Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

नीतीश कुमार के 7 निश्चय को नाच बगीचा मुसहरी में लागू करो

$
0
0
nitish-7-nishchay-plan
पटना सदर प्रखंड में है रामजीचक मोहल्ला। जो दीघा थानान्तर्गत है। रामजीचक मोहल्ला में नाच बगीचा है। जो पटना सदर प्रखंड और दीघा थाना क्षेत्र के सीमांत पर स्थित है। सीमांत पर रहने के कारण नाच बगीचा हाशिए पर है। आजादी के 69 साल के बाद भी आवासीय परिवेश को बदलकर मकान नहीं बना। यहां के महादलित कई बार प्रयास किये। जो सफल नहीं हो सका। 



नगर परिषद दानापुर निजामत अन्तर्गत वार्ड नम्बर-32 में पड़ता है नाच बगीचाःदीघा थाना क्षेत्र में है रामजीचक मोहल्ला। इस रामजीचक मोहल्ले में आधे दर्जन से अधिक मुसहरी है जिसमें एक नाच बगीचा मुसहरी भी है। इस नाच बगीचा मुसहरी में कई दशक से मुसहर समुदाय के लोग 50 से अधिक झोपड़ियों में रहते हैं। सभी फटेहाल जिदंगी व्यक्त करने को मजबूर हैं। मजबूरी में ही झोपड़ी बनाकर धूप,वर्षा और ठंड से सामना करते हैं। आजादी के 69 साल के बाद भी विकास का डगर महादलित मुसहर समुदाय तक नहीं पहुंचा है। इन महादलित मुसहर समुदाय ने गण प्रतिनिधियों को वोट देकर नेताओं की तकदीर और तस्वीर बनाये। मगर नेताओं ने महादलित मुसहरों की तकदीर और तस्वीर नहीं बदली और न ही झोपड़ी के बदले में मकान ही बन सका।


दिव्यांग मुखु मांझी का कहना हैः दिव्यांग मुखु मांझी का कहना है कि हम लोग झोपड़ी में लेते हैं जन्म। जवान होते हैं झोपड़ी में। ताउम्र जिल्लत की जिदंगी जीने के बाद झोपड़ी में मर जाते हैं। इस तरह की लाचारी हैं झोपड़ी में रहने वालों की। यह सच है कि इंडिया के लोग तरक्की करके गगनचुम्बी इमारत में रहने लगे और भारत के लोग धरती पर ही झोपड़ी में रहने को बाध्य हैं। हर चीजों पर बढ़ती कीमत के कारण महादलित घर नहीं बना पाते हैं। तो इसके आलोक में कल्याणकारी सरकार द्वारा पहल की जाती है कि ऐसा लोगों को चिन्हित करके मकान बना सकें। मकान निर्माण के लिए योजना और राशि भी निर्धारित है। 

न ग्रामीण और न ही नगर बनने से लाभ मिलाःग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्र को नगर बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने के समय भी मुसहरी का विकास नहीं हुआ। अब तो नगर में आ जाने से विकास कार्य कोसों दूर चला गया है। सदैव राशि नहीं होने का रोना रोया जाता है। रामजीचक मोहल्ला नाच बगीचा के संदर्भ में नागेन्द्र प्रसाद कहते हैं कि 2005 में माननीय विधान पार्षद द्वारा अनुशंसित योजना दानापुर मुख्य सड़क से जनक सरदार के मकान से होते हुए मुसहरी तक पी0सी0सी0 पथ का निर्माण कार्य का उद्घाटन राम कृपाल यादव तब के सदस्य विधान परिषद बिहार अब के केन्द्रीय राज्य मंत्री ने किया था। अध्यक्षता डा0 रामानन्द यादव विधायक ने की थी। यह तो लूट का मामला बन गया था।इसके अलावे कोई कार्य नहीं हुआ है। 11 साल गुजर गये।

जमीन का मालिका हक 1993-94 में जाकर मिलाःकई पीढ़ी से मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। यहां पर स्व0जुगेश्वर मुसहर रहे। इनके पिताश्री भी रहे। अब दोनों परलोक में चले गये। अब स्व0 जुगेश्वर मुसहर के पुत्र जयराम मुसहर भी झोपड़ी में रहते हैं। जयराम मुसहर कहते हैं कि हमलोग कई पीढ़ी से झोपड़ी में ही रहते हैं। हमलोग मजदूर किस्म के आदमी हैं। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले। केन्द्र और राज्य सरकार बनाते हैं। मगर कोई हमलोगों की झोपड़ी हटाकर मकान नहीं बना देता है। हां, सामाजिक न्याय के मसीहा पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1993-1994 में जमीन का मालिकाना अधिकार वाले पर्चा दिये थे। यह भी कहे थे कि आवास निर्माण करा देंगे।

अवकाश प्राप्त कर्मी ने मुंह खोलाः सभी जनप्रतिनिधि नगर परिषद दानापुर निजामत में बैठक करने जाते हैं। वहीं लोगों की समस्याओं का समाधान करने प्रतिनिधियों का एक पांव पटना में और द्वितीय पांव दानापुर में रहता है। इसके कारण रामजीचक मोहल्ला में पड़ने वाले मुसहरी की हालत दयनीय है। नगर परिषद दानापुर निजामत से अवकाश प्राप्त कर्मी नगीना प्रसाद को यह कहने में संकोच नहीं है कि महादलित मुसहर समुदाय के लोग सरकारी जुल्म सहने को लाचार हैं। कारण स्पष्ट है कि आजादी के 69 साल में अनेकों विकास की योजना बनायी गयी। इसमें आवास योजना भी है। शहरी गरीबों का अलग और ग्रामीण गरीबों को आवास निर्माण करके देना है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को काम के बदले अनाज योजना, ग्रामीण बेरोजगार रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन योजना, इन्दिरा गांधी आवास योजना आदि। उसी तरह शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को भी मकान निर्माण करने वाली योजना है। बेसिक सर्विसेस फोर पुअर, हुडकों द्वारा आवास निर्माण, राजीव गांधी आवास योजना आदि। अब प्रधानमंत्री आवास योजना विराजमान है। 

सीएम नीतीश कुमार का 7 निश्चय को लागू करेंःराजधानी के निकट में है नाच बगीचा। सीएम नीतीश कुमार के चहेते महादलित मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। यहां पर आसानी से सीएम नीतीश कुमार का 7 निश्चय लागू किया जा सकता है। काफी जमीन है। सभी महादलितों के पास परवाना पत्र है। यहां के लोग परवाना पत्र को जन्नत से रखे हैं। फिलवक्त झोपड़ी में रहते हैं। इस झोपड़ी के बदले में राजीव गांधी आवास योजना से मकान बनाया जा सकता है। एक कुआं और 2 चापाकल है। लोग मजदूरी करते हैं। उनको और युवाओं को हुनर का प्रशिक्षण दिया जा सकता है। ऐसा करने से आदर्श मुसहरी बन सकता है। जो उद्हाण पेश करते रहेगा।  नाच बगीचा मुसहरी में रहने वाले महादलित मुसहर समुदाय की सुधि लेकर इनकी समस्याओं को दूर करें तथा सीएम नीतीश कुमार के 7 निश्चय को लागू करें। 

आईएएस अधिकारी संघ प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबाआई जांच पर अड़ा, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

$
0
0
पटना 26 फरवरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ की राज्य इकाई ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अध्यक्ष एवं 1987 बैच के अधिकारी सुधीर कुमार की आयोग की इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कांड मामले में हुयी गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद से भेंट कर मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। संघ के सचिव और वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल राज्यपाल श्री कोविंद से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर लौटने के बाद श्री सिंह ने राजभवन के निकट पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। राज्यपाल को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि किन परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना है, इसके लिए दिशा-निर्देश बना हुआ है। पिछले वर्ष रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किये गये भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता के मामले में पटना उच्च न्यायालय ने भी माना था कि गिरफ्तारी के लिए जो दिशा-निर्देश है उसका पालन नहीं किया गया था।

खबर मधुबनी से 26 फ़रवरी !!

$
0
0
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एसके झा का निधन

मधुबनी : सदर अस्पताल में पदस्थापित डीआईओ एसके झा का रविवार को दोपहर ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग व आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी. स्व. झा सदर अस्पताल में डीआईओ के पद पर कार्यरत थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मधुबनी जिला के सकरी के निकट दाहोड़ा गांव के रहने वाले थे. उनके निधन पर सिविल सर्जन डॉ. अमरनाथ झा सहित सभी चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मी और बुद्धजीवी वर्ग ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. लोगों ने कहा चिकित्सा जगत से एक अच्छे चिकित्सक हमारे बीच नहीं रहें. जिसकी क्षतिपूर्ति करना मुश्किल है. उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ढाढस बंधाते हुए लोगों ने ईश्वर से उनकी आत्मा शांति देने की अपील की.



madhubani news
होली मिलन समारोह के लिए बैठक 

सुड़ी युवा शक्ति , मधुबनी के द्वारा आयोजित होने वाले "होली मिलन समारोह" (05-3-2017)की तैयारी को लेकर एक बैठक बुलाई गई जिसमें अध्यक्ष प्रह्लाद पूर्वे , संरक्षक श्री मोहन राउत ,मार्गदर्शक श्री श्रवण पूर्वे , कार्यकारी कोषाध्यक्ष अमरनाथ प्रधान के अलावे बहुत सारे स्वजातीय बंधू उपस्थित रहे।




मधुबनी -नगर थाना मे "पुलिस  सप्ताह कार्यक्रम

police-week-madhubni
मधुबनी -नगर थाना मे "पुलिस  सप्ताह कार्यक्रम "के अन्तर्गत थानाध्यक्ष महोदय श्री अरुण कुमार राय जी ने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया!  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 06 बजे से 09 बजे तक हुआ, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ! आज ही बच्चों के बीच पुरस्कार की भी घोषणा हुई, जिसमें हिंदी के लिए अलग, अंग्रेजी के लिए अलग! पुरस्कार आईपीएस स्कुल, पोलस्टार स्कूल व रीजनल स्कूल मधुबनी को मिला! कल समापन कार्यक्रम पुलिस लाईन मे होगा जिसमें कई वरीय पदाधिकारी रहेंगे! शहर के कई सम्मानित व्यक्ति की भी उपस्थिति रही!

madhubani news
छात्रों के बीच पुस्तक वितरण

उम्मीद एक किरन संस्था ने आज गदियानी में बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया गया. संस्था का उदेश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता का अलख जगाना है और  संस्था इस कार्य में पुरे जिले में अपन योगदान देती रहती है. 

बिहार : 123 साल में 3 मैट्रिक पास

$
0
0
three-mtric-in-123-yers
दानापुर। नगर परिषद दानापुर निजामत क्षेत्र में है राउंड टेबल नगर,दानापुर,गाभतल। यहां पर महादलित मुसहर समुदाय के लोग 123 साल से रहते आ रहे हैं। जनसंख्या 386 है। अभी तक 3 लोग ही मैट्रिक उर्त्तीण हैं। भूषण मांझी,पिंटू कुमार और राजेश मांझी। इन लोगों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं गीता कुमारी, मनीषा कुमारी और ललिता कुमारी। 1 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने वाली है। तीनों परीक्षा देने वाली हैं। काफी परिश्रम कर रही हैं। सर्वेश्रर उनकी उम्मीद और उमंग को शिखर पर पहुंचा दें। हर्ष की बात है कि बच्चे रद्दी कागज चुनने जाते हैं और समय पर रद्दी चुनकर स्कूल पड़ने चले जाते हैं। मजदूरी और शिक्षा साथ-साथ चल रही है। कोई 82 बच्चे गांधी नगर मध्य विघालय में अध्ययन करने जाते हैं। स्वैच्छिक संस्था मंथन द्वारा 1995 से 2000 तक और नारी गुंजन 2007 से 2012 तक कार्यशील थे। दोनों अपनी उम्मीद पूर्ण करके चले गये। महादलितों की दिक्कत देख 1974 में राउंड टेबल ने 26 मकान बनाया गया। अब 26 मकान से बढ़कर 84 घर हो गया है। काफी दिक्कत से लोग रहते हैं घनी आबादी और घर है। इस नगर के चारों तरफ गंदगी का अंबार है। खाली भूखंड में पानी गिरता है। सुअरों के कारण भूखंड में कीचड़ का सम्राज्य स्थापित हो गया है। यहां के लोगों का कहना था कि वर्षों से आपूर्ति जल आना बंद हो गया। जल समस्या उत्पन्न होने पर 3 चापाकल लगाया गया। 2 चालू है और 1 खराब हो गया है। 


आपबीती बयान करने के सिलसिले में महादलित मुसहरों ने कहा कि हमलोग 43 साल से 26 मकान में रहते हैं। यह मकान जर्जर हो गया है। सच जाने तो जान की कीमत पर रहते हैं। छत के ऊपर बड़ा छेद हो गया है। मकान की छत बड़ा हॉल होने से धूप और पानी का सीधे प्रवेश घर में हो जाता है। इससे बचने के लिए छत के ऊपर प्लास्टिक डाल दिया गया है। घर के अंदर भारत मांझी नामक टी.बी.रोगी सो रहे थे तब अचानक जर्जर छत का मालवा गिर पड़ा। छत का मालवा गिरने से भारत मांझी को नाक के ऊपरी हिस्से में चोट लगी। दवा लगाकर बैंडेज किया गया। महादलितों ने कहा कि हमलोग खेतिहर मजदूर हैं। असमान मजदूरी भुगतान किया जाता है। पुरूषों को 250रू0 और महिलाओं को 100 रू0 मजदूरी दी जाती है। राजमिस्त्री के साथ काम करने पर दैनिक मजदूरी 300 रू0 मिलती है। महिलाओं ने संकोचकर बताया कि जो शौचालय निर्माण किया गया तो चलने लायक ही नहीं था। इसके कारण मैदान में शौचक्रिया करने जाना पड़ता है। आसपास के लोगों से ताना सुनने को मिलता है। 

बिहार : बालूपर मुसहरी में अधूरा शौचालय निर्माणकर ठेकेदार फरार

$
0
0
under-construnction-toilet
पटना। पटना सदर प्रखंड में पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत। इस पंचायत में है बालूपर मुसहरी। महादलित मुसहर 4 पुश्त से झोपड़ी में ही रहते थे। प्रलयकारी बाढ़ 1975 में आने के बाद तबाह हो गये। फिर भी कांग्रेसी और जनता दल की सरकार ने झोपड़ी को हटाकर मकान बनाने का प्रयास नहीं किया। सन् 74 की लड़ाई लड़ने वाले और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सिपाही 1990 में बिहार के सीएम लालू प्रसाद यादव बने। उनके ही शासनकाल में बालूपर मुसहरी में 16 मकान बने। सरकार के नौकरशाहों ने बालूपर मुसहरी का नामकरण कर लालू नगर रखा। तब से लालू नगर से विख्यात है। यहां के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बहुत सोच समझकर अंजलि देवी कहती हैं कि इस मुसहरी में सरकारी नौकर आते ही नहीं है। अगर आ भी गये तो लूटकर चले जाते हैं। अभी 16 परिवार के लोगों के लिए 16 शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार अधूरा निर्माण करके नौ दो ग्यारह हो गया है। शौचक्रिया करने मेें परेशानी हो रही है। झोपड़ी नसीब 16 परिवारों का बना जानलेवा मकानः विक्रम मांझी, बिहारी मांझी, दिलीप मांझी, शंकर मांझी, पेरू मांझी, रामदेव मांझी, कृष्णा मांझी, विनोद मांझी, दारा मांझी, पप्पू मांझी, डोढ़ा मांझी, चनेश्वर मांझी, टुनटुन मांझी,लक्ष्मण मांझी,छोटे मांझी और बिहारी मांझी का मकान जर्जर होने लगा है। बरसात के समय छूता है। अब छत का प्लास्टर गिरता है। प्लास्टर गिरने का आलम है कि घर की चौकी टूट जाती है। खुदा को धन्यवाद की किसी को चोट नहीं लगी। 10 फीट चौड़ा और 10 फीट लम्बा घर में दो-दो परिवार रहने को बाध्य हैं। एक परिवार घर के अंदर तो दूसरा बरामदा में रहने को बाध्य हैं। सभी मालिकाना भूमि पर रहते हैं। मालिक का नाम स्व0 लखपत यादव है। निर्गत जमीन का पर्चा 1975 की बाढ़ से बर्बाद हो गयी। कुछ लोगों ने बांसकोठी के कलूठ चौधरी और बालूपर के केदार पासवान के पास पर्चा रखें। जो पर्चा ही पचा लिये।


125 साल और 100 जनसंख्या में 1 मैट्रिक उर्त्तीण हैं धर्मेंद्रः खेतीहर भूमिहीन हैं महादलित मुसहर। मजदूरी करते हैं। बच्चे और महिलाएं कागज चुनने जाती हैं। धर्मेंद्र मांझी की मां रद्दी कागज चुनकर और बेचकर धर्मेंद्र मांझी को मैट्रिक पास करवाने में कामयाब हो गयीं। मां तुझे सलाम! मुसहरी के बगल में ही आंगनबाड़ी केन्द्र है। बच्चे कटौरी लेकर खाना लाने जाते हैं। महिलाओं का आरोप सेविका पर है कि मासिक अनाज में कटौती कर राशन देती हैं। तयशुदा टेक होम राशन में चावल 2 किलोग्राम और दाल 1 किलोग्राम देना है। मगर चावल डेढ़ किलोग्राम और दाल 500 किलोग्राम मिलता है। खैर, आधी रोटी खाएंगे और फिर भी स्कूल जाएंगे की तर्ज पर पूजा कुमारी (6 क्लास), रोशन कुमार(5क्लास), काजल कुमारी (4क्लास), पूनम कुमारी (4 क्लास), आरती कुमारी (1 क्लास), चंदा कुमारी (1 क्लास) और आकाश (1 क्लास) में अध्ययनरत हैं। श्रीचन्द्र मध्य विघालय में जाते हैं। आर्थिक तंगी के कारण कृष्णा मांझी 7 क्लास पढ़कर बस्ता टांग दिया।

बुनियादी समस्याओं को दूर करें कल्याणकारी सरकारः महादलित चनेश्वर मांझी का कहना है कि रोटी,कपड़ा और मकान की जरूरत है। यहां पर सीएम नीतीश कुमार के 7 निश्चय को लागू करने की आवश्यकता है। वर्तमान में 1 मात्र चापाकल है जो पानी के साथ लाल बालू उघेलता है। 16 जर्जर मकान को ध्वस्त करके मकान बनाने और 16 अधूरा शौचालय निर्माणाधीन है उसे जल्द से जल्द पूरा बनाने की जरूरत है। बरती देवी, टुन्नी देवी और रेशमी देवी मुस्मात हैं। इनको लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित करवाने की आवश्यकता है। भुन्ना देवी और पार्वती देवी दिव्यांग हैं। इनको निःशक्ता सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य की दुकान प्रो0 राजकुमार चलाते हैं। वार्ड नम्बर- 1 एफए है। नियमित राशन नहीं देते हैं। महादलितों का कुपन मुखिया जी के पास है। निर्धारित समय पर कुपन देने के लिए बुलाते हैं और उस समय जाने पर फिर अन्य समय निर्धारित कर देते हैं। इससे महादलित परेशान और हलकान हैं। वहीं शंकर मांझी की पत्नी कारी देवी कहती हैं कि उनको गरीबी रेखा वाले कार्ड ही नहीं बना है। इनको राशन मिलता ही नहीं है। एलपीजी देने के लिए सर्वे नहीं किया गया है। महिलाएं धूंआ में ही खाना पकाने को मजबूर हैं। 

देश तोड़ने की मंशा रखने वाले राष्ट्रविरोधी ही कहे जाएंगे : रिजिजू

$
0
0
anyone-wants-to-break-india-is-anti-national-rijiju
नयी दिल्ली 26 फरवरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज फिर कहा कि भारत को तोड़ने की मंशा रखने और आतंकियों का समर्थन करने वाले राष्ट्रविरोधी ही कहे जाएंगे। श्री रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा है, “किसी को भी राष्ट्रवाद को परिभाषित करने का अधिकार नहीं है, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।” उन्होंने कहा कि जो कोई विभाजनकारी गतिविधियों में शामिल है या आतंकवादियों का समर्थन करता है, उसे राष्ट्रविरोधी ही कहा जाएगा। उनका यह बयान दिल्ली विश्वविद्यालय के नाॅर्थ कैंपस में वाम मोर्चे से सम्बद्ध ऑल इंडिया स्टुडेंट्स यूनियन (आइसा) एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एआईवीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष को लेकर जारी विवाद के बीच आया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका जन्म एक एेसे सीमांत गांव में हुआ है, जिस पर 1962 में चीन ने कुछ दिनों के लिए कब्जा कर लिया था और वह भी भारत की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेकर बड़े हुए हैं, जैसा हर अरुणाचल वासी करता है। यदि भारत एक मजबूत देश के तौर पर एकजुट नहीं रहता है तो आजादी का क्या मतलब है? श्री रिजिजू ने कहा था कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी काॅलेज परिसरों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का गढ़ बनने का अधिकार नहीं देती और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारत विरोधी नारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दत्तात्रेय ने अमेरिका में भारतीय नागरिक पर हुए हमले की निंदा की

$
0
0
dattatreya-condemns-attack-on-indian-in-the-name-of-racial-discrimination-in-us
हैदराबाद.26 फरवरी, केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने अमेरिका में भारतीयों नागरिकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्री ने कहा कि अमेरिका के ओलथे शहर में श्रीनिवास कुचीवोतला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके मित्र आलोक मदासानी को घायल कर दिया गया। ये दोनों लोग अमेरिका में वैध रूप से रह रहे थे और वहां काम करते थे। उन्होंने बताया कि हमले से अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग विचलित हुए है और भारतीय सरकार अमेरिकी सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठायेगी। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा कि दोषी को सजा मिले और आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस संबंध में बात की है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह अमेरिका के साथ इस मामले में बात करेंगी और जल्द ही श्री श्रीनिवास के शव को स्वदेश लाया जायेगा।

तमिलनाडु में नौका पलटने से नौ लोगों की मौत

$
0
0
mishap-tn-second-lead-boat-capsized
चेन्नई 26 फरवरी, तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में आज फन राइड का लुत्फ उठाने जा रहे पर्यटकों की खुशियां उस समय मातम में बदल गयी , जब उनकी नौका के समुद्र में पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की डूबकर मौत हो गयी। मृतकों में पांच महिलायें, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक तूतिकोरिन जिले में तिरुचेन्दूर के समीप मनाप्पडु में क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक नौका समुद्र तट से आगे बढ़ने के कुछ ही मिनट बाद समुद्र में पलट गयी। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हो गये। घटनास्थल पर पहुंचे जिला कलेक्टर एम रवि कुमार ने बताया कि पर्यटकों का एक समूह फाइबर ग्लास नौका किराये पर लेकर फन राइड के लिये निकले थे, तभी यह हादसा हुआ। बचावदलों ने 19 लोगों को बचा लिया है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान ए सुंदरेश्वरम.7. , वी सुरेंद्रन.10. , एस आकाश.9. , जे मुथुलक्ष्मी, ए उषारानी, एस मुरुगेश्वरी, के सुगन्या, जी मुथुलक्ष्मी और एम जयराम.42. के रुप में की गयी है। इनमें सुगन्या तिरुचिरापल्ली तथा शेष तूतिकोरिन जिले में उडनकुडी के समीप पाडुकपाथु गांव के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त नौका की क्षमता 10 लोगों को लाने ले जाने की थी, लेकिन इसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे। अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि नौका में कितने लोग सवार थे, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसमें कम से कम 25 से 30 लोग सवार थे। तमिलनाडु में नौका पलटने का यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 25 दिसम्बर 2011 को पुलिकट लेक के समीप समुद्र में एक नौका के पलट जाने से 22 लोगों की मौत हो गयी थी।


हार के डर से लोगों को बांटने की राजनीति पर उतरे मोदी : कांग्रेस

$
0
0
up-fear-of-losing-out-on-the-politics-of-dividing-people-modi-congress
नयी दिल्ली 26 फरवरी, कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में वह हार के डर से हताशा में लोगों को बांटने की पुरानी राजनीति पर उतर आये हैं । पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस नेता मनप्रीत बादल ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की शैली बदल चुकी है और हार के डर से निराशा के कारण वह बंटवारे की पुरानी राजनीति पर उतर आये हैं । अपनी बिना सोची -समझी आर्थिक नीति की विफलता के बाद श्री मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने चुनावी जीत हासिल करने की बेताबी में लोगों को बांटने का क्रूर प्रयास कर रहे है । श्री बादल ने कहा कि मोदी सरकार की ढाई साल की विफलताओं के कारण भाजपा के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं बचा है। एक तरफ श्री मोदी श्मशान तथा कब्रिस्तान और दीवाली तथा रमजान के दौरान बिजली की आपूर्ति की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर श्री शाह अपने विरोधियों को कसाब कहने तक नहीं चूके। यह कोई संगठित भारत का निर्माण करने वाला विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में श्री मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कमतर करके लोगों के बीच जिस तरह से बांटने की राजनीति कर रहे हैं उससे सवाल उठता है कि वह प्रधानमंत्री पद को छोटा कर रहे हैं।

उत्तराखंड में वाहन के खाई में गिरने से आठ मरे, छह घायल

$
0
0
vehicle-fell-into-a-gorge-in-uttarakhand-eight-dead-six-injuredदेहरादून, 26 फरवरी, उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्तार मोहसिन ने यूनीवार्ता को बताया कि देहरादून से पौड़ी जनपद के पाबौ की ओर आ रही जीप सबधार खाल के कुंडाधार के समीप चालक के नियंत्रण खो देने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को श्रीनगर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरु किया। मृतकों की पहचान सुमन .11. , हिमा.30. , सीमा.28. , दलवीर सिंह.5. , सरदार सिंह.40. , प्रताप सिंह.62. और नागेश ज्योति.25. के रुप में की गयी है। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सरकार बनी तो जातिवाद, परिवारवाद का सफाया, गुंडे होंगे जेल में : अमित शाह

$
0
0
family-eliminated-will-goons-in-jail-amit-shahजौनपुर, 26 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर उत्तर प्रदेश को बरबाद करने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा सरकार बनाने की दशा में बनने उनकी पार्टी सूबे के विकास में बाधक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण का सफाया कर देगी और अपराधियों को उनके असल ठिकाने यानी हवालात भेजा जायेगा। मडियाहूं विधानसभा के जमालापुर में अपना दल प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री शाह ने कहा, ‘‘आपने सपा और बसपा को मौका दिया। कांग्रेस को मौका दिया। अब एक मौका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दे दीजिए। उत्तर प्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण समाप्त कर देंगे।’’ भाजपा सरकार बनने पर राज्य के ‘कत्लखाने’ बंद करने का ऐलान करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रदेश में खून की नहीं, बल्कि दूध और घी की नदियां बहाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में जिस दिन भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, रात बारह बजे के पहले राज्य के सारे कत्लखाने बंद कर दिये जाएंगे। अब तक प्रदेश में गाय, भैंस और बैल के खून की नदियां बहायी जाएंगी । नदियां बहेंगी मगर घी और दूध की ,खून की नहीं।

मोदी ने महिला शक्ति को सलाम किया

$
0
0
modi-saluted-the-women-s-powerनयी दिल्ली 26 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बेटियाें की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए आज कहा कि वे खेल और अंतरिक्ष समेत हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रोशन कर रही हैं । श्री मोदी ने आठ मार्च काे ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ’के मौके पर महिलाओं की तारीफ करते हुए एक कविता पढी जिसकी पंक्तियां थीं -“महिला, वो शक्ति है, सशक्त है, वो भारत की नारी है,न ज़्यादा में, न कम में, वो सब में बराबर की अधिकारी है”। आकाशवाणी के कार्यक्रम ‘मन की बात ’ में श्री मोदी ने पिछले दिनों एशियाई रगबी सेवेन्स ट्राफी में रजत पदक जीतने के लिए देश की महिला खिलाडियों को बधाई दी । इसरो के मेगा मिशन के तहत 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने की ऐतिहासिक उपलब्धि में महिला वैज्ञानिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रधानमंत्री ने गौरवपूर्ण पहलू करार दिया ।

सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी और चलेगी भी: पटेल

$
0
0
sp-congress-will-form-government-in-uttar-pradesh-patel
गोरखपुर 26 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार एवं वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि 11 मार्च को आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन सरकार 300 से ज्यादा सीटे हासिल कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। श्री पटेल कहा “ यह गठबंधन दो युवाओं का है जो भविष्य की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है,इसलिए आगामी 11 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी और चलेगी भी।” गठबंधन का फायदा किसे अधिक मिलेगा पर प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा “ हम साझेदार हैं और जो भी होगा हम साझेदार रहेंगे। देश की एकता और अखंडता, संविधान के मौलिक स्वरूप और धर्मनिरपेक्षता को बचाये रखने के लिए बडी कुर्बानी देकर यह गठबंधन किया गया है। ” उन्होंने कहा “ कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ता जो काफी मेहनत कर रहे थे और चुनाव लडने की तैयारी में भी थे उन लोगों ने संविधान की रक्षा के लिए इस गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए कुर्बानी दी जिसे मैं सलाम करता हूं।”

दाल समेत अनाज के रिकार्ड उत्पादन के लिए मोदी की किसानों को बधाई

$
0
0
record-production-including-lentils-grain-modi-congratulated-farmers
नयी दिल्ली 26 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इस वर्ष देश में दाल समेत खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन हुआ है और इसके लिए किसान बधाई के पात्र हैं । श्री मोदी ने आकाशवाणी से आज प्रसारित ‘मन की बात’ में कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत से इस वर्ष देश में दो हजार सात सौ लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है जो अाखिरी रिकार्ड से आठ प्रतिशत ज्यादा है । इसके साथ ही करीब दो सौ नब्बे लाख हेक्टेयर भूमि पर भिन्न -भिन्न दालाें का भी उत्पादन हुआ । प्रधानमंत्री ने कहा ,‘यह अपने आप में अभूतपूर्व सिद्धि है और इसके लिए मैं किसानों को धन्यवाद देता हूं ।’ श्री मोदी ने कहा कि किसानों ने दालों का रिकार्ड उत्पादन करके गरीबों की सबसे बड़ी सेवा की है क्योंकि दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है और इसकी जरूरत गरीबों को सबसे अधिक है । प्रधानमंत्री ने कहा ,“देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। गाँव की आर्थिक ताक़त, देश की आर्थिक गति को ताक़त देती है। मैं खुशी से बताना चाहता हूं कि हमारे किसान भाइयों-बहनों ने कड़ी मेहनत करके अन्न के भंडार भर दिए हैं। खेतों में इस बार फ़सल ऐसी लहराई है, हर रोज़ लगने लगा जैसे पोंगल और बैसाखी आज ही मनाई है।” श्री मोदी ने बताया कि उन्होंने किसानों से कहा था कि वे परंपरागत फ़सलों के साथ-साथ देश के ग़रीब को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दालों की भी खेती करें, क्योंकि दाल से ही सबसे ज़्यादा प्रोटीन ग़रीब को प्राप्त होता है। श्री मोदी ने कहा ,“मेरी एक प्रार्थना को देश के किसानों ने जिस प्रकार से सिर-आँखों पर बिठा कर मेहनत की और दालों का रिकार्ड उत्पादन किया, इसके लिये मेरे किसान भाई-बहन विशेष धन्यवाद के अधिकारी हैं।”

मेघालय में ट्रक बैरीकेड में टकराया, 16 मरे

$
0
0
16-killed-in-meghalaya-accident
नोन्गस्टोइन, 26 फरवरी, मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में आज एक ट्रक के बेकाबू होकर कंक्रीट के बैरीकैड से टकराने के कारण ट्रक में सवार 16 लोगों की मौत हो गयी तथा 53 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि नोन्गस्टोइन से करीब 11 किलोमीटर दूर नोन्गस्पुंग गांव के पास सुबह आठ बजकर 25 मिनट के करीब 70 लोगों को लेकर जा रहा एक ट्रक एक बैरीकेड से टकरा गया। इसमें सवार सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वेस्ट खासी हिल्स जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक साइल्वेस्टर नोन्गटंगर ने यूनीवार्ता को बताया कि इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी जिसमें नौ महिलाएं तथा 13 वर्षीय एक किशोरी शामिल हैं।


मंदिर बने लेकिन विकास भी हो :ज्ञानदास

$
0
0

अयोध्या 27 फरवरी, अखिल भारतीय अखाडा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढी के महन्थ ज्ञानदास ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तो हो लेकिन चुनाव में विकास ही मुख्य मुद्दा होना चाहिए। 

हनुमत सदन में वोट डालने के बाद श्री ज्ञानदास ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मंदिर निर्माण हो लेकिन खून के गारे से नहीं, भाई चारे के गारे से इसकी बुनियाद पडनी चाहिए। मंदिर निर्माण तो उनका मुख्य उद्देश्य है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मंदिर निर्माण खून खराबे से हो।” 

उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास ही मुख्य मुद्दा होना चाहिए क्योंकि विकास से देश-प्रदेश आगे बढेगा। उनका कहना था कि अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र विकास की दौड में काफी पीछे छूट गये हैं। यहां न तो कल कारखाने हैं और न ही रोजगार के अन्य साधन। यहां के युवा रोजी रोटी की तलाश में बाहर जाने को मजबूर हैं। इसलिये चुनाव में तो विकास ही मुद्दा होना चाहिए और उन्होंने इसी मुद्दे पर मतदान किया है।

अखिलेश के दावे खोखले, बनेगी भाजपा की सरकार- राजनाथ

$
0
0

वाराणसी 27 फरवरी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा उत्तर प्रदेश में “गरीबों के लिए काम करने वाली” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की सरकार बनेगी की पूरी उम्मीद है।  पांच चरणों के मतदान परिवर्तन के साफ संकेत दे रहे हैं और उन्हें केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश में “गरीबों के लिए काम करने वाली” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की सरकार बनेगी की पूरी उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न चुनावी सभाओं में भाग लेने पहुंचे श्री सिंह ने आज संवाददाताओं से कहा कि पांच चरणों हुए चुनाव से साफ हो गया है कि सूबे में भाजपा सरकार बनने से कोई रोक नही सकता है। उन्होने कहा कि केंन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को जितनी राशि दी है, उतनी किसी भी प्रदेश को कभी नहीं दी गई। श्री यादव को सोचना चाहिए कि विकास के लिए सबसे ज्यादा राशि देने के बावजूद आखिर देश का सबसे बड़ राज्य विकास की दौउ में क्यों पिछड़ गया।

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने गरीबों के लिए हर मोर्चे काम किया है। गरीबों की आर्थिक उन्नति के लिए जनधन योजना, मुद्रा योजना, मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पहुंचना या फिर किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, तमाम योजनाएं लोगों के जीवन बेहतर बनाने के उद्देश्य के लिए लायी गई हैं। उन्होंने कहा कि श्री यादव जिस लखनऊ मेट्रो के निर्माण का श्रेय ले रहे हैं, उसमें में केंद्र सरकार का 80 फीसदी भागीदारी रही है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के चुनावी नारे “काम बोलता” का जवाब देते हुए कहा कि काम धरातल पर भी दिखना चाहिए। जनता जानती है कि श्री यादव के विकास के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। जनता चुनाव में उनके बहकावे में नहीं आने वाली। सच्चाई यह है कि राज्य में राष्ट्रीय राज मार्गों के निर्माण का कार्य केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय सबसे ज्यादा हुआ था, लेकिन सपा विकास कार्यों का श्रेय राजनीतिक लाभ लिए ले रही है ।

श्री सिंह ने कहा कि राज्य की बदहाली का आलम यह है कि 5000 से ज्यादा गांव कटान के कारण बर्बाद हो गए हैं और एक लाख से अधिक लोगों का पलायन हो गया है। जनता को मालूम है कि श्री यादव ने खुद अपने को “अप्रैटिश” बताया था और ऐसे में यह समझा जा सकता है कि कच्चे हाथों में यदि फिर राज्य की बागडोर चली गई तो विकास होगा या हालत और खराब हो जाएंगे होंगे, जिसका खामियाजा राज्य की जनता को कितना भुगतना पड़ेगा। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा को सबसे ज्यादा विश्वसनीय पार्टी होने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में अब पांच चरणों के चुनाव रुझान से उन्हें विश्वास है कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा हमारी केंद्र की सरकार ने अब तक गरीबों के लिए काम किया है और प्रदेश की सत्ता में आने पर उसी प्रकार से काम करेगी। उन्होंने कहा, “चुनावी घोषणा हमारे लिए सिर्फ घोषणाओं का पिटारा नहीं, बल्कि संकल्पों का दस्तावेज है, जिससे राज्य की सत्ता में आने पर हर हाल में पूरा करेंगे।” 

श्री सिंह ने केंद्र की तरह राज्य में भाजपा की मजबूत सरकार की जरूरत बताते हुए कहा, “ मैंने महसूस किया है कि भाजपा के पक्ष में स्ट्राँग अंडर करंट चल रहा है, जिससे पूर्ण बहुमत की सरकार बनने में किसी प्रकार की बाधा नहीं है।” 
समय-समय पर आतंकी धमकियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है तथा आईएसआईएस या किसी भी आतंकी गुट को किसी भी हालत में भारत के लिए चुनौती नहीं बनने दिया जाएगा।

भारत जब-जब कमजोर पड़ा है उस पर विदेशी हमले हुए हैं:रिजिजू

$
0
0
नयी दिल्ली 27 फरवरी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने रामजस कॉलेज में हुए घटनाक्रम पर आज कहा कि देश जब-जब कमजोर पड़ा है उस पर विदशी हमले हुए हैं। 

करगिल युद्ध में मारे गए एक सैनिक की पुत्री और लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर के इस बयान पर कि उसके पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा है,श्री रिजिजू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर कहा कि वह नहीं समझ पा रहे कि इस नन्हीं से बच्ची के दिमाग में ऐसा जहर कौन भर रहा है। 

उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया लेकिन जब-जब देश कमजोर पड़ा है, उस पर हमले हुए हैं। गृह राज्य मंत्री ने रामजस कॉलेज में लगे देश विरोधी नारों के संदर्भ में कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें भारत में आजादी चाहिए लेकिन उन्हें उन लोगों की आवाज भी सुननी चाहिए जो पड़ोसी देशों में अत्याचार सहने के बाद भारत में आकर शरण लेते हैं। ये बातें इस बात का संकेत हैं कि भारत में स्थितियां पड़ोसी देशों से ज्यादा बेहतर हैं। गुरमेहर कौर का यह बयान कि उसे भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहतर बनाने की राय जाहिर करने के कारण कई तरह की धमकियां मिल रही हैं, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उसने यह भी कहा है कि उसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से कोई डर नहीं है।

माल्या के खिलाफ मामले की सुनवाई तीन मार्च तक स्थगित

$
0
0
नयी दिल्ली 27 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ ऋण धोखाधड़ी मामले की सुनवाई तीन मार्च तक के लिए आज स्थगित कर दी। 


न्यायालय ने गत 20 फरवरी को मामले की सुनवाई आज तक के लिए स्थगित कर दी थी। आज इसकी सुनवाई एक बार फिर तीन मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी। 



स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने करीब 8000 करोड़ रुपये की वसूली के लिए याचिका दायर की है। कंसोर्टियम ने अदालत के आदेश की अवमानना करने को लेकर भी अवमानना याचिका दायर की है।

रामजस कालेज में हिंसा के लिए मोदी जिम्मेदार: कांग्रेस

$
0
0

नयी दिल्ली 27 फरवरी, कांगेस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज में हुई हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र माेदी को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी)को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन प्राप्त है अौर हिंसा संघ परिवार के खून में है।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि विद्यार्थी परिषद हर जगह लोगों और छात्रों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है। देश के सभी विश्वविद्यालयों में एक जैसी हिंसा हो रही है। उन्होेंने कहा,‘‘विद्यार्थी परिषद को संघ का समर्थन प्राप्त है और हिंसा इनके डीएनए में हैं।” संवादददाता सम्मेलन में कांग्रेस के युवा नेता रोहित चौधरी और अमृता धवन भी मौजूद थी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में हुई हिंसा के लिए श्री मोदी जिम्मेदार हैं। उन्हें विश्वविद्यालयों में हो रही हिंसा पर रोक लगाने के लिए कड़े उपाय करने चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि उत्तरी परिसर में हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा दी 
जानी चाहिए।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images