Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

गठबंधन सेना के हवाई हमले में 18 अफगान नागरिक मरे : संयुक्त राष्ट्र

$
0
0
18-afghan-civilians-killed-in-coalition-air-strike-un
काबुल ,13 फरवरी, अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय गंठबंधन सेना के हवाई हमलों में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गयी। संयुक्त राष्ट्र की एक प्रारंभिक जांच में यह निष्कर्ष सामने आया है। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि उनके विमानों ने पिछले सप्ताह हेलमंड में लगभग 30 हवाई हमलों को अंजाम दिया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि हमलों में कितने नागरिक मारे गये हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तरी अटलांटिक समझौता संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाली सेना ने तालिबान विद्रोहियों के खिलाफ अफगानिस्तानी सेना की सहायता के लिये अपने सैकड़ों सुरक्षा जवानों को हेलमंड में तैनात किया है। इसके अलावा अमेरिकी विमान और विशेष बलों को भी तैनात किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में बताया कि पिछले सप्ताह हेलमंड में हुये हवाई हमलों में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गयी । ये हमले अन्तरराष्ट्रीय सैन्य बलों की तरफ से किये गये। इन हमलों में घायल परिवारों के लोगों को यहां के क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। एक स्थानीय नेता मुल्ला कासिम ने भी सरकार से न्याय की मांग करते हुये पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने को कहा है।


दक्षिण कश्मीर में निषेधाज्ञा लागू

$
0
0
curfew-like-restrictions-imposed-in-south-kashmir
श्रीनगर, 13 फरवरी, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर आज सुबह निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी। कुलगाम के नागबल फरिसाल में हुए मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए तैयबा के दो-दो आतंकवादियों के मारे जाने के दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गये। मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद भी हुए हैं और एक आम आदमी भी मारा गया। विरोध-प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 से अधिक लोग घायल हो गये। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने आत्मनिर्णय के अधिकार की मांग को लेकर घाटी में हड़ताल और 15 फरवरी को ‘कुलगाम चलो’ का आह्वान किया है। हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर प्रशासन ने कुलगाम और शोपियां में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। लोगाें को घरों के भीतर रहने के निर्देश दिए गये हैं। दोनों जिलों के मुख्य शहरों और तहसील मुख्यालयों में सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर स्वचालित हथियारों के साथ तैनात हैं। मुख्य सड़क को कांटेदार तारों से बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए गये हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें दूध, सब्जियां और ब्रेड जैसी आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

$
0
0

  • मारवाड़ी समाज का राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान 

marwari-sammelan
नई दिल्ली, 13 फरवरी 2017, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल ने कहा कि देश में मारवाड़ी समाज ही एक ऐसा समाज है जो राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं उन्नतिशील राष्ट्र निर्माण में सहभागी रहा है। यह समाज राष्ट्र की आर्थिक उन्नति के साथ समग्र विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। इसमंे मारवाड़ी सम्मेलन जैसी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।  श्री मित्तल दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अधिवेशन, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। हिन्दी भवन के भव्य आॅडिटोरियम में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय अग्रवाल ने करते हुए कहा कि दुनिया भर के लोगों में राजस्थान की सतरंगी संस्कृति, शौर्य एवं वीरता, बहुरंगी आभा तथा स्थापत्य-शिल्प, खान-पान, पहवाना एवं लोक गीतों का ऐसा सम्मोहन है कि उसके आकर्षण में लोग बंध जाते हैं। यही कारण है कि सुदूर क्षेत्रों में मारवाड़ी समाज ने अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण अपनी एक विशेष पहचान बनायी है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजकुमार मिश्रा को शपथग्रहण कराई एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री पवन गोयनका के उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी।


पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदलाल रूंगटा ने दिल्ली प्रदेश की उल्लेखनीय उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज दिल्ली और एनसीआर में अपनी जनकल्याणकारी, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए तत्पर है। इस समाज के लोगों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के जरिये हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि बहुत कम समय में इस संस्था ने अपनी रचनात्मक एवं सृजनात्मक उपस्थिति के माध्यम से एक स्वतंत्र पहचान बनायी है। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया गया। श्री प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल के संपादन में प्रकाशित समाज दर्पण के विशेषांक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संतोष सरार्फ, राष्ट्रीय महामंत्री श्री शिवकुमार लोहिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजयकुमार हरलालका, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामावतार किला, श्री विनोद किला, श्री वसंतकुमार पोद्दार, श्री बाबूलाल दुगड़, श्री ललित गर्ग, श्री मन्नालाल बैद, श्री श्यामसुुंदर चमड़िया, युवा अग्रवाल के संपादक श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, मारवड़ी मेल के संपादक श्री प्रमोद कुमार गोयनका  आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजकुमार मिश्रा ने अपने भावी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त आडम्बरों एवं अनावश्यक वैभव प्रदर्शन की घटनाओं को नियंत्रित करने की दृष्टि से जन जागृति लाई जाएगी। उन्होंने जन्म, विवाह एवं अन्य पारिवारिक अवसरों पर होने वाले फिजूलखर्ची एवं आडम्बरों को रोकने के लिए सार्थक प्रयत्न करने एवं ई कार्ड के प्रचलन को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया और इसके लिए मारवड़ी समाज से सहयोग की अपेक्षा की। श्री मिश्रा ने मारवाड़ी समाज को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि निश्चित ही उसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज ने अनेक क्षेत्रों में सफलता हासिल की है, लेकिन वह राजनीति के क्षेत्र में पीछे है। समाज को एकजुटता के साथ इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष श्री पन्नालाल बैद ने संस्था के दिल्ली में कार्यालय स्थापना के लिए बल दिया और कहा कि सशक्त कार्यालय के माध्यम से ही सम्मेलन अपनी गतिविधियांे को नियोजित एवं प्रभावी ढंग से संचालित कर सकेगा।

श्री पवन गोयनका ने मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा संचालित की गयी विविध सांस्कृतिक, सामाजिक और संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में गाजियाबाद, उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली एवं फरीदाबाद की शाखाएं गठित की गई और शीघ्र ही गुड़गांव एवं नोएडा की शाखाएं भी गठित की जायंेगी। उन्होंने उल्लेखनीय सदस्यता अभियान की जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रमोद घोड़ावत ने किया। श्री राकेश चिंडालिया और उनकी मंडली ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की संपूर्ण संयोजना श्री लक्ष्मीपत भूतोड़िया के नेतृत्व में प्रभावी एवं यादगार बनी। 

व्यापमं घोटाला: 634 मेडिकल छात्रों के दाखिले रद्द

$
0
0
634-admissionp-cancelled-vyapamam
नयी दिल्ली 13 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से संबंधित घोटालों से जुड़े एक मामले में सामूहिक नकल के दोषी 634 मेडिकल छात्रों के दाखिले आज रद्द कर दिये। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए सामूहिक नकल के दोषी छात्रों के दाखिले रद्द किये। न्यायालय ने कहा, “2008 से 2012 तक पांच वर्षीय मेडिकल पाठ्यक्रम में किये गये दाखिले नियम सापेक्ष नहीं थे।” उच्च न्यायालय ने मेडिकल छात्रों को राहत नहीं दी थी, जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसे यह तय करना था कि सामूहिक नकल के दोषी इन मेडिकल छात्रों को राहत दी जाये या नहीं। गौरतलब है कि छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत की दो न्यायाधीशों (न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर एवं न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे) की पीठ ने दो अलग-अलग फैसले सुनाये थे। बाद में मामले को तीन न्यायाधीशों की पीठ को भेजा गया था। व्यापमं मे सामूहिक नकल की बात सामने आने पर 2008-2012 के छात्रों के बैच के दाखिल रद्द कर दिये गये थे।

मन की बात ने मुझे पूरे देश के लोगों से जोड़ा : मोदी

$
0
0
man-ki-baat-connecrt-me-to-nation-modi
नयी दिल्ली 13 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘रेडियो दिवस’पर कहा कि ‘मन की बात’ ने पूरे देश के लोगों से जोड़ा है और यह संवाद, शिक्षण और विचारों के सम्प्रेषण का उत्तम जरिया है। श्री मोदी ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा,“ मैं सभी रेडियोप्रेमियो और रेडियो इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को इस माध्यम को सक्रिय और गतिशील बनाये रखने के लिए बधाई देता हूं।” उन्होंने कहा कि संवाद करने के लिए वह भी रेडियो का उपयोग करते हैं और मन की बात ने उन्हें पूरे देश के लोगों से जोड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात के सभी भाग नरेन्द्रमोदीडॉटइन/मन-की-बात पर सुनेे जा सकते हैं। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के तुरन्त बाद रेडियो पर मासिक मन की बात कार्यक्रम शुरू किया था। यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है।

भाजपा शासनकाल में विकास ठप : मुंडे

$
0
0
growth-stalled-in-the-bjp-regime-munde
बीड (महाराष्ट्र), 13 फरवरी, महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने राज्य सरकार को सभी मोर्चाें पर विफल ठहराते हुए आरोप लगाया है कि पिछले ढाई वर्षाें के दौरान इस जिला समेत पूरे राज्य में विकास पूरी तरह ठप हो गया है । श्री मुंडे ने विकास नहीं होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला । चुनाव प्रचार के लिए यहां आए श्री मुंडे ने इस क्रम में अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे का नाम भी लिया । उन्होंने कहा कि इस जिले से पांच विधायकों, सांसदों और राज्य और केंद्र में कैबिनेट मंत्रियों के रहते हुए अब तक इस जिले में विकास का कोई काम नहीं हुआ । गत तीन वर्षाें के दौरान गंभीर सूखे की समस्या से जूझ रहे जिले के हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई और न ही उन्हें बीमा के दावे दिये गये । उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव में मतदाता अपने मतों के जरिये सरकार को सबक सिखायेंगे । उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन के कारण बैजनाथ चीनी कारखाना ऋण के जाल में उलझा हुआ है और कर्मचारियों के 10 माह का वेतन बकाया है । उन्होंने दावा किया कि इस बार जिला परिषद पर एनसीपी का कब्जा होगा ।

एल एंड टी का मिसाइल विकसित करने के लिए एमबीडीए के साथ संयुक्त उपक्रम

$
0
0
to-develop-missile-l--t-and-mbda-agreed-for--joint-venture
नयी दिल्ली 13 फरवरी, भारत की इंजीनियरिंग एवं रक्षा क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) ने मिसाइल क्षेत्र की दुनिया की अग्रणी फ्रांसीसी कंपनी एमबीडीए के साथ मिसाइल आपूर्ति और मिसाइल प्रणाली विकसित करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम बनाया है । निजी क्षेत्र की एल एंड टी कंपनी ने आज यहां बताया कि इस संयुक्त उपक्रम का नाम ‘एल एंड टी एमबीडीए मिसाइल सिस्टम लिमिटेड’ होगा। यह उपक्रम भारत में पंजीकृत होगा और भारतीय कानूनों का पालन करेगा। इसमें एल एंड टी की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत तथा एमबीडीए की 49 प्रतिशत होगी। यह उपक्रम देश की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति के नियमों के तहत काम करेगा । सरकार रक्षा उत्पादों को देश में ही बनाने पर जोर दे रही है और मेक इन इंडिया के तहत कई योजनाओं की शुरुआत की गयी है ।

विराट कप्तानी में भारत की 15वीं जीत

$
0
0
invincible-virat-s-15th-win
हैदराबाद,13 फरवरी, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(73 रन पर चार विकेट) अौर लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा(78 रन पर चार विकेट) की जुगलबंदी ने एक बार फिर अपना काम कर दिखाया और भारत ने बंगलादेश से एकमात्र टेस्ट सोमवार को 208 रन के बड़े अंतर से जीत लिया, कप्तान विराट कोहली की अपनी कप्तानी में यह 15वीं जीत है और इसके साथ ही वह मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़कर भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं। भारत ने कल बंगलादेश को 459 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुये बंगलादेश ने पांचवें और अंतिम दिन तीन विकेट पर 103 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी कप्तान विराट कोहली के अंतिम विकेट पर रेफरल मांगने के बाद 100.3 ओवर में 250 रन पर सिमट गयी।


सपा-कांग्रेस का साझा कार्यक्रम जनता की आखों में की धूल झोंकने की कोशिश :मायावती

$
0
0
sp-congress-alliance-is-misleading-people-mayawati
लखनऊ, 13 फरवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि पहले चरण के मतदान के दिन समाजवादी पार्टी (सपा) -कांग्रेस ने ’साझा कार्यक्रम’ घोषित करके उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता की आँखों में धूल झोंकनें की कोशिश की है । सुश्री मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पाँच वर्षाें तक सर्वसमाज की अनदेखी करते हुये केवल “एक परिवार, एक क्षेत्र विशेष’’में ही उलझे रहने वाली प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार के मुखिया के दोगले चाल, चरित्र, चेहरे को प्रदेश की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होने कहा कि दोनों पार्टियो ने अलग-अलग घोषणा-पत्र जारी करने के बावजूद फिर से सपा व कांग्रेस द्वारा ‘साझा कार्यक्रम ’घोषित कर प्रदेश की जनता के आखों में धूल झोकने की कोशिश की है। इनमें से ज्यादातर घोषणाें में बसपा सरकार की नकल की गयी है । सुश्री मायावती ने कहा कि ‘महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना’व सावित्रीबाई फूले बालिका शिक्षा मदद योजना जिसके तहत छात्राओं को 15 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि व स्कूल जाने के लिये साइकिल की व्यवस्था की गयी थी। 11वीं पास करने पर उन्हें दस हज़ार रुपये अतिरिक्त देने की व्यवस्था को सन् 2009-10 में ही लागू करके लाखों बालिकाओं को हर वर्ष लाभान्वित करना शुरू कर दिया गया था। साथ ही एक लाख 10 हजार गाँवो में सफाईकर्मी के सरकारी पद स्वीकृत करके उन पर बहाली की गई। उन्होने कहा कि सरकारी क्षेत्रों में लगी भर्ती पर से रोक को हटाकर सर्वसमाज के युवाओं व बेरोजगारों को स्थायी नौकरी दी गयी। असंगठित क्षेत्र में भी रोजगार के लाखों अवसर पैदा करके पलायन को पूरी तरह रोका गया था। छात्रवृत्तियों को बढ़ाकर उन्हें लाभार्थियों के खातें में सीधे देने की व्यवस्था लागू करके भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया गया।

कांग्रेस से हाथ मिला कर सपा ने किया लोकनायक और लोहिया का अपमान : मोदी

$
0
0
akhilesh-has-insulted-lohia-and-jp-narayan-by-allying-with-congress-modi
लखीमपुर खीरी 13 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण अौर राम मनोहर लोहिया को अपमानित किये जाने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सपा,कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओछी राजनीति ने उत्तर प्रदेश का बेडा गर्क कर दिया है। श्री मोदी ने लखीमपुर खीरी के जीआईसी मैदान पर आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सपा ने लोहिया और जयप्रकाश नारायण को अपमानित किया। जेपी ने आपातकाल के दौरान तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार की जोरदार खिलाफत की। राममनोहर लोहिया भी कांग्रेस की मुखालफत करते रहे। उन्होने कहा “ राज्य विधानसभा के चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ सत्ता की खातिर कांग्रेस की गोद में बैठ गये है। लोहिया और जेपी के अादर्शो को अपनाने का ढोल पीटने वाली सपा को सूबे की जनता कभी माफ नही करेगी। ” प्रधानमंत्री ने कहा “ राज्य विधानसभा का यह चुनाव उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के लिये बहुत अहम और एेतिहासिक है। आपने कई बार कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस के शासनकाल में देश को जहां पहुंचना चाहिये था वहां नही पहुंचा। कांग्रेस,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश का भला नही किया। सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारें हर परीक्षा में फेल हुयी। ”

भारत दिशा देने वाला देश बना, निवेशकों का खींचा ध्यान: जेटली

$
0
0
india-attract-inbvesters-jaietely
बेंगलुरु 13 फरवरी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत एक दिशा देने वाला देश बना है और विश्व भर से निवेशकों का ध्यान यहां आकृष्ट हुआ है । श्री जेटली केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति एवं प्रोन्नति विभाग के सहयोग से यहां आयोजित ‘मेक इंडिया कांफ्रेंस इन कर्नाटक ’ के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर निवेशकों को अपनी ओर अाकर्षित करने के साथ ही अब उस मुकाम पर पहुंच गया है , जहां से वह अन्य देशों को एक दिशा दे सकता है। उन्होंने कहा कि सात प्रतिशत की विकास दर से ही संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता और इसे और बढ़ाने की जरुरत है । वैश्विक मंदी के बावजूद देश आगे बढ़ा है और इस गति को बरकरार रखना जरूरी है । वित्त मंत्री ने जोर दिया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को इस वर्ष के मध्य तक लागू कर दिया जायेगा, जिससे न केवल राज्यों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार कृषि के साथ ही ग्रामीण इलाकों के विकास के काम काे प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास के लिये तीन लाख 96 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जो निवेशकों को आकर्षित करने के साथ ही औद्याेगिक वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा । इसके अलावा सोशल सेक्टर को भी प्राथमिकता के दायरे में रखा गया है । श्री जेटली ने कहा कि कर्नाटक ने देश के विकसित राज्य के रुप में अपनी पहचान बनाई है और उसे अग्रणी राज्य के रुप में शुमार होने के लिये राष्ट्रीय विकास दर में दो से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी चाहिये । उन्होंने कहा कि कर्नाटक ऐसा पहला राज्य है जिसकी देश में शिक्षा हब के रूप में छवि बनी है। राज्य ने बहुत से मानव संसाधन विकसित किये हैं तथा सूचना प्रौद्यागिकी के जरिये जहां विश्व का ध्यान आकर्षित किया है , वहीं सेवा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में यह आगे बढ़ रहा है ।

मोदी ने ‘विश्व रेडियो दिवस’ पर कहा - ‘रेडियो को सक्रिय एवं जीवंत रखें’

$
0
0
modi-remeber-redio-day
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘विश्व रेडियो दिवस’ के मौके पर कहा कि रेडियो बातचीत का एक शानदार आयाम है और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इसे ‘सक्रिय एवं जीवंत’ रखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आज शुभकामनाएं दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘विश्व रेडियो दिवस’ पर शुभकामनाएं। मैं सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बधाई देता हूं.. और इस माध्यम को सक्रिय एवं जीवंत रखें। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ रेडिया बातचीत, कुछ सीखने और संवाद का एक शानदार आयाम है । मेरे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के अनुभव ने ही मुझे पूरे भारत में लोगों से जोड़ा है। ’’ मोदी ने कहा कि उनके ‘मन की बात’ के सभी मासिक रेडियो कार्यक्रमों को एनएआरईएनडीआरएएमओडीआई डॉट इन:एमएएनएन-केआई-बीएएटी पर सुना जा सकता है।

न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया प्रतिवेदन इस माह के अंत तक तैयार हो जायेगा: उच्चतम न्यायालय

$
0
0
judge-appointment-soon-sc
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने आज संकेत दिया कि उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया प्रतिवेदन :एमओपी: इस माह के अंत तक तैयार हो सकता है। प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर और न्यायमूर्ति एन वी रमण की पीठ ने कहा, ‘‘हम प्रक्रिया प्रतिवेदन :एमओपी: को हो सकता है कि हम इसी महीने में अंतिम रूप दे देंगे।’’ उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्तियों से संबंधित प्रक्रिया प्रतिवेदन का मामला शीर्ष अदालत और सरकार के बीच गतिरोध का एक बडा मुद्दा है क्योंकि दोनों ही पक्षों में इसके मुख्य बिन्दुओं पर मतभेद हैं। न्यायालय ने हरियाणा के वकील सत्य वीर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी। याचिकाकर्ता चाहता है कि उच्चतर न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्तियों में पारदर्शिता लायी जाये। उनका कहना है कि निचली अदालतों में पेश होने वाले वकीलों को भी उच्चतर अदालतों में नियुक्तियों में समान महत्व दिया जाना चाहिए और यह सिर्फ उच्च न्यायालयों में पेश होने वाले वकीलों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। पीठ ने हालांकि याचिका खारिज कर दी और कहा कि प्रक्रिया प्रतिवेदन को अंतिम रूप दिये जाते वक्त उनकी शिकायतों को ध्यान में रखा जायेगा।

भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने कोहली

$
0
0
kohli-third-successfull-captain
हैदराबाद, 13 फरवरी, बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी में भी नित नये कीर्तिमानों की तरफ बढ़ रहे विराट कोहली आज भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये। यही नहीं वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अजेय रहने वाले भारतीय कप्तान भी बन गये हैं। भारत ने आज यहां बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में 208 रन से हराया जो कोहली की अगुवाई में उसकी 15वीं जीत है। कप्तान के रूप में 23वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने मोहम्मद अजहरूद्दीन का रिकार्ड तोड़ा जिनके नेतृत्व में भारत ने 47 मैचों में से 14 में जीत दर्ज की थी। कोहली अब भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं। महेंद्र सिंह धोनी : 60 मैचों में 27 जीत : और सौरव गांगुली : 49 मैचों में 21 जीत : उनसे आगे हैं। विश्व क्रिकेट में कप्तान के रूप में पहले 23 टेस्ट मैचों में कोहली से अधिक जीत केवल आस्ट्रेलियाई स्टीव वॉ : 17 : ने दर्ज की थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले 19 मैचों से कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है जो कि नया भारतीय रिकार्ड है। इससे पहले सुनील गावस्कर के कप्तान रहते हुए भारत बीच में 18 मैचों तक अजेय रहा था। सबसे लंबे समय तक अजेय रहने का रिकार्ड वेस्टइंडीज : 27 : के नाम पर है। भारत ने लगातार छठी टेस्ट श्रृंखला जीती। अगस्त 2015 से उसने कोई भी श्रृंखला नहीं गंवायी जो कि नया भारतीय रिकार्ड है। इससे पहले अक्तूबर 2008 से जनवरी 2010 तक उसने लगातार पांच श्रृंखलाएं जीती थी। भारत ने ये सभी श्रृंखलाएं कोहली की अगुवाई में खेली। उसने श्रीलंका को 2-1 से, दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से, वेस्टइंडीज को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 4-0 से और बांग्लादेश को 1-0 से हराया। इंग्लैंड : 1884-1891 : और आस्ट्रेलिया : 2005-2008 : के नाम पर लगातार नौ . नौ टेस्ट श्रृंखलाएं जीतने का रिकार्ड है।

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग, जदयू की परेशानी बढ़ी

$
0
0
he-woke-up-to-stunning-demand-jd-u-on-wednesday
पटना 13 फरवरी, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को नेतृत्व सौंपे जाने की मांग उठाकर घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की परेशानी बढ़ा दी है। महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से बने आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री यादव में सत्ता संभालने की सभी काबिलियत है । उन्होंने कहा कि श्री यादव में अब अनुभव की जरूरत है । उनके इस बयान के बाद श्री यादव के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को तेज कर दिया है । राजद के विधायक और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरह ही बिहार में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री श्री यादव को नेतृत्व मिलनी चाहिए । श्री यादव मुख्यमंत्री पद के लिये सही दावेदार हैं । वहीं, घटक दल जदयू के विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि इस तरह के बयान से केवल नुकसान ही होगा । उन्होंने कहा कि राजद विधायक इस तरह का बयान देकर .. तेल मालिश .. कर रहे हैं ।


खबर मधुबनी से 13 फ़रवरी !!

$
0
0
मधुबनी शहर में चार स्थान नो-इंट्री जोन के रुप में चिह्नित 

no-entry-zone-in-madhubaniमधुबनी। जिला मुख्यालय मधुबनी शहर में चार स्थानों को नो-इंट्री जोन के रुप में चिह्नित कर लिया गया है। बाबू साहेब चौक, 13 नंबर रेल गुमटी, जलधारी चौक व चभच्चा चौक को नो-इंट्री प्वाइंट के रुप में चयनित किया गया है। उक्त नो-इंट्री जोन में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ट्रकों, भारी वाहनों ट्रैक्टर, पीक-अप वैन व सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि उक्त अवधि में नो-इंट्री जोन में इमरजेंसी व अति आवश्यक सेवा हेतु प्रयुक्त वाहन को प्रवेश में छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि नो-इंट्री स्थलों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नो-इंट्री प्वाइंट साइनेज पर नो-इंट्री एवं गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा दर्ज करने का भी निर्णय लिया गया। यह निर्णय सदर एसडीओ शाहिद परवेज की अध्यक्षता में हुई अनुमंडल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि निधि चौक से शाहर की ओर आने वाली सभी मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए औसत गति 20 किमी प्रति घंटा निर्धारित किया जाए। दरभंगा की ओर से आने वाली सभी बसों के लिए जलधारी चौक- रांटी चौक-13 नंबर गुमटी- मालगोदाम रोड़-बस स्टैंड आने का रूट निर्धारित किया गया। राजनगर, जयनगर व रहिका की ओर से आने वाली सभी बसों के लिए चभच्चा मोड़-बाबू साहेब चौक-शंकर चौक-तिलक चौक-बस स्टैंड निर्धारित करने का निर्णय लिया

मदरसा में विषाक्त भोजन खाने से वहां के 25 विद्यार्थी बीमार

मधुबनी। जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मकिया गांव स्थित जामिया उलूम मोमलीन शायदा आइसालील बनात आवासीय मदरसा में विषाक्त भोजन खाने से वहां के 25 विद्यार्थी बीमार हो गए। गंभीर रूप से बीमार 11 छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया।जबकि 14 छात्राओं का इलाज पीएचसी बेनीपट्टी में चल रहा है। सभी भर्ती बच्चे खतरे से बाहर हैं। सीएस डा. अमरनाथ झा ने बेहतर इलाज करने के आदेश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक मकिया के मदरसा में रविवार की रात बच्चियों को चावल, दाल व आलू- गोभी की सब्जी खिलायी गई थी। वहीं रविवार की सुबह नाश्ते में खिचड़ी दी गई थी। सुबह का नाश्ता खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। सभी पेट दर्द की शिकायत करने लगे। कई छात्राएं चक्कर के बाद बेहोश होने लगीं। जिससे मदरसा में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में मदरसा के संचालक व अन्य लोगों के द्वारा इलाज के लिए छात्राओं को पीएचसी बेनीपट्टी लाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए 11 छात्राओं को सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया।

क्लीनिक में तोड़फोड़ किए जाने को आइएमए ने गंभीरता से लिया

जयनगर (मधुबनी),        जयनगर में डा. रीता झा की क्लीनिक में तोड़फोड़ किए जाने को आइएमए शाखा जयनगर ने गंभीरता से लिया है। रविवार की देर शाम डा. बृजमोहन यादव की अध्यक्षता में जयनगर के सभी चिकित्सकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आइएमए शाखा जयनगर के सचिव डा. रत्नेश्वर प्रसाद ¨सह, डा. एपी ¨सह, डा. उमाकान्त झा, डा. रविभूषण प्रसाद, डा. रीता झा, डा. महेश संथालिया डा. मनोहर जायसवाल, डा. मुकेश महासेठ, डा. अशोक मरीक, डा. रवि गुप्ता, डा. त्रिपुरारी प्रसाद, डा. अणु सिन्हा, डा. रविभूषण प्रसाद समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग चिकित्सकों ने पुलिस प्रशासन से की। जयनगर के सभी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध का इजहार किया। मंगलवार को सभी चिकित्सक अपने-अपने क्लीनिक को बंद रखने की घोषणा की है। वहीं शहर में प्रतिरोध मार्च निकालने का भी निर्णय लिया गया

फुलपरास स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

फुलपरास, स्थानीय संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में आयोजित मेगा वसंत कार्निवल के दूसरे दिन जारी सांस्कृतिक समागम का उद्घाटन रविवार पूर्वाह्न प्राईवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद, स्टेट जेनरल सेक्रेट्री तारीक अली, सुपौल जिला के जिला वाईस प्रेसिडेन्ट फैयाज अहमद, स्टेट वाईस प्रेसिडेंट देवानंद झा, स्पोक पर्सन मानव कुमार सिंह एवं अन्य आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समवेत रुप से किया. मौके पर संस्थान के सचिव सह निदेशक विजय रंजन, कौशल किशोर, प्रधानाचार्य के. एन ठाकुर एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित किया. न कहीं कोरियोग्राफर न प्रशिक्षण की कोई अलग व्यवस्था, फिर भी सिद्धहत फनकारों की तरह उनके गीत, गजल, गायन, डांस एवं हिन्दी अंग्रेजी एकांकियों की मनभावन प्रस्तुतियों को देखकर श्रोता कार्यक्रम का आनंद देर शाम तक उठाते रहे. समारोह के उद्घाटन के वक्त अतिथियों ने अपने संबोधन में दूर दराज के इस सीमांचल क्षेत्र में स्तरीय साधन संपन्न इस विद्यालय को इलाके के लिए वरदान बताते हुए कहा कि समाज सेवा का इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता.

DDC ने की पदाधिकारियों संग बैठक

मधुबनी : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपविकास आयुक्त हाकिम सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के एसडीओ तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर की मासिक बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने सरकारी योजनाये जो पंचायत स्तर पर चल रही है उसकी समीक्षा की. उन्होंने बैठक में उपस्थित सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को योजनाओं को लेकर कई निर्देश भी दिये. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई. इसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का सुझाव भी दिया गया. बैठक में मधुबनी, बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर और झंझारपुर के एसडीओ सहित सभी 21 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व ब्लॉक कॉर्डिनेटर उपस्थित थे.

जदयू कार्यालय में पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर बैठक

मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 17 फरवरी को स्व. कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि के मौके पर जदयू सांसद आर सी पी सिन्हा के आगमन को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 17 फरवरी को नगर परिषद के विवाह भवन में स्व. कर्पूरी ठाकुर जी का पुण्य तिथि मनाया जायेगा. इस मौके पर राज्य स्तरीय कई नेता व विद्यायक गन उपस्थित रहेंगे. पुण्यतिथि समाहरोह को सफल बनाने के लिये आज संगठन के लोगों ने कई सूझाव प्रस्तुत किये. बैठक में डॉ. अमरनाथ झा, नीरज कुमार झा, गुलाब शाह, प्रफुल्ल ठाकुर, अनारो देवी, सीमा मंडल, संगीता ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

रीजनल स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मधुबनी : रीजनल स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल की 9वीं तथा 11वीं की छात्र-छात्राओं का निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ. जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबन्ध का विषय स्वास्थ, स्वच्छ्ता, शिक्षा और पोषण में वक्तृत्व “दिव्यांग जनो के लिए विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी” रखा गया था. सभी छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी-अपनी समझ के अनुसार निबन्ध लिखकर चयनित जजों के सामने प्रस्तुत किया. इस मौके पर रीजनल सेकेंडरी के विद्वान प्राचार्य राम श्रृंगार पांडेय सहित स्कूल के दर्जनों शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थित थे. इस निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फरवरी

$
0
0
नगर मे यात्रा के पहूंचने पर किया गया भव्य स्वागत, कलश पूजन के साथ शुरू हई नर्मदा सेवा उपयात्रा

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा निकाली जाने वाली नमामि देवि नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा की कडी में रविवार को गुप्त नर्मदा स्थल पवित्र तीर्थ देवझिरी से सैकडो  लोगों  की उपस्थिति में गुप्त नर्मदा देवझिरी से प्रकट नर्मदा ककराना तक की नर्मदा सेवा उप यात्रा का शुभारंभ विधि विधान से कलश पूजन एवं भगवान भोलेनाथ, संग सिंगाजी की समाधि के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ । विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे  के द्वारा विधि विधान से पवित्र नर्मदा कुड पर कलश पूजन किया गया तथा मां नर्मदा के प्रतिक कलश को सिर पर रख कर रथ मे बिराजित किया गया । विधि विधान से पूजन पण्डित गणेश प्रसाद उपाध्याय ने मंत्रोच्चार से संपन्न करवाया । देवझिरी मे रविवार को मले जैसा वातावरण दिखाई दिया । देवझिरी की महन्त संत रूपादास ने नर्मदा उपयात्रा को ध्वज प्रदान करके यात्रा की सफलता की कामना की । जिले भर के विभिन्न मंडलों से भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित थे । एक जैसे गणवेष पहने सैकडो की संख्या में उपयात्रा में शामील युवकों का उत्साह देखने लायक था । मां नर्मदा के जय जय कारों के साथ 140 किलोमीटर लम्बी यात्रा जब झाबुआ नगर मे पहूंची तो नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया । यात्रा संयोजक शैलेष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्र्यावरण एवं संस्कृति सरक्षण के लिये  झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के 150 गांवों के एक लाख से अधिक लोगों के बीच जनजागरण किया जावेगा । पदयात्रा के मार्ग में आने वाले छात्रावासों के विद्यार्थियों को विधायक श्री बिलवाल द्वारा संबोधन दिया जावेगा । नर्मदा सेवेा ेयात्रा के उद्देष्यों पर आधारित वृतचित्र का प्रोजेक्टर द्वारा हर जगह प्रदर्शन होगा एवं मार्ग में वृक्षारोपण भी किया जावेगा । पदयात्रा के रात्री विश्राम स्थलों पर विभिन्न समूहों द्वारा घार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । यात्रा का पहला पडाव  बिलीडोज में रहा ।


पेंशनरों को 19 व 32 माह का ऐरीयर मिलने की संभावना

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनरों को लंबित 19 माी एवं 32 माह के लम्बित एरियर के भुगतान के लिये क्रमशः सर्वोच्च न्यायालय एवं हाईकोर्ट जबलपुर में बहस हो चुकी है । और निर्णय पेंशनरों के पक्ष में होने की पूरी संभावनराये है । इस बारे में मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन एवं भोपाल के जिलाध्यक्ष द्वारा जिला शाखा अवगत किया गया है । श्री राठौर ने कहा कि पेंशनर अपने हितों के लिये माननीय न्यायालय में अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुके है और माननीय न्यायालय ने भी पक्ष को पूरी गंभीरता से सुना है ।

कटे फटे तालु एवं जलंे हुए के निशुल्क आप्रेशन होगें ।

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्दौर शहर में सोलहवी बार निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का 17 से 19 फरवरी तक सहायता संस्था इन्दौर के माध्यम से  राबर्ट नर्सीग होम इन्दौर में किया जारहा है । इस शिविर में  कटे होठ, तालु एवं जले हुए के सफल आपरेशन किये जावेगें । प्रभावित लोगों को इस अवसर का अवश्य ही लाभ उठाना चाहिये । इसके लिये जिला पेंशनर कार्यालय झाबुआ पर संपर्क स्थापित करके जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, एमसी गुप्तार,पीडी रायपुरिया या बीएल साकी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जासकती है ।

कांग्रेस ने दिया एक जुटता का परिचय,  नगर पालिका के खिलाफ बनायीं आंदोलन की रूप रेखा

झाबुआ । भाजपा बहुमत की नगर पालिका परिषद् में अपने कार्यालय में नगर के विकास में १०० करोड़ की लागत  के उल्लेख को लेकर कांग्रेस जनो ने नगर पालिका के क्रिया कलापो योजनाओ में भ्रष्टाचार   व् नगर की कई समस्याओ और मुद्दों को लेकर जनता के बिच  जाने का मन बना ही लिया ! शहर कांग्रेस कमैटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में सायं काल ०७ बजे अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमे  नगर पालिका द्वारा शासन की महत्वकांशी योजनओं में भ्रष्टाचार व्  कई वार्डो की मुलभुत समस्याओ एव नगर के हितार्थ कई वर्ष पहले स्वीकृत कृषि उपज मंडी से मेघनगर नाका तक उत्कृष्ट रोड कमीशन बजी व् धान्द्ली के चलते नहीं बनपाने व् १५ वर्षो से काबिज होने के बाद भी नगर में कांजी हाउस,उद्धान,सब्जी मार्किट के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाने व् कई अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक जुटता के साथ नगर के प्रत्येक वार्डो में वार्ड वासियो से रूबरू होकर जन जागरूकता अभियान चलाएगी व् हस्ताक्षर अभियान के माद्दियम  से ज्ञापन प्रेषित कर जाच की मांग करेगी !  बैठक में पार्टी में एकजुटता के साथ नगर पालिका चुनाव लड़ने की वियूह रचना के साथ रणनीति तय की गयी । जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने पार्टी जनो को एकमत होकर नगर पालिका परिषद् में हो रही मनमानी व् योजनाओ  में हो रही  धान्द्लीयो को जन आंदोलन कर उजागर करने पर जोर दिया। बैठक में शहर कांग्रेस  अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, कार्यवाहक  अध्यक्ष गौरव सक्सेना ,लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, हर्ष भट्ट, जीतेन्द्र अग्निहोत्री, हेमचंन्द  डामोर, विजय भाबर,प्रशांत बामनिया, अविनाश डोडियार, वरुण मकवाना, सोनू भाबर, गोपाल शर्मा, नाथू ठेकेदार, मनु डोडियार, निता डामोर ने भी बैठक में अपने विचार प्रकट कर पार्टी में एकमत होकर आगामी चुनाव में कांग्रेस की परिषद् लाने का दृण संकल्प  लिया  बैठक में 18 वार्डो से कार्याकर्ताओ व् वार्ड वासियो ने सेकड़ो की तादात में भाग लिया व् नगर एव अपने मोहल्लो की मुलभुत समस्याओ से वरिष्ठ जनो को अवगत कराया जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से राजेश कवल, 2 से सायरा बानो, 3 से सैय्यद मेकेनीक, 4 से राकेश सोनवा व् सरफराज खान 5 से रिंकू रुनवाल 6 से विशाल राठौड़ 7 से इस्माइल कुरैशी व् यूनुस  कुरैशी  8 से मनोज गोयल 9 से जिमि  ठाकुर व् बेबी बारिया 10 से अभिजीत 11 से शंकर मिस्त्री 12 से मुकेश शर्मा 13 से रमेश तड़वी 14 से प्रशांत बामनिया 15 से गोलू मकवाना 16 से विकास मेडा 17 से अमरु डामोर व् बसंती डामोर 18 से हुक्मीचंद योदव व् लक्की कटारा ने भी नगर पालिका परिषद् के क्रिया कलापो का बखान किया !

दिव्यांगजनों हेतु सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मेलन 13 फरवरी को, विकासखण्डों में आयोजित परिचय सम्मेलन मे 22 जोडो का पंजीयन हुआ

झाबुआ । सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्तजनो हेतु निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना 2008 तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित है। निःशक्तजनों के विवाह करवाने के लिए दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन सभी विकासखण्डों में एक साथ 9 फरवरी 2017 को आयोजित किया गया। विकासखण्डों में आयोजित परिचय सम्मेलन मे 22 जोडो का पंजीयन हुआ। जिला स्तर पर 14 फरवरी 2017 को दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन विकलांग पुर्नवास केन्द्र झाबुआ में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रत्येक सचिव के माध्यम से 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अविवाहित दिव्यांगजनों को सम्मेलन में बुलवायेगे, आंगनवाडी कार्यकर्ता/एन.आर.एल.एम इसमें सहयोग करेगे। दिव्यांगजन को सूचित करे कि वे सम्मेलन में समग्र आई.डी., आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण-पत्र, मार्कशीट अथवा अन्य दस्तावेज एवं 02 फूल साईज फोटो साथ लाये। जनपद पंचायत द्वारा एक पंजीयन दल मय आॅपरेटर के लगाया जावेगा, जो उपस्थित प्रत्येक दिव्यांगजनों का पंजीयन कर कम्प्यूटर से पते सहित सूची बनायेगे तथा विवाह हेतु तैयार जोडो के दस्तावेज तैयार करेगे। दिव्यागजनों के सामाजिक पुनर्वास के रूप में आयोजित होने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में 18 से 40 वर्ष आयु के योग्य दिव्यांग युवक एवं युवतियां को उक्त आशय की जानकारी हेतु पर्याप्त प्रचार प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करे। अनुभूति अभियान अंर्गत पंजीबद्ध हितग्राहियों की सूची भी जनपद पंचायत में उपलब्ध है। प्रत्येक हाट बाजारों में कार्यक्रम का बैनर/फ्लेक्स भी तैयार कर लगाए जावें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद तथा एनआरएलएम द्वारा निर्धारित तिथि को संबंधित विकासखण्ड में विवाह योग्य दिव्यांग युवक-युवतियों को उपस्थित कराते हुए आवेदन तैयार करायेगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जोडो को शासन के मापदण्ड अनुसार योजना का लाभ भी पात्रतानुसार दिया जावेगा, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत निःशक्त जोडो मे से एक के निःशक्त होने पर रूपये 50000/- तथा दोनो के निःशक्त होने पर रूपये 100000/- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 22 हजार की सहायता राशि, 3 हजार की घरेलू सामग्री दी जायेगी। अन्र्तजातिय विवाह योजना पति अथवा पत्नि में से कोई भी एक यदि अनुसूचित जाति का हो तो विवाह करने पर 2 लाख का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि रूपये 1 लाख 20 हजार, कपिलधारा कुआ अंतर्गत रूपये 1 लाख 55 हजार एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार हेतु लोन 50 हजार न्यूनतम एवं अधिकतम 2 लाख 25 हजार रूपये दिया जाएगा।

जिला अधिकारियो के सुपरविजन मे प्रधानमंत्री आवास की सूची का होगा सत्यापन

झाबुआ । जिले में लगभग 10 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत कर दिये गये है। निर्माण कार्य की कार्यवाही भी प्रचलन में है। आगे इस वर्ष पुनः लगभग 10 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये जाने है। इसके लिए पात्र हितग्राही का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करना है। आगामी 18,19 एवं 20 फरवरी को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसमें दावे आपत्तियां आमंत्रित कर ग्राम सभा में निराकरण किया जाएगा। इससे पात्र हितग्राही को आवास मिल सकेगा एवं अपात्र व्यक्ति का नाम सूची से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत द्वारा की गई कार्यवाही का सुपर विजन करने के लिए जिला अधिकारियों को 3-4 ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची के सत्यापन का कार्य अपने सुपरविजन में करेगे। इस ग्राम सभा में सभी अधिकारी ऐसे लोगो को भी सूचीबद्व करेगे, जो आवासहीन है। सूची का अनुमोदन ग्रामसभा द्वारा किया जाएगा।

कुपोषित बच्चों के माता-पिता को रोजगार प्राथमिकता से दिया जाये
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ । जिले से कुपोषित बच्चों की संख्या कम करने के लिए कुपोषित बच्चों को डे-केयर सेन्टर पर रखकर नियमानुसार संतुलित आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को एवं कुपोषित बच्चों के माता-पिता काम की तलाश में अन्य राज्यो में ना जाये,इसके लिए कुपोषित बच्चों के माता-पिता को गाॅव में ही रोजगार गारण्टी योजना में प्राथमिकता पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सीईओ जनपद को प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दिये। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर भी अनुराग चैधरी ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी एवं एसडीएम उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत, सी.एम.हेल्पलाईन ,सी.एम.घोषणा की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सी.एम.हेल्पलाईन के पोर्टल को खोलकर जानकारी देखी गई। गाॅव वार कुपोषित बच्चों की संख्या की समीक्षा की गई एवं जिस फलिये एवं गाॅव में 3 से अधिक बच्चें कुपोषित है , उन फलिये में विशेष फोकस करके बच्चों को सुपोषित करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता को व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौपंने के निर्देश दिये गये। यदि बच्चें सुपोषित नही हो पाते है तो आंगनवाडी कार्यकर्ता के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करे। आंगनवाडी केंद्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आंगनवाडी केंद्र पर बच्चों को एकत्रित कर वेण्डर से आधार पंजीयन करवाये। यदि वेण्डर नही आये तो एसडीएम को सूचित करे। बाल विवाह की रोकथाम के लिए एसडीएम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय के साथ कार्य करे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह समारोह आयोजित करने के लिए बालिकाओं का पंजीयन कर विवाह करवाकर योजना से लाभांवित करे।सभी बसो में किराया सूची एवं सभी बस स्टेण्ड़ों पर किराया सूची प्रदर्शित करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी एसडीएम डायवर्जन परिवर्तित भू-भाटक , आर.आर.सी. इत्यादि की वसूली पर विशेष ध्यान दे।

राष्ट्रीय पेंशन योजना एनपीएस जागरूकता पखवाडा 15 फरवरी तक

झाबुआ । कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि पी.एफ.आर.डी.ए. द्वारा 15 फरवरी तक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के संबंध में नवीन पेंशन योजना एन.पी.एस.से जुडे अभिदाताओं को जानकारी देने के लिए जागरूकता पखवाडा घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत अभिदाताओं के एनपीएस से संबंधित कार्य किये जा रहे है एवं एनपीएस से संबंधित एप्स की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। एनपीएस अभिदाता एनपीएस एप डाउनलोड करे एनपीएस के अभिदाता अपनी पेंशन संबधी जानकारी के लिए एनपीएस एप डाउनलोड करे। एनपीएस एप के माध्यम से अभिदाता अपने टेलीफोन , मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई-डी की जानकारी परिवर्तित कर सकते है। अपने गोपनीय पासवर्ड बदल सकते है। अंशदान कटोत्रे के पिछले 5 लेन-देन देखने की सुविधा है। अंशदान कटोत्रे का योग देख सकते है। आधार कार्ड प्रमाणीकरण का उपयोग पते में संशोधन किया जा सकता हैं एवं वित्तीय वर्ष का स्टेटमेंट हेतु ई-मेल पर अनुरोध किया जा सकता है।

ई टैंडर से होगी शराब दुकानों की नीलामी

झाबुआ.।  वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जिले की देशी शराब की 15 दुकान व विदेशी शराब की 18 दुकानों के कुल 10 एकल समूहों की नीलामी ई टैंडर द्वारा 23 फरवरी को सुबह 11 बजे की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया दुकानों के वार्षिक मूल्य में पिछले साल से 15 प्रतिशत वृद्धि (1 अरब 20 करोड़ 91 लाख 98 हजार 552 रुपए) की गई है। ई टैंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 से 22 फरवरी तक दोपहर 3 बजे तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन 22 फरवरी की शाम साढ़े 5 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। शराब दुकानों की खपत और अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में अवकाश के दिनों सहित प्राप्त की जा सकती है।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी दिनेश पिता थाउ डामोर नि. माछलिया व अन्य 01 ने फरि. को बुरी नीयत से छेड़छानी करने के लिये पीछे से धक्का देकर रास्ता रोका, फरि. के चिल्लाने पर अन्य लोगों ने आरोपियों को पकड लिया, फरि. बुनियादी स्कूल तरफ घुमने गयी थी कि आरोपी प्रवीण पांचाल नि. रोहिदास मार्ग झाबुआ आया व बुरी नीयत से फरि. को पकडा व छेड़छाड़ करने लगा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी, कोतवाली में अपराध क्रं. 23,91/17 धारा 341,354-डी,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का  अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी पप्पु उर्फ विजय पिता रामलाल उर्फ रामा गुर्जर, उम्र 21 वर्ष नि. बरवेट के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार जप्त कर आरोपी को गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 60/17 धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 आज्ञात की रेल से टकराने से मोत
झाबुआ । अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40 वर्ष की (ट्रेन) मालगाडी से टकराने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 8/17 धारा 174 जाफौ में कायमी की गयी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फरवरी

$
0
0
मिल बांचें मप्र के लिए शत प्रतिशत पंजीयन 

vidisha news
प्रदेशयापी मिल बांचें मध्यप्रदेश अभियान जो 18 फरवरी को आयोजित किया गया है के परिपेक्ष्य में जिले में क्रियान्वित गतिविधियों का जायजा आज कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने टीएल बैठक में लिया। डीपीसी ने बताया कि जिले की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक 2687 स्कूलांे के लिए चार हजार 126 व्यक्तियों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। जिसमें जनप्रतिनिधि, डाक्टर, अधिवक्ता, इंजीनियर के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी शामिल है।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने स्वंय पौआनाला की माध्यमिक शाला हेतु पंजीयन कराया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी 18 फरवरी को पौआनाला स्कूल में बच्चों से संवाद कर उन्हें पढायेंगे। डीपीसी ने बताया कि 53 प्रतिशत निजी व्यक्तियों और 37 प्रतिशत शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देने हेतु पंजीयन कराया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों की गहन समीक्षा विभागवार की। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता जब तक संतुष्ट नही हो जाता है। तब तक संबंधित शिकायत लंबित रहती है अतः विभागोें के अधिकारी सटीक जबाब दाखिल करें ताकि आवेदनकर्ता पूर्ण संतुष्ट हो सकें। ऐसे मामले जिनमेें कार्यवाही संभव नही है उन मामलों में कारणों को रेखांकित करते हुए फोर्स क्लोज करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर निराकृत होने वाले आवेदन दो दिवस के भीतर निराकरण की कार्यवाही की जाएं। उक्त प्रक्रिया में विलम्ब होने पर एल-1 अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वरोजगारमूलक योजनाओ के लक्ष्य प्राप्ति में आशातीत परिणाम परिलिक्षित होने लगे है। श्री सुचारी ने कहा कि अधिकांश विभागों के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए है। जो विभाग लक्ष्य से कुछ पीछे है वे 25 फरवरी के पूर्व शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कर उन प्रकरणों में वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि खदानों से परिवहन कार्य करने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच पड़ताल कर परिवहन शर्तो का पालन वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा है कि नही का पता करें। उन्होंने खदानों के चारो और तार फेसिंग के कार्यो के भी समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि 74 उपार्जन केन्द्रों मंे अब तक क्रमशः दो सौ से कम पंजीयन हुए है जो शासन के मापदण्डों पर खरे नही उतर रहे है। उपार्जन कार्य के लिए जिले में 137 केन्द्र बनाए गए है। चार लाख मैट्रिक टन से अधिक गेहूं उपार्जित होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए आवश्यक बोरो की बीस हजार गठाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रत्येक गठान में पांच सौ बोरे होते है। बैठक में छात्रवृत्ति वितरण, नगर उदय अभियान के दौरान बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के प्राप्त आवेदनों पर भी समीक्षा की गई। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र्रप्रताप गोहल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 22 को जगन्नाथपुरी के लिए तीर्थ रवाना होंगे 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री 22 फरवरी को जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु स्पेशल टेªन से रवाना होंगे। तीर्थ यात्री 27 फरवरी को वापिस आएंगें कि जानकारी देते हुए योजना के नोड्ल अधिकारी श्री चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि पूर्व मंे उक्त तीर्थ दर्शन यात्रा 23 नवम्बर से आयोजित की गई थी जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई थी। पूर्व में जिन आवेदकों ने आवेदन जमा किए है उन आवेदकों मंेें से ही 22 फरवरी को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होंगे। 

नजूल अधिकारी का दायित्व श्री गोहल को

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिला मुख्यालय पर पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य जारी पूर्व कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन के आदेश जारी किए है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला नजूल अधिकारी का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल को आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा गया है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 24 को देवपुर में

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 24 फरवरी को सिरोंज जनपद पंचायत के ग्राम देवपुर में आयोजित किया गया है। पूर्व में उक्त शिविर ग्राम भौंरिया में आयोजित होना था के स्थान पर अब देवपुर में प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को समय पर शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दे और योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने का प्रयास करें वही विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर करना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया जाएगा। वही विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। वही शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार विभाग के द्वारा रोजगार मेला का भी आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं का साहित्य का वितरण शिविर स्थल पर किया जाएगा।

अनुमति के उपरांत मुख्यालय छोडे़

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के मुख्यालय कदापि ना छोडे़। उन्होंने विधानसभा सत्र शुरू होने को ध्यानगत रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विधानसभा प्रश्नों का समय सीमा में निराकरण कर उत्तर शासन को प्रेषित किया जाए। विधानसभा सत्र के दौरान आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नही किए जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में समस्त अधिकारी अवकाश की अनुमति कलेक्टर, अपर कलेक्टर से प्राप्ति के उपरांत ही मुख्यालय छोडे़ंगे।

पंजीयन हेतु आज अंतिम दिन

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए समस्त ऐसे किसान जिनके द्वारा गेहूं बोया गया है और वे समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेचना चाहते है। ऐसे किसानों का नवीन पंजीयन जिले के 137 निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर 14 जनवरी से जारी है। पंजीयन कराने के लिए अंतिम तिथि आज 14 फरवरी है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि 14 फरवरी के बाद पंजीयन कार्य बंद हो जाएगा। अतः समय सीमा का कृषकगण विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 31 हजार किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। इच्छुक कृषक पंजीयन के लिए निर्धारित केन्द्र पर आधार नम्बर, समग्र आईडी, भू-ऋण पुस्तिका की छाया प्रति, जिला सहकारी बैंक की शाखा का खाता या राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते की छाया प्रति पंजीयन हेतु अपने साथ लानी होगी। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फरवरी

$
0
0
sehore map
गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि आज

रबी उपार्जन वर्ष 2017-18 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों के ऑनलाईन पंजीयन कार्य 14 फरवरी,2017 तक जारी रहेगा। जिले के समस्त किसान शासन द्वारा निर्धारित की गई पंजीयन तिथि तक अपना पंजीयन कराएं। पंजीकरण के इच्छुक किसान अपने साथ समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक पासबुक तथा ऋण पुस्तिका की फोटो अनिवार्य रूप से साथ लाएं। दिनांक 27 मार्च,2017 से 27 मई,2017 तक समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जाएगी। गेंहू केवल पंजीकृत किसानों से ही खरीदा जाएगा।


प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन संपन्न 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला  सीहोर द्वारा ग्राम  गोलूखेडी, विकासखण्ड इछावर, जिला सीहोर में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन गत दिवस संपन्न हुआ। प्रक्षेत्र दिवस में सोयाबीन - गेंहूॅ फसल चक्र प्रणाली में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन तकनीकी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सोहन वर्मा, प्रगतिषील कृषक, ग्राम गोलूखेडी ने अपने अनुभवों का साझा करते हुए बताया कि सोयाबीन - गेंहूॅ फसल चक्र में अनुषंसित पोषण प्रबन्धन तकनीक अपनाने से गेंहूॅ फसल में 15 प्रतिषत तक वृद्धि की सम्भावना है साथ ही साथ उत्पादन लागत में भी कमी आयी है। कार्यक्रम के दौरान संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर ने प्रक्षेत्र दिवस के उद्देष्य पर चर्चा करते हुए प्रदर्षित तकनीक की तुलना कृषक पद्धति से करते हुए समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन तकनीक के लाभ को अवगत कराते हुए कृषकों को अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा प्रदर्षित तकनीक के प्रदर्षन को अन्य कृषकों को भी दिखाया। संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने सोयाबीन - गेंहूॅ फसल चक्र में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन तकनीक पर विस्तार से चर्चा करते हुए मृदा परीक्षण के आधार पर खाद एवं उर्वरक प्रबन्धन के लाभ को बताया। डाॅ. एस. सी. कांटवा, वैज्ञानिक, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर ने कृषि में पशुपालन के महत्व पर चर्चा करते हुए समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन में गोबर की खाद की भूमिका को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में गोलूखेडी ग्राम के प्रगतिषील कृषक सर्वश्री राकेष मेवाडा, धरम सिंह वर्मा, प्रहलाद सिंह वर्मा उपस्थित थेे। कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ द्वारा प्रदर्षित तकनीक को अपनाने में आ रही समस्या/जिज्ञासाओं आदि पर उपस्थित कृषकों द्वारा कई प्रष्न किये गये, जिनका समाधान उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा प्रभावी तरीके से किया।  

बिहार : छात्राओं का मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन

$
0
0
मामला सरकार के निर्देश जारी के बावजूद छात्राओं से अवैध वसूली का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव से मिला, तुरंत कार्रवाई करने का मिला आश्वासन, ठण्ैण्ैण्ब् परीक्षा में व्याप्त धांधली का भी उठा सवाल




aisf logo
पटना, आज दिनांक 13.02.2017 को पी॰जी॰ तक निःशुल्क शिक्षा के राज्य सरकार के आदेश को नहीं माने जाने एवं विभिन्न मदों में अवैध वसूली के खिलाफ आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के नेतृत्व में अरबिन्द महिला काॅलेज, जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज, गंगा देवी महिला काॅलेज, गुरु गोविन्द सिंह काॅलेज, आर॰पी॰एम॰ काॅलेज आदि विभिन्न काॅलेजों की छात्राओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। छात्राएँ अरबिन्द महिला काॅलेज से दिनकर गोलंबर, नाला रोड होते हुए कारगिल चैक पर पहुँची। बीच में ही दिनकर गोलंबर पर सैकड़ों छात्राओं के विशाल जुलूस को रोकने का प्रयास पुलिस प्रशासन के द्वारा हुई। महिला कांस्टेबल की गैरमौजूदगी में पुलिस प्रशासन की छात्राओं के साथ नोंक-झोंक हुई। कारगिल चैक पर ही जुलूस को पुनः रोक दिया गया। वहीं पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बिहार राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने किया।सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पटना जिला सचिव सुशील उमाराज ने कहा कि वंचित एवं कमजोर तबके के छात्राओं का उच्च शिक्षा में काफी कम पहुँच है। छात्राओं का नामांकन शुल्क जब तक वापस नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान ने कहा कि ठण्ैण्ैण्ब् स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द किया जाए तथा ठण्ैण्ैण्ब् आयोग को भंग कर गठन किया जाए। ठण्ैण्ैण्ब् परीक्षा में व्यापक धांधली का निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की माँग की।  जिला नियंत्रण कक्ष के मजिस्टेªट के पहल पर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कार्यालय वार्ता में गया। जिसमें ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा, जिला सचिव सुशील उमाराज, अरबिन्द महिला काॅलेज सचिव आलिया खातून, राष्ट्रीय सह संयोजक आरती कुमारी, गंगा देवी काॅलेज की छात्रा बबली कुमारी, गुरु गोविन्द सिंह काॅलेज की ज्योति कुमारी, प्रियमवदा शामिल थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव दिलीप प्रसाद द्वारा शीघ्र कार्यवाई का आश्वासन दिया। जुलूस में मुख्य रूप से राज्य पाषर्द अभिषेक आनंद, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, खगड़िया जिला सचिव रजनी कांत यादव, बिरजुन कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार, काॅलेज इकाई के अध्यक्ष पूनम खातून, सहसचिव खुशबू कुमारी, तौसीफ आलम, सैफ, राजीव सिंह, अंजना कुमारी, जूली कुमारी, प्रियंका कुमारी, माया कुमारी, मनमीत कौर, सुधा कुमारी, अंकिता कुमारी, सोनी कुमारी, राजीव सिंह, राजकपूर आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएँ शामिल थे।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images