Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नोटबंदी फैसला राजनीतिक स्वार्थ के लिये : मायावती

$
0
0
demonetization-for-political-benefit-mayawari
अंबेडकरनगर/बहराइच 23 फरवरी, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया, इससे गरीब, किसान और मजदूर बेहाल हैं। सुश्री मायावती ने आज अंबेेडकरनगर और बहराइच में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से किसान, मजदूर और गरीब परेशान हैं। भाजपा ने यह फैसला अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ही लिया। उन्होंने गरीबों की गाढी कमायी बैंकों में जमा करा दी। इस धन से देश के कुछ अमीरों को फायदा पहुंचाया गया। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी किये एक अदूरदर्शी फैसला था जिससे देश का गरीब, किसान और मजदूर आज भी बेहाल है। इस फैसले से जहां गरीबों की रोजी छिन गयी वहीं किसान अपने खेतों की बुआई नहीं कर पाये। उन्होंने कहा कि जो सरकार देश की राजधानी दिल्ली को नहीं संभाल पा रही है वह भला बदहाल उत्तर प्रदेश कैसे सम्भाल पायेगी। राजनीतिक स्वार्थ के लिए भाजपा ने देश में कालाधन पर अंकुश लगाने की आड में 90 फीसदी गरीब जनता को लाइन में खडा कर उससे रोजी रोटी छीन ली। 


बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबन्दी के फैसले के दस माह पहले ही धन्ना सेठों का कालाधन ठिकाने लगवा दिया था। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने देश की जनता से सौ दिनों में कालाधन वापस लाकर गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वायदा किया था लेकिन आज तक एक भी रूपया किसी खाते में नहीं आया है। सुश्री मायावती ने कहा कि झगड़े के कारण अल्पसंख्यक सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर नहीं बढ़ेगा। अल्पसंख्यक समय पर न चेते तो उन्हें फिर से नुकसान उठाना पड़ेगा। नरेन्द्र मोदी की सरकार अल्पसंख्यकों को शक की नजर से देख रही है। देश में उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कामन सिविल कोड और तीन तलाक जैसे मामले में मोदी सरकार दखलंदाजी कर रही है। अल्पसंख्यकों को आतंकवाद, गौ रक्षा, लव जिहाद के नाम पर परेशान किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी(सपा) ने उनके द्वारा शुरू की गई तमाम योजनाओं को नए सिरे से शुरू किया है। पेंशन योजना का नाम बदल दिया, जबकि मेट्रो रेल की योजना उनके कार्यकाल की थी। सपा और मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुये उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो राज्य में कानून का राज होगा। सपा सरकार के पांच साल तथा केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का नुकसान हुआ है। प्रदेश में विकास कार्य ठप पडे हैं। इसको लेकर प्रदेश की 22 करोड जनता में जबरदस्त नाराजगी है। 

समाजवादी पार्टी के कामकाज से प्रभावित भाजपा ने जीत की आस छोडी : अखिलेश

$
0
0
bjp-leave-hope-akhilesh
बलरामपुर 23 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस कदर प्रभावित है कि कुछ समय पहले लैपटाप को झुनझना कहने वाली भाजपा ने अपने घोषणापत्र में लैपटाप वितरण को बाकायदा जगह दी है। श्री यादव ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि सपा सरकार के विकास कार्यों का सार्वजनिक रूप से माखौल उडाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के अन्य नेता वास्तव मेंं उनकी सरकार के कार्यकाल में हुये विकास परक और जनकल्याणकारी योजनाओं से खासे प्रभावित हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण देने की योजना को उन्होंने अपने घोषणापत्र में जगह दी जबकि कुछ अरसा पहले उनकी इस योजना का सरेआम मजाक उडाया जाता था। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन के आगे भाजपा की हवा फुस्स हो गयी है। भाजपा नेताओं के भाषणों और हाव भाव से साफ पता चलता है कि उसने 11 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों से पहले ही शिकस्त कबूल कर ली है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी लोग भाईचारे और विकास के लिये समर्पित रहेंगे अौर सूबे में दोबारा उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को प्रेशर कुकर दिया जायेगा जबकि खेती के लिये जरूरी पानी की कमी को पूरा करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप लगाये जायेंंगे। गावों को रोशन करने के लिये बिजली आपूर्ति और बढायी जायेगी और गांव की पगडंडियों पर सौर ऊर्जा चलित लाइट लगायी जायेंगी। 

एक अप्रैल को एसबीआई की अनुषंगी इकाईयों का होगा अधिग्रहण

$
0
0
all-state-bank-merger-1st-april
नयी दिल्ली 23 फरवरी, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पांच अनुषंगी इकाईयों का अधिग्रहण एक अप्रैल को होगा। सरकार द्वारा आज प्रकाशित गजट नोटिफिकेशनों में कहा गया है कि एसबीआई की अनुषंगी इकाईयों स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का एसबीआई द्वारा अधिग्रहण एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। पांचों इकाईयों की परिसंपत्तियां, देनदारियां तथा अनका पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर एसबीआई के पास चला जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 फरवरी को अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। आदेश के अनुसार अनुषंगी इकाइयों के निदेशकों तथा प्रोवेशनरी कर्मचारियों/अधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों /अधिकारियों को एसबीआई के पेरोल पर ले लिया जाएगा। हालांकि इनके पास नौकरी छोड़ने का भी विकल्प होगा, लेकिन उस स्थिति में उन्हें कोई नोटिस या क्षतिपूर्ति नहीं दी जाएगी।



पिछले वित्त वर्ष के दौरान एसबीबीजे की कुल आमदनी 10,649.52 करोड़ रुपये तथा शुद्ध लाभ 850.60 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में बैंक की आमदनी 1.16 प्रतिशत बढ़कर 8,031.88 करोड़ रुपये रही है तथा एनपीए बढ़ने के कारण उसे 373.82 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान एकल आधार पर एसबीआई का राजस्व 1,91,843.67 करोड़ रुपये तथा शुद्ध लाभ 9,950.65 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान उसकी आमदनी 1,53,259.10 करोड़ रुपये तथा मुनाफा 11.71 प्रतिशत घटकर 7,669.28 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल 31 मार्च को वित्त वर्ष की समाप्ति पर उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 4.82 प्रतिशत यानी 3,602.76 करोड़ रुपये थी जो चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में बढ़कर 31 दिसंबर 2016 को 11.19 प्रतिशत यानी 7,917.35 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है। वहीं, एसबीआई का एनपीए 31 मार्च 2016 को 6.50 प्रतिशत यानी 98,172.80 करोड़ रुपये था जो 31 दिसंबर 2016 को बढ़कर 7.23 प्रतिशत यानी 1,08,172.32 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।

जेट एयरवेज और हांगकांग एयरलाइंस में कोडशेयरिंग समझौता

$
0
0
jet-hong-kong-airlines-alliances
नयी दिल्ली,23 फरवरी, भारतीय विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने आज हांगकांग एयरलाइंस के साथ एक कोडशेयरिंग समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिससे देश के विभिन्न शहरों की एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी। दोनों एयरलाइंसों ने एक संयुक्त बयान में बताया कि इस समझौते के जेट एयरवेज हांगकांग से जापान के ओकिनावा और टोक्यो, इंडोनेशिया के देनपासार, वियतनाम के हनोई, थाईलैंड के बैंकॉक तथा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड जाने वाली हांगकांग एयरलाइंस की उड़ानों पर अपना व्यावसायिक कोड“9डब्ल्यू” दे सकेगी। बदले में हांगकांग एयरलाइंस जेट एयरवेज के हांगकांग से मुंबई तथा दिल्ली मार्गों पर अपना व्यावसायिक कोड “एचएक्स” दे सकेगी। इन मार्गों पर दोनों कंपनियां एक-दूसरे की उड़ानों के टिकट बेच सकेंगी। कोडशेयर के तहत टिकटों की बिक्री तथा यात्रा 27 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि,अभी इसे नियामकीय मंजूरियां मिलनी शेष हैं। इससे जेट एयरलाइंस के यात्री हांगकांग होते हुये दुनिया के अन्य देशों के उन शहरों के टिकट सीधे बुक करा सकेंगे जो इस समझौते का हिस्सा हैं। उसके जेट प्रीविलिज सदस्य यात्री कोडशेयर वाले मार्गों पर यात्रा कर प्रीविलिज प्वाइंट भी बढ़ा सकेंगे। जेट एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जयराज षंणमुगम ने कहा कि एयरलाइंस ने हमेशा अपने यात्रियों की सुविधा और उन्हें सहज संपर्क उपलब्ध कराने का फोकस किया है। दुनिया की विभिन्न एयलाइंसों के साथ हमारे कोडशेयरिंग समझौते इसी रणनीति का हिस्सा हैं। हांगकांग एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी ली दियानचुन ने कहा कि भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं। यहां से हांगकांग होते हुये जापान, दक्षिण पूर्व एशिया तथा ऑकलैंड जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। हांगकांग को मुंबई और दिल्ली से जोड़ने वाले इस नये समझौते से यात्री इन देशों तथा शहरों में बिना किसी परेशानी के जा सकेंगे। 

हरिका विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

$
0
0
harika-in-chess-world-semifinal
तेहरान,23 फरवरी, भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुये तीसरी बार विश्‍व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। हरिका ने यहां रैपिड टाई ब्रेकर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जार्जिया की नाना जाग्निजे को पराजित किया। इसके साथ ही वह लगातार तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने पहली बाजी में बेहतरीन तकनीकी का इस्तेमाल करते हुये इसे अपने नाम किया। हालांकि दूसरी बाजी में उन्हें टाई ब्रेक में उतरना पड़ा। रैपिड गेम में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और पहला गेम जीता। दूसरा गेम ड्रॉ खेलकर उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई। हरिका यदि सेमीफाइनल में नौवीं सीड चीनी खिलाड़ी को हरा देती हैं तो महिला विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी। सेमीफाइनल मे पहुंचकर हरिका ने कम से कम कांस्‍य पदक सुनिश्चित कर लिया है। 

इंडियन ओपन में खिताब जीतने का लक्ष्य : अटवाल

$
0
0
wants-to-won-indian-open-atwal
नयी दिल्ली ,23 फरवरी, अमेरिका में रहने वाले भारतीय स्टार गोल्फर अर्जुन अटवाल नौ से 12 मार्च तक डीएलएफ गोल्फ कोर्स में होने वाले प्रतिष्ठित इंडियन ओपन टूर्नामेंट में जब उतरेंगे तो उनका लक्ष्य यहां खिताब जीतना होगा। इस टूर्नामेंट का 2009 के बाद यहां दूसरी बार आयोजन हो रहा है और इसमें 17.5 लाख डालर की इनामी राशि दांव में लगी है। अटवाल ने 1999 में विल्स इंडियन ओपन (एशिया) का खिताब जीता था। इसके बाद अटवाल का शानदार प्रदर्शन जारी रहा था और 2003 में वह एशिया के नंबर वन गोल्फर बने थे। इस जीत के साथ ही अटवाल 10 लाख डालर से अधिक की कमाई की थी और भारत के पहले ऐसे गोल्फर बने थे जिन्होंने यूरोपियन तथा पीजीए टूर का खिताब जीता था। अगले महीने 44 वर्ष के होने जा रहे अटवाल का मानना है कि वह अभी भी स्तरीय प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और उनका पूरा ध्यान इंडियन ओपन का खिताब जीतने पर है। उन्होंने कहा,“ यह हमारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ओपन टूर्नामेंट है और अपने घरेलू प्रशंसकों के बीच खेलने से निश्चित रूप से आप ज्यादा सहज अनुभव करते हैं। मैं इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के प्रति पूरी तरह से आशान्वित हूं।” वर्ष 1999 में इंडियन ओपन खिताब जीतने के बारे में उन्होंने कहा,“ निश्चित रूप से यह जीत उनके जीवन के लिये बेहद अहम रही। यह मेरा गृहनगर रॉयल कोलकाता गोल्फ क्लब पर आयोजित हुआ था। अपने घरेलू प्रशंसकों के बीच यह खिताब जीतना बेहद रोमांचक रहा था। इसने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया था।” अटवाल हाल के वर्षों में चोटों से भी काफी परेशान रहे।

यादव और स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से कंगारू सिमटे

$
0
0
aussies-struggling
पुणे, 23 फरवरी, तेज गेंदबाज उमेश यादव (रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी और स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम भारत ने अपना जलवा दिखाते हुये आस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को नौ विकेट पर 256 रन पर थाम लिया। यादव ने 32 रन पर चार विकेट, आॅफ स्पिनर अश्विन ने 59 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 74 रन पर दो विकेट और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 58 रन पर एक विकेट लेकर आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को गलत साबित कर दिया। विश्व की दूसरे नंबर की आस्ट्रेलियाई टीम पहले विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी के बाद लड़खड़ा गयी और भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में तीन तथा तीसरे सत्र में पांच विकेट लेकर कंगारूओं को धर दबोचा। पेट दर्द के कारण सुबह रिटायर्ड हुये ओपनर मैट रेनशॉ ने तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर वापसी की और अंतत: 156 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन की सर्वाधिक पारी खेली। मिशेल स्टार्क 58 गेंदों में पांच चाैकों और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुये हैं। उनके साथ जोश हेजलवुड एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। ओपनर डेविड वार्नर ने 38, कप्तान स्मिथ ने 27, पीटर हैंड्सकोंब ने 22 और शॉन मार्श ने 16 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज यादव सबसे अधिक प्रभावशाली रहे। यादव ने वार्नर को बोल्ड कर ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा और फिर मैथ्यू वेड(आठ), स्टीव ओ कीफे(शून्य) तथा नाथन लियोन(शून्य) के विकेट झटके। यादव ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में चार विकेट लिये हैं। उन्होंने जनवरी 2012 में पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रन पर पांच विकेट लिये थे। कप्तान विराट कोहली का तीन स्पिनरों को इस मैच में उतारने का फैसला कामयाब रहा। अश्विन ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और रेनशॉ के विकेट निकाले जबकि जडेजा ने हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श(चार) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जयंत यादव ने भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुये शॉन मार्श(16) को आउट किया। आस्ट्रेलिया ने 56 रन के अंतराल पर अपने सात विकेट गंवाये और दो विकेट पर 149 रन की सुखद स्थिति से उसका स्कोर नौ विकेट पर 205 रन हो गया। स्टार्क ने इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम को संभाला और अपना नौवां अर्धशतक लगाने के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिये। स्टार्क ने अपने इस बेशकीमती अर्धशतक से आस्ट्रेलिया को 250 के पार भी पहुंचा दिया। दिन के 90 ओवर पूरे हो चुके थे लेकिन समय बाकी रहने के कारण आस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया गया तथा चार ओवर और खेले गये। लेकिन आस्ट्रेलियाई पारी सिमट नहीं पाई। 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने लंच तक एक विकेट पर 84 और चायकाल तक 63 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया ने सुबह अच्छी शुरूआत की और रेनशॉ तथा वार्नर ने पहले विकेट के लिये 82 रन जोड़ डाले। सुबह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और अश्विन ने शुरूआत की। लेकिन अब दोनों कंगारू ओपनर आसानी के साथ खेलते रहे। विराट ने 28वें ओवर में यादव को उनका पहला ओवर थमाया। यादव ने अपनी दूसरी गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। यादव की गेंद बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुये स्टम्प्स में समा गयी। इसके बाद इसी ओवर की अगली गेंद पर रेनशॉ रिटायर्ड होकर पवेलियन आ गये। इन दो झटकों से आस्ट्रेलियाई टीम की लय गड़बड़ा गयी और लंच के बाद उसके बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। मेहमान टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर और बेहतरीन फार्म में चल रहे वार्नर 77 गेंदों में छह चौके लगाकर मात्र 38 रन ही जोड़ सके। यादव ने इस तरह वार्नर को टेस्ट मैचों में अब तक 10 पारियों में पांचवीं बार अपना शिकार बनाया। इसके अलावा वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच बार शॉन मार्श को भी आउट कर चुके हैं। वार्नर के अहम विकेट के बाद आस्ट्रेलिया को रेनशॉ की तबीयत बिगड़ने से भी झटका लगा जो पेट में खराबी के चलते रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गये। लंच होने तक आस्ट्रेलियाई टीम 33 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बना सकी। रेनशॉ के लौटने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज स्मिथ से उम्मीदें तो बहुत थीं लेकिन वह भी भारतीय टीम के सामने दबाव से पार नहीं पा सके और 95 गेंदों में दो चौके लगाकर मात्र 27 रन ही बना पाए। दूसरे छोर पर शॉन ने 55 गेंदों में तीन चौके लगाकर 16 रन बनाये। भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने शॉन को कप्तान विराट के हाथों कैच कराकर दूसरा विकेट दिलाया। शॉन और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की। इसके बाद पीटर हैंड्सकोंब मैदान पर उतरे और वह भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 45 गेंदों में तीन चौके लगाकर 22 रन जोड़े कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें पगबाधा कर दिया। आस्ट्रेलिया ने 149 के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिये और मात्र पांच गेंद बाद ही उसने अपने कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज स्मिथ का विकेट भी गंवा दिया जो 27 रन ही बना सके। स्मिथ को मुख्य भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने विराट के ही हाथों कैच कराया और इसी स्कोर पर मेहमान टीम को चौथा झटका दे दिया। आस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दूसरे सत्र में 69 रन जोड़कर शॉन, हैंड्सकोंब और स्मिथ के तीन अहम विकेट गंवाये। चायकाल के बाद मिशेल मार्श, वेड, रेनशॉ, ओ कीफे और लियोन के विकेट गिरे। जडेजा ने मिशेल को पगबाधा किया जबकि यादव ने वेड को पगबाधा किया। रेनशॉ ने अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमाया। ओ कीफे और लियोन को यादव ने 82वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर आउट किया। 

सचिन-विवियन-लारा की तरह हैं विराट : वार्न

$
0
0
virat-like-sachin-lara-vivian-warne
पुणे,23 फरवरी, महान स्पिनर और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और उनमें विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के खेल का मिश्रण दिखता है। वार्न ने कहा “विराट दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। यह सोचना ही अचरजभरा है कि कैसे उन्होंने इतने सारे टेस्ट शतक इतनी जल्दी बना लिये हैं। उनमें रिचर्ड्स, सचिन और लारा का खेल दिखता है। मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं और उन्हें देखना मुझे पसंद है। वह आक्रामक कप्तान हैं और मुझे उनकी यह बात पसंद है। वह अलग इंसान है।” पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने साथ ही चार टेस्टों की सीरीज में भारत का पलड़ा भारी बताया। उन्होंने कहा“ इस सीरीज में भारत निश्चित ही जीत की हकदार है। घरेलू जमीन पर भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। हमने उनके खिलाड़ी 2004 में जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद हम वैसा नहीं कर सके। आस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों कुछेक खिलाड़ियों पर ही भरोसा करती है जो एक समस्या है।” वार्न ने माना कि आस्ट्रेलिया में कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर बहुत अधिक दबाव रहता है। उन्होंने कहा“ मुझे लगता है कि सीरीज काफी करीबी रहने वाली है। आस्ट्रेलिया को आक्रामक रहने की जरूरत रहेगी।”


राजगीर में वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन 19 मार्च को

$
0
0
half-marathon-rajgirनयी दिल्ली,23 फरवरी, वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन सीरीज के तहत राजगीर में इसका आयोजन 19 मार्च को किया जाएगा। हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्था ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और बिहार ओलंपिक संघ के सहयोग से किया है। वेदान इंडिया और एक्वुआ डालफिन हाफ मैराथन के साझीदार है। इस सीरीज के तहत हाफ मैराथन पहले हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हो चुकी है। राजगीर में हाफ मैराथन पहले 26 फरवरी को होनी थी लेकिन बिहार में स्कूलों में परीक्षा की वजह से प्रशासन ने इसे आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया था। रोयोन के अध्यक्ष डा अमीद मुराद ने यह जानकारी दी है। हाफ मैराथन के अलावा दस, पांच और ढाई किलोमीटर की दौड़ में भी धावक हिस्सा लेंगे। राजगीर में हाफ मैराथन का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा हाफ मैराथन के मुख्य संरक्षक हैं। बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को संरक्षक बनाया गया है। इनके अलावा राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार और बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद ने भी हाफ मैराथन के आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। हाफ मैराथन का मक़सद युवा प्रतिभओं को सामने लाना और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के अलावा पर्यटन की संभावनाओं को तलाशना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना है। हाफ मैराथन की आन लाइन व आफ लाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। आफ लाइन रजिस्ट्रेशन नई दिल्ली के अलावा पटना, हाजीपुर, नालंदा सहित बिहार के कई शहरों में हो रहा है। मुराद ने बताया कि अठारह साल से कम उम्र के छात्र सिर्फ ढाई किलोमीटर दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं। हाफ मैराथन में महिला व पुरुष धावक हिस्सा लेंगे। 

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, भाजपा ने सराहा तो कांग्रेस ने निकाली खामियां

$
0
0
debate-on-governor-speech-bhopal
भोपाल, 23 फरवरी, मध्यप्रदेश विधानसभा में आज राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली के अभिभाषण पर पेश कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने उसकी सराहना करते हुए सरकार की खूबियां गिनाईं, तो प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने उसमें खामियां निकालते हुए आरोप लगाए। बजट सत्र के तीसरे दिन कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने सरकार पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि की बात करती है, लेकिन हर आठ घंटे में एक किसान आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने सवाल किया कि यदि कृषि बढ़ रही है तो खाद, बीज और कीटनाशक की खपत क्यों नहीं बढ़ी। श्री कालूखेड़ा ने कहा कि किसानों को बिजली चोरी के प्रकरण पर हथकड़ी लगाई जा रही है। किसी लाइनमैन या उद्योगपति को हथकड़ी नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि कृषि का फायदा किसानों को नहीं अघिकारियों को हो रहा है। उन्होंने राशन पर भी माफिया का कब्जा होने का आरोप लगाया। कांग्रेस के शैलेंद्र पटेल और हरदीप सिंह डंग ने भी किसानों, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दों पर सरकार को घेरा। इससे पहले भाजपा की ऊषा ठाकुर ने चर्चा की शुरुआत करते हुए सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अनेक योजनाओं में मध्यप्रदेश अग्रणी है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रोडमेप बना लिया गया है। प्रदेश कैशलेस ट्रांजेक्शन में भी सबसे आगे है। चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के यशपाल सिंह सिसोदिया,गोविंद सिंह पटेल, राजेंद्र वर्मा, बहादुर सिंह चौहान, ओमप्रकाश सखलेचा, मोहन यादव, दिलीप सिंह परिहार, राजेंद्र मेश्राम और आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की। सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने किसानों, गरीब, बिजली, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। चर्चा में भाग लेते हुए शैलेंद्र पटेल ने विधायकों की संख्या की ओर ध्यान दिलाते हुए कोरम पूरा नहीं होने की बात कही। उस दौरान सदन में कांग्रेस के भी बहुत कम विधायक मौजूद थे। इस पर चुटकी लेते हुए संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अजय सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने पर विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया है। बाद में उन्होंने कहा कि विधायकों की गिनती करवा ली है, कोरम पूरा है। बजट सत्र के पहले दिन 21 फरवरी को श्री कोहली ने अपना अभिभाषण दिया था। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने इस पर चर्चा के लिए 23, 27 एवं 28 फरवरी और दो मार्च के दिन निर्धारित किए हैं।

महाकालेश्वर के दर्शनार्थियो के लिये आज रात से खुलेगें पट

$
0
0
mahakaleshwar-open-tonight
उज्जैन 23 फरवरी, मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर का पट आज दर्शनार्थियों के लिए आज मध्य रात्रि के बाद खोले जायेंगे। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर यहां आने वाले लाखों दर्शनार्थियो की सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जगह-जगह पुख्ता इंतेजाम किये है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और सुगमता से सभी को भगवान का दर्शन मिल सके। इसके लिए व्यापक तौर पर व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है। मंदिर के प्रशासक और जिला कलेक्टर संकेत भोंडवे ने तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं के मद्देनजर जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। दर्शनार्थियों को सुगमता से महाकाल का दर्शन मिले इसके लिए मन्दिर परिसर को छह झोन में बांटा गया है। मन्दिर में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा की दृष्टि से 151 रूपये के विशेष पास के विक्रय के लिये सात काउंटर अलग-अलग स्थानों पर लगाये जायेंगे। मंदिर में चार प्रवेश द्वार बनाये गयें और दिव्यांग एवं पत्रकारों के प्रवेश की व्यवस्था भस्म आरती गेट से रहेगी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भीड़ से बचने के लिए यातायात पुलिस द्वारा मंदिर के आसपास के आधा दर्जन से अधिक क्षेत्र को नो व्हीकल झोन घोषित किया गया है। 

मध्यप्रदेश विधानसभा में सुनाई दी व्यापमं मामले की गूंज

$
0
0
vyapam-in-mp-assembly
भोपाल, 23 फरवरी, मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने व्यापमं मामले में हाल ही में आए उच्चतम न्यायालय के फैसले का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि वह इससे प्रभावित लोगों के संबंध में क्या कार्रवाई कर रही है। शून्यकाल के दौरान श्री तिवारी ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि न्यायालय ने 600 से भी ज्यादा छात्रों के दाखिले निरस्त करने का फैसला दिया है। सरकार इन लोगों के संबंध में क्या कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में स्थगन प्रस्ताव दिया है। इस पर अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही। उच्चतम न्यायालय ने पिछले दिनों व्यापमं मामले में उच्च न्यायालय का फैसला बरकरार रखते हुए 634 मेडिकल छात्रों का दाखिला निरस्त करने का फैसला दिया है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शून्यकाल में ओले से प्रभावित किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अोला प्रभावित किसानों की कुर्की नहीं किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन विद्युत मंडल रात में कार्रवाई करते हुए किसानों का घरेलू सामान उठा कर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है। इसी दौरान कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने सागर महापौर अभय दरे के एक कथित ऑडियो का मुद्दा उठाया। ऑडियो में श्री दरे कथित तौर पर एक ठेकेदार से रिश्वत मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं। 

बिहार की आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत; राष्ट्रीय औसत से 0.6 प्रतिशत अधिक

$
0
0
bihar-development-rate-7-6
पटना 23 फरवरी, बिहार में विनिर्माण, विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति, व्यापार, होटल, संचार के साथ ही मत्स्य एवं एक्वाकल्चर क्षेत्र के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौतल वित्त वर्ष 2015-16 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) की दर 7.6 प्रतिशत रही जो आलोच्य अवधि में देश की आर्थिक विकास दर 6.8 प्रतिशत के मुकाबले 0.6 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आज से शुरू हुये विधानसभा के बजट सत्र में वित्त वर्ष 2015-16 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि आलोच्य वित्त वर्ष में इन क्षेत्रों के विकास की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है। विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जहां 17.7 प्रतिशत रही वहीं विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति की 15.2 प्रतिशत, व्यापार, मरम्मत, होटल एवं रेस्त्रां की 14.6 प्रतिशत, परिवहन, स्टोरेज एवं संचार की 1.26 प्रतिशत तथा मत्स्य एवं एक्वाकल्चर की बढ़ोतरी दर 10 प्रतिशत रही है। इन क्षेत्रों के रिकॉर्ड योगदान की बदौलत ही नये आधार वर्ष (2011-12) पर राज्य की आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत पर पहुंची है। सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2011-12 के 25.2 मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 में कुल एसजीडीपी में तृतीयक क्षेत्र (सेवा क्षेत्र) के योगदान में जहां छह प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई वहीं प्राथमिक क्षेत्र (कृषि) और द्वितीयक क्षेत्र (उद्योग) के योगदान में क्रमश: सात प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इस दौरान प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 25.2 प्रतिशत से घटकर 18.3 प्रतिशत, द्वितीयक क्षेत्र का 18.3 प्रतिशत से कम होकर 18.1 प्रतिशत रह गया वहीं तृतीयक क्षेत्र का योगदान 54.3 प्रतिशत से बढ़कर 59.9 प्रतिशत पर पहुंच गया। 


वित्त वर्ष 2015-16 में राज्य की प्रतिव्यक्ति आय इसके एक दशक पूर्व के 33 प्रतिशत के मुकाबले दो प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 35 प्रतिशत पर पहुंच गई। सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस दौरान वित्त वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्य पर कुल एसजीडीपी 3.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की बदौलत प्रति व्यक्ति आय 29,190 रुपये रही वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में चालू मूल्य पर एसजीडीपी के 4.14 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है, जिससे प्रति व्यक्ति आय 36,964 रुपये पर पहुंच सकती है। महंगाई के मोर्चे पर इस दौरान बिहार के लोगों ने राहत की सांस ली है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2015 के मुकाबले सितंबर 2016 में बिहार में महंगाई बढ़ने की रफ्तार देश की महंगाई दर के मुकाबले काफी धीमी रही। इस दौरान देश की महंगाई दर 4.31 प्रतिशत रही जबकि बिहार में यह आंकड़ा 2.52 प्रतिशत रहा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों की महंगाई दर पूरे देश के इस आंकड़े की तुलना में 4.96 प्रतिशत से कम 2.74 प्रतिशत वहीं शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर 3.64 प्रतिशत से नीचे 1.68 प्रतिशत रही। 

बिहार विधानमंडल दल का बजट सत्र शुरू,चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह 10 अप्रैल से

$
0
0
bihar-budget-session-starts
पटना 23 फरवरी, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज शुरू हो गया और सत्र के पहले दिन राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में सरकार की उपलब्धियां तथा भविष्य के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में इस वर्ष 10 अप्रैल से अगले वर्ष 21 अप्रैल तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । श्री कोविंद ने यहां विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिये 10 अप्रैल 2017 से 21 अप्रैल 2018 तक अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये रूप रेखा तैयार कर ली है । उन्होंने कहा कि इस आयोजन का शुभारंभ “ राष्ट्रीय विमर्श ” से किया जायेगा, जिसमें प्रख्यात गांधी विचारकों को आमंत्रित कर उनके विचारों को साझा किया जायेगा । राज्यपाल ने कहा कि शताब्दी वर्ष में बापू के व्यक्तित्व , कृत्य और विचारों को घर-घर तक पहुंचाया जायेगा तथा गांव-गांव तक ऑडियो विजुअल वाहनों के माध्यम से भी इनका प्रचार -प्रसार किया जायेगा । साथ ही स्वतंत्रता सेनानी समारोह का भी आयोजन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गांधी जी के चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर टावर , स्मृति पार्क , स्मारक और स्मृति पट्टिका का भी निर्माण कराया जायेगा । 


श्री कोविंद ने कहा कि सिखो के दसवें गुरू श्री गुरूगोविंद सिंह महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व का राज्य सरकार ने सफल आयोजन किया जिससे राज्य गौरवान्वित है । इस पावन पर्व के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक यहां आये । इसी दौरान बोधगया में कालचक्र पूजा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इसमें बौद्ध धर्म गुरू दलाइ लामा की अगुवायी में लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2016 में घरेलू पर्यटकों की संख्या दो करोड़ 85 लाख रही जबकि दस लाख ग्यारह हजार विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ ।  राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिहार में लागू की गयी पूर्ण शराबबंदी से समाज अधिक सशक्त , स्वस्थ और सयंमी हो रहा है जिसका अतुल्य प्रभाव बिहार की प्रगति में परिलक्षित हो रहा है । शराबबंदी के कारण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा पारिवारिक हिंसा , घरेलू कलह और सामाजिक अपराध में कमी आयी है । उन्होंने कहा कि अप्रैल 2015 से जनवरी 2016 के आंकड़ों की तुलना अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 से की जाये तो हत्या में 22 प्रतिशत , लूट में 18 , डकैती में 23 , गंभीर दंगा में 33 , फिरौती के लिये अपहरण में 42 और सड़क दुर्घटना में 17 प्रतिशत कमी आयी है । श्री कोविंद ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य के सभी लोगों को न सिर्फ पेयजल , शौचालय और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की है बल्कि सड़क , गली -नाली और पुल आदि आधारभूत संरचनाओं का विस्तार करना भी है । राज्य सरकार युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उनके लिये उच्च , व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार ने इन्हीं बिन्दुओं को समाहित करते हुए विकसित बिहार के सात निश्चय की रूप -रेखा तैयार की तथा उन्हें सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 में शामिल किया । 

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा । इसके साथ ही वित्त मंत्री ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की ओर से राज्यपाल को भेजे गये वित्त वर्ष 2015-16 का प्रतिवेदन “ वित्त लेखे (खंड एक एवं दो )” तथा “विनियोग लेखे ” की एक-एक प्रति को सदन पटल पर रखा । बाद में सदन ने ध्वनिमत से दोनों प्रतिवेदनों को लोक लेखा समिति द्वारा विचार किये जाने के पूर्व जनता में बिक्री के लिये उपलब्ध होने के संबंध में अनुमति दे दी । इससे पूर्व सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपने प्रारंभिक संबोधन में सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र में कुल 23 बैठकें निर्धारित है और इस दौरान वित्तीय वर्ष 2017 -18 का बजट के अलावा अन्य वित्तीय कार्य , राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे । श्री चौधरी ने कहा कि सभा सचिवालय ने एक मोबाइल एप्लीकेशन बिहार विधानसभा के नाम से जारी किया है जो सभी स्मार्ट फोन पर क्रियाशील रहेगा । इसमें मंत्री परिषद के सदस्यों समेत सभी विधायकों के प्रोफाइल, समिति की बैठकों , सभा सचिवालय के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और दिन प्रतिदिन की अन्य गतिविधियों की जानकारी सभी सदस्यों को मोबाइल फोन पर मिलती रहेगी । उन्होंने कहा कि एक अन्य ऐप का नाम “स्वास्थ्य समीक्षा एंड्रायड एप्लीकेशन (एसएस एपीपी)” है । इससे सदस्य अपने इलाके की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों , सरकार की योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में सूचनाएं अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते है । सभाध्यक्ष ने इसके साथ ही विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के तहत अध्यासी सदस्य के तौर पर सर्वश्री नरेन्द्र नारायण यादव, इलियास हुसैन, अशोक कुमार, राम नारायण मंडल और श्रीमती लेसी सिंह का मनोनयन किया । सभाध्यक्ष ने कार्य संचालन समिति का भी गठन किया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार , वित्त मंत्री अब्दुलवारी सिद्दिकी , उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव , प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, कांग्रेस के सदानंद सिंह सदस्य जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अरूण सिन्हा , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी लेननिवादी के महबूब आलम , राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के ललन पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के राजकुमार साह विशेष आमंत्रित सदस्य हैं । बाद में सदन में पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा , पूर्व विधायक शांति देवी और प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र कुमार तरूण , रामनंदन सिंह और मोहम्मद एजाजुल हक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया । सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की । इसके बाद सभाध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे दिन तक के लिये स्थगित कर दी। 

राबड़ी ने किया तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग का समर्थन

$
0
0
rabri-support-tejaswi-cm-candidature
पटना 23 फरवरी, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी ने अपने पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की पार्टी नेताओं की मांग का समर्थन किया है । श्रीमती राबड़ी देवी ने आज यहां विधान मंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव को मुख्यमंत्री बनाने की राजद विधायकों की मांग जायज है । श्री यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए । पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के बयान के बाद महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के विधायक एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की सबको स्वतंत्रता है । महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। श्री रजक ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने स्वयं ही कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है । ऐसे में इस तरह की बातों पर चर्चा करने का कोई महत्व नहीं रह जाता है । महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और सरकार मजबूती से चल रही है । वहीं महागठबंधन के एक अन्य घटक कांग्रेस की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है । उल्लेखनीय है कि महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से बने आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर, पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र यादव और विधायक भाई वीरेन्द्र ने कुछ दिन पूर्व ही श्री यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग की थी । राजद विधायकों ने एक स्वर में कहा था कि जिस तरह से श्री अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं उसी तरह से श्री तेजस्वी यादव को भी बिहार की जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए । उनको मुख्यमंत्री बनाने का अब समय आ गया है । 


महागठबंधन के विधायक बजट सत्र में मुस्तैदी से सदन में रहें मौजूद : नीतीश

$
0
0
nitish-to-mla-present-in-assembly
पटना 23 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महागठबंधन के विधायकों को विधानमंडल के चालू सत्र के दौरान दोनों सदनों में पूरी मुस्तैदी से रहने की नसीहत दी है । श्री कुमार ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए बजट सत्र की पूरी कार्यवाही के साथ ही विधानसभा के विधायी कार्यो की भी जानकारी दी । विधायक बजट सत्र के बाद मजबूती से सदन में सरकार की बातों को रखें । उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी का काम है आरोप लगाना । मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की ओर से राज्य सरकार के सात निश्चय पर सवाल उठाये जा रहे हैं । राज्य सरकार के सात निश्चय के साथ ही कृषि रोड़ मैप पर जमीनी स्तर पर काम चल रहा है । उन्होंने सभी विधायकों से राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आज के दिये गये अभिभाषण को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी और कहा कि राज्य सरकार की पूरी उपलब्धि का उसमें आंकड़ा है ।


श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा में जवाब देने से पहले मंत्री अपने विभाग की उपलब्धियों को विधायकों को दें। विधायक सरकार की उपलब्धियों की चर्चा सदन के अंदर और बाहर भी करें । सत्ता पक्ष के विधायक भी प्रश्नकाल में  अपनी उपलब्धियां दिखाये और लोगों की समस्याओं को सदन में रखे । उन्होंने कहा कि सदन में विधायक कोई ऐसी  बात नहीं करें जिससे सरकार को मुश्किल का सामना करना पड़े । किसी विधायक को यदि कोई तकलीफ हो तो वह सीधे मंत्री से मिले । राष्ट्रीय जनता दल (राजद )विधान मंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि घटक दल के सभी विधायक अपनी जिम्मेवारियों को समझें । मंत्रियों को सभी विधायकों की समस्याओं का जवाब देना चाहिए और साथ ही विधायकों की समस्याओं का उन्हें हल निकालाना चाहिए । उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान दूसरी पाली में भी महागठबंधन के विधायकों को सदन में मौजूद रहना चाहिए ।  उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि घटक दल के विधायक सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा सदन में मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आगे बढ रही है और लोगों से जो वादा किया गया है उसे हर हाल में पूरा करें । 

श्री यादव ने कहा कि विधायक महागठबंधन सरकार की योजनाओं को समझें तथा सरकार के पक्ष में अपनी बात को रखें । उन्होंने कहा कि विधायकों को सदन के अंदर और बाहर सचेत होकर अपनी बात रखनी चाहिए । विधायक ऐसा कुछ नहीं बोले जिससे महागठबंधन की छवि खराब हो ।  विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने काफी उपलब्धि हासिल की है । बजट सत्र लम्बे अवधि का होता है । उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान घटक दल के सभी विधायक मुस्तैदी के साथ डटे रहे ।उन्होंने कहा कि भोजनावकाश के बाद भी पूरी उपस्थिति बनी रहे इसके लिये विधायकों को सतर्क रहना आवश्यक है । शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार लोगों से किये गये वादा को पूरा कर रही है । विरोधी हर तरह से सरकार को घेरने की कोशिश में है । उन्होंने कहा कि सदन में महागठबंधन मजबूती से मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सवालो का जबाव देगी । 

नामधारी दलों को आदिवासियों की समस्याओं की चिन्ता नहीं : रघुवर

$
0
0
no-one-have-trible-issue-raghubar
दुमका 23 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड नामधारी दलों के खिलाफ हमला बोलते हुए आज कहा कि स्वार्थ के लिए वोट की राजनीति करनेवाले झारखंड नामधारी दलों को राज्य के आदिवासी-मूलवासियों की समस्याओं की चिन्ता नहीं है। इस कारण राज्य के गरीब आदिवासी एवं मूलवासियों का अभी तक अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। श्री दास ने यहां दुमका में मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्ष और झारखंड निर्माण के 14 वर्षों तक सत्ता में आसीन दल के नेता आदिवासी और मूलवासियों के विकास के नाम पर उनका वोट बटोरते रहे लेकिन वे आदिवासियों के रोजी-रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं कर पाये, जिस कारण अभी भी यहां के नौजवान और बच्चे पलायन को विवश हैं। यहां की बच्चियों को रोजागर दिलाने के नाम पर बाहर बेचा जाता रहा है। लेकिन, दलितों के विकास की बात करनेवाले दलों ने उनकी कभी सुधि नहीं ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबी मिटाने के नाम पर झूठ की राजनीति करने की बजाय मुद्दे की राजनीति करने पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब आदिवासी और मूलवासियों के विकास के लिए काम करने के मुद्दे पर वर्ष 2019 में जनता के बीच जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबी समाप्त करने का संकल्प लिया है। संतालपरगना की गरीबी समाप्त करने और इस इलाके को सजाने-संवारने के उद्देश्य से वे बार-बार यहां आते रहे है। 


श्री दास ने दावा किया कि हाल में राजधानी रांची में आयोजित झारखंड मोमेंटम में अपेक्षा से अधिक लगभग 11 हजार से अधिक आये निवेशकों ने राज्य में औद्योगिक इकाई स्थापित करने को लेकर उत्साह दिखाया है। इससे आनेवाले समय में राज्य के विभिन्न इलाकों में छोटी-बड़ी नई औद्योगिक इकाइयां खुलेंगी। इससे यहां के हजारों नौजवानों को सुलभ रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ कृषि से आम लोगों की आय के स्रोत में वृद्धि नहीं की जा सकती है। इसके लिए छोट-छोटे उद्यमों को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए उनकी सरकार सभी स्तरों पर कार्य कर रही है। राज्य में डाक्टरों और नर्सो की कमी को दूर करने के लिए राज्य में छह मेडिकल काॅलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है। अगले कुछ महीने में कोडरमा, बोकारो और चाईबासा में भी मेडिकल काॅलेज की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि नर्सो की कमी को दूर करने के लिए आगामी अप्रैल महीने से राज्य के सभी सदर अस्पतालों मेें नर्सेंज कोर्स के पढ़ाई शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री ने मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा से पूर्व 18 माह में पूरा करने का निर्देश दिया। इस समारोह में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी और समाज कल्याण मंत्री डा.लुईस मरांडी ने स्वास्थ्य के अलावा दुमका सहित संतालपगरना के विकास की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। 

दुमका में शुरू होगी हवाई सेवा : जयंत

$
0
0
air-service-from-dumka-jayant
दुमका 23 फरवरी, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड की उप राजधानी दुमका से अगले छह माह के भीतर हवाई सेवा शुरू की जायेगी। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज दुमका में आयोजित मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास समारोह के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि अलगे छह माह के भीतर दुमका से हवाई सेवा शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि दुमका से हवाई सेवा शुरू होने से कम समय में यहां के लोग दुमका से रांची का सफर कर सकेंगे। श्री सिन्हा ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास किये जाने के संकल्प को जमीन पर उतारने की दिशा में तेजी से किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा सहित विकास के मामले में संतालपरगना का इलाका अभी तक उपेक्षित रहा है। राज्य सरकार ने संतालपरगना को फोकस कर विकास के विभिन्न आयामों को जमीन पर उतारने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है। राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के साथ,सबको बेहतर स्वास्थ्य की नीति को एक कड़ी में जोड़ कर कार्य कर रही है। संतालपरगना के देवघर में रिम्स और प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के अलावा गोड्डा के महगामा में तीन सौ शैय्या और दुमका के हंसडीहा में एक सौ शैय्या वाले अस्पताल की स्थापना विकास की कड़ी में शामिल है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को चुनौति के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक तीन मेडिकल काॅलेजों में महज 350 छात्रों के नामांकन की सुविधा थी। श्री सिन्हा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य के पलामू,दुमका और हजारीबाग में एक साथ तीन मेडिकल काॅलेज स्थापित करने के साथ चिकित्सा शिक्षा (एमबीबीएस) अध्ययन करनेवाले 300 छात्रों के नामांकन के प्रस्ताव को मंजूरी देकर चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावे राज्य के कोेडरमा,बोकारो और चाईबासा में शीघ्र ही मेडिकल काॅलेज की स्थापना की जायेगी। राज्य में एक साथ छह नये मेडिकल काॅलेज स्थापित किये जाने से राज्य में एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करनेवाले छात्रों के सीटों में तीन गुणा वृद्धि होगी।

जदयू विधायक और कांग्रेस नेता को गिरफ्तारी से बचा रही नीतीश सरकार : भाजपा

$
0
0
nitish-defending-taintaind-mla-and-congress-leder-sushil-modi
पटना 23 फरवरी, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि सत्तारूढ़ महागठबंधन के जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के एक विधायक पर नियुक्ति में फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार के आरोप प्रमाणित होने के साथ ही घटक दल कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री की नाबालिग दलित बेटी की ओर से अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पर बलात्कार के आरोप लगाए जाने के बाद राज्य सरकार इन दोनों को गिरफ्तार नहीं करके जांच के नाम पर इन्हें फरार होने का मौका दे रही है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि सरकार के संरक्षण के कारण ही बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोपी जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है । इसी तरह नाबालिग दलित लड़की से बलात्कार के आरोपी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय की भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। श्री मोदी ने कहा कि जब नियुक्ति में फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार के मामले में राज्यपाल सह कुलाधिपति की ओर से गठित कमिटी ने अपनी जांच में जदयू विधायक मेवालाल चौधरी पर लगे आरोपों की पुष्टि कर दी है तो आखिर अब पुलिस कौन सी जांच करेगी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या सरकार आरोपित को गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होने का मौका नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के संरक्षण के कारण ही पुलिस पूर्व कुलपति एवं वर्तमान जदयू विधायक को गिरफ्तार करने से बचना चाह रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह जब पीड़ित दलित लड़की ने 22 दिसम्बर, 2016 को ही शिकायत की तो आखिर प्राथमिकी दर्ज करने में एक महीना क्यों लगा। पीड़िता के मुख्यमंत्री श्री कुमार से मिलने के बावजूद आज तक आरोपितों ब्रजेश पाण्डेय एवं निखिल प्रियदर्शी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि घटक दल कांग्रेस के नेता होने के कारण ही ब्रजेश पाण्डेय को भी अब तक गिरफ्तार करने से पुलिस बच रही है।

गंगा की अविरलता बचाने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25 फरवरी से

$
0
0
गंगा की अविरलता बचाने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25 फरवरी से
पटना 23 फरवरी, बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी की अविरलता बचाने, पश्चिम बंगाल में निर्मित फरक्का बांध के कारण गंगा नदी में जमा हो रहे गाद एवं सिल्ट और उससे राज्य में उत्पन्न पर्यावरणीय संकट के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 25 फरवरी से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिहार के लिए बाढ़ एक गंभीर समस्या है। नदियां अपने साथ सिल्ट लाती हैं। किसी भी नदी के लिए सिल्ट के साथ प्राप्त प्रवाह को ले जाने में एक न्यूनतम वेग की जरूरत होती है। यह वेग नहीं मिलने की स्थिति में प्रवाह धीमी होने पर नदी के तल में सिल्ट जमा हो जता है। इससे नदियां मजबूत किनारे को छोड़कर कमजोर किनारों की ओर बहने लग जाती है, जो बाढ़ का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि फरक्का बांध के बनने के बाद गंगा नदी का स्लोप परिवर्तित हुआ है और बाढ़ के समय में जल के उच्च स्तर के घटने की दर में कमी आई है। इस सम्मेलन में विशेष रूप से इस समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि ‘गंगा की अविरलता’ विषय पर आधारित इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और इसमें जानेमाने पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट, जलपुरुष राजेंद्र सिंह, संत बलबीर सिखेवाल, वंदना शिवा, जयंत बंदोपाध्याय और अर्थशास्त्री डॉ. भरत झुनझुनवाला समेत बंगलादेश, जर्मनी, नीदरलैंड और नेपाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>