Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

भारत के साथ संबंधों को आदर के साथ लिया जाना चाहिए : कानूनविद

0
0
indo-us-relation-in-respectful-manner
वाशिंगटन, 28 फरवरी, भारतीय मूल के एक शीर्ष अमेरिकी कानूनविद ने कहा है कि क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण हैं और दोनों देशों के बीच संबंधों को आदर के साथ लिया जाना चाहिए। इवान्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और यूनिवसिर्टी ऑफ डेनवेर स्टर्म कॉलेज आफ लॉ में नंदा सेंटर फॉर इंटरनेशनल एंड कम्पैरेटिव लॉ के निदेशक वेद नंदा ने कहा, ‘‘ भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना हमारे साझा हित में है। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ अमेरिका की कूटनीतिक साझेदारी है, खासतौर पर चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे भारत के पड़ोसी मुल्कों को देखते हुए।’’ कई कानूनविदों और राजदूतों के शिक्षक रह चुके नंदा पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस को भी पढ़ा चुके हैं। ‘द डेनवेर पोस्ट’ में ‘आपोजिट द एडिटोरियल पेज’ में नंदा ने कहा कि इन संबंधों को आदर दिया जाना चाहिए। भारत में सत्तारूढ़ दल के करीबी माने जाने वाले नंदा ने अपने लेख में एच-1बी वीजा का भी जिक्र किया। उन्होंने दो छात्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय छात्र यूरोपीय अथवा अन्य देशों का रख कर सकते हैं और ‘‘यह अमेरिका के लिए नुकसान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो भारतीय छात्रांे से मिला जिनमें से एक की पुर्डयू में इंजीनियरिंग की और दूसरे की कार्नेगी मेलोन में एमबीए की पढ़ाई मंजूर कर ली गई थी। लेकिन अब दोनों यूरोपीय विश्वविद्यायलों में आवेदन कर रहे हैं और इसके पीछे बाहरी लोगों को नौकरियों में ट्रंप प्रशासन का संभावित प्रतिबंध एक कारण हो सकता है।


प्रवर्तन निदेशालय ने 79 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति जब्त की

0
0
dewas-deal-property-seized
बेंगलुरू, 28 फरवरी, प्रवर्तन निदेशालय ने एंट्रिक्स.देवास सौदे में धनशोधन जांच के सिलसिले में 79 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। एजेंसी ने कहा कि देवास मल्टीमीडिया प्रा. लि., बेंगलुरू की 79.76 करोड़ रूपए की जब्त संपत्ति इसरो के पास मौजूद खास शुल्क और म्यूचुअल फंड तथा बैंक में जमा राशि के रूप में हैं। धनशोधन निवारण कानून के तहत निदेशालय द्वारा कल जारी अनंतिम आदेश के आधार पर संपत्ति जब्त की गयी है। निदेशालय ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर दर्ज इस मामले को अपने हाथ में लिया था। मामले में आरोप लगाया गया है कि चुनिन्दा तथ्यों को फर्जी तरीके से पेशकर देवास ने इसरो और उसकी व्यावसायिक इकाई एंट्रिक्स कापरेरेशन लि के साथ अवैध तरीके से समझौता किया था। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि समझौता करने के बाद देवास ने आपराधिक षडयंत्र के जरिए विदेशों से निवेश एकत्र किया।

नगा शांति समझौते की विषय-वस्तु सार्वजनिक करे मोदी सरकार : राहुल

0
0
modi-should-disclose-naga-signature-rahul-gandhi
इंफाल, 28 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र से मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस नगा शांति समझौते पर दस्तखत किए हैं, उसकी विषय-वस्तु को सार्वजनिक किया जाए । उन्होंने मोदी पर यह आरोप भी मढ़ा कि वह जहां कहीं जाते हैं, वहां ‘‘नफरत और झूठ फैलाते हैं ।’’ यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘केंद्र ने नगा शांति समझौते पर दस्तखत किए हैं, लेकिन इसकी विषय-वस्तु के बारे में किसी को नहीं पता । यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और राज्य सरकार को भी इसके बारे में नहीं पता । मणिपुर के लोगों को समझौते की विषय-वस्तु के बारे में अंधेरे में क्यों रखा जा रहा है ?’’ राहुल ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जहां कहीं जाते हैं, वह झूठ, नफरत और भाइयों के बीच दुश्मनी फैलाते हैं । वह झूठे वादे करते हैं । उन्होंने इबोबी सिंह सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के बेबुनियाद आरोप लगाए थे । वह हमेशा गलत दावे करते हैं ।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए इबोबी सिंह ने भी मांग की कि समझौते की विषय-वस्तु को सार्वजनिक किया जाए और इसे इंटरनेट पर डाला जाए ।


उन्होंने रैली में कहा, ‘‘उन्हें :केंद्र को: इसे वेबसाइट पर डालना चाहिए, ताकि लोग देख सकें और फैसला कर सकें कि इससे राज्य :मणिपुर: की क्षेत्रीय अखंडता प्रभावित होगी कि नहीं ।’’ ‘‘समझौते की रूपरेखा’’ :फ्रेमवर्क एग्रीमेंट: करार दिए जा रहे नगा शांति समझौते पर केंद्र और एनएससीएन-आईएम ने अगस्त 2015 में दस्तखत किए थे । करीब 18 साल तक चली 80 से ज्यादा दौर की वार्ता के बाद समझौते पर दस्तखत किए गए । पहली सफलता 1997 में उस वक्त मिली जब प्रतिबंधित संगठन के साथ संघषर्विराम समझौते पर दस्तखत किए गए ।

एनजीटी ने गंगा के मुद्दे पर अधिकारियों से उपस्थित होने, सवालों का जवाब देने को कहा

0
0
ngt-call-officials-on-ganga
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण :एनजीटी: ने प्रदूषण नियंत्रण बोडरे और केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे कल अदालत में मौजूद रहें और कानपुर के नालों से गंगा में गिरने वाले जलमल के बारे में सवालों का जवाब दें । एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों को नदी जल में कचरा बहाये जाने के विषय पर अदालत में मिलने का निर्देश दिया । पीठ ने कहा, ‘‘ हम वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संबंधित नगर निगम से एनजीटी कोर्ट नंबर 1 में मिलने का निर्देश देते हैं। सभी अधिकारियों और उनके वकीलों को बैठक में हिस्सा लेना होगा और सवालों के जवाब देने होंगे। ’’ हरित पैनल ने इन्हें निर्देश दिया है कि वे गंगा में कुल जलमल उत्सर्जन और कानपुर के नालों से होने वाले उत्सर्जन के बारे में जानकारी दें और राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकार एवं अन्य योजनाओं के तहत जलमल शोधन संयंत्र की स्थिति के बारे में जानकारी दे । न्यायाधिकरण ने सभी पक्षों से अपने जवाब तैयार रखने को कहा और मामले की सुनवाई एक मार्च के लिए निर्धारित कर दी ।

शहीद की बेटी का मामला: अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0
0
fir-against-whom-threaten-gurmehar
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, सेना के शहीद की बेटी को कथित तौर पर मिली ‘‘दुष्कर्म की धमकी’’ के संबंध में पुलिस ने आज यहां अज्ञात लोगों के खिलाफ यौन शोषण और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर :20: की तरफ से दिल्ली महिला आयोग की शिकायत पर ये प्राथमिकी दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और विशेष पुलिस आयुक्त :दक्षिण-पश्चिम: दीपेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए :यौन शोषण और यौन शोषण के लिए दंड:, 506 :आपराधिक धमकी के लिए दंड: और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा से ऑनलाइन बदसलूकी के संबंध में कल दिल्ली महिला आयोग की तरफ से शिकायत मिली। इसके बाद इलाके के पुलिस उपायुक्त ने उससे बात की और आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई। उसकी शिकायत की साइबर सेल ने जांच की और प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच जारी है।’’ सूत्रों ने कहा कि गुरमेहर को दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी उस इलाके में गश्त कर रहे हैं जहां वो रहती हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उसने फेसबुक पर आए एक संदेश का स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराया है जिसमें एक शख्स ने उसके साथ ‘‘सामुहिक दुष्कर्म’’ और ‘‘उसका अश्लील वीडियो बनाने’’ की धमकी दी थी।

प्रधानमंत्री पर राहुल की टिप्पणी ‘ओछी’ है : नायडू

0
0
rahul-comment-on-pm-shamefull-venkaiyah
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री पर राहुल की उस टिप्पणी को ‘‘ओछी’’ करार दिया है जिसमें राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को आराम की जरूरत है। नायडू ने कहा कि राहुल का बयान विधानसभा चुनावों में हारने के भय और निराशा में दिया गया बयान है। राहुल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि टिप्पणी ऐसा व्यक्ति कर रहा है जिसके पास संसद में आकर महत्वपूर्ण बहस में हिस्सा लेने का धर्य नहीं है और जो ‘‘अचानक देश से गायब’’ होकर विदेश चला जाता है। नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल विदेश में जाने और राजनीतिक परिदृश्य से अचानक गायब होने के अपने अनुभव से कह रहे होंगे.. महत्वपूर्ण बहस में भाग लेने के लिए संसद में भी नहीं आते। वे कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री थके हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस थकी हुई है और लोग इसे हटाना चाहते हैं। यही हो रहा है। अपनी निराशा को ढंकने के लिए वे इस तरह की ओछी टिप्पणी कर रहे हैं।’’ वह उत्तरप्रदेश में राहुल के कथित बयान का जिक्र कर कर रहे थे जिसमें राहुल ने नरेन्द्र मोदी को थका हुआ बताया और कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री का बोझ हल्का कर सकते हैं और फिर से मुख्यमंत्री बनकर उन्हें कुछ आराम दे सकते हैं। इसके बाद राहुल ने कहा कि 2019 में आगामी लोकसभा चुनावों में वे प्रधानमंत्री के सभी बोझ ले लेंगे और उन्हें सत्ता से बाहर भेज देंगे।


अखिलेश को कांग्रेस उपाध्यक्ष की सलाह के जवाब में नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘दिन..रात’’ काम कर रहे हैं और कम समय में 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारतीयों के लिए समर्थन जुटाया है। देश के अंदर कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां वह नहीं गए हैं। कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर प्रधानमंत्री ध्यान नहीं दे रहे हों।’’ नायडू ने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के इस बयान को ‘‘अतिशय और निंदनीय’’ करार दिया कि कश्मीर लगभग हाथ से छूट गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनको लग रहा है कि कश्मीर लगभग भारत के हाथ से निकल गया है क्योंकि केंद्र सरकार ने वहां असहमति को दबाने के लिए कड़ा बल प्रयोग किया है।

यह नोटबंदी नहीं बल्कि नसबंदी है: लालू

0
0
notebandi-or-nasbandi-lalu-yadav
वाराणसी, 28 फरवरी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा पिछले नवंबर को नोटबंदी के फैसले की तुलना 1970 के दशक में जबरन नसबंदी कराये जाने से की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘‘मोदी सरकार ने नोटबंदी नहीं की, बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता की नसबंदी कर दी है जिसमें जनता को बैंकों से अपना ही पैसा निकलवाने के लिए लाइन में लगने पर मजबूर होना पड़ा। वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अजय राय के समर्थन में आज सभा करने पहुंचे लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जुड़वा भाई करार देते हुए कहा कि किसी को यह नहीं मालूम कि दोनों अगले पल क्या करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह ने बिहार में भी कसम खायी थी कि पांच करोड़ लागों को रोजगार देंगे परन्तु बिहार में एक सूई की फैक्टरी तक नहीं लगवाई।

टाटा स्टील के गोपालपुर संयंत्र में उत्पादन शुरू

0
0
tata-steel-gopalpur-starts-production
भुवनेश्वर, 28 फरवरी, टाटा स्टील के हाल में तैयार ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर औद्योगिक पार्क स्थित फैरो-क्रोम संयंत्र में उत्पादन कार्य शुरू हो गया है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है फैरो-क्रेाम का उत्पादन कार्य 25 फरवरी को शुरू हो गया। सभी तकनीकी मानकों का अनुपालन पूरा होने के साथ ही यह उत्पादन शुरू हुआ है। टाटा स्टील के फैरा-एलाय एण्ड मिनरल डिवीजन के कार्यकारी प्रभारी डी.बी. सुंदर रामम ने इस अवसर पर कहा, ‘‘उत्पादन कार्य शुरू होने के साथ ही फैरो क्रोम संयंत्र के चालू होने का काम पूरा हो गया है। संयंत्र के चालू होने के साथ ही ओडिशा में हमारी उपस्थिति और क्षेत्र के औद्योगिक विकास में हमारी भागीदारी को और मजबूती मिलेगी।’’ टाटा स्टील के गोपालपुर औद्योगिक पार्क में 542 करोड़ रपये के शुरआती निवेश के साथ फैरो क्रोम संयंत्र की उत्पादन क्षमता 55,000 टन सालाना है। इस संयंत्र का उद्घाटन 30 नवंबर 2016 को हुआ था। यह संयंत्र अपने आप में पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल काम करने वाला संयंत्र हैं। इसमें अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण वाले उपकरण लगे हैं। संयंत्र से निकलने वाले दूषित जल एवं मल शोधन संयत्र इसमें लगाये गये हैं। संयत्र के भीतर ही शत प्रतिशत जलसंभरण सुविधा भी की गई है जिससे कि संयंत्र की अधिकांश जलापूर्ति की जा सकेगी।


एक जुलाई से लागू होगा जीएसटी : दास

0
0
gst-will-implement-from-july-das
नयी दिल्ली,28 फरवरी, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने आज कहा कि केन्द्र और राज्यों के बीच सहमति बनने से वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी)के इस वर्ष एक जुलाई से लागू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। श्री दास ने आज यहां यूरोप के आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव एंजेल गुररिया के साथ ओईसीडी आर्थिक सर्वेक्षण भारत रिपोर्ट को यहां जारी करने के दौरान संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी के लागू होने पर अार्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने पर केन्द्र और राज्य काम कर रहे हैं। जीएसटी परिषद की पिछली बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि जीएसटी से जुड़े कानूनों के मसौदों पर राज्यों के साथ सहमति बन गयी है और जारी बजट सत्र के दूसरे चरण में इन कानूनों को अंतिम रूप देकर पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा था कि जीएसटी के लिए एक जुलाई सही तिथि हो सकती है। जीएसटी अप्रत्यक्ष कर है इसलिए इसको कभी भी लागू किया जा सकता है। वैसे सरकार के पास 16 सितंबर तक का समय है।

मोदी छोड़ें ‘मन की बात’,अब करें ‘काम की बात’: इबोबी सिंह

0
0
modi-should-do-kaam-ki-baat-instead-of-man-ki-baat
इम्फाल,28 फरवरी, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादों के अनुसार काम शुरू करने की अपील की है और उनसे आग्रह किया है कि वह ‘मन की बात’ छोड़कर अब ‘काम की बात’ करें। श्री सिंह ने आज यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपनी असफलता को आगामी चुनाव में दोहरायेगी। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा केंद्र की सत्ता में आयी है तब से मणिपुर को कई समस्यायें झेलनी पड़ रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पिछले दो साल से केंद्र की सत्ता में है और इससे यहां पर कई समस्यायें उत्पन्न हो गयी हैं। मोदी सरकार नयी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां पर केंद्रीय मंत्रियों ने 90 से अधिक चुनावी दौरे किये लेकिन उन्होंने केवल भाजपा कार्यालय का दौरा किया और पहले से शुरू हो चुकी परियोजनाआें का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जिरीबाम-तुपुल-इम्फाल रेल परियोजना पिछली सरकार के दौरान ही शुरू हो चुकी है लेकिन भाजपा इसके प्रत्येक सुरंग का शिलान्यास करना चाहती है। यहां पर कुल 34 सुरंगें हैं। उन्होंने कहा कि इम्फाल हवाईअड्डा और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण के लिए हवाईअड्डा अधिकारियों को 500 एकड़ भूमि दी जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण और हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़कों के लिए अधिग्रहण का काम 200 करोड़ रुपये की कीमत से पूरा किया गया है और जब प्रधानमंत्री से इस बारे में मदद की मांग की गयी तो उन्होंने एक रुपया भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। यह पार्टी सांप्रदायिक राजनीति कर रही है।

भाजपा आरक्षण खत्म करने की कर रही है साजिश: मायावती

0
0
bjp-is-conspiring-to-eliminate-reservations-mayawati
मऊ 28 फरवरी, बहुजन समाज पाटी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)पर अारक्षण को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाते हुए आज कहा कि बसपा आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देने की पक्षधर है, सुश्री मायावती ने मऊ में चुनावी जनसभाओं का संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस) के एजेंडे पर चलकर दलितों और पिछडो के आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। बसपा आर्थिक आधार पर सवर्णो को भी आरक्षण देने की पक्षधर रही है। बसपा अपने दम पर सूबे में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। भाजपा और सपा दूसरे स्थान के लिए चुनाव लड़ रहे है । उन्होने कहा कि सपा के शासनकाल में चोरी, हत्या, लूट, डकैती, महिला उत्पीडन, जमीन कब्जा करने जैसी घटनाओं से प्रदेश की जनता ऊब चुकी है। प्रदेश में आतंक का माहौल है। विकास का आधा अधूरा काम किया जाता है। इनके प्रचार पर करोडों -अरबों रुपये बेदर्दी से खर्च कर दिया गया। इस धन को कल्याणकारी योजनाओं पर भी खर्च किया जा सकता था। सुश्री मायावती ने कहा कि बसपा ने अपने कार्यकाल में कई विकास योजनाओं को शुरु किया था। सपा ने उनके नाम बदल कर चला रही है। सपा ने चालाकी से महामाया योजना का नाम बदलकर समाजवादी पेंशन योजना कर दिया गया है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल को कदम कदम पर अपमानित किया है, उसका भी सपा को नुकसान उठाना पड़ेगा। दोनो खेमें (मुलायम-शिवपाल) एक दूसरे को हराने में लगे हैं। ऐसे में सपा का बेस वोट बंट जायेगा। सपा शासन में आधिकारियों के तबादले थोक में किये जाते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी सपा के दागी चेहरों के साथ मिलकर गठबंधन कर चुनाव लड रही है। ऐसे में प्रदेश का भला होने वाला नहीं है।

अपने अभियान से पीछे हटी गुरमेहर

0
0
withdrawn-from-your-campaign-gurmehr
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, ट्विटर पर अभद्र टिप्पणियां और धमकियां मिलने के बाद कारगिल के शहीद की बेटी गुरमेहर काैर ने रामजस कालेज में छात्र गुटों के बीच हुई हिंसा के विरोध में शुरु किये गये अपने अभियान से आज पीछे हटने की घोषणा की। गुरमेहर ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की ओर से शांति मार्च अभियान में छात्रों से शामिल होने का आह्वान किया है। गुरमेहर ने कहा “मैं अभियान से पीछे हट रही हूं। सभी काे बधाई। मैं आप से अनुरोध करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दीजिए। मुझे जो कहना था, मैंने कहा दिया। अगर कोई मेरी साहस और बहादुरी पर सवाल करता है तो मैं कहना चाहूंगी कि मैं पहले ही काफी साहस दिखा चुकी हूं।” उन्होंने कहा “यह अभियान छात्रों से जुड़ा हुआ है न कि मुझसे। कृपया बड़ी संख्या में मार्च में शामिल हों। शुभकामनाएं।” दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज के एक कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद और शहला रशीद को बुलाने के मामले ने हिंसक रूप ले लिया था। कॉलेज के एक कार्यक्रम में जेएनयू के इन दोनों लोगों को बुलाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामजस कॉलेज में हंगामा किया था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उनका निमंत्रण वापस ले लिया था। इस दौरान एबीवीपी और आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में हिंसा के विरोध में एनएसयूआई द्वारा शांति मार्च निकाले जाने के आह्वान के बाद सोशल मीडिया पर गुरमेहर को धमकियां मिलने लगी थी।

उत्तर प्रदेश में और चुनाव प्रचार नहीं करेंगी प्रियंका: आजाद

0
0
priyanka-will-not-campaign-in-up-azad
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव प्रचार संबंधी चर्चाओं पर विराम लगाते हुये पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी एवं महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि वे अब राज्य में और चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। श्री आजाद ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि प्रियंका अब प्रचार प्रबंधक की भूमिका में हैं और उनके पास प्रचार के लिये समय नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दोयम दर्जे पर रहने संबंधी चर्चा को खारिज करते हुये श्री आजाद ने कहा, “ कोई दूसरे नंबर पर नहीं है। वे (राहुल एवं अखिलेश) कहीं भी साथ ही जाते हैं ।” उन्हाेंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों की साझेदारी है और इसके तहत सपा 298 तथा कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

1962 में चीन का समर्थन करने वाले सहिष्णुता की बात कर रहे हैं : रिजिजू

0
0
those-who-supported-china-in-1962-now-talking-about-tolerance-kiren-rijiju
नयी दिल्ली. 28 फरवरी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने रामजस काॅलेज घटनाक्रम में वाम चरमपंथियों को आडे हाथों लेते हुए आज कहा ,“1962 की लडाई में चीन का समर्थन” करने वाले अब स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और सहिष्णुता के नाम पर देश में विवाद भड़का रहे हैं। श्री रिजिजू ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा, “राष्ट्रवाद को परिभाषित करने का किसी को अधिकार या विशेषाधिकार नहीं है। हर किसी का व्याख्या करने का अपना तरीका है। राष्ट्रवाद को हम उस समय समझते हैं जब व्यक्तिगत स्तर पर राष्ट्र के लिए योगदान देने की दिशा में कदम उठाते हैं।” उन्होंने कहा कि वाम चरमपंथी आजादी की अभिव्यक्ति के नाम पर “भारत के खिलाफ नारेबाजी करते हैं।” गृह राज्य मंत्री ने कहा कि वे असहिष्णुता के नाम पर झूठी बहस पैदा करते हैं और जब भी कोई जवान शहीद हाेता है ये खुशी मनाते हैं इनकी यही विचारधारा है। चीन के साथ 1962 की लड़ाई में उसका समर्थन करने वाले अब युवाओं का दिमाग प्रदूषित कर रहे हैं। इससे पहले सुबह भी श्री रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी से यह कहते हुए रामजस कॉलेज घटनाक्रम से दूर रहने का अनुरोध किया था कि यह टकराव राष्ट्रवादियों और वाम चरमपंथियों के बीच है तथा यह विचारधारा की लडाई है। उन्होंने ट्वीट किया, “वंशवादी पार्टी कृपया दूर रहें। यह राष्ट्रवादी बनाम चरम वामपंथी विचारधारा की लड़ाई है। लोग तय करेंगे कि मजबूत भारत का निर्माण कैसे होगा।” उल्लेखनीय है कि रामजस काॅलेज में पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के विवादों से घिरे रहे छात्र नेताओं को आमंत्रित किये जाने को लेकर छात्र संगठनों के दो गुटों में टकराव पैदा हो गया था।

एबीवीपी के तिरंगा मार्च के जवाब में आईसा का विरोध मार्च,राजनीतिक दल भी कूदे

0
0
ramjas-row-aisa-nsui-stage-protest-against-abvp-in-north-campus
नयी दिल्ली 28 फरवरी, वामपंथी दलों से जुडे छात्र संगठन आईसा ने रामजस कालेज में हिंसा की घटना के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी तिरंगा यात्रा के जवाब में आज दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में विरोध मार्च निकाला जबकि कांग्रेस से जुडे छात्र संगठन एनएसयूआई ने परिसर में शांति बहाली के लिए सांकेतिक भूख हडताल की। इस बीच राजनीतिक दलों के नेता भी इस मामले में खुलकर सामने आ गये । आईसा की अगुवाई में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सैंकडों छात्रों और शिक्षकों ने खालसा कालेज से कला संकाय तक मार्च निकाला जो बाद में सभा में तब्दील हो गया । मार्च में वाम नेता सीताराम येचुरी और डी राजा तथा जनता दल (यूनाइटेड) के के सी त्यागी भी शामिल हुए जबकि कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भूख हडताल स्थल पर पहुंचे । आईसा ने इस मुद्दे पर पांच मार्च को मंडी हाउस से संसद तक मार्च का भी ऐलान किया । इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करके डीयू में हिंसा के जिम्मेदार ,छात्रा गुरमेहर कौर को धमकी देने तथा भारत -विरोधी नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की । उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रामजस कालेज के बाहर कथित रूप से पुलिस ज्यादतियों के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को नोटिस जारी करके एक माह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है । छात्रों ने कला संकाय में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने तिरंगे के नीचे सभा की । वहां एक काला बैनर भी लगा था जिसपर ‘जस्टिस फार वेमुला ’ लिखा था । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया समेत छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । छात्रों का कहना था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडा यह छात्र संगठन अपनी विचारधारा को देश पर थोपना चाहता है लेकिन उनकी इस कोशिश के खिलाफ लडाई जारी रहेगी। उधर एनएसयूआई के छात्रों ने रामजस कालेज के सामने सुबह से शाम तक भूख हडताल की । एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव लेनी जाधव ने कैंपस में अशांति के लिए एबीवीपी और आईसा दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में हिंसा नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि एबीवीपी और आईसा मे कोई मतभेद है तो उसकी लडाई हिंसा से नहीं वैचारिक तरीके से होनी चाहिए ।


आर्थिक विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

0
0
economic-growth-estimated-at-7-1-percent
नयी दिल्ली 28 फरवरी, सरकार ने नोटबंदी के बाद आर्थिक गतिविधियों में आयी सुस्ती के बावजूद चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत ने अाज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में वित्त वर्ष 2016-17 की राष्ट्रीय आय के दूसरे अग्रिम अनुमान तथा तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) के आंकडे जारी करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि अनुमानित आंकडों से कहीं ज्यादा है लेकिन पिछले साल आधार वर्ष में परिवर्तन के कारण यह परिलक्षित नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 7.0 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

मोदी लोगों को दे रहे सिर्फ झूठे आश्वासन : राहुल गांधी

0
0
modi-is-giving-only-false-assurances-to-people-rahul
इम्फाल,28 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई ठोस कार्य किये बगैर वह लोगों को निरन्तर झूठे आश्वासन देने में मशगूल हैं। श्री गांधी ने यहां हापता कांगजेईबुंग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन कर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड(एनएससीएन)के साथ नागा समझौते पर हुए हस्ताक्षर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी ने इस समझौते के संबंध में उनसे से पूछा। इसके बाद उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह से इस समझौते के बारे जानकारी ली लेकिन श्री सिंह को भी इस समझौते के बारे में अंधेरे में रखा गया था। श्री राहुल ने कहा,“श्री मोदी को ही इसके बारे में जानकारी थी। इसके बारे में कोई और नहीं जानता था।” उन्होंने पूछा कि ‘अच्छे दिन’ का वादा कहां गया? कांग्रेस समझती है कि मणिपुर एक बहुजातीय राज्य है और यहां कोई भी सांप्रदायिक राजनीति का खेल नहीं खेल सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी को भी मणिपुर में क्षेत्रीय सौहार्द को प्रभावित करने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से मणिपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नीति के दबाव में हिंसा न भड़काने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को नफरत फैलाना बंद कर देना चाहिये। उन्होंने पूछा कि पिछले ढ़ाई साल के दौरान प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लिये किया क्या है? श्री गांधी ने कहा,“गरिमा,सम्मान,आत्मसम्मान’मणिपुर की पहचान है और यहां के लोग सम्मान के साथ अपना कार्य करते हैं।” 

हड़ताल से देशभर में बैंकिंग सेवायें ठप

0
0
strike-paralyses-banking-services-in-the-country
नयी दिल्ली,28 फरवरी, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस(यूएफबीयू) के अपनी विभिन्न मांगों काे लेकर आज एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर सभी सावर्जनिक क्षेत्रों, निजी क्षेत्रों, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक के करीब 10 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों के इसमें हिस्सा लेने के कारण देश भर में बैंकिंग सेवायें बुरी तरह प्रभावित रहीं। इस हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध दो संगठन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल ऑर्गेनाइजेश्न ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने हिस्सा नहीं लिया। इस हड़ताल में निजी क्षेत्र के बैंक में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के कर्मचारियों ने इस हड़ताल में हिस्सा नहीं लिया और इन बैंकों में कामकाज जारी रहा। एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचालम ने यूनीवार्ता से कहा कि इस हड़ताल की वजह से करीब 22 हजार करोड़ रुपये के 40 लाख चेकों का भुगतान प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय बैंक संघ(आईबीए), यूएफबीयू की मुख्य श्रम आयुक्त अनिल कुमार नायक के साथ गत 21 फरवरी बैठक आयोजित की गयी थी। इसमें बैंक प्रबंधन के अड़ियल रख के कारण कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। यूएफबीयू जनविरोधी बैंकिंग/श्रम सुधार,श्रमिक संघों के अधिकारों को लेकर सरकार की उल्लंघनकारी कदम और स्थायी नौकरियों को आउटसोर्सिंग करने का विरोध कर रही हैं। यूनियन नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त समय तक किये गये कार्यों के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को मुआवजा, पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट,1972 के तहत उपदान को हटाने, ग्रेच्युटी और नकदीकरण पर आयकर की छूट की मांग कर रहे थे। एआईबीईए के महासचिव ने कहा कि अाईबीए ने यूएफबीयू को लिखा कि यदि आज का हड़ताल वापस लेते हैं तो उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया जायेगा। श्री वेंकटचालम ने कहा कि यूएफबीयू ने हड़ताल का आह्वान किये जाने से पहले मामले के समाधान के लिए आईबीए से बातचीत की पेशकश की थी लेकिन आईबीए अपने फैसले पर अड़ा रहा और उसने कहा कि यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आईबीए इस मुद्दे का हल करना नहीं चाहती है। सीएलसी ने सलाह दी थी कि आईबीए और केंद्रीय वित्त मंत्रालय यूएफबीयू के साथ इस मुद्दे के समाधान के लिए विचार-विमर्श करे और हड़ताल पर रोक लगाये। एक शीर्ष केंद्रीय नेता ने कहा कि आईबीए और वित्त मंत्रालय के नकारात्मक रवैये को देखते हुए हड़ताल के बाद यूएफबीयू के साथ जल्द ही बातचीत करेंगे।

बिहार : महिलाओं और प्रशिक्षित छात्राओं की जिदंगी में महत्वपूर्ण दिन

0
0
women-and-tecer-training
पटना। आज प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। सिस्टर डोराॅथी फर्नांडीस द्वारा आश्रय अभियान नामक गैर सरकारी संस्था संचालित है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. संजीव चैरसिया जी थे। 110 सफल प्रशिक्षित बच्चियों को प्रमाण-पत्र मिला। आज महिलाओं और प्रशिक्षित छात्राओं की जिदंगी में महत्वपूर्ण दिन रहा। आश्रय अभियान के संरक्षण में सिलाई,कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन आदि ट्रेडों का 9 माह तक प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत आश्रयहीन महिलाओं एवं प्रशिक्षित छात्राओं को प्रमाण-पत्र मिला। पटना गांधी मैदान के निकट गांधी संग्राहालय में आश्रय अभियान की निर्देशिका सह सचिव सिस्टर डोराॅथी फर्नांडीस की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीघा विधान सभा के  विधायक डाॅ.संजीव चैरसिया थे। सभी महिलाएं एवं छात्राओं ने टी.वी.टावर, गायघाट,दीघा,कौशल नगर,चितकोहरा एवं मनेर सिलाई केन्द्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किये। कार्यक्रम स्थल गांधी संग्राहालय में प्रशिक्षित महिलाएं और प्रशिक्षित छात्राओं ने अपनी कलाकृति को प्रदर्शित किये। इससे साबित हो रहा था कि इनके शिक्षिकाएं बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दिये हैं और काबिल बना दिये कि जिदंगी में कुछ कर सके। बताते वाली बात है कि महिलाएं और प्रशिक्षित छात्राओं ने अपनी कलाकृतियों को दीवार पर टांगकर प्रदर्शित किये और स्टेज पर आकर माइक से चिल्लाकर साबित करने लगे कि हम खुद्दार हो गये हैं। हमलोगों को पंख लग गयी है। अब संसार में विचरण एवं चुनौती देने लायक बन गयी हूँ। मौके पर महिलाओं एवं प्रशिक्षित छात्राओं ने ओजस्वी भाषण,कविता,गीत आदि प्रस्तुत कर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को मंत्रमुग्ध कर दिये। सोनाली कुमारी ने महिलाओं की भूमिका,हेमलता सिंह ने महिलाओं की समस्या, सूफी परवीन ने लड़कियों की समस्या,गीतांजलि ने क्या-क्या सीखे, अंजलि ने हुनर,रूचि ने महिला सशक्तिकरण, मनीषा सिंह ने भाषण, खुशबू,नीरा,सूफी ने गाना, मिन्नता, अमरीता,रेखा आदि ने गीत एवं असगरी ने कविता गाकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाली आश्रय अभियान की निर्देशिका सह सचिव सिस्टर डोराॅथी फर्नांडीस ने कहा कि हमें या अभिभावकों को अपने बच्चियों को इतना हुनरमंद अवश्य ही बना देना चाहिए कि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके। वह किसी का बोझ न बनें। दुर्भाग्य से आज की महिलाएं सिर्फ अपने पति या पुरूष वर्ग पर आश्रित रहते हैं। जिससे पुरूष वर्ग के सामाजिक,आर्थिक, शारीरिक,मानसिक, राजनैतिक आदि शोषण को सहने को बाध्य हो जाते हैं। हमलोगों ने खुद्दार बनने का द्वार खोल रखा है। आप आएं और प्रशिक्षण उपरांत खुद्दार बन जाएं।   आगे सिस्टर डोराॅथी फर्नांडीस ने कहा कि सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय से महिलाओं की समस्या, स्वावलम्बन एवं महिला सशक्कितकरण पर जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। इस तरह की अपील कर रही हूँ। यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जो 110 महिलाएं और छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं उनमें से लगभग 60 महिलाएं और छात्राओं ने अपने परिवार के आर्थिक कठिनाइयों को पार कर देने मेेें योगदान देने लगी हैं। उनके परिवार में आर्थिक दिक्कत कम से कम होने लगी है। इसके बावजूद भी महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है। अनेकानेक योजनाएं हैं उससे किस तरह से हम लाभ उठा पाएंगे। इस तरह कुशलता होने की जरूरत है।  दीघा विधान सभा के विधायक डाॅ. संजीव चैरसिया ने कहा कि आश्रय अभियान के द्वारा बहुत ही सुन्दर कार्य किया जा रहा है। गांवघर की महिलाओं और बच्चियों को निकालकर हुनरमंद किया जा रहा है। इस योग्य बनाया जा रहा है कि अपने पैरों पर खड़ा हो सके। आश्रय अभियान को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। साथ में केन्द्र का विस्तार करने पर बल दिया। अभी 6 जगहों पर ही केन्द्र है। इसे एक दर्जन तक कर लेना चाहिए।

बिहार : दो दिनों के अंदर आवेदन को अग्रसारित कर देंगे सिविल सर्जन

0
0
report-will-forwrd-cs
पटना। पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-19 में स्थित है यारपुर मुसहरी। यहां पर मुसहर समुदाय के महादलित रहते हैं। इसी मुसहरी में स्व. राजदेव मांझी के परिवार भी रहते हैं। विधवा धर्मेन्द्ररी देवी के 3 बच्चे हैं। सबसे छोटा चिंटू कुमार हैं जिसे किडनी की बीमारी हो गयी है। चेहरे पर सूजन हो गया है। बहुत ही दुलारा और प्यारा बच्चा है। खाने के शौकिन है मछली पर जोर देता है। पड़ोसी के घर में मछली पकने पर पड़ोसी चिंटू को बुलाकर मछली और भात खिला देते हैं। खैर, स्व. राजदेव मांझी की मौत के बाद परिवार की पूर्ण जिम्मेवारी धर्मेन्द्ररी देवी पर आ गयी है। बाहर जाकर रद्दी कागज आदि चुनकर लाती और बेचने के बाद चूल्हा जलता है। इसमें शाहिल कुमार भी हाथ बटाता है। मां और बेटा रद्दी कागज चुनने जाते हैं। कभी भी शाहिल कुमार के हाथ में स्कूल बैंग नहीं रहा। हमेंशा कद से बड़ा बोरा ही रहता मां और बेटा कूड़ों के ढेर पर किस्मत तलाशने गये हैं। तकदीर तेज है कि धर्मेन्द्ररी देवी की बड़ी बेटी घर पर है। वह चिंटू कुमार की देखरेख कर रही है। उससे चिंट कुमार के बारे में पूछताछ करने के क्रम में पड़ोसी भी आ जाते हैं। पड़ोसी ही खुलासा करते हैं कि चिंटू कुमार को किडनी की बीमारी हो गयी है। चिकित्सकों को दिखाया गया है। काफी पैसा खर्च करने के बाद भी सुधार नहीं है। चिकित्सकों द्वारा फाइडिंग कर किडनी रोग बता दिया है। उपस्थित लोगों से कहा गया कि सरकार के पास मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष है। इस कोष से चिंटू कुमार का इलाज संभव है। इसके लिए आवेदन लिखना पड़ेगा। पटना जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पास आवेदन देना पड़ेगा। इस आवेदन पर सिविल सर्जन अनुशंसा कर स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख के पास आवेदन अग्रसारित करेंगे। निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसके बाद राशि की स्वीकृति होगी।


सिविल सर्जन कार्यालय में जाकर 27 फरवरी,2017 को आवेदन दिया गया। इस आवेदन का विषय है महादलित मुसहर समुदाय के स्व. राजदेव मांझी के पुत्र चिंटू कुमार को किडनी में झिल्ली पड़ गया है। इसके इलाज की व्यवस्था करने के संबंध में। आगे लिखा गया है कि सीएम नीतीश कुमार के आवास की दूरी 1 किलोमीटर पर है यारपुर मुसहरी। महादलित मुसहर समुदाय के लोग फटेहाल जीवन बीता रहे हैं। इन महागरीबों के घरों में महारोग घुसपैठ कर लिया है। स्व. राजदेव मांझी के पुत्र चिंटू कुमार (3 वर्ष) को किडनी में झिल्ली हो गया है। राजदेव मांझी और धर्मेन्द्ररी देवी के सहयोग से 3 बच्चे हैं। खुशबू कुमारी, शाहिल कुमार और चिंटू कुमार। धर्मेन्द्ररी देवी और शाहिल कुमार रद्दी कागज आदि चुनने जाते हैं। खुशबू कुमारी 3 साल के चिंटू कुमार की देखभाल करती हैं। इस बीच चिंटू कुमार बीमार पड़ गया। सूजन चेहरा पर हो गया। 14.09.2016 को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में लिया गया। किडनी के ऊपर झिल्ली आ जाने की बात सामने आयी। इसके बाद इलाज हो सका। 24.12.2016 को निजी क्लिनिक में दिखाया गया। अभी तक गरीब परिवार हजारों खर्च कर चुके हैं। अतः आपसे आग्रह है कि इलाज की व्यवस्था करा दी जाय। सिविल सर्जन, पटना डाक्टर गिरिन्द्र शंकर सिंह ने 27 फरवरी,2017 को कहा कि आवेदन को 2 दिनों के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख के कार्यालय में अग्रसारित कर देंगे। अब देखना है कि कितना जल्द चिंटू कुमार को इलाज संभव हो पा रहा है?

मजे की बात है आश्रय अभियान नामक एनजीओ के कार्यकर्ता राह में मिले। उनको कहना है कि अभी-अभी यारपुर मुसहरी में जाकर सर्वें किया गया है। उनको सर्वें के दरम्यान कोई भी किडनी रोग से पीड़ित नहीं है। जब पूर्ण जानकारी दी गयी कि सर्वेवर का होश हवा में तैर गया। उन लोगों ने चाहा कि सिविल सर्जन,पटना को प्रेषित आवेदन दें दे। एक सर्वेवर ने मोबाइल से आवेदन का फोटो लिया। आश्रय अभियान में सिस्टर दौरेथी फर्नाडिस जुड़ी हुई हैं। विख्यात समाजसेवी हैं। सिस्टर दौरेथी अवश्य ही चिंटू कुमार की सुधि लेगीं। 
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images