Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : भाकपा माले ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया

$
0
0
बिहार एसएससी की इण्टर स्तरीय परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शनकारी छात्रो पर पुलिस दमन के खिलाफ भाकपा माले ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पूरे मामले के राजनीतिक सरंक्षण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग 29 जनवरी और 5 फरवरी को हुई परीक्षाओं को अविलंब रद्द किया जाए, छात्र नेताओं पर से फर्जी मुकदमे वापस ले सरकार.


cpi-ml-burn-nitish-statue
पटना 7 फरवरी 2017, भाकपा-माले की पटना नगर कटिी नेे बिहार एसएससी की इण्टर स्तरीय परीक्षा में हो रही धांधली के खिलाफ बिहार एसएससी कार्यालय पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस-दमन के खिलाफ आज गांधी मैदान स्थित भगत सिंह चैक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन का नेतृत्व आइसा के राज्य सहसचिव आकाश, राज्य उपाध्यक्ष बाबु साहब आदि नेताओं ने किया. उन्होंनेे संयुक्त रूप से कहा कि 29 जनवरी और 5 फरवरी की परीक्षा में खुले आम धांधली हुई, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार पूरे मामले की जाँच के बजाय प्रदर्शन कर रहे आइसा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज चलवा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अब यह स्पष्ट है कि बिहार एसएससी के अध्यक्ष और सचिव की मिलीभगत से इस तरह की धांधली हो रही है इसीलिए इस पूरे मामले के राजनीतिक संरक्षण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए. आइसा के राज्य कार्यकारणी सदस्य रामजी यादव ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले को दबाना चाहती है इसलिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है. माले नेता रणविजय कुमार ने पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों पर थोपे गए फर्जी मुकदमों को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. आज के प्रदर्शन में पटना नगर सचिव अभ्युदय, इनौस राज्य सचिव नवीन कुमार, एक्टू राज्य सचिव रणविजय, राज्य अध्यक्ष मोख्तार , ऐपवा नेता अनीता सिन्हा , माले नेता नसीम अंसारी ,मुर्तजा अली , आलोक , हैदर मुंडन , राकेश, राहुल ,बिकाश, संतोष समेत सैकड़ो छात्र मौजूद थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फरवरी)

$
0
0
वन्देमातरम क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगीता का समापन

jhabua news
पारा--नगर के सुखे पडे पुराने तालाब मे गत गुरुवार को वन्देमातरम क्रिकेट क्लब के तत्वादान मे 11 वाॅ टेनिसबाल क्रिकेट टुर्नामेंट के पांच दिवसीय आयोजन का शुभारंभ जसवंत सिह भुरिया व सुरेन्द्र सिह भुरिया ने किया था। जिसका समापन सोमवार को हुआ जिसकी  अध्यक्षता भाजपा पारा मण्डल के अध्यक्ष व मण्डी डायरेक्टर ओकार सिह डामोर ने की। मुख्य अतिथी शेलेन्द्र राठोर,अमृत राठोर,कुजरसिह रावत थे। पांच दिन जक चले इस टुर्नामेंट मे अलीराजपुर झाबुआ राणापुर बोरी सहीत आसपास की करिब 26 टीमो ने भाग लिया। समापन से पुर्व टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट का फायनल मेच बाबा क्लब खयडु व मन्नु क्लब झाबुआ के बिच 10-10 ओवर का खेला गया जिसमे मन्नु क्लब झाबुआ ने पहले बेटींग करते हुए बाबा क्लब खयडु के सामने 99 रन का लक्ष्य रखा जिसे अंतिम रोमांचक क्षणो मे बाबा क्लब ने तीन गेंद के शेष रहने तक लक्ष्य को प्राप्त कर लीया। मेच के अम्पायर राकेश परमार राकेश बामनिया व सोहन अवास्या थे। मेच समाप्ती के पश्चात विजेता टीम बाबा क्लब खयडु को पेटलावद क्षेत्रकी विधायक र्निमला भुरिया के सोजन्य से 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया वही उपविजेता टीम मन्नु क्लब झाबुआ को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार पारा मण्डल अध्यक्ष ओकारसिह डामोर द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही मेन आफ द मेच,मेन आफ द सीरीज, बेस्ट बालर व बेस्ट फिलडर को भी आकृष्क पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बसन्त परमार, दिलीप बारीया दिलीप डावर, वन्देमातरम क्रिकेट क्लब के कार्यकर्ता सहीत सेकडो की तादात मे दर्शक उपस्थित थै। कार्यक्रम का संचालन अंतिम राठोर व आभार वन्देमातरम क्रिकेट क्लब के रींकु पंवार ने माना।


हितगा्रहियों को स्वीकृति एवं अधिकार पत्रों का आज होगा वितरण, नगरपालिका मे आज होगा नगर उदय अभियान का आयोजन

jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान  द्वारा नगरोदय अभियान के तहत पूरे प्रदेश के नगरीय अंचलों के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का तथा हितगा्रही मूलक योजना का क्रियान्वयन किया जारहा है । इसी कडी में आज 8 फरवरी बुधवार को नगरीय क्षेत्र झाबुआ में नगर उदय अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभ से वंचित पात्र हितगा्रहियों का विभिन्न योजनाओं में चयन किया जाकर उनको लाभान्वित किये जाने के लिये नगरपालिका परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जारहा है । कार्यक्रम  का शुभारंभ दोपहर 1 बजे अतिथियों द्वारा किया जावेगा । मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल रहेगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार करेगें । विशेष अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश सकलेचा रहेगें । श्री बारिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के उदबोधन का दोपहर 2 बजे प्रसारण होगा व लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र एवं अधिकार पत्रों का वितरण दोपहर 3 बजे से किया जावेगा । नापा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल ने नगरवासियों से इस आयोजन मे सहभागी होने की अपील की है । नगर पालिका परिसर मे कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का क्रम अन्तिम चरण मे जारी है ।

10 आंगनबाडी कार्यकत्र्ता की सेवा समाप्त

झाबुआ । आंगनबाडी कार्यकत्र्ता का कार्य संतोषजनक न होने, कार्य में लापरवाही करने, अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक के निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद पाये जाने, अनियमितता संबंधी शिकायते प्राप्त होनें तथा शासन के निर्देशानुसार बच्चो, गर्भवत्ती एवं धात्री महिलाओं को सेवाएॅ प्रदान नहीं करने के कारण एकीकृत बाल विकास परियोजना रामा, की श्रीमती सुनीता परमार, आंगनवाडी केन्द्र जम्बुकुण्डी, श्रीमती सुनीता कटारा आंगनवाडी केन्द्र भूराडाबरा, श्रीमती मोता वसुनिया आंगनवाडी केन्द्र खजुरखों, श्रीमती सुन्दर वसुनिया आंगनबाडी केन्द्र सदावा श्रीमती संगीता पाल आंगनबाडी केन्द्र झिरी, श्रीमती ममता डामोर आंगनबाडी केन्द्र भाण्डनकुआ, श्रीमती कलावती सिंगार आंगनबाडी केन्द्र डुंगलापानी, श्रीमती रूची पंवार आंगनबाडी केन्द्र राजपूत मोहल्ला उमरकोट, श्रीमती रूखमा डामोर आंगनबाडी केन्द्र दूधी, श्रीमती कर्माबाई आंगनबाडी केन्द्र उकाला, एकीकृत बाल विकास परियोजना रामा की सेवाए समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी आयसीडीएस.रामा द्वारा आदेश जारी कर आंगनबाडी कार्यकत्र्ता को तत्काल प्रभाव से कार्यकत्र्ता पद से पृथक कर पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है।

जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने लिये आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 7 फरवरी को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। मुकेश कुमार कोठारी निवासी झकनावदा तहसील पेटलावद ने शासकीय भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाकर शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। चतरसिंह पिता हेमा निवासी छायन सेमलखेडी तहसील राणापुर ने शासन की आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लक्ष्मी पति श्री भंवरसिंह डामोर निवासी माधोपुरा स्कूल के पास किशनपुरी ने स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया शाखा राजवाडा झाबुआ में बचत खाता खुलवाने की अनुमति दिलवाने के लिए आवेदन दिया। जगदीश पिता वाला निवासी कालीघाटी तहसील पेटलावद ने गालीवाला नाका पर तालाब निर्माण कार्य में ट्रेक्टर द्वारा किये गये कार्य का 51 हजार का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। थावरिया पिता नगजी निवासी जामपाडा तहसील पेटलावद ने कपिलधारा योजनांतर्गत कुंआ स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। अमरी पिता फतिया निवासी ग्राम सुतरेटी जनपद पंचायत थांदला ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव द्वारा नाम काटने की शिकायत की एवं आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बावडी बडी ब्लाक झाबुआ के सिमाडा फलिया के ग्रामीणो ने फलिये में विद्युत लाईन डलवाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में जिले के पेंशनरो ने पेंशन के भुगतान में आ रही समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में खरडूबडी ब्लाक रामा के ग्रामीणों ने नवीन दुकान खुलवाने के लिए आवेदन दिया। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की हुई सराहना जनसुनवाई में निराकरण की स्थिति अच्छी 90 प्रतिशत होने पर प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं उप संचालक कृषि को बधाई दी एवं सबसे खराब स्थिति होने पर उपायुक्त  सहकारिता पर नाराजगी जाहिर की एवं निराकरण की स्थिति एक सप्ताह में ठीक करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण में जिन कार्यालय प्रमुखों का निराकरण का प्रतिशत 80 प्रतिशत से कम है उन्हें प्रकरणो का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

25 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास की सूची का होगा सत्यापन, सभी जिला अधिकारी करेगे सुपरविजन

jhabua news
झाबुआ । जिले में लगभग 10 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत कर दिये गये है। निर्माण कार्य की कार्यवाही भी प्रचलन में है। आगे इस वर्ष पुनः लगभग 10 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये जाने है। इसके लिए पात्र हितग्राही 17 फरवरी के पूर्व स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करना है। आगामी 18 से 20 फरवरी को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसमें दावे आपत्तियां आमंत्रित कर ग्राम सभा में निराकरण किया जाएगा। इससे पात्र हितग्राही को आवास मिल सकेगा एवं अपात्र व्यक्ति का नाम सूची से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत द्वारा की गई कार्यवाही का सुपर विजन करने के लिए सभी जिला अधिकारियों को 3-4 ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची के सत्यापन का कार्य अपने सुपरविजन में करेगे। इसके लिए 25 फरवरी 2017 की तिथि नियत की गई है। इस दिन सभी जिला अधिकारी फील्ड में पहुॅचकर अपने सुपरविजन में कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। उक्त जानकारी प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रदान की। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जनसुनवाई सी.एम.हेल्प लाईन, समयावधि पत्रों एवं जनशिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी, एसडीएम एवं सीईओ जनपद उपस्थित थे। बैठक में जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए ओवरलोड वाहनो पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिये गये।

रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक डीजे बजा तो होगा जप्त
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि रात्रि 10 बजें से प्रातः 6 बजें तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आदेश का पालन करवाने के लिए सभी एसडीएम को आदेशित किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति अथवा विवाह समारोह में रात्रि 10 बजें के बाद भी साउण्ड सिस्टम बजाया जाता है तो संबधित का साउण्ड सिस्टम जप्त कर लिया जाये।

एनीमिया व कुपोषण में कमी लाने हेतु अंतरविभागीय कार्यशाला संपन्न

झाबुआ । एनीमिया व कुपोषण में कमी लाने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला से प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने निर्देशित किया कि आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं के प्रशिक्षण में सफल आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की कहानी वीडियों क्लीपिंग से बताये ताकि वे जिले में अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। सबसे कमजोर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को फोकस करके प्रशिक्षण दिया जाये कि उसे क्या करना है और वह कैसे बच्चों को सुपोषित कर सकती है। महिलाओं एवं बच्चों को विशेष भोजन क्या दिया जाये कि उन्हें खून की कमी ना हो। कार्यशाला में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एडीएम श्री दिलीप कपसे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस जमरा, सीएमएचओं श्री अरूण कुमार शर्मा सहित एसडीएम, सीडीपीओं महिला एवं बाल विकास सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

नगर उदय अभियान का हितग्राही सम्मेलन 8 फरवरी को

झाबुआ । नगर उदय अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे में चिहिन्त किये गये पात्र हितग्राहियों के लिए 8 फरवरी को नगरपालिका कार्यालय परिसर में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र पंजीयन पत्र, अधिकार पत्र आदि का वितरण किया जाएगा साथ ही रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा।

श्री महेश कर्दम उपयंत्री जनपद पंचायत रानापुर पर एक हजार का अर्थदण्ड

झाबुआ । महेश कर्दम उपयंत्री जनपद पंचायत राणापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र देते हुवे उसका प्रति उत्तर 25 जनवरी 2017 को प्रातः 10.30 बजे चाहा गया था। निर्धारित तिथि को उपयंत्री उपस्थित नहीं हुवें एवं न ही जवाब प्रस्तुत किया, जो उच्च अधिकारियों के निर्देशो की अवहेलना की श्रेणी में आता है। योजना अन्तर्गत कार्यो की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है, आदिवासी परिवारो को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध नहीे करा पा रहे है। इस कारण उपयंत्री श्री कर्दम पर म.गा.नरेगा की धारा 25 के अन्तर्गत 1000 रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी को

झाबुआ । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी 2017 को मनाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी शासकीय एवं प्रायवेट स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज बच्चों एवं शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों को कृमिनाशक गोली एल्बेन्डाजोल का सेवन करवाया जाएगा।

अवेध संबधो के चलते की लटठ मार कर हत्या 

  झाबुआ । आरोपी अंजु पिता दुदा परमार, उम्र 45 वर्ष निवासी देदला का मृतक रमेश पिता दिता, उम्र 45 वर्ष निवासी देदला का आरोपी की माॅं मांगुडी से अवैध संबंध थे, इसी बात को लेकर आरोपी अंजु ने रमेश के सिर पर लट्ठ मारकर चोंट पहुॅचाकर हत्या कर दी व साक्ष्य छुपाने के लिए झुठी मर्ग रिपोर्ट लिखवा दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 41/17 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार 

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि आरोपी डाॅ0 थाॅमस पिता जेम्स डामोर, निवासी मिण्डल झाबुआ एवं निर्मला पति संजय चैहान, निवासी पेटलावद ने फरि. को बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर आरोपी डाॅ. थाॅमस ने पत्नी बनाकर रखा व फरि. के साथ बलात्कार करता रहा, फरि. द्वारा शादी करने की बात करने पर आरोपियों ने शादी करने से मना कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 66/17 धारा 366,376,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जबरन किया खोटा काम
         
झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि वह राम मंदिर पिटोल के पास नवरात्रि में गरबा देखने गई थी। आरोपी घर छोडने का कहकर मो0सा0 पर बैठाकर बोहरा पेट्रोल पंप के पीछे ले गया व फरि. का मुंह दबाकर जबरन इच्छा के विरूद्व खोटा काम किया, बात किसी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 78/17 धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

झाबुआ : झाबुआ की 6 बालिकाएं बनी स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज की गुडविल एम्बेसडर

$
0
0
  • माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं के बीच पहुँची स्वस्थ भारत यात्रा टीम
  • शुभ लाभ के साथ इलाज करने का दिया सन्देश
  • कॉलेज की तीन बालिकाओं को बनाया स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुड विल अम्बेसडर
  • 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के विवाह को रोकने का कराया संकल्प


swasthy-bharat-yatra-jhabua
झाबुआ,  भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गंधिस्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में निकली स्वस्थ भारत यात्रा टीम ने आज माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की बालिकाओं को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश दिया. छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपलोग नर्सिंग की छात्रा हैं, आप के ऊपर देश के स्वास्थ्य की बड़ी जिम्मेदारी हैं. सही मायने में स्वस्थ भारत की सिपाही आप ही लोग हैं. छात्राओं को उन्होंने antibaiotic के दुरूपयोग को लेकर भी जागरुक किया. साथ ही उनसे शुभ लाभ की अवधारणा पर इलाज करने का संकल्प कराया. इस अवसर पर गांधीवादी चिंतक कुमार कृष्णन ने भी अपनी बात रखी. स्वस्थ भारत यात्री दल ने कॉलेज की तीन छात्राओं को स्वस्थ भारत की ओर से स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गूडविल अम्बेसडर मनोनीत किया. गौरतलब है की झाबुआ प्रवास के प्रथम दिन भी उत्कृष्ट विद्यालय से तीन बालिकाओं को यात्री दल ने इस अभियान का गुड विल अम्बेसडर बनाया था. साथ ही यहां के पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन से मुलाकात कर यात्रा की जानकारी दी थी. उन्होंने यात्री दल को कम उम्र में बालिकाओं की हो रही शादी के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया.

स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज की गुडविल अम्बेसडर
मनीषा गाडडिया 
साक्षी सोलंकी
ऋतू निनामा

सभी उत्कृष्ट विद्यालय, झाबुआ
4 पूजा डोहरिया
5 नेहा डावर
6 इंदूबाला खेतेडीया

कार्यक्रम की शुरुवात दीपप्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम का सञ्चालन श्री ओम शर्मा जी ने की. इस अवसर पर यात्री दल के विनोद कुमार रोहिला, कॉलेज के प्रधानाचार्य अल्पित गांधी सहित बड़ी संख्या में बीएससी नर्सिंग की छात्राएं उपस्थित थी. 16000 हजार किमी की यह यात्रा झाबुआ से अहमदाबाद, मुम्बई होते हुए कन्याकुमारी, फिर नार्थ इष्ट होते हुए दिल्ली तक जायेगी. इस यात्रा में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजकमल प्रकाशन समूह, नॅस्टिवा अस्पताल, संवाद मीडिया सहित कई समाजसेवी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं.

मधुबनी (बिहार) की खबर 07 फरवरी

$
0
0
पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी 

मधुबनी,07 फरवरी; अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री दुर्गानंद झा ने कहा है कि जिला पदाधिकारी के निदेष के बावजूद जिन निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने अपना एवं अपने कार्यालय के अन्य कर्मियों का पंजीकरण चल-चल संपति कोषांग में नहीं कराया है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कुछ निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों द्वारा समय-सीमा बीत जाने के बाद भी पंजीकरण नहीं कराने के कारण कोषांग का सभी कार्य बाधित है। ज्ञातव्य है कि मधुबनी एवं झंझारपुर कोषागार से संबद्ध कई बी0डी0ओ0, सी0ओ0, सी0डी0पी0ओ, कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कार्यपालक अभियंता गण, सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी, एस0डी0ओ0,डी0सी0एल0आर0, जिलास्तरीय पदाधिकारी ने अब तक समाहरणालय स्थित चल-अचल संपति कोषांग में पंजीकरण भी नहीं कराया है। पंजीकरण के बाद चल-अचल संपति की विवरणी इस कोषांग में उपलब्ध करानी है, अन्यथा ऐसे निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का फरवरी माह के वेतन की निकासी अवरूद्ध रहेगी।



केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की तलाशी 

मधुबनी, 07 फरवरी; मधुबनी जिला वासियों की चिर प्रतीक्षित मांग शीघ्र पूरी होने जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में मधुबनी जिला में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। जिले में कंेद्रीय विद्यालय खोलने की ओर कदम बढ़ा दिया गया है। जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि जिले में केंद्रीय विद्यालय की आवश्यकता को समझते हुए सभी अंचल अधिकारिययों को दस एकड़ उपयुक्त जमीन ढ़ॅॅॅूढ़ने का निदेश दिया गया है। साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की हैं कि इच्छुक दान दाता केद्रिय विद्यालय के लिए दस एकड़ उपयुक्त जमीन खुले दिल से दान करें। उनका नाम विद्यालय के नाम के साथ जोड़ा जाएगा। इस परोपकार के लिए वे पुण्य के भी भागी बनेंगे।

‘डिजिधन अपनाओं, मजबूत भारत बनाओं नारे के साथ, 

dm madhubani flag digital india
मधुबनी,07 फरवरी; भारत सरकार और बिहार सारकार के संयुक्त प्रयास से मधुबनी जिले में डिजिटल जागरूकता लाने, नकद रहित लेन-देन को बढ़ावा देने तथा डिजिटल इंडिया मिशन के कार्य करने के लिए प्रचार वाहन लोगों के बीच जाएगा तथा उन्हें एल0ई0डी0टी0वी0 के माधयम से इस संबंध में जानकारी देगा। आज समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर खाना किया। प्रचार वाहन07 एवं 08 फरवरी को  मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र में, 09 फरवरी को जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र में, 10 फरवरी को राजनगर प्रखंड के सतघरा में, 11 फरवरी को झंझारपुर नगर पंचायत क्षे़त्र में तथा12 फरवरी घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करेगा। समाहरणालय परिसर में वाहन के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कैसे वे काड्र्रस, यू0पी0आई0,यू0एस0एम0डी0ई-वालेट, आधार आधरित पेमेंट सिस्टम के माध्यम से नकद रहित लेन-देन करसकते है। कागजमुक्त, लाइन मुक्त और तनाव मुक्त लेन-देन के साथ देष से भ्रस्टाचार को भी यह पद्धति भगाएगी। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत लोगों के जनधन खाता, आधार संख्या तथा मोबाइल नंबर को जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत साढ़े तीन करोड़ लोगों को जोड़कर डिजिटल इंडिया प्लेटफाॅर्म तैयार किया जा रहा है। इस प्लेटफाॅर्म से विभिन्न किसान मंडियो को जोड़ा जा रहा हैं। अपने दस्तावेजों को ई-लाॅकर में सुरक्षित रखा जा  सकता हैं।  जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण भूमि दस्तावेज, परीक्षा परिणाम, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, मनरेगा भुगतान, पानी, विल, विजली बिल, टेलीफोन बिल भुगतान, रेलवे टिकट, बीमा बैंकों से संबंधित सेवाएं डिजिटली ले सकते हैं।

पंचायत उप-निर्वाचन

मधुबनी,07 फरवरी; जिला निर्वाचन पदा0(पंचायत)-साह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह के निदेषानुसार पंचायत उप-निर्वाचल-2017 के अंतर्गत मत-पत्रों का विखंडन प्रखं डमें ही किया जाएगा तथा तत्रपष्चात सषस्त्र बल एवं दंडाधिकारी की सुरक्षा में प्रखं डमें ही रखा जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि तीन दिन के अंदर वज्रहगृह एवं मतगणना स्थल का प्रस्ताव जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। निदेशानुसार सभी पी0सी0सी0पी0 दिनांक 27 फरवरी, 17 को 8ः0 बजे पूर्वा0 तक संबंधित प्रखं डमें अपना योगदान देंगे तथा वहीं से मतपत्र, मत पेटिका आदि लेकर संबंधित मतदान कंेद्र तक पहुॅचायेगे। पी0सी0सी0पी0 को वाहन प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपलब्ध करायेंगे। पुलिस पधीक्षक, मधुबनी आवष्यक संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल प्रखंड स्तर पर ही उपलब्ध कराएंगे। पंचायत उप-निर्वाचन का मतदान 28 फरवरी, 17 को होना है।

आरक्षण के बारे में संघ के बयान को लेकर राज्यसभा में विवाद

$
0
0
reference-to-rss-chief-comments-sparks-row-in-rs
नयी दिल्ली 07 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद गुप्ता ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरक्षण को समाप्त करने संबंधी संघ के नेता का अखबरों में छपा बयान उद्धत किया तो विवाद खड़ा हो गया, सत्ता पक्ष के सदस्यों का कहना था कि श्री गुप्ता किसी ऐसे व्यक्ति पर आरोप नहीं लगा सकते जो सदन का सदस्य नहीं है। उन्होंने आरक्षण के संबंध में संघ के नेता का बयान भी गलत उद्धत किया है, इसलिए इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिए जाए। लेकिन श्री गुप्ता अपनी बात पर अडे रहे। उनका कहना था कि उन्होंने काेई आरोप नहीं लगाया, बल्कि उनका बयान रखा है। उनके समर्थन में कांग्रेस के जयराम रमेश, पी चिदम्बरम और कपिल सिब्बल भी आ गए। इस बीच उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि जो व्यक्ति सदन का सदस्य नहीं, उस पर कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता है और उसका गलत बयान उद्घृत नहीं किया जा सकता है। उन्होंने श्री गुप्ता से पूछा कि उन्होंने जो बात कही है, उसके समर्थन में वह कोई प्रमाण दे सकते है और अपनी टिप्पणी को अभिप्रमाणित कर सकते है। श्री रमेश का कहना था कि सदन में लोग अक्सर पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी पर आरोप लगाते रहते है, वे लोग तो अब दिवंगत हो गए और अब इस सदन में नहीं है। तो फिर उन्हें कैसे आरोप लगाने की आजादी दी जाती है। तब श्री कुरियन ने कहा कि श्री गुप्ता ने संघ परिवार के जिन नेता का बयान उद्धत किया है, वह बयान ही गलत है। इसलिए वह सदन की कार्यवाही से इसे निकाल दे रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि वह अपनी टिप्पणी के समर्थन में साक्ष्य पेश कर सकते है, लेकिन श्री कुरियन उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया।

घूस संबंधी बयान पर पर्रिकर नौ फरवरी तक दें जवाब : आयोग

$
0
0
parrikar-reply-over-bribe-related-issue-till-february-9-ec
नयी दिल्ली , 07 फरवरी, गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की कथित रिश्वत संबंधी टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए नौ फरवरी तक अंतिम उत्तर देने को कहा है । आयोग ने आज श्री पर्रिकर को जारी नोटिस में कहा है कि उसे इस बयान के संबंध में सीडी मिली है उसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नजर नहीं आ रही है । आयोग ने इससे पहले भी श्री पर्रिकर को नोटिस भेजकर तीन फरवरी तक जवाब देने के लिये कहा था लेकिन रक्षा मंत्री ने नोटिस का उत्तर देने के लिये और समय देने की मांग की थी । इस नोटिस में रक्षा मंत्री के बयान को आदर्श आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए कहा गया था कि इससे निर्वाचन संबंधी अपराध को बढ़ावा मिलता है । आयोेग का मानना है कि ऐसा बयान देकर श्री पर्रिकर ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है । श्री पर्रिकर का कहना था कि उनके बयान को तोड़-मरोडकर पेश किया गया है । रक्षा मंत्री ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पणजी के निकट चिम्बेल झुग्गी बस्ती में एक छोटी सभा में अपने संबोधन में कहा था, “ मेरा मानना है कि यदि कोई जुलूस निकालता है और प्रत्याशी के पीछे-पीछे प्रचार के लिए लोगों को 500 रूपये का भुगतान किया जाता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन मोहर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न कमल पर ही लगाये ।”

मोदी ने संसद में किया उत्तराखंड का अपमान : कांग्रेस

$
0
0
pm-s-reply-rahul-cong-charge-pm-of-mocking-u-khand-quake-insulting-freedom-fighters
नयी दिल्ली, 07 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूकंप के बहाने उनको निशाना बनाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए आज कहा कि श्री मोदी ने संसद में उनका मजाक नहीं उड़ाया बल्कि उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है। श्री गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर कहा “प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आपदा का मजाक उड़ाया तथा आजादी की लड़ाई की अवमानना की और विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया।’’ गौरतलब है कि श्री गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी सूचनाएं हैं जिनका खुलासा होने पर भूकंप आ जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष की इसी टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए श्री मोदी ने लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में कहा ‘भूकंप की धमकी तो पहले ही सुनी थी आखिर भूकंप आ ही गया। मैं सोच रहा था भूकंप क्यों आया। कोई तो कारण रहा होगा ।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी को बताना चाहिए कि आठ नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद कितना कालाधन वापस आया और देश को किस स्तर पर आर्थिक नुकसान हुआ और कितने लोगों की नौकरी गयी है। उन्होंने यह कहा कि श्री मोदी बताना चाहिए कि नोटबंदी को लेकर विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों तथा रिजर्व बैंक के गवर्नर से की सलाह क्यों नहीं ली गयी और उन्होंने यह फैसला किसके साथ सलाह मशविरो के बाद लिया है। इस बीच पार्टी प्रवक्ता गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में भूकंप को लेकर किए गए मजाक के जरिए उत्तराखंड की जनता का अपनमान किया है। उनका कहना था कि श्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत आपदा पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए की और अंत उनका मजाक उड़ाकर किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के पास संसद में अपने विजन को रखने का यह मौका था लेकिन उन्होंने इस अवसर को गंवाया है। उनका कहना था कि श्री मोदी कालेधन की बात करके बेनामी संपत्ति विधेयक के जरिए इस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की बात करते हैं लेकिन यह विधेयक कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार 2011 में लेकर आयी थी। इसे तैयार करने में काफी समय लग गया और बाद में जब इसे लोकसभा में पेश किया जाना था तो तब तक लोकसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका था इसलिए यह विधेयक उस समय पेश नहीं किया जा सका।

राष्ट्रीय बैडमिंटन के किंग बने सौरभ , रितुपर्णा नई क्वीन

$
0
0
king-became-the-national-badminton-saurabh-rituparna-new-queen
पटना, 07 फरवरी, 81वीं राष्ट्रीय सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का खिताब तीसरी सीड सौरभ वर्मा (पीएसपीबी) ने और महिला एकल का खिताब दूसरी सीड रितुपर्णा दास (तेलंगाना) ने जीत लिया है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजधानी में दूसरी बार आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश को नई बैडमिंटन क्वीन मिल गयी। पश्चिम बंगाल की कोलकाता निवासी और तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही रितुपर्णा दास ने महिला एकल के फाइनल में मंगलवार को नौंवी सीड एयर इंडिया की रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-14 से 28 मिनट में हराया। रितुपर्णा ने आशानुरुप प्रदर्शन करते हुए मैच की शुरुआत से अपने विपक्षी खिलाड़ी पर पकड़ बनानी शुरू कर दी। रितपर्णा के शानदार स्मैश और ड्रॉप शॉट्स का जवाब रेशमा के पास नहीं था। रितुपर्णा ने पहला गेम 21-12 के बड़े अंतर से जीतने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले गेम में भी 14 के मुकाबले 21 अंकों से मात देकर गेम और खिताब अपने नाम कर लिया। स्मरण हो 2007 में राजधानी पटना ने देश को सायना नेहवाल के रुप में नया राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन चैंपियन दिया था। वहीं पुरुष एकल के फाइनल में तीसरी सीड सौरभ वर्मा (पीएसपीबी) ने विश्व जूनियर बैडमिंटन के नम्बर एक खिलाड़ी उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। सौरभ ने शक्तिशाली बैकहैंड, फॉरहैंड के अलावा अच्छी सर्विस के सहारे लक्ष्य को पूरे मैच में बैक फुट पर रखा। सौरभ के तेज स्मैश का रिटर्न देने में कई बार लक्ष्य बेवस नजर आये। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले गेम में थोड़ा संघर्ष हुआ। एक समय स्कोर 3-3, 9-9, 10-10 से बराबर पर रहा। इसके बाद सौरभ लगातार अंक लेकर बढ़त बनाते रहे। फलस्वरुप पहला गेम सौरभ ने 21-13 से जीता। दूसरे गेम में सौरभ के आगे लक्ष्य नहीं टिक पा रहे थे। लक्ष्य को अधिकांश अंक सौरभ की गलती के कारण मिले। सौरभ ने यह गेम 21-12 से जीत कर राष्ट्रीय खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमा लिया। सौरभ ने यह फाइनल मुकाबला 33 मिनट में जीत लिया।


डिजिटल लेनदेन पर शुल्क कम किया जायेगा : जेटली

$
0
0
digital-transaction-fee-will-be-reduced-jaitley
नयी दिल्ली 07 फरवरी, सरकार ने आज कहा कि वह देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है और इस पर लगने वाले शुल्क को धीरे-धीरे कम किया जायेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पेट्रोल पम्प पर और रेल टिकटों की डिजिटल खरीद पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है जबकि डेबिट कार्ड से एक हजार रुपये तक के भुगतान पर 0.25 प्रतिशत और एक हजार से दो हजार रुपये तक के भुगतान पर 0.5 प्रतिशत शुल्क (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) लिया जाता है। दो हजार से अधिक के लेनदेन पर शुल्क के निर्धारण का निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक को करना है। श्री जेटली ने कहा कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वैकल्पिक कदम भी उठाये जा रहे हैं ताकि शुल्क कम हो और अर्थव्यवस्था का सरलीकरण हो। उन्होंने कहा कि देश में 75 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड हैं जिनमें 72 प्रतिशत डेबिट कार्ड हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग समृद्ध लोग करते हैं और इस पर शुल्क का निर्धारण कार्ड जारी करने वाली कम्पनी करती है।

तटीय सुरक्षा बड़ी चुनौती : रिजिजू

$
0
0
coastal-security-is-a-big-challenge-rijiju
नयी दिल्ली, 07 फरवरी, सरकार ने आज कहा कि देश के तटीय रेखा बहुत लम्बी है, इसकी पुख्ता सुरक्षा बड़ी चुनौती है और इसे केवल एक एजेंसी के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने आज लोकसभा में बताया कि देश की तटीय रेखा 7516.6 किलोमीटर लंबी है । इसकी पुख्ता सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। तटीय सीमा की सुरक्षा का काम एक ही एजेंसी के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। तटीय रेखा की तीन स्तरीय सुरक्षा प्रणाली है । इसमें राज्य की पुलिस, भारतीय तट रक्षक और नौसेना का योगदान रहता है। श्री रिजिजू ने कहा कि राज्य या केन्द्र शासित पुलिस के जिम्मे जल क्षेत्रों की बारा नाॅटिकल मील की सुरक्षा रहती है। भारतीय तट रक्षक और नौसेना इस बारा नॉटिकल मील समेत 200 नॉटकिल मील तक समूचे समुद्री क्षेत्रों पर सुरक्षा का काम देखती है। उन्होंने पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2008 के मुंबई हमले के बाद तटीय सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कई कदम उठाये गये जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके । तटीय सुरक्षा में मछुआरे भी आंतरिक हिस्सा रहते है और यह “ ऑख और कान की तरह काम करते है।” गृह राज्यमंत्री ने बताया कि तटीय राज्यों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हैं और इन्हें अधिक मजबूत करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। तटीय राज्यों की पुलिस की सुरक्षा संबंधी अवसंरचना सुदृढ़ करने के लिए गृह मंत्रालय व्यापक एवं एकीकृत तटीय सुरक्षा योजना (सीएसएस) कार्यान्वित कर रहा है। योजना के अंतर्गत तटीय राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों ने 183 तटीय पुलिस थानों को प्रचालनात्मक बनाया है। यह थाने 23 पोतों, 97 जांच चौकियों, 58 आउट पोस्टों, 30 बैरकों, 204 नौकाओं, 280 चार पहिया वाहनों और 546 दो पहिया वाहनों से लैस हैं। समुद्री मार्ग में खतरों के खिलाफ राष्ट्रीय समुद्री एवं सुरक्षा समिति (एनसीएसएमसीएस) द्वारा सभी पक्षों के साथ समय-समय पर तटीय सुरक्षा की समीक्षा की जाती है।

जनशक्ति की ताकत को पहचानें नेता : मोदी

$
0
0
identify-manpower-strength-leader-modi
नयी दिल्ली 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और नीति निर्धारकों से जनशक्ति की ताकत और सामर्थ्य को पहचान कर देश को नयी उूंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया है । श्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा ‘मैं निर्णय लेेने की प्रक्रिया में भाग लेने वालों का आह्वान करता हूं कि वे जनशक्ति की ताकत को पहचान करके देश को आगे बढाने का काम करें ।’ उन्होंने अपनी चुटीली शैली में विपक्ष खासकर कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है कि अधिकांश केंद्र एवं राज्य सरकारों ने जनसामान्य की नब्ज को पहचानना छोड दिया था। सत्तापक्ष की तालियों की गडगडाहट के बीच उन्होंने सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री खरगे ने कहा है कि कांग्रेस ने लोकतंत्र काे बचाये रखा जिसकी वजह से वह प्रधानमंत्री बन सके हैं । श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र का क्या हाल है इससे सभी भलीभांति वाकिफ हैं । पूरी पार्टी एक परिवार को समर्पित कर दी गयी है । कांग्रेस ने 1975 में देश में आपातकाल लगाकर जयप्रकाश नारायण जैसे महान नेताओं समेत लाखों लोगों को जेल में डाल दिया और प्रेस की आजादी पर ताले जड दिये थे ।

नोटबंदी से संबंधित विधेयक को लोकसभा की मंजूरी

$
0
0
lok-sabha-passes-bill-on-demonetisation-govt-is-not-banning-cash-says-fm
नयी दिल्ली 07 फरवरी, प्रचलन से बाहर किये गये पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट एक निर्धारित सीमा से अधिक रखने और ऐसे नोटों के हस्तांतरण को अपराध की श्रेणी में रखने से संबंधित विधेयक को लोकसभा ने आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस विनिर्दिष्ट बैंक नोट (दायित्वों की समाप्ति) विधेयक, 2017 में प्रचलन से बाहर किये गये नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक तथा सरकार की देयता समाप्त करने का भी प्रावधान किया गया है। यह विधेयक गत 30 दिसम्बर को जारी अध्यादेश का स्थान लेगा। विधेयक के प्रावधानों के अनुसार कोई भी व्यक्ति 500 और 1000 के अधिकतम दस पुराने नोट अपने पास रख सकता है और अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए ऐसे 25 नोट रखे जा सकते हैं। इससे अधिक संख्या में ऐसे नोट रखने या उनका हस्तांतरण करने पर व्यक्ति को कम से कम दस हजार रुपए या बरामद राशि का पांच गुना, जो भी अधिक होगा, जुर्माना देना होगा। विधेयक में यह प्रावधान भी किया गया है कि गत वर्ष 9 नवम्बर से 30 दिसम्बर के बीच विदेश में रहे भारतीय नागरिक प्रचलन से बाहर किये गये नोटों को रिजर्व बैंक द्वारा तय अवधि के दौरान बदलवा सकते हैं। सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार के नोटबंदी के फैसले को नैतिक और कानूनी रूप से पूरी तरह सही करार दिया। उन्होंने कानूनों का हवाला देते हुए नोटबंदी से संबंधित अध्यादेश तथा इस विधेयक के गैर कानूनी और असंवैधानिक होने के विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया।

धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा में ध्वनिमत से पारित

$
0
0
lok-sabha-passes-motian-of-thanks-by-voice-vote
नयी दिल्ली 07 फरवरी, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये गये राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण पर लोकसभा में पेश धन्यवाद प्रस्ताव को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, राष्ट्रपति ने गत 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। उनके इस अभिभाषण पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने 3 फरवरी को सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था जिसमें अभिभाषण के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कल करीब नौ घंटे चर्चा हुई जिसका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब दिया। इसके बाद सदन ने कुछ सदस्यों द्वारा पेश संशोधनों को नामंजूर कर ध्वनिमत से धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कर दिया। इससे पूर्व कांग्रेस, वाम दल , राष्ट्रीय जनता तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने वाले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हुए सदन से उठकर चले गये। उनका कहना था कि धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने वाले मंत्री को सदन में मौजूद रहा चाहिए था। संशोधन पेश किये जाने के दौरान हंगामे के बीच कांग्रेस के कुछ सदस्य एक संशोधन पर मत विभाजन की भी मांग करते सुनाई दिये लेकिन शोर शराबे में उनकी बात स्पष्ट नहीं हो पाई।

अर्थव्यवस्था को स्वच्छ करने के लिए लाई गई नोटबंदी : मोदी

$
0
0
to-clean-up-the-economy-implemented-notbandi-modi
नयी दिल्ली, 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के अपने फैसले को सही ठहराते हुए आज कहा कि स्वच्छ भारत की तरह ही देश की अर्थव्यवस्था को भी साफ सुथरा बनाने का यह एक बड़ अभियान है जिसे सही समय पर शुरु किया गया है, श्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस बात से कोई भी इन्कार नहीं कर सकता की देश में नगदी के प्रचलन के कारण कालेधन की एक समानांतर अर्थव्यवस्था पनप चुकी थी। इसका कुचक्र ऐसा था कि संसाधनों की कमी न होने के बावजूद गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा था। आर्थिक संपन्नता का फायदा चंद लोग उठा रहे थे। वही गरीबों का हक छीन रहे थे। कालाधन देश के साथ ही विदेशों में भी जमा हो रहा था। इस चलन को कहीं तो बंद करना था किसी को तो आगे आना था इसलिए उन्होंने इसकी पहल की। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के समय को लेकर विपक्ष के आरोपों पर कहा कि नोटबंदी बिना सोचे समझे लिया गया निर्णय नहीं था। यह तभी लाई गई जब अर्थव्यवस्था दुरुस्त थी आैर उन्हें यह पता था कि यह नोटबंदी के प्रभाव को झेल जाएगी। उन्हाेंने कहा कि यदि अर्थव्यवस्था कमजोर होती तो वह यह कदम नहीं उठाते। उन्होंने इस संदर्भ में डाक्टर और मरीज का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि कोई भी डाक्टर तबतक आपरेशन के लिए तैयार नहीं हाेता जबतक मरीज का शरीर उसे झेलने लायक नहीं हो। उन्होंने इसपर विपक्षी सदस्यों की टिप्पणी पर कहा ‘मैं केाई भी काम हड़बड़ी में नहीं करता । इस बात को समझने के लिए आपको मोदी का अध्ययन करना पड़ेगा।’

आस्ट्रेलिया ने अभी नहीं ढूंढी विराट की ‘काट’: लेहमैन

$
0
0
no-plan-for-virat-lehmain
सिडनी, 07 फरवरी, भारत दौरे के लिये उत्साहित आस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों ने अब तक विराट कोहली से पार पाने का तरीका नहीं ढूंढा है और इस दिशा में काफी मेहनत किये जाने की जरूरत है। लेहमैन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट की काट खोजने के साथ ही अच्छी गेंदबाजी और थोड़े से भाग्य की भी जरूरत होगी। इंग्लैंड के खिलाफ मैन आफ द सीरीज रहे विराट ने मेहमान टीम के गेंदबाजों के लिये सबसे अधिक चुनौती रखी थी और 109.16 के औसत से 655 रन बनाये थे। उनके नेतृत्व में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से जीती थी। 28 साल के विराट फिलहाल भारतीय टीम के लिये तीनों प्रारूपों में कप्तानी कर रहे हैं और वर्ष 2004 के बाद भारत की जमीन पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद कर रही आस्ट्रेलियाई टीम के लिये सबसे बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच चार टेस्टों की सीरीज का पहला मैच पुणे में 23 फरवरी को खेला जाएगा। विराट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में 60.76 के औसत से 15 शतक लगाये हैं। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज लेहमैन ने कहा कि वह पिछले काफी समय से विराट के वीडियो देख रहे हैं और अब तक समझ नहीं पाए हैं कि उनसे कैसे निबटा जाना है। 


आस्ट्रेलियाई टीम के कोच लेहमैन ने कहा“ हमारी टीम के लिये जरूरी होगा कि हम अच्छी गेंदबाजी करें और साथ ही हमें भारत में जीतने के लिये भाग्य की भी जरूरत होगी। हमें भारत में काफी योजनाबद्ध तरीके से खेलना होगा। इस बात पर ध्यान लगाना होगा कि विकेट किस प्रकार की है और उस पर क्या हो सकता है।” उन्होंने कहा“ मैच में अंतत: हमारे लिये अच्छी गेंदबाजी ही सबसे अधिक कारगर साबित होने वाली है और यही हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिये जरूरी है। हमें विपक्षी टीम के आक्रमण को ध्वस्त करने के साथ यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सही दिशा में खेलें।” माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम को वर्ष 2013 में अपने आखिरी दौरे में 0-4 की एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी। इस दौरान तत्कालीन कोच मिकी आर्थर ने अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में चार खिलाड़ियों को स्वदेश भेज दिया था। इससे आस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी हर विभाग में निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। हालांकि चार वर्ष बाद भारत आ रही कंगारू टीम के कोच लेहमैन का मानना है कि स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व में अब टीम में काफी बदलाव आया है और उसके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो विराट की टीम के खिलाफ 20 विकेट निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा“ हमारी टीम में एेसे स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं जो रिवर्स स्विंग में माहिर हैं और 20 विकेट भी निकाल सकते हैं। हमें लेकिन बोर्ड पर अधिक रन जोड़ने होंगे ताकि गेंदबाजों के लिये काम आसान हो जाए।” 

लेहमैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके बल्लेबाज 2004 में क्लार्क और डेमियन मार्टिन की तरह प्रदर्शन करेंगे अौर हर मैच में कम से कम एक खिलाड़ी ऐसा जरूर होगा जो टीम के लिये खड़ा होेगा। मार्टिन और क्लार्क ने इस दौरान सीरीज में टेस्ट पदार्पण किया था और एक साथ 800 से अधिक रन जोड़े। इसके अलावा टीम के गेंदबाजों में तब तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी तथा स्पिनर शेन वार्न शामिल थे। उन्होंने कहा“ हमारी आस्ट्रेलियाई टीम में सबसे अच्छी बात पिछले समय में यही रही है कि उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उभरकर सामने आये हैं। मैथ्यू हेडन और मार्टिन जैसे खिलाड़ी ऐसे ही सामने निकलकर आये और दौरे में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।” कोच ने कहा“ हम उम्मीद करते हैं कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में कोई मार्टिन या हेडन के जैसा खिलाड़ी हमारी टीम को मिल सके। यदि हम ऐसा कर सके तो निश्चित ही हम भारत के खिलाफ बड़े स्कोर बना सकेंगे।” 

फोगनिनी ने तोड़ा अर्जेंटीना का सपना, इटली जीता

$
0
0
fognini-break-argentina-dream
ब्युनस आयर्स, 07 फरवरी, फाबियो फोगनिनी ने अपने अनुभव की बदौलत निर्णायक मैच में गुइडो पेला को पांच सेटों के कड़े संघर्ष में हराते हुये गत चैंपियन अर्जेंटीना का सपना तोड़ इटली को डेविस कप विश्व ग्रुप के क्वार्टरफाइनल का टिकट दिला दिया है। अर्जेंटीना ने 0-2 से पिछड़ने के बाद इटली के खिलाफ 2-2 से बराबरी कर ली थी लेकिन बारिश के कारण मैच निर्णायक मोड़ तक पहुंच गया और फोगनिनी ने 2-6 4-6 6-3 6-4 6-2 से कड़े संघर्ष में मैच जीतते हुये अपनी टीम इटली को 3-2 से अंतिम आठ में पहुंचा दिया। इटली को गत वर्ष डेविस कप में क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना से ही हार झेलनी पड़ी थी जिसने बाद में पहली बार खिताब अपने नाम किया था। इटली के सामने अब अंतिम आठ में अप्रैल में बेल्जियम की चुनौती रहेगी। इससे पहले इटली के पाब्लो लोरेंजो ने पेला और दूसरे एकल में आंद्रियस सेप्पी ने कार्लोस बर्लोक को हराकर 2-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन 2016 की जीत में हीरो रहे जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और फ्रेडेरिको डेलबोनिस के बिना खेल रही अर्जेंटीना की टीम ने बर्लोक और लियो मेयर के युगल मैच में जीत से वापसी कर ली। बर्लोक और मेयर ने इतालवी खिलाड़ी फोगनिनी और सिमोन बोलेली को हराया। बर्लोक ने इसके बाद लोरेंजी के खिलाफ पांच सेटों का एकल मैच जीता। इस मैच को बारिश के कारण दो घंटे के लिये बीच में रोकना पड़ा और इसी के साथ अर्जेंटीना ने 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। 

देविका-मिताली चमकीं, भारत ने श्रीलंका को धाेया

$
0
0
india-beat-lanka-in-women-world-cup
कोलंबो, 07 फरवरी, देविका वैद्य(89) और कप्तान मिताली राज(नाबाद 70) के शानदार अर्धशतकों से भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला विश्वकप क्वालिफायर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की विस्फोटक शुरूआत करते हुये श्रीलंका को ग्रुप ए में मंगलवार को 118 रन से पीट दिया। भारत ने देविका (89), मिताली(नाबाद 70) और ओपनर दीप्ति शर्मा(54) के अर्धशतकों से निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 259 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाजों ने फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये श्रीलंका को आठ विकेट पर 145 रन पर रोक दिया। भारत को इस जीत से दो अंक हासिल हुये। भारतीय टीम को टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने शानदार आगाज किया। 19 वर्षीय देविका ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुये 103 गेंदों पर 89 रन में 11 चौके लगाये। देविका ने दीप्ति के साथ दूसरे विकेट के लिये 123 रन की बेहतरीन साझेदारी की। दीप्ति ने 96 गेंदों पर 54 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। 19 वर्षीय दीप्ति का भी यह पहला अर्धशतक था। 


अनुभवी मिताली ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुये मात्र 62 गेंदों पर नाबाद 70 रन में आठ चौके जड़ दिये। मिताली ने अपने करियर का 41वां अर्धशतक लगाया। देविका और दीप्ति ने तीसरे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की। मिताली ने फिर हरमनप्रीत कौर (20) के साथ चौथे विकेट के लिये 63 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने 21 गेंदों में तीन चौके लगाये। भारत ने 259 रन का मजबूत स्कोर बनाया। श्रीलंका के लिये उदेशिका प्रबोधनी ने 10 ओवर में 56 रन पर दो विकेट हासिल किये। श्रीपल्ली वीराकोड्डी और इनोशी फर्नांडो को एक एक विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने सधे हुये प्रदर्शन से श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया। चामरी अटापट्टू ने 30, इशानी कौशल्या ने 26 और हसीनी परेरा ने 34 रन बनाये। एकता बिष्ट ने 27 रन पर दो विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 19 रन पर दो विकेट और दीप्ति शर्मा ने 12 रन पर एक विकेट लिया। श्रीलंका की तीन खिलाड़ी रनआउट हुईं। दिन के अन्य मैचों में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 119 रन से, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 63 रन से और बंगलादेश ने पापुआ न्यूगिनी को 118 रन से हराया। भारत का बुधवार को थाईलैंड के साथ मुकाबला होगा। 

मोहित ने ट्वंटी 20 में ठोके नाबाद 300

$
0
0
mohit-ahlawat-triple-hundred-in-t20
नयी दिल्ली,07 फरवरी, ट्वंटी 20 में शतक बनाना ही एक बड़ी उपलब्धि समझी जाती है लेकिन राजधानी के एक स्थानीय टूर्नामेंट में एक युवा बल्लेबाज मोहित अहलावत ने मात्र 72 गेंदों में तिहरा शतक ठोक डाला। राजधानी में चल रही फ्रैंड्स प्रीमियर लीग के एक मैच में 21 वर्षीय मोहित ने यह कारनामा कर दिखाया है। मोहित ने मात्र 72 गेंदों में 14 चौके और 39 छक्के उड़ाते हुये नाबाद 300 रन ठोक डाले। उनकी इस रिकार्डतोड़ पारी की बदौलत मावी इलेवन ने 20 ओवर में दो विकेट पर 416 रन का रिकार्ड स्कोर बना दिया। इस स्कोर में गौरव का 86 रन का योगदान रहा। इस विशाल स्कोर के जवाब में फ्रेंड्स इलेवन की टीम 13 ओवर में 200 रन पर सिमट गयी और उसे 216 रन की पराजय का सामना करना पड़ा। अंकित कुमार ने 75 रन बनाये। नाबाद 300 रन बनाने की अपनी जबरदस्त उपलब्धि से खुश दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र मोहित ने कहा“ जब मैं 250 के स्कोर के आसपास पहुंच गया था और उस समय तीन ओवर बाकी थे तब मुझे लगा कि मैं तिहरा शतक बना सकता हूं। इससे पहले ट्वंटी 20 में मेरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन था जो मैंने डीडीसीए लीग में बनाया था।” मोहित ने साथ ही बताया कि उनका ओवरऑल पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 224 रन था जो उन्होंने डीडीसीए लीग में 40 ओवर के मैच में बनाया था। एलबी शास्त्री क्लब की ओर से खेलने वाले मोहित अपनी बल्लेबाजी का श्रेय जाने माने कोच संजय भारद्वाज को देते हैं। भारद्वाज ने अपने शिष्य की इस जबरदस्त पारी की सराहना करते हुये कहा“ यह लड़का बहुत अनुशासित है और इसकी हिटिंग जबरदस्त है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ठंडे दिमाग से खेलता है और क्रिकेटिंग अंदाज में साफ सुथरे शाट्स लगाता है। यह पहले भी कई बार 200 से अधिक के स्कोर बना चुका था इसलिये मुझे यकीन था कि यह 300 भी बना सकता है।” कोच ने बताया कि एक बार कोलाज ग्रुप के साथ मैच था और टीम के नौ विकेट मात्र 90 रन पर गिर चुके थे जबकि जीत के लिये 220 रन का लक्ष्य था। ऐसे समय में मोहित ने नाबाद 137 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने साथ ही कहा कि इस लड़के में काफी आगे तक जाने की क्षमता है। 

विवादित आईपीएस कल्लूरी पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के पदस्थ

$
0
0
ips-kalluri-reposted
रायपुर 07 फरवरी, तीन महीने की जबरिया छुट्टी भेजे गए छत्तीसगढ़ में बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी के पांच दिन के भीतर कल ही फिर बस्तर पहुंचने और नई तैनाती की मांग किए जाने पर राज्य सरकार ने उन्हे पुलिस मुख्यालय में बगैर किसी दायित्व से पदस्थ कर दिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि..चिकित्सा अवकाश पर गए पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने वापस लौटकर पुलिस महानिदेशक से अपनी तैनाती का अनुरोध किया था जिसके मद्देनजर फिलहाल उन्हे पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के अगले आदेश तक सम्बद्द कर दिया गया है..।मानवाधिकार कार्यकर्ता बेला भाटिया के साथ हुए बर्ताव,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कड़े रूख तथा नक्सलवाद से निपटने में राज्य के आला प्रशासनिक अफसरों के दिशा निर्देशों की अनदेखी करने के कारण कल्लूरी को 90 दिनों के लिए जबरिया अवकाश पर पिछले सप्ताह भेज दिया गया था। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में उनकी दमदार भूमिका के मद्देनजर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के निर्देश पर बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक के पद से सम्मानजनक विदाई का उच्च स्तर पर फैसला हुआ,जिसके तहत पहले उन्हे चिकित्सा अवकाश पर भेजने का निर्णय हुआ था।लेकिन कल्लूरी ने स्वयं ही सोशल मीडिया में प्रचारित कर दिया कि उन्हे जबरिया अवकाश पर भेजा जा रहा है।उनकी इस हरकत को मुख्यमंत्री सचिवालय ने गंभीरता से लिया तो उन्होने अगले दिन सफाई दी कि उन्होने स्वयं ही अवकाश मांगा था। पांच दिन ही अवकाश लिए हुआ था कि कल फिर अचानक कल्लूरी बस्तर पहुंच गए,और वहां स्कूली बच्चों के बीच जाकर उनके बीच बैठकर वक्त गुजारा।उन्होने इस दौरान मिलने पहुंचे पत्रकारों से कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है,और अब बस्तर में काम करने के इच्छुक नही है।उन्होने यह भी बताया कि पुलिस महानिदेशक को फोन कर उन्होने चिकित्सा अवकाश रद्द करने और नई तैनाती का अनुरोध किया है।माना जा रहा है कि उनके इस अनुरोध के मद्देनजर ही पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के अगले आदेश तक सम्बद्द कर दिया गया है..। 

मोहन भागवत एक सप्ताह के लिए मध्यप्रदेश में, सामाजिक बदलावों पर होगी चर्चा

$
0
0
mohan-bhagwat-in-bhopal
भोपाल, 07 फरवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने सात दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान समाज में आए सामाजिक बदलावों पर विचार-विमर्श करेंगे। श्री भागवत कल रात अपने इस प्रवास के लिए राजधानी भोपाल पहुंच गए। राजधानी में आज संघ के केंद्रीय कोर ग्रुप की एक अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी भैय्याजी, सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबाले, कृष्ण गोपाल और बी भगइया भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस अनौपचारिक बैठक में संघ की कुछ दिनों में होेने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की रूपरेखा तैयार की जाएगी। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्यों पर बातचीत संभावित है। इसके अलावा संघ की सर्वोच्च निकाय की इस बैठक में नोटबंदी और पांच राज्यों में चुनाव के बाद देश की परिस्थितियों पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। आज राजधानी में रहने के बाद श्री भागवत कल बैतूल जिले में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के लिए लगभग एक लाख से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के दौरान श्री भागवत वनवासी समाज के उत्थान के लिए संघ द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा करेंगे। अगले दिन नौ तारीख को होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी में भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दस फरवरी को श्री भागवत सर्वहारा वर्ग के कामकाजी लोगों के लिए राजधानी में आयोजित श्रम साधक सम्मेलन में भाग लेंगे। अगले दिन संघ प्रमुख भारतीय जनता पार्टी की मुखपत्र पत्रिका 'चरैवेति'द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, विधायक, सांसद, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। अगले दो दिनों 11 और 12 तारीख को संघ प्रमुख उज्जैन में संघ के मालवा प्रांत के कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे। 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live


Latest Images