Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

स्वस्थ भारत यात्रा कोटा पहुंची, दिया ‘स्वस्थ बालिका, स्वस्थ समाज’ का संदेश

0
0
  • ‘‘देश में 5 करोड़ लोग महंगी दवाओं के कारण गरीब हैं’’

swasthy-bharat-yatra-reches-kota
कोटा, फरवरी। देश में 3 प्रतिशत यानि करीबन 5 करोड़ लोग केवल महंगी दवाओं के कारण से गरीब अवस्था में हैं। दवा कंपनियों की अंधाधुंध लूट के कारण से गरीब तो गरीब बना हुआ है, जबकि गरीबी रेखा के ऊपर के लोग भी गरीबी रेखा के नीचे आने की कगार पर हैं। यह बात स्वस्थ भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कही। वे स्वस्थ भारत ट्रस्ट की ओर से ‘स्वस्थ बालिका, स्वस्थ समाज’ का संदेश लेकर दिल्ली से आरंभ हुई स्वस्थ भारत यात्रा के साथ गुरूवार को कोटा पहुंचे थे। यात्रा भारत छोड़ो आन्दोलन के 75 वर्ष तथा चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवा को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और सस्ता कराने का संकल्प किया गया था। महंगी दवाओं के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद से सरकार की ओर से कुछ दवाओं को जरूरी घोषित कर उनके दामों में कमी लाने की पहल की है। इस प्रकार की व्यापक कार्रवाई कईं करोड भारतीयों गरीब होने से बचा सकती है। अब यात्रा के द्वारा बालिका स्वास्थ्य के प्रति जागृति का कार्य किया जा रहा है। भारतीय समाज में पुरूष की तुलना में महिला और बालिका स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर है। जिसके द्वारा बालिकाओं के प्रति सम्मान का भाव, परिवार में सम्मानजनक स्थान, सकारात्मक भाव पैदा करना है। 


उन्होंने कहा कि महंगी दवाओं से छुटकारे के लिए जेनेरिक दवाओं की ओर बढना होगा। राजस्थान जेनेरिक दवाओं के मामले में सबसे बड़ा उत्साह बढाने वाला साबित हुआ है। इसके साथ ही लोगों को दवाओं के खाने के मामले में भी जागरूक करना बहुत जरूरी हो गया है। आज बाजार में केवल ब्राण्ड की दवा बिक रही है, जो अपेक्षाकृत महंगी होती है। उनका कहना है कि सेहत के लिए देश भर में की गई यह पहली यात्रा है। यात्रा को 17 अगस्त को मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर औपचारिक रूप से रवाना किया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद गांधी पुण्यतिथि पर 30 जनवरी से यात्रा रवाना होकर दिल्ली, हरियाणा होते हुए राजस्थान के जयपुर के बाद कोटा पहुंची है। यहां से गुरूवार को ही वे भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। यात्रा सभी राज्यों में होते हुए 5 अप्रैल को वापस दिल्ली पहुंचेगी। उनके साथ गांधीवादी चिंतक कुमार कृष्णन,  प्रसून लतान्त, विनोद कुमार भी यात्रा में साथ आए हैं।  

तुलसी लगाने का दिलाया संकल्प
स्वस्थ भारत ट्रस्ट तथा राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड कोटा दक्षिण की ओर से गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मण्डल पर बालिकाओं को बालिका स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आशुतोष कुमार थे। विशिष्ठ अतिथि जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष आशीष जैन व पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य बीएल वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने तुलसी और नीम के पौधे रोपने का संकल्प लिया। वहीं नीम से दातून करने, घर के बाहर और भीतर कचरा ने करने के साथ ही तन और मन की सफाई का संकल्प भी लिया। इस दौरान छात्राओं और शिक्षिकाओं ने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता आशुतोष कुमार सिंह ने तुलसी के पौधे के औषधीय गुणों और इसके स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्व पर प्रकाश डाला। 

पंजाब में सुबह आठ बजे मतदान शुरू

0
0
चंडीगढ़ 04 फरवरी पंजाब विधानसभा के लिये हो रहे चुनाव में अाज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया। राज्य में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है। इसके लिये अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं । पंजाब विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव तथा अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये भी मतदान हो रहा है। 

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद हो रहे इस पहले चुनाव में 1.98 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे । चुनाव के लिए 1,145 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 81 महिलाएं हैं और एक किन्नर (ट्रांसजेंडर) प्रत्याशी शामिल है। राज्य के 1,98,79,069 मतदाताओं में से 93,75,546 महिलाएं और 415 ट्रांसजेंडर हैं। जिनमें से युवा मतदाताओं की संख्या एक करोड़ दो लाख 44 हजार 410 है जो 50 फीसदी से ज्यादा है। कुल मतदाताअों का 64 फीसदी मतदाता ग्रामीण क्षेत्र में है इनकी संख्या एक करोड़ 33 लाख 42 हजार 926 है जबकि 65 लाख 36 हजार 143 शहरी मतदाता हैं। राज्य में 22,615 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 83 विधानसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी के हैं जबकि 34 आरक्षित हैं। पंजाब में शिरोमणी अकाली दल(शिअद)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

माेदी ने युवाओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की

0
0
नयी दिल्ली 04 फरवरी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताअों विशेष कर युवाओं से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है । 

श्री मोदी ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव के लिये आज होने वाले मतदान के मद्देनजर ट्वीट कर दोनों राज्यों के लोगों से रिकॉर्ड मतदान के लिये वोट डालने की अपील की। उन्होंने विशेष कर युवाओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का अाग्रह किया।

मुगल गार्डन में ‘प्रणव’ और ‘शुभ्रा’ के होंगे दीदार

0
0
नयी दिल्ली 03 फरवरी, राष्ट्रपति भवन स्थित ऐतिहासिक मुगल गार्डन में दर्शक ‘प्रेसिडेंट प्रणव’ और ‘शुभ्रा मुखर्जी’ का दीदार कर पायेंगे। जी हां, चौंक गये न। मुगल गार्डन में दर्शकों को गुलाब की दो नयी किस्में देखने को मिलेंगी उनके नाम हैं- ‘प्रेसिडेंट प्रणव’ और ‘शुभ्रा मुखर्जी।’ 

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कल उद्यानोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पांच फरवरी से 12 मार्च तक मुगल गार्डन दर्शकों के लिए खुला रहेगा। श्री मुखर्जी और उनकी दिवंगत पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के सम्मान में गुलाब की ये दोनों किस्में विकसित की गयी हैं पश्चिम बंगाल के जकपुर स्थित पुष्पांजलि रोज नर्सरी की प्रणबीर कुमार मैती और अशोक कुमार मैती ने। इंडियन रोज फेडरेशन ने दोनों किस्मों को मान्यता प्रदान की है और जनवरी 2017 में इसे प्रमाण पत्र जारी किया है। फूलों की क्यारियों में सात विभिन्न रंगों में करीब 14 हजार ट्यूलिप दर्शकों को आकर्षित करते नजर आयेंगे। दर्जनों क्यारियों में विभिन्न प्रकार की गुलाब की किस्में दर्शकों को रोमांचित करेंगी। मुगल गार्डन पांच फरवरी से आम आदमी के लिए खुल जाएगा। 

इस उद्यानोत्सव में आम आदमी सोमवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छह दिनों सुबह साढ़े नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मुगल गार्डन के अलावा स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन का भी लुत्फ उठा सकेंगे। मुगल गार्डन में दर्शकों का प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू की ओर से राष्ट्रपति सम्पदा के गेट नं. 35 से होगा। दर्शकों को अपने साथ खाने-पीने की सामग्री, पानी की बोतलें, ब्रीफकेस, हैंडबैग्स, लेडीज पर्स, छाता, ट्रांजिस्टर और कैमरा आदि न लाने की सलाह दी गयी है। दस मार्च को यह गार्डन खास तौर पर किसानों, दिव्यांगजनों, रक्षा/अर्द्धसैनिक बलों तथा दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए खुला रहेगा।

अकाली गठबंधन को फिर जनादेश मिलेगा: बादल

0
0
बादल (लंबी ) 04 फरवरी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अकाली भाजपा सरकार के बहुमत के साथ आने का दावा करते हुये कहा कि सरकार के विकास कार्यों पर जनादेश मिलेेगा । 


लंबी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री बादल ने बादल गांव में सपरिवार वोेट डालने के बाद विश्वास भरेे लहजे में कहा, “मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा तथा जब तक मुझमें सांस है जनता की सेवा करता रहूंगा ।” उन्होंने कहा, “ पिछले दो दिन मैं लोगों से नहीं मिल सका उसका कारण मेरा खराब स्वास्थ्य था। हमारी सरकार शत प्रतिशत बनने जा रही है।” 



उन्होंने कहा कि लोग पंजाब में शांति बनाये रखने के लिये नक्सली पार्टी आम आदमी पार्टी को खारिज कर देंगे । केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि कांग्रेस के बठिंडा , शहरी सीट से प्रत्याशी मनप्रीत बादल को पहले भी लोग नकार चुके थे जब उन्होंनें पंजाब पीपुल्स पार्टी गठित कर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और अबकी बार भी ऐसा ही होगा । 



उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल नेे पूरे विश्वास के साथ कहा कि जनता कांग्रेस तथा बाहरी लोगों को मौका नहीं देंगे क्योंकि आप पार्टी राज्य में अराजकता का माहौल बनाना चाहती है ।

ट्रंप के आव्रजन आदेश पर अदालत की रोक

0
0
boston-judge-refuses-to-extend-order-against-trump-immigration-ban
सिएटल/ बोस्टन, 04 फरवरी, अमेरिका में सिएटल के जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात बहुल मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध पर अस्थाई रोक लगा दी है। सिएटल के जज जेम्स रोबर्ट ने सरकारी वकीलों के उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी राज्य ट्रंप के एक्जीक्यूटिव आदेश पर फैसला नहीं दे सकते। अदालत का यह आदेश ट्रंप प्रशासन के लिए बड़ी चुनाैती बन गया है। वाशिंगटन के महाधिवक्ता ने कोर्ट के फैसले को स्वागत करते हुए कहा,“ देश में कानून का शासन के लिए यह बहुत अच्छा दिन है।” वहीं वाशिंगटन स्टेट के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्गुसन ने कहा कि यह प्रतिबंध गैरकानूनी और असंवैधानिक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस आदेश का सम्मान करेगी। कई अमरीकी राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि ट्रंप का फैसला असंवैधानिक है। इसके अलावा कई फेडरल जजों ने वीजाधारकों को वापस भेजने पर भी रोक लगा दी है। हालांकि प्रशासन अदालत के इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है।

पंजाब में पहले साढे तीन घंटोें मेें 14 प्रतिशत मतदान

0
0

 चंडीगढ़़ 04 फरवरी, पंजाब विधानसभा की 117 सीटों तथा एकमात्र अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिये आज साढ़े ग्यारह बजे तक चौदह फीसदी मतदाताआेें ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । चुनाव कार्यालय के अनुसार अब तक कुल 14 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। कुछ मतदान केन्द्रोें पर ईवीएम में खराबी आ गयी जिसे तुरंत दुरूस्त कर दिया गया। अभी तक कहीं से अप्रिय घटना की खबर नहीं है तथा मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है । राज्य में कई मतदान बूथोें पर सुबह मतदाताआेें की संख्या कम रही लेकिन मालवा क्षेत्र में सुबह से मतदाताओं की खासी संख्या मतदान केन्द्रों पर देखी गयी । लोगों में उत्साह नजर आया । महिलायें भी बढ़चढ़कर मतदान में भाग लेती नजर आयीें । पठानकोट तथा सीमावर्ती इलाकों में सुबह कोहरे तथा ठंड के कारण मतदान केन्द्रों पर कम लोग नजर आये लेकिन दोपहर तक लंबी कतारें दिखायी दीं । पटियाला , बठिंडा जिले में भी मतदाताआेें की लंबी कतारें लगी हैं । 


विधानसभा की सभी सीटों पर 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं तथा अमृतसर लोकसभा सीट पर कुल नौ प्रत्याशी चुनाव में किस्मत अजमा रहे है । मुख्य मुकाबला कांग्रेस, अकाली भाजपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, वामदल , अपना पंजाब पार्टी , पंजाब मोर्चा , पंथिक मोर्चा , अकाली दल (अमृतसर) भी चुनाव लड़ रही हैं। अमृतसर लोकसभा सीट के लिये कल होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के उपकार सिंह संधू , अकाली भाजपा गठबंधन के राजिंदर सिंह छीना और कांग्रेस ने गुरजीत सिंह औजला चुनाव मैदान में हैं । इस सीट पर कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। यह सीट कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के एसवाईएल नहर मामले में अदालत का फैसला पंजाब के खिलाफ आने के कारण दिये इस्तीफे से रिक्त हुई । इससे पहले यह सीट भाजपा के सांसद नवजोत सिद्धू के पास थी लेकिन श्री अरूण जेटली को उनके स्थान पर टिकट मिला था । 

प्रदेश की सभी सीटों पर इस बार मुकाबला तिकोना है। मुख्य टक्कर कांग्रेस , आप और अकाली दल गठबंधन के बीच है। बहुजन समाज पार्टी , वामदल , अपना पंजाब पार्टी , अकाली दल (अमृतसर) पंथक मोर्चा , पंजाब फ्रंट , निर्दलीयों सहित कई छोटे दल भी मैदान में है । इस बार लंबी हाट सीट पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह और आप पार्टी के जरनैल सिंह के बीच है ।जलालाबाद सीट पर उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल का मुकाबला सांसद रवनीत बिट्टू और आप के सांसद भगवंत मान के बीच है । राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की टक्कर आप के हिम्मत सिंह शेरगिल के बीच है ।नवजोत सिद्धू अमृतसर .ईस्ट.सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं । 

लहरागग्गा सीट पर वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा का मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राजिंदर कौर भट्टल से है तो बठिंडा शहरी सीट पर कांग्रेस के मनप्रीत बादल , अकाली दल के निर्वतमान विधायक सरूप चंद सिंगला से टकरा रहे हैं । इसके अलावा मुख्य प्रतिद्वंद्वियोें में आप संयोजक गुरप्रीत वडैच , राजा अमरिंदर सिंह वडिंग , भाजपा के सुरजीत कुमार ज्याणी, मोहिंदर केपी , सुनील जाखड , परगट सिंह , तरूण चुघ प्रमुख हैं । चुनाव आयोग ने इस बार अभूतपूर्व सुरक्षा के प्रबंध किये हैं तथा मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के साथ मतदाताओं की अधिकाधिक भागेदारी सुनिश्चित करने के पूरे प्रबंध किये हैं । राज्य के करीब एक करोड़ 98 लाख मतदाता आज हो रहे चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे । राज्य मेें कुल 22 हजार 600 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमेंसे संवेदनशील 5500 तथा अति संवेदनशील 800 चिन्हित किये गये हैं।

अमेरिकी रक्षा मंत्री के दौरे से क्षेत्रीय सहयाेग बढ़ने की उम्मीद: जापान

0
0
japan-says-it-hopes-mattis-visit-strengthens-regional-security
टाेक्यो 04 फरवरी, जापान की रक्षा मंत्री टाेमोमी इनाडा ने कहा है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस की इस सप्ताह की जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा से इस क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में मदद मिलेगी। श्री मैटिस ने कल यहां प्रधानमंत्री शिंजाे आबे से मुलाकात के बाद कहा था कि जापान के साथ रक्षा सहयाेग को बढ़ाना अमेरिका की प्राथमिकता है। सुश्री इनाडा ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति काफी गंभीर है अाैर वह अमेरिका जापान के बीच सहयोग बढ़ाने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया हमारा सबसे अहम पड़ाेसी है और श्री मैटिस की यात्रा से तीनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और बढ़ेगा। श्री मैटिस ने कहा है कि उत्तर कोरिया जिस तरह से भड़काऊ कार्रवाई कर रहा है उसे देेखते हुए जापान के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्वता के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं बची है। उन्होने यह बात दक्षिण कोरिया में भी कही है। गाैरतलब है कि जापान इस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है क्योंकि जापान के नियंत्रण वाले पूर्वी चीनी समुद्री क्षेत्र के द्वीपों को लेकर दोनाें देशों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। इस मामले पर जापान अमेरिका के नए डाेनाल्ड ट्रंप प्रशासन से सहयोग का इच्छुक है।


ईरान के 13 व्यक्तियों और 12 संस्थानों पर अमेरिका का प्रतिबंध

0
0
trump-administration-tightens-iran-sanctions-warns-of-more-measures
वाशिंगटन, 04 फरवरी, ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से तिलमिलाए अमेरिका ने ईरान के 13 व्यक्तियों और 12 संस्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई से भी इन्कार नहीं किया है। मिसाइल परीक्षण के तुरंत बाद अमेरिका ने ईरान के लिए चेतावनी जारी की थी। ईरान ने उसे खारिज करते हुए उकसावे वाला कदम करार दिया था। साथ ही मिसाइल कार्यक्रम जारी रखने की भी बात कही। इससे खफा ट्रंप सरकार ने गुरुवार को ईरान के खिलाफ नए सिरे से प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को उक्त प्रतिबंधों की घोषणा कर दी गई। गौरतलब है कि इससे नहले ईरान ने शुक्रवार को फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्वकप में हिस्सा लेने वाले अमेरिकी पहलवानों के दल के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप ने जिन सात देशों पर वीजा प्रतिबंध प्रतिबंध लगाया है उनमें ईरान भी शामिल है। ईरान के इस कदम को बदले की कार्रवाई माना जा रहा है। उधर ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा है कि उनके देश को मिसाइल परीक्षण को लेकर अमेरिकी धमकियों से कोई खतरा नहीं और ईरान कभी भी पहले युद्ध शुरू नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “ हमें अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी धमकियों से कोई परेशानी नहीं है। हम कभी भी पहले युद्ध शुरू नहीं करेंगे लेकिन अपनी रक्षा के लिए हमें अपने साधनों पर भरोसा है।”

फर्जी वेबसाइटों को आधार से जुुड़ी जानकारी न दें : यूआईडीएआई

0
0
नयी दिल्ली 03 फरवरी, जनता से पैसा लेकर आधार संबंधी सेवाएँ प्रदान करने का दावा करने वाली अनाधिकृत वेबसाइटों और एजेंसियों के खिलाफ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कार्रवाई करते हुये आम लोगों से फर्जी वेबसाइटों को किसी तरह की जानकारी नहीं देने की अपील की है। यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार संबंधी समस्त सेवाएँ केवल यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा आधार नाम से संबंधित कोई भी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन फर्जी है। उसने सुझाव दिया है कि यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है तो वह उसे यूआईडीएआई की अधिकृत वेबसाइट से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकता है। उल्लेखनीय है कि ये फर्जी एजेंसियाँ मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये आधार कार्ड से संबंधित सेवाएँ प्रदान करने का दावा करती हैं। यूआईडीएआई ने सख्त कार्रवाई करते हुये गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध 12 वेबसाइटों और 12 मोबाइल एप्लिकेशन को बंद करवा दिया है और आदेश जारी किया है कि ऐसी 26 और फर्जी वेबसाइटों को फौरन बंद किया जाये। प्राधिकरण के संज्ञान में यह बात आई है कि गूगल प्लेस्टोर के जरिये कई फर्जी वेबसाइटें और मोबाइल एप्लिकेशन ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने, आधार कार्ड बनवाने, पीवीसी आधार कार्ड इत्यादि सेवाएँ देने का दावा करते हैं। इस तरह वे गैर-कानूनी तौर पर लोगों से आधार नम्बर और उनका ब्यौरा हासिल करते हैं। यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अजय भूषण पांडे ने बताया है कि यूआईडीएआई ने मोबाइल एप्लिकेशन या वेबसाइट के मालिकों को आधार कार्ड से संबंधित किसी भी सेवा के लिए अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आधार संबंधी हर प्रकार की सूचना केवल आधार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत प्राप्त की जा सकती है। इसका उल्लंघन करने पर आधार अधिनियम की धारा 38 और खंड 7 के तहत दंड का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अधिनियम में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे प्राधिकरण ने अधिकृत नहीं किया है, जानबूझ कर केंद्रीय पहचान आँकड़े प्राप्त करने की कोशिश करता है तो वह दंड का भागी होगा। श्री पांडे ने कहा कि अनाधिकृत वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन प्रदाता गैर-कानूनी रूप से आधार का ‘लोगो’ इस्तेमाल कर रहे हैं जो आधार अधिनियम और कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन है। इन वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन प्रदाताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि वे इन वेबसाइटों के झाँसे में न/न आयें और किसी को भी अपनी जानकारी न/न दें।

एक्सिस बैंक के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

0
0
ed-files-chargesheet-against-axis-bank-two-officers-in-money-laundering-case
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटबंदी के बाद सामने आए मनी लांड्रिंग के मामलों में एक्सिस बैंक की एक शाखा के दो अधिकारियों और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इसमें बैंक की कश्मीरी गेट शाखा में कार्यरत अधिकारी विनीत गुप्ता (शाखा प्रमुख) व शोभित सिन्हा (परिचालन प्रमुख) को नामित किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने राजीव कुशवाहा की विभिन्न कंपनियों के लिए 40 करोड़ रुपए मूल्य के अप्रचलित नोटों को बदलने का काम किया और इसके लिए भारी कमीशन लिया गया। ईडी ने यह आरोप पत्र या अभियोजन शिकायत मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) की विशेष अदालत में दायर की। इस मामले में तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

विधानसभा का सत्र 23 फरवरी से, 27 को बजट

0
0
पटना 03 फरवरी, बिहार विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और 27 फरवरी को वित्त वर्ष 2017-18 के लिये राज्य का बजट पेश किया जायेगा । सत्र के पहले दिन 23 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राज्यपाल रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे । उसी दिन सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जायेगी । 24 से 26 फरवरी तक सदन की बैठक नहीं होगी । इसके बाद 27 फरवरी को सदन में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया जायेगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2016-17 के आय व्ययक सम्बंधी तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन में पेश किया जायेगा । इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में वाद-विवाद होगा । विधानसभा में 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार का उत्तर होगा । एक और दो मार्च को वित्त वर्ष 2017-18 के बजट पर विचार विमर्श होगा और उसके बाद दो मार्च को ही सरकार का उत्तर भी होगा । इसके बाद तीन मार्च को वित्त वर्ष 2016-17 के तृतीय अनूपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा । चार और पांच मार्च को बैठक नहीं होगी । छह से 10 मार्च तक वित्त वर्ष 20।7-18 के आय व्यय की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा ।


समय रहते जांच से टल सकती हैं 50 फीसदी कैंसर पीड़ितों की मौत:डब्ल्यूएचओ

0
0

नयी दिल्ली 04 फरवरी, विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों में से 50 फीसदी को समय रहते जांच और इलाज से रोका जा सकता है । 


विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया श्रेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल ने कहा कि जागरूकता और समय रहते जांच तथा इलाज सें कैसर के 50 फीसदी मामलों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर से दुनिया में सालाना 82 लाख लोगों की मौत होती हैं जबकि भारत में अकेले 7.80 लाख लोग इसका शिकार होते हैं। डल्ब्यूएचओ के अनुसार दुनिया में कैंसर से होने वाली इन मौतों में से 50 फीसदी समय रहते जांच और इलाज से रोकी जा सकती हैं। ऐसे में इस रोक के प्रति जागरुकता इसके खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है। 

सुश्री खेत्रपाल ने कहा कि तंबाकू और शराब के सेवन से कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा होता है। दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों में 22 फीसदी का कारण तंबाकू सेवन है। इसके साथ ही अस्वास्थ्यकारी आहार तथा शारीरिक व्यायाम का अभाव भी इस रोग के खतरे को बढ़ाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में प्रदूषित वातावरण वाले व्यवसायों में काम करने वाले लोगों में भी इस रोग के होने का खतरा ज्यादा रहता है। 

 स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ह्यूपन पेपीलाेमा वायरस,हेपेटाइटिस बी और सी वायरस तथा हेलीकोबैक्टर पिलोरी जैसे वायरस कैंसर रोग का वाहक बनते हैं ऐसे में इन वायरसों के खिलाफ सशक्त टीकाकरण अभियान कैंसर रोकने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी बन सकती है।

बिहार विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में विधायक करेंगे रक्तदान

0
0
टना 04 फरवरी, बिहार विधायिका के गौरवमयी इतिहास को याद करने के लिए 07 फरवरी को आयोजित होने वाले बिहार विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में सामाजिक एवं मानवीय सरोकारों को जीवंत बनाये रखने के उद्देश्य से राज्य के पूर्व एवं वर्तमान विधायक सामूहिक रक्तदान करेंगे।


विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा के स्थापना दिवस को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से पिछले वर्ष राज्य के 100 से अधिक विधायकों ने सामूहिक रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया था। विधायिका के इस सामाजिक एवं मानवीय सरोकारों को मजबूत बनाने के लिए इस वर्ष 07 फरवरी को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के वर्तमान एवं पूर्व विधायकों द्वारा सामूहिक रक्तदान किया जाएगा। उन्होंने रक्तदान के लिए पिछली बार की तुलना में इस वर्ष और अधिक विधायकों के शामिल होने की उम्मीद जताई।



श्री चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष दान किये गये रक्त को राजधानी पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया था। उन्होंने कहा, “रक्त के लिए कई बड़े संस्थानों ने संपर्क किया था लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं पीएमसीएच में राज्य के ग्रामीण इलाकों से बीमार गरीब इलाज कराने आते हैं। ऐसे में इस संस्थान को रक्त भेजकर बीमार गरीबों को मदद देने का प्रयास किया गया था।”

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के रक्तदान को ऐतिहासिक बताया और कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां के विधायकों ने सामूहिक रक्तदान किया है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी पहल पर शुरू किये गये इस महाअभियान का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के रक्तदान करने से लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। अधिक से अधिक लोग इस महादान में हिस्सा लेंगे और इससे खून के अभाव में मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आ सकेगी। 



श्री चौधरी ने राज्य के वर्तमान एवं पूर्व विधायकों से रक्तदान करने की अपील करते हुये कहा कि रक्तदान जन प्रतिनिधियों के लिए जनसेवा करने का विशेष अवसर की तरह है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पूर्व विधायकों को बिहार विधानसभा के नये भवन में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा। 



विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार विधायिका के इतिहास में 07 फरवरी के महत्व का उल्लेख करते हुये बताया कि ब्रिटिश भारत के पहले भारतीय गवर्नर लॉर्ड सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा ने 07 फरवरी 1921 में बिहार विधानमंडल के मौजूदा भवन का उद्घाटन किया था और इसी दिन सर वाल्टर मोरे की अध्यक्षता में इस भवन में नवगठित विधायी निकाय की पहली बैठक हुई थी। इसलिए, ऐतिहासिक दृष्टिकोण से 07 फरवरी का दिन बिहार विधानमंडल के भवन एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

भाजपा आयी तो दलित पिछडों का आरक्षण खत्म : मायावती

0
0

बरेली 04 फरवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर काम कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में यदि सफल हो जाती है तो दलितों और पिछडों को मिलने वाला आरक्षण समाप्त हो जायेगा। सुश्री मायावती ने यहां बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो दलितों और पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण समाप्त हो जायेगा। 


उन्होंने कहा कि बसपा सरकार बनने पर दलितों और पिछड़ों का आरक्षण बरकरार रहेगा और साथ ही ग़रीबों को आर्थिक आधार पर भी आरक्षण दिया जायेगा। गरीब किसानों का एक लाख रुपये का कर्ज बसपा सरकार माफ़ करेगी। नोटबंदी की चर्चा करते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से पहले अपने चहेतों का दस महीने पहले काला धन ठिकाने लगवा दिया। भाजपा के प्रति जनता आक्रोशित है, इस बात को भाजपा भांप चुकी है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री पद के लिए किसी का नाम पार्टी ने पेश नहीं किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 फरवरी)

0
0
पुलिस की सूझबूझ से पकड़ाये मोटरसाइकिल चोर 

jhabua news
पारा--यहा से करिब 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम दौलतपुरा के बेडिवी रोड स्थित डुंगरीया फलिया  में विगत दिनो दरियाव सिंग डावर के घर विवाह समारोह था। विवाह के दौरान अज्ञात बदमाशों ने मोटर सायकल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार दरयावसिंग डावर के पुत्र सुरेश का विवाह था। विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए ग्राम नरवाली निवासी दिनेश पिता हेमता डोडवा अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 45 बीए 0489 से व् नवापाडा निवासी ठाकुरसिह पिता भाउसिह मुझालदा अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 45 एमए 3501 से गए थे।कुछ देर बाद दोनो को पता चला की उनकी मोटर सायकल जहा खडी की थी वहा नही हे। मोटर साइकिल  के विवाह स्थल से चोरी होने की सुचना वाहन मालिक ने तुरंत पुलिस चैकी पारा को दी। वाहन चोरी की सूचना मीलने के बाद तुरेत चैकी प्रभारी सुश्री अंजली श्रीवास्तव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व तत्काल पारा बोरी रोड पर नाका बंदी की कुछ देर पश्चात  मुखबिर से सूचना आई की चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 45 बी ए 0489 पर तीन लोग सवार होकर पारा से बोरी की ओर जा रहे हे तभी नाकाबंदी देख कर मोटरसायकल सवार हड़बड़ाहट से घबराने लगे व पुलिस ने मोटर सायकल सवारो को रोककर वाहन मालीक फरियादी दिनेश निवासी नरवाली को बुलाकर वाहन की पहचान कराई। फरियादी द्वारा अपना वाहन पहचानने के बाद वाहन पर सवार तीनों आरोपियों धनसिंग पिता रतन मसानिया जाति भीलाला,रमेश पिता लालसिह मसानिया निवासी ढेढरवासा थाना बोरी व राजू पिता अनसिह बघेल निवासी सेमलपाटी थाना बोरी जिला अलिराजपुर को गिरफ्त में ले लिया । साथ ही  चोरी गई एक अन्य मोटरसाइकिल एमपी 45 एम् ए 3501 के बारे में आरोपीयो से  पूछताछ कि गई । जिसमें आरोपीयो ने बताया कि वह भी हमारा साथी था जो वाहन लेकर फरार हो गया हे। तीनों आरोपियों को दोपहर बाद शुक्रवार को माननीय न्यायालय झाबुआ में पेश किया।


आंगनवाडी केन्द्रो की स्थिति दयनीय पाये जाने पर आंगनवाडी कार्यकत्ताओ की सेवा होगी समाप्त
  • सुपर वायजर पर होगी सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही

झाबुआ । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर एस जमरा ने बताया कि प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आज स्कूलों के निरीक्षण के साथ ही आंगनवाडी केन्द्रो दूधी ,उमरकोट,भूराडाबरा, डुंगलापानी, कोदली, छापरी, सदावा, उकाला, भाण्डकुआ, माछलिया, झिरी का निरीक्षण भी किया। आंगनवाडी केन्द्रो के संचालन की स्थिति दयनीय पाये जाने पर सभी आंगनवाडी कार्यकत्ताओ की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी एवं आंगनवाडी सुपरवायजर कविता बेनल के विरूद्व भी सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु.पुजा पिता भगला निवासी ग्राम नवापाडा भण्डारिया को एक लाख, कु.लक्ष्मी पिता राजेश निवासी गणेश मंदिर के सामने मेघनगर को प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी द्वारा 2 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार सहायता/राहत राशि न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

ड्यूटी पर शराब पीये हुए पाये जाने पर शिक्षक को थाने के हवाले किया
  • आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने की कार्यवाही

jhabua news
झाबुआ । प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आज दूधी उमरकोट भूराडाबरा, डुंगलापानी, कोदली, छापरी, सदावा, उकाला, भाण्डकुआ, माछलिया, झिरी इत्यादि स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ जो शिक्षक एवं भृत्य ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाये गये उन शिक्षको एवं भृत्य का मेडीकल परीक्षण करवाने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर ने बीईओ को दिये। निर्देशानुसार श्री धूमसिंह भूरिया सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला झिरी, श्री धन्ना लाल निनामा भृत्य शासकीय माध्यमिक शाला झिरी एवं श्री रामसिंह मोहनिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय माछलिया के कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर शराब के नशे में पाये जाने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड रामा ने थाना प्रभारी कालीदेवी को मेडीकल परीक्षण करवाने के लिए कालीदेवी थाने में आवेदन दिया एवं थाना प्रभारी को संबंधित शिक्षक एवं भृत्य को मेडीकल परीक्षण के लिए सौपा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, संयुक्त कलेक्टर श्री वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस जमरा, डीपीसी श्री एल.एन प्रजापति, सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

अनुपस्थित शिक्षको को निलंबित करने के दिये निर्देश
अनाधिकृत रूप से संस्था से अनुपस्थित रहने पर शिक्षक गोपाल बामनिया, प्राथमिक विद्यालय राछवा, श्री प्रतापसिंह श्री अजनार एवं उदयसिंह गामड सहायक शिक्षक राछवा, रमेश भूरिया शिक्षक भूराडाबरा, राजेश सोलंकी शिक्षक डुंगलापानी शिक्षक रमिला डामोर दूधी (उमरकोट) नानसिंह देवलिया प्राथमिक विद्यालय झिरी, शिक्षक धूमसिंह भूरिया झिरी, लिपिक अमित परमार, उ.मा. विद्यालय उमरकोट शिक्षक पूनम बारिया उमरकोट को निलंबित करने के लिए कार्यवाही करने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देश दिये।एवं तीन भृत्य माछलिया, उमरकोट एवं झिरी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये।

आंगनवाडी केन्द्रो की स्थिति दयनीय पाये जाने पर सुपर वायजर को निलंबित करने के दिये निर्देश
प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने स्कूलों के निरीक्षण के साथ ही आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण भी किया। आंगनवाडी केन्द्रो के संचालन की स्थिति दयनीय पाये जाने पर क्षेत्र की सभी आंगनवाडी सुपरवायजरों को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिये।

स्कुल गई लडकी घर नही लोटी अपहरण की आशंका

झाबुआ । फरियादी प्रकाश पिता धन्ना डामोर, निवासी रामपुरा ने बताया कि लडकी पायल उम्र 17 वर्ष 04 माह घर से स्कूल जाने का कहकर गयी थी। जो वापस घर नहीं आयी, शंका हे कि संदेही आरोपी महेश पिता भारत वसुनिया, निवासी पुवाला का फरि. की लडकी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 40/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह पैदल जा रही थी कि आरोपी भरत पिता मोहन भुरिया, निवासी हवारूडा ने पिछा किया व साथ चल ने को कहा फरि. के मना करने पर बुरी नियत से हाथ पकडा व फरि. के चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 49/17 धारा 354-डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सडक दुर्घटना मे एक की मोत

झाबुआ । आरोपी आई.बी.आर.सी.एल. इंदौर अइमदाबाद गुजरात टोवेज लिमिटेंड हाल मुकाम ज्ञानपुरा जिला धार के द्वारा लापरवाही पूर्वक रोड पर मिट्टी का ढेर कर किसी भी प्रकार का डार्यवर्शन चिन्ह नहीं लगाया जिसके कारण मृतक वनराज उर्फ वंदाराज पिता रमेश निनामा उम्र 18 वर्ष निवासी डोगंरपुर दाहोद की मो.सा. मिट्टी पर चढने से गिरने वनराज की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रं. 74/17 धारा 279,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टे्रक्टर की टक्कर से एक मोत तीन घायल

झाबुआ । आरोपी बिना नंबर के टेªक्टर चालक ने सुमा डामोर निवासी बालवासा को तेज गति व लापरवाही पूर्वक अपने टेªक्टर को चलाकर लाया व फरि. के भाई सुमा की मो.सा. को टक्कर मार दी, जिससे सुमा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व अन्य 03 को चोंट आयी।  प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 37/17 धारा 279, 337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 फरवरी)

0
0
दीनदयाल वनांचल सेवाओं का लाभ आदिवासियों को मिलने लगा 

vidisha news
वनों क्षेत्र में पदस्थ वन विभाग का अमला दीनदयाल वनांचल सेवाओं का लाभ रहवासी आदिवासियों को दिलाने के लिए वन विभाग के माध्यम से नवाचार किया गया है। जिसका प्रथम कार्यक्रम आज जिले की सीमावर्ती पंचायत किशनपुर में आयोजित किया गया था। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वनों क्षेत्रों में रहने वालों को शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित मिल सकेें इसके लिए वन विभाग के अमले को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके पीछे शासन की मंशा है कि वन क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन कराना है विभाग का अमला आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों में शैक्षणिक कार्यो का भी सम्पादन करेगा। वनों क्षेत्रों में रहने वालो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रथम उपचार केम्प का आयोजन किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि अधिकांश मरीज त्वचा रोग से पीड़ित पाए गए है जिन्हें रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में वनवासी पिछड़ ना पाए इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारियों को प्रदर्शित करने वाली आगे आएं लाभ उठाएं पुस्तिका का अध्ययन कर तमाम विभागों की योजनाओं से अवगत होने की अपील उनके द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि गांव का कौन व्यक्ति किस योजना से लाभांवित हो सकता है कि बखूबी जानकारी प्राप्त करने में यह पुस्तक सार्थक सिद्व होगी। उन्होंने सुपात्रों को लाभ दिलाने में किसी भी  प्रकार की कोताही ना बरती जाए का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। राज्यमंत्री श्री मीणा ने नवगठित आनंद विभाग का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे पास उपयोग से अधिक सामग्री को हम जरूरतमंदो के मध्य वितरित कर स्वंय आनंदित हो सकते है और ऐसे ही आनंद की प्राप्ति सामग्री प्राप्तकर्ता को होगी। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर मेें चर्म रोग के अधिक मरीज पाए गए है जो इस बात के लिए प्रेरित करते है कि हम स्वच्छता पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने खुले में शौच की परम्परा को समाप्त करने की अपील की। हर घर में शौचालय बने और उसका उपयोग हो के लिए जिले में विशेष अभियान क्रियान्वित है अतः ऐसे घर अथवा परिवार जिनके घरों में अब तक शौचालय का निर्माण नही कराया गया है वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराएं। शौचालय निर्माण के लिए हर संभव मदद प्रशासन द्वारा की जाएगी और शासन के दिशा निर्देशानुसार हितग्राहियों को साढे बारह हजार रूपए की राशि दी जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी नजर रखें। समय पर आंगनबाडी, स्कूल और उचित मूल्य दुकाने खुल रही है की नही और इनके माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं में किसी भी प्रकार की त्रुटि तो नही हो रही है पर विशेष नजर रखने की बात उन्होंने इस अवसर पर की। वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना ने विभाग के माध्यम से किए जा रहे नवाचार को रेखांकित करते हुए कहा कि वन विभाग का अमला नई जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि जहां कही किसी भी प्रकार की परेशानी ग्रामीणजनों को लगती है तो वे जिला प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा सकते है। स्वास्थ्य उपचार केम्प में 235 मरीजों का परीक्षण चिकित्सकों ने किया और उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। आयोजन स्थल पर जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित आगे आएं लाभ उठाएं, मुख्यमंत्री जी के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित फोल्डर, निरंतर होता समावेशी विकास और लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम पर आधारित पुस्तिका का वितरण ग्रामीणजनों को किया गया। 


लोकार्पण
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने 14 लाख 85 हजार रूपए की लागत से शमशाबाद में नवनिर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्र भवन का तथा आठ लाख रूपए की लागत से ग्राम किशनपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। कार्यक्रम स्थलोें पर जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।  

पथरिया को उप तहसील (टप्पा) का दर्जा

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि जन साधारण की मांग पर राजस्व प्रशासन के द्वारा सिरोंज तहसील के ग्राम पथरिया को उप तहसील (टप्पा) खोले जाने का निर्णय लिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी, सिरोंज को ततसंबंध में निर्देशित किया गया है कि अधीनस्थ नायब तहसीलदार को सप्ताह में दो या तीन दिन के लिए ग्राम पथरिया में उप तहसील (टप्पा) संचालित करने हेतु निर्देशित करें।

विधायक कप प्रतियोगिता का समापन आज

विधायक कप अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का जिला स्तर पर समापन कार्यक्रम रविवार पांच फरवरी को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम जिला खेल परिसर स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती वाणी साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक कप के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की गई थी।

कार्यशाला का आयोजन सोमवार को

किशोर न्याय अधिनियम के तहत बालकों की देखरेख एवं संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन छह फरवरी सोमवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः दस बजे से आयोजित की गई है। एकीकृत बाल विकास सेवा की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्राप्त निर्देशों के परिपालन में आयोजित कार्यशाला में आयोग की पूर्व सदस्य विभांशु जोशी भी मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में किशोर न्याय अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड के प्रावधानो, बाल कल्याण समिति के कार्य, समेकित बाल संरक्षण योजना, दत्तक ग्रहण अधिनियम के अलावा अन्य जानकारी दी जाएगी।

हर पंचायत में मजदूरों को काम मिलें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने शुक्रवार को लटेरी जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा प्रत्येक पंचायत एवं उनके आश्रित गांव में मनरेगा के तहत श्रममूलक कार्यो को शीघ्र शुरू किया जाए। इसके लिए तालाब गहरीकरण, कूप उत्खनन, ग्रेवल सड़क के अलावा नए तालाबों का निर्माण कार्य शीघ्रतिशीघ्र शुरू किया जाए ताकि मजदूरों का पलायन ना हो। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि ऐसी पंचायत जिनके द्वारा अब तक मनरेगा के तहत कार्य शुरू नही कराए गए है उन पंचायतों के सबइंजीनियरों को शोकाॅज नोटिस तथा जेआरएस को सेवा से पृथक का चेतावनी  पत्र जारी किया जाए। इसी प्रकार मनरेगा के कार्य शुरू करने में यदि सरपंचों द्वारा रूचि नही जी जाती है तो उनके खिलाफ धारा-44 के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम को दिए गए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए गए है और प्रतीक्षा में शामिल की सूची पंचायतों की दीवारो पर अंकित कराई जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लटेरी क्षेत्र में प्रगति अत्यन्त कम है। जैसा कि सभी जानते है मार्च तक शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराया जाना है किन्तु सात हजार शौचालयों में से चार हजार शौचालयों का ही निर्माण कराया गया हैै। श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें एवं उनके परिवारिक सदस्यों को मिले इसके लिए लटेरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। क्षेत्र में अब तक मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना का एक भी प्रकरण दर्ज नही होने पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत दी कि वे शीघ्रतिशीघ्र प्रकरण पंजीबद्व कराना सुनिश्चित करे और ऐसे अभिभावक जिनकी दो लड़कियां है और दोनो का विवाह हो चुका है और उनके माता-पिता की आयु 60 वर्ष की है तो उन्हें हर माह पांच-पांच सौ रूपए की राशि देने का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है जिसका लाभ उन्हें दिलाया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने लटेरी क्षेत्र के समस्त पंचायत सचिवों, जेआरएस, सबइंजीनियर और एई को स्पष्ट निर्देश दिए कि दस दिवस के भीतर आशातीत प्रगति परलिक्षित नही हुई तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जेआरएसो की सेवाएं समाप्त करने और अन्य की वेतन वृद्वि एवं निलंबित करने की कठोर चेतावनी दी है। 

बैंकर्स
कलेक्टर श्री सुचारी ने लटेरी क्षेत्र में संचालित बैंको के प्रतिनिधियों से भी संवाद स्थापित किए और उनसे कहा कि वे स्वरोजगारमूलक योजनाओं में शत प्रतिशत वित्त पोषण कराने की कार्यवाही शीघ्र करें। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बैंकर्सो से कहा कि जिन निर्माण कार्यो में हितग्राहियों के लिए राशि बैंकों के माध्यम से जारी की जानी है वे बैंको के चक्कर ना लगाए इसके लिए प्रत्येक गुरूवार का दिन निर्धारित किया गया है इस दिन समग्र स्वच्छता अभियान के हितग्राहियों को बैंको के माध्यम से राशि जारी करने का कार्य किया जाएगा। 

सरपंचों से संवाद
कलेक्टर श्री सुचारी और जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने लटेरी की ग्राम पंचायतों के सरपंचों से भी संवाद स्थापित किया और उन्हें समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने की बात कही।कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि सरपंच गांव की प्रगति की मुख्य धूरि है सरपंच की रूचि और जागरूकता पर योजनाओं के क्रियान्वयन और हितग्राहियों को लाभांवित कराने में आशातीत सफलता संभव है। उन्होंने प्रत्येक पंचायत में श्रममूलक कार्य अधिक से अधिक शुरू कराने की बात कही। समीक्षा बैठक में लटेरी एसडीएम डाॅ राकेश शर्मा, तहसीलदार समेत समस्त पंचायतों के सचिव, जेआरएस मौजूद थे।

टेम मध्यम परियोजना के निर्माण स्थल का जायजा

भोपाल, गुना और विदिशा इन तीन जिलों की सीमाओ पर टेम मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण जल संसाधन विभाग के माध्यम से कराया जाना है इसके लिए सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने शुक्रवार को लटेरी के दपकन गांव में पहुंचकर इस परियोजना के निर्माण स्थल का जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के लटेरी अनुविभागीय अधिकारी श्री व्हीपी अहिरवार ने बताया कि 1265 हेक्टेयर भूमि डूब क्षेत्र में आएगी। टेम नदी पर बनने वाले इस डेम की ऊंचाई 23.10 मीटर होगी। डेम से कुल 1040 परिवार प्रभावित होगे जिसका सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है इन परिवारों को शासन के मापदंड अनुसार शिफ्ट कराने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। डेम से बैरागढ़, दपकन, भीलाखेडी, धीरगढ़ और मुडैंला ग्राम प्रभावित होंगे। कलेक्टर श्री सुचारी ने स्थानीय रहवासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि आप लोगो को किसी भी प्रकार से परेशान नही होने दिया जाएगा। भूमि अधिग्रहण प्रकिया के तहत शासन के मापदण्डों के अनुसार राशि दी जाएगी।

कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने गुरूवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूली छात्रों ने गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन नही देने की शिकायत की।कलेक्टर श्री सुचारी ने छात्रों से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा। शासकीय प्राथमिक शाला मूडरी के विद्यार्थियों द्वारा दिए गए हाजिर जबाबों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कलेक्टर ने उनसे कहा कि वे इसी प्रकार पढ़ाई करते रहें। ग्राम बरमढी के स्कूल और आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को भोजन नही मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एकता स्व-सहायता समूह को निरस्त करने के निर्देश दिए। आंगनबाडी केन्द्र में बच्चे ना होने पर उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए परियोजना अधिकारी को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए और आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका और कार्यकर्ता को हटाने के निर्देश दिए है। 

कुपोषण विमुक्ति में राजस्व अमले की सहभागिता

बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम सायरा में कुपोषित बच्चों के लिए राजस्व विभाग के द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है अनुविभाग क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुपोषित बच्चों को स्नेह सरोकार कार्यक्रम के तहत गोद लिया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने गुरूवार को कार्यक्रम के दौरान कुपोषित बच्ची पार्वती को गोद लिया। इसी प्रकार एसडीएम तृप्ति श्रीवास्तव ने राधिका को इसी प्रकार अन्य अधिकारी, कर्मचारियों सहित कुल 30 कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने इस दौरान ग्रामवासियों से कहा कि वे स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दें। कुपोषण होेने मंे अस्वच्छता की भी भूमिका है। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक दोहन करने का आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र जरूर भेजे और बच्चो के लिए दिए जाने वाले पोषण आहार को अपने हाथो से बच्चो को खिलाएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि सस्ते पोषक तत्व घर में ही उपलब्ध होते है। ततसंबंध में उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि मूंगफली, चना, गुड़, दाल, मुनगा की फली, हरी सब्जियां आदि बच्चों को हर रोज दी जाए तो बच्चे कुपोषित नही हो सकते है। उन्होंने खून की कमी एनीमिया की रोकथाम के लिए दी जाने वाली गोलियो का सेवन करने का आग्रह किया। इसी प्रकार कृमिनाश्क गोलियों का भी समय-समय पर सेवन करने से पेट की अनेक बीमारियों से बच्चों को निजात मिलेगी। एसडीएम श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि अनुविभाग क्षेत्र में कुपोषण के खिलाफ जंग हेतु अभियान को मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, स्वच्छता और बच्चों के बीच अंतराल की महत्वता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को सामग्री प्रदाय की गई।

मदिरा दुकानो की नीलामी लाॅटरी पद्वति से

जिले की 18 एकल समूह में शामिल 44 देशी और 16 विदेशी मदिरा दुकानो के लिए नवीनीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रक्रिया लाॅटरी के माध्यम से क्रियान्वित की गई है। जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार खटीक के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार नवीनीकरण के आवेदन पत्र क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति आठ फरवरी की दोपहर तीन बजे तक जिला आबकारी कार्यालय से आवेदन पत्र क्रय कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने के लिए तीन कार्यालय निर्धारित किए गए है जनकी तिथियां अलग-अलग है। तदानुसार कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता भोपाल में सात फरवरी की सांय 5.30 बजे तक, आबकारी आयुक्त कार्यालय मोती मार्ग ग्वालियर में छह फरवरी तक तथा जिला आबकारी कार्यालय विदिशा में आठ फरवरी की सायं 5.30 बजे तक जमा कर सकते है। लाॅटरी आवेदनों का जिला समिति द्वारा नौ फरवरी की प्रातः 10.30 बजे से परीक्षण कर निराकरण किया जाएगा।

तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 

जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने तीन प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के प्रतिवेदन पर जिन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है उनमें अनावेदक अमित चैकसे पुत्र बाबूलाल चैकसे उम्र 28 वर्ष निवासी लुंहागी मोहल्ला विदिशा इसी प्रकार अनावेदक हर्ष राजपूत पुत्र सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे किला अन्दर विदिशा तथा अनावेदक शमीम उर्फ शम्मू कसाई पुत्र अब्दुल शकूर कुरैशी निवासी हम्मालपुरा लोहा बाजार विदिशा शामिल हैं तीनो प्रकरणों में अनावेदकों को विदिशा एवं समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमा से एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्काशित किया गया है।

आलेख : सशक्त वित्तीय अनुशासन का सन्देश

0
0
बजट हर वर्ष आता है। अनेक विचारधाराओं वाले वित्तमंत्रियों ने विगत में कई बजट प्रस्तुत किए। पर हर बजट लोगों की मुसीबतें बढ़ाकर ही जाता है। लेकिन इस बार बजट ने नयी परम्परा के साथ राहत की सांसें दी है। इस बजट में कृषि, डेयरी, शिक्षा, कौशल विकास, रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों के लिए आवंटन बढ़ाने का प्रस्ताव भी किया गया है। इस बार के बजट से हर किसी ने काफी उम्मीदें लगा रखी थीं और उन उम्मीदों पर यह बजट खरा उतरा है। संभवतः यह इक्कीसवीं शताब्दी का पहला बजट है जिसे हम लोक-कल्याणकारी बजट कह सकते हैं। यह बजट वित्तीय अनुशासन स्थापित करने की दिशाओं को भी उद्घाटित करता है। कई मामलों में यह बजट वाकई असाधारण है। पहली बार आम बजट 1 फरवरी को पेश किया गया है। अब तक यह फरवरी की आखिरी तारीख को पेश होता था। यही नहीं, 92 वर्षों में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया गया है। इस बार इसे आम बजट का पार्ट बनाया गया है। यह बजट नोटबंदी के ठीक बाद आया है, इसलिए इसमें नोटबंदी के दौरान गाए गए गीतों की गूंज बिल्कुल साफ सुनाई पड़ रही है। पांच राज्यों में चुनाव के पूर्व इस बजट के प्रस्तुत होने के बावजूद इसमें चुनावों को प्रभावित करने या लुभाने जैसा कोई राजनीतिक नजरिया दिखाई नहीं दिया, यह भी इस बजट की एक विशेषता ही कही जायेगी। अक्सर बजट में राजनीति, वोटनीति तथा अपनी व अपनी सरकार की छवि-वृद्धि करने के प्रयास ही अधिक दिखाई देते हैं। लेकिन इस बजट को कसने की बुनियादी कसौटी भारत का विकास ही है। अपना घर, स्टार्टअप, मेक इन इंडिया, महिला एवं वृद्धों को राहत की दृष्टि से भी यह बजट उल्लेखनीय है। यह बजट सही आर्थिक दिशा के एजेंडे के रूप में प्रस्तुत हुआ है, इसे हम कृषि, किसान, गांव एवं गरीब का बजट भी कह सकते हैं। इसमें सरकार का लक्ष्य 5 साल में किसानों की आमदनी दोगुनी करना है। इसके लिए उसने फसल बीमा के मद में नौ हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 5 हजार करोड़ रुपये से सूक्ष्म सिंचाई निधि बनेगी। नए उपायों से उन्हें कितना लाभ पहुंचेगा, यह समय बताएगा। मिडल क्लास का वह वर्ग जो कुछ हद तक निवेश करता है, उसे अलग से कुछ नहीं मिला है।


जब-जब बजट प्रस्तुत होता है, आम-आदमी की दिक्कतें कम नहीं होती। लोक-कल्याणकारी बजट क्या होता है, कैसा होता है, लोग जानते ही नहीं थे। बल्कि इस शब्द से एलर्जी हो गई है। वर्षों से एक छोटी-सी मांग, आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की, लगातार नजरअंदाज की जाती रही, लेकिन इस बजट में इस ओर ध्यान दिया गया है। निम्न मध्यमवर्ग को इनकम टैक्स में थोड़ी राहत दी गई है। 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय पर 10 के बजाय 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा। इससे न सिर्फ वेतनभोगी लोगों, बल्कि छोटे कारोबारियों को कुछ राहत मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि इससे वे कारोबारी स्वतः अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश करने को प्रोत्साहित होंगे, जो आमदनी छिपाने की कोशिश करते रहे हैं। आय और महंगाई के कारण बढ़े हुए खर्च का अनुपात स्पष्ट आधार बनता है। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि ने तो सभी उपभोग की वस्तुएँ महंगी की ही है। महंगाई के अथाह समुद्र में डूबते मनुष्य को यह बजट कितना उबारेगा, यह समय ही बतायेगा। इस बजट को तैयार करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय चुनौतियों के दबाव भी सामने रहे हंै। जैसे कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, अमेरिका की ब्याज दरों में वृद्धि और तमाम देशों द्वारा अपनाई जा रही ग्लोबलाइजेशन विरोधी नीतियां। आर्थिक शुचिता एवं वित्तीय अनुशासन को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प और सन्देश इस बजट ने दिया है। पहली बार चुनावी चंदे के मसले पर बजट में ऐसी व्यवस्था करने की घोषणा की गई है जिससे भ्रष्टाचार की जड़ खोखली होती जायेगी। राजनीतिक दलों को अधिकतम दो हजार रुपये की धनराशि ही नगद चंदे के रूप में दर जा सकेगी। पहले नोटबंदी और अब इस नयी व्यवस्था से निश्चित रूप से राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता आयेगी एवं भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जायेगी। इसे कालेधन का प्रवाह रोकने की दिशा में कठोर कदम कहा जा सकता है, पर इसमें कितनी कामयाबी मिल पाएगी या राजनीतिक दलों में कितना आर्थिक अनुशासन स्थापित होगा, कहना मुश्किल है। मोदी सरकार ने नोटबंदी को गरीबों के हित में उठाए गए कदम के रूप में प्रस्तुत किया था। कहा गया था कि धनी लोग काले धन से मौज-मस्ती करते हैं, जबकि कर चोरी का बुरा नतीजा गरीबों को भुगतना पड़ता है। अरस्तु ने सावचेत किया था कि करदाता को जब यह ज्ञान होता है कि सरकार को दिये गये कर को चुनिंदे व्यक्ति और नौकरशाह अपनी समृद्धि के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं, तो करदाता इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा।“

राष्ट्रीय आय का 30 से 40 प्रतिशत तक काला धन बन रहा है। आप देखेंगे कि सार्वजनिक उद्योग बीमार पड़ते हैं पर पांच सितारा होटल, अंग्रेजी स्कूल, पांच सितारा अस्पताल, शराब बनाने वाले उद्यम, महंगे कपड़े बनाने वाली मिलें, कभी बीमार नहीं पड़ते। इसीलिये बजट में सबसे अधिक चिंता कालेधन पर रोक लगाने को लेकर देखी गई है। इसके लिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने, तीन लाख रुपए से अधिक के लेन-देन को रोकने और राजनीतिक दलों को मिलने वाले नगद चंदे की सीमा बीस हजार से घटा कर महज दो हजार रुपए करने का प्रस्ताव किया गया है। नोटबंदी के बाद से ही सरकार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देती आ रही है, इसके लिए कुछ पुरस्कार और विक्रेताओं के लिए प्रोत्साहन योजनाएं भी शुरू की गई हैं। चूंकि सरकार वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम लागू करने की जल्दी में है, इसलिए भी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देकर कालेधन पर अंकुश लगाने और कर भुगतान में पारदर्शिता लाना चाहती है। फिर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के इरादे से किए गए प्रस्ताव भी अभी कसौटी पर चढ़ने हैं। क्योंकि वैश्विक हालात प्रतिकूल हैं, तब निवेशकों में मुनाफे का भरोसा पैदा करना एक बड़ी चुनौती है। सरकार इस पर कैसे खरी उतरेगी, इसका खाका बजट में सामने नहीं आया। इसी तरह डूबते कर्ज से समस्याग्रस्त बैंकों को राहत देने लिए सिर्फ 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। रक्षा बजट में 5.8 फीसदी की वृद्धि भी अपर्याप्त मानी जाएगी। ऋणों की लूट से बैंकों की स्थिति चिन्ताजनक है। यह भी एक तरह का भ्रष्टाचार है। इस बार की नोटबंदी ने बैंकों में एक नये तरह के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। हर नागरिक प्रतिदिन सरकार को किसी न किसी रूप में कुछ देता है और हर रोज किसी न किसी रूप में देने से अधिक चोरी कर लेता है। इस स्थिति पर नियंत्रण करके ही हम भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकेगे। इस बजट को नोटबंदी से लगे झटकों को संभालने का प्रयास भी कहा जा सकता है। क्योंकि अगले वित्त वर्ष के लिए मनरेगा या आंगनबाड़ी जैसी सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की मद बढ़ाई गई है। बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर निवेश में बड़ी वृद्धि का इरादा दिखाया गया है। लघु एवं मध्यम कंपनियों तथा मध्य वर्ग को कर रियायत मिली है। कृषि ऋण, सिंचाई व्यय, फसल बीमा एवं ग्रामीण सड़क निर्माण के ऊंचे लक्ष्य तय किए गए हैं। इसके बावजूद वित्त मंत्री राजकोषीय अनुशासन में रहे। उन्होंने अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.2 फीसदी पर सीमित रखने का अनुमान व्यक्त किया। इससे भारत की वित्तीय व्यवस्था में निवेशकों का भरोसा कायम रहेगा। 

आंकड़ों के मुताबिक देश में आयकर रिटर्न भरने वालों की कुल संख्या 3.7 करोड़ और टैक्स देने वालों की संख्या 2.7 करोड़ ही है। वित्त मंत्री की मानें तो एक तरह से 2.7 करोड़ आय करदाताओं के कंधों पर देश की सवा अरब से ज्यादा आबादी का बोझ है। जरूरत है आयकर देनेवालों का दायरा बढ़ाने के रास्तों को तलाशने की। सरकार टैक्स के दायरे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने की बात तो करती है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा कोई ठोस उपक्रम सामने नहीं आया है। चाणक्य नीति में कहा गया है कि जिस प्रकार फूल से भंवरा मधुकरी कर बिना फूल को नुकसान पहुंचाए काम चलाता है, ठीक उसी प्रकार सरकार को जनता से कर लेना चाहिए। अधिक नहीं। लेकिन एक आदर्श शासन व्यवस्था वह है जिसमें हर व्यक्ति कर देना अपनी जिम्मेदारी समझे। ऐसा तभी संभव है जब ईमानदार बजट हो और ईमानदार ही करदाता हो। सरकारी बजट को आम लोग समझते ही नहीं कि उनके धन का कितना उपयोग या दुरुपयोग हो रहा है। जो समझते हैं वे सिवाय विरोध के कुछ नहीं करते। ऐसी स्थिति में जब नैतिकता और मूल्यविहीनता का सारा आर्थिक ढांचा चरमरा उठा है, तब देश को एक सशक्त वित्तीय अनुशासन की आवश्यकता है। खर्च पर प्रतिबन्ध हो। फिजूलखर्ची एवं सुविधा के खर्च रोक दिए जायें। मितव्ययता की वृत्ति अपनाकर हम देश की अस्मिता एवं अखण्डता को बचा सकते हैं।




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कुंज अपार्टमेंट
25, आई0पी0 एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोन: 22727486 मोबाईल: 9811051133

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर छात्राओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।

0
0
मुख्य द्वारा तोड़ सचिव कार्यालय के समक्ष दिया धरना। 12वीं पंजीयन में विषयों की अदला-बदली के खिलाफ फूटा गुस्सा। सोमवार से अरविंद महिला काॅलेज को बंद कराने का घोषणा। अरविंद महिला काॅलेज प्राचार्या और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर लगाया तानाशाही का आरोप।




aisf logo
पटनाः-  आज दिनंाक 04 फरवरी, 2017 को ए.आइ.एस.एफ. के बैनर तले अरविंद महिला काॅलेंज के छात्राआंे का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर छात्राओं का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन। छात्राएं बड़ी संख्या में भारतीय नृत्यकला मंदिर से जुलूस की शक्ल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति गेट पहुंची। मुख्य द्वारा बंद देख छात्राएं आक्रोशित हो गई। बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर, काॅलेज प्राचार्या उषा सिंह के खिलाफ जोरदार नारे लगाने लगी। जिससे कार्यालय के कर्मचारी बाहर निकल आए। छात्राएं बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर से वार्ता की मांग कर रही थी। गेट खोलने के आग्रह के बावजूद गेट नहीं खोला गया। इस पर छात्राओं ने गेट तोड़ते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के चैम्बर के आगे धरना पर बैठ गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप से बोर्ड अध्यक्ष नंदकिशोर से वार्ता कराने के आश्वासन पर मामले को शांत कराया गया। जब छात्र प्रतिनिधिमण्डल के रूप में बोर्ड अध्यक्ष से मिलने की तैयारी कर रहे थे उसी बीच मीडिया के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा धक्का-मुक्की किया जाने लगा। इस पर छात्राओं ने कहा कि तानाशाही माहौल में वार्ता कैसे हो सकती है। 

ज्ञात हो कि अरविन्द महिला के 12वीं (इण्टर) की सैकड़ों छात्राओं का पंजीयकन के साथ आए विषयों में बड़े पैमाने पर अदला-बदली किया गया है। जो विषय-काॅलेज में पढ़ाई नहीं होती वह विषय दिया गया है। हिन्दी के जगह मगही, इतिहास के जगह विज्ञान समाजशास्त्र के जगह दर्शनशास्त्रा आदि । मौके पर उपस्थित ए.आइ.एस.एफ. के जिला सचिव सुशील उमाराज ने कहा कि काॅलेज प्राचार्या कही मनमानी बोर्ड की तानाशाही की वजह से सैकड़ों छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसको संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस तरह के लापरवाही के खिलाफ संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा। सोमवार से अरविंद महिला काॅलेज को बंद कराने का भी घोषणा किया। प्रदर्शन में सैकड़ों छात्राएँ मौजूद रही। सोनी, बबली, माया, प्रतिभा, जननी , सोभा, बबीता, कल्पना, अर्पणा, प्रभात, संजीव, मनोज, केशव, निधि, चुलबुल, मनीषा, अनिवेश, रिंकु, संदीप, कुसुम, मनोज, रीता, सोनम, गुड़िया, बबीता आदि मोजूद थी।  

11 से 17 फरवरी तक पूरे बिहार में निकलेगी अधिकार यात्रा: कुणाल

0
0
  • बेगूसराय से निकलने वाली अधिकार यात्रा की अगुवाई करेंगे माले महासचिव, सच्चे सामाजिक न्याय के एजेंडे पर हो रही है अधिकार रैली

adhikar-yatra-from-11-to-17-kunal
पटना 4 फरवरी 2017, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सामाजिक न्याय के सच्चे एजेंडे पर पटना में आयोजित अधिकार रैली की चैतरफा तैयारी आरंभ हो गयी है. अधिकार रैली से पूर्व विभिन्न जिलों में अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया है. मुख्य यात्रा पार्टी महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में 11 फरवरी को बेगूसराय से निकलेगी. इसमें खेग्रामस के महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा, ऐपवा महासचिव काॅ. मीना तिवारी, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, लक्ष्मेश्वर मिश्रा, सांस्कृतिक टीम के सदस्य, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार व राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन आदि नेता शामिल रहेंगे. यात्रा बेगूसराय से निकलकर खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली होते हुए 17 फरवरी को पटना पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि अधिकार यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा, मोटरसाइकिल जुलूस, पदयात्रा, नागरिकों-आंदोलनकारियों से मुलकात आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और सामाजिक न्याय के वादे से सरकारों के विश्वासघात के खिलाफ 19 फरवरी को आयोजित अधिकार रैली में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी रैली ऐसे समय में हो रही है, जब एक तरफ मोदी द्वारा नोटबंदी के जरिए गरीबों की रोजी-रोटी पर जबरदस्त हमला किया गया है, तो दूसरी ओर गरीबों के वोट से सत्ता पाने वाली नीतीश सरकार जनादेश का लगातार अपमान कर रही है. बिहार में पिछले 26 वर्षों से सामाजिक न्याय की ही सरकार चल रही है, लेकिन मोदी के अच्छे दिन की तरह सामाजिक न्याय भी एक जुमला बन गया है. शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार, भूमि अधिकार के बिना सामाजिक न्याय की बात बेमानी है. केंद्र व पटना की सरकारें इन विषयों पर एक दम मौन हैं.

मोदी व नीतीश की जुगलबंदी फिर से दिख रही है. इसी कारण सामंती-अपराधियों का मनोबल आज सर चढ़कर बोल रहा है और वे गरीबों के हक-अधिकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. पूरे बिहार में जमीन से गरीबों को बेदखल किया जा रहा है और विरोध करने पर हत्यायें की जा रही हैं. अररिया पार्टी सचिव काॅ. सत्यानारायण सिंह यादव और कमलेश्वरी ऋषिदेव की हत्या के पहले इस तरह की कई हत्याएं हो चुकी हैं. हाजीपुर के अंबेदकर छात्रावास की डीका कुमारी की नृशंस हत्या-बलात्कार के जरिए गरीबों के शिक्षा पाने के अधिकार पर भी हमला किया गया हैै. जब आज गरीबों व समाज के कमजोर वर्ग के बीच सामाजिक न्याय की जुमलेबाजी का पर्दाफाश हो रहा है, हमारी पार्टी गरीबों के न्याय व अधिकार पर हमले के खिलाफ संघर्ष को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य सेे यह रैली आयोजित हो रही है.
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images