Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

बजरंगी भाईजान में ‘मुन्नी’ और ट्यूबलाइट में ‘मतीन’ सलमान ने यूं किया स्वागत

$
0
0
bajrangi-bhaijaan
सलमान खान ने ट्यूबलाइट के चाइल्ड आर्टिस्ट मतीन रे टेंगू का मुंबई में वेलकम कुछ यूं किया वो भी लूलिया वंतूर के साथ। वैसे तो सलमान खान की ट्यूबलाइट इस साल ईद पर धमाल मचाने लिए तैयार है लेकिन कल रात अचानक सलमान खान ने सबको सरप्राइज दे डाला। सलमान खान ने ट्यूबलाइट के चाइल्ड आर्टिस्ट मतीन रे टेंगू के साथ अपनी बेहद इोशनल और क्यूट तस्वीर शेयर की। पिछली बार बजरंगी भाईजान में जब मुन्नी सलमान खान के साथ आई तो हर किसी ने फिल्म में उनकी और मुन्नी के बॉन्डिंग को पसंद किया था। सलमान खान हमेशा ही बच्चों के साथ काफी क्यूट लगते हैं। अब ट्यूबलाइट में भी मतीन रे टेंगू जो चाइना के रहने वाले हैं उनकी तस्वीर खुद सलमान खान ने शेयर की।  

सलमान खान बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन हीरो हैं....- जैकी चैन
इतना ही नहीं सलमान ने मतीन रे टेंगू  का वेलकम भी शानदार अंदाज में अपने घर पर किया । सलमान खान के साथ लूलिया वंतूर भी मौके पर मौजूद रहीं। इतना ही नहीं सैफ अली खान भी सलमान खान के घर गैलेक्सी में स्पॉट किए गए जो कि सलमान खान के घर रेग्यूलर विजिटर नहीं है।  

दोनों की मस्ती
दोनों घर के बाहर ही साथ मे मस्ती करते और आपस में बातें करते भी नजर आए। मतीन काफी क्यूट हैं और कल सलमान खुद उनकी और खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

विशेष आलेख : मतदान के प्रति जागरुक हों मतदाता

$
0
0
विश्व के सभी देशों में उसके नागरिकों के मन में अपने देश के प्रति असीम प्यार की भावना समाहित रहती है। इसी भावना उस देश की मतबूती का आधार भी होता है। जिस देश में यह भाव समाप्त हो जाता है, उसके बारे कहा जा सकता है कि वह देश या तो मृत प्राय: है या समाप्त होने की ओर कदम बढ़ा चुका है। हम यह भी जानते हैं कि जो देश वर्तमान के माहजाल में अपने स्वर्णिम अतीत को विस्मृत कर देता है, उसका अपना खुद का कोई अस्तित्व नहीं रहता। इसलिए प्रत्येक देश के नागरिक को कम से कम अपने देश के बारे में मन से जुड़ाव रखना चाहिए। इजराइल के बारे में कहा जाता है कि वहां का प्रत्येक नागरिक अपने लिए तो जीता ही है, लेकिन सबसे पहले अपने देश के लिए जीता है। इजराइल में हर व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि देश के हिसाब से अपने आपको तैयार करे। इजराइल का हर व्यक्ति एक सैनिक है, उसे सैनिक का पूरा प्रशिक्षण लेना भी अनिवार्य है। यह उदाहरण एक जिम्मेदार नागरिक होने का बोध कराता है। इसी प्रकार विश्व के सभी देशों में राजनीतिक नजरिया केवल देश हित की बात को ही प्राथमिकता देता हुआ दिखाई देता है। वहां देश के काम को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाता है। अपने स्वयं के काम को बाद में स्थान दिया जाता है।





भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश माना जाता है। यहां के राजनेता मात्र जनता के प्रतिनिधि होते हैं। ऐसे में जनता को भी यह समझना चाहिए कि हम ही भारत की असली सरकार हैं। असली सरकार होने के मायने निकाले जाएं तो यह प्रमाणित होता है कि राजनेताओं से अधिक यहां जनता की जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा ही हैं। लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ यही है कि जनता को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। अगर जनता सजग और सक्रिय नहीं रही तो राजनेता देश का क्या कर सकते हैं, यह हम सभी के सामने है। भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद जिस परिवर्तन की प्रतीक्षा की जा रही थी, उसके बारे में उस समय के नेताओं ने भी गंभीरता पूर्वक चिन्तन किया, लेकिन देश में कुछ राजनेता ऐसे भी हुए जो केवल दिखावे के लिए भारतीय थे, परंतु उनकी मानसिकता पूरी तरह से अंग्रेजों की नीतियों का ही समर्थन करती हुई दिखाई देती थी। अंग्रेजों का एक ही सिद्धांत रहा कि भारतीय समाज में फूट डालो और राज करो। वर्तमान में भारतीय राजनीति का भी कमोवेश यही चरित्र दिखाई देता है। आज भारतीय समाज में आपस में जो विरोधाभास दिखाई देता है। उसके पीछे केवल अंग्रेजों की नीतियां ही जिम्मेदार हैं। इस सबके लिए हम भी कहीं न कहीं दोषी हैं। हमने अपने अंदर की भारतीयता को समाप्त कर दिया। स्वकेन्द्रित जीवन जीने की चाहत में हमने देश हित का त्याग कर दिया।

वर्तमान में भारतीय समाज में केवल पैसे को प्रधानता देने का व्यवहार दिखाई देता है। हमें यह बात समझना चाहिए कि केवल पैसा ही सब कुछ नहीं होता, जबकि आज केवल पैसा ही सब कुछ माना जा रहा है। इस सबके पीछे कही न कहीं हमारी शिक्षा पद्धति का भी दोष है। जहां केवल किताबी ज्ञान तो मिल जाता है, लेकिन भारतीयता क्या है, इसका बोध नहीं कराया जाता। इसको लिए एक बड़ा ही शानदार उदाहरण है, जो मेरे साथ हुआ। मैं एक बार जिज्ञासा लिए कुछ परिवारों में गया। उस परिवार के बालकों से प्राय: एक ही सवाल पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहोगे। इसके जवाब में अधिकतर बच्चों ने मिलते जुलते उत्तर दिए। किसी ने कहा कि मैं चिकित्सक बनूंगा तो किसी ने इंजीनियर बनने की इच्छा बताई। इसके बाद मैंने पूछा कि यह बनकर क्या करोगे तो उन्होंने कहा कि मैं खूब पैसे कमाऊंगा। लेकिन एक परिवार ऐसा भी था, जहां बच्चे के उत्तर को सुनकर मेरा मन प्रफुल्लित हो गया। उस बच्चे ने कहा कि मैं पहले देश भक्त बनूंगा और बाद में कोई और। मैं कमाई भी करूंगा तो देश के लिए और इसके लिए लोगों को भी प्रेरणा दूंगा कि आप भी देश के लिए कुछ काम करें। एक छोटे से बालक का यह चिन्तन वास्तव में जिम्मेदारी का अहसास कराता है। लेकिन क्या हम केवल एक बालक के सोच के आधार पर ही मजबूत देश का ताना बाना बुन सकते हैं। कदाचित नहीं। हम सभी को यह सोचना चाहिए कि हम जो भी काम कर रहे हैं, उससे मेरे अपने देश का कितना भला हो रहा है।

हमारा देश लोकतांत्रिक है। इस नाते इस देश के लोक को ही देश बनाने की जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा। देश में होने वाले चुनावों में हमारी भूमिका क्या होना चाहिए, इसका गंभीरता से चिन्तन भी करना चाहिए। हम जैसा देश बनाना चाहते हैं, वैसे ही उम्मीदवारों को प्रतिनिधि के तौर पर चुनना हमारा नैतिक कर्तव्य है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसा करना जरुरी है। मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है आप सभी अपना मतदान करें और सही सरकार चुने ताकि देश भ्रष्टाचार रहित हो। भारत देश का एक इतिहास है कि आम लोगो में से ही कुछ लोग ही अपना मतदान करते है? पढ़े लिखे नागरिक संपन्न लोग मतदान करना ही नहीं चाहते हैं। इनके मतदान नहीं करने से ही देश में भ्रष्टाचार का जन्म होता है ? अनपढ़ नागरिक अपना काम देहाड़ी छोड़ कर आते हैं और अपना मतदान करते हैं? हाँ यह जरुर है कि इनको नहीं पता की सही उम्मीदवार को वोट दिया है या गलत, इन्हें बस इतना पता होता है कि हम ने वोट दिया है? हमको मतदान करते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि हम अपने लिए सरकार बनाने जा रहे हैं। इसलिए स्वच्छ छवि वाले और देश हित में काम करने वाली सरकार को बनाना भी हम सबका नैतिक कर्तव्य है।

देश में राजनीति के प्रति लोगों की उदासीनता को देखते हुए देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का संकल्प लिया गया है। पर क्या मात्र इस कदम से देश में मतदाताओं में कोई जागरूकता आने वाली है ? शायद नहीं क्योंकि हम भारत के लोग कभी भी किसी बात को संजीदगी से तब तक नहीं लेते हैं जब तक पानी सर से ऊपर नहीं हो जाता है। आज के समय में हर व्यक्ति सरकारों को कोसते हुए मिल जायेगा, पर जब सरकार चुनने का समय आता है तो हम घरों में कैद होकर रह जाते हैं। आज अगर कहीं पर कोई अनियमितता है तो वह केवल इसलिए है कि हम उसके प्रति उदासीन हैं। अगर हम अपने मतदान का प्रयोग करना सीख जाएँ तो समाज से खऱाब लोगों का चुन कर आना काफी हद तक कम हो सकता है। वास्तव में आज देश के मतदाताओं के लिए मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए। बिना किसी ठोस कारण के कोई मतदान नहीं करे तो उसे दंड देना चाहिए और संभव हो तो उसका मताधिकार भी छीन लेना चाहिए।





liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्थानी
झांसी (उत्तरप्रदेश)
मोबाइल 09455099388

क्षेत्र का विकास करना मेरा लक्ष्य है: अदिति सिंह

$
0
0
aditi-singh
आज कल देश में राजनीति में युवाओं से बड़ी उम्मीद हैं । 2017 के विधानसभा चुनाव में युवाओं की एक महत्वपूर्ण भागीदारी है।  बात करे अगर कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र रायबरेली की तो अदिति सिंह  इस बार य़ूपी विधान सभा 2017 में रायबरेली सदर से चुनाव लड़ रही है। अदिति सिंह राजनीति के तौर-तरीके बदलना चाहती हैं। । जनता की सेवा करना है, और क्षेत्र का विकास करना उनका अहम लक्ष्य है।  अदिति सिंह इन दिनों रायबरेली सदर इलाकों में रोजाना जनसंपर्क कर रही हैं। लोगों के बीच जाकर विकास की लिए मतदान करने की बात कर रही है। रायबरेली के सदर इलाके में अदिति को लेकर लगातार क्रेज बढ़ रहा है। 2017 विधानसभा चुनाव में रायबरेली सदर से अदिति को विधायक पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यह बात तब और स्पष्ट हो जाती है, जब जनसंपर्क के दौरान अदिति सिंह के लिए क्षेत्र की जनता ने गाना गाकर उनका स्वागत किया। इस गाने के बोल रहे चलो सखी वोट दे आई। क्षेत्र में  विकास को लेकर अदिति के पिता अखिलेश सिंह तारीफ करते हुए लोगों कहा कि मेरा वोट विकास पर ही जाएगा। 





कांग्रेस युवा नेता अदिति सिंह ने प्रेमराजपुर के मालिन का पुरवा (चकपचखरा) के लोगों से जनसंर्पक किया । उनसे जुड़ी समस्याओं पर गौर भी किया।  जनसंपर्क करते हुए अदिति सिंह हमेशा ये कहती आई है कि पांच बार से लगातार सदर से विधायक रहे अपने पिता अखिलेश सिंह से उन्होने बहुत कुछ सीखा है। उनके द्वारा किए गए विकास के काम से बहुत प्रभावित हूं। साथ ही मै आप को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि क्षेत्र में विकास की ये गाड़ी लगातार पटरी पर चलती रहेगी। मैं खुद जीतने के बाद क्षेत्र के लिए बहुत सारी योजनाएं लाना चाहती हूं। मैं गांव-देहात में काम करती हूं, मुझे पता है कि वे कितनी मेहनत से काम करते हैं। मैं उनके लिए कुछ करना चाहती हूं।




रवि श्रीवास्तव
ravi21dec1987@gmail.com

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी)

$
0
0
जिले की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में  “मिल बाॅचे” मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन 

sehore news
बच्चों में पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने की दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा एक अभिनव पहल की गई है जिसमें 18 फरवरी, 2017 को मध्यप्रदेष की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक षालाओं में ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देष्य बच्चों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित करना है तथा षासकीय षालाओं में प्रबुद्धजनों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाते हुये बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना है। मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंहजी चैहान द्वारा आज विडियो कान्फे्रंस के माध्यम से जिले के कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया सहित समस्त जिला प्रमुखों सहित 18 फरवरी 2017 को आयोजित ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष’’  कार्यक्रम में किसी एक षास. प्राथमिक/माध्यमिक षाला में षामिल होकर मध्यप्रदेश में षिक्षा में गुणवत्ता स्तर में सुधार हेतु योगदान की अपील की। साथ ही उन्होंने विडियो कान्फ्रंेस में यह भी बताया कि वे स्वयं तथा म.प्र. मंत्रीमंडल के मंत्रियों सहित सभी विधायकगण भी किसी एक स्कूल में अपने आप को पंजीकृत कराकर उस स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा  निर्देष दिये कि जिले के अधिकारी सघन अभियान चलाकर स्थानीय जनप्रतिनिधिगणों, स्कूल चलें हम के पंजीकृत प्रेरकों, समाज सेवकों, निजी क्षेत्र में कार्यरत पेषेवर व्यक्ति, डाक्टर्स, इंजनियरर्स, वकीलों, पत्रकारों, सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों, विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी/षासकीय सेवकों, एन0सी0सी0 विद्यार्थी, खिलाड़ी आदि तथा षाला से पढ़े पूर्व छात्र जो किसी ऐसे पद पर हैं जो बच्चों के लिए प्रेरणादायी हों, को आग्रह कर इस कार्यक्रम हेतु किसी एक षासकीय प्राथमिक/माध्यमिक षाला में आॅनलाइन पंजीकृत कराकर षाला में उनकी सहभागिता सुनिष्चित करायें। सीहोर जिले में इस हेतु अभी तक लगभग 600 लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन करा लिया है। जिले में 2024 षासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक षालायें संचालित हैं। कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में किसी एक विद्यालय में षामिल होने हेतु पंजीयन करा चुके हैं। कलेक्टर द्वारा अपील की गई है कि उक्तानुसार इच्छुक व्यक्ति इस हेतु ूूूण्ेबीववसबींसमीनउण्उचण्हवअण्पद पोर्टल पर 10 फरवरी 2017 तक स्वंय पंजीयन कर सकते हैं अथवा निकटस्थ बी.आर.सी. कार्यालय के सहयोग से यह कार्य करवा सकते हैं। यदि किसी षाला में कोई पंजीयन हो चुका है तो इच्छुक व्यक्ति को नई षाला का चयन कराना होगा। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर ने बताया कि षाला में इनकेे द्वारा किस प्रकार की सहभागिता की जायेगी वह इस प्रकार है कि कार्यक्रम में सहभागी द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा षाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक अंष/पाठ का वाचन किया जायेगा। वाचन के उपरान्त कक्षा में उपस्थित बच्चों से रूचिकर प्रष्न, सामूहिक चर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जायेगा। षासकीय सेवकों द्वारा प्रतिभापर्व में मूलभूत दक्षताओं पर आधारित मूल्यांकन अन्तर्गत उपलब्ध जानकारी का सत्यापन भी निर्धारित प्रपत्र पर किया जायेगा। सत्यापन प्रत्येक कक्षा से कम से कम पाॅंच बच्चों की संकलित जानकारी का किया जायेगा। 




मधुबनी कलेक्टर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकरी के साथ की बैठक

$
0
0
dm madhubani
मधुबनी,30 जनवरी; जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ अपने कर्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने जिले में सफल मानव श्रंृखला निर्माण के लिए सभी बी0डी0ओ0 को बधाई दी। उन्होने सभी बी0डी0ओ0 से कहा कि जिस उत्साह से आपने मानव श्रंृखला अभियान को सफल बनाया उसी उत्साह से मध्ुबनी जिले को स्वच्छ बनाने में भी अपना योगदान देंै। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि अगामी 5 फरवरी से 15 फरवरी तक प्र्रखंडो में स्वच्छता अभियान चालयें तथा हर प्रखंडो मे, कम से कम एक पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त घोषित करें। बैठक में पंचायत उप-चुनाव, 2017 के संबंध में पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि जिस मतदाता सूची से पंचायत आम चुनाव,2016 हुआ था, उसी मतदाता सुची के आधार पर उप-चुनाव भी कराया जाऐगा। पंचायत उप-चुनाव का वज्र गृह संबधित अनुमंडल में होगा तथा मतगणना भी वहीं होगीं। उन्होने उप-चुनाव से संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने का निदेश दिया। उन्होने कहा कि यदि कोई वारंटी नामांकन करने आते है तो नामांकन के बाद उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।




उच्चतम न्यायालय में आसाराम की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
supreme-court-rejects-asaram-s-bail-plea
नयी दिल्ली,30 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने आसाराम बापू की दुष्कर्म के दो मामलों में दायर जमानत की याचिका आज खारिज कर दी और साथ ही झूठी मेडिकल रिपोर्ट जमा कराने के कारण उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना और प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश भी दिया। आसाराम ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। इसके लिए उन्होंने एक मेडिकल रिपोर्ट भी दी थी जिसे न्यायालय ने फर्जी करार दिया। न्यायालय ने आसाराम के स्वास्थ्य पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बोर्ड से 10 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी थी ,जिसे अस्पताल ने दाखिल कर दिया था। इस रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने कहा कि इससे साफ है कि आसाराम की हालत पूरी तरह ठीक है, इसलिए स्वास्थ्य आधार पर उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। सरकार ने भी आसाराम की जमानत का विरोध किया था। इससे पहले राजस्थान सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि आसाराम के वकीलों ने जमानत मामले मे जेल अधीक्षक का फर्जी पत्र लगाया है , जिसके अनुसार आसाराम की हालत खराब होने की बात बताई गई थी। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 में गिरफ्तार किया था और तभी से वह जेल में है। एक किशोरी ने आसाराम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव में बने आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया था।




नेताजी सपा उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचार: अखिलेश

$
0
0
netaji-will-campaign-in-favor-of-sp-candidates-akhilesh
लखनऊ, 30 जनवरी, समाजवादी पार्टी(सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कांग्रेस-सपा गठबंधन उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने के एलान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विश्वास किया है कि ‘नेताजी’ सपा के पक्ष में अवश्य प्रचार करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यहां कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। वैसे तो सपा अपने ही दम पर चुनाव जीतने में सक्षम है लेकिन जीत का अन्तर बढाने के लिए कांग्रेस से समझौता किया गया है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के विकास कार्यों से ही पार्टी की जीत सुनिश्चित है,लेकिन कांग्रेस का साथ मिल जाने से गठबंधन और भी आसानी से जीत दर्ज करने में सफल होगा। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव कांग्रेस से गठबंधन को लेकर काफी नाराज हैं और उन्होंने साफ कहा है कि वह सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे।




माछिल सेक्टर में बर्फ के नीचे से निकाले गये पांचाें जवान शहीद

$
0
0
kashmir-avalanches-5-more-soldiers-succumb
श्रीनगर. 30 जनवरी, जम्मू-कश्मीर में माछिल सेक्टर में दो दिन पहले बर्फ के नीचे से निकाले गये पांचों जवानों ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया, सेना के अनुसार गत 28 जनवरी को ये जवान गश्त के दौरान बर्फ के नीचे दब गये थे। राहत बचाव दल ने बाद में इन जवानों को सुरक्षित निकाल लिया था। उसी दिन शाम को इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके बाद खराब मौसम के बावजूद इन्हें आज बेहतर तथा विशेष चिकित्सा के लिए हेलिकॉप्टरों में लाकर यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्भाग्य से इन सभी जवानों ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया। सेना के सूत्रों ने बताया कि भरपूर कोशिशों के बावजूद सभी वीर जवान शहीद हो गये। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में बर्फबारी और हिमस्खलन में अब तक 20 जवान शहीद हो चुके हैं। गुरेज सेक्टर में शहीद होने वाले 14 जवानों के पार्थिव शरीर भी आज वायु सेना के हेलिकाप्टरों में श्रीनगर लाये गये। अस्पताल में दम तोड़ने वाले पांचों जवानों के पार्थिव शरीर भी कल उनके पैतृक स्थानों पर ले जाये जायेंगे।





हत्यारों द्वारा गांधी को याद करना उनकी विचारधारा की जीत : कांग्रेस

$
0
0
its-victory-of-gandhi-ideology-when-killers-remember-him-congress
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बिना उस पर तीखा हमला किया और कहा कि जिन्होंने बापू की हत्या की थी वही उन्हें अब याद कर रहे हैं और यही गांधी विचारों की बड़ी जीत है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी के आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके एक अंग्रेजी दैनिक में फूलों की शैया पर रखे गांधीजी के शव का चित्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर देशभर में प्रतिबंध लगाने संबंधी शीर्षक से छपी खबर पोस्ट की है। उन्होंने अखबार की कटिंग के साथ कैप्शन दिया है, “30 जनवरी 1948 को गांधीजी की हत्या के समय की झलकियां और उनके हत्यारे जो उन्हें आज याद कर रहे हैं। यह गांधी विचारों की जीत और उनके बताए मार्ग की सफलता है।’’ उन्होंने कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने और घृणा फैलाने वाले लोग उनका अनुसरण करेंगे तो इससे गांधी मार्ग और अहिंसा का विचार प्रबल होगा। पार्टी ने गांधीजी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन्हें नमन किया है।




मनमोहन, चिदंबरम ने दायरे से बाहर जाकर की थी माल्या की मदद: भाजपा

$
0
0
manmohan-chidambaram-had-helped-mallya-going-out-of-way-bjp
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या को बार-बार दायरे से बाहर जाकर आर्थिक मदद देने के पीछे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अौर उनकी सरकार के वित्त मंत्री पी चिदंबरम का सीधा हाथ होने का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि इस मामले में उनकी क्या भूमिका है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में विजय माल्या द्वारा डॉ. मनमोहन सिंह को लिखे गये दो पत्र आैर श्री चिदंबरम एवं कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी रवि को लिखे गये एक-एक पत्र की प्रति पेश की। डॉ. पात्रा ने कहा कि अब तक पूछा जाता था कि माल्या को बैंकों से ऋण दिलाने के पीछे कौन से हाथ डोर खींचते हैं लेकिन अब साफ हो गया है कि वे हाथ डॉ. मनमोहन सिंह और श्री पी चिदंबरम के थे। उन्हाेंने पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब के उस बयान का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय की सभी फाइलें श्री चटर्जी के हाथों 10 जनपथ की स्वीकृति के लिये जातीं थीं। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह, श्री चिदंबरम, श्रीमती सोनिया गांधी आैर श्री राहुल गांधी को जवाब देना चाहिये कि माल्या को इस कदर मदद देने में उनकी क्या भूमिका थी।




चालू खातों, एटीएम से निकासी की सीमा हटी

$
0
0
withdrawal-limit-on-current-and-atm-removed
मुंबई 30 जनवरी, रिजर्व बैंक, ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुये चालू खातों से नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा समाप्त कर दी है, साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए एटीएम से निकासी की सीमा भी 01 फरवरी से समाप्त हो जायेगी। हालाँकि, बचत खातों से निकासी की 24 हजार रुपये साप्ताहिक की सीमा अभी बरकरार रखी गयी है। केंद्रीय बैंक ने आज जारी एक अधिसूचना में कहा कि अब नोटबंदी से पहले की स्थिति “आंशिक रूप से” बहाल कर दी गयी है। उसने बताया कि चालू खाते, ओवरड्राफ्ट खाते और कैश क्रेडिट खाते से निकासी पर नोटबंदी के बाद से विभिन्न अधिसूचनाओं द्वारा लागू की गयी सीमाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी हैं। इन खातों से निकासी की सीमा अभी एक लाख रुपये प्रति सप्ताह है। उसने बताया कि एटीएम से नकद निकासी की 10 हजार रुपये प्रतिदिन की सीमा भी 01 फरवरी से समाप्त हो जायेगी। हालाँकि, बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 24 हजार रुपये पर यथावत रखी गयी है। इस प्रकार अब बचत खाताधारक एटीएम से एक ही दिन में 24 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे। नोटबंदी के बाद एटीएम से निकासी की सीमा पहले दो हजार रुपये प्रतिदिन रखी गयी थी जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते हुये 16 जनवरी से 10 हजार रुपये दैनिक किया गया था। अधिसूचना में बचत खातों से निकासी सीमा के बारे में कहा गया है “बचत खातों से निकासी की सीमा फिलहाल जारी रहेगी और भविष्य में इसे हटाने पर विचार जारी है।” एटीएम से निकासी की सीमा के बारे में इसमें कहा गया है कि बैंक चाहे तो अपनी परिचालन सीमाएँ देखते हुये अपनी ओर से सीमाएँ तय कर सकते थे जैसा कि 08 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा से पहले प्रावधान था।




अमूल्य पटनायक बने दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त

$
0
0
amulya-patnaik-to-be-next-police-commissioner-of-delhi
नयी दिल्ली 30 जनवरी, दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त अमूल्य पटनायक दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैंं, वह श्री आलोक वर्मा का स्थान लेंगे जिन्हे हाल ही में केन्द्रीय जांच ब्यूरो का निदेशक बनाया गया है। आधिकारी जानकारी के अनुसार अरुणाचल/गोवा/मिजोरम और केन्द्र शासित प्रदेश कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री पटनायक के दिल्ली पुलिस अायुक्त के पद पर नियुक्ति की घोषणा आज की गई है। श्री पटनायक ओडिशा के रहने वाले हैं। उनके नाम कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज है। वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन) भी रह चुके है। उनके कार्यकाल में अपराधों की जांच का काम काफी तेजी से किया जाता रहा है। श्री आलोक वर्मा के केन्द्रीय जांच ब्यूरो का निदेशक बनाए जाने के बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पद खाली पड़ा था। इस पद की दौड़ में आईपीएस अधिकारी दीपक मिश्रा का नाम भी था वह वरिष्ठता क्रम में श्री पटनायक से सीनियर थे लेकिन गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की सहमति श्री पटनायक के नाम पर बनी।




मतभेदों के बावजूद संसद में हो काम : प्रधानमंत्री

$
0
0
despite-differences-work-in-parliament-should-go-on-modi
नयी दिल्ली 30 जनवरी, संसद के बजट सत्र में विपक्ष के नोटबंदी के मुद्दे को जोर शोर से उठाये जाने के ऐलान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि चुनाव के समय कुछ मुद्दों पर मतभेद के बावजूद संसद में सार्थक बहस होनी चाहिए और सरकार इसके लिए तैयार है, श्री मोदी ने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार द्वारा बजट सत्र से एक दिन पहले बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं से यह अपील की। श्री कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से कहा कि संसद देश की महापंचायत है और सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा चाहती है। सभी दलों को इसमें अपनी बात रखनी चाहिए जिससे कि संसद को नेताओं के अनुभव का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के समय कुछ गिले शिकवे हो सकते हैं लेकिन मतभेदों के बावजूद मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए जिससे लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सभी विपक्षी दलों की भी एक ही राय है कि संसद सुचारू ढंग से चले और बजट सत्र के दोनों हिस्सों में सार्थक बहस हो। उन्होंने कहा कि पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ साथ आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जायेगा और बजट पेश किया जायेगा। लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि बजट सत्र के पहले चरण में ही नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।




विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी)

$
0
0
अवैध उत्खनन की जांच पड़ताल हेतु दल गठित  

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन की जांच पड़ताल के लिए दल गठित करने के निर्देश आज टीएल बैठक में दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एसडीएम, थाना प्रभारी, तहसीलदार और जनपद सीईओ एवं ख्ािनज विभाग के अमले को दल में शामिल किया गया है। स्थानीय एसडीएम अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सतत माॅनिटरिंग कर अवैध उत्खनन, परिवहन पर अंकुश लगाएंगे। संज्ञान में लाए जाने वाले प्रकरणों को पंजीबद्ध करेंगे। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि अवैध को छोडे़ ना वैध को छेडे़ ना। परिपाटी पर एक सप्ताह तक विशेष अभियान जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय थाना प्रभारियों के साथ औचक दबिश देने की कार्यवाही करें। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।





अधीक्षक निलंबित  

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने पिछडा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास विदिशा के अधीक्षक श्री अरसद अली जाफरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त छात्रावास के संचालन हेतु आगामी आदेश तक श्री इमरत सिंह आर्य को अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है।

जिला स्तरीय पर्यवेक्षक समिति की बैठक तीन को  

पीसीपीएनडीटी की गठित नवीन जिला स्तरीय पर्यवेक्षक समिति की बैठक तीन फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय सायं चार बजे से आयोजित की गई है। 

शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में आज 30 जनवरी को कलेक्टेªट के प्रागंण मेें कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड से जुड़ सकते हैं धोनी

$
0
0
dhoni-may-join-jharkhand-in-saiyaad-mushtaq-ali-trophy
कोलकाता,30 जनवरी,  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांच फरवरी को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के पूर्व क्षेत्र लीग के अंतिम मुकाबले के लिए अपनी गृह राज्य की टीम से जुड़ सकते हैं। यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर असम के खिलाफ मैच के बाद टीम के एक अधिकारी ने कहा,“इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज एक फरवरी को खत्म हो जाएगी और रांची लौटने से पहले वह यहां टीम के साथ जुड़ सकते हैं।” झारखंड को यहां पहले मैच में चार विकेट से हार का का सामना करना पड़ा। टीम सूत्रों ने हालांकि बताया कि धोनी के टीम से जुड़ने के बारे में अाधिकारिक पुष्टि एक फरवरी के बाद ही हो पाएगी।





जब तक फिट रहूंगा,खेलता रहूंगा : नेहरा

$
0
0
will-play-till-my-fitness-nehra
नागपुर,30 जनवरी, इंग्लैंड के खिलाफ यहां जोरदार प्रदर्शन कर टीम को पांच रन की रोमांचक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुये कहा कि वह जब तक फिट महसूस करेंगे ,खेलते रहेंगे। नेहरा ने उनके उम्र को लेकर हो रही बातों को खारिज करते हुये कहा कि लय में आने के लिए सिर्फ उन्हें एक मैच की जरूरत थी। नेहरा ने मैच में लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और बाद के ओवरों में एक और विकेट हासिल किया। नेहरा के इस लाजवाब प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह मैच केवल पांच रन के अंतर से जीता। 37 वर्षीय गेंदबाज ने कहा,“ मैं 50 ओवर का मैच खेल रहा हूं या फटाफट प्रारूप ट्वंटी-20 का मैच और या फिर नेट्स में गेंदबाजी करते समय एक स्टंप को लक्ष्य बनाकर गेंदबाजी करता हूं। मैं अभ्यास में कमी नहीं रखता। मुझे लय में आने के लिए सिर्फ एक मैच की जरूरत होती है।” उन्होंने कहा, “मैं भविष्य में घरेलू क्रिकेट खेलूंगा। आईपीएल भी होना है। मेरा मानना है कि आप लंबे समय से खेल रहे हैं तो मैच प्रैक्टिस बहुत जरूरी है, चाहे आप गेंदबाज हों या बल्लेबाज। मैं या फिर धोनी जैसे खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, हमें घरेलू खेले में खेलना होगा।” नेहरा ने उम्र की बात को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि यह सिर्फ आंकड़ा है और जब तक वह फिट हैं खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा,“ भारत में जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम जीतती है तो लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, लेकिन यदि टीम कुछ मैच हार जाए, तब लोग बाकी 15 की आलोचना नहीं करेंगे, बल्कि वे कहेंगे कि आशीष नेहरा को ड्रॉप कर देना चाहिए। उम्र मेरे लिए सिर्फ एक नंबर है। मैं जानता हूं कि तेज गेंदबाज होने की वजह से मेरे लिए फिट रहना काफी कठिन है, लेकिन मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं और जब तक मैं फिट हूं, मैं खेलता रहूंगा।” 




सेरेना बनी नंबर वन, सानिया पांच स्थान गिरीं

$
0
0
serena-number-one
नयी दिल्ली ,30 जनवरी, अमेरिका की सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 23 वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने की बदौलत सोमवार को जारी ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं जबकि भारत की सानिया मिर्जा महिला युगल में पांच स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गयी हैं। सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को फाइनल में पराजित कर सातवीं बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता जो उनका 23 वा ग्रैंडस्लेम खिताब था। सेरेना ने इसके साथ ही जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) को पीछे छोड़कर आधुनिक युग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं। 35 वर्षीय सेरेना को इस खिताबी जीत से एक स्थान का फायदा हुआ और वह जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को अपदस्थ कर विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर वन बन गयी हैं। केर्बर एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर आ गयी हैं। खिताबी मुकाबले में हारने वाली वीनस विलियम्स को छह स्थान का फायदा हुआ है और वह 11 वें नंबर पर आ गयी हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा दो स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं। सिमोना हालेप का चौथा स्थान बरकरार है। 





नये साल की शुरुआत नंबर एक से करने वाली सनिया 2017 के पहले महीने की समाप्ति तक सातवें नंबर पर खिसक गयी हैं। आस्ट्रेलियन ओपन शुरु होने से पहले सानिया विश्व रैंकिंग में नबर दो थीं और अब वह सातवें नंबर पर पहुंच गयी हैं। सानिया और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा की चौथी सीड जोड़ी को महिला युगल के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। सानिया हालांकि मिश्रित सुगल के फाइनल तक पहुंची थी लेकिन रैंकिंग में महिला युगल के प्रदर्शन को ही ध्यान में रखा जाता है। सानिया की जोड़ीदार स्ट्राइकोवा पांच स्थान के सुधार के साथ अब 12 वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। सनिया की पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह आठवें स्थान पर खिसक गयी हैं। आस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीतने वाली अमेरिका बेथानी माटेक सैंड्स का नंबर एक स्थान बना हुआ है जबकि उनकी जोड़ीदार लूसी सफारोवा छह स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गयी हैं। 

पूर्व कैग अध्यक्ष विनोद राय अब चलाएंगे बीसीसीआई

$
0
0
vinod-rai-bcci-panel-president
नयी दिल्ली ,30 जनवरी, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चलाने के लिये सोमवार को नियुक्त किये गये चार सदस्यीय प्रशासनिक पैनल का अध्यक्ष बनाया गया। उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई को चलाने के लिये चार सदस्यीय प्रशासनिक पैनल की घोषणा की जिसका प्रमुख विनोद राय को बनाया गया है। इसके अन्य सदस्यों में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डायना इडुलजी और कैग सदस्य विक्रम लिमाये शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय ने इस महीने के शुरु में बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को लोढा समिति की शिफारिशों को लागू न करने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुये बर्खास्त कर दिया था। इन दोनों की बर्खास्तगी के बाद अब जाकर यह प्रशासनिक पैनल नियुक्त किया गया है। सर्वोच्च अदालत ने पिछली सुनवाई में बीसीसीआई और सरकार से सीलबंद लिफाफे में प्रशासकों के नाम मांगे थे और कहा था कि वह सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा। उच्चतम न्यायालय ने सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे महा अधिवक्ता के खेल मंत्रालय के सचिव को इस पैनल का सदस्य नियुक्त करने के आग्रह को ठुकरा दिया। 




करियर बैंकर विक्रम लिमाये बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी वित्तीय मामलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले न्यायमित्र गोपाल सुब्रमण्यन और अनिल दीवान ने बीसीसीआई में प्रशासकों की नियुक्ति के लिये उच्चतम न्यायालय को नौ नाम सौंपे थे। उच्चतम न्यायालय ने न्यायमित्रों से यह नाम मांगे थे। गत 24 जनवरी को उच्चतम न्यायालय ने प्रशासकों के नामों की घोषणा का फैसला 30 जनवरी तक टाल दिया था। बीसीसीआई और केन्द्र सरकार ने उस समय तर्क दिया था कि उन्हें नाम देने की अनुमति दी जाये। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ,ए एम खानविलकर तथा डी वाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने बीसीसीआई को मौजूदा पदाधिकारियों में से तीन नाम छांटने की अनुमिति दी थी जो निर्धारित प्रक्रिया के बाद योग्य पाये जाते हैं। इन्हें दो फरवरी को होने वाली आईसीसी की कार्यकारी की बोर्ड बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करना है1 अदालत ने पिछली सुनवाई में बीसीसीआई और सरकार से कहा था कि वे सीलबंद लिफाफे में नाम दें ताकि प्रशासकों के पैनल और आईसीसी बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधित्व के लिये विचार किया जा सके। सुनवाई में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कपिल सिब्बल और सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी तर्क रख रख रहे थे।

लिखित माफी पर ही पाकिस्तान के साथ हॉकी संभव: हॉकी इंडिया

$
0
0
written-apology-needed-hockey-india
नयी दिल्ली,30 जनवरी, हॉकी इंडिया (एचअाई) ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान के साथ तब तक कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा जब तक पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) 2014 चैम्पियंस ट्राफी के दौरान अपने खिलाड़ियों के गैर पेशेवर व्यवहार के लिए बिना शर्त लिखित माफी नहीं मांगता। हाकी इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा,“पाकिस्तान के विश्व कप में नहीं भाग लेने का एकमात्र कारण उनकी वीजा के लिए देरी से आवेदन करना था। पाकिस्तान हाकी महासंघ अपनी टीम के लिये टूर्नामेंट के शुरू होने से 60 पहले वीजा का आवेदन नहीं किया था जो भारत सरकार की अनुमति के लिए जरूरी समय सीमा है।” हाकी इंडिया ने कहा ,“पीएचएफ वीजा के आवेदन को सौंपने की समय सीमा का पालन करने में में नाकाम रहा था। इसलिए हॉकी इंडिया को दोषी नहीं ठहराया जा सकता और पाकिस्तान को ऐसे निराधार आराेप लगाने से बाज आना चाहिए।” पीएचएफ के सचिव शाहबाज अहमद ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि भुवनेश्वर में चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान हुई घटना के कारण गत वर्ष लखनऊ में हुए जूनियर विश्व कप में उनकी टीम को भाग लेने से रोक दिया गया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जीत के बाद अपनी टी शर्ट निकाल दी थी और दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए थे। एचआई ने कहा,“ हम फिर से यह निर्णय लेते हैं कि जब तक पाकिस्तान का हॉकी संघ चैंपियंस ट्राफी की घटना के लिए लिखित में माफी नहीं मांग लेता तब तक हम उनके साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारी निभानी आनी चाहिए और भारत पर बेबुनियाद अारोप लगाना बंद करना चाहिए।”




ट्रंप के प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल हाे सकता है पाकिस्तान

$
0
0
pakistanm-may-be-in-trumph-restricted-list
वाशिंगटन 30 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात मुस्लिम देशों के शरणार्थियों और अप्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब पाकिस्तान और दूसरे अन्य मुस्लिम देशों पर भी ऐसा प्रतिबंध लगा सकते है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के मुख्य अधिकारी रींस प्रीबस के सीबीएस न्यूज को दिये साक्षत्कार के हवाले से बताया गया कि सात देशों पर प्रतिबंध के बाद ऐसा प्रतिबंध पाकिस्तान के खिलाफ भी लग सकता है। श्री प्रीबस ने कहा, “अब आप उन देशों की तरफ उंगली उठा सकते हैं जहां ऐसी ही समस्‍या है जैसे कि पाकिस्‍तान एवं अन्‍य देश।” हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह प्रतिबंध मुस्लमानों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा, “ लेकिन अभी, तत्कालीक कदम के तौर पर इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कड़ाई से जांच-पड़ताल की जा रही है।” श्री प्रीबस ने कहा है कि जिन सात देशों को प्रतिबंध के लिए चुना गया है उनकी ओबामा प्रशासन और अमेरिकी संसद द्वारा शिनाख्‍त की गई थी जिनकी जमीन पर आतंकवाद को बढावा दिया जाता है। जिन देशों के प्रवासियों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है , उनमें ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया शामिल है। अभी यह प्रतिबंध 90 दिनों के लिये लगा है।




Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images