Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

पलानीसामी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी

0
0
palaniswamy-sworn-as-chief-minister-of-tamil-nadu
चेन्नई, 16 फरवरी, वी के शशिकला के समर्थक इडाप्पडी के. पलानीस्वामी आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी जिससे अन्नाद्रमुक महासचिव के खिलाफ कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम की बगावत से राज्य में शुरू हुई राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गयी। पलानीस्वामी पिछले नौ महीने में इस शीर्ष पद पर काबिज होने वाले तीसरे व्यक्ति हैं। राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज शाम राजभवन में एक सादे समारोह में 63 वर्षीय पलानीस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। वह 31 सदस्यीय मंत्रिमंडल के प्रमुख बने हैं। मंत्रियों को भी इसी कार्यक्रम में शपथ दिलायी गयी। पलानीस्वामी पिछले नौ महीने में मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले तीसरे अन्नाद्रमुक नेता हैं। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जयललिता ने मई, 2016 में विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को सत्ता में पहुंचाया था। जिन 74 दिन वह मौत से जूझ रही थीं, तब वह इस पद पर बनी रही। पांच दिसंबर को जयललिता के निधन के कुछ ही घंटे के अंदर पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी गयी। जब भ्रष्टाचार के मामले में जयललिता को जेल जाना पड़ा था तब भी उन्होंने यह प्रभार संभाला था। शशिकला का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पन्नीरसेल्वम बाद में इस पद से हट गए । पहले ही पार्टी महासचिव चुनी गयीं शशिकला पांच फरवरी को पार्टी विधायक दल की नेता निर्वाचित हुईं।


दलित उत्पीडन के मामले में अव्वल है उत्तर प्रदेश: मोदी

0
0
uttar-pradesh-is-on-top-in-dalit-atrocity-case-modi
हरदोई/बाराबंकी 16 फरवरी, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खिलाफ हमलावर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार,बिचौलियों और अपराधियों की गिरफ्त में जकडा उत्तर प्रदेश दलित उत्पीडन के मामले में देश में अव्वल है। श्री मोदी ने आज यहां हरदोई और बाराबंकी मे आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि देश में गरीबी और बदहाली के लिये जिम्मेदार भ्रष्टाचार और कालेधन की जुगलबंदी के खिलाफ केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बडी लडाई लड रही है और इस बुराई के नेस्तानाबूद होने तक यह जंग जारी रहेगी। हरदोई के सीएसएन कालेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल और स्कूलों की हालत बदतर है। डाक्टरों की कमी है, दवाइयों का अकाल पडा हुआ है। सरकारी स्कूलों में शिक्षक की कमी है। थानों में गुंडाें का प्रभुत्व कायम है। दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार उत्तर प्रदेश में हुये। पुलिस ने दलितों की व्यथा नही सुनी जिसके चलते उन्हे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पडा। उन्होने कहा कि गरीब तबका कैंसर,हृदयरोग और मधुमेह जैसी बीमारियों से खौफ खाता है। इसका कारण मंहगा इलाज है। केन्द्र सरकार ने सस्ते जन औषधालय खाेलें। जीवनरक्षक दवाओं के दाम कम किये। हृदयरोग के इलाज के लिये जरूरी स्टंट की कीमतों को कम करने के लिये दवा कंपनियों काे विवश किया।

डीआरएस से निर्णय में आयी सटीकता: रिचर्डसन

0
0
drs-make-cricket-perfect-richerdson
दुबई,16 फरवरी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि निर्णय समीक्षा प्रणाली(डीआरएस) के इस्तेमाल से अंपायरों के निर्णय में सटीकता आयी है। रिचर्डसन ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एक लेख में लिखा कि डीआरएस के उपयोग से अंपायरों के निर्णय पहले के 94 फीसदी से अब 98.5 फीसदी तक सटीक हुये हैं। उन्होंने कहा“ मुझे आईसीसी के मैच अधिकारियों के एलीट पैनल पर गर्व है जिनके निर्णय में डीआरएस के उपयोग के बाद बहुत सटीकता आयी है।” आईसीसी के सीईओ ने साथ ही कहा कि वह ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किये जाने के लिये रणनीति बना रहे हैं और वर्ष की शुरूआत में इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा“ हमें ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की भागीदारी पर काम करना होगा। हमें 2017 के शुरूआत में इसके लिये रणनीति बनानी होगा। यदि हमारे सदस्य इसके लिये राजी होते हैं तो हम इस पर काम करेंगे।” रिचर्डसन ने कहा कि वैश्विक संस्था का काम खेल भावना को बचाये रखना है। उन्होंने कहा“ आईसीसी में खेल भावना को बचाना हमारी प्राथमिकता है। हमें भ्रष्टाचार से लड़ने और खेल का नेतृत्व करने के लिये काम करना है और हम इंटेग्रिटी वर्किंग पार्टी द्वारा सुझायी सिफारिशों को लागू करने के लिये कदम भी उठाएंगे।” 

विराट-स्मिथ जैसा बनना चाहता हूं: रूट

0
0
want-to-be-like-virat-smith-said-root
लंदन, 16 फरवरी, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नये टेस्ट कप्तान बनाये गये बल्लेबाज जो रूट अपने प्रदर्शन से टीम को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहुंच चुके हैं। टेस्ट में रूट का बल्लेबाजी औसत 53 के आसपास का है जबकि रन मशीन विराट का बगैर कप्तान के रूप में औसत 41 का और कप्तान के रूप में 67 का आैसत है। वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ बिना कप्तान के रूप में 53 और कप्तान के रूप में 71 के औसत से रन बनाते आ रहे हैं। रूट ने कहा,“ विराट और स्मिथ ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, मैं भी वैसे ही करना चाहता हूं। मैं उनसे प्रेरित होकर उसी स्तर तक जाना चाहता हूं। हर बच्चा एक दिन इंग्लैंड का कप्तान बनना चाहता है और मुझे यह मौका मिला है लिहाजा मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहता हूं।” इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने रिकॉर्ड 59 मैचों में कप्तानी करने के बाद पिछले सप्ताह इससे इस्तीफा दे दिया था। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। रूट को इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राॅड तथा कोच ट्रेवर बेलिस और सहायक कोच पाल फारब्रेस का साथ मिलेगा। रूट ने कुक की अगुवाई में ही इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण किया था और अभी वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। ईसीबी ने जब रूट को कप्तान बनने का प्रस्ताव दिया था तो रूट इसके लिए जरा भी नहीं हिचकिचाए थे। कप्तान ने कहा,“ इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी मिलना बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा समूह है और मैं इन गर्मियों में उनकी अगुवाई करने को लेकर उत्साहित हूं।”

‘चीन की दीवार’ तोड़ने उतरेंगे विजेन्दर

0
0
vijender-next-fight-to-china
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, भारत के स्टार प्रो मुक्केबाज विजेन्दर सिंह आगामी एक अप्रैल को मुंबई में चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मैमातियाली की चुनाैती को ध्वस्त कर अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे। 31 वर्षीय विजेन्दर ने गत दिसंबर में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को तीन राउंड में ही पीटकर अपना खिताब बरकरार रखा था। विजेन्दर अभी सर्किट में अजेय हैं और ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड की निगरानी में मैनचेस्टर में कड़ी अभ्यास कर रहे हैं। विजेन्दर ने अब तक आठ मुकाबले जीतेे हैं जिसमें से सात नाॅकआउट रहे हैं। वहीं 2015 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करने वाले मैमातियाली ने भी अब तक आठ मुकाबले लड़े हैं जिसमें से उन्होंने सात में जीत दर्ज की है। मुक्केबाजी में चीन की दीवार माने जाने वाले मैमातियाली ने पांच मुकाबलों में नाकआउट में जीत दर्ज की है। चीन के नंबर एक मुक्केकाज मैमातियाली का भारत में यह तीसरा मुकाबला होगा।

सिंधू अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर

0
0
sindhu-her-best-ranking
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। सिंधू ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है और उनके खाते में 69399 अंक हैं। भारत की ही सायना नेहवाल अपने नौंवें स्थान पर बनी हुई हैं। सिंधू ने 2017 की शुरुआत छठे स्थान से की थी लेकिन 26 जनवरी को वह नौंवे स्थान पर खिसक गई थीं। सिंधू उसके बाद फिर छठे स्थान पर लौटी और अब पांचवें नंबर पर आ गई हैं। सिंधू और सायना दोनों वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में चल रही एशियाई मिश्रित चैंपियनशिप में भारतीय टीम से हट गई थीं। पुरुष एकल में अजय जयराम का 18वां और किदाम्बी श्रीकांत का 21वां स्थान बरकरार है। एचएस प्रणय एक स्थान के सुधार के साथ 23वें नंबर पर आ गए हैं। समीर वर्मा नौ स्थान गिरकर 34वें नंबर पर खिसक गये हैं जबकि सौरभ वर्मा 41वें स्थान पर कायम है। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी एक स्थान खिसककर 24वें नंबर पर पहुंच गई हैं। महिला युगल में टॉप 25 में कोई भारतीय जोड़ी नहीं है। हालांकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा दो स्थान के सुधार के साथ 27वें नंबर पर आ गई हैं। मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी का 14वां स्थान कायम है।

दक्षिण एशियाई देशों के लोकसभा अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन इंदौर में, पाक नहीं होगा शामिल

0
0
sarc-speeker-meet-indore
इंदौर, 16 फरवरी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर में कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के लोकसभा अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 18 फरवरी को इंदौर में आयोजित किया गया है और इस बैठक में पाकिस्तान भाग नहीं लेगा। स्थानीय सांसद श्रीमती महाजन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें शामिल होने में असर्मथता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बैठक में अगर पाकिस्तान भाग लेना नहीं चाहता है तो कोई बात नहीं, हम अन्य देशों के साथ मिलजुल कर आगे बढेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भारत ने म्यांमार को भी आंमत्रण भेजा था, लेकिन उन्होंने उनके यहां बजट सत्र चलने का हवाला देकर सम्मेलन में भाग लेने में असर्मथता व्यक्त की है।


लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन ने कहा कि शिखर सम्मेलन में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सहभागी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और श्रीलंका समेत भारत की संसद के पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे हैं।  श्रीमती महाजन ने कहा कि शिखर सम्मेलन में दो दिन की चर्चा के दौरान दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए प्रासंगिक तीन विषयों दक्षिण एशिया में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए संसाधनों का पता लगाना, सतत विकास के महत्वपूर्ण कारक के रूप में महिला-पुरूष समानता और जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं की चुनौती के साथ प्रभावी ढंग से निपटना पर विचार-विमर्श होगा। 
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों से तात्पर्य सामाजिक लाभों की संभावना को प्रभावित किए बिना वर्तमान में उपलब्ध इन लाभों का उपयोग करना है। इस शिखर सम्मेलन के आयोजन से दक्षिण एशियाई क्षेत्र के सांसदों को इस क्षेत्र के विकास संबंधी सरोकारों पर मिलकर चर्चा करने के लिए अंतराष्ट्रीय मंच उपलब्ध होगा। 

मुख्यमंत्री शिवराज के कथित बयान पर शुरु हुई राजनीति

0
0
politics-on-shivraj-statement
भोपाल, 16 फरवरी, मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के लिए होशंगाबाद के पचमढी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई कथित सलाह को लेकर प्रदेश में राजनीति का दौर गर्मा गया है। पार्टी विधायकों को वर्ष 2018 के लिए तैयार किए जाने संबंधित इस प्रशिक्षण शिविर में से छन कर आईं कई मीडिया खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायकों को सादा जीवन जीने, सेवाभाव से काम करने और जनता से संवाद बनाए रखने की सलाह के अलावा एक सलाह ये भी दी थी कि विधायक आर्थिक रूप से संबल बनें, लेकिन गाड़ी, मकान और दुकान नहीं लें, जो जनता को दिखाई दे। इस संबंध में आज मीडिया में खबरें आने के बाद प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरु कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने खबरों की क्लिपिंग काे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज किया है। उन्होंने लिखा है - वाह मुख्यमंत्री जी, इसका मतलब आप अपने नेताओं को सलाह दे रहे हैं कि कंबल ओढकर घी पियो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न खाऊंगा, न खाने दूंगा के वादे का क्या हुआ। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस बारे में यूनीवार्ता से कहा - कांग्रेस ने पहले ही आशंका जता दी थी कि प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव करीब होंगे, उसके पहले भाजपा अपने विधायकों को खाने-खिलाने के गुर सिखाएगी। मुख्यमंत्री की इस सलाह से पार्टी की ये आशंका निर्मूल साबित नहीं हुई। 


हालांकि प्रदेश भाजपा इकाई इन खबरों को खारिज कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने यूनीवार्ता से कहा - प्रशिक्षण शिविर पार्टी का अंदरूनी मामला है। पार्टी ने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था, जिसमें उन्हें बताया गया कि सरकार की योजनाओं और पार्टी की विचारधारा को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जनता के बीच बेहतर तरीके से कैसे पहुंचाया जाए। इससे इतर अगर कहीं कुछ और प्रकाशित हुआ है, तो वह मिथ्या है। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस स्वयं सत्ता को लूट का जरिया मानती है और यही सोच वह दूसरे दलों के लिए भी रखती है। प्रशिक्षण वर्ग में भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर बार की तरह पारदर्शिता, प्रामाणिकता और ईमानदारी का आग्रह किया है। पार्टी के विधायकों के लिए पचमढी में 14 फरवरी से प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया था। पार्टी हालांकि इसे नियमित अभ्यास बता रही थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये शिविर विधायकों को 2018 की तैयारी कराने के लिए अहम माना जा रहा था। शिविर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने भी भाग लिया था। खबरों के मुताबिक शिविर में मुख्यमंत्री ने विधायकों को योग करने, सभी से मुस्कुरा कर मिलने और अपने परिवार को भी समय देने के मंत्र दिए। 

नौ दिनों तक प्रतिदिन महाकाल दूल्हे के रूप में दर्शन देगें

0
0
mahakaal-as-bridal
उज्जैन 16 फरवरी, मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। यहां विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल आज से आगामी नौ दिन तक प्रतिदिन दूल्हे के रूप में दर्शनार्थियों को दर्शन देगें। मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रो के अनुसार ऐसी परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। महाशिवरात्रि के पूर्व भगवान को अलग अगल रुपो में श्रंगारित कर दूल्हें के रुप में सजाया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से विवाह मंडल के रुप में सुसज्जित किया जाता है। विद्युत साज-सज्जा का कार्यक्रम आज से शुरू हो चुका है। मन्दिर में आज से 24 फरवरी तक महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा और भगवान का श्रृंगार कर उनको कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुंडमाल, छत्र आदि से श्रृंगारित किया जायेगा। अलग-अलग नौ दिन भगवान महाकाल को श्रृंगारित कर वस्त्र एवं आभूषण के साथ पूजन-अर्चन किया जायेगा। नवें दिन शिवरात्रि की महापूजा से होता है। अगले दिन भगवान महाकाल का विपुल फूलों से श्रृंगार किया जाता है, जिसे श्रद्धालु भगवान के सेहरे के दर्शन करते हैं। प्रबंध समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया कि आज प्रथम दिन .16 फरवरी .को मन्दिर के नैवेद्य कक्ष में भगवान चन्द्रमौलेश्वर का पूजन करने के साथ ही कोटितीर्थ कुण्ड के पास स्थापित कोटेश्वर महादेव एवं श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन कर नौ दिवसीय शिवनवरात्रि के पूजन का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही 11 ब्राह्मणों द्वारा पूजन किया जायेगा और शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा शासकीय के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशमी रूद्रपाठ से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिवनवरात्रि में प्रतिदिन शाम को भगवान महाकाल को नवीन वस्त्र धारण कराये जायेंगे तथा नौ दिन तक बाबा महाकाल विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे, जैसे- शेषनाग, घटाटोप, छबीना, मनमहेश आदि स्वरूपों में बाबा महाकाल नौ दिन भक्तों को दर्शन देंगे। उन्होंने बताया कि मन्दिर में भगवान महाकाल को शिवनवरात्रि के दूसरे दिन 17 फरवरी को शेषनाग श्रृंगार, 18 फरवरी को घटाटोप श्रृंगार, 19 फरवरी को छबीना श्रृंगार, 20 फरवरी को होलकर श्रृंगार, 21 फरवरी को मनमहेश श्रृंगार, 22 फरवरी को उमा-मनमहेश श्रृंगार, 23 फरवरी को शिवतांडव श्रृंगार, 24 फरवरी को महाशिवरात्रि श्रृंगार, 25 फरवरी को सप्तधान श्रृंगार के साथ ही प्रतिदिन कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुंडमाल, छत्र आदि वस्त्र एवं आभूषण पहनाये जायेंगे।

आईएसआई के तीन मददगारों को जेल भेजा, एक पुलिस रिमांड पर

0
0
isi-helper-sent-to-jail-bhopal
भोपाल, 16 फरवरी, भोपाल में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) की मदद के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों को आज जेल भेज दिया। एक अन्य आरोपी को 21 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। मध्यप्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 14 फरवरी को सतना निवासी बलराम सिंह, भोपाल निवासी ध्रुव सक्सेना, मोहित अग्रवाल और मनीष गांधी काे अदालत में पेश किया था। जहां से उन्हें 18 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। आज ध्रुव, मोहित और मनीष को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत को बताया गया कि इन आरोपियों से मोबाइल सिम और दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं, अब इनकी रिमांड की जरूरत नहीं है। इस पर तीनों को 27 फरवरी तक जेल भेज दिया गया। सतना पुलिस से प्रोटेक्शन रिमांड पर भोपाल लाए गए राजीव तिवारी को भी आज अदालत में पेश किया गया। राजीव के कहने पर ही बलराम ने जासूसी की और नेटवर्क खड़ा किया। राजीव ही उसे बताता था कि किससे बात की जाए और कहां पैसा पहुंचाया जाए। बैंक में खाते भी उसने ही खुलवाए थे और बलराम को एटीएम कार्ड भी उसने ही दिए थे। अदालत ने राजीव को 21 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इससे पहले जबलपुर निवासी मनोज भारती और संदीप गुप्ता को भी 14 फरवरी को 27 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। एटीएस ने नौ फरवरी को इस मामले का खुलासा किया था। उसने इस मामले में 11 युवकों को गिरफ्तार किया था। ग्वालियर निवासी कुश पंडित, जितेंद्र ठाकुर, रीतेश खुल्लर, जितेंद्र यादव और त्रिलोक सिंह भदौरिया को भी गिरफ्तार किया है। एटीएस की जांच में सतना का राजीव तिवारी भी बलराम के सहयोगी के रूप में सामने आया है। उसे एटीएस प्रोटेक्शन वारंट पर भोपाल लेकर आई है। जम्मू कश्मीर और उत्तरप्रदेश पुलिस के एटीएस से प्राप्त जानकारी के आधार पर मध्यप्रदेश एटीएस ने आईएसआई के लिए जासूसी संबंधी मामले का पर्दाफाश किया है। ये आरोपी आईएसआई की मदद के लिए समानांतर एक्सचेंज चलाने और उनके कथित जासूसों को पैसा मुहैया कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से एक हजार से अधिक सिम कार्ड और सिम बॉक्स तथा अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। 

सरकार के कार्यों से अवगत कराने का अवसर बजट सत्र : शिवराज

0
0
budget-session-is-event-shivraj
भोपाल 16 फरवरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विधानसभा का बजट सत्र सरकार के जन-कल्याण और विकास कार्यों से आमजन को अवगत कराने का उपयुक्त अवसर है। श्री चौहान आज मंत्रालय में विधानसभा के आगामी बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा की विभिन्न विधाओं के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सरकार की जवाबदेहीता तय करती है। विधानसभा को पूरी गंभीरता और सावधानी के साथ पूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करवायें। सभी जानकारियाँ समय-सीमा में भेजी जायें। जानकारियाँ तथ्यों के साथ और विश्लेषणात्मक हों। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी सत्र में प्रस्तुत किये जाने वाले विधेयक समय-सीमा में विधानसभा में प्रस्तुत हो जायें। इसे सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री ने 50 विभाग के प्रमुख सचिवों से चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लंबित शून्य-काल, प्राप्त प्रश्नों, आश्वासन और लोक लेखा समिति की कंडिकाओं की समीक्षा की।

सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बनी नर्मदा सेवा यात्रा

0
0
relegion-free-narmada-yatra
भोपाल 16 फरवरी, मध्यप्रदेश में जीवनदायनी नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए चलायी जा रही ''नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा में एक 7 वर्षीय बालिका नाजनीन खान ने अपने सिर पर कलश लेकर सेवा यात्रा के साथ चलने की इच्छा को नही पूरा किया बल्कि सर्वधम समभाव की प्रतीत बनी। नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने के उदेश्य से चल रही नर्मदा यात्रा अपने मूल उद्देश्यों में न केवल सफल हो रही, बल्कि यह यात्रा सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बन गयी है। यात्रा शुरू होने के 68वें दिन आज बड़वानी जिले के ग्राम गोलाटा की पहुंची गई। सेवा यात्रा नर्मदा नदी को सदा निर्मल एवं गतिमान बनाये रखने का कार्य धर्म, वर्ग, जाति से उपर है। बड़वानी जिले के ग्राम गोलाटा में ''नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालु उस वक्त आश्चर्य में पड़ गये जब उन्होंने अपने स्वागत एवं सत्कार के लिये ग्रामीणों द्वारा दिये गये फल एवं मिठाई को एक छोटी बच्ची को देकर चुप करवाने का प्रयास किया और बच्ची ने उसे लेने से इंकार कर दिया। कारण जानने पर ज्ञात हुआ कि बच्ची का नाम नाजनीन खान है और वह अपने घर से कलश लेकर श्रद्धालुओ के स्वागत के लिए आई थी। 

जो लोगों की रक्षा नहीं कर सकती वह पार्टी शासन करने लायक नहीं है :स्वामी प्रसाद मौर्य

0
0
no-right-to-rule-swami-prasad-morya
फर्रूखाबाद, 16 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाते हुये कहा कि जो सरकार प्रदेश के लोगों की रक्षा नहीं कर सकती वह शासन करने के लायक नहीं है। श्री मौर्य आज शाम फर्रूखाबाद शहर में सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बहिन, बेटियां बलात्कार का शिकार हुईं और हत्या, डकैती, फिरौती जमीनों पर अवैध कब्जे हुये, मथुरा में सैकड़ों लोगों को अवैध कब्जे के लिये मार दिया गया। अब तक प्रदेश में करीब 1100 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। पिछले पांच वर्षों में अपराधियों ने टैक्स वसूला और प्रदेश में सपा का गुण्डाराज कायम हो गया। सपा पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि जब चुनाव में जनता को जवाब देने का समय आया तो सपा ने परिवार में झगड़े का नाटक शुरू कर दिया । भ्रष्टचार और घोटाले में डूबी कांग्रेस के साथ सपा ने गठबंधन तो कर लिया लेकिन जनता चुनाव में उन्हें सबक सिखा देगी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर हमला करते हुये श्री मौर्य ने कहा कि वह बाबा साहब के नाम पर गरीबों, पिछड़ों और दलितों के वोटों को नीलाम कर रही हैं। बसपा के टिकट करोड़ों रूपये में बेचती हैं। ऐसे में जो बसपा का विधायक होगा वह कम से कम 20 करोड़ रूपये कमाने का काम करेगा। मैंने बसपा में रहकर सुश्रीमायावती को बहुत समझाने का काम किया। अंत मैंने इस्तीफा दे दिया, उसी दिन बसपा का हाथी धराशाही हो गया। उन्होंने कई योजनाओं में जनता का विकास करने का वायदा करते हुये फर्रूखाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को विजयी बनाने की अपील की। 

राहुल बाबा ढाई साल के हिसाब लेने के पहले 60 साल का दें हिसाब : अमित शाह

0
0
rahul-have-no-rights-to-ask-answer-mit-shah
अमेठी,16 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बाबा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ढाई साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने से पहले उन्हें कांग्रेस के पिछले साठ सालों का हिसाब देना चाहिए। भाजपा के स्टार प्रचारक श्री शाह ने अमेठी के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा,“ राहुल बाबा आपको यह पता होना चाहिए कि 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव हो रहा है। वर्ष 2019 में जब लोकसभा का चुनाव होगा तब श्री मोदी देश की जनता को पाई पाई का हिसाब देंगे।” उन्होंने सपा और कांग्रेस के गठजोड को बेमेल बताते हुए कहा यह दो शहजादो का मेल है न कि विचारधारा का, इससे प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ गठबंधन कर यह साबित कर दिया कि वह चुनाव हार रहे है। प्रदेश में अगर उनका काम बोलता है तो गठबन्धन करने की नौबत ही नहीं आती। पश्चिम से भाजपा के पक्ष में चली लहर जैसे जैसे पूरब की तरफ बढ़ रही है उसमें और तीव्रता बढती जा रही है। श्री शाह ने कहा कि दस साल की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के काले कारनामो को देश की जनता ने देखा है जब 12 लाख करोड रुपये का घोटाला किया था। कांग्रेस के कारनामो से तंग आकर ही जनता ने केन्द्र में भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया था । उत्तर प्रदेश की जनता दो शहजादो के कारनामो से तंग आकर प्रदेश में कमल खिलाने जा रही है और भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। श्री शाह के मंच से अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी रानी गरिमा सिंह ने अवधी भाषा में संक्षिप्त संबोधन में कहा कि ‘‘21 साल से हम न्याय बिना भटकत बाटी, हमका कतहू से न्याय न मिला अबकी बार भाजपा हमका टिकट देहे बा और तोहरे सबके हाथे में हमका न्याय देय के शक्ति बा, हमरे अचरा में 27 तारीख का इतना कमल का फूल डाय देत जा कि हमका न्याय मिल जाय।”

हम मन की बात नहीं करते बल्कि मन लगाकर करते हैं काम : डिंपल यादव

0
0
we-done-kaam-not-man-ki-baat-dimple-yadav
कानपुर,16 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव ने आज यहां कहा कि हम रेडियो से मन की बात कर जनता को नहीं बहलाते बल्कि जनता के विकास के लिए काम करते हैं। घण्टाघर चौराहे पर एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की लोगों से अपील की। दूसरी बार कानपुर आईं डिंपल यादव ने कहा “आपके भईया (अखिलेश) आप लोगों की तरक्की के लिए बराबर काम कर रहें हैं और आप दोबारा मौका दिया तो तरक्की की रफ्तार और तेजी से बढ़ेगी।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठे वादे करते हैं और जनता को बहलाने के लिए रेडियो से मन की बात करते हैं जबकि श्री यादव ने पूरे मन से प्रदेश के लिए काम किया है। हर वर्ग के गरीब लोगों के उत्थान के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ उन तक पहुंचाया गया है जबकि केन्द्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है और लच्छेदार बातों से लोगों का ध्यान भटकाने का काम करती है। कन्नौज की सांसद ने कहा कि ढ़ाई साल से अधिक समय बीतने के बाद केन्द्र सरकार ने जनता के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उसे राहत मिली हो। विदेशों से काला धन लाने का ढिंढ़ोरा पीटने और नोटबंदी के नाम पर गरीब और जरूरतमंदों को लाइन में लगाने का काम किया जिससे आम लोगों को परेशानी उठानी पडी।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती को बुआ जी कहते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसा काम किया है कि प्रदेशवासी उन्हें पत्थरों वाली सरकार कहने लगे हैं। ऐसे में सावधान रहें और अपने भईया के लिए गठबंधन के प्रत्याशियों की अपने वोट के माध्यम से मदद जरूर करें। 


शराबबंदी पर जनता को गुमराह कर रहे नीतीश : दीपंकर

0
0
nitish-confusing-people-on-liquor-ban-deepankar
समस्तीपुर 16 फरवरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार की नीतीश सरकार पर शराबबंदी को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि शराबबंदी होने के बावजूद प्रशासनिक संरक्षण के कारण प्रदेश में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। श्री भट्टाचार्य ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर लोगों को ठग रहे है। प्रदेश में शराब का कारोबार प्रशासनिक संरक्षण के कारण जारी है। उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी के कारण शराब का कारोबार बंद होने से अब शराब की होम डिलीवरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से शराब की खेप लगातार पकड़ी जा रही है जो सरकार के ही दावों की पोल खोलती है। माले महासचिव ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार आज विकास और सामाजिक न्याय के मौलिक सवाल शिक्षा, रोजगार और भूमि सुधर से बच रही है जो सामाजिक न्याय के नाम पर ही सत्ता में आयी है। बिहार में दर्जनों दलित हत्याकांड हुए हैं, हजारों एकड़ जमीन से गरीबों की बेदखली हुई है, अक्लियतों पर लगातार हमले हो रहे हैं और शिक्षा- परीक्षा में मध्यप्रदेश के व्यापम के तर्ज पर घोटाले हो रहे हैं, लेकिन नीतीश सरकार की चुप्पी नहीं टूट रही है जो शराबबंदी के नशे में चूर हैं। श्री भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नोटबंदी’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘शराबबंदी’ के नाम पर हिटलर शाही तरीके से लोगों को परेशान कर दिया है। नोटबंदी और नशाबंदी के जुगलबंदी में जनता के सवालों को रौंदा जा रहा है। सत्ता के नशे में चूर नीतीश सरकार और देश को तबाही में धकेलने वाली मोदी सरकार के खिलाफ अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसका समापन 19 फरवरी को पटना में आयोजित अधिकार रैली में होगा। इस अवसर पर भाकपा(माले)केन्द्रीय कमिटी सदस्य प्रभात चौधरी,खेमस के महासचिव धीरेन्द्र झा,ऐपवा महासचिव मीना तिवारी,पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद,भाकपा माले जिला सचिव प्रो.उमेश कुमार और इंनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

दरभंगा में भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

0
0
heavy-liquor-in-darbhanga-recoverd
दरभंगा 16 फरवरी, बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के मब्बी गांव के निकट से पुलिस ने आज एक ट्रक से 210 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा नम्बर के एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी के दौरान करीब 210 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। शराब को छिपाने के लिए तस्करों ने ट्रक में विशेष तहखाने (बाक्स) निर्माण कराया था। श्री अहमद ने बताया कि सभी कार्टन में कई हजार बोतल शराब है, जो रॉयल स्टैग ब्रांड की है। बरामद शराब हरिणाया निर्मित है जिसे हरियाणा के ही करणाल से सहरसा भेजा जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में चालक रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब की कीमत करीब बीस लाख रुपये आंकी गयी है। 

झारखंड के पर्यटन एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश की जरूरत: जेटली

0
0
jharkhand-need-more-investment
रांची 16 फरवरी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि झारखंड में परंपरागत उद्योग के क्षेत्र में निवेश किये जाने के अलावा पर्यटन एवं शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की जरूरत है और इसके लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी। श्री जेटली ने यहां प्रथम झारखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उदघाटन करते हुए कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संपदा बहुत है, जिसने राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज राज्यों के बीच निवेश आकर्षित करने की जबरदस्त प्रतिस्पर्द्धा है। झारखंड भी निवेश आकर्षित करने में अग्रणी राज्य बनेगा। वित्तमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और अब यह पुरानी बात हो गयी है कि राज्यों को उनके संसाधनों के अनुसार राजस्व नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि कोयला ब्लॉकों की पारदर्शी नीलामी के बाद जिस राज्य से जो राजस्व प्राप्त होगा, वह उसी राज्यों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोयला और खनिज कानून में संशोधन किया गया है और इसका लाभ राज्यों को मिल रहा है। 


श्री जेटली ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद कितनी राशि बैंकों में आयी, इसका लेखा-जोखा रिजर्व बैंक तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि नकद लेन-देन होने से कई तरह की विसंगतियां होती है, जिसमें कर चोरी और अपराध भी शामिल है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अवसर पर कहा कि 28, 29 और 30 नवंबर 2018 को प्रवासी झारखंडी सम्मेलन तथा वर्ष 2019-20 में अगले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों का अभिनंदन करते हुए सभी से झारखंड की विकास यात्रा में सहयोग करने की अपील की। समारोह को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, केंद्रीय सूचना तथा प्रसारण राज्यमंत्री वेंकैया नायडू, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा उद्योगपति रतन टाटा, कुमारमंगलम बिड़ला, राजेश गौतम अडाणी, अनिल अग्रवाल और नवीन जिन्दल, चेक गणराज्य, जापान, मंगलोलिया, आस्ट्रलिया और ट्यूनिशिया के प्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। 

पटना उच्च न्यायालय ने कृषि समन्वयक की बहाली पर लगायी रोक

0
0
patna-high-court-stay-on-appointment
पटना 16 फरवरी, पटना उच्च न्यायालय ने कृषि समन्वयक के लगभग चार हजार पदों पर बहाली के लिये बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के प्रकाशित किये गये परीक्षा परिणाम के आधार पर नियुक्ति किये जाने पर आज रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति रविरंजन ने यहां इस मामले में राजीव नयन एवं अन्य की ओर से दायर किये गये याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है । याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि कृषि समन्वयक की चयन प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन और आरक्षण के प्रावधान का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है । कई ऐसे अम्यर्थियों को भी चयनित किया गया है जिनकी उम्र तय सीमा से काफी अधिक है । इसके साथ ही कई तरह की अनियमितताएं भी हुयी हैं । 


याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना था लेकिन इसके बावजूद उन्हें यह लाभ दिया गया । पूर्व से जो कृषि समन्वयक के पद पर कार्य कर रहे थे उन्हें अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक देना था लेकिन दूसरे पदों पर कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिये गये जो निमय के विरूद्ध है । याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने न्यायालय को सूचित किया कि छह दिसम्बर 2016 को जब परिणाम घोषित किया गया था उस समय बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम थे । श्री राम के कार्यकलाप से कृषि समन्वयक की चयन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका प्रबल हो गयी है इसलिये इस परीक्षा के परिणाम को रद्द कर नये सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाये । न्यायमूर्ति रविरंजन ने याचिकाकर्ता की दलील सुनने के बाद घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति किये जाने पर रोक लगा दी ।इस मामले में अगली सुनवाई के लिये 23 फरवरी की तिथि तय की गयी है । उल्लेखनीय है कि बीएसएससी के तत्कालीन सचिव परमेश्वर राम को हाल ही में इंटर स्तर के पदों पर बहाली के लिये हुयी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कांड के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । श्री राम के साथ उनके कई नजदीकी भी इस मामले में जेल में हैं । 

बिहार में गांव-गांव सड़क , नीतीश ने ब्रिक्स बैंक में आवेदन दिया

0
0
gaon-gaon-road-nitish-apply-in-brics-bank
पटना, 16 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के प्रत्येक गांव को सड़कों के महाजाल से जोड़ने का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि उनकी सरकार ने 250 से 499 की आबादी वाले बसवाटों तक गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण को लेकर ऋण के लिए न्यू ब्रिक्स बैंक में आवेदन किया है। श्री कुमार ने आज यहां ग्रामीण कार्य विभाग के 1571.65 करोड़ के 947 पथों एवं 38 पुलों का शिलान्यास, 895.72 करोड़ रूपये के 554 पथों एवं 42 पुलियों का कार्यारंभ एवं 2305.73 करोड़ रूपये के 2325 पथों एवं 36 पुलों का रिमोट से उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा , “ 250 से 499 की आबादी वाले बसवाटों तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक में आवेदन दिया गया है। अभी ब्रिक्स बैंक द्वारा उसपर निर्णय नहीं हुआ है लेकिन हमलोगों ने अपनी ओर से सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली है । ग्रामीण कार्य विभाग योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए सक्षम है तो हमने 2007-08 के करीब ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्य प्रारंभ किया।” मुख्यमंत्री ने राज्य में कृषि की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साल 2011 के जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक करीब 89 प्रतिशत लोग गांव में निवास करते हैं और जो गांव में निवास करते हैं उनका मुख्य कार्य खेती से जुड़ा हुआ है। राज्य में अभी भी 76 प्रतिशत लोग आजीविका के लिये कृषि पर आधारित हैं। सड़क सम्पर्कता प्रदान करने का सबसे बड़ा लाभ यह हो रहा है कि अब गांव के अन्दर विभिन्न जगहों पर अलग-अलग फसलों का उत्पादन लोग कर रहे हैं। उन्हें सम्पर्कता मिल गयी है और वे अपने फसल की बाजार कीमत प्राप्त कर सकते हैं।


श्री कुमार ने राज्य की मिट्टी को उपजाऊ बताया और कहा कि कुछ पहाड़ी इलाकों को यदि छोड़ दिया जाये तो बाकी जितने इलाके हैं उन सभी इलाकों की उर्वरा शक्ति बहुत है और किसी भी चीज की खेती कर सकते हैं। चाहे वो अन्न की खेती हो, दलहन हो, तेलहन हो, सब्जी हो या फल हो। इन सब चीजों को उपजा सकते हैं। लेकिन इसका लाभ लोग नहीं उठा पाते थे। क्योंकि अगर कोई खेती करें और उसकी जो भी उपज हुयी उसकों ले जाने के लिये आवागमन का साधन नहीं हो तो वैसी स्थिति में जो आवागमन का खर्च था वही इतना ज्यादा था कि फिर उन्हें उसकी कीमत नहीं मिल पाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा , “ हमारी सरकार ने सड़कों के निर्माण पर प्रारंभ से ही जोर दिया है। जो बड़ी सड़कें हैं वे पथ निर्माण विभाग के अधीन हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन हैं। प्रारंभ से ही हमलोगों ने यह कोशिश की है कि हर गांव को पक्की सड़क से सम्पर्कता प्रदान कर दें ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल जाये” श्री कुमार ने कहा कि साल 2007-08 के करीब ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्य प्रारंभ किया। तत्कालीन सरकार ने उसी समय निर्णय लिया कि जो 500 आबादी तक के गांव है उनको भी जोड़ा जाना चाहिए। राज्य सरकार ने एक अपनी योजना बनायी ‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ और उसमें तय किया कि जो 500 से 999 आबादी वाले बसावट है उनको इस योजना के अंतर्गत सड़क सम्पर्कता प्रदान की जायेगी । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई तकनीक के उपयोग से सड़क निर्माण में सरकार की लागत करीब 30 प्रतिशत तक घट गयी है। यदि एक किलो मीटर सड़क बनाने में सीमेंट, कंक्रीट का अनावश्यक इस्तेमाल कर रहे हैं और टेक्नोलाॅजी के जरिये उसकी मात्रा घट जाये और उसकी मजबूती उसी प्रकार बनी रहे तो इस तरह की टेक्नोलाॅजी को अपनाने की जरूरत है। श्री कुमार ने कहा कि प्रदेश की सरकार 100 तक की आबादी वाले हर बसावट को पक्की सड़क से जोड़ना चाहती हैं। सात निश्चय के अन्तर्गत हर घर तक पक्की गली और नाली का निर्माण करना चाहते हैं। जब गाॅव में पक्की गली बनने लगती है और ड्रेनेज और नाली का निर्माण होता है तो गांव के लोगों की खुशी देखने लायक होती है और उनको यदि नल का पानी मिल जाय पीने के लिये, बिजली मिल जाये तो वे शहर की तरफ क्यों देखेंगे। गांव के अंदर योजनाओं के क्रियान्वयन का सकारात्मक प्रभाव है। 
इस मौके पर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे। 
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images