Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live

पूरे प्रदेश में चलेगी भाजपा की ‘सुनामी’ : अमित शाह

$
0
0
bjp-wave-in-uttar-pradesh-amit-shah
बलिया, 27 फरवरी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी की ‘सुनामी’ पूरे प्रदेश में चलेगी और राज्य का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। शाह ने यहां आयोजित चुनावी रैली में कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर नहीं बल्कि सुनामी चल रही है। सूबे में भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा और यह सूबा देश का अव्वल राज्य बनेगा। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनमें से एक से उसका बाप परेशान है और दूसरे से उसकी मां। इन दोनों से पूरा उत्तर प्रदेश परेशान है। शाह ने बसपा मुखिया मायावती पर भी हमला करते हुए कहा कि बसपा नेता कहती हैं कि वह प्रदेश से गुंडाराज खत्म करेंगी लेकिन उनके प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर में माफिया डान मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी की तस्वीरें छपी होती हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस से देश में अपने 60 साल के शासन के दौरान हुए कामकाज का हिसाब भी मांगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि जबसे केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार बनी है, तब से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा है और यह इस वक्त अब तक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच चुका है।


भाजपा का संकल्प उत्तर प्रदेश को सर्वोत्म प्रदेश बनाना : राजनाथ सिंह

$
0
0
bjp-comitted-to-up-for-best-state-rajnath-singh
वाराणसी 27 फरवरी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश को शिखर पर ले जाना सम्भव नहीं है और भाजपा का संकल्प उत्तर प्रदेश को सिर्फ उत्तम प्रदेश नहीं बल्कि सर्वोत्म प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बडा राज्य है और हमेशा से देश की दशा एवं दिशा तय करता रहा है। राजनाथ सिंह ने आज वाराणसी में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र मात्र घोषणाओं का पिटारा नहीं बल्कि हमारा संकल्प है जिसे हमे पूरा करना है। केन्द्र में भाजपा सरकार भारत की राजनीति में एक विश्वसनीय पार्टी के रूप मे उभर कर आयी है। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सिंह ने कहा कि अटल जी द्वारा चलाये गये अभियान के कारण ही आज 6200 करोड़ रूपये की लागत से 8 अत्याधुनिक राजमार्गो का निर्माण हो सका है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार जिस लखनउ मेट्रो को अपने उपलब्धियों में गिना रही है उसमें 80 प्रतिशत योगदान केन्द्र सरकार का है। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के 11 हजार से अघिक स्कूलों में शौचालय बनवाने के साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाखों परिवारों को गैस कनैक्शन उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरते हुए उन्होंने कहा कि काम बोलता नहीं, बल्कि काम धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता आज सपा कांग्रेस के गठबंधन को नकार कर पर्वितन के लिए भाजपा के साथ खड़ी है और हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए नही बल्कि उत्तर प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए चुनाव लड रहे हैं।

खबर मधुबनी से 27 फ़रवरी !!

$
0
0
पंचायत उप-चुनाव : बज्रगृह मतगणना स्थल अनुमंडल में बनाया गया

मधुबनी, 27 फरवरी, जिला पदाधिकारी सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) के निदेषानुसार मधुबनी, जिले में पंचायत उप-निर्वाचन-2017 के अवसर पर बज्रगृह मतगणना स्थल संबंधित अनुमंडल में बनाया गया है। सदर मधुबनी अनुमंडलान्र्तगत रहिका, पंडौल, कलुआही बाबूबरही,  राजनगर, खजौली प्रखंड का बज्रगृह। मतगणना स्थल उच्च विद्यालय, रहिका (मधुबनी) में बनाया गया है। फुलपरास अनुमंडलान्र्तगत घोघरडीहा, लौकही, खुटौना प्रखंड का बज्रगृह। मतगणना स्थल अनुमंडल परिसर में अवस्थित पुराना एस0एफ0सी0 गोदाम। टी0पी0सी0 भवन फुलपरास बनाया गया है। जयनगर अनुमंडलान्र्तगत जयनगर एवं बासोपटट्री प्रखंड का बज्रगृह। मतगणना स्थल ई किसान भवन, जयनगर में बनाया गया है। बेनीपट्रटी अनुमंडलान्र्तगत बेनीपट्रटी, विस्फी, मधवापुर प्रखंड का बज्रगृह ।मतगणना स्थल उपकारा भवन बेनीपट्रटी में बनाया गया है।झंझारपुर अनुमंडलान्र्तगत झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर, अंधराठाढ़ी प्रखंड का बज्रगृह। मतगणना स्थल पुराना अनुमंडल कार्यायल, झंझारपुर में बनाया गया है।


वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2017 के लिए प्रसाशनिक तैयारी पूरी !

madhubani DM
मधुबनी,27 फरवरी; वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2017 दिनांक 01 मार्च,17 से प्रारंभ होकर दिनांक 8 मार्च, 2017 को समाप्त होगी। इस परीक्षा के अवसर पर मधुबनी जिला में कुल 72 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है। परीक्षा प्रतिदिन प्रथम पाली में 9ः30 बजे पूर्वा0 से प्रारंभ होकर 12-45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली में 2ः00 बजे अप0 से प्रारंभ होकर 5.15 बजे अप0 तक संपन्न होगी। इस परीक्षा के अवसर पर मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक जिला पदाधिकारी, मधुबनी को तथा जिला परीक्षा नियंत्रक, जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को नामित किया  गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने आज सभी कंेद्रधीक्षक के साथ डी0आर0डी0ए0 सभा कक्ष में बैठक की । बैठक में सभी एस0डी0ओ0, एस0डी0पी0ओ0 आदि उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए हैः- 
(1) केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी की यह जिम्मेंवारी होगी कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेष-पत्र देखकर तथा अच्छी तरह चिट-पुर्जो की जांच कर अंदर जाने देेेंगे।
(2) जिला के सभी परीक्षा केंद्र से प्रतिदिन परीक्षा के उपरांत दोनों पाली की व्यवहृत उतर पुस्तिकाओं को विषय वार/पालीवार सुरक्षित रखवाने हेतु प्रथम पाली का अलग वज्रगृह तथा द्वितीय पाली के लिए अलग वज्र्रगृह वाटसन उच्च विद्यालय में बनाया गया है।
(3) उतर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग होने के बाद अपर समाहर्ता सह-चीफ सेके्रसी आॅफिसर उसी दिन बारकोडेड उतर पुस्तिकाओं को बज्र्र्र्रगृह में वापस रखवाना सुनिष्चित करेंगे।
(4) सभी वीक्षक प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व विहित धोषणा-पत्र में यह अंकित करेगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25 अथवा कम परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है।
(5) सभी  परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 परीक्षा अवधि के लिए लागू कर दी गई है।
(6) जिला मुख्यालय एवं सदर अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्र पर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के उद्धेष्य से 06276-222201 दूरभाष संख्या पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।
(7) परीक्षा कक्ष के अंदर यदि किसी परीक्षार्थी के पास चिट पुर्जा पाया जाता है, तो वह नकल माना जाएगा। भले ही परीक्षा प्रारंभ होने का समय नहीं हुआ हो।
(8) देष की नजर बिहार की परीक्षाओ पर है।
(9) केंद्राधीक्षक को यदि किसी वीक्षक की गतिविधि संदेहास्पद दिखती हो, उसे तुरंत बदलवायें।
(10) लड़का-लड़की परीक्षार्थी में कोई भेद नहीं करना है। 
(11) प्रष्न -पत्र सही समय पर बैंक से आ जाना चाहिए।
(12) नकल करके पास होने से अच्छा है, फेल हो जाना ।
(13) मुख्य द्वार पर जाॅच पड़ताल की विडियोग्रफी जरूर करायंे।
(14) यदि किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में दिये फोटो से चेहरा नहीं मिल रहा है, तो उसे परीक्षा देने दें। लेकिन इसकी सूचना कंेद्राधीक्षक स्टैट्रिट मजिस्टेड, उड़नस्तादल, संबंधित एस0डी0ओ0 को जरूर दें।
(15)कोई भी अनधिकृत व्यक्ति, चाहे वह स्कूल के मालिक ही क्योै न हो, परीक्षा अवधि में कें्रद्र के अंदर प्रवेष नहीं कर पाएंगे।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में मधुबनी जिले में कुल 72,436 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। 
इसमें 35,969 छात्र हैं तथा 36,467 छात्राएं है। कुल 72 परीक्षा कंेद्र में 35 छात्रों के परीक्षा केंद्र तथा 37 छात्राओं के परीक्षा केंद्र है। मधुबनी अनुमंडल में 37 परीक्षा केंद्र, बंेनीपटट्री में 7, जयनगर में 5, झंझारपुर में 15 तथा फुलपरास अनुमंडल में 8 परीक्षा कंेद्र बनाए गए है। बेनीपटट्री, जयनगर तथा फुलपरास अनुमंडल में सभी कंेद्र छात्राओं के लिए है। मधुबनी अनुमंडल में 35189 परीक्षार्थी, बेनीपट्रटी में 6779, परीक्षार्थी, जयनगर अनुमंडल में 5653 परीक्षार्थी, झंझारपुर में 16,692 परीक्षार्थी तथा फुलपरास में कुल 8114 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहें है।

पुलिस सप्ताह का समापन !!

मधुबनी, आज पुलिस सप्ताह का समापन हो गया. पुरे सात दिन जिला पुलिस ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से न केवल पुलिस बल का मनोवल बढाने का प्रयास किया अपितु जनता से संवाद, जनता के साथ भागीदारी और बच्चों के साथ सहभागी जागरूकता का भी कार्यक्रम जिले भर में किया गया. आज सुबह पुलिस सप्ताह के तहत पुलिस लाईन से "रन फ़ॉर पीस "कार्यक्रम का शुरुआत पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल  ने किया। शाम को नगर पुलिस थाना में थाना प्रभारी अरुण कुमार रॉय के नेतृत्व में सफल सांस्कृतिक सप्ताह का समापन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के रूप में किय गया. शहर के गणमान्य लोगों ने पूरी पुलिस टीम को बधाई और शुभकामना दी !

सदर अस्पताल में शोक सभा का आयोजन

मधुबनी : सदर अस्पताल मधुबनी में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. अमरनाथ झा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन हुआ. इस शोक सभा में अस्पताल के सभी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य गन्यमान लोगो ने डॉ. एसके झा व फुलपरास रेफ़्लर अस्पताल में कार्यरत एएनएम के पद पर कार्यरत लीला देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मोन रहकर शोक प्रकट किया गया. सिविल सर्जन डॉ. अमरनाथ झा ने कहा कि डॉ. झा के आकस्मिक निधन से विभाग को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है. इस शोक सभा में दर्जन भर से अधिक चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. ज्ञात हो रविवार के दोपहर सकरी दहोरा निवासी डॉ. झा का निधन ह्रदय गति रुक जाने से हो गया. स्व. झा मधुबनी सदर अस्पताल में डीआईओ के पद पर कार्यरत थे जबकि स्व. लीला कुमारी फुलपरास रिफ्लर अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी उनका भी कल ही निधन हो गया.

ट्रेन से कट कर महिला की मौत

मधुबनी/कोरहिया : गांव के रेलवे स्टेशन के समीप 30 वर्षीय अज्ञात महिला की शव मिली. शव की पहचान नहीं हो सकी. शव को जयनगर हॉस्पिटल के एम्बुलेंस से हॉस्पिटल लाया गया. कोर हिया गांव के ग्रामीणों की माने तो कई ने बतलाया कि सुबह वाली ट्रेन से उक्त महिला गिर गयी. कई लोगों ने बताया कि महिला ट्रेन से कटने आयी थी. जब तक वहां के लोगों की समझ में कुछ आता उससे पहले ही हादसा हो चुकी थी. लोगों की माने तो कुछ देर जिंदा रहने की बाद उक्त महिला ने दम तोड़ दी. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. शव को जयनगर अनुमंडल हॉस्पिटल में रखा गया है.

वक्फ जमीनों पर कब्जे के मामलों में वक्फ बोर्डों के जिम्मेदार लोग शामिल: नकवी

$
0
0
wakf-boards-senior-people-are-responsible-for-seizure-of-waqf-proparty-naqvi
नयी दिल्ली 27 फरवरी, केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि वक्फ की अाधी से ज्यादा जमीनों पर वक्फ माफियाओं का कब्जा है और इस अवैध कार्य में राज्यों के वक्फ बोर्ड के जिम्मेदार लोग भी शामिल हैं। श्री नकवी ने यहां केन्द्रीय वक्फ परिषद् की 75 वीं बैठक में कहा कि केन्द्र सरकार वक्फ सम्पत्तियों का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए करना चाहती है लेकिन इनके उपयोग के रास्ते में ऐसे लोग कई तरह की बाधाएं डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वक्फ बोर्ड में गंभीर गड़बड़ियों के मामले सामने आये हैं, जिनकी उच्चस्तरीय जांच चल रही है और जांच पूरी होने पर इन मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मंत्रालय अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के संकल्प के साथ एक मिशन के रूप में कार्य कर रहा है और उसकी सभी कल्याणकारी योजनाओं का असर साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकार और वक्फ बोर्ड इस मामले में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। श्री नकवी ने कहा कि सभी वक्फ बोर्ड और वक्फ सम्पत्तियों के रिकार्ड डिजिटल करने का प्रयास किया जा रहा है और अल्पसंख्यक मंत्रालय इस कार्य में राज्यों के वक्फ बोर्ड को इनके कम्प्यूटीकरण में हर संभव मदद दे रहा है। इससे वक्फ बोर्ड और वक्फ सम्पत्तियों के रिकॉर्ड पारदर्शी हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि वक्फ सम्पत्तियों की शिकायतों और विवादों को निपटाने के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एम वाई इकबाल की अध्यक्षता में एक सदस्यीय ‘ बोर्ड ऑफ एडजुडिकेशन’ का गठन किया गया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्यों में भी तीन सदस्यीय न्यायाधीकरणों की स्थापना की जा रही है। लगभग 24 राज्यों में इनका गठन किया जा चुका है और अन्य राज्यों से भी इनका शीघ्र गठन करने को कहा गया है।

बिहार में 1.6 लाख करोड़ का बजट पेश, शिक्षा के लिए सर्वाधिक 14 हजार करोड़ का प्रावधान

$
0
0
budget-present-of-1-6-lakh-crore-in-bihar
पटना 27 फरवरी, बिहार में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध नीतीश सरकार ने विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2017-18 के लिये पेश करीब एक लाख 60 हजार 85 करोड़ रुपये के बजट में शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 14217.89 करोड़ रुपये वार्षिक आवंटन किये जाने का प्रस्ताव किया है। विधानसभा में वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने भोजनवकाश के बाद वित्त वर्ष 2017-18 का 160085.69 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो वित्त वर्ष 2016-17 के अनुमान 144696.27 करोड़ रुपये के मुकाबले 15389.42 करोड़ रुपये (10.64 प्रतिशत) अधिक है। उन्होंने कहा कि नये वित्त वर्ष में शिक्षा के विकास के लिए राज्य की वार्षिक स्कीम बजट में सबसे अधिक 14217.89 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो कुल आवंटन का 17.58 प्रतिशत है। श्री सिद्दीकी ने बताया कि नये वित्त वर्ष में केंद्र सरकार के प्रस्तावों का अनुसरण करते हुये बजट के कुछ शब्दों के नये नामकरण के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय (पूर्ववर्ती गैर योजना) का अनुमान 78818.46 करोड़ रुपये है जो इसके पिछले वित्त वर्ष 72276.95 करोड़ रुपये की तुलना में 9.05 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह राज्य की वार्षिक स्कीम (राज्य योजना) का कुल बजट अनुमान 80891.61 करोड़ रुपये है जो पहले के 71501.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.13 प्रतिशत ज्यादा है।

दस रुपये का प्लास्टिक नोट शीघ्र बाजार में : मूंदड़ा

$
0
0
ten-rupee-plastic-note-soon-in-the-market-mundra
जयपुर 27 फरवरी, रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एस एस मूंदड़ा ने आज यहां बताया कि दस रुपये के प्लास्टिक के नोट जल्दी ही बाजार में आ सकते है। श्री मूंदड़ा ने आज यहां पत्रकारों को इस संबंध में पूछे प्रश्न पर कहा कि प्लास्टिक के नोट छापने के लिए सुरक्षा एजेन्सियों की अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि अब प्लास्टिक एवं स्याही खरीदने के बारे में निविदाएं मांगने का काम शुरू होने के बाद प्लास्टिक के नोट छापने की कार्यवाही तीव्रता से की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के नोट जयपुर ही नहीं बल्कि देश के सभी स्थानों पर भेजे जायेंगे। दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह अफवाह है। दो हजार रुपये के नोटों के चलन पर बाबा रामदेव द्वारा उठाये सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है।

हर नये दिन के साथ आपको फिर मौका मिलता है :विराट

$
0
0
with-every-new-day-you-get-the-chance-virat
नयी दिल्‍ली,27 फरवरी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली 333 रन की बड़ी हार के सदमे से उबरते हुये नये जोश से कहा है कि हर दिन एक नया दिन होता है और हर दिन के साथ आपको एक नया मौका मिलता है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार से टीम इंडिया का पिछले 19 मैचों से अपराजेय रहने का क्रम टूट गया। इस हार के बाद भारतीय टीम की चाराें अाेर अालाेचनाएंं हो रही हैं लेकिन कप्तान विराट इन आलोचनाओं से दूर पहाड़ों पर ट्रैकिंग कर खुद को सीरीज के अगले मैचों के लिये तरोताजा कर रहे हैं। सीरीज का अगला टेस्ट बेंगलुरु में चार मार्च से बेंगलुरु में होना है। पुणे टेस्ट के तीन दिन में ही समाप्त हो जाने से खिलाड़ियों को दो दिन का अतिरिक्त समय मिल गया और भारतीय खिलाड़ी इस दौरान पहाड़ों के बीच ट्रैकिंग कर खुद को मानसिक तौर पर बेंगलुरु टेस्ट के लिए तैयार कर रहे हैं। विराट ने अपने ट्वि‍टर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हर दिन एक नया दिन होता है, हर दिन एक नया मौका मिलता है। विराट के अलावा स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ,अजिंक्या रहाणे,उमेश यादव तथा रवींद्र जडेजा ने भी अपने साेशल अकाउंट पर अपनी ट्रैकिंग करते हुए तस्वीरें साझा की हैं। रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी राधिका के साथ पहाड़ों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव भी अपनी पत्नी तान्या से साथ ट्रैकिंग पर गये हैं। उनकी पत्नी तान्या ने इसकी तस्वीर पोस्ट की है।

बैंकों में कल रहेगी हड़ताल

$
0
0
banks-will-strike-tomorrow
नयी दिल्ली 27 फरवरी, सरकारी बैंकों के साथ ही कुछ निजी , विदेशी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के कल हड़ताल पर रहने से कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। कई बैंकों ने इस संबंध में बीएसई को पहले भेजे नाेटिस में कहा था कि 28 फरवरी को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल पर रहने का नोटिस दिया है जिससे कामकाज प्रभावित हो सकता है और ग्राहकों को असुविधा हो सकती है। कर्मचारी संगठनों ने बैंकिंग उद्योग से जुड़ी मांगों को लेकर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। नोटबंदी के दौरान बैंककर्मियों द्वारा किये गये अतिरिक्त कार्य के लिए क्षतिपूर्ति सहित कई अन्य मांगें भी शामिल है। हड़ताल का नोटिस देने वाले श्रमिक संगठनों में एआईबीइए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ शामिल है।


सिमी के ग्यारह आंतकियों को उम्रकैद

$
0
0
life-imprisonment-to-eleven-simi-terrorists
इंदौर 27 फरवरी, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की विशेष न्यायालय ने आज स्टुडेंट स्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के ग्यारह आंतकियों को उम्रकैद की सजा सुनायी, जिला न्यायालय के विशेष न्यायधीश बी के पालोदा की अदालत ने सिमी आंतकवादी सफदर नागौरी समेत ग्यारह आंतकियों को उम्रकैद की सजा सुनायी। इस दौरान जमानत पर रिहा मुनरोज भी उपस्थित था और अदालत परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। जिला लोक अभियोजक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व सिमी आतंकी समेत 11 आरोपियों का बयान जिला अदालत में 23 फरवरी को पूरे हो गये थे। उस दिन सुबह 11 बजे से शाम करीब पांच बजे तकलगाता सुनवाई हुई थी। बंद कमरे में अदालत ने सभी आरोपयों से अलग-अलग करीब तीन सौ से अधिक सवाल पूछे थे। श्री मिश्रा ने बताया कि मार्च 2008 में मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर स्थित आर्क फैक्टरी के समीप सिमी आंतकियों की गतिविधियों की गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन इस कार्रवाई में पुलिस को एक भी आतंकी हाथ नहीं लगा। कुछ ही दिन बाद धार और इंदौर पुलिस ने संयुक्त रूप से इंदौर थाना क्षेत्र के सैफी नगर के श्याम नगर स्थित गफ्फार खां बेकरीवाले के यहां छापमार कर भारी मात्र में हथियार और विस्फोटक बरामद कर 13 कुख्यात आंतंकवादियों को गिरफतार किया था।

मोदी के खिलाफ दर्ज हो प्राथमिकी : कांग्रेस

$
0
0
fir-registered-against-modi-congress
नयी दिल्ली,27 फरवरी, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है और निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि 10 फरवरी को हरिद्वार में हुई उनकी चुनावी जनसभा के लिए अनुमति नहीं ली गयी थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा प्रदेश प्रभारी महासचिव अम्बिका सोनी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की। दोनों नेताओं ने इस संबंध में आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदेश, संजय कपूर और सरिता आर्य भी शामिल थीं। श्री रावत ने कहा कि 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की हरिद्वार में चुनावी जनसभा की आयोग से अनुमति नहीं ली गयी थी। यह साफ तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस मामले को राज्य चुनाव आयोग के समक्ष उठाया गया था और इस पर भाजपा की राज्य इकाई को कारण बताओ नोटिस भी जारी गया तथा भाजपा की हरिद्वार इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने इसी मामले में श्री मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, सांसद रमेश पोखरियाल, स्थानीय उम्मीदवार मदन कौशिक तथा भाजपा के अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि जनसभा को संबोधित करने वाले नेताओं और भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। श्रीमती सोनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले काे देखने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

गठबंधन सरकार बनी तो युवाओं को काम और किसानों काे मिलेगा उचित दाम : राहुल

$
0
0
in-sp-cong-govt-youth-would-get-job-farmers-to-get-fair-prices--rahul
महाराजगंज/देवरिया 27 फरवरी, बेरोजगारी को देश की सबसे जटिल समस्या करार देते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को पूंजीपतियों का शुभचिंतक और गरीबों का दुश्मन बताते हुये श्री गांधी ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय 50 परिवारों को फायदा पहुंचाने की नीयत से किया गया। इस फैसले से गरीबों की कमर टूट गयी और वह दाने दाने को मोहताज हो गये। जिले के फरेनदा कस्बे में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री गांधी ने कहा, “बेरोजगारी देश की सबसे जटिल समस्या है और उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नही है। प्रदेश का युवा काम करना चाहता हैं। देश को आगे बढ़ाना चाहता हैं , पर काम नहीं मिलता। रोजगार की तलाश में पूर्वांचल के युवा दूरदराज के राज्यों में पलायन को मजबूर हैं।” देवरिया के रूद्रपुर में एक चुनावी रैली में श्री गांधी ने कहा कि भाजपा लोगों को आपस में लड़ाकर राजनीति करती है। श्री मोदी ने केवल वायदा कर लोगों को बरगलाया है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कहने वाले मोदी अपने करीब पौने तीन साल के शासनकाल में देश अब तक एक युवा को भी रोजगार नहीं दिया है। श्री गांधी ने कहा कि झूठे वायदों के सहारे केन्द्र की सत्ता में पहुंचे श्री मोदी का हर वायदा बेहद खोखला साबित हुआ है। युवाओं के अलावा राज्य में एक और तबका यानी किसान बेहद परेशान है। केन्द्र की गलत नीतियों के कारण किसान को उसकी उपज का उचित दाम नही मिलता।



कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसान आलू उगाता है तो उसे दो रुपया किलो मिलता है और वही किसान आलू के चिप्स ख़रीदे तो उसे 10 रुपया देना होता है। महाराजगंज का केला पूरी दुनिया में मशहूर है। अमेरिका के राष्ट्रपति भी यहां के केले की तारीफ कर चुके हैं मगर किसानों की हालत बेहद खस्ता है। उन्होने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर हर जिले में फूड प्रोसेसिंग की फैक्ट्री लगायी जायेगी। इससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा,साथ ही युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। प्रदेश का किसान केंद्र सरकार से त्रस्त है। इससे उबारने के लिये किसानों का कर्जा माफ़ करने के अलावा बिजली बिल आधा किया जायेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विदेशों से कालेधन को वापस लाने और हर गरीब के खाते में 15 लाख रूपये डालने का श्री मोदी का वायदा खोखला साबित हुआ। शराब कारोबारी विजय माल्या 1200 करोड़ लेकर विदेश भाग गया जिसे वापस लाने में केन्द्र को कोई रूचि नही है। गरीब आज भी अपने खाते में 15 लाख रूपये आने की बाट जोह रहा है। झूठे वायदे गढने में माहिर श्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि गंगा गन्दी हैं,सरकार बनवा दो, गंगा को निर्मल कर दिया जायेगा। ढाई साल हो गए हो गयी मगर गंगा की स्वच्छ होना तो दूर और मैली हो गयी है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमलों को भलीभांति जानती समझती है। चुनाव नतीजों में भाजपा के दावाें की हवा निकल जायेगी और गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगा।

उत्तर प्रदेश में भाजपा 2014 दोहराने को तैयार : मोदी

$
0
0
bjp-is-ready-to-repeat-the-charisma-of-2014-modi
मऊ 27 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंधी चल रही है और पार्टी वर्ष 2014 में हुये लाेकसभा चुनाव के शानदार प्रदर्शन को राज्य विधानसभा चुनाव में दोहरा कर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। मुहम्मदपुर-सहरोज में आयोजित विजय शंखनाद रैली में श्री मोदी ने कहा “ उत्तर प्रदेश में आज मतदान का पांचवां चरण सम्पन्न हो जायेगा। मतदान के अब तक लोग जिस उमंग और उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में शरीक हुए हैं, वह तारीफ के काबिल है। शांतिपूर्ण मतदान के लिये मैं उन सभी मतदाताओं का हृदय से अभिनंदन करता हूं। जैसे जैसे चुनाव के दौर गुजरते जा रहे हैं,भाजपा नयी ताकत के रूप में उभर रही है। सब लोगों ने मान लिया है कि प्रदेश में भाजपा और उनके साथी दलों की सरकार बन जाएगी।” समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की जनता 11 मार्च को आने वाले नतीजों में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी । उत्तर प्रदेश के साथ और खेल नहीं होना चाहिए। अगर पूरे देश में उप्र का बोलबाला करना है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार लानी ही होगी। सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तंज कसते हुए श्री मोदी ने कहा मतदान का हर चरण सम्पन्न होने के बाद दोनों ही दल समझ ही नहीं पा रहे हैं। आखिर क्या हो रहा है। सपा कांग्रेस का गठबंधन फेल हो गया है। बसपा सन्नाटे में है। प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ भाजपा की आंधी चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बैठे नेताओं को पूर्वी उत्तर प्रदेश की हालत का पता नहीं है और अगर पता है तो परवाह न होना इससे बड़ा कोई गुनाह नहीं हो सकता। कांग्रेस की सरकारों ने इस इलाके को पिछड़ा बनाकर रखा। यही काम प्रदेश की समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार ने भी किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा किसानों को सिंचाई,युवा को कमाई, बच्चो की पढाई और बुजुर्गो को दवाई के चार सूत्रीय सिद्धांत पर काम करती है। सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर छोटे किसानो के कर्ज माफी पर मुहर लगायी जायेगी जबकि 14 दिनो में गन्ना किसानो के बकाये का भुगतान किया जायेगा। गन्ने की तौल और उसके वाजिब दाम का भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास और राज्यों की बराबरी में आना चाहिए, तभी उत्तर प्रदेश और हिन्दुस्तान का विकास होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास उपजाऊ जमीन, भरपूर पानी, मेहनतकश लोग हैं। अगर उन्हें अवसर दिया जाए तो पूर्वी उत्तर प्रदेश को हिन्दुस्तान की आन बान शान बनाकर रख सकते हैं। 



श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया तो कुछ लोगों ने हवा चलाई थी कि वह अकेली सरकार बना सकती है, मगर भाजपा का चरित्र अलग है, जिनके साथ हम जुड़ते हैं जीवनभर का नाता जोड़ लेते हैं। पूर्ण बहुमत होने के बावजूद हमने जितने साथी दल जीते थे उनको मंत्रिमंडल में लेकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है मगर वह अपने साथी दलों का साथ कभी नही छोडेगी। उन्होने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी तिकड़म करने वाली पार्टी नहीं हैं। भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलने वाला दल हैं। हर छोटे मोटे तबके के लोगों का विकास करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुये श्री मोदी ने कहा कि चुनाव घोषित होते ही डर के मारे सपा कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गयी। जैसे जैसे चुनाव के चरण नजदीक आ रहे हैं, साफ हो रहा है कि भाजपा ही जीत रही है। पहले दौर के चुनाव में ही गठबंधन की हवा निकल गई थी। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्हें समझ आ गया था कि कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला है। इसलिए वे प्रचार में भी देर से उतरीं। उन्होने कहा कि सबका साथ और सबका विकास नारे के साथ आगे बढ़ने वाली भाजपा उत्तर प्रदेश को भी विकास की राह में ले जाने में मदद करेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश बंगाल, असम, ओडिशा के दुर्बल रहने से भारत कभी मजबूत नही हो सकता। प्रदेश को मजबूत किए बिना देश मजबूत नहीं हो सकता। पहली बार मऊ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे श्री मोदी ने कहा “ आज अमेरिका में हिन्दुस्तान की जय जयकार हो रही है, इंग्लैंड में भी जय जय हो रही है। पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान की जय जयकार हो रही है। मैं नहीं जानता क्यों हो रही है ये जयकार। लेकिन इतना जानता हूं कि विकास के मामले में भारत नई ऊंचाईयां छू रहा है। उत्तर प्रदेश का भी विकास होगा। लेकिन यहां एक स्थायी सरकार चाहिए। यहां भाजपा की सरकार आते ही विकास होना भी शुरू हो जाएगा।” इससे पहले भीड़ का उत्साह देखकर प्रधानमंत्री ने दावे के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ही आ रही है।

पांचवें चरण में घटा मतदाताओं का रूझान, 57.4 फीसदी वोट पडे

$
0
0
up-polls-around-57-4-pc-incident-free-voter-turnout-in-fifth-phase
लखनऊ,27 फरवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के पांचवे चरण के चुनाव मे 11 जिलों के 51 सीटों पर आज कडी सुरक्षा के बीच 57.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा पिछले चार चरणों के मुकाबले इस चरण में अपेक्षाकृत कम वोट पडे। बस्ती में 58.22 फीसदी वोट पडे जबकि संतकबीरनगर में 52 प्रतिशत,बलरामपुर में 53 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 60 प्रतिशत और गाेंडा में 55 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। इस चरण में 18,822 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ और 607 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे। उधर,उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर(सु) सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार और सूबे के होमगार्ड मंत्री अवधेश प्रसाद की कार पर हमला कर चार कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि गिरफ्तार लोगों में भाजपा उम्मीदवार बाबा गोरखनाथ का भाई शुभम भी शामिल है। सपा उम्मीदवार श्री प्रसाद की ओर से दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कल देर रात उनके वाहन से पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के काम से निकले थे। उनके वाहन को मिल्कीपुर बाजार में रोक लिया गया और कार्यकर्ताओं को बुरी तरह घायल कर दिया। संतकबीरनगर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रो मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा में पांचवे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओ को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। मतदान मे 52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। खलीलाबाद, धनघटा विधानसभा क्षेत्र के दो गांव के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया। अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद अपराह्न करीब तीन बजे से मतदान शुरू हो पाया। खलीलाबाद के पूर्व सांसद सपा नेता भालचंद यादव को वोट देकर आने के बाद उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई, इसे लेकर उनमे रोष दिखा। मतदान प्रभावित होने की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें फोन कर भगता गांव स्थित अपने घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया। अनेक मतदान केंद्रों पर इवीएम ख़राब होने के कारण कुछ देर के लिये मतदान बाधित रहा। 



धनघटा विधानसभा के सुकरौली पद्म पट्टी पुरवा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने और खलीलाबाद विधानसभा के चकियगांव के निवासियों ने रेलवे लाइलने के विरोध मे मतदान का बहिष्कार किया। अधिकारियो के काफी मान मनौवल के बाद वे मतदान के लिए तैयार हुए। बस्ती से मिली जानकारी के अनुसार छावनी क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस्ती जिले की हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के छावनी थाने के धिरौली बाबू मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान को लेकर भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। धिरौली बाबू मतदान केन्द्र पर भाजपा के समर्थक कार्यकर्ता बबलू सिंह ने सपा के कार्यकर्ता दीनू सिंह पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। बहराइच से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी वोटिंग के मामले को लेकर एक सपा कार्यकर्ता को हमजापुरा पोलिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मियों ने पीटा। वहीं बीएलओ की गैर मौजूदगी पर काफी अफरा-तफरी रही। ईवीएम की गलत सेटिंग को लेकर पूर्व सांसद और उनकी बेटी तथा बहू की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई। शहर के सलारगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 12 बूथ बने हुए थे। इनमें आठ बूथ के बीएलओ दोपहर तक गायब रहे। इससे मतदाताओं और सुरक्षाकर्मियों में रह-रह कर झड़प हुई। महाराज सिंह इंटर कालेज के बूथ पर भी बीएलओ की गैर मौजूदगी के चलते विवाद की स्थिति रही। बहराइच सदर की सपा प्रत्याशी रुआब सईदा, उनकी बेटी डॉ. अलवीरा शाह व बहू मारिया शाह ने नाराजगी जतायी। कार्यकर्ता भी उग्र हुए। इस पर सुरक्षाकर्मियों से झड़प की स्थिति बनी। हालांकि डीएम और एसपी ने मामले को संभाला। आजाद इंटर कालेज में भी फर्जी वोटिंग को लेकर रह-रह कर झड़प हुई। वहीं रिसिया के भोपतपुर मतदान केंद्र पर ग्राम प्रधान के मनमानी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ग्राम प्रधान को अपने साथ उठा ले गए। काफी देर बाद छोड़ा। दूसरी ओर राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी का कहना है कि चुनाव में कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ है।

लोग चाहते हैं कि हम कामकाज में थोड़ा और सुधार करें : पटनायक

$
0
0
people-wants-more-improvement-of-work-patnaik
भुवनेश्वर, 27 फरवरी, ओड़िशा पंचायत चुनावों के परिणाम को ‘‘सकारात्मक’’ लेते हुए मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने आज कहा कि लोग पार्टी और सरकार के कामकाज में थोड़ा और सुधार चाहते हैं। राज्य में पांच चरणों में हुए जिला परिषद् चुनावों के परिणाम के एक दिन बाद उन्होंने कहा, ‘‘हम जनता के फैसले को विनम्रता और सकारात्मक रूप में स्वीकार करते हैं। वे हमारे कामकाज से खुश हैं लेकिन चाहते हैं कि हम इसमें थोड़ा और सुधार करें।’’ सत्तारूढ़ दल ने इस बार 180 जिला परिषद् सीटों पर जीत दर्ज की जो 2012 के चुनावों की तुलना में कम है। पटनायक ने चुनाव परिणामों के बारे में कहा, ‘‘बीजद में विश्वास दिखाने और पूर्ण बहुमत देने के लिए मैं लोगों के प्रति आभारी हूं।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों ने अधिकतर जिले में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ जिलों में उन्होंने उम्मीद से कमतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने हमें आत्म परीक्षण का सुनहरा मौका दिया है-- वे चाहते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करें। जनादेश में इतनी स्पष्टता के लिए मैं ओड़िशा के लोगांे को धन्यवाद देता हूं।’’

ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर की घोषणा में गफलत के बाद ‘मूनलाइट’ को मिला यह पुरस्कार

$
0
0
moonlight-won-oscar
लॉस एंजिलिस, 27 फरवरी, ऑस्कर समारोह में बेहद मजबूत दावेदार मानी जा रही फिल्म ‘‘ला ला लैंड’’ को पछाड़कर ‘‘मूनलाइट’’ ने बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार जीत लिया। इससे पहले पुरस्कार की घोषणा में हैरान कर देने वाली गड़बड़ी सामने आई थी। ‘‘ला ला लैंड’’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी समेत कुल छह ट्रॉफियां मिली हैं लेकिन वॉरेन बीटी और फाय डनवे ने गलती से इसी फिल्म को बेस्ट पिक्चर भी घोषित कर दिया। हालांकि विजेता भाषण के बीच संगीतमय फिल्म :ला ला लैंड: के निर्माताओं को पता चला कि कहीं कुछ गड़बड़ी है और तब जॉर्डन होरेविट्ज ने घोषणा की कि असल में यह पुरस्कार ‘‘मूनलाइट’’ को जाता है। कई लोगों को उनकी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन उन्होंने यह साफ किया कि वह मजाक नहीं कर रहे। उन्होंने दर्शकों को वह कार्ड भी दिखाया जिस पर ‘‘मूनलाइट’’ लिखा हुआ था। हैरान परेशान बीटी ने बाद में स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘मैं आपको बताता हूं कि दरअसल हुआ क्या था। मैंने लिफाफा खोला जिसमें एमा स्टोन, ला ला लैंड लिखा था। इसलिए मैंने फाय और आपकी ओर गहराई से देखा। मैं मजाक करने की कोशिश नहीं कर रहा था।’’ होस्ट जिम्मी किम्मेल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता क्या हुआ। लेकिन इसका दोष मैं खुद को देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘याद रखिए यह महज एक अवॉर्ड शो है। मेरा मतलब है कि हमें लोगों को निराशा होते देखने से नफरत है लेकिन अच्छी बात यह है कि हमें कुछ और भाषण सुनने को मिलेंगे।’’ फिल्म मूनलाइट तारेल अल्विन मेकक्रेनी के आत्मकथात्मक नाटक ‘‘इन मूनलाइट ब्लैक बॉयज लुक ब्लू’’ पर आधारित है। यह एक छोटे बजट की फिल्म है। मूनलाइट की आलोचकों ने भी प्रशंसा की है। इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब में भी बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार मिला है। अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और बेस्ट पिक्चर श्रेणी में एक साथ नामित होने वाले पहले अश्वेत जेनकिन ने इतिहास रच दिया है।


नोटबंदी प्रभाव के साथ तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े कल जारी करेगा सीएसओ

$
0
0
third-qurterliy-gdp-tomorow
नयी दिल्ली, 27 फरवरी, केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय :सीएसओ: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े कल जारी करेगा। तिमाही के इन आंकड़ों में नोटबंदी का प्रभाव सामने आ सकता है। सीएसओ कल अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी करेगा। इस दौरान देश में नोटबंदी की वजह से नकदी की काफी तंगी बाजार में हुई थी। सरकार ने गत आठ नवंबर को 500 और 1,000 रपये के नोट अचानक चलन से हटा दिये थे। नोटबंदी के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को भांपते हुये कई शोध संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, सीएसओ ने छह जनवरी को जारी जीडीपी वृद्धि के अग्रिम आंकड़ों में वर्ष के दौरान 7.1 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान लगाया है। सीएसओ के लिये चालू वित्त वर्ष पिछले सालों की तुलना में हटकर रहा है। हर साल सीएसओ जीडीपी वृद्धि के अग्रिम आंकड़े फरवरी के पहले सप्ताह में पेश करता रहा है लेकिन इस साल आम बजट पहली फरवरी को पेश किया गया इसलिये सीएसओ को अग्रिम आंकड़े भी करीब एक महीना पहले जारी करने पड़े। जनवरी 2017 में जीडीपी वृद्धि के अग्रिम आंकड़े जारी करते हुये नोटबंदी के असर को इसमें शामिल नहीं किया गया था। रिजर्व बैंक ने भी इस महीने की शुरआत में जारी मौद्रिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि दर को घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया। हालांकि अगले वित्त वर्ष के लिये 7.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी अपनी वाषिर्क रिपोर्ट में भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत रखा है। उसने कहा कि नोटबंदी के कारण गतिविधियों में अस्थायी व्यावधान आने से जीडीपी वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ी है।

ओपनिंग साझेदारी सुधारना अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी

$
0
0
india-need-strong-opening
नयी दिल्ली,27 फरवरी, भारतीय टीम जब तक विजय रथ पर सवार थी तो ओपनिंग साझेदारी की नाकामी किसी को नज़र नहीं आ रही थी लेकिन पुणे में आस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट 333 रन के बड़े अंतर से ढाई दिन के अंदर हारने के बाद यह नाकामी अब खुलकर सामने आ गयी है। भारतीय टीम पुणे टेस्ट में पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन पर सिमट गयी। दोनों ही पारियों में ओपनिंग साझेदारी की नाकामी भारतीय हार का सबसे बड़ा कारण रही। भारत को दोनों पारियों में एक बार भी अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाई जिसका नतीजा बाद के बल्लेबाजों पर दबाव के रूप में नज़र आया।  न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बंगलादेश के खिलाफ पिछली तीन सीरीज में ओपनिंग में कई खिलाड़ियों को आज़माया गया लेकिन स्थिरता कहीं भी नज़र नहीं आयी। इन सीरीज में लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल को आज़माया गया लेकिन जिस अच्छी शुरूआत की जरूरत थी वह अब तक 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक मैच में ही देखने को मिल पायी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुये पांचवें और अंतिम टेस्ट में पहले विकेट के लिये 152 रन की साझेदारी की जो पिछले 10 टेस्टों में एकमात्र शतकीय साझेदारी थी। उस मैच में राहुल ने 199 और पार्थिव ने 71 रन बनाये थे। 


आस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे की हार को देखा जाए तो मुरली और राहुल की जोड़ी पहली पारी में ओपनिंग साझेदारी में 26 रन और दूसरी पारी में 10 रन ही जोड़ पायी। पहली पारी में मुरली ने 10 और दूसरी पारी में दो रन बनाये जबकि राहुल ने पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 10 रन बनाये। बंगलादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गये एकमात्र टेस्ट को देखा जाए तो ओपनिंग साझेदारी में दो रन जुड़े थे। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में राजकोट में खेले गये पहले टेस्ट में मुरली और गंभीर ने पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में शून्य रन जोड़े। गंभीर इसके बाद भारतीय टीम से बाहर हो गये। विशाखापत्तनम में खेले गये दूसरे टेस्ट में पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 16 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस टेस्ट में मुरली ने 20 और तीन तथा राहुल ने शून्य और 10 रन बनाये। मोहाली में खेले गये तीसरे टेस्ट में 39 और सात रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। मुरली ने 12 और शून्य तथा पार्थिव ने 42 और 67 रन बनाये। 

मुंबई में चौथे टेस्ट में राहुल वापिस ओपनिंग में लौटे लेकिन सलामी साझेदारी में 39 रन ही जुड़े। चेन्नई में जरूर 152 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस सीरीज में भारत की 4-0 की जीत में ओपनिंग साझेदारी की नाकामी को ढक दिया जिससे इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत ने जरूर 3-0 की क्लीन स्वीप की लेकिन यहां भी ओपनिंग साझेदारी की समस्या बनी रही। कानपुर में पहले टेस्ट में राहुल और विजय ने 42 और 52 रन जोड़े। कोलकाता में दूसरे टेस्ट में शिखर और विजय ने एक और 12 रन जोड़े जबकि इंदौर में तीसरे टेस्ट में विजय और गंभीर ने 26 और 34 रन जोड़े। पुणे में स्थिति इसलिये ज्यादा खराब रही कि ओपनिंग साझेदारी की नाकामी के बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज बेहद सस्ते में आउट हुये जिसका असर सीधा भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ा। भारत को चार मार्च से बेंगलुरू में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में यदि वापसी करनी है तो उसके ओपनरों को टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत देनी होगी। 

जीतू-हीना को स्वर्ण,पुरूष ट्रैप में अंकुर को रजत

$
0
0
jitu-hina-won-gold-world-shooting
नयी दिल्ली, 27 फरवरी, स्टार निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू ने यहां डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप (राइफल-पिस्टल- शाटगन ) में सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 10 मीटर पिस्टल की मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा अंकुर मित्तल ने पुरूष युगल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। दोनों भारतीय निशानेबाजों ने बतौर टीम पूरी सक्रियता के साथ खेलते हुये फाइनल में जापान को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह इस वर्ग में हीना-जीतू का पहला पदक है। इससे पहले दोनों भारतीय निशानेबाज रियो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन वहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। जीतू और हीना की जोड़ी ने फाइनल में जापानी जोड़ी यूकारी कोनिशी और तोमोयूकी मत्सुदा को 5-3 से हराकर इस विश्वकप में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया। मिश्रित टीम स्पर्धा को ट्रायल के तौर पर इस विश्वकप में शामिल किया गया है। स्लोवेनिया को कांस्य पदक मिला। पुरूषों की युगल ट्रैप स्पर्धा में अंकुर ने फाइनल में 74 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक जीता। यह भारत का अपनी जमीन पर विश्वकप में पहला व्यक्तिगत रजत पदक है। इस स्पर्धा का स्वर्ण आस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट ने जीता। 


हरियाणा के सोनीपत के निवासी अंकुर कई ओलंपिक पदक विजेताओं को हराते हुये फाइनल तक पहुंचे और मात्र एक अंक से स्वर्ण से दूर रह गये। अंकुर के पिता और निशानेबाज अशोक मित्तल ने अपने बेटे के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा“ यह बड़ी खुशी की बात है कि अंकुर ने भारत को अपनी मेजबानी में पहले विश्वकप में पहला व्यक्तिगत पदक दिलाया। यह देश के लिये नहीं बल्कि हमारे राज्य हरियाणा के लिये भी बड़े गौरव की बात है।” इससे पहले विश्वकप में पूजा घाटकर ने विश्वकप के पहले दिन 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पूर्व एशियाई चैंपियन 28 वर्षीय पूजा फाइनल में 228.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं। यह उनका विश्वकप में पहला पदक था। इसके बाद अगले दो दिन भारत का हाथ खाली रहा लेकिन चौथे दिन भारत को स्वर्ण और रजत पदक मिल गये। पूर्व नंबर एक और विश्व रिकार्डधारी हीना हालांकि 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सकीं और क्वालिफिकेशन राउंड में 11वें स्थान पर रहीं। मिश्रित टीम स्वर्ण जीतने के बाद हीना ने कहा“ मैं बहुत खुश हूं, बहुत सारे लोग मुकाबले से पहले भी इस स्पर्धा को लेकर अलग अलग बात कर रहे थे। मुझे लगता है कि स्थिति ठीक होने में समय लगेगा लेकिन हमें लगता है कि ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में यह स्पर्धा शामिल हो सकती है जिसके लिये हमें जल्द तैयारी शुरू करनी चाहिये।” वहीं एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू ने भी अपनी जीत पर उत्साह दिखाते हुये कहा“ हमें फिलहाल तालमेेल बैठाने में कुछ परेशानी तो हो रही है लेकिन हम इससे पार पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार इसे लेकर नियम साफ हो जाएं तो हमारे लिये स्थिति बेहतर होगी।” गौरतलब है कि मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल करने की सिफारिश वैश्विक संस्था को भारतीय ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की अध्यक्षता वाली आईएसएसएफ एथलीट समिति ने ही दी थी जिसके बाद इस विश्वकप में इस स्पर्धा को ट्रायल के तौर पर पहली बार शामिल किया गया। 

एयरटेल की रोमिंग फ्री, आउटगोइंग होगा प्रीमियम मुक्त

$
0
0
roaming-free-airtel
नयी दिल्ली 27 फरवरी, दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुये देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक अप्रैल से रोमिंग फ्री करने के साथ ही आउटगोंइग कॉल भी प्रीमियम मुक्त करने की आज घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि वह एक अप्रैल 2017 से नेशनल रोमिंग समाप्त करने जा रही है। इसके तहत पूरे देश में कहीं भी आने-जाने पर इनकमिंग कॉल और एसएमएस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ ही आउटगोइंग कॉल पर भी प्रीमियम दरें नहीं लगेगी। रोमिंग के दौरान अतिरिक्त डाटा शुल्क भी नहीं लगेगा और संबंधित उपभोक्ता के होम सर्किल की दरें प्रभावी रहेंगी। उसने कहा कि विदेशों में रोमिंग के दौरान भी जो लोग रोमिंग पैक नहीं लेंगें उन्हें भी अधिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा और उनकी दैनिक बिलिंग स्वत: दैनिक पैक के आधार पर तय हो जायेगी। एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने यह घोषणा करते हुये कहा कि उनकी कंपनी की पहल से रोमिंग पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी और पूरा देश एक लोकल नेटवर्क बन जायेगा। एयरटेल ने फिर से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवायें देने के मानक तय किये हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोमिंग को भी किफायती बनाने के उद्देश्य से प्रमुख देशो के लिए एक दिन , 10 दिन और 30 दिनों के लिए रोमिंग पैक पेश किये गये हैं। इसके साथ ही रोमिंग के दौरान कॉल दरों में भी 90 फीसदी तक की की गयी है और अब यह तीन रुपये प्रति मिनट तक आ गया है। इसी तरह से डाटा चार्ज में भी 99 फीसदी की कटौती की गयी है और यह अब तीन रुपये प्रति एमबी हो गया है। कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में भारी बदलाव ला रही है। अब ग्राहक को कहीं भी जाने पर स्थानीय मोबाइल नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी।

विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक की भारत यात्रा

$
0
0
christina-georgieva
नयी दिल्ली 27 फरवरी, विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टालिना जार्जियेवा भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आयी हैं और इस दौरान वह यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात करेंगी। विश्व बैंक ने आज यहां बताया कि सुश्री जार्जियेवा की यह पहली भारत यात्रा है और अपनी इस यात्रा की शुरूआत मुंबई से कर रही हैं, जहां वह रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देेवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात करेंगी। वह एक मार्च को राजधानी दिल्ली आयेंगी और यहां ठहरनेे के दौरान वित्त मंत्री और दूसरे नीति निर्माताओं से भेंट करने वाली हैं। उनके साथ इस यात्रा पर विश्व बैंक के दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष एन्नेट डिक्सन भी आ रहे हैं। 

Viewing all 74159 articles
Browse latest View live




Latest Images