Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मध्यप्रदेश : लगातार बाघ और तेंदुए की मौत से वन अमले पर उठा सुरक्षा का सवाल

$
0
0
question-raised-on-tiger-killing-sehore
सीहोर, 27 फरवरी, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की सीमा में आने वाले तीन अभयारण के बाघों की सुरक्षा पर हर वर्ष बीस लाख रूपये से भी अधिक राशि खर्च हो रही है फिर भी बाघों और तेंदूए की लगातार मौत हो रही है। अब तक चार बाघ और एक तेंदुए की मौत ने वन अमले पर सुरक्षा के प्रश्न खडे कर दिए हैं। तीन दिन पहले जिले के बुधनी वन क्षेत्र में गडरिया नाले में एक बाघ मृत अवस्था में मिला। वन विभाग के अनुविभागीय वी पी सिंह के अनुसार ढाई से तीन वर्ष उम्र का यह बाघ पिछले 12 दिनों से भखा था। इस कारण वह काफी कमजोर हो गया था। वह पानी पीने गडरिया नाले में उतरा जहां कीचड़ में फस गया और उसकी मौत हो गयी। भोपाल वन विहार के डाक्टर अमोल नरवरे ने उसका पोस्टमार्टम कर मौत का कारण भूख और बीमार होना बताया। इसी दिन इसी क्षेत्र के टेरी चोका रेलवे स्टेशन के पास चार साल उम्र के तेंदुए की किसी ट्रेन के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। एक दिन में एक बाघ और एक तेदुए की मौत से वन महकमे में हडकंप जरूर मचा पर सुरक्षा को लेकर चुप्पी थी। ट्रेन की चपेट में आने की यह कोई पहली घटना नही थी। दो माह पूर्व 28 दिसम्बर को भी बुधनी के मिडघाट क्षेत्र में एक गर्भवती वाघिन की मौत इंदोर जबलपुर इटंरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। गत 22 अप्रैल 2016 को भी मिडघाट क्षेत्र में ही महादेव घाटी पर क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने एक बाघ की मौत हुई थी। वीरपुर रेंज में भी शिकारियो ने करंट लगाकर एक बाघ का शिकार किया था। इस क्षेत्र में वन प्राणी और भी असुरक्षित हो जाएगे क्योकि मिडघाट क्षेत्र मे रेल की तीसरी लाईन बिछाने के कार्य हेतु भारत सरकार ने जगंल काटने की अनुमति दे दी है। जिले का वन क्षेत्र तीन अभयारण की सीमा से जुडा है। ईछावर नसरूल्लागंज के जंगल खिवनी अभयारण, रेहटी शाहगंज बुधनी का जंगल रातापानी अभयारण और श्यामपुर कालापीपल का क्षेत्र चिडीखो के अन्तर्गत आता है। वन विभाग की माने तो इन सभी जंगलों चार से छह बाघ और इतने ही शावक देखे जा रहे हैं। वाघों की सवसे अधिक मूवमेंट रातापानी के वीरपुर कोलार बुधनी में दर्ज किया गया हैै। नाइट विजन कैमरे और दूरबीन से भी इनके मूवमेंट पर नजर रखी जाने का दावा किया जाता है। पर यह सभी दावे खोखले साबित हो रहे है, क्योकि ट्रेन की चपेट में आने से वाघों की मौत का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। वही भूख से बाघ की मौत ने तो कई सवाल खड़े का दिए हैं। 


मध्यप्रदेश में रोज औसतन तीन किसान-कृषि मजदूर लगा रहे हैं मौत को गले

$
0
0
farmer-sucide-and-rape-murder-madhya-pradesh
भोपाल, 27 फरवरी, मध्यप्रदेश में रोज़ औसतन तीन किसान-कृषि मजदूर विभिन्न कारणों से अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने ये जानकारी दी। मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में 16 नवंबर, 2016 के बाद से अब तक (तीन महीने की अवधि में) कुल एक हजार 761 लोगों ने आत्महत्या की है, जिनमें 106 किसान, 181 कृषि मजदूर और 160 छात्र शामिल हैं। जवाब के मुताबिक फसल खराब होने या कर्ज नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्या करने वालों की संख्या पूरे प्रदेश में मात्र एक है। किसानों की आत्महत्या के सबसे ज्यादा मामले अलीराजपुर (10) में सामने आए हैं। वहीं कृषि मजदूरों की आत्महत्याओं के मामले में बड़वानी (25) सबसे ऊपर है। छात्रों की आत्महत्याओं के सबसे ज्यादा मामले भोपाल (11) में सामने आए हैं। इस अवधि में सागर में कुल 101 लोगों ने अपनी इहलीला समाप्त की, जो प्रदेश भर में सबसे ज्यादा है। जवाब के मुताबिक प्रदेश में इस अवधि में 349 लोगों ने पारिवारिक कारणों के चलते, 294 ने मानसिक तनाव, 176 ने बीमारी और 104 ने नशे के कारण और 45 ने प्रेम प्रसंग के चलते ये कदम उठाया। सरकार ने 504 मामलों में जांच जारी होने की और 298 मामलों में अन्य कारण होने की जानकारी दी है। 


एक साल में साढे चार हजार महिलाएं बनीं दुष्कर्मियों का निशाना
प्रदेश में एक फरवरी 2016 से लेकर अब तक कुल चार हजार 527 महिलाएं दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने ये जानकारी दी। मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में एक फरवरी 2016 से 30 जून तक एक हजार 868 महिलाएं दुष्कर्म और 108 महिलाएं सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनीं हैं। इनमें 883 बालिग और 985 नाबालिग थीं। प्रदेश में एक जुलाई 2016 से अब तक दो हजार 411 महिलाओं के साथ दुष्कर्म और 140 के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इस अवधि में प्रदेश में दुष्कर्म के 2400 और सामूहिक दुष्कर्म के 137 मामले पंजीबद्ध हुए हैं। दुष्कर्म का शिकार बनीं महिलाओं में अनुसूचित जाति की 611, अनुसूचित जनजाति की 662, अन्य पिछड़ा वर्ग की 750 और सामान्य वर्ग की 388 महिलाएं शामिल हैं। दुष्कर्मियों ने इस अवधि में एक हजार 136 बालिगों और एक हजार 275 नाबालिगों को अपना शिकार बनाया। दुष्कर्म के बाद 13 महिलाओं की हत्या कर दी गई, जबकि 14 ने आत्महत्या कर ली। 

चार दिवसीय ग्रामोदय मेला संपन्न, संघ प्रमुख भी हुए शामिल

$
0
0
gramody-mela-chitrakoot
सतना, 27 फरवरी, मध्यप्रदेश के सतना जिले के पवित्र नगर चित्रकूट में चार दिवसीय ग्रामोदय मेले का समापन आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी नानाजी देशमुख की कर्मस्थली चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेले में तरह तरह के सांस्कृतिक आयोजनों के साथ जनसंवाद का कार्यक्रम भी हुआ। आज संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों से सीधे संवाद किया। सूत्रों के अनुसार जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश के दो मंत्री अर्चना चिटनिस और गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे। जनसंवाद कार्यक्रम में पूछे गये सवालों का जवाब सीधे संघ प्रमुख ने दिया। वनवासियों को वनोपज सामग्री का उचित मूल्य नहीं मिलने की शिकायत को खारिज करते हुये श्री भागवत ने कहा कि वन वासियों से जुड़े सभी मामलों की सतत निगरानी की जा रही है। इस चार दिवसीय मेले के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कहा कि हम सभी लोगों को नानाजी देशमुख के जीवन से प्रेरणा लेकर लोक कल्याण के कार्य करना हैं। दिवंगत समाजसेवी नानाजी देशमुख ने गांवों के विकास को लेकर काफी कार्य किए थे। 

अजय सिंह - अरुण यादव ने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने का लिया संकल्प

$
0
0
ajay-singh-arun-yadav-oath-to-make-congress-govenrment
भोपाल, 27 फरवरी, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए अजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आज 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। कांग्रेस आलाकमान द्वारा हाल में नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किए गए श्री सिंह विधानसभा में अपना पदभार ग्रहण करने के पूर्व आज प्रातः 10 बजे राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। वहां श्री यादव की मौजूदगी में कांग्रेसजन ने उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद श्री यादव अन्य पार्टी नेताओं के साथ श्री सिंह को पदभार ग्रहण कराने विधानसभा भी लेकर गये। प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में श्री यादव ने श्री सिंह के पिता स्व. श्री अर्जुनसिंह और उनके पिता स्व. श्री सुभाष यादव के आत्मीय रिश्तों को याद करते हुए कहा कि आज संयोग है कि उन्हीं दो स्वर्गीय नेताओं के पुत्र आप के बीच उपस्थित हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे दोनों मिलकर मिशन-2018 के तहत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित करेंगे। श्री यादव ने श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया। सिंह ने अपने संबोधन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसे एक बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार कर उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने पारिवारिक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे 1985 में पहला विधानसभा चुनाव लड़े थे, तब सर्वश्री स्व. सुभाष यादव, रेवानाथ चौरे और हरवंश सिंह बतौर चुनाव संचालक रहे। आज इस सभागार में उनकी दूसरी पीढ़ी के रूप में अरुण यादव, अजय चौरे और विधायक रजनीश सिंह मौजूद हैं। श्री सिंह ने कहा कि श्री यादव और उनके समक्ष वर्ष 2018 को लेकर बहुत काम हैं, जिसे वे मिलजुल कर और समन्वय के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 साल का वनवास अब खत्म होने को है, जिसे हम सभी को मिलकर ‘राज्याभिषेक’ के रूप में तब्दील करना होगा। स्वागत कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष विनोद डागा, विधायक यादवेन्द्र सिंह, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, महामंत्री महेन्द्र सिंह चौहान, पी सी शर्मा, डॉ शशि राजपूत, मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा आदि भी मौजूद थे। 

मधुबनी : विधायक की कार से टक्कर के बाद सड़क पर दर्द से कराहता रहा युवक, विधायक ने नहीं की परवाह

$
0
0
mla-bisfi-made-accident-run-away
बिहार में मधुबनी जिला अंतर्गत कमलपुर (रहिका) के पास राष्ट्रीय जनता दल से बिस्फी के विधायक फ़ैयाज़ अहमद ने रविवार को एक बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। ठोकर इतना जबरदस्त था की बाइक का सेफ्टी गार्ड बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। पीड़ित युवक का नाम हुकुमदेव यादव बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक हुकुमदेव यादव अपने घर भदूली से ससुराल कमलपुर जा रहा था। उसी क्रम में कमलपुर से सिमरी के बीच में सेरबा टोल के पास बिस्फी के विधायक फैयाज अहमद की कार ने उक्त युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल युवक सड़क पर गिर पड़ा। विधायक ने घायल हुकुमदेव यादव को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ आगे बढ़ गए। बताया जा रहा है कि विधायक फैयाज अहमद किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। उसी जल्दबाजी में उन्होंने रुकना मुनासिब नहीं समझा। आनन-फानन में घायल युवक को मधुबनी के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पैर की हड्डी टूटने के कारण प्लास्टर किया गया है। घायल युवक बार-बार अपना बयान बदल रहा था। उसी गांव के एक युवक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि विधायक फैयाज अहमद के कई प्रतिनिधि यहां आये थे। जिसके बाद से घायल युवक बयान बदल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी आस-पास के ग्रामीण आशंका जाहिर कर रहें है कि पार्टी के विधायक और कार्यकर्त्ता के द्वारा कुछ ना बोलने के लिए मानसिक दवाब बनाया जा रहा है।

बसपा को वोट करना मतलब भाजपा की मजबूती : अखिलेश

$
0
0
bsp-vote-mens-vote-to-bjp-said-akhilesh
देवरिया, 27 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को वोट करने का मतलब भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को मजबूती प्रदान करना है। श्री यादव ने आज यहां गौरीबाजार में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा को वोट किया जाता है तो यह मानकर चलना होगा कि इससे भाजपा मजबूत होगी। ‘बुआ’ जी हमेशा रक्षाबंधन लेकर भाजपा की कलाई में बांधने के लिये तैयार रहती हैं। बसपा की मेरी ‘बुआ’ ऐसी नेता हैं जो अपने जीते जी अपनी ही पत्थर की मूर्ति स्थापित कराकर इतिहास रची हैं। उन्होंने कहा कि वे विकास तथा रोजगार क्या देंगी जिनके राज में विकास का सारा पैसा मूर्तियों पर ही खर्च होता है। श्री यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ ‘मन की बात’ करते हैं। अपने ढाई साल के कार्यकाल में कभी ‘काम की बात’ नहीं की। रेडियो पर ही मन की बात करने से विकास नहीं होता है बल्कि उसे हकीकत में बदलना होता है। श्री मोदी के नोटबंदी पर प्रहार करते हुये उन्होंने कहा कि आम आदमी को अपने ही धन के लिये लाईन में लगवा दिया। इस कारण सैकड़ों लोगों की जानें चली गई। लाईन में लगने से मरने वालों के परिजनों काे केन्द्र सरकार ने कोई मदद नहीं की लेकिन उनकी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता दी। कालेधन पर उन्होंने कहा कि रूपया काला-सफेद नहीं होता है। लेन देन काला-सफेद होता है। हम विकास की बात करते हैं, कब्रिस्तान एवं श्मशान की बात नहीं करते। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबन्धन की सरकार बननी तय है। 

समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबन्धन “उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए: राहुल

$
0
0
sp-congress-alliances-for-developing-up-rahul-gandhi
गोरखपुर, 27 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी(सपा) गठबंधन ‘उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए किया गया है। श्री गांधी गोरखपुर में अायोजित आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में विकास की अपार सम्भावनायें है। इस गठबन्धन में उन सम्भावनाओं को धरातल पर हकीकत में बदलने की क्षमता है जिससे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में जनता से किये वादे अभी तक पूरे नहीं किये। न तो किसी के खाते में 15 लाख रूपये आये और न ही किसी को रोजगार मिल सका। उन्होंने प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए कहा है कि रिश्ता बताने से नहीं जताने से होता है। भाजपा का अच्छे दिन वाला वायदा झूठा साबित हुआ और न जाने अच्छे दिन कहां चले गये । भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरी नही उतरी तथा नोटबन्दी के फैसले से लोगो को लाइन में खडा कर दिया। गरीबों,मजदूरों और किसानों की रोजी रोटी छीन ली और इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। श्री गांधी ने कहा कि देश की जनता विकास चाहती है मगर भाजपा श्मशान और कब्रिस्तान की बात करती है। गोरखपुर में सपा ने एम्स के लिए जमीन दिया लेकिन केन्द्र सरकार उसका शिलान्यास करके भूल गयी। श्री मोदी ने झूठे वादों की पिक्चर बनकर जनता को गुमराह किया है। उन्होंने सिर्फ 50 पूजीपतियों को फायदा पहुंचाया है। 

पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार :अनुप्रिया

$
0
0
bjp-allinces-firm-mejority-government-anupriya
जौनपुर, 27 फरवरी, अपना दल (सोनेलाल ) की अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। जिले की मछलीशहर(सु) विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मियाचक में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्रीमती पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के चुनाव आज पूरे हो रहे हैं। पांचों चरणों में भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत और अच्छी है। जैसे-जैसे और चरण पूरे होते जाएंगे वैसे वैसे भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनती नजर आएगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की नई बटालियन झलकारी बाई कोरी, अवंती बाई लोधी और सावित्री बाई फुले के नाम पर बनाई जाएगी। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और उनकी उपज का उचित मूल्य दिया जाएगा। प्रदेश में छह नए एम्स, 10 नए विश्व विद्यालय बनाये जाएंगे और पांच साल में 70 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा । सपा-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि दोनों ही दल भ्रष्टाचार में लिप्त रहे है, इसी वजह से इनके शासनकाल में विकास नहीं हुआ। सरकार बनने पर प्रदेश में लेखपाल व सिपाहियो की भर्ती में हुई धांधली की जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा व् सहयोगी दलों की सरकार बनेगी और भाजपा गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी।


300 से ज्यादा सीट जीतकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी बसपा: मायावती

$
0
0
bsp-will-firm-government-with-300-seats-mayawati
आज़मगढ़/कुशीनगर 27 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तर प्रदेश के लिये खतरनाक करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनायेगी। सुश्री मायावती ने आजमगढ के रानी की सराय में एक चुनावी सभा में कहा कि पांचवे चरण में बसपा प्रत्याशियों को झमाझम वोट पड़ रहा है। अब बसपा को 300 से अधिक सीट मिलेंगी और वह अपने बल पर सरकार बनायेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि लोकसभा चुनाव का बदला इस विधान सभा चुनाव में लेना है । बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा और भाजपा प्रदेश का भला नही कर सकती। दोनो की गलत नीतियों के कारण 22 करोड़ जनता में जबर्दस्त आक्रोश है। कांग्रेस काल को लोगो ने देख लिया है। आज भी लोग बसपा के शासन की कानून व्यवस्था याद करते है। भाजपा इसी डर से मुख्यमंत्री का चेहरा नही दे सकी। सपा को अराजकता और जंगलराज का प्रतीक मान लिया गया है। बसपा एक बेदाग चेहरा है। बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये उन्होने कहा कि सपा के शासनकाल में चोरी हत्या लूट डकैती महिला उत्पीडन जैसी घटनाओ से प्रदेश की जनता उब चुकी है। भाजपा के विकास के काम का नारा केवल झूठ है। जनता की गाढ़ी कमाई को प्रचार में लगाया जा रहा है। 


बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने चालाकी से महामाया योजना का नाम बदलकर समाजवादी का नाम दिया गया है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है, उसका भी सपा को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने आज़मगढ़ के मुस्लिम समाज से अपील की कि एकजुट होकर बसपा को वोट दे अन्यथा भाजपा को इसका लाभ मिलेगा। दलित वोट पूरी तरह एक है इसमे यदि मुस्लिम समाज का वोट मिला तो भाजपा कत्तई सत्ता में नही आ पायेगी। बसपा 300 से अधिक सीट पाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कुशीनगर में सुश्री मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे और लोकलुभावन वायदों के बहकावे में जनता आने वाली नही है। नोटबंदी से गरीबो का नुकसान हुआ और लोगों की जाने गई। कालेधन के वापस लाने का नारा भी झूठ सावित हुआ। किसानों के कर्ज माफी का वायदा पूरी तरह झूठा है। श्री मोदी केवल जुमलेबाजी कर रहे है अब तो भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय जुमला पार्टी कहने लगी है। 

उन्होने कहा कि भाजपा ने दलितो की घोर उपेक्षा की है। कांग्रेस व सपा की मिली भगत से निजी सेक्टर में आरक्षण में भी दलितो और पिछडो के साथ धोखा किया गया। केन्द्र सरकार आर एस एस के एजेंडे पर चलकर दलितो और पिछडो के आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। बसपा आर्थिक आधार पर सवर्णो को भी आरक्षण देने की पक्षधर रही है। भाजपा तीन तलाक का मुद्दा उठाकर उनको गुमराह कर रही है बसपा इसके खिलाफ है । भाजपा और सपा दूसरे स्थान के लिए चुनाव लड़ रहे है । सुश्री मायावती ने कहा कि आतंकवाद के नाम पर देश के मुसलमानो को शक के निगाह से देखा जा रहा है। मीडिया और प्रेस को मैनेज करके ओपिनियन पोल भाजपा अपने पक्ष में दिखा रहे है। पूर्वांचल के लोगो के साथ आज भी महाराष्ट्र में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बसपा की सरकार आने पर गुंडे जेल में होंगे।बहन बेटी सुरक्षित होंगी। जांच के बाद जेल में बंद बेकसूर लोगों को जेल से रिहा किया जायेगा। सभी वर्गो का पूरा ध्यान रखा जायेगा। किसान के बकाये का ध्यान रखा जायेगा। प्रदेश में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा होगा। बंद पड़ी योजनाओ और बसपा शासनकाल में बदले गये नामो को फिर चालू किया जायेगा। बेरोजगारों की भर्ती प्रक्रिया आसान किया जायेगा। 

नयी दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल ,यातायात प्रभावित

$
0
0
rajdhani-engine-fail
बेगूसराय 27 फरवरी, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-कटिहार रेल खंड पर आज सुबह नयी दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया जिससे डाउन लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा । रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि नयी दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही 12424 डाऊन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यह ट्रेन बछवाड़ा स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रुक गयी। इसके कारण मिथिला एक्सप्रेस बरौनी में और बरौनी -हाजीपुर सवारी गाड़ी साठा जगत स्टेशन पर करीब दो घंटे तक रुकी रही । सूत्रों ने बताया कि बरौनी से इंजन को भेजने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया । इंजन में आयी खराबी की जांच की जा रही है। 

बिहार का बजट केन्द्र सरकार के रहमो-करम पर : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
bihar-budget-depend-on-center-modi
पटना 27 फरवरी, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि राज्य के 2017-18 के बजट में न तो विकास की कोई दृष्टि है और न ही यह रोजगार को बढ़ावा देने वाला है बल्कि यह बजट पूरी तरह से केन्द्र सरकर के रहमो-करम पर है । भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में कृषि, मिशन मानव विकास और सरकार के 7 निश्चय का कोई रोड मैप नहीं है। इसी तरह कई महत्वपूर्ण विभागों के बजट में भारी कटौती कर दी गई है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार का बजट पूरी तरह से केन्द्र के रहमो-करम पर केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी एवं सहायक अनुदान के मद में प्राप्त होने वाले एक लाख करोड़ से अधिक की राशि पर निर्भर है। वर्ष 2013-14 में केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर बिहार को जहां 34,829 करोड़ मिले थे वहीं इस बार यह बढ़कर 65,326 करोड़ रुपये हो गया है जबकि सहायक अनुदान के तौर पर 36,956 करोड़ मिलेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने ऊर्जा विभाग के बजट में 1796 करोड़ तो स्वास्थ्य विभाग के बजट में 1775 करोड़ के साथ ही योजना एवं विकास विभाग के बजट में 518 करोड़, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा के बजट में 300, श्रम संसाधन विभाग जिसके तहत कौशल विकास की योजना चल रही है के बजट में 320 करोड़ की कटौती कर दी है। इस बजट से पहले से ही प्रतिव्यक्ति आय एवं विकास दर में देश में सबसे निचले पायदान पर खड़े बिहार का विकास नहीं होने वाला है।

शराबबंदी से नहीं थमी कर संग्रह की रफ्तार; 4103 करोड़ का इजाफा

$
0
0
alcohol-ban-increased-tax-revenue-minister
पटना 27 फरवरी, बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद कर संग्रह में कमी आने की संभावनाओं के बीच आज विधानसभा में नये वित्त वर्ष के लिए पेश बजट में कुल कर संगह में 4103.33 करोड़ रुपये का इजाफा होने के अनुमान ने स्पष्ट कर दिया कि राज्य के विकास की तेज रफ्तार शराब से प्राप्त होने वाले कर राजस्व के बिना भी कायम रह सकती है। वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से विधानसभा में पेश बजट में वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 32000 करोड़ रुपये कर संग्रह होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2016-17 के 27896.67 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 4103.33 करोड़ रुपये (14.71 प्रतिशत) और वित्त वर्ष 2015-16 के कुल संग्रह 25449.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 6550.82 करोड़ रुपये (25.74 प्रतिशत) अधिक है। वित्त वर्ष 2017-18 में वाणिज्य कर संग्रह में सबसे अधिक 13.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और इसके चालू वित्त वर्ष के 22000 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 25000 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2015-16 से तुलना करें तो इसमें 17122.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 46 प्रतिशत की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो सकती है। 


श्री सिद्दीकी ने बजट पेश करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य उत्पाद शुल्क से वित्त वर्ष 2015-16 में कुल 3141.75 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। वित्त वर्ष 2016-17 के बजट में 2100 करोड़ रुपये कर संग्रह का अनुमान था लेकिन अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण इसे बाद में संशोधित कर 46.40 करोड़ रुपये कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से सरकार के कर संग्रह पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ा है बल्कि शराब नहीं पीने से हुई बचत की बदौलत अन्य क्षेत्रों में बढ़ी मांग के कारण कुल कर संग्रह में जबरदस्त बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बजट में नये वित्त वर्ष के लिए स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क से 4600 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का अनुमान है, जो चालू वित्त वर्ष के संशोधित 3850 करोड़ के मुकाबले 19.48 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2015-16 के 3408.57 करोड़ रुपये की तुलना में 34.95 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह परिवहन कर में भी 28.57 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है और यह चालू वित्त वर्ष के 1400 करोड़ रुपये से बढ़कर 1800 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। इसमें वित्त वर्ष 2015-16 के 1081.22 करोड़ रुपये से 66.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है। बजट में हालांकि भूराजस्व के कर संग्रह का अनुमान उत्साहजनक नहीं है। वित्त वर्ष 2017-18 में भूराजस्व से 600 करोड़ रुपये प्राप्त होने का अनुमान है जो चालू वित्त वर्ष के 600 करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं, वित्त वर्ष 2015-16 के 695.15 करोड़ रुपये की तुलना में 13.69 प्रतिशत कम है। 

रिजिजू का कांग्रेस से रामजस मामले से दूर रहने का आग्रह

$
0
0

नयी दिल्ली 28 फरवरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस काॅलेज में उत्पन्न विवाद से कांग्रेस को अलग रहने का आग्रह करते हुए कहा कि यह वास्तविक रूप से राष्ट्रवादियों और वाम अतिवादियों के बीच की वैचारिक लड़ाई है। 

श्री रिजिजू ने ट्वीट कर कहा “वंशवादी पार्टी, कृपया इससे दूर रहे। यह राष्ट्रवादियों और धुर वाम विचार की लड़ाई है। भारत को मजबूत करने के लिए क्या फायदेमंद होगा यह लोगों को तय करने देना चाहिए।'' 

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज के एक कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद और शहला रशीद को बुलाने के मामले ने हिंसक रूप ले लिया था। कॉलेज के एक कार्यक्रम में जेएनयू के इन दोनों लोगों को बुलाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामजस कॉलेज में हंगामा किया था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उनका निमंत्रण वापस ले लिया था। इस दौरान एबीवीपी और आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

अपने अभियान से पीछे हटी गुरमेहर

$
0
0
नयी दिल्ली 27 फरवरी, ट्विटर पर अभद्र टिप्पणियां और धमकियां मिलने के बाद कारगिल के शहीद की बेटी गुरमेहर काैर ने रामजस कालेज में छात्र गुटों के बीच हुई हिंसा के विरोध में शुरु किये गये अपने अभियान से आज पीछे हटने की घोषणा की। 

गुरमेहर ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की ओर से शांति मार्च अभियान में छात्रों से शामिल होने का आह्वान किया है। गुरमेहर ने कहा “मैं अभियान से पीछे हट रही हूं। सभी काे बधाई। मैं आप से अनुरोध करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दीजिए। मुझे जो कहना था, मैंने कहा दिया। अगर कोई मेरी साहस और बहादुरी पर सवाल करता है तो मैं कहना चाहूंगी कि मैं पहले ही काफी साहस दिखा चुकी हूं।” उन्होंने कहा “यह अभियान छात्रों से जुड़ा हुआ है न कि मुझसे। कृपया बड़ी संख्या में मार्च में शामिल हों। शुभकामनाएं।

” दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज के एक कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद और शहला रशीद को बुलाने के मामले ने हिंसक रूप ले लिया था। कॉलेज के एक कार्यक्रम में जेएनयू के इन दोनों लोगों को बुलाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामजस कॉलेज में हंगामा किया था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उनका निमंत्रण वापस ले लिया था। इस दौरान एबीवीपी और आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में हिंसा के विरोध में एनएसयूआई द्वारा शांति मार्च निकाले जाने के आह्वान के बाद सोशल मीडिया पर गुरमेहर को धमकियां मिलने लगी थी। आ

विस चुनाव के चौथे चरण में हुई हिंसा के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

$
0
0
महोबा 28 फरवरी, उत्तर प्रदेश के महोबा में चौथे चरण के मतदान से पूर्व हुये संघर्ष के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । 

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने आज यहां बताया कि फतेहपुर बजरिया पुलिस चौकी क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान शुरू होने के कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हो गया था। कुछ लोगों गोलीबारी भी की । इस मामले में पूर्व मंत्री एवं सपा उम्मीदवार सिद्ध गोपाल साहू और बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह को भी जिम्मेवार ठहराया गया है । इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  श्री सक्सेना ने बताया कि इस मामले में अभी तक तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए हैं। सभी आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। बसपा खेमे के एक नामजद आरोपी समीर सिद्दीकी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्म समर्पण किया। गौरतलब है कि गत 24 फरवरी को चौथे चरण के मतदान से पहले सपा और बसपा समर्थकों के बीच संघर्ष में गोली लगने से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश सिंह की उपचार के दौरान गत रविवार को मृत्यु हो गयी थी। तनाव पूर्ण स्थिति के मद्देनजर शव को महोबा लाने की इजाजत नही दी गई और कल परिजनों द्वारा पैतृक गांव बांदा जिले के मटोन्ध में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


विशेष : ‘‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया’’

$
0
0
journalisam-and-profession
अब तक आपने पुलिस की कार्यप्रणाली के खट्टे-मीठे अनुभव बहुत देखे और सुने होंगे किन्तु लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के अनुभव शायद कभी-कभी महसूस किये होंगे या सुने होंगे लेकिन मेरे साथ घटी घटना को सुनकर शायद लोकतंत्र शर्मिंदा हो जाये लेकिन दोलत के भूखे भेड़ियों की सेहत पर इसका कोई असर पड़ेगा इसकी मुझे भी कल्पना नहीं है। वैसे मैने ढ़ाई दशक के पत्रकारिता के कार्यकाल में अपनी कलम के माध्यम से हजारों पीड़ितों की निस्वार्थ मदद कर उन्हैं राहत दिलाई है लेकिन पिछले दिनों 20 फरवरी को मेरे कार्यालय के बाहर से मेरी बाइक न. यूपी 85 यू 5666 चोरी हुई तो मुझे पुलिस के साथ-साथ मीडिया के सहयोग की जरूरत महसूस हुई। जिसमें पहले तो मुझे पुलिसिया कार्यशैली का सामना करना पड़ा और मथुरा कोतवाल से तड़का-भड़की हुई और जिसके चलते तहरीर लेने से इंकार कर दिया गया। इसकी जानकारी मैने सभी मीडिया कर्मियों को लिखित तथा मोबाइल द्वारा दिये जाने के बावजूद भी दो-तीन पत्रकारों ने जो पुलिस की दलाली से दूर रहते हैं उन्होंने तो बाइक चोरी का समाचार प्रकाशित किया लेकिन प्रमुख समाचार पत्र एवं पत्रकार बाइक चोरी की घटना को छिपा गये। मेरे द्वारा करीब दो दर्जन करीब पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा की लेकिन कोई कोई मेरे साथ मदद के लिए खड़ा हुआ नजर नहीं आया। बल्कि कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये बाइक चोर गैंग की मदद करते हुऐ कई पत्रकार कोतवाली के चक्कर लगाते नजर आये। इसके अलावा कई लोग मुझे मीडिया कर्मियों को पार्टी, गिफ्ट, लिफाफा उनके साथ खर्चा करने या फिर पुलिस से लेन-देन कर एफआईआर दर्ज कराने का सुझाव देते रहे। जिसे मेरे जमीर ने मंजूर नहीं किया।


मीडिया की कार्यशैली को देखकर मुझे लगा कि जब मेरे साथी मीडिया कर्मियों का एक पुराने पत्रकार के साथ यही व्यवहार है तो उनका आम जनता और पीड़ितों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा। इसे देखकर मैने अपने मित्र स्वच्छ छवि के तेज तर्रार मथुरा बार एशोसियेशन के तत्कालीन अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रत्याशी विजयपाल सिंह तौमर एड. जिन्होंने जवाहरबाग को भी कब्जाईयों के कब्जे से जनहित याचिका के माध्यम से मुक्त कराया था को पूरी घटना से अवगत कराया तो उन्होंने एसएसपी मथुरा से मोबाईल पर सम्पर्क स्थापित किया लेकिन वार्ता न होने पर अगले दिन वह मेरे साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां एसएसपी की अनुपस्थिति में एसपी क्राइम राजेश कुमार सौनकर से मुलाकात कर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। जिसके बाद बाइक चोरी की घटना पांच दिन बाद दर्ज हो सकी। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी बाइक चोरी की खबर की एक लाइन भी प्रकाशित नहीं की गई।

मथुरा की मीडिया मथुरा कोतवाल पर मैहरबान है या फिर वाहन चोर गैंग पर यह तो वही जाने अथवा फिर मुझसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी है यह मेरी जानकारी से बाहर है। लेकिन मैं आम जनता पीड़ितों, शोषितों के साथ – साथ मीडिया कर्मियों के हर सुख-दुःख में अवश्य शामिल होता रहा हूं। इसके बावजूद भी मेरे साथ मीडिया के हुऐ इस व्यवहार ने – ‘‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया’’ की कहावत को सटीक चरितार्थ किया। एक तरफ प्रैस वार्ता के नाम पर समौसे, पकौड़े, लिफाफे, पटका, शराब की बोतल, कपड़े, तस्वीर की चाहत में पत्रकारों की भीड़ नजर आती है। बल्कि इसके बदले रस्सी को सांप बनाने में भी अपनी शान समझतें हैं। लेकिन मीडिया खबर अथवा सहयोग के बदले किसी अपने पीड़ित पीड़ित भाई से भी सुविधाशुल्क या फिर किसी अन्य सुविधा की उम्मीद करे तो उससे ज्यादा और शर्मनाक क्या हो सकता है।

मीडिया के इस व्यवहार को देखकर मुझे देश के रक्षामंत्री एवं पूर्वजनरल वी.के. सिंह के वो शब्द याद आ रहे हैं कि ‘‘पत्रकारों की स्थिति वैश्याओं से भी बदतरहै’’ जो आज के माहौल में सटीक साबित हो रहे हैं। जो दौलत और दलाली की चाहत में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ – साथ अपनों का गला घोटनें में भी पीछे नहीं है। जिसने मानवता के नाम पर पुलिस और नेताओं को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि आज भी कुछ पत्रकारों की ईमानदारी पर कोई प्रश्न चिन्ह् नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन वह आज के माहौल में पुलिस-प्रशासन-नेताओं-माफियाओं से दूरी बनाकर जैसे तैसे अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। लेकिन वह ‘असली’ पत्रकारों की श्रेणी से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि ‘‘जो सबसे बड़ा दलाल है, वही पत्रकारिता में मालामाल है’’ की पक्तियां को सटीक चरितार्थ है। और उसके लिये ‘‘दौलत है ईमान मेरा’’ सर्वोपरि है।



liveaaryaavart dot com

मफतलाल अग्रवाल
(लेखक वरिष्ट पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं।)

मुजफ्फरपुर में 30 से अधिक घर जलकर नष्ट

$
0
0
मुजफ्फरपुर 28 फरवरी, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरा गांव के नोनियां टोला में आग लग जाने से 30 से अधिक घर जलकर नष्ट हो गये । जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने आज यहां बताया कि कल देर रात खाना बनाने क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गयी । देखते ही देखते घर का आग विकराल रूप धारण कर लिया और धीरे-धीरे 30 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में लाखों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गयी । श्री सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन की ओर से 9800 रुपये और अन्य राहत सामग्री दी जाएगी।

मि0 एण्ड मिस इण्डिया ग्रांड फिनाले के विजेता बने सिमरन तिवारी और कामिल खान

$
0
0
mr-and-mrs-ind0a-finale
मिस्टर एण्ड मिस इण्डिया 2017 के ग्रांड फिनाले के विजेता बने सिमरन तिवारी और कामिल खान। शो के जज के शरद चैधरी,डायरेक्टर ड्रीम्ज प्रोडक्संश हाउस, फिल्म डायरेक्टर मधुर भण्डारकर, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, माॅडल, अभिनेत्री जोया अफरोज, अभिनेता रनविजय, अभिनेता करन कुंद्रा की सहमति के बाद में दोनों माॅडलों का चयन विजेता के रूप में हुआ।   मिस्टर एण्ड मिस इण्डिया 2017 ग्रांड फिनाले में 35 लड़कियां और 40 लड़के ने भाग लिया। जिनका चयन प्रतिभा आधार पर सार्ट लिस्ट के द्वारा किया गया था। शरद चैधरी, डायरेक्टर ड्रीम्ज प्रोडक्संश हाउस ने बताया कि ‘यह एक ऐसा मंच है जहाॅ माॅडल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन वो अपने सपनों को जी भरके जी सकेगंे और प्रतियोगिता को जीतकर अपने आप को एक ब्रांड की तरह स्थापित कर सकेंगंे ।‘ शरद चैधरी ने बताया कि ‘ड्रीम्ज प्रोडेक्स हाउस द्वारा फिल्म एंव फैशन इंडस्टी के एक नए हब की शुरूआत किया जा रहा है जिसका मकसद उभरते हुए तथा प्रतिभावान भारतीय माॅडल्स को माॅडलिंग, थियेटर, टेलीविजन तथा फिल्म के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करना है । इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन हेतु देश के 36 प्रमुख शहरों जैसे- दिल्ली, मुम्बई, पुणे, कोलकाता, चैन्नई, बैंग्लूरू, जयपुर और लखनऊ आदि में आॅडिसंश लिए गए हैं । आॅडीसंश के पश्चात सभी प्रतिभगियों की इमेज काउसंलिंग, ग्रूमिंग तथा रैम्प वाक के प्रशिक्षण दिल्ली में किया गया। 

बिहार : और शनिचरी देवी को मुआवजा नहीं मिल रहा है

$
0
0
compensation-to-mahadalit
दानापुर। इस थानान्तर्गत नासरीगंज बिस्कुट फ्रैक्ट्री रोड के बगल में है मुसहरी। यहां पर सोहन मांझी के परिवार रहते हैं। सोहन मांझी का विवाह शनिचरी देवी के संग हुआ था। एल.सी.टी.घाट, गंगा अपार्टमेंट के सामने मुसहरी, सदाकत आश्रम में शनिचरी देवी का घर हैं। अपने ससुराल एल.सी.टी.घाट मुसहरी सोहन मांझी आये थे। यह सोहन मांझी का अंतिम अभ्यागमन साबित हुआ। पानी पीने सड़क पर गये थे। बेकाबू वाहन ने सोहन मांझी को कुचलकर नौ दो ग्यारह हो गया। 14 अक्टूबर 2015 की यह काली रात साबित हुई। इस काली रात से उत्पन्न समस्याओं से शनिचरी देवी और उनके बच्चे उभर नहीं पाये हैं। पाटलिपुत्र थाना में प्राथमिकी पाटलिपुत्र थाना कांड सं0-384/15 दर्ज है। पोस्टमार्टम किया गया। प्राथमिकी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवेदन बनाकर राज्य अनुसूचित जाति आयोग, बिहार के पास प्रेषित किया गया। ज्ञापांक 633 पटना दिनांक 15 दिसम्बर,2015 को उप सचिव ने वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना को महादलित स्व0 सोहन मांझी के आश्रित को मुआवजा देने के संबध में विभागीय पत्र जारी किया। इसमें कहा गया कि 15 दिनों के अंदर अगवत कराया जाय। अभ्यावेदन में उठाये गये बिन्दुओं की जांच कराकर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मुआवजा दिलाने की कृपा की जाय। कृत कार्रवाई से आयोग एवं आवेदिका को 15 दिनों केेे अंदर अवगत कराया जाय। 20 फरवरी,2017 को 431 दिन खत्म हो गया। मगर आवेदिका को मुआवजा नसीब नहीं हुआ। 


compensation-to-mahadalit
मुआवजा के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना के मानवाधिकार प्रकोष्ठ में जाया गया। वहां से कौतवाली थाना परिसर में स्थित उपाधीक्षक महोदय के कार्यालय में जाया गया। वहां से पाटलिपुत्र थाना भेजा गया। 120 दिनों के बाद कांड संख्या - 384/15 का उद्भेदन करने वाले देव कुमार राम ने चार्जशीट पेश किया। आई0ओ0का कहना था कि जिला कल्याण विभाग में मुआवजा के लिए अनुशंसा पत्र प्रेषित है। वहां पर जाकर जानकारी ले। कल्याण विभग में जानकारी लेने जाने पर कार्यालय सहायक द्वारा फाइल खंगालना शुरू की गयी। पता ही नहीं चल पाया। कार्यालय सहायक का कहना था कि कोई फाइल नहीं आयी है। इसके बाद 09 जनवरी, 2017 को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में परिवाद दायर किया गया। पंजीयन संख्या 528210109011700636 है। इसमें महादलित मुसहर सोहन मांझी की सड़क दुर्घटना में मौत से मुआवजा प्राप्त करने के संबंध में है। इसका परिवादी ने पाटलिपत्र थाना के थानाध्यक्ष, राज्य अनुसूचित जाति आयोग,वरीय पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षक,सामान्य विभाग को को शामिल किया गया।  इसके आलोक में 25 जनवरी,2017 को परिवाद की सुनवाई की गयी। इस सुनवाई के असवर पर पाटलिपुत्र थाना की ओर से कोई नहीं पहुंचे। तब अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने 8 फरवरी,2017 को सुनवाई की तारीक दे दी। निर्धारित समय में कांड संख्या-384/15 के अनुसंधानकर्ता देव कुमार राम आये। अनुसंधानकर्ता श्री राम ने लिखित जानकारी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिये। इस तरह की जानकारी से परिवादी संतुष्ट हो गये। इसके साथ ही पंजीयन संख्या 528210109011700636 का परिवाद समाप्त किया गया। 

इसके आलोक में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय,पटना सदर,जिला-पटना लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा परिवाद पर लिए गए निर्णय से संबंधित सूचना परिवादी को दी गयी। निर्गत संख्या- 52821-06809 और निर्णय की तिथि 08 फरवरी,2017 है। निर्णयः परिवारी ( आलोक कुमार), मखदुमपुर बगीचा,शिवाजी मार्ग,दीघा,पटना) उपस्थित। लोक प्राधिकार ( थानाध्यक्ष पाटलिपुत्र थाना) के प्रतिनिधि (देव कुमार राम, अवर निरीक्षक पाटलिपुत्र थाना) उपस्थित परिवादी द्वारा दाखिल कागजात एवं लोक प्राधिकार के दिनांक 08.02.17 के प्रतिवेदन का अवलोकन किया। परिवादानुसार शनिचरी देवी, एल.सी.टी.घाट, गंगा अपार्टमेंट, के सामने मुसहरी सदाकत आश्रम पटना के पति स्व0 सोहन मांझी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में दिनांक 14.10.15 को हो जाने के उपरांत पाटलिपुत्र थाना में प्राथमिकी पाटलिपुत्र थाना कांड सं0 384/15 दर्ज है। परिवारदी द्वारा शनिचरी देवी को मुआवजा प्रदान कराने का अनुरोध किया गया है तथा उनके द्वारा बताया गया कि कांड के अनुसंधानकर्ता देव कुमार राम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जाने के बाद 120 दिनों के बाद चार्जशीट पेश किया। अनुसंधानकर्ता देव कुमार राम के द्वारा बताया गया है कि चार्जशीट और मुआवजा का प्रस्ताव जिला कल्याण पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर दिया गया है। परन्तु 26 दिसंबर 2016 को जिला कल्याण विभाग कार्यालय में जाकर पता करने पर पता चला कि पाटलिपुत्र थाना के अनुसंधानकर्ता डी0के0राम द्वारा चार्ज शीट और प्रस्ताव प्रेषित नहीं किया गया है। लोक प्राधिकार द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कांड में मृतक सोहन मांझी पिता-राजेन्द्र मांझी सा0 नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक थाना दानापुर जिला पटना वर्तमान मुसहरी टोला एल.सी.टी.घाट थाना पाटलिपुत्र जिला पटना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। अज्ञात घटना कारित वाहन के चालक के विरूद्ध कांड के मुलधाराओं के अन्तर्गत अन्तिम प्रतिवेदन सं0 95/16 दिनांक 21.05.16 को सत्यसुत्रहीन समर्पित किया गया है तथा मृतक के पत्नी शनिचरी देवी को मुआवजा राशि के लिए पाटलिपुत्र थाना के द्वारा प्रतिवेदन (डीआर. नम्बर-1795/16 दिनांक 19.05.16) उचित माध्यम से जिला कल्याण पदाधिकारी पटना के कार्यालय समर्पित किया गया है। लोक प्राधिकार के प्रतिवेदन से परिवादी को अवगत कराया गया। परिवारी द्वारा लिखित रूप से सूचित किया गया है कि उनके द्वारा दायर परिवाद में लोक प्राधिकार द्वारा की गयी कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं एवं वाद की कार्रवाई समाप्त करने का अनुरोध किया गया है। चुंकि लोक प्राधिकार द्वारा परिवाद का निवारण कर दिया गया है अतः परिवार को स्वीकृत करते हुए निष्पादित किया जाता है। निर्णय से व्यथित परिवादी 30 दिनों के भीतर प्रथम अपीलीय प्राधिकार के समक्ष अपील दायर कर सकेगा(प्रथम अपीलीय प्राधिकार का ब्यौरा) कार्यालय,अपर समाहर्ता, (प्रथम अपीलीय प्राधिकार) पटना है। 

मजे की बात है कि पाटलिपुत्र जिला पटना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। अज्ञात घटना कारित वाहन के चालक के विरूद्ध कांड के मूलधाराओं के अन्तर्गत अन्तिम प्रतिवेदन सं0 95/16 दिनांक 21.05.16 को सत्यसुत्रहीन समर्पित किया गया है तथा मृतक के पत्नी शनिचरी देवी को मुआवजा राशि के लिए पाटलिपुत्र थाना के द्वारा प्रतिवेदन (डीआर. नम्बर-1795/16 दिनांक 19.05.16) उचित माध्यम से जिला कल्याण पदाधिकारी पटना के कार्यालय समर्पित नहीं किया गया है। ज्ञात जानकारी के अनुसार ज्ञापांक 568/या0 पुलिस उपाधीक्षक,यातायात ,तृतीय,पटना का कार्यालय ने दिनांक 07.07.16 को अनुमंडल पदाधिकारी,सदर,पटना को कार्रवाई हेतु अवलोकनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ भेज दी है। प्रसंग है कि पाटलिपुत्र थाना,पटना का ज्ञापांक 2527/16,दिनांक 02.07.16। विषयः पाटलिपुत्र थाना कांड सं0-384/15,दिनांक 14.10.15,धारा 279/304 (ए)भा0द0वि0 में मृतक सोहन मांझी, मुसहर, पिता-स्व0 राजेन्द्र मांझी, सा0-नासरीगंज,बिस्कुट फैक्ट्री के निकट, थाना-दानापुर,जिला-पटना के परिजनों को मुआवजा दिलाने के संबंध में। उपरोक्त प्रसंग एवं विषय के संदर्भ में कहना है कि पाटलिपुत्र थाना कांड संख्या 384/15 दिनांक 14.10.15,धारा-279/304(ए) भा0द0वि0 में मृतक सोहन मांझी, मुसहर, पिता-स्व0 राजेन्द्र मांझी, सा0-नासरीगंज,बिस्कुट फैक्ट्री के निकट, थाना-दानापुर,जिला-पटना के परिजनों को मुआवजा देने हेतु पाटलिपुत्र थाना, पटना में आवेदन के साथ कागजात प्राप्त हुआ है। अतः सभी कागजात मूल में संलग्न कर मुआवजे की दिशा में आवश्यक कार्रवाई हेतु अवलोकनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ भेजी जा रही है। 

बिहार : वृक्षारोपण योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य

$
0
0
namami-gange-tree-planting-patna
पटना। नमामी गंगे वृक्षारोपण योजना से वृक्षारोपण। पाटलिपुत्र थाना अन्तर्गत नेहरू नगर में स्थित है पटना वन प्रमंडल,पटना। यहां पर दैनिक मजदूरों से कार्य करवाया जाता है। इन लोगों की दैनिक मजदूरी 237 रू0 है। 30 दिनों के काम करने के बाद 7001 रू0 मिलता है।  जी, बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा नमामी गंगे वृक्षारोपण योजना के तहत वर्ष 2016-2017 में दीघापुल पहुंच पथ एवं तटबंध वृक्षारोपण पौधा की संख्या -1050 है। पटना वन प्रमंडल,पटना। इसे दीघा थाना के निकट से वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया है। पाटलिपुत्र स्टेशन से गंगा पार कर जाने वाली रूट पटना-पहलेजा रेलखंड के बगल में वृक्षारोपण शुरू किया गया है। इसका नाम नवामी गंगे है। मोहगनी,आम,बेर,पीपड़ आदि का वृक्ष लगाया जा रहा है। इन वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा कंवच जेवियन लगाया गया है। इन वृक्षों को जीवित रखने के लिए लगातार पानी दिया जाता है। चार दैनिक मजदूर कार्यरत है। इनको दैनिक मजदूरी 237 रू0 मिलता है। इन मजदूरों का कहना है कि एक हजार वृक्ष लगाना है। इसमें पचास प्रतिशत ही जीवित रह पायेगा। शेष सूख कर लड़की बन जाएगा। एक माह से कार्यशील हैं। कार्य प्रगति पर है इसकी निगरानी फोरेस्टर करते हैं।   

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images