Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

अाफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

$
0
0
shahid-afridi-retirement
शारजाह, 20 फरवरी, पाकिस्तान के दिग्गज आॅलराउंडर शाहिद आफरीदी ने आखिरकार अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 36 वर्षीय आफरीदी ने रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिये 28 गेंदो में 54 रन बनाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,“ मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मैं इस घरेलू लीग में अपने प्रशंसकों के लिये खेल रहा हूं और अभी दो साल और खेलना जारी रखूंगा। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अब संन्यास लेता हूं।” 21 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले आफरीदी ने 2010 में टेस्ट से आैर 2015 में हुये विश्वकप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह वह सिर्फ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्व्ंटी-20 मैच ही खेल रहे थे। पिछले साल 2016 में भारत की मेजबानी में हुई ट्वंटी- 20 विश्वकप में अाफरीदी पाकिस्तान ट्वंटी-20 टीम के कप्तान थे। लेकिन विश्वकप के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और एक खिलाड़ी के रूप में खेल के छोटे प्रारूप में अपना कैरियर जारी रखा था।


आफरीदी ने 1996 में केन्या के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। लेकिन वह उस समय सुर्खियो में आये जब उन्होंने अपने दूसरे ही अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए मात्र 37 गेंदों पर शतक ठोक डाला। उनके इस रिकॉर्ड को 17 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया है। आफरीदी ने 1998 में कराची में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। बूम बूम के नाम से मशहूर दिग्गज ऑलराउंडर आफरीदी ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्व्ंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया था। बाद में वह बॉलिंग ऑलराउंडर बन गए। ट्वंटी -20 क्रिकेट में पाकिस्तान की शुरुआती सफलता का दारोमदार अाफरीदी पर ही रहा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह डेक्कन चार्जर की तरफ से भी खेल चुके हैं। आफरीदी ने 1998 से 2010 तक 27 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 1716 रन बनाये जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 156 का रहा। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक और आठ अर्धशतक लगाये। इसके अलावा उन्होंने 48 विकेट भी झटके। आफरीदी अपना शाहिद आफरीदी फाउंडेशन भी चलाते हैं। उन्होंने कहा,“ अब मेरे लिये मेरा फांडेशन अहम हैं। मैंने अपने देश के लिये पूरी गंभीरता और पेशेवर तरीके से क्रिकेट खेला।” 

आफरीदी ने वर्ष 1996 से 2015 तक 398 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 369 पारियां खेली और 8064 रन बनाए। वनडे में उनका सर्वाेच्च स्कोर 124 का रहा। इसके अलावा उन्होंने छह शतक और 39 अर्धशतक जमाये। आफरीदी ने अपने 398 वनडे में 395 विकेट लिये। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 8000 रन और 350 से ज्यादा विकेट लिया है। वनडे अाफरीदी के नाम 351 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 300 का आंकड़ा नहीं छूआ है। सिक्सर किंग आफरीदी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ट्वंटी-20 के 98 मैचों के 90 पारियों में 1405 रन बनाये। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 54 का रहा। ट्वंटी-20 में वह उनके नाम चार अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 97 विकेट भी चटकाये।

आस्ट्रेलिया के हर खिलाड़ी के लिये ‘प्लान’ है : रहाणे

$
0
0
india-have-plan-for-aussies-rahane
पुणे, 20 फरवरी, भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने कहा है कि टीम इंडिया के पास आस्ट्रेलिया के हर खिलाड़ी के लिये अलग से योजना तैयार है और वह उसका खुलासा मैदान पर ही करेंगे। रहाणे ने यहां सोमवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय टीम को अपनी जीत का भरोसा है और वह अपने विजयी क्रम को बनाये रखेगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से शुरू होगा। भारतीय बल्लेबाज ने बहुप्रतीक्षित सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम का सामना करने को लेकर माना कि विपक्षी टीम दिमागी रूप से दबाव बनाने का प्रयास करती है लेकिन भारत भी इसके लिये तैयार है। उन्होंने कहा“ हम सभी जानते हैं कि आस्ट्रेलिया मांइड गेम खेलने में माहिर है। वह मैदान पर जैसा खेलना चाहते हैं वैसा कर सकते हैं लेकिन हम भी तैयार हैं। हमें पता है कि वह स्लेजिंग करते हैं। वे जो चाहे वैसा करें यह उनकी रणनीति है।” रहाणे ने कहा“ हर टीम की अपनी रणनीति होती है और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्लेजिंग या आक्रामकता के साथ खेलने की जो भी रणनीति चाहते हैं वैसा कर सकते हैं। लेकिन हम भी तैयार हैं। मैं आपको अपनी योजना नहीं बता सकता लेकिन इतना कहूंगा कि हमारे पास उनके हर खिलाड़ी के लिये अलग से योजना तैयार है और हम मैदान पर उन्हें दिखाएंगे।” 


28 वर्षीय रहाणे ने चोट के बाद बंगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से वापसी की है। वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्टों में नहीं खेल सके थे। इसके बाद उन्हें तिहरा शतक लगाने वाले करूण नायर पर तरजीह दी गयी थी और बंगलादेश के खिलाफ मैच में वह फिर से अंतिम एकादश का हिस्सा बने। भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले ने मध्यक्रम के बल्लेबाज रहाणे का पूरा समर्थन करते हुये उन्हें टीम के लिये अहम बताया था। रहाणे ने कहा“ चोट को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है यह खेल का हिस्सा है। लेकिन मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि कप्तान और कोच ने मेरा पूरा समर्थन किया और खुद को साबित करने का फिर से मौका दिया। मैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खेल को लेकर आश्वस्त हूं।” उन्होंने कहा“ नायर बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और उनका नाबाद 303 का स्कोर कमाल का था। लेकिन अंत में हम सभी अपने देश के लिये खेलते हैं और अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैंने चोट के बाद बंगलादेश के खिलाफ टीम में वापसी की और 82 रन की अहम पारी खेलकर खुद को साबित किया। इससे मेरा भरोसा काफी बढ़ा है और आगामी सीरीज काे लेकर भी मैं बहुत उत्साहित हूं।” मध्यक्रम के बल्लेबाज ने साथ ही माना कि जिस लय में भारतीय टीम खेल रही है वह आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। टीम को पहले मैच से ही अपनी लय को बनाये रखना होगा ताकि आगे मनोबल ऊंचा रहे। विपक्षी टीम के खिलाफ तैयारी को लेकर कहा“ हमें अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से खेलना होगा न कि आस्ट्रेलिया कैसे खेलता है और कितने गेंदबाज उतारता है इसकी चिंता करनी है।” रहाणे ने अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को लेकर कहा“ हम आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेलेंगे और परिस्थितियों के हिसाब से अपनी रणनीति बनाएंगे। लेकिन यह ध्यान देना होगा कि अभ्यास मैच और मुख्य मैच पूरी तरह से अलग होते हैं।” 

पुरुष टीम की पहली महिला कोच बनीं चान युएन

$
0
0
first-women-become-men-football-coach
बीजिंग, 20 फरवरी, हांगकांग के ईस्टर्न स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब टीम की मुख्य कोच चान यूएन टिंग को बनाया गया है जो किसी पुरुष टीम की पहली महिला कोच होंगी। ईस्टर्न को बुधवार को एशियाई चैंपियंस लीग में दो बार के चैंपियन गुआनझू एवरग्रांदे फुटबाल क्लब के खिलाफ मुकाबले में उतरना है। 28 वर्षीय चान ने गत वर्ष हांगकांग प्रीमियर लीग में ईस्टर्न का नेतृत्व किया था और अब वह गुआनझू के कोच लुईज फेलिप स्कोलारी के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। चान टिंग ने कहा,“ यह बेहद शानदार है। खासकर तब जब आप 2002 में विश्वकप जीत चुके ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी और गूआनझु के कोच टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती हूं। लेकिन अब हम उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। मुझे पता है कि इस समय हमें अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर देना होगा।” एशियाई फुटबॉल परिषद के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने कहा,“ यह एक ऐतिहासिक क्षण है। एशिया में फुटबॉल और विश्व खेल के लिये यह एक अभूतपूर्व समय है। मुझे पूरी उम्मीद है कि विश्व इसे बड़े ध्यान से देखेगा।” 

स्टोक्स मालामाल, इशांत को नहीं मिला खरीददार

$
0
0
ben-stoks-soled-in-14-5-crors-ishant-unsold
बेंगलुरू,20 फरवरी, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें संस्करण की सोमवार को हुई नीलामी में 14.5 करोड़ रूपये की कीमत पाकर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये तो वहीं पहली बार अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने लीग में अच्छी कीमत के साथ जगह बना ली। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को खरीददार ही नहीं मिला। आईपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी यहां पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहे लीग के 10वें संस्करण की नीलामी में शामिल हुईं जिसमें इस बार 351 खिलाड़ी दांव पर रहे। इनमें 130 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे जिनमें इंग्लिश खिलाड़ी स्टोक्स को अपना दूसरा ही सत्र खेल रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रूपये की भारी भरकम कीमत खर्च कर खरीद लिया। ऑलराउंडर स्टोक्स का बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था। उम्मीद के मुताबिक स्टोक्स के लिये सुबह के सत्र में मुंबई इंडियन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भारी बोली लगाई। लेकिन अंतत: पुणे ने साढ़े 14 करोड़ रूपये की भारी कीमत देकर उन्हें खरीदा। अंत तक इंग्लिश ऑलराउंडर सर्वाधिक कीमत पाने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि बेंगलुरू ने उनके टीम साथी टाइमल मिल्स पर उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये से कहीं अधिक खर्च कर 12 करोड़ रूपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। फ्रेंचाइजियों ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर उम्मीद के हिसाब से काफी खर्चा किया और आॅलराउंडर क्रिस वोक्स तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी रहे जिन्हें अच्छी कीमत मिली। वोक्स को 4.2 करोड़ रूपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा।


भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दो करोड़ रूपये के बेस प्राइस के साथ महंगे खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और सुबह के सत्र में नहीं बिके इशांत को नीलामी के बाकी सत्र में भी कोई खरीददार नहीं मिला। इशांत के अलावा भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, ऑलराउंडर इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, उन्मुक्त चंद, अभिनव मुकुंद, मयंक डागर, आर पी सिंह, अखिल हेरवदकर अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। हालांकि इस बीच कर्ण शर्मा को 3.2 करोड़ की संतोषजनक कीमत मिल गयी। कर्ण की बोली काफी रोमांचक रही जिसमें नीता अंबानी और उनके बेटे तथा टीम मेंटर श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने काफी गंभीरता से हिस्सा लिया और काफी माथापच्ची के बाद उन्हें 3.2 करोड़ रूपये खर्च कर सनराइजर्स हैदराबाद से अपनी टीम मुंबई इंडियन्स में शामिल कर लिया। सुबह के सत्र में करीब 70 खिलाड़ियों को खरीदा गया जिसमें इस बार अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने आईपीएल में खाता खोला। इनमें मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये और 18 साल के युवा गेंदबाज राशिद खान को हैदराबाद ने ही उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये से कहीं अधिक चार करोड़ रूपये की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया जो काफी चौंकानेवाला रहा। 

नीलामी के अंतिम सत्र में मनोज तिवारी को पुणे ने उने बेस प्राइस 50 लाख रूपये पर जबकि कोलकाता ने डैरेन ब्रावो को उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये की कीमत पर ही खरीद लिया। आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन का पुणे ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीदा। वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी को पंजाब ने 30 लाख रूपये पर खरीदा जो उनका बेस प्राइस था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर और आईसीसी की ट्वंटी 20 रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी इमरान ताहिर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा जो काफी अचरज भरा रहा। इमरान का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था। वहीं आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन काउल्टर नाइल को उनके बेस प्राइस एक करोड़ से अधिक 3.5 करोड़ रूपये में केकेआर ने खरीदा। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने नीलामी में अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों पर पैसा लगाया जिसकी पहले से ही काफी उम्मीद की जा रही थी इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टाइमल मिल्स पर 12 करोड़ रूपये खर्च कर डाले। मिल्स का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था। कोलकाता नाइटराइडर्स ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पांच करोड़ रूपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में दो गेंदबाजों कैगिसो रबादा और पैट्रिक कमिंस पर 9.5 करोड़ रूपये खर्च किये। रबादा का बेस प्राइस एक करोड़ रूपये था जिन्हें पांच करोड़ रूपये और पैट्रिक का बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था जिनमें 4.5 करोड़ रूपये की अच्छी कीमत मिली। आईपीएल नीलामी में इस बार कुल खिलाड़ियों में 229 खिलाड़ी गैर अनुभवी थे। नीलामी में शामिल खिलाड़ियों के पूल में 62 बल्लेबाज, 117 गेंदबाज, 150 ऑलराउंडर्स और 30 विकेटकीपर थे। दो करोड़ रूपये के बेस प्राइस वाली सूची में बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट्रिक कमिंस, मिशेल जानसन, इशांत शर्मा और क्रिस वोक्स थे जबकि 15 अन्य रिजर्व खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक से 1.5 करोड़ रूपये रखा गया था। 

इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रूपये, श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को उनके बेस प्राइस दो करोड़ पर ही तथा कोरी एंडरसन को उनके बेस प्राइस एक करोड़ पर ही दिल्ली ने खरीद अपनी टीम में शामिल किया। क्रिस वोक्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके बेस प्राइस से दोगुनी कीमत देकर 4.2 करोड़ रूपये में खरीदा। मुंबई ने विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरण को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये और आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले साल दिल्ली के हाथों 8.5 करोड़ रुपये में बिकने वाले ऑलराउंडर पवन नेगी काे इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु ने एक करोड़ में ही अपने टीम में शामिल किया है। कर्ण सुबह की नीलामी में 3.2 करोड़ रूपये की सर्वाधिक कीमत पाने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे। नेगी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट को पुणे सुपरजाएंट्स ने 30 लाख रूपये, रिषी धवन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 55 लाख रूपये, प्रवीण तांबे को 10 लाख रूपये में हैदराबाद, मुरगन अश्विन को दिल्ली ने एक करोड़ रूपये, नाथू सिंह को 50 लाख रूपये में गुजरात, अंकित चौधरी को दो करोड़ रूपये में बेंगलुरू ने खरीदा। एकलव्य द्विवेदी को अपने 75 लाख रूपये की कीमत मिली और वह हैदराबाद का हिस्सा बने। आदित्य तारे को दिल्ली ने 25 लाख, राहुल तेवतिया को 25 लाख रूपये में पुणे , अंकित बवाने को दिल्ली ने 10 लाख रूपये में खरीदा। कर्नाटक के ऑलराउंडर के गौतम को उनके बेस प्राइस 10 लाख रूपये से कहीं अधिक दो करोड़ रूपये खर्च कर लीग की सबसे अमीर टीम मुंबई ने खरीदा। 

फ्रेंचाइजियों ने जहां कई नये चेहरों पर करोड़ों खर्चे वहीं अनुभवी और नामी खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। नीलामी में खाली लौटे खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल भी शामिल रहे। दोपहर की नीलामी में सबसे पहला नाम गुप्तिल का ही था। नीलामी प्रक्रिया के बाद पुणे के मालिक संजीव गोएनका ने स्टोक्स पर भारी रकम खर्च करने को लेकर कहा कि उनकी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिनमें स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर की ही कमी थी। हालांकि पुणे के लिये यह कितना फायदे का सौदा साबित होगा यह समय आने पर पता चलेगा क्योंकि फ्रेंचाइजी इस बात से अवगत है कि इंग्लिश खिलाड़ी लीग के शुरूआती 14 मैच ही खेल सकेंगे। गोएनका ने कहा“ हमारे लिये यह अहम निर्णय था। नये कप्तान स्टीवन स्मिथ और कोच स्टीफन फ्लेमिंग का भी यह निर्णय था।” 25 साल के स्टोक्स ने अभी तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेला है। उनका करियर स्ट्राइक रेट 134 से अधिक का है तथा गेंदबाजी में 77 मैचों में 8.60 का इकोनोमी रेट है। मुंबई की मालिक नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी ने कहा“ हम स्टोक्स को नहीं खरीद पाने पर निराश नहीं हैं। हमने बाकी जो भी खिलाड़ी खरीदे वे बढ़िया हैं। हमारी रणनीति अच्छे खिलाड़ी खरीदना था और हमने वैसा किया।” वहीं नीता ने कहा कि उनकी टीम ने हमेशा युवाओं का समर्थन किया है। वह खुश हैं कि मिशेल जानसन वापसी कर रहे हैं। 

ब्लाइंड टीम से पुरस्कार राशि का प्रमाण मांगने से हुआ विवाद

$
0
0
conflict-for-prize-money
नयी दिल्ली, 20 फरवरी, दूसरा ट्वंटी-20 दृष्टिबाधित विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये सोमवार को खेल मंत्री विजय गाेयल के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह इस दौरान पिछली पुरस्कार राशि का प्रमाण मांगने से विवाद समारोह के रूप में बदल गया। खेल मंत्री गोयल ने दृष्टिबाधित विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करने के लिये अपने निवास पर आमंत्रित किया था। गोयल ने समारोह में टीम को 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। लेकिन खिलाड़ी इस पर नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि पिछली बार विश्वकप जीतने पर खेल मंत्रालय की तरफ से प्रत्येक खिलाड़ी को पांच लाख रूपये और सामाजिक न्याय एवं अाधिकारिता मंत्रालय की तरफ से दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया था। जब खिलाड़ियों ने पिछली बार की पांच-पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि की बात कही तो मंत्रालय के एक अधिकारी ने उनसे इसके लिये प्रमाण मांग लिया। अधिकारी का प्रमाण मांगना था कि भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जी महंतेश सिरे से ही उखड़ गये। महंतेश बार बार यह पूछने लगे कि कौन अधिकारी है जो उनसे यह प्रमाण मांग रहा है। खेल मंत्री गाेयल ने खुद आकर महंतेश को शांत करने की कोशिश की लेकिन महंतेश का गुस्सा थमने काे तैयार नहीं था। टीम के खिलाड़ी भी भड़के हुये कह रहे थे कि क्या उन्हें बेइज्जती करने के लिये यहां बुलाया गया था। 10 लाख रूपये तो उनकी हवाई यात्रा का ही खर्चा है। गोयल के कहने पर महंतेश उनके साथ कार्यालय में गये और लगभग आधा घंटा इस मुद्दे पर बातचीत चलती रही। गोयल ने कार्यालय से बाहर आकर मीडिया से कहा कि उन्होंने महंतेश काे आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में सभी दस्तावेज देखेंगे और यदि खिलाड़ियों को पिछली बार पांच-पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गयी थी तो इस बार भी उन्हें इतनी ही राशि जरूर मिलेगी।



यह भी हैरानी की बात थी कि सम्मान समारोह विश्व विजेता टीम के लिये था लेेकिन समारोह में भारी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता भी शामिल थे। यह कहना मुश्किल था कि यह टीम का सम्मान समारोह था या फिर कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम था। पूरे समारोह के दौरान अव्यवस्था का आलम था। समारोह खत्म होते ही विश्वकप टीम को मंच से ही हटा दिया गया। इसके बाद अधिकारी द्वारा पांच लाख रुपये मिलने का प्रमाण मांगने से माहौल पूरी तरह से गर्मा गया। विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने पुरस्कार राशि पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,“ रियो ओलंपिक में पदक जीतने वालों को करोड़ों रुपये दिये गये । लेकिन हमने तीसरी बार विश्वकप जीता है फिर हमारी टीम को मात्र 10 लाख रुपये की ही राशि दी गई है। गत वर्ष हमने एशिया कप जीता था उस समय सामाजिक मंत्रालय ने ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये दिये थे।” भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जी महंतेश ने पुरस्कार राशि पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,“ पिछली बार विश्वकप जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को पांच-पांच लाख रुपये दिये गये थे जिसकी तुलना में इस बार की राशि बहुत कम है। यह टीम और खिलाड़ियों का अपमान है। मैं खेल मंत्री से अनुराेध करता हूं कि सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये की व्यक्तिगत पुरस्कार राशि दी जाए।” महंतेश तो उस अधिकारी पर बेहद नाराज थे जिन्होंने उनसे पिछली पुरस्कार राशि का प्रमाण मांगा था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुरोध करते हुये कहा कि बोर्ड ब्लाइंड क्रिकेट को मान्यता दे। भारत ने अपनी मेजबानी में हाल ही में हुये ब्लाइंड ट्वंटी-20 विश्वकप में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से पीटकर दूसरी बार खिताब जीता। विजेता टीम के आॅलराउंडर जफर इकबाल ने भी पुरस्कार राशि पर बेहद नाराजगी जाहिर की। जफर का यह दूसरा विश्वकप था। जफर ने कार्यक्रम से इतर कहा,“ पिछली बार विश्वकप जीतने पर टीम के खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय की तरफ से पांच-पांच और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से दो-दो लाख रुपये दिये गये थे। लेकिन इस बार पूरी टीम को मात्र 10 लाख रुपये की ही पुरस्कार राशि दी गयी।” आलॅराउंडर जफर ने कहा,“ हमने गत वर्ष एशिया कप भी जीता था तब सामाजिक मंत्रालय ने ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये दिये थे। लेकिन इस बार खेल मंत्रालय की तरफ से खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से कोई पुरस्कार नहीं मिलने से हमारा मनोबल नीचे गिरा है।”

इशांत ,ताहिर ,पुजारा और पठान को नहीं मिला भाव

$
0
0
ishant-pujara-pathan-tahir-unsold
बेंगलुरू,20 फरवरी, दुनिया के नंबर एक ट्वंटी-20 गेंदबाज इमरान ताहिर, भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ,विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और आलराउंडर इरफान पठान को आईपीएल-10 के लिये सोमवार को यहां हुयी नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। नीलामी में 94 खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिल पाये। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर ताहिर का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने उन पर कोई भाव नहीं लगाया। इशांत को दो करोड़ रुपये के शीर्ष आधार मूल्य में रखा गया था और पहले राउंड में जब उनका नाम आया तो फ्रेंचाइजी टीमों ने आश्चर्यजनक रूप से उनके नाम पर चुप्पी साधे रखी। भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ समझे जाने वाले और हाल के समय में अपना स्ट्राइक रेट तेज करने वाले चेतेश्वर पुजारा का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था लेकिन टीमों को इस बल्लेबाज में ट्वंटी-20 की काबिलियत नहीं दिखाई दी। हाल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले बांये हाथ के तेज गेंदबाज तथा आलराउंडर इरफान पठान भी किसी टीम को प्रभावित नहीं कर पाये। पठान का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (आधार मूल्य 50 लाख) ,इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (डेढ़ करोड़) ,दक्षिण अफ्रीका के काइल एबोट (डेढ़ करोड़) ,आस्ट्रेलिया के ब्रैड हाग (50 लाख) ,मुंबई की नयी सनसनी पृथ्वी शॉ (10 लाख) ,दिल्ली के उन्मुक्त चंद (30 लाख) ,वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स (एक करोड़) और जैसन होल्डर (डेढ करोड़) , आस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन (डेढ़ करोड़) और नाथन लियोन (डेढ़ करोड़) तथा आरपी सिंह (30 लाख) को टीमों ने कोई भाव नहीं दिया। 

यूनीटेक को खरीदारों को 14 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटाने का निर्देश

$
0
0
sc-order-to-unitech-refund
नयी दिल्ली, 20 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने रियल स्टेट कंपनी यूनीटेक को 39 फ्लैट खरीदारों द्वारा जमा कराई गई 16.55 करोड़ रुपये की राशि पर 14 प्रतिशत की दर से ब्याज जमा कराने को कहा है। इन खरीदारों ने निर्धारित समय पर फ्लैट नहीं मिलने के कारण कंपनी से पैसे वापस मांगे हैं। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने आज यूनीटेक से आठ सप्ताह में ब्याज की राशि उसकी रजिस्ट्री में जमा कराने को कहा। रजिस्ट्री की 90 प्रतिशत राशि 39 आवास खरीदारों को वितरित की जाएगी। न्यायालय ने कहा कि मूलधन पर ब्याज की गणना एक जनवरी, 2010 से की जाएगी। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अपने एक अहम फैसले के तहत यूनीटेक को अपने 39 फ्लैट खरीदारों को निर्धारित समय पर फ्लैट न देने पर दो करोड़ रुपए वापस करने के निर्देश दिए थे। रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक अपने गुरुग्राम स्थित विस्टा हाउसिंग प्रोजेक्ट में तय समय सीमा में खरीदारों को फ्लैट देने में विफल रही है। 

खाड़ी देशों में पाकिस्तानी कामगारों की मांग घटी

$
0
0
pakistan-worker-demand-less-in-gulf
नयी दिल्ली 20 फरवरी, भारत और बंगलादेश के प्रशिक्षित कामगारों से मिल रही कड़ी चुनौती के कारण खाड़ी देशों तथा यूरोपीय देशों में पाकिस्तानी कामगारों की मांग तेजी से घट रही है, जिससे आने वाले समय में वहां बेरोजगारी विकराल रुप धारण कर सकती है। पाक दैनिक ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में आज प्रकाशित खबर के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा गत सप्ताह जारी रिपोर्ट में अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा जुलाई 2016 से जनवरी 2017 के बीच भेजे गये पैसे में करीब दो प्रतिशत की कमी आने का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब से भेजे जाने वाले धन में सबसे अधिक 5.6 प्रतिशत गिरावट आयी है और यह 3.70 अरब डॉलर रह गया है। संयुक्त अरब अमीरात से भेजे जाने वाला धन 1.8 फीसदी घटकर 2.44 अरब डॉलर तथा खाडी सहयोग परिषद् (जीसीसी) के अन्य सदस्य देशों से भेजे जाने वाली राशि 1.7 प्रतिशत घटकर 1.34 अरब डॉलर रह गयी है। विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने 2015-16 में 30 जून तक रिकॉर्ड 19.9 अरब डॉलर स्वदेश भेजे थे। विदेशों से पाकिस्तान भेजे जाने वाले कुल धन का 65 प्रतिशत हिस्सा सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात से भेजा जाता है।


यूरो क्षेत्र से ब्रिटेन के बाहर होने , श्री डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने और कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढाव से खाडी देशों तथा यूरोपीय देशों में विदेशी कामगारों की मांग घटी है। पाकिस्तान से आमतौर पर अकुशल कामगार खाडी देशों तथा यूरोपीय देशों में काम की तलाश में जाते हैं जबकि भारत तथा बंगलादेश के कामगार प्रशिक्षित होते हैं। गत दस साल में दक्ष भारतीय तथा बंगलादेशी कामगारों ने खाडी़ देशों तथा यूरोपीय देशों में पाकिस्तानी नागरिकों की मांग घटा दी है। इसके अलावा पाकिस्तानी दूतावासों ने कभी भी विदेशों में काम करने वाले अपने नागरिकों की मदद नहीं की जबकि भारत तत्काल अपने नागरिकों की सहायता करता है। भारत की मौजूदा सरकार ने विदेशों में छाेटे- मोटे काम करने के लिए जाने वाले अपने नागरिकों को प्रशिक्षित करने तथा उनके कौशल उन्नयन के लिए नयी परियोजना की शुरुआत भी की है। रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत कई साल से पाकिस्तानी नागरिकों को अपने यहां काम नहीं दे रहा है लेकिन उसने भारतीयों तथा बंगलादेशी नागरिकों के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं। पाकिस्तान ने कभी भी कुवैत के समक्ष यह मामला नहीं उठाया। 

शेयर बाजार पाँच महीने के उच्चतम स्तर पर

$
0
0
stock-market-5monts-top
मुंबई 20 फरवरी, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर दिग्गज कंपनियों के साथ धातु, आईटी, टेक, दूरसंचार तथा यूटिलिटीज समूहों में हुई लिवाली से आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब साढ़े पाँच महीने तथा बीएसई का सेंसेक्स लगभग पाँच महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन निवेश धारणा सकारात्मक रही। सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत यानी 192.83 अंक की तेजी के साथ 28,661.58 अंक पर और निफ्टी 0.65 फीसदी यानी 57.50 अंक की तेजी के साथ 8,886.25 अंक पर रहा। आज खास बात यह रही कि खुलने के बाद बाजार धीरे-धीरे लेकिन लगातार चढ़ता गया। एचडीएफसी बैंक में अतिरिक्त विदेशी निवेश पर रिजर्व बैंक द्वारा पाबंदी हटा लिये जाने के बाद लगातार दूसरे कारोबारी दिवस बाजार की बढ़त में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के निदेशक मंडल द्वारा 160 अरब रुपये तक के शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी मिलने के बाद आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा 4.08 प्रतिशत की तेजी इसमें देखी गयी। टाटा स्टील के शेयर भी चार प्रतिशत चढ़े। सबसे ज्यादा 1.72 प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में रही। दूरसंचार कंपनियों आइडिया और वोडाफोन के विलय के बारे में दोनों कंपनियों के बीच वार्ता एक महीने में पूरा होने की खबर आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में भी तेजी रही। सेंसेक्स की 13.16 अंक की तेजी के साथ 28,481.91 अंक पर खुला। कुछ ही मिनट में यह 28,419.27 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। लेकिन, इसके बाद बाजार अंक-अंक कर लगातार चढ़ता रहा। कारोबारी की समाप्ति से ठीक पहले 28,696.53 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 192.83 अंक ऊपर 28,661.58 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले साल 23 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। निफ्टी की शुरुआत गिरावट में हुई। यह 3.15 अंक नीचे 8818.55 अंक पर खुला। इसके बाद इसका ग्राफ सेंसेक्स की तरह ही रहा। कारोबार के दौरान 8,809.80 अंक के दिवस के निचले तथा 8886.25 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 57.50 अंक चढ़कर 8,879.20 अंक पर बंद हुआ। यह 08 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। बाजार में लिवाली का जोर चौतरफा रहा। सेंसेक्स की 30 में से 23 तथा निफ्टी की 51 में से 35 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुये। बीएसई में कुल 3,039 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ इनमें 1,708 बढ़त में तथा 1,133 गिरावट में रहे जबकि 198 के शेयरों के भाव गत दिवस पर स्थिर रहे। छोटी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा लिवाली हुई। बीएसई का स्मॉलकैप 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,589.63 अंक पर रहा। मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप भी 0.68 प्रतिशत चढ़कर 13,514.49 अंक पर पहुँच गया।

मध्यप्रदेश : विधानसभा का बजट सत्र कल से, विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

$
0
0
mp-assembly-session-from-tomorrow
भोपाल, 20 फरवरी, मध्यप्रदेश विधानसभा का कल से शुरू होने वाला बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरेगी। बजट सत्र का आरंभ राज्‍यपाल के अभिभाषण से होगा। बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा। 39 दिवसीय बजट सत्र में सदन की कुल 22 बैठकें होंगी। इस सत्र में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2017-2018 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। मध्यप्रदेश की 14वीं विधानसभा का यह 13वां सत्र होगा। कांग्रेस व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय और उसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं होने, पाकिस्तान की इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) जासूसी मामले में कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोगों की संलिप्तता, कटनी हवाला मामले, नर्मदा में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन आदि मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेर सकती है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने आज विधानसभा में सत्र संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक कुल 5,931 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 105, स्थगन प्रस्ताव की 17, अशासकीय संकल्प की 48 तथा शून्यकाल की 35 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 

मध्यप्रदेश में विपक्ष का नेता अब कांग्रेस हाईकमान तय करेगा

$
0
0
high-comman-decide-mp-pleader-opposition
भोपाल, 20 फरवरी, मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता का चयन अब कांग्रेस हाईकमान करेगा। राज्य विधानसभा के बजट सत्र की मंगलवार से शुरूआत के एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की आज यहां महत्वपूर्ण बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से तय किया कि नेता प्रतिपक्ष का चयन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में नेता प्रतिपक्ष के चयन की जवाबदारी श्रीमती गांधी और श्री राहुल गांधी को सौंप दी गयी। बैठक में मौजूद रहे श्री माकन ने बताया कि वह यह प्रस्ताव कांग्रेस हाईकमान को पहुंचा देंगे। इसके पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक पौने दो बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रारंभ हुयी और लगभग बीस मिनट में समाप्त हो गयी। बैठक में विपक्ष के नेता पद के दावेदार अजय सिंह और मुकेश नायक समेत पार्टी विधायक भी मौजूद थे। श्री सत्यदेव कटारे के निधन से खाली हुये इस पद के लिये उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, मुकेश नायक, रामनिवास रावत और महेन्द्र सिंह कालूखेडा के नाम चर्चा में हैं। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले कांग्रेस नया नेता प्रतिपक्ष चुनने का प्रयास कर रही है।

करुंगा एक लाख करोड़ से ज्यादा का स्वदेशी बाजार : बाबा रामदेव

$
0
0
will-creates-billions-market-ramdev
भोपाल, 20 फरवरी, योग गुरु बाबा रामदेव ने आज भारतीय अर्थव्यवस्था में विदेशी कंपनियों का कब्जा होने और इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अगले पांच से सात साल में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का स्वदेशी बाजार तैयार करना चाहते हैं। मध्यप्रदेश में 'नमामि देवी नर्मदे' - सेवा यात्रा में शामिल होने आए बाबा रामदेव ने राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से कहा - '50 लाख करोड रुपए की भारतीय अर्थव्यवस्था में विदेशी कंपनियों का कब्जा है, लेकिन कोई राजनीतिक दल इस मुद्दे को नहीं उठाता क्योंकि जो सत्तारूढ दल होता है, वह पिछली सरकारों के अनुबंधों से बंधा होता है और विपक्षी दल भी किसी न किसी रूप में उनसे चंदा लेता है। इसलिए कोई राजनीतिक दल स्वदेशी की बात नहीं करता। - उन्होंने कहा - 'मैं अगले पांच से सात साल में एक लाख करोड़ से ज्यादा का स्वदेशी बाजार तैयार करना चाहता हूं। - कोका-कोला और पेप्सी जैसी कंपनियों के संबंध में बाबा रामदेव ने कहा कि इन कंपनियों ने नदियों के पवित्र पानी में जहर घोलकर उसे अपवित्र किया है। ये अपने उत्पादों को ग्लैमर का तड़का घोलकर बेचती हैं। इन्हें न केवल नर्मदा बल्कि देश से भी दूर होना चाहिए। काले धन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश के अंदर और बाहर जो काला धन है, वो देश के लाेगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंतरिक काले धन पर कठोर कदम उठाने के बाद उन्हें विश्वास है कि सरकार बाहर के काले धन पर भी ऐसे ही कदम उठाएगी। पिछले दिनों किसी भी पार्टी को अपना समर्थन नहीं देने का बयान दे चुके बाबा रामदेव ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली को लेकर भी अपनी निष्पक्षता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 2014 के पहले श्री मोदी का समर्थन किया था क्योंकि उस समय बहुत घोटाले सामने आ रहे थे, इसलिए वे परिवर्तन की जमीन तैयार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल के अभी तीन साल पूरे हुए हैं, अभी दो साल और देखने हैं। उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि प्रधानमंत्री आने वाले दो साल में कुछ अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी से उनका मोहभंग नहीं हुआ है, लेकिन संतों को किसी के भी प्रति आसक्त नहीं होना चाहिए। दो हजार के नए नोटों के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी आर्थिक और राजनीतिक अपराधों में बडी मुद्रा माध्यम बनती है, कम जगह लेती है, हर अनैतिक कार्य में ये माध्यम बनती है, इसलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी डिजिटल अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं। 

नोटबंदी प्रधानमंत्री का क्रांतिकारी कदम : उमा भारती

$
0
0
demonetization-revolutionary-action-uma-bharti
टीकमगढ 20 फरवरी, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कालाधन के खिलाफ नोटबंदी के कदम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्रांतीकारी कदम करारा दिया और कहा कि इससे आगे चलकर अच्छे परिणाम सामाने आयेंगे। सुश्री भारती ने यह बात आज यहां लाईफ लाइन ट्रेन के द्वारा कटे फटे ओट और जटिल बीमारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं। यहां लाईफ लाइन ट्रेन के माध्यम से जटिल बीमारियों का इलाज देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। सरकार की यह सुविधा आगमी 12 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। देश का यह 180वां जिला है जहां लाईफ लाइन द्वारा सभी वर्ग के लोगों को चित्सिसा उपलब्ध करई जायेगी। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी रूस्तम सिंह, गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज का प्रस्ताव मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में पारित कराकर इसे केन्द्र सरकार को भेज दिया जायेगा। गृहमंत्री ने कहा कि बुंदलेखण्ड में सिचाई संसाधान बढने के लिए सिंचाई परियोजना का विस्तार किया जा रहा है। इंपेक्ट इंडिया फाउंडेसन के प्रभारी वैभव गुप्ता ने कहा कि 20 फरवरी से 12 मार्च तक यह ट्रेन रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खडी रहकर बुंदेलखण्ड के लोगों का इलाज करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगी।

सपा नेता एवं मंत्री गायत्री प्रजापति को सुरक्षा मुहैया

$
0
0
gayatri-prajapati-security
लखनऊ, 20 फरवरी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के मामले में दायर याचिका पर सरकारी वकील के आश्वासन के बाद याचिका का निपटारा कर दिया। न्यायालय को बताया गया कि गायत्री प्रजापति को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसके बाद अदालत ने याचिका निस्तारित कर दी है। न्यायमूर्ति एस एन शुक्ल और न्यायमूर्ति शिव कुमार सिंह द्वतीय की खंडपीठ ने याची मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की ओर से दायर सुरक्षा दिये जाने की याचिका का निपटारा करते हुए आज यह आदेश दिए हैं। याची मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की ओर से याचिका दायर कर समुचित सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई थी। सुनवाई के समय सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि याची को वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान कर दी गयी हैं। सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका निस्तारित कर दी है।

उत्तर प्रदेश को बुआ, चाचा और भतीजे ने लूटा : अमित शाह

$
0
0
up-looted-by-bu-chacha-bhatija-amit-shah
चित्रकूट, 20 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बुआ, चाचा और भतीजा ने मिलकर जमकर लूटा है और प्रदेश की विकास की गति को रोक दिया है। श्री शाह ने आज यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने पूरे प्रदेश में गुंडाराज कायम करके रखा हुआ है जिससे व्यापारियों,किसानों और मजदूरों को तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ व्यापारियों के साथ गुंडागर्दी की जा रही है तो दूसरी तरफ किसानों को मिलने वाले धन और योजनाओं का सही लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विकास निधि का प्रयोग मध्यप्रदेश में पडने वाले जिन जिलों में जितना अच्छे ढंग से हुआ हैं वहीं उत्तर प्रदेश में उसका नामोनिशान दिखाई नहीं पड़ता। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लगातार जनता को धोखा दिया जा रहा है। विकास का नाम देकर उनके साथ छलावा किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए भेजे धन का भी बंदरबाट कर लिया गया। मुआवजे के नाम पर किसानों को 50 और 100 रुपए के चेक बांटे गए। किसानों की बदहाली के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास करने के लिए आप को पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को लाना होगा तब केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार मिलकर प्रदेश को नई दिशा में लेकर जाएगी । उन्होंने कहा कि मजदूर, किसान,व्यापारी सभी तरक्की का मार्ग देखेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से वादा किया इस बार मौका दीजिए और देखिए कि प्रदेश का विकास किस तरह किया जाता है। भाजपा प्रदेश को विकास के उच्चतम शिखर पर लेकर जाएगी। 


गठबंधन से मोदी के चेहरे की मुस्कराहट गायब : राहुल

$
0
0
modi-lost-smile-rahul-gandhi
बांदा, 20 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस के गठबंधन के बाद उनके चेहरे की मुस्कराहट गायब हो गयी है। श्री गांधी ने आज बांदा के तिदवारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन से श्री मोदी के चेहरे की मुस्कराहट गायब हो गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी जनता में नफरत फैलाने के काम में लगे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ढाई साल पहले लोकसभा चुनाव से पूर्व श्री मोदी ने देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन पूरे देश में एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं मिला, बल्कि युवकों और देश की भोलीभाली जनता को बैंको के आगे लाइन में लगवा दिया। नोटबंदी के फैसले पर श्री गांधी ने कहा कि आठ नवम्बर को आठ बजे प्रधानमंत्री टीवी पर आते हैं और जनता से कहते हैं कि पांच सौ रूपये और एक हजार रूपये का नोट आज से कागज हो गये। किसानों, मजदूरों और युवाओं सहित समूचे हिन्दुस्तान को लाइनों में खड़ा कर दिया, लेकिन उन लाइनों में एक भी सूटबूट वाला व्यक्ति नहीं दिखा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ढाई साल के दौरान एक लाख चालीस हजार करोड़ रूपया 50 धन्नासेठों का माफ कर दिया गया। अब केन्द्र सरकार आने वाले समय में छह लाख करोड़ रूपया माफ करने की फिराक में हैं। जब हम लोगों ने प्रधानमंत्री से किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही तो वह शांत हो गये। उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है और किसानों का क्यों नहीं।


श्री गांधी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान किसानों का 70 हजार करोड़ रूपया माफ करने का जिक्र भी किया। उन्हाेंने कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहा है, और श्री मोदी चुप बैठे हैं। उत्तर प्रदेश में मौजूद संसाधनों का हवाला देते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यहां किसी भी चीज की कमी नहीं है। साथ ही प्रदेश का युवा मेहनतकश है, लेकिन केन्द्र सरकार की नाकामी के चलते युवा दर दर भटकने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार आने पर उन्होंने किसानों एवं युवाओं को बैंक से ऋण दिलाने की बात कही। कांग्रेस-सपा गठबंधन युवाओं की मदद करने को पूरी तरह तैयार है। केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों की मदद नहीं करती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं की सरकार होगी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश के हर शहर में एक उच्च स्तरीय कोचिंग सेन्टर की स्थापना की जायेगी जहां हर तबके के युवक एवं युवतियों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी। जनसभा के दौरान उन्होंने बड़ी ही गर्मजोशी से कहा कि यदि प्रदेश बदलना चाहते हैं, विकास चाहते हैं तो कांग्रेस-सपा गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनायें। 

खाइये गंगा मइया की कसम काशी में कौन दे रहा है 24 घंटे बिजली : अखिलेश

$
0
0
akhilesh-ask-modi-take-ganga-maiya-oath
अमेठी, 20 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रमजान और दीपावली के अवसर पर बिजली दिये जाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा,“ खाइये गंगा मइया की कसम काशी को 24 घंटे बिजली कौन दे रहा है।” श्री यादव ने आज अमेठी विधानसभा क्षेत्र के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रमजान और दीपावली के अवसर पर बिजली दिये जाने की बात करते हैं जबकि सूबे में शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे तथा गांवों में 18 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होने कहा, “श्री मोदी का कहना है गंगा मइया ने मुझे बुलाया है, उसी गंगा मइया की कसम खाइये काशी को 24 घंटे बिजली कौन दे रहा है।” उन्होंने कहा कि समाजवादियों का काम बोलता है। समाजवादी जो कहते हैं उसे करते हैं। मन की बात नहीं करते, काम की बात करते हैं। प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। श्री यादव ने कहा कि श्री मोदी लखलऊ मेट्रों में बैठना चाहते हैं। “पहले रेलवे से एनओसी दिलवा दें और हम उन्हें मेट्रों में बैठाकर सफर करा देंगे।” श्री मोदी तीन बार गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रहे लेकिन वहां मेट्रो नहीं चली। उन्होंने कहा कि उनसे सूबे के विकास का हिसाब किताब मांगने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेशों में जमा और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का ब्यौरा देश की जनता को देना चाहिये। सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है। 


मुख्यमंत्री ने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 में किये गये वायदे के अनुसार विदेशाें में जमा कालेधन और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का हिसाब किताब देना चाहिये और मैं उन्हें विकास का हिसाब देता हूं।” पैसा काला सफेद नहीं होता, लेनदेन काला सफेद होता है। नोटबंदी के फैसले से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। पैसे के लिए लाइन में लगी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बैंक के लोगों ने उसका नाम खजांची रख दिया। सपा ने उसे खोज निकाला और महिला एक गरीब परिवार की थी। उसे दो लाख रूपए की मदद दी गयी। सूबे में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुये श्री यादव ने कहा कि काग्रेस का साथ पाने के बाद इस प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। दोनों मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा दिलों को तोड रही है और समाज में नफरत फैला रही है। श्री यादव ने कहा, “अब बुआ जी (मायावती) विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो गई हैं। उन्होंने समाजवादियों के लिए चुनाव मैदान छोड दिया है।” उन्होंने कहा कि गठबंधन के सत्ता में आने पर अब पुलिस की भर्ती में परीक्षा नहीं होगी बल्कि जो सबसे तेज दौड़ेगा वही सिपाही होगा। अभी तक 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन मिल रही है। आने वाले दिनों में हर गरीब को समाजवादी पेंशन मिलेगी।

पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की स्थिति होती अलग: मोदी

$
0
0
india-will-diffrent-if-patel-would-be-pm-modi
इलाहाबाद/जालौन, 20 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आक्रामक रुख अपनाते हुए आज कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल यदि प्रथम प्रधानमंत्री बनाये गये होते तो इस समय देश की स्थिति अलग होती। पूर्व प्रधानमंत्रियों पं0 जवाहर लाल नेहरु और लाल बहादुर शास्त्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रहे इलाहाबाद के फूलपुर में श्री मोदी ने कहा कि श्री पटेल को यदि पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश के किसान और नौजवान खुशहाल होते। श्री पटेल को पूरी ताकत से अपनी योजनाओं को लागू करने का अधिकार होता। उनके प्रधानमंत्री नहीं बनने की सजा देश आज तक भुगत रहा है। पं0 जवाहर लाल नेहरु का नाम नहीं लेते हुए जहां उन्होंने उनकी नीतियों पर सवाल खडा किये वहीं फूलपुर से ही सांसद रहे लाल बहादुर शास्त्री की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि शास्त्रीजी ने “जय जवान,जय किसान” का नारा देकर देश को एक नई दिशा दी। शास्त्रीजी की नीतियां देश के किसानों और युवाओं को आज भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रखने का संकल्प दोहराया और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती को कठघरे में खड़ा करते हुए कटाक्ष किया कि बसपा अब ‘बहिन जी सम्पत्ति पार्टी’ हो गयी है। श्री मोदी ने फूलपुर और जालौन की सभाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का एलान किया और कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जंग से मोदी समझौता करने वाला नहीं है और न/न ही किसी से डरने वाला है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से विरोधियों की नींद उड गयी थी लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने में यह निर्णय कारगर साबित हो रहा है और जनता ने तकलीफ सहने के बावजूद इसका समर्थन किया। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार के दौरान चारों तरफ भ्रष्टाचार की ही चर्चा होती थी लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचारियों की नकेल कसी है। गरीबों को उनका हक दिलाने का लगातार प्रयास कर रहा हूं। समाजवादी पार्टी(सपा) के नारे ‘काम बोलता है’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “अखिलेश बाबू जब काम बोलता है तो उच्चतम न्यायालय को क्यों बोलना पडा।” राज्य के परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेश से दुराचार के आरोप में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार बनी तो जनता को सुशासन का नजदीक से एहसास होगा। थाने किसी पार्टी के कार्यालय नहीं बन पाएंगे। थाने अपना काम करेंगे। विभागीय स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित कर विकास कार्यों पर निगरानी रखी जाएगी। अपराधों पर तेजी से अंकुश लगाया जाएगा। 


श्री मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर जनता ने सप्ताह में एक दिन का भोजन छोड दिया था। वह श्री शास्त्री के प्रशंसक हैं। कई काम शास्त्री जी की तरह करना चाहते हैं। अपनी सरकार की उपलब्धियों का उन्होंने बिन्दुवार ब्यौरा दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राज्य में बुन्देलखण्ड इलाके के उरई में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा अब बहुजन समाज पार्टी नहीं रह गयी है। अब यह सिर्फ ‘बहिन जी सम्पत्ति पार्टी’ हो गयी है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि बहिन जी ने नोटबन्दी के दौरान अपनी पार्टी के खाते में 100 करोड रुपये से अधिक जमा करवाया था। इतने रुपये अपने पास क्यों रखे गये। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी का बसपा, समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस ने यह कहकर जमकर विरोध किया था कि तैयारी नहीं थी, कुछ समय और देना चाहिए था। उन्होंने जबर्दस्त व्यंग्य किया कि समय किसको देना चाहिए था। एक सप्ताह के समय की बात की गयी थी। यह समय जनता की तैयारियों के लिए मांगा गया था या अपने नोटों को व्यवस्थित करने के लिए। श्री मोदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की वजह से बुन्देलखण्ड पिछड़ता चला गया। राज्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार बनते ही बुन्देलखण्ड विकास परिषद का गठन किया जायेगा। अवैध खनन को रोकने के लिए सेटलाइट की मदद ली जायेगी। अवैध खनन करने वालों के कनेक्शन लखनऊ में बैठे उनके आकाओं से रहते हैं। सिर्फ अवैध खनन ही नहीं बन्द होगा, इसे करने वाले अपने आकाओं के साथ जेल में होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अवैध खनन ने बुन्देलखण्ड में उद्योग का रुप ले लिया है। इसे तोड़ेंगे और इसमें लिप्त लोगों को दण्डित को करेंगे ही लेकिन यहां की सम्पदा यहीं के लोगों को उपलब्ध करायेंगे ताकि पिछड़ रहे यहां के बाशिन्दे देश की तरक्की का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड प्राकृतिक सम्पदाओं से भरा पड़ा हुआ है लेकिन उसका लाभ यहां के लोगों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने इस क्षेत्र को पीछे धकेल दिया है। यह तीनों ही एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी इन्हें सबक सिखायें। श्री मोदी ने कहा कि बुन्देलखण्ड से कई गुना ज्यादा पिछड़ा गुजरात का कच्छ इलाका था लेकिन मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सबसे तेजी से विकसित होने वाले जिलों में शुमार कर दिया है। उसके पिछड़ेपन की वजह से वहां की आबादी कम हो रही थी। अब सब ठीक हो गया है। वहां के लोग खुशहाल हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाइये बुन्देलखण्ड का निश्चित विकास होगा। 

बिहार में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद , सात गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-recover-bihar
पटना 20 फरवरी, बिहार में राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के झिझरी बाग इलाके में आलू लदे एक ट्रक में छिपाकर रखा गया 2100 पाउच देशी शराब आज बरामद किया गया । पुलिस ने इस दौरान दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । भभुआ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र से आज उत्पाद विभाग की टीम ने 170 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने मोहनिया चेक पोस्ट पर एक मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को गिरफ्तार कर बोरे में ले जाया जा रहा 170 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । 


श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान आनंद कुमार के रुप में की गयी है जो भभुआ का निवासी है । आनंद ने बताया कि वह वाराणसी से शराब लाकर भभुआ में बेचा करता था । नवादा से मिली सूचना के अनुसार रजौली थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रजौली चेकपोस्ट पर झारखंड के कोडरमा से बिहारशरीफ जा रही एक बस से चार युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । इनके पास से 79 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में तीन नालंदा जिला जबकि एक शेखपुरा जिला का निवासी है । तस्करों ने बताया कि वे कोडरमा से होली के मौके पर बिक्री के लिए शराब ला रहे थे । पूर्व मध्य रेलवे के खगड़िया जंक्शन पर आज जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर जा रहे एक युवक को सरकारी रेल पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तब वह अपना ट्राली बैग छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने ट्राली बैग से हरियाणा निर्मित 32 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । 

सदन में गुप्त मतदान की मांग असंवैधानिक, सभी दल मिलकर बनायें नियम : विजय चौधरी

$
0
0
secret-vote-unconstitutional-vijay-chaudhary
पटना 20 फरवरी,  बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने तमिलनाडु विधानसभा में शुक्रवार को विश्वास मत के दौरान हुई हिंसक घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सदन की मर्यादा और अध्यक्ष पद की गरिमा को बरकरार रखने के लिए सभी दलों को मिलकर संविधान या सदन की कार्यसंचालन नियमावली में गुप्त मतदान नहीं कराने के विचार को स्पष्ट रूप से प्रावधानित कर देना चाहिए । श्री चौधरी ने आज यहां विधानसभा स्थित समिति कक्ष में 23 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के संबंध में पत्रकारों से विमर्श के दौरान कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में शुक्रवार को विश्वास मत के दौरान जिस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई उसके बाद सभी राजनीतिक दल विमर्श कर मुस्तैदी से फैसला नहीं लेते हैं तो लोकतंत्र के लिए भविष्य में काफी अनिष्टकारी होने वाला है। उन्होंने कहा कि विश्वास मत के लिए गुप्त मतदान कराने का कोई प्रावधान संविधान या सदन की कार्यसंचालन नियमावली में नहीं है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 100 की उप धारा एक में मतदान के लिए दो ही व्यवस्था का उल्लेख है । एक ध्वनिमत और दूसरा मत विभाजन है । गुप्त मतदान का कहीं उल्लेख नहीं है । उन्होंने कहा कि वर्ष 1985 में दल बदल को रोकने के लिए संविधान में संशोधन कर दसवीं अनुसूची को जोड़ दिया गया है उसके बाद सदन के अंदर गुप्त मतदान की मांग असंवैधानिक है । 


श्री चौधरी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धी के लिए संविधान से इतर मांग जायज नहीं है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे सदन की मर्यादा और सभाध्यक्ष पद की गरिमा को बरकरार रखने के लिए सर्वसम्मति से गुप्त मतदान नहीं कराने के विचार को संविधान या सदन की कार्यसंचालन नियमावली में स्पष्ट रूप से प्रावधानित करायें । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा की कार्यसंचालन नियमावली में कुछ ऐसे प्रावधान जो क्रियान्वित नहीं हो रहा था या जो अव्यवहारिक हैं उसे बदला जा रहा है । उन्होंने कहा कि बजट सत्र में ही इससे संबंधित प्रस्ताव लाये जा सकते हैं । श्री चौधरी ने मीडिया से सदन के अंदर अभद्र आचरण करने वालों को तरजीह नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा देखा जाता है कि सदन के अंदर हंगामा या अभद्र आचरण करने वाले सदस्य मीडिया में सुर्खियां बटोर लेते है जबकि सदन में अच्छा आचरण तथा सार्थक चर्चा करने वालों को जगह नहीं मिलती है । उन्होंने मीडिया से सदन के अंदर हंगामा कर खबरों में बनने की चाहत रखने वाले सदस्यों को हतोत्साहित करने तथा सदन में अच्छा आचरण और सार्थक चर्चा करने वालों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी । 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images