Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 फरवरी

0
0
जिला कांग्रेस ने संयुक्‍त अतिथि शिक्षक संघ की हड़़ताल को दिया नैतिक समर्थन

झाबुआ । संयुक्‍त अतिथि शिक्षक संघ की हड़ता‍ल विगत एक माह से जारी है। हड़ताल के चलते कई शैक्षिकणीक संस्‍थानों में शैक्षणीक कार्य प्रभावित हो रहा है। वार्षिक परीक्षा सर पर है तथा छात्रों को अध्‍ययन करने हेतु शिक्षकों की आवश्‍यकता है। शिक्षकगण अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्‍यालय पर धरना दे रहें है किंतु शासन.प्रशासन पूरी तरह इस आंदोलन की अनदेखी कर रहा है। जिस कारण शिक्षकों के साथ उनका परिवार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। संयुक्‍त शिक्षक संघ द्वारा सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया को ज्ञापन सोंप कर उनसे इस मामले में प्रदेश सरकार का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए कहा था। जिस पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने संयुक्‍त अतिथि शिक्षक संघ की मांगों को नैतिक समर्थन करते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक पत्र लिखकर संयुक्‍त अतिथि शिक्षक संघ से जल्‍द ही वार्तालाप कर उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचारविमर्श कर स्‍थायी समाधान खोजने की मांग की है। जिससे की छात्र एवं छात्रों के भविष्‍य पर प्रतिकुल प्रभाव ना पड़े।उक्‍त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने दी।


विधानसभा पर कांग्रेस करेगी 22 को जंगी प्रदर्षन, पांच सूत्रीय मुद्दो पर  सरकार को घेरेगें
  • जिले से बडी संख्या में कांग्रेसी होगें सहभागी

झाबुआ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 22 फरवरी बुधवार को बजट सत्र के प्रारंभ में पांच ज्वलंत मुद्दो को लेकर राजधानी में विधानसभा पर जंगी प्रदर्शन करेगी जिसमें पूरे प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेगें । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विभिन्न जन विरोधी नीतियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी रही प्रताडना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए बर्बर लाठी चार्ज, विधानसभा के कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष  बाला बच्चन के साथ गिवत दिनों  बडवानी मे आयोजित अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के दौरान की गई सार्वजनिक अभद्रता,,धक्का मुक्की, किसानों की दुर्दशा, मुख्यमंत्री के परिवार सहित रेत माफियाओं द्वारा किया जारहा बेलगाम उत्खनन, भाजपा नेताओं के आईएसआई जैसी आतंकी संस्था से तार जुडे होने, प्रदेशभर मे बिगडती कानू एवं व्यवस्था उको लेकर इस घेराव एवं प्रदर्शन में कांग्रेस राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलगी । जहांजहां चंद कतिपय लोगों ने मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार को हाई जैक कर रखा है । यही कारण है कि मुख्यमंत्री उनके समक्ष आत्मसमर्पण की मुद्रा आकर प्रदेश को अराजकता की स्थिति मे धकेल रहे है । इन विषम परिस्थितियों का खामीयाजा प्रदेश की बेगुनाह जनता को भुगतना पड रहा है । जनता के इसी दर्द को लेकर कांग्रेस पार्टी 22 फरवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी । जिला कांग्रेस से पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, अनुशांगिक संगठनों के रूप में जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठनके अध्यक्षों के लिये भी प्रदर्शन में भाग लेने के लिये निर्देश जारी कर सहभागी होने वाले कांग्रेसजनों के लिये लक्ष्य तय किये है । कांग्रेस के अनुसार सत्तामद में प्रदेश की भाजपा सरकार जन हित की बजाय शोषण, भ्रष्टाचार एवं भाई भतिजावाद को ही सरंक्षण दे रही है जिसे कांग्रेस पार्टी इस घेराव प्रदर्शन के दौरान जनता के सामने लाकर इनकी वास्तविकता जग जाहिर करेगी ।

लोन संबंधी प्रकरणों में शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करे, बैंकर्स की बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ । प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने बैंकर्स की बैठक में बैंक प्रतिनधियों को निर्देशित किया कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में ऋण स्वीकृति संबंधी प्रकरणो में शत-प्रतिशत ऋण वितरण 28 फरवरी तक करना सुनिश्चित करे। बैठक में एलडीएम श्री अरविंद कुमार, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्रीमती निशीबाला सिंह सहित शासकीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही यदि विड्राल भरकर वेण्डर को भुगतान करना चाहता है, तो तुरंत वेण्डर के खाते में राशि ट्रांसफर करे, ताकि हितग्राही अपना आवास समय पर बना सके। यदि बैंकर्स केशलेस ट्रांसफर वेण्डर को नहीं करेगे तो बैंकर्स के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी बैंक खाता धारकों के बैंक खातों में आधार सीडिंग होना है। इसके लिए सभी बैंकर्स खाता धारक से आधार कार्ड की फोटोकाॅपी लेकर आधार सीडिंग करे। सभी बैकर्स सी.एम.हेल्प लाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। शिकायतकत्र्ता से बात कर उसकी समस्या का समाधान करे एवं सी.एम.हेल्प लाइन के पोर्टल पर दर्ज करे। सभी बैंकर्स अपने खाताधारकों का 12 रूपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमा अवश्य करवा दे। ताकि असमय कोई दुर्घटना हो जाये तो पीडित परिवार को बीमा राशि के माध्यम से राहत दी जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, सी.एम.हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना रूपे कार्ड एवं डेबिट कार्ड के वितरण केशलेस एक्टिविटी अवेयरनेस, आधार सीडिग, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति की बैंक शाखा वार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

मिल बाॅचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 18 फरवरी को प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी देवझिरी पण्डा में बच्चो को पढायेगे

झाबुआ । मिल बाॅचे मध्यप्रदेश‘‘ कार्यक्रम प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आगामी 18 फरवरी 2017 को आयोजित किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा मिल बाॅचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम सकूली बच्चों में ज्ञानवर्धक साहित्य पढने और समझने के प्रति रूचि विकसित करने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 18 फरवरी को जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्कूलचले हम‘‘ अभियान के प्रेरक समाज के सफल व्यक्ति, निजी क्षेत्र में कार्यरत डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील, शाला  के पूर्व छात्र स्कूल में पहुॅचकर पाठय पुस्तक या शाला पुस्तकालय मेउपलब्ध पुस्तको में से किसी एक के अंश या पाठ्य का वाचन बच्चों के बीच करेगे। वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्चों से परिचर्चा और संवाद कर उन्हें पढने की कला से परिचित करायेगे। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी 18 फरवरी को ग्राम देवझिरी पण्डा के मिडील स्कूल में बच्चों को पढायेगे।

मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस मनाया गया, अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत के सभाकक्ष में विगत 15 फरवरी को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वच्छता मिशन के लिए ग्रामीणों क्षेत्रो में काम करने वाले मिस्त्री, रोजगार सहायक, पंच एवं जन प्रतिनिधियों ने गाॅव में स्वच्छता मिशन के लिए किये गये प्रयास एवं अनुभव बताये। इन्हे किया गया सम्मानित श्रीमती दीतू सामुदायिक कार्यकर्ता, श्री भग्गू सामुदायिक कार्यकत्र्ता, थांदला ब्लाक की श्रीमती अनीता परमेश सरपंच, श्री धन्नू हकरिया प्रैरक, राणापुर ब्लाक से श्री रकसिंह भाबोर सरपंच, श्री सोमल अजनार समुदाय सदस्य, रामा से श्री दिनेश अमलियार सरपंच, श्री भारत राठोैर रोजगार सहायक, श्री थावरिया/कालू राजमिस्त्री, पेटलावद से श्री बाबूसिंह देवडा रोजगार सहायक, को ग्राम पंचायतों में लोगो को शौचालय का निर्माण करने एवं उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया।

‘‘आरोग्य‘‘ शासकीय माध्यमिक विद्यालय, ईशगढ ग्राम पिपलिया में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर तथा पाइपलाइन की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ । गेल इण्डिया झाबुआ द्वारा जन समुदाय के लिए बेहतर जीवन स्तर, स्वास्थ्य संवर्धन, आर्थिक स्थिति में सुधार तथा सतत विकास को बढावा देने के लिए आरोग्य परियोजना के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय, ईसगढ ग्राम पिपलिया, झाबुआ में 15 फरवरी 2017 को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण एवं स्त्रीरोग संबंधी बीमारियों की जांच एवं इलाज को शामिल किया गया है। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक ग्रामवासियो का परीक्षण किया गया। इस दौरान पाइप लाइन की सुरक्षा के संबंध में एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमंे ग्रामवासियों के अतिरिक्त स्कूल के करीब 300 से अधिक बच्चो ने भाग लिया। श्री राजिन्दर सिंह, प्रबंधक गेल ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गेल की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की सुरक्षा तथा इसके महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की तथा सभी को इस बारे मंे जागरूक किया।

11 शिक्षको को वेतनवृत्ति रोकने के लिए नोटिस जारी

झाबुआ । शैक्षणिक संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक संस्था में अनुपस्थित पाये जाने, बच्चों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत कमजोर पाये जाने तथा शिक्षकों द्वारा अपने पदीय कत्र्तव्यो के प्रति लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने 11 शिक्षको को एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण संकुल प्राचार्य के अभिमत सहित 21 फरवरी 2017 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण श्री बाबुसिंह निनामा सहायक शिक्षक शा. प्राथमिक विद्यालय हिडी बडी विकासखण्ड रामा, श्री कान्त शर्मा सहायक शिक्षक शा.प्राथमिक विद्यालय वागलावाट भूरिया फलिया विकासखण्ड रामा, श्रीमती आशा वसुनिया सहायक अध्यापक शा.यू.पी.एस.बराड फलिया नाहरपुरा खेजडा विकासखण्ड मेघनगर, श्री सोमजी मेडा सहायक अध्यापक शा.प्रा.वि.गतराडी फलिया देदला विकासखण्ड मेघनगर, श्री रूपसिंह बिलवाल सहायक अध्यापक शा.प्रा.वि.धमोई छोटी विकास खण्ड रामा, श्री रतनसिंह रावत अध्यापक शा.प्रा.वि.आम्बा विकासखण्ड रामा, श्रीमती प्रेम इस्के अध्यापक शा.नवीन मा.वि.गोमला विकासखण्ड रामा, श्रीमती पूजा मोरी सहायक अध्यापक शा.प्राथमिक विद्यालय थोबडिया फलिया रोटला विकासखण्ड रामा, श्री राकेश चैधरी सहायक अध्यापक शा.प्राथमिक विद्यालय महुडा फलिया रातीमाली विकासखण्ड रामा, श्रीमती अनिता बारिया सहायक अध्यापक नवीन प्राथमिक विद्यालय नेवा फलिया वागलावाट भूरिया विकासखण्ड रामा, श्रीमती सुनिता वास्केल सहायक अध्यापक शा. प्राथमिक विद्यालय कुम्भाखेडी विकासखण्ड पेटलावद को एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

सिविल सर्विसेस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ
  • प्रभारी कलेक्टर ने बच्चो को दिये परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

jhabua news
झाबुआ । सिविल सर्विसेस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए अब जिले के विद्यार्थियों को जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देगे। यह मार्गदर्शन क्लासेस पूर्णतः निःशुल्क है। आज 16 फरवरी से बुनियादी स्कूल के पास शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र पर क्लासेस प्रारंभ हुई। मार्गदर्शन क्लासेस प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक संचालित होगी। कोचिंग क्लासेस के शुभारंभ अवसर पर आज प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने भूगोल विषय पढाया।

बलात्कार के अपराध पंजीबद्ध 
   
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह कपडे लेने के लिए दाहोद(गुजरात) गयी थी। दाहोद बस स्टेण्ड पर आरोपी हरसिंह पिता कलसिंह बारिया, निवासी पलासडोर का मिला व बहला फुसलाकर जबरन सूरत ले गया व फरि. की मर्जी के विरूद्व बलात्कार किया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 0/17 धारा 366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह भैंस चराने खेत तरफ गयी थी, वहाॅ आरोपी कल्लु पिता वैश्या भाबर, निवासी रामगढ का आया व फरि. के साथ जबरन बलात्कार किया तथा फरि. के दाहिने गाल पर थप्पड मारा व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 60/17, धारा 376,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ ।  फरि. सरवन पिता भंगला कटारा, निवासी अजब बोराली ने बताया कि लडकी सीमा कटारा, उम्र 15 वर्ष गांव में शादी देखने गयी थी, जिसे संदेही आरोपी दिनेश पिता मदन राणा, निवासी नाहरपुरा का बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 90/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान की कायमी 

झाबुआ । फरि. की लडकी गुमशुदा निर्मला निनामा, उम्र 18 वर्ष कपडे सिलवाने का कहकर थांदला बाजार गई थ,ी जो वापस घर नही आयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्रं. 07/17 की कायमी की गयी।

बिहार में फिर भारी मात्रा में शराब बरामद, सात तस्कर गिरफ्तार

0
0
heavy-liquor-recoverd-in-bihar
पटना 16 फरवरी, बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के मद्देनजर पुलिस की चौकस कार्रवाई की बदौलत राज्य के विभिन्न जिलों से आज भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर कुल सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वैशाली जिले से जहां 315 कार्टन, दरभंगा जिले से 210 कार्टन वहीं गया जिले से 120 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है।  वैशाली से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पेट्रोल पम्प के निकट से आज पुलिस ने 315 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर महात्मा गांधी सेतु के पास बंद पेट्रोल पंप के निकट एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका गिया, जिसमें से 315 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई। ट्रक के जरिये हरियाणा से वैशाली जिले में तस्करी के लिए विदेशी शराब लाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में ट्रक चालक और शराब सरगना राजीव जयसवाल समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद विदेशी शराब की कीमत आठ लाख से अधिक की बतायी जा रही है। 


दरभंगा से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के मब्बी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 से पुलिस ने आज एक ट्रक से 210 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा नम्बर के एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी के दौरान करीब 210 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। शराब को छिपाने के लिए तस्करों ने ट्रक में विशेष तहखाने (बाक्स) निर्माण कराया था। श्री अहमद ने बताया कि सभी कार्टन में कई हजार बोतल शराब है, जो रॉयल स्टैग ब्रांड की है। बरामद शराब हरिणाया निर्मित है जिसे हरियाणा के ही करणाल से सहरसा भेजा जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में चालक रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब की कीमत करीब बीस लाख रुपये आंकी गयी है। गया से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के बाराचट्टी थाना के तेतरिया गांव के पास ग्रैंड ट्रंक रोड से 120 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर एक कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार में से 120 बोतल विदेशी शराब बरामद कर पटना निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 

पाकिस्तान की दरगाह में हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 72 हुई

0
0
death-toll-in-pakistan-shrine-bombing-rises-to-72
कराची, 16 फरवरी, पाकिस्तान में सिंध प्रांत के शहवान शहर की लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में आत्मघाती बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 72 हो गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शब्बीर सत्तार ने बताया कि इस आत्मघाती हमले को एक व्यक्ति ने अंजाम दिया जो भीड़भाड़ वाली इस दरगाह में घुस गया और वहां जाकर उसने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। उन्होंने बताया 'इस हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हुई और 150 से अधिक लोग जख्मी हैं तथा मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।'इस्लामिक स्टेट ने आज हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पर्रिकर बयान देते समय सावधानी बरतें: चुनाव आयोग

0
0
be-careful-when-statements-giving-parrikar-ec
नयी दिल्ली,16 फरवरी, चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा गोवा में दिये गये बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है और उन्हें भविष्य में बयान देते समय सावधानी बरतने की हिदायत दी है। आयोग ने आज श्री पर्रिकर को लिखे गये पत्र में यह हिदायत दी। गौरतलब है कि आयोग ने श्री पर्रिकर को इस संबंध में नोटिस जारी किया था और श्री पर्रिकर ने अपने वकील जय अनन्त देहदराय के माध्यम से तीन फरवरी को इसका जवाब दिया था। श्री देहदराय ने आयोग को लिखे जवाब में कहा था कि श्री पर्रिकर के बयान की सीडी कोंकणी भाषा में है और उसकी ट्रांस्क्रिप्ट,जो श्री पर्रिकर को भेजी गयी है, वह गलत है और ऐसा जान पड़ता है कि उसमें जानबूझकर छेड़छाड़ की गयी है और उसका गलत अनुवाद किया गया है। आयोग ने वकील के जवाब को देखते हुए मामले की छानबीन की और ट्रांस्क्रिप्ट की सत्यता का पता लगाया। उत्तरी गोवा के जिला चुनाव अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार सीडी में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है। सीडी में श्री पर्रिकर के भाषण को फिर ट्रांसक्राइब किया गया और तीन सदस्यीय समिति द्वारा उस भाषण का अनुवाद भी किया गया एवं इसकी जानकारी आयोग ने सात फरवरी को अपने पत्र के माध्यम से श्री पर्रिकर को दी थी। श्री पर्रिकर ने आयोग से अनुरोध किया था कि आयोग उनकी उपस्थिति और तीन सदस्यीय समिति की उपस्थिति में इस सीडी को फिर से सुने और उस बैठक में अच्छी तरह कोंकणी भाषा समझनेवाला एक व्यक्ति भी मौजूद रहे, जो यह समझाये कि श्री पर्रिकर ने जो बयान दिया था, उसका सही अर्थ क्या था। आयोग ने श्री पर्रिकर के अनुरोध को देखते हुए उनके पूरे भाषण को एक ऐसे व्यक्ति द्वारा ट्रांस्क्रिप्ट कराया,जो कोंकणी भाषा का विशेषज्ञ था। आयोग ने इस मामले का अध्ययन किया और पाया कि श्री पर्रिकर ने यह कहा था-आप दो हजार रुपये किसी से लेकर वोट कीजिए। यह सामान्य बात है। कोई रैली भी निकालेगा,इसमें भी कोई आपत्ति नहीं लेकिन अगर कोई पांच सौ रुपया लेकर वहां आता है तो आपको इस बात का खयाल रखना चाहिए कि वोट केवल कमल छाप को ही मिले।” आयोग तीन सदस्यीय समिति और कोंकणी के विशेषज्ञ द्वारा किये गये अनुवाद का अध्ययन इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि इस तरह की कोई गलती नहीं है। आयोग ने यह पाया कि श्री पर्रिकर का बयान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन है। आयोग ने कहा है कि ऊंचे संवैधानिक पदों पर कार्यरत सभी नेताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता को बनाये रखें। ऐसे व्यक्तियों द्वारा जनता में दिये गये बयान से अगर यह संकेत मिलता है कि वे मतदाताओं द्वारा रिश्वत देने की बात कह रहे हैं तो इसे भ्रष्ट आचरण माना जाएगा। यह देखते हुए आयोग श्री पर्रिकर को हिदायत देता है कि वे भविष्य में बयान देते समय अपनी सीमा में रहें और सावधानी बरतें।

बिहार : तीसरे दिन कदाचार में लिप्त रहे 360 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित

0
0
360-expelled-bihar-intermediet-exam
पटना, 16 फरवरी, बिहार में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के आज तीसरे दिन कदाचार में लिप्त रहे 360 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समितिद्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज 360 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किए जाने के अलावा दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए जहानाबाद, नालंदा और गया जिला में एक-एक और दरभंगा में दो विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया। आज परीक्षा से निष्कासित किए गए विद्यार्थियों में सबसे अधिक 59 नवादा जिला से, 35 गया और 21 मुंगेर जिला के हैं। नवादा जिला के परीक्षा केंद्र संख्या 2311 सेठ सागर मल अग्रवाल महिला कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा में सम्मिलित 32 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। सेठ सागर मल अग्रवाल महिला कालेज में प्रथम पाली की भौतिकी तथा योग एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया गया है। इस परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक और सहायक केंद्राधीक्षक को परीक्षा कार्य से मुक्त करने और उनके निलंबन का भी आदेश दिया गया है। साथ ही इस केंद्र पर प्रतिनियुक्त 17 वीक्षकों को चिन्हित कर उन्हें कार्य से मुक्त करने और उनके निलंबन का निर्देश दिया गया है। इस परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दो दंडाधिकारियों का वेतन बंद कर दिए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त उनके निलंबन के लिए विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त उक्त कॉलेज के प्रभारी से कारण बताने के लिए कहा गया है कि क्यों न उनके कालेज को दस वष्रो के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाए। 


बिहार में इंटरमीडिएट की वर्ष 2016 की परीक्षा में टॉपर्स घोटाले से प्रदेश की हुई फजीहत के मद्देनजर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर के समक्ष निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन एक बडी चुनौती है और वे लगातार स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे हैं। आगामी 25 फरवरी तक जारी रहने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12 लाख 61 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसे सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1275 केंद्र बनाए गए हैं और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। इस परीक्षा के दौरान प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती की गयी और सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी के लिए आवश्यक्तानुसा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती की गयी है। पिछले वर्ष इस परीक्षा में 11 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

सचिन ने नासिर हुसैन को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

0
0
nassir-the-best-captain-sachin-tendulkar
नयी दिल्ली, 17 फरवरी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिन हुसैन को अपने समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। सचिन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माई वे’ में इसका खुलासा करते हुए लिखा,“ “मैंने जितने भी कप्तानों के खिलाफ मैच खेला है, उनमे नासिर सबसे अच्छे कप्तान थे। वह हमेशा ही टीम के लिए अच्छी रणनीति बनाते थे। क्रिकेट को लेकर उनकी सोच बहुत अच्छी रहती थी और वह इस खेल को बहुत अच्छे से जानते भी थे।” चेन्नई में जन्मे नासिर ने 1989 से 2004 तक इंग्लैंड के लिये 96 टेस्ट और 88 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 5764 रन और वनडे में 2332 रन बनाये। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने कहा,“ नासिर कभी भी ऐसा नहीं करते थे, कि किसी बल्लेबाज ने कोई एक शॉट खेला, तो अगली गेंद पर उस जगह एक फील्डर लगाया हो। वह हमेशा ही कोशिश करते थे, कि अगली गेंद पर उसी शॉट के चक्कर में बल्लेबाज़ से गलती कराया जाये।”


सचिन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माई वे’ में नासिर के अलावा अपनी कप्तानी में 2015 में ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप जीताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपने करियर का सबसे बेहतर कप्तान बताया। 43 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा,“ भले ही रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन उनके पास ऐसी टीम थी, जो कभी भी मैच को जीत सकती थी, इसलिए मुझे नहीं लगता उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कप्तानी का कोई महत्व था। एलेन बॉर्डर की कप्तानी के समय मैं बहुत छोटा था, इसलिए उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा।” टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलने के बाद 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा, “जिस तरह से 22 साल की उम्र में स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका टीम को संभाला वह आसान नहीं था। मुझे लगता है ग्रेम स्मिथ भी कप्तानी के मामले में बहुत ऊपर है।” 

भारत आस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देगा: हरभजन

0
0
4-0-cleen-sweep-to-susse-harbhajan
मेलबोर्न, 17 फरवरी, अनुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई टीम अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो भारत उसे टेस्ट सीरीज में 4-0 से हरा देगा। हरभजन ने कहा,“ अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां अच्छा खेली तो भारतीय टीम 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत जाएगी और अगर ऑस्ट्रेलिया ने खराब प्रदर्शन किया तो फिर टीम इंडिया 4-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।” आस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर 23 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जाएगा। मेहमान टीम को इससे पहले 2012-13 में 0-4 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। आस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। कंगारूओं को उपमहाद्वीप में लगातार नौ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 417 विकेट अपने नाम कर चुके हरभजन को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय परिस्थितियों में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाएगी जैसा कि वह अपने घर में करती है।


हरभजन ने कहा,“ मुझे नहीं लगता कि मेहमान टीम के लिए यहां की विकेट आसान होने वाली है। मेरा मानना है कि अगर गेंद टर्न लेना शुरू करती है तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकेंगे। मुझे लगता है कि मौजूदा टीम में डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीवन स्मिथ के अलावा और कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो भारतीय स्पिनरों का डटकर मुकाबला कर सके।” आस्ट्रेलियाई टीम अपने मुख्य स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के अलावा तीन अन्य स्पिनरों के साथ भारत दौरे पर आई है। लेकिन टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी का मानना है कि मेहमान टीम के पास उस स्तर का स्पिन गेंदबाज नहीं है जो भारतीय बल्लेबाजों को उसी की पिच पर मुश्किल में डाल सके। भारत के लिये 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 36 वर्षीय हरभजन ने कहा,“ मुझे नहीं लगता है कि उनके पास उस स्तर के स्पिन गेंदबाज हैं जो यहां की परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी कर सके। भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना, आस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करने से अलग है। पिछले 15 वर्षाें में मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान को छोड़कर यहां कोई भी स्पिनर ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया है।” 

एशियाई बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में हारा भारत

0
0
india-lost-asia-badminton
हो ची मिन्ह(वियतनाम), 17 फरवरी, अपनी शीर्ष खिलाड़ियों पीवी सिंधू और सायना नेहवाल के बिना खेल रही भारतीय बैडमिंटन टीम को एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को थाईलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। थाईलैंड ने यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में सिंगापुर को 4-1 से हराया था लेकिन उसे फिर कोरिया के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमों को नाकअाउट क्वार्टरफाइनल में जाने का मौका मिला। भारतीय टीम ग्रुप डी में कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची जहां उसे थाईलैंड ने रोक लिया। भारत ने पहला मैच गंवाया। लेकिन अगले दो मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बनाई। भारत के पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था मगर थाईलैंड ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैच तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीतकर अंतिम चार का टिकट हासिल कर लिया। 



पहला मैच मिश्रित युगल का था जिसमें प्रणव चाेपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को सावित्री अमृतापई और डेचापोल पुआवारानुकरोह ने 50 मिनट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 23-25, 21-10, 21-10 से हरा दिया। एचएस प्रणय ने पुरुष एकल में सुपन्यु अविहिंगसेनन को 39 मिनट में 21-18,21-15 से हराकर भारत काे 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने पुरुष युगल मैच में किटिनुपोंग केड्रेन और निपितफाेन फुआंगफुआपेत को 34 मिनट में 21-19, 21-16 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। रितुपर्णा दास ने पोर्नपावी चाेचुवोंग से पहला गेम 21-11 से जीत लिया और तब लग रहा था कि भारत यह मुकाबला जीत जाएगा लेकिन थाई खिलाड़ी ने अगले दोनों गेम 21-12,21-15 से जीतकर मैच 50 मिनट में समाप्त कर दिया। थाईलैंड ने 2-2 की बराबरी कर ली। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी के साथ भी यही कहानी रही। उन्होंने पहला गेम जीतने के बाद अगले दोनों गेम गंवा दिये और भारत के हाथ से सेमीफाइनल में जाने का मौका निकल गया। जोंगकोलफान किटिथाराकुल आैर रविंडा प्राजोेंगजई की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 57 मिनट में 15-21, 21-17, 21-7 से हराकर थाईलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। 

नोटों की कमी नहीं : जेटली

0
0
india-have-enough-cash-jaitely
नयी दिल्ली 17 फरवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि 500 और एक हजार रुपये के पुराने नोटों का प्रचलन बंद किये जाने के कुछ ही सप्ताह के भीतर स्थिति सामान्य हो गयी है और अब बाजार में नोटों की कमी नहीं है। श्री जेटली ने नोटों का मुद्रण करने वाली कंपनी सेक्युरिटी प्रिंटिंग एवं मिंटिंग काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने प्रचलन के 86 प्रतिशत मुद्राओं का चलन बंद करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था और नोट मुद्रण करने वाली इकाइयों और रिजर्व बैंक के बैंक नोट प्रेसों ने नये नोटों की आपूर्ति के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने नोटबंदी काे दुनिया का सबसे बड़ा ‘नोट बदलो अभियान’ बताते हुये कहा कि इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार, कालेधन और नकली नोटों के प्रचलन पर रोक लगाना था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद स्थिति के सामान्य होने में एक साल या कम से कम सात महीने लगने की बात कही जा रही थी, लेकिन कुछ सप्ताह के भीतर ही इस काम को पूरा कर लिया गया है। अब बैंक नोटों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का काम बगैर किसी दुर्घटना का पूरा हुआ है। पूरे देश में कहीं से भी एक भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और इसका श्रेय रिजर्व बैंक के बैंक नोट प्रेसों और एसपीएमसीआईएल को जाता है जो नये नोटों की छपाई एवं आपूर्ति में रात-दिन लगे रहे। इस मौके पर उन्होंने एसपीएमसीआईएल के कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया।

एस्सार राँची में स्थापित करेगी दो हजार सीटों का बीपीओ

0
0
essar-invest-in-ranchi
रांची 17 फरवरी, विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले औद्योगिक समूह एस्सार ने झारखंड की राजधानी में दो हजार सीटों का बीपीओ लगाने की योजना बनायी है। एस्सार के अध्यक्ष शशि रुइया ने यहाँ चल रहे झारखंड मोटेंटम वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान बताया कि उनके समूह की आउटसोर्सिंग कारोबार करने वाली इकाई एजिस ने जमशेदपुर में 2,500 सीटों का बीपीओ लगाया है। इसी तरह से दो हजार सीटों का एक बीपीओ राँची में भी लगाने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि एस्सार इस राज्य के पावर, खनन एवं बीपीओ क्षेत्र में कारोबार कर रही है। उनकी कंपनी 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश से तोरी में 1,200 मेगावाॅट का बिजली संयंत्र लगा रही है और टोस्किउड उत्तर कोयला खदान को 1,100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने बिजली परियोजना के लिए कोल लिंकेज मिलने की उम्मीद जताते हुये कहा कि परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 4,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बिजली परियोजना और कोयला ब्लॉक के विकसित होने से एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा जबकि 4,500 लोगोें को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन 18 फरवरी को

0
0
saarc-speeker-meet-indore
इंदौर 17 फरवरी, दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कल यहां अर्थात 18 फरवरी को लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी। लोक सभा सचिवालय (कैंप इंदौर )के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में श्रीमती महाजन के अलावा, लोक सभा के उपाध्यक्ष, डॉ एम् तंबिदुरै ,अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष साबिर चौधरी ,अफ़ग़ानिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अब्दुल रऊफ इब्राहिमी, बांग्लादेश की संसद की स्पीकर, डॉ शिरीन शर्मिन चौधरी, भूटान की नेशनल असेंबली के स्पीकर जिग्मे ज़ांग्पो, भूटान की नेशनल काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन शेरिंग दोरजी , श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या, मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल्ला मसीह मोहम्मद , नेपाल की संसद की अध्यक्ष सुश्री ओनसारी घरती समेत इस सम्मेलन में भाग ले रहे देशों के संसद सदस्य शामिल होंगे । मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, डॉ सीतासरन शर्मा और अन्य विशिष्टजन भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार इस शिखर सम्मेलन में दक्षिण एशिया में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए संसाधनों का पता लगाना : संसदीय सहयोग के अवसर विषय पर पूर्ण सत्र होगा। इस सत्र में प्रतिनिधियों को दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन तौर-तरीकों के बारे में चर्चा की जाएगी जिनसे संसदें यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सतत विकास लक्ष्यों संबंधी रणनीतियों के कार्यान्वयन के लिए पर्याप्त वित्तीय और अन्य संसाधन उपलब्ध हों।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सम्मेलन में सतत विकास के महत्वपूर्ण कारक के रूप में महिला-पुरुष समानता विषय पर आयोजित किए जा रहे कार्य सत्र में महिला-पुरुष अनुपात का संतुलन बनाने और सतत विकास की नीतियों के महिलाओं पर सकारात्मक प्रभाव को सुनिश्चित करने के लिए सतत विकास लक्ष्यों के तहत उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की जाएगी। जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं की चुनौती के साथ प्रभावी ढंग से निपटना, क्षेत्रीय संसदीय सहयोग के अवसर विषय पर आयोजित किए जा रहे एक अन्य कार्य सत्र में यह चर्चा की जाएगी कि इस क्षेत्र की संसदें जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों का सामना करने के लिए किस प्रकार सहयोग कर सकती हैं और संसाधनों का आदान-प्रदान कर सकती हैं । सूत्रों के अनुसार इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों के लिए भारत की विरासत को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । प्रतिनिधि और उनके साथ आए विशिष्टजन 20 फरवरी को सम्मेलन के बाद मांडू के दौरे पर जाएंगे। शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन अर्थात 19 फरवरी को 'इंदौर घोषणा'स्वीकार किये जाने का प्रस्ताव है ।  दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन के लिए आज से इंदौर में प्रतिनिधियों का आगमन शुरू हो गया है। देर रात तक शेष सभी प्रतिनिधी यहां आ जायेगें ।इस सम्मेलन में पाकिस्तान भाग नही ले रहा है । 

डंपरों की जब्ती का अभियान महज दिखावा : अरुण यादव

0
0
dumper-seeze-show-off-arun-yadav
भोपाल, 17 फरवरी, रेत के अवैध डंपरों पर कल देर रात भोपाल में की गई कार्रवाई को कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने दिखावा बताते हुए आरोप लगाया है कि इसकी सूचना लीक करके बड़े माफियाओं को मदद की गई है। उन्होंने मांग की कि यह मदद जिसके निर्देश पर की गई, उसका नाम सार्वजनिक होना चाहिए। आज यहां जारी बयान में श्री यादव ने कहा कि नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग कर रहे डंपरों की जब्ती महज कागजी खानापूर्ति है। उन्होंने आंकड़ों का सहारा लेते हुए कहा कि राजधानी भोपाल में सिर्फ 25 फीसदी वाहनों की जब्ती हुई है। यहां प्रतिदिन चार सौ डंपर आते हैं। उनके मुताबिक ये आंकड़े भोपाल से विदिशा ट्रांसफर कर दिये गये खनिज अधिकारी एन एन गोयल के हैं। इसके अनुसार भोपाल में हर दिन 14 करोड़ रुपए की अवैध रेत की सप्लाई होती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए फिर दोहराया कि इस कारोबार में उनके परिजन शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की ‘नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा’ को महज एक पाखंड करार दिया। 

रेत माफिया पर कार्रवाई के आदेश के बाद भाेपाल में पकड़ाए 100 से भी ज्यादा ट्रक

0
0
100-truck-seezed-in-mp
भोपाल, 17 फरवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों प्रदेश भर के आला अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद राजधानी भोपाल में प्रशासन ने देर रात कार्रवाई करते हुए लगभग 100 से भी ज्यादा रेत से भरे ट्रक जब्त किए। आरोप लग रहे हैं कि इस विशेष चेकिंग अभियान के बारे में रेत माफिया को जानकारी लगने के चलते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अन्य दिनों की अपेक्षा कम अवैध रेत से भरे ट्रक दिखाई दिए। हालांकि प्रशासन इस बारे में कोई भी प्रामणिक आंकड़ा नहीं उपलब्ध होने के चलते ऐसे आरोपाें से इंकार कर रहा है। अतिरिक्त दंडाधिकारी जीपी माली ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि फिलहाल 24 ट्रकों पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ रेत से लदे और कुछ खाली ट्रक स्थानीय लालपरेड मैदान पर खड़े हैं। अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रशासन की इस कार्रवाई के बारे मेें रेत माफिया को पहले से खबर लग गई थी, जिसके चलते कल कम ट्रक जब्त हो सके, श्री माली ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं है कि रोज राजधानी में ऐसे कितने ट्रक आते हैं, इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जिला प्रशासन ने कल देर रात राजधानी के कई प्रवेश स्थलों पर कार्रवाई करते हुए बिना रॉयल्टी रेत से भरे लगभग 100 ट्रकों को पकड़ा था। इनमें से बहुत से ओवरलोडेड थे। कार्रवाई को भांपते हुए कई ट्रक वाले अपने ट्रकों को खाली करके फरार हो गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों प्रदेश भर के जिलाधीशों को अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रदेश भर में अवैध खनन पर जब्ती की कार्रवाई की खबरें सामने आ रही हैं। 

सतना में आईएसआई फंडिंग के आरोप में धराए बलराम का साथी भी चढा एटीएस के हत्थे

0
0
balram-suporter-arrest-in-satna
सतना, 17 फरवरी, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के जासूसों को पैसा उपलब्ध कराने के आरोप में मध्यप्रदेश के सतना जिले से आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के हत्थे चढे बलराम के एक सहयोगी को पुलिस ने पकड़कर एटीएस के सुपुर्द कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार रज्जन तिवारी को मैहर कोतवाली पुलिस ने पकड़कर एटीएस के सुपुर्द कर दिया है। एटीएस ने रज्जन तिवारी से पूछताछ के उद्देश्य से उसे 21 फरवरी तक के लिये रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है बलराम और रज्जन तिवारी के बीच कारोबारी रिश्ते रहे हैं। मध्यप्रदेश एटीएस ने पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले के संबंध में 11 लोगों को हिरासत में लिया था। इन्हीं में सतना का बलराम भी शामिल था। जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों दो आईएसआई जासूसों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में बलराम का नाम सामने आया था। आरोप था कि बलराम इन जासूसों को पैसा उपलब्ध कराता है। उसके बाद से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से इस जासूसी प्रकरण में लोगों के एटीएस के हत्थे चढने का सिलसिला जारी है। 

खबर मधुबनी से 17 फ़रवरी !!

0
0
प्रेम प्रसंग में गई अधेड़ की जान

मधुबनी : बीती रात पंडौल थाना क्षेत्र के जमशम गांव में 45 वर्षीय मो मोसिम की हत्या पीछे से तेज हथियार से कर दी गयी. सूत्रों के मुताबिक मो. मोसिम एक प्रेम प्रसंग के मामले की पंचायत की थी, जिसमें तय किया था कि लड़के एवं लड़की की शादी कोर्ट से करायी जाय. इसी मामले को लेकर लड़के के पिता मो छेदी के द्वारा 17.02.16 की देर रात मोसिम पर हमला कर हत्या कर दिया. इधर हत्या की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम शाहिद प्रवेज एवं सदर एसडीपीओ कुमार इन्द्र प्रकाश ने पंडौल थाना पुलिस को गांव भेजकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं सदर एसडीएम ने आश्वाशन दिया है कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी एवं मुआवजा देने की भी उन्होंने घोषणा की. वहीं एसडीपीओ ने बताया है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.


गरीबों के मसीहा थे कर्पूरी ठाकुर : आरसीपी सिन्हा

madhubani news
मधुबनी : स्थानीय नगर परिषद के विवाह भवन में स्व. कर्पूरी ठाकुर की 29वीं पुण्यतिथि जदयू के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने मनायी. इस मौके पर बतोर मुख्य अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिन्हा भी उपस्थित थे. पुण्यतिथि समाहरोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर गरीबो के सबसे बड़े हमदर्द थे. उन्होंने जीवन पर्यंत गरीबो के हक़ हकुम के लिये संघर्ष करते रहे. स्व. ठाकुर स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर जेपी आंदोलन के अग्रणी नेता थे. पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के वर्तमान महागठबन्धन की सरकार उनके बताये मार्ग पर चलकर बिहार की विकास के लिये लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव स्व. कर्पूरी ठाकुर के अनुनायी है. स्व० ठाकुर द्वारा दिये गए कार्यो को बिहार के लोग खासकर निचले पैदान पर जीने वाले लोग उन्हें कभी नही भूल सकते. इस पुण्य तिथि समाहरोह में भारी संख्या में जदयू नेता कार्यकर्ता व् आम सर्वहारा वर्ग पहुचे थे. सभा की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष मो० कयूम कर रहे थे… जबकि सभा को संबोधित करनेवालो में पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत, विधायक लक्मेश्वर राय, पूर्व विधान पार्षद व् मधुबनी जिला प्रभारी डॉ० विनोद चौधरी, वरिष्ट नेता नीरज कुमार झा, डॉ० शिव कुमार यादव, प्रफुलल चन्द्र ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष अनारो देवी, संगीता ठाकुर, सीमा मंडल, जिला पार्षद विक्रम शिला, मंजू देवी सहित दर्जनों गण्यमान लोगो ने सम्बोधित किया.

रामाशीष की लगन और मेहनत अद्भुत खेती 

फुलपरास (मधुबनी) : हरियरी के प्रगतिशील किसान रामाशीष महतो के खेत में लगे ब्रोकली (चाईनीज कोबी), मूली, बंधा गोभी, मटर एवं नींबू के पौधों को देखकर सहज रुप से लोग रुक कर इसे निहारते देखे जा सकतें हैं. रामाशीष की लगन और मेहनत ने यहां की मिट्टी की इस अद्भुत शक्ति से लोगों को एहसास करा दिया है कि मेहनत से खेती कर यहां कई तरह के सब्जियों को बखूबी उगाया जा सकता है. शुक्रवार को इस प्रगतिशील किसान के खेत में लगे लहलहाते फसलों का मुआयना करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद ने भी इसकी सराहना की. चार से पांच किलो तक के मूली, ढ़ाई से तीन किलो तक के ब्रोकली एवं मस्त मस्त दानों वाले मटर के बालियों को देखकर अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से इस किसान के खेती का अनुकरण कर अधिक उपज लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया. जानकारी हो कि प्रखंड के इस प्रगतिशील किसान को कई मौकोें पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों में वैज्ञानिक तरीके से खेती करने को लेकर पहले भी कई पुरष्कार मिल चुके हैं.

इंडिया स्पोट्रर्स संघ गठित               

मधुबनी -इंडिया स्पोर्ट्स संघ की बैठक शहर से सटे चकदह मे हुई! जिसमें जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया! जिलाध्यछ सुमंत कुमार ने बताया राजेश कुमार सिंह को महामंत्री, चंदन कुमार दास को उपाध्यक्ष व अनिल कुमार अमन को मंत्री सहित 10 सदस्यीय कमेटी बनाई है! उन्होने कहा है कि प्रथम चरण मे विभिन्न खेलों के छिपी प्रतिभा की तलाश कर उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाएगा!

प्रियंका ने मोदी पर साधा निशाना, कहा एक भी वायदे नहीं किये पूरे

0
0
modi-not-filed-any-promises-priyanka-gandhi
रायबरेली,17 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी और पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोलते हुए आज उनपर वायदे नहीं पूरे करने के आरोप लगाये। राज्य विधानसभा चुनाव के दो चरण बीत जाने के बाद पहली बार प्रचार के लिये आयी श्रीमती वाड्रा ने कहा कि श्री मोदी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद ले लिया। इन सब बातों को प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान बांटने के लिए कहते हैं क्योंकि अपने पौने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कोई काम ही नहीं किया सिर्फ बोलते रहे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ महराजपुर में जनसभा को सम्बोधित करने आयीं प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जनता की भावनाओं से खेलना चाहती है। विकास से उसका कोई लेना देना नहीं है। भावना भडका का जनता का वोट लेना चाहती है। रायबररेली श्रीमती वाड्रा की मां और कांग्रेस अध्यक्ष का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबन्धन कराने में श्रीमती वाड्रा की भी भूमिका मानी जा रही है। उम्मीद की जा रही थी कि प्रियंका राज्य के दूसरे हिस्सों में भी प्रचार के लिये जायेंगी लेकिन अभी फिलहाल उन्होंने अपने को रायबरेली तक ही सीमित कर रखा है। 

हमारे काम से हो रहा है नाम तो विरोधी बदनाम करने पर तुले हैं: डिम्पल

0
0
our-work-speeks-dimple
औरैया, 17 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा है कि हमारी सरकार ने काम किया है और हमारा नाम हो रहा है लेकिन विरोधी बदनाम करने पर तुले हैं। श्रीमती डिम्पल ने आज औरैया जिले के विधूना में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि जनता के समर्थन के चलते हमें साइकिल मिली है। कांग्रेस के हाथ के साथ से साइकिल की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन की आलोचना करने वाले अपने रक्षाबंधन की बात नहीं करते हैं। कहते हैं तीन टांग की दौड़ चल रही है लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टांग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे काम पूछते हैं वे अपने काम भी गिनाएं। हमने घोषणापत्र को जमीन पर उतारा है। उन्होंने अपील की कि पीएम लखनऊ की मेट्रो पर बैठना चहते हैं तो उनकी इच्छा पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश जी को जिताएं। श्रीमती यादव ने कहा कि हमने छात्राओं को लैपटाप बांटे हैं। अब हम सबको स्मार्टफोन भी देंगे, ताकि आप सरकार से जुड़ सकें और योजनाओं की उन तक जानकारी पहुंचे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास मंडियां बनाई जाएंगी, ताकि किसानों को फायदा हो। एक सरकार ऐसी थी जिसने हाथी खड़े किये हैं तो दूसरी सरकार ने लोगों को लाइन में खड़ा करने का काम किया । लोकसभा चुनाव में 15 लाख अकाउंट में देने की बात करने वालों ने 15 हजार तक भी नहीं दिये। हमने 55 लाख महिलाओं को पेंशन से जोड़ा है। आने वाले समय में एक करोड़ महिलाओं को पेंशन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों के लिए काम करती है। हम हर गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे। दसवीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल देंगे। गरीब स्कूली बच्चों को एक किलो घी और मिल्क पाउडर देंगे। किसान बीमा को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख रूपए करेंगे। श्रीमती यादव ने कहा कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे और साथ ही नौकरियों में महिलाओं की उम्र सीमा खत्म करेंगे। इसके अलावा गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त करेंगे।

अंतिम दिन अपने लिए शिवपाल ने जमकर किया प्रचार

0
0
last-day-shivpal-caimpaign
जसवंतनगर(इटावा) 17 फरवरी, उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जिले में आयोजित सभाओं में खुद को विजयी बनाने की अपील की। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन आज श्री यादव ने सिसहाट, नगला विधी, फुलरई, परसौआ, नगला नरिया, उसरई, भालासैया, भाउपुर, रनुआ, लाखौर, आलई और चैपुला में जनसभाएं की। चैपुला में सभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि आजादी के बाद पण्डित नेहरु के बाद देश में केवल शिवपाल सिंह यादव ही एक ऐसे नेता हैं जिनको चाचा कहा जाता है। इनकी लोकप्रियता का ग्राफ इसी से पता चलता है कि देश के तमाम प्रचार माध्यम भी इन्हें चाचा के नाम से ही संबोधित करते हैं। उन्होंने कहा कि इटावा की धरती पर पैदा हुए इनके बडे भाई मुलायम सिंह यादव को भी सुभाष चन्द बोस के बाद नेताजी के नाम से जाना जाता है। चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा से आये स्वामी कल्याण देव ने श्री यादव को गरीबों का मसीहा बताया तो कल्कि धाम के मठाधीश आचार्य प्रमोद कृष्णन ने शिवपाल की तुलना भगवान राम के भाई लक्ष्मण और भरत से की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए आचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग केवल चुनाव में ही जनता से वायदे करते हैं और चुनाव के बाद अपने ही वायदों को जुमला करार देते हैं। आचार्य ने राम मंदिर बनाने, गंगा साफई, गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने और धारा 370 को खत्म करने जैसे अनेकों वायदे किये थे लेकिन सरकार बने करीब तीन साल हो गये आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं वह केवल नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और क्षेत्र की जनता की वजह से हूं। न तो मैंने कभी किसी के विरुद्ध साजिश की और ना ही कभी किसी के विरुद्ध छल किया। मैंने कभी किसी का अपमान भी नहीं किया।”


अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए श्री यादव ने कहा, “जब मैं कृषि मंत्री था तो आलू और धान को विदेशों में निर्यात किया गया था लेकिन केंद्र सरकार गलत नीतियों की वजह से आलू और धान के किसानों की हालत खराब हैं। उन्हें अपनी मेहनत और उपज का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि आलू किसान को एक पैकेट का मात्र सौ रुपये ही मिल पा रहा है जबकि उसकी लागत कम से कम चार से पांच गुनी आती है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने तो केन्द्र को पत्र लिखा था लेकिन मौजूदा केन्द्र सरकार ने आलू तथा धान किसानों का लाभकारी मूल्य तय नहीं किया जिस कारण किसान को अपनी उपज को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है।” उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को अपनी उपज का सही मूल्य चाहिए तो नेताजी के नेतृत्व में दिल्ली की गद्दी पर भी कब्जा करना होगा। नेताजी जब भी सत्ता में आये तो गरीबों, मजदूरों, किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए ऐसी योजनाएं बनायी जिससे इन लोगों का भला हो सके। जबकि केन्द्र की सरकार ने नोटबंदी करके सबसे ज्यादा नुकसान किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का ही किया है। श्री यादव ने कहा कि श्री मोदी ने कहा था कि विदेशों से कालाधन लाकर सबके खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करायेंगे लेकिन हुआ क्या। सरकार बनने के कुछ ही माह बाद अपने वादे को जुमला करार दे दिया। नोटबंदी के बाद आज तक यह भी नहीं बताया कि इससे देश और देशवासियों को आखिर लाभ क्या हुआ। उन्होंने कहा कि यदि इस बार आपने हमें पावर दी तो हम यह कोशिश करेंगे कि हर परिवार की एक लड़की या लड़के को सरकारी नौकरी दी जा सके और जिसे नौकरी नहीं मिले उसे रोजगार का दूसरा कोई साधन उपलब्ध कराया जाये ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके। 

अखिलेश और मायावती की कुंडली में अब मुख्यमंत्री पद का योग नहीं: मौर्य

0
0
mayawati-akilesh-wont-be-cm-swami-prasad-morya
झांसी, 17 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की कुंडली में अब मुख्यमंत्री बनने का योग नहीं है। श्री मौर्य ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 90 सीटें जीतेगी। प्रदेश में वह 300 सीट लेकर आयेंगे। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लहर बन गयी है। पार्टी सूबे में सरकार बनायेगी। अब बसपा और सपा अध्यक्षों की कुंडली में सूबे का मुख्यमंत्री बनने का योग समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने अपने शासनकाल में प्रदेश को केवल लूटने का काम किया। विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है। भ्रष्टाचार और माफियाओं का वर्चस्व कायम है। जनता इनके कारनामों से कराह रही है। वह परिवर्तन चाहती है ।प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही लोगों को इनके कारनामों से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के सचते करते हुए कहा कि 11 मार्च को काउंटिंग से पहले वे लोग कब्ज़े छोड़ कर एक सामान्य नागरिक का जीवन यापन करें। ऐसा नहीं करने वाले जेल के अन्दर होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बुन्दलेखंड के विकास के लिए मुख्यमंत्री के संरक्षण में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण बनेगा और प्रदेश में बूचडखानें बंद होंगे। श्री मौर्य ने बुंदेलखंड राज्य के मुद्दे पर कहा की फिलहाल अलग राज्य के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा पूरी तरह से कटिबद्ध है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर विकास कार्यो को तेजी से गति मिलेगी। 

चुनाव के शोर में पतित पाविनी गंगा की बात रह गयी अनकही

0
0
ganga-lost-issue-in-up-election
लखनऊ, 17 फरवरी, उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के विभिन्न दलों के दावों के बीच राज्य विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश समेत देश के चार राज्यों की जीवन रेखा मानी जाने वाली पतित पाविनी गंगा के शुद्धिकरण का मुद्दा छूमंतर हो गया है। विधानसभा चुनाव के दो चरण की समाप्ति के बाद नेताओं का काफिला अब ठेठ गंगा पट्टी वाले जिलों से होकर गुजर रहा है। गंगा को सबसे ज्यादा प्रदूषित करने के लिये कुख्यात कानपुर और उन्नाव में तीसरे चरण में 19 फरवरी को वोट डाले जायेंगे जबकि चौथे चरण में संगम नगरी इलाहाबाद में मतदान होगा। आठ मार्च को आखिरी चरण में गाजीपुर और वाराणसी में वोटिंग होगी। चुनाव में विकास और जातपात को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झडी लगी है। मतदाताओं के दिलोदिमाग में छा कर प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिये भारतीय जनता पार्टी(भाजपा),कांग्रेस,समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत कई छोटे बडे दलों के दिग्गज जोर आजमाइश में जुटे है। बिजली,पानी,सडक,रोजगार मुहैया कराने के साथ सुशासन देने के बडे बडे वादे किये जा रहे है। इन सबके बीच सूबे की बडी आबादी को जीने के साजोसामान उपलब्ध कराने वाली गंगा मैली कुचैली होकर नाले की शक्ल में बहते देखी जा सकती है। माघ के पवित्र महीने में इस दौरान बसंत पंचमी,माघी पूर्णिमा समेत कई धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी भी लगायी और घाटों पर हजारों टन गंदगी छोड कर चलते बने। दूसरी ओर, चर्मशोधन इकाइयों और औद्योगिक कचरे के अलावा घरों से निकलने वाला अपशिष्ट भी गंगा में समाता रहा और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर आंख मूंद कर चुनाव में अपने कर्तव्य को पूरी शिद्दत से निभाते रहे। 


गंगा तीरे बसे शहरों के विकास में गंगा की विशेष भूमिका है। दशकों तक एशिया के मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर में उद्योगों की फसल को लहलहाने में गंगा का महती योगदान है जबकि धार्मिक नगरी इलाहाबाद और वाराणसी में गंगा लाखों लोगों को पर्यटन समेत अन्य रोजगार मुहैया कराती है। गंगा की उपजाऊ मिट्टी और पानी से सूबे में लहलहाती फसल लाखो किसान परिवारों के जीवन में उजाला बनाये हुये है। गंगा की गोद में दुर्लभ प्रजाति के जीवजंतु अठखेलियां करते हैं और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके बावजूद दशकों से गंगा की दिनोदिन मैला होता जल पर्यावरणविदों,गैर सरकारी संगठनों और सरकारों के लिये चिंता का सबब बना हुआ है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की 12 प्रतिशत बीमारियों की वजह गंगा का दिनोदिन प्रदूषित होता जल है। गंगा के जल में आर्सेनिक, फ्लोराइड एवं क्रोमियम जैसे जहरीले तत्व बड़ी मात्रा में मिलने लगे हैं। कानपुर शहर में कुकरमुत्ते की तरह फैली अनगिनत चर्मशोधन इकाईयों , रसायन संयंत्र, कपड़ा मिलों, डिस्टिलरी, बूचड़खानों और अस्पतालों का अपशिष्ट गंगा के प्रदूषण के स्तर को और बढ़ा रहा है। केन्द्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गंगा का पानी तो प्रदूषित हो ही रहा है, साथ ही बहाव भी कम होता जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो गंगा में पानी की मात्रा बहुत कम व प्रदूषित हो जाएगी। देश के प्रमुख धार्मिक शहर वाराणसी की पहचान गंगा के निर्मल जल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी में आॅक्सीजन की मात्रा भी सामान्य से कम हो गई है। वैज्ञानिक मानते हैं कि गंगा के जल में बैक्टीरियोफेज नामक विषाणु होते हैं, जो जीवाणुओं व अन्य हानिकारक सूक्ष्म जीवों को समाप्त कर देते हैं मगर प्रदूषण के चलते इन लाभदायक विषाणुओं की संख्या में भी काफी कमी आई है। इसके अतिरिक्त गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे कछुए, मछलियाँ एवं अन्य जल-जीव समाप्ति की कगार पर हैैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में सत्तासीन होते ही नमामि गंगे कार्यक्रम शुरू किया। नमामि गंगे मिशन के लिये तकरीब 50 हजार करोड़ के खर्च का अनुमान है। पहले पाँच साल के लिये 20 हजार करोड़ का प्रावधान है। यह राशि बीते 25-30 सालों में गंगा सफाई पर खर्च की गई राशि से चार गुणा ज्यादा है। विशेषज्ञों के अनुसार गंगा के घाटों के सौन्दर्यीकरण और इससे सम्बन्धित समूची योजना के क्रियान्वयन में तकरीबन 20 साल का समय लग सकता है। गंगा में प्रदूषण की निगरानी कर रही राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कानपुर में गंगा जल के प्रदूषण पर चिंता जतायी। टेनरीज से निकले अपशिष्ट में क्रोमियम 70 मिलीग्राम प्रतिलीटर और टोटल सॉलिड सस्पेंडेड 4000 मिलीग्राम प्रतिलीटर निकल रहा था। गौरतलब है कि कानपुर शहर में शोधन क्षमता नौ एमएलडी की है लेकिन शहर की 402 टेनरीज से रोज़ाना 50 एमएलडी पानी निकल रहा है। राष्ट्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों के अनुसार असलियत में 41 एमएलडी पानी बिना सफाई के सीधे गंगा में गिर रहा है। गंगा की शुद्धि के लिये पहला गंगा एक्शन प्लान 1985 में अस्तित्त्व में आया जो तकरीब 15 साल तक चला और इसे मार्च 2000 में बन्द कर दिया गया क्योंकि कामयाबी आशा के अनुरूप नहीं मिली। इसमें कुल मिलाकर 901 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसी दौरान 1993 में यमुना, गोमती और दामोदर नदियों को मिलाकर गंगा एक्शन प्लान दो बनाया गया जो असल में सन् 1995 में प्रभावी हो सका। इसे सन् 1996 में एनआरसीपी में विलय कर दिया गया। गंगा को तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने के बाद फरवरी 2009 में राष्ट्रीय नदी गंगा बेसिन अथॉरिटी का गठन किया गया जिसमें गंगा के साथ-साथ यमुना, गोमती, दामोदर व महानंदा को भी शामिल किया गया। 

वर्ष 2011 में इस अथॉरिटी को एक अलग सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया। यहाँ यह ग़ौरतलब है कि 2014 तक गंगा की सफाई पर कुल मिलाकर 4168 करोड़ स्वाहा हो चुके थे। जबकि कामयाबी केवल 2618 एमएलडी क्षमता के अलावा नगण्य रही। बहुतेरे एसटीपी देखरेख के अभाव में, बहुतेरे यांत्रिक खराबी की वजह से और बहुतेरे समय पर बिजली आपूर्ति न हो पाने के कारण बन्द हो गए। गंगा के किनारे मेले और कुम्भ-महाकुम्भ जैसे आयोजन होते हैं। इन अवसरों पर करोड़ों-करोड़ श्रद्धालु-धर्मभीरू भक्त गंगा में डुबकी लगाकर अपना जीवन धन्य मानते हैं। रोज़ाना की बात तो दीगर है, इन अवसरों पर हजारों टन पूजन सामग्री गंगा में प्रवाहित होती है। गंगा किनारे शवदाह और उसके बाद उसकी अस्थियों का विर्सजन सनातन धर्म में पुण्यकर्म माना जाता है। इससे होने वाली गन्दगी से गंगा के घाट पटे रहते हैं। मानसून में गंगा का रौद्र रूप बाढ़ के रूप में दिखाई देता है। यही वजह है कि सरकार ने नमामि गंगे मिशन की कामयाबी की ज़िम्मेदारी सबसे ज्यादा गंगा किनारे रहने बसने वाले लोगों और आस्थावान धर्मभीरू लोगों पर डाली है। उसने इसे योजना कहें या मिशन की कामयाबी के लिये सामाजिक भागीदारी को अहमियत दी है। पर्यावरणविद डा. बी. डी. त्रिपाठी का कहना है कि मोदी सरकार भी पुरानी योजनाओं को ही आगे बढ़ा रही है। गंगा की सबसे गम्भीर समस्या पानी की कमी है। कई जगह गंगा नदी तालाब के रूप में परिवर्तित हो गई है। गंगा की निर्मलता पूरी तरह से उसकी अविरलता पर निर्भर है। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images