Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी ने मीडिया कार्यशाला आयोजित की

$
0
0
media-workshop
कोलकाता/ नई दिल्ली : पिछले दिनों  क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी एवं आई सी एम ई आई के संयुक्त प्रयासों की बदौलत डायमंड हारबर रोड पर स्थित न्यू अलीपोर मल्टीपर्पज स्कूल में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला को वरिष्ठ पत्रकार एवं द्वारका परिचय मीडिया ग्रुप समूह के प्रबंधक संपादक एस.एस. डोगरा ने बतौर मुख्य वक्ता नवीं एवं दसवीं कक्षा के लगभग डेढ सौ छात्रों को संबोधित किया. डोगरा ने अपने प्रेरक उद्घोष एवं मीडिया अनुभवों के आधार पर मीडिया कार्यशाला में उपस्थित सभी स्कूली बच्चों को मीडिया के विद्यार्थी जीवन में सदुपयोग एवं लाभ विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बच्चों को मीडिया संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल से ज्ञान अर्जन एवं व्यक्तित्व निखारने में मीडिया के सहयोंग लेने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित भी किया. गौरतलब है कि डोगरा अभी तक पुरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय अभियान के रूप में एक सौ से अधिक इसी तरह की मीडिया कार्यशाला को आयोजित कर चुके हैं इन मीडिया कार्शलायाओं का प्रमुख उद्देश्य स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों में मीडिया के प्रति सकरात्मक सोच विकसित कर उन्हें प्रेरित करना है।  वैसे भी मीडिया, लोकतंत्र का चौथा एवं प्रमुख स्तम्भ माना जाता है. उक्त मीडिया कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ मीडियाकर्मी एवं शिक्षविद्द  स्कूली छात्रों से रुबरु होते हुए डोगरा ने विद्यार्थी जीवन में मीडिया के सदुपयोग के अलावा मीडिया की लोकप्रियता एवं मीडिया में कैरियर बनाने की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.  इसी मीडिया कार्यशाला में मीडिया प्रशनोतरी एव मीडिया का समाज की बेहतरी के लिए सदुपयोग विषय पर  लेख लिखवाएं गए. विद्यालय के प्रधानाचार्य मजुमदार, एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने मीडिया कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए डोगरा का आभार व्यक्त किया तथा स्कूली बच्चों ने डोगरा का पुरे विधालय की ओर से पुष्पगुच्छ सप्रेम भेंट कर विदाई दी। 


जी-टीवी के 25 से प्रारंभ हो रहे नवीन ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प स्पर्धा‘‘ कार्यक्रम में

$
0
0
  • विदिषा की नन्हीं चमत्कारी गायिका सौम्या शर्मा बिखेरेंगी अपनी प्रस्तुतियों का जादू

vidisha-little-champ-saumya
विदिषा-22 फरवरी 2017/प्रतिष्ठित चैनल जी-टीवी के 25 फरवरी शनिवार से प्रारंभ हो रहे नवीन ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प स्पर्धा‘‘ कार्यक्रम में विदिषा की नन्हीं चमत्कारी गायिका सौम्या शर्मा अपनी अनूठी प्रस्तुतियों का जादू बिखेरेंगी। श्रीमती संगीता-अमिताभ शर्मा की यह सुपुत्री स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेंट स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। इस अति महत्वपूर्ण तथा प्रतिष्ठापूर्ण कार्यक्रम का भारत सहित विष्व के 185 देषों में एक साथ प्रसारण होगा। सौम्या शर्मा ने इस अप्रतिम प्रतिष्ठित स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अपने नगर विदिषा, प्रदेष तथा राष्ट्र का गौरव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करने की अनुपम उपलब्धि अर्जित की है। इस विषिष्ट स्पर्धा की विषेष महत्ता का इसी से अनुमान होता है कि सौम्या शर्मा को इस स्पर्धा में विभिन्न महानगरों में संपन्न अनेक स्तरीय प्रतियोगिताओं में निरंतर उत्तीर्ण होकर अपना विषिष्ट स्थान बनाना पड़ा है। इन खुली प्रतियोगिताओं में सौम्या ने गायन का ऐसा जादू बिखेरा कि निर्णायक भी वाह-वाही करते हुए शुभाषीर्वाद देने बाध्य हो गए। अंततोगत्वा मुम्बई स्थित जी-टीवी के स्टूडियों में जब सौम्या ने गायन किया तो वहां उपस्थित 30 ज्यूरी-जजों, विषेष रूप से हिमेष रेषमिया, जावेद अली तथा नेहा कक्कड़ ने सौम्या की तारीफों के पुल बांध दिए। सौम्या ने सभी ज्यूरी जजों को अपना खास मुरीद बनाने का करिष्मा कर दिखाया। जज जावेद अली ने तो मंच से ही सौम्या की विषेष प्रषंसा करते हुए यहां तक कहा कि नन्हीं सी सौम्या ने जिस अति कठिन गीत का सफल गायन किया है, उसका सटीक गायन तो बड़ी आयु के वरिष्ठ तथा अनुभवी गायकों के लिए भी भारी कठिन होता है। सौम्या ने विरला-निराला चमत्कार दिखाया है।  यहां यह स्मरणीय है कि जी-टीवी के उपर्युक्त कार्यक्रम के पूर्व स्टार प्लस के संगीत कार्यक्रम ‘‘दिले हिन्दुस्तानी‘‘ कलर्स टीवी के ‘‘रायजिंग स्टार‘‘ कार्यक्रमों में भी चयन हुआ, परन्तु सौम्या ने विषुद्ध रूप से बच्चों के कार्यक्रम में भागीदारी हेतु जी-टीवी को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। यह भी उल्लेखनीय है कि सौम्या कुछ समय पूर्व दूरदर्षन के राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘‘मेरी आवाज सुनो‘‘ में भी अपने गायन की कीर्तिमानी प्रस्तुति दे चुकी हैं। इस कार्यक्रम का दूरदर्षन के विभिन्न चैनलों ने भी लम्बे समय तक निरंतर प्रसारण किया था। 

विशेष : कृष्ण तेरी यमुना मैली हो गई

$
0
0
polluted-krishnas-yamuna
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।युग विभाजन के हिसाब द्वापर युग में यमुना नदी का विशेष धार्मिक महत्व रहा है।भगवान श्रीकृष्ण से इस नदी का सीधा संबंध रहा है,कृष्ण से जुड़ी हुई कई धार्मिक कहानियां और हिन्दू धर्म का सीधा संबंध यमुना से रहा है, लेकिन तब से लेकर आज तक इस नदी का राजनीतिकरण नहीं हो पाया जिस वजह से ये उपेक्षित रहा है और कृष्ण की यमुना मैली हो गई है।उत्तराखंड में उत्तराक्षी से 30 किलोमीटर उत्तर में यमुनोत्तरी से यमुना का उद्गम है और पांच राज्यों के भूमि को पवित्र करती हुई इलाहबाद के संगम में गंगा से मिल जाती है।आगरे का ताजमहल भी इसी नदी के किनारे बसा हुआ है।इस नदी से भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही गहरा सम्बन्ध रहा है,कृष्ण यमुना नदी के किनारे अपनी बांसुरी बजा कर गोपियों के साथ कितनी ही रासलीलाएं की थीं लेकिन आज वो यमुना नदी राजनीतिक अकर्मण्यता के कारण मैली और ज़हरीली हो गई है और अपना अस्तित्व खोती जा रही है।उत्तराखंड,हरियाणा,दिल्ली,हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से बहने की सज़ा इसे मिल रही है,सच जानिये तो इन राज्यों में स्थित उद्योगों की ज़हरीली गंदगी को ढ़ोते-ढ़ोते यमुना बीमार हो गई है और यमुना काली,मैली हो गई है जो पर्यावरण के लिए बहुत ही बड़ा ख़तरा है।इस नदी को गंदगी से बचाने का कोई राजनीतिक कवायद नहीं हो रहा है,हालांकि गंगा नदी का पूर्ण रूपेण राजनीतिकारण हो तो चुका है लेकिन सिर्फ गंगा को बचाने का कवायद ही होता रहा है बचाया नहीं जा रहा है।तमाम राजनीतिक पार्टी गंगा की पवित्र धारा को अपने झूठे वक्तव्य से अपवित्र कर दिया है और यमुना को अपने नापाक़ इरादे से अपवित्र और मैली कर दिया है।अगर अपने इरादे में ईमानदारी नहीं लाये ये नेता तो वो दिन दूर नहीं कि भारत वर्ष से गंगा और यमुना का अस्तित्व भी मिट सकता है जो मानव जीवन के लिए ख़तरनाक भी साबित हो सकता है।

उप राजधानी दुमका के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिये देर शाम तक श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

$
0
0
mahashivratri-in-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर उप राजधानी दुमका के विभिन्न प्रखण्डों में स्थित शिवालयों व देवालयों में दिन शुक्रवार (24 फरवरी 2017) को सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर भगवान शिव के विवाह मुर्हूत को जहाँ एक ओर झाँकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया वहीं गाजे-बाजे के साथ शिव बारात की जीवंत प्रस्तुति भी की गई। विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप राजधानी दुमका के प्रमुख देवालय धर्मस्थान में व्यापक रुप से शिवालय को सजाया गया तथा पूरी भव्यता के साथ अल-सुबह से ही पूजा-अर्चना में लोग तल्लीन दिखे। आकर्षक झाँकियाँ व रंग-विरंगी रोशनी में नहाया धर्मस्थान देखने लायक था। इसी तरह पहाड़ की चोटी पर अवस्थित शिवपहाड़ में बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा-अराधना के लिये कतारबद्ध दिखे। डंगालपाड़ा शिव मंदिर का दृश्य भी कुछ इसी तरह का था। मोरटंगा रोड में दिन भर डीजे पर धार्मिक गीतों के बीच थिरकते हुए बच्चे बाबा भोलेनाथ की भाव-भंगिमा मे आनंद उठाते दिखे। रसीकपुर, दुधानी, बन्दरजोरी, गोशाला रोड व अन्य स्थानों पर भी भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा धूमधाम से हुई। सबसे अहम रहा बाबा बासुकिनाथ। जहाँ नागेश ज्योर्तिलिंग की पूजा के लिये झारखण्ड के विभिन्न जिलों सहित प0 बंगाल व बिहार के श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। हजारों की तादाद में लोग बासुकिनाथ धाम में महादेव पर जर्लापण के साथ-साथ शिव बारात के लिये पिछले कई-कई दिनों से बासुकिनाथ धाम स्थित विभिन्न धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं ने डेरा डाले रखा। काठीकुण्ड के दानीनाथ सहित सरैयाहाट के शुम्भेश्वरनाथ, जामा के सिरसानाथ, शिकारीपाड़ा के पंचवाहिनी, रामगढ़ के भालसुमर, गोपीकान्दर के शिवालय, मसलिया, रानेश्वर इत्यादि के शिवालयों में भी दिन शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी कतार मंदिरों मेे पूजा-अर्चना के लिये देखी गई। इस अवसर पर धतूरा फूल, धतूरा फल, भांग, गांजा सहित बेलपत्र, अबीर व अन्य पूजाजनित सामग्रियों की भारी खरीददारी मंदिर परिसर में देखी गई। बाबा पर गुलाल चढाकर श्रद्धालुओं ने आसन्न समय में घर-परिवार की शांति के लिये बाबा से मन्नतें भी मांगी। 

झारखण्ड स्पोटर््स प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में प्रतिभा चयन कार्यक्रम दुमका में

$
0
0
sports-selection-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), दुमका सहित पूरे झारखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है उसे सही मार्गदर्शन देकर निखारने की। झारखण्ड सरकार एवं सीसीएल की संयुक्त पहल से झारखण्ड स्पोटर््स प्रमोशन सोसायटी द्वारा दुमका में प्रतिभाओं के चयन हेतु प्रत्येक जिले में किया जा रहा कार्यक्रम इसी दिशा में एक ठोस पहल है। दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मिशन ओलम्पिक 2024 के लिए साढ़े आठ से दस वर्ष आयु वर्ग के लिए बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा चयन कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त बातें कही। डीसी राहुल कु0 सिन्हा ने कहा कि इस चयन कार्यक्रम में कुल 50 बच्चों का चयन किया जायेगा जिसमें 35 लड़के व 15 लड़कियाँ होंगी। प्रत्येक जिले से इसी प्रकार चयनित कुल 1200 बच्चे राज्यस्तर पर आयोजित होने वाले चयन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इनमें से अन्तिम रुप से कुल 100 बच्चे चयनित किये जायेंगे जिनमें 70 लड़के व 30 लड़कियाँ होंगी। इन बच्चों का नामांकन डीएभी नदराज स्कूल राँची में होगा। इन नामांकित बच्चों के इन्टर तक पढ़ाई लिखाई व खेल कौशल के विकास हेतु किया जाने वाला समस्त खर्च सरकार वहन करेगी। इन बच्चों को प्रत्येक माह 500 रुपये की छात्रववृति व 1 लाख रुपये का समूह बीमा का भी लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर अजय नाथ झा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में भारत की स्थिति चिन्ताजनक है। खेल प्रतिभा के विकास हेतु जेएसपीसीसी के प्रयासों व चयन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी के लिये जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने बतलाया कि गत वर्ष भी पूरे सूबे में चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक वर्ष में ही चयननित बच्चों के शैक्षणिक एवं खेल कौषल में आषातीत वृद्धि हुई है। इस अवसर पर वरीय पदाधिकारी कार्मिक जेएसएसपीएस अजय मुकुल टोप्पो ने कहा कि चयन प्रक्रिया में बच्चों में आठ प्रकार क्रमशः ऊँचाई, मर्टिकल जम्प, स्टैंडिंग ब्राड जम्प, 30 मीटर दौड़ तथा बेड एण्ड रिच जाँच की जायेगी। इस अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर, श्याम किशोर सिंह गाँधी, मनोज अम्बष्ठ, उमाशंकर चैबे, नोडल पदाधिकारी वरुण कुमार, मदन कुमार, निमाय कान्त झा, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, मुकेष कुमार, प्रषान्त कुमार सिंह, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार पाठक, महाराणा प्रताप सिंह, विनोद राय, मुकेष मांझी, अरुण लायक, मन्टू सोरेन, कमलेष कुमार, ओंकार सिंह, भागिरथ राय, मनोज मुर्मू, तथा जेएसएसपीएस रांची के सी. डी. सिंह, कुणाल नाथ, डेनिस बारा, चिंटू सिंह, त्रिवेणी महतो, सहदेव मांझी, चरितर सिंह, यू0डी0 बारा, अनवर हुसैन, रियाज खान, उत्तम राज, शिव कुमार सिन्हा, सुमित, जय विजय, कमरुद्धीन आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही। अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, षिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे। 

दलित छात्रा की हत्या, संवदेनहीन और निर्लज्ज है नीतीश सरकार: कुणाल

$
0
0
  • झूठे आंकड़ों के जरिए ‘सुशासन’ का नीतीश का दावा हास्यास्पद.

dalit-girl-murder
पटना: 24 फरवरी 2017, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में दलित व कमजोर वर्ग की छात्राओं पर लगातार जुल्म ढाये जा रहे हैं. वैशाली जिला के डीका बलात्कार-हत्या कांड के सभी दोषियों को अभी प्रशासन ने गिरफ्तार भी नहीं किया गया है कि इसी जिले के सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकफैज पंचायत में आठवीं कक्षा की दलित समुदाय से आने वाली एक छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी. वहीं, कैमूर जिले के चैनपुर में पिछले बुधवार की रात एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. डीका बलात्कार-हत्या कांड के बाद बलात्कारियों-अपराधियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी और इन मसलों पर नीतीश सरकार की चुप्पी का ही नतीजा है कि इन ताकतों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले एक महीने में बिहार में बलात्कार की कई घटनायें सामने आयी हैं. वैशाली के राजकीय अंबदेकर छात्रावास में डीका कांड के बाद नवादा के राजकीय अंबेदकर छात्रावास में यौन शोषण का मामला उजागर हुआ. 11 फरवरी को औरगंाबाद में एक महादलित मुसहर समुदाय की लड़की से बलात्कार किया गया. गया में दसवीं की एक स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक गैंगरेप किया गया. इससे कहीं अधिक घटनायें घट रही हैं, लेकिन वे सामने नहीं आ पा रही हैं. बावजूद, सरकार इन मसालों पर एक बयान तक नहीं दे रही है और निर्लज्जता के साथ बिहार में ‘सुशासन’ का ढोल पीट रही है. झूठे आंकड़ों के जरिए विधि व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है. दलित समुदाय की छात्राओं पर लगातार बढ़ते हमले ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में सामंती-अपराधियों के सामने सरकार ने घुटने टेक दिए हैं और वह पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फरवरी

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज विदिशा आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शनिवार 25 फरवरी को विदिशा आएंगे और जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सत्कार अधिकारी एवं एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी सायं 4.45 बजे हेलीकाप्टर से विदिशा आएंगे और सायं पांच बजे विदेश मंत्रालय भारत सरकार पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभांरभ कार्यक्रम जो जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् सिटी सेन्टर के पास स्थित पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का लोकार्पण कर अवलोकन करेंगे।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सायं छह बजे प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी यहां प्रेस क्लब के जीर्णोद्वार उपरांत कराए गए कार्यो का लोकार्पण करेंगे। 


दिशा की बैठक आज

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार 25 फरवरी को आयोजित की गई है। सांसद सागर श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में आहूत यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न, ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया गया

vidisha news
सिरोंज विकासखण्ड के ग्राम देवपुर में शुक्रवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था। महाशिवरात्रि के अवसर पर देवपुर में मेले मंे शामिल आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई। स्थानीय विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु इस प्रकार के आयोजन को उन्होंने अतिमहत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लिए योजनाएं चल रही है जानकारी प्राप्त कर हम उनका लाभ प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि वे अपने दायित्वोें का पूर्ण ईमानदारी से पालन कर गरीबों के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओ का उन्हें अविलम्ब लाभ दिलाए। सिरोंज जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र बघेल ने कहा कि आमजनों को धार्मिक लाभ के साथ-साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन गरीब तबको को लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि बतलाई गई योजनाओं की जानकारी के अनुसार हम अपने लिए एवं अन्य के लिए कौन सी योजना से लाभ उठा सकते है से अवगत होकर लाभ प्राप्ति के प्रयास करें। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने लोक कल्याण शिविर आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु इधर-उधर ना भटके। उनकी समस्याएं गांव में ही हल हो और उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभांवित कराना है। उन्होंने जन-जन तक शिविर के उद्वेश्यों को पहुंचाने की प्रेरणा आमजनों को दी। कलेक्टर श्री सुचारी ने अधिकारियों से कहा कि जिला मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण यहां पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को और अधिक विशेष ध्यान देना होगा ताकि आमजन अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण हेतु दोहरे भटकाव से बचें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहें। इसके लिए पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि कही भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना हो तो अविलम्ब पुलिस को सूचित करने में सहयोग करें। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं पर आधारित साहित्य आगे आएं लाभ उठाएं प्रमुख रूप से वितरित की गई।

हितग्राही लाभांवित
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में अतिथियों द्वारा मौके पर 50 हितग्राहियों को सामग्री, उपकरण और अधिकार पत्र प्रदाय किए गए। 

निराकरण
एसडीएम श्री बृजेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में 131 समस्यायुक्त आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 65 का निराकरण किया गया है। शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। शिविर स्थल पर जनपद उपाध्यक्ष श्री भैरो सिंह कुर्मी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कर स्वीकार नहीं करने पर बैंकों को चेतावनी

$
0
0
government-warns-banks
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, सरकार ने आज बैंकों को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि उनकी शाखाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना :पीएमजीकेवाई: के तहत कर लेने से इनकार करती है तो उन शाखाओं के अधिकार समाप्त किये जा सकते हैं। यह योजना 31 मार्च को समाप्त होगी। वित्त मंत्रालय ने बैंक प्रमुखों को भेजे पत्र में उनसे कर स्वीकार करने के लिये अपनी प्रणाली : साफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने के लिये सभी शाखाओं को निर्देश देने को कहा है। बैंक पीएमजीकेवाई के तहत जमा स्वीकार करने के लिये अधिकृत हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस आदेश का पालन नहीं होने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा और कर स्वीकार करने से इनकार करने पर उस शाखा के अधिकार को समाप्त किये जा सकते हैं।’’ नोटबंदी के बाद सरकार पीएमजीकेवाई लायी। इसके तहत जिन लोगों के पास बेहिसाब नकदी है, वे 50 प्रतिशत कर और जुर्माना देकर उसे 31 मार्च तक बैंक खातों में जमा करा सकते हैं। इसके अलावा कुल राशि का एक चौथाई चार साल के लिये उस खाते में रखना होगा जहां कोई ब्याज नहीं मिलेगा। योजना एक दिसंबर से खुली है। ऐसी शिकायतें हैं कि कई बैंक पीएमजीकेवाई के तहत कर भुगतान स्वीकार नहीं कर रही हैं। इसके निर्धारित चलान के बारे में जानकारी नहीं होना और कुछ तकनीकी कारण बताये जा रहे हैं।


हाकी इंडिया लीग : चोटी की चार टीमें सेमीफाइनल के लिये तैयार

$
0
0
top-teams-ready-for-semi final-indian-hockey-league
चंडीगढ़, 24 फरवरी, चोटी की चार टीमें कल यहां हाकी इंडिया लीग : एचआईएल : के सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी जिनमें से पहला मैच कलिंगा लांसर्स और उत्तर प्रदेश विजार्डस के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल लीग चरण में तालिका में शीर्ष पर रहे दबंग मुंबई और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच होगा। ये चारों टीमें न सिर्फ प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगी बल्कि खिताब जीतने पर उन्हें चमचमाती ट्राफी और ढाई करोड़ रूपये की इनामी राशि भी मिलेगी। इस वर्ष के टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 6,01,00,000 है जो 11 विभिन्न वर्गों में बांटी जाएगी। कलिंगा लांसर्स इस सत्र में लीग चरण में दूसरे स्थान पर रही थी और इस सत्र में अब तक उसने दबदबे वाला खेल दिखाया है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश विजार्डस भी पहली बार फाइनल में पहुंचने के लिये प्रतिबद्ध है। विजार्डस का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में रहा था। तब उसकी टीम तीसरे स्थान पर रही थी। दूसरे सेमीफाइनल में जर्मन फ्लोरिन फुक्स की अगुवाई वाली दबंग मुंबई को दिल्ली वेवराइडर्स का सामना करना है जिसने धीमी शुरूआत के बाद जेपी पंजाब वारियर्स, कलिंगा लांसर्स और यूपी विजार्डस पर जीत दर्ज करके शानदार वापसी की। दबंग मुंबई ने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वेवराइडर्स ने भी मौकों का फायदा उठाने में कोताही नहीं बरती है। तीसरे स्थान का मैच और फाइनल दोनों ही 26 फरवरी को होंगे। विजेता टीम को 2.50 करोड़ जबकि उप विजेता को 1.25 करोड़ रूपये की धनराशि मिलेगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम 75 लाख रूपये हासिल करेगी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 50 लाख जबकि उदीयमान खिलाड़ी को 20 लाख रूपये मिलेंगे। सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को भी 20 लाख रूपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

रवांडा और युगांडा यात्रा ने रिश्ते प्रगाढ़ किए: अंसारी

$
0
0
rwanda-uganda-strong-relation-ansari
24 फरवरी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि अफ्रीका पर फोकस विश्व के प्रति भारत के नजरिए के लिए अहम है और रवांडा तथा युगांडा की यात्रा ने अफ्रीका के साथ भारत के रिश्ते और प्रगाढ़ किए। अंसारी ने दो देशों की पांच दिन की अपनी यात्रा के समापन पर स्वदेश लौटते हुए अपने विशेष विमान पर पत्रकारों से कहा, ‘‘कुल मिला कर यह एक अच्छी, सार्थक यात्रा रही और भारत तथा अफ्रीकी देशों के बीच की हमारे पुराने रिश्तों को मजबूत किया है।’’ उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अफ्रीका पर हमारा फोकस विश्व के प्रति भारत के रूख और नजरिए के लिए अहम है।’’ अंसारी ने 21 से 23 फरवरी तक युगांडा की अपनी यात्रा के दौरान युगांडाई राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से वार्ता की जिसमें दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों के सभी पहलुओं की समीक्षा की।’’ उप राष्ट्रपति ने 22 फरवरी को मुसेवेनी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम व्यापार, निवेश, विकास सहयोग, कृषि, आईटी, रक्षा सहयोग के क्षेत्र में मिल कर काम करने के प्रति वचनबद्ध हैं। हमने उर्जा क्षेत्र और अंतरिक्ष कार्यक्रम में कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं परमाणु उर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं।

जम्मू में महिला पाक घुसपैठी ढेर, एक अन्य गिरफ्तार

$
0
0
women-terror-killed-one-arrest-jammu
जम्मू, 24 फरवरी, जम्मू संभाग के अलग-अलग सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा :आईबी: से लगे भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के प्रयास में एक महिला पाकिस्तानी घुसपैठिये को बीएसएफ ने ढेर कर दिया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल रात अखनूर तहसील के परगवाल सेक्टर में महिला घुसपैठी को ढेर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रूक जाने के लिए चेतावनी दी जिसे अनसुना करने पर जवानों की गोलीबारी में वह मारी गयी । अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्सों के साथ एक बैठक भी हुयी जिसमें मारी गयी महिला की तस्वीर दिखायी गयी और वे शव लेने के लिए तैयार हो गये आज रेंजर्स को शव सौंप दिया जायेगा । दूसरी घटना में कठुआ सेक्टर में सीमा पर लगे बाड़ के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक पाकिस्तानी नागरिक घूमता हुआ मिला जिसे बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

नफरत फैलाने पर आमादा हैं मोदी : राहुल गांधी

$
0
0
hate-modi-priority-rahul-gandhi
बहराइच, 24 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए आज कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद मोदी का चेहरा बदल गया है और वह अब नफरत फैलाने पर आमादा हैं। राहुल गांधी ने यहां एक चुनाव सभा में तंज किया, ‘‘मेक इन इंडिया का नारा देने वाले शेर की आवाज चूहे जैसी भी नहीं है। ऐसे नारे का क्या फायदा। आप बाजार जाएंगे तो आपको हर जगह मेड इन चाइना लिखा सामान मिल जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों :सपा-कांग्रेस: के गठबंधन के बाद उनका :मोदी: चेहरा बदल गया है और अब वो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में उन्हें इसका फायदा नहीं मिलने वाला है।’’ राहुल ने कहा कि मोदी सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं, किसानों का नहीं। ‘‘वो :मोदी: जहां जाते हैं, रिश्ते बनाते हैं लेकिन रिश्ते बोलने से नहीं निभाने से बनते हैं।’’ नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि काला धन रखने वाले किसी भी व्यक्ति को जेल में नहीं डाला गया। आज भी 94 फीसदी काला धन विदेश में है।

नोटबंदी के बाद गरीब तबका अाया मोदी के साथ : भाजपा

$
0
0
odisha-victory-in-local-polls-is-cheers-to-pm-s-note-ban-move-and-welfare-schemes-bjp
नयी दिल्ली,24 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)ने ओडिशा पंचायत चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर गरीब जनता की स्वीकृति की मुहर करार दिया है और कहा है कि ओडिशा और महाराष्ट्र के परिणामों से पता चलता है कि आठ नवंबर 2016 के बाद समाज बदल गया है। केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र प्रधान एवं जुएल ओरांव तथा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ओडिशा स्थानीय निकायों के चुनाव परिणामों के बारे में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। श्री प्रधान ने कहा कि ओडिशा एक गरीब राज्य है जहां 80 प्रतिशत इलाका ग्रामीण है और आबादी गरीब है। राज्य में दलीय आधार पर चुनाव चिह्न पर पंचायत चुनाव हुए हैं जिनमें भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। इसका श्रेय श्री मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों को जाता है। श्री प्रधान ने कहा कि ओडिशा में भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी हुआ करती थी और सीमित इलाके में उसका असर हुआ करता था लेकिन मोदी सरकार के ढाई साल के काम के साथ आठ नवंबर के निर्णय से समाज में जिस ध्रुवीकरण को गति मिली, उससे ये परिणाम सामने आया है। गरीब तबके ने प्रधानमंत्री के निर्णय के प्रति आस्था व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना के साथ खान कानून में बदलाव से फर्क पड़ा है। उन्हाेंने कहा कि 30 जिला पंचायतों में से भाजपा के पास कोई पंचायत में सत्ता नहीं थी लेकिन अब आठ पंचायतों में भाजपा अपने बूते सत्ता में आ गयी है जबकि बीजू जनता दल 28 से घटकर 16 और कांग्रेस दो से घटकर एक रह गयी है। एक समय सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया है। कांग्रेस की इतनी दुर्गति कभी नहीं हुई जितनी इस बार हुई है। चौदह जिलों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। भाजपा नेताओं ने बताया कि भाजपा ने आठ जिला पंचायतों-बरगढ़, बोलांगीर, देवगढ़, कालाहाण्डी, मल्कानगिरि, मयूरभंज, संबलपुर और स्वर्णपुर विजय का परचम फहरा दिया है। इनमें में बोलांगीर, देवगढ़, कालाहाण्डी, मयूरभंज और संबलपुर कांग्रेस के पुराने गढ़ रहे हैं। कालाहाण्डी में 36 में से 33 सीटों पर भाजपा विजयी रही है। बोलांगीर में 34 में से 24, मयूरभंज में 56 में से 49, मल्कानगिरि में 13 से में 10 सीटें भाजपा ने हासिल की हैं। उन्हाेंने कहा कि ओडिशा के गरीब तबके ने प्रधानमंत्री के निर्णय के प्रति आस्था व्यक्त की है। लेकिन 2008 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कालाहाण्डी में कह कर आये थे कि वह दिल्ली में उनके सिपाही बनेंगे। उसी के बाद 2009 में वहां से श्री भक्तचरण दास को लोकसभा के लिये चुना गया था लेकिन अब इस जिले में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है। उन्होंने कहा कि ओडिशा पंचायत चुनावों में कुल 854 सीटों पर भाजपा नौ गुना सीटें हासिल की हैं। वर्ष 2012 के चुनाव में बीजद को 651, कांग्रेस को 128 सीटें और भाजपा को 36 सीटें मिलीं थीं। इस बार बीजद को करीब 459, कांग्रेस को 67 और भाजपा को 307 सीटें मिलीं हैं। इस प्रकार से भाजपा की सीटों में करीब नौ गुना का इजाफा हुआ है। अंतिम परिणाम कल आयेंगे।

ओ कीफे के ‘छक्के’ से ढेर भारत के शेर

$
0
0
o-keefe-and-smith-put-australia-in-dominant-position
पुणे, 24 फरवरी, लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुये 35 रन पर छह विकेट लेकर दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिये मजबूर कर दिया और आस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, ओ कीफे के कहर और कुछ गैर जिम्मेदाराना शॉट के चलते भारतीय टीम पहली पारी में तीन विकेट पर 94 रन की स्थिति से 40.1 ओवर में मात्र 105 रन पर ढेर हो गयी। भारतीय बल्लेबाजी का यह पतन हैरान करने वाला है। ओ कीफे ने 13.1 ओवर की घातक गेंदबाजी में 35 रन पर छह विकेट झटककर आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 155 रन की मजबूत बढ़त दिला दी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की टर्न और उछाल लेती पिच पर कीफे ने ऐसा कहर बरपाया कि लंच के बाद भारतीय टीम को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। आस्ट्रेलिया ने भारत को समेटने के बाद दूसरी पारी में स्टम्प्स तक चार विकेट खोकर 143 रन बना लिये हैं और उसके पास कुल 298 रन की बढ़त हो गयी है। स्टम्प्स के समय कप्तान स्टीवन स्मिथ 117 गेंदों में सात चौकों की मदद से 59 रन और मिशेल मार्श 48 गेंदों में दो चौकों तथा एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। आस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरी पारी में मेहमान टीम के गिरे चार विकेटों में तीन विकेट 68 रन देकर निकाले हैं जबकि एक विकेट दूसरे आफ स्पिनर जयंत यादव के हिस्से में गया है। अश्विन ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वार्नर(10) को पगबाधा किया और फिर सातवें ओवर में शॉन मार्श(शून्य) को भी पगबाधा कर दिया। अश्विन ने चायकाल के बाद पीटर हैंड्सकोंब(19)को मुरली विजय के हाथों कैच कराया जबकि जयंत यादव ने मैट रेनशॉ(31) को इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया। कप्तान स्मिथ ने एक छोर संभालकर खेलते हुये अपना 21वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और आस्ट्रेलिया की बढ़त को मजबूत करने में लगे रहे। स्मिथ ने हैंड्सकोंब के साथ तीसरे विकेट के लिये 38 रन और रेनशॉ के साथ चौथे विकेट के लिये 52 रन जोड़ डाले। उन्होंने मिशेल मार्श के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 30 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को पहले ही टेस्ट में ड्राइवर सीट पर पहुंचा दिया।

बीएसएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष गिरफ्तार

$
0
0
president-of-commission-examination-arrested-bssc-question-paper-leak-case
पटना 24 फरवरी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की पिछले दिनों हुई परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक कांड मामले में आज आयोग के अध्यक्ष एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है । प्रश्नपत्र लीक कांड में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि अब तक की छानबीन के बाद मिले पुख्ता सुराग के आधार पर आयोग के अध्यक्ष श्री कुमार को झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित उनके रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की गयी । छापेमारी के बाद श्री कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया ।


दिल्ली समेत पूरे देश में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व

$
0
0
maha-shivaratri-festival-celebrated-all-over-the-country-including-delhi
नयी दिल्ली.24 फरवरी, राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। दिल्ली में चांदनी चौक स्थित मशहूर गौरीशंकर मंदिर समेत कई मंदिरों में इस पर्व पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ थी और सभी मंदिर ‘हर हर महादेव’ के उद्घोषों से गूंज रहे थे। सभी भक्त भोले बाबा की भक्ति से सराबोर नजर आ रहे थे। मंदिरों में सुबह से ही भोले शंकर को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। देश के अन्य राज्यों में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अहमदाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भगवान के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से प्रथम गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में हिंद महासागर के तट पर स्थित पौराणिक सोमनाथ महादेव मंदिर को आज महाशिवरात्रि के मौके पर तडके चार बजे से अगले 42 घंटे तक निरंतर खोल कर रखा जाएगा और वहां देश के कोने कोने से पहुंचे श्रद्धालु पूजा अर्चना और अभिषेक कर रहे हैं। उधर गुजरात की देवभूमि द्वारका जिला स्थित एक अन्य ज्योर्तिलिंग मंदिर नागेश्वर तीर्थ समेत अन्य मंदिरों में भी आज विशेष पूजा अर्चना के आयोजन के बीच शिवभक्तों की भारी भीड उमड पडी। सोमनाथ मंदिर की महाशिवरात्रि के मौके पर जबरदस्त सजावट की गयी है और सोमेश्वर महादेव की पालकी यात्रा भी निकाली गयी। ज्योर्तिलिंग का मनोहारी शृंगार किया गया है। चार विशेष आरती का भी अायोजन किया गया है। मंदिर परिसर में कल से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। एहतियाती तौर पर सुरक्षा के भी कडे प्रबंध किये गये है। जूनागढ जिले के भवनाथ मंदिर में जहां पांच दिवसीय सालाना महाशिवरात्रि मेले का आज मध्यरात्रि के समय नागा साधुओं की शोभायात्रा के समापन होगा, भक्तों की जबरदस्त भीड उमड पडी है। अहमदाबाद के चाकुलिया महादेव मंदिर, नीलकंठ और कामेश्वर महादेव मंदिर, वडोदरा के नवनाथ मंदिरों, काशी विश्वनाथ मंदिर, सूरत के रूद्रनाथ मंदिर तथा राजकोट के पंचनाथ मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर समेत राज्य के अन्य सभी छोटे बडे शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड उमड पडी। बडी संख्या में लोगों ने आज उपवास भी रखा है।

अमेरिका के कंसास में भारतीय की गोली मारकर हत्या

$
0
0
indian-shot-dead-american-kansas
नयी दिल्ली. 24 फरवरी, अमेरिका में कंसास प्रांत के एक बार में एक अमेरिकी व्यक्ति ने एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया। इसके नस्लीय हिंसा की कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक भारतीय की पहचान श्रीनिवास कुचीबाेतला और घायल की पहचान आलोक मदासानी और इयान ग्रिल्लो के रूप में हुई है। श्रीनिवास कुचीबोतला (32) और उनके सहयोगी आलोक मदासानी पर गोली चलाने वाले शख्स ने चिल्लाकर कहा था ,“मेरे देश से निकल जाओ।” एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार इस तरह की खबरें है कि आरोपी एडम पुरिंटन ने क्लींटो मिसौरी में एक बारटेंडर को बताया कि उसने दो मध्य पूर्व लोगों की हत्या कर दी है। घटना के पांच घंटों के बाद आरोपी एडम पुरिंटन को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना पर आज दुख व्यक्त किया है।

जयललिता की भतीजी ने किया नये राजनीतिक दल का एलान

$
0
0
/jaya-s-niece-deepa-launches-political-forum
चेन्नई,24 फरवरी, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भतीजी सुश्री दीपा जयकुमार ने आज नये राजनीतिक दल‘एमजीआर-अम्मा-दीपा फाेरम’ बनाने की घोषणा की और अन्नाद्रमुक संस्थापक एमजीआर और अपनी बुआ की तस्वीरों के साथ लाल और काले झंडे का अनावरण किया। सुश्री दीपा कुमार ने अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपनी राजनीतिक यात्रा के शुरूआत की घोषणा करते हुए कहा कि वह चुनावी मैदान में उतरेंगी और आर के नगर विधानसभा सीट से खड़ी होंगी। इस सीट से सुश्री जयललिता 2015 और 2016 में चुनी गयीं थी। उन्होंने कहा कि वह अपनी बुआ की 69वीं जयंती के अवसर पर अपनी राजनीतिक दल की घोषणा करने से खुश हैं। उन्होंने कहा,“वह जयललिता की राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। मैं आज से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर रही हूं और उनकी विरासत को आगे बढ़ाउंगी।” उन्होंने अन्नाद्रमुक के कैडरों के साथ चुनाव में उतरने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपने समर्थकों को निराश नहीं करेंगी इसलिए उसने फैसला लिया कि वह लोगों की इच्छाओं को पूरा करते हुए राजनीतिक दल बनायेगी।

भाजपा ने राहुल पर शीला के बयान का समर्थन किया

$
0
0
bjp-endorses-sheila-dikshit-s-remarks-that-rahul-gandhi-lacks-maturity
नयी दिल्ली,24 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला दीक्षित के उस बयान का आज समर्थन किया कि उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी तक परिपक्व नहीं हुए हैं। श्री प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा,“शीला जी को यह बात बहुत देर से ही सही, पर समझ में तो आयी।” उनसे श्रीमती दीक्षित के मीडिया को दिये एक साक्षात्कार के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गयी थी जिसमें श्रीमती दीक्षित ने कहा था, “कृपया ध्यान रखें, राहुल अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। उनकी आयु उन्हें परिपक्व नहीं होने दे रही है। वह अभी उम्र के चालीसवे दशक में चल रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह श्री गांधी के उस आराेप का जवाब देना उचित नहीं समझते कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में हार तय जानकर वोटरों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शीला दीक्षित के पास इस सवाल का जवाब है।” कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भी श्री प्रधान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह केवल अपनी सामंती सोच को ही प्रदर्शित कर रहे हैं। ऐसे लोग बर्तन मांजने वाली मां के एक चाय बेचने वाले बेटे का प्रधानमंत्री बनना पचा नहीं पा रहे हैं। श्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर टिप्पणी की थी कि वह देश के लिये गधे की तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया,“जी हां आपने मोदी जी ठीक फरमाया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !”

पाकिस्तान ले लेगा कश्मीर ,यह केवल ख्याली पुलाव : जनरल रावत

$
0
0
people-who-think-pakistan-will-take-over-kashmir-living-in-fool-s-world-army-chief
नयी दिल्ली 24 फरवरी, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर में सीमा पार से समर्थन के बल पर मुहिम चला रहे अलगाववादी तत्वों को कडा संदेश देते हुए कहा है कि जो लोग ये सोचते हैं कि पाकिस्तान एक न एक दिन कश्मीर को ले लेगा वे ख्यालों की दुनिया में जी रहे हैं। जनरल रावत ने कहा ,“ कल्पना की दुनिया में जीना और यह कहना कि आजादी (तथाकथित आजादी)मिलने वाली है और पाकिस्तान कश्मीर को ले लेगा और वे पाकिस्तान में शामिल होने वाले हैं । मुझे लगता है ऐसे लोग सुखद अहसास के साथ ख्यालों की दुनिया में रह रहे हैं। ” सेना प्रमुख ने डिफेंस एविएशन पोस्ट से बातचीत में राज्य में स्थिति को नियंत्रण में लाने का संकल्प करते हुए कहा ,“ इसके लिए कुछ कीमत चुकानी होगी और इसकी आंच स्थानीय लोग झेल रहे हैं। ” उन्होंने कहा ,“ मैं कश्मीर के लोगों से बात करना चाहता हूं , विशेष रूप से उन अभिभावकों से जिनके बच्चे उग्रवादी गतिविधियों में लिप्त हैं और उनको यह बताना चाहता हूं कि इससे दक्षिण कश्मीर या कश्मीर का भला नहीं होने वाला है। ” उन्होंने आतंकवादियों से हथियार छोडने और आत्मसमर्पण करने की अपील करते हुए कहा ,“ उद्देश्य राज्य में शांति स्थापित करना है। मैं हथियार उठाने वाले लोगों से मिलना चाहूंगा जिससे कि उन्हें बता सकूं कि वे आगे आयें और हथियार छोड दें यह उनके हित में होगा। ” साथ ही उन्होंने कहा ,“ यह सभी को स्पष्ट होना चाहिए कि भारतीय सेना और भारतीय तंत्र स्थिति को काबू करने में सक्षम है। ” जनरल रावत ने नसीहत देते हुए कहा कि वरना तो नुकसान कश्मीर के लोगों का ही होगा । उन्होंने कहा ,“ सच्चाई यही है और इसे जितना जल्दी वे समझ लें उतना ही बेहतर रहेगा। ” सेना प्रमुख का यह सख्त संदेश ऐसे समय आया है जब हाल ही में दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा आधी रात में हमले की घटना हुई है जिसमें तीन जवान शहीद हो गये और एक महिला की मौत हो गयी।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images