Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

नरेन्द्र मोदी एक तानाशाह प्रधानमंत्री : लालू यादव

0
0
narendra-modi-dictator-lalu-yadav
पटना 20 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज नरेन्द्र मोदी को तानाशाह प्रधानमंत्री करार देते हुए कहा कि वह देश को टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देंगे । श्री यादव ने अलग-अलग ट्वीट में कहा ..ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री हैं ।देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देगा । जनाब आप प्रधानमंत्री हो ,इतनी ओछी ,छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए..। राजद अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में ..प्रधानमंत्री को दल और द्वेष की भावना से उपर उठना चाहिए । उन्हें तकरार की नहीं प्यार की ,तोड़ने की नहीं जोड़ने की ,विनाश की नहीं विकास की बातें करनी चाहिए..। श्री यादव ने एक अन्य ट्वीट में ..मोदी कहते हैं मेरा क्या । झोला उठाकर चल दूंगा । लेकिन ये नहीं बताया कि इस अदृश्य झोले में अम्बानी ,अडानी के अलावा और कौन-कौन से झोल झमेले भरे हुए हैं..। 


रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल : बाबूलाल मरांडी

0
0
raghubar-government-fail-babulal-marandi
दुमका 20 फरवरी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के सुप्रीमों बाबूलाल मरांडी ने राज्य की रघुवर सरकार को ..उल्टा पुल्टा सरकार..करार देते हुए इसे हर मोर्चे पर विफल बताया है । श्री मरांडी ने आज यहां के शिकारीपाडा मे कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेेश की रघुवर सरकार ने दो वर्षो का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उल्टा-पुल्टा नामो के साथ लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध कराया है । लोगों को जातिय और निवासी समेत अन्य प्रमाणपत्र के लिए महीनों भटकना पड़ता है। सीएनटी और एसपीटी एक्ट मे संशोधन यहां के लोगो के लिए नही बल्कि बड़े-बड़े कंपनियों को बसाने के लिए किया गया है ताकि यहां के रैयत जमीन मालिक की जगह मजदूर बन जाय। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क ,रेलवे लाइन ,बड़े-बड़े डैम और कल कारखानों के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया लेकिन विस्थापितो को पुनर्वासित नहीं कराया गया और न ही उन्हें उन प्रतिष्ठानों मे नौकरियां ही मिली ।बालू घाटों की निलामी मे एक भी स्थानीय लोग नहीं हैं । उन्होंने कहा कि अब पत्थर खदानों को भी बाहरी लोगों को देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सरकार की लैंड बैंक नीति का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं से किसी भी कंपनी को गांव की गैर मजरुआ जमीन लेने पर विरोध करने की नसीहत दी । श्री मरांडी ने कहा कि सरकार चाहे तो रैयतों की मालिकाना हक बचाते हुए कंपनियों को भाडे में जमीन उपलब्ध करा सकती है। समारोह को पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ,केन्द्रीय प्रवक्ता डा.अंजूला मुरमू ,केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य रामनारायण भगत ,छोटू मुरमू और मार्था हांसदा ने भी संबोधित किया।

शिक्षा के स्तर को सामूहिक प्रयास से और बेहतर बना सकते हैं : राज्यपाल

0
0
improve-education-level-draupadi-murmu
रांची 20 दिसम्बर, झारखंड की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सामूहिक प्रयास से और बेहतर बनाया जा सकता है । श्रीमती मुर्मू ने यहां के रांची विश्वविद्यालय, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय एवं नीलाम्बर-पिताम्बर विश्वविद्यालय के टॉपरों से राजभवन में मुलाकात के बाद कहा कि कठिनाईयां हमेशा रहती हैं । इन कठिनाईयों के बीच टॉपर बनना छात्रों की मेहनत के साथ ही शिक्षकों एवं माता-पिता का सहयोग भी है। उन्होंने कहा कि छात्रों में नई ऊर्जा एवं सोच है तथा वे समाज एवं देश को नई दिशा दे सकते हैं। विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है और इसके लिये वर्षो बाद रोस्टर क्लिरियेंस किया गया है। बेरोजगारी की समस्या से निबटने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राँची विश्वविद्यालय के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है जो प्रशंसनीय है,दूसरे विश्वविद्यालय के द्वारा भी इस तरह का आयोजन भविष्य में किया जाये । राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के लिए छात्रावास की बेहतर सुविधा का प्रयास किया जायेगा । समय पर परीक्षाओं का आयोजन हो एवं विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच अच्छा संबंध हो इस दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के कुछ विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और विश्वविद्यालय परिसर को वॉय-फॉई से जोड़ा गया है और अन्य विश्वविद्यालयों में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध हो इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टॉपरों को अपने विश्वविद्यालय में एक वर्ष पढ़ाने का मौका मिल रहा है जो सराहनीय है । श्रीमती मुर्मू ने कहा कि राज्य के गठन के बाद यह पहला अवसर है कि कुलाधिपति के स्तर पर विश्वविद्यालयों के टॉपरों के साथ बैठक का आयोजन राजभवन में किया गया है।इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव संतोष कुमार शथपथी,राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार, समेत विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं टॉपर छात्र भी उपस्थित थे। 

नीतीश सरकार किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध पानी मुहैय्या नहीं करा पा रही

0
0
nitish-not-providing-wter-for-farmer-modi
पटना 20 फरवरी, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जहां किसानों की आमदनी को दोगुना करने में लगी हुई है वहीं नीतीश सरकार उपलब्ध पानी सिंचाई के लिए किसानों को मुहैय्या नहीं करा पा रही है । भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि केन्द्र सरकार जहां किसानों की आमदनी को दोगुना करने में लगी हुई है वहीं राज्य सरकार न तो उपलब्ध पानी सिंचाई के लिए किसानों को मुहैय्या करा पा रही है और न ही कृषि रोड मैप के तहत पांच वर्षों में वृहत एवं लघु सिंचाई योजनाओं से अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन कर पाई है । इसी तरह न आहर-पईन का निर्माण करा पाई है। श्री मोदी ने कहा कि कृषि योग्य भूमि को जलजमाव (बाढ़) से मुक्त करना तो दूर की बात उल्टे अब राज्य सरकार ने राजकीय नलकूप योजना को ही बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि धान खरीद से लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता के साथ ही सरकार सिंचाई के मोर्चे पर भी अब तक बुरी तरह से विफल रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई के सबसे बड़े साधन राजकीय नलकूप (10,242) में 70 प्रतिशत बंद पड़े हैं जबकि पांच वर्षों में 4 लाख 27 हजार निजी नलकूप की जगह मात्र 49 हजार ही लगाये जा सके हैं। वृहत एवं मध्यम सिंचाई योजना के तहत 11.64 लाख हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता के सृजन की जगह मात्र 64 हजार हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई के तहत 25.29 लाख हेक्टेयर की जगह मात्र 3.70 लाख हेक्टेयर क्षमता ही सृजित की जा सकी है। श्री मोदी ने कहा कि इसी प्रकार सतही सिंचाई (आहर-पईन)योजना के तहत 3,570 इकाई के निर्माण के लक्ष्य के बावजूद 2,925 का अब तक कार्या आरंभ भी नहीं हो पाया है। पिछले पांच साल में 26.68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के लक्ष्य के बावजूद करीब 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को बाढ़(जल जमाव) से मुक्त कराने में सरकार विफल रही है।उन्होंने कहा कि सरकार के जल संसाधन एवं लघु सिंचाई विभाग सिंचाई मुहैय्या कराने में पूरी तरह से फेल हैं। 

नीतीश ने फरक्का बराज को डीकमिशन किये जाने की मांग की

0
0
nitish-demand-deekmishion-farakka-baraj
पटना 20 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरक्का बराज को ..डीकमिशन..किये जाने की आज मांग करते हुए कहा कि इसके कारण ही गंगा नदी में प्रवाह बाधित हो गया है और गाद जमा होता जा रहा है । श्री कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फरक्का बराज बनाये जाने से गंगा नदी का प्रवाह बाधित हो गया और इसके कारण लगातार गाद जमा होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि गाद जमा होने से गंगा नदी की गहराई भी कम हो गयी है और औसत से कम बारिश होने पर भी गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष गंगा नदी से बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन किया था और बाद में नयी दिल्ली में हुई एक बैठक में उन्होंने इस संबंध में पूरी जानकारी भी श्री मोदी को दी थी । उन्होंने कहा कि गंगा नदी में गाद जमा हो जाने के कारण बाढ़ की समस्या के बारे में विस्तार से प्रधानमंत्री को जानकारी दी गयी थी । इसके बाद ही गाद की समस्या का अध्ययन के लिए केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञों की एक कमिटी का गठन भी किया था । उन्होंने कहा कि जब तक गाद की समस्या का निदान नहीं निकल जाता तब तक गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने का खतरा बना रहेगा ।


श्री कुमार ने कहा कि फरक्का बराज बनने के बाद से ही गंगा की धारा बाधित हो गयी है और गाद की समस्या उत्पन्न हुई है । उन्होंने कहा कि फरक्का बराज को ..डीकमिशन..किये जाने की मांग वह पहले भी कर चुके है । उन्होंने कहा कि फरक्का बराज के डीकमिशन किये जाने से ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फरक्का बराज से बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की समस्या बनी रहती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि फरक्का बराज बनने के समय ही पश्चिम बंगाल के एक अभियंता ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि इससे पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न होगी । पश्चिम बंगाल के उस अभियंता की आशंका अब सामने दिख रही है । उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में जल संसाधन मंत्री रहे पवन बंसल को उन्होंने गंगा नदी में गाद जमा होने की समस्या को दिखाया था । श्री बंसल ने स्वयं देखा था कि किस तरह गंगा नदी में सिल्ट डिपोजिट बढ़ता जा रहा है । श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गंगा रिवर बेसिन ऑथोरिटी बना है और गंगा नदी तटवर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य बनाये गये हैं । उन्होंने प्रारंभ से ही गंगा नदी के बारे में केन्द्र सरकार के समक्ष फरक्का बराज से होने वाली समस्या का सवाल उठाया है लेकिन अब तक इसपर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है । उन्होंने कहा कि फरक्का बराज को डीकमिशन किया जाना ही इसका स्थायी समाधान है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जल मार्ग के संबंध में जो बात कही जा रही है वह पहले से ही तय है कि इलाहाबाद से फरक्का तक नेशनल वाटर वे नम्बर एक होगा लेकिन इस जलमार्ग के लिए केन्द्र सरकार जो करने जा रही है उसमें इलाहाबाद से वाराणसी के बीच और वाराणसी से बक्सर के बीच बराज बनाकर पानी का अविरल प्रवाह को रोकना शामिल है । वह इसके सख्त खिलाफ हैं और राज्य सरकार इस मामले पर अपना विरोध जता चुकी है । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और आम लोगों के समक्ष भी इस विचार को रखा गया है । श्री कुमार ने कहा कि उन्होंने कल पंजाब भ्रमण के दौरान प्रख्यात कर्मयोगी बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की थी और सीवरेज के पानी को नेचुरल ट्रीटमेंट के बाद सिंचाई के लिए उपयोग में लाये जाने लायक उनके द्वारा बनाये गये प्लांट को भी देखा था । उन्होंने कहा कि वह उनके कार्य से काफी प्रभावित हैं और बिहार में भी सात निश्चयों में शामिल गली-नली कार्यक्रम में इसका उपयोग किया जायेगा । उन्होंने कहा कि उनके साथ अधिकारियों और विशेषज्ञों का एक दल भी पंजाब गया था जिन्होंने नेचुरल ट्रीटमेंट प्लांट को देखा । मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सीचेवाल ने पंजाब के 160 किलोमीटर लम्बी काली बेई नदी के बंद प्रवाह को पुनर्बहाल किया था । उन्होंने कहा कि कचरा भर जाने के कारण इस नदी का प्रवाह बिल्कुल बंद हो गया था लेकिन श्री सीचेवाल के प्रयास से इसका प्रवाह फिर से शुरू हो गया । उन्होंने कहा कि 25 फरवरी से पटना में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा जिसमें श्री सीचेवाल और जल पुरूष राजेन्द्र सिंह समेत कई विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है । उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में जल संरक्षण और गंगा नदी में गाद की समस्या पर गंभीरता से विचार किया जायेगा । 

तटवर्ती क्षेत्रों की निगरानी के लिए 38 अतिरिक्त राडार

0
0
govt-clears-38-additional-radar-stations-along-indian-coastline
नयी दिल्ली,21 फरवरी, रक्षा मंत्रालय ने देश के तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये की लागत से 38 अतिरिक्त राडार स्टेशनों और चार सचल निगरानी राडार केन्द्रों की स्थापना की मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में आज यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में रूस से नौसेना के लिए खरीदे गये मिग-29के विमानों के इंजन मरम्मत केन्द्र स्थापित करने की भी मंजूरी दी है। इस केन्द्र पर आने वाली लागत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इन दोनों निर्णयों को जरूरत के आधार श्रेणी में मंजूरी दी गयी है। रक्षा सूत्रों के अनुसार ये 38 राडार स्टेशन तटवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के दूसरे चरण के तहत लगाये जायेंगे। मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पहले चरण के तहत तटवर्ती क्षेत्रों में 46 राडार स्टेशनों की स्थापना की गयी थी।

भारत की मिट्टी से हमेशा परिवर्तन की शुरुआत हुई : मोदी

0
0
soil-of-india-change-always-started-modi
नयी दिल्ली,21 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत की ही वह मिट्टी है जहां से हमेशा परिवर्तन की शुरुआत हुई है और जो सभ्यताएं समय के साथ नहीं बदलीं वे समाप्त हो गयीं। श्री मोदी ने केरल के तिरूवाला में श्री रामकृष्ण परमहंस वचनमृत सतराम में एकत्र रामकृष्ण के अनुयायियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि देश में यह परिवर्तन हमारे साधु-संतों की प्रेरणा से हुआ । उन्होंने समाज के अंदर पैदा हुई बुराइयों को दूर करने के लिए जनान्दोलन शुरू किया और समाज को बदलने का बीड़ा उठाया। साधु-संतों ने समाज सुधार के अभियान में हर व्यक्ति को शामिल किया। प्रधानमंत्री ने भारतीय संत समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने समय-समय पर अपनी पद्धतियों में बदलाव किया जिसकी बदौलत भारतीय सभ्यता सभी बाधाओं को पारकर अक्षुण्ण रही। श्री मोदी ने कहा कि जो सभ्यताएं समय के साथ नहीं बदलीं वे समाप्त हो गयीं।

धोनी को पुणे की कप्तानी से हटाने पर भड़के अजहर

0
0
azhar-angry-to-remove-as-captain
नयी दिल्ली, 21 फरवरी, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस द्वारा महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाए जाने की कड़े शब्दों में आलोचना की है। आईपीएल के इस वर्ष 10वें संस्करण से पहले ही पुणे ने धोनी को अपनी टीम की कप्तानी से हटा दिया था। हालांकि टीम प्रबंधन ने कहा था कि यह फैसला धाेनी से विचार विमर्श करके लिया गया है। इस कदम के पीछे पिछले सत्र में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन काे वजह माना जा रहा है। धोनी को हटाने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। अजहरुद्दीन ने मीडिया से कहा,“ जिस तरीके से यह फैसला किया गया वह तीसरे दर्जे का और अपमानजनक था। धोनी भारतीय क्रिकेट का हीरा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले आठ-नौ सालों में हर टूनार्मेंट जीता है।” पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा“ फ्रेंचाइजी यह कह सकती है कि वह अपने पैसों से टीम चला रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें धोनी को कप्तानी से हटाने से पहले उनका कद और रुतबा नहीं देखना चाहिए था। पूर्व क्रिकेटर होने के कारण मुझे इस पर गुस्सा आया और मैं इससे दुखी हूं।” पुणे की टीम ने गत वर्ष आईपीएल टूर्नामेंट में पदार्पण किया था। लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजानक रहा था और टीम ने 14 मैचों में से मात्र पांच में जीत दर्ज की थी। पूर्व कप्तान का मानना है कि इसका सारा दोष धोनी के ऊपर नहीं डालना चाहिये। अजहरूद्दीन ने कहा,“ जब टीम ही अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो कप्तान क्या करेगा। यदि धोनी अच्छा और प्रेरणादायी कप्तान नहीं होता तो क्या वह दो आईपीएल खिताब जीत पाता।” धोनी इससे पहले अपनी कप्तानी में आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स को दो बार खिताब दिला चुके हैं। यह टीम आईपीएल में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दो वर्ष के लिये लीग से निलंबित है। इसके अलावा राजस्थान रायल्स पर भी दो वर्ष का निलंबन है।


आईपीएल-10 का लोगो जारी

0
0
ipl10-logo-released
नयी दिल्ली, 21 फरवरी, इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिये विशेष लोगो जारी किया गया है जो दुनिया में चर्चित हो चुके इस ट्वंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 10 वर्षाें के सुनहरे सफर की झलक दिखाता है। आईपीएल के 2017 संस्करण के साथ ही यह टूर्नामेंट अपने 10 वर्ष भी पूरे कर लेगा। उतार चढ़ाव देखने के बावजूद ट्वंटी 20 लीग ने नयी ऊंचाइयों को छूआ है जिसमें दुनियाभर के दिग्गज और नये खिलाड़ी खेलने का सपना देखते हैं। आईपीएल के नये लोगो में इसके सफर को दिखाया गया है जिसमें 10 अक्षर के अंदर एक बल्लेबाज को खेलते हुये दिखाया गया है। पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट से पूर्व इसकी ट्राफी विभिन्न शहरों से होकर गुज़रेगी और प्रशंसकों को अपने साथ जोड़ेगी। इसके अलावा इस बार भी दर्शकों के लिये फैन पार्क की व्यवस्था होगी। देश के 38 शहरों में फैन पार्क की व्यवस्था होगी जहां उन्हें स्टेडियम में मैच देखने जैसा मजा आयेगा। 

विजय हजारे में झारखंड के कप्तान होंगे धोनी

0
0
dhoni-lead-jhrkhnd-in-vijay-hazare-trophy
नयी दिल्ली,21 फरवरी, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही हाल ही में आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन प्रशंसक उन्हें 25 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की टीम की कमान संभालते देखेंगे। धोनी ने पिछले दो सत्रों में झारखंड के लिए खेलने के बावजूद टीम की अगुआई नहीं की थी लेकिन इस बार उन्होंने यह जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है। मिस्टर कूल धोनी के कप्तानी संभालने से निश्चित रूप से राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये झारखंड को मजबूती मिलेगी। धोनी के अलावा टीम में विस्फोटक इशान किशन और घरेलू सत्र के शीर्ष स्पिनर शाहबाज नदीम शामिल हैं। इसके अलावा इशांक जग्गी और वरुण आरोन भी धोनी की टीम में हैं जिन्हें हाल में आईपीएल अनुबंध मिला है। टीम में सौरभ तिवारी और युवा विराट सिंह भी टीम में शामिल हैं। टेस्ट मैचों से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके धोनी ने हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। पुणे की कप्तानी से हटने के बाद वह इस समय झारखंड टीम पर फोकस कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में धोनी झारखंड की टीम के साथ मेंटर के तौर जुड़े थे। टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इशान किशन, इशांक जग्गी, विराट सिंह, सौरभ तिवारी, कौशल सिंह, प्रत्यूष सिंह, शाहबाज नदीम, सोनू कुमार सिंह, वरुण आरोन, राहुल शुक्ला, अनुकूल राय, मोनू कुमार सिंह, जसकरण सिंह, आनंद सिंह, कुमार देवब्रत, एस राठौड़, विकास सिंह।

दिल्ली को 6-2 से पीटकर रांची की उम्मीदें कायम

0
0
ranchi-beat-delhi-in-hil
नयी दिल्ली ,21 फरवरी, मनप्रीत सिंह के दो शानदार मैदानी गोलों के दम पर रांची रेज ने दिल्ली वेवराइडर्स को मंगलवार को 6-2 से पीटकर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। रांची की 10 मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके 23 अंक हो गये हैं। दिल्ली को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में भी 23 अंक हैं। दिल्ली तालिका में चौथे और रांची पांचवें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश विजार्ड के नौ मैचों में 23 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश का आखिरी लीग मुकाबला शीर्ष पर चल रही टीम दबंग मुंबई के साथ बुधवार को चंडीगढ़ में होना है। इस मैच के बाद सेमीफाइनल में जाने वाली शेष दो टीमों की तस्वीर साफ हो पायेगी। मुंबई के 33 अंक के साथ और कलिंगा लांसर्स 28 अंक के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। मनप्रीत ने नौवें और 32 वें मिनट में मैदानी गोल कर रांची को 4-0 से आगे किया। इमरान खान ने 37 वें मिनट में रांची का तीसरा मैदानी गोल दागा और उसे 6-0 से आगे कर दिया। 


दिल्ली का एकमात्र गोल मैदानी रहा जिसे जस्टिन रीड रास ने 45 वें मिनट में किया। दिल्ली ने आखिरी क्वार्टर में जबरदस्त हमले कर रांची के डिफेंस को दबाव में ला दिया लेकिन उसकी संख्या में कोई वृद्धि नहीं हो सकी। दोनों ही टीमों ने अपने अपने पेनल्टी कार्नर पर सीधे प्रयास करने के बजाय उन पर मैदानी गोल करने की कोशिश की ताकि उन्हें एक गोल का फायदा हो सके। रांची ने इस चक्कर में अपने सात पेनल्टी कार्नर बरबाद किये जबकि दिल्ली ने तीन पेनल्टी कार्नर को बरबाद किया। दिल्ली का थोड़ा दुर्भाग्य रहा कि 42 वें मिनट में बलविंदर सिंह का शाट पोस्ट से टकराकर बाहर निकल गया। रांची के 14 वें और 15 वें मिनट में दो प्रयास गोल में गये लेकिन दिल्ली के रेफरल मांगने के बाद दोनों गोल अमान्य करार दिये गये। एचआईएल के पांचवें संस्करण को अब अपने दो बचे हुये सेमीफाइनलिस्ट के लिये कल तक का इंतजार करना होगा। 

सेलूलर ऑपरेटरों ने जियो की ‘सशुल्क सेवाओं’ का स्वागत किया

0
0
cellular-operator-welcome-jio-plan
नयी दिल्ली 21 फरवरी, सेलूलर ऑपरेटरों के संगठन सीओएआई ने बाजार में साढ़े पाँच महीने पहले कदम रखने वाली 4जी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इंफोकॉम की ‘सशुल्क सेवाओं’ की शुरुआत का स्वागत करते हुये आज कहा कि इससे बाजार में ग्राहकों की पसंद और प्राथमिकता स्पष्ट हो जायेगी। रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर के पहले सप्ताह में 31 दिसंबर तक के लिए सभी सेवाएँ नि:शुल्क करते हुये धमाकेदार प्रवेश किया था। इसके बाद उसने नये साल के ऑफर के रूप में 31 मार्च तक सभी सेवाएँ नि:शुल्क कर दी। इससे जियो पहले 170 दिन में ही 10 करोड़ ग्राहक बनाने में सफल हुई तथा बाजार में पहले से मौजूद ऑपरेटरों पर दरें घटाने और अनलिमिटेड कॉल वाले टैरिफ पेश करने का दबाव बढ़ा। सीओएआई तथा रिलायंस जियो में काफी समय से शीतयुद्ध चल रहा है जो दूरसंचार नियामक ट्राई के दरवाजे तक भी पहुँच चुका है।  रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज घोषणा की कि 01 अप्रैल से जियो के ग्राहकों को सिर्फ देश में किसी भी नेटवर्क पर नि:शुल्क कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। डाटा तथा देश से बाहर काॅल करने के लिए उन्हें भुगतान करना होगा। उन्होंने विभिन्न टैरिफ प्लान पेश करते हुये कहा कि उसके टैरिफ प्लान पर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा डाटा मिलेगा।  सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज ने एक बयान में कहा “हम छह महीने के कम समय में 10 करोड़ ग्राहकों का आँकड़ा पार करने पर जियो को बधाई देते हैं। आरजियो द्वारा मूल्यों और टैरिफ की घोषणा ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। सशुल्क सेवाओं की शुरुआत से उद्योग प्रसन्न है क्योंकि अब बाजार में ग्राहकों की पसंद और प्राथमिकता स्पष्ट हो जायेगी।” उन्होंने कहा कि ट्राई को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि ग्राहकों का हित और इस उद्योग की सुदृढ़ता दोनों बनी रहे क्योंकि देश को ज्ञान और डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाये रखने के लिए उद्योग को बड़ी मात्रा में निवेश करना होगा। 

एन. चंद्रशेखरन ने टाटा संस के अध्यक्ष का कार्यभार सँभाला

0
0
n-chngrasheekharan-tata-sons-chief
मुंबई 21 फरवरी, श्री नटराजन चंद्रशेखरन ने आज यहाँ कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में टाटा संस के अध्यक्ष का कार्यभार सँभाल लिया। इस अवसर पर श्री चंद्रशेखरन उन्होंने 100 से ज्यादा कंपनियों वाले समूह के निदेशक मंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता भी की। पिछले करीब चार महीने से कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार सँभाल रहे पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने उन्हें कार्यभार सौंपते हुये कहा “टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने वाले चंद्रा का मैं स्वागत करता हूँ। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में वह अपने नेतृत्व में टाटा समूह को और ऊँचाई प्रदान करेंगे।” उन्होंने नये अध्यक्ष को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। श्री चंद्रशेखरन इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर थे। उन्हें पिछले महीने टाटा संस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पिछले साल 24 अक्टूबर को साइरस मिस्त्री को हटाने के बाद से समूह के पूर्व अध्यक्ष श्री टाटा कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। श्री मिस्त्री ने श्री टाटा से उत्तराधिकार सँभाला था तथा चार साल तक देश के प्रमुख औद्योगिक घराने के अध्यक्ष के रूप में काम करने के बाद उन्हें नाटकीय ढँग से हटा दिया गया था। 

कांग्रेस को ब्लाक स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता : कमलनाथ

0
0
take-congress-on-grass-root-kamalnath
भोपाल, 21 फरवरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए ब्लाक स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। कांग्रेस द्वारा 22 फरवरी को यहां आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देर शाम यहां पहुंचे श्री कमलनाथ ने रात्रि में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाडा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर ब्लाक स्तर पर संगठन बहुत मजबूत है और यही वजह है कि पार्टी लगातार चुनाव में विजयी होती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं और वर्ष 2018 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सभी मिलजुलकर चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि 'मन भेद'हो सकते हैं लेकिन इसका यह आशय नहीं कि पार्टी नेता एक नहीं हैं। सभी नेता एकजुट हैं और सब मिलकर चुनाव लडेंगे। इसके पहले पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री कमलनाथ के अलावा श्री दिग्विजय सिंह , श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा देर शाम यहां पहुंचे। उनका पुराने भोपाल में जगह जगह स्वागत किया गया और देर रात्रि में ये सभी नेता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश के अनेक पदाधिकारी, विधायक और पूर्व मंत्री भी मौजूद थे। 


श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार सालों से क्या करती आ रही है, यह किसी से छिपा नहीं है। इस राज्य में बेरोजगारी बढी है। औद्योगिक निवेश भी नहीं हो रहा है। किसान और अन्य वर्ग के लोग भी परेशान हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कल यहां प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार के बारे में लोगों को बताएंगे। उन्होंने भी कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी काफी देर तक रहे। बुधवार को यहां टीन शेड क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान एक सभा भी होगी , जिसे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इस बीच टीन शेड क्षेत्र में सुरक्षा आदि और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं। इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने एक बयान में पार्टीजनों और लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार भले ही लाठी या गोली चलाए, पार्टीजन प्रदर्शन से पीछे हटने वाले नहीं हैं। 

हिन्दी भाषा को समृद्ध बनाने प्रयासों में तेजी लायी जाये : कोहली

0
0
need-to-improve-hindi-kohli
भोपाल 21 फरवरी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने कहा है कि हिन्दी भाषा को समृद्ध बनाने के प्रयासों में तेजी लायी जाए। श्री कोहली ने आज यहां यह बात शरद व्याख्यान माला का उदघाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभाषा हिन्दी का दायरा काफी व्यापक है और आज हमारा देश जिस तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है उसमें हिन्दी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि हिन्दी ही एकमात्र भाषा है, जो देश को एक सूत्र में बाँध सकती है। आज आतंकवाद, नक्सलवाद और अराजकतावाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए आवश्यकता हिन्दी भाषा के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी से पहले गुजरात के ही स्वामी दयानन्द सरस्वती ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता को समझा था। पंजाब के स्वामी श्रद्धानंद ने गुरूकुल कांगड़ी की स्थापना की थी और ज्ञान-क्षेत्र के विषयों पर हिन्दी में पुस्तकें तैयार कराई थीं। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेशचन्द्र शाह ने कहा कि चित्र कला और मूर्ति कला के बीच जो टकराव है उसको गहराई में जाकर समझने की आवश्यकता है, क्योंकि इन दोनों के बीच टकराव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरूष और प्रकृति के बीच भेद नहीं किया जाना चाहिए। तपस्या के बिना आत्मशक्ति और राष्ट्रशक्ति का विकास संभव नहीं हो सकता है। राज्यपाल ने वरिष्ठ कवि और कला समीक्षक प्रयाग शुक्ल को नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान तथा उपन्यासकार संतोष चौबे को शैलेश मटियानी कथा सम्मान से अलंकृत किया। 


महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर में दर्शनार्थियों के लिए व्यापक इंतजाम

0
0
mahakal-mahashivratri-arrengement
उज्जैन, 21 फरवरी, मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले हजारों दर्शनार्थियों के लिये जिला व पुलिस प्रशासन एवं मंदिर प्रबंध समिति ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व को शिव विवाहोत्सव एवं शिवनवरात्रि महोत्सव के रुप में मनाया जाता है। पर्व के नौ दिन पहले से शिवनवरात्रि के दौरान प्रतिदिन भगवान का दूल्हे के रुप में श्रृंगार किया जाता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर संकेत भोडवें ने कल यहां आयाजित बैठक में महाशिवरात्रि उत्सव की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थी गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। दर्शनार्थी नंदी हाल के बेरिकेट्स के पीछे से दर्शन करेंगे। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों की शिवरात्रि पर मन्दिर में ड्यूटी लगेगी, वे न तो खुद और न ही अपने परिजनों को लाईन तोड़कर दर्शन करवायेंगे। ऐसा करता पाये जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी: योगी

0
0
bjp-will-firm-government-yogi-adityanath
गोरखपुर 21 फरवरी, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगी अादित्यनाथ ने लोगों से उत्तर प्रदेश से गुण्डाराज और भ्रष्टाचार का सफाया करने के साथ ही राज्य में भाजपा कीं पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। योगी अदित्यनाथ ने आज यहां जिले की ग्रामीण विधानसभा के रजहीं, रासगंज, प्यासी बाजार, डांगीपार, छपियां, एकला और महावीर छपरा आदि में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए जनता से अपील की कि प्रदेश से गुण्डाराज और भ्रष्टाचार का सफाया कर उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को वोट करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 25 वर्षों में पनपी जातिवादी राजनीति ने राज्य के विकास को बाधित किया है। कांग्रेस द्वारा शुरू की गई तुष्टीकरण की राजनीति को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उसे आगे बढाने का काम किया। तुष्टीकरण की राजनीति ने प्रदेश के विकास को अवरूद्ध कर दिया। इतना ही नहीं इन दलों ने अराजकता का खुलेआम समर्थन किया। भाजपा सांसद ने कहा कि आज जब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहा है तो सपा, बसपा और कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेण्डा नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि और नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य के बारें में कोई योजना नहीं। 


भाजपा के स्टार प्रचारक ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास भाजपा की प्राथमिकता है। भाजपा की सरकार आने पर मुख्यमंत्री की निगरानी में ‘पूर्वांचल विकास बोर्ड’ बनाने की पहल होगी जिससे क्षेत्र का विकास आगे बढ़ेगा। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि सही मायने में पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की मोदी सरकार ने प्रारम्भ किया है। गोरखपुर में 26 वर्षों से बंद फर्टिलाइजर कारखाने काे चलाने का काम किया। इतना ही नहीं गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के नागरिकों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्स की स्थापना की। गोरखपुर को फोरलेन से जोडने के साथ गोरखपुर में दिल्ली के लिए दो वायु सेवा प्रारम्भ करते हुए कोलकाता को भी वायुसेवा से जोड़ने के साथ ही भविष्य में मुम्बई और काठमाण्डू से जोड़ने की योजना है। उन्होंने कहा कि रामगढताल परियोजना, बी.आर.डी.मेडिकल कालेज को आठ नई सुपर स्पेशिलियटी समेत ढेर सारी योजनाएं हैं जिन्हें भाजपा की सरकार ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में जनता दोनो शहजादो को नापसन्द करके प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बानायेगी। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र शुक्ल ने कहा कि पिछले पांच वषों में थानों में सपा नेताओं का बोलबाला रहा। आम आदमी, इंसाफ के लिये दर-दर भटकता रहा। सपा के लोगों ने गरीब और लाचार लोंगों की जमीन कब्जा करने का काम किया । श्री शुक्ल ने जनता से अपील की कि इस बार सुशासन और विकास के लिये कमल का बटन दबायें और भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनवायें। 

राहुल-अखिलेश और शाह-मौर्य ने रोड शो कर दिखायी ताकत, संगम नगरी जाम से तड़पी

0
0
road-show-in-allahabad
इलाहाबाद, 21 फरवरी, देश को राजनीति का ककहरा सिखाने वाले दिग्गजों की कर्मभूमि इलाहाबाद आज सारा दिन सियासी अखाडा बनी रही। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोड शो कर कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कनिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के संग रोड शो कर ताकत का इजहार किया। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के चौथे चरण के लिये आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। यहां मतदान 23 फरवरी को होगा। तेज धूप के बीच श्री गांधी और श्री यादव का काफिला इलाहाबाद की तीन विधानसभा क्षेत्रों में घूमा हालांकि प्रचार का समय समाप्त होने का हवाला देते हुये जिला प्रशासन ने बीच रास्ते में काफिले को रोक दिया जिस कारण रोड शो गन्तव्य तक नहीं पहुंच सका। श्री शाह और श्री मौर्य ने इलाहाबाद की तीन विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी, शहर दक्षिणी और उत्तरी के प्रत्याशियों के साथ लंबे काफिले के साथ रोड शो किया। रोड शो में छतों पर खडी महिलाओं ने पुष्प वर्षा की। चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के कारण इनका भी काफिला प्रशासन ने बीच में ही रोक दिया।


रोड शो के कारण शहर के लगभग हर कोने में जाम के हालात थे। जिला प्रशासन ने रोड शो के मद्देनजर तमाम इंतजाम किये थे मगर रोड शो में शामिल दो पहिया और चार पहिया वाहनों के कारण जाम लग गया। रोड शो के गुजरने के बाद भी शाम तक मुख्य सड़कों से लेकर गली कूचों तक जाम के हालात बने रहे। भाजपा का रोड शो शहर उत्तरी के अल्लापुर होते बैरहना, मुठ्ठीगंज, होते हुए लोकनाथ तक पहुंचना था। काफिले में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार थी। समर्थक नाच रहे थे। इनके साथ युवतियों की अच्छी खासी भीड़ थी। प्रशासन ने रोड शो चाैक इलाके में रोक दिया। उधर, श्री गांधी और श्री यादव ने शहर उत्तरी के बालसन चौराहे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो की शुरूआत की। रोड शो एजी आफिस गर्वनमेंट प्रेस, पुलिस मुख्यालय से होता हुआ शहर दक्षिणी के नवाब यूसुफ रोड से निकलकर पश्चिमी सीमा पर जैसे ही पहुंचा। जिला प्रशासन ने प्रचार का समय समाप्त होने के कारण काफिले को रोक दिया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी जींस और अखिलेश यादव कुर्ता पायजामा और लाल टोपी में थे। खुली गाडी में खड़े होकर वे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। उनके साथ बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव भी थे। इनके काफिले को शहर दक्षिणी के गोल पार्क तक पहुंचना था पर समय समाप्त होने पर इनका काफिला गन्तव्य स्थान तक नहीं पहुंच सका। 

धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव कर रही है सपा: अमित शाह

0
0
sp-cast-relegion-deviding-politics-amit-shah
कौशाम्बी/इलाहाबाद, 21 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव कर रही है। श्री शाह ने आज यहां मुंडेरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा जाति और धर्म का भेदभाव कर प्रदेश को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में घी-दूध की नदियां बहने के बजाय पशुओं के खून की नदियां बह रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर बूचड़ खाने बंद करने के लिए तत्काल आदेश जारी किया जायेंगे और गाय‚बैल‚भैंस नहीं कटने देंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाया जायेगा। यह चुनाव उत्तर प्रदेश में बदलाव लाने का चुनाव है। भाजपा पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी1 सपा के कुशासन से प्रदेश की जनता परेशान है। भाजपा की सरकार बनने पर जनता को सुशासन नजदीक से देखने को मिलेगा और उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर सरपट दौडेगा। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जायेगा। मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी मिलेगी और अपराधी जेल के अन्दर होंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं “काम बोलता है, क्या काम किया।” हत्याओं के मामले में उत्तर प्रदेश देश में एक नम्बर का बन गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। लूट, अपराध़, हत्या, जमीनों पर कब्जा आम बात है। अवैध बालू खनन रोजगार बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखबारों में खनन के बारे में खबर छापने वाले पत्रकार की जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है कि कब उसकी हत्या कर दी जायेगी। उनका क्या यही काम बोलता है। 


सपा पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि सपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ काम नहीं किया। केन्द्र सरकार द्वारा विकास के लिए दिये गये पैसों का दुरूपयोग किया गया। बांटने के लिये जाति पूछी जा रही है। जातिवाद को खत्म किया जायेगा। श्री शाह ने सपा और कांग्रेस गठबन्धन पर कहा कि यह दो शहजादों का गठबन्धन है। राहुल से मां परेशान है और अखिलेश से बाप परेशान, दो शहजादे से प्रदेश परेशान है। उन्होने कहा है कि सपा–कांग्रेस गठबन्धन एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रदेश का विकास नही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विधायक, सांसद बनने के लिए चुनाव नहीं लडते, वे मां भारती की सेवा करने के चुनाव लडते हैं। कौशाम्बी जिले के सिराथू विधान सभा क्षेत्र के सैनी कृषि मैदान में भाजपा प्रत्याशी शीतला प्रसाद पटेल के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 11 मार्च को मतगणना समाप्त होने के साथ प्रदेश में सपा की सरकार समाप्त हो जायेगी और उसी समय से यूपी में अच्छे दिन आयेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव के पांच साल के कार्यकाल में विकास ठप और चर्तुदिक भ्रष्टाचार और अपराध को बढावा मिला है। जिस दल में गायत्री प्रजापति‚शिवपाल यादव‚अतीक अहमद‚ आजम खां‚मुख्तार अंसारी जैसे लोग शामिल हैं, उससे अच्छे दिन लाने की उम्मीद बेमानी है। अच्छे दिन केवल भाजपा ही दे सकती है। 

चुनाव के बाद भाजपा नेताओं को राखी बांधेंगी मायावती: अखिलेश

0
0
after-election-mayawati-rakhi-bjp-akhilesh
प्रतापगढ़ 21 फ़रवरी, समाजवादी पाटी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के बाद सुश्री मायावती, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को राखी बांधेंगी। श्री यादव ने आज यहां सदर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सुश्री मायावती, भाजपा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनायेंगी। ऐसा वे पहली बार नहीं कर रही हैं बल्कि इससे पहले भी वे भाजपा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से बीस घंटे बिजली दी जा रही है। प्रदेश में सपा सरकार बनने पर किसानों को 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जायेगी। सूबे में 55 लाख परिवारों को पेंशन दी जा रही है। समाजवादी पेंशन को 500 रूपये से बढाकर एक हजार रूपये कर दिया जायेगा। मेरिट के आधार पर एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जायगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादियों का काम बोलता है। समाजवादी जो कहते हैं उसे करते हैं। मन की बात नहीं करते, काम की बात करते हैं। श्री यादव ने कहा कि उनसे सूबे के विकास का हिसाब किताब मांगने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेशों में जमा और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का ब्यौरा देश की जनता को देना चाहिये। सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 में किये गये वादे के अनुसार विदेशाें में जमा कालेधन और नोटबंदी के बाद मिले कालेधन का हिसाब किताब देना चाहिये और मैं उन्हें विकास का हिसाब देता हूं।” पैसा काला सफेद नहीं होता, लेनदेन काला सफेद होता है। नोटबंदी के फैसले से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। पैसे के लिए लाइन में लगी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बैंक के लोगों ने उसका नाम खजांची रख दिया। सपा ने उसे खोज निकाला और महिला एक गरीब परिवार की थी। उसे दो लाख रूपए की मदद दी गयी। 


सूबे में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुये श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस का साथ पाने के बाद इस प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। दोनों मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ेंगे। भाजपा दिलों को तोड रही है और समाज में नफरत फैला रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सत्ता में आने पर अब पुलिस की भर्ती में परीक्षा नहीं होगी बल्कि जो सबसे तेज दौड़ेगा वही सिपाही होगा। अभी तक 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन मिल रही है। आने वाले दिनों में हर गरीब को समाजवादी पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबन्धन साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए किया गया है। सांप्रदायिक ताकतें देश में जातिवाद और धर्म की राजनीति कर एक दूसरे के बीच में जहर घोलने का काम कर रही हैं। इस दौर में साम्प्रदायिकता सबसे बड़ी समस्‍या है। साम्‍प्रदायिक ताकतें देश की गंगा-जमुनी तहजीब और कौमी एकता के लिए खतरा बन गयी हैं। उन्होंने जनता से गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, मंत्री शिवाकांत ओझा, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, पूर्व सांसद चन्द्र नाथ सिंह भी मौजूद थे। प्रतापगढ़ जिले के दो ध्रुव राजा भैया और प्रमोद तिवारी पहली बार मंच पर एक दूसरे के अगल बगल बैठे थे। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images