Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

100 वीरता पुलिस पदकों सहित 777 पुलिसकर्मियों को पदक

0
0
777-police-men-medal-including-100-bravery-police-award
नयी दिल्ली 24 जनवरी, देशभर के 777 पुलिसकर्मियों को असाधारण वीरता और उल्लेखनीय सेवा के लिए इस बार गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। सौ पुलिसकर्मियों को असाधारण वीरता के लिए पुलिस वीरता पदक , 80 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और 597 को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा। हालांकि इस वर्ष किसी भी पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति के पुलिस वीरता पदक के लिए नहीं चुना गया है। दस पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के इन्सपेक्टर शिव कुमार, सहायक सब इन्सपेक्टर चन्द्रवीर और सिपाही रविदत्त को वीरता के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी नाजिर अहमद कूचे को दो अलग-अलग घटनाओं में वीरता के लिए दो वीरता पदकों से सम्मानित किया जायेगा। वीरता पदक हासिल करने वाले पुलिसकर्मियों में सीआरपीएफ के 16 , सीमा सुरक्षा बल के पांच और सशस्त्र सीमा बल का एक जवान शामिल है। जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे अधिक 32 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 16 , सीमा सुरक्षा बल के पांच और सशस्त्र सीमा बल के एक जवान को वीरता पदक प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश के 12, झारखंड पुलिस के 9, उत्तर प्रदेश पुलिस के 7, असम के 4, छत्तीसगढ के 7, मणिपुर के 4, दिल्ली के 3 पुलिसकर्मी भी वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किये जायेंगे। वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने वाले पुलिसकर्मियों में से 55 सिपाही और हवलदार, 25 सहायक सब इन्सपेक्टर और 15 पुलिस उपाधीक्षक तथा सहायक कमांडेंट हैं। उल्लेखनीय सेवा के लिए दिये जाने वाले 597 पुरस्कारों में से लगभग 85 फीसदी छोटे अधिकारियों या जवानों को दिये  गये हैं।

अखिलेश सरकार को करारा झटका

0
0
strong-jolt-to-akhilesh-govt
इलाहाबाद 24 जनवरी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को आज करारा झटका देते हुए उन 17 पिछड़ी जातियों को सुरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है जिन्हें हाल ही में अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने की संस्तुति की गयी थी। मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले और न्यायमूर्ति यशवन्त वर्मा की खण्डपीठ ने डा0 बी आर अम्बेडकर ग्रन्थालय जन कल्याण सोसाइटी की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिये। गत 22 दिसम्बर को राज्य सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की संस्तुति करते हुए इन्हें इस वर्ग की सुविधायें दिये जाने का भी आदेश दिया था। याचिका में कहा गया था कि राज्य सरकार यदि इन जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी कर देगी तो वे सुरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने के हकदार हो जायेंगे। न्यायालय ने इस तर्क को न्यायसंगत मानते हुए राज्य सरकार को इन 17 जातियों के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी नहीं करने का भी आदेश दिया। न्यायालय ने समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव से आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए भी कहा है। याचिकाकर्ता का कहना था कि संविधान अनुसूचित जाति की सूची में जातियों को शामिल करने या निकालने का अधिकार केन्द्र सरकार को दिया है। राज्य सरकार ने अपनी ओर से इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर संविधान के अनुच्छेद 341 का उल्लंघन किया है। राज्य सरकार इस तरह का निर्णय ले ही नहीं सकती। अखिलेश यादव सरकार ने कहार, कश्यप, केवट, निषाद, बिन्द, भर, प्रजापति, राजभर, बाथम, गौड़, तुरा, मांझी, मल्लाह, कुम्भर, धीमर और मछुआ जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर अनुमोदन के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया था। इसके साथ ही राज्य सरकार ने इन जातियों को सूबे में अनुसूचित जाति की सुविधायें भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। न्यायालय ने अगली सुनवाई की तिथि नौ फरवरी मुकर्रर की है।

आईआईएम को मिली स्वायत्तता, डिग्री देने के विधेयक को मंत्रिमंडल में मंजूरी

0
0
iims-got-autonomy-cabinet-approved-degree-granting-bill
नयी दिल्ली. 24 जनवरी, देश के 20 भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) को अधिक स्वायत्तता तथा छात्रों को डिग्री प्रदान करने का अधिकार देने वाले विधेयक को मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दे दी। इस विधेयक के पारित होने से ये संस्थान भी आईआईटी की तरह राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थान हो जायेंगे। इस विधेयक से इन संस्थानों को अपने अध्यक्ष एवं निदेशक नियुक्त करने का अधिकार भी मिल जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में आईआईएम 2017 विधेयक को मंजूरी दी गयी। संसद के आगामी बज़ट सत्र में इस विधेयक को पेश किया जायेगा और पारित होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को डिग्री मिल सकेगी। देश में आईआईएम को अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की मांग काफी दिन से उठ रही थी जिसे देखते हुए सरकार ने नया विधेयक लाकर इन संस्थानों को मजबूत बनाने का फैसला किया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल ने वर्ष 1961 में कोलकाता तथा अहमदाबाद में आईआईएम की स्थापना की थी उसके बाद बेंगलुरु, लखनऊ, कोझिकोड और इंदौर में आईआईएम खुले, फिर शिलांग, रांची, रायपुर, काशीपुर, उदयपुर समेत कई अन्य शहरों में भी समय-समय पर आईआईएम खोले गए। पिछले साल मोदी सरकार ने छह नए आईआईएम खोले। इस वर्ष जम्मू में भी आईआईएम खोला गया जिसे मिलाकर इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गयी।

50 हजार से अधिक की नकद निकासी पर कर लगाने की सिफारिश

0
0
tax-to-be-levied-on-cash-transaction-over-rs50000
नयी दिल्ली 24 जनवरी, देश में डिजिटल लेनदेन को बढावा देने एवं कैशलेस अर्थव्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से 50 हजार रुपये से अधिक की नकद निकासी पर बैंकिंग कैश ट्रांजेक्शन कर लगाने और प्वाइंट आॅफ सेल (पीओएस) मशीन से भुगतान पर लगने वाले मर्चेंट डिकाउंट रेट (एमडीआर) को पूरी तरह से समाप्त करने की सिफारिश की गयी है। नोटबंदी के मद्देनजर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में बनी उप समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी जिसमें ये सिफारिशें की गयी है। श्री नायडू ने रिपोर्ट सौंपने के बाद आज रात यहां संवाददाताओं से कहा कि 50 हजार रुपये से अधिक की नकद निकासी पर कर लगाने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही एमडीआर को पूरी से समाप्त करने की सिफारिश की गयी है। सरकारी एजेंसियों में डिजिटल लेनदेन पर एमडीआर को शून्य करने या निचले स्तर पर लाने के लिए कहा गया है।

साहा के दोहरे शतक से शेष भारत बना ईरानी कप विजेता

0
0
rest-india-won-irani-trophy
मुंबई, 24 जनवरी, विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा(नाबाद 203) के प्रथम श्रेणी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और उनकी कप्तान चेतेश्वर पुजारा(नाबाद 116) के साथ 316 रन की अविजित तिहरी शतकीय साझेदारी से शेष भारत टीम ने रणजी चैंपियन गुजरात को मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार छह विकेट से पराजित कर ईरानी कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। शेष भारत ने 379 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये सुबह के सत्र में 103.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर यह रन बना जीत अपने नाम कर ली। विजेता टीम की पारी में कप्तान पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 37वां शतक लगाया जबकि साहा ने पहला दोहरा शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिये 78.5 ओवर में 316 रन की अविजित तिहरी शतकीय साझेदारी कर शेष भारत को खिताब दिला दिया। शेष भारत को जीत के लिये 379 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था और उसने चौथे दिन तक तक चार विकेट खोकर 266 रन बना लिये थे तथा जीत के लिये उसे 113 रनों की जरूरत थी। सुबह के सत्र में करीब दो घंटे के खेल में ही साहा-पुजारा ने 20 ओवरों के भीतर जरूरी रन बनाये। मैच के आखिरी दिन रणजी चैंपियन गुजरात की टीम कोई विकेट नहीं निकाल सकी। विकेटकीपर साहा ने 276 गेंदों में 26 चौकों और छह चौकों की मदद से नाबाद 203 रन बनाये जबकि कप्तान पुजारा ने 238 गेंदों में 16 चौके लगाकर नाबाद 116 रन बनाये। साहा की यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पारी है। उनका आखिरी बड़ा स्कोर नाबाद 178 रन था। 32 वर्षीय साहा ईरानी कप मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर और मैच की चौथी पारी में इतना स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं। उन्हें इस प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा“मैं शुरूआत से ही सकारात्मक खेलना चाहता था क्योंकि पहली पारी में मैंने खराब खेला था।” साहा शेष भारत की पहली पारी में शून्य पर आउट हुये थे। शेष भारत ने सुबह अपनी पारी की शुरूआत कल के 266 रन पर चार विकेट से आगे बढ़ाते हुये की थी। उस समय पुजारा 83 और साहा 123 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम को जीत के लिये 113 रनों की जरूरत थी और उसके पास छह विकेट शेष थे। दोनों बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया और कप्तान ने अपने स्कोर में 33 रन तथा साहा ने 80 रन का इजाफा और किया। 

इससे पहले पुजारा ने तेज गेंदबाज मोहित थंडानी के पहले ओवर में मेडल खेला तो साहा को भी चिंतन गाजा की पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं मिला। लेकिन चौथे ओवर में साहा ने कवर के ऊपर से चौका उड़ाया और उसके बाद अगले चार ओवरों में चार चौके मारे। एक छोर पर जहां विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार रन बना रहे थे वहीं पुजारा ने 91वें ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर 98 रन बनाये और उन्हें अपने 100 रन पूरे करने के लिये फिर चार ओवर इंतजार करना पड़ा। पहली पारी में 132 रन की बढ़त लेने वाली गुजरात की टीम के लगभग सभी गेंदबाज आखिरी दिन विकेट निकालने में फेल हुये। लेफ्ट आर्म स्पिनर हार्दिक पटेल को दिन के 10वें ओवर में उतारा गया लेकिन साहा ने उनकी पहली चार गेंदों में दो चौके और एक छक्का उड़ा दिया। गुजरात की अोर से शेष भारत की दूसरी पारी में हार्दिक को 104 रन पर दो विकेट, थंडानी को 84 रन पर एक विकेट और करन पटेल को 40 रन पर एक विकेट मिला। गाजा 66 रन और ईश्वर चौधरी 67 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं निकाल सके। अपनी कप्तानी में हाल ही में गुजरात को रणजी चैंपियन बनाने वाले पार्थिव पटेल ने अपनी टीम की गेंदबाजी पर निराशा जताई। उन्होंने कहा“ गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा अनुभवी नहीं था और वह कुछ खास अलग नहीं कर सके। इस जीत का श्रेय साहा और पुजारा को जाता है। हमने बहुत अच्छा सत्र खेला है। हमने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरी पारी में पटरी से उतर गये।” गुजरात ने पहली पारी में 358 रन बनाये थे और शेष भारत को उसकी पहली पारी में 226 पर ढेर करते हुये 132 रन की मजबूत बढ़त भी हासिल की थी। लेकिन साहा और पुजारा अकेले दम पर 379 रन के लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहे। गत वर्ष भी शेष भारत ने मुंबई के खिलाफ 480 रन के विशाल लक्ष्य के सामने छह विकेट पर 482 रन बनाकर चार विकेट से ईरानी कप खिताब जीता था। संक्षिप्त स्कोर - गुजरात- 358 और 246 रन, शेष भारत- 226 और चार विकेट पर 379 रन 

लोढा समिति की कई सिफारिशें अच्छी: गोयल

0
0
lodha-committee-good-for-cricket-goyal
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भी माना है कि लोढा समिति की कई सिफारिशें बहुत अच्छी हैं अौर सभी विचारों को देखने के बाद सरकार नयी खेल संहिता लाएगी। गोयल ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ(एआईएफएफ) के मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम से इतर कहा कि लोढा समिति की कुछ बातें बहुत अच्छी हैं और खेल संहिता में पहले से ही लागू हैं। उन्होंने कहा“ इस समिति की और भी कई अच्छी बातें हैं जिन्हें लागू करने के बारे में हम विचार करेंगे।” लोढा समिति की सिफारिशों को अन्य खेल महासंघों में भी लागू करने के बारे में पूछने पर गोयल ने कहा“ हम लोढा समिति की सिफारिशों और खेल महासंघों के विचारों को देखेंगे और उसके बाद नयी खेल संहिता लाने पर विचार करेंगे।” उल्लेखनीय है कि 28 खिलाड़ियों ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर लोढा समिति की कई सिफारिशों को अन्य खेल संघों में लागू करने की गुहार लगायी है। लोढा समिति को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) में सुधार लाने के लिये नियुक्त किया गया था। इसकी सिफारिशें न लागू करने के चक्कर में अनुराग ठाकुर को अपना बीसीसीआई अध्यक्ष पद गंवाना पड़ा है। कई राज्य संघों के पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफे दे दिये हैं और नये पदाधिकारियों ने उनकी जगह ली है। इससे पहले गोयल ने एआईएफएफ के कार्यक्रम में कहा कि उनका लक्ष्य देश में एक लाख फुटबाल बांटना है ताकि हर जगह बच्चों के खेलने का शोर गूंजे। उन्होंने कहा“ हमारी योजना है कि 1500 प्रतिभाशाली बच्चों को आठ वर्ष पर हर साल पांच लाख रूपये की छात्रवृत्ति दी जाए ताकि वे 2020 और 2024 के ओलंपिक के लिये तैयार हो सकें। खेल मंत्री ने साथ ही कहा“ देश के सभी स्टेडियमों को बच्चों के लिये खोला जाना चाहिये ताकि ये स्टेडियम बंद न पड़े रहें और बच्चे इनका इस्तेमाल करें। खेलो इंडिया के तहत हम इस समय जो खेल करा रहे हैं उसमें हर स्टेडियम को कहा गया है कि उनमें स्कूली बच्चों को लाया जाए और खेल भरे हुये स्टेडियम में आयोजित हों।” गोयल ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सलाह दी कि वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उतरें जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा मिल सके और वे बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित हो सकें। 

पहली महिला फुटबाल लीग 28 जनवरी से

0
0
first-women-football-league
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ(एआईएफएफ) देश की पहली महिला फुटबाल लीग का आयोजन यहां डा.अंबेडकर स्टेडियम में 28 जनवरी से 15 फरवरी तक करेगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में एआईएफएफ की भारतीय महिला फुटबाल लीग की मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की। इस अवसर पर रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और एआईएफएफ की महिला विंग की चेयरपर्सन सारा पायलट भी मौजूद थीं। महिला लीग में भाग ले रही टीमों में जेपीआर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलाजी, एजल फुटबाल क्लब, राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब(ओड़िशा), एफसी पुणे सिटी, ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन और फुटबाल क्लब अलापुरा शामिल हैं। इन टीमों की कप्तान क्रमश: सुमित्रा, के लालरूईजेली, सष्मिता मलिक, डालिमा छिब्बर, बेम बेम देवी और संजू को बनाया गया है। हरियाणा की संजू एआईएफएफ की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी हैं। छह टीमों की इस लीग में सभी टीमें राउंड राबिन आधार पर एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। फाइनल 15 फरवरी को खेला जाएगा। लीग की सभी छह कप्तानों ने इस पहल को अभूतपूर्व बताते हुये कहा कि इससे भारतीय महिला फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा और वे भी प्राेफेशनल स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। पटेल ने इस अवसर पर कहा“ महिला फुटबाल को आगे ले जाने के लिये हमने यह शुरूअात की है और अगले वर्ष से हम ज्यादा टीमों को लाएंगे। हमें उम्मीद है कि हम भविष्य में इसे 16 टीमों के फार्मेट में ले जाएंगे।”

पटेल और गोयल ने इस मौके पर विजेता ट्राफी का अनावरण भी किया। लीग में चार टीमें क्वालिफाइंग स्तर से टूर्नामेंट में पहुंची हैं। ये टीमें उन राज्यों से हैं जहां कोई भी टीम आईलीग में नहीं खेलती हैं। पटेल ने कहा“ हम फुटबाल को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ले जाना चाहते हैं जहां फुटबाल का कोई क्लब नहीं है।” एआईएफएफ के अध्यक्ष ने कहा“ हमारी महिला फुटबाल टीम ने लगातार चौथी बार सैफ फुटबाल का खिताब जीता था। हम महिला फुटबाल काे मजबूत बनाना चाहते हैं ताकि वह 2019 के विश्वकप में खेल सकें। हमारी महिला टीम की विश्व रैंकिंग 54 है जबकि पुरूष टीम की रैंकिंग 129 है। हमारी महिला टीम यदि बेहतर करे तो उसके पास विश्वकप में खेलने का मौका बन सकता है।” पटेल ने साथ ही कहा“ हम इस महिला लीग का आयोजन एआईएफएफ की महिला लीग के तौर पर कर रहे हैं लेकिन भविष्य में इसका नाम बदल सकता है और इसे फुटबाल इंडिया की महिला लीग भी कहा जा सकता है।” 

बोपन्ना और सानिया क्वार्टरफाइनल में

0
0
bopanna-sania-quaterfinal-us-open
मेलबोर्न, 24 जनवरी (वार्ता) भारत के शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ मंगलवार को मुकाबले जीतकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सानिया और क्रोएशिया के इवान डोडिग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर में चीन की सेईसेई झेंग और आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया की जोड़ी को 2-6,6-3,10-6 से पराजित किया। सानिया और डोडिग ने पहला सेट 2-6 से हारने के बाद शानदार वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया। उन्होंने फिर सुपर टाईब्रेक 10-6 से जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। दूसरी सीड जोड़ी का क्वार्टरफाइनल में बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की से मुकाबला होगा। इससे यह तय हो गया है कि सानिया और बोपन्ना में से कोई सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगा। बोपन्ना और डाबरोवस्की ने दूसरे दौर में तीन सेटों के मुकाबले में पोलैंड के लुकास कुबोत और ताइवान की चान यंग जान को 6-4, 5-7, 10-3 से एक घंटे 16 मिनट में हराया। इससे पहले लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है और उनका मुकाबला आस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ और सामंथा स्तोसुर से होगा।

आस्ट्रेलियन ओपन : फेडरर, वावरिंका और वीनस सेमीफाइनल में

0
0
federer-veenus-semifinal
मेलबोर्न, 24 जनवरी, चार बार के चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और उनके हमवतन तथा पूर्व चैंपियन स्टेनिसलास वावरिंका और पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स ने मंगलवार को अपने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 17वीं सीड फेडरर ने नंबर एक ब्रिटेन के एंडी मरे को चौथे दौर में लुढ़काने वाले जर्मनी के मिशा ज्वेरेव के खतरनाक अभियान को क्वार्टरफाइनल में 6-1 7-5 6-2 की जीत के साथ थाम लिया और 13वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली। अपने 18वें ग्रैंड स्लेम के खिताब में लगे 35 वर्षीय फेडरर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये एक घंटे 32 मिनट में ज्वेरेव को ध्वस्त कर दिया। फेडरर 2012 के बाद से अपने पहले ग्रैंड स्लेम और 18वें मेजर खिताब की तलाश में हैं। फेडरर का सेमीफाइनल में चौथी सीड वावरिंका से मुकाबला होगा जिन्होंने फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा को दो घंटे 14 मिनट में 7-6 6-4 6-3 से पराजित किया। महिला एकल मुकाबले में 13वीं सीड वीनस ने 24वीं वरीय रूस की अनस्तासिया पावल्यूचेनकोवा को 6-4 7-6 से हराकर 14 साल के लंबे अंतराल के बाद आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में वीनस के सामने अमेरिका की कोको वेंडेवेग की चुनौती होगी जिन्होंने सातवीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा को 6-4 6-0 से धो दिया।

फेडरर ने अपने सर्ववॉली गेम से बायें हाथ के जर्मन खिलाड़ी को मरे को हराने वाला इतिहास दोहराने का कोई मौका नहीं दिया। पिछले सत्र में अपने घुटने की चोट से परेशान रहे फेडरर ने घुटने की सर्जरी के बाद वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम में अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। विश्व के 50वें नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने भी अच्छा सर्व वॉली गेम दिखाया लेकिन वह फेडरर के अनुभव से पार नहीं पा सके। पहले ही सेट में फेडरर ने 5-0 की बढ़त बना ली। पहला सेट 6-1 से जीतने के बाद फेडरर दूसरे सेट की शुरूआत में लड़खड़ा गये और ज्वेरेव ने उनकी सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बना ली। फेडरर ने सर्विस ब्रेक कर बराबरी हासिल की और दूसरा सेट 7-5 से जीता। तीसरे सेट में फेडरर जल्द ही 5-2 से आगे हो गये और उन्होंने अपना 65वां विनर लगाते हुये अपने शानदार करियर के 41वें ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वावरिंका ने मैच में पहले सेट के संघर्ष के बाद वावरिंका ने रॉड लेवर एरेना में तेज गर्मी और धूप के बीच मैच के बाकी दोनों सेट बिना परेशानी के जीते और दो घंटे 15 मिनट में जीत अपने नाम की। वर्ष 2014 में आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रहे स्विस खिलाड़ी ने सोंगा के खिलाफ 41 विनर्स लगाये। पहले सेट में फ्रेंच खिलाड़ी ने संघर्ष दिखाया लेकिन टाईब्रेक में हार गये। उन्होंने बैकहैंड शॉट खेलने में गलती की और सोंगा को चार सेट प्वांइट मिल गये। सेट के बाद जब दोनों कुर्सियों पर लौटे तो उनमें बहस भी शुरू हो गयी अौर वावरिंका ने फ्रेंच में सोंगा पर चिल्लाते हुये कहा“ तुम क्या कह रहे हो, मैं नहीं बल्कि तुम मुझे घूर रहे थे। तुम क्या देख रहे थे। चलो जाने दो, क्या मैंने तुम्हारी तरफ देखा।” सोंगा ने फिर दूसरे सेट के सातवें गेम में वावरिंका की सर्विस ब्रेक की। वावरिंका ने फिर सीधे सोंगा के मुंह के सामने एक स्मैश मारा। हालांकि स्विस खिलाड़ी ने फिर माफी भी मांगी लेकिन सोंगा वहां से चले गये। दोनों के बीच चले इस गर्मागरम मुकाबले के तीसरे सेट में फिर वावरिंका ने विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक कर 4-2 की बढ़त ली और फोरहैंड तथा वॉली के साथ मैच अपने हक में समाप्त कर दिया। चौथी सीड खिलाड़ी ने मिनट के अंदर ही तीन मैच प्वांइट जीते और तीसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

आस्ट्रेलियन ओपन में 14 साल बाद सेमीफाइनल तक पहुंची वीनस टूर्नामेंट के इस राउंड तक पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं। 36 वर्षीय वीनस ने आखिरी बार 2003 में यहां अंतिम चार में जगह बनाई थी। वह उस समय 22 वर्ष की थीं और फाइनल में उन्हें अपनी छोटी बहन सेरेना से हार झेलनी पड़ी थी। वीनस के सामने अब हमवनत कोको वेंडेवेगे की चुनौती रहेगी जिन्होंने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा को लगभग एकतरफा मुकाबले में 6-4 6-0 से हराकर सभी को चौंका दिया। रॉड लेवर एरेना में अपने एक घंटे 48 मिनट तक चले मैच के बाद वीनस ने कहा“ मेरे भगवान,मैं बहुत रोमांचित हूं। मैं अब यहां से आगे जाना चाहती हूं। मैं अभी सिर्फ इसी से खुश नहीं हूं।” यदि मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी सेरेना और वीनस दोनों अगली बाधाएं पार कर लेती हैं तो 14 साल बाद आस्ट्रेलियन ओपन में प्रशंसकों को एक बार फिर से दोनों बहनों के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। वीनस के सामने अब जिस खिलाड़ी की चुनौती रहेगी उसने चौथे राउंड में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर को हराया था और इस बार उन्होंने सातवीं सीड खिलाड़ी मुगुरूजा को हराकर पहली बार ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। विश्व की 35वें नंबर की खिलाड़ी कोको ने 56 मिनट में ही पहला सेट जीत लिया जबकि दूसरा सेट मात्र 27 मिनट में निपटाया। 

रतलाम में 'रईस'शाहरुख नहीं निकले ट्रेन से, युवा मोर्चा ने दिखाए काले झंडे

0
0
black-flag-to-shahrukh
रतलाम, 24 जनवरी, अपनी फिल्म 'रईस'के प्रमोशन के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली के सफर पर निकले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को मध्यप्रदेश के रतलाम स्टेशन पर काले झंडे देखने को मिले। देर रात करीब सवा दो बजे अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचे शाहरुख खान स्टेशन पर बाहर ही नहीं निकले, इसके चलते भी लोगों ने उनका खासा विरोध किया। बताया जा रहा है कि ट्रेन रवाना होने के बाद शाहरुख दरवाजे पर हाथ हिलाते हुए आए, लेकिन कुछ ही लोग उन्हें देख पाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से शाहरुख की यात्रा के मद्देनजर पूरे स्टेशन पर रेलवे पुलिस और सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। शाहरुख को देखने के लिए आधी रात को भी भारी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन ट्रेन आने के बाद भी जब शाहरुख बाहर नहीं निकले तो कई लोगों ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो कुछ लोगों को जाती ट्रेन से शाहरूख दरवाजे पर दिखाई दिए। दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बलवंत भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहरा कर शाहरुख़ के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि गुजरात के वड़ोदरा स्टेशन पर शाहरुख के आने की खबर के बाद भगदड़ होने और उसमें एक युवक की मौत के चलते शाहरुख़ ने अन्य स्टेशनों पर कोच से बाहर नहीं निकलने का निर्णय लिया। शाहरुख की मीडिया ऑफिसर सोनाली मदाने के मुताबिक शाहरुख़ अपने फैन्स से मिलने का फिर कोई कार्यक्रम बना सकते है। वे फैन्स के हित में ट्रेन के कोच से बाहर नहीं आए, क्योंकि इससे प्लेटफार्म पर स्थिति बिगड़ सकती थी। 

जोगी की जाति पर 31 मई तक निर्णय पेश करे हाई पावर छानबीन समिति : हाईकोर्ट

0
0
bilaspur-high-court-about-jogi-cast
बिलासपुर, 24 जनवरी, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम भादुड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले की छानबीन के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति को 31 मई तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति श्री भादुड़ी की एकलपीठ ने भाजपा नेता नन्द कुमार साय की याचिका पर आज उक्त आदेश दिए। याचिकाकर्ता श्री साय ने पिछले साल छानबीन समिति को पक्षकार बनाते देश के शीर्ष न्यायालय के अक्टूबर 2011 के निर्णय का पालन कराने आदेश देने की मांग की थी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री जोगी के अधिवक्ता निर्मल शुक्ला ने आज इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि श्री जोगी भी चाहते हैं कि उनके सोशल स्टेटस सर्टीफिकेट कांग्रेस जल्द फैसला हो जाए। महाधिवक्ता जे के गिल्डा ने एकलपीठ को वशबताया कि हाई पावर सर्टीफिकेशन स्कूटनी कमेटी 31मई तक निर्णय पेश की देगी। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने बिलासपुर के भाजपा नेता संतकुमार नेताम की शिकायत पर जांच के बाद जोगी को आदिवासी कंवर जाति के सर्टीफिकेट को फर्जी माना। आयोग ने राज्य सरकार को अपने निष्कर्ष से अवगत कराते वैधानिक कार्यवाही की अनुशंसा की थी। श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ उच्चन्यायालय से 22 अक्टूबर 2001 को आयोग की अनुशंसा पर स्थगन ले लिया था। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 15 दिसंबर 2006 को जोगी की याचिका स्वीकार करते आयोग की अनुशंसा को रद्द कर दिया था। राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में हाईकोर्ट के इस निर्णय को चुनौती दी। शीर्ष अदालत ने 13 अक्टूबर 2011 को राज्य सरकार की याचिका स्वीकार करते जोगी की जाति के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय छानबीन समिति को शीघ्र निर्णय करने के आदेश दिए थे।

नोटबंदी देश के विकास में नई इबारत लिखेगा : महाजन

0
0
demonetization-mile-stone-sumitra-mahajan
इंदौर, 24 जनवरी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि नोटबंदी के जरिए देश के विकास में नई इबारत लिखी जाएगी। इंदौर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रीमती महाजन ने यहां 'डिजीधन मेला'को संबोधित करते हुए कहा कि विमुद्रीकरण के कारण 'डिजीटल ट्रांजेक्शन'को बढ़ावा मिल रहा है। डिजीटल ट्रांजेक्शन 21वीं सदी का एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश में डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये सुनियोजित प्रयास किये जा रहे हैं। श्रीमती महाजन ने कहा कि डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये सौ स्थानों पर डिजीधन मेला आयोजित किये जाएंगे। कैशलेस ट्रांजेक्शन से लेन-देन का व्यवहार व्यवस्थित किया जा रहा है। इससे आय-व्यय का हिसाब रखने में आसानी होगी। राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। विकास के लिये धन मिलेगा तथा विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक हजार तथा पांच सौ रूपये के पुराने नोट बंद करने का साहसिक निर्णय लिया है। इस निर्णय के कई अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। देश के विकास को नई गति मिलेगी।  इंदौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि ने बताया कि डिजीधन मेले में डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न वित्तीय तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा शासकीय विभागों द्वारा 60 से अधिक स्टॉल लगाये गये। इन स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न रोचक तरीकों से नागरिकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी गई। 

प्रदेश में कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ाने के और प्रयास किये जायें : शिवराज

0
0
promote-cashless-shivraj
भोपाल, 24 जनवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में नगद रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये और उपाय किये जायें, ये भ्रष्टाचार नियंत्रण का कारगर उपाय है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्री चौहान कल मंत्रालय में कैशलेस ट्रांजेक्शन की समीक्षा कर रहे थे। बताया गया कि प्रदेश में राजस्व प्राप्तियों का 69 प्रतिशत भाग ई-भुगतान प्रणाली से प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कैशलेस ट्रांसजेक्शन के लिये किये गये उपायों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसके प्रति आम आदमी को जागरूक बनाया जाये। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के लोक सेवा केन्द्रों में सेवा शुल्क की प्राप्ति शत-प्रतिशत नगद रहित होती है। इसी तरह प्रदेश की 257 कृषि उपज मंडियों में 95 प्रतिशत लेन-देन बैंकिंग चैनल के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी का शत-प्रतिशत कैशलेस भुगतान किया जाता है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शुल्क की प्राप्ति भी कैशलेस करने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही नगरीय निकायों द्वारा भी शुल्क की प्राप्ति कैशलेस की जा रही है। यह व्यवस्था इन्दौर, भोपाल और बुरहानपुर नगर निगमों द्वारा शुरू भी कर दी गई है। प्रदेश में कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिये पीओएस मशीनों की खरीदी में वैट और प्रवेश कर की छूट दी गई है। सरकारी बैंकों द्वारा डिमांड ड्राफ्ट, आरटीजीएस, एनईएफटी पर देय शुल्क समाप्त किये गये हैं। साथ ही सहकार बटुआ का भी शुभारंभ किया गया है। बताया गया कि प्रदेश के 13 हजार गाँव में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाये जा चुके हैं। इनमें नये खाते खोले गये और खातों को आधार से जोड़ा गया। साथ ही रुपे कार्ड और पिन वितरित किये गये।

सपा स्व0 कर्पूरी ठाकुर के बताये रास्ते पर चलते हुए गरीबों, कमजोरों के पक्ष में खड़ी है: अखिलेश

0
0
sp-on-krpori-way-akhilesh
लखनऊ, 24 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) स्व0 कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर चलते हुए गरीबों और कमजोरों के पक्ष में खड़ी है। समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर आज यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी स्व0 कर्पूरी ठाकुर के बताये रास्ते पर चलते हुए गरीबों, कमजोरों के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें गरीबों और कमजोर लोगों के हाथ मजबूत करने हैं। जनता को जनहित की योजनाओं की जानकारी देने का काम करने से फिर समाजवादी सरकार बहुमत में आएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि स्व0 कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों और गरीबों की पुरजोर आवाज उठाने और उनके लिए संघर्ष करने वाले ऐसे नेता थे जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है। आर्थिक रूप से कमजोर रहने के बावजूद उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। पिछड़ों को आरक्षण का लाभ देने में भी वे अग्रणी थे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार में सामंती प्रभाव को नकारते हुए स्व0 कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों-पिछड़ों की ताकत के बल पर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। इस अवसर पर जसवंत सिंह, सुनील यादव साजन, बासुदेव यादव, राजपाल कश्यप, लीलावती कुशवाहा, विजय यादव , बांकेलाल शर्मा, विजय सिंह यादव, विनोद सविता, राम दुलार राजभर, संजीव मिश्रा, जय सिंह जयंत, राम जीवन, आर्कवंशी, रतन गुप्ता, सैयद मसूद उलहसन आदि ने भी अपने विचार रखे।

उत्तर प्रदेश ने किया देश को राजनीतिक दिशा देने का काम : नाईक

0
0
up-guide-nation-ram-naik
लखनऊ, 24 जनवरी, उत्तर प्रदेश राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि नौ प्रधानमंत्री देने वाले सूबे ने देश को राजनीतिक दिशा देने का काम किया है । श्री नाईक ने आज यहां उद्यान भवन प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर आयोजित समारोह में कहा कि सूबे ने देश को राजनीतिक दिशा देने का काम किया है । प्रदेश ने देश को नौ प्रधानमंत्री दिये है । सूबे का राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। वर्ष 1857 का पहला स्वतंत्रता संग्राम उत्तर प्रदेश से ही प्रारम्भ हुआ था। आबादी की दृष्टि से यह सबसे बड़ा प्रदेश है। यह राज्य भगवान राम, गौतम बुद्ध और अनेक सूफी संतो की जन्म एवं कर्म स्थली रहा है। सांस्कृतिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश का अपना विशेष महत्व है। श्री नाईक ने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती होती है और 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना की अधिसूचना जारी हुई थी । इस तिथि को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है और 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाता है। राज्यपाल ने कहा कि एक मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है और मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीय गत 29 सालों से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाते हैं। उड़ीसा के लोग लखनऊ में रहकर उडीसा दिवस मनाते हैं। लोग जब दूसरे प्रदेश में होते हैं तो अपना प्रदेश शायद ज्यादा याद आता है। इस अवसर श्री नाईक के अलावा पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस0सी0 वर्मा, अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल और कार्यक्रम के आयोजक श्याम कुमार समेत कई गणमान्य भी उपस्थित थे। नौ विशिष्टजनों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं एवं विभिन्न विधाओं में विशिष्ट योगदान के लिये स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

रावत दोनों सीटों पर चुनाव हारेंगे: बहुगुणा

0
0
rawat-will-lose-both-seat-bahuguna
देहरादून. 24 जनवरी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा ने आज कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत हताशा की स्थिति में हैं और वह विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर चुनाव हारेंगे। श्री बहुगुणा ने संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा की बी टीम नहीं, अलबत्ता जैड टीम हैं और एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। उन्होने दावा किया कि उनकी पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनायेगी तथा अपने घोषणा पत्र को 100 दिन में लागू करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिये तीव्र गति से काम करना शुरू कर दिया है। सडकों का जाल बिछाने के लिये केन्द्र सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश सचिव हाजी दिलशाद अहमद कुरेशी को भाजपा मे शामिल कराते हुये दावा किया कि कल उनकी सितारगंज मे होने बाली रैली में बडी तादाद में मुसलमान शामिल होंगे, जो यह भ्रम तोड देंगे कि मुसलमान भाजपा के साथ नहीं हैं। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जो लोग भाजपा में शामिल हुये हैं ,वे मंत्री और विधायक थे और उनका कांग्रेस से टिकट पक्का था, लेकिन वे राज्य एवं राष्ट्र के विकास के लिये भाजपा में शामिल हुये हैं। उन्होंने कहा कि 2012 के चुनाव में कांग्रेस के चेहरे रहे चौधरी विरेन्द्र सिंह, विजय बहुगुणा, यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत भाजपा में शामिल हो चुके हैं,। राज्य में कांग्रेस खत्म हो चुकी है अब सिर्फ हरीश कांग्रेस बची है जो चुनाव में निपट जायेगी। 

मोर्गन ने स्कूली बच्चों से कहा “नमस्कार, कैसा है बच्चा”

0
0
english-caption-reach-school-in-kanpur
कानपुर 24 जनवरी, उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीनपार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टी-20 क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे भारत और इंग्लैंड की टीमों ने जहां सुबह नेट पर पसीना बहाया वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने स्कूली बच्चों के साथ मौज मस्ती की। दाेनो टीमों के खिलाड़ी जहां प्रैक्टिस में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन शहर के मैनावती मार्ग स्थित जी डी गोयनका स्कूल में बच्चों के बीच पहुंच गये। उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच खास लम्हें बिताकर उसे यादगार बना दिया। बच्चों के सामने ट्रैक सूट पहनकर एकाएक पहुंचे इंग्लिश कप्तान मोर्गन ने क्लास रूम में दाखिल होते ही स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा, “नमस्कार कैसा है बच्चा”। अंग्रेज कप्तान द्वारा बोली गई हिन्दी सुनकर बच्चों ने कहा अच्छे हैं सर। स्कूली बच्चों के बीच मोर्गन ने दो घंटे बिताए और जमकर धूम मचाई। मोर्गन ने यहां पर बॉलीवुड गाने भी गाये। बच्चों से भारत के स्टार खिलड़ियों के नाम भी पूछे। मोर्गन स्कूल के पांचवीं क्लास के बच्चों के साथ जाकर पहले एक-एक कर उनके नाम पूछे। मार्गन ने इस दौरान बच्चों से कहा कि टीम इंडिया में सबसे बेहतरीन प्लेयर कौन है। बच्चों में प्रियांशू,अखिल, मैना अौर अंजली ने एक स्वर में कहा कि हमारे पसंदीदा खिलाड़ी युवराज सिंह हैं। मार्गन ने कहा कि युवराज ही क्यों, तो बेबाक अंदाज में अंजली ने कहा कि युवराज सिंह ने टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ब्राड के एक ओवर में छह छक्के मारे थे। सुनकर इयोन मोर्गन ठहाका मारकर हंसे और अंजली को गोद में उठाकर बोले 26 को मैच देखने जरूर आना, हम भी कई छक्के मारते हैं। 

आठवीं के छात्र राहुल जो इंग्लैण्ड कैप्टन को टकटकी लगाकर देख रहे थे। उनकी नजर उस पर पड़ी तो मोर्गन ने जाकर छात्र से हाथ मिलाया। मोर्गन ने हाथ मिलाते हुए पूछा बच्चा कैसा है। राहुल ने कहा कि सर आप हमारे फेवरिट प्लेयर हैं, आप जब भी खेलते हैं तो समय निकालकर हम अाप के मैच जरूर देखते हैं। आप ग्रेट प्लेयर हैं, प्लीज ऑटोग्राफ दें। मोर्गन ने राहुल को आटोग्राफ देते हुए गणतंत्र दिवस के मैच में आने के लिए कहा, जिस पर स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि मैच देखने के लिए कई बच्चे आ रहे हैं, इनमें राहुल भी है। इयोन मोर्गन ने इस दौरान स्कूल परिसर पर बच्चों के साथ क्रिकेट मैच भी खेला। राहुल की गेंदों पर लगातार तीन छक्के भी मार्गन ने मारे। इतना ही नहीं इयोन मोर्गन ने बालिंग में भी हाथ दिखाए। एक छात्र ने माेर्गन की गेदों पर लगातार दो चौके भी जड़े। मार्गन ने इस दौरान बातचीत के दौरान कहा कि कानपुर के इंसान बहुत अच्छे हैं। आज बच्चों के साथ समय बिताकर हमें बचपन की यादें ताजा कीं। बच्चों ने हमें कुछ टिप्स भी दिए, हमने भी उन्हें पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बनने की बात कही। अंग्रेज कप्तान वैसे तो साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं और वहीं पर बचपन बिताया। नेलशन मंडेला और महात्मा गांधी को उन्होंने 19वीं सदी का ग्रेट इंसान बताया। माेर्गन ने कहा कि महात्मा गांधी की धरती पर हमें क्रिकेट खेलने का सौभग्य मिला, जो हमारे लिए एक जीवन का खास तोहफा है। महात्मा गांधी ने गरीबों के लिए बिना लाठी-डंडे के जंग लड़ी वह अपने आप में अलग ही थी। वह जब भी भारत में मैच खेलने के लिए आते हैं तो स्टेडियम में हमें महात्मा की झलक दिख ही जाती है। 

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकाें की सूची से शिवपाल का नाम नदारद

0
0
shivpal-not-in-sp-star-caimpaigner
लखनऊ 24 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक सदस्यों में शुमार और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिये अपने राजनीतिक जीवन का संभवत: यह पहला मौका होगा जब उनका नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से नदारद है। सपा ने आज यहां पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। सूची में श्री शिवपाल सिंह यादव के नाम का नहीं होना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। स्टार प्रचारकों में हालांकि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर रखा गया है जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम दूसरे नम्बर पर है। सपा के लिये जन जन तक अखिलेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करने और विरोधियों को घेरने के लिये अन्य स्टार प्रचारकों में पार्टी उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के करीबी किरनमय नंदा, संसदीय कार्य मंत्री और पार्टी का मुस्लिम चेहरा आजम खां, महासचिव प्रो रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल का नाम शामिल है। इसके अलावा सुरेन्द्र नागर, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, प्रमुख प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, कमाल अख्‍तर,रामआसरे कुशवाहा,रामजीलाल सुमन,जावेद आब्‍दी,संजय लाठर,राजपाल कश्‍यप,अ‍हमद हसन, रमेश प्रजापति,नीरज शेखर,जावेद अली खान,राजीव राय,विनोद सविता,रामआसरे विश्‍वकर्मा,धर्मेंद्र यादव,अक्षय यादव,तेज प्रताप सिंह,डिंपल यादव,रामसकल गुर्जर,उदयवीर सिंह,जसवंत सिंह यादव,राकेश यादव,सरोजनी अग्रवाल,साहब सिंह सैनी,वीरेंद्र सिंह गुर्जर,ख्‍वाजा हलीम,असीम यादव,रामवृक्ष यादव,बृजेश यादव,मोहम्मद एबाद और अबु आजमी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने उतरेंगे।

भाजपा छोटे दलों के लिये छोड सकती है 16 सीटें

0
0
bjp-may-leave-16-sets-for-small-parties
लखनऊ 24 जनवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना दल (अनुप्रिया गुट) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिये चुनाव में 16 सीटें छोड सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस संबंध में भाजपा नेेताओं की दोनो दलों से बातचीत हो चुकी है हालांकि गठबंधन दलितों की एक अन्य छोटी पार्टी बीएस 4 भी लगी हुई है। बीएस 4 के अध्यक्ष और पूर्वमंत्री आर के चौधरी के लिए भाजपा मोहनलालगंज (सु) सीट छोडने के लिए तैयार है लेकिन श्री चौधरी एक और सीट चाहते हैं। उधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज बताया कि भाजपा जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ, गाजीपुर, बलिया और मऊ में आठ सीटें देने के लिए तैयार है। वह इन सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार घोषित कर देंगे। वहां छठे और सातवें चरण में मतदान होंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा जौनपुर की शाहगंज, वाराणसी की अजगरा, आजमगढ की मेहनगर, गाजीपुर की जहूराबाद और जखनियां, बलिस की बांसडीह और रामकोला, मऊ की मऊ सदर सीट उनकी पार्टी के लिए छोडने को तैयार हो गयी। श्री राजभर मऊ सदर सीट से स्वयं चुनाव लडेंगे। इस सीट से बहुचर्चित मुख्तार अंसारी विधायक हैं। उनका दावा है कि पूर्वांचल की 150 सीटों पर उनकी पार्टी का खासा प्रभाव है। करीब सात फीसदी वोट उनकी पार्टी के हैं। 

दूसरी ओर, अपना दल ने भी अपनी पार्टी के लिए भाजपा से आठ सीटो की उम्मीद लगा रखी है। मिर्जापुर से सांसद और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को उम्मीद है कि मिर्जापुर और उसके आस पास के क्षेत्रों में भाजपा आठ सीट उनकी पार्टी के लिए छोडेगी। अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का पिछडों में काफी प्रभाव माना जाता है। अपना दल को कुर्मी वोट और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को राजभरो का व्यापक पैमाने पर समर्थन मिलता है। इस बीच, भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक का कहना है कि पार्टी छोटे दलों को पूरा सम्मान देती है। उनके लिए पर्याप्त संख्या में सीटे छोडी जायेंगी। 

उत्तर प्रदेश : रूठों को मनाना और वोट ट्रांसफर सपा और कांग्रेस के लिये चुनौती

0
0
challeneg-for-sp-congress
लखनऊ 24 जनवरी, राजनीतिक मजबूरी की वजह से समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच भले ही चुनावी गठजोड हो गया हो लेकिन अब दोनो के सामने जमीनी कार्यकर्ताओं को मनाना और एक दूसरे को अपने वोट ट्रांसफर कराना कठिन चुनौती है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मिलकर लडने के लिए दोनो में समझौता हुआ है। समझौते के अनुसार सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लडने जा रही है। गठबंधन से उन नेताओं में मायूसी छायी हुई है जो समझौते की वजह से चुनाव नहीं लड पा रहे हैं। सपा नेताओं ने सभी 403 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी की थी। उम्मीदवार भी तैयार थे लेकिन गठबंधन की वजह से 105 सीटों पर सपा नेता उम्मीदवार नहीं बन सकेंगे। उम्मीदवार बनने की उम्मीद की वजह से 105 क्षेत्रों के नेता और उनके समर्थक निराश हुए हैं। कमोवेश यही स्थिति कांग्रेस के भी साथ है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अन्य दलों की अपेक्षा कमजोर स्थिति में है लेकिन इतनी भी कमजोर नहीं है कि सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार न खडी कर सके। कुल 403 में से 298 पर कांग्रेस नहीं लडेगी। सवाल उठता है कि क्या उन क्षेत्रों में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सपा के समर्थन में झंडा उठायेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जिन लोगों ने चुनाव लडने की तैयारी की थी, कम से कम वे और उनके समर्थक पूरी ईमानदारी से गठबंधन के उम्मीदवार की मदद शायद ही करें। अयोध्या विधानसभा सीट गठबंधन के तहत सपा के खाते में गयी है। सपा के तेज नारायण उर्फ पवन पाण्डेय उम्मीदवार हैं। वहां से कांग्रेस के महंथ गिरीशपति त्रिपाठी चुनाव लडने के लिए करीब तीन वर्षों से तैयारी कर रहे थे। उनका मतदाताओं से मिलना जुलना, जनसम्पर्क, बैठकें आयोजित करना और व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समाराेहों में शामिल होना नियमित रुप से चल रहा था। श्री त्रिपाठी स्वयं तो पार्टी के निर्णय को मानने की बात तो करते हैं लेकिन उनके कई समर्थक पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं दिखते। कांग्रेस के कई बडे नेताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, “हाईकमान का यह फैसला ठीक नहीं है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए हम लोगों ने खामोशी अख्तियार कर रखी है।” ऐसे नेताओं का कहना है कि चुनाव लडने के लिये कार्यकर्ताओं में अरसे से तैयारी कर रखी थी लेकिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने सब पर पानी फेर दिया। उनका कहना है कि आमतौर पर गठबंधनों से कांग्रेस घाटे में ही रही है। फिर भी, 2019 के चुनाव की वजह से पार्टी नेतृत्व का निर्णय मानना जरुरी है। 

लखनऊ की एक सीट से चुनाव लडने की तैयारी में लगे कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढने से ही पार्टी बढेगी। गठबंधन की वजह से कम से कम 298 क्षेत्रों में कार्यकर्ता उत्साहित नहीं हैं और इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना ही पडेगा। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के उस नारे का क्या होगा जिसमें ‘27 साल-यू पी बेहाल’ कहा गया था। इन 27 साल का ज्यादातर समय में सत्ता मुलायम सिंह यादव और उनकी पार्टी के पास रही। इसका जवाब कार्यकर्ता ही नहीं जनता भी पूछ रही है। इन 27 सालों में क्या सपा के शासनकाल को भी शामिल किया गया है। इन्हीं 27 सालों में मुजफ्फरनगर जैसे भीषण दंगे हुए जिसमें सैकडों लोग बेघर हुए थे और कई को जान गंवानी पडी थी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगे के बाद स्वयं स्वीकार किया था, “ यह दंगा मेरे जीवन का सबसे बदनुमा दाग है।” कांग्रेस ने राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली तक ‘किसान यात्रा’ में कई जगह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तुलना जंगलराज से की गयी थी। गठबंधन से नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि समझौता करना ही था तो सपा सरकार के बारे में इस तरह के आरोप क्यों लगाये गये। अब क्षेत्र में उनके लिए वोट क्या कहकर मांगा जाये। सपा कार्यकर्ताओं के सामने भी यही विषम परिस्थिति है। राजनीतिक जानकार राजेन्द्र प्रताप सिंह कहते हैं कि यह गठबंधन कांग्रेस के लिये तो ठीक है क्योंकि वह राजनीतिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में काफी कमजोर है। गठबंधन से उसे फायदा मिलेगा और 2012 की अपेक्षा इस बार ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है। काफी दिनों से सपा कवर कर रहे पत्रकार दिनेश चन्द्र का कहना है कि गठबंधन से कांग्रेस की अपेक्षा सपा कार्यकर्ताओं में ज्यादा बेचैनी देखी जा रही है लेकिन उनमें इस बात का संतोष भी है कि गठबंधन की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे। इस सबके बावजूद दोनो पार्टियों के लिए अपनी जमीनी कार्यकर्ताओं को एक- दूसरे के लिए सक्रिय करवाना और अपने-अपने वोट गठबंधन के उम्मीदवार को ट्रांसफर करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। 
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images