Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

अमेरिका के 16 राज्यो के अटार्नी जनरल ने ट्रंप के अप्रवासी नीति की आलोचना की

0
0
us-16-state-criticize-trump-policy
कैलिफाेर्निया,30 जनवरी, अमेरिका में कैलिफोर्निया,न्यूयार्क समेत 16 राज्यों के अटार्नी जनरल ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम बहुल सात बड़े देशों के विरुद्ध अप्रवासी नीति से संबंद्धित कार्यकारी आदेश की आलोचना की। संयुक्त बयान के अनुसार,“उनके इस फैसले से जो भी प्रभावित हुये हैं हम उनके के लिये काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि श्री ट्रंप ने कुछ मुस्लिम बहुल वाले देशों से अमरीका में आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों की संख्या सीमित करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश के तहत आतंकवादी हमलों से बचने का हवाला देते हुए सीरिया और छह अन्य मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे शरणार्थियों को देश में प्रवेश करने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गयी है। 





मस्जिद पर हमला ‘मुस्लमानों पर आतंकवादी हमला’ है : ट्रूडो

0
0
masjid-attack-on-muslim-attack-justin-trudeau
क्यूबेक सिटी 30 जनवरी, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने क्यूबेक शहर की मस्जिद पर हुये हमले को आज ‘मुस्लमानों पर आतंकवादी हमला’ करार दिया है। इस हमले में छह लोग मारे गये और आठ अन्य घायल हुये है। श्री ट्रुडो ने इसे आतंकवादी हमला करार देते हुये एक बयान जारी कर कहा, “ हम मुस्लमानों के धार्मिक स्थल पर हुये हमले आतंकवादी हमले की निंदा करते है। मुस्लिम-कनाडाई हमारी राष्ट्रीय पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ऐसे अमानवीय कृत्यों का हमारे समुदाय, शहरों और देश में कोई जगह नहीं है।” क्यूबेह प्रांत की पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टीन काेयूलोंबे ने कहा कि हमलावरों ने अचानक वहां गाेलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। मृतकों की उम्र 35 से 70 वर्ष के बीच की है। इस हमले की चपेट में आने वाले आठ लोग घायल हुये है। गोलीबारी के वक्त वहां लगभग 50 लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के सिलसिले में दाे लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान के बारे में कुछ नहीं बताया। मस्जिद के मौलवी माेहम्मद यांगुई ने कहा कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया। मौलवी यांगुई ने कहा, “ कल शाम की नमाज के समय उन्हे कुछ लोगों ने धमकी भरे फोन कॉल किये थे। यहां यह सब क्या हो रहा है? यह बर्बरता है।” मस्जिद पर हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के बाद हुआ है जिसमें सात मुस्लिम बहुल देशाें के अप्रवासी अौर शरणार्थियों के अमेरिका प्रवेश पर 90 दिनों के लिये रोक लगा दी गई है। अमेरिका के इस फैसले के बाद कनाडा ने कहा था कि उनका देश किसी उत्पीडन, युद्ध या आतंकवाद से प्रभावित मुस्लिम समुदाय के लोगों का स्वागत करेगा। कनाडा की फेडरल लिबरल विधायक ग्रेग फर्ग्यूस ने ट्वीट किया, “यह आतंकवादी घटना है। वर्षों तक मुस्लमानों के खिलाफ किये गये दुष्प्रचार का परिणाम है, यह घृणित भाषणों का परिणाम है।” 




अमेरिकी दूतावास ने प्रतिबंधित देशों के नागरिकों के वीजा पर रोक लगाई

0
0
usa-ban-on-restricted-visa
बर्लिन 30 जनवरी, जर्मनी की राजधानी बर्लिन में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक आदेश के तहत प्रतिबंधित देशों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। बर्लिन में अमेरिकी दूतावास ने आज अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा कि इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों या दोहरी नागरिकता वाले लोगों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। बयान में कहा गया है कि श्री ट्रम्प ने गत 27 जनवरी को एक आदेश पर हस्ताक्षर किये थे जिसके तहत इराक,ईरान,लीबिया,सोमालिया,सूडान,सीरिया और यमन के नागरिकों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर अगली अधिसूचना तक तत्काल रोक लगाने के लिए कहा गया था। दूतावास ने कहा,“ यदि आप इनमे से किसी भी देश के नागरिक है या दोहरी नागरिकता रखते है तो कृपया वीजा के लिए आवेदन या इस समय किसी भी तरह की वीजा फीस का भुगतान न करे।” 




इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक हुआ शुरू

0
0
your-postman-to-bring-bank-at-your-doorstep-as-fm-launches-post-payment-banks
नयी दिल्ली 30 जनवरी, डियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का आज से परिचालन शुरू हो गया और पायलट परियोजना के तहत अभी रायपुर और रांची में बैंक का काम शुरू किया गया है। बैंक जमा पर न्यूनतम 4.5 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संचार मंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये इन दोनों पायलट शाखाओं का शुभारंभ किया। श्री जेटली ने बैंक के प्रतीक चिन्ह (लोगो) भी जारी किया। श्री सिन्हा ने इस मौके पर स्मारिका डाक टिकट जारी किया। अभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और झारखंड की राजधानी रांची में पायलट के तौर पर बैंक की शाखायें शुरू की गयी। इन दोनों शाखाओं से तीन तीन डाकघरों को भी जोड़ा गया है। सितंबर 2017 तक 650 जिलों में स्थित प्रधान डाकघर इस बैंक की शाखायें बन जायेंगें और सभी 1.55 लाख डाकघर इसके बैंकिंग क्रासपोंडेंट के तौर पर काम करने लगेंगे। इसके साथ ही सभी डाकियों को हैंडहेल्ड डिवाइस दिया जायेगा जिसके जरिये वे खाताधारकों के साथ लेनदेन कर सकेंगें। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए पी सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपये तक की जमा पर 4.5 प्रतिशत, 25 हजार से 50 हजार तक की जमा पर पांच प्रतिशत और 50 हजार से एक लाख रुपये तक की जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा। 




जाट आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, बुजुर्ग और महिलाओं के हाथ कमान

0
0
on-the-second-day-of-jat-agitation-elderly-and-women-took-the-command
हिसार. 30 जनवरी, हरियाणा के रोहतक, हिसार और जींद सहित लगभग 19 जगहों पर सरकारी नौकरियों में आरक्षण सहित छह मांगों को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर जाटों का कल से शुरू हुआ आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा तथा इसकी कमान बुर्जुगों और महिलाओं ने सम्भाल ली है। हिसार जिले में रामायण रेलवे लाइन के निकट चल रहे धरने में आज बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुुंची। धरने में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर आरक्षण को अपना हक बताया और कहा कि आरक्षण समेत सभी छह मांगे मनवाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। दूसरे दिन भी धरनास्थल पर पहले से ज्यादा भीड़ नजर आई और महिलाएं भी धीरे-धीरे धरनास्थल पर पहुंंचने लगीं। इस धरने की कमान पूरी तरह से बुजुर्गों और महिलाओं के हाथ में है। धरने के दौरान युवाओं के केवल भोजन, चाय-पानी और अन्य व्यवस्थाओं तक ही सीमित रखा गया है। प्रशासन ने रेलवे फाटक और धरनास्थल के चारों आेर किसी भी स्थिति से निबटने के लिए आरएएफ, अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात किये हैं। धरनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही और राष्ट्रीय राजमार्ग भी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से सामान्य रहा। आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए समिति के प्रदेश प्रवक्ता रामभगत मलिक ने कहा कि सरकार कथित तौर पर वादा-खिलाफी कर उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है। सरकार ने उनकी छह मांगें एक साल पहले पूरी करने का वादा किया था लेकिन इनमें से आज तक एक भी पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस बार उनकी लड़ाई आर-पार की है और अधिकाधिक लोग जुटाकर लोकतांत्रिक ढंग से सरकार को झुकाएंगे और आरक्षण लेकर ही दम लेंगे।




मनमोहन, चिदंबरम ने पेश की अर्थव्यवस्था की मनगढ़ंत तस्वीर-भाजपा

0
0
manmohan-chidambaram-submit-concocted-picture-of-economy-bjp
नयी दिल्ली, 30 जनवरी,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा पेश देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर को मनगढ़ंत और तथ्यों से परे करार दिया और कहा कि वे विजय माल्या को लेकर भाजपा के सवालों से ध्यान भटकाने का प्रयास करते रहे। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण ने आज शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस वास्तविक तथ्यों पर आधारित होनी चाहिये। पर पूरी बात सुनने पर पता चला कि इसका तथ्यों से कोई लेना देना नहीं है। श्री गाेयल ने पूरे आँकड़े पेश करते हुए कहा कि 2014 में देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया सबसे नाज़ुक अर्थव्यवस्था माना जाने लगा था लेकिन ढाई साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान कर विश्व की सबसे तेज़ गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था में तब्दील कर दिया। श्री गाेयल ने कहा कि कांग्रेस की प्रेस कान्फ्रेंस में पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री ने भाजपा द्वारा माल्या के बारे में पूछे गये सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। ऐसा लगता है कि यह संवाददाता सम्मेलन दरअसल भाजपा के खुलासे से लोगों का ध्यान हटाने के लिये बुलाया था जिसमें मनगढ़ंत आँकड़ों से देश की अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल बताने की कोशिश की गयी है।




बजट सत्र में 21 नए विधेयक होंगे पेश:नोटबंदी पर आएगा अलग विधेयक

0
0
govt-to-bring-21-new-bills-in-budget-session
नयी दिल्ली,30 जनवरी, मंगलवार से शुरु होने जा रहे संसद के बजट सत्र में 21 नए विधेयक पेश किए जाएंगे और तीन अध्यादेशों के स्थान पर नए विधेयक लाए जाएंगे। नौ फरवरी से 12 अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 31 बैठकें होंगी। एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा और इससे संबंधित वित्त विधेयक पारित कराया जाएगा। वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित दो विधेयक भी इसी सत्र में पेश किए जाएंगे। लोकसभा में सात और राज्य सभा में छह विधेयक लंबित हैं जिन्हें इस सत्र के दौरान पारित कराया जाएगा। इसके अलावा 2017-18 की अनुदान मांगे और 2016-17 के लिए तीसरी पूरक अनुदान मांगे भी पारित कराई जाएंगी। बजट सत्र के पहले चरण में नोटबंदी से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर विधेयक लाया जाएगा और वेतनमान भुगतान से संबंधित अध्यादेश की जगह वेतनमान भुगतान (संशोधन) विधेयक भी पेश किया जाएगा। इससे पहले वेतन भुगतान विधेयक 2016 को वापस लिया जाएगा। इसके अलावा शत्रु संपत्ति से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर शत्रु संपत्ति संशोधन विधेयक 2016 भी पारित कराया जाएगा। यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। अब इसे राज्य सभा को पारित करना है। बजट सत्र में जो नए 21 विधेयक पेश किए जाएंगे उनमें मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) विधेयक 2017,भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक, 2017 एंव फुटवियर डिजाइन एंड डेवलेपमेंट बिल 2017,तलाक संशोधन विधेयक,भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक,उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतनमान एंव सेवा सुविधाआें से संबंधित विधेयक,विमान संशोधन विधेयक,जन प्रतिनिधित्व कानून संशोधन विधेयक,अंतरराज्यीय जल विवाद (संशेाधन) विधेयक और गर्भपात संशोधन कानून प्रमुख हैं। राज्य सभा से पारित मानसिक स्वास्थ्य देखरेख विधेयक 2016 भी लोकसभा से पारित कराया जाएगा। इसके अलावा राज्य सभा से पारित मातृत्व लाभ (संशोधन विधेयक) भी लोकसभा से पारित कराया जाएगा। लोकसभा में लंबित मोटरवाहन संशोधन विधेयक 2016 और उपभोक्ता संरक्षण विधेयक2015,राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी (दूसरा संशोधन )विधेयक 2016 और संविधान (अनुसूचित जाति एंव जनजाति) आदेश (संशोधन ) विधेयक 2016 भी पारित कराया जाएगा। लोकसभा से पारित व्हिसल ब्लोवर संशोधन विधेयक 2015,फैक्ट्री (संशोधन) विधेयक 2016,कर्मचारी मुआवजा(संशोधन) विधेयक 2016 भी राज्य सभा से पारित कराया जाएगा। इसके अलावा राज्यसभा में लंबित भ्रष्टाचार निरोधक(संशोधन) विधेयक 2013 और सशस्त्र सेवा न्यायाधिकरण (संशोधन) विधेयक 2012 एंव एचआईवी निरोधक एंव नियंत्रण विधेयक 2014 भी पारित कराया जाएगा।




प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद बजट सत्र भी हंगामेदार रहने की संभावना

0
0
despite-the-appeal-of-the-prime-minister-the-budget-session-likely-to-be-stormy
नयी दिल्ली 30 जनवरी, पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच कल से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के फिर हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे को फिर उठाएगा और इस पर चर्चा की मांग करेगा, तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही एलान कर दिया है कि वह नोटबंदी के विरोध में बजट सत्र के शुरू के दो दिन संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा, इस बीच संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों से संसद में शांतिपूर्वक कामकाज होने की अपील की। हालांकि बैठक में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं हुए। प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से कहा कि संसद देश की महापंचायत है और सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा चाहती है। सभी दलों को इसमें अपनी बात रखनी चाहिए जिससे कि संसद को नेताओं के अनुभव का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि ज्ञान सिर्फ सत्ता पक्ष के पास नहीं है बल्कि सभी सदस्यों को बहस में अपने विचार रखने चाहिए । प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के समय कुछ गिले शिकवे हो सकते हैं लेकिन मतभेदों को आम सहमति से दूर किया जाना चाहिए। बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि विपक्ष बज़ट सत्र में नोटबंदी के मुद्दे को फिर उठाएगा और इस पर चर्चा की मांग करेगा। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चल सका था। विपक्षी दलों ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट सत्र को आगे बढ़ने की मांग की थी लेकिन सरकार ने सत्र को आगे नहीं बढाया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि बजट सत्र इतनी जल्दी बुलाने का क्या औचित्य है। यह बजट पिछली तिमाही की बजाय उससे पहले की तिमाही यानी अगस्त से अक्तूबर के आंकड़ों पर ही आधारित होगा इसलिए इसमें नोटबंदी के प्रभाव का आकलन नहीं हो पायेगा।





अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नही : मनमोहन

0
0
economy-is-not-doing-well-manmohan
नयी दिल्ली 30 जनवरी, संसद में मोदी सरकार के ‘आर्थिक सर्वेक्षण 2017’ पेश किए जाने से एक दिन पूर्व कांग्रेस ने अपनी आेर देश की आर्थिक स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें अर्थव्यवस्था की खराब हालत दर्शायी गयी है और रोजगार के अवसर, पूंजी निवेश और पूंजी निर्माण घटने का दावा किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने यहां कांग्रेस के मुख्यालय में एक रिपोर्ट ‘द रियल स्टेट अाॅफ इकोनॉमी 2017- ए कम्परिहेंसिव मिड टर्म इकोनोमिक एनालिसिस अॉफ द मोदी गवर्नमेंट’ पेश करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था की वास्तविक हालत बहुत बुरी हैं और कई संकेतक दशकाें बाद सबसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कडा हमला बोलते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं है और इस संबंध तत्काल कदम उठाने की जरुरत है। इस रिपोर्ट को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव गौडा ने तैयार किया है। डा. सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार मंदी की ओर बढ रही है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान 7.9 प्रतिशत जताया है। इसके साथ ही अन्य अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारण संस्था ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर को नकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि इस समय यह सोचने की जरुरत है कि अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है और इसे विकास के पथ पर लाने के लिए क्या क्या कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को विकास के रास्ते पर लाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की जरुरत है।





आस्ट्रेलिया को हल्के में न ले भारत: सचिन

0
0
aussies-not-easy-sachin-tendulkar
मुंबई, 30 जनवरी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में मेजबान देश को आस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लेनी चाहिए। स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले महीने भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में, दूसरा चार से आठ मार्च तक बेंगलुुरु में, तीसरा 16 से 20 मार्च तक रांची में और चौथा 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा। सचिन ने सोमवार को कहा, “आस्ट्रेलियाई टीम एक मजबूत टीम है आैर भारत को उसे कम करके नहीं आंकना चाहिए। हालांकि भारतीय परिस्थितियों में खेलना मुश्किल होगा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी यह बात जानते हैं। जिस तरह से भारतीय टीम मौजूदा समय में खेल रही है उससे यह उनके लिए प्रशंसनीय बात है। लेकिन आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते।” आस्ट्रेलिया को 2000-01 में भारत दौरे पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हाल के समय में एशिया में कंगारूओं का प्रदर्शन टेस्ट में निराशाजनक रहा है। आस्ट्रेलिया को गत वर्ष श्रीलंका ने अपने घर में 3-0 से शिकस्त दी थी। पूर्व दिग्ग्ज क्रिकेटर ने कहा, “मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी टीम अपनी बेहतरीन तैयारी करेगी और जब प्रदर्शन करना होगा, तो अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम से निपटना मुश्किल होगा और हमेशा से ही ऐसा होता रहा है, लेकिन मुझे भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है।” 




कांग्रेस विधायक का आरोप, पुलिस ने आदिवासी महिलाओं से किया दुष्कर्म

0
0
congress-blame-rape-with-tribles
भोपाल, 30 जनवरी, मध्यप्रदेश के धार जिले के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में पुलिस पर अपराधियों की धरपकड़ के नाम पर आदिवासी महिलाओं से दुष्कर्म और लूटपाट का आरोप लगाते हुए आदिवासियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने और एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कमेटी से मामले की जांच कराने की मांग की है। श्री सिंघार ने आज राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि पिछले सप्ताह बुधवार को उनकी विधानसभा क्षेत्र के भुतिया व होलीबयड़ा गांव में पुलिस ने दबिश देकर चंद अपराधियों को पकड़ने के नाम पर आदिवासियों के घरों में घुस कर उन पर अत्याचार किए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, लोगों को डराने के लिए गोलियां चलाईं और आंसूगैस के गोले छोड़े। उन्होंने पुलिस पर लोगों के घरों का सामान लूटने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि घटना के बाद एक पीडित महिला के पति पर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करा दिया। उन्होंने धार पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन एसपी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर दबाव डलवाते हुए केवल एक चिकित्सक से उनका परीक्षण करवाया, जबकि ऐसे मामलों में एक पैनल से मेडिकल परीक्षण करवाया जाता है। कथित तौर पर दुष्कर्म का शिकार महिलाओं की पीड़ा को राजधानी तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपने साथ भोपाल लाए कांग्रेस विधायक श्री सिंघार ने शासन से आदिवासियों की तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने और एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच समिति से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। श्री सिंघार ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण करने और कार्यवाही में लिप्त बताए जा रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया समेत अन्य अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की। श्री सिंघार ने कहा कि वे इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला से मिलेंगे। साथ ही इस मुद्दे को वे राज्य महिला आयोग तक भी ले जाएंगे। 




73 विकासखंडों में ग्रामीण युवा केन्द्र और संविदा समन्वयकों के पदों की स्वीकृति

0
0
mp-cabinet-decision
भोपाल, 30 जनवरी, मध्यप्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक में आज 73 विकासखंडों में खेल और युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत ग्रामीण युवा केंद्र की स्थापना तथा 73 संविदा युवा समन्वयक के पदों को स्वीकृति दी गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार युवा समन्वयक के पद निर्मित कर संविदा मानदेय 2644 रुपए प्रतिमाह की दर से स्वीकृत करते हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर प्रतिवर्ष वृद्धि करने की मंजूरी दी है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिपरिषद ने आदिम-जाति कल्याण विभाग में कार्यरत प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेतनमान 8,000-13,000 रुपए को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने पर पात्रतानुसार वरिष्ठ वेतनमान 10,000-15,200 देने का निर्णय लिया। निर्णय एक अप्रैल 1997 से प्रभावशील होगा। प्राचार्यों को वरिष्ठ वेतनमान देने पर 50 लाख 94 हजार रुपए की अनुमानित राशि का वित्तीय भार संभावित है। मंत्रिपरिषद ने तहसील शहपुरा, जिला डिंडौरी के व्यवहार न्यायालय के लिए सहायक अभिलेखापाल का एक पद वेतनमान 5200-20200+1900 ग्रेड-पे में सृजित करने की भी मंजूरी दी। जिला राजगढ़ की कुशलपुरा-बांकपुरा समूह जल प्रदाय योजना लागत 141 करोड़ 63 लाख रुपए और जिला धार की बाग समूह जल-प्रदाय योजना लागत रुपए 51 करोड़ 38 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने की मंजूरी भी मंत्रिपरिषद ने दी। 




सरकार बनी तो आलू, प्याज और लहसुन का भी तय होगा समर्थन मूल्य: भाजपा

0
0
government-will-set-rate-for-potato-onion-ginger-bjp
कानपुर 30 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार बनने पर आलू, प्याज और लहसुन का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि आलू, प्याज और लहसुन को बेचने के लिए किसानों को दर दर भटकने के बावजूद उचित दाम नहीं मिलता। भाजपा की सरकार बनी तो इसका भी समर्थन मूल्य तय किया जाएगा ताकि किसानों को वाजिब मूल्य मिले और उन्हें अपना उत्पाद लेकर बिचौलियों के पास भटकना न पडे। श्री पाठक ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर गन्ने की राजनीति करने वाले नेताओं को निराशा होगी क्योंकि किसानों के बकाये का भुगतान हर हाल में 14 दिन में हो जाएगा। किसान को गन्ना चीनी मिल पर ले जाते ही 14 दिन की पोस्टडेट में चेक मिल जाएगा। किसान 14 दिन बाद चेक बैंक में जमा कर मूल्य ले सकेगा। उन्होंने कहा कि गन्ने के भुगतान के लिए पूरा रोड मैप तैयार है। अब तक के बकाये का भुगतान 120 दिन में हर हाल में करा दिया जाएगा। भाजपा कृषि और किसान को हर हाल में मजबूत करना चाहती है,इसीलिए तय किया गया है कि लघु और सीमान्त किसानों के फसली ऋण को माफ किया जाएगा। कृषि ऋण बगैर ब्याज के दिया जाएगा। बुन्देलखण्ड के किसानों के लिए विशेष योजनाएं चलायी जाएंगी। भाजपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस ने नारा दिया है कि ‘यूपी को ये साथ पसन्द है।’ दोनों पार्टियों को ये बताना चाहिए कि क्या मुलायम सिंह यादव यूपी के नहीं हैं,क्योंकि सबसे ज्यादा उन्होंने ही इस साथ को नापसन्द किया है। चुनाव में यह गठबंधन हवा में उड जाएगा क्योंकि अखिलेश यादव सरकार ने यदि जनता के बुनियादी जरुरतों वाले काम किये होते तो उन्हें गठबंधन करने की जरुरत ही नहीं पडती। 




चिकित्सा विज्ञान में शिक्षण एवं शोध के लिए बीएचयू और जापान के बीच करार

0
0
joint-venture-bhu-japan-health-education
वाराणसी, 30 जनवरी, चिकित्सा विज्ञान में शिक्षण एवं शोध क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एवं जापान के हाई इनर्जी रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन के बीच आज एक करार हुआ है। अाधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बीएचयू के कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ0 के0 पी0 उपाध्याय एवं ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल प्रो0 मासानोरी यामाउची ने एक करार पर हस्ताक्षर किये। विश्वविद्यालय के इण्टरनेशनल सेन्टर के चेयरमैन प्रो0 एच0 बी0 श्रीवास्तव ने बताया कि इस करार के तहत बीएचयू में लिनियर एक्सेलेटर उपकरण स्थापित किया जायेगा, जिससे चिकित्सा विज्ञान, खासकर कैंसर से पीड़ित रोगियों के उपचार में खासी मदद मिलेगी और उनका उपचार तेजी से हो सकेगा। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि जापान के साथ हुए इस करार से आने वाले समय में विश्वविद्यालय में बायोलाजिकल साइंस, मैटेरियल साइंस, न्युक्लियर साइंस, केमिकल साइंस आदि क्षेत्रों में शिक्षण एवं शोध की दिशा में नये अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि बीएचयू और जापान के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों सहित विदेश के 52 संस्थाओं के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीएचयू में 60 देशों के 588 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 




सरकार बनने पर सबसे ज्यादा सम्मान नेताजी का होगा: अखिलेश

0
0
netaji-always-respectable-akhilesh
लखनऊ, 30 जनवरी, कांग्रेस के साथ गठबंधन पर समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नाराजगी को दूर करने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि सूबे में दोबारा उनकी सरकार बनने पर सबसे ज्यादा सम्मान नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का होगा। श्री यादव ने आज यहां जनसभा में कहा, “सरकार बनेगी तो सबसे ज्यादा सम्मान नेता जी का ही बढ़ेगा। पिछले 25 साल से जारी समाजवाद की लहर को अगले 50 साल तक आगे तक बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है।” कांग्रेस के साथ गठबंधन पर खुशी जताते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा, “गठबंधन से निसंदेह ताकत बढी है। सूबे में कोई भी दल हमारे मुकाबले में नहीं है। कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रदेश में कम से कम 300 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिये तैयार है। साइकिल बच गयी, पार्टी भी बच गयी अब इस साइकिल को कौन चलाएगा। साइकिल के साथ हेंडिल में हाथ भी लग जाए तो बताओ रफ़्तार क्या होगी।” एटा के मौजूदा सपा विधायक आशीष यादव को टिकट न मिलने और उनका पार्टी से किनारा करने पर उन्होंने कहा, “ इनको ( इनके पिता रमेश यादव-विधान परिषद् के सभापति ) को हमने जिस सदन के हम सदस्य है उसकी सबसे बड़ी कुर्सी दी ,वह उन्ही के पास है,आखिर उससे बड़ी कुर्सी किसकी है। जब अँधेरा होता है तभी पता चलता हैं कि तुम्हारा कौन है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुये मुख्यमंत्री ने कहा “ भाजपा ने हमारे घोषणा पत्र की नक़ल कर ली हैं। हम तो सोचते थे कि ये कुछ अच्छा घोषण पत्र बनायेगे क्योकि केंद्र में इनकी सरकार है मगर समाजवादियो ने जो रास्ता दिखाना शुरू किया उसी रास्ते पर ये भी चलना चाहते हैं, वही घोषणा पत्र इन्होंने उतारा हैं।” 





जीआईसी मैदान में एटा सदर से सपा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश में काफी विकास कार्य कराये हैं इसीलिए पांच साल और चाहते हैं। श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालाधन नोटबंदी से ख़त्म नहीं हुआ। भ्रष्टाचार तो हमारे आपके लेनदेन में हैं यदि हम अपना लेनदेन सही कर दे तो भ्रष्टाचार कालाधन अपने आप ख़त्म हो जायेगा। नोटबंदी के कारण बैंको के सामने लगी लाइनों में लोगों की मृत्यु हुयी। उनकी सरकार ने दो-दो लाख रुपये देकर मदद की। एक लाइन में बच्चे का ही जन्म दिन हो गया। बच्चे का नाम बैंक वालो ने खजांची रख दिया। पता लगने पर उनकी सरकार ने बच्चे के गरीब माता पिता को भी दो लाख रुपये की सहायता दी। एटा में बिजली कारखाने के शिलान्यास का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कारखाना होगा और सरकारों ने कागजो पर कारखाने लगाए हैं मगर उनकी सरकार ने हकीकत में स्थापित किये है। सरकार बनने पर शहरो के साथ साथ गावों को भी 22 से 24 घंटे बिजली दी जाएगी। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा कि बसपा मुकाबले में ही नहीं है। बसपा ने अपने शासनकाल में सिर्फ हाथी लगाए हैं। इसके अलाव और कुछ उनके वश में नहीं है। 

भाजपा की सरकार बनने के एक साल में अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : आदित्यनाथ

0
0
ram-mandir-when-government-form-adityanath
बुलन्दशहर, 30 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम आस्था के प्रतीक है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है, तो अयोध्या में एक वर्ष के भीतर राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा। बुलंदशहर सदर प्रत्याशी वीरेन्द्र सिरोही के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा है कि राम का नाम आस्था का प्रतीक है। देश में अब ऐसा वातावरण बन गया है कि जनता अयोध्या में राम मन्दिर बनाये जाने के पक्षधर है। प्रदेश में यदि भाजपा की सरकार बनती है, तो अयोध्या में एक एक वर्ष के अंदर राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा। उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर का मुद्दा होने पर भाजपा सांसद ने कहा कि कई मसले ऐसे भी होते हैं,जो न्यायालय के बाहर भी निपटा लिये जाते हैं। यह तो चुनाव बाद ही पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर कैसे बनेगा। योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा)और कांग्रेस के गठबन्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में अभी जिस प्रकार के अराजकता का माहौल छाया हुआ है, उसके पीछे कांग्रेस और सपा की अहम भूमिका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। आम आदमी की कहीं सुनवाई नहीं है। माफियाओं का वर्चस्व कायम है। योगी ने कहा कि यह गठबन्धन भाजपा को रोकने के लिए तैयार किया गया है, इसके बावजूद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। लेकिन वह नहीं चाहती की प्रदेश में एक ईमानदार सरकार का गठन हो जिससे विकास को बढावा मिले और रोजगार का सृजन हो। आम नागरिक सत्तारूढ सरकार से त्रस्त होकर प्रदेश में परिवर्तन चाहती है। उन्होंने भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किये गये सारे वादे को पूरा करने के लिऐ भाजपा वचनबद्ध है। जीत के बाद मुख्यमंत्री बनाये जाने के प्रश्न पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड जो तय करेगा, वह सभी को मान्य होगा। इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 




टिकट के लिये हायतौबा मचाने वाले पार्टी के वफादार नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य

0
0
maurya-blame-worker
गोरखपुर 30 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छोडकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा में टिकट वितरण को लेकर उपजे विवाद पर आज कहा कि टिकट के लिये हायतौबा मचाने वाले यह लोग पार्टी के वफादार कार्यकर्ता नहीं है। श्री मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के वफादार कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व के आदेशों का पालन करते हैं और जो लोग ऐसा नहीं करते उनका विश्वास पार्टी के नीतियों में नहीं होता है और उनका उद्देश्य मात्र चुनाव लडना या जीतना होता है। गौरतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ मंडल के कई जिलों में टिकट वितरण को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं को विरोध का सामना करना करना पड रहा है। उन्होने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमों मायावती द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी न करना उनके अधिनायकवाद को दर्शाता है। चुनावी घोषणा पत्र किसी भी पार्टी के नीतियों को उजागर करता है मगर बसपा के पास कोई नीति नहीं है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर भाजपा नेता ने कहा कि सपा के कार्यकाल में गुन्डागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गयी है और कांग्रेंस घोटालों की पार्टी है। भ्रष्टाचार और गुंडाराज से परेशान जनता अब भाजपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।




बालू से कलाकृति बनाना सबसे कठिन कार्य है : पटनायक

0
0
sand-art-toungh-work-sudarshan
इलाहाबाद, 30 जनवरी, अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर रेत-कलाकारी में देश का नाम रोशन करने वाले सुदर्शन पटनायक ने कहा है कि बालू से कलाकृति बनाना कठिन काम है लेकिन सतत अभ्यास कर उस पर विजय हासिल की जा सकती है। श्री पटनायक ने कहा कि बालू से कला कृति बनाना कठिन कार्य है क्योंकि बालू सूखने के बाद उड़ने लगती है लेकिन इसकी खासियत है कि इन कलाकृतियों पर प्रकाश पड़ने से उसमें निखार आता है। इस कलाकृति में जितनी अधिक डार्कनेस होगी उतनी ही अच्छी तस्वीर उभरकर सामने आयेगी। श्री सुदर्शन ने गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम किनारे कल मतदाता जागरूकता तथा स्वच्छ गंगा की थीम पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक वर्कशाप का आयोजन कर उन्हें इसकी बारीकियों से अवगत कराया। वर्कशाप में 72 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वह माघ मेला में पहली बार आये हैं, अगली बार एक सप्ताह के लिए यहां वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। 

श्री पटनायक ने कहा कि छात्रों द्वारा बनाई गई एक-एक मूर्ति उनका इनाम है।अगर वे कडी मेहनत करेंगे तो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति हासिल कर सकते हैं। वह उड़ीसा में बालू से विभिन्न तरह की कलाकृतियां बनाते थे। पहले आकृतियों को बनाने में बहुत समय लगता था, परन्तु धीरे-धीरे अभ्यास हो गया। कोई भी कलाकार बालू से कलाकृति नहीं बनाना चाहता है क्योंकि इसमें समय बहुत लगता है और उसे बहुत देर तक सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती होती है। श्री सुदर्शन ने कहा कि रेत उनकी जिंदगी है । उसने उन्हें देश-विदेश में शोहरत दिलायी। माघ मेला में भीड अधिक होने के कारण बहुत से लोगों ने उनकी कला को सराहा। एक कलाकार के लिए दूसरों की सराहना ही उसकी पूंजी है और उसी से उसका उत्साहवर्धन होता है। यहां बालू से कलाकृति बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। इससे बहुत से लोेग जागरूक होंगे। बहुत से मतदाता कला को मन से चाहते हैं इसलिए वे कला के सम्मान में भी वोट करने जायेंगे। श्री पटनायक ने कहा कि देश हित में सभी को वोट करना चाहिए। इससे राष्ट्र को मजबूती मिलती है। संगम तट पर बालू की कलाकृति लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी थी, खासकर बच्चों में बालू की आकृति के प्रति अधिक उत्साह था। बालू से ईवीएम मशीन, हाथ की अंगुली में स्याही का निशान, भारत माता की आकृति तथा गंगा जी आकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। 

श्री सुदर्शन ने कहा कि संगम पवित्र क्षेत्र है। यहां विस्तृत बालू तट होने के कारण सैंडआर्ट का यह बड़ा प्लेटफार्म है। उन्हाेने माघ मेला में स्वच्छता तथा मतदाता जागरूकता के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि सुदर्शन पटनायक की कला की देश से ज्यादा विदेश में सराहना हुई। 1995 में पहली बार रेत चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें अमेरिका से न्योता आया, लेकिन वीजा न मिलने की वजह से वह वहां नहीं जा पाए। उन्हें कई अवार्ड्स मिल चुके हैं। वर्ष 2014 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया। 2008 में ओडिशा सरकार द्वारा दिया जाने वाला 'सारला'अवार्ड से भी उनको नवाज़ा गया। कुछ दिन पहले सुदर्शन ने पुरी के समंदर के किनारे सबसे बड़ा रेत सांता क्लॉज बनाया और उसे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली है। सुदर्शन रेत-कलाकारी में नौ बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। विदेश में सुदर्शन 50 से भी ज्यादा ईनाम जीत चुके हैं। 




बसपा सवर्णों एवं अल्पसंख्यक के गरीबों को आरक्षण दिये जाने की पक्षधर :मायावती

0
0
bsp-support-reservtion-for-poor
लखनऊ, 30 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अपरकास्ट और अल्संख्यक समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत करते हुए संविधान में आवश्यक संसोधन किये जाने की मांग की है। सुश्री मायावती ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरक्षण विरोधी मानसिकता के तहत काम कर रही है । बसपा दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाले लगभग 50 प्रतिशत के आरक्षण में किसी भी प्रकार की कटौती या इसमें कोई छेड़छाड़ के सख़्त ख़िलाफ है। उन्होंने कहा कि सवर्ण तथा अल्पसंख्यक समाज के ग़रीबाें को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए। बसपा अध्यक्ष ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उनकी पार्टी पहले भी सवर्ण तथा अल्पसंख्यक समाज के गरीबों को आरक्षण दिये जाने के लिये केन्द्र सरकार से संविधान में संसोधन करने की माँग कर चुकी है । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कल आरक्षण के मामले के दियेे गये बयान को भ्रमित करने वाला बताते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक पिछडेपन के आधार पर दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़ों को आरक्षण दिये जाने की व्यवस्था संविधान में लागू है। आज़ादी के बाद से विभिन्न विरोधी पार्टियों ख़ासकर कांग्रेस व भाजपा की सरकारों की ग़लत नीयत, नीति और ग़लत कार्यप्रणाली के कारण गरीब लाेग उपेक्षित है । उन्होने कहा कि सवर्ण व अल्पसंख्यक समाज में भी ग़रीबी है।




बुलंदशहर करेगा लालू के दामाद के राजनीतिक भविष्य का फैसला

0
0
bulandshahr-will-define-lalu-son-in-law-future
बुलन्दशहर, 30 जनवरी, राजनीतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और प्रदेश को तीन मुख्यमंत्री देने वाले बुलन्दशहर में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कोई विशेष मुखौटा नहीं है लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव की साख दांव पर लगी है। श्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव समाजवादी पार्टी(सपा) के टिकट पर सिकन्द्राबाद सीट से मैदान में है। हालांकि यह सीट इनके लिये नयी नहीं है। यहां से इनके पिता जितेन्द्र यादव विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की विमला सोलंकी से राहुल यादव को कडा मकाबला करना पड सकता है। विमला साेलंकी ने पिछले चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सलीम अख्तर को मात्र 124 वोट से हराकर जीत हासिल की थी। बुलन्दशहर जिले ने प्रदेश को अब तक बनारसीदास, रामप्रकाश गुप्ता और सुश्री मायवाती तीन मुख्यमंत्री दिये हैं। हालांकि मायावती का गांव बादलपुर वर्तमान में गौतमबुद्धनगर जिले का हिस्सा है। वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल और प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह भले ही जिला अलीगढ के मूल निवासी हैं पर यह जिला उनकी कर्मस्थली रहा है। देश के प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के पूर्वज जिले के भटौना गांव से जुड़े थे। बाद की पीढी मेरठ में नूरपुर में जाकर बस गये। 





11 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में बुलन्दशहर की सात विधानसभा सीट पर खडे 67 प्रत्याशियों में से सात के भाग्य का फैसला जिले के 24,92,556 मतदाता करेंगे। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सात में से दो-दो सीट कांग्रेस, बसपा, सपा और एक सीट भाजपा ने जीती थी। जिले हाॅटसीट मानी जाने वाली बुलन्दशहर सीट पर मतदाताओं की संख्या 3,81,133 है। इनमे सर्वाधिक 31 प्रतिशत मुस्लिम, 11 प्रतिशत जाटव, नौ प्रतिशत जाट, छह -छह प्रतिशत वैश्य, राजपूत और आठ-आठ प्रतिशत लोध और राजपूत मतदाता हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के हाजी अलीम ने भाजपा के पूर्व केबिनेट मंत्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही को 7947 मतों से हराया था। हाजी अलीम को कुल 76646 मत मिले थे। इस बार विधानसभा चुनाव में हाजी अलीम, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, क्रमशः बसपा एवं भाजपा के प्रत्याशी हैं। डिबाई से दो बार विधायक रहे गुडडू पंडित को रालोद ने और सपा ने सुजात आलम को टिकट देकर मैदान में उतारा है। हाजी अलीम जहां हैट्रिक के इरादे से चुनावी दंगल में उतरे हैं तो वीरेन्द्र सिरोही 2012 में मिली शिकस्त का बदला लेने के मैदान में है। दोनों के चुनावी गणित को रालोद के गुडडू पंडित से कड़ी चुनौती मिल रही है। स्याना सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के देवेन्द्र सिंह लोधी और कांग्रेस के आरिफ मौहम्मद सैय्यद के बीच है। यहां 3,71,590 मतदाता हैं। इनमे 22 प्रतिशत लोध राजपूत, 17 प्रतिशत मुस्लिम, 15 प्रतिशत जाटव, नौ प्रतिशत ब्राह्मण, आठ प्रतिशत जाट मतदाता है। वैश्य, त्यागी, गुर्जर और राजपूत मतदाताओं की संख्या चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की क्षमता रखती है। वर्ष 2012 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर दिल नवाज खान ने 53887 वोट लेकर बसपा के देवेन्द्र भारद्वाज को 1664 वोट से मात दिया था। भाजपा प्रत्याशी को मात्र 9045 मत से संतोष करना पडा था और इनकी जमानत तक जब्त हो गयी थी। इस बार बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने इस सीट पर दिलनवाज खान को और राष्ट्रीय लोक दल(रालोद) ने ठा. सुनील सिंह को प्रत्याशी बनाया हैं। भाजपा ने नये चेहरे देवेन्द्र सिंह लोधी को तो कांग्रेस ने आरिफ मौहम्मद सैय्यद को उम्मीदवार बनाया है। जीत- हार की लड़ाई भी इन्ही के बीच नजर आ रही है। 





शिकारपुर सीट से बसपा, भाजपा और (राष्ट्रीय लोक दल) रालोद में त्रिकोणात्मक संघर्ष बताया जा रहा है। वर्ष 2012 के चुनाव में सपा के टिकट पर विजयी रहे मुकेश शर्मा इस बार रालोद के टिकट पर मैदान में हैं तो बसपा के टिकट पर हार का स्वाद चखने वाले अनिल शर्मा इस बार भाजपा के उम्मीदवार हैं। बसपा ने मुकुल उपाध्याय और कांग्रेस ने उदयकरण दलाल को टिकट दिया है। दोनों को एक दूसरे पर भारी पडना बताया जा रहा है। इसी सीट पर भाजपा विद्रोही शान्तिस्वरूप शर्मा भी खड़े है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 3,10,578 है। इनमें जाटव 19 प्रतिशत, मुस्लिम 16 प्रतिशत, जाट 15 प्रतिशत, नौ-नौ प्रतिशत ब्राह्मण और राजपूत और वैश्य, मीणा एवं लोध राजपूत मतदाताओं का अनुपात चार-चार प्रतिशत हैं। वाल्मीकि, खटिक, पाल, गोस्वामी, सैनी वोटर भी अच्छी तादात में है। मुख्य संघर्ष बसपा, भाजपा, रालोद में नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी इसे छुपे रूस्तम बनाने में जुटा है। सिकन्द्राबाद सीट पर बसपा ने हाजी इमरान, रालोद ने जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष आशा यादव, सपा ने एमएलसी जीतेन्द्र यादव के पुत्र व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद राहुल यादव को टिकट दिया है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 3,75,107 है जिसमें मुस्लिम 23 प्रतिशत, जाटव 15 प्रतिशत, राजपूत, गुर्जर, जाट, यादव, ब्राह्मण आठ-आठ प्रतिशत है, वैश्य तीन प्रतिशत है। मुख्य मुकाबला भी भाजपा, बसपा, सपा और रालोद में चतुष्कोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। गंगा किनारे बसे अनूपशहर सीट पर बसपा के चौधरी गजेन्द्र हैट्रिक की इच्छा से मैदान में हैं। भाजपा ने संजय शर्मा, रालोद ने होशियार सिंह, सपा ने 2012 के रनर रहे हिमायत अली को टिकट दिया है। संजय शर्मा 2007 में उमा भारती की जनशक्ति पार्टी से इसी सीट से लड़े थे और वह मात्र चार अंक भी पार नहीं कर पाये थे, वहीं रालोद के टिकट पर मैदान में उतरे होशियार सिंह इसी सीट से 1989 में जनता दल व 1996 में निर्दलीय के रूप में चुनाव जीत चुके हैं। बीते सात आठ वर्ष से वे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के साथ थे। इसबार भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वह रालोद के टिकट पर मैदान में हैं। यहां भी मुकाबला चतुष्कोणीय है।

खुर्जा (सु) से 2012 में कांग्रेस के बंशीसिंह पहाड़िया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के होराम सिंह को 37,304 मतो से हराकर विजयी हुये थे। भाजपा के सतीश वाल्मीकि को 38,181 वोट और सपा के नंदकिशोर वाल्मीकि को 2550 वोट मिले थे। कांग्रेस ने बंशीसिंह पहाड़िया को भाजपा ने बिजेन्द्र खटीक, बसपा ने अर्जुन सिंह और रालोद ने मनोज गौतम को टिकट दिया है। इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस एवं रालोद में त्रिकोणात्मक संघर्ष है। वहीं बसपा से विद्रोह कर रालोद की सीट पर लड़ रहे मनोज गौतम इसे चतुकोष्णीय बनाने के प्रयास में हैं। हाईप्रोफाइल सीट रही डिबाई से प्रदेश के दो बार मुख्य मंत्री रहे कल्याण सिंह विजयी रह चुके हैं। 1957 से लेकर 1974 तक जनसंघ के टिकट पर, और 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर बाबू हिम्मत सिंह इस सीट से जीते। कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह भी इस सीट से जीत कर विधायक बने और बाद में मुलायम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने। 2007 एवं 2012 में वे गुडडू पंडित के मुकाबले चुनाव हार गये थे। इस बार कल्याण सिंह परिवार का कोई सदस्य यहां से मैदान में नहीं है। भाजपा ने कांग्रेस से आयी अनिता लोधी, सपा ने हरीश लोधी, बसपा ने देवेन्द्र भारद्वाज और रालोद ने सतवीर यादव को मैदान में उतारा है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा के बीच है। बीते चुनाव में सपा के गुडडू पंडित जंक्रापा के राजवीर सिंह को 3597 वोट से हराकर जीते थे। बसपा को 38,160 वोट मिले जबकि भाजपा को 3419 मत से ही संतोष करना पडा था। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 3,33,094 है। इनमें 34 प्रतिशत लोध राजपूत और जाटव एवं 14 फीसदी में ब्राह्मण, मुस्लिम, तथा आठ-आठ प्रतिशत जाट, राजपूत, चार प्रतिशत वैश्य दो प्रतिशत हैं। कश्यप, निषाद, यादव, पाल, खटिक मतदाताओं की संख्या भी 14 से 15 प्रतिशत है। विधानसभा चुनाव 2017 के लिए जिला प्रशासन ने कुल 2561 मतदान केन्द्र स्थापित किये हैं। इनमें से 454 बूथ ऐसे होंगे जहां महिला मतदानकर्मी तैनात होंगी। ये बूथ ऐसे इलाकों में बनेंगे जहां मुस्लिम महिला मतदाता बहुतायत में है। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images