Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73736 articles
Browse latest View live

पद्म पुरस्कारों में 20 असाधारण प्रतिभाएं शामिल

0
0

नयी दिल्ली 25 जनवरी, सामाजिक कार्य से लेकर खेल और कला तक विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान से समाज को नयी दिशा देने वाली कई असाधारण प्रतिभाओं को पद्म श्री से सम्मानित किया जायेगा।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार द्वारा आज घोषित इन पद्म पुरस्कारों में ऐसे शख्स शामिल हैं जिन्होंने त्याग और समर्पण तथा जन सेवा की भावना से बेहतर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कई तरह के कीर्तिमान भी कायम किये हैं।

इनमें भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नायक, पैरा ओलंपिक में ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन थांगलू और रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर से लेकर एक करोड़ पेड़ लगा कर रिकाॅर्ड बनाने वाले तेलंगाना के ‘वृक्षपुरूष’के रूप में मशहूर दारीपल्ली रमैया और पिछले 68 वर्षों से गर्भवती महिलाओं का मुफ्त इलाज कर रही ‘डाॅ़ दादी’ के रूप में मशहूर 91 वर्षीय भक्ति यादव, नेपाल की हजारों महिलाओं को देह व्यापार से बचाने वाली अनुराधा कोइराला तथा ‘एंबुलेंस दादा’के रूप में मशहूर पश्चिम बंगाल के करीमुल हक भी शामिल हैं।

इन बीस असाधारण प्रतिभाआें में मार्शल आर्ट की देश की सबसे वृद्ध महिला कलाकार केरल की मीनाक्षी अम्मा , पोच्चमपल्ली सिल्क साड़ी बनाने की तकनीक में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली तेलंगाना की चिंताकिंदी मल्लेशम , अपनी जान जोखिम में डालकर अागजनी की घटनाओं में लोगों की जान बचाने वाले पश्चिम बंगाल के ‘अग्नि रक्षक ’के रूप में मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता बिपिन गंतरा , एड्स की रोकथाम में तीन दशक से जुटी तमिलनाडु की डाॅ़ सुनीती सोलोमन , देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली सडक दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाने वाले लाइफ लाइन फाउंडेशन के संस्थापक और ‘हाईवे मसीहा’ के रूप में जाने जाने वाले डाॅ़ सुब्रत दास शामिल हैं। 

इसके अलावा देश के दूर दराज के इलाकों में सौ से अधिक सस्ते और टिकाऊ पर्यावरण अनुकूल संस्पेशन ब्रिज बनाने वाले एवं ‘सेतु बंधु’ के नाम से मशहूर कर्नाटक के गिरीश भारद्वाज , स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने से 5 दशक पहले से ही सफाई अभियान में लगे महाराष्ट्र के स्वच्छता दूत डाॅ़ मापूसकर , पंजाब में सीवर प्रणाली के विकास के लिए फंड जुटाने और कार्यकर्ताओं को आंदोलित करने वाले इको बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल , गुजरात के सूखा प्रभावित जिलों में अनार का सर्वाधिक उत्पादन करने वाले दिव्यांग किसान अनार दादा जेनाभाई दर्गाभाई पटेल , निशुल्क मूक्स प्रणाली के जरिये हारर्वड और एमिटी विश्वविद्यालयों के पाठयक्रमों को विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में फैलाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अनंत अग्रवाल , पिछले छह दशकों से आदिवासी लोक संगीत को लोकप्रिय बनाने वाली कर्नाटक की गायिका सुकरी बोम्मागौडा , ओडिशा के लोकप्रिय लोक गायक जितेन्द्र हरिपाल और बाल साहित्य तथा स्त्री विमर्श साहित्य को समर्पित असम की 81 वर्षीय लेखिका इली अहमद को भी पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया है।

फिल्में मनोरंजन के लिए होती हैं किसी को तकलीफ पहुंचाने के लिए नहीं: शाहरुख

0
0

नयी दिल्ली 25जनवरी, अपनी नयी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे सुपर स्टार शाहरुख खान का कहना है कि फिल्में मनोरंजन के लिए होती हैं किसी को तकलीफ पहुंचाने के लिए नहीं। 

शाहरुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा उनके और उनकी फिल्म के खिलाफ की गई टिप्पणी पर एक निजी टेलीविजन चैनल से साक्षात्कार में कहा कि सोशल मीडिया पर लोग बहुत कुछ कहते हैं इन सब पर वह ध्यान नहीं देते। क्योंकि उनका मानना है कि बोलने की आजादी सबको है। जहां तक सवाल फिल्मों का है वे सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं किसी को तकलीफ पहुंचाने के लिए नहीं। अगर किसी फिल्म से किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो दुख होता है। क्योंकि फिल्में किसी को परेशान करने के लिए नहीं बनाई जातीं। 

शाहरुख का यह बयान भाजपा नेता विजयवर्गीय की उस टिप्पणी पर आया है जिसमें उन्होंने शाहरुख की ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली की ट्रेन यात्रा के दौरान उन्हें देखने के लिए जगह -जगह जमा हुई भीड पर तंज कसते हुए कहा था कि दाउद भी ट्रेन से आएगा तो भीड़ जमा हो जाएगी। उन्होंने रईस फिल्म पर भी कहा था कि ‘हमारे भारत के ‘काबिल’ किसी परदेसी के ‘रईस’ से लाख गुना बेहतर है। 

शाहरुख ने श्री विजयवर्गीय के बयान को बिना कोई तवज्जो देते हुए कहा,“सनसनीखेज बातें सिर्फ फिल्मों में हो तो बेहतर है। मैं सिर्फ हिट होने के लिए फिल्में नहीं करता। लोगाें का दिल जीतना चाहता हूं। इसलिए जहां जाता हूं भीड़ लग जाती है। मेरा पहला फर्ज है कि अच्छी फिल्में बनाऊं। दूसरा फर्ज है कि लोगों को बताऊं। तीसरा फर्ज है कि मेरी फिल्मों से काेई परेशान न हो। फिर भी यदि किसी केा दुख पहुंचता है तो तकलीफ होती है।” 

शाहरुख ने अपनी नयी फिल्म ‘रईस’ के बारे में कहा कि यह अलग तरीके की फिल्म है। राहुल ढोलकिया ने अच्छी कहानी लिखी है। कहानी काल्पनिक है। फिल्म देखकर पता चलेगा कि यह अलग किस्म की कहानी है। सह कलाकार नवाज सिद्धकी की अदाकारी ने फिल्म को और सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है ‘रईस’ आमीर खान की दंगल जैसा कारोबार नहीं करे लेकिन लोगाे को दिलों को छू कर जाएगी।

शरद यादव को महिला आयोग का नोटिस

0
0
नयी दिल्ली 25 जनवरी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने जनता दल युनाइटेड (जदयू)के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद शरद यादव को बेटियाें के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए आज नोटिस जारी किया। अायोग के सूत्रों के अनुसार श्री यादव ने कल एक जनसभा में बेटी और वोट की तुलना करते हुए अभद्र टिप्पणी की जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। 


श्री यादव ने कहा है, “ वोट की इज्जत बेटियों की इज्जत से भी महत्वपूर्ण है। अगर बेटी की इज्जत से समझौता किया जाता है तो गांव या समुदाय प्रभावित होता है लेकिन अगर वोट की इज्जत से समझौता किया जाता है तो पूरे राष्ट्र पर असर पडेगा।” 

हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा,“मैंने बिल्कुल गलत नहीं कहा, जैसे बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी होना चाहिए, तभी देश और सरकार अच्छी बनेगी। वोट और बेटी के प्रति प्रेम और मोहब्बत एक-सी होनी चाहिए।”

चुनाव एक साथ होने से चुनावी खर्च कम करने में मिल सकती है मदद- प्रणव

0
0

नयी दिल्ली 25 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का विचार अगर अमल में आता है तो इससे चुनावी खर्च और प्रबंधन से संबंधित असुविधा को कम करने में मदद मिल सकती है। 

श्री मुखर्जी ने यहां सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि राजनीतिक हलकों में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के बारे में कुछ बातें हो रही हैं। अगर चुनाव आयोग इस दिशा में पहल करता है और राजनीतिक दलों के बीच इस पर सहमति हो जाती है तो चुनावी सुधार संभव है। इस कदम से चुनावी खर्च और प्रबंधन से संबंधित असुविधा को कम करने में मदद मिल सकती है । 

समारोह में मुख्य चुनाव नसीम जैदी एवं आयुक्त डी पी रावत और ए के जोति के अलावा पूर्व चुनाव आयुक्त एवं आयुक्त, राष्ट्रीय और राज्यों के प्रमुख दलों के प्रतिनिधि, कई देशों के मुख्य चुनाव आयुक्त एवं आयुक्त, राजनयिक एवं गण्यमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर श्री जैदी ने राष्ट्रपति को एक कॉफी टेबल बुक ‘ अनफोल्डिंग इंडियन इलेक्शंस- जर्नी ऑफ द लीविंग डेमोक्रेसी की पहली प्रति भेंट की। श्री मुखर्जी ने पिछले साल चुनाव प्रक्रिया में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कुछ राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों को पुरस्कृत किया और पहली बार मतदाता बने युवाओं को चुनाव फोटो पहचान पत्र प्रदान किया। 

राष्ट्रपति ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में कुल 83 करोड़ 40 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था। इस चुनाव को सफलतापूर्वक कराने के लिए उन्होंने चुनाव आयोग की सराहना की। उन्होंने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए भारतीय मतदाताओं की भी सराहना की। श्री मुखर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग ने भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला को मजबूत रखने में अनूठा योगदान किया और इस बात से सभी को गर्व की अनुभूति होती है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।

प्रणव ने दिया चुनाव सुधारों पर बल

0
0

नयी दिल्ली 25 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का आह्वान करते हुए चुनाव सुधारों पर बल दिया और कहा कि भारतीय लोकतंत्र की परिपक्वता के लिए संसद में विचार विमर्श किया जाना चाहिए। श्री मुखर्जी ने यहां 68 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हालांकि भारतीय लोकतंत्र कोलाहलपूर्ण है लेकिन हमारे लोकतंत्र की मजबूती इस सच्चाई से देखी जा सकती है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में कुल 83 करोड़ 40 लाख मतदाताओं में से 66 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया। 

हमारे लोकतंत्र का विशाल आकार हमारे पंचायती राज संस्थाओं में आयोजित किए जा रहे नियमित चुनावों से झलकता है। पिछले कुछ सत्राें संसद में गतिरोध पर राष्ट्रपति ने कहा कि कानून निर्माताओं को व्यवधानों के कारण सत्र का नुकसान होता है जबकि उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करनी चाहिए और विधान बनाने चाहिए। बहस, परिचर्चा और निर्णय पर ध्यान देने के सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होेंने कहा, “ हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि हमारी प्रणालियां श्रेष्ठ नहीं हैं। त्रुटियों की पहचान की जानी चाहिए और उनमें सुधार लाना चाहिए। यथास्थिति पर सवाल उठाने होंगे और आपसी विश्वास मजबूत करना होगा। चुनावी सुधारों पर रचनात्मक परिचर्चा करने और शुरुआती दशकों की परंपरा की ओर लौटने का समय आ गया है जब लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के चुनाव एक साथ आयोजित किए जाते थे। राजनीतिक दलों के विचार-विमर्श से इस कार्य को आगे बढ़ाना चुनाव आयोग का दायित्व है।’’

श्री मुखर्जी ने कहा कि प्रतिस्प्रर्धी विश्व में जनता के साथ किए गए वादे पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। गरीबी से लडाई अभी समाप्त नहीं हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था को गरीबी पर तेज प्रहार करने के लिए दीर्घकाल में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करनी होगी। देश का पांचवां हिस्सा अभी तक गरीबी रेखा से नीचे बना हुआ है। गांधीजी का प्रत्येक आंख से हर एक आंसू पोंछने का मिशन अभी भी अधूरा है। 

उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को अशांति से ग्रस्त क्षेत्र में स्थिरता का मरूद्यान करार देते हुए कहा कि हम 1.3 अरब आबादी वाले एक मजबूत राष्ट्र हैं। प्रति व्यक्ति आय में दस गुना वृद्धि हुई है, गरीबी अनुपात में दो तिहाई की गिरावट आई है, औसत जीवन प्रत्याशा दुगुनी से अधिक हो गई है, और साक्षरता दर में चार गुना बढ़ोतरी हुई है। हम विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था हैं। हम वैज्ञानिक और तकनीकी मानवशक्ति के दूसरे सबसे बड़े भंडार, तीसरी सबसे विशाल सेना, परमाणु क्लब के छठे सदस्य, अंतरिक्ष की दौड़ में शामिल छठे सदस्य और दसवीं सबसे बड़ी औद्योगिक शक्ति हैं। 

उन्होेंने विकास यात्रा के जारी रहने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि खाद्यान्न आयातक देश से भारत अब खाद्य वस्तुओं का एक अग्रणी निर्यातक बन गया है। बदलते समय के साथ तेजी से और दक्षतापूर्वक अपने रुख में परिवर्तन करना सीखना होगा। प्रौद्योगिकी अपनाने की रफ्तार के लिए एक ऐसे कार्यबल की आवश्यकता होगी जो सीखने और स्वयं को ढालने का इच्छुक हो। शिक्षा प्रणाली को, हमारे युवाओं को जीवनपर्यंत सीखने के लिए नवाचार से जोड़ना होगा।

शेयर बाजार तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

0
0

मुंबई 25 जनवरी, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बजट से पहले बैंकिंग तथा फाइनेंस समूहों की कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार लगभग तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत यानी 332.56 अंक चढ़कर 27,708.14 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.50 फीसदी अर्थात् 126.95 अंक की छलाँग लगाकर 8,602.75 अंक पर पहुँच गया। यह दोनों सूचकांकों का 01 नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। 

अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को आयी तेजी से आज सभी प्रमुख एशियाई शेयर बाजार बढ़त में रहे। कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों से यूरोपीय शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 87.25 अंक ऊपर 27,462.83 अंक पर खुला। बजट में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के साथ उपभोग बढ़ाने के उपायों की उम्मीद में बैंकिंग तथा फाइनेंस कंपनियों में निवेश धारणा मजबूत रही। खास बात यह रही कि चौतरफा लिवाली के बीच दिन चढ़ने के साथ सेंसेक्स का ग्राफ भी लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। शुरुआती कारोबार में 27,439.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति से पहले यह 27,736.83 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 332.56 अंक ऊपर 27,708.14 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं। एचडीएफी के शेयर 4.31 प्रतिशत चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प और अदानी पोर्ट्स के शेयर भी साढ़े तीन फीसदी के करीब उछले। हालाँकि, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा आधे से भी कम रह जाने के कारण दूरसंचार क्षेत्र दबाव में रहा। कंपनी के शेयर भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढ़क गये। आईटी, टेक और पावर समूहों में भी गिरावट रही। सेंसेक्स में विप्रो में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,512 के शेयर बढ़त में तथा 1,234 के गिरावट में रहे जबकि 206 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 23.65 अंक चढ़कर 8,499.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 8,493.95 अंक तथा उच्चतम स्तर 8,612.60 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 126.95 अंक चढ़कर 8,602.75 अंक पर बंद हुआ। मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास कुछ कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.90 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 12,881.66 अंक और 13,042.88 अंक पर रहे।

वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.25 प्रतिशत चढ़ गया। एशिया में जापान का निक्की 1.43 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.43 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.06 फीसदी की बढ़त में बंद हुये। 

बीएसई के 20 में से 15 समूहों में तेजी रही। फाइनेंस का सूचकांक सबसे ज्यादा 2.59 प्रतिशत चढ़ा। बैंकिंग समूह 2.33, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 2.26, तेल एवं गैस 1.75, पीएसयू 1.64, पूँजीगत वस्तुएँ 1.53, रियलिटी 1.46, ऑटो तथा धातु दोनों 1.39, बेसिक मटिरियल्स 1.37, सीडीजीएंडएस 1.34, इंडस्ट्रियल्स 1.21, एफएमसीजी 1.14 तथा एनर्जी 1.03 प्रतिशत की बढ़त में रहे। दूरसंचार समूह सबसे ज्यादा 0.57 प्रतिशत की गिरावट में रहा। आई में 0.23, यूटिलिटीज में 0.13, टेक में 0.08 तथा पावर में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। 

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी के शेयर सबसे ज्यादा 4.31 प्रतिशत चढ़े। अदानी पोर्ट्स के शेयर, 3.61, हीरो मोटोकॉर्प के 3.42, एक्सिस बैंक के 2.76, कोल इंडिया के 2.13, एलएंडटी के 2.10, आईटीसी के 1.96, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 1.89, भारतीय स्टेट बैंक के 1.81, एचडीएफसी बैंक के 1.56, टीसीएस के 1.50, बजाज ऑटो के 1.39, ओएनजीसी के 1.29, टाटा मोटर्स के 1.22, आईसीआईसीआई बैंक के 1.03, टाटा स्टील के 1.01 तथा मारुति सुजुकी के एक प्रतिशत की बढ़त में रहे। ल्युपिन में भी 0.97, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.95, सिप्ला में 0.85, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.74, एशियन पेंट्स में 0.34 तथा गेल में 0.28 प्रतिशत की तेजी रही। 

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत का नुकसान विप्रो ने उठाया। भारती एयरटेल के शेयर 1.52, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.06, सनफार्मा के 0.94, इंफोसिस के 0.89, एनटीपीसी के 0.75 तथा पावर ग्रिड के 0.27 प्रतिशत गिरे।

पद्म पुरस्कारों की सूची

0
0

नयी दिल्ली 25 जनवरी, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित पद्म पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है। 
पद्म विभूषण - 
मुरली मनोहर जोशी (सार्वजनिक सेवा) शरद पवार (सार्वजनिक सेवा) महाराष्ट्र,येसुदास (संगीत) केरल,पी एस संगमा(सार्वजनिक सेवा) मरोणपरांत,मेघालय,सुदंरलाल पटवा(सार्वजनिक सेवा) मध्यप्रदेश,सद्गुरु जग्गी वासुदेव(अध्यात्म)तमिलनाडु,उड्डपी रामचंद्र राव (विज्ञान और इंजीनियरिंग)कर्नाटक। 
पद्म भूषण- 
विश्व मोहन भट्ट(संगीत) राजस्थान,प्रोफेसर देवी प्रसाद द्विवेदी (साहित्या शिक्षा) उत्तर प्रदेश,राजकुमार महाचकरी सिरिनघोर्ण(साहित्य शिक्षा) थाईलैंड,स्वामी निरंजन नंदा सरस्वती(योग) बिहार,तेहमटम उडवाडिया(चिकित्सा) महाराष्ट्र,और चो रामास्वामि(चिकित्सा) तमिलनाडु। 
पद्मश्री- 
श्रीमती बसंती बिष्ट (कला संगीत) उत्तराखंड,श्री चेमनचेरी कुनहीरामन नायर (कला नृत्य) केरल,श्रीमती अरुणा मोहंती (नृत्य) ओडिशा, श्रीमती भारथी विष्णुवर्द्धन (सिनेमा) कर्नाटक,श्री साधु मेहर (सिनेमा) ओडिशा, श्री टीके मूर्ति ( संगीत) तमिलनाडु,श्री लैशराम विरेन्द्र कुमार सिंह (संगीत ) मणिपुर, श्री कृष्णा राम चैाधरी (संगीत) उत्तर प्रदेश,श्रीमती बाओ देवी (पेटिंग),श्री तिलक गतई (पेटिंग) राजस्थान,प्रोफेसर एक्का यादागिरी राव (शिल्प) तेलंगाना, 
श्री जितेन्द्र हरिपाल (संगीत) ओडिशा,श्री कैलाश खेर(संगीत) महराष्ट्र,श्रीमती प्रसाला बी पोन्नमाल (संगीत) केरल, 
श्रीमती सुकरी बाेम्मागोवडा(कला) कर्नाटक, श्री मुकंद नायक(संगीत)झारखंड,श्री पुरुषोत्तम उपाध्याय(संगीत)गुजरात,श्रीमती अनुराधा पौडवाल (संगीत) महाराष्ट्र,श्री वारेप्पना नाबा नील(रंगमंच)मणिपुर,श्री तिरुपुरानेनी हनुमान चौधरी(लेाक सेवा)तेलंगाना,श्री टीके स्वामिनाथन(लोक सेवा) हरियाणा,श्री कंवल सिब्बल (लोकसेवा) दिल्ली,श्री बरखा बहादुर लिंबो मुरिंगला(साहित्या और शिक्षा) सिक्किम,श्रीमती इली अहमद(साहित्य और शिक्षा) असम,डाक्टर नरेन्द्र कोहली(साहित्या और शिक्षा) दिल्ली,प्रोफेसर जी वेेंकेटेश सुब्बैया(साहित्य और शिक्षा)कर्नाटक,श्री अक्किथम अच्युतनाथ नंबूदरी(साहित्य और शिक्षा)केरल,श्री काशीनाथ पंडित(साहित्य और शिक्षा)जम्मू कश्मीर, श्री चामू कृष्णा शास्त्री(साहित्य और शिक्षा) दिल्ली,श्री हरिकृपालु त्रिपाठी (साहित्य और शिक्षा)उत्तरप्रदेश,श्री माइकल डानिनो(साहित्यऔर शिक्षा) तमिलनाडु,श्री पूनम सूरी (साहित्य और शिक्षा)दिल्ली,  श्री वीजी पटेल (साहित्य और शिक्षा)गुजरात,श्रीमती वी कोटेश्वरम्मा (साहित्य और शिक्षा)आंध्रप्रदेश,श्री बलबीर दत्त (साहित्य,शिक्षा और पत्रकारिता) झारखंड,श्रीमती भावना सोमैया(साहित्य शिक्षा और पत्रकारिता (महाराष्ट्र),श्री विष्णु पांड्या (साहित्य शिक्षा और पत्रकारिता)गुजरात,डाॅ़ सुब्रतो दास(मेडिसीन) गुजरात,डाॅ़ भक्ती यादव (मेडिसीन)मध्यप्रदेश,डाक्टर मोहम्मद अब्दुल वाहिद(मेडिसीन)तेलंगाना,डाक्टर मदन माधव गोडबले(मेडिसीन)उत्तर प्रदेश,डाक्टर देवेन्द्र दयाभाई पटेल (मेडिसीन) गुजरात,प्रोफेसर हरिकिशन सिंह(मेडिसीन) चंडीगढ़,डॉ़ मुकुट मिन्ज(मेडिसीन) चंडीगढ़,श्री अरुण कुमार शर्मा (पुरात्तव)छत्तीसगढ़,श्री संजीव कपूर (खान पान)महराष्ट्र,श्रीमती मीनाक्षी अम्मा(मार्शल आर्ट)केरल,श्रीमती मीनाक्षी दरगाभाई पटेल(कृषि) गुजरात,श्री चंद्रकांत पीठवा(विज्ञान और प्रौद्योगिकी)तेलंगाना।

भारतीय मूल की निक्की होंगी यून में अमेरिकी राजूदत

0
0

वाशिंगटन 25 जनवरी, भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निक्की हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत होंगी। अमेरिकी सिनेट ने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की के पक्ष में भारी मतदान कर संयुक्त राष्ट्र संघ के राजदूत के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी। निक्की के पक्ष में 96 और विरोध में चार मत पड़े। उनके विरोध में मतदान करने वालों में तीन डेमोक्रेट सांसद थे और एक अन्य निर्दलीय सासंद को डेमोक्रेटक समर्थक माना जाता है। 

45 वर्षीय दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की का अधिकतर लोगों ने उनकी संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत के पद पर नियुक्ति को सही बताया जबकि कुछ लोगों ने विदेश मामलों को लेकर उनकी अनुभवहीनता के प्रति चिंता जतायी। विदेश मामलों की 21 सदस्यीय सीनेट की एक प्रमुख समिति ने कल भारतीय अमेरिकी निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अगली अमेरिकी राजदूत के तौर पर मनोनीत करने को अपनी मंजूरी दी। 

श्रीमति निक्की के विरोध मे मत डालने वाले डेमोक्रेट उम्मीदवार कून्स ने कहा,“संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीकी राजदूत के पद के लिये विदेश मामलों में अनुभवी को नियुक्त किया जाना चाहिये,न कि ऐसे व्यक्ति को जो की अभी सीख ही रहा है।”

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी)

0
0
राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि 26 जनवरी की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजरोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे से झांकियों का प्रदर्शन तथा 10 बजे सेे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियांे के उपरांत 10.40 बजे पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। 

मध्यान्ह भोजन
कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री श्री मीणा विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा में आयोजित किया गया है। 

मतदाता जागरूकता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidisha news
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले में मतदाता जागरूकता कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया गया। एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से आशातीत सफलताएं मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुचारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोडे़ जाने के कार्य में विदिशा जिला प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ सूची  में शामिल है। उन्होंने इसे सतत क्रियान्वित करने की अपेक्षाएं संबंधितों से व्यक्त की। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नही जुडवाया है वे अविलम्ब संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कार्यक्रम में मौजूद युवा मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रजातंत्र की भावी पीढ़ी है। उन्होंने स्वंय मतदान में भाग लेने और अन्य को प्रेरित करने की अपेक्षा जाहिर की। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि शत प्रतिशत मतदान हो। जिसमें युवाओं की महती भूमिका है। कलेक्टर श्री सुचारी ने इससे पहले मतदाता दिवस पर दिलाई जाने वाली शपथ का वाचन किया जिसे अन्य सभी ने दोहराया। जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने प्रजातंत्र में मतदान को अति महत्वपूर्ण बताते हुए मतदान सभी मतदाताओं को करना चाहिए का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने वोटर आईडी कार्ड के बहुलाभकारी उपयोगो को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार वोटर आईडी कार्ड निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है अतः हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम अपना नाम निर्वाचक नामावली में अनिवार्य रूप से जुडवाए और अपने मताधिकार का ईमानदारी से उपयोग करें। एडीएम श्री एचपी वर्मा ने कहा कि संविधान के द्वारा जो मताधिकार मतदाताओं को मिला है वह प्रजातंत्र का आधार है। हम स्वेच्छा से निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करना चाहिए। मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को इस दौरान पुरस्कृत भी किया गया वही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद राशि और प्रशंसा पत्र से अतिथियों ने पुरस्कृत किया। जिले में लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन के दौरान सर्वाधिक वोटर टर्नआउट तथा महिला मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के क्षेत्र मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वीप कार्यक्रम क्षेत्र में एवं बीएलओ को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एसएटीआई के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रदर्शन किया गया वही मानव श्रृृंखला बनाकर मतदान की उपयोगिता और मत देने के अधिकार से अवगत कराया गया।कार्यक्रम स्थल पर एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रप्रताप गोहल, स्वीप नोड्ल अधिकारी श्री एचएन नेमा समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

विशेष ग्राम सभा का आयोजन आज, आयोग के प्रस्तावों का ग्रामसभाओं द्वारा अनुमोदन 

ग्रामों के विकास हेतु आयोग की मंशा के अनुरूप नीतियों का निर्धारण किया जाएगा ताकि प्रत्येक ग्राम में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता से ग्रामसभा के माध्यम से अनुमोदन उपरांत उन पर कार्य किए जा सकें। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित नीतियों के तहत प्रत्येक ग्राम के लिए 15 वर्ष मंे कराए जाने वाले कार्यो पर ग्रामसभा के माध्यम से विचार विमर्श कर उनका अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम के लिए प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, रोजगार, अधोसंरचना इत्यादि पर आधारित कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। पूर्व उल्लेखित कार्यो के अलावा ग्रामसभा के द्वारा अन्य जो कार्य सुझाए जाएंगे उनको कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने बताया कि 26 जनवरी को प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नोड्ल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। 

महिला विरोधी बयानों के लिए शरद यादव और विनय कटियार माफी मांगें: ऐपवा.

0
0
  • महिला प्रश्नों पर भाजपा और तथाकथित भाजपा विरोधी जदयू का स्टैंड एक सा.

sharad-vinay-katiyar-must-regre-aipwa
पटना 25 जनवरी 2017, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने जदयू नेता शरद यादव और भाजपा नेता विनय कटियार की महिला विरोधी बयानों की तीखी निंदा की है और कहा है कि इसके लिए इन दोनों नेताओं को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जदयू भाजपा विरोध दंभ भरती है, लेकिन महिला प्रश्नों पर वह भी उसी पितृसत्त्तामक चिंतन की वाहक है, जो भाजपा के मूल चरित्र में है. उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार को बेटी की इज्जत से तुलना करना सरासर नाइंसाफी है. वोट प्रत्येक नागरिक का राजनीतिक हक है. यह उसका अधिकार है कि अपना मत किसे दे अथवा किसे न दे. उसकी तुलना बेटी की इज्जत से करने का क्या मतलब है? इसका साफ मतलब है कि शरद यादव जैसे लोग महिलाओं को दोयम श्रेणी का समझते हैं. इसके दूसरी ओर, भाजपा नेता विनय कटियार द्वारा कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के बारे में दिया गया बयान भी महिलाओं के प्रति आरएसएस और भाजपा के लैंगिक भेदभाव व पितृसत्त्तामक सोच का घृणित उदाहरण है. इन दोनों नेताओं को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

विडियोकाॅन ने बाजार में उतारा हाईब्रिड सोलर एसी

0
0
videocon-AC
उपभोक्ता इलेक्ट्रिाॅनिक्स एंव होम एम्पलायंसेज क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विडियोकाॅन ने अक्षय उर्जा क्षेेत्र में नवाचार पर आधारित देश का पहला हाईब्रिड सोलर एयरकंडीशन पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत एक लाख उन्तालिस हजार तक है। कंपनी के टेक्नालाॅजी एंड इनोवेशन के अक्षय धूत ने यहां इस हाईब्रिड सोलर को पेश करते हुए कहा कि बिजली की अत्याधिक खपत और के उत्सार्जन से पर्यावरण को हो रहे नुक्सान को ध्यान में रखते हुए यह नवाचारी उत्पाद विकसित किया गया है। कंपनी ने घरों और संस्थानों के लिए सोलर एयरकंडीशन के दो माॅडल पेश किये है। उन्हांेने कहा कि विडियोेकाॅन का लक्ष्य वित वर्ष 2017 के अंत तक भारत के एसी बाजार में 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी चाहता हैं जो कि अभी 8 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हाईब्रिड सोलर एसी बिजली से चलने वाले पारपंरिक एसी से कुछ अलग है। ये सौर उर्जा का इस्तेमाल करता है,लेकिन आवश्कता पड़ने पर स्वचालित रूप से विद्युत आपूर्ति की और शिफ्ट हो जाता है। कंपनी के एसी डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव बक्शी ने कहा कि देश में एसी का बाजार काफी तेजी से बढ रहा है जो की तकनीक आधार भूत संरचना के विकास एंव उपभोक्ताओं द्वारा किये जाने वाले खर्च से संचलित है। 

अशोक लेलैंड ने ‘गुरू‘ और नेक्स्ट जेनेरेशन ‘पार्टनर‘ लाॅन्च किया

0
0
ashok-lelend-new-launch
नई दिल्ली। अशोक लेलैंड, हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी और भारत में सबसे बड़ी काॅमर्शियल वाहन विनिर्माता से एक, ने दिल्ली में ‘गुरू‘ और ‘पार्टनर‘ को लाॅच किया। गुरू नवीनतम इंटरमीडिएट काॅमर्शियल व्हीकल (आइसीवी) है और पार्टनर नया लाइट काॅमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) है। ‘गुरू‘ द्वारा श्रेणी में सर्वोत्तम ईंधन दक्षता और सर्वाधिक वास्तविक पेलोड के संयोजन की पेशकश की जाती है और यह अपने मालिकों को अधिकतम लाभ प्रदान करता है। ‘दोस्त‘ की व्यावसायिक सफलता के बाद, ‘पार्टनर‘ भारत का पहला एयर-कंडिशन्ड एलसीवी गुड्स व्हीकल है जिसमें अशोक लेलैंड के बेहतरीन आराम का समावेश किया गया है। ‘गुरू‘ को वैट सहित 14.18 लाख रूपये से 16.52 लाख रूपये की कीमत में उतारा गया है और पार्टनर 4 टायर, 14 फीट एचएसडी बीएस प्ट की कीमत 10.29 लाख रूपये है।  यह कीमतें एक्स-श्शोरूम, दिल्ली की हैं। इस लाॅन्च के दौरान श्री विनोद के. दासरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, अशोक लेलैंड लि. ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड ने पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है और यह हमारे परिणामों में परिलक्षित होती है। इस प्रदर्शन का अभिन्न हिस्सा है हमारा बेहतरीन उत्पाद पोर्टफोलियो जोकि हमारे ग्राहकों को शानदार लाभ प्रदान करता है। हमें लगता है कि सभी बाजारों में हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने के पीछे यही मुख्य कारण है। इस श्रेणी में दो प्रमुख उत्पाद ‘गुरू‘ और नेक्स्ट जेनेरेशन ‘पार्टनर‘ हैं। यह क्रमशः इंटरमीडिएट काॅमर्शियल व्हीकल सेगमेंट एवं लाइट काॅमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हमारी नवीनतम पेशकश हैं। इन लाॅच के साथ, हमने बाजार में हमारी स्थिति कोऔर सुदृढ़ किया है और हम आइसीवी एवं एलसीवी श्रेणी में अपनी बाजार हिस्सेदारी उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाकर दुनिया में शीर्ष 10 ट्रक निर्माताओं में शामिल होने के अपने सपने के और करीब आ गये हैं।‘‘

श्री अनुज कठुरिया, प्रेसिडेंट, ग्लोबल ट्रक्स, अशोक लेलैंड ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को सही उत्पाद देने पर फोकस किया है और ‘गुरू‘ हमारी नवीनतम पेशकश है। आइसीवी ट्रकों में हमारी विजन को हासिल करने के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है। ‘गुरू‘ के साथ अशोक लेलैंड प्रतिस्पर्धी आइसीवी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ायेगा। गुरू ग्राहकों को उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें बेस्ट पेलोड प्रदान करता है। यह मजबूत एवं भरोसेमंद एग्रीगेट्स की बदौलत सर्वाधिक अपटाइम सुनिश्चित करता है। प्रतिस्पर्धी कीमतों में लाॅच किया गया ‘गुरू‘ पहियों की लंबी उम्र के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इससे ग्राहकों की परिचालन लागत कम होती है। ‘आपकी जीत, हमारी जीत‘ के ब्रांड वादे पर जोर देने वाला गुरू हमारे ग्राहकों को उनकी बिक्री बढ़ाकर और परिचालन खर्च कम करके अधिक से अधिक मुनाफा कमाने में मदद करेगा।‘‘ इस लाॅन्च के अवसर पर श्री नितिन सेठ, प्रेसिडेंट-लाइट काॅमर्शियल व्हीकल्स, ने कहा, ‘‘हमें अशोक लेलैंड के इस एलसीवी ‘पार्टनर‘ को पेश करके खुशी हो रही है। यह अपनी श्रेणी में भारतीय उद्योग का पहला ट्रक है जिसमें एयर कंडिशंड (एसी) केबिन दिया गया है और यह बीएस- प्ट इंजन से सुसज्जित है।   

कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक जवान की मौत, आठ बचाए गये

0
0
one-soldier-killed-as-avalanche-hits-army-camp-in-j-k
नयी दिल्ली/श्रीनगर 25 जनवरी, जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में आज सेना का एक शिविर हिमस्खलन की चपेट में आ गया जिससे एक जवान की मौत हो गयी। हालांकि राहत एवं बचाव दल ने युद्धस्तर पर अभियान चला कर बर्फ के नीच दबे आठ जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक सैन्य अधिकारी ने दिल्ली में यूनीवार्ता को बताया कि घाटी में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बर्फबारी से तड़के श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनमर्ग पर स्थित सेना का शिविर हिमस्खलन की चपेट में आ गया। नौ जवान बर्फ के नीचे दब गये। राहत एवं बचाव दल ने तत्परता से काम करते हुए आठ जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि इस घटना में एक जवान की मौत हो गयी। जवान के परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित किया जा रहा है। अन्य घटना में बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर के बदूगाम में कल रात एक मकान हिमस्खलन की चपेट में आ गया जिससे चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मेहरजुद्दी (55), उसकी पत्नी अजी(50), बेटा इरफान (22) और बेटी गुलशन(19) के रूप में की गयी है। मौसम विभाग ने घाटी के ऊपरी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी हिमपात की चेतावनी जारी की है। विभाग ने ताजा चेतावनी जारी करके कहा है कि आगामी दो दिनों तक घाटी में मौसम में कोई सुधार नहीं होगा।

ट्रंप ने भारत को ‘सच्चा दोस्त’ बताया,मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण

0
0
india-a-true-friend-trump-tells-modi-in-first-phone-call-invites-him-to-us
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, अमेरिकी राष्ट्रपति पद का शपथ लेने के चार दिन बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘सच्चा दोस्त’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस वर्ष के आखिर में अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है। व्हाइट हाउस ने आज एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ़ोन पर बातचीत में श्री ट्रंप ने कहा ,“ अमरीका भारत को एक सच्चा दोस्त मानता है और विश्व की चुनौतियों से निपटने में उन्हें अपना साझेदार समझता है।” व्हाइट हाउस ने कहा,“ विश्व के दो शक्तिशाली देशों के दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था और रक्षा जैसे क्षेत्रों में अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते मज़बूत बनाने के अवसरों पर भी बात की। इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे से दक्षिण और मध्य एशिया में सुरक्षा के मसले पर भी चर्चा की।” व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका और भारत ने आतंकवाद के ख़िलाफ वैश्विक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का संकल्प लिया है। राष्ट्रपति ट्रंप इस साल के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी मेज़बानी को लेकर खासे उत्साहित हैं। श्री मोदी पांचवें ऐसे विदेशी नेता हैं जिनके साथ श्री ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद फ़ोन पर बातचीत की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको के प्रधानमंत्री पेना निएटो से बात की थी। उन्होंने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्येहू से और सोमवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़तह अल सीसी से बात की थी

शेयर बाजार तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

0
0
stock-market-at-three-month-peak
मुंबई 25 जनवरी, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बजट से पहले बैंकिंग तथा फाइनेंस समूहों की कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार लगभग तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत यानी 332.56 अंक चढ़कर 27,708.14 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.50 फीसदी अर्थात् 126.95 अंक की छलाँग लगाकर 8,602.75 अंक पर पहुँच गया। यह दोनों सूचकांकों का 01 नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को आयी तेजी से आज सभी प्रमुख एशियाई शेयर बाजार बढ़त में रहे। कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों से यूरोपीय शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 87.25 अंक ऊपर 27,462.83 अंक पर खुला। बजट में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के साथ उपभोग बढ़ाने के उपायों की उम्मीद में बैंकिंग तथा फाइनेंस कंपनियों में निवेश धारणा मजबूत रही। खास बात यह रही कि चौतरफा लिवाली के बीच दिन चढ़ने के साथ सेंसेक्स का ग्राफ भी लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। शुरुआती कारोबार में 27,439.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति से पहले यह 27,736.83 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 332.56 अंक ऊपर 27,708.14 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं। एचडीएफी के शेयर 4.31 प्रतिशत चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प और अदानी पोर्ट्स के शेयर भी साढ़े तीन फीसदी के करीब उछले। हालाँकि, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा आधे से भी कम रह जाने के कारण दूरसंचार क्षेत्र दबाव में रहा। कंपनी के शेयर भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढ़क गये। आईटी, टेक और पावर समूहों में भी गिरावट रही। सेंसेक्स में विप्रो में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,512 के शेयर बढ़त में तथा 1,234 के गिरावट में रहे जबकि 206 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 23.65 अंक चढ़कर 8,499.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 8,493.95 अंक तथा उच्चतम स्तर 8,612.60 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 126.95 अंक चढ़कर 8,602.75 अंक पर बंद हुआ। मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास कुछ कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.90 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 12,881.66 अंक और 13,042.88 अंक पर रहे।

50 हजार के लेनदेन पर कर के बारे अंतिम फैसला नहीं : सरकार

0
0
no-final-decision-about-tax-over-50-thousand-transactions-govt
नयी दिल्ली 25 जनवरी, सरकार ने आज स्पष्ट किया कि 50 हजार रुपये या इससे अधिक के नकद लेनदेन पर कर लगाने के बारे में मुख्यमंत्रियों की समिति ने सिर्फ सिफारिश की है तथा अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा “सरकार ने समिति की सिफारिशों पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। सिफारिशों का सावधानी पूर्वक अध्ययन किया जायेगा तथा भविष्य में उचित फैसले किये जायेंगे।” उल्लेखनीय है कि डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने के उपायों की सिफारिश करते हुये आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति ने मंगलवार को यहाँ एक बैठक के बाद अपनी अंतरिम रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि 50 हजार रुपये या इससे अधिक के लेनदेन पर ‘बैंकिंग नकद लेनदेन कर’ का प्रावधान किया जाये। मीडिया में आज इस खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सरकार को सफाई देने पड़ी है।

कटियार के बयान पर भड़के वाड्रा दम्पित तथा कांग्रेस

0
0
vadra-couple-got-angry-at-katiyar-statement
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता विनय कटियार के आपत्तिजनक बयान को लेकर न केवल श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रार्बट वाड्रा बल्कि कांग्रेस पार्टी ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। श्रीमती वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाए जाने को लेकर श्री कटियार की टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए ने आज कहा कि इस बयान से देश की आधी आबादी के प्रति भाजपा की मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है। वहीं श्री वाड्रा ने इसे आपत्तिजनक बताया और श्री कटियार से माफी मांगने को कहा जबकि पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि श्री कटियार ने एक टीवी चैनल से कहा “प्रियंका से सुंदर प्रचारक भाजपा में हैं। उनके स्टार प्रचारक बनने से क्या फर्क पड़ेगा। उनसे सुंदर भी कई महिलाएं हैं जो स्टार प्रचाकर हैं, कई अभिनेत्रियां और कई कलाकार हैं।”

व्यापक सामरिक साझेदारी कायम की भारत यूएई ने, 14 करार पर किये दस्तखत

0
0
india-uae-sign-14-pacts-on-enhancing-ties-an-mou-to-check-human-trafficking
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपनी सामरिक साझेदारी को व्यापक स्तर पर ले जाते हुए परस्पर सहयोग के 14 करारों पर आज हस्ताक्षर किये तथा रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को बढ़ा कर दक्षिण एशिया में स्थिरता कायम करने के लिये मज़हबी कट्टरवाद एवं हिंसा का मिलकर काम करने का संकल्प जताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आबूधाबी के युवराज एवं यूएई की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कंमाडर जनरल शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई शिखर बैठक में ये फैसले हुए। जनरल नाह्यान 68वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में भारत की तीन दिन की यात्रा पर कल यहां आये हैं। शिखर बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, एम जे अकबर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं विदेश सचिव एस जयशंकर मौजूद थे। बैठक के बाद श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत, यूएई को अपनी विकास गाथा का एक अहम साझीदार मानता है और वह भारत के ढांचागत क्षेत्र में निवेश के यूएई की दिलचस्पी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, “ यूएई विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में हमारे विकास से जुड़ कर लाभान्वित हो सकता है। हम दाेनाें मिलकर डिजिटल अर्थव्यवस्था, मानव पूंजी और स्मार्ट शहरीकरण की भारत की पहल में निहित असीम अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम दाेनों देशों के कारोबार एवं उद्योग जगत के बीच संपर्क बढ़ाकर द्विपक्षीय कारोबार में बढ़ावा देना चाहते हैं।”

विराट. साक्षी, दीपा और श्रीजेश को पद्मश्री

0
0
kohli-sakshi-malik-nominated-for-padma-awards
नयी दिल्ली,25 जनवरी, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक, चौथा स्थान हासिल करने वाली करिश्माई जिमनास्ट दीपा करमाकर, भारतीय गोलकीपर पी अार श्रीजेश और रियो पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता मरियप्पन थंगावेलू तथा रजत विजेता दीपा मलिक सहित आठ खिलाड़ियों को इस वर्ष पद्मश्री सम्मान के लिये चुना गया है। इस वर्ष पद्म सम्मान के लिये कुल 89 हस्तियों का चयन किया गया है। इस सूची में सात पद्म विभूषण, सात पद्म भूषण और 75 पद्मश्री शामिल हैं। राष्ट्रपति मार्च या अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में यह पुरस्कार प्रदान करते हैं। पद्मश्री के लिये आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें क्रिकेट कप्तान विराट, महिला पहलवान साक्षी , जिमनास्ट दीपा, हॉकी गोलकीपर श्रीजेश, पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता मरियप्पन ,रजत विजेता दीपा मलिक, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा और ब्लांइड क्रिकेटर शेखर नायक शामिल हैं। विराट का गत वर्ष नाम देश के सर्वाेच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये शामिल था लेकिन रियो ओलंपिक के चलते वह खेल रत्न नहीं बन पाए थे। विराट को इस साल पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। विराट अब तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान बन चुके हैं और उनका शुमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होता है। पिछले साल राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो चुकीं रियो ओलंपिक की कांस्य विजेता साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा को भी पद्मश्री के लिये चुना गया है।

जोशी, पवार और येसुदास को पद्म विभूषण, भट्ट और चो रामास्वामी को पद्म भूषण

0
0
joshi-padma-vibhushan-pawar-and-yesudas-padma-bhushan-bhatt-and-cho-ramaswamy
नयी दिल्ली 25 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शन मंडल के वयोवृद्ध नेता मुरली मनोहर जोशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख एवं महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार और सुप्रसिद्ध गायक के जे येसुदास सहित सात लोगों को देश और समाज के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। इनमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पिछले दिनों दिवंगत हुए सुंदरलाल पटवा को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जायेगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 89 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है लेकिन देश के सर्वोच्च नागरिक भारत रत्न के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गयी है जबकि पद्म भूषण सात हस्तियों और पद्मश्री 75 लोगों को दिया जाएगा। पद्मश्री पाने वालों में बीस ऐसे साधारण शख्स हैं, जिन्होंने अपनी असाधारण जनसेवा से अपने क्षेत्र में न केवल विशिष्ट पहचान बनायी है बल्कि अपने रचनात्मक कार्यों से समाज को नयी दिशा भी दी है। पद्म पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं, जिनमें थाइलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरीदोर्ण और नेपाल की अनुराधा कोइराला भी हैं, जिसने हजारों लोगों को देह व्यापार से मुक्त कराया है। इसके अलावा पांच विदेशी, प्रवासी भारतीय और भारतीय मूल के लोगों को भी पद्म पुरस्कार दिया गया है। पांच हस्तियों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जा रहा है। पद्म श्री पुरस्कार पाने वालों में 20 एेसे साधारण लोग भी हैं जिन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा और जनसेवा के माध्यम से समाज को नयी दिशा दी है। पद्म भूषण पुरस्कार पाने वालों में मोहन वीणा के प्रख्यात वादक विश्वमोहन भट्ट और थाइलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरीनधोर्न , प्रख्यात पत्रकार दिवंगत चो रामास्वमी और बिहार के योगाचार्य स्वामी निरंजन नंद सरस्वती शामिल हैं। पद्मश्री पाने वाले प्रमुख लोगों में गायक कैलाश खेर, सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पोडवाल, चर्चित लेखक नरेन्द्र कोहली , क्रिकेटर विराट कोहली , महिला पहलवान साक्षी मलिक, एथलीट दीपा मलिक और जिमनास्ट दीपा करमाकर और मशहूर शेफ संजीव कपूर शामिल हैं। पद्म विभूषण पाने वालों में तमिलनाडु के अध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव और कर्नाटक प्रो उद्दीपी रामचंद्र राव भी शामिल हैं जबकि पद्मभूषण पाने वालों में उत्तर प्रदेश के प्रो़ देवी प्रसाद द्विवेदी , गुजरात के आध्यात्मिक गुरु रत्न सुंदर महाराज तथा महाराष्ट्र के तेहेमटन उडवाडिया भी शामिल हैं। ओडिशी नृत्यांगना अरुणा मोहंती, उत्तराखंड की लोक गायिका बसंती बिष्ट , ओडिशा के सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता साधु मेहर , दिल्ली के पूर्व नौकरशाह कंवल सिब्बल और हरियाणा के नौकरशाह टी के विश्वनाथन, झारखंड के पत्रकार बलबीर दत्त , अमेरिका में बसे भारतीय संगीतकार इमरात खान को पद्मश्री से सम्मानित किया जायेगा। जिन साधारण लोगों को असाधारण सेवा के लिए पद्म पुरस्कार दिया जायेगा, उनमें भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नायक, पैरा ओलंपिक में ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन थांगलू और रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर से लेकर एक करोड़ पेड़ लगा कर रिकाॅर्ड बनाने वाले तेलंगाना के ‘वृक्षपुरुष’के रूप में मशहूर दारीपल्ली रमैया और पिछले 68 वर्षों से गर्भवती महिलाओं का मुफ्त इलाज कर रही ‘डाॅ़ दादी’ के रूप में मशहूर 91 वर्षीय भक्ति यादव, नेपाल की हजारों महिलाओं को देह व्यापार से बचाने वाली अनुराधा कोइराला तथा ‘एंबुलेंस दादा’के रूप में मशहूर पश्चिम बंगाल के करीमुल हक भी शामिल हैं।
Viewing all 73736 articles
Browse latest View live




Latest Images