Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

उम्मीदवारों के लिए बैंकों से रुपए निकालने की सीमा दो लाख रुपए की जाए: चुनाव आयोग

$
0
0
candidates-for-the-withdrawal-limit-of-rs-two-lakhs-rupees-from-banks-to-be-ec
नयी दिल्ली 25 जनवरी, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने भारतीय रिजर्व बैंक से अनुरोध किया है कि नोटबंदी के कारण उम्मीदवारों के लिए बैंकों से रुपए निकलाने की सीमा हर सप्ताह चौबीस हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए की जाये। आयोग ने कल रिजर्व बैंक के गवर्नर को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हो रहे चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों को हर सप्ताह बैंक से दो लाख रुपए निकालने की अनुमति दी जाये क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना है। पत्र में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए बैंक में खाता खोलना पड़ता है और पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार के लिए अधिकतम खर्च की सीमा 28 लाख रुपए है और मणिपुर और गोवा में यह 20 लाख रुपए है। ग्यारह मार्च को चुनाव के नतीजे आने तक उन्हें प्रति सप्ताह दो लाख रुपए निकालने की अनुमति दी जाये। आयोग ने कहा है कि चुनाव पूरा होने में अभी तीन - चार सप्ताह का समय बाकी है और नोटबंदी के कारण बैंकों से रुपए निकालने की अधिकतम सीमा प्रति सप्ताह 24 हजार रुपए की गयी है जिससे कोई उम्मीदवार एक महीने के भीतर अधिकतम 96000 रुपये ही निकाल पायेगा। उम्मीदवारों के लिए इसकी सीमा बढ़ायी जाये क्योंकि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को चेक से भुगतान करने के अलावा छोटे मोटे खर्च के लिए नकदी की जरूरत पड़ती है।

बोपन्ना पर भारी पड़ीं सानिया, पहुंची सेमीफाइनल

$
0
0
sania-beat-bopanna-austrelian-open
मेलबोर्न,25 जनवरी, स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार इवान डोडिग टेनिस कोर्ट पर युगल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार गैबरिएला डाबरोवस्की पर आखिरकार भारी पड़े जिन्हें हराकर उन्होंने अास्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मिश्रित युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार डोडिग ने बोपन्ना-डाबरोवस्की की जोड़ी को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 12-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज की। गैर वरीय भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी ने मैच में अच्छी शुरूआत की और जरूरी ब्रेक प्वांइट हासिल कर पहला सेट आसानी से जीता। लेकिन बोपन्ना-डाबरोवस्की ने भी दूसरे सेट में वापसी कर दी और विपक्षी जोड़ी की सर्विस ब्रेक कर दूसरा सेट जीत मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। तीसरा और निर्णायक सुपर टाईब्रेक फिर रोमांचक रहा जिसमें गैर वरीय जोड़ी ने तीन मैच प्वांइट जीत लिये और 9-6 से बढ़त बनाई। सानिया-डोडिग ने किसी तरह 9-9 पर बराबरी करने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद फिर बोपन्ना और डाबरोवस्की ने 10-9 की बढ़त बनाइ्र। लेकिन सानिया-डोडिग ने अगले तीनों अंक जीते और बेहतरीन फोरहैंड स्मैश लगाया जबकि भारतीय-कनाडाई जोड़ी बेजां भूल कर बैठे और सेट के साथ मैच भी उनके हाथ से निकल गया। दूसरी सीड सानिया-इवान की जोड़ी के लिये फाइनल में जगह बनाने के लिये अब अंतिम चार में पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस और भारत के लिएंडर पेस एवं आस्ट्रेलियाई की सामंथा स्तोसुर और सैम ग्रोथ के बीच मैच की विजेता जोड़ी से मुकाबला होगा। बोपन्ना का इसी के साथ वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम में सफर भी समाप्त हो गया है। वह इससे पहले पुरूष युगल में अपने जोड़ीदार पाब्लो क्यूवास के साथ दूसरे दौर में हार गये थे। वहीं सानिया के लिये भी यह आखिरी उम्मीद है क्योंकि उन्होंने चेक गणराज्य की अपनी नयी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ महिला युगल का प्री क्वार्टरफाइनल गंवाया था। इस बीच भारतीय खिलाड़ी जील देसाई ने जूनियर गर्ल्स एकल मुकाबले के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। जील को उनकी जोड़ीदार पांचवीं सीड सर्बिया की ओल्गा डानीलोविच के पहला सेट 5-3 से बढ़त बनाने के बाद मैच छोड़ने पर अंतिम आठ में प्रवेश मिल गया। 

सेरेना और नडाल सेमीफाइनल में

$
0
0
serena-nadal-in-semifinal-austrelian-open
मेलबोर्न,25 जनवरी, विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बेहतरीन फार्म में खेल रही युवा खिलाड़ी जोहाना कोंटा को लगातार सेटों में 6-2 6-3 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उनके सामने अब मिरांजा लूसिच बरोनी की चुनौती होगी। सेरेना की इस जीत के बाद 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने तीसरी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक की चुनौती को दो घंटे 44 मिनट में 6-4 7-6 6-4 से ध्वस्त कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। राओनिक की इस हार के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष तीन खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे , सर्बिया के नोवाक जोकोविच और कनाडा के राओनिक सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। जोकोविच दूसरे दौर में और मरे चौथे दौर में हारे थे। नडाल का सेमीफाइनल में 15वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने बेल्जिमय के डेविड गोफिन को 6-3 6-2 6-4 से हराया। नडाल का यह 24वां ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल है और मेलबोर्न में उनकी 50वीं जीत है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल दो स्विस मास्टरों रोजर फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका के बीच खेला जाएगा। 

अपने करियर के रिकार्ड 23वें एकल ग्रैंड स्लेम को जीतने के लिये खेल रहीं 35 वर्षीय सेरेना ने रॉड लेवर एरेना में 75 मिनट तक चले मुकाबले में 10 एस और 25 विनर्स लगाते हुये महिला एकल का क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता और अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गयीं। नौवीं सीड कोंटा गत वर्ष भी आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं और सिडनी अभ्यास टूर्नामेंट जीतकर यहां तक पहुंची थीं। लेकिन मैच में वह अनुभवी सेरेना के सामने ज्यादा संघर्ष नहीं कर सकीं और दूसरे सेट में केवल एक बार सेरेना की सर्विस ब्रेक कर सकीं। सेरेना ने पहले सेट पर 88 फीसदी अंक जीते। सेरेना ने इसी के साथ करियर के 34वें ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने टूर्नामेंट के पिछले पांच मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है। अमेरिकी खिलाड़ी अपने मुकाबले को लेकर काफी आक्रामक भी दिखाई दीं और अपनी गलतियों पर कई बार चिल्लाईं। मैच के बाद दूसरी सीड खिलाड़ी ने कहा“ आज मैंने कई शाट गंवा दिये और मैं इससे बहुत नाराज हो गयी। लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि मुझे इस तरह से बच्चों की तरह रोना नहीं चाहिये। मैं जानती हूं कि मैं बहुत शिकायत करती हूं।” 

सेरेना अपने करियर के सातवें आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के लिये खेल रही हैं जिसे जीतने के साथ ही वह वापिस अपने नंंबर एक ताज को भी पा लेंगी। गत वर्ष जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने सेरेना को अपदस्थ कर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। अमेरिकी खिलाड़ी के सामने अब 34 साल की बरोनी की चुनौती होगी। दोनों खिलाड़ी 18 वर्ष के लंबे समय बाद कोर्ट पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। आखिरी बार वह 1998 में दो बार एक दूसरे से खेल चुकी हैं। 22 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने कहा“ मैं बहुत खुश हूं कि बरोनी मेरे सामने होंगी। मुझे उनपर गर्व है और वह बहुत अच्छा खेल रही हैं। मुझे लगता है कि 30 अब नया 10 है। हम दोनों करीब दो दशक के बाद खेल रहे हैं। चाहे कोई भी जीते 34 वर्ष से अधिक उम्र की खिलाड़ी ही फाइनल में जाएगी। यह अच्छी बात है। ” क्रोएशियाई खिलाड़ी बरोनी करीब 18 साल बाद जाकर आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम आठ में पहुंची थीं। विश्व की 79वें नंबर की खिलाड़ी ने 2008 के बाद टेनिस में वापसी की है। गैर वरीय बरोनी ने पांचवीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को तीन सेटों में 6-4 3-6 6-4 से हराकर जीत दर्ज की। पुरूष एकल के अंतिम आठ मुकाबले में 15वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने 11वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को लगातार सेटों में 6-3 6-2 6-4 से हराया। यह दिमित्रोव का दूसरा ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल भी है। 25 वर्षीय बुल्गारियाई खिलाड़ी के सामने अब फाइनल में जगह बनाने के लिये नडाल की चुनौती होगी। 

कार्टर डोपिंग में दोषी,बोल्ट ने गंवाया ओलंपिक स्वर्ण

$
0
0
usen-bole-lost-gold-in-doping
लंदन ,25 जनवरी, दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट को अपने टीम साथी नेस्टा कार्टर के डोपिंग के लिये दोषी पाये जाने के बाद अपने नौ ओलंपिक स्वर्ण पदकों में से एक गंवाना पड़ गया है। कार्टर को 2008 के बीजिंग ओलंपिक में डोपिंग के लिये दोषी पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को घोषणा की कि कार्टर डोपिंग के दोषी पाये गये हैं। आईओसी ने बताया कि कार्टर ने प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइलहेक्सानीमाइन का सेवन किया था। जमैका की रिले टीम को अब अपना स्वर्ण पदक लौटाना होगा। त्रिनिदाद एंड टोबैगो को अब स्वर्ण मिलेगा जबकि जापान को रजत और चौथे स्थान रहे ब्राजील को कांस्य पदक दिया जायेगा। इन देशों को आईओसी के डोपिंग टेस्ट के पुर्नपरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगे के परिणामों का इंतजार करना होगा। बोल्ट ने लगातार तीन ओलंपिक में 100 मीटर,200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले के स्वर्ण जीते हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने बीजिंग से की थी और फिर लंदन तथा रियो में यह कारनामा दोहराया था। उनके हाथ से अब एक रिले स्वर्ण निकल जायेगा। 

दिन-प्रतिदिन के कार्यों में लगे लोगों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण जरूरी : महाजन

$
0
0
kaushal-vikash-required-sumitra-mahajan
इंदौर, 25 जनवरी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि दिन-प्रतिदिन के कार्यों में लगे लोगों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जाना अत्यन्त जरूरी है। श्रीमती महाजन ने मध्यप्रदेश पुलिस, विशेष सशस्त्र बल के लिये पाँच प्रशिक्षण केन्द्रों का आज यहां शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान में कुशल मानव संसाधन बड़ी जरूरत है। इस जरूरत को पूरा करने के लिये इस तरह के केन्द्र बड़े मददगार साबित होंगे। इंदौर की सांसद श्रीमती महाजन ने कहा कि आज का समय है जब युवाओं को शिक्षा के साथ कुशलता एवं विशेषज्ञता की जरूरत भी रहती है, जिससे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता का मुकाम स्थापित कर पायें और अपनी अलग पहचान बना सकें। उन्होंने शिक्षा के साथ कौशल विकास के प्रशिक्षण देने की जरूरत भी बताई। समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास के बीच तारतम्य लाना होगा। इससे कुशल मानव संसाधन प्राप्त होगा। आज देश में कुशल मानव संसाधन की बड़ी जरूरत है। श्री रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश में पहली बार कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया गया है। इस मंत्रालय द्वारा कौशल विकास का राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में कौशल विकास के क्षेत्र में अपना भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा केन्द्र होगा। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और कहा कि यह देश में अपनी तरह की पहली एवं अनूठी पहल है। मध्यप्रदेश के कौशल विकास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि श्री मोदी की मंशानुसार मध्यप्रदेश में भी कौशल उन्नयन का महत्वाकांक्षी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कौशल उन्नयन के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। श्री जोशी ने कहा कि बालिकाओं, दिव्यांगों के कौशल उन्नयन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सैकड़ों दिव्यांगों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कौशल उन्नयन तथा तकनीकी शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में 10वी के उपरान्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को 12वी उत्तीर्ण परीक्षा का दर्जा दिया जा रहा है, जिससे कि वे भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। 

परिवार ने की अनसुनी, किशोरी ने टीचर को बताई महीनों से हो रहे दुष्कर्म की जानकारी

$
0
0
teen-told-teacher-she-was-raped
गुना, 25 जनवरी, मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक किशोरी के कई महीने से अपने किराएदार के हाथों दुष्कर्म का शिकार होने का मामला सामने आया है। हमेशा खुश रहने वाली ये किशोरी अचानक गुमसुम हो गई थी। ऐसे में उसकी शिक्षिका ने उसके मन की बात जानने की कोशिश की। पता चला है कि बिना मां की इस किशोरी ने इस बारे में अपने परिजन को बताया था, लेकिन उन्होंने परिवार की बदनामी का हवाला देकर उसकी बात को अनसुना कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कक्षा 8 में अध्यनरत इस किशोरी से उसकी सहपाठियों ने कल उसके उदास रहने का कारण पहुंचा तो वह रो पड़ी, लेकिन उसने कारण नहीं बताया। इसी दौरान कक्षा में उपस्थित शिक्षिका ने छात्रा से बातचीत की। ममतामयी इस बातचीत से प्रेरित होकर किशोरी ने साहस जुटाया और अपने मन की व्यथा एक कागज पर लिख दी। फूट-फूट कर रो रही छात्रा की पीड़ा सुनने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने बाल संरक्षण आयोग की हेल्पलाईन पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी। आयोग के दस्ते की पहल पर दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुखबीर अहिरवार गुना के एक निजी स्कूल में पढ़ाता है। छात्रा ने बताया कि उसकी मां का आठ साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने पिता, चाचा, चाची और भाई के साथ रहती है। जिले के स्कूलों में कुछ दिनों पहले बाल संरक्षण अायोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ शिक्षकों को बच्चों के शोषण के प्रति जागरूक किया था। इस प्रशिक्षण के बाद यह पहला मामला है, जिसमें किसी शिक्षक ने छात्रा की पीड़ा को समझा और आरोपी के विरूद्ध प्रकरण कायम कराया। 

मानव का बोझ मानव द्वारा ढोने की व्यवस्था खत्म हो : शिवराज

$
0
0
humn-burden-should-remove-shivraj
भोपाल 25 जनवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मानव का बोझ मानव ढोयें, यह अमानवीय है। प्रदेश में इस व्यवस्था को खत्म करने पर फोकस किया जाये। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने यहां मंत्रालय में विभिन्न घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि साईकिल रिक्शा और हाथ ठेलों को ई-रिक्शा और ई-लोडर में बदला जाये। चालन का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाये। उन्‍होंने योजना के प्रारम्भिक चरण में साईकिल रिक्शा और हाथ ठेला चलाने वालों को प्राथमिकता दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों के लिये कार्य-स्थल पर समुचित आवासीय और समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्थाओं की मानीटरिंग और संबंधित कानूनों का कड़ाई से प्रवर्तन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दिये जाने वाले स्मार्ट फोन और लेपटॉप को एकीकृत प्रणाली से क्रय करवाने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने कहा कि नमामि देवि नर्मदे यात्रा के समापन से पूर्व यात्रा के संकल्पों के ठोस परिणाम सामने आना चाहिये। उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के दिल्ली में कोचिंग करने एवं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एकीकृत स्वरूप में आगामी शिक्षा सत्र से छात्रावास सुविधा उपलब्ध करवाने की संभावनाओं का परीक्षण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को सक्रियता से उच्च शिक्षा में सहायता उपलब्ध करवाई जाये। मुख्यमंत्री ने अमरकंटक को आदर्श तीर्थ नगरी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिये मास्टर प्लान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि नगर को व्यवस्थित स्वरूप देने का कार्य मानवीय तरीके से किया जायें। किसी का रोजगार नहीं छिने और कोई बेघर भी नहीं हों। उन्होंने छोटे-बड़े झाड़ के रूप में दर्ज भूमि पर हुए निर्माण कार्यों को व्यवस्थित स्वरूप देने की जरूरत बताई। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार से 117 करोड़ रूपये की एकीकृत योजना स्वीकृत हो गई है। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को दिल्ली में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। युवा उद्यमी योजना में युवाओं की अब दो करोड़ रूपये की गारंटी राज्य सरकार लेगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दीनदयाल रसोई योजना आगामी एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस माह के अंत तक शासकीय चिकित्सालयों में गरीबों को दो लाख रूपये तक उपचार की व्यवस्था लागू हो जाएगी। एनीमियाग्रस्त बालिकाओं के लिए लालिमा अभियान चलाया जाएगा। तेन्दूपत्ता संग्राहकों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले सभी बच्चों को प्रतिभाशाली छात्रवृत्ति मिलेगी। उन्होंने दिसम्बर-जनवरी माह में आयोजित हुए सम्मेलनों, पंचायतों में हुई घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समय-सीमा में सभी का पालन अनिवार्यत: होना है। 

मिर्जापुर में मतदाता दिवस पर आयोजित रंगोली ने बनाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड

$
0
0
mirzapur-rangoli-make-world-record
मिर्जापुर ,25 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने 39हजार 37 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में विश्व की सबसे बडी रंगोली बनाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज कराया । जिला अधिकारी कंचन वर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन ने राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान इस रंगोली आयोजन किया था। रंगोली 39हजार 37 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई गई । यह लोगों के आकर्षण का केंद्र रही । मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अजूबा पहल की पूरा सरकारी अमला इसकी सफलता के लिए दिन रात जुटा रहा। जिले के पचास विधालय के छात्र और छात्राओं ने एक पखवाड़े से अधिक समय से रंग भरने का अभ्यास कर जिला प्रशासन के कसौटी पर खरे उतरते हुए एक नया रिकार्ड कायम कर दिया। इस बड़े आयोजन की सफलता के बाद जिला प्रशासन सकुन की सास ली। जिला अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उसी के तत्वावधान में आज का आयोजन किया गया है। सफलता से उत्साहित जिलाधिकारी ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था के जज ने निर्णय की प्रति उपलब्ध करा दी है। गौरतलब है कि लगभग चार हजार छात्रों ने दो घंटे में रंगोली में रंग भरा। जिसका साचा पहले से ही तैयार कर लिया गया था। 

राम मन्दिर के सम्बन्ध में दिया बयान केशव को पड़ सकता है महंगा

$
0
0
ec-may-take-action-against-keshav-maurya
लखनऊ, 25 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को राम मन्दिर के सम्बन्ध में दिये बयान महंगा पड़ सकता है। श्री मौर्य के कल मन्दिर के सम्बन्ध में दिल्ली में दिये बयान को चुनाव आयोग ने गम्भीरता से लिया है, हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज अपने बयान से पलटी मार ली। श्री मौर्य का कहना है कि उनके बयान को सही तरीके से नहीं छापा गया। उधर, मतदाता दिवस के मौके पर लखनऊ आये उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा है कि आयोग ने श्री मौर्य के बयान को गम्भीरता से लिया है। बयान का परीक्षण कराया जा रहा है। आचार संहिता का उल्लंघन हुआ होगा तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। श्री देव ने कहा कि बयान का अध्ययन कराया जा रहा है। आयोग अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा है। श्री मौर्य ने कल दिल्ली में कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा यदि पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती है तो अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन आज उन्होंने अपने बयान से पलटी मारी और कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। 

श्री मौर्य ने कहा कि उनके लिए राम मन्दिर आस्था का विषय है जिसे चुनावी राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। श्री मौर्य ने निर्वाचन आयोग से पुलिस महानिदेशक को तत्काल हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर सपा के पदाधिकारी के रुप में काम कर रहे हैं। भाजपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनके रहते निष्पक्ष चुनाव हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पता नहीं कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया था लेकिन कल सुलतानपुर में गायत्री प्रजापति को ही जिताने की अपील कर आये। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री प्रजापति के कार्यकाल में खनन विभाग में अरबों का घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय इससे इन्कार नहीं कर सकता। अखिलेश यादव सरकार ने खनन घोटाले में जान बूझकर कार्रवाई नहीं की। बसपा शासनकाल के कई मंत्रियों पर लोकायुक्त के सिफारिश के बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी। भाजपा की सरकार बनेगी तो इस सब का हिसाब किताब लिया जायेगा। उन्होंने दोहराया कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। जनता उसके साथ है। इस अवसर पर कई वकीलों ने पार्टी नेता और लखनऊ कैण्ट से प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

उत्तर प्रदेश विस चुनाव में अपना दल के दोनों धडे चुनाव मैदान में

$
0
0
apna-dal-conflict
लखनऊ 25 जनवरी,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व अपना दल में पार्टी में नियंत्रण को लेकर मां और बेटी के बीच सुलह विफल होने के बाद मां कृष्णा पटेल ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है । कृष्णा पटेल की पुत्री केन्द्रीय मंत्री तथा मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल राज्य विधासभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ गठबंधन के तहत आठ सीटों पर चुनाव लडेंगी। चुनाव आयोग ने अपना दल का चुनाव चिन्ह कप और प्लेट फ्रिज कर दिया है । मामल सुलझ जाने तक दोनों धडे अलग अलग चुनाव चिन्ह से चुनाव लडेंगे । अपना दल (कृष्णा पटेल) आज यहां घोषणा की है कि अपने प्रत्याशियों की आगामी 27 जनवरी को जारी करेंगे। अनुप्रिया पटेल की बडी बहिन और कृष्णा पटेल धडे की पार्टी उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने आज यहां बताया कि पार्टी कुर्मी बाहुल्य क्षेत्रों इलाहाबाद, कौशांबी तथा प्रतापगण की 13 सीटों पर प्रत्यशियों को चुनाव मैदान मे होेंगे। जबकि तीन सीटों पर कृष्णा पटेल धडे की सीधी टक्कर अनुप्रिया पटेल धडे से होगी। सुश्री पल्लवी ने अपनी छोटी बहिन की पार्टी के साथ उनका किसी प्रकार का गठबंधन नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि चुनाव चिन्ह से पार्टी को कोई फर्क नही पडता है। चुनाव आयोग ने अभी तक कोई नियमित चुनाव चिन्ह किसी को नही दिया है । लोकसभा चुनाव में अनुप्रितया पटेल ने कप प्लेट चुनाव चिन्ह से चुनाव लडा था। 

गरिमा को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने साधे एक तीर से कई निशाने

$
0
0
grima singh amethi
अमेठी 25 जनवरी, करीब 27 साल से अपने हक की लडाई लड रही गरिमा सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेठी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। श्रीमती गरिमा सिंह कांग्रेस नेता संजय सिंह की पहली पत्नी हैं। संजय सिंह ने अमिता मोदी से शादी करने के बाद गरिमा को छोड दिया था, हालांकि बाद में सीतापुर की एक अदालत से तलाक दिये जाने की खबरें आयीं थीं। अमेठी रियासत के भूपति भवन से उन्हें अपमानित कर निकाल दिया गया था। तब से वह लखनऊ में रह रहीं थीं लेकिन दो वर्ष पहले गरिमा के बेटे ने अपनी मां के संघर्ष में शामिल होकर लम्बी लडाई लडी। तब कहीं जाकर वह भूपति भवन में घुस पायीं थीं। अमेठी के राजकुमार रहे कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष डा. संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा को अमेठी में भाजपा से टिकट मिल जाने पर उनकी पारिवारिक लडाई में जीत की सम्भावना और बढ गयी हैं। सूबे के राज्यपाल रहे रोमेश भंडारी के कार्यकाल में पूर्व सांसद और जनता दल के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में गाडियों का कारवां भूपति भवन में गरिमा सिंह को स्थापित कराने गया था, पर भूपति भवन का दरवाज़ा नहीं खुला और सारे लोग वापस लौट गए। 

वर्ष 1989 के बाद गरिमा सिंह संजय सिंह से दूर हो गई। तमाम कानूनी प्रकिया चली। सीतापुर की एक अदालत से तलाक होने की बात भी सामने आई, पर पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह के भाई की बेटी गरिमा कभी चौखट के बाहर मर्यादा तोड़कर नहीं निकली। गरिमा अब भी अमेठी में रानी के तौर पर जानी जाती हैं। यूं तो भूपति भवन आज़ादी के पहले से तमाम तरह के रहस्य समेटे हुए है, पर गरिमा सिंह अपवाद ही रहीं। पूरा देश भूपति भवन में उनके घुसने का तमाशा देखता रहा। जनता हिंसक हो गई थी और एक सिपाही की मृत्यु भी हो गई थी। तब कहीं जाकर गरिमा सिंह उनके बेटे बहू व बेटियों को भूपति भवन में जगह मिल सकी। 

भाजपा ने संजय सिंह को कैप्टन सतीश शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ाया था और संजय सिंह को जीत भी मिली थी। फिर भाजपा ने सोनिया गांधी के खिलाफ भी संजय सिंह को लड़ाया। वर्ष 2004 में संजय सिंह पार्टी छोड़ कांग्रेस में चले गए और 2014 में एक बार फिर भाजपा में वापस आने की कोशिश कर रहे थे। जिसको लेकर संघ परिवार बेहद नाराज़ था। ऐसे में जिस गरिमा सिंह को उनके ही परिवार ने 1989 के बाद मान्यता नहीं दी उन्हीं गरिमा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर कम से कम अमेठी में बड़ा संदेश दिया है। इस बीच,2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अकेले स्मृति ईरानी से मुकाबला करने में दोनों भाई बहनों के पसीने छूट गए थे। ऐसे में अब गरिमा के भी मुकाबले में आ जाने के बाद कांग्रेस के ये दिग्गज सकते में हैं। 

भाई, बताओ कहां हैं अच्छे दिन: अखिलेश

$
0
0
where-is-achche-din-akhilesh-ask
लखीमपुर खीरी 25 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आज जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के जरिये जनता को सडक पर ला खडा करने वालों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखायेगी। श्री यादव ने आज यहां धौरहरा के सिसैया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाया गया था। उन्होंने सभा में आये लोगों से पूछा, “भाई, बताओ कहां हैं अच्छे दिन। क्या सांप्रदायिकता के जरिये समाज में जहर घोलना अच्छा दिन होता है। क्या बैंक और एटीएम पर लाइन लगाना अच्छा दिन होता है। अच्छे दिन का सपना दिखाकर गुमराह करने वाली पार्टी को इस बार जनता सबक सिखायेगी।” उन्होंने दावा किया कि “साइकिल” की हैंडिल को इस बार चुनाव में “हाथ” ने मजबूती से पकड रखा है। इसलिये साइकिल बगैर डगमगाये तीन सौ सीट ले आयेगी और गठबंधन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने चुटकी ली कि योग कराने वालों को जनता विधानसभा के आगामी चुनाव में शीर्षासन कराने के लिए तैयार बैठी है। सिर्फ सपने से ही काम नहीं चलता बल्कि सपनो को साकार करना पडता है। भाजपा ने तो अपने सपनो को ही ‘जुमला’ कहकर पल्ला झाड लिया। अब उन्हें पता चलेगा कि जुमला कहना उन्हें कितना भारी पड रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश को काफी नुकसान उठाना पडा। कारोबार प्रभावित हुए। जनता परेशान हुई। भ्रष्टाचार रोकने के लिए नोटबंदी की गयी लेकिन नोट बदलने में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। लाइन में लगे लोगों की जाने गयीं। उनकी सरकार ने तो जान गंवाने वाले लोगों की मदद की। किसी और प्रदेश में ऐसे लोगों के परिवारों की कोई मदद नहीं की। हालात इस तरह बदतर थे कि एक महिला ने लाइन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। हमने उसकी मदद की। बैंक वालों ने बच्चे का नाम खजांची रख दिया। 

श्री यादव ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर जनता को गुमराह किया गया लेकिन शहीदों के परिवारों की केन्द्र सरकार ने ठोस मदद नहीं की। उनकी सरकार ने शहीदों के परिवारों को 25 लाख रुपये दिये। अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिजनों की भी मदद की। पत्रकार के मृत्यु पर उनके परिजनों को भी सहायता दी गयी। श्री यादव ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाया और इसकी बदौलत केन्द्र में अपनी सरकार बना ली। ढाई साल से अधिक समय बीत गया मगर अच्छे दिन दूर- दूर तक कहीं नहीं दिख रहे है। इसके विपरीत प्रदेश की समाजवादी सरकार ने अपने सारे वादेे पूरे कर साबित किया कि हम जो कहते है, वह करके दिखाते हैं।” सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रदेश के विकास के लिए उनकी सरकार ने जितना काम किया है उतना काम इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। चुनावी घोषणा पर में किये गए सभी वादे हम पूरे करेगे । पार्टी ने घोषणा पत्र में सभी वर्गो का ध्यान रखा है। सरकार से आम लोगो को सीधा जोड़ने के लिए और जानकारियां आपके हाथों में पहुंचाने के लिए स्मार्ट फोन देने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए सरकार ने पुलिस भर्ती को आसान करने का काम किया । इतना ही नहीं महिलाओं को पेंशन दी और अब प्रेशर कुकर देने की तैयारी है। प्रदेश में शुरु की गई डायल 100 सेवा से हम कानून व्यवस्था में सुधार ला रहे है । इस सेवा के शुरु होने पर 100 नम्बर पर फोन करते ही 15 मिनट में घटनास्थल पर पुलिस पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक पत्थरों वाली सरकार भी थी जिसने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड दी थी। पत्थरों वाली सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की हालत काफी खराब थी। इंजीनियर को जन्मदिन पर चंदा नहीं देने की वजह से मार दिया गया था। तीन-तीन चिकित्साधिकारियों की हत्याएं हुईं। लखीमपुर के एक थाने में लडकी से बलात्कार कर हत्या कर दी गयी और शव थाना परिसर में ही एक पेड में टांग दिया गया था। सपा सरकार में कानून व्यवस्था खराब बताने वालों को अपने गिरेहबान में भी झांकना चाहिए। 

30 दिन में होंगी मायावती की 75 चुनाव सभाएं

$
0
0
75-meeting-in-30-days-by-mayawti
लखनऊ 25 जनवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी “एकला चलो” की रणनीति के तहत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती करीब 30 दिन में सूबे भर में 75 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करेंगी। सुश्री मायावती एक फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत और अलीगढ जिलों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगी। इन जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा। बसपा अध्यक्ष तीन फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांप्रदायिक दृष्टि से काफी संवेदनशील माने जाने वाले मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में रैली करेंगी। सुश्री मायावती का प्रचार अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में चार मार्च को चुनावी रैली को संबोधित करने के साथ संपन्न होगा। अपने तकरीबन एक माह के प्रचार अभियान के दौरान सुश्री मायावती कांग्रेस के प्रभाव वाले अमेठी और रायबरेली तथा समाजवादी के गढ समझे जाने वाले इटावा और कन्नौज समेत सूबे के लगभग हर जिले में चुनाव रैली को संबोधित करेंगी। कुल मिलाकर सुश्री मायावती पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम से कम 14 रैलियां करेंगी। लखनऊ और कानपुर में वह 14 फरवरी को और अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली संसदीय क्षेत्र में चुनाव सभाओं को संबोधित करेगी। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती राजनीतिक रुप से वेहद महत्वपूर्ण बुंदेलखंड इलाके में करीब पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगी। सुश्री मायावती चार फरवरी को बरेली, पीलीभीत, मैनपुरी और फिरोजाबाद में तथा पांच फरवरी को आगरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद और मथुरा जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। 

भारतीय गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाते हुए इस राष्ट्र को विश्वगुरु बनाएँ-डा0 लोईस मराण्डी

$
0
0
loois-marandi-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), भारतीय संविधान को आत्मसात करते हुए देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखकर आईये एक बार फिर से भारत को विश्व गुरू बनाएँ। समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड डा लोईस मरांडी ने दुमका के इन्डोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या (25 जनवरी 2017) पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में आम नागरिकों का आह्वान करते हुए उपरोक्त बातें कही। डा0 मराण्डी ने कहा देशभक्ति की भावना से लोग काम करें। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उनकी ओर से  घोषणा करते हुए डा0 मराण्डी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक कला दल को बतौर पारितोषिक 20-20 हजार रुपये प्रदान किये जाऐगें। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को प्रशस्ति पत्र व  स्मृति चिन्ह देकर इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका द्वारा पारम्परिक लोटा पानी तथा गीत/नृत्य के साथ मुख्य अतिथि डा0 मराण्डी का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर सिदो कान्हु उच्च विद्यालय, होली चाईल्ड स्कूल, संत जोसेफ विद्यालय गुहियाजोरी, एकलव्य माॅडल विद्यालय, काठीजोरिया, झारखंड कला केन्द्र, द हेराल्ड स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, संत तेरेसा स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, षिकारीपाड़ा, सेक्रेट हर्ट स्कूल, अ.ज.जा. आ. बा. वि. कड़हरबील के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी के अलावा संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त दिनेश चन्द्र मिश्र, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, नजारत उपसमाहर्ता डा सुदेश कुमार, सिंहासन कुमारी व शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण, छात्र छात्रायें व काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जीवानन्द यादव ने किया।






दरभंगा : स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में दस बच्चे घायल , दो गंभीर

$
0
0
school-bus-truck-collision-darbhanga
दरभंगा 25 जनवरी, बिहार में दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 57 पर काकरघटी के समीप आज एक स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर में दस से अधिक बच्चे घायल हो गये जिनमें दो की हालत गंभीर है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) दिलनवाज अहमद ने यहां बताया कि रोज की तरह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस जैसे ही काकरघटी के समीप पहुंची बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चालक समेत बस पर सवार दस से अधिक बच्चे घायल हो गये। श्री अहमद ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत सभी बच्चों को बस से निकाल कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। घायल बच्चों में दो की हालत गंभीर हैं। वहीं वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर बीच सड़क पर पलट जाने से पीछे से आ रहे कंटेनर समेत कई अन्य ट्रक आपस में टकरा गये। हालांकि गनीमत रही है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस बीच घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। 







एनटीपीसी के कहलगांव, बाढ़ और फरक्का संयंत्रों में हाई एलर्ट

$
0
0
high-alert-bihar-ntpc
भागलपुर 25 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर विध्वंसकारी तत्वों के हमले की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ताप विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव, बाढ और फरक्का स्थित बिजली संयंत्रों में हाई एलर्ट घोषित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कंपनी की बिहार के कहलगांव एवं बाढ़ और इससे सटे पश्चिम बंगाल के फरक्का बिजली इकाइयों की सुरक्षा में लगे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) को सतर्क कर दिया गया है और वे 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि उन विद्युत इकाइयों के सभी प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी, एचएचएमओ और ट्रॉलीमिरर आदि उपकरणों की सहायता से सुरक्षा बल के जवान आने जाने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं। साथ ही सफेद लिबास में जवानों की तैनाती विभिन्न जगहों पर की गयी है। खोजी कुत्ते भी लगाये गये है। सूत्रों ने बताया कि प्रवेश द्वारा सहित मुख्य प्लांट सीएचटी एरिया आदि संवेदनशील जगहों पर लाईट मशीनगन जैसे घातक हथियार की तैनाती की गयी है । इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस बीच कहलगांव बिजली घर में तैनात सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीआईएसएफ के जवान स्थानीय पुलिस से मिलकर 24 घंटे गश्त लगा रहे हैं। साथ ही संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आवश्चक निर्देश भी दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि देश की बड़ी आबादी को बिजली मुहैया कराने वाली इन तीनों विद्यत संयंत्रों के नेपाल और बंगलादेश की सीमाओं से नजदीक होने और आये दिन उन सीमाओं के रास्ते विध्वंसकारी तत्वों के बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। 






बिहार में तटबंधों को मजबूत बनाने के लिए 2.26 अरब मंजूर

$
0
0
bihar-dam-repair-fund-alooted
पटना 25 जनवरी, बिहार सरकार ने संभावित बाढ़ की विभीषिका के मद्देनजर पूर्व सक्रियता दिखाते हुये आज विभिन्न नदियों के तटबंधों को ऊंचा करने, उनके पक्कीकरण, सुदृढीकरण और कटाव निरोधक कार्यों को पूरा करने के लिए दो अरब 26 करोड़ 45 लाख 89 हजार रुपये व्यय को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि सरकार ने कटिहार जिले में लाभा-चौकिया पहाड़पुर महानंदा दायां तटबंध का रोशना से गोविंदपुर तक 19.5 किलोमीटर तटबंध के पुनर्स्थापन, पक्कीकरण, उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 74 करोड़ तीन लाख 86 हजार रुपये, दरभंगाा एवं मधुबनी जिले में बायां कमला बलान तटबंध के क्रिटिकल रिचों में 28 से 30 किलोमीटर, 55.5 से 57 किलोमीटर एवं 66.4 से 83.5 किलोमीटर के बीच उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 25 करोड़ 91 लाख 10 हजार रुपये की मंजूदी दी है। प्रधान सचिव ने कहा कि कटिहार जिले में गंगा नदी के बायें तट पर हरदेव टोला से खट्टी तक कटाव निरोधक कार्य के लिए 67 करोड़ 13 हजार रुपये और कटिहार जिले में ही गंगा नदी के बायें तट पर पत्थर टोला से कमलाकानी तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए 59 करोड़ 50 लाख 80 हजार रुपये व्यय की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इन तटबंधों को मजबूत बनाने के साथ ही कटाव एवं बाढ़ निरोधक कार्यों के पूरा होने से बाढ़ के दौरान राहत सामग्रियों को ससमय लोगों तक पहुंचाने, आवागमन की सुविधा बेहतर होने के साथ ही सम्पर्क पथों का विस्तार होगा। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि सरकार ने बिहार राज्य बीज प्रमाण एजेंसी को जैविक उत्पादन का प्रमाणन कार्य करने एवं इसके स्थापना मद में 18 अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए वित्त वर्ष 2019-20 तक सात करोड़ 19 लाख 71 हजार 448 रुपये खर्च करने, पटना जिले के पालीगंज को नगर पंचायत बनाने, बिहार पुराविद् परिषद् पटना की स्थापना के लिए पांच लाख रुपये व्यय करने का फैसला किया है। प्रधान सचिव ने बताया कि इसके अलावा संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना एवं राष्ट्रीय काम के बदले अनाज योजना के तहत उठाव किये गये अनाजों में से शेष बचे अनाज की वसूली एवं उसकी क्षति का दायित्व निर्धारण के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग का कार्यकाल छह माह और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 21 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। 






मतदाता बनने की योग्यता रखने वालों का सूची में दर्ज हो नाम : मुर्मू

$
0
0
voter-must-be-added-draupadi-murmu
रांची 25 जनवरी, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज कहा कि मतदाता बनने की याेग्यता रखने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची अवश्य दर्ज किया जना चाहिए। राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर यहां आयोजित ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाता कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाता है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मत देने के अधिकार से वंचित न हो। यही कारण है कि निर्वाचन आयोग पूरे वर्ष मतदाता जागरुकता अभियान के माध्यम से सभी योग्य व्यक्तियों को इसके लिए प्रेरित करता है। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य आमलोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अच्छे और योग्य प्रतिनिधियों के चयन के लिए करें। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय जाति, धर्म, भाषा, सम्प्रदाय आदि के प्रलोभनों से दूर रह कर अन्तरात्मा की आवाज पर अपने मत का प्रयोग करें। देश का हर नागरिक जागरूक हो एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझे। राज्यपाल ने कहा कि चुनावों में मतदाताओं की बेहतर सहभागिता के लिए यह जरूरी है कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय। साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया को और अधिक सुगम, सुविधाजनक एवं पारदर्शी बनाई जाये। मतदाता पहचान पत्र बनाने में गति लानी होगी। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी करना आयोग का एक महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक योग्य नागरिक को जागरूक होने का परिचय देते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। मतदाता जन-प्रतिनिधि के चयन में अपने दायित्वों का निर्वहन करें एवं अपनी चुनी हुई सरकार के कार्य-कलापों के प्रति जागरूक रहें तथा जिन आकांक्षाओं के साथ उन्होंने अपनी सरकार चुनी है, उन्हें पूरा कराने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर वह पुनः इस राज्य की जनता की ओर से आयोग को बधाई देती हैं। साथ ही राज्य की जनता को अपनी शुभकामनायें देते हुए यह उम्मीद करती हूं कि भविष्य में भी चुनाव प्रक्रिया में उनकी और बेहतर भागीदारी होगी। 






केंद्र ने पटना हवाईअड्डा के विस्तार का मार्ग प्रशस्त किया : भाजपा

$
0
0
center-makes-way-for-ariport-expension-bjp
पटना 25 जनवरी, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि केन्द्र सरकार ने पटना हवाई अड्डा के लिए 11.35 एकड़ जमीन की अदला-बदली की मंजूरी दे कर इसके विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले चरण में 500 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में 350 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इस निवेश से हवाई अड्डा के रनवे के विस्तार तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो मंजिला टर्मिनल भवन का निर्माण होगा । श्री मोदी ने कहा कि पटना हवाई अड्डा को मिली नई जमीन पर रनवे के विस्तार के साथ प्रतिवर्ष 30 लाख यात्री के इस्तेमाल योग्य दोमंजिला अत्यंत आधुनिक सुविधाओं एवं चार से छह एरोब्रीज वाले टर्मिनल भवन का निर्माण होगा तथा नए एवं पुराने टर्मिनल भवन को स्काई ब्रीज से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 500 करोड़ रुपये की लागत से अक्तूबर तक पटना के निकट बिहटा हवाई अड्डा का काम भी शुरू होने की संभावना है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने फसल ऋण पर नोटबंदी के दौरान किसानों को हुई परेशानियों के मद्देनजर नवम्बर और दिसम्बर, 2016 के 660 करोड़ ब्याज को माफ कर जहां किसानों को तोहफा दिया है वहीं वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 की स्वीकृति के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी के बाद किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण पर नवम्बर और दिसम्बर, 2016 के 660.50 करोड़ का ब्याज माफ कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख रुपये तक के आवास ऋण पर तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी तथा वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को मंजूरी देकर इसके तहत 10 साल तक आठ प्रतिशत ब्याज की गारंटी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से किसानों, ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों एवं बुजुर्ग नागरिकों को लाभ मिलेगा। 






धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन को रोकने के लिये जदयू नहीं लड़ेगा उ.प्र. विधानसभा चुनाव

$
0
0
remove-comunal-forces-jdu-not-fight-up-election
पटना 25 जनवरी,  बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू) ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए आज कहा कि धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन को रोकने और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की हार को सुनिश्चित करने के लिये यह कदम उठाया गया है । जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव के.सी. त्यागी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है । पार्टी चाहती थी कि उत्तर प्रदेश में बिहार जैसा महागठबंधन बने जिसमें सभी धर्मनिरपेक्ष दल शामिल हों लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका और अब इस परिस्थिति में वहां चुनाव लड़ना उचित नहीं होगा । श्री त्यागी ने कहा कि जदयू ने यह कदम चुनाव में धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन को रोकने के लिये उठाया है ताकि भाजपा की हार सुनिश्चित हो सके । उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार किसी भी दल के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिये उत्तर प्रदेश नहीं जायेंगे । जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों कई सभाओं को संबोधित किया था और इसका काफी उत्साहजनक परिणाम भी देखने को मिला था । पार्टी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश में जदयू के कार्यकर्ता दुखी हो सकते हैं लेकिन उन्हें अफसोस है कि पार्टी को धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को मजबूत करने के लिये यह निर्णय लेना पड़ा है। श्री त्यागी ने कहा कि भाजपा ने वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाया 
जायेगा जो आचार संहिता का उल्लंघन है । धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगा जा सकता और चुनाव आयोग को इसके लिये भाजपा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण या तो अदालत के फैसले से या फिर आपसी सहमति से ही हो सकता है । इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग करती है कि नोटबंदी के 75 दिन होने पर लोगों को बतायें कि इससे क्या लाभ हुआ । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने नोटबंदी का समर्थन किया था क्योंकि इसका उद्देश्य कालाधन को समाप्त करना था । 

श्री सिंह ने कहा कि सोना , चांदी , हीरा , जवाहारात , शेयर , भूमि और भवन में अकूत कालाधन छुपा है जब तक इसे सामने लाने के लिये केन्द्र सरकार कठोर कदम नहीं उठायेगी तब तक कालाधन के खिलाफ चलाया गया अभियान सफल नहीं होगा । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द से जल्द से बेनामी सम्पत्ति के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करती है । जदयू नेता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री श्री कुमार ने विधि आयोग को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि समान आचार संहिता के मामले में सभी धर्मो के लोगों से बातचीत करनी चाहिए । समान आचार संहिता की ओर कदम उठाने के पहले इस मामले पर संसद और राज्यों के विधानसभा में भी चर्चा करायी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि पार्टी का यह मानना है कि इस मामले पर व्यापक विचार विमर्श के बिना कोई निर्णय लेना उचित नहीं होगा क्योंकि यह एक संवदेनशील मुद्दा है । श्री सिंह ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने नहीं जायेंगे और यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी इसके लिये निमंत्रण आता है तो निर्णय में परिर्वतन नहीं होगा । उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि जदयू के लोग बिहार में ही प्रार्थना करेंगे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार हो । इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आर .सी.पी सिंह , राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ,राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र सिंह और राष्ट्रीय महासचिव संजय झा भी उपस्थित थे । 






Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images