Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

दंगा पीड़ितों को अधिक मुआवजा गलत नहीं : न्यायालय

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर सरकार के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की तुलना में किश्तवाड़ के उन दंगा पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने की बात कही गई है, जो राज्य के मूल निवासी हैं। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम एवं न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) के तहत राज्य के मूल निवासियों को दूसरों की तुलना में अधिक मुआवजा देना कानूनी रूप से गलत नहीं है।

न्यायमूर्ति गोगोई ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इसलिए इस मामले की संवैधानिकता और वैधता की बात उठाने का अब कोई औचित्य नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने एक नागरिक सुदेश डोगरा की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।

एशिया के प्रभावशाली हस्तियों में मोदी से आगे सोनिया

$
0
0
sonia gandhi
भले ही एशिया के प्रभावशाली व्यक्तियों में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया, लेकिन मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पीछे रह गए। एशियन अवॉर्ड लिमिटेड 2014 की इस लिस्ट में टॉप 5 में भारत की तीन शख्सियत हैं। 100 अति प्रभावशाली एशियाई लोगों की इस लिस्ट में मोदी चौथे, राहुल पांचवें और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह छठे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले स्थान पर हैं। टॉप 100 की इस लिस्ट में 20 भारतीय शामिल हैं।

लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय

पी चिदंबरम 11, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 19, मुकेश अंबानी 21, लक्ष्मी मित्तल 36, ममता बनर्जी 42, अजीज प्रेम जी 44, अन्ना हजारे 46, इंदिरा नूयी 47, अमर्त्य सेन 52, चंदा कोचर 54, अमिताभ बच्चन 63, रजनीकांत 66, आमिर खान 68, ऐश्वर्या राय 84, सलमान खान 98, महेंद्र सिंह धोनी 99

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, सीआरपीएफ का अधिकारी घायल

$
0
0
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में अर्द्धसैनिक बलों के एक शिविर पर हुए नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया।

सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्रकर ने फोन पर प्रेट्र को बताया कि हमला आज तड़के चिंतागुफा पुलिस थाना परिसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 150 वीं बटालियन के शिविर पर हुआ। सशस्त्र नक्सलियों ने शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें उपनिरीक्षक श्रेणी के अधिकारी महेंद्र सिंह मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई शुरू करने के बाद नक्सली घटनास्थल से भाग गए। घायल अधिकारी को जंगल से बाहर ले जाने के लिए बचाव दल भेजा जा रहा है।

रायबरेली : 10 अप्रैल को प्रचार का जिम्मा संभालेंगी प्रियंका

$
0
0

priyanka gandhi
रायबरेली संसदीय सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार का जिम्मा एक बार फिर उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा संभालेंगी। वह आगामी 10 अप्रैल को जिले में व्यापक प्रचार अभियान शुरू करेंगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पिछली बार प्रियंका का जोर रोड शो और जनसभाओं पर रहता था लेकिन इस बार वह नुक्कड़ सभाओं पर ज्यादा ध्यान देंगी।

रायबरेली में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी विनय द्विवेदी ने कहा कि प्रियंका के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस बार गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

पिछले लोकसभा चुनाव की तरह सोनिया इस बार भी केवल एक या दो बार ही रायबरेली आ पाएंगी। यहां 30 अप्रैल को मतदान होना है। सोनिया के खिलाफ रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से अजय अग्रवाल और आम आदमी पार्टी(आप) से फकरुद्दीन मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी(सपा) ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

लापता विमान : तलाश के दौरान 2 नए सिग्नल मिले

$
0
0

malaysia airlines
रहस्यमय तरीके से लापता मलेशियाई विमान एमएच370 की तलाश में लगे एक आस्ट्रेलियाई पोत को दक्षिणी हिंद महासागर में पानी के भीतर दो नए सिग्नल मिले हैं, जो संभवत: किसी विमान के ब्लैक बॉक्स के हैं। एक आस्ट्रेलियाई अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार वेबसाइट डब्ल्यूएटुडे के अनुसार, आस्ट्रेलियन डिफेंस वेसल ओसन शील्ड द्वारा पर्थ से 1,700 किलोमीटर पूर्वोत्तर में हिंद महासागर के खोजी इलाके में लगाए गए अमेरिकी पिंगर लोकेटर को दो अलग-अलग सिग्नल मिले हैं।

हिंद महासागर के दक्षिण में सोमवार को लापता मलेशियाई विमान की तलाश में नौ सैन्य एवं तीन असैन्य विमान तथा 14 पोत तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। यदि फिर से एक भी नया सिग्नल मिलता है तो लापता विमान की समुद्रतल में तलाश के लिए एक स्वचालित कैमरायुक्त वाहन ब्लूफिन-21 समुद्र के अंदर उतारा जाएगा।

संयुक्त एजेंसी समन्यव केंद्र (जेएसीसी) के अध्यक्ष एंगस हॉस्टन ने बताया, "आस्ट्रेलिया द्वारा लगाए गए पिंगर लोकेटर को लगातार ऐसे सिग्नल मिले हैं, जो किसी विमान के ब्लैक बॉक्स से आने वाले सिग्नल के काफी समान हैं।"

पिंगर लोकेटर को सबसे पहले रविवार को तड़के पहला सिग्नल मिला था दो लगभग दो घंटे 20 मिनट रहा। कुछ घंटों के बाद दूसरा सिग्नल भी मिला जो 13 मिनट तक रहा। मलेशियाई विमान की तलाशी अभियान के प्रभारी कोमोडोर पीटर लेवी ने बताया कि दोनों सिग्नलों के 1800 मीटर की दूरी से आने का अनुमान है तथा वे एक ही जगह से या दो अलग-अलग जगहों से उत्सर्जित हो सकते हैं।

वहीदा रहमान नहीं चाहतीं, उनकी जीवनी पर बने फिल्म

$
0
0

waheeda rehman
अनुभवी फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान की जीवनी पर आधारित लेखिका नसरीन मुन्नी कबीर की लिखी किताब 'कन्वर्सेशन विद वहीदा'हाल ही में जारी हुई है। लेकिन वहीदा नहीं चाहतीं कि उनकी जीवनी पर फिल्म बने। वहीदा ने हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों 'सोलहवां साल', 'प्यासा', 'साहब, बीवी और गुलाम', 'बीस साल बाद'और 'गाइड'में काम किया है। उन्होंने अपने नृत्य कौशल से भी सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है।

हिंदी फिल्म जगत में जीवनियों पर फिल्में बनाने का नया चलन है। वहीदा से यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने जीवन और करियर की यात्रा को बड़े पर्दे पर देखने की इच्छुक हैं, उन्होंने कहा, "मैं 75 साल की हूं। यह यात्रा काफी लंबी है। इसे तो चार भागों में बनाना पड़ेगा। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं नहीं चाहती कि मेरी जीवनी पर फिल्म बने।"

पिछले कुछ वर्षो में वहीदा को 'रंग दे बसंती'और 'दिल्ली-6'जैसी फिल्मों में देखा गया था। लेकिन, अब पर्दे से दूर होकर भी वहीदा खुश हैं। उन्होंने कहा, "कोई आखिर कितना काम करेगा! हमें दूसरों को भी मौका देना चाहिए। मुझे कोई बात नहीं खलती। मैं अपने साथ खुश हूं। मैं यात्राएं करती हूं, किताबें पढ़ती हूं, दोस्तों से मिलती-जुलती हूं, कभी-कभी खाना बनाती हूं। अपने जीवन से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।"

बिहार के अररिया में भैंस चराने से मना करने पर पीट पीट कर ह्त्या

$
0
0

bihar map
बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने एक भू-स्वामी को खेत में भैंस चराने से मना करने के कारण उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

पुलिस के अनुसार गोखलापुर गांव में कुछ पशुपालक मोहम्मद सुलेमान की गेहूं और मक्के की खेत में भैंस चरा रहे थे, जब सुलेमान ने इन्हें देखा तो पशुपालकों को भैंस हटाने के लिए कहा। इतने में दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि पशुपालकों ने सुलेमान की जमकर पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है। 

भाजपा के घोषणा-पत्र में राम मंदिर, अनुच्छेद 370 बरकरार

$
0
0

mm joshi bjp menifesto
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को जारी अपने घोषणा पत्र में उदारवाद का मुखौटा उतारते हुए कठोर हिंदूवादी छवि की झलक दिखा दी है। पार्टी ने अपने पुराने सदाबहार मुद्दे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और जम्मू एवं कश्मीर की विशेष हैसियत से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित उन सभी मुद्दों को छुआ है जिसे पूर्व में सरकार बनाने के लिए ताक पर रखा गया था। बड़ी चालाकी से पार्टी ने इन मुद्दों पर अपने घोषणा पत्र के आखिरी पृष्ठ पर दो पंक्तियों में चर्चा की है। पार्टी ने हालांकि अपने घोषणा पत्र में विकास और अर्थव्यवस्था को ही शीर्ष पर रखा है।

घोषणा पत्र में कहा गया है, "भाजपा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संविधान के भीतर सभी संभावनाएं तलाशने के अपने रुख को दोहराती है।"यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी अपने घोषणा पत्र को धार्मिक सुर देना चाहती है, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा, "पार्टी ने हिंदुत्व के बारे में कुछ नहीं कहा है। हिंदुत्व हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं है।"जोशी ने कहा, "यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका हमारे लिए सांस्कृतिक महत्व है।"घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि अनुच्छेद 370 को भी विमर्श के बाद निरस्त किया जाएगा।

घोषणा पत्र में कहा गया है, "भाजपा अपने इस रुख को भी दोहराती है कि सभी पक्षों से राय-मशविरे के बाद अनुच्छेद 370 को निरस्त किया जाएगा और इस अनुच्छेद को खत्म करने के प्रति प्रतिबद्ध है।"पार्टी ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों को घाटी में लौटाना उसका एजेंडा है। सांस्कृतिक विरासत खंड में भाजपा ने राम सेतु, गंगा नदी और गाय एवं गौवंश के संरक्षण का भी उल्लेख किया है। पार्टी ने समान नागरिक संहिता का वादा किया है और कहा है इसके बगैर लैंगिक समानता नहीं लाई जा सकती।

सत्ता में नहीं आए तो तीसरे मोर्चे को देंगे समर्थन : परवेज हाशमी

$
0
0

 Parvez Hasmi
लोकसभा चुनाव के नताजे आने से पहले ही कांग्रेस नेता हथियार डालने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य परवेज हाशमी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो उनकी पार्टी तीसरे मोर्चे को समर्थन देगी। मेरठ में सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में हाशमी ने कहा, "अगर कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो तीसरे मोर्चे को समर्थन करेगी।" हाशमी ने कहा, "पार्टी ये कदम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से दूर रखने के लिए उठाएगी।"

उधर, हाशमी के इस बयान से कांग्रेस पार्टी ने पल्ला झाड़ते हुए दावा किया कि कांग्रेस फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा, "मुझे परवेज हाशमी के बयान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।"मदान ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार इस चुनाव में केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।

बिहार के औरंगाबाद में विस्फोट, सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद

$
0
0

blast in aurangabad bihar
बिहार के औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में सोमवार को बम निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के दो जवान शहीद हो गए, जबकि अन्य नौ जवान घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तलाशी अभियान में मिले बमों को बनुआ मोड़ के पास निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि घायलों में से पांच को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी घायलों का इलाज औरंगाबाद के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 10 अप्रैल को मतदान होना है। नक्सलियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर लगाकर मतदान बहिष्कार की अपील की है। 

मिजोरम में अब 11 अप्रैल को चुनाव

$
0
0

Election-Commission-of-India
मिजोरम में गैर सरकारी संगठनों और छात्र संघों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए तीन दिवसीय बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर राज्य की एकमात्र सीट पर नौ अप्रैल को होने वाला मतदान अब 11 अप्रैल को कराया जाएगा। मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया, "निर्वाचन आयोग ने मिजोरम की मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए राज्य की एकमात्र संसदीय सीट पर चुनाव की तारीख बढ़ा कर शुक्रवार कर दिया है। आयोग ने सोमवार रात इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं।"

उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग के ताजा निर्देश को देखते हुए हम नौ अप्रैल की जगह 11 अप्रैल को चुनाव कराने जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।"

दिल्ली मेट्रो के 2 स्टेशन आज बंद

$
0
0

metro station close
दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने मंगलवार को इसके दो स्टेशनों को बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला विवादित भूमि पर धार्मिक भीड़ उमड़ आने की संभावना को देखते हुए लिया गया है। जिन दो स्टेशन को बंद किया गया है, वे यैलो लाइन की जोर बाग और आईएनए हैं। दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया, "दिल्ली पुलिस के सुझाव पर सुबह 10.17 से दो स्टेशन अगले निर्देश मिलने तक आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए।"

ये दोनों स्टेशन लोदी गार्डन और सफदरजंग मकबरा के विवादित स्थल पर जमी भीड़ को देखते हुए प्रदर्शन की आशंका के बीच 31 मार्च को भी बंद कर दिए गए थे। दिल्ली पुलिस ने जोर बाग इलाके के करबला जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किए जाने की संभावना को देखते हुए सोमवार को यह सुझाव दिया था।

ममता अड़ी, बंगाल में रद्द हो सकता है लोकसभा चुनाव

$
0
0
mamta banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनाव आयोग की बीच टकराव का कोई हल नहीं निकला तो राज्य में लोकसभा का चुनाव रद्द भी हो सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार को अधिकारियों के तबादले के निर्देश का पालन करने के लिए लिए 24 घंटे का नोटिस दिया गया है। ममता के रुख पर चुनाव आयोग ने भी कड़े तेवर दिखाते हुए उन्हें दोपहर ढाई बजे तक का वक्त दिया है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने 5 एसपी, एक डीएम और दो एडीएम के तबादले के चुनाव आयोग के निर्देश को मानने से इनकार कर दिया है। ममता ने आयोग को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मेरे रहते हुए चुनाव आयोग किसी को हटाकर दिखाए। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है, 'हम अधिकारियों के तबादले के निर्देश का पालन होने का इंतजार करेंगे। अगर अधिकारी नहीं हटाए जाते हैं तो चुनाव रद्द किए जा सकते हैं।'

मुख्यमंत्री ने भले ही अधिकारियों के तबादले के चुनाव आयोग के निर्देश को न मानने की घोषणा की हो, लेकिन उनके सामने इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के बयान पर कुछ भी नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा, 'कानून के तहत चुनाव संबंधी अधिकारी चुनाव आयोग के तहत होते हैं। चुनाव की घोषणा के बाद ही रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स ऐक्ट की धारा 28(ए) के तहत राज्य सरकार ने नोटिस जारी किया था। इसके तहत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आयोग के तहत काम करते हैं।'

सुनील गुप्ता के मुताबिक, अधिकारियों के तबादला निर्देश से संबंधित पत्र सोमवार को दोपहर ढाई बजे के करीब राज्य के मुख्य सचिव को भेज दिया गया। गौरतलब है कि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत के नेतृत्व में कोलकाता आई टीम ने अन्य दलों की शिकायत के बाद दिल्ली पहुंचने के 24 घंटे के भीतर बंगाल के 8 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए। आयोग ने बंगाल के मुख्य सचिव संजय मित्रा और मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता को फैक्स कर आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कराने को कहा है।

तबादले के निर्देश से क्षुब्ध मुख्यमंत्री ने कहा, 'चुनाव आयोग राज्य सरकार से बिना बात किए अधिकारियों का स्थानांतरण और नए अधिकारियों की नियुक्ति कैसे कर सकता है? आप केवल कांग्रेस की सुनेंगे। कांग्रेस और बीजेपी को चुनाव जिताने के लिए आपको मेरा इस्तीफा लेना होगा, मैं किसी को भी नहीं हटाऊंगी।'उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारियों को जबरन हटाने के बाद यदि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी।

ओडिशा : उम्मीदवार के नाम के आगे पद्मश्री लगाने पर रोक

$
0
0

dilip tirkey
ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के प्रत्याशी और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की के चुनाव प्रचार में पद्मश्री सम्मान का उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने तिर्की को पत्र लिखकर चुनाव प्रचार से संबंधित उन सभी सामग्रियों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया, जिनपर उनके नाम के आगे पद्मश्री लगा था।

जिला निर्वाचन अधिकारी बी. एस. पुनिया ने तिर्की को निर्देश दिया कि पद्मश्री का उपयोग अपने चुनावी पोस्टरों, बैनरों और दूसरी चुनाव सामग्रियों में करना अनुचित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह निर्देश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जुआल ओराम दर्ज कराई गई शिकायत के एक सप्ताह बाद दिया है।

तिर्की ओडिशा से मौजूदा समय में राज्यसभा सदस्य हैं। खेल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए (हॉकी) उन्हें 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से वैसे तो 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के हेमनंदा बिस्वाल, भाजपा के जुआल ओराम और बीजद के दिलीप तिर्की के बीच माना जा रहा है। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 10 अप्रैल को कराए जाएंगे।

अमित शाह भाजपा का नाश कर देंगे : मुलायम सिंह यादव

$
0
0

mulayam singh yadav
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि अमित शाह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का नाश कर देंगे। मुलायम ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा, "उत्तर प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं की जमीन है। ये लोग हमेशा सभी को जोड़कर चलते थे, लेकिन भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह समाज को तोड़ने का काम करते हैं।" मुलायम ने कहा, "यह देश का दुर्भाग्य है कि अमित शाह जैसे लोग राजनीति में हैं।"

विवादित बयान देने वाले अमित शाह की गिरफ्तारी कब होगी, इस सवाल पर सीधे कुछ न कहकर मुलायम ने कहा, "वह खुद ही भाजपा का नाश कर देंगे।"गौरतलब है कि शामली और बिजनौर में कथित रूप से जाट समुदाय के लोगों को बदला लेने के लिए उकसाने वाले अमित शाह के खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं। चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा गया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

प्रदेष सरकार को धमकी देना बंद करे धूमलः वीरभद्र

$
0
0
virbhadr singh
शिमला, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की आलोचना करते हुए कहा है कि किस आधार पर प्रदेष सरकार को सत्ता से बाहर करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली अभी बहुत दूर है और धूमल का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि धूमल के इस बयान से उनकी तानाषाही झलकती है। 

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इंदौरा, बराडां, कमनाला, आदि में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हकूमत किसी व्यक्ति की नहीं होती, संगठन की होती है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपने आपको आज इस प्रकार प्रचारित करने में जुटे हैं मानो वहां देष की हकूमत के लिए कोई भगवान व्यक्ति का रूप लेकर आए हंै। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान नहीं हो सकता और मोदी कोई इतना बड़ा व्यक्तित्व भी नहीं हैं कि उनके पास देष की सभी समस्याओं का तुरन्त हल हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में समस्याओं का हल सबकी राय से होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी कोई बहुत बड़ी तोप नहीं है वे दो बार चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल आ चुके हैं और दोनों ही बार उन्हें यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि दोनों ही बार प्रदेष में दो तिहाई बहुमत से उनके नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनीं। 

वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस समय धूमल पूरी तरह बौखलाए हुए हैं और इसके चलते अनाप-षनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देष में तानाषाही नहीं चलती, लोकतांत्रिक व्यवस्था और भारतीय संविधान के अनुसार सरकारें चलती हैं। उन्होंने कहा कि धूमल में षिश्टाचार नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेष के विकास की चर्चा करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार षिक्षा के क्षेत्र में श्रेश्ठ कार्य कर रही है।  टांडा में सुपर सपेषलटी अस्पताल खोला गया है, कांगड़ा में ही सैंट्रल युनिवर्सिटी खोली गई है तथा प्रदेष में तीन मेडिकल काॅलेज और खोले जा रहे हैं जबकि मण्डी जिला के नैरचैक में एक मेडिकल काॅलेज बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने एक आई आई टी  और एक ट्रिपल आई टी देकर प्रदेष को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि षिक्षित समाज ही आगे बढ़ सकता है। 

मुख्यमंत्री ने कांग्रड़ा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याषी चन्द्र कुमार को एक अच्छे नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने मंत्री और सांसद रहते हुए प्रदेष के विकास कार्यों में रूचि रखी और सांसद बनकर वे इस क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी देष के प्रधानमत्रंी नहीं बन पाएंगे और केन्द्र में यूपीए की ही सरकार बनेगी। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याषी श्री चन्द्र कुमार ने कहा कि वर्तमान केन्द्र तथा प्रदेष सरकार ने कांगड़ा में विकास की गति को तेज किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्हें भारी मतों से जिताएं ताकि समूचे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का विकास और तेज किया जा सके।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
3 दिवसीय मेले का रंगारंग समापन, पूर्णाहूति के बाद विसाल भण्डारे का आयोजन 

jhabua news
पारा- यहा से करबि चार किलोमिटर दूर वंझिया डूगंर छापरी मे प्रतिवर्षानूसार इस वर्ष भी रविवार केा चूनरी यात्रा के साथ तिन दिवसीय मेले का सूभारंभ विधायक निमर्ला भूरीया व विक्रांत भूरीया माता को चूनरी भेंट कर ने किया। जिसका समापन मंगलवार रामनवमी को हवन पूजन व पूर्णाहूति के साथा हूआ। रामजन्म के अवसर पर इन्दोर की प्रसिद्व प्रमोद महोड एण्ड पार्टी ने रंगारंग आकृष्क कार्यक्रम शिवनृत्य, रास नृत्य, काली नृत्य मयूर नृत्य तलवार की धार व कांच के टूकडो पर कालबेलीया नृत्य जेसी कई धर्मिक व सामाजिक प्रस्तूतीयां दी साथ ही कई भक्ती भरे भजन की सून्दर प्रस्तूतीयां दी जिसे देख कर दर्शक रोमंाचीत होकर झूमने लगे। कार्यक्रम को देखने के लिए महिलाओ बच्चो की जबर जस्त भिड थी। वही कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कान्तीलाल भूरीया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावति भूरीया प्रकाश रांका,कोमल सिह डामोर सलेल पठान,राकेश कटारा सहीत भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिह भूरीया,विधायक शान्तिलाल बिलवाल,शेलेश दूबे,घनसिह बरीया ने भी माता के दरबार मे माथा टेकर कर आर्शिवाद लिया व रंगारंग कार्यक्रम का आन्नद लिया।इस बिच चचा्र के दोरान कांग्रेस के प्रत्याशी श्री कान्तीलाल भूरीया ने बताया कि क्षेत्र मे मोदी लहर जेसी कोई बात नही हे वे पहले के मूकाबले ओर अधिक मतो से विजय प्राप्त करेगे। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात प्रचार प्रसार व जन सम्पर्क मे लगे हे। इस अवसर पर वंझिया डूंगर छापरी अम्बेमाता समिती के अघ्यक्ष केमता भाई डामोर ने सभी नेताओ का स्वागत परंपरागत रूपसे नेताओ को साफा बांधकर शाल श्रीफल भेट कर किया।दोपहर को पूर्णाहूति के बाद विसाल भण्डारे का आयोजन मेला व मंदिर समिति द्वारा रखा गया था जो की देर रात तक चला। मेले मे झूले व चकरी सहीत बच्चो के खिलानो व आईस्क्रीम बर्फ का गोला फल आदी की दूकाने भी आई थी जिनका सभी खूब आन्नद उठाया।

पेटलावद बीएमओ सरकारी आदेश की उड़ा रहेे धज्जियां-तबादला होने के बाद भी सीएमएचओ की मेहरबानी से जमे है साहब

झकनावदा--- सत्तारूढ़ दल से अपने सम्बंध और विभागीय मिलीभगत का फायदा उठाकर लंबे समय से पहले डाॅक्टर और बाद में फिर प्रभारी बीएमओं पद काबीज डाॅ के डी मंडलोई का स्थानांतरण मामला अब फिर उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव और डाॅ मंडलोई की मौजूदा सत्तापक्ष से सांठगांठ एवम लंबे अरसे से क्षैत्र में जमे होने के कारण गत दिनों केन्द्रीय चुनाव आयोग दिल्ली को शिकायत की गयी थी जिसके आधार पर गत 3 अप्रैल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल द्वारा एक आदेश जारी कर चुनावांे को निष्पक्ष करवाने के उददेश्य से डाॅ मंडलोई का तबादला धार जिलें के बदनावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कर दिया गया लेकिन नौकरशाही से अपनी तथाकथित मिलीभगत एवमं अधिकारी के रूप में हमेशा से ही घटिया राजनीति करने वाले इस अधिकारी को जिले की सीएमएचओं का वरदहस्त प्राप्त होने के कारण अभी तक रिलिव नही किया जा सका है। नागरिकों का कहना है की अगर निर्वाचन आयोग के इस तरह के आदेश का कोई छोटा मोटा कर्मचारी या अधिकारी उपेक्षा करता तो आज उसका क्या हश्र होता।

क्या है मामला- उपरोक्त मामले का अगर सिलसिलेवार विश्लेषण किया जाए तो बीएमओ बनने और पेटलावद जाने से पहले करीब तीस वर्षों से रायपुरिया में मेडिकल आॅफिसर की हैसियत से जमेे डाॅ मंडलोई का क्षैत्र और विभाग में दबदबा है। अपनी मर्जी से डाॅक्टरी करने वाले उक्त डाॅक्टर साहब गत पांच छः वर्षों से अपनी डाॅक्टरी कम और विभागीय राजनीति करने में ज्यादा रूचि लेेने लगे है। अपने घरेलु मैदान पर इस खिलाड़ी या इस अधिकारी ने रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हर उस शख्स को चलता किया जिसने भी इनकी ना सुनी। एक और जिला अस्पताल में एक या दो अनेस्थिया स्पैशलिस्ट है और आलम यह है की साहब के पास वर्ष 1993 से यह डिग्री है और वे जिले में जाने के बजाय रायपुरिया-पेटलावद में ही करीब बीस सालों से अपनी मलाई मार रहे है। जब जब जिला अस्पताल से इस प्रकार का आदेश आया साहब ने उसे हवा में उड़ा दिया। उल्लेखनीय है की वर्तमान में जिला चिकित्सालय में अनेस्थिया विशेषज्ञ की खासी जरूरत है और सीएमएचओं की मेहरबानी से साहब रायपुरिया और पेटलावद में ही अपनी नौकरी पूरी करना चाहते है। गत दिनों ऐसे कई मामले आए जिनमें डिलिवरी के समय इमरजेंसी केस को पेटलावद लाना पड़ा लेकिन जिला कलेक्टर और तंत्र शायद कोन सी मजबूरी में फंसा है जो डाॅ मंडलोई पर कोई कार्यवाही करना ही नही चाहता। मामले को पूरा समझने के लिए बरसों बरस पीछे जाते हुए यह समझना जरूरी है की वर्ष 1993 में अनेस्थिया यानि बेहोश करने वाले डाॅक्टर की डिग्री लेने के बाद भी महाशय बरसों रायपुरिया के पीएससी(प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) पर जमे रहे जबकि अनेस्थिया स्पेशलिस्ट की पोस्टिंग नियमानुसार जिले में होना चाहिये। सारे नियम और कानून को ताक में रखने वाले डाॅक्टर साहब का तबादला करीब दस वर्ष पहले झाबुआ भी हुआ लेकिन ढांक के  वही तीन पात की तर्ज पर विभाग के वरिष्ठो से सांठगांठ कर सप्ताह में तीन दिन झाबुआ और तीन दिन रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना रूटीन करवाकर साहब फिर रायपुरिया के मजे मारने लगे।

नियमों से बडे़े है साहब- स्वास्थ्य विभाग के नियमों की बात करें तो उपरोक्त बीएमओ साहब एनेस्थिया स्पैशलिस्ट है यानि विशेषज्ञ और मेडिकल लाइन में किसी भी विशेषज्ञ को बीएमओ या अन्य किसी बड़े पद का चार्ज नही सौंपा जाता जबकि साहब पांच सालों से प्रभारी बीएमओं पद के मजे मार रहे है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की जिला मुखिया मैडम ने गत दिनों मंडलोई के स्थानांतरण के बाद जिस महिला डाॅक्टर को बीएमओ का चार्ज सौंपा है वे भी स्त्री विशेषज्ञ है जो कि नियमों के विपरीत है।

बीएमओ बनने की बारी- साल 2009-10 में पेटलावद में पदस्थ तत्कालीन बीएमओ कैप्टन शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उक्त डाॅक्टर साहब (के डी मंडलोई) अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सेटींग बिठा कऱ बीएमओ बन बैठे। उच्च पद की महात्वाकांक्षा कों पूरा होता देख डाॅक्टर साहब गदगद हो गये और फिर चला जोड़तोड़ का दौर। जोड़तोड़ यानि बीएमओ पद मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की ढ़ेर सारी योजनाओं को कागजों पर निपटाने के कारण क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जब जब सूचना का अधिकार के माध्यम या अन्य माध्यमों से विभाग से जानकारियां मांगी जाने लगी तो साहब अपनी टेड़ी नजर कर उसे चमकाने लगते, की नही है जानकारी जाओ जो हो कर लो।

डाॅक्टरों को परेशान करने का भी है शोैक- डाॅक्टर साहब की एक और खासियत है की ये अपने ब्लाॅक में किसी भी डाॅक्टर को अच्छा काम करते हुए नही देख सकते। इसका ताजा उदाहरण है वर्ष 2007-08 से लेकर अभी तक रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई भी डाॅक्टर महोदय की मर्जी के बिना ज्यादा दिन तक नहीे टिक सके या फिर उन्हें फिर भगाया दिया गया। बतौर उदाहरण डाॅक्टर नाईक, डाॅ कटारा, डाॅ भकोरिया, डाॅ वसुन्या और गत दिनों ही रायपुरिया से रूखसत हुए डाॅ चैहान बीएमओ साहब की नाराजगी का शिकार हुए। उपरोक्त सभी डाॅक्टर्स का यही कसूर था की इन्होने रायपुरिया में अपनी अच्छी संेवाएं दी और जनता उन्हे चाहने लगी थी। लेकिन साहब की मर्जी के बगैर यहां कोई कैसे टिक पाता...... सभी को रवानगी डलवाने के बाद वर्तमान में डाॅ थाॅमस रायपुरिया में पदस्थ है। क्या मालूम कब इनका तबादला हो जाए।

डाॅक्टर भागा उल्टे पांव- बीएमओं की तथाकथित कार्यशैली से वैसे तो कई डाॅक्टर है लेकिन गत दिनों रायपुरिया डाक्टर शशिकांत चैहान की कहानी थोड़ी दिलचस्प है। बेचारे डाॅक्टर ने अपनी पहली पोस्टिंग होने के बाद ही निंद्रावस्था में पड़े रायपुरिया अस्पताल को चमका दिया और स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं को समय समय पर क्रियान्वित कर जिलें में अपने अस्पताल का नाम किया। अच्छे काम का खामियाजा डाॅक्टर को गत दिनों भुगतना पड़ा है। कहते है की डाॅक्टर चैहान को भी साहब ने सीएमएचओ मैडम से मिलकर पिटोल फिकवा दिया और राणापुर ब्लाॅक के एक डाॅक्टर को जबरन रायपुरिया पीएससी पर बिठा दिया। उधर भी नये डाॅक्टर ने हिम्मत दिखाई और और हाईकोर्ट का स्टे जिले के अधिकारियों को थमा दिया। बेचारे डाॅक्टर को स्टे आने के बाद भी यहां वहां दौड़ा दौड़ा कर परेशान कर दिया। आखिरकार डाॅक्टर रायपुरिया पदस्थ तो हुआ लेकिन शातिर लोगो ने उसे यहां ज्वाइन होने के बाद फिर एक जाल में फंसा दिया जिससे की हमेशा के लिए यह नया रंगरूट जेल की चक्की पीसता रहे। वो तो खैरियत रही की पुलिस ने डाॅक्टर के साथ हुए इस छेड़छाड़ वाले मामले में पूरी ईमानदारी से जांच पड़ताल की और डाॅक्टर को जमानत मिल गयी। बेचारा डाॅक्टर भगवान का नाम लेकर रायपुरिया से ही भाग खड़ा हुआ। बताते ही की आज तक उसके अते पते नही है। इसी प्रकार गत दिनों ग्राम झकनावद के बाशिंदे भी इन साहब की नाराजगी झेल चुके है। झकनावद पीएससी पर पदस्थ डाॅ एमएल चोपड़ा को उनके अच्छे काम की सजा भुगतना पड़ी है। उनका भी तबादला मैडमजी के माध्यम से अन्य कही कर दिया गया जिसे ग्रामवासी पचा नही पाये और धरने तथा भूख हड़ताल पर बैठ कर अपनी मांग मनवा कर ही हटे। बताया जाता है की इस मामले भी मुख्य खिलाड़ी बीएमओ साहब भी थे क्योकि रायपुरिया डाॅक्टर से अपनी दोस्ती और उनके हाईकोर्ट स्टे में साथ देना डाॅ चोपड़ा को भी भारी पड़ने लग गया था वो तो गनीमत है ग्राम झकनावद के धुरंधर नागरिकोे की की मामले को हाथोहाथ उपर तक पहुचा कर ही दम लिया और वापस अपने डाॅक्टर का तबादला कैंसल करवा लाये।

सरकारी आवास पर कर रखा है कब्जा- बीएमओं साहब ने रायपुरिया स्थित ग्राम पंचायत के सरकारी आवास पर भी अपना कब्जा जमा रखा है। बताते है की रायपुरिया में सहकारी सोसायटी के पास बने इस शासकिय भवन पर साहब बरसों रहे है और गत चार पाचं वर्ष पहले पेटलावद जाने के बाद अपने चहेते कंपाउडर को दे रखा है जबकि इस आवास में कभी सरकारी शिक्षक रहा करते थें। स्थानीय कंपाउडर अपनी प्रायवेट प्रैक्टिस यहां चलाते है।

घिरे रहते है चाटूकारों से-पेटलावद से आ रही खबरों की माने तो उक्त साहब हमेशा क्षैत्र के एक गादीछाप नेता और दो तीन चाटूकार पत्रकारों से घिरे रहते है। लोगो का कहना है की स्वास्थ्य विभाग मेें कई तरह के फायदोें को इन तक पहुचाया जाता है और फिर ये चापलूस साहब के उल्टे सीधे कामों को दबाने व स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था सुधारने की इच्छा रखने वाले जनप्रतिनिधियों को दुष्प्रचारित करने का काम करते है। बहरहाल बात हम यहां बात कर रहे थे बीएमओ पेटलावद के शिकायत के बाद किये गये तबादलें और उनके रिलिव न होने की तो यहां यह प्रासंगिक है की ग्राम झकनावद के ही पूर्व विधायक प्रतिनिधि और जागरूक युवा राजेश कासवां ने बरसोें से क्षै़त्र में जमे बीएमओ साहब का कच्चा चिठा खोलने की कोशिक की तो उसे स्थानीय स्तर पर चमका दिया जिसके बाद इस युवा नेता ने स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग भोपाल से लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग तक बीएमओ डाॅ के डी मंडलोई की शिकायत की जिस आधार पर गत दिनोें स्वास्थ्य विभाग भोपाल से जारी आदेश में उनकी शिकायत को सत्य मानते हुए तथा आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ दल से सांठगाठ कर काम करने के अंदेशे को देखते हुए उनका तबादला धार जिले के बदनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कर दिया लेकिन देखिये फिर इस जादूगर का कमाल सीएमएचओ का सहयोग लेकर आदेश को हवा में उड़ा दिया और कार्यवाही के नाम पर जिले की स्वास्थ्य विभाग की मुखिया ने पेटलावद बीएमओे का चार्ज तो एक स्त्री विशेषज्ञ डाॅ उर्मिला चैयल को दे दिया लेकिन डाॅ मंडलोई को रिलिव नही किया।
पूरे मामले में तगड़ी सेटिंग और गड़बड़झाले को देखते हुए कासवां ने गत दिनों नये कलेक्टर सी बोरकर को फिर तबादले के आदेश का हवाला देकर एक आवेदन दिया लेकिन लगता है कलेक्टर साहब भी इस झमेले में पड़ना नही चाहते। उन्होने कार्यवाही के नाम पर खबर लिखे जाने तक कुछ नही किया। अब शिकायतकर्ता राजेश कासवा ने फिर चुनाव आयोग को कार्यवाही के लिए तलब किया है।

गुजरात बार्डर पर चलता हे डामर का अवेध करोबार, डामर मे डोलोमाईट मिलाकर कर बडाते हे वजन
  • रोड ठेकेदारेा को करते हे मिलावट का डामर सप्लाय

jhabua news
पिटोल--- समिपस्थ ग्राम मोद में झाबुआ  से पिटोल के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे झाबुआ एवं कल्याणपुरा थानें की पुलिस नें एक बडी कार्यवाही करते हुवे टेंकरों से डामर चुरानें वाले कारोबार स्थल पर छापामार कार्यवाही की जिसमें पुलिस नें उक्त स्थल से 1 टेंकर जो कि आधा डामर से भरा हुआ है, वाहन में रखा एक फायटर मिक्सर मषीन, 100 से अधिक डोलोमाईड पावडर की थेलियां व डामर से भरे ड्रम जप्त किये। पुलिस नें मौके पर से उक्त कारोबार को चला रहे एक आरोपि नवाब पिता बादषाह खान निवासी सिहोर को गिरफतार किया है। सुत्रों से मिी जानकारी के अनुसार उक्त बडी कार्यवाही आई जी विपिन माहेष्वरी के निर्देषों के बाद हुई है। सुत्रों के अनुसार उक्त स्थल पर यह कारोबार पिछले 20-25 दिनों से यहां पर चल रहा था।

क्या है यह कारोबार .......
जानकारों के अनुसार गुजरात राज्य की रीफायनरीयों से निकलकर डामर म.प्र. सहित अन्य राज्यों को जाता है किन्तु रास्ते मंे टंेंकर चालक ऐसे कारोबार चलानें वाले व्यवसाईयों को 05 से 10 ड्रम चोरीकर निकालकर बेच देते है। ये कारोबारी उन टेंकरों में डोलोमाईट पावडर उतनी ही क्वांटीटी में मिलाकर उसके वनज को मेंटेन कर देते है ।निकाले गऐ डामर में डोलोमाइट पावडर को मिलानें के लिये मिक्सर मषीन का उपयोग करते है । ये व्यवसाइ। मुनाफा कमानें के लिये वाहन चालकों से 4500 रुपए में डामर खरीदकर मनमानें दामों पर बेचते है जिसका उपयोग सरकार द्वारा बनाई जानें वाली सडकों में होता है। इस डामर को ठेकेदार खरीदकर उपयोग में लाते है।

भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह कांग्रेस के घोषण पत्र की नकल

झाबुआ--- झाबुआ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीशांतिलाल पडियार , चुनाव संचालक श्रीरमेश डोशी तथा जिला प्रवक्ता हर्ष भटट ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा हैकि भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह कांग्रेस के घोषण पत्र की नकल कर बनाया गया है तथा मतदान के दिन घोषणा पत्र जारी करना भी जनप्रतिनिधित्व एवं आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। उसमें राम मंदिर के निर्माण की बात को फिर उठाया गया है जो धर्म निरपेक्षता के सिद्वांत के खिलाफ है। एक तरफ भाजपा अपने घोषणा पत्र में राममंदिर को संविधान के दायरे में बनाने की बात करती है। वहीं बाबरी मस्जिद विध्वसकों की पीठ भी तफतफा रही है। ऐसे दो मुही चेहरे बताने वाली भाजपा की कथनी व करनी उजागर हो रही है। ये एक अजीब बात हैकि जब-जब चुनाव आता है तब-तब भाजपा भगवान श्रीराम और अयोध्या में मंदिर निर्माण के मुददे को उठाती रहती है। जबकि एक लंबे अरसे से यह सच्चाई चली आ रही हैकि चुनाव के उपरांत भाजपा राम मंदिर निर्माण  की बात को भूल जाती है। पता नहीं हर चुनाव में एक ही मुददा बार-बार उठाते रहने में इस राजनैतिक दल का मकस्द क्या है? देश के मतदाता इस बात को भली-भांति समझ चुकें हैकि यह मुददा सिर्फ और सिर्फ धार्मिक भावना का दोहन भर है। यदि ऐसा नहीं होता तो बाबरी मस्जिद विध्वंस के तुरंत बाद ही उक्त मंदिर का निर्माण व्यवहारिक धरातल पर शुरू हो जाता। यह भी एक सच्चाई हैकि उक्त मंदिर का निर्माण इतना आसान नहीं है, जितना कि सहजता से भाजपा उसे हर बार लोगों के सम्मुख प्रस्तुत करती है। इस बार उक्त मंदिर के निर्माण के साथ-साथ एक नवीन तथ्य यह जोडा गया हैकि वह संविधान के दायरे के अंदर होगा जबकि संविधान में हमारे लोकतांत्रिक देश को पूर्णतया धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक देश कहा गया है। इसका अभिप्राय यह हैकि देश में जितने भी धर्म है उन सभी को भारतीय संविधान के तहत समान दृष्टि से देखा जाएगा , उनको समान सम्मान दिया जाएगा। यह भी संविधान की भावना का खंडन होता है तो निश्चित ही उक्त निर्माण संविधान के दायरे के बाहर होगा। धर्म निरपेक्षता इस बात पर बल देती हैकि सभी धर्माें के प्रति आदर भाव रखा जाए, सभी में समन्वय स्थापित हो और सभी सदभावना के साथ चलें। मौजुदा चुनाव धीरे-धीरे अपनी पराकाष्ठा की ओर बड रहा है और ऐसे में इस मुददे को उठाया नहीं जाना चाहिए।

क्षेत्र में कांग्रेस के बडते जनाधार से कंग्रेस ने लगाया भाजपा पर बोखलाहट का आरोप

झाबुआ--- जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने कहा हैकि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इन दिनों गा्रमीण क्षेत्रों एवं शहरी इलाकों में सगन जनसंपर्क कर मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से रूबरू हों रहे है। इसी दरमीयान ग्रामीण क्षेत्रों मे छोटी-छोटी बैठकें कर वे अपने व कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रहे है। हाट-बाजारों में भी वे प्रचंड प्रचार कर रहें है। इस दृष्टि से भाजपा संपूर्ण क्षेत्र में काफी पीछे है। यहीं कारण हैकि इन दिनों भाजपा के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं में निराशा की भावना घर करती जा रही है और इनमें से बहुतेरे नेता श्रीकांतिलाल भूरिया के विरूद्व अनरगल प्रचार करने मंे जुटे है और उनेक विरूद्व बेमतलब की बयानबाजी कर रहें है।श्रीकांतिलाल भूरिया कांग्रेस राजनैतिक दल से 1994 से ही इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लोकसभा क्षेत्र में कर रहे है। इससे पूर्व वे मध्यप्रदेश विधानसभा एवं मंत्रीमण्डल में भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकेे है। इस लिए उन्हानें रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र को विकास हेतु अनेक सौगाते समय-समय पर दिलवाई है। इन सोेगातों में क्षेत्र में आदिवासी एवं अजजा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति और शिष्यवृति उपलब्ध करवाई है ओर समस्त छात्रावासों को आधुनिक स्वरूप दिया है। इस क्षेत्र के आदिवासी किसानों के लिए उन्होने जगह-जगह निस्तार तालाब बनवाए है और सिंचाई साधन विस्तारित करवाए है। जिससे गेंहु का रकबा बहुत बडा हैं।  यहां तक कि कृतिपई आदिवासी किसान सालभर में गेंहु की तीन-तीन फसलें ले रहे है। इससे इनका आर्थिक स्तर उंचा उठा है। सिंचाई के क्षेत्र में इनकी सबसे बडी देन माही प्रोजेक्ट है। माही रतलाम-झाबुआ जिले की सबसे बडी नदी है। और करोडो रूपये की लागत से इसपर बने बांध के कारण लाखो किसान लाभांवित हुए है। इसके अतिरिक्त छोटी जोत के किसानों के लिए इन्होने पूरे क्षेत्र में छोट-छोट नदी-तालाबों को भी बंधवाया जिससे वे सिंचाई सुविधा प्राप्त कर सके। इसके अतिरिक्त दुरस्थ इलाकों में बिजली का जाल बिछवाया है ताकि सभी को राशनी प्राप्त हो सके तथा  जो गांव विद्युत से अछुते एवं दुर्लघ्य है उन गांवों के लिए सौर ऊर्जा की परियोजना भी केन्द्र सरकार से लाएं है। इसके अतिरिक्त गांव-गांव में विद्यालय खुलवाने का श्रेय भी इन्हें प्राप्त है। इसी कारण  चुनाव में जिन-जिन गांवो में श्रीभूरिया जा रहे है। उन गांव के लोग उनका तहे दिल से आभार मान रहें है। कांग्रेस के पक्ष में बनता यह माहोल भाजपा के बोखलाहट का कारण है न तो यहां कोई मोदी की लहर है और नही भाजपा की।

डाॅ विक्रांत भूरिया गा्रमीण अंचलों के दौरे पर
सांसद प्रतिनिधि डाॅविका्रत भूरिया व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने आज मेघनगर ग्राम के सूतरेटी ग्राम में गा्रमीणों के साथ बैठक की तथा सघन जनसंपर्क भी किया।बैठक में डाॅविका्रंत भूरिया ने कहाकि भाजपा के नेता केवल चुनाव के समय ही गांव में आते है तथा झुटे वादे करके भोली-भाली ग्रामीण जनता को गुमराह करते है। उनका क्षेत्र के विकास के कोइ लेना देना नहीं है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा गरीब व सर्वाहारा वर्ग के विकास हेतु निरंतर लगी रहती है। आज जो भी विकास हुए है वह केवल कांग्रेस की ही देन है। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने भी केन्द्र सरकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहाकि कांग्रेस ने जनता से जो वादे किये थे उसे पूरी ईमानदारी से निभाया है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने भी ग्राम सूतरेटी के मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील कर कहाकि कांग्रेस ने सभी के हितो का ध्यान रखा है ओर विकास की योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वनन किया जा रहा हैं । इस अवसर पर जिला महामंत्री ने भी सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में कांग्रेस क्षेत्र के पदाधिकारी , कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सरपंच, पंच ,तडवी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उदघाटन

झाबुआ-- रामनवमी के पावन अवसर पर नगर के राजवाडा चैक स्थित भवन पर भाजपा के रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं ष्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि देष में मोदी लहर है जनता ने केन्द्र सरकार को नकार दिया है एवं भाजपा के प्रस्तावित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कस ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे ने कहा कि सभी मतभेद भुलाकर हमें हमारे लक्ष्य की और ध्यान देना है। अब प्रत्येक कार्यकर्ता का एक ही लक्ष्य भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को भारी मतों से जिताना है। इस अवसर पर झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार, नगर महामंत्री बबलू सकलेचा, कीर्ति भावसार, नगर मीडिया प्रभारी अमित षर्मा, मुजम्मिल खान, इरषाद कुरेषी, भूपेष सिंगोड, नरेन्द्र पंवार, संदीप कानूनगो, जितेेन्द्र राठौर, रमेष जैन सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज

झाबुआ--- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुजम्मिल खान ने बताया कि मोर्चा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय प्रांगण में होगा। उक्त सम्मेलन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष हिदायतुल्ला षेख, राश्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेष सह संयोजक एस.के. मुदीन एवं मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष षकील खान, भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे षिरकत कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्षन देंगे। सम्मेलन प्रभारी सईदुल्ला खान एवं इरफान खान ने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर  सम्मेलन को सफल बनावें।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 
झाबूआ--फरियादी नुरीबाई पति खुमान मावी उम्र 35 वर्ष निवासी वानियामुनकी ने बताया कि  वह बस से ग्राम जुनापानी से अपने घर जा रही थी, पास में बैठे आरोपी हीरालाल पिता फकीरचंद निवासी पेटलावद ने बुरी नियत से जांघ दबाई व पकडकर गोद में बैठा लिया, पति को बताने पर आरोपी भाग गया। प्र्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 63/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग का किया अपहरण 
झाबूआ---फरियादिया कांतिबाई पति स्व. काला भुरिया उम्र 45 वर्ष निवासी पिपलाढेबर ने बताया कि उसकी लड़की ललिता पिता काला भूनिया, उम्र 12 वर्ष, निवासी पिपलाढेबर अपने परिवार के साथ गांव में शादी में कन्यादान लेने गई थी, जो वापस आते समय काकनवानी घाटी पर आरोपी सेला पिता बाबु मेडा, सोहन पिता गजिया मेडा, काला पिता गजिया मेडा निवासीगण पांचखेरिया मो0सा0 पर आये व उसकी लड़की ललिता को आरोपी सेला की औरत बनाने के लिये ईच्छा के विरूद्ध जबरन पकडकर मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर ले गये। प्र्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 75/14, धारा 363,366 भादवि एवं 3/4 लेंगिग अपराध सं.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मेनपावर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न

झाबुआ ---कलेक्टर कार्यालय के एनआई सी कक्ष में 7 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने मेनपावर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया। लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू, भयमुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों की मतदान केन्द्रो पर ड्युटी लगाने के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक श्री धनाराम एवं श्री भगेलूराम शास्त्री की उपस्थिति में किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय नोडल अधिकारी रेण्डमाईजेशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री एच.एल.कन्नौज सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान दिवस 24 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र में सवैतनिक अवकाश की सुविधा

झाबुआ ----निर्वाचन संसदीय क्षेत्र रतलाम में 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन व्यवसाय, कारोबार, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। श्रम विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। प्रावधान में दैनिक वेतन, आकस्मिक श्रमिक भी मतदान दिवस पर मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होगे। प्रावधान का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध दंड का प्रावधान भी है।

7 अप्रैल से 12 मई तक की अवधि में एक्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध

झाबुआ ---भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ‘‘क‘‘ के नियम के अनुरूप अन्य राज्यों सहित मध्यप्रदेश में 7 अप्रैल से 12 मई तक की अवधि के दौरान एक्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन अथवा प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 7 अप्रैल की प्रातः 7 बजे से 12 मई की शाम 6.30 बजे तक लागू रहेगा। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। एक्जिट पोल पर प्रतिबंध मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए लगाया गया हेै। इस दौरान किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन एवं प्रिन्ट या इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा उसका प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य मरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा निर्वाचन तथा उप निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी ओपिनियन पोल या किसी भी पोल सर्वे के परिणामों का प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया से करना प्रतिबंधित रहेगा।

एस.एम.एस.द्वारा वोटर लिस्ट में अपनी स्थिति जान सकेगे मतदाता

झाबुआ-- भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम होने की जानकारी एस.एम.एस. द्वारा भी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। मतदाता मोबाईल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम है, की जानकारी प्राप्त कर सकेगे। कोई भी मतदाता किसी भी मोबाईल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में अपना नाम होने तथा मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। प्रक्रिया अनुसार मोबाईल पर एस.एम.एस बाॅक्स में जाकर उच टाइप कर एक स्पेस देकर म्च्प्ब् टाइप करना होगा। (बिना गेप के) उसके बाद एक स्पेस देकर कार्ड पर दिया गया नम्बर टाइप कर उसे 51969 पर एस.एम.एस. करना होगा। एस.एम.एस करने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व किस सरल क्रमांक पर है, उसका रिटर्न मेसेज मोबाईल पर प्राप्त होगा। मतदाताओं से एस.एम.एस की सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी मोबाईल पर प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा वेबसाइट  www.ceomadhyapradesh.nic.in  पर भी नाम सर्च करने की सुविधा दी गई हेै।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
मतदान पश्चात अभिलेखों का परीक्षण 11 को

सीधी 08 अप्रैल 2014    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 मतदान के पश्चात अगले दिवस 11 अप्रैल 2014 को सुबह 11 बजे संजय गांधी स्मृति स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार विधानसभा क्षेत्र-076 चुरहट, 077 सीधी, 078 सिहावल तथा 082 धौहनी के कतिपय मतदान केन्द्रों के महत्वपूर्ण अभिलेखों का परीक्षण/अवलोकन किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने अभ्यर्थियों से उक्त प्रक्रिया में स्वतः या अभ्यर्थी के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता जो उक्त कार्य के लिए लिखित में अधिकृत एक व्यक्ति पहचान पत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं और प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।     

वाहनों की अनुमति निरस्त

सीधी 08 अप्रैल 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में दो अभ्यर्थियों द्वारा लेखा रजिस्टर प्रस्तुत नहीं करने के पर गत दिवस श्री रमाशंकर साहवाल (बहुजन समाज पार्टी) एवं उर्मिला (भारतीय क.पार्टी) को जारी वाहनों की अनुमति निरस्त की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-झ के तहत उक्त कार्यवाही की गई है।           

स्ट्रांग रूम की सीलिंग संजय गांधी महाविद्यालय में होगी

सीधी 08 अप्रैल 2014    लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए 10 अप्रैल 2014 को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के पश्चात सामग्री वापसी संजय गांधी स्मृति स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में की जावेगी। यहीं चारों विधानसभा क्षेत्रों-076 चुरहट, 077 सीधी, 078 सिहावल तथा 082 धौहनी के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहाॅ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी जाकर स्ट्रांग रूम में सील की जावेंगी। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे ने कहा कि समस्त अभ्यर्थी उक्त प्रक्रिया में 10 अप्रैल 2014 को स्ट्रांग रूम सील्ड करने तक संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में उपस्थित होने का कष्ट करें।   

शुष्क दिवस घोषित

सीधी 08 अप्रैल 2014     लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु मतदान दिनांक 10 अप्रैल 2014 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24-1 अंतर्गत 8 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से 10 अप्रैल 2014 को मतदान समाप्ति तक के लिए कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। लोक शाॅति के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लिकर एवं किण्वित मदिरा या इसी तरह के अन्य कोई मादक द्रव देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, वियर आदि का क्रय-विक्रय, वितरण एवं परोसना पूर्णतः प्रतिबंधित रखने हेतु सीधी जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा स्टोरेज वेयर हाउस एवं विदेशी मदिरा अतिरिक्त गोदाम उक्त अवधि में पूर्णतः बन्द रखे जावेगे। शुष्क दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की देशी/विदेशी मदिरा दुकानें खुली पाए जाने व मदिरा का क्रय-विक्रय वितरण करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। 

संजय गांधी महाविद्यालय में कम्प्यूटराइजेशन हेतु ड्यूटी लगाई गई

सीधी 08 अप्रैल 2014    लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा संजय गांधी महाविद्यालय में कम्प्यूटराइजेशन हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दल 8  एवं 9 अप्रैल 2014 को संशोधित ड्यूटी आदेश जारी करने एवं 10 अप्रैल 2014 को 5 कम्प्यूटर डाटा फिडिंग कार्य हेतु रखेंगे। नोडल अधिकारी श्री योगेश सिंह साईटिस्ट-सी राज्य सूचना केन्द्र भोपाल तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह राजपूत डी.आई.ओ.एन.आई.सी.सीधी के निर्देशन में संलग्न अधिकारी कर्मचारी कार्य करेंगे। 

ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त

सीधी 08 अप्रैल 2014    लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा मतदान कार्य को सुचारू रूप से संपादित कराए जाने हेतु सेक्टर आफीसर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किए गए है। जिले में विधानसभावार कुल 85 सेक्टर आफीसर/ जोनल मजिस्ट्रटों के साथ 85 ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट की नियुक्ति की गई है। समस्त सेक्टर आफीसर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्णतः जिम्मेदार रहेंगे। समस्त आदेशों और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। संबंधित ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट 10 अप्रैल 2014 को प्रातः 6 बजे से निर्वाचन समाप्त होने तक संबंधित सेक्टर आफीसर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही रहेंगे।                       

नुक्कड़ कर हाट-बाजारों में मतदाताओं को किया गया जागरूक

sidhi news
सीधी 08 अप्रैल 2014    लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार श्रीराम रूरल डवलपमेंट सोसायटी खाम्ह के सहयोग सें जनपद सीधी अतर्गत हाट बाजार में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक/नुक्कड़ सभा तथा जागरूकता गीतों कर मताधिकार के प्रति जागरूक तथा प्रेरित किया गया। उक्त मतदाता जागरूकता कार्य चुनियाडाडी हाट बाजार, भगोहर हाट बाजार  चैफाल हाट बाजार, करही हाट बाजार तथा खाम्ह हाट बाजार में सम्पन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी श्री हीरालाल चैहान ने आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता सराहनीय रही। 

 मतदाता जागरूकता रथ मतदातओं को कर रहा मतदान के लिए प्रेरित

sidhi newsसीधी 08 अप्रैल 2014    लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रथ मतदाताओं को जागरूक तथा मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। मतदाता जागरूकता नारे तथा बैनर पोस्टर के साथ सुसज्जित जागरूकता रथ मतदाताओं को जागरूक तथा प्रेरित कर रहा है। जनपदवार ग्रामों व नगर पालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मताधिकार का उपयोग अवश्य करने हेतु जागरूक तथा प्रेरित कर रहा है। श्री शुक्ला ने समस्त मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग मतदान दिवस 10 अप्रैल 2014 को प्रातः 07 बजें से सायं 06 बजें तक अवश्य सुनिश्चित करने की अपील की है।

इन्टरनेट के माध्यम से देखा जा सकेगा 62 मतदान केन्द्रों का सीधा प्रसारण
  • जिले के 62 मतदान केन्द्रों की होगी वेब कास्टिंग

सीधी 08 अप्रैल 2014    लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए जिले के कुल 62 मतदान केन्द्रों से वेब कास्टिंग किये जाने के निर्देश दिए है। वेब कास्टिंग का सामान्य अर्थ है इंटरनेट के माध्यम से सीधा वीडियो प्रसारण। उक्त मतदान केन्द्रों का 10 अप्रैल 2014 को आँखों देखा प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है। जिले के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से उन मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया जिनमें इंटरनेट कनेक्टविटी मौजूद है। इनमें विधानसभा 076-चुरहट 07 मतदान केन्द्र, 077-सीधी के 14, 078-सिहावल के 39 तथा 082-धौहनी (अजजा) 02 मतदान केन्द्र शामिल है। उक्त कार्य हेतु चिन्हित मतदान केन्द्र पर वेब कैमरायुक्त लैप टाप को इंटरनेट के 3 जी/2 जी प्लान से संयोजित कर यू स्ट्रीम नामक निःशुल्क वेब पोर्टल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जावेगा। वेब कास्टिंग के लिए ड्यूअल कोर या हायर प्रोसेसर, 1 जी.बी. रैम, हार्ड डिस्क, 256 जी.बी. ड्राइवर, पोर्ट-2 यू.एस.बी., आर.जे.45 इथरनेट पोर्ट, वाई फाई क्लाइंट पोर्ट, वीडियो इनपुट (वेब केम) यू.एस.बी. कैमरा या इंटरनेट कैमरा तथा ओ.एस. सपोर्ट विन्डोज 7 अल्टीमेट/होम प्रीमियम 32 विट का उपयोग किया गया है। 150 के.बी.पी.एस. की स्पीड से होने वाले वीडियो प्रसारण को पब्लिक डोमेन में सभी के देखने के लिए खोला गया है। उक्त सीधा प्रसारण सीधी जिले की वेबसाइट ैपकीपण्दपबण्पद  पर जाकर देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्री विवेक कुमार दुबे, जिला पंजीयक, श्री रवीन्द्र त्रिपाठी प्रोग्रामर को सम्मिलित करते हुए वेब कास्टिंग हेतु वेब कास्टिंग टेक्नीकल टीम गठित की गई। सभी 62 मतदान केन्द्रों से वेब कास्टिंग के लिए वेब कास्टिंग अधिकारियों की नियुक्तियाॅ संबंधित मतदान केन्द्रों पर की गयी है। सभी वेब कास्टिंग अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया जाकर सभी को लैप टाप एवं डोगल प्रदत्त करते हुए वेब कास्टिंग के लिए परीक्षण किया गया।

सफल चुनाव सम्पन्न कराना सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-कलेक्टर
  • जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सम्पन्न

sidhi news
सीधी 08 अप्रैल 2014    लोकसभा निर्वाचन 2014 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सेक्टर जोनल/मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत मतदान सम्पन्न करायें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान दलों को नियत मतदान केन्द्र तक पहुॅचने की ओ.के.रिपोर्ट दी जाए। मतदान के दिवस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से माॅकपोल कराए जाकर सूचना दी जाए। मतदान दलों की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यदि कही भी किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो मोबाइल से सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि 62 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी। क्रीटिकल मतदान केन्द्रों हेतु माइक्रो आब्जर्बर नियुक्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस मोबाईल को भी नियुक्त किया गया है। साथ ही वीडियोग्राफर भी साथ रहेंगे। किसी अनहोनी घटना की सूचना तुरंत दी जानी चाहिए। किसी के दबाव में न आकर निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हर समय आपके साथ है। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दिवस के एक दिन पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर क्षेत्र में ही निवास करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि मतदान दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस फोर्स भी साथ में रहेगा। उन्होंने कहा कि 84 पुलिस मोबाइल को मतदान दलों के बस के साथ नियुक्त किया गया है। मतदान समाप्ति पश्चात जी.आर.पी.एम. की एक चार की गार्ड सुरक्षा की दृष्टि से मतदान दलों के साथ गंतव्य स्थान से संजय गांधी महाविद्यालय तक साथ आएगा। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आश्वस्त किया कि जिले में बेहतर निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद होगी। 

प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया अपने प्राधिकार पत्र जनसम्पर्क से प्राप्त करें

सीधी 08 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदान दिवस 10 अप्रैल 2014 के लिए मतदान केन्द्रों हेतु मीडिया प्रतिनिधियों को प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं। पत्रकारों द्वारा पूर्व में अपने फोटो एवं नियुक्ति पत्र जिला जनसम्पर्क कार्यालय सीधी में जमा किए गए हैं। उनकेे पास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं। मीडिया कर्मियों से अपेक्षा है कि वे अपने पास 9 अप्रैल 2014 को जनसम्पर्क कार्यालय सीधी से प्राप्त कर सकते हैं। 

मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयरियाॅ पूर्ण

सीधी 08 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदान हेतु जिले में सभी आवश्यक तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने बताया कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 792 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। निर्वाचन सुव्यस्थित सम्पन्न कराने हेतु 85 जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 33 हजार 939 है। जिले के 62 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शाॅतिपूर्ण मतदान संपंन कराने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर 9 अप्रैल को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुॅचेंगे। मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन सीधी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र चुरहट, सीधी, सिहावल, धौहनी, चितरंगी, सिंगरौली, देवसर तथा ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। लोकसभा निर्वाचन हेतु 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन 10 अप्रैल को मनासा विधानसभा के रामपुरा क्षेत्र के दौरे पर।

$
0
0
minakshi natrajan
मंदसौर। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल ने बताया कि क्षेत्र की विकासवादी कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन 10 अप्रैल को मनासा विधान सभा के रामपुरा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओ से आशर््िवाद प्राप्त करेंगी। दौरे में पूर्व सासंद बालकवि बैरागी जी पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा पूर्व विधायक विजेन्द्र सिंह मालाहेडा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। बघेल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी का दौरा निम्नानुसार है। 8 प्रातः रुपावास 8.30 देवरीखवासा9 खजूरी9.40 चपलाना10.15 आंत्रीमाताजी 11 लोडक्या11.15 महारढ़12 दोपहर बरथून12.45 मोया1.15 भदवा2 देथल 2.50 खानखेडी3.15 सांयकुंडला4.15 नलवा4.30 लसुडिया आंती5.15 तलाऊ 6 बरलाई 7 पालड़ा7.30 चचोर (आमसभा) रामपुरा ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष सम्राट दीक्षित पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष  डा ब्ही एम संघई ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पालीवाल पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण विजयवर्गिय विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। रामपुरा ब्लाॅक के अध्यक्ष सम्राट दीक्षित पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल मूंदडा, संजय गांधी, श्रीमति मनोरमा मंूदडा कांग्रेस नेता मंगेश संघई कैलाश राठौर मंगल पाटीदार रामप्रसाद कसेरा दीपक गेहलोद अशोक खिंची गोपाल विजयवर्गिय मुकेश हिंगड ओम रावत बंटी ठाकुर मोहम्मद मंसूरी मोन्टु छावडा शिवलाल कुशवाह अरविन्द जैन आर सागर कछावा सत्यनारायण लक्ष्कार मनीष भाटी सुरेश धनगर मोहन गुर्जर संजय राठौर आदि नेताओं ने समस्त कांग्रेस जनो एवं नागरिको से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर मीनाक्षी नटराजन जी के हाथ मजबूत करें।

लोक सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सौमिल नाहटा मंदसौर के ग्रामीण क्षेत्र में जन संर्पक करेंगे। 

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल ने बताया कि क्षेत्र की लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में लोक सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सौमिल नाहाटा मंदसौर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर जन संर्पक करेंगे। बघेल ने बताया श्री नाहाटा का दौरा निम्नानुसार है सांय 6 बजे दौलतपुरा 6.30 बुलगडी 7.30 गुजरदा 8 बजे बुगलिया 8.30 घटावदा 9 बजे नौगांवा 9.30 रेवास 9.45 करौली। श्री नाहाटा के साथ दौरे में कांग्रेस नेता राकेश कुमावत जितेन्द्र सोपरा विशाल दुबे रवीन्द्र पाटीदार कोमल भगेरिया सहित वडी संख्या मे युवा साथी शामिल रहेंगे। 

अभी बहुत कुछ करना शेष है आपके आर्शिवाद के बिना यह नही हो सकता- नटराजन

$
0
0
  • रेल मानचित्र पर पहली बार मंदसौर का नाम अकिंत हुआ।

minakshi natrajan
मंदसौर। जनप्रतिनिधि के रुप में मंदसौर-नीमच-जावरा क्षेत्र की जनता की सेवा के संकल्प के साथ मै एक बार फिर लोक सभा चुनाव में आपसे आर्शिवाद और सहयोग मांग रही हूं। पिछले पांच सालों में मुझसे जितना हो सका मैने क्षेत्र के विकास मंे अपनी भूमिका निभाने का प्रयास किया है। इस दौरान आप सबने मुझे बहन और बेटी जैसा प्यार और स्नेह दिया है। लगातार मेरी जिम्मेदारियों के प्रति आगाह किया। मुझे प्ररेण और शक्ति दीं इसी कारण मै संसदीय क्षेत्र की जनता को सुविधाए मुहैया करवाने और क्षेत्र की विकास की लडाई लड पाई। उक्त बात कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने मंदसौर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते हुए सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि पिछले पांच सालों में हम मदसौर-नीमच-जावरा को नई टेªन और स्टाॅप बढाकर पूरे देश से जोड पाये। पहली बार आपके आर्शिवाद से रेल मानचित्र पर मंदसौर का नाम अकिंत हुआ जब हम आशुतोष पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर से देश की राजधानी दिल्ली को टेªन से जोड पाये। इस महति सौगात से नागरिको, व्यपारियों एवं धर्म प्रेमी जनता को भारी लाभ पंहुचा है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में पांच वर्षो के अंदर 1600 करोड रुपये के विकास कार्य हुए है। यह सब आपके आर्शिवाद और प्ररेणा के कारण ही संभव हो सका है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया अपना खून पसीना बहकर अन्न उपजाने वाले किसानो की मेहनत का श्रेय लेकर कृषि कर्मण्य पुरुष्कार लेने में तो आगे रहे परन्तु जब जिम्मेदारी निभाने की बारी आई तो पीछे हट गये। ओले से प्रभावित किसान परेशान है परन्तु न तो सही सर्वे हुए है न ही राहत राशि का वितरण हो पाया है। यहां तक कि केन्द्र सरकार से प्राप्त 500 करोड रुपये नही बाटें गये है। अब तो गेहूं खरीदी में भी समस्याये खडी की जा रही है। आज राजनीति दोषारोपण करना और जिम्मेदारी से भागने का नही वरन जिम्मेदारी उठाने का काम है। मैं यह जिम्मेदारी समझती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि अपने पूरे सार्मथ्य के साथ संसदीय क्षेत्र के किसानो की हक की लडाई निरन्तर लडती रहती हूं। किसी भी स्थिति मे अफीम के पटट्े नही कटने दूंगी। नटराजन ने कहा कि मैने पिछले पांच वर्षो मे एक पारदर्शी सुचिता की राजनीति की है और मैं आगे भी आपके बीच सदैव जनहित के मुददों को मुखर होकर उठाती रहूंगी। सभा को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश रातडिया पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल विधान सभा में प्रत्याशी रहे महेन्द्र सिंह गुर्जर वरिष्ठ नेता सौभाग्यमल जैन करुण ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिदान सिंह सिसौदिया ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य ब्रहमान्नद पाटीदार जिला कांग्रेस के महामंत्री डा अजीत जैन मंदसौर ब्लाॅक ग्रामीण के अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मेव किसान कांग्रेस के अध्यक्ष फकीर चन्द गुर्जर जनपद सदस्य जितेन्द्र सिंह भाटी तुलसी राम पाटीदार वरिष्ठ नेता असगर मेव सोनगरी महेश शर्मा शमसू मंसूरी आबिदा अब्बासी माधवलाल पाटीदार श्याम गुगर आशिष जैन संगीता जैन अरुण ठन्ना रविन्द्र पाटीदार बाबूलाल आंजना विजयसिंह गरोडा धर्मेद्र शर्मा आदि नेता उपस्थित थे। 


आज जावरा में चुनाव कार्यलय का शुभारंभ होगा श्री बैरागी तथा श्री भारतसिंह जावरा उपस्थित रहेंगे।
मंदसौर। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल ने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए जावरा विधान सभा के केन्द्रीय कार्यालय का शुभारंभ 9 अप्रैल बुधवार को पूर्व सांसद श्री बालकवि बैरागी के मुख्य अतिथि पूर्व गुहमंत्री भारतसिंह जावरा की अध्यक्षता तथा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभु राठौर के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी जावरा के अध्यक्ष हिम्मत सिंह श्रीमाल शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सोंलकी पूर्व नपा अध्यक्ष यूसूफ कडप्पा ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश पांडे युवा सहकारी नेता कीर्तिशरण सिंह कीर्तिबन्ना विशेष रुप से उपस्थित रहेगे। बघेल ने समस्त कांग्रेसजनो से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाये।

कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन आज 9 अप्रैल को सुवासरा विधान सभा के दौरे पर।

मंदसौर। कांग्रेस की लोकप्रिय प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन आज 9 अप्रैल को सुवासरा विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओ से आर्शिवाद प्राप्त करेंगी। जिला कांगेस के प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी का दौरा निम्नानुसार है। 8 साखतली 8.30 रावटी 9 मुण्डला फोजी 9ः30 लावरी10 नकेडिया 10ः30 सरगसेदरा  11 झागरिया 11ः30 लसुडिया 12 नागखजुरी 12ः30 भगोर 1 मानपुरा 1ः30 सगोर 2 सेदरामाता 2ः30 मैरियाखेडी 3 साताखेडी 3ः30 दिपाखेडा 4ः30 दलावदा  5 ढण्ठेडा  6 मुवाल 6ः30 लदुना  7ः30 सीतामउ दौरे में विधायक हरदीप सिंह डंग वरिष्ठ कांगेस नेता राजसिंह सीतामउ जिला पंचायत के सदस्य ओमंिसह भाटी  वरिष्ठ नेता रामसिंह मण्डलोई रामगोपाल चैधरी वरिष्ठ नेता बद्रीलाल कोठारी वरिष्ठ नेता गिरीश वर्मा कयामपुर ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष हरिसिंह पवार सुवासर ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह सिसौदिया शामगढ ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज मुजावदिया सीतामउ ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष दिलिपसिंह आक्या पूर्व जनपद अध्यक्ष महेन्द्र सिंह शक्तावत जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोर्वधन जायसवाल जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष संध्या जायसवाल जिला कांग्रेस के महामंत्री संग्राम सिंह कुरावन तेजेन्द्रसिंह कुशवाह संदीप वर्मा किशोर पाटीदार पदमनारायण पाल पंकज बैरागी महेश फरक्या युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष सुमित रावत सीतामउ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया दिनेश सेेठिया आरिफ बेग वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र ब्यास युवा नेता जगदीश मेहता आदि शामिल रहेंगे। 

महिला कांग्रेस ने अयोध्याबस्ती में जनसम्पर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की 

मंदसौर . कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के प्रयासों से मंदसौर नगर को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोंगों के लिए 500 आवास योजना प्राप्त हुई है । केंद्र सरकार ने मंदसौर की पेयजल समस्या के निदान के लिए सुश्री नटराजन की पहल पर काला भाटा बाँध बनवाया । क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए पुनः  कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन को अपना अमूल्य मत देकर विकास की परिकल्पना को साकार करें । यह अपील मंदसौर शहर की अयोध्याबस्ती  में जनसम्पर्क के दौरान महिला कांग्रेस नेत्रियों ने जनमानस से करते  हुए कांग्रेस की उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के लिए वोट मांगे । जनसम्पर्क में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमरएनगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद नानूबाई जटियाएपार्षद सीमा राठौरएप्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सरोजसिंह सिसोदियाएसुनीता बंडीएशोभा अकोलकरएमनीषा कोपरगांवकरएमहिला कांग्रेस पदाधिकारी वर्षा सांखलाएनर्मदा नोगियाएजया डांगरएललिता रघुवंशीएरीना जैमनएकुसुम जादौनएरजनी धाकरे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश जांगड़ाएजिला कांग्रेस महामंत्री शशिकांत गर्गएडॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर भी साथ थे । 

09 अप्रैल को महिला कांग्रेस का जनसम्पर्क, शहर क्षेत्र   में शाम 5 से 8 बजे तक होगा 

मंदसौर . महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने बताया कि कांग्रेस की उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में महिला कांग्रेस का जनसम्पर्क 09  अप्रैल 2014 को शाम 05 बजे से 08 बजे तक शहर क्षेत्र  में होगा । जनसम्पर्क मण्डी गेट  से शाम 05 बजे प्रारम्भ होगा । सभी पदाधिकारी 04ण्30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय मंदसौर पर  समय पर पहुँचे । 

कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल ने चौधरी कॉलोनी  में जनसम्पर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन को जिताने की अपील की 

मंदसौर.कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल  ने मंगलवार सुबह  कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में  चौधरी कॉलोनी  क्षेत्र में जनसम्पर्क किया इस दौरान उन्होंने  कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री नटराजन के लिए वोट मांगें । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंदसौर शहर की दुर्दशा करने वाली भाजपा को इस चुनाव में करारा जवाव देना है । भाजपा शासन में नगर से लेकर प्रदेश तक भारी लूट एवं भ्रष्टाचार फैला है । व्यापम घोटाला इस का जीता जागता प्रमाण है । नगर के लोगों की जीवन दायिनी शिवना नदी भाजपा के शासन काल में अपना अस्तित्व खोती जा रही है और भाजपा के जिम्मेदार नेता तथा जन प्रतिनिधि मौन है । जनसम्पर्क में कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल प्रदेश महामंत्री डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमरए लोकसभा अध्यक्ष कमलेश सोनी श्श्लालाश्श्ए जिला कांग्रेस महामंत्री शशिकांत गर्गएकैलाश दांगड़ाएप्रदेश सह.सचिव संजय राठौरए विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र पाटीदारएलोकसभा पदाधिकारी साबिर हुसैन शेखएवहीद ज़ैदीएआदित्य पाटिलएतरुण शर्माएअभिषेक जैनएहर्ष भार्गवएविशाल भाटीएविनायक जैमनएअक्षयप्रताप सिंह  धाकरे आदि सम्मिलित हुए । 

कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल का जनसम्पर्क 09  अप्रैल को किटियानी में   सुबह 08  बजे प्रारम्भ होगा 

कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र पाटीदार ने बताया कि कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल का जनसम्पर्क 09 अप्रैल को किटियानी में  सुबह  08  बजे प्रारम्भ होगा । सभी साथी समय पर उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाये । 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>