Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विशेष : पाक के लिए भष्मासुर बनता आतंकवाद

$
0
0
पाकिस्तान में आज जो वातावरण दिखाई दे रहा है, उसके पीछे पाकिस्तान की अपनी नीतियां जिम्मेदार हैं। पाकिस्तान की सरकार आज भी स्वपोषित आतंकवादियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं कर पा रही है। इसके कारण पाकिस्तान के अंदर कोहराम जैसे हालात निर्मित होते जा रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पाकिस्तान की सरकार के विरोध में वहां की जनता किस प्रकार का व्यवहार करेगी, इससे पाकिस्तान बुरी तरह से सहमा हुआ है। वर्तमान में पाकिस्तान में सरकार और आतंकवादियों के विरोध में आंदोलन होने लगे हैं। इन विरोध के तरीकों को देखकर पाकिस्तान की सरकार को मजबूरी में भारतीय सीमा पर युद्ध के हालात निर्मित करने पड़ रहे हैं। और पाकिस्तान सरकार की मजबूरी यह है कि उसके पास युद्ध का जो साजो सामान है, वह बहुत हद तक कवाड़ की स्थिति में है, ऐसे में पाकिस्तान मन से यह कतई नहीं चाहता कि भारत के साथ युद्ध जैसी स्थितियां निर्मित की जाएं, लेकिन आतंकवादी संगठनों के मुखिया पूरे पाकिस्तान की जनता को दांव पर लगाने का खेल खेल रही हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के बुद्धिजीवी भी कई बार इस सत्य को प्रकट कर चुके हैं कि वर्तमान में पाकिस्तान की सरकार को राजनेता नहीं, बल्कि आतंकवादी चला रहे हैं।





पाकिस्तान की जनता के बीच वहां की सरकार आज भी भ्रम की स्थिति का वातावरण बनाती हुई दिखाई देती है। पाकिस्तान द्वारा यह कहा जा रहा है कि भारत ने सर्जीकल स्ट्राइक जैसी कोई कार्यवाही की। इसके विपरीत आतंकवादी हाफिज सईद सर्जीकल स्ट्राइक की घटना को सरेआम स्वीकार कर रहे हैं। यहां पर एक सवाल यह है कि भारत ने जो सर्जीकल स्ट्राइक का हमला किया, वह केवल आतंकवादी प्रशिक्षण केन्द्रों को नष्ट करने के किया। इसमें पाकिस्तान पर हमले जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन पाकिस्तान ऐसे प्रचारित करने का प्रयास कर रहा है, जैसे भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया हो। इसके साथ ही एक बात और कहना प्रासंगिक होगा कि जिस कश्मीर पर आज पाकिस्तान का हिस्सा का अवैध कब्जा है, वह वास्तव में भारत का हिस्सा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह साफ तौर पर एक सर्वदलीय बैठक में कहा भी था कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है। जब भारत सरकार पूरे कश्मीर को अपना मानती है तो उस भूमि से आतंकवादी प्रशिक्षण केन्द्रों को समाप्त करना भारत सरकार का न्यायोचित कदम है। कोई भी देश अपनी भूमि से आतंकवाद को समाप्त करने का कदम उठाता है तो यह सुरक्षा की दृष्टि से जायज माना जाना चाहिए, इसके लिए पाकिस्तान द्वारा बुरा मानना किसी भी तरीके से ठीक नहीं है। 

भारत के सर्जीकल स्ट्राइक के बाद निश्चित रुप से पाकिस्तान में बबाल की स्थिति बन गई है। वहां की जनता का विरोध करना पाकिस्तान की सरकार द्वारा किए गए कारनामों का ही अंजाम है। पाकिस्तान की सरकार और आतंकवादियों के आकाओं द्वारा हमेशा यह भ्रम फैलाया गया कि भारत उसका दुश्मन है, जबकि सत्य यह है कि दुश्मनी जैसे कार्यों को हमेशा पाकिस्तान द्वारा ही अंजाम दिया जाता रहा है। कौन नहीं जानता कि भारत का कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद आज पाकिस्तान की शरण में है। भारत के अपराधियों को सरकारी सुविधाएं देकर उनकी सुरक्षा करना निश्चित ही भारत के विरोध में किया गया घृणित अपराध है। पाकिस्तान की नीयत अगर साफ होती तो वह इन दोनों को भारत के हवाले कर देता। पाकिस्तान में पनप रहा आतंकवाद दूसरे देशों में अशांति फैला सकता है, यह सही कहा जा सकता है, लेकिन सत्य यह भी है कि यही आतंकवाद एक दिन पूरे पाकिस्तान को समाप्त कर देगा।

सर्जीकल स्ट्राइक के बाद भारत के हर नागरिक का गर्व से सीना उस समय छप्पन इंच का हो गया। जब उसने सुना कि भारत के वीर जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर न केवल सात आतंकी प्रशिक्षण केन्द्रों को ध्वस्त किया। आतंकियों को मार गिराया। आतंकवादियों की सुरक्षा में लगे नौ पाकिस्तानी सैनिक भी ढेर कर दिए। यह सेना की कुशल रणनीति और कमांडों के साहस का ही परिणाम है कि एक भी भारतीय सैनिक आहत नहीं हुआ। यह पहली बार हुआ है, जिसकी भारत के सारे राजनीतिक दलों ने एक स्वर से नरेन्द्र मोदी के काम की सराहना की है। आजादी के बाद यह स्थिति रही कि भारत ने हमेशा बचाव की नीति अपनाई। 'एक गाल पर चांटा मारे तो दूसरा गाल आगे कर दोÓ इस दब्बू नीति के कारण पाकिस्तान आक्रामक होता रहा और हम समझौते, करार पर भरोसा करते रहे। आजादी के बाद की नीतियों से ऐसा लगा कि हमारा नेतृत्व केवल बातूनी है। उसमें इच्छाशक्ति की कमी है, इसलिए मच्छर जैसा पाकिस्तान हमारे राष्ट्र शरीर को परेशान करता रहता है। 1965, 1971 के सीधे युद्ध में हमारी सेना ने बहादुरी और बलिदान का इतिहास रचा। आतंकवादी छद्म युद्ध में हमारी सुरक्षात्मक नीति रही। इससे देश की जनता में यही संदेश गया कि ऐसी ढुलमुल और कायराना नीति रही तो देश को गंभीर संकट का सामना करना होगा। यह सवाल बार-बार और हर आतंकी हमले के बाद पूछा गया कि हम पाक के अंदर घुसकर आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त नहीं करते, क्या हम केवल रक्षात्मक कार्रवाई से ही संतोष करते रहेंगे। पहली बार भारत के नेतृत्व की इच्छाशक्ति से आक्रमक रणनीति तैयार की गई और हमारे कमांडों ने सर्जिकल ऑपरेशन कर सात आतंकी शिविरों को तहस-नहस कर दिया। सेना के कथन के अनुसार पैरा कमांडों की सर्जिकल इस्ट्राइक हुई। कितने आतंकी और पाक सैनिक मारे गए, इसकी अधिकृत जानकारी सेना से नहीं मिली है। केवल यह कहा गया कि आतंकियों और पाक सेना की काफी क्षति हुई है। इस बारे में 38 आतंकियों और दो पाक सैनिकों को मारे जाने के समाचार है। 

सेना के कमांडों ने जिस शौर्य का प्रदर्शन कर सीमा पार कर आतंकियों की लाशें बिछा दी, उन बहादुर जवानों को देश की सवा सौ करोड़ जनता सलाम कर रही है। सर्वपितृ अमावस्या के एक दिन पूर्व हमारे वीर जवानों ने दुश्मन पर गहरा आघात कर अपने पठानकोट, उरी में जो जवान शहीद हुए, उन्हें शौर्य श्रद्धाजंलि अर्पित कर दी। पाकिस्तान बुरी तरह बौखला रहा है। वह किसी समय मूर्खता की हरकत कर सकता है, इसलिए देश में अलर्ट हो गया है। सीमा क्षेत्र के गांवों को खाली करने की कार्रवाई की जा रही है। इस आक्रामक रणनीति की पूरा देश सराहना कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति और आक्रामक रणनीति की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। इस बारे में देश की एक ही आवाज है। सभी राजनैतिक दल सेना और सरकार के साथ खड़े है।

पाकिस्तान की ओर से परमाणु बम की धमकी दी जा रही है। सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई चाहे पाकिस्तान स्वीकार नहीं करे। यदि उसने इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया तो उसकी सेना की कमजोरी उजागर हो जाएगी। अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अपने मारे गए आतंकियों और सैनिकों की लाशों को गुपचुप दफना रहा है। वह सच्चाई के सबूत मिटा रहा है। झूठ की पोल खुल जाती है। अब आम चर्चा में सवाल यह है कि अब हारा-थका पाकिस्तान क्या कर सकता है? हालांकि भारत की सेना और सरकार पूरी तरह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। कूटनीतिक दृष्टि से पाकिस्तान घिर चुका है। इस सर्जिकल स्ट्राइक से वह घायल हो चुका है। नवाज शरीफ सरकार वहां के लोगों के विरोध से विचलित है अब वहां शरीफ सरकार के खिलाफ  तख्तापलट कार्रवाई की आशंका है। वहां की राजनीति में सेना की नीति ही निर्णायक होती है। इसलिए नवाज शरीफ एवं वहां के राजनैतिक नेतृत्व की बातों और भभकी का कोई महत्व नहीं है। पाक सेना की कार्रवाई पर ही दृष्टि रखना होगी। भारत की मोदी सरकार का वैचारिक आधार राष्ट्रवादी है। इसलिए राष्ट्र की सुरक्षा एवं अखंडता के लिए प्रधानमंत्री मोदी दुश्मन को कभी अवसर नहीं दे सकते। इस कमांडों सर्जिकल स्ट्राइक से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत आतंकी हरकतों को रोकने के लिए आक्रामक भी हो सकता है। विजय आक्रामक रणनीति से ही हो सकती है। चाणक्य की नीति से ही राष्ट्र सुरक्षित और विजयी हो सकता है। राजनैतिक नेतृत्व की इच्छाशक्ति और सेना के शौर्य से ही विजयी इतिहास लिखे जाते हैं।

भारत में दशहरे की शुरुआत हो गई है। जिस प्रकार भगवान राम ने दूर देश में छुपी बैठी रावणी शक्तियों को अपने शौर्य पराक्रम से नष्ट किया था, भारतीय सेना ने भी वैसा ही कुछ कर दिखाया है। तारीफ  करना चाहिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उन्होंने जो कहा वो कर दिखाया। उनकी कूटनीतिक चतुरता, बुद्धि कौशल और धैर्य के साथ निर्णय लेने की क्षमता की आज पूरी दुनिया कायल हो गई है। आज पाकिस्तान को जवाब देकर उन्होंने साबित कर दिया कि वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता यूं ही नहीं हैं वास्तव में वे दुनिया के एक बड़े और शक्तिशाली राजनेता हैं। अभी तक कश्मीर मसले को लेकर हमारे देश में इजरायल जैसी शौर्यता और पराक्रम दिखाने की बात की जाती रही है। पिछले तीन वर्षों के दौरान यह दूसरा मौका है जब भारत की सेना ने दूसरे देश में अंदर घुसकर आतंकवादियों को मौत की नींद सुलाने का कार्य किया है। पहले म्यांमार और अब पाकिस्तान में भारतीय कमांडो ने इस अदम्य साहस का परिचय देकर आतंकियों को मारा है। अब हम सीना ठोककर यह कह सकते हैं कि अमेरिका और इजरायल ही नहीं भारत भी उन देशों की कतार में अग्रणी देश बन गया है जो अपनी सुरक्षा के लिए किसी विदेशी शक्ति के सहयोग का इंतजार नहीं करता, उस पर जो भी टेढ़ी नजर डालेगा भारत उसे उसके घर में घुसकर तबाह कर देगा।





भारत ने बिना हिंसा के हर वो कदम उठाया जो एक शांतिप्रिय देश उठा सकता है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। किसी ने ठीक ही कहा है लातों के भूत बातों ने नहीं मानते। पाकिस्तान के सामने बड़ा संकट है, यदि वह विश्व बिरादरी में इस हमले की बात उठाता है तो उसे यह स्वीकारना होगा कि उसके यहां आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर संचालित किए जाते हैं, यह उसके लिए और भी परेशानी वाली बात होगी। फिलहाल उसे समझ नहीं आ रहा वह करे तो क्या करे? प्रधानमंत्री की रणनीति और कूटनीति के सामने पाकिस्तान पूरी तरह असफल साबित हो रहा है। उसे नहीं भूलना चाहिए कि भारत इस उप महाद्वीप की एक बड़ी शक्ति है। इतना ही नहीं पाकिस्तान अब तक भारत से चार लड़ाइयां हार चुका है। वो आज तक लाख कोशिशों के बावजूद भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो अब क्या बिगाड़ पाएगा। लेकिन इसके साथ ही यह नहीं भूलना होगा कि यह लड़ाई अंतिम नहीं है। निश्चित रूप से भारत के इस साहसिक कदम से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है वह आतंवादियों के कंधे पर बंदूक चलाने का खूनी खेल खेल सकता है। निश्चित ही भारत सरकार और सेना ने इसका जवाब देने की रणनीति भी बना रखी होगी, उसने पाकिस्तान को सबक सिखाने का जो अभियान शुरू किया है उसके अंतर्गत आतंकवाद का समूल नाश होगा और पूरी दुनिया में भारत एक महाशक्ति के रूप में स्थापित होगा।






liveaaryaavart dot com
सुरेश हिन्दुस्थानी
झांसी, उत्तरप्रदेश पिन- 284001
मोबाइल-09455099388
(लेखक वरिष्ठ स्तंभकार एवं राजनीतिक विश्लेषक हैं)

सन्दर्भ : देह की मंडी में जली चेतना की महामशाल

$
0
0
deh-bazar
कहते हैं कि गंदा है पर धंधा है। लेकिन अब उनलोगों के टेस्ट पर पानी गिर रहा है जो चंद रुपये के बल पर नबालिक लड़कियों को अपने उपयोग में लाते हैं।  देह के धंधे में नबालिक लड़कियों के रोक  के लिये सोनागाछी सह बंगाल में एक खास अभियान चलाया जा रहा है।  देह के पेशे में किशोरियों के प्रवेश को रोकने की कोशिश के तहत यौन कर्मियों का  संठगन देह व्यापार में शामिल होने वाली लड़कियों की उम्र का पता लगाने के लिए एक्स रे परीक्षण का इस्तेमाल इन्हें बचाने के लिये कर कर रहा है। यौन कर्मियों के संगठन दरबार महिला समन्वय समिति की जन सम्पर्क अधिकारी महाश्वेता ने खास बातचीत में बताया कि हम भी चाहते हैं कि उक्त धंधे में नबालिक लड़कियां नहीं आये।  देह व्यापार में ढकेली जा रही नाबालिग लड़कियों को रोकने के लिए समूचे पश्चिम बंगाल में एक्सरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।समिति की जन सम्पर्क अधिकारी महाश्वेता ने कि माने तो अबतक हजारों नबालिक लड़कियों को सोनागाछी जैसे रेडलाइट से हटाया जा चुका है। उक्त मशीन के परीक्षण से ही पती चला था कि उक्त लड़किया नबालिक हैं । महाश्वेता ने बताया कि उक्त लड़कियों में कुछ तो अपने घर पर हैं व बाकी बची होमों में। महाश्वेता ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि सबसे बड़ी लाचारगी तो यह है कि देह के धंधे में आई नबालिक लड़कियों को उसके घरवाले भी अपनाना नहीं चाहते हैं। समिति के 1.30 लाख सदस्य है। एक प्रश्न के उत्तर में महाश्वेता कहती हैं कि,  हम भी  नहीं चाहते कि लड़किया इस व्यापार में आए हैं।





लेकिन दलाल और यहां तक कि गरीब परिवारों के अभिभावक लड़कियों को 18 वर्ष से ज्यादा का बताने की कोशिश करते हैं। महाश्वेता ने कहा, ‘ हम पहले पूछते हैं कि क्या वे 18 वर्ष से ज्यादा की है। अधिकतर वे झूठ बोलती हैं। 16 साल की लड़की को देखकर यह बताना बहुत मुश्किल होता है कि वह 16 की है या 18 की। ऐसी स्थिति में हम उनकी असल उम्र पता लगाने के लिए एक्स रे परीक्षण करते हैं। दरबार के साथ काम करने वाले एक गैरसरकारी संगठन, सोनागाछी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्ट्टियूट (एसआरटीआई) के प्रधानाचार्य समरजीत जाना ने कहा कलाई और कमर का एक्स रे करके एक महिला की उम्र का आसानी से पता लगाया जा सकता है। यह सरल तरीका है और पश्चिम में नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार में जाने से रोकने के लिए इसका इस्तेमाला किया जाता है। जाना ने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया को भारत में व्यापक तौर पर अभी अपनाया जाना है। हमें उम्मीद है कि आने वाले इन दिनों में यह बंगाल मॉडल अन्य को एक रास्ता दिखाएगा।’इस शहर में एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट क्षेत्र सोनागाछी से पहली बार ऐसी पहल को शुरू किया गया। समिति सूत्रों की माने तो देह व्यापार में ढकेली जा रही किशोरियों के खिलाफ राज्य सरकार की मदद से यह अभियान शुरू किया। कोलकाता के अलावा, इस अभियान ने कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, माल्दा, उत्तर 24 परगाना, दक्षिण 24 परगना और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में भी चलाया जा रहा है।

वैसे राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी  द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो  पिछले एक दशक में बच्चियों की तस्करी मामले में 14 गुना की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 में छोटी बच्चियों की तस्करी अपराध में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार भारत में तस्करों का मुख्य निशाना महिलाएं एवं बच्चियां होती हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पिछले एक दशक में 76 फीसदी मानव तस्करी के मामले दर्ज की गई है। पिछसे एक दशक में, मानव तस्करी के अंदर जो दूसरे मामले दर्ज किए हैं उनमें वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों की बिक्री, विदेश से लड़कियों का आयात एवं वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों की खरीद शामिल है। वर्ष 2014 में देश भर से कम से कम 8,099 लोगों के सौदे की रिपोर्ट दर्ज की गई है।  मानव तस्करी मामले में सबसे पहले स्थान पर 9,701 मामलों के साथ तमिलनाडु  है। जबकि 5,861 मामलों के साथ आंध्रप्रदेश दूसरे, 5,443 की संख्या के साथ कर्नाटक तीसरे, 4,190 के साथ पश्चिम बंगाल चौथे एवं 3,628 मामलों के साथ महारष्ट्र पांचवे स्थान पर है। सबसे खास बात तो यह है कि एशिया के सबसे बड़े रेडलाइट इलाको में एक कोलकाता का सोनागाछी है । इस सोनागाछी में हाल ही तक नबालिक लड़कियों की भरमार थी । ऐसे में अगर सोनागाछी से नबालिक लड़कियों को देह के धंधे से हटाने की एक मुहिम चलाई जा रही है तो यह तारीफ के लायक ही नहीं भगीरथ प्रयास भी है। मैने काफी करीब से यहां के जिन्दगी को देखा है और समझा भी है। काफी लिखने का मौका भी मिला है। आजतक ऐसे प्रयास नहीं हुए थें जो किये जा रहें हैं।




jagdish-yadav

जगदीश यादव
लेखक पत्रकार व भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा पश्चिम बंगाल के मीडिया प्रभारी हैं

व्यंग : मारक होती 'माननीय '. बनने की मृगतृष्णा ...!!​

$
0
0
mahamhim
... देश और जनता की हालत से मैं दुखी हूं। इसलिए आपके बीच आया हूं। अब बस मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं... राजनीति से अलग किसी दूसरे क्षेत्र के स्थापित शख्सियत को जब भी मैं ऐसा कहता सुुनता हूं तो उसका भविष्य मेरे सामने नाचने लगता है। मैं समझ जाता हूं कि यह बंदा भी माननीय बनने की मृगतृष्णा का शिकार हो चुका है। कुछ दिनों तक यह जैसे - तैसे  अपने पद और जनता के प्रति समर्पित होने  का संदेश देगा। लेकिन जल्द ही इससे ऊब जाएगा और एक दिन राजनीति को ही गंदी कह कर कोसने लगेगा। और किसी दिन ...नहीं भैया नहीं , यह मेरे बस की बात नहीं कह कर फिर अपनी पुरानी दुनिया मे ंरम जाएगा।इसकी वजह पूछने पर वह नखरे दिखाते हुए कहेगा... प्लीज ... नो पॉलिटिक्स...। ऐसे लोगों में भी दो तरह के चेहरे नजर आते हैं। पहला जो कुछ दिन पद - अधिकार का सुख भोग  चुनाव बाद नेताओं  की तरह गायब हो जाता है। जबकि दूसरा गायब तो नहीं होता लेकिन हमेशा बेचैन इधर - उधर ठौर तलाशता फिरता है।  सही - सहीं वह कौन सी मानसिक स्थिति होती है जब दूसरे क्षेत्र का इंसान राजनीति में जाकर जनप्रतिनिधि बनने का सपना देखने लगता है। मैं इस मनोदशा से गुजर चुका हूं। हालांकि अधिकांश को जल्द ही इस बात का ज्ञान हो जाता है कि यह सबके बस की बात नहीं। ऐसे जनप्रतिनिधियों से पाला पड़ा जो विशेष परिस्थिति में चुनाव में खड़े होकर निर्वाचित हुए लेकिन जल्दी ही मंजे हुए बल्लेबाज की तरह राजनीति के पिच पर टिक गए। वहीं अनेक दिग्गजों की भूतपूर्व बनने के बाद दुर्दशा भी देखी है। हालांकि यह तय है कि पहले राजनीति और पद - अधिकार के लिए बाल - हठ और तुरत - फुरत इसे कोसने की प्रवृति साधारण लोगों में नहीं होती। जिंदगी इंतहान लेती है...। बचपन में सुना गया यह गाना मानो अपनी जिंदगी का कॉलर ट्यून ही बन गया। क्योंकि कम से कम अपने मामले में जिंदगी  हर रोज इंतहान लेती आई है। लेकिन समय के साथ लगा कि जिंदगी केवल  हम जैसे साधारण लोगों की  ही नहीं बल्कि खासे ताकतवर समझे जाने वाले बड़े- बड़े  लोगों से भी इंतहान लेती रहती है। साधारण बोल - चाल में मजबूरी कहे जाने वाली यह विडंबना इंसान के कद के अनुरूप घटती - बढ़ती रहती है। उस रोज टेलीविजन पर थोड़ा - थोड़ा  बहुत कुछ वाले उस सेलीब्रेटी को देख कर मैं हैरान था। क्योंकि अपनी राजनीतिक निष्ठा के मामले में वे पूरी तरह से यू टर्न ले चुके थे। कैकेयी व मंथरा से पिंड छुड़ा कर वे कौशल्या की गोद में थे। अपने नए रोल मॉडल के सामने कृतज्ञ मुद्रा में खड़ी उनकी तस्वीर  चेनलों पर बार - बार दिखाई जा रही थी। वाकई मुझे लगा सचमुच जिंदगी उनका इंतहान ले रही है। जो पता नहीं किस मजबूरी में अपनी ऐसी फजीहत करवा रहे हैं।अभी कुछ दिन पहले ही तो मैने अपने गृहप्रदेश में लगभग पूजे जाने वाले फिल्म अभिनेता को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते देखा था। अपने समकक्षों की तरह वे भी बड़ी उम्मीदों के साथ राजनीति में आए थे। लेकिन चलन के अनुरूप ही जल्द ही उनका इससे मोहभंग हो गया। फिर उन्होंने अपनी पार्टी और राजनीति ही नहीं बल्कि अपने सूबे की जनता से भी दूरी बना ली। कभी - कभार उनकी संदिग्ध बीमारी और विदेश में इलाज की चर्चा सुनी। वे विदेश से लौटे और बस इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच एक और खबर चैनलों पर चली कि फिल्मी दुनिया के एक दूसरे ही मैन ने देश पर शासन कर रही पार्टी का दामन थाम लिया है और वे जल्द ही चुनाव भी लड़ने वाले हैं। देश के कुछ राज्यों में चुनावी बयार बहने के साथ ऐसी अनेक शख्सियतों के चुनाव मैदान में कूदने की संभावना व्यक्त की  जाने लगी है। यदा - कदा कुछ नाम चर्चा में आ भी रहे हैं। कड़की के दौर में एक बार अपना भी रुझान राजनीति की ओर हुआ था। लेकिन जल्द ही समझ आ गया कि यह अपना क्षेत्र नहीं है। फिर इससे जो मुंह मोड़ा तो पलट कर भी उस तरफ नहीं देखा। लेकिन देश के उन सेलीब्रेटिय़ों को क्या कहें जो पता नहीं किस मृगतृष्णा से प्रभावित होकर पहले राजनीति की ओर आकृष्ट होते हैं। किसी न किसी गॉ़डफादर को पकड़ कर टिकट का इंतजाम चुटकियों में कर डालते हैं। क्योंकि राजनैतिक दलों को भी इनका बेसब्री से इंतजार रहता है। सेलीब्रेटी चुनाव न जीते हों, ऐसा उदाहरण कम ही देखने को मिलता है। लेकिन गले में विजय माल पड़ते ही पता नहीं कौन सा विषाद इन सेलीब्रेटियों को घेरने लगता है। बस चंद दिनों की बेसब्र प्रतीक्षा और फिर उतार फेंकते हैं ये सेलीब्रेटि अपने माननीय होने का चोला। मीडिया के कुरदने पर कुछ दिन भुनभुनाते रहे ... कि राजनीति बड़ी गंदी है... वगैरह ... वगैरह। लेकिन एक की निराशा जैसे दूसरे में आशा का संचार करती है। पता नही्ं यह सिलसिला कब तक चलेगा। जो खाते - पीते सक्षम लोग हैं वे पद - अधिकार से दूर रह कर भी समाज के लिए कुछ कर तो सकते हैं। समझ में नहीं आता कि आखिर इनके पास किस चीज की कमी है जो माननीय बनने की मृगतृष्णा उन्हें वन - वन भटका रही है। 










तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

अन्ना हजारे की बायोपिक फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

$
0
0
anna-hazare-biopic
अन्ना हजारे पर बनने वाली बायोपिक ‘अन्ना किसन बाबूराव हजारे’ के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म में ‘अन्ना की जिंदगी की असल घटनाओं को रेखंकित किया हैं। ‘अन्ना को जिंदगी में किन-किन चीजों से प्रेरणा मिली, किन-किन लोगों ने उन्हें प्रभावित किया, ये सारी घटनाएं हमें फिल्म में देखने को मिलेंगी। बाबूराव हजारे जब छोटे थे तो उनकी एक अलग विचारधारा थी और जिंदगी को लेकर उनके बहुत सारे प्रश्न थे। बाबूराव को अपनी जिंदगी का मकसद उनकी जिंदगी में घट रही घटनाओं से समझ आता है। शुरुआत में बाबूराव हजारे इंडियन आर्मी में ड्राइवर थे। इसके बाद उन्होंने लोगों के हित के लिए काम करना शुरू किया। वो लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने अन्याय भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की ,और अपनी बात मनवाने के लिए अनशन और श्रमदान का सहारा लिया। बाद में कैसे वो अन्ना हजारे के रूप में उभरे और लोकपाल बिल के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में कैसे उन्होंने सरकार से लड़ाई की, ये सारी चीजें फिल्म में बखूबी दर्शाने की कोशिश की गई है. फिल्म का निर्माण राइज पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है। पहली बार निर्देशन कर रहे शशांक मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने फिल्म में अन्ना हजारे का किरदार निभाने के साथ ही फिल्म के डायलॉग और स्क्रिप्ट भी लिखी है।




कपिल के शो में अन्ना

$
0
0
anna-in-kapil-sharma-show
अन्ना एक ऐसा नाम है,आज पूरे देश में सम्मान क साथ लिया जाता हैं। समाजसेवी अन्ना ने ही दिल्ली में केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में सम्मान दिलाया। उनके काम और कारनामें मशहूर है,और तो बालीवुड में उन पर बन रहीं एक फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्देशक शांशक के साथ कपिल के शो पर पहुंचे। सेट पर अन्ना ने दर्शकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने का संदेश के अलावा बहुत सी समाज में फैली ज्वंतल समास्याओं पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर कपिल शर्मा की चुटकियां,सुनील ग्रोवर,अली,अली असगर,चंदन प्रभाकर,कुक्कू शारदा,सुमोना ने भी मनोरंजन किया।




झारखंड में लघु लिफ्ट सिंचाई योजना लागू करने की मंजूरी

$
0
0

रांची 27 जनवरी, झारखंड सरकार ने राज्य के चयनित प्रखंडों में कृषि उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए चालू वित्त वर्ष में लघु एवं सीमान्त किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रबंधित सिंचाई प्रणाली आधारित लघु लिफ्ट सिंचाई योजना के कार्यान्वयन की मंजूरी दे दी 

मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य के सांसदों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित झारखण्ड भवन में एक सांसद कोषांग के गठन की स्वीकृति दी गयी। देवघर नगर निगम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना की कुल लागत राशि 59339.96 लाख पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए केन्द्रांश से कुल 1966.53 लाख एवं राज्यांश मद से 14019.92 लाख निकाय को 20 वर्षों में अनुदान देने एवं कार्य करने की मंजूरी प्रदान की गई। 

लोहरदगा जिले में सेन्हा अंचल के मौजा-बरही में 9.93 एकड़ गैरमजरूआ मालिक किस्त परती पत्थर/परती कदीम भूमि, केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास विभाग, भारत सरकार को निःशुल्क भू-हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की गयी बैठक में खूंटी जिलान्तर्गत खूंटी अंचल के मौजा-डुमरदगा में 10 एकड़ गैरमजरूआ खास परती कदीम भूमि, केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास विभाग, भारत सरकार को निःशुल्क भू-हस्तांतरण की स्वीकृति भी दी गयी ।

कसौली में टाटा हाउसिंग की नयी परियोजना

$
0
0
नयी दिल्ली 27 जनवरी, देश के अग्रणी औद्योगिक समूह टाटा संस की आवास क्षेत्र की इकाई टाटा हाउसिंग ने हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में कसौली के पास अपनी नयी परियोजना ‘क्लीफसाइड’ की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहाँ बताया कि एक पहाड़ी पर बनने वाले दो और तीन बेडरूम वाले इन ‘इको लग्जरी’ आशियानों की कीमत 2.99 करोड़ रुपये होगी और 31 जनवरी से पहले इनकी बुकिंग कराने पर खरीदार के अनुसार भुगतान योजना और शुरुआती कीमत से संबंधित आकर्षक ऑफर दिये जायेंगे। 


कंपनी का कहना है कि दुनिया के बेहतरीन आर्किटेक्ट लेवलिन डेविस इयाॅग द्वारा डिजाइन की यह आवासीय परियोजना चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से मात्र दो घंटे की दूरी पर है। यह उत्तर भारत के अन्य शहरों से सड़क, रेल तथा हवाई मार्ग से संपर्क में है। कसौली के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में आवासीय परियोजना की घोषणा करते हुये कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ब्रतीन बनर्जी ने कहा, “बाजार की स्थिति कैसी भी हो, पहाड़ियों पर लग्जरी हॉलीडे होम की माँग लगातार बढ़ रही है। गोवा में हॉलीडे होम तथा ठाणे में लग्जरी वेलनेस होम की सफल बिक्री को देखने के बाद हमारा मानना है कि क्लीफसाइड भी कंपनी की सफल परियोजना साबित होगी।” 



क्लिफसाइड परियोजना में मल्टी लेवल क्लब हाउस, हीटेड इन्फिनिटी पूल, गेस्ट रूम, ओवरनाइट फैसिलिटी के साथ गेस्ट लाउंज, ड्राइवर लाउंज अौर गार्ड सर्विस उपलब्ध होगी। परियोजना के सभी घरों के हर कमरे से आसपास की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देखा जा सकता है। बड़ी बड़ी बालकनी और बहुत ही बड़ी खिड़कियों से हर कमरे में प्राकृतिक रोशनी जायेगी।

कोई कारण नहीं कि झारखंड विकसित राज्य न बन सके : रघुवर

$
0
0
रांची 27 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यदि हम अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग करें और जवाबदेही तय कर काम की निगरानी करें तो कोई कारण नहीं कि झारखंड विकसित राज्य न बन सके।श्री दास ने आज यहां वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में कहा कि वर्ष 2017 झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित हो। सरकार की नीतियां जमीन पर उतरें, विकास एवं कल्याण कार्य तीव्रता से करें ताकि अगले तीन-चार साल में समृद्ध राज्यों की सूची में शामिल हो जाये।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी समाप्त करके राज्य समृद्ध बन सकता है। राज्य में हर अधिकारी-कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाये। उन्होंने कहा कि टीम झारखंड के कारण राज्य मे विकास कार्यों में जो तेजी आयी है, उसे बनाये रखने की जरूरत है। योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाई जाए, फाइलों का मूवमेंट त्वरित हो। सभी विभाग कार्यसंस्कृति को बेहतर बनायें। सभी विभागों में अच्छा से अच्छा काम करने की प्रतिस्पर्द्धा हो।



श्री दास ने कहा कि जिन गांवों में बिजली पहुंच रही है, वहां सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उजाला दिवस के रूप में उत्सव मनाया जाए। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय किये जाने का निर्देश देते हुये कहा कि ट्रांसफार्मर से जितनी बिजली जा रही है, उतना राजस्व नहीं आ रहा है, तो अधिकारी को जिम्मेवारी लेनी होगी। विभाग समन्वय स्थापित कर काम करें ताकि 12 प्रतिशत मौजूदा विकास दर को अगले वर्ष इससे आगे बढ़ाई जा सके। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास दर बढ़ाने में कृषि एवं इससे जुड़े विभागों की अहम भूमिका है। कृषि के साथ ही पशुपालन, जल संसाधन, सहकारिता विभाग के बीच समन्वय बनाकर योजनाएं लागू की जानी चाहिए। उन्होंने स्वरोजगार के जरिये गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या में कमी लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां जनवरी में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया गया है। विभागों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल गया है। अगले दो माह में ब्लू प्रिंट तैयार इसे 01 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके लिए जरूरी डीपीआर, टेंडर आदि की प्रक्रिया पहले ही पूरी करनी होगी। 



श्री दास ने कहा कि दुनिया में झारखंड के प्रति लोगों की सोच बदली है। 16-17 फरवरी को हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर समिट में इस नजरिये को बरकरार रखना होगा। हर विभाग अपनी जिम्मेवारी सही तरीके से निभाये। स्वच्छता का भी हमें ध्यान रखना है। निवेशकों को सम्मान देना होगा ताकि जब वे अपने शहर वापस जायें, तो झारखंड के बारे में अच्छी बातें लेकर जायें। बैठक के दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिवगण समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रणव ने हिमस्खलन में सैनिकों की मौत पर किया शोक व्यक्त

$
0
0
नयी दिल्ली 27 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कश्मीर में हिमस्खलन में सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मुखर्जी ने सेना प्रमुख बिपिन रावत को भेजे अपने संदेश में कहा,“ मुझे कश्मीर में हिमस्खलन में कुछ सैनिकों की मौत और लापता होने की खबर जानकर दुख हुआ । वहां इस समय राहत और बचाव कार्य चल रहे होंगे। मुझे विश्वास है कि सेना के संबंधित अधिकारी और राज्य सरकार मृत सैनिकों के शोकसंतप्त परिजनों को सभी संभव सहायता और घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। 

राष्ट्रपति ने कहा कि वह मृतकों के शोकसंतप्त परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त करते हैं और सभी घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। कश्मीर घाटी में हुए हिमस्खलन में चार लापता सैनिकों के शव बर्फ के भीतर से बरामद हुए हैं और इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। घाटी के दाे स्थानों पर हिमस्खलन से सेना के 24 जवान बर्फ के नीचे दब गये थे। एक सैन्य अधिकारी और छह अन्य जवानों को बचा लिया गया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी)

$
0
0
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ प्रधान कार्यालय प्रांगण में बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया

झाबुआ । 68 वें ’’गणतंत्र दिवस’ पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनियाद्वारा ध्वजारोहण किया गया ।  इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, कृषकों, ऋणी सदस्यों व ग्राहको को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दोैलत भावसार, जिला थोक उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष श्री अनोखीलाल मेहता, भाजपा नेता दिलीप कुषवाह, रामचन्द्र भाबोर, यषवंत भण्डारी, प्रफुल्ल गादिया, जितेन्द्र पटेल, अजय पोरवाल, रमेष कटारिया, महेन्द्र तिवारी, विमल दाणी, गोपाल पंवार, कल्याणसिंह डामोर,भूपेष सिंगोड, अमित शर्मा, नरेन्द्र कटारिया, बंटी ब्रजवासी, राजा ठाकुर, विनोद मेडा सहित कई गणमान्य नागरिकगण एवं सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी श्री आनंदविजयसिंह सक्तावत, सज्जनसिंह चैहान, आर.के.लालन, मनसुख भूरिया, कालूसिंह परमार,  सहित बैंक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उ.मा.वि. कुन्दनपुर में सी.सी.रोड निर्माण एवं स्नेह सम्मेलन का समापन 

jhabua news
झाबुआ । उच्चतर माध्यमिक विधालय कुन्दनपुर में अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना अंतर्गत मेन रोड से स्कूल प्रांगण तक सी.सी.रोड का भूमि पूजन विधायक शांतिलाल बिलवाल झाबुआ द्वारा किया गया ,साथ ही उच्चतर माध्यमिक विधालय कुन्दनपुर का स्नेह सम्मेलन का समापन मुख्य अतिथि के रूप में किया गया । भूमि पूजन एवं स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में सुरसिंह हटिला मण्डल अध्यक्ष रानापुर, सुभाष सेठ, कुन्दनपुर, भानू भूरिया अध्यक्ष भाजयुमो झाबुआ, नरू मचार सरपंच गा्रम पंचायत कुन्दनपुर, जितेन्द्र पांचाल कुन्दनपुर,गा्रमीणजन एवं स्टाफ प्राचार्य श्री तिवारी एवं अन्य स्टाफ एवं बच्चो की उपस्थिति में किया गया ।

वनवासी आश्रम में किया ध्वजा रोहण

झाबुआ ं। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित चन्द्रशेखर आजाद वनवासी आश्रम में वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष मेगजीभाई एवं समाजसेवी राजेश नागर द्वारा ध्वजारोहण किया गया । श्री मेगजी भाई ने अपने सबंोधन मे सभी बच्चों को गणतंत्र ंदिवस की बधाईया देते हुए बच्चो ं को सततज प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिये कडी मेहनत करने का आव्हान किया । राजेश नागर ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया । महिला योग समिति की रूकमणी वर्मा ने भी बच्चों को पर्व की बधाईया देते हुए उन्हे अपने स्तर से भरपुर मदद करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर एडवोकेट शरद शुक्ला, रतनसिंह, श्रीमती शिवकुमारी सोनी, आश्रम अधीक्षक गणेश कुश्वाह सहित बडील संख्या में आश्रम के बच्चे उपस्थित थे । बच्चों ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तु1ति देकर सभी को आनन्दम की अनुभूमि कराई ।

गणतंत्र दिवस पर जिला चिकित्सालय मे भरती मरिजों को फल एवं बिस्किट का किया वितरण ।

झाबुआ । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, सरंपच सरदारसिंह डावर , ओटी, नंदलाल रेड्डी,  सईदुल्लाखान,सहित बडी संख्या में युवा तरूणाई की टोली ने जिला चिकित्सालय के हर वार्ड में जाकर भरती मरीजों को  इको फ्रेण्डली थैलियों में फलो का मरीजों के पास जाकर सम्मानपूर्वक वितरण किया ।  इस अवसर पर शैलेष दुबे ने बताया कि रजला आम्बा आदि गा्रमों के युवकों ने कमन में विचार आया था कि गणतंत्र दिवस पर अस्पताल मे भरती मरीजों को फलों का वितरण किया जावे इसी के तहत करीब 350 से अधिपक मरीजों एवं उनके परिजनों को फ्रेंडली थेलियो में  फलों के साथ ही बिस्कीट का वितरण किया गय। नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवाओं के साथ ही नगरपालिका के पार्षदों ने भी इस पावन कार्य में अपनी सहभागिता करके एक आदर्श प्रस्तुत किया है ।





श्रद्धा एवं समर्पण के साथ सेवा कार्य से मिलता है साई का सानिध्च- अमीत दुबे
  • उप प्रांताध्यक्ष ने ली सदस्यों की बैठक

झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा संगठन के नेशनल कोर्डिनेटर एवं मध्यप्रदेश छम्मीसगढ के उप प्रांताध्यक्ष अमीत दुबे ने गुरूवार को विवेकानंद कालोनी में श्री सत्यसाई सेवा समिति के सदस्यों की विशेष बैठक आहूंत करके उन्हे वर्ष 2017- 18 में समिति स्तर से किये जाने वाले सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी । श्री दुबे के साथ विशेष रूप  से झोलन प्रेसिडंेट पिनाकीन बारोट धार, गौरव राठौर इन्दौर एवं धीरेन्द्रेसिंह परिहार धार से विशेश रूप  से उपस्थित थे ।समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने युवाओं को संगठन की गतिविधियों  को आगे बढाने पर जोर देते हुए कहा कि साई बाबा ने मानव सेवा को माधव सेवा के रूप  में चलाने का जो कार्यक्रम तय किया था वह विश्व के 186 देशों मे बिना किसी से आर्थिक मदद प्राप्त किये संचालित हो रहा है । वही बच्चों के नैतिक विकास के लिये बाल विकास कार्यक्रम के माध्यम से भी पूरे विश्व में कार्यक्रम चल रहे हे । झाबुआ जैसे आदिवासी प्रधान जिले में भी दो बाल विकास गुरूओं के माध्ये से करीब 400 बच्चों को सप्ताह में तीन बार नैतिक शिक्षा देकर संस्कारित करने में  जो कार्य हो रहा है वह प्रसंशानीय है । श्री दुबे ने साई समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे  सेवा कार्यो में गति देकर श्री सत्यसाई बाबा के आदर्शो के अनुरूप् अपनी पहचान बनाये । श्री दुबे ने कहा कि चाहे सत्यसाई बाबा भोतिक स्वरूप  में हमारे साथ नही है किन्तु उनका अनुग्रह एवं आशीर्वाद प्रत्येक मानव पर आज भी सतत बना हुआ है । भगवान पर विश्वास रखने ेवेाला जीवन में कभी भी निराश नही होता है ।उन्होने समिति के पदाधिकारियों को कहा कि भगवान ने उन्हे जिन पदों से नवाजा है उसके दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वाह करें । इस अवसर पर झोनल प्रेसिडेंट पिनाकीन बारोट ने भी  संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी संगत एवं अच्छे कार्य से भगवान सर्दव साथ रहते है । उन्होने आगामी बरसों में समिति स्तर से किये जाने वालें कार्यो के बारे में भी विस्तार से बताया । इस अवसर पर युवावर्ग में संतोष यावले, विनोद यावले, श्री माली, गजानन यावले श्रीमती ज्योति यावले, शुभदा देशपांडे,श्रीमती कृष्णा चैहान, सौभाग्यसिंह चैहान, नगीन पंवार, ओम प्रकाश नागर, रामसिंह सिसौदिया, शरद पंतोजी, समिति कन्विनर राजेन्द्र सोनी धार से पधारी श्रीमती बारोट सहित बडी संख्या में समिति से जुडे लोग उपस्थित थे । नाम संकीर्तन एवं आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुआ झडां वंदन

झाबुआ । 67 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ªटगान किया तथा जय घोष के नारे लगाये गये। राष्ट्रगान के पश्चात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने की। इस अवसर पर सभी ने एक दुसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य रमेश डोशी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, सेवादल जिला अध्यक्ष राजेष भटट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस प्रदेष सचिव सायरा बानो, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, विजय पांडे, नवलसिंह नायक, चंदु पडियार, वरिष्ठ काग्रेंस नेता मानसिंह मेडा, महामंत्री जितेन्द्र्र अिग्नहोत्री, देवीलाल भानपुरिया, सलेल पठान, वीरेन्द्र मोदी, अलिमउदीन सैयद, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, प्रवक्ता हर्ष भटट, कांग्रेस नेता गजराज पुरोहित, मांगीलाल सोलंकी, शब्बीर भाई बोहरा, गोपाल शर्मा, कनुभाई बसेर, देवल परमार, मालू डोडियार, शंकर सिंह भूरिया, शीला मकवाना, नाथुभइ ठेकेदार, बलवीरसिंह सोहेल, मुकेष वैरागी, प्रतिक मेहता, बबलु कटारा, अविनाष डोडियार, भारू मावी, पार्षद धुमा डामोर, वरूण मकवाना, विजय भाबोर, विवेक येवले, सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मिडिया एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वल्पाहार का आयोजन तथा मिठाई वितरण भी किया गया ।





गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वरदान चिकित्सालय, में भी किया गया झंडावंदन

झाबुआ । 67 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गोपाल कालौनी स्थित वरदान चिकित्सालय परिसर में डाॅ.विक्रांत भूरिया द्वारा धूम-धाम से झंडा वंदन किया गया तथा मानव सेवा का संकल्प लिया गया। सर्वप्रथम गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा देष के शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर वरदान चिकित्सालय की डाॅ.श्रीमती शीना भूरिया, प्रकाष राका, श्रीमती ज्योति राका, डाॅ.सचिन बामनिया, नवल पंडा, गोविंद चैहान, जय मुनिया, विषाल जोषी, जयसिंग सिंकरवार, विलियम डामोर, युवराजसिंह गेहलोत, रमेष भाई, सिस्टर अनिता, जयेष भटट, जगन आदि उपस्थित थंे।

जिला कांग्रेस 30 जनवरी को बापू को देगी श्रद्धांजलि

झाबुआ। जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा 30 जनवरी शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर पर दो मिनट का मौन रख कर प्रातः 11 बजे श्रद्धांजलि दी जावेगी। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उनके बताये आदर्षो पर चलने का संकल्प लिया जावेगा। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, सेवादल जिलाध्यक्ष राजेष भटट्, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा एवं प्रदेष महिला कांग्रेस सचिव सायरा बानो, सहित पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता एवं गणमान्य विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम मंे 10.30 बजे सम्मिलित होने की अपील की है।

देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बाधा समा, प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने ली परेड की सलामी

jhabua news
झाबुआ । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन षहीद चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित लोकतंत्र सेनानियां का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न षासकीय विभागों द्वारा षासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्षन किया गया। समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान श्री हरिश कुण्डल एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन, सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार विशेषसशस्त्र बल 15 वाहिनी झाबुआ ए कम्पनी, द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ एवं तृतीय होमगार्ड बल को प्रदान किया गया एवं एन.सी.सी. जूनियर में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ को प्रथम एवं एन.सी.सी.सिनियर शा.महाविधलय विधालय झाबुआ को द्वितीय, पुरस्कार प्रदान किया गया। शा.क.उ.मा.विद्यालय झाबुआ रेडक्रास प्रथम एवं जुनियर रेडक्रास शा.उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ को द्वितीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। बा.उ.मा.विद्यालय रातीतलाई स्काउट प्रथम, एवं निराश्रित बाल आश्रम महिला मण्डल स्काउट जुनियर द्वितीय, सात्वना में शा.क.उ..विद्यालय झाबुआ गाईड दल एवं शौर्य दल झाबुआ को सहभागिता पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जुनीयर में माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार न्यू कन्या आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम झाबुआ, एवं सिनीयर में प्रथम क.उ.मा.विद्यालय झाबुआ, द्वितीय शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ तथा तृतीय इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ, प्रोत्साहन पुरस्कार कैथोलिक मिशन स्कूल हिन्दी माध्यम झाबुआ को प्रदान किया गया। पीटी प्रदर्शन के लिये आदिवासी विकास विभाग झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। योगा प्रदर्शन में कु. गरिमा जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार कृषि विभाग झाबुआ, को द्वितीय पुरस्कार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ, एवं तृतीय महिला एवं बाल विकास विभग झाबुआ को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री जी.एस.त्रिवेदी उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ, सुश्री श्वेता जमरा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री प्रकाश सिंगाडिया निर्वाचन पर्यवेक्षक उप जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ, श्री अशोक चैहान सहायक ग्रेड-2, श्री यशवंत सिंह बिलवाल सहायक ग्रेड-3, श्री किशनलाल भारती सहायक ग्रेड-3, श्री मो0 अयाज शैख सह.डाटा आॅपरेटर, श्री बाबु भृत्य, जिला पंचायत से श्रीमती निशिबालासिंह, श्री नरेश भाल जिला परियोजना प्रबंधक, श्री सुनिल सुमन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, श्री अजय खोडे, श्री दशरथसिंह राठौर सहा.ग्रेड-3, कलेक्टर कार्यालय से श्री जाॅन भूरिया स्टेनो,श्री रितेश डामोर, सुश्री उषा सांवत, श्री भेरूलाल पांचाल, श्री मोईन खांन, श्री तोलसिंह, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ से श्री शोभाराम परिहार अनुविभागीय अधिकारी, डाॅ.रामसिंह मुजाल्दा वैज्ञानिक अधिकारी सीन आॅफ काइम यूनिट झाबुआ, निरीक्षक रमेश चन्द्र भस्करे थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ, निरीक्षक तारा मण्डलोई प्रभारी महिला अपराध प्रकोष्ठ एवं पारिवारिक परामर्श केन्द्र झाबुआ, उप निरीक्षक कुवंर सिंह रावत तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ, श्रीमती प्रेमलता वर्मा, अनीता तोमर, श्री तुलसी राम राज , दशरथ बडोले, आरक्षक 373  मुकेश वर्मा, आरक्षक 493 गणेश, कोषलय से श्री मगनसिंह यादव सहायक ग्रेड-2,श्री भूरसिंह चैहान सहा.ग्रेड -2, श्री हेमेन्द्रसिह शेखावत सहा.ग्रेड-2, श्री इन्दरसिंह रावत सहायक कोषालय अधिकारी, श्री सर्वेश्वर चैेहान सहायक पेंशन अधिकारी,श्री पुरूषोत्तम वर्मा सहा0ग्रेड-2, जिला परियोजना समन्वयक झाबुआ से श्री ओमप्रकाश पाण्डे, श्री बिहारीलाल, जिला खेल ओर युवक कल्याण विभाग झाबुआ से कु. निधि त्रिपाठी, श्री पवन परमार, श्री कैलाश मैडा, श्री हिन्दुल मैडा, हिमाक्षी व्यास, श्री क्रिश परमार, श्री मनीष खटीक, कु. देवश्री नाय, जिला आयुष विभाग से श्रीमती सूरेना भोसले महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, डाॅ. कैलाश पाटीदार, श्री निलेश देसाई, श्री खनिज पांचाल शा.हा.स्कूल अगराल, कु.प्रगति बैरागी सेन्ट अरनाल्ड अंग्रेजी माध्यम मेघनगर, श्री घनश्याम पाटीदार कैथोलिक मिशन हायर सेकेण्डरी स्कल थांदला, कु. भूमिका नायक शा.कन्या.उ.मा.विद्यालय थांदला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ से श्री आयशा कुरैशी शा.उत्कृष्ट उ0मा0वि0झाबुआ, श्री डी एस डावर शा.बा.उ0मा0िविद्यालय रंभापुर, श्री सुमनकांत वाष्र्णेय शा.बा.उ0मा0वि. रायपुरिया, श्री अरविंद नायक शा.हाईस्कूल अंधारवड, श्री आर सी बोहरे शा.उ0मा0वि0रोटला, श्री यादव  शा.बा.उ.मा.वि. बामनिया, कु, रोशनी शैतान,कु. ललिता रेमसिंह, श्रीमती अमीना खान, श्रीमती चंद्रकला गाडन, श्रीमती संगीता भार्गव, श्री एस.के शर्मा, श्री सुनिल डावर, श्रीमती श्रद्धा परसाई, छात्रा कु. नम्रता सुजानसिंह हरवाल, श्री संदीप वृन्दावन बिचैलिया, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण झाबुआ से श्री गजेन्द्रसिंह पंवार सहा.ग्रेड-3 श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर शिविर समन्वयक, श्री सुरेद्र ठाकुर, एवं श्री पंकज कुमार, श्री गोरेलाल सोलंकी उपयंत्री, श्री बालूसिंह गिरवाल वायरमेन, श्री ब्रजेश गोठवाल कम्प्यूटर प्रोग्रामर, श्री मुकेश झाणिया कृषि विकास अधिकारी, श्री विजय मेडा, श्री शंकरलाल हरिणखेडे, श्री महेन्द्रसिंह गुथरिया सहा.ग्रेड-3 श्री दीना पटले, श्री उत्सवलाल गुप्ता, श्री हिम्मतसिंह देवलिया, श्री भगवतीलाल पाटीदार, श्री सवेसिंह वसुनिया, श्री ज्ञानसिंह चैहान, श्री मोहनसिंह हिंगाड, वनपाल, श्री नाथूलाल भूरिया, वनरक्षक, श्री दिनंेश मालीवाड वनरक्षक, श्री इरफान खान वनरक्षक, श्री जयप्रकाश सिंह चैेहान, श्रीमती सुनिता चैेहान, श्रीमती विद्या, श्रीमती झूना, मोकमपुरा, श्रीमती पूजा पिपलीपाडा श्रीमती सुगना परमार मठमठ सामुदिायिक कार्यकत्र्ता, श्री जयेन्द्र बैरागी सेवा नि. शिक्षक, श्री रामबरडे सहा.आपूर्ति अधि. श्री सवेसिंह गामड, श्री पकंज सिंगाडिया सहायक ग्रेड-3, उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ से श्री रणछोड पिता लालू गुन्दीपाडा, श्री तेरसिंह पिता मडिया ग्राम परवट, श्री अमरसिंह पिता पनिया गा्रम खेरमाल, श्रीमती मूला पति किशन ग्राम मातासूला, श्री भीमा  रामनगर, श्रीमती रीना पति खुमानसिंह झाबुआ, श्री धर्मेन्द्रसिंह यादव, श्री अरविन्द कुमार प्रबंधक बैंक आॅफ बडोदा, श्री जी आर रूपारिया, श्रीमती पवन चैहान, श्रीमती सरोज आयडिया, श्रीमती सूना डामोर आशा कार्यकत्र्ता, श्रीमती करमा भूरिया आशा कार्यकत्र्ता, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली को भी पुरस्कृत किया गया।

रंगपुरा में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने विकलांग बच्चों के साथ भोजन किया ।

भारत पर्व में हुई रंगारंग प्रस्तृति

jhabua news
झाबुआ । संस्कृति विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने मन मोहन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में झाबुआ जिले के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शको को सराबोर कर सांस्कृति रंग बिखेरे। कार्यक्रम में भगोरिया नृत्य, नशामुक्ति, पर्यावरण बचाओं एवं देश भक्ति को प्रदर्शित करती हुई  प्रस्तृति स्थानीय कलाकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में खरगोन के निमाडी भजन गायन दल ने गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में लगी विकास योजनाओ की प्रदर्शनी
कार्यक्रम में जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा शासन की विकास योजनाओं से संबंधित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई एवं मध्यप्रदेश में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, एसडीएम श्री बालोदिया सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

परिवहन कार्यालय का प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने किया लोकार्पण

झाबुआ । गणंतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में बने नवीन परिवहन कार्यानय का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में 3 करोड की लागत से बने इस सर्व सुविधायुक्त भवन के बन जाने से नवीन लायसेंस के लिए आने वाले हितग्राहियों को वाहन चलाने के लिए अच्छा ट्रेक मिल सकेगा। आगंतुको के बैठने, पेयजल इत्यादि की सभी सुविधाएॅ इस भवन में है। किसी भी कार्यालय के सफल संचालन के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन होना अतिआवश्यक है। जिले को मिले इस नवीन भवन से निश्चित ही जिले के विकास में परिवहन विभाग अपनी उपलब्धियों के साथ आगे बढेगा। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चोैधरी सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। लोकार्पण कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने दिया।

हुडको योजनांतर्गत निर्मित 60 पुलिस आवासगृह एवं अनुविभागीय कार्यालय का हुआ लोकार्पण

jhabua news
झाबुआ । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने पुलिस लाईन झाबुआ में हुडकों योजनांतर्गत निर्मित 60 पुलिस आवासगृह एवं अनुविभागीय कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहां कि हमारे पुलिस जवान अभावों के बीच रहकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करते है। यदि उनकी सुविधाओं का भी थोडा ध्यान रखा जायेगा तो वे ज्यादा अच्छे से अपना काम कर सकेगे। पुलिस जवानो के रहने के लिए आवास बहुत जरूरी है। आवास इस लाइन में बन चुके है। अब यह भी अति आवश्यक है कि परिवार के सदस्यों को भी परिवारिक माहौल मिल सके इसके लिए एक क्लब का निर्माण भी इस लाइन में करवाया जाये। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन ने कहा कि इस पुलिस लाइन को एक वर्ष के अंदर मध्यप्रदेश की उत्कृष्ट पुलिस लाइन बनाने के लिए हम काम कर रहे है। सभी पुलिसकर्मी लाईन में अवकाश के दिन स्वेच्छा से साफ-सफाई करते है।लाईन में वृक्षारोपण का काम भी किया गया है। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासकनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

गैस गोडाउन निर्माण कार्य का प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने किया भूमि पूजन

झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान जिले में जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित झाबुआ के गैस गोडाउन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। गैस गोडाउन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से काम आसानी से हो जाते हें लेकिन सहकारिता के कार्यो में हानि ना हो इसके लिये व्यावसायिक दृष्टिकोण के साथ काम करना बहुत जरूरी है। अपने काम की गुणवत्ता एवं बाजार से प्रति स्पर्धा के साथ वस्तुओं को बेच पाने की कला होना बहुत जरूरी है। गोडाउन के काम को जल्द से जल्द प्रारंभ कर पूर्ण करवाये। गोडाउन बन जाने से शहर के बीचो बीच बने गैस गोडाउन भवन के यहां स्थानांतरित हो जाने से शहरवासी असुरक्षा के भय से मुक्त हो सकेगे। झाबुआ में अन्य काम भी हम सहकारिता के माध्यम से प्रारंभ करवाये। जिले की पहचान कडकनाथ मुर्गी पालन के व्यवसाय को भी सहकारिता के माध्यम से आगे बढानें का प्रयास किया जाएगा जिले में रोजगार सृजन के लिए अन्य काम भी सहकारिता के माध्यम से खोलंे जायेगे। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित झाबुआ के अध्यक्ष श्री मेहता सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित आमजन उपस्थित थे।

मेघनगर को मिली आधुनिक बस स्टेण्ड की सौगात, प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने किया लोकार्पण

झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने जिले के मेघनगर में बस स्टैण्ड में हुए आधुनिक कार्य एवं सीमेंट कांक्रीट रोड का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहां कि मेघनगर का बस स्टैण्ड अब कीचड मुक्त हो गया। उन्होने ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यो के साथ साथ जनकल्याण के कार्यो के लिए भी प्रतिबद्ध है। सरकार जन कल्याण के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास के कार्यो को निरंतर कर रही एवं हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान आ पाये इसके लिए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचकर योजना का लाभ दिया जा रहा है।आप भी सहयोग करे एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखे। कार्यक्रम में विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैघरी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

रोजगार सृजन के लिए टास्क फोर्स बनेगी, जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री म.प्र. शासन, सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुर्नवास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आज जिला योजना समिति की बैठक कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में नगर उदय अभियान, समग्र स्वच्छता अभियान, कल्याण योजनाएं पंजीयन एवं योजनाओं का लाभ दिलवाना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, म.प्र. कर्मकार मंडल की हितग्राही मुलक योजनाऐं, मुख्यमंत्री केश शिल्पी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं सायकल रिक्श चालक योजना, मुख्यमंत्री घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना, मुख्यमंत्री पथपर विक्रय कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजना-2008, चालक परिचालक कल्याण योजना 2015, लाडली लक्ष्मी एवं सुपोषण अभियान, महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति, राज्य बीमारी सहायता एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कृषि आय को दो गुना करने की कार्ययोजना एवं डिजिटल भुगतान कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक झाबुआ श्री शातिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी सहित समिति के सदस्य एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह के लिए जगह निर्धारित होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने सुपोषण अभियान डे-केयर सेन्टर पर हुए काम की सराहना की। सभी जनप्रतिनिधियों को तालाब की सूची देने के लिए ई.ई. जल संसाधन को निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधि भ्रमण कर वस्तु स्थिति एक सप्ताह में देखकर रिपोर्ट दे, ताकि मरम्मत योग्य तालाबों की मरम्मत के लिए प्राक्लन बनाकर तालाबांे की मरम्मत करवाई जा सके। जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यदि किसी काम में बाधा आये तो योजना में परिवर्तन के लिए प्रस्ताव भेजकर कार्य करवाने के लिए राज्य शासन से स्वीकृति प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया।

जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगे
अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्यवाही करे। प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़के यदि गारंटी अवधि में है तो मरम्मत करवाये प्रधानमंत्री रोड एवं अन्य रोड पर निर्माण संबंधी जानकारी एवं गारंटी अवधि, इंजीनियर एवं ठेकेदार का मोबाइल नम्बर की जानकारी प्रदर्शित की जाये। उक्त निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने आज जिला योजना समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहां कि झाबुआ जिले में अगले एक वर्ष में रोजगार सृजन के लिए टास्क फोर्स सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में काम करेगी। टास्क फोर्स में सभी स्वरोजगार देने वाले विभागो के अधिकारी भी शामिल रहेगे। टास्क फोर्स एक वर्ष की पूरी कार्य योजना माहवार बना कर रोजगार के लिए चयनित लोगो को प्रशिक्षण, देने एवं रोजगार के लिए प्रतिभागियों को चयनित कर रोजगार उपलब्घ करवाने का काम करेगी। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर अधिक ध्यान दिया जाये एवं स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी प्रतिवेदन दिया जाये। जो भी निर्णय आगामी जिला योजना समिति की बैठक में होगा उसकी समयावधि तय होगी। तय समयावधि में यदि अधिकारी काम नहीं कर पायेगे तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

लूट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । अज्ञात 3-4 बदमाशों ने फरि. अब्दुल खालिक पिता अब्दुल लतिफ मसुलमान निवासी इंदौर की गाडी पंचर होने पर झुमाझटकी कर जेब से नगदी 9500/-रू. व मोबाईल छीनकर भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 60/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी सुमित के कब्जे से 2160/-रू की, आरोपी किरण के कब्जे से 2090/-रू. की जप्त कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 42,43/17 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कपास चोर को रंगे हाथो पकडा  
झाबुआ । आरोपी पिंजु पिता हडिया भूरिया व अन्नु पिता नाथु भाबोर नि. गण नवापाडा फरि. कैलाश पिता गुला नि. नवापाडा के खेत से कपास चोरी से बिन रहे थे आरोपी पिंजु को मय कपास वनज 10 किलो किमती 600/-रू. के साथ पकडा। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 30/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुजरात लेजा कर किया बलात्कार 
झाबुआ । फरि. थादंला अस्पताल के पास खडी थी कि आरोपी निलेश पिता हिमा निनामा नि. सजेली आया व बहला फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से सूरत गुजरात ले गया व मारपीट कर इच्छा के विरूद्ध खोटा काम किया। प्रकरण में थाना थादंला में अपराध क्रं. 27/17 धारा 376, 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर मे घुस कर किया खोटा काम
झाबुआ । आरोपी राजेश पिता तोलिया डामोर नि. सजेली नानीया सात ने फरि. के घर का दरवाजा खोलकर घर में घुसकर फरि. के साथ जबरन खोटा काम किया, फरि. के चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 28/17 धारा 376,456 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरि. हरचंद पिता नरसिंह नि. परवाडा की लडकी मन्ना उम्र 16 वर्ष घर से कपडे लेने टेलर के पास खवासा गई थी, जो घर वापस नही आयी, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 31/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज नही देने की बात पर किया प्रताड़ना 
झाबुआ । आरोपी जयदीप पिता किशोर व कलावती पति किशोर व अन्य 02 नि. गण पेटलावद ने फरि. को शादी में दहेज नही देने की बात को लेकर प्रताड़ित किया व अश्लील गालिया देकर मारपीट कर चोंट पहंुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 40/17 धारा 498-ए,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबुआ । आरोपी मोहन पिता अम्बाराम वाखला नि. पांचपिपला व अन्य 01 ने फरि. को घर बुलाया व बुरी नीयत से फरि. को पकड़ा व पत्नी सविता के देखने पर दोनों ने अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया मेें अपराध क्रं. 33/17 धारा 354,394,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धार्मिक भावना को ठेस पहुॅचाने का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी बहादुर पिता रामा सिंगाड नि. मोहडीपाडा व कालु पिता मोती चरपोटा नि. नाहरपुरा ने फरि. रामलाल पिता मोतीलाल गरवाल नि. बोडायता के घर आये और हिन्दू धर्म के प्रति बुरा बोलकर फरि. व नंदु को हिन्दू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लो कहकर रूपयें पैसे देने का लालच दिया जिससे हिन्दू धर्म मानने वाले समुदाय की भावनाओं को ठेंस पहुंचायी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 41/17 धारा 153-क(1)(क) भादवि व 3/4 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधि 1968 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी)

$
0
0
भारत पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन, आजादी के तराने पर दर्शकगण हुए मंत्रमुग्ध
  • दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारो का हौंसला अफजाई किया

vidisha news
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का भी आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोजन स्थल जालोरी गार्डन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमोें के साथ-साथ आनंदम पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित नवीनतम ‘‘आगे आएं, लाभ उठाएं’’ पुस्तिका और मुख्यमंत्री जी के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित फोल्डर का वितरण किया गया।  राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने उदबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत पर्व का आयोजन के पीछे शासन की मंशा है कि बच्चों एवं आमजनों को स्वतंत्रता संग्राम और अन्य मुद्दो की महत्वता से बखूबी अवगत कराया जाना है। उन्होंने बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियां को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि बच्चे समाज को जागरूक करने में किसी से पीछे नही है।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भारत पर्व की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। विदिशा के आशीर्वाद म्यूजिकल ग्रुप के संचालक आशुतोष ठाकुर ने देशभक्ति गान ‘‘अबके बरस तुझे....’’ एवं अन्य देशभक्ति गानों को गाया। समर्पण हाई स्कूल सीहोरा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें कचरासुर के प्रभावों को कैसे नियंत्रण करें का मंचन किया। नवांकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा के छात्रों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया। एमएल सोनी के द्वारा बांसुरीवादन, श्री सांई श्रद्वा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुमारी अवनि ने बेटी बचाओं पर आधारित गीत का गायन किया। कार्यक्रम के अंत में भोपाल के सैयद नासिर हुसैन एवं उनके साथियों द्वारा कव्वालियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रमों के दौरान देशभक्ति गीतो को दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे और अनायास बीच-बीच में तालियां बजाने लगे। कार्यक्रम के अंत में कलाकारो को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।

विभिन्न स्थलो पर ध्वजारोहण हुआ

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिले के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम ससम्मान आयोजित हुआ। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कलेक्टेªट कार्यालय में, एसपी श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने नगरपालिका कार्यालय में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी ने जिला पंचायत मे, काॅ-आपरेटिव बैंक में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने तथा प्रेस क्लब विदिशा के स्व श्री नरेन्द्र ताम्रकार स्मृति भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सम्माननीय पत्रकारगण मौजूद थे।




गणतंत्र दिवस के मौके पर डीका कुमारी और रोहित वेमुला को दी गयी पूरे राज्य में श्रद्धांजलि.

$
0
0
  • न्याय की लड़ाई जारी रहेगी, पटना में कई स्थानों पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा.

cpi-ml-logo
पटना 26 जनवरी 2016, गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राज्य के हजारों टोले-मुहल्लों में वैशाली की महादलित छात्रा डीका कुमारी के न्याय के सवाल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित स्काॅलर रोहित वेमुला को भी श्रद्धांजलि दी गयी. इसका आयोजन भाकपा-माले, ऐपवा, आइसा और इनौस ने मिलकर किया था. राजधानी पटना में लोहानीपुर स्थित अंबेदकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ. बृजबिहारी पांडेय, पटना नगर के सचिव काॅ. अभ्युदय, समता राय, ऐपवा की नेता विभा गुप्ता, आइसा के राज्य सचिव शिवप्रकाश, सुधीर कुमार, तारिक अनवर, स्थानीय कर्मचारी किरण देवी, वकील दीलिप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में नौजवानों व बच्चों ने हिस्सा लिया. काॅ. बृज बिहारी पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान सौंपते हुए यह आशंका जाहिर की थी कि राजनीतिक आाजदी तो मिल गयी लेकिन जब तक आर्थिक व सामाजिक आजादी नहीं मिलती, देश के दलित-गरीब, महिलायें सच्ची आजादी नहीं प्राप्त कर सकते. हम देख रहे हैं कि आज पूरे देश में एक बार फिर से सामंती-ब्राह्मणवादी ताकतों द्वारा महिलाओं-दलितों-अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक तरह का युद्ध छेड़ दिया गया है. लोगों की हत्यायें हो रही हैं, बच्चियों के साथ स्कूल कैंपस में रेप हो रहा है, उनकी हत्या कर दी जा रही है. यह बेहद शर्मनाक है. यह देश के लोकतंत्र के खिलाफ है. बाबा साहेब के सपनों के खिलाफ है. इसलिए हम सबको मिलकर समाज के कमजोर वर्ग की लड़ाई केा मजबूत करना है और आर्थिक व सामाजिक आजादी के लिए अपनी आवाज बुलंद करनी है. तत्पश्चात लोहानीपुर स्थित मुसहरी में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन समता राय ने किया. बेउर के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा को पार्टी की बिहार राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार व माले नेता मुर्तजा अली ने संबोधित किया. कंकड़बाग में रणविजय कुमार व पन्नालाल के नेतृत्व में सभायें आयोजित की गयीं. बुद्ध मूर्ति के अलावा पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आज श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. पटना विश्वविद्यालय गेट पर आइसा ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने डीका कुमारी के गांव फतेहपुर का दौरा किया और वहीं डीका व रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि दी. भोजपुर, अरवल, जहानबााद, सिवान, पटना ग्रामीण के पालीगंज, मसौढ़ी, फतुहा, नौबतुपर सहित कुल 150 स्थानों पर सभायें आयोजित की गयीं और डीका कुमारी के लिए न्याय का संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया गया.




जल्लीकट्टू पर सुनवाई 31 जनवरी को

$
0
0
jallikattu-hearing-on-january-31
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, उच्चतम न्यायालय जल्लीकट्टू से संबंधित सभी याचिकाआें पर 31 जनवरी को एक साथ सुनवायी करेगा। न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने जल्लीकट्टू से संबंधित सभी अर्जियों को दायर करने की अनुमति देते हुए आज कहा कि इस मामले पर वह मंगलवार को सुनवाई करेगी। न्यायालय ने यह फैसला केन्द्र सरकार की उस याचिका के बाद लिया जिसमें उसने तमिलनाडु में सांडों की लड़ाई के इस वार्षिक खेल को अनुमति देने वाली छह जनवरी 2016 की अपनी अधिसूचना को वापस लेने का अनुरोध किया है। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने पीठ के समक्ष कहा कि केन्द्र ने जनवरी 2016 की अधिसूचना वापस लेने की मांग करते हुये एक याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि इन सभी याचिकाओं पर सुनवायी करने और फैसला सुरक्षित रखने वाली उपयुक्त पीठ ही इन मामलों पर सुनवायी करेगी। शीर्ष न्यायालय ने इससे पहले कहा था कि वह इस मामले पर 30 जनवरी को सुनवायी करेगा। जल्लीकट्टू पर रोक से संबधित कई याचिकाएं उच्चतम न्यायालय में दायर की गई हैं। इनमे से एक पशु कल्याण बोर्ड की भी है जिसमें इस खेल की अनुमति देने वाले तमिलनाडु सरकार के हाल में पारित उस संशोधित अधिनियम को यह कहते हुए शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी गई है कि यह उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ है जिसमें इस खेल पर प्रतिबंध लगाया गया था। बोर्ड की अधिवक्ता अंजलि शर्मा ने न्यायालय से इस मामले पर जल्दी सुनवाई की अपील कर रखी है। उच्चतम न्यायालय इसके पहले तमिलनाडु सरकार की उस अपील को 16 नवंबर को ठुकरा चुका है जिसमें उसने खेल पर प्रतिबंध के 2014 के उसके फैसले की पुनर्समीक्षा का अनुरोध किया था।




राज्यों में गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध की याचिका खारिज

$
0
0
total-ban-on-cow-slaughter-in-states-plea
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने पूरे देश में गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग वाली जनहित याचिका आज खारिज कर दी। यह याचिका एक व्यक्ति विनीत साहा की ओर से दायर की गई थी जिसमें देश के सभी राज्यों में गोवध पर प्रतिबंध की मांग यह कहते हुए की गई थी कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में गोवध तथा गोमांस की खरीद-बिक्री और रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देने की वजह से महाराष्ट्र से उन राज्यों में गायों की तस्करी बढ़ गई हैं जहां ऐसा प्रतिबंध नहीं लगा हुआ है। इससे महाराष्ट्र के मांस कारोबारियों को नुकसान हो रहा है इसलिए गोवध पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाया जाए। न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अवैध तरीके से मवेशियों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने की गतिविधियों पर रोक का आदेश वह पहले ही पारित कर चुका है। गोवध पर एक राज्य प्रतिबंध लगा सकता है तो दूसरा नहीं, ऐसे में राज्यों द्वारा पारित किए जाने वाले कानून के मामले में वह किसी तरह की दखल नहीं देना चाहता। महाराष्ट्र की भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार ने 1976 वाले पशु संरक्षण विधेयक में संशोधन कर राज्य में गोवध तथा गोमांस की खरीद-बिक्री और उसे रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य के करीब 36 मांस कारोबारियों ने राज्य सरकार के इस कानून की संवैधानिक वैधता को बम्बई उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और उससे अपील की थी कि उन्हें गायों की नहीं बल्कि 16 वर्ष से ज्यादा उम्र के सांडों और बैलों के वध की अनुमति दी जाए। अपनी दलील में उन्होंने कहा था कि इस आयु के बाद ये मवेशी खेती-बाड़ी या अन्य काम में इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाते हैं लेकिन बम्बई उच्च न्यायालय से उन्हें राहत नहीं मिली और न्यायालय ने इस मामले में राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था।




वैश्विक दबाव में सोना-चाँदी दो सप्ताह के निचले स्तर पर

$
0
0
gold-and-silver-fall-two-week-low-on-global-pressure
नयी दिल्ली 27 जनवरी, वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आयी बड़ी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन टूटता हुआ 400 रुपये लुढ़ककर दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 29,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 550 रुपये का गोता लगाती हुई दो सप्ताह बाद 41 हजार से नीचे उतरकर 40,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को भी पीली धातु में बड़ी गिरावट रही थी। हालाँकि, गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय बाजार बंद रहने का कारण आज स्थानीय स्तर पर सोने पर दोगुना दबाव देखा गया। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 6.23 डॉलर टूटकर 11 जनवरी के बाद के निचले स्तर 1,181.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.10 डाॅलर फिसलकर 1,181.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के मजबूत रहने से सोने पर दबाव है। साथ ही हाजिर में माँग कम रहने के कारण भी इसकी कीमतें गिरी हैं। लंदन में चाँदी हाजिर भी 0.07 डॉलर फिसलकर 16.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।





जमीनी असलियत से बहुत दूर हैं मोदी : कपिल सिब्बल

$
0
0
modi-do-not-know-the-ground-reality-congress
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और भारतीय जनता पार्टी पर हकीकत से दूर होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वे सिर्फ सत्ता के लालची हैं इसलिए भाजपा गठबंधन के सहयोगी भी उनसे दूर भागने लगे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी मुद्दों की बात नहीं करते बल्कि उनसे भागने का प्रयास करते हैं। श्री मोदी और भाजपा को सिर्फ सत्ता चाहिए और इससे बाहर जाकर वे कुछ सोचना भी नहीं चाहते हैं इसलिए शिव सेना जैसे उनके परंपरागत सहयोगी भी उनसे दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं। श्री सिब्बल ने कहा कि श्री मोदी और भाजपा पहले कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही जमीनी असलियत से दूर हो गए इसलिए इन विधानसभा चुनावों में उसका यह सपना भी टूट रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बारे में श्री मोदी ने आज जो कुछ कहा वह सब हकीकत से दूर है और देश के प्रधानमंत्री को इस तरह के भाषण नहीं देने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले नोटबंदी को बड़ा मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन यह मुद्दा अब पूरी तरह बेअसर साबित हो गया है इसलिए इस बारे में कोई बात नहीं की जाती। पहले रोजगार की बात करते थे लेकिन इस पर भी कुछ नहीं कर पाए इसलिए अब चुप हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता की लालची है और उसके लिए देश से ज्यादा महत्वपूर्ण सत्ता है। प्रवक्त ने कहा कि ऊसूलों की बात करने वाली भाजपा के शासन में मर्यार्दाओं की ही धज्जियां उड़ाई जा रही है। आदर्श राजनीति की बात करने वाली भाजपा ने अपने नेताओं को देश की नवरत्न कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक बना दिया है और इन कंपनियों को अब भाजपा के हिसाब से चलाया जाएगा।




स्वदेशी क्रायोजेनिक प्रणोदक प्रौद्योगिकी की दिशा में सफल परीक्षण

$
0
0
indigenous-cryogenic-propellant-technology-successful-test
बेंगलुरु, 27 जनवरी, क्रायोजेनिक अपर स्टेज के प्रयोगशाला में सफल परीक्षण के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्वदेशी क्रायोजेनिक प्रणोदक प्रौद्योगिकी युक्त जीएसएलवी एमके3 प्रक्षेपण यान के विकास की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। तमिलनाडु के महेंद्रगिरी स्थित इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स में बुधवार को क्रायोजेनिक स्टेज के सी25 का 50 सेंकेंड के लिए परीक्षण किया गया। इसरो ने बताया कि इस दौरान सभी मानकों पर परीक्षण सफल रहा तथा उसका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहा। इस स्टेज का अगला परीक्षण 640 सेकेंड के लिए किया जायेगा। इसरो ने परीक्षण के बारे में कहा “स्वदेशी क्रायोजेनिक प्रणोदक प्रौद्योगिकी के विकास में 50 सेकेंड का यह परीक्षण एक मील का पत्थर है। पहले ही प्रयास में इस स्टेज का सफल हॉट टेस्ट क्रायोजेनिक प्रौद्योगिकी जैसे नये क्षेत्रों में काम करने की इसरो की क्षमता को दर्शाता है।” जीएसएलवी एमके3 प्रक्षेपण यान के विकास के लिए मंजूरी मिलने के साथ इसके लिए सी25 क्रायोजेनिक स्टेज विकसित करने की दिशा में काम शुरू हो गया था। जीएसएलवी एमके3 इसरो की अगली पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है जो चार टन तक के उपग्रहों को भूस्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में स्थापित करने की क्षमता रखेगा। जीएसएलवी का मौजूदा उपयोग किया जाने वाला संस्करण अभी करीब सवा दो टन तक के उपग्रह को सफलता पूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित करने की क्षमता दर्शा चुका है। सी25 स्टेज का विकास इसरो के लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम सेेंटर ने किया है। इसमें इसरो के अन्य केंद्रों का भी सहयोग रहा। यह इसरो द्वारा अब तक विकसित सबसे शक्तिशाली अपर स्टेज है। इसमें शून्य से 253 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर तरल हाइड्रोजन और शून्य से 195 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर तरल ऑक्सीजन को मिलाया जाता है तथा ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसरो ने बताया कि जीएसएलवी एमके3-डी1 मिशन की पहली उड़ान की तैयारी अब अग्रिम चरण में पहुँच चुकी है।




एक अप्रैल से लागू होगा गार

$
0
0
gaar-will-be-applicable-from-1-april
नयी दिल्ली 27 जनवरी, सरकार ने आज कहा कि जनरल एंटी एव्याडेंस रूल (गार) एक अप्रैल 2017 से लागू होगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज यहां जारी स्पष्टीकरण में कहा कि आयकर अधिनियम, 1961 के तहत जनरल एंटी एव्याडेंस रूल (गार) के प्रावधान मूल्यांकन वर्ष 2018-19 यानी वित्तीय वर्ष 2017-18 से प्रभावी होंगे। गार के लागू होने और किन-किन शर्तों के तहत लागू नहीं होने के बारे में आयकर अधिनियम 1962 के नियम 10यू से 10यूसी में बताया गया है। गार के प्रावधान आयकर अधिनियम 1961 के अध्याय 10-ए में निहित हैं। हितधारकों और उद्योग संघों से गार प्रावधानों को लागू करने के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए अनुरोध किया गया था और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा गठित एक कार्य दल का उठाए गये मुद्दों की जांच करने के लिए गठन किया गया। सीबीडीटी ने आज इसको लागू करने के बारे में स्पष्टीकरण जारी किये हैं। सीबीडीटी ने यह भी स्पष्ट किया कि गैर-कर वाणिज्यिक आधार पर अगर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) के आधिकारिक क्षेत्र को अंतिम रूप दिया गया है और इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य कर लाभ उठाना नहीं है तो गार लागू नहीं होंगे। गार लेनदेन की विधि को लागू करने के तरीके का चयन करने या चुनने के करदाता के अधिकार पर पारस्परिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि कर संधियों में दुरूपयोग रोकथाम नियमों को अपनाना ही सभी कर एव्याडेंस रणनीतियों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। इसे देश के एंटी एव्याडेंस नियमों के माध्यम से हल करने की जरूरत होगी। हांलाकि अगर इसका कोई मामले को लाभ कर संधि में लाभ की सीमा के तहत निपटाया गया है तो गार लागू नहीं किया जाएगा। अगर पीसीआईटी/सीआईटी/ अनुमोदन पैनल ने एक वर्ष में व्यवस्था को सही माना है और उसके तथ्य और परिस्थितियां समान रहते हैं तो आने वाले वर्ष में उस प्रबंधन के लिए गार लागू नहीं होगा। गार को लागू करने के प्रस्ताव की पहले प्रधान आयकर आयुक्त/आयकर आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। दूसरे चरण में उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक पैनल द्वारा जांच की जाएगी। इसमें कहा गया है कि सरकार कर नियमों में निश्चितता और स्पष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।




बजट सत्र: लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

$
0
0
budget-session-all-party-meeting-convened-by-lok-sabha-speaker
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा के लिए 30 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से नौ फरवरी तक होगा। सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण के साथ होगी। उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जायेगा। इसके अगले ही दिन एक फरवरी को आम बजट होगा। इस बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जायेगा और रेलवे से संबंधित प्रावधान आम बजट में ही रखे जायेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने संक्षिप्त सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलायी है जिससे कि उनके साथ सत्र को सुचारू ढंग से चलाने के बारे में चर्चा की जा सके। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए विपक्ष ने सरकार को एक फरवरी को बजट पेश करने से रोकने के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगायी थी। विपक्षी दल इस मुद्दे और नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं जिससे सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। इसके अलावा सरकार की बिना तैयारी के हड़बड़ी में अर्थव्यवस्था को नगदी रहित बनाने की कोशिशों का भी विपक्ष विरोध कर रहा है। नोटबंदी के कारण सरकार तथा विपक्ष के बीच गतिरोध के चलते शीतकालीन सत्र में संसद लगभग ठप रही थी और कोई ठोस कामकाज नहीं हो सका था।




प्रणव ने किया षणमुगनाथन का इस्तीफा स्वीकार

$
0
0
mukherjee-has-accepted-the-resignation-of-shanmugnathan
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल वी षणमुगनाथन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन की अोर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मेघालय के राज्यपाल का तथा नागालैंड के राज्यपाल बाल कृष्णआचार्य अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे । विज्ञप्ति के अनुसार श्री पुरोहित और श्री आचार्य यह कार्यभार तब तक संभालेंगे जब तक इन दोनों राज्यों में नये राज्यपाल की नियुक्ति नहीं हो जाती । गौरतलब है कि श्री षणमुगनाथन ने एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप को देखते हुए कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राजभवन के कई कर्मचारियों ने श्री षणमुगनाथन के खिलाफ लिखित शिकायत भी की थी।




Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images