह शराब दुकान इस बार बीना के विकास कटोरिया को मिला है, जिन्होंने भी राशि जमा कर दी है। 

मालूम हो कि इस बार शराब दुकानों के ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख शराब ठेकेदारों ने सिंडीकेट बना लिया था। इस कारण जिले में फार्म से होने वाली आय में 26 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था। वहीं शासन ने इस बार राजस्व वसूली का टारगेट 236 करोड़ रुपये कर दिया है, जो पिछले साल की अपेक्षा 20 फीसदी अधिक है।

नई आबकारी नीति के तहत चुचुहियापारा दुकान की कीमत नौ करोड़ रुपये तय की गई है। इसके कारण इस दुकान के लिए शराब ठेकेदार ने फार्म जमा करने की हिम्मत तक नहीं दिखाई। वहीं आम लोगों ने भी आवेदन जमा नहीं किया। इसके अलावा जूना बिलासपुर व व्यापार विहार शराब दुकान के लिए दोबारा लॉटरी निकाली गई थी। दोनों ही दुकानों की लॉटरी आम लोगों के नाम पर निकली थी। वर्तमान में दोनों ही दुकानों के लिए राशि ही जमा नहीं हुई है। अब लॉटरी में दूसरे नंबर पर रहे आवेदकों से राशि जमा करने के लिए संपर्क किया जाएगा।

सोनिया गांधी ने रायबरेली से नामांकन पत्र भरा

$
0
0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को रायबरेली सीट से अपने नामांकन का पर्चा भरा। रायबरेली में लोगों द्वारा सोनिया और राहुल का जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने सोनिया के काफिले पर गुलाब के फूल बरसाए। सोनिया ने भी रास्ते में गाड़ी रोक कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। नामांकन का पर्चा भरने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में हो रहे चुनाव में सब कुछ बहुत अच्छा हेागा। सोनिया ने कहा, 'मैंने अपना नामांकन कर दिया है और सब कुछ बहुत अच्छा होगा।'

सोनिया के साथ मौजूद राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि आपके चचेरे भाई एवं पड़ोस की सीट सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के वरुण गांधी ने उनके प्रयासों से अमेठी में किए गए काम की सराहना की है राहुल ने कहा हमने अमेठी में पूरी रणनीति के तहत काम किया है। उन्होंने कहा, 'वरुण गांधी जो कह रहे हैं वह सही कह रहे हैं।'गौरतलब है कि सोनिया गांधी रायबरेली से बड़े अंतर से जीतती रही हैं। बीजेपी ने इस बार सोनिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। रायबरेली में 30 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों रायबरेली में सोनिया के खिलाफ और अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है।

पंचायत के फरमान पर प्रेमी युगल को बाल मुंडवाकर घुमाया, 3 गिरफ्तार

$
0
0

bihar map
बिहार के कटिहार जिले में पंचायत के एक तुगलकी फरमान के बाद न केवल प्रेम करने वाले युगल का बाल मुंड़वाया गया, बल्कि मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस मामले में हालांकि पुलिस ने कारवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत की रहने वाली एक युवती का पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच दो वर्ष प्रेम चलने के बाद प्रेमी युगल ने विवाह करने का निर्णय लिया। इस प्रेमी युगल को उसके परिजनों ने तो विवाह की राजामंदी दे दी, परंतु गोपीनगर पंचायत के मुखिया को यह फैसला नागवार गुजरा। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तय समय के अनुसार 27 मार्च को दोनों के विवाह की तिथि मुकर्रर हुई थी। आरोप है कि इसी दिन मुखिया शमशेर ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर प्रेमी युगल को पकड़ कर दोनों को गांव में ही अलग-अलग स्थानों पर बंधक बना लिया। इस घटना के दो दिनों बाद मुखिया ने पंचायत बुलाकर उन दोनों को अलग-अलग जाति के होने के कारण विवाह करने से मना किया। जब प्रेमी युगल ने पंचायत का फैसला मानने से इंकार किया तब युवती पर 5000 का तथा युवक पर 21 हजार जुर्माना तय किया गया। जुर्माने की राशि देने में असमर्थता जताने पर प्रेमी युगल की पिटाई की गई तथा चेहरे पर कालिख पोत कर, बाल मुंड़वाकर दोनों को पूरे गांव में घुमाया गया। 

कटिहार के पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि लड़की अपनी मां के साथ किसी तरह सोमवार को पहुंचकर पूरी दास्तान सुनाई। उन्होंने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी कटिहार के महिला थाने में दर्ज करा दी गई है जिसमें मुखिया सहित 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा मुखिया सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

जीमेल (गूगल) ने पूरे किए 10 साल

$
0
0

google mail
मेल के जरिए अपनों से सहज संपर्क स्थापित करने की सुविधा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी सेवा जीमेल ने अपने 10 वर्ष पूरे कर लिए। गूगल ने बेहद सरलता से उपयोग किए जाने योग्य इस ईमेल सेवा की शुरुआत एक अप्रैल 2004 को की थी, और आज 10 वर्ष बाद यह निस्संदेह रूप से दुनिया की सबसे विशाल ईमेल प्रदान करने वाली सेवा बन चुकी है। जीमेल ने 2004 में जब इसकी शुरुआत की थी, तब इसे सिर्फ बीटा संस्करण के रूप में ही शुरू किया गया था और कई परिवर्तनों के बाद अंतत: 2009 में से सार्वजनिक कर दिया गया।

जीमेल ने ही सबसे पहले ईमेल सेवा को डेस्कटॉप एप्लिेकशन के रूप में भी शुरू किया। वेबसाइट वायर्ड डॉट कॉम के अनुसार, "इसने (जीमेल) अपनी सेवा की शुरूआत के साथ ही हॉटमेल को बहुत पीछे छोड़ दिया। इसमें नए संदेश अपने आप दिखने लगते थे और इसके लिए ब्राउजर को रीफ्रेश भी नहीं करना पड़ता था। आज हम सभी किसी वेबसाइट को एक एप्लिकेशन के रूप में पसंद करते हैं।"जीमेल सेवा का उपयोग करने के लिए किसी तरह के विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती, न ही आपको स्टोरेज की चिंता करनी पड़ती है। इसकी सेवाएं हर हाल में आपको मिलती रहती हैं।

मैं मोदी को हराउंगा, भाजपा में कभी नहीं जाउंगा : केजरीवाल

$
0
0

kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जोर देकर कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को वाराणसी में पराजित करेंगे और उन अनुमानों को खारिज किया कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी राजमोहन गांधी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जोरदार हमला किया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यदि मेरा लक्ष्य संसद में पहुंचना होता तो मैं सुरक्षित सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ता।" 

उन्होंने कहा, "मैं मोदी को हराना चाहता हूं। यही कारण है कि मैं वाराणसी से लड़ रहा हूं। उतना ही महत्वपूर्ण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित करना है। यही कारण है कि आप प्रत्याशी के तौर पर कुमार विश्वास अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं।"उन्होंने कहा, "मोदी और राहुल दोनों को पराजित किया जाना जरूरी है..वे दोनों ऐसी दो पार्टियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका भ्रष्टाचार में विश्वास है।"

केजरीवाल ने उल्लेख किया कि जहां भाजपा ने पूर्व दागी मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को कर्नाटक में खड़ा किया है, आप ने पूर्वी दिल्ली से महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को उतारा है। उन्होंने कहा, "यही भाजपा और आप में अंतर है।"दिल्ली में केजरीवाल ने दूसरे दिन प्रचार किया। उन्होंने मीडिया में व्यक्त किए गए उस अनुमान को खारिज किया कि वे संभवत: भाजपा में शामिल होंगे।

पूर्वी दिल्ली की सघन बस्तियों से आप का कारवां गुजरते समय केजरीवाल ने जोर देकर कहा, "मैंने कभी नहीं कहा, और मैं कभी भी ऐसी पार्टियों में नहीं जाउंगा।"केजरीवाल के साथ करीब 800 समर्थक चल रहे थे। इनमें से कई पैदल थे तो कई मोटरसाइकिलों पर सवार थे। जहां भी वे भाषण देने के लिए रुकते थे सैकड़ों लोग उन्हें सुनने के लिए जमा हो जाते थे। केजरीवाल ने गुजरात और हरियाणा के भिवानी में उनपर हुए हमले का उल्लेख किया और यह भी बताया कि किस तरह उनपर वाराणसी में अंडे फेंके गए।

उन्होंने कहा, "इन हमलों के पीछे भाजपा और कांग्रेस का हाथ है। वे हमें मिटाना चाहते हैं। लेकिन हम कभी नहीं झुकेंगे। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ेंगे।"इससे पहले गीता कॉलोनी में करीब एक दर्जन लोगों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब, नीमच जिला कार्यकारिणी का विस्तार

neemuch news
नीमच। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेशाध्याक्ष संतोष गंगेले की अनुमति से जिलास्तर पर कार्यकारिणी विस्तार हेतु नीमच जिलाध्यक्ष संजय यादव ने नीमच जिले में कुछ महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की है जिसमें गोपाल मेहरा पिता कारूलालजी मेहरा निवासी भरभडि़या को जिला संगठन मंत्री, राकेश मालवीय पिता हीरालालजी निवासी नीमच को जिला मीडिया प्रभारी, निरंजन शर्मा पिता बसंतीलालजी शर्मा निवासी सिंगोली को जिला उपाध्यक्ष, राजेश लक्षकार पिता मांगीलालजी निवासी जीरन को जिला उपाध्यक्ष व रोहित शर्मा पिता शिवनारायणजी शर्मा को जिला सचिव व अविनाश पिता कुबेरकांत जाजपुरा को जिला प्रचार मंत्री एवं इम्तियाज पिता नाहर खाॅं पठान को जिला सह-सचिव पद पर नियुक्त किया। जो अपने कार्य क्षेत्र में सक्रियता से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले योग्य युवा साबित होगंे। इनकी नियुक्ति से क्षेत्र में इस संस्था के बैनर से ये जनता एवं पत्रकारांे की समस्याओं को हल करने मंे पूर्ण सहयोग करेंगे। आम जनता की समस्याओं को षासन-प्रषासन से हल कराने में सहयोग करेंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
खेलों से आती है जीवन में अनुशासन की भावना: मुकेश तिवारी-वाइस चांसलर


सीहोर। खेल शिक्षा का अहम हिस्सा है। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन और मिल कर काम करने की भावना का विकास होता है। उक्त विचार नगर के श्री सत्य सांई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में बुधवार से शुरू हुए फोक्सी कार्निवाल 2014 खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुकेश तिवारी ने कहे। श्री तिवारी ने कहा कि खेलों की अहमियत को पूरी दुनिया में समझा जा रहा है। इसी महत्ता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों और युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने की ठोस योजना बनाई है। फोक्सी कार्निवाल खेल महाकुंभ जैसी महत्वाकांक्षी योजना उसी का हिस्सा है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष खेल प्रतिभाओं का चयन किया जाता है और पुरस्कार व सुविधाओं के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। खेलों को खेलने से जहां विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना आती है, वहीं उनमें नेतृत्व विकसित करने की क्षमता भी विकसित होती है। बुधवार को फोक्सी कार्निवाल की शुरूआत बहुत ही जोरदार ढंग से की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुकेश तिवारी, डीन जीआर सेलोकर, खेल प्रभारी संजय राठौर, डॉ.मिनाक्षी पाठक, मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा, सीके त्यागी, एनके रुसिया, पुष्पेन्द्र शर्मा, सुनील शाह, जितेन्द्र लोधी आदि ने यहां पर मौजूद बड़ी सं या में युवाओं, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने की बात कही। 

सहारा क्लब क्रिकेट टीम अगले दौर में प्रवेश
बुधवार को खेल महाकुं ा की शुरूआत क्रिकेट मुकाबले से शुरू की गई। जिसमें सहारा क्लब ने फंदा क्रिकेट टीम को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी, श्री सत्य सांई विश्वविद्यालय में होने जारी खेल प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, बेडमिन्टन, वालीबाल, टेबिल-टेनिस, चेस, कैरम और कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 12 अपै्रल तक जारी रहेगी। बुधवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत चेस, टेबिल-टेनिस का आयोजन किया गया। गर्मी के तीखे तेवरों के बाद भी यहां पर मौजूद दर्शकों ने खेलों का भरपूर आनंद लिया।

गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनाक 1 मई को

sehore news
गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनाक 1 मई को आयोजित किया जा रहा हे ! सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सचिव भगवत सिंह मेवाड़ा,एवं समाज सचिव दीपक सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि 1 मई को चन्द्रशेखर आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल ,बुडी सीहोर में आयोजन किया जा रहा हे ! जिसकी तैयारिया जोरो पर हे, 21 अप्रैल तक विवाह योग युवक युवतियों के परिजन पंजीयन करा सकते हे ! नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ,केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक केदार सिंह मंडलोई एवं केंद्रीयउपाध्यक्ष पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा की अनुशंसा पर समाज के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष ,सचिव ,सदस्यों को आमंत्रित कर ज्यादा से ज्यादा वर बधू को लाभान्वित करने की योजना हे ! सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह मेवाड़ा , ,सवाई सिंह ,अर्जुन सिंह ,राधेश्याम मेवाड़ा,वीरभान सिंह मेवाड़ा,पटेल नारायण सिंह मेवाड़ा ,हेम सिंह मेवाड़ा ,अचल सिंह मेवाड़ा,ज्ञान सिंह ,शिव मेवाड़ा ,दुगेश हाडा ,विक्रम सिंह ,जगदीश मेवाड़ा ,रतन सिंह मेवाड़ा ,मनोहर सिंह राजपूत ,राजेंद्र सिंह मंडलोई, एवं अन्य पधादिकारियो ने विस्तृत जानकारी देते बताया कि इस दिन एक मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन होने के कारण घर से विवाह प्रतिबंदित हे !

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
धर्म की गंगा में स्नान कर रहे श्रृदालु 

chhatarpur news
छतर ुर। श्रीश्री 1008 सिध्देश्वर हनुमान जी मंदिर  ्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन स्वामी  वन उ ाध्याय जी महाराज ने विभिन्न  ्रसंगों  र  ्रकाश डाला वराह अवतार सती चरित्र भक्त ध्रुव कथा रहगुण संवाद एवं नरसिंहअवतार का व्या�यान किया है। वन उ ाध्याय जी महाराज ने इन  ्रसंगों  र गहराई से  ्रकाश डाला। वराह अवतार के चलते श्रोताओं में ज्ञान  ्रवाहित रहा, बड़ी संख्या में मौजूद श्रोताओं ने धर्म सरिता में गोता लगाया। स्वामी सुरेशानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान सदैव ही अ ने भक्तों की रक्षा करता है। मनुष्य को श्री हरि से लगन लगानी चाहिए। बिना  रमानंद की भक्ति से यह जीवन और यह संसार व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अ ने अंत:करण को निर्मल और  वित्र बनाना चाहिए। भगवान को निर्मल मन ही  संद है। स्वामी  वन महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि निर्मल व उज्जवल मन से ही केवट को भगवान के चरण  खारने का अवसर मिला। केवट का हृदय भक्ति से  रि ूर्ण था और निष्क ट था, जिस वजह से श्रीराम ने उसे दर्शन दिए और अ ने चरण  खारने का अवसर दिया। उन्होंने भक्त शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि शबरी निरंतर भगवान का स्मरण करती रही और भगवान के दर्शन करने की आस में उसका  ूरा जीवन बीत गया। लेकिन उसने भगवान के दर्शन की इच्छा कभी नहीं छोड़ी और दर्शन की उ�मीद लगाये रही, अंतत: श्रीराम शबरी की कुटिया में गये और अ ने दर्शन देकर शबरी को धन्य कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान सब  र कृ ा करते हैं। लेकिन उन्हें  वित्र और निर्मल भावना की जरूरत है।  ्रेम के वश में होकर श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर तक खा लिए थे। भगवान अ ने भक्तों की इच्छा सदैव ही  ूरी करते हैं  कथा श्रवण करने बड़ी सं�या में श्रोता मौजूद थे। आज गजेन्द्र मोक्ष समुद्र मंथन वामन अवतार श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वाचन कथा वाचक महाराज द्वारा किया जाएगा।

निर्वाचन के कार्य में लापरवाही नहीं करें: कलेक्टर 
  • लोकसभा निर्वाचन हेतु पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न 

chhatarpur map
छतरपुर/02 अप्रैल/जिले में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन का कार्य मेहनत, लगन एवं गंभीरता से करना सुनिश्चित् किया जाये। निर्वाचन के कार्य में लापरवाही कदापि नहीं करें। उन्होंने कहा कि 100 मीटर की परिधि के अंदर मतदान केंद्रों पर पोस्टर, बैनर लगाकर किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सायं 6 बजे के पहले तक जिन मतदाताओं को मतदान पर्चियां उपलब्ध करा दी जाती हैं, तो वह सायं 6 बजे के बाद भी लाइन में खड़े होकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी का कत्र्तव्य है कि वह मतदान केंद्रों पर लाइन लगवाना सुनिश्चित् करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान मशीन खराब हो जाये, तो इसकी सूचना वायरलेस सेट द्वारा दी जा सकती है। सूचना के अंदर विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं मतदान केंद्र क्रमांक का उल्लेख अवश्य हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के पास वोटर कार्ड है, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो इसके लिये उस मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो। उन्होंने बैठक के दौरान टेंडर वोट एवं चैंलेंज वोट के संबंध में भी पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उन्होंने निर्वाचन के दौरान कानून एवं अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि सक्षम अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुये हेलीपैड एवं अन्य व्यवस्थाओं की अनुमति समय-सीमा में दी जाये। उन्होंने वाहनों एवं हथियारों की जांच करने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शराब, कंबल या अन्य उपहार बांटने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही के भी निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक हुये नुकसान की सूची पंचायत एवं सोसायटी को देने के निर्देश दिये। उन्होंने डाकमतपत्रों की व्यवस्था एवं ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट करने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 4 से 6 अप्रैल तक प्रातः 8 बजे से ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट किये जायेंगे। एसपी श्री शाक्यवार ने कहा कि थाना प्रभारियों द्वारा अधिक से अधिक बाउण्डओवर की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने हथियार जमा नहीं किये हैं, तो उनके हथियार जमा करा लिये जायें। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।   

परिवारों में सकारात्मक सोच से बच्चों के पोषण स्तर में बदलाव लाना संभव: श्री बागरी

chhatarpur map
छतरपुर/02 अप्रैल/परिवारों में सकारात्मक सोच से बच्चों के पोषण स्तर में बदलाव लाना संभव है। यह विचार बिजावर विकास खण्ड के ग्राम पाटन एंव नारायण पुरा में संचालित स्नेह शिविर के दौरान परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने व्यक्त किये। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर बच्चों की देखभाल घर पर ही की पूरी सावधानी से की जाये तो हम बच्चों को कुपोषित होने से रोक सकते हैं । इसके बाद मध्यप्रदेश पोषण परियोजना (केयर इंडिया) से श्री गोरव शर्मा ब्लाक संमन्वयक बिजावर ने बताया कि बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सिर्फ माॅं की नहीं अपितु पूरे परिवार की है। बच्चे की उम्र के अनुसार उसको पर्याप्त भोजन दिन में 3-4 बार साफ सफाई से देना चाहिये । साथ में माॅ का दूध भी दो वर्ष तक साथ में जारी रखें । श्री मकसूद खाॅन नें प्रतिदिन आॅगनबाडी पर बच्चों को भेजने की बात कही। स्नेह शिविर के दौरान जो कुछ भी बच्चों की देखभाल के बारे में बताया जा रहा हैै उसे आगे भी अपने व्यवहार में लाने पर जोर दिया। ग्राम पाटन में श्रीमती अरूणा खरे पर्यवेक्षक द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई भी की गई तथा उसे पोष्टिक भोजन लेने की सलाह भी दी गई। स्नेह शिविरों में आॅगनबाडी कार्यकर्ता, आशा, पोषण सहयोगिनी एंव कुपोषित बच्चों की मातायें भी शामिल हुई।

डीईओ ने किया मूल्यांकन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण,  54 मूल्यांकनकर्ता ड्यूटी से गायब 

chhatarpur news
छतर ुर। कलेक्टर के निर्देश  र जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को मंडल  रीक्षाओं हेतु निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय का चल रहे मूल्यांकन कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर, कार्य से अनु स्थित मिले 54 मूल्यांकनकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई  ्रस्तावित की। जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी ने 2:45 बजे मूल्यांकन केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जांची जा रही उत्तर ुस्तिकाओं को बारीकी से देखा। मौके  र 12 मुख्य  रीक्षक, 35 उ  मुख्य  रीक्षक तथा 324 मूल्यांकनकर्ता उ स्थित  ाए गए। कार्य से अनु स्थित मिले 54 मूल्यांकनकर्ताओं के विरूद्ध नोटस जारी कर जवाब  ्राप्त करने हेतु मूल्यांकन केन्द्र  ्रभारी को मौके  र ही निर्देशित किया गया। जवाब  ्राप्त होते ही सभी अनु स्थित मूल्यांकनकर्ताओं के विरूद्ध उचित कार्रवाही की जाएगी।  ्रेक्षक के रू  में डॉ.  ीके खरे  ्राध्या क महाराजा कॉलेज छतर ुर उ स्थित रहे। हायर सेकेण्डरी  रीक्षा की इतिहास, अर्थशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, राजनीति तथा भूगोल विषयों का मूल्यांकन कार्य  ूर्ण हो चुका है। कार्य में तेजी लाने हेतु जिले के सभी  ्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय  रीक्षा के लिए रोक गए शिक्षकों को भी तत्काल मंडल  रीक्षा के मूल्यांकन कार्य हेतु मुक्त करें। यदि किसी  ्राचार्य द्वारा मूल्यांकनकर्ता को मुक्त नहीं किया जाता है तो उनकी एक-एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही  ्रस्तावित की जाएगी।  उल्लेखनीय है कि इस मूल्यांकन केन्द्र  र हाई स्कूल के 1 लाख 17 हजार तथा हायर सेकेण्डरी की 73 हजार उत्तर ुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य निधारित समय सीमा में  ूर्ण किया जाना है। मूल्यांकन केन्द्र  ्रभारी  ्राचार्य एसके मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक हाई स्कूल की 47 हजार उत्तर ुस्तिकाओं तथा हायर सेकेण्डरी की 25 हजार उत्तर ुस्तिकाओं का कार्य  ूरा किया जा चुका है।

मण्डल ने की बेहतर व्यवस्था -  
इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गलतियों की संभावनाओं को कम करने की दृष्टि से उत्तर ुस्तिकाओं को चैक करने की नई व्यवस्था की है। मूल्यांनकर्ता द्वारा लाल स्याही वाले  ेन से उत्तर ुस्तिकाओं को चैक किया जाएगा। उ  मुख्य  रीक्षक मूल्यांकनकर्ता द्वारा चैक की गईं सभी उत्तर ुस्तिकाओं की री-टोटलिंग हरे कलर की स्याही के  ेन से करेंंगें। जिन  रीक्षार्थियों के 10  ्रतिशत से कम अंक आ रहे हैं उनकी उत्तर ुस्तिकाओं का  ुनर्मूल्यांकन उ  मुख्य  रीक्षक द्वारा किया जाएगा। ऐसे  रीक्षार्थियों जिन्होंने 90  ्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है उनकी उत्तर ुस्तिकाओं को मुख्य  रीक्षक द्वारा  ुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है।

गलती  र दण्ड -  
रीक्षा  रिणाम घोषित होने के  श्चात यदि  ुनर्गणना में किसी  रीक्षार्थी के अंकों में  रिवर्तन होता है तो  ्रति अंक 20/-रू ए की दर राशि से मूल्यांकनकर्तर, उ  मुख्य  रीक्षक  तथा मुख्य  रीक्षक को दण्ड स्वरू  जमा करनी होगी।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
विश्व ऑटिज्म दिवस पर उड़ान में कार्यक्रम आयोजित

शिमला 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  विश्व ऑटिज्म दिवस के उपलक्ष्य में आज उड़ान के न्यू शिमला स्थित स्कूल परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के डाक्टरों, विशेष शिक्षकों, अभिभावकों तथा संस्था के अन्य शुभचिन्तकों ने भाग लिया ।  इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए, इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के न्यूरोलौजी के प्रमुख डा0 सुधीर शर्मा ने विकलांगता विशेषकर ऑटिज्म पर प्रकाश डाला तथा विश्व भर में ऑटिज्म के बढ़ रहे मामलों की चुनौती का सामना करने के लिए सबको सचेत किया । उन्होंने कहा कि शहरीकरण तथा तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण आज ऑटिज्म के बढ़ते मामले बड़ी चिन्ता का विषय है तथा उन्होंने इस चुनौती का सामना करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।  ऑटिज्म से पीडि़त बच्चों के पुनर्वास व शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए विशेष इकाई स्थापित करने के उड़ान के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि विकलांगता पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी एजैंसियों को मिल कर कार्य करना चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों के प्रश्नों के सन्तोषजनक सुझाव दिये तथा विभाग की ओर से उड़ान को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया । इसी विभाग के डा0 भूपिन्द्र सिंह ने भी अभिभावकों को अपने सुझाव दिये ।  उड़ान की प्रशासक ललिता राणा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि उड़ान में ऐसे बच्चों के लिए समयपूर्व कार्यक्रम ;म्ंतसल पदजमतअमदजपवदद्ध कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें आई0जी0एम0सी0 तथा एन0आर0एच0एम0 जैसी एजैंसियों के सहयोग की आवश्यकता है । उन्होंने उड़ान संस्था से जुड़े सभी शुभचिन्तकों एवं दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया तथा इस बात के लिए खेद व्यक्त किया कि संस्था को रोहड़ू स्थित अपने विशेष स्कूल को संसाधनों के अभाव में प्रथम अप्रैल से बन्द करना पड़ा है । राष्ट्रीय न्यास के स्टेट नोडल एजैंसी सेन्टर के संयोजक नरेन्द्र गर्ग ने जानकारी दी कि उड़ान को अगले तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय न्यास ने पुन: अपनी नोडल एजैंसी बनाया है जिसके लिए संस्था से जुड़े समस्त स्वयंसेवी बधाई के पात्र हैं । उड़ान की प्रधानाचार्या सुमन सूद ने इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा जानकारी दी कि उड़ान स्कूल का इस वर्ष का सत्र आरम्भ कर दिया गया है तथा विशेष छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी आरम्भ कर दी गई है । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सर्व शिक्षा विभाग तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

वीरभद्र सिंह 4 अप्रैल को रोहडू में लोगों से मिलेंगे 

शिमला 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री वीरभद्र सिंह जोकि आजकल षिमला जिला का चुनावी दौरा कर रहे हैं और षिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याषी श्री मोहन लाल बा्रक्टा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं  कल यानी 3 अप्रैल, 2014 को रोहडू क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे कांसाकोटी, गावना, कुटारा,  मचोती, समरकोट, महेंदली, मधारली, षलान, मेलथी, षीलघाट में लोगों से मिलेंगे और उनका रात्रि ठहराव रोहडू में होगा। वीरभद्र सिंह 4 अप्रैल को रोहडू के समोलीपुल, सीमा, बडियारा, जंगला, टोडसा, देवीधार, चिडग़ांव, सन्दासु, टिक्करी, धमवारी, दिवदी तथा तांगनू में लोगों से मिलेंगे तथा सन्दासू में रात्रि ठहराव करेंगे।  मुख्यमंत्री 5 अप्रैल को पुजारली-4, दयोली, टिक्कर, बग्गी में लोगों से मिलेंगे। इसी दिन 7 बजे मुख्यमंत्री पीटरहॉफ में ईटीवी हिमाचल, षिमला का षुभारम्भ करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी की मृत्यु पर शोक व्यक्त

शिमला 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री चन्द्रशेखर पंडित की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चन्द्रशेखर का मंगलवार सायं शिमला में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

बीके मोदी ने बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों के साथ दलाईलामा से मुलाकात की 

himachal news
धर्मशाला, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। स्पाइस गलोबल के चेयरमैन डा. बीके मोदी ने बुधवार को बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों के साथ मैक्लोडगंज में तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। बुद्धा धारावाहिक का निर्माण स्पाइस गलोबल स्टूडियो द्वारा किया गया है तथा डा. बीके मोदी स्पाइस गलोबल के चेयरमैन हैं। डा. बीके मोदी के साथ बुद्धा धारावाहिक में गौतम बुद्धा का किरदार निभा रहे कलाकार हिमांशु सोनी, आम्रपाली का किरदार निभा रही नेहा कुमार उप्पल, अजातशत्रु की भूमिका निभा रहे अभिराम नैन सहित क्रिएटिव प्रोडयूसर रिदवाना ने बुधवार को दलाईलामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के 30 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। बुद्धा धारावाहिक के निर्माता सहित कलाकार इन दिनों धर्मशाला दौरे पर हैं। बुद्धा धारावाहिक के निर्माता डा. बीके मोदी ने कहा कि धारावाहिक के कलाकार दलाईलामा से मुलाकात का इंतजार कर रहे थे। दलाईलामा से मुलाकात के लिए मैं धारावाहिक की टीम के साथ आया हूं। मेरा विचार दुनिया में वैश्विक शांती लाने का रहा है, इसी उद्देश्य को मैं निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के माध्यम से पूरा कर रहा हूं। मैं इसे सामूहिक रूप से विश्व बाजार में ले जाना चाहता हूं, जिस पर हमने कार्य कर रहे हें। दलाईलामा से आशीर्वाद पाकर हम खुश हैं। धर्मशाला दौरे पर आए बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों द्वारा तिब्बतियन इंस्टीटयूट आफ परफार्मिंग आर्टस(टीआईपीए) में गौतम बुद्ध पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें राजकुमार सिद्धार्थ गौतम के युगपुरुष बुद्ध बनने का मंचन किया गया। लघु नाटिका में बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों हिमांशु सोनी, नेहा कुमार उप्पल व अभिराम नैन ने अभिनय किया। बुद्ध का किरदार निभा रहे हिमांशु सोनी का कहना है कि जब से मैंने बुद्धा धारावाहिक में कार्य करना शुरू किया था, तब से मेरे दिल में दलाईलामा से मिलने की इच्छा जागृत हुई थी। मुझे खुशी है कि आज मुझे दलाईलामा से मिलने का अवसर मिला। बुद्धा धारावाहिक ने जीवन के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया है। बुद्धा धारावाहिक की क्रिएटिव प्रोडयूसर रिदवाना ने कहा कि दलाईलामा से मुलाकात हमारे और पूरी बुद्धा टीम लिए बेहद खुशी का पल है। हम लंबे समय से दलाईलामा से मुलाकात के इंतजार में थे, हम आभारी हैं कि दलाईलामा ने हमें मुलाकात का समय दिया। मेरे सहित पूरी बुद्धा टीम दलाईलामा से मुलाकात कर बेहद उत्साहित है। हमने मुलाकात के दौरान दलाईलामा से बुद्धा धारावाहिक के संबंध में चर्चा की तथा विश्व बाजार में इसे ले जाने के लिए दलाईलामा से सुझाव मांगे। वास्तव में हम सब के लिए दलाईलामा से मुलाकात विशेष क्षण था।

17 अप्रैल से पूर्व करें पीटीए ग्रंाट की मांग: उपनिदेशक

धर्मशाला, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उपनिदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, धर्मशाला ने जिला कांगड़ा के विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को सूचित किया है कि उनकी पाठशाला व अधीन पाठशाला में पीटीए ग्रांट पर कार्यरत अध्यापकों की वर्ष 2014-15 की बजट मांग को 17 अप्रैल तक जमा करवाया जाये।  उन्होंने कहा है कि बजट मांग उन्हीं शिक्षकों की हो जो आरएंडपी नियमों व पीटीए पॉलिसी, 2006 के अन्र्तगत आते हैं। उन्होंने कहा कि बजट की मांग 17 अप्रैल से नहीं हुई तो उस पाठशाला की पीटीए गं्राट का आबंटन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बजट मांग उचित प्रपत्र में होनी चाहिये। 

बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने साढ़े 13 लाख से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया 
                
हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज 9000 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर शीश नवाया। श्रद्धालुओं से कुल 13 लाख 58 हजार 816 रूपये प्राप्त हुए जिसमें से 12 लाख 14 हजार, 349 रूपये की नगदी प्राप्त हुई और 1 लाख 44 हजार 467 रूपये चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए  यह जानकारी मन्दिर न्यास अध्यक्ष सोनिया ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि संबन्धित राशि के अतिरिक्त  0.500 मिलीग्राम सोना, 44 ग्राम चांदी, 400 इग्लैण्ड के पौंड, यूएसए डॉलर 100 तथा यूरो 140, कनाडा कं्र सी 100 और कतर के 11 रियाल क्रंसी प्राप्त हुई। 

3,4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर, वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता

हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर जिला में आम लोकसभा चुनाव- 2014 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के  प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के बिद्यार्थियों के बीच 3 और 4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर , वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)के तहत किया जाएगा । यह जानकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम, विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर-सुजानपुर  चांद प्रकाश शर्मा ने दी। 

पात्र नागरिक 9 अप्रैल को अपना वोट अवश्य बनाएं : डीसी

हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला के समस्त पात्र नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष अथवा उससे अधिक है और जिनका नाम अभी तक फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे 9 अप्रैल को अपने संबन्धित निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट अवश्य बनाएं । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के पात्र नागरिक अपने अपने विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक राजिष्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ( तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में तथा बूथ स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिये फार्म नम्बर 6 जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि फार्म नम्बर 6 के साथ जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड/आधार कार्ड /बिजली के बिल की एक प्रति तथा पास पोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ प्रस्तुत किये जाने आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नागरिकों के सुविधा के लिये निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित ऑन लाईन बैव साईट पर भी उचित फार्म भर कर अपना नाम दर्ज करवा सक ते हैं। उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों , स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवक संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों एवं आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 9 अप्रैल से पूर्व समस्त पात्र नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण तथा निर्वाचन से संबन्धित किसी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय टोल फ्री नम्बर 1950(राज्य से बाहर 0177- 1950 ) पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं

चुनावी प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम पता तथा एमसीएमसी की अनुमति अनिवार्य-   जिला निर्वाचन अधिकारी  रोहन चंद ठाकुर   

हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  आदर्श आचार संहिता का सुचारू रूप से पालन करने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट,हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने विभिन्न राजनैतिक दलों तथा उनके  अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन अभियान के दौरान पैम्फलैट, पोस्टरों आदि के मुद्रण और प्रकाशन के संबन्ध में प्रिंटर्ज और केवल आप्रेटर्ज के साथ आयोजित बैठक कि अध्यक्षता करते हुए बताया कि मुद्रित और प्रकाशित की गई सामग्री की चार-चार प्रतियां मुद्रक को तीन दिन के भीतर जिला मैजिस्ट्रेट को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना होगा।  उन्होंने बताया कि चुनावी प्रचार पुस्तिका/पैम्फलैट या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम तथा पता होना अनिवार्य है, अवहेलना करने वालों दोषियों  विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसके तहत दोष को 6 माह का कारावास और 2000 रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन पैम्फलैट या पोस्टर सामग्री को मुद्रित करवाने के लिये मुद्रक द्वारा उसी दशा में मुद्रित किया जाएगा जब प्रकाशक स्वयं हस्ताक्षरित और दो ऐसे व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते हैं, की घोषणा की दो अनुप्रमाणित प्रतियां मुद्रक को उपलब्ध करवाई जाएंगी।  मुद्रक मुद्रण उपरान्त घोषणा की एक प्रति संबन्धित जिला  मैजिस्ट्रेट को दस्तावेज सहित निर्धारित समय अवधि में उपलब्ध करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, केवल नेट वर्क तथा रेडियो के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के विज्ञापनों के पूर्वावलोकन, छंटनी व सत्यापन के लिये जिला में जिला स्तरीय  मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि विज्ञापन प्रमाणीकरण पर नज़र रखने के अलावा समिति पेड न्यूज के संदेहस्पद मामलों इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया में राजनैतिक दलों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों , उम्मीदवारों द्वारा अन्य मीडिया में जारी किये जाने वाले राजनीतिक विज्ञापनों समाचार पत्रों प्रिंट मीडिया, केवल नेट वर्क, इत्यादि पर निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को विज्ञापन जारी करने से पूर्व जिला स्तरीय  मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति से अनुमति लेेनी अनिवार्य है।

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
पालीवाल महाजन समाज खंडवा द्वारा धूमधाम से निकाली माँ आशापुर्णा माताजी की शोभायात्रा

जिले एवं आसपास से भी भारी संख्या में सामाजिक बंधु रहे उपस्थित शहर प्रमुख मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा का पुष्पहार से किया स्वागत खंडवा - श्री पालीवाल महाजन समाज खंडवा द्वारा समस्त पालीपुत्र महाजनों की कुलदेवी माॅं आशापुर्णा माताजी की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। जिमसें खंडवा जिले के आसपास ग्रामीण अंचल के अलावा, चैपड़ा (महाराष्ट्र), खरगोन, मंदसौर, इंदौर आदि स्थानों से समाज के बंधुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा का यह दसवां वर्ष था। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों से निकलकर पालीवाल धर्मशाला में समापन हुआ। जहाॅं कुलदेवी माॅं आशापुर्णा माताजी की पूजा एवं आरती पंडित नंदकिशोर जी उपाध्याय (गोटजी महाराज) ने सम्पन्न कराई। मुख्य यजमान श्री अरविंद रामकृष्ण पालीवाल को पंडित जी ने आर्शीवाद प्रदान किया। शोभायात्रा का स्वागत खड़कपुरा में श्री कैलाश जयराम पालीवाल बाम्बे बाजार में पूर्व ट्रस्टी श्री राधेश्याम पालीवाल, अखिल भारतीय वैश्य महासभा की ओर से, सराफा में ट्रस्टी संतोष पालीवाल, हरिगंज में जयकिशन सराफ, पार्षद श्रीमती दसोंदिया, आदि ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं को जलपान एवं आहार वितरित किया। आरती के पश्चात् श्री अरविंद रामकृष्ण पालीवाल (अंकुश प्रेस) की ओर भोजन प्रसादी (भंडारा) दिया गया। जिसमें समाज के अलावा अन्य लोगों ने भी प्रसादी ग्रहण की। शोभायात्रा का स्वागत विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, भाजपा नेता पुरूषोत्तम शर्मा, ऐल्डरमेन अनिल माहेश्वरी, समाजसेवी प्रकाशचंद्र बोहती, देवेन्द्र जैन आदि ने किया। इस अवसर पर समाज के चैपड़ा से श्री अनिल पालीवाल, मंदसौर से श्री चेतन पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष, दिनेश पालीवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती चंद्रकांता पालीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती हेमलता पालीवाल, श्री मदनलाल पालीवाल अमलपुरा, श्री कैलाशचंद्र पालीवाल अमलपुरा वाले, देवीकिशन पालीवाल, सूरजमल पालीवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश पालीवाल एवं आभार नीरज पालीवाल ने किया।

व¨टिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर ह¨गा मतदाता शपथ का प्रदर्शन

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा चुनाव के द©रान सभी मतदान केन्द्र¨ं पर व¨टिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर मतदाता शपथ के प्रदर्शन क¨ अनिवार्य किया है। शपथ काले रंग के अक्षर¨ं में सफेद कागज पर मुद्रित ह¨गी। शपथ क¨ व¨टिंग कम्पार्टमेन्ट के अन्दर इस तरह से चिपकाया जायेगा कि मतदाता व¨ट देते समय उसे देख सके। इसके अतिरिक्त इस शपथ क¨ बाहर प्रदर्शित किया जायेगा जहाँ पर मतदाता पंक्ति में खड़े रहकर अपने व¨ट देने की प्रतीक्षा करते हैं।

मतदाताअ¨ं द्वारा ली जाने वाली शपथ
“हम, भारत के नागरिक, ल¨कतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की ल¨कतांत्रिक परम्पराअ¨ं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा क¨ अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक ह¨कर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रल¨भन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन¨ं में अपने मताधिकार का प्रय¨ग करेंगें“।

निःशक्त मतदाताअ¨ं के साथ संवेदनशील व्यवहार करें चुनाव अमला

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने चुनाव ड्यूटी में लगे अमले क¨ निःशक्त मतदाताअ¨ं के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ पत्र भी लिखा गया है। मतदान केन्द्र पर चुनाव डयूटी में लगे अमले क¨ यह सुनिश्चित करना चाहिये कि निःशक्त मतदाताअ¨ं क¨ मतदान केन्द्र में अन्य मतदाताअ¨ं के साथ लाइन में प्रतिक्षा करवाने की बजाए मतदान करने में प्राथमिकता दी जाए। निरूशक्त मतदाताअ¨ं क¨ सभी आवश्यक सहायता, ज¨ संभव ह¨, मतदान केन्द्र पर उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। ऐसे मतदाताअ¨ं के लिए मतदान केन्द्र पर स्थाई या अस्थाई रेम्प की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जानी चाहिये जिससे वे मतदान केन्द्र के अन्दर व्हील चेयर के साथ जा सके। चुनाव डयूटी में लगे अमले क¨ विशेष रूप से प्रशिक्षण के द©रान यह बताया जाना चाहिये कि निर्वाचन का संचालन नियम के अनुसार किसी नेत्रहीन अथवा अशक्त मतदाता, यदि वह चाहे त¨, व¨ट डालने में सहायता करने के लिए एक सहय¨गी क¨ अनुमति प्रदान करने का प्रावधान है। निर्देश¨ं में ब¨लने व सुनने की दुर्बलता वाले मतदाताअ¨ं की विशेष देखभाल किये जाने के लिये भी कहा गया है।

तीसरे दिन दो नामांकन पत्र जमा

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी हैं, जिसकी अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2014 निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नामांकन पत्र प्राप्त करने के तीसरे दिन दो नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चैहान द्वारा भाजपा पार्टी से नामांकन दर्ज कराया गया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काशीनाथ उपाध्याय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

खंडवा लोकसभा में कुल 17 लाख 58 हजार 671 मतदाता 24 अप्रैल को करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • 8 विधानसभा क्षेत्र खंडवा संसदीय क्षेत्र में हैं शामिल जहाँ 9 लाख 12 हजार 279 हैं पुरूष मतदाता, वहीं 8 लाख 46 हजार 349 हैं महिला मतदाता

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - लोकसभा क्षेत्र 28 खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 58 हजार 671 मतदाता हैं। जो कि आगामी 24 अप्रैल मतदान दिवस को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें 9 लाख 12 हजार 279 पुरूष मतदाता और 8 लाख 46 हजार 349 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं 43 अन्य श्रेणी के मतदाता भी हैं। इसके साथ ही 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 61 हजार 259 है। जिसमें 35 हजार 59 पुरूष और 26 हजार 199 महिलाएँ है। वहीं एक मतदाता अन्य श्रेणी में भी है। इसके साथ ही खंडवा लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 29 वर्ष वर्ग के 5 लाख 35 हजार 779 मतदाता है। जिनमें 2 लाख 85 हजार 819 पुरूष मतदाता और 2 लाख 49 हजार 937 महिला मतदाता हैं। साथ ही 22 अन्य श्रेणी के मतदाता भी शामिल हैं। 8 विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल:- उल्लेखनीय है कि लोकसभा क्षेत्र 28 खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार जिलों की 8 विधानसभाएँ शामिल हैं। जिसमें खंडवा जिले की तीन मांधाता, खंडवा और पंधाना, देवास जिले की एक बागली, बुरहानपुर जिले की दो नेपानगर और बुरहानपुर और खरगोन जिले की दो भीकनगाँव और बड़वाह शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 174-बागली में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में शामिल देवास जिले की बागली विधानसभा में कुल 2 लाख 6 हजार 900 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 8 हजार 369 पुरूष एवं 98 हजार 525 महिला मतदाता शामिल है। बागली विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 7 हजार 648 है। जिसमें की 4 हजार 497 युवक मतदाता एवं 3 हजार 151 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 65 हजार 341 है। जिसमें की 35 हजार 763 पुरूष तथा 29 हजार 578 महिला मतदाता हैं। बागली विधानसभा में कुल 6 अन्य श्रेणी के मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा में कुल 1 लाख 85 हजार 925 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 97 हजार 198 पुरूष एवं 88 हजार 727 महिला मतदाता शामिल है। मांधाता विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 522 है। जिसमें की 3 हजार 749 युवक मतदाता एवं 2 हजार 773 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 54 हजार 58 है। जिसमें की 28 हजार 738 पुरूष तथा 25 हजार 320 महिला मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177-खंडवा में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खंडवा जिले की खंडवा विधानसभा में कुल 2 लाख 38 हजार 963 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 23 हजार 939 पुरूष एवं 1 लाख 15 हजार 13 महिला मतदाता शामिल है। खंडवा विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 945 है। जिसमें की 3 हजार 999 युवक मतदाता एवं 2 हजार 946 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 66 हजार 762 है। जिसमें की 35 हजार 205 पुरूष तथा 31 हजार 552 महिला मतदाता हैं। वहीं अन्य श्रेणी के कुल मतदाताओं की संख्या 11 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178-पंधाना में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा में कुल 2 लाख 32 हजार 423 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 21 हजार 251 पुरूष एवं 1 लाख 11 हजार 170 महिला मतदाता शामिल है। पंधाना विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 971 है। जिसमें की 4 हजार 151 युवक मतदाता एवं 2 हजार 819 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 67 हजार 968 है। जिसमें की 37 हजार 75 पुरूष तथा 30 हजार 892 महिला मतदाता हैं। पंधाना विधानसभा में अन्य श्रेणी के कुल दो मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में कुल 2 लाख 22 हजार 37 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 14 हजार 541 पुरूष एवं 1 लाख 7 हजार 484 महिला मतदाता शामिल है। नेपानगर विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 8 हजार 177 है। जिसमें की 4 हजार 484 युवक मतदाता एवं 3 हजार 692 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 73 हजार 335 है। जिसमें की 38 हजार 731 पुरूष तथा 34 हजार 596 महिला मतदाता हैं। नेपागर विधानसभा में अन्य श्रेणी के कुल 12 मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180-बुरहानपुर में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 69 हजार 118 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 39 हजार 671 पुरूष एवं 1 लाख 29 हजार 437 महिला मतदाता शामिल है। बुरहानपुर विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 7 हजार 13 है। जिसमें की 4 हजार 332 युवक मतदाता एवं 2 हजार 681 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 89 हजार 74 है। जिसमें की 48 हजार 63 पुरूष तथा 41 हजार 4 महिला मतदाता हैं। बुरहानपुर विधानसभा में अन्य श्रेणी के कुल 10 मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 181-भीकनगाँव में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खरगोन जिले की भीकनगाँव विधानसभा में कुल 2 लाख 5 हजार 573 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 5 हजार 335 पुरूष एवं 1 लाख 237 महिला मतदाता शामिल है। भीकनगाँव विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 11 हजार 385 है। जिसमें की 5 हजार 885 युवक मतदाता एवं 5 हजार 500 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 63 हजार 802 है। जिसमें की 33 हजार 177 पुरूष तथा 30 हजार 625 महिला मतदाता हैं। वहीं भीकनगाँव विधानसभा में अन्य श्रेणी का मात्र एक मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 182-बड़वाह में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा में कुल 1 लाख 97 हजार 732 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 1 हजार 975 पुरूष एवं 95 हजार 756 महिला मतदाता शामिल है। बड़वाह  विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 598 है। जिसमें की 3 हजार 961 युवक मतदाता एवं 2 हजार 637 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 55 हजार 439 है। जिसमें की 29 हजार 68 पुरूष तथा 26 हजार 370
महिला मतदाता हैं। वहीं बड़वाह विधानसभा में अन्य श्रेणी का मात्र एक मतदाता है।

जिला स्तरीय अन्डर -14 एवं अन्डर-16 ओपन एथलेटिक्स के लिये चयन होगा 6 अप्रैल को

khandwa news
खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - आगामी 25 से 27 अप्रैल, 2014 तक हरिद्वार उ.प्र. में आयोजित होने वाले इन्टर डिस्ट्रिक अंडर .14 व अंडर . 16 आयुवर्ग के राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये जिले की टीम का चयन 6 अप्रैल, 2014 को प्रातः 07ः00 बजे से स्थानीय स्टेडियम मैदान पर आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता बालक -बालिका दोनों वर्ग के लिये आयोजित की जावेगी। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये 100 मी. एवं 600 मी. लम्बी कूद व गोला फेंक तथा 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये 100 मी., 200मी., 400 मी. तथा 1000 मी. लम्बी कूद, गोला फेंक व तवा फेंक के इवंेट आयोजित किये जावेंगे। खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु हेतु 28 अप्रैल 2000 से 27 अप्रैल 2012 के बीच की तथा 16 वर्ष आयु
वर्ग के लिये 28 अप्रैल 1998 से 27 अप्रैल, 2000 के बीच गणना की जावेगी। आयु प्रमाणित किये जाने हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा बोर्ड परीक्षा की अंकसूची चयन स्थल पर अनिवार्यतः लाना होगा। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियांे को किसी प्रकार का यात्रा व भोजन भत्ता देय नहीं होगा। एक इवेन्ट में एक विद्यालय, संस्था, क्लब से केवल 02 ही खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी। आयोजित इवेंट में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले 13 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित कर भेजा जायेगा। चयन प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिये जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला के मो.नं. 9826310656 से अथवा मोबाईल नं. 8305193334 से संपर्क कर सकते हैं। खेल अधिकारी श्री बक्सला ने प्रतिभावान खिलाड़ियों से आह्वान किया है कि 6 अप्रैल को अनिवार्यतः स्टेडियम मैदान पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायें।

जिले में 108 और जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के माध्यम से मतदाताआंे को मताधिकार के प्रति किया करेंगे जागरूक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना खण्डवा (02 अप्रैल, 2014) -  लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत जिले में मतदाताओं को शत्-प्रतिशत रूप से जागरूक करने के उद्येश्य से स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत ही जिले
में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें 108 और जननी एक्सप्रेस के माध्यम से भी मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी नीरज दुबे ने 108 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए किया। गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन, 2014 के तारतम्य में खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लिये 24 अप्रैल दिन गुरूवार को मतदान होना है। 15 जननी एक्सप्रेस एवं 108 एम्बुलेंस की 10 गाड़ियों को बनाया जागरूकता का माध्यम  जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये किये गये प्रयास में 15 जननी एक्सप्रेस के साथ ही 108 एम्बुलेंस की 10 गाड़ियों को मतदाता जागरूक रथ के रूप में तैयार किया गया है। जिसमें मतदाताओं को
मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित वाक्यों को जैसे - 24 अप्रैल को मतदान अवष्य करें, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी, जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार का संदेश दिया गया है। साथ ही मतदान दिनांक का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। उल्लेखनिय है कि जननी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस सतत् जिले के दूरस्त अंचलों में पहुंचती है। जिसके द्वारा लोकतंत्र के इस महा महोत्सव की जानकारी आम जनता तक पहुंचेगी। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनिल वर्मा, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग व्ही.एस.मण्डलोई उपस्थित रहे।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
नादान कि दोस्ती जि का जंजाल हे एनडीए के घटकदल--मोहन प्रकाश
  • विशाल आमसभा को संबोधित करने के बाद कांन्तीलाल भूरीया ने भरा नामांकन

jhabua news
झाबूआ---कांग्रेस के जनाधार का एक लंबा इतिहास है । पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश के विकास में जो योगदान दिया है और उसे गरीबों आदिवासियांे तथा हरिजन एवं पीछडे वर्गो की भलाई के लिए जो कार्य किया है उसे निरंतर बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दिन-रात चिंतित होकर इस दिशा में अपने कदम उठा रहे है। यही कारण है कि देश में राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा योजना, रोजगार गारण्टी योजना, भूमि अधिग्रहण कानुन , सुचना का अधिकार , तथा सर्वाहारा कल्याण जैसी योजनाएं क्रियान्वित करने के साथ देश को आर्थिक स्थिति सुदृढ करने में महत्वपूर्ण कदम उठाये है। आदिवासियों के विकास के लिए क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने न केवल अपने संसदीय क्षेत्र में वरन लोकसभा में आदिवासियों के स्वाभिमान एवं विकास कें लिए जोरदार तरीके से पैरवी की है। यही कारण हैकि गैरआदिवासी समुदाय को साथ में लेकर चलने की भावना से कांतिलाल भूरिया के इस व्यक्तित्व ने उन्हें प्रदेश एवं देश में बहुत ऊंचाईयां दी है जो आपके क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। और इस गौरव को बनाए रखना क्षेत्र के मतदाताओं का दायित्व है। उक्त आशय के सारगर्भित उदगार कांग्रेस राष्ट्रीय महामंत्री मोहन प्रकाश ने आज झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण मंे श्रीभूरिया के नामजदगी पर्चा दाखिल करने के पूर्व आयोजित एक विशाल आम सभा में व्यक्त किये। आपने कहाकि भाजपा दोहरे चरित्र की राजनीति करती है वहीं इस पार्टी में प्रधानमंत्री को लेकर भी अनेक दावेदार खड़े हो गए है। जो मोदी के लिए उसकी ही पार्टी में चुनौती बने हुए है और दुसरी और अन्य घटक दलों में भी प्रधानमंत्री की एक लंबी फेहरिस्त है। योगगुरू मोदी की पैरवी करते है तो राजनीति के गुरू अडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे नाम प्रस्तुत कर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर कर रहे है। आपने एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ आप पार्टी पर प्रहार करते हुए कहाकि नादा से दोस्ती जी का जंजाल । मोहन प्रकाश ने अपने भाषण में जहां एक और श्रोताओं को गुदगुदाया वहीं गंभीर मुददों पर प्रकाश डालते हुए विरोधी दलों का आडे हाथों लिया। सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहाकि मैं अपने क्षेत्र के विकास कें लिए एवं मतदाताओं की कसौटी पर खरा उतरने के लिए पूर्ण रूप से आस्वष्त करता हुं। विकास एवं सर्वहारा कल्याण में मैरी संकल्प शक्ति हमेशा मतदाताओं एवं क्षेत्र के विकास में रही है और उनका भी विश्वास मुझ पर पीछले 03 लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयश्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और इस लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही विश्वास एवं स्नेह मुझे प्राप्त होगा। आपने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहाकि भ्रम एवं भुलावे की राजनीति करना तथा भय, भुख एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने का छलावा कर प्रदेश की सत्ता में काबिज है किंतु इसके पर्याय में ना तो प्रदेश की जनता भय से मुक्त हुई है और न ही भुख से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर जा पहुंचा है। मंत्री और अधिकारी भी भ्रष्टाचार में आकंठ डुबे हुए है। आदिवासी एवं गैर आदिवासियों के हीतों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए मतदाताओं को भय-भ्रष्टाचार एवं भुख से मुक्त करने हेतु श्रीभूरिया ने आश्वस्त किया। इस अवसर पर जीतू पटवारी ने कहाकि झाबुआ कि जनता ने हमेशा सही निर्णय लिया है। हमेशा विकास के कार्य को करने वाले को ही इस क्षेत्र ने मौका दिया है। उन्होनें कहाकि भाजपा की नीति हमेशा वर्ग भेद को बडाने की रही है। भाजपा ने आजादी में कोइ योगदान नही दिया है और आदिवासियों का विकास भी नहीे किया हैं। भाजपा ने हमेशा इंदिरा गांधी की हरित का्रंति का विरोघ किया , गेट समझोते का विरोध किया, कंप्युटर एवं संचार का्रंति का विरोध किया। इस प्रकार भाजपा हमेशा से ही विकास विरोधी रही है और पूंजीपतियों का साथ दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष अलीराजपुर महेश पटेल ने कहाकि यहां कोइ मोदी की लहर नहीं है जो राहुल गांधी को बछडा कहते है बडी भूल कर रहें है। राहुल जी बछडा नहीं शेर है और भूरियाजी सवाशेर है जा आने वाले चुनाव में साबित होगा। उन्होंने कहाकि दीलिप सिंह भूरिया यहां नक्सलवाद फैलाना चाहते ंहै। आरएसएस के लागों से यहा हमें लोहा लेना है और इस क्षेत्र में हम उन्हें घुसने नही देंगे। हमें निर्भिक होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराकर भूरियाजी को भारी बहुमतों से विजय बनाना है। इस अवसर पर जोबट विशाल रावत, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा , श्रीमती सुलोचना रावत ,हर्ष गहलोत, लक्ष्मीदेवी खराडी, गेंदाल डामोर ,सहित अनेक वक्ताओं ने संबाधित किया । इस अवसर पर श्रीभूरिया , मोहन प्रकाश, जीतू पटवारी का सम्मान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सर्वश्री शांतिलाल पडियार झाबुआ , प्रभु राठौर रतलाम ग्रामीण, विनोद मिश्रा रतलाम शहर ,राधेश्याम माहेश्वरी अलीराजपुर ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने तथा आभार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक प्रभारी सुरेशचंद्र जैन ने माना। इस कार्यक्रम की व्यवस्था जिला सेवादल संगठक ने संभाली। इस अवसर पर चुनाव संचालक रमेश डोशीजी , विधायक जुमा सौलंकी , धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम, डाॅविका्रंत भूरिया ,रतनसिंह भाबोर,  नगीन शाह प्रताव गैरवाल , हनी बघेल, गुरू प्रसाद अरोड़ा , प्रकाश राका, निर्मल मेहता , राजेन्द्र अग्निहोत्री , आचार्य नामदेव , गेंदालाल डामोर, अग्निनारायणसिंह, गजराज सिंह डामोर, चंदुलाल पडियार, सुरेश मुथा , मानसिंह मेडा, हेमचंद्र डामोर, यामीन शेख, डाॅ राजेश शर्मा, प्रमोद गुगलिया, बंशी गांधी , जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री , विनय भाबोर , आदि सहित इस संसदीय क्षेत्र के काग्रेस ,महिला कांग्रेस , युवक काग्रेस , किसान कांग्रेस , एनएसयुआई , सेवादल ,निगरानी समिति के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कलावती के राजनैतिक कोशल के कायल हुए मोहनप्रकाश 
आज झाबुआ में क्षेत्रीय सांसद एवं राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया द्वारा नामजदगी का पर्चा दाखिल करने में सम्मिलित हुए राष्ट्रीय कांग्रेस  के महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मोहनप्रकाश उस समय सुश्रीकलावती भूरिया के राजनैतिक कोशल के कायल हुए जब उन्होने सुश्रीभूरिया द्वारा कांग्रेस के समर्थन में हजारों आदिवासी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ युवक कांगे्रस की फौज-पलटन को सक्रिय कर इस रैली में झंडे-बैनर तथा चुनावी कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान देकर अपनी राजनैतिक दबंगता का परिचय दिया। इससे अविभूत होकर मोहनप्रकाश अपने आप को नहीं रोक पाये और सुश्रीभूरिया की राजनैतिक सुझता तथा जागरूकता को महामंडित करते हुए यह कहते हुए पाये गये की सुश्री भूरिया के बिना कांग्रेस का आंगन सुना। उक्त जानकरी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमोहन प्रकाश ने इस ऊर्जावान महिला शक्ति का लाभ संगठन को निश्चित रूप से सशक्त करेगा ।

चुरा कर रख दी गुजरात की तस्वीर, कांतिलाल बने झुठे क्रांतिवीर

jhabua news
झाबुआ--- जिनके खुद के मकान शिशे के होते है उन्हे सम्भलकर दुसरो पर पत्थर फेंकना चाहिए अन्यथा पासा उल्टा भी पड़ सकता है और यह सबकुछ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सांसद एवं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा सोश्यल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से अपने आप को क्रांतिवीर बताते हुए चुनावी लाभ को झुठे सब्जबाग दिखा कर मतदाताओ एवं आम लोगो मे अपने आप की महिमा मंडित करने में कोई कसर बाकी नही रखी जा रही है. आईटी प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक निलेश पाटीदार जिला सहसंयोजक सौरभ जायसवाल, अर्पित कटकानी और झाबुआ विधानसभा सह संयोजक अक्षय जैन ने श्री भूरिया द्वारा फेसबुक पर जारी गुजरात की सड़को का अपने चित्र के साथ प्रदर्शन कर जिले के विकास में अपनी भूमिका का बखान किया है भूरिया यह भूल गये की वास्तव में यह विकास गुजरात का है जिसके मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी होकर उन्होने ही यह विकास वास्तविकता के धरातल पर करवाया है मोदी को निशाने पर लेने के पुर्व भूरिया को मनन करना चाहिए की वे एसी झुठी वाह वाही व सस्ती लोकप्रियता हासील करने के लिए इस प्रकार के मिथ््या प्रचार को बढावा न दे वे भूल गये है कि नकल में भी अकल की भी जरूरत पड़ती हैं।

वाहन, रैली, सभा की अनुमति के लिए एसडीएम, श्री अम्बाराम पाटीदार नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा सभा/ रैली/वाहन/लाउड स्पीकर/हैलीपेड आदि के लिये ली जाने वाली अनुमतियों में असुविधा न हो इस हेतु जिला स्तर पर सिंगल विन्डों स्थापित की गई है। जहाॅ से अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों द्वारा अनुमति ली जावेगी। सिंगल विण्डों प्रबंधन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने श्री अम्बाराम पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निग आफिसर झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री पाटीदार विभिन्न विभागों से समन्वय कर अनुमतियाॅ जारी करेगे।

लोकसभा क्षैत्र 24 रतलाम से श्री कांतिलाल भूरिया ने नाम निर्देशन पत्र भरा

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान आज 2 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से इण्डियन नेशनल कांगे्रस से अभ्यर्थी श्री कांतिलाल भूरिया पिता श्री नानूराम भूरिया निवासी ग्राम मोरडूडिया जिला झाबुआ ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थीयो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम 24 श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 5 अप्रैल 2014 तक प्रातः साढे 10 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

 जिलाबदल आदेश का उल्लंघन, जिलाबदल आरोपी तलवार लेकर घूमते हुए गिरफ्तार 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी वेलसिंह पिता सोमला डामर, उम्र 35 वर्ष, निवासी खेडा थाना कल्याणपुरा को जिला दण्डाधिकारी के आदेश क्र. 1074/13 दिनांक 5.9.13 द्वारा जिले से 1 वर्ष के लिये निष्कासित किया गया था, आरोपी   जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर जिले में निवास कर रहा था, वह तलवार लेकर घूम रहा था, को थाना पेटलावद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 116/14, धारा 14,15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं अपराध क्रमांक 115/14 धारा 25-ए आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादी रूपसिंग पिता खीमा भाबोर, उम्र 45 वर्ष निवासी गुंदीपाडा ने बताया कि वह अपने घर पर परिवार के साथ खाना खाकर सोया था अज्ञात बदमाश रात में आये व उनके हाथ में हथियार जैसा कुछ था, जिसे देखकर वह सोया रहा, बदमाश घर में से चांदी का कडा 1 वजनी 250 ग्राम, चांदी की चुडी 8, कान के झुमकी 2, चांदी की चेन 1, कुल कीमती 15000 रू0 का चुराकर ले गये, बाद में आरोपियों का पीछा करने पर उन्होंने मारपीट की। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 85/14, धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शराब के नशे मे फांसी लगाकर की आत्महत्या कायम

झाबूआ---फरियादिया भुरीबाई पति वसना भुरिया उम्र 48 वर्ष निवासी माण्डली ने बताया कि उसके पति वसना पिता वालसिंह भूरिया उम्र 50 वर्ष निवासी माण्डली ने शराब पीकर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना काकनवानी मेें मर्ग क्र0 11/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शौच करने गई महीला से बलात्कार 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह शौच हेतु अपने घर के पीछे गई थी, आरोपी राकेश पिता नलिया सिंगाड व परवीन पिता जानिया सिंगाड, निवासी देवलफलिया मो0सा0 लेकर आये व घसीटकर मो0सा0 पर ले गये, बाद नवापाडा ले जाकर दोनो ने बारी-बारी से बलात्कार किया व गांव में छोडकर चले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 98/14, धारा 376-डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

झाबुआ की आदिवासी संस्कृति नामक पुस्तक का विमोचन
       
किसी भी समाज के सांप्रत स्वरूप मंे उसी समाज की पंरम्परा एवं संस्कृति की भूमिका अहम होती है । भारत वर्ष के आदिवासी समाज आज भी अपनी धरोवर से जुडे हुए है,उनकी यही बात उनकी शक्ति बनी हुई है:- नरेन्द्र मोदी  

झाबुआ---- पत्रकार एवं साहित्यकार दिलीप सिंह वर्मा द्वारा संपादीत,संकलित झाबुआ जिले के आदिवासी जन जीवन पर आधारित झाबुआ की आदिवासी संस्कृति नामक पुस्तक का विमोचन आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भूरिया ने किया । पुस्तक का विमोचन करते हुए भूरिया ने कहां की आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने में एवं आदिवासी संस्कृति को जानने के लिये यह पुस्तक उपयोगी होगी । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल,भी मौजूद थें श्री बिलवाल ने पुस्तक के प्रकाशन पर वर्मा को शुभकानाऐं दी । आदिवासी स्कंृति पुस्तक के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शुभकानाऐं भेजते हुए कहां कि आदिवासी समाज की संस्कृृति,रिति रिवाज और उनके बारे में जानकारी बहुउपयोगी सिद्व होगी । पुस्तक के प्रकाशन पर विधायीका सुश्री निर्मला भूरिया,कलेक्टर जयश्री कियावत,पुलिस अधिक्षक एस.पी.सिंह,जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस.धनराजू,श्रमजीवि पत्रकार संघ उज्जैन संभाग के अध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा ने दिलीप सिंह वर्मा को शुभाकामनाऐं दी है ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
प्रेक्षक की मौजूदगी में ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन 

vidisha map
सागर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती की उपस्थिति में जिले की तीन विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद के मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का आज रेण्डमाइजेशन कार्य उप जिला निर्वाचन कार्यालय विदिशा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक-5 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है। इन तीनों विधानसभाआंे के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य आज सम्पन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन के उपरांत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एक-एक प्रति उपलब्ध कराई जायेगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 12 प्रतिशत ईव्हीएम रिजर्व में रखी गई है जिसमें से दस मतदान केन्द्रों के लिए और मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण हेतु दो ईव्हीएम रिजर्व में रखी जायेगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के 264 मतदान केन्द्रो पर दो लाख एक सौ दस मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के 229 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 88 हजार 772 मतदाता और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के 220 मतदान केन्द्रांे पर एक लाख 70 हजार 118 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। मतदान दिवस हेतु उपयोग मंे लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन आज सम्पन्न हुआ। प्रत्येक विधानसभा के लिऐ दस-दस ईव्हीएम रिजर्व में रखी गई है।

थानों में 4523 शस्त्र जमा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा लोकसभा निर्वाचन को ध्यानगत रखते हुए जिले में तमाम शस्त्र लायसेंस निलंबित करने के आदेश जारी करने के उपरांत जिले में कुल जारी 4772 शस्त्रों में से विभिन्न थानों में 4523 शस्त्र जमा कराएं जा चुके है वही आदेश में जिन वर्दीधारियों के लिए छूट दी गई है ऐसे 249 शस्त्र है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने बताया है कि ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारक जिनके द्वारा लायसेंस प्राप्ति के उपरांत शस्त्र क्रय किया गया है उन्हें भी शीघ्र शस्त्र जमा कराने के निर्देश जारी किए गए है। यदि उनके द्वारा शस्त्र जमा कराने में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो जारी शस्त्र अनुज्ञप्तियां निरस्त करने के प्रस्ताव प्रेषित किए जायेंगे। 

बुधवार को भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुए

विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए दो अपै्रल बुधवार को किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया कि जानकारी देते हुए विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के लिए अब तक एक भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल की अपरान्ह तीन बजे तक का समय आयोग द्वारा नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य सात अपै्रल को और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत की गई है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है। 
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images