Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live

जद (यू) ने किया निजी क्षेत्र में आरक्षण का वादा

$
0
0

nitish kumar
बिहार में सत्ताधारी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए निजी क्षेत्र में आरक्षण दिए जाने का वादा किया है। जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। जद (यू) ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग को निजी क्षेत्र में भी आरक्षण प्रदान किया जाएगा, और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

घोषणापत्र में बिहार से बाहर काम की तलाश में गए युवकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने, राष्ट्रीय स्तर पर गरीब अगड़ी जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों का अध्ययन करने के लिए आयोग गठित करने तथा बिहार जैसे सभी राज्यों को विशेष दर्जा प्रदान करने का वादा भी किया गया है।

जद (यू) ने भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक द्वेष पैदा करने और सांप्रदायिक ताकतों को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की बात कही गई है। शरद यादव ने कहा कि देश के सामने भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं और "हम दोनों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार में जनता की भावनाओं का बेजा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सफलतापूर्वक लागू महिला आरक्षण को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगी।

देश को शासक नहीं सेवक की जरूरत : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi in shivpuri
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को अब शासक नहीं सेवक की जरूरत है। देश ने शासक तो कई देखे हैं, मगर अब वह सेवक की जरूरत महसूस कर रहा है। मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी के गांधी मैदान में भाजपा उम्मीदवार जयभान सिंह पवैया के समर्थन में आयोजित जनसभा में एक बार फिर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश नहीं, बेटे के करियर की चिंता है। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का अहंकार सातवें आसमान पर है इसका प्रमाण शहजादे द्वारा उस विधेयक की प्रति सार्वजनिक तौर पर फाड़ना था, जो केंद्र सरकार की कैबिनेट ने पारित किया था। कांग्रेस संविधान और संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा का क्षरण कर रही है। प्रधानमंत्री का अपमान उसकी गरिमा पर आघात किसी भी दृष्टि से सहन नहीं किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिपरिषद ने फैसला लिया और प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर गए लेकिन कांग्रेस के शहजादे ने मंत्रिपरिषद के फैसले को बकवास बताकर न केवल संविधान की गरिमा को चोट पहुंचाई है अपितु विदेश में प्रधानमंत्री की साख और सम्मान को गिराया है। संविधान और प्रधानमंत्री की गरिमा बनाए रखना देश के हर नागरिक और हर दल का कत्र्तव्य है।

मोदी ने विजयराजे सिंधिया को याद किया और कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपके यहां के महाशय (ज्योतिरादित्य) का अहंकार भी सातवें आसमान पर होता है, हो भी क्यों न क्योंकि वे तो शहजादे के दोस्त हैं। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस अहंकार का प्रतीक बन गई है। उसे जनता, गांव, गरीब, किसान से कोई सरोकार नहीं रह गया है। शिवपुरी की जल समस्या इसका सबूत है। वर्षो से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद अहंकार में इतने डूब चुके हैं कि उन्हें जल समस्या के समाधान से कोई सरोकार नहीं दिखा। 

उन्होंने कहा कि गुजरात के नौ हजार गांवों में टैंकरों से पानी भेजा जाता था। सीमा पर तैनात जवानों के लिए ऊंटों से पानी भेजकर उनके कंठ गीले किए जाते थे। आजादी के बाद यह समस्या जस की तस बनी रही। गुजरात में भाजपा की सरकार बनने के बाद नर्मदा मां को ले जाकर इस समस्या का समाधान किया जा चुका है।

पिछले दिनों राज्य में हुई ओलावृष्टि की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों पर आई आफत ने शिवराजसिंह चौहान को मानसिक रूप से चिंता में डाल दिया था। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता का साथ दें, समस्याओं का समाधान काली पट्टी बांधकर नहीं किया जा सकता जैसा कि क्षेत्र के सांसद ढोंग रच रहे हैं। यह जनता के साथ विश्वासघात है। कांग्रेस पार्टी ने कभी जनता की समस्याओं, सुख दुख की परवाह नहीं की। उसने चुनाव में हमेशा आम आदमी की भावनाओं का शोषण किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी महिला होते हुए भी महिला के सम्मान के बारे में कतई चिंतित नहीं हैं। वे संप्रग की अध्यक्ष हैं उनकी सरकार ने दिखावे के लिए निर्भया कोष पर एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया लेकिन महिला सम्मान की रक्षा के लिए इसमें से एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया।

अमित शाह के बयान ने तूल पकड़ा, गिरफ्तारी की मांग

$
0
0

amit shah
कांग्रेस आप ने निर्वाचन आयोग से शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित शाह के खिलाफ शिकायत की है। शाह पर मुजफ्फरनगर दंगा मामले पर कथित भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। भाजपा ने अमित शाह का बचाव करते हुए कहा है कि उसे उनके बयान में कोई गलती नहीं दिख रही है। मुजफ्फरनगर में शाह ने कथित रूप से कहा था कि 'यह चुनाव उस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए है जिसने जाटों के हत्यारों को मुआवजा दिया। यह बदला लेने और इज्जत बचाने के लिए होने जा रहा है।'

उनके साथ भाजपा विधायक सुरेश राणा भी मौजूद थे। राणा मुजफ्फरनगर हिंसा मामले के आरोपी हैं। मुफ्फरनगर में हुई हिंसा में 60 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर मुस्लिम थे। कांग्रेस ने गत वर्ष सांप्रदायिक तनाव झेलने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो संप्रदायों के बीच वैमनस्यता पैदा करने वाले प्रचार के लिए शाह पर प्रतिबंध लगा दिए जाने और गिरफ्तारी की मांग की। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, "भाजपा, मोदी और शाह उसी तरह की नफरत और सांप्रदायिक विभाजन की राजनीतिक दोहराने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा गुजरात में 2002 में हुआ था।"

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को अपनी शिकायत में मीडिया की खबर का हवाला देते हुए कहा कि इसमें यह दिखाया गया है कि शाह ने दो संप्रदायों के बीच तनाव पैदा करने के लिए मुजफ्फरनगर के एक गांव में भड़काऊ भाषण दिया, जहां हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी और बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए थे। कांग्रेस ने चुनावी आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए भाजपा और मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पार्टी की मान्यता समाप्त करने की मांग की है। सुरजेवाला ने कहा, "हम राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग से शाह और मुजफ्फरनगर मामले के आरोपी सुरेश राणा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करते हैं और उन्हें देश के किसी भी हिस्से में चुनाव प्रचार से रोका जाना चाहिए। उन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।"

आम आदमी पार्टी (आप) ने भी चुनाव आयोग से गुजरात के पूर्व मंत्री शाह के खिलाफ कार्रवई की मांग की है। आप ने एक बयान जारी कर कहा है, "चुनाव आयोग को तुरंत ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का आदेश देना चाहिए।"समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह के बिजनौर और मुजफ्फरनगर में दिए बयानों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और शाह पर प्रदेश में प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रो. रामगोपाल यादव ने आयोग से की गई लिखित शिकायत में कहा है कि अमित शाह ने बीते शुक्रवार को बिजनौर में भाषण देते हुए धमकी दी थी कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के दूसरे दिन ही उत्तर प्रदेश की सरकार बर्खास्त कर दी जाएगी। 

सपा प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह शाह ने मुजफ्फरनगर में मुसलमानों को भयभीत करने के लिए चुनाव के बाद दंगों का बदला लेने की धमकी दी थी।  रामगोपाल ने कहा कि शाह का यह बयान भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। साथ ही मतदाताओं को डराने और धमकाने वाला बयान भी है। यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। सपा प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग से बिजनौर और मुजफ्फरनगर के निर्वाचन अधिकारियों से शाह के बयान की सीडी मंगाकर देखने और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में घुसने पर पाबंदी लगाने की मांग की है। 

जनता दल (यू) ने भी अमित शाह के बयान की निंदा की और कहा कि यह 'क्षेत्रीय पार्टियों की राज्य सरकारों के लिए चेतावनी है कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो सभी राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।'भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने हालांकि कहा, "हमें अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा है।"इसके जवाब में उन्होंने दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम से सोनिया गांधी की अपील पर उठे विवाद को तूल देने की कोशिश की और कहा कि यह चुनाव को ध्रुवीकृत करने का प्रयास है। 

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो दंगे ही दंगे : मायावती

$
0
0

mayawati rally
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए तो देश सांप्रदायिक दंगों से बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहते 2002 में गोधरा कांड हुआ था। मायावती ने कहा कि अगर केंद्र में वह प्रधानमंत्री बनीं तो सबसे पहले सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगी। बसपा सुप्रीमो शनिवार को सिकंदराबाद के गांव निजामपुर में बुलंदशहर लोकसभा प्रदीप जाटव और गौतमबुद्घनगर से प्रत्याशी सतीश अवाना के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि वह बादलपुर की रहने वाली हैं, जो पहले बुलंदशहर में था और अब गौतमबुद्घनगर में है। उन्होंने कहा कि वह दोनों जिले की रहने वाली हैं, इसलिए कोई और नहीं बल्कि वह खुद दोनों सीटों से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वह यूपी की मुख्यमंत्री थीं तो यूपी के पुनर्गठन और हाईकोर्ट बेंच बनाने की मांग उन्होंने केंद्र सरकार से की, लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया।

जेवर में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव भी उनकी सरकार ने यूपीए सरकार को दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। महंगाई और विकास न होने का ठीकरा भी उन्होंने कांग्रेस पर फोड़ा। बुलंदशहर के बाद गाजियाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि उप्र की हालत बहुत खराब हो चुकी है और ऐसी हालत में केवल बसपा की भाजपा को टक्कर दे सकती है।

मायावती ने कहा, "कांग्रेस की स्थिति काफी बुरी है। गौतमबुद्घ नगर से उनका उम्मीदवार नामांकन के बाद भाजपा के पाले में चला गया इसलिए आप केवल बसपा को ही मतदान करें।"

बिकिनी तो दूर, स्लीवलेस ब्लाउस भी नहीं पहना : वहीदा रहमान

$
0
0

wahida rahman
वर्ष 1950 के दशक में सिनेपर्दे पर एकछत्र राज करने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान का कहना है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कभी स्लीवलेस ब्लाउस तक नहीं पहना तो बिकिनी का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। वहीदा के करियर की शुरुआत में प्रतिष्ठित फिल्मकार गरुदत्त ने उनके साथ तीन सालों के लिए अनुबंध किया था। वहीदा के अनुसार, अनुबंध में उन्होंने एक शर्त रखी थी कि फिल्मों में अपनी पोशाकों के चयन का अंतिम फैसला उनका होगा।

वहीदा ने लेखिका नरीन मुन्नी कबीर द्वारा लिखी गई अपनी जीवनी 'कनवर्सेशन विद वहीदा'के लोकार्पण के दौरान संवाददाताओं से कहा, "मैं कोई 18 साल की नवयुवती नहीं थी, जब मैंने पहला अनुबंध किया था। मैंने कहा मेरी एक शर्त है कि यदि मुझे कोई पोशाक पसंद नहीं आई, तो मैं वह नहीं पहनूंगी।"

उन्होंने कहा, "मैं बिकिनी नहीं पहनना चाहती थी, क्योंकि मेरी काया इसके अनुरूप नहीं थी। मैंने फिल्मों में या अपने निजी जीवन में कभी स्लीवलेस ब्लाउज तक नहीं पहना, तो बिकनी पहनने की बात तो बहुत दूर रही।"वहीदा ने गुरुदत्त के सामने एक और शर्त रखी कि वह फिल्मों में आने के लिए अपना नाम नहीं बदलेंगी। उन्होंने कहा, "नाम बदलना उन दिनों चलन में था। दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी और भी लोगों ने नाम बदला था। मेरी जिद थी कि मेरे माता-पिता ने मेरा जो नाम रखा है, मैं उसे नहीं बदलूंगी।"

आंध्र प्रदेश में तेदेपा, भाजपा ने मिलाया हाथ

$
0
0

tdp-bjp-join-hand
आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने चुनावी गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है, और दोनों पार्टियां राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर रविवार को आधिकारिक घोषणा करने वाली हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी तेलंगाना में 47 विधानसभा और सात लोकसभा क्षेत्रों में और सीमांध्र में 15 विधानसभा और पांच लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।

प्रदेश की प्रमुख पार्टी तेदेपा तेलंगाना में 72 विधानसभा और 10 लोकसभा क्षेत्रों और सीमांध्र में 160 विधानसभा और 20 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटों और 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 30 अप्रैल को, जबकि सीमांध्र में लोकसभा की 25 सीटों और 175 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सात मई को कराए जाएंगे। भाजपा और तेदेपा के शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप के बाद शनिवार रात गठबंधन पर अंतिम निर्णय हो पाया। 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर, अकाली दल के नेता एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सह-संयोजक नरेश गुजराल, भाजपा के कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सतीश जी ने तेदेपा के नेताओं के साथ एक होटल में बैठक की। बैठक में शामिल तेदेपा नेताओं में सुजाना चौधरी, ई. दयाकर राव, वाई. रामाकृष्णुदु, एम. नरसिम्हुलु शामिल थे।

विशेष : शक्ति आराधना ही मानव जीवन कि साधना है

$
0
0
kaalratri
शक्ति कि पूजा पूजयनीय है।  इसी कारण आम ब्यक्ति शक्ति रखने बाले का साथ होता है। शक्ति को सशक्त बनाने में सर्व प्रथम मातृ शक्ति को ही सर्वोपरि मानव जीवन में स्थान दिया गया है। सही भी है। दुर्गा शक्ति कि आराधना हर छः माह में करने का हिन्दू धर्म में अनेक कारण भी  हो सकते है।  मेरी बुध्दि ,विवेक ,ज्ञान व अनुभव को एक साथ जोड़ने पर उसका हल यही हो सकता है।  कि पुरुष प्रधान देश भारत कहा जाता था , लेकिन अब परिस्थिया बदल गई और इतिहास ,धार्मिक ग्रंथो ,उपमाओं , ब्यबहारिक जीबन एबं नैतिक शिक्षा ,मान -सम्मान सभी स्थानो पर महिलाओ को पहिला स्थान है। 

इसी कारण शक्ति पूजा का सर्वोपरि स्थान है।  तुलसी दास जी ने अपना काव्य ग्रन्थ श्री राम चरित मानस लिखा , वह उन्होंने किसी के लिए नहीं लिखा, उन्होंने बन्दना में स्पष्ट कर दिया कि यह ग्रन्थ हम अपने मन व आत्मा कि शांति के सुख के लिए है। इसके बाद उन्होंने मानव जीवन के समस्त पहलुओ को छू कर सन्देश
दिया।  अंत में उत्तर काण्ड के आखरी दोहे में ब्यक्ति के जीबन का निचोड़ कर दिया।  उन्होंने काम बासना व लोभ को जीवन में सर्बोपरि स्थान दिया। क्या यही उदाहरण थे।  जी बिलकुल सही थे ?? आप हम आप या संसार का कोई भी जींब क्या काम बासना के बिना रह सकता है तो नहीं।  क्यों कि काम मन ,विचार ,आत्मा ,चिंतन में आने के बाद ही तन कि इन्द्रियो को जगाता है। इसी प्रकार लोभ है।  

हमारा कहने का मतलब आज पूजा आराधना के साथ साथ हम आप को मन ,विचार से साधना को साधने कि आवश्यक्ता है। नारी शक्ति के सामने सभी नतमस्तक है , शक्ति के गुलाम है।  इसी कारण हम उसकी पूजा ,आराधना ,उपासना ,विनय तरह तरह से करते है।  संसार के सुखो में काम सुख प्रमुख स्थान पर है.............. ??????? -   शक्ति आराधना ही मानव जीवन कि साधना है


---संतोष गंगेले---
प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गणेश शंकर
विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश 0 9893196874

झारखंड के गोड्डा में दीवार गिरी, 3 की मौत

$
0
0

jharkhand map
झारखंड के गोड्डा जिले में रात में इमारत की एक दीवार गिरने से उसके नीचे सो रहे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात तीन लोग अपनी साइकिलों पर कोयला लेकर राजधानी रांची से करीब 400 किलोमीटर आगे गोड्डा जिले के लेंगरादीह गांव पहुंचे।

उन्होंने कोयले की बोरियों से लदी अपनी साइकिलों को एक सरकारी इमारत की दीवार से सटाकर खड़ा कर दिया और वहीं सो गए। दीवार कोयले से लदी साइकिलों का भार नहीं सह पाई और उन तीनों पर गिर पड़ी, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

अमित शाह के बयान की सीडी चुनाव आयोग को भेजी

$
0
0

amit shah
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव अमित शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश के शामली जिला प्रशासन ने शाह के विवादित बयान की सीडी चुनाव आयोग को भेज दी है। आरोप है कि अमित शाह ने शामली में जाट और गुर्जरों से शनिवार को कहा था कि यह चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर हिंसा के दौरान हुए अपमान का बदला लेने का मौका है। जिन लोगों ने नाइंसाफी की है कि उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाने का अवसर है।

शामली जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शाह के बयान की रिकार्डिग की सीडी चुनाव आयोग के भेज दी गई है। आयोग इस मामले में आगे की कार्रवाई के जो निर्देश देगा जिला प्रशासन उसका पालन करेगा। शाह के इस कथित बयान पर समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से शाह के उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर प्रतिबंध के साथ उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

आप ने वरिष्ठ नेता को निष्कासित किया

$
0
0

arvind kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि अश्विनी उपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया है। आप ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उपाध्याय लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तत थे और उन्होंने कारण बताओ नोटिस का जवाब भी नहीं दिया, जिसके कारण यह कदम उठाया गया।


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) के कई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। इन कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की जगह कुमार विश्वास को संयोजक बनाने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार आज (रविवार) इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि यह बैठक जंतर-मंतर में होगी। आप कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि संयोजक के पद पर अरविंद केजारीवाल की जगह कुमार विश्‍वास को बैठाया जाये।

बैठक में इस पर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है और आम आदमी पार्टी के संयोजक पद को लेकर फैसला भी लिया जा सकता है। विश्वास उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं। खबर यह भी है कि विश्‍वास और केजरीवाल में कुछ बातों को लेकर खटास भी है। खबरों के मुताबिक विश्वास अरविंद केजरीवाल से नाराज बताए जा रहे हैं। केजरीवाल अभी तक कुमार विश्वास के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए अमेठी नहीं गये हैं, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 अप्रैल)

$
0
0
वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश व उसकी जनता के गुनहगार है

himachal news
शिमला, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।   नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने आज भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग ठाकुर के समर्थन में डिडवीं टिक्कर, ताल व धनवी में जनसभाओं को सम्बोधित किया। प्रो0 धूमल ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश व उसकी जनता के गुनहगार है। केन्द्रीय मंत्री रहते हुए उन्होनें हमेशा प्रदेश के विकास में अड़ंगे लगाए थे। वह जानबूझकर केन्द्रीय कांग्रेसी मंत्रियो पर दबाव बनाकर हिमाचल को मिलने वाली केन्द्रीय सहायता में कटौती करते थे, ताकि प्रदेश विकास की राह पर आगे न बढ़ सके। प्रो0 धूमल ने कहा कि हिमाचल के प्रति वीरभद्र सिंह का सबसे बड़ा पाप प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज को खत्म करते समय उनकी चुप्पी है। जब केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने हिमाचल के औद्योगिक पैकेज को खत्म किया, वीरभद्र सिंह इस अन्याय के खिलाफ लडऩे के बजाए राजनैतिक पूर्वाग्रह के चलते चुपचाप इस कटौती के समर्थक बने रहे। वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए कभी हिमाचलों के हितों की पैरवी नहीं की। उनके समय रेलवे नेटवर्क में कोई वृद्धि नहीं हो पाई और इम्पोर्ट डयूटी न लगाकर प्रदेश के सेब उत्पादकों के साथ भी धोखा किया। धूमल ने कहा कि चाहे केन्द्र की सरकार हो या हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबों के हितों पर कुठाराघात कांग्रेस ने किया है। महंगाई की असली जड़ कांग्रेस की कुनीतियां है क्योकि जब जब कांग्रेस सत्ता में आती है महंगाई बढ़ती है और भाजपा के सत्ता में आने पर महंगाई का नामो निशान मिट जाता है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने पर जहां महंगाई का नामो निशान खत्म हो जाएगा वहीं निश्चितरूप से हिमाचल के विकास को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। वर्तमान सरकार को प्रदेश के इतिहास की सबसे भ्रष्टतम सरकार करार देते हुए प्रो0 धूमल ने कहा कि इस सरकार ने मात्र डेढ़ साल में भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। वीरभद्र सिंह के उपर आक्रमण करते हुए उन्होनें कहा कि भाजपा के विकास कार्यों में भी उन्हें भ्रष्टाचार दिखता है जबकि स्वयं के भ्रष्टाचार के ठोस सबूतों के मामलों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं। उन्होनें मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वीरभद्र सिंह में दम है तो भाजपा द्वारा राज्यपाल को सौंपी गई चार्जशीट पर जांच करवाऐं। मात्र एक महीने में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और वीरभद्र सिंह एक महीने के पश्चात ही सलाखों के पीछे नजर आऐंगे। धूमल ने कहा कि उन्होनें हमेशा एक समान विकास को अधिमान दिया है। उनके शासनकाल में ऐसा कोई वर्ग नहीं था जिसके विकास के लिए योजनाऐं नहीं बनी। खेलों के विकास के लिए उन्होनें अभूतपूर्व प्रयत्न किए और वीरभद्र सिंह को यह प्रयास रास नहीं आए क्योंकि वह राजे रजवाड़ों की तरह प्रदेश की जनता को पिछड़ी और गरीब रखना चाहते थे ताकि उनका राज निर्बाद रूप से चलता रहे।     इन जनसभाओं में बहुत से सेवानिवृत लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए जिसमें राजकुमार शर्मा, देशराज पटियाल, जानकी दास, जगदीश चंद, राजेश कुमार, अमर चंद इत्यादि उल्लेखनीय है। इन सभी का स्वागत करते हुए प्रो0 धूमल ने कहा कि भाजपा दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है और इस संसदीय क्षेत्र में भारी मतों से भाजपा विजयी होगी। इस अवसर पर उनके साथ संसदीय प्रभारी श्री प्रवीण शर्मा, प्यारे लाल शर्मा,कमलेश कुमारी, बलदेव धीमान, प्रदीप कटोच, सुरेश सोनी आदि भी उपस्थित थे।

बाबा बालक नाथ के दर पहुंचे 15,500 श्रद्धालु 

हमीरपुर, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज 15,500 श्रद्धालुओं पहुंच कर अपनी अस्था अनुसार चढ़ावा और दान अर्पित किया। उपस्थित श्रद्धालुओं  से कुल 17 लाख 77 हजार 244 रूपये की नगदी प्राप्त हुए जिसमें से 12 लाख 73 हजार, 080 रूपये की चढ़ावे के रूप में  और 5 लाख 4 हजार 160 रूपये दान के रूप में   प्राप्त हुए। यह जानकारी मन्दिर न्यास अध्यक्ष सोनिया ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त  35  ग्राम सोना, 55 ग्राम चांदी, 55 इंगलैण्ड, 369 युएसए, 90 यूरो, 5 कनाडा  और 100 यूएई क्रंसी प्राप्त हुई। 

वोटिंग मशीन की जारकारी: सोनिया ठाकुर

हमीरपुर,  06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।   सहायक रिटर्निंग आफिसर, 39-बड़सर सभा निर्वाचन खण्ड सोनिया ठाकुर ने जानकारी दी कि 39-बड़सर सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की जानकारी 10 बजे से 12 बजे तक ग्राम पंचायत कुलेहड़ा, दंदवीं ,कठियाणा में दी जाएगी। उन्होंनें संबन्धित पंचायतों के नागरिकों एवं मतदाताओं से आग्रह किया है कि लोक सभा के आम चुनाव-2014 में अपने मताधिकार का प्रयोग इललैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से करने के लिये प्रशिक्षण एवं जानकारी लेने के लिये अवश्य पहुंचे । उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये अवश्यक प्रशिक्षण एवं जानकारी लेने के लिये निर्धारित अवधि में पहुंचने के लिय पे्ररित करें।

39-बड़सर सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता हस्ताक्षर अभियान आरम्भ: सोनिया ठाकुर

himachal news
हमीरपुर, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  लोक सभा चुनाव-2014 में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा के तहत सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम , 39-बड़सर विस क्षेत्र सोनिया ठाकुर द्वारा मतदाता हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया है।  सोनिया ठाकुर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य  लोकसभा चुनाव -2014 में मतदान प्रशितता को बढ़ाना है। उन्होंने  सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर तथा 7 मई, 2014 को होने वाले मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अमूल्य सहभागिता बढ़ाएं। 

9 अप्रैल तक मत महचान पत्र अवश्य बनाया - सोनिया ठाकुर 
  • मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर वोट डालने का अधिकार नहीं होगा 

हमीरपुर, , 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  39- बड़सर सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , सोनिया ठाकुर ने बड़सर विधान सभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी पात्र एवं योग्य भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि जिनकी आयु एक जनवरी, 2014ज को 18 वर्ष याइससे अधिक आयु हो चुकी है तथा उनके नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे 9 अप्रैल तक अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाये और 7 मई को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता बढ़ाएं। उन्होंने कहा जिन पात्र मतदाताओं अपना पहचान पत्र बनाने के लिय निर्धारित फार्म नं0 6 भर कर साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो , आयु/जन्म तिथि प्रमाण पत्र तथा साधार निवास का प्रमाण पत्र ( राशन कार्डया आधार कार्ड) आदि दस्तावेज लगाएं। फार्म नं0 6 अपने बूथ लेवल अधिकारी या एसडीएम कार्यालय, बड़सर में नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा है कि भरे हुए फार्म नं0 6 पर भरे हुए आवेदन को अपने बूथ लेवल अधिकारी या एसडीएम, बड़सर के कार्यालय में 9 अप्रैल या इससे पहले जमा करवाएं । उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं होगा उन्हं आने वाले लोकसभा चुनाव-2014 में वोट डालने का अधिकार प्राप्त नहीं होगा, अत: सभी योग्य नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें। 

हवाई सेवाओं के नाम पर हवाई बातें कर रहे है शांता कुमार-

धर्मशाला, 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने शान्ता कुमार के ब्यान को हास्यप्रद बताते हुए कहा कि शान्ता कुमार हवाई सेवाओं के नाम पर हवाई बातें बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैै। जब वह केन्द्र में खुद कैबिनेट मन्त्री रहे तब तो प्रदेश में हवाई सेवाओं के विकास के लिए कुछ किया नही अब बड़ी बड़ी बातें बनाकर लोगों से वोट मांग रहे है। इसके अलावा अभी वह केन्द्र में राज्य सभा के सांसद भी रहे है, तो इस दौरान भी इन्होनें कागड़ा, चम्बा के लिए कौन से मुद्दे लोक सभा में उठाए। उन्होनें कहा कि प्रदेश के दो हवाई अड्डे जुब्बड़हट्टी शिमला और गगल कागड़ा हवाई अड्डा का विस्तार भी काग्रेस की देन है। अब इसके नाम पर भी शांता कुमार राजनीति कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन काल के दौरान जब कांगड़ा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं बन्द हो गई थी तो उस समय शांता कुमार कहां थे और इन सेवाओं को भी मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने सता में आते ही बहाल कर दिया था, जिससे कांगड़ा में आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्राप्त हुई है । सुधीर शर्मा ने बताया कि शांता कुमार मोदी को भावी प्रधान मन्त्री बताकर वोट मांग रहे हैं। पर इनके यह मुगेरी लाल के सपने कभी पूरे होने वाले नहीं है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार पठानकोट से लेह तक रेल नेटवर्क के बारे में हवाई बातें करते है और वर्षो से केन्द्र में लोक सभा, राज्य सभा में रहते हुए उन्होने कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया। उन्होनें यह भी कहा कि शांता कुमार एक बहुत अच्छे लेखक व साहित्यकार है और लेखक की काल्पनिक योजानाओं को सिर्फ कागजों तक संजो कर लोगों का मन मोह लेते है परन्तु अब कांगड़ा और चम्बा के लोग इनकी फुलवारी भाषाओं के झांसे में आने वाले नहीं है। उन्होने कहा कि कल्पना करके विकास नहीं होता बल्कि विकास करने के लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है जो सिर्फ ओर सिर्फ वीरभद्र सिंह में विद्यमान है इन्होनें कभी भेद भाव, जात-पात, उपरला हिमाचल, निचला हिमाचल की राजनिती नहीें की है, बल्कि भेद भाव की खामियों को समाप्त करके पूरे प्रदेश का समान विकास किया है जो कि एक जीवन्त उदाहरण है। उन्होनें कहा कि राजनैतिक सन्तुलन बनाए रखने के लिए वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा  का परिसर तैयार करवाया ताकि प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों को भी विधानसभा सम्बधीं कार्यवाही देखने का मौका मिले।सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र में कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजयी होगें। और दूसरी और शांता कुमार को तो उनके ही शिष्य ने चुनौती दे रखी है, अर्ताथ शांता कुमार अपने शिष्य को ही नहीं संभाल पा रहे है तो प्रदेश को क्या संभालेगें।

भाजपा में शामिल 

himachal news
हमीरपुर, 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं बरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर श्री जगदेव सिह, गांव धीरड़ ने सेना से सेवानिवृति के पश्चात् अपने साथियों सर्वश्री अष्वनी कुमार, शषी कुमार गांव धीरड़ व मनोज कुमार, पप्पी, नानक चन्द, सन्नी जगोता, अनुराग सिंह, पवन ठाकुर, राकेष कुमार गांव नगरोटा, कोट, भरेड़ी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।   इस अवसर पर श्री जगदेव सिंह व उनके सभी साथियों ने भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को घर-घर तक पहूंचाने की शपथ ली और श्री नरेन्द्र मोदी को देष का प्रधानमंत्री बनाने के दिन रात एक करने की कसम खाई।

भाजपा के चुनाव प्रचार को देष के लिए घातक बताया

शिमला, 06 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भारतीय लोकतंत्र में भाजपा के चुनाव प्रचार को देष के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि अपने चुनाव प्रचार में मोदी हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं। उनके पास यह पैसा कहां आ रहा है, इसकी जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपने राजनीतिक अनुभव से कह सकते हैं कि भाजपा का चुनाव प्रचार देष के भविश्य के लिए खतरा साबित हो सकता है।  षिमला संसदीय क्षेत्र के जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के पुजारली, टिक्कर, दयोली, बग्गी में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को आज कांग्रेस के नेता सरदार वल्लभभाई पटेल बहुत याद आ रहे हैं और वे उन्हें अपना बताने की कोषिष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सही है सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात से सम्बन्ध रखते थे। मुख्यमंत्री ने मोदी से पूछा है कि राश्ट्रपिता महात्मा गांधी भी गुजरात से सम्बन्ध रखते थे उनके आदर्षों को उन्होंने क्यों नहीं अपनाया। उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात दंगों के दोशी हैं, जिसमें हजारों अल्पसंख्यकों की निर्मम हत्या हुई थी।  मुख्यमंत्री ने चुटकी ली कि मोदी का कोई ऐसा बड़ा राजनीतिक अनुभव नहीं है जिसके लिए वह प्रधानमंत्री पद का बड़े जोर-षोर से दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मात्र तीन बार ही गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं जबकि वे स्वयं प्रदेष के छ: मुख्यमंत्री बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि देष का प्रधानमंत्री वही बन सकता है जो धर्म निरपेक्षता से सराबोर हो, देष के सभी लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो, लोग उसपर विष्वास कर सकें और वह सभी धर्र्मों का आदर करता हो। वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल उन्हें अपना निजी षत्रु मानते हैं। उनका सदैव वही निषाना रहे। सत्ता में रहते हुए उन्होंने उनपर झूठे मुकद्मे बनवाए। उन्होंने कहा कि वह धूमल के किसी प्रहार से नहीं डरते। जब तक प्रदेष के लोगों का प्यार व आषीर्वाद उनपर है, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि देष व प्रदेष में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत है। प्रदेष की चारों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने मजबूत प्रत्याषी उतारे हैं और इन चारों की जीत भारी मतों से होगी। चुनाव परिणामों के बाद देष में मोदी और प्रदेष में धूमल का सपना टूट जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने स्वच्छ व पारदर्षी प्रषासन देने के लिए सूचना का अधिकार दिया। आज देष में कोई भी नागरिक किसी प्रकार की सरकारी सूचना आसानी से प्राप्त कर सकता है। मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम और लोकपाल बिल को यूपीए ने ही लाया है।  इसी प्रकार स्वास्थ्य, षिक्षा व अनेक क्षेत्रों में केन्द्र सरकार ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याषी मोहन लाल बा्रक्टा को भारी मतों विजयी बनाएं जिससे प्रदेष व क्षेत्र का विकास सुनिष्चित हो सके। कांग्रेस प्रत्याषी मोहन लाल ब्राक्टा ने इस अवसर कहा कि हिमाचल प्रदेष ने जो भी विकास हुआ है उसका श्रेय कांग्रेस सरकारों और विषेशकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें भारी मतों से जिताएं ताकि वह उनकी सेवा कर सकें। 

वीरभद्र सिंह 7 अप्रैल को इन्दौरा, 

नूरपुर/बारांडा, कमनाला,सुलियाली में लोगों से मिलेंगे तथा रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा।  इसी प्रकार, 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री हरचकियां,चारी, मटौर, दौलतपुर तथा टेरस में लोगों से मिलेंगे तथा रात्रि ठहराव गगरेट में होगा।

लोकसभा के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

$
0
0
सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए पहली बार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। केवल पूर्वोत्तर क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा जबकि इसी क्षेत्र के दो राज्यों मणिपुर और नगालैंड में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।


चुनाव आयोग ने यह भी फैसला किया कि झारखंड के नक्सल प्रभावित चार क्षेत्रों -राजमहल, दुमका, गोड्डा और धनबाद- में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा। नौ चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का काम सोमवार से शुरू होगा और 12 मई को समाप्त हो जाएगा। मतगणना 16 मई को कराई जाएगी।

त्रिपुरा में 3 बांग्लादेशियों की पीट-पीट कर हत्या

$
0
0

tripura map
पश्चिमी त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक गांव में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को स्थानीय निवासियों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस महानिरीक्षक नेपाल दास ने बताया, "खोवई जिले के गौरनगर गांव में रविवार को तीन मवेशी चोर घुसे थे। गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला।" घटना के बाबत सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने फ्लैग बैठक बुलाई।

बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों के नाम सिद्दीक अली (55), अनवर मिया (40) और उमर अली (45) थे। तीनों पूर्वी बांग्लादेश के चुनारुघाट तहसील में गाजीपुर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार, बीजीबी के कमांडर कर्नल तारिकुल इस्लाम खान ने कहा कि तीनों मृतक पशुओं के साथ लौट रहे थे, जब भारतीय ग्रामीणों ने उन्हें पशु चोर समझकर पीट-पीट कर मार डाला।

डेविस कप : सोमदेव ने भारत को विश्व ग्रुप प्लेऑफ में पहुंचाया

$
0
0

somdev devvarman in davis cup
डेविस कप ग्रुप-1 एशिया ओसीनिया के दूसरे चरण के मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया पर रविवार को 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली और विश्व ग्रुप प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। रविवार को दूसरे चरण के चौथे राउंड में हुए रिवर्स एकल मुकाबले में सोमदेव देववर्मन ने दक्षिण कोरिया के योंग क्यू लिम को 6-4, 5-7, 6-3, 6-1 से मात दे दी। दूसरे चरण के तहत पांचवें राउंड का मुकाबला भारत के सनम सिंह और दक्षिण कोरिया के ह्योन चुंग के बीच होना है।

इससे पहले शुक्रवार को दोनों देशों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा था। शुक्रवार को सोमदेव ने चुंग पर 7-6(4), 7-6(3), 6-4 से जीत हासिल कर भारत को 1-0 की विजयी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन सनम सिंह के लिम के हाथों हार जाने के कारण पहला दिन 1-1 से बराबरी पर रहा था। दूसरे दिन शनिवार को तीसरे राउंड के युगल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने ह्यूंग ताइक ली और लिम की जोड़ी को हराकर भारत को पुन: 2-1 से बढ़त दिला दी थी।

हिमाचल : व्यापारियों ने वित्तीय सुविधाओं के लिए छेड़ा अभियान

$
0
0
himachal market
(विजयेन्दर शर्मा) व्यापारियों ने वित्तीय सुविधाओं के लिए छेड़ा अभियान - बैंक व्यापारियों को क़र्ज़ देने में असफल कोआपरेटिव बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियों के ढांचे को मजबूत करने की मांगवर्तमान चुनाव के गहमा गहमी के बीच देश भर के व्यापारी अगली सरकार के लिए अपना आर्थिक एजेंडा तैयार करने में जूट हुए हैं और रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई को कतई लागू न कएने की मांग के बाद अब व्यापारियों ने होने किये पृथक रूप अपने व्यापार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए समानांतर वित्तीय ढांचे को बनाये जाने मी मांग की है !इस मुद्दे को लेकर गत 2 अप्रैल को कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का प्रतिनिधिमंडल रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की कार्यकारी निदेशक श्रीमती दीपाली पंत जोशी से मुम्बई स्तिथ रिज़र्व बैंक मुख्यालय में मिला और एक विस्तृत ज्ञापन देते हुए देश में छोटे व्यापारियों के लिए कोआपरेटिव बैंक के ढांचे और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनीज के ढांचे को मजबूत किये जाने की मांग की क्योंकि प्राय मूल रूप से यही दो वित्तीय संस्थान आम तौर पर छोटे व्यापारियों को क़र्ज़ उपलब्ध कराते हैं ! 

 प्रतिनिधिमंडल में कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री महेंद्र शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल एवं अन्य वरिष्ठ कैट नेता शामिल थे वहीँ श्रीमती पंत के साथ रिज़र्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री उगाता, महाप्रबंधक श्री अजय मिश्रा एवं उप महाब्रंधक श्री अरिदमन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे !श्रीमती दीपाली पंत जोशी को दिए ज्ञापन में कैट ने इस बात पर अफ़सोस व्यक्त किया की कोर बैंकिंग सेक्टर अब तक छोटे व्यापारियों को व्यापार हेतु क़र्ज़ उपलब्ध करने में बेहद नाकाम साबित हुआ है जिसके कारण से व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित होता है और उन्हें अपनी जरूरतों के लिए प्राइवेट मनी लेंडर या अन्य वर्गों पर निर्भर रहना पड़ता है और जिसके एवज में उन्हें ब्याज भी जयादा देना पड़ता है ! 

प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्बन्ध में रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री रघुराम राजन द्वारा गठित डॉ.नचिकेत मोर कमैटी की हाल ही में सौंपी गयी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा की कमिटी ने इस बात को स्वीकार किया है की देश में 90 प्रतिशत छोटे व्यापारियों और कम आय वाले लोगों का बैंकों से कोई लिंक नहीं है और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 60 प्रतिशत छोटे व्यापारियों और कम आय वाले लोगों का कोई फंक्शनल बैंक अकाउंट भी नहीं है ! कमिटी ने सुझाव दिया है की इस सेक्टर के लिए "विशेष बैंक"बनाये जाएँ !

कैट प्रतिनिधिमंडल ने इस स्तिथि पर ध्यान दिलाते हुए कहा की इस सम्बन्ध में कोआपरेटिव बैंक और एन बी ऍफ़ सी जो मूल रूप से छोटे व्यापारियों को क़र्ज़ देते हैं के ढांचे को चुस्त दुरुस्त किया जाए और इनके लिए पृथक रूप से दिशा निर्देश बनें ! कैट ने कहा की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनीज में ही एक पृथक केटेगरी स्माल बैंकिंग फाइनेंस कम्पनीस गठित की जाए जो केवल छोटे व्यापारियों को ही क़र्ज़ उपलब्ध कराये ! कैट ने यह भी कहा की इसके लिए इन कम्पनियों के वित्तीय ढांचे को मजबूत करने की भी जरूरत है और इस हेतु इनके लिए नॉन परफार्मिंग एसेट की मियाद 180 दिन ही रखी जाये ! इन वित्तीय संस्थानों की पूँजी बाध्यता में वृद्धि न की जाए वहीँ पूँजी एकत्र करने पर अंकुश न लगाया जाए ! हाल ही मैं इन कम्पनियों पर रिटेल डिबेंचर जारी करने पर लगाया गया प्रतिबन्ध समाप्त किया जाए वहीँ दूसरी और कोर बैंक इन कम्पनियों को प्राइवेट सेक्टर लेंडिंग रेट पर पूँजी उपलब्ध कराएं ! यदि इन कम्पनियों को मजबूत किया जाता है तो काफी बड़ी मात्रा में छोटे व्यापारियों के लिए पूँजी की मांग और पूर्ती के बीच के अंतर को ख़त्म किया जा सकता है !

भाजपा की राजनीति विघटनकारी : राहुल गांधी

$
0
0

rahul in sirsa
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हरियाणा के सिरसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विघटनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि देश के हर राज्य के विकास का अपना मॉडल है, अपना तरीका, अपनी रणनीति है। राहुल ने प्रमुख विपक्षी दल, भाजपा पर अवाम को बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया, हालांकि राहुल ने किसी दल का विशेष तौर से नाम नहीं लिया। राहुल ने कहा, "ये लोग जहां भी जाते हैं, लोगों को एक-दूसरे से लड़ने के लिए उकसाते हैं।"

भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार हर जगह प्रचारित किए जा रहे गुजरात मॉडल पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा, "हमें गुजरात मॉडल की कोई जरूरत नहीं है। यहां हमें हरियाणा के अपने विकास मॉडल की जरूरत है। आप (हरियाणावासी) गेंहू और दूध उत्पादन में सबसे आगे हैं।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां भी भ्रष्टाचार हुआ उसके खिलाफ कार्यवाही की। राहुल ने आगे कहा कि गुजरात से कुछ किसानों ने उनसे शिकायत की है कि उन्हें बाहरी कहकर राज्य छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। राहुल ने कहा, "हम सभी को एकसाथ लेकर चलते हैं। हम नफरत की राजनीति नहीं करते बल्कि आपसी प्रेम की राजनीति करते हैं।"

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल)

$
0
0
मतदान दलोे के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 10 एवं 11 को

vidisha map
संसदीय क्षेत्र-05 सागर के अंतर्गत जिले की आने वाली तीनों विधानसभाओं के मतदान दलो के लिए द्वितीय चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण 10 एवं 11 अपै्रल को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के मतदान दलों हेतु दो स्थल शा0उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय कुरवाई एवं शा0महाविद्यालय कुरवाई में एक साथ जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतदान दलों हेतु एल0बी0एस0काॅलेज सिरोंज में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के मतदान दलों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विदिशा के एसएटीआई पाॅलिटेक्निक सभागृृह में आयोजित किया गया है। 

डाक मतपत्र/ईडीसी
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले मतदानकर्मियों को डाक मतपत्र, ईडीसी सुगमता से जारी हो सकें इसके लिए संबंधितों से स्वंय के वोटर आईडी कार्ड की फोटो काॅपी के साथ-साथ आवेदन पत्र 12-क को अनिवार्य रूप से भरकर देना होगा। ऐसे मतदानकर्मी जो उसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा के मतदाता है और उनकी ड््यूटी उसी संसदीय क्षेत्र मेें लगाई जाती है तो उन्हें ईडीसी जारी किए जायेंगेे जबकि अन्य संसदीय क्षेत्र में मतदान कराने हेतु दायित्व सौंपे जातेे है तो संबंधित को डाक मतपत्र जारी किए जायेंगे। 

11 वैकल्पिक फोटोयुक्त परिचय दस्तावेज मान्य

निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त परिचय दस्तावेंजो में से एक दस्तावेंज अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदाता द्वारा प्रस्तुत करता है तो वह मतदान कर सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेंज के संबंध मंे बताया है कि यदि मतदाता स्वंय का पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज के अलावा फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र जो कि कर्मचारियों को केन्द्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किया गया हो, बैंक, पोस्ट आफिस द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किया गया (हेल्थ इन्श्योरेन्स स्मार्ट कार्ड) और निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त प्रमाणित मतदाता पर्ची में से कोई एक साक्ष्य मतदाता द्वारा प्रस्तुत करता है तो वह अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।

भृृत्य को शोकाॅज नोटिस जारी

निर्वाचन कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तहसील कार्यालय के भृृृत्य श्री शिव सिंह को कारण बताओं नोटिस सहायक रिटर्निंग आफीसर विदिशा के द्वारा जारी किया गया है। संबंधित को तीन दिवस के भीतर अपने पक्ष में लिखित कथन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। 

तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगर के रंगियापुरा निवासी समीर खाॅन पुत्र मुन्ना खाॅ, डंडापुरा निवासी आमिर खाॅन पुत्र अइया पुत्र युनिस खाॅन और लटेरी तहसील के थाना मुरवास अंतर्गत मोहब्बतपुर निवासी भूरा उर्फ भूपेन्द्र सिंह पुत्र भीकम सिंह धाकड़ के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है। जिन तीनों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है उन्हें जिला विदिशा एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर एवं राजगढ़ की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की कालवधि हेतु निष्कासित किया गया है।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज

विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सात अपै्रल सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की गई है। विदिशा रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया कि संवीक्षा कार्य विदिशा एसडीएम कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल)

$
0
0
सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
  • विधानसभावार 078 सिहावल एवं 082 धौहनी

सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु मतदान दलों को संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) का 9 अप्रैल 2014 को प्रातः 8 बजे से वितरण तथा 10 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। उक्त कार्य हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर होंगे। विधानसभावार 078 सिहावल एवं 082 धौहनी में डियूटी पर लगाये गए अधिकारी कर्मचारियों की सूची निम्नानुसार है- 078 सिहावल हेतु प्रभारी श्री रामनिवास चैधरी तहसीलदार बहरी तथा सहायक प्रभारी श्री रामनिवास सोनी नायब तहसीलदार चुरहट होंगे। काउंटर क्रमांक-1 में मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 60 तक के लिए श्री सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी मास्टर ट्रेनर के साथ श्री देवानन्द पाण्डेय सहायक वर्ग/2 जिला कार्यालय सीधी, श्री अरूण सिंह सहा.वर्ग-3 तहसील कार्या.सिहावल, श्री श्रवण कुमार मिश्रा पं.स.अधि.ज.पं.सीधी व सहायक के रूप में श्री मूलचन्द गुप्ता भृत्य,श्री बन्धन सिंह भृत्य जिला पंचायत सीधी तथा श्री रमेश सिंह गोड़ भृत्य जिला आयुष अधि.सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कांउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्रमांक-61 से 120 तक (98क सहित) मास्टर ट्रेनर डा0 पी.के.सिह प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के दल में श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहा.वर्ग-2 जिला शिक्षा अधि.सीधी, श्री लक्ष्मीकांत यादव सहा.वर्ग-3 जिला कार्या.सीधी, श्री धर्मेन्द्र कुमार चैधरी सहा.ग्रेड-3 जिला आयुष अधि.सीधी व सहायक के रूप में श्री रोशन लाल गौतम भृत्य, श्री दशरथ सिंह माली तथा श्रीनाथ साकेत माली सहा. संचा.उद्यान सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्रमांक-3 में मतदान केन्द्र क्रमांक-121 से 180 तक के लिए श्री लाल बहादुर सिंह प्राचार्य शा.हाईस्कूल भगोहर मास्टर ट्रेनर के दल में श्री सीताराम पाण्डेय, श्री रामसुन्दर सिंह पी.सी.ओ. जन.पं.सिहावल श्री सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.क्र-2 सीधी व सहायक के रूप में श्री रावेन्द्र प्रसाद मिश्रा माली, श्री रामलाल साकेत माली सहा.सं.उद्यान सीधी तथा श्री भारत सिंह चैहान भृत्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्रमांक-4 में मास्टर ट्रेनर डा. अनिल कुमार सिंह प्राध्या.संजय गांधी महा.वि.सीधी के दल में श्री सुशील कुमार सिंह सहा.वर्ग-3 ज.पं.सिहावल, श्री गोबिन्द प्रसाद पाण्डेय सहायक वर्ग-3 जिला पंजीयक कार्या.सीधी श्री चन्द्रकमल मिश्रा सहा0 वर्ग-3 जनपद पंचायत सिहावल व सहायक के रूप में श्री श्यामलाल चर्मकार भृत्य लो.स्वा.यां., श्री ठाकुर प्रसाद वैश्य भृत्य तथा जय प्रकाश गुप्ता भृत्य जिला पंचायत सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व दल में श्री आर.पी.सिंह व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ0मा.वि.क्र-1 सीधी मास्टर ट्रेनर के दल में श्री श्यामलाल मिश्रा सहा.वर्ग-2, श्री इन्द्रमणि प्रसाद तिवारी सहायक वर्ग-2, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, श्री महेन्द्र सिंह चैहान,श्री सनत कुमार सिंह सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 सीधी व सहायक के रूप में श्री श्यामल लाल केवट भृत्य, श्री शोभनाथ बंशल भृत्य जिला पंचायत सीधी, श्री रामनिवास वर्मा माली सहा.संचा.उद्यान सीधी, श्री शिवरास प्रसाद वर्मा भृत्य जिला पंचायत सीधी तथा श्री राकेश वर्मा भृत्य जिला शिक्षा अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। 082 धौहनी के लिए प्रभारी श्री डी.के.पाण्डेय तहसीलदार मझौली तथा सहायक प्रभारी जे.के.वर्मा प्रभारी तहसीलदार कुसमी एवं श्री बी.के.पटेल नायब तहसीलदार मझौली होंगे। काउंटर क्रमांक-1 मे मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 60 तक (24 क सहित) के लिए ई.व्ही.एम. वितरण एवं वापसी हेतु डा. रामनारायण स्वर्णकार प्राध्यापक शा.सं.महा.विद्यालय सीधी मास्टर ट्रेनर, जगन्नाथ वर्मा सहा.वर्ग-2 उपखण्ड कार्या.सीधी, श्री मोतीलाल पटेल सहा.वर्ग-3 उपखण्ड अधिकारी काया.कुसमी, श्री विवेक रंजन सिंह सहा.वर्ग-3 जनपद पंचायत सिहावल व सहायक के रूप में श्री पुष्पेन्द्र पाण्डेय, श्री जगदीश प्रसाद जायसवाल,श्री रामपाल सिंह भृत्य अधी.यं.म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्रमांक-61 से 120 तक (82क सहित) के लिए मास्टर ट्रेनर श्री अवधशरण पाण्डेय व्याख्याता शा.कन्या उ.मा.वि.चुरहट के दल में श्री महेश प्रताप सिंह सहा. वर्ग-2 उपखण्ड मझौली, श्री दयानन्द शुक्ला सहा.वर्ग-2 जिला शिक्षा अधिकारी कार्या.सीधी, श्री यदुवंश प्रसाद द्विवेदी सहा.वर्ग-2 ज.पं.सिहावल व सहायक श्री देवदत्त नाई भृत्य तहसील कार्या.सिहावल, श्री कैलाश प्रसाद कोटवार भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीधी एवं श्री महेश प्रसाद शर्मा भृत्य म.प्र.पू.वि.क्षे.वि.कं.लि.सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्र-3 में मतदान केन्द्र क्रमांक-121 से 180 तक (169 क सहित) मास्टर ट्रेनर डा.तरूण प्रताप सिंह प्राध्यापक शा.सं.गां.महा.वि.सीधी, के साथ श्री रामाधीन वर्मा सहा.वर्ग-2,श्री सजन सिंह सहा.वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी, श्री कृष्ण प्रताप सिंह सहा.वर्ग-3 तहसील कार्यालय सिहावल व सहायक के रूप में श्री रामचरित सिंह गोड भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीधी, श्री श्याम सुन्दर साकेत भृत्य तहसील कार्या.सिहावल तथा श्री दीवाकर प्रसाद जायसवाल भृत्य शा.उ.मा.वि.क्र-2 सीधी ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्र-4 में श्री राम सुशील पटेल व्याख्याता शा. कन्या उ.मा.वि.चुरहट मास्टर ट्रेनर के दल में श्री सुरेश कुमार उर्मलिया सहा.वर्ग-2 शा.कन्या उ,मा.वि. श्री प्रदीप कुमार शुक्ला सहा.वर्ग-3 भू अभिलेख, श्री भूपेन्द्र सिंह चैहान सहा.वर्ग-3 तहसील कार्यालय सिहावल के साथ सहायक के रूप में श्री कमलेश्वर प्रसाद कोल भृत्य लोक स्वा.यांत्रिकी सेवा सीधी, श्री गुलाब सिंह भृत्य भू अभिलेख सीधी तथा श्री रामसिया दुबे भृत्य शा.उ.मा.वि.क्र-2 सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।रिजर्व दल में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी, श्री गयादीन साहू सहा.वर्ग-2 ज.पं.सीधी, श्री पंकज कुमार मिश्रा सहायक वर्ग-3 जिला शिक्षा अधि. सीधी श्री अवधराज सिंह सहायक वर्ग-2 उपखण्ड मझौली तथा श्री धीरेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक शा.उ.मा.वि.खिरखोरी व सहायक के रूप में श्री बैजनाथ वर्मा भृत्य शा.उ.मा.वि.नेबूहा, श्री संतोष कुमार सिंह भृत्य मुख्य चिक.एवं स्वा.अधि.सीधी, श्री लाल बहादुर सिंह भृत्य शा.उ.मा. वि. नेबूहा एवं श्री यज्ञसेन केवट भृत्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।                            

आहरण संवितरण अधिकारी जानकारी उपलब्ध कराएं

सीधी 06 अप्रैल 2014    जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.डी.चैधरी ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के नाम ई-मेल अर्डेªस, डी.डी.ओ.कोड तथा दूरभाष/ मोबाइल नम्वर साफ्ट कापी में चाहे हैं। उन्होंने बताया कि अपेक्षित जानकारी मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा चाही जा रही है। समस्त आहरण संवितरण अधिकारी अपेक्षित जानकारी शीघ्र उपलब्ध करावें।              

प्रशिक्षण/उपस्थिति लेने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

सीधी 06 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा मतदान सामग्री वितरण करने हेतु नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित प्रशिक्षण 6 अप्रैल 2014 को 11 बजे से शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.सीधी में उपस्थिति लेने एवं 8 अप्रैल 2014 को निर्धारित स्थलों पर रिजर्व दल में नियुक्त पीठासीन/ मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 की उपस्थिति लेने तथा 9 अप्रैल 2014 को शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में माइक्रो आब्जर्बरों की उपस्थिति लेने एवं रिपोटिंग करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दल के नोडल श्री एस.एन.शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी होंगे। उपस्थिति लेने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार ड्यूटी लगाई गई है। 076 चुरहट हेतु प्रभारी श्री ओ.पी.पाण्डेय सहा0संचा0आदि0विकास सीधी तथा सहायक लोक निर्माण विभाग सीधी के समयपाल श्री राजपाल सिंह, रामदयाल केवट,सुरेन्द्र सिंह हैं। उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे टाटा कालेज विल्डिंग नं02 में उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 077 सीधी हेतु प्रभारी श्री उमा शर्मा शिक्षक शा.उ.मा.वि.सीधीखुर्द तथा सहायक लोक निर्माण विभाग सीधी के समयपाल श्री नाथू प्रसाद तिवारी, इन्द्रभान यादव, राजेन्द्र प्रसाद पटेल है।  उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 078 सिहावल हेतु प्रभारी नीलकंठ सिंह मरकाम क्षेत्र संयोजक आदिवासी विकास सीधी तथा सहायक लोक निर्माण विभाग सीधी के समयपाल श्री पुष्पराज सिंह, राजमणि द्विवेदी, अशोक कुमार अग्निहोत्री हैं। उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे टाटा कालेज विल्डिंग नं01 जमोंड़ी में रिजर्व दलों हेतु उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 082 धौहनी हेतु प्रभारी श्री रामकृष्ण तिवारी प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी तथा सहायक लोक निर्माण विभाग के समयपाल श्री मनोज कुमार निगम, रमेश सिंह,श्यामराज सिंह हैं। उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शा.कन्या महाविद्यालय सीधी में रिजर्व दलों हेतु उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। माइक्रो आब्जर्बर की सामग्री वितरण एवं वापसी तथा उपस्थिति नोडल अधिकारी डा0 के.बी.सिंह प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी तथा सहायक अधिकारी योगेश प्रताप सिंह व्याख्याता जिला शिक्षा कार्यालय सीधी एवं राज कुमार कोल आर.ए.ई.ओ.अनुविभागीय अधिकारी कृषि सीधी को नियुक्त किया गया हैं दल 8 व 9 अप्रैल को मेन माइक्रो आब्जर्बरों की उपस्थिति तथा 10 अप्रैल 2014 को रिजर्व माइक्रो आब्जर्बरों की समय-समय पर उपस्थिति लेना व रिपोर्टिंग करना तथा उक्त दिवसों में रिवर्ज मतदान दलों की उपस्थिति लेने व रिपोटिंग करने का कार्य करेंगे। उपस्थिति लेने हेतु निर्धारित तिथियों के एक दिवस पूर्व एन.आई.सी.सीधी से उपस्थिति पत्रक प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 

टाटा कालेज भवन अधिग्रहित

सीधी 06 अप्रैल 2014     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 076 चुरहट तथा 078 सिहावल के मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्बर के ठहरने के लिए टाटा कालेज जमोड़ी बिल्डिंग न0 01 एवं 02 सीधी के भवन को अधिग्रहित किया है। भवन 07 अप्रैल 2014 से 11 अप्रैल 2014 तक की अवधि के लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 160 के अंतर्गत अधिग्रहित किया गया है।                                              

माइक्रो आब्जर्बरों को सामग्री वितरण व वापसी हेतु ड्यूटी लगाई गई

सीधी 06 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा माइक्रो आब्जर्बर को सामग्री वितरण/वापसी के लिए संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में निर्धारित काउंटर से 8 व 9 अप्रैल 2014 को सामग्री वितरण प्रातः 9 बजे से किए जाने तथा 10 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे सामग्री वापसी हेतु विधानसभावार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी डा0के.बी.सिंह प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी होंगे। संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को नोडल अधिकारी द्वारा 7 अप्रैल 2014 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण दिया जावेगा। 076 चुरहट हेतु आर.एस. पाण्डेय संकुल समन्वयक डी.पी.आई.पी. नं-2 सीधी, लोलर प्रसाद प्रजापति शिक्षक शा.उ.मा.वि. सपही तथा सहायक आनन्द प्रसाद तिवारी भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट हैं। 077 सीधी हेतु श्री प्रभुलाल राणा भू संरक्षण सर्वे अधिकारी सीधी, जमुना सिंह गोड़ सहा0शिक्षक शा.उ.मा.वि. सपही तथा सहायक अशोक कुमार सिंह भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट हैं। 078 सिहावल हेतु धन्नलाल पटेल भू संरक्षण सर्वे अधिकारी सीधी, श्री रूकमिणी प्रसाद द्विवेदी सहा0शिक्षक उ.मा.वि.सपही तथा सहायक रामनिहोर केवट भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट हैं। 082 धौहनी श्री प्रेम सिंह बघेल सहायक श्रम पदाधिकारी सीधी गजाधर प्रसाद पाण्डेय लेखापाल शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक विनय कुमार मिश्रा भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी कर्मचारी शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

जोनल अधिकारियों को सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारी कर्मचारी तैनात

सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा नियुक्त जोनल अधिकारियों को सामग्री वितरण के लिए शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में निर्धारित काउंटर से 9 अप्रैल 2014 को सामग्री वितरण तथा 10 अप्रैल 2014 को सामग्री वापसी हेतु विधानसभावार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 076 चुरहट हेतु श्री के.के.श्रीवास्तव संकुल समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, श्री भागवत प्रसाद चर्मकार प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक दिनेश कोरी व धर्मराज सिंह मिनियल डाइट सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार 077 सीधी हेतु सी.पी.सिंह समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, महेश प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक तथा सहायक रजनीश कुमार सिंह व राम देव मिश्रा भृत्य शा.उ.मा.वि.चुरहट, 078 सिहावल हेतु श्री एच.सी. गौतम समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, श्री मुन्ना लाल साकेत बी.ए.सी.जनपद शिक्षा केन्द्र कुसमी तथा सहायक श्री बांके लाल सिंह एवं राजेश कुमार सिंह भृत्य शा.उ.मा.वि.चुरहट तथा विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी हेतु वेदमणि शर्मा समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, श्री बृजवासी प्रसाद पाण्डेय शिक्षक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक गेंदलाल सिंह व जगदीश प्रसाद पटेल भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी कर्मचारी चुनाव पर्यवेक्षक कार्यालय सीधी से सामग्री प्राप्त कर वितरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

तीन अपराधी जिला बदर

सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 एवं 8 के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के तीन अपराधियों कोे एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। इनमें दीपक उर्फ दीपू सिंह पिता महेश प्रसाद सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पनवार थाना कोतवाली सीधी, बबलू उर्फ पुष्पराज सिंह पिता चन्द्रप्रताप सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी डेम्हा थाना कोतवाली सीधी तथा चन्द्रप्रकाश उर्फ रज्जन पाण्डेय पिता नोखेलाल पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी बूसी (तिवरिगवां) थाना चुरहट शामिल है। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देशित किया है कि अनावेदक इस आदेश प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना शहडोल की राजस्व सीमाओं से बाहर चला जावे एवं अपने आचरण में सुधार करे और बिना सक्षम आदेश प्राप्त किये उक्त अवधि में उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नही करे । इस आदेश का उल्लंघन करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाई की जायेगी।                                                   
मतदाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे-श्री एस.एन.शुक्ला
  • किसान मित्र व किसान दीदियाॅ करेगी मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित 

sidhi news
सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूता का कार्य स्वीप कमेटी द्वारा सतत् रूप से जारी है। जनपद सीधी में किसान मित्र तथा किसान दीदियों को मतदाताओ को जागरूक तथा प्रेरित करने के लिए जागरूकता प्रशिक्षिण दिया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। अध्यक्ष स्वीप कमेटी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.एन.शुक्ला ने कहा की स्वीप कमेटी का उद्देश्य मतदाता जागरूकता लाना है। विभिन्न विभागों का अमला हर ग्राम पंचायत स्तर में है। हर विभाग अपने अधिकारी कर्मचारियों का सदुपयोग करते हुए मतदाता को जागरूक बना रहा है। किसान मित्र तथा किसान दीदियाॅं गाॅव के प्रबुद्व लोगों में शामिल है। सब मिलकर मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जागरूक करे। मतदाता को अपने मतदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। साथ ही साथ आवश्यक रूप से पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को ईवीएम मशीन व मतदान प्रणाली के बारे में बताए। मतदाता को भरोसा दिलाए के प्रशासन निर्भय होकर मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है। मतदाता निर्भय होकर मतदान करे। उन्होने अपील करते हुए कहा कि खुद तो मताधिकार का उपयोग करे ही साथ ही साथ अपने कार्यक्षेत्र व परिवार तथा आसपड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करे। हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान अवश्यक करे। उपसंचालक कृृषि आर.एस.शर्मा ने किसान मित्रों एवं किसान दीदियों से सीधा संवाद स्थापित करते कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत किसान भाइयों तथा बहनों को मतदान करने के लिए जागरूक तथा प्रेरित करने का प्रयास करे। आयोेजित मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर में कृषि विभाग के जिला/जनपद/ ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व किसान मित्र तथा किसान दीदियाॅ उपस्थित रही।

संजय गांधी महाविद्यालय नवनिर्मित भवन अधिग्रहित

सीधी 06 अप्रैल 2014     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 077 सीधी तथा 082 धौहनी के मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्बर के ठहरने के लिए स्वशासी स्मृति संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के नवनिर्मित भवन को अधिग्रहित किया है। भवन 07 अप्रैल 2014 से 11 अप्रैल 2014 तक की अवधि के लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 160 के अंतर्गत अधिग्रहित किया गया है।         

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल)

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 11 दिन शेष
  • प्रेक्षक की उपस्थिति में ई.वी.एम. तैयारियों का कार्य जारी
  • ई.वी.एम. सीलिंग का कार्य सतर्कता से करेंः कलेक्टर
  • खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की मशीनों की सीलिंग आज

tikamgarh map
टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के टीकमगढ़ जिले की पंाचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये ई.वी.एम. सीलिंग का कार्य संयुक्त कार्यालय परिसर टीकमगढ़ में किया जा रहा है। ई.वी.एम. तैयारियों के समय निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन भी मौजूद रहे और संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी की तथा इस कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निरीक्षण कर निर्देशित किया कि ई.वी.एम. तैयारियों के अवसर पर संबंधित अधिकारी अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ई.वी.एम. की तैयारी चुनाव आयोग द्वारा जारी हैण्डबुक की कंडिका 12ः15.2 में दिये गये निर्देशानुसार संपन्न करायें। जहां पर ई.वी.एम. की तैयारी की जा रही है उन सभी कक्षों के गेट पर सशस्त्र पुलिस बल लगाया जाये। ई.वी.एम. की तैयारी के समय की जानकारी सभी राजनैतिक दलों को दी जाकर कार्य उनके समक्ष किया जाये तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर परिशिष्ट-51 में लिये जायें। ई.वी.एम. की तैयारी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किया जायें एवं तैयारी वाले कक्ष में सिर्फ पहचान शुदा व्यक्ति ही प्रवेश करें। बी.ई.एल. एवं ई.सी.आई.एल. के इंजीनियर्स आवश्यक रूप से ई.वी.एम. की तैयारी के समय उपस्थित रहें। ई.वी.एम. की तैयारी के समय प्रशिक्षण की संपूर्ण टीम आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर ई.वी.एम. की तैयारी में सहयोग करे । साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये है कि विधानसभावार ई.वी.एम. की तैयारी में लगाई गई टीम के सदस्य आपस में कार्यविभाजन कर लें ताकि सभी कार्य नियमित एवं आसानी से हो सकें। सभी संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर आपरेटर के साथ ई.वी.एम. की तैयारी के समय उपस्थित रहें। प्रत्येक मतपत्र के पीछे तरफ अंतिम अभ्यर्थी के नाम के पीछे जिला निर्वाचन अधिकारी की सील लगाई जाये। ई.वी.एम. की तैयारी वाले स्थान पर में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण न रखे जायंे।डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि द्वितीय रेंडेमाईजेशन अनुसार मतदान केंद्रवार ई.वी.एम. की सीलिंग का कार्य बहुत सतर्कता से किया जाये। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल को प्रेक्षक एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ई.वी.एम. का मतदान केंद्रवार रेंडेमाईजेशन किया गया था। ज्ञातव्य है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु 3 अप्रैल से ई.वी.एम. सीलिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है प्रतिदिन जिले की एक-एक विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ई.वी.एम. की सीलिंग कर उन्हें स्ट्राँग रूम में रखा जा रहा है। इसी क्रम में जतारा विधानसभा क्षेत्र के लिये 206 ई.वी.एम.,निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिये 201 ई.वी.एम., पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 211 ई.वी.एम. तथा टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये 218 ई.वी.एम. सीलिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 7 अप्रैल को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 240 ई.वी.एम. की सीलिंग का कार्य किया जायेगा। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, सीलिंग कार्य से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से

टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह  ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2014 तक होगा । उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को    43 टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदान दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 120 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 101 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 46 निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 204 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 9 अप्रैल को शा.उ.मा.वि.क्र. 1 निवाड़ी में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा 96 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 10 अप्रैल को 45 पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के 215 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 44 जतारा विधानसभा क्षेत्र के 206 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 10 अप्रैल को शा.बा.उ.मा.वि. जतारा में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल को 47 खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के 242 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 122 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 120 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में श्री एस.सी. मिश्रा एपीसी, श्री आर.के. गुप्ता एपीसी एवं श्री शैलेष श्रीवास्तव एपीसी निर्वाचन कार्यालय की ओर से व्यवस्था देखेंगे।

मतदान दिवस पर कामगारों को सवैतनिक अवकाष

टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। श्रमायुक्त मध्यप्रदेश ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में व्यापारिक संस्थानों में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश घोषित किया है । इसी कड़ी में 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र निर्वाचन हेतु 17 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर संसदीय क्षेत्र में आने वाले समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में कार्यरत कामगारों को सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के संस्थानों के प्रबंधको को निर्देशित किया है कि वे अपने संस्थान में कार्यरत कामगारों को मतदान सुविधा देने हेतु सवैतनिक अवकाश दें।

आज का तापमान
टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल)

$
0
0
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन, प्रक्रिया एवं मतदान दल गठन की दी गई जानकारी
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर उन्हें मतदाल दलों के गठन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मनोरंजन पटनायक, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया कि जिले के 1344 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों का गठन कर लिया गया है। पूर्व में जिन कर्मचारियों की मतदान दलों में डयूटी लगाई गई थी उनमें से विकलांग एवं बीमार तथा एक से अधिक स्थान डयूटी लगने वाले 231 कर्मचारियों को मतदान दलों से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर रिजर्व में रखे गये कर्मचारियों को मतदान दल में शामिल किया जायेगा। मतदान दलों को सामग्री वितरण के पूर्व ही पता चलेगा कि किस दल को किस मतदान केन्द्र में जाना है। 

ऐपिक कार्ड न होने पर वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पहचान के लिये मतदाता पहचान पत्र (ऐपिक) जारी किये हैं। ऐपिक के जरिये मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर मतदान कर सकता है। निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं जिनके पास ऐपिक कार्ड नहीं है, उनको मतदान की सुविधा देने के लिये वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने की सुविधा दी है। वैकल्पिक दस्तावेज में मतदाता अपने स्वयं का पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार के कार्यालयों का कार्मिक परिचय पत्र, बैंक अथवा डाकघर द्वारा फोटो सहित जारी पास बुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड और फोटो सहित पेंशन दस्तावेज में से कोई एक प्रस्तुत कर मतदान कर सकता है। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदान के पांच दिन पहले ही कर चुके है। बीएलओ को अवितरित मतदाता पर्ची की सूची बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। 

7 अप्रैल से 12 मई तक की अवधि में, एक्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध

भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126''क''के नियम के अनुरूप अन्य राज्यों सहित मध्यप्रदेश में 7 अप्रैल से 12 मई तक की अवधि के दौरान एक्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन अथवा प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 7 अप्रैल की प्रात: 7 बजे से 12 मई की शाम 6.30 बजे तक लागू रहेगा। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। एक्जिट पोल पर प्रतिबंध मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए लगाया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन एवं प्रिन्ट या इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा उसका प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा निर्वाचन तथा उप निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी ओपिनियन पोल या किसी भी पोल सर्वे के परिणामों का प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करना प्रतिबंधित रहेगा।

निर्वाचन डयूटी के दौरान मृत अथवा घायल होने पर मिलेगा मुआवजा, निर्वाचन आयोग ने जारी किये निर्देश

balaghat news
भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किये हैं कि निर्वाचन कार्य के दौरान यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी किसी भी प्रकार की दुर्घटना से मृत अथवा घायल होता है तो उसे निर्धारित मुआवजे की राशि का शीघ्र भुगतान किया जाये। निर्वाचन आयोग ने जिन राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में विधानसभा निर्वाचन होने वाले हैं उनके मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

किसी भी प्रकार से मृत्यु पर 5 लाख
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन कर्तव्य के दौरान किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर उसके निकटस्थ संबंधी को 5 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।

आतंकवादी हमले पर 10 लाख रूपये
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि यदि निर्वाचन कर्तव्य के दौरान किसी अधिकारी-कर्मचारी की मृत्यु आतंकवादी हमले, असामाजिक तत्वों, रोड माइन्स, बम ब्लास्ट, सशस्त्र हमले आदि के माध्यम से होती है तो उसके निकटस्थ संबंधी को मृत्यु के लिये निर्धारित मुआवजे 5 लाख से दो गुना मुआवजा 10 लाख रूपये प्रदाय किया जायेगा।

स्थायी निःशक्तता पर ढाई लाख रूपये
 निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि यदि निर्वाचन कर्तव्य के दौरान कोई अधिकारी-कर्मचारी स्थायी रूप से निःशक्त हो जाता है, जैसे हाथ-पैर गंवा देना, ऑंखों की दृष्टि चले जाना, तो उसे ढाई लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा। परंतु यदि उसकी स्थायी निःशक्तता आतंकवादी हमले, असामाजिक तत्वों, रोड माइन्स, बम ब्लास्ट, सशस्त्र हमले आदि के माध्यम से होती है तो उसे दो गुनी राशि अर्थात 5 लाख रूपये मुआवजा प्राप्त करने की पात्रता होगी।

घर/कार्यालय से निकलते ही माना जायेगा कर्तव्य पर
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिस समय कोई अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्य के लिए अपने घर अथवा कार्यालय से निकलता है, तथा जिस समय तक अपने घर अथवा कार्यालय पहुंचता है उस पूरी अवधि को उसकी निर्वाचन कर्तव्य की अवधि माना जायेगा। इस अवधि में यदि उसके साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसे उपरोक्तानुसार मुआवजा प्राप्त करने की पात्रता होगी।

राज्य सरकार दे सकती है अतिरिक्त मुआवजा
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी राज्य सरकार ने निर्वाचन कर्तव्य के दौरान अधिकारी-कर्मचारी के घायल होने पर मुआवजा दिये जाने के संबंध में पूर्व से नीति बना रखी हो तो राज्य सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अतिरिक्त संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को राशि अतिरिक्त मुआवजे के रूप में प्रदाय कर सकती है।

ईवीएम में रहेगी नोटा की व्यवस्था, नोटा के अधिक वोट के बावजूद सर्वाधिक वोट प्राप्त उम्मीदवार ही विजयी घोषित होगा
भारत ‍निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2014 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन/मतदान पत्र में “नोटा बटन’’ (नन ऑफ द एबव) उपलब्ध रहेगा। “नोटा बटन’’ उन मतदाताओं के लिये रहेगा जो चुनाव मैदान में उतरे किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहेंगे। मतदाताओं के लिये व्यवस्था रहेगी कि चुनाव में खड़े किसी भी उम्मीदवार को चुनना नहीं चाहते तो वे नोटा बटन को दबाकर इस विकल्प का गोपनीयता के साथ उपयोग कर सकेंगे। मतगणना परिणाम में नोटा के विकल्प को ध्यान में रखते हुए यह प्रावधान भी किया जायेगा कि “नन ऑफ एबव’’ के अंतर्गत कितने मत पड़े। अंतिम उम्मीदवार को प्राप्त मतों के पश्चात इसे दर्शाना होगा। अंतिम मतगणना परिणाम सीट और रिटर्न ऑफ इलेक्शन में भी नोटा के अंतर्गत प्राप्त मतों की संख्या को दर्शाया जायेगा। 49-ओ के अंतर्गत दिया गया विकल्प अब उपलब्ध नहीं होगा। इस बात की जानकारी आयोग ने समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से देने को कहा है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नोटा का प्रभाव वही होगा जो पहले के नियम 49-ओ के अंतर्गत किसी भी उम्मीदवार के लिये मतदान नहीं करने को लेकर था। आयोग के अनुसार नोटा के अंतर्गत प्राप्त मतों की संख्या सभी उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की संख्या से अधिक हो तो भी उसी उम्मीदवार को विजयी घोषित किया जायेगा जिसे चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों से अधिक वोट प्राप्त हुए हों।
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live




Latest Images