Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

प्रधानमंत्री ने 104 उपग्रहों के प्रक्षेपण पर कहा- देश के लिए यह है गौरव का क्षण

$
0
0
sattelite-porud-movement-modi
नयी दिल्ली, 15 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से एक ही रॉकेट के जरिए किए गए 104 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों की प्रशंसा की है। इसरो के प्रमुख ए एस किरण कुमार ने श्रीहरिकोटा स्थित मिशन कंट्रोल सेंटर में कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष एजेंसी के दल को सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इसरो को पीएसएलवी-सी37 और काटरेसैट उपग्रह के साथ 103 नैनो उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसरो द्वारा हासिल की गई यह अहम उपलब्धि हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिक समुदाय और देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। भारत अपने वैज्ञानिकों को सलाम करता है।’’ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी ने आज सुबह आंध्रप्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक ही रॉकेट के जरिए रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है।


मधुबनी : वृद्ध को पेड़ से बांधकर पीटा, मुंह में मैला डाला

$
0
0
old-beaten-madhubani
मधुबनी -गांव के दबंगों ने 83 साल के वृद्ध मिश्री साहु को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। पिटाई के दौरान उन्होंने मैला पिलाने की भी कोशिश की। बाद में कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से वृद्ध की जान बची। घटना मधुबनी के खिरहर थाना क्षेत्र के बालाराही गांव में बीते दिन हुई। वृद्ध के अनुसार गांव के पंचा मंडल, डोमु मंडल, राजकुमार मंडल सहित कई लोगों ने उसे बाजार में पकड़ा तथा घसीटते हुए एक पेड़ के पास ले गए। वहां करीब एक घंटे तक पेड़ से बांधकर पीटा व प्रताड़ित किया। जब दबंगों ने वृद्ध को मैला पिलाने की कोशिश की तो गांव के लोगों को उनकी यह दशा देखी नहीं गई। उन्होंने दबंगों के चंगुल से बुजुर्ग को बचा लिया। घटना के संबंध में वृद्ध मिश्री साहु ने खिरहर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने घटना को शर्मनाक बताया। घटना के दो दिनों बाद तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है।

इसरो ने किया रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

$
0
0
record-104-satellites-successfully-launched-by-isro
श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश, 15 फरवरी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 के जरिये रिकाॅर्ड 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया। अब तक किसी देश ने 50 उपग्रह भी एक साथ नहीं छोड़े हैं। रूस ने एक साथ सर्वाधिक 33 उपग्रह छोड़े हैं। इन 104 उपग्रहों का कुल वजन 1378 किलोग्राम है और इनमें 96 केवल अमेरिका के उपग्रह हैं। प्रक्षेपण यहाँ स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले प्रक्षेपण पटल से सुबह 9.28 बजे किया गया। मिशन में मुख्य उपग्रह 714 किलोग्राम वजन वाला कार्टोसैट-2 सीरीज उपग्रह है जो इसी सीरीज के पहले प्रक्षेपित अन्य उपग्रहों के समान है। इसके अलावा इसरो के दो तथा 101 विदेशी अति सूक्ष्म (नैनो) उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया गया जिनका कुल वजन 664 किलोग्राम है। पीएसएलवी की यह 39 वीं उड़ान थी और इनमें से केवल एक ही उड़ान असफल रही है।

विद्यालयों में शरीरिक दंड की प्रथा समाप्त होनी चाहिए: मेनका

$
0
0
should-end-the-practice-of-physical-punishment-in-schools-maneka
नयी दिल्ली, 15 फरवरी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने विद्यालयों में शारीरिक दंड की प्रथा समाप्त करने के लिए स्कूल प्रशासनों से राष्ट्रीय बाल संरक्षण अायाेग के निर्देशों को सख्ती से लागू करने को कहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखे एक पत्र में कहा है कि स्कूलों में शारीरिक दंड की प्रथा समाप्त करने के लिए व्यापक रूप से जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आज यहां एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ छात्राें को गृहकार्य नहीं करने पर शारीरिक दंड देने की घटना दुखद है। इस संबंध में समाज में भी व्यापक प्रतिक्रिया की गयी है। बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने इस संबंध में व्यापक दिशा निर्देश जारी किए हैं। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में श्रीमती गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में छात्राओं को शारीरिक दंड देने की यह घटना वेदनाकारी है। विद्यालयों में शारीरिक दंड देना कानूनन प्रतिबंधित है। मंत्रालय को इस संंबंध में विद्यालयों को व्यापक रुप से जागरूक किया जाना चाहिए।

आत्मसमर्पण के लिए शशिकला बेंगलुरु रवाना

$
0
0
a-day-after-conviction-sasikala-leaves-for-bangalore-to-surrender-before-court
चेन्नई, 15 फरवरी, आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने (डीए) के मामले में निचली अदालत द्वारा सुनायी गयी सजा को बरकरार रख जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के ठीक अगले दिन अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना द्रमुक) की महासचिव वी के शशिकला आत्मसमर्पण करने के लिए आज बेंगलुरु रवाना हो गयीं। श्रीमती शशिकला बेंगलुरु की एक अदालत में आत्मसमर्पण करेंगी। बेंगलुरु रवाना होने से पूर्व श्रीमती शशिकला ने पोज गार्डन निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपने निवास के पास बड़ी संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ देर के लिए संबोधित भी किया।

प्रणव, अंसारी और माेदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को दी बधाई

$
0
0
pranab-ansari-and-modi-congratulates-isro-scientists
नयी दिल्ली, 15 फरवरी, राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के कई गणमान्य नेताओं ने पीएसलवी के जरिए कार्टोसैट के साथ 103 नैनो उपग्रह के सफल प्रक्षेपण को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों बधाई दी है और कहा है कि इससे पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन हुआ है और उसका गौरव बढ़ा है। इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 के जरिए रिकार्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। इनमें दो कार्टोसैट -2 सीरिज के स्वदेशी उपग्रह तथा 101 विदेशी अति सूक्ष्म नैनो उपग्रह हैं। इनमें से 96 उपग्रह केवल अमेरिका के हैं। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अंतरिक्ष विभाग के सचिव तथा इसरो के अध्यक्ष श्री ए एस किरण कुमार को भेजे संदेश में कहा कि यह दिन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास में एक अहम दिन के रूप में जाना जाएगा। राष्ट्र काे इस उपलब्धि पर गर्व है। इस प्रदर्शन ने एक बार फिर से भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए श्री कुमार सहित इस मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों ,इंजीनियरों, प्रौद्योगिकीविदों और अन्य सभी सहयोगियों को बधाई देते हैं और इसरो से अनुरोध करते हैं कि वह देश की अंतरिक्ष क्षमताओं की प्रगति के लिए प्रयास जारी रखे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि जिस बेहतरीन तरीके से 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण हुआ उसने एक बार फिर अंतरिक्ष में भारत की क्षमताओं को साबित किया है। इसके लिए इसरो के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं।‘इसरो के भविष्य के अभियानों के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में इसरो के वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के लिए ‘हम अपने वैज्ञानिकों को सलाम करते हैं। आज की इस असाधारण उपलब्धि के लिए इसरों की पूरी वैज्ञानिक टीम को बधाई। ’

17 फरवरी को पटना पहुंचेगी अधिकार यात्रा, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में होगी सभा.

$
0
0
  • डाॅ. अंबेदकर व भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का होगा समापन
  • 19 फरवरी की अधिकार रैली तोड़ेगी सारे पुराने रिकाॅर्ड, जनता के आक्रोश का होगा इजहार.

cpi-ml-logo
पटना 15 फरवरी 2016,  11 फरवरी से भाकपा-माले द्वारा आरंभ अधिकार यात्रा 17 फरवरी को पटना पहुंचेगी. पटना के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. तत्पश्चात बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर और भगत सिंह की प्रतिमा की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का समापन होगा. उक्त बातें माले राज्य सचिव कुणाल ने आज प्रेस बयान जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ अधिकार यात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहंुच गयी है. जब केंद्र व राज्य सरकार जनता के हक-अधिकार को दबाने, अन्याय करने और केवल झूठे प्रचार में लगी है, इस स्थिति में बिहार व देश की वास्तविकता को सामने लाने के लिए, जनता के अधिकार के एजेंडे को बुलंद करने के लिए 19 फरवरी को अधिकार रैली आयोजित कर रहे हैं.  हमारी रैली केंद व राज्य दोनों के खिलाफ संघर्ष का एजेंडा तय करेगी. पूरे राज्य में गरीबों-दलितों, आदिवासियों, महिलाओं का जबरदस्त समर्थन अधिकार यात्रा को मिला है, इससे प्रतीत होता है कि अधिकार रैली पुराने सारे रिकाॅर्ड तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि सामंती जुल्म, पुलिसिया दमन, अधिकारहीनता, नोटबंदी की मार आदि ने गरीबों के जीवन को बेहद संकट में डाल दिया है. गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों में काफी आक्रोश है, जिसका प्रतिफलन अधिकार रैली में होगा.

उन्होंने आगे कहा कि 11 से 17 फरवरी तक चलने वाली यात्रा का नेतृत्व माले महासचिव काॅ दीपंकर भट्टाचार्य, काॅ. धीरेन्द्र झा, ऐपवा की महासचिव काॅ. मीना तिवारी, पूर्व सांसद व खेमस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के सचिव प्रभात कुमार चैधरी, हिरावल के संयोजक संतोष झा, जनकवि निर्मोही जी और आइसा के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, इंसाफ मंच के राज्य सचिव सूरज कुमार सिंह कर रहे हैं. यात्रा के दौरान सैेकड़ों स्थानों पर सभाओं का आयोजन किया गया, पैदल मार्च हुआ, बैठकंे आयोजित की गयीं. पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता ने बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सहरसा आदि जगहों पर हजारों की तादाद में यात्रा का स्वागत किया. कई स्थानों पर शहीदों के परिजनों ने भी सभा को संबोधित किया और लड़ाई को आगे जारी रखने का संकल्प लिया. 

राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में अधिकार यात्रा: 
अधिकार रैली की तैयारी को लेकर राजधानी पटना के कई इलाकों में अधिकार यात्रा निकली हुई है. कंकड़बाग के रामकृष्णानगर, दीघा, पोस्टल पार्क आदि इलाकों में यात्रा निकाली गयी. रामकृष्णानगर में यात्रा का नेतृत्व पार्टी की बिहार राज्य कमिटी सदस्य रणविजय कुमार ने किया. इसमें सैकड़ो निर्माण मजदूरों ने हिस्सा लिया. आज बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत भी कई जगहों पर यात्रा निकाली गयी. जहानाबाद, पटना ग्रामीण, भोजुपर, सिवान, गोपालगंज, गया, अरवल, रोहतास आदि तमाम जिलों में अधिकार रैली की सफलता के लिए यात्रा हो रही है, जिसे ग्रामीणों का भारी समर्थन मिल रहा है.

रैली के गाने को जनता में मिल रहा भारी समर्थन
अधिकार रैली के लिए भाकपा-माले की ओर से जारी प्रचार गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चार गीतों में एक गीत नोटबंदी को लेकर है - कईल नोटबंदी, टूटल सब पे अफतिया, मोदी घतिया कईल, मजदुर किसान के सँसतिया, मोदी घतिया कईल... को जनता खूब पसंद कर रही है. दूसरे गीत में है - अधिकार रैली अबकी होई बरियार, चल, पटना चल, 19 फरवरी के ललकार, चल, पटना चल. तीसरे में शिक्षा-रोजगार व भूमि सुधार से नीतीश सरकार के विश्वासघात की चर्चा है.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फरवरी

$
0
0
पर्यावरण के सरंक्षण के लिये जन चेतना बनाना हमारा नैतिक दायित्व- शांतिलाल बिलवाल
  • इसरों के वैज्ञानिकों को दी बधाई - नर्मदा सेवा उपयात्रा चैथे  दिन जोबट पहूंची

jhabua news
झाबुआ । नमामि देवी नर्मदे के तहत 12 फरवरी को दवझिरी से प्रारंभ हुई नर्मदा सेवा उप यात्रा के पाचंवे दिन विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा मंगलवार को उदयगढ रात्री विश्राम किया । बुधवार को नर्मदा सेवा यात्रा जोबट के लिये प्रस्थित होने के पूर्व विधायक बिलवाल, श्री दुबे, एवं धनसिंह बारिया द्वारा स्थानीय शासकीय स्कूलों में बच्चों के बीच पहूंच कर उन्हे यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बच्चों को ग्लोबल वार्मिग के कारण विश्व में पर्यावरण  के असन्तुलन के कारण मौसम मे बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यावरण के सरंक्षण की दिशा में हम सबकों गंभीरता से वृक्षारोपण के महत्व के साथ ही नदियों, जलाशयों, के पानी की शुद्धता को बनाये रखने के साथ ही सामुदायिक स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देना होगा । विधायक ने इस अवसर पर  हाईस्कूल  परिसर में वृक्षारोपण भी किया तथा स्कूली बच्चों को पर्यावरण के सरंक्षण के लिये शपथ दिलाई तथा सामुदायिक स्वच्छता, शौचालयों के उपयोग एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की समग्र स्वच्छता एवं नमामि देवी नर्मदे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस  अवसर पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शेलेष दुबे ने भी नर्मदा सेवा यात्रा के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की बडी ताकत बन चुका है । अंतरीक्ष के क्षेत्र में भारत ने  सेटेलेाईट प्रक्षेपण का विश्व रेकार्ड स्थापित कर लिया है । विश्व मे पहली बार भारत एक महाशक्ति के रूप में  हमारे वैज्ञानिको ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन लांचिंग सेंटर से पीएसएलपी-सी 37 सफलतापूर्वक लांच करके विश्व के इतिहास मेंएक साथ 104 उपग्रह अं‍तरिक्ष में सफलता पूर्वक प्रक्षेपित करके कीर्तिमान बनाया है । गुप्त नर्मदा देवझिरी से प्रत्यक्ष नर्मदा तक की यात्रा के चैथे दिन गा्रम डेडका, झीरी, थांदला, के गा्रमीणों ने पदयात्रियों का पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर गा्रमीणों को पर्यावरण सरंक्षण के लिये  संकल्प भी दिलाया गया । यात्रा में  विधायक बिलवाल, श्री दुबे, श्री बारिया के अलावा, ओम शर्मा, बबलु सकलेचा, विजय चैहान, संदीप पाल, अशोक त्रिवेदी, मुकेश अजनार, उदयगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू मोयल, सरदारसिंह डावरगौरव कटारिया, अंचल के सरपंच, पंच सहित तडवी आदि भी बडी संख्या में शामील हुए । यात्रा सायंकाल जोबट पहूंचेगी तथा वहां रात्री कालीन पडाव करेगी और गुरूवार को  जोबट से आम्बुआ के लिये प्रस्थान करेगी ।

,
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा 104 सेटेलाईट लांच कर विश्‍व रिकार्ड बनाने पर कांग्रेस ने दी बधाई

झाबुआ । आज 15 फरवरी बुधवार का दिन देश के इतिहास में स्‍वर्णीम दिनों में गिना जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन एवं देश के वैज्ञानिकों एवं देश की जनता के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक बन गया है। इसरो द्वारा एक साथ सबसे ज्‍यादा सेटेलाईट लांच करने का वर्ल्‍ड रिकार्ड बना है। अभी तक भारत के अलावा किसी भी देश ने इतने सेटेलाईट एक साथ लांच नहीं किए। इसरों ने आज अंतरिक्ष में अब तक की सबसे उुंची उड़ान भरते हुए श्री हरिकोटा के सतीश धवन लांचिंग सेंटर से पीएसएलपी-सी 37 सफलतापूर्वक लांच किया गया। यह विश्‍व इतिहास में पहला मोका है जब एक साथ 104 उपग्रह अं‍तरिक्ष में छोड़े गए। सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि यह देश के वैज्ञानिकों, देशवासियों एवं केन्‍द्र की पूर्व यूपीए सरकार एवं केन्‍द्र सरकारों के अथक प्रयास के चलते यह अभियान संभव हो सका है। यह भारतीय वैज्ञानिकों की बरसों की मेहनत का ही परिणाम है तथा भारत को इन वैज्ञानिकों ने विश्‍व में भारत की साख बढाई। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष एवं कार्यवाहक अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोषी, हनुमंत सिंह डाबडी, ठा. जोरावरसिंह, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, जिला उपाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, नगीन शाह, विजय पांडे, राजेन्‍द्र अग्निहोत्री, रूपसिंह डामोर, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष कलावती मेडा, जिला महामंत्री जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीन शेख, सलीम शेख, मनीष व्‍यास, सलेल पठान, विरेन्‍द्र मोदी, महिला नेत्री कल्‍पना भूरिया, शायरा बानो, शीला मकवाना, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना सहित जिला कांग्रेस, ब्‍लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के वैज्ञानिकों एवं देश की जनता तथा भारत सरकार को बधाईयां प्रेषित की तथा सफलता पर एक-दूसरे को परस्‍पर बधाईयां दी है।

राष्ट्रीय स्पर्धा में झाबुआ का बाॅडी बिल्डर 

झाबुआ । दिनांक 18 व 19 फरवरी 2017 को राजहरा (दुर्ग) राज्य छतीसगढ में 53 वी  राष्ट्रीय जूनियर बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनषीप का आयोजन किया जा रहा है, राष्ट्रीय बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनषीप हेतु चयन प्रक्रिया में विभिन्न भारवर्गो में म.प्र. बाॅडी बिल्डिंग ऐसोषियसन द्वारा ट्रायल रखा गया था म.प्र. बाॅडी बिल्डिंग की चयन समिति के सदस्य राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी द्वारा बताया गया कि 65 किलो भारवर्ग में जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ के बाॅडी बिल्डर श्री अजय मोर्य को 9 अंक प्राप्त होकर राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयन किया गया है । स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु श्री अजय मोर्य व गुलाबसिंग दिनांक 17.02.2017 को राजहरा (दुर्ग) राज्य छतीसगढ रवाना होगे । बाॅडी बिल्डिंग का प्रषिक्षण श्री सुषील वाजपेयी द्वारा दिया जा रहा है, जिससे खिलाडी जिले, संभाग, प्रदेष स्तर, एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्षन कर रहे है । चयनित खिलाडी को जय बजरंग व्यायाम शाला के श्री उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, श्री नीरज राठौर च मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, प्रकाषजी रांका, मनोहरजी भंडारी, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, यषवंत पंवार ,चंदू खलीफा, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, प्रतीक मेहता, सौरभ सोनी, हितेष संघवी, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी जाकर राष्ट्रीय स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु शुभकामनाएं दी गई । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

मात्र पितृ पुजन कर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

jhabua news
पिटोल--भारतीय संस्कृति की मात्र पितृ भक्ति की भावना को बच्चो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से  संत श्री आसारामजी गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय पिटोल में वार्षिकोत्सव के दोरान मात्र पितृ पूजन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जीतेन्द्र भाई(संचालक संत श्री आसारामजी आश्रम पेटलावद) विशेष अतिथि बालकृष्ण नगर एवं संत श्री आसारामजी गुरुकुल पिटोल संचालक डॉ जगदीश खतेडीया के आथिथ्य में संपन्न किया। जिसमे विद्यालय के छात्रों ने अपने अपने माता पिता का पूजन कर सदेव अपने पलको का आदर व् सम्मान करने कि प्रेरणा ली इसके पश्चात संस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन हुआ जिसमे संस्था के छात्रों ने सुन्दर प्रस्तुतिया देकर सभी का मन मोह लिया कार्यकर्म का सञ्चालन पवन संकुरना तथा आभार रवीना पंचाल ने माना।

ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीयन की अवधि 25 फरवरी तक बढी
  • किसानो को करवाना होगा फिर से नई प्रक्रिया के अनुसार नवीन पंजीयन

झाबुआ । रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेहूॅ के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन हेतु शासन द्वारा ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीयन के लिए अवधि बढा दी गई है। अब किसानो का साफ्टवेयर में पंजीयन 25 फरवरी 2017 तक किया जाएगा एवं गेहॅू के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 28 फरवरी 2017 तक पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है। गेर्हूॅ-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 27 मार्च से 27 मई 2017 तक किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे। समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनिश्चित करे।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।

पंजीयन के लिए किसान अपने साथ आधार व समग्र आई डी व आवश्यक दस्तावेज साथ लाये
पंजीयन के लिए किसान जब  पंजीयन केन्द्र पर आये तो अपने साथ आधार नम्बर,परिवार की समग्र आई डी,बैंक का खाता नम्बर,आईएफसी कोड,भू. अधिकार ऋण पुस्तिका स्व प्रमाणित प्रति इत्यादि दस्तावेज अपने साथ अवश्य लाये। किसान पंजीयन हेतु ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद वेबसाईटपर नवीन पंजीयन किया जा सकेगा।

रोजगार मेला 17 एवं 18 फरवरी को
    
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ परिसर में 17 एवं 18 फरवरी को कॅरियर अवसर मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

सिविल सर्विसेस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग 16 फरवरी से प्रारंभ होगी
  • कलेक्टर सहित जिला अधिकारी देगे मार्ग दर्शन

झाबुआ । सिविल सर्विसेस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयार के लिए अब जिले के विद्यार्थियों को जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देगे। यह मार्गदर्शन क्लासेस पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक महाविद्यालयीन छात्र बुनियादी स्कूल के पास शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र पर आकर क्लासेस ज्वाईन कर सकते है। मार्गदर्शन क्लासेस प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक संचालित होगी, 4 से 5 के बीच जिले के विषय विशेषज्ञ एवं 5 से 6 बजे के बीच कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मार्गदर्शन देगे। सिविल सर्विसस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन क्लासेस का शुभारंभ 16 फरवरी को प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैेधरी द्वारा सायं 5 बजे किया जाएगा।

मध्यप्रदेश आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रमों के जिले में संचालन की स्थिति की समीक्षा आज 15 फरवरी को आर संेटी प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने की। समीक्षा बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन सुश्री शीला शुक्ला, मिशन के संकुल समन्वयक एवं ग्राम स्तरीय सदस्य उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा सदस्यवार की गई एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो की आजीविका के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी प्रत्येक सदस्य से ली, एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बन रहे शौचालय की गुणवत्ता की मानीटरिंग करने एवं बने हुए शौचालयों का उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईश देने के लिए सभी सदस्यों को प्रभारी कलेक्टर ने निर्देशित किया। साथ ही ग्रामीणों को मिस्त्री का प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिये ताकि प्रशिक्षित मिस्त्रीयों को शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य दिया जा सके।

खवासा -थांदला मार्ग अत्याधिक जीर्ण-शीर्ण होने के कारण एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक 20 फरवरी को झाबुआ तलब

झाबुआ । जिले के खवासा थांदला मार्ग के अत्याधिक जीर्ण-शीर्ण होकर बडे-बडे गड्डे व मार्ग धूलभरा होकर जानलेवा हो जाने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रभारी जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सडक विकास निगम ओल्ड पलासिया इन्दौर को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी कर 20 फरवरी 2017 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कोर्ट में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के लिए झाबुआ तलब किया है।

स्कुल पढने गई लडकी घर नही आई

झाबुआ । फरि. हुरजा पिता हुकला वसुनिया नि. जुनी बोयडी की लडकी सुनिता, उम्र 17 वर्ष घर से खवासा स्कूल पडने गयी थी जो वापस घर नही आयी आरोपी तोलु, औरत बनाने की नियत से बहला फुसलाकर भगा कर ले गया व अन्य-06 आरोपीयों ने भील पंचायत में लडकी वापस करने का कहकर रिपोर्ट नही लिखवाने दी व आज दिनांक तक लडकी वापस नही मिली। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 55/17 धारा 363,366,213,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी भरने गई लडकी का हुआ अपहरण

झाबुआ । फरि. कांजी पिता हुरतान भूरिया की लडकी कर्मा, उम्र 17 वर्ष घर से हेंडपंप पर पानी भरने का कहकर गयी थी जिसको आरोपी औरत बनाने की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 56/17 धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी बसंतीलाल पिता ओकारलाल कीर के कब्जे से 800/-रू. की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 87/17 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फरवरी

$
0
0
मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से सम्मानित हुए

vidisha news
विदिशा जिले की ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने वालों में से 33 को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से आज जिला पंचायत के प्रागंण में कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। जिसमें 16 शासकीय कर्मचारी और 17 अशासकीय व्यक्ति शामिल है।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश स्वर्णिम प्रदेश बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हर घर में शौचालय हो और उसका उपयोग परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाए ताकि जिले की सभी ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो सकें। इसके लिए जिले में समग्र स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन जारी है। इस अभियान की प्राप्ति बिना जनसहयोग के संभव नही है। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया कि वे जागरूकता और जिम्मेदारी का निर्वहन कर जिले को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद करें ताकि जिला प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर सकंे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि जिला स्वच्छता के मामले में पिछड ना पाएं इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। आमजनों के सहयोग से कार्यक्रम के उद्वेश्यों की प्राप्ति तीव्र गति से संभव है। उन्होंने कहा कि अस्वच्छता अनेक बीमारियों को जन्म देती है। अतः इसके नियंत्रण हेतु हर घर में शौचालय होना अतिआवश्यक है। सम्मानित होने वालों से उन्होंने आग्रह किया कि वे जनजागृति के माध्यम से अन्य को प्रेरित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि विदिशा जिले के 133 गांव ओडीएफ घोषित हो चुके है। आगामी दो अक्टूबर तक सम्पूर्ण जिले को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ आमजनों की भी महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि शासकीय अमला अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है किन्तु इसमें आमजनों का सहयोग जुड जाने से लक्ष्यों की प्राप्ति समय सीमा पूर्व हो सकती है।  पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में पुलिस अपने स्तर पर सहयोग कर रही हैै। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को हरेक थाना स्तर पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुरवास और सिविल लाइन थाना विदिशा के थानेदारों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें पूर्व में ही पुरस्कृत किया जा चुका है। स्वच्छता आंदोलन जन आंदोलन बने इसके लिए जनमानस के दिलों दिमाग पर यह छाया रहे कि हमें कही गंदगी नही करनी है और कोई गंदगी करता है तो उसे रोकना है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि जिले मंे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तकनीकी कार्यवाहियां की जा रही है।  जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान के उद्वेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद और जिला स्तर पर चयन हेतु समिति गठित की गई है। समितियों के द्वारा चयनितों को प्रत्येक माह की 15 तारीख को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों के फोटोग्राफ्स जिला पंचायत और कलेक्टेªट परिसर में बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे। जिसमें फोटो के नीचे संबंधित की संक्षिप्त जानकारियां अंकित की जाएगी। ताकि वे अन्य के लिए प्रेरणादायी बनंे। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने बताया कि जिला स्तर पर सम्मानित होने वालों के नाम राज्य स्तरीय सम्मान हेतु प्रेषित किए जाएंगे।कार्यक्रम स्थल पर श्री लालाराम अहिरवार, कुरवाई जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी समेत जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


राजस्व कार्यो की समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आहूत कर उनके माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सुचारी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पदस्थापना क्षेत्रों में राजस्व कार्यो के साथ-साथ अन्य विभागों में भी कसावट लाएं। उन्होंने कहा कि आमजनों के कार्य समय पर सम्पादित हो इसके लिए अनुविभाग स्तर पर नवाचार करें। बैठक में भू-अर्जन के प्रकरणों पर अनुविभागवार समीक्षा की गई।  कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि न्यायलयीन प्रकरणों में जबाव दावा समय पर दाखिल कराना सुनिश्चित करें ताकि न्यायालय की अवमानना ना हो सकें। कलेक्टर द्वारा नजूल, डायवर्सन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, भू-भाटक, नक्शाविहिन, मजरे टोले, माॅडर्न रिकार्ड रूम, नामांतरण, सीमांकन और राजस्व वसूली के प्रकरणों की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि आदतन अपराधियों के खिलाफ बाउंडओव्हर और जमानत जप्ती की कार्यवाही की जाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों की धरपकड़ पुलिस द्वारा सतत की जा रही है। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए थाना प्रभारी और राजस्व अधिकारी एवं ग्राम पंचायतें मिलकर काम करें नियत स्थलों पर संकेेतक लगाए जाएं। उन्होंने टेªक्टर-ट्रालियोें में रेडियम की पट्टियां लगाने के लिए पुनः जनजागरूकता कार्यक्रम पर बल देते हुए कहा कि पूर्व में उक्त कार्य मंडियों के माध्यम से सम्पादित किया गया है जिसे अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी क्रियान्वित किया जाएगा। नशामुक्ति के लिए विशेष अभियान जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रथम चरण में थानावार कम से कम पांच-पांच गांव को नशामुक्ति घोषित करने के लिए जनजागृति कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने इस कार्य में क्षेत्रों की महिलाओं का सहयोग लेने की बात कही है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसएलआर मौजूद थे।

तीन ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित

जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा शासकीय कार्यो में रूचि ना लेने और अपने पंदीय दायित्वों का निर्वहन नही करने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चक्क रघुनाथपुर के सचिव श्री हेमंत सोनी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुपात्र को लाभंवित ना करते हुए नियम विपरित अन्य को लाभ दिलाया गया है के फलस्वरूप श्री सोनी को तथा ग्राम पंचायत मढ़ियाजामन के सचिव श्री इकरार अली के द्वारा मनरेगा में कोई कार्य ना करने, मस्टर जारी ना करने, जाॅबकार्डधारी को रोजगार उपलब्ध नही कराने तथा शौचालय निर्माण में रूचि ना लेने के अलावा अन्य पंदीय दायित्वों का निर्वहन नही करने पर श्री अली को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित दोनो सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत ग्यारसपुर नियत किया गया हैै और उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खाईखेडा के सचिव श्री मोहन सिंह रघुवंशी के द्वारा पंचायत कार्यो में लापरवाही व उदासीनता बरतने के फलस्वरूप श्री रघुवंशी के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में श्री रघुवंशी का मुख्यालय जनपद पंचायत नटेरन नियत किया गया है। और उन्हें भी निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बीस को

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत चिन्हित बीस बीमारियों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष तक के युवाओं में चिन्हित बीमारियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर बीस फरवरी को जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बडजात्या स्कूल परिसर में प्रातः नौ बजे से किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिन्हित मरीजों की जांच उपरांत निःशुल्क उपचार किया जाएगा। राज्य बीमारी के अंतर्गत चिन्हित बीमारियां कैंसर, घुटने एवं रीढ की हड्डी का उपचार, रेटीना का उपचार, हृदय सर्जरी, प्लस्टिक एनीमिया, किडनी से संबंधित बीमारियां, प्रोलेप्स यूट्रश, बांझपन, ब्र्रेनसर्जरी इत्यादि के स्टीमेंट एवं उपचार आपरेशन संबंधी चिकित्सालयों को उपलब्ध कराए जाएंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित बीमारियां यूरल ट्यूब दोष, डाउन सिड्रोंम, कटे-फटे होंठ एवं तालु का उपचार, क्लब फूट, डेव्हलपमें डिस्प्लेसिया आफ हिप, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात हृदय रोग, रेटिनोपैथी आॅफ प्रीमैच्युरिटी के अलावा जन्मजात मूक बधिरता (सात वर्ष से कम आयु) इत्यादि के इलाज हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। 

रोजगार मेलों का आयोजन 

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों को निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराने के उद्वेश्य से जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। गुरूवार 16 फरवरी को प्रातः दस बजे से लटेरी के रेंज कैम्पस सिरोंज चैराहा आनंदपुर रोड लटेरी में तथा इसी दिन दोपहर तीन बजे से रेंज कैम्पस शमशाबाद में, शुक्रवार 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत ग्यारसपुर में तथा 18 फरवरी की प्रातः 11 बजे से आईटीआई गंजबासोदा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फरवरी

$
0
0
किषोर न्याय तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण पर कार्यषाला संपन्न

sehore news
किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों पर विभिन्न पदाधिकारियों को प्रषिक्षण दिये जाने हेतु सीहोर जिले में दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन कलेक्टेªट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। प्रषिक्षण में बाल कल्याण समिति एवं किषोर न्याय बोर्ड के अषासकीय सदस्य, जिला बाल संरक्षण ईकाई का स्टाॅफ, विषेष किषोर पुलिस ईकाई का स्टाॅफ, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। प्रषिक्षण में मास्टर टेªनर्स, श्री रामगोपाल यादव, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला भोपाल), श्री सुनील पाठक, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला विदिषा), श्रीमती रंजीता पटेल, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला सीहोर), श्री शांतिलाल चन्द्रवंषी, (संरक्षण अधिकारी राजगढ़), श्री दिनेष मालवीय, (संरक्षण अधिकारी रायसेन) के द्वारा प्रतिभागियों को किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (यू.एन.सी.आर.सी.) इत्यादि पर विस्तारपूर्वक व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रषिक्षण दिया गया।


हिजला मेला में कुछ अलग दिखेगी पशुपालन विभाग के जीवंत जानवरों की प्रदर्शनी-डीएएचओ

$
0
0
hijla-mela
अमरेन्द्र सुमन (दुमका),  जिला मुख्यालय दुमका से तकरीबन 3 किमी की दूरी पर प्रसिद्ध मयूराक्षी नदी नट पर अवस्थित हिजला में सवा सौ वर्ष पुराना मेला के स्वरुप को पूरी तरह ग्राम्य बनाने के निमित्त इस वर्ष पशुपालन विभाग की ओर से जीवंत पशुओं की प्रदर्शनी जहाँ ओर लगाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर दुधारु पशुओं सहित अन्य जानवरों/ पशु-पक्षियों (बत्तख, कुक्कुट) की पूरी जानकारी भी पूरे मेला के दौरान आम नागरिकों को दी जाऐगीं जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका डा0 विजय कुमार सिंह ने उपरोक्त आशय की जानकारी दी। एपीओ डा0 जेड एच हसन, टीवीओ डा0 अशोक कुमार दास, अरविंद कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में जीवंत पशुओं के शेड निर्माण कार्यों में व्यस्त जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका विजय कुमार सिंह ने कहा कि जीवंत जानवरों की प्रदर्शनी, माॅडल व पशुओं की सुरक्षा, उनके लिये दिये जाने वाले भोज्य पदार्थों सहित हरा चारा, पशुपालन कार्यों में प्रयुक्त होने वाले औजार, दवाईयाँ, पशुओं के रख-रखाव की पशुपालकों को जानकारी इस अवसर पर दी जाऐगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका विजय कुमार सिंह ने कहा कि दुमका जिलान्तर्गत जामा, जरमुण्डी व सरैयाहाट प्रखण्ड में गव्य पालन का कार्य काफी मजबूत स्थिति में है। इस इलाके के किसानों सहित आम नागरिकों को भी गव्य, बकरी, मुर्गी (कुक्कुट) सुअर व अन्य पालतु जानवरों को पालने की जरुरत है ताकि अधिक से अधिक लोग उससे लाभ प्राप्त कर सकंे। बकरी व मुर्गी पालन पर जोर देते हुए कहा कि इनके पालने में कोई खास मेहनत की जरुरत नहीं है, व्यक्ति को सिर्फ थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है। जानवरों के लिये दवाईयाँ, भोज्य पदार्थ व साफ-सफाई के साथ उनके रहने के ठिकानों पर निगाह रखी जाए तो फिर जानवर किसानों/ आम नागरिकांे को इतना लाभ अवश्य दे देते है कि उनका घर-परिवार आसानी से चल सके साथ-ही-साथ जानवरों की सेवा भी हो जाऐगी। विदित हो प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी फरवरी महीनें के शुक्लपक्ष में यह मेला कुल आठ दिनों तक के लिये आयेाजित होगा जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लोग मेला को उत्सव की तरह मनाने के लिये दुमका आते हैं। कहा जाता है कि संताल जनजातियों की आत्मा है यह मेला। संताल परगना के तत्कालीन जाॅन एस काॅस्टेयर्स ने वर्ष 1892 में हिज लाॅ अर्थात उसका कानून के रुप में मेला की रखी गई थी जो कालांतर में हिजला के रुप मे ंप्रसिद्ध हो गई। 

हिजला मेला में पशुपालन विभाग के जीवंत जानवरों की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र

$
0
0
animal-stall-hijla-mela
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), उप राजधानी दुमका से तकरीबन 3 किमी की दूरी पर प्रसिद्ध मयूराक्षी नदी नट पर अवस्थित हिजला ग्राम में पिछले सवा सौ वर्षों से संचालित जनजातीय हिजला मेला इन दिनों पूरे परवान पर है। आदिवासी युवकों द्वारा घड़ा उतारने की प्रक्रिया (अर्थात 17 फरवरी) तक यह मेला संताल परगना सहित सूबे के अन्य जिलों के लिये भी काफी आकर्षक बना रहता है।  राजकीय मेला के रुप में इसकी घोषणा के बाद इस मेला को पूरी तरह पारंपरिक बनाए रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा जीतोड़ प्रयास किया गया है। जन्म से ही आदिवासी जानवर प्रेमी होते हैं। जहाँ एक ओर आदिवासी समुदाय पशु-पक्षियों का आखेट कर अपना जीवन निर्वाह किया करते थे, वहीं अब उनके बीच जानवरों को पालने तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का प्रचलन दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आदिवासियों की परंपरागत व्यवस्था में पशु-पक्षियों के महत्व को बनाए रखने व इन्हें पालकर अधिक से अधिक धनोपार्जन के उद्देश्य से पशुपालन विभाग, दुमका द्वारा जीवंत पशुओं की प्रदर्शनी को काफी सराहा जा रहा है। डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिला पशुपालन पदाधिकारी की इस सोंच की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। जहाँ ओर लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर दुधारु पशुओं सहित अन्य पशु-पक्षियों (बत्तख, कुक्कुट) की पूरी जानकारी भी मेला के दौरान आम नागरिकों को सुलभ करायी जा रही है। हाल ही में दुमका में पदस्थापित कर्मठ जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका डा0 विजय कुमार सिंह ने उपरोक्त की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रथम अवसर है जब राजकीय जनजातीय मेला में ग्रामीण संस्कृति की झलक दुमका के हिजला में उन्हें देखने को प्राप्त हो रहा  है। ए. पी. ओ. डा0 जेड एच हसन, टी. व.ी. ओ डा0 अशोक कुमार दास, अरविंद कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में जीवंत पशुओं प्रदर्शनी से मेला प्रेमियों को हो रहे लाभ का जिक्र करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका विजय कुमार सिंह ने कहा कि जीवंत जानवरों की प्रदर्शनी, माॅडल व पशुओं की सुरक्षा, उनके लिये दिये जाने वाले भोज्य पदार्थों सहित हरा चारा, पशुपालन कार्यों में प्रयुक्त होने वाले औजार, दवाईयाँ, पशुओं के रख-रखाव व अन्य तरह की जानकारी प्रतिदिन पशुपालकों, मेला प्रेमियों व आम नागरिकों को दी जा रही है। पशुपालकों को जानकारी इस अवसर पर दी जाऐगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका विजय कुमार सिंह ने कहा कि दुमका जिलान्तर्गत जामा, जरमुण्डी व सरैयाहाट प्रखण्ड में गव्य पालन का कार्य काफी मजबूत स्थिति में है। इस इलाके के किसानों सहित आम नागरिकों को भी गव्य, बकरी, मुर्गी (कुक्कुट) सुअर व अन्य पालतु जानवरों को पालने की जरुरत है ताकि अधिक से अधिक लोग उससे लाभ प्राप्त कर सकंे। बकरी व मुर्गी पालन पर जोर देते हुए कहा कि इनके पालने में कोई खास मेहनत की जरुरत नहीं है, व्यक्ति को सिर्फ थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है। जानवरों के लिये दवाईयाँ, भोज्य पदार्थ व साफ-सफाई के साथ उनके रहने के ठिकानों पर निगाह रखी जाए तो फिर जानवर किसानों/ आम नागरिकांे को इतना लाभ अवश्य दे देते है कि उनका घर-परिवार आसानी से चल सके साथ-ही-साथ जानवरों की सेवा भी हो जाऐगी। विदित हो प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी फरवरी महीनें के शुक्लपक्ष में यह मेला कुल आठ दिनों तक के लिये आयेाजित होगा जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लोग मेला को उत्सव की तरह मनाने के लिये दुमका आते हैं। कहा जाता है कि संताल जनजातियों की आत्मा है यह मेला। संताल परगना के तत्कालीन जाॅन एस काॅस्टेयर्स ने वर्ष 1892 में हिज लाॅ अर्थात उसका कानून के रुप में मेला की रखी गई थी जो कालांतर में हिजला के रुप मे ंप्रसिद्ध हो गई।

खबर मधुबनी से 15 फ़रवरी !!

$
0
0
इंटर परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

मधुबनी, 15 फरवरी; आज इंटर परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मधुबनी अनुमंडल अंतर्गत स्थानीय महिला काॅलेज परीक्षा केंद्र पर तीन परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। पंडौल मध्य विद्यालय, परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। शेष सभी अनुमंडल में निष्कासन की कोई कार्रवाई आज नहीं हुई।


पोल स्टार स्कूल के होनहारों ने किया जिले का नाम रोशन 

pole star madhubani
अभिजीत (मधुबनी),मधुबनी की धरती शुरू से ही प्रतिभाओं की धनी रही है । यहां के होनहारों ने देश और दुनिया के हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है । इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पोल स्टार स्कूल मधुबनी के दो छात्रों ने मधुबनी समेत पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है । भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएसन द्वारा पुरे देश के विद्यालयों में "पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण हेतु जागरूकता"विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे पोल स्टार स्कूल,मधुबनी के प्रभात कुमार मिश्रा वर्ग 10 और अनुभव प्रभाकर वर्ग 9 में पहले मधुबनी फिर पूरे बिहार प्रदेश में प्रथम स्थान लाया है और बुधवार को हुए नेशनल लेवल प्रतियोगिता में पूरे देश में दुसरा स्थान लाकर मधुबनी ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है । इस प्रतियोगिता का नेशनल लेवल आज दिल्ली के दूरदर्शन भवन में आयोजित किया गया जिसका लाईव प्रसारण दूरदर्शन ने किया । पुरे देश के 31 राज्यों के 31 विद्यालयों के 62 सफल प्रतियोगीयों का चयन इस नेशनल क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया था जिसमे डीपीएस बोकारो के छात्रों को पहला स्थान मिला वहीँ मधुबनी के पोल स्टार स्कूल के छात्र ने दुसरा स्थान लाया । 

प्रवेश वर्जित होने के वाबजुद शहर अस्तव्यस्त 

मधुबनी इंटरमीडीयेट परिक्षा को लेकर भारी वाहनों का शहर मे प्रवेश वर्जित होने के वाबजुद वाहनों के प्रवेश होने से थाना चौक से कोतवाली चौक तक सड़क जाम, जाम मे आम आदमी से लेकर परिक्षार्थी व स्कूल बस मे छोटे छोटे बच्चें घंटो फसे रहे, जाम हटाने मे प्रशासन के पसीने छुट रहे है.

दुमका शहर में सुबह 8 से रात्रि 9 बजे तक लागू रहेगा नो इन्ट्री : डीसी

$
0
0
  • उप राजधानी दुमका के दुधानी टावर चैक, कल्पना मेडिकल हाॅल व दुर्गास्थान में हुआ बैरियर लगाने का आदेश। शहर में नहीं प्रवेश करेंगे अब भारी वाहन.। टाॅल टैक्स नगर सीमा पर वसूला जाऐगा। भारी वाहन जो रिंग रोड से होकर गुजरेंगी, उससे नहीं लिया जायेगा टाॅल टैक्स। विवेकानन्द चैक (सर्किट हाउस) से टाटा शोरूम तक आॅटो रिक्शा का परिचालन प्रवेश रहेगा वर्जित। 



no-entry-in-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), दुमका शहरी क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए दिन बुधवार को डीसी दुमका राहुल कु0 सिन्हा की अध्यक्षता में एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गई तथा कई अहम फैसले लिये गए। दुमका शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के लगातार प्रवेश से आये दिन मुख्य पथों पर जाम की स्थिति व वाहनों के तीव्र गति से चलने से सड़क दुर्घटना के हो रहे शिकार नागरिकों को इससे बचाए रखने के निमित्त यह कदम उठाया गया है। डीसी श्री सिन्हा ने कहा कभी-कभी स्थिति गंभीर होने पर विधि-व्यवस्था की भी समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है, इसलिए दुमका वासियों द्वारा लगातार आवेदन के माध्यम से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया जाता रहा है। डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि दुमका जिले के बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है केवल रेलवे ब्रीज के पास का पुल निर्माण हो जाने से सम्पूर्ण रिंग रोड का पूर्ण रूपेण तैयार हो जायेगा। दुमकावासियों की परेषानियों को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से नवनिर्मित रिंग रोड से ही ट्रायल के रूप में परिवहन व्यवस्था चालू कराने का निर्णय लिया गया है। इन वैकल्पिक मार्गों पर भारी वाहनों को परिचालन कराकर जाँच भी कर ली गई है। नयी परिवहन यातायात व्यवस्था चालू कराने के साथ ही उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी संदीप दुबे को निदेष दिया गया कि दुमका शहरी क्षेत्रों में 08.00 बजे पूर्वा0 से 09.00 बजे अप0 तक भारी वाहनों के प्रवेष पूर्णतः वर्जित रखने का आदेष जारी करें। नो इन्ट्री व्यवस्था के दौरान जिन भारी वाहनों को दुमका शहर में प्रवेष की आवष्यकता नहीं है उनका परिचालन नवनिर्मित रिंग रोड से निम्न प्रकार कराने का निदेष दिया गयाः-रामपुरहाट से धनबाद, आसनसोल, देवघर, भागलपुर-गिरिडीह जाने के लिए वाहनों का परिचालन शहर में प्रवेष किये बिना रामपुर मोड़ से रिंग रोड होते हुए यूनिवर्सिटी मोड़ होते हुए जिरो माईल डायवर्सन होते हुए पुसारो ओवर ब्रीज से किया जा सकता है। पाकुड़-साहेबगंज जाने के लिए हुसैनी चैक से एडीबी पथ से वाहनों का परिचालन निरन्तर चलता रहेगा। भागलपुर एवं देवघर से आने वाली भारी वाहनें पुसारो ओवरब्रिज से रिंग रोड के उपर से जाते हुए रामपुर मोड़ होते हुए जायेंगी। मधुपुर जाने के लिए जामा पथ अथवा दुधानी पहुँचने से पर्वू ओवरब्रीज से होते हुए मसलिया पथ से वाहनों का परिचालन किया जायेगा। छोटी वाहनों के परिचालन में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा। उपायुक्त ने अध्यक्ष, नगर परिषद, दुमका अमिता रक्षित से कहा कि चूंकि नो-इन्ट्री के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेष वर्जित रहेगा इसलिए वे इन स्थलों से अपने टोल-टैक्स केन्द्रों को हटवाकर रिंग रोड मोड़ अथवा नगर परिषद के क्षेत्रअन्तर्गत लगवा लें। उपायुक्त द्वारा निदेष दिया गया कि टोल टैक्स की वसूली केवल उन्हीं वाहनों से किया जाये जो वाहन शहर में प्रवेष करेंगी। टोल टैक्स स्थलों पर पुलिस प्रतिनियुक्ति की नगण्य आवष्यकता को देखते हुए उपायुक्त द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, दुमका को निदेष दिया गया कि टोल टैक्स स्थलों में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नये यातायात मार्गों जैसे-रामपुर चैक, ओवरब्रीज, जिरो माईल एवं यूनिवर्सिटी मोड़ के पास किया जाय। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, दुमका को यह भी निदेष दिया गया कि भारी वाहन प्रवेष न कर सके इसके लिए दुुधानी टावर चैक के पास अविलंब बैरियर लगवाना सुनिष्चित किया जाय। साथ ही अध्यक्ष, नगर परिषद, दुमका के अनुरोध पर उपायुक्त द्वारा दुर्गास्थान -कल्पना मेडिकल हाॅल पथ पर भी भारी वाहनों का प्रवेष रोकने हेतु एक बैरियर लगवाने का निदेेष दिया गया। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, घनष्याम कुमार अग्रवाल पथ निर्माण विभाग को निदेष दिया गया कि नये यातायात व्यवस्था को दर्षाते हुए प्रमुख मोड़ों पर साईन बोर्ड लगवाना सुनिष्चित करेंगे। इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को यह भी निदेष दिया गया कि पूर्व बैठक में पारित निर्णय का अनुपालन सख्ती से करते हुए आॅटो रिक्षाओं का परिचालन विवेकानंद चैक से टाटा शोरूम चैक तक वर्जित रखा जाय। बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप दुबे, नगर पार्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, पुलिस उपधीक्षक अषोक कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी विष्णु चैधरी, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो शरीफ, सचिव मनोज कुमार घोष, सुनील कोठरीलवाल, अंजनी शरण, राज वर्मा, ट्रक ऐसोषियन के मनोज कुमार साह, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे। 


हरियाणा की 6 बालिकाएं बनी स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज की गुडविल एम्बेसडर

$
0
0
  • सैनी सुधार समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा के आयोजन पर इन बालिकाओं को दिया गया सम्मान पत्र
  • स्वामी बालयोगी एवं रेखा देवी के हाथो बालिकाओं को मिला सम्मान


swasthy-bharat-ambasdor-gurugram
गुरुग्राम.स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के सन्देश को लेकर भारत भ्रमण पर निकले यात्री दल ने 31 जनवरी 2017 को हरियाणा की 6 बालिकाओं को अपना गुडविल एम्बेसडर मनोनीत किया था. उन बालिकाओं को आज सैनी समाज सुधार समिति दवारा आयोजित भागवत कथा के अवसर पर स्वामी बालयोगी जी एवं रेखा देवी के हाथों सम्मान पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान के गुरुग्राम समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि प्रियंका मालवाल, उर्वशी सैनी, प्राची सैनी, प्रिंसी मालवाल, दुहा एवं विधि को यह सम्मान पत्र दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत न्यास ने इस अभियान के अतर्गत पूरे देश में 300 बालिकाओं को गुडविल एम्बेसडोर  बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया की इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह भारत छोडो आंदोलन के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वस्थ भारत यात्रा पर निकले हुए हैं. इस सन्दर्भ में स्वस्थ भारत के आशुतोष कुमार सिंह ने फोनिक चर्चा में बताया कि बालिकाओं को स्वस्थ होना बहुत जरूरी हैं. गुडविल एम्बेसडर बनी सभी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं में वे स्वस्थ भारत की नींव देख  रहे हैं. इस अवसर पर सुनील कुमार, दिनेश सैनी, अरविन्द कुमार, रितु जी सहित हजारों भागवत भक्त लोग उपस्थित थे. इस आयोजन में आल इंडिया क्राइम रिफॉर्म्स आर्गेनाईजेशन के गुरुग्राम शाखा ने सक्रीय भुमिका निभाई.

बगदाद में बम धमाका, 15 मरे

$
0
0
suicide-truck-bomber-kills-at-least-15-in-sadr-city-suburb-of-baghdad
बगदाद, 15 फरवरी, इराक की राजधानी बगदाद के शिया बहुल उपनगर में आज आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौैत हो गयी तथा 50 अन्य लोग घायल हो गये। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंवादियों ने बम विस्फोट के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाया। इस इलाके में गैराज तथा कार डीलरों की दुकानें हैं। गौरतलब है कि 2014 में इराक में कट्टरपंथियों के खिलाफ अमेरिका समर्थित सेना के हमले के बाद इराक के ज्यादातर शहरों से आंतवादियों को खदेड़ दिया गया था लेकिन पिछले साल इस्लामिक स्टेट ने बम धमाके तेज कर दिये हैं।

अनुराग ठाकुर ने बिना शर्त माफी मांगी

$
0
0
anurag-thakur-tenders-unconditional-apology
नयी दिल्ली 15 फरवरी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से बिना शर्त माफी मांगी है, ठाकुर ने हलफनामा दायर करके कहा है कि अगर शीर्ष अदालत को लगता है कि उन्होंने न्यायालय के आदेशों में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है तो वह बिना शर्त और साफ तौर पर माफी मांगते हैं। शीर्ष न्यायालय के आदेशों को निष्प्रभावी करने का उनका कभी उद्देश्य नहीं रहा। अनुराग ठाकुर ने हलफनामे में कहा है कि वह कम उम्र में ही सार्वजनिक जीवन में आ गए थे और तीन बार से लोकसभा के सदस्य रहे हैं। उनके मन में शीर्ष न्यायालय के प्रति उच्च सम्मान है। उन्होंने न तो कोई झूठा हलफनामा दाखिल किया और न ही वह किसी तरह से न्यायालय के आदेशों में दखल देना चाहते थे। ठाकुर के अनुसार, उन्होंने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर से दुबई में इस मुद्दे पर सिर्फ उनका पक्ष पूछा था, क्योंकि बीसीसीआई का अध्यक्ष रहते वक्त उनकी यही राय थी। न्यायालय में हलफनामा दाखिल करने से पहले 2015 में केपटाउन में शशांक मनोहर ने खुद जवाब का मसौदा तैयार कराया था और कहा था कि इस जवाब में कोई दिक्कत नहीं है। दरअसल गत दो जनवरी को लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने को लेकर अड़ियल रुख अपनाए बीसीसीआई के खिलाफ तीखे तेवर अपनाते हुए न्यायालय ने ठाकुर को पद से हटाने के साथ ही ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी किया था। उनसे पूछा गया था कि क्यों न उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाए? न्यायालय ने कहा था कि अगर आरोप साबित हुए तो ठाकुर को जेल भी जाना पड़ सकता है। अनुराग ठाकुर पर आरोप था कि उन्होंने आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर को कहा था कि वह (आईसीसी) ऐसा पत्र जारी करे जिसमें यह लिखा हो कि अगर लोढा पैनल को इजाजत दी जाती है तो इसे बोर्ड के काम में सरकारी दखलंदाजी माना जाएगा और बीसीसीआई की सदस्यता रद्द भी हो सकती है। हालांकि ठाकुर ने इस आरोप से इन्कार किया था।

शहाबुद्दीन जाएंगे तिहाड़, तेज प्रताप पर सुनवाई 21 अप्रैल को

$
0
0
shahabuddin-to-be-shifted-in-tihar-hearing-on-tej-pratap-on-april-21
नयी दिल्ली, 15 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्थानांतरित करने का आज आदेश दिया, हालांकि न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के खिलाफ प्राथमिकी दायर करने का मामला जीवित रखते हुए इसकी सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की पीठ ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली नेता को एक सप्ताह के भीतर तिहाड़ भेजने का आदेश दिया। पीठ के लिए न्यायमूर्ति मिश्रा ने आशा रंजन एवं चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि शहाबुद्दीन के खिलाफ निचली अदालत में सुनवाई तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी। न्यायालय ने अपने 87 पृष्ठों के फैसले में कहा,“हम प्रतिवादी संख्या तीन (शहाबुद्दीन) को एक सप्ताह के भीतर सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल ले जाने और वहां सक्षम अधिकारी को सौंपने का बिहार सरकार को निर्देश देते हैं। इस संबंध में तिहाड़ जेल को पूर्व में ही सूचित करना आवश्यक होगा।” पीठ ने कहा, “बताने की जरूरत नहीं है कि प्रतिवादी संख्या तीन को तिहाड़ जेल ले जाते वक्त उनके साथ जाने वाले अधिकारी ट्रांजिट कैदियों पर लागू होने वाले नियमों का सख्ती से पालन करेंगे और इस दौरान किसी तरह की विशेष सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। स्थानांतरण एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा।”

उत्तर प्रदेश में 65.5, उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान

$
0
0
65-5-per-cent-in-uttar-pradesh-68-per-cent-polling-in-uttarakhand
नयी दिल्ली/लखनऊ/ देहरादून,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 67 सीटों के लिए हुए मतदान में आज 65.5 प्रतिशत वोट डाले गए जबकि उत्तराखंड की 69 सीटों के लिए 68 प्रतिशत मतदान हुआ जो की एक रिकॉर्ड है दोनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना एवं हिंसा की वारदात की कोई खबर नहीं है। उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत 70 फीसदी तक जाने की उम्मीद है। उप चुनाव आयुक्त विजय देव और संदीप सक्सेना ने आज शाम पत्रकारों को यह जानकारी दी। उत्तरप्रदेश के प्रभारी श्री देव ने राज्य के 11 जिले में दूसरे चरण के चुनाव में 21 विधानसभा क्षेत्र बहुत संवेदनशील थे और इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गए थे लेकिन पूरा चुनाव शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की कोई घटना नहीं घटी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए कुल 23696 मतदान केंद्र बनाये गए थे और 766 सुरक्षा कंपनियों के एक लाख 88 हज़ार 402 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए जबकि एक लाख छह हज़ार 63 मतदान कर्मी तैनात थे। कुल दो करोड़ 28 लाख 79 हज़ार 185 मतदाता थे जिनमें 1065 किन्नर थे। कुल उम्मीदवार 721 थे जिनमें 82 महिलाएं थी। एक किन्नर लखीमपुर से उम्मीदवार थी। उन्होंने बताया कि इस बार मरदान में एक लाख 35 हज़ार विकलांग मतदाताओं को पहले ही पंजीकृत कर उनके लिए विशेष सुविधा प्रदान की गयी थी। उपचुनाव आयुक्त एवं उत्तराखंड के प्रभारी संदीप सक्सेना ने पत्रकारों को बताया कि राज्य के 13 जिलों में शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लोग मतदान के लिए कतारों में खड़े रहे। इसलिए यह उम्मीद है कि यह मतदान 70 प्रतिशत तक जायेगा। यह अब तक का रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि 2012 के विधानसभा चुनाव में 67.22 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है। श्री सक्सेना ने बताया कि राज्य में 479 मतदान केंद्र बर्फीले इलाकों में बनाये गए थे। इनमे टिहरी गढ़वाल के फंसाली विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र सर्वाधिक ऊंचाई 10 हज़ार फुट पर स्थापित था जहां 275 मतदाता थे। वहां चार मतदान कर्मी तथा तीन पुलिस कर्मी भेजे गए थे। दो खच्चरों के माध्यम से चुनाव सामग्री भेजी गयी। उन्होंने बताया कि सबसे सुदूर इलाका बद्रीनाथ था जहां 230 मतदाता थे। देहरादून में नेत्रहीनों की संस्था के लिए विशेष इंतजाम कर अलग मतदान केंद्र बनाया गया। गर्भवती और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा दी गयी। उप चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच देशों रूस नाम्बिया बांग्लादेश संयुक्त अरब अमीरात और किर्जिस्तान का एक 38 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आज उत्तराखंड के मतदान का जायजा लेने गया था कुल मतदाता 7512559 थे जिनमें 3933564 पुरुष एवं 3578995 महिलाएं थीं। चुनाव में कुल 637 उम्मीदवार थे जिनमें 62 महिलाएं थीं। इसके अलावा दो किन्नर उम्मीदवार भी थे।

मोदी कालेधन का ब्यौरा दें, मै दूंगा विकास का हिसाब : अखिलेश

$
0
0
modi-explain-black-money-i-account-development-akhilesh
फतेहपुर 15 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनसे सूबे के विकास का हिसाब किताब मांगने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेशों में जमा और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का ब्यौरा देश की जनता को देना चाहिये। श्री यादव ने मुस्लिम इंटर कालेज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 में किये गये वायदे के अनुसार विदेशा में जमा कालेधन और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का हिसाब किताब देना चाहिये और मैं उन्हें विकास का हिसाब देता हूं। पैसा काला सफेद नहीं होता, लेनदेन काला सफेद होता है। उन्होने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। रूपए के लिए लाइन में लगी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। वहीं के लोगों ने उसका नाम खंजाची रख दिया। मैंने उसे भी दो लाख रूपए दिये। ” श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में काला धन वापस लाने की बात करके प्रधानमंत्री ने देश की जनता के साथ छलावा किया है। गरीब तबकों को बैंक की लाइन में खडा कर दिया। उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री जी आज कन्नौज में है। कन्नाैज से चंद दूरी तय कर अगर वह आगरा एक्सप्रेस वे में थोड़ा सा चल लेते तो वह साइकिल का बटन दबा कर सपा को ही वोट देते। प्रधानमंत्री टीवी और रेडियों में मन की बात करते हैं, पर आज तक उनके मन की बात कोई जान नहीं पाया।”

Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images