Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

खबर मधुबनी से 01 मार्च !!

0
0
जिले के कई  पदाधिकारियों का संपत्ति विवरण जमा नहीं 

मधुबनी, 01 मार्च; अपर समाहत्र्ता, मधुबनी -सह- नोडल पदाधिकारी, चल-अचल संपत्ति विवरणी कोषांग, श्री दुर्गानंद झा ने बताया कि जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निदेष के बाद भी जिले के कई निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियांे द्वारा अपनी संपत्ति की विवरणी कोषांग में जमा नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी का पूर्व से ही निदेष है कि 28 फरवरी, 17 तक जिन निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों द्वारा संपत्ति विवरणी जमा नहीं करायी जाएगी, उनका फरवरी माह का वेतन अवरूö रहेगा। श्री झा ने कहा कि कई प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, कई कार्यपालक अभियंता, सीडीपीओ, कई महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित तिथि तक संपत्ति विवरणी जमा नहीं कराना खेद जनक है। मधुबनी कोषागार से संबंधित 66 एवं झंझारपुर कोषागार से संबंधित 27 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों द्वारा अभी तक संपत्ति विवरणी जमा नहीं करायी गयी है। उन्होनें कहा कि ऐसे सभी पदाधिकारियों के विरूद्द प्राथमिकी दर्ज करने का निदेष दिया जा रहा है।


एनएच-57 पर हर पल दुर्घटना की आशंका

madhubani news
फुलपरास, फुलपरास में रविवार एवं गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के लिए आज तक एक अदद मुक्कमल स्थान का चयन नहीं हो पाया है. विगत करीब तीस पैंतीस वर्षों से स्थानीय लोगों की जरुरतों को पूरा करने वाला यह ग्रामीण हाट शुरुआती दौर में फुलपरास लौकहा स्टेट हाईवे-51 पर लगता था. वर्षों बाद इसे खिसका कर भूतही बलान के पश्चिमी तटबंध पर ले जाया गया. फिर जब विभाग ने दविश दिया तो यह राष्ट्रीय राज मार्ग-57 के सर्विस रोड पर लगने लगा. बहरहाल स्थिति यह है कि हटिया पर दूकानदारों की संख्या बढ़ने से इसके स्वरुप में विस्तार हुआ तथा खिसकते खिसकते हटिया का फैलाब राष्ट्रीय राज मार्ग-57 के मेन कैरेज-वे तक पहुंच गया है. हटिया के दोनों दिन (गुरुवार एवं रविवार को) राष्ट्रीय राज मार्ग-57 पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बेखौफ हटिया पर आये ग्राहक तथा दूकानदार पूरी निश्चिन्तता से एनएच-57 पर विचरण करते देखे जा सकतें हैं. मेन कैरेज-वे पर लोग छोटी गाड़ियों को खड़ी कर हटिया के लिए लाए गए सब्जियों की खेप को उतारते चढ़ाते रहतें हैं. हटिया के ग्राहक मुख्य सड़क पर साइकिल, मोटर साइकिल एवं अन्य प्रकार के वाहनों को खड़ी कर साप्ताहिक हाट के कार्यों को निवटाते हैं. बात अगर सड़क दुर्घटनाओं की करें तो हटिया वाली जगह के ठीक उपर एनएच-57 में तीक्ष्ण मोड़ होने के कारण महीने में कई कई बार सड़क से गुजरते भारी वाहनों के टायर बमगोले के तरह फटते रहते हैं. कुछ वर्ष पहले एक टैक्टर इसी हटिया वाली जगह पर दुर्घटनाग्रस्त होकर सर्विस रोड पर नीचे आ गिरा था. संयोगवश उस दिन हटिया का समय नही था. सारी बातों की जानकारी होने के बावजूद सरकारी तंत्र लोगों की इस संभावित परेशानी से पूरी तरह निश्चिन्त नजर आ रहा है. राष्ट्रीय राज मार्ग-57 के अनुरक्षण एवं इस पर घटने वाली दुर्घटनाओं को न्यूनीकृत करने में लगे एजेंसी तक मामले को लेकर निश्चिन्त है. सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण तक से एजेंसी को कोई सरोकार नहीं दिख रहा है. स्थानीय विधायक गुलजार देवी भी कई बार अधिकारियों को राष्ट्रीय राज मार्ग-57 के सर्विस रोड पर से हटिया को हटाकर किसी महफूज जगह पर ले जाने की बात कह चुकी हैं. विभिन्न अखबारों में भी कई बार इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. हाट से सरकारी राजस्व की वसूली तक होती है. फिर भी हटिया के दूकानदारों एवं उस पर आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितना संवेदनशील है, इसका सिस भर लगाया जा सकता है. अनुमंडल पदाधिकारी को स्थिति के बावत बताये जाने पर उन्होंने अंचल अधिकारी को तत्काल इस संदर्भ में निर्देश देने की बात कही है.

ट्रक से कुचक कर एक की मौत 

पंडौल थानाक्षेत्र के बलहा में ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गई | मौत के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सकरी मधुबनी मुख्य सड़क जाम कर मृर्तक को बीस लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे | जिसके बाद सदर एसडीओ व डीएसपी के पहुँचने के बाद ही जाम हटा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया | घटना स्थल पर मिली जानकारी के अनुसार अरेर निवासी राम सागर के पुत्र सूरज कुमार सहनी के मैट्रिक का परीक्षा केंद्र पंडौल ब्रहमोत्र स्थित बालिका उच्च विद्यालय में था | जिसके लिये छात्र के होने वाले बहनोई जीतन सहनी 34 वर्ष पिता दिलीप सहनी ग्राम नरकटिया बासोपट्टी के साथ घर से अपने काले उज्ले रंग के पल्सर एमएच 03 सीसी 0994 से पंडौल के लिए निकाला था | पंडौल थाना क्षेत्र के बलहा में पंडौल की ओर से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई | जिसके बाद बाइक चालक जीतन सहनी की ट्रक रौंदता चला गया जबकि दूसरा बाइक सवार छात्र घायल हो गया | घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को भी पकड़ लिया तथा ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि ट्रक चालक भागने में कामयाब हो गया | जानकारी के अनुसार मृतक का छेका हो चूका था तथा 23 अप्रैल को शादी होनी थी | वही मृतक पांच बहन का एकलौता भाई था वही मुर्तक की होने वाली पत्नी भी मैट्रिक की परीक्षा दे रही है | दुर्घटना के बाद लोगों ने मधुबनी सड़क को जाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा के तौड़ पर बीस लाख की मांग कर डीएम को बुलाने की मांग पर अरे रहे | सड़क जाम के चार घंटे बाद दल बल के साथ पहुंचे सदर एसडीओ शाहिद परवेज़ व सदर डीएसपी कुमार इन्द्र प्रकाश ने काफी प्रयास के बाद भी शव के साथ सड़क पर बैठी महिलाये हटने का नाम नहीं ले रही थी | स्थानीय प्रमुख आशा देवी,उपमुखिया हिरा लाल दास,संजय सहनी व एसएफआई के नगर सचिव जिवछ कुमार के काफी मान मनोवल के बाद महिलाओं को हटाया गया | पीड़ित परिवार को तत्काल 23 हज़ार की राशी दी गई जबकि अन्य सरकारी लाभ के लिए एसडीओ की ओर से आश्वासन दिया गया | इस बिच बीडीओ विभु विवेक,सीओ राजीव रंजन, पंडौल थाना अध्यक्ष अनिल कुमार के इलावा सकरी थानाध्यक्ष एसएन गुप्ता, व नगर थाना से भी पुलिस मौजूद रही  |     

चौथी तिमाही में बेहतर रहेगी विकास दर, नोटबंदी का असर नहीं: जेटली

0
0
no-impact-of-demonetization-growth-rate-in-the-fourth-quarter-will-improve-jaitley
नयी दिल्ली 01 मार्च, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आर्थिक विकास दर तीसरी तिमाही से बेहतर रहेगी क्योंकि तंत्र में नकदी की उपलब्धता बढ़ रही है और वैश्विक स्तर पर मंदी के बाद पहली बार अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती दिख रही है। श्री जेटली ने ब्रिटेन की यात्रा से लौटने पर डीडी से चर्चा में कहा कि दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में विकास दर सात फीसदी रही है जिससे स्पष्ट हो गया है कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर असर नहीं हुआ है। उन्होंने कृषि क्षेत्र के विकास का उल्लेख करते हुये कहा कि विनिर्माण क्षेत्र की भागीदारी भी अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि तंत्र में नकदी की उपलब्धता तेजी से बढ़ रही है और मांग बढ रही है। इसके साथ ही आर्थिक मंदी के बाद पहली बार वैश्विक स्तर पर सुधार के दिखा है जिससे चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। श्री जेटली ने कहा कि तीसरी तिमाही के जो आंकडे हैं उससे ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर कृषि क्षेत्र के प्रभावित होने के दावे स्वत: समाप्त हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार के 500 और एक हजार रुपये के पुराने नोटों का प्रचलन बंद करने के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई अर्थशास्त्रियों ने नोटबंदी से आर्थिक विकास में दो फीसदी तक की कमी आने की आशंका जतायी थी।

हार्वर्ड पर भारी पडा हार्ड वर्क : मोदी

0
0
hard-work-heavily-on-harvard-modi
देवरिया/महराजगंज 01 मार्च, नोटबंदी की मुखालफत करने के लिये विपक्ष को आडे हाथों लेते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि नोटबंदी के फैसले को अर्थव्यवस्था के लिये घातक बताने वाले हार्वर्ड के लोगों को जनता ने हार्ड वर्क कर करारा जवाब दिया है। नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे महराजगंज और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक अन्य जिले देवरिया में एक के बाद एक चुनावी रैलियों ने श्री मोदी ने कहा “ हार्वर्ड के लोग नोटबंदी को गलत बताते थे। कहते थे कि अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हार्वर्ड पर हार्ड वर्क भारी रहा। ” उन्होने कहा कि विपक्ष का तर्क था कि नोटबंदी से उद्योग बंद हो गए। देश पूरी तरह पिछड़ गया। बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स ने इसका आकलन किया और माना कि नोटबंदी से देश की विकास दर बढ गयी। मजदूरों, किसानों, मेहनतकश लोगों, जवानों ने दिखा दिया कि हार्ड वर्क वालों में ज्यादा दम होता है। देश ने देख लिया कि हार्वर्ड वालों और हार्ड वर्क वालों की सोच क्या है। नोटबंदी के दौरान लोगों ने विकास पर आंच नहीं आने दी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए श्री मोदी ने कहा कि कल मणिपुर की एक रैली में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि वह चाहते हैं कि कोई अगर लंदन में नारियल जूस मांगे तो उस पर 'मेड इन मणिपुर'लिखा हो। उन्हे पता होना चाहिये कि संतरा और मुसम्मी का जूस होता है,नारियल में पानी होता है और नारियल मणिपुर में नही केरल में बहुतयात में मिलता है।

गुप्टिल की रिकार्ड पारी टेस्ट टीम में वापसी के लिये पर्याप्त नहीं : कोच

0
0
guptill-inning-not-enough-for-test-selection
वेलिंगटन, दो मार्च,  न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में रिकार्ड शतकीय पारी उनकी टेस्ट टीम में वापसी के लिये पर्याप्त नहीं है। गुप्टिल ने हैमिल्टन में 138 गेंदों पर नाबाद 180 रन बनाये जिससे न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर करायी। यह किसी कीवी बल्लेबाज की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी है। हेसन ने गुप्टिल की पारी को बेजोड़ करार दिया लेकिन उन्होंेने कहा कि इस 30 वर्षीय बल्लेबाज को पहले भी टेस्ट स्तर पर आजमाया जा चुका है लेकिन वे सफल नहीं रहे। उन्होंने कहा कि गुप्टिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना जाएगा। हेसन ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, ‘‘वह टेस्ट टीम में नहीं है। आप अभी मार्टिन के रिकार्ड को देख लीजिए और फिर फैसला करिये। विश्व भर में खिलाड़ियों के कई उदाहरण हैं जो एक प्रारूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन अन्य में नहीं और इसलिए तीन अलग अलग प्रारूप हैं। ’’ गुप्टिल का वनडे में औसत 43.98 है लेकिन टेस्ट मैचों में उन्होंने 29.38 की औसत से ही रन बनाये हैं। उन्होंने पिछले साल भारत दौरे के बाद टेस्ट टीम से हटा दिया गया था। उन्होंने भारतीय दौरे में छह पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया था। 

जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

0
0
jayashankar-meet-nsa-usa
वाशिंगटन, दो मार्च, विदेश सचिव एस जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल मैकमास्टर से मुलाकात की और आतंकवाद से निपटने, द्विपक्षीय रिश्तों एवं भारत-अमेरिकी संबंधों को और आगे ले जाने के तरीकों पर बातचीत की। जयशंकर और मैकमास्टर के बीच यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैकमास्टर को 10 दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर नियुक्त किया है। समझा जाता है कि व्हाइट हाउस में हुयी इस बैठक में दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधों, आतंकवाद से निपटने और रक्षा साझेदारी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया । जयशंकर प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रयान से भी मिले और उनसे दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। भारतीय विदेश सचिव जयशंकर से मुलाकात करने के बाद रयान ने एक बयान में कहा, ‘‘ अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों की जड़ें लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता के साझे मूल्यों से जुड़ी हैं। ’’ रयान ने कहा, ‘‘ अहम साझेदारी को आगे बढ़ाने का हमारे पास एक बढ़िया मौका है और हम आर्थिक एवं सुरक्षा सहयोग के तरीकों पर चर्चा के जरिए ऐसा कर सकते हैं। ’’


अमित शाह ने मणिपुर में आर्थिक नाकाबंदी खत्म करने का वादा किया

0
0
amit-shah-promis-to-manipur
इम्फाल, दो मार्च, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वादा किया कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में जारी अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी खत्म कर दी जाएगी और कहा कि उग्रवाद प्रभावित राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने को प्राथमिकता दी जाएगी। शाह ने कल यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘हमारा पहला काम अनश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी खत्म करना होगा और राज्य को बंद एवं नाकाबंदियों से मुक्त कराने के लिए सभी कोशिशें की जाएंगी।’’ उन्होंने उग्रवाद प्रभावित राज्य में कानून व्यवस्था बहाल करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, ‘‘कानून व्यवस्था बहाल की जाएगी और राज्य में संघर्ष की स्थिति को सुलझाने को प्राथमिकता दी जाएगी।’’ भाजपा अध्यक्ष ने नगा समझौते की तरफ संकेत करते हुए आश्वस्त किया कि इससे राज्य की क्षेत्रीय अखंडता प्रभावित नहीं होगी जिसका भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। विकास के एजेंडा को आधार बनाते हुए शाह ने पांच सालों में मणिपुर को एक ‘‘आदर्श राज्य’’ बनाने का वादा किया और साथ ही मौजूदा कांग्रेस सरकार पर क्षेत्र की पर्यटन क्षमता का दोहन ना करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के पर्यटन क्षेत्र में विशाल क्षमता है जिसका कांग्रेस ने पिछले 15 साल के अपने शासन में इस्तेमाल नहीं किया। भाजपा सत्ता में आने पर मणिपुर को एक आदर्श राज्य बनाएगी।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सब को पेयजल मुहैया कराया जाएगा और सड़कों की हालत सुधारी जाएगी। इससे पहले दिन में शाह ने कंेद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पूर्व विधायक वाई एरावत के साथ वांगखेई विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया, जहां वह करीब दस घरों में गए और लोगांे से पार्टी के लिए वोट मांगा।

सीबीआई ने एमब्रेयर सौदे की जांच के तहत कथित बिचौलिए से पूछताछ की

0
0
cbi-investigation-in-embreyar-del
नयी दिल्ली, दो मार्च, सीबीआई ने भारत के साथ 20 करोड़ 80 लाख डॉलर का सौदा करने के लिए विमान निर्माता एमब्रेयर द्वारा कथित कमीशन दिए जाने की जांच के संबंध में कारोबारी विपिन खन्ना का बयान दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी सौदा करने के लिए कमीशन के तौर पर 57 लाख डॉलर के कथित भुगतान की जांच कर रही है। तीन विमानों के इस सौदे पर वर्ष 2008 में एमब्रेयर के साथ हस्ताक्षर किए गए थे। इन विमानों का इस्तेमाल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को करना था। भारत के रक्षा खरीदारी नियमों के अनुसार रक्षा सौदों में बिचौलियों की सख्त मनाही है। उन्होंने कहा कि खन्ना से कुछ लोगों के साथ उसके कथित संबंधों के बारे में भी पूछताछ की गई। ऐसा समझा जाता है कि खन्ना ने सौदे को प्रभावित करने के लिए इन लोगों से संपर्क किया था। खन्ना सीबीआई द्वारा दायर प्राथमिकी में संदिग्ध है। एजंेसी को सौदे के बारे में अमेरिका से रिकॉर्ड मिले हंै। इन दस्तावेजों के आधार पर सीबीआई ने खन्ना से कथित कमीशन के धन से संबंधित लेन देन के बारे में भी पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि 87 वर्षीय खन्ना को जांच के संबंध में फिर से बुलाया जा सकता हैं। ब्राजील के एक समाचार पत्र ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने सौदे करने के लिए सउदी अरब एवं भारत में बिचौलियों की सेवाएं ली थीं।

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 13 मछुआरों को गिरफ्तार किया

0
0
srilnka-arrest-13-indian-fisherman
रामेश्वरम, :तमिलनाडु: दो मार्च, श्रीलंकाई नौसेना ने 13 मछुआरों को आज तब गिरफ्तार कर लिया जब वे कच्चातीवू के पास मछली पकड़ रहे थे। मत्स्य पालन विभाग के संयुक्त निदेशक अमला ज़ैवियर ने कहा कि रामेश्वरम के रहने वाले चार मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना कर्मी वाडामराची ले गए जबकि नगापत्तिनम जिले के अक्कारइपेत्तयी के नौ अन्य को कानगेसन्थुरई ले जाया गया है। श्रीलंकाई नौसेना ने उनकी दो नौकाओं को भी जब्त कर लिया। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मछली पकड़ने के 20 से ज्यादा जालों को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया।


‘नोटबंदी से ढाई महीने पहले ही शुरू हो गयी थी 2,000 के नये नोटों की छपाई’

0
0
2000-note-print-before-demonetization
इंदौर, दो मार्च, सूचना के अधिकार :आरटीआई: से खुलासा हुआ है कि आरबीआई के पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक इकाई ने सरकार की नोटबंदी की घोषणा से करीब ढाई महीने पहले ही 2,000 रपये के नये नोट छापना शुरू कर दिया था, जबकि 500 रपये के नये नोटों की छपाई का काम विमुद्रीकरण के पखवाड़े भर बाद आरंभ हुआ था। मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने आज ‘पीटीआई.भाषा’ को बताया कि उनकी आरटीआई अर्जी पर भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्रायवेट लिमिटेड :बीआरबीएनएमपीएल: से मिले जवाब के जरिये यह अहम जानकारी हासिल हुई है। बंेगलुर स्थित बीआरबीएनएमपीएल के एक अधिकारी ने जवाब में बताया कि इस इकाई में 2,000 रपये के नये नोटों की छपाई का पहला चरण 22 अगस्त 2016 को शुरू किया गया था, जबकि 500 रपये के नये नोटों की छपाई का पहला चरण 23 नवंबर 2016 आरंभ हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक :आरबीआई: द्वारा वर्ष 1995 में स्थापित कम्पनी ने गौड़ की आरटीआई अर्जी के एक अन्य सवाल पर बताया कि इस इकाई में 500 रपये के पुराने नोटों की छपाई का आखिरी चरण 27 अक्तूबर 2016 को खत्म हुआ था, जबकि 1,000 के पुराने नोटों की छपाई का आखिरी चरण 28 जुलाई 2016 को समाप्त हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 की रात अपने टेलीविजन संदेश में घोषणा की थी कि 500 और 1,000 रपये के नोट अब वैध नहीं रहंेगे।

स्थायी शांति की राह दिखाता है योग : मोदी

0
0
yoga-show-pece-modi
रिषिकेश, दो मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से जूझ रहे विश्व में योग स्थायी शांति की राह दिखाता है। यहां परमार्थ निकेतन में गंगा नदी के तट पर कल से शुरू हुए सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि योग महज एक कसरत नहीं है बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के जरिये शांति प्राप्ति का एक रास्ता है। स्वयं प्रतिदिन योग करने वाले मोदी ने कहा कि योग व्यक्ति को प्रकृति के करीब ले जाता है और उसके शरीर तथा दिमाग की पूरी प्रणाली को अनुशासित करता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य देने वाले इस प्राचीन भारतीय कला का लंबे समय तक और नियमित अ5यास ऐसी चेतना की ओर ले जाता है जिसमें मैं और हम एक दूसरे में मिलकर एक हो जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग व्यक्ति का दृष्टिकोण स्वयं से समाज तक विस्तारित कर देता है। श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि यह अहं से लेकर वयम तक की यात्रा है।

मोदी अगडी जाति के,इसलिये करते हैं आरक्षण का विरोध : मायावती

0
0
modi-wants-to-end-reservations-mayawati
भदोही/चंदौली 02 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर निशाने पर लेते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि खुद को पिछडा बताने वाले श्री मोदी वास्तव में अगडी जाति के है और इसलिये वह आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। चंदौली और भदोही में आयोजित चुनावी रैली में सुश्री मायावती ने कहा “ नरेंद्र मोदी पिछड़े नहीं बल्कि अपर कास्ट के हैं। गुजरात में अपनी जाति बदलकर खुद को पिछड़ा बताते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछड़े, दलितों, आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहती है। मंडल कमीशन के जरिये पिछडों को आरक्षण मिलने पर भाजपा ने इसका विरोध किया था। तत्कालीन विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार को गिरा दिया था। भाजपा कभी भी पिछडों के हित के लिए काम नहीं करेगी।” उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री का हर चुनावी जनसभा में ये कहते है कि सपा और बसपा मिले हुए हैं मगर उनकी बात पर कोई यकीन नहीं कर सकता है। इतना जरूर है कि राजनीतिक स्वार्थ की वजह से श्री मोदी सपा से मिले हुए हैं। इसी वजह से वर्ष 2014 से भाजपा ने सपा सरकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ” सुश्री मायावती ने कहा कि देश के बड़बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पूर्ण बहुमत लेने की कोरी और हवा हवाई बातें कर रहे हैं मगर उनका मंसूबा पूरा होने वाला नही है। बसपा की जीत तय है और मान्यवर कांशीराम का सपना साकार होगा। प्रदेश में बसपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इसलिए विरोधियों के झांसे में न आएं और बसपा को ही वोट दें।

पांच पदक के साथ भारत को विश्वकप में पांचवां स्थान

0
0
shooting-india-finishes-fifth-at-issf-world-cupनयी दिल्ली, 02 मार्च, मेजबान भारत को यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ विश्वकप (राइफल-पिस्टल-शॉटगन) में एक स्वर्ण सहित पांच पदकों के साथ पांचवां स्थान मिला। विश्वकप में शुक्रवार को मिश्रित टीम स्कीट ग्रां प्री स्पर्धा होनी बाकी है लेेकिन इसका परिणाम आधिकारिक पदक तालिका में नहीं जुड़ना है। भारत के खाते में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक रहे। वह चीन, इटली, आस्ट्रेलिया और जापान के बाद पांचवें नंबर पर रहा। भारत का विश्वकप में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। पिस्टल किंग जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल में स्वर्ण और 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। अंकुर मित्तल ने पुरुष डबल ट्रैप में रजत और अमनप्रीत सिंह ने पुरुष 50 मीटर पिस्टल में रजत जीता। पूजा घाटकर ने महिला एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। गुरुवार को पुरुष स्कीट का खिताब इटली के रिकार्डो फिलीपेली ने हमवतन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन गैब्रियल रोसेटी को हराकर जीता। राेसेटी को रजत मिला जबकि आस्ट्रेलिया के पॉल एडम्स को कांस्य पदक मिला। भारत के सिराज शेख ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये क्वालिफाइंग में 121 का स्कोर किया। लेकिन फाइनल में पहुंचकर वह छठा स्थान ही हासिल कर सके। सिराज का स्कीट में सात वर्षाें में यह पहला विश्वकप फाइनल था। वह इससे पहले अबुधाबी में एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे थे।

किसानों का कर्जा माफ करने के लिये चुनाव जीतने की जरूरत नहीं है मोदी जी : राहुल

0
0
farmer-loan-waiv-of-no-need-to-win-elections-mr-modi-rahul
महराजगंज 02 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुये कटाक्ष किया कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार किसानों की कर्ज माफी तत्काल कर सकती है और इसके लिये उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने की कोई जरूरत नहीं है। श्री गांधी ने आज यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “ मोदी जी कहते हैं विकास करने के लिये 56 इंच का सीना होना चाहिए। यदि उनके पास सीना है तो किसानों का कर्ज माफ करके दिखायें। झूठे वायदे करने से जनता का भला नहीं होने वाला है। ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार जब चाहे किसानों का कर्ज माफ कर सकती है। इसके लिए विधानसभा का चुनाव जीतने की जरुरत नहीं है। श्री गांधी ने कहा कि मनमोहन सरकार ने एक झटके में किसानों के करीब 70 हजार करोड रुपये का कर्ज माफ कर दिया था। इसके लिए किसी विधानसभा का चुनाव जीतने की जरुरत नहीं थी। केन्द्र सरकार के यह अधिकार क्षेत्र में है। प्रधानमंत्री की यदि नीयत साफ है तो कर्जमाफी को उत्तर प्रदेश चुनाव से क्यों जोड़ रहे हैं। केन्द्र को कर्जमाफी का अधिकार है।

गेस्ट अध्यापकों के वेतनमान बढ़ाने को उपराज्यपाल की मंजूरी

0
0
lt-governor-approv-increase-the-scale-of-guest-teachers
नयी दिल्ली, 02 मार्च, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट अध्यापकों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आने वाले वर्षो में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिये शिक्षा सुधार और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही अधिक से अधिक अध्यापकों की भर्ती करेगी । श्री सिसोदिया ने बताया कि उपराज्यपाल से मंजूरी मिल जाने के बाद पीजीटी गेस्ट अध्यापक का वेतन 21 हजार रूपये से बढ़कर 34 हजार मासिक हो जायेगा । टीजीटी को अब 33 हजार रूपये वेतन मिलेगा । पहले यह 18 हजार रूपये था। सहायक अध्यापक का वेतन 16 हजार से 32 हजार रूपये हो जायेगा । उन्होंने कहा कि वेतनमान बढ़ने की मंजूरी मिल जाने से अध्यापकों का सम्मान बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश चुनाव में भेदभाव की राजनीति का जवाब देगी जनता : अरुण जेटली

0
0
peopul-will-respond-to-the-politics-of-discrimination-in-up-election-arun-jaitley
वाराणसी, 02 मार्च, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (सपा)गठबंधन एवं बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) पर एक बड़े वर्ग के साथ भेदभाव कर सत्ता एवं रोजगार से उन्हें दूर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से उपेक्षा झेल रहे लोग अब विद्रोह पर उतर आये हैं और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता लाने का मन बना चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे श्री जेटली ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता विकास के मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में खड़ी है। इसका अंदाजा गत पांच चरणों के मतदान को देखने से लगता है। उन्होंने कहा कि अगले दो चरणों में भी उसी प्रकार के रुझान देखने को मिलेंगे और भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी करने के बाद कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था खराब होने एवं जीडीपी कम होने का अनुमान लगाया था, लेकिन उसके बाद सात फीसदी जीडीपी की रफ्तार के आंकड़े आने के बाद कांग्रेस अब निराश लग रही है। उन्होंने कहा कि नोटंबदी के बाद महाराष्ट्र, ओडिसा सहित देश के कई हिस्सों में आये चुनाव परिणामों से पता चलता है कि जनता इससे खुश और यही वजह है कि वह भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है। उन्होंने कहा भारत विश्व की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थ व्यवस्था वाला देश बन गया है। पूरी दूनियां का यही आंकल है लेकिन कांग्रेस को इससे शायद खुशी नहीं हो रही है। कांग्रेस नेताओं के बयान से लगता है कि वह वह देश की तरक्की से खुश नहीं। 


असहिष्णु भारतीय के लिए समाज में कोई स्थान नहीं : राष्ट्रपति

0
0
no-room-for-intolerant-indian-sense-of-national-purpose-alone-can-lift-nation-president
कोच्चि / नयी दिल्ली, 02 मार्च, दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में जारी विवाद के बीच राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज विश्वविद्यालयों को सुझाव दिया कि वे अशांति के माहौल को बढ़ावा देने के बजाए तर्कसंगत बहस की प्रवृति को बढ़ाए और देश में किसी भी असहिष्णु भारतीय के लिए कोई जगह नहीं हाेनी चाहिए। कोच्चि में केएस राजामौनी मैमोरियल लेक्चर के दौरान अपने संबोधन में श्री मुखर्जी ने कहा कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों को अपने परिसर में अशांति के माहौल को बढ़ावा देने के बजाए तार्किक वाद-विवाद को प्रोत्साहन देना चाहिए। श्री मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्र उद्देश्य और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देकर ही हम अपने देश को सतत विकास और समृद्धि के मार्ग पर ले जा सकते हैं। राष्ट्रपति ने देशवासियों से राष्ट्र की बहुसंस्कृति और सांस्कृतिक विविधता एवं विभिन्नता को और मजबूत बनाने का प्रयास करने की अपील की। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में प्रतिद्वंदी छात्र संघों एबीवीपी और आईसा के बीच जारी तनाव पर राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान के इन मंदिरों में स्वतंत्र दृष्टिकोण, ,सोच के अलावा सृजनात्मकता का माहौल होना चाहिए। गौरतलब है कि रामजस कालेज के एक कार्यक्रम में जेएनयू के विवादित छात्र उमर खालिद और जेएनयू छात्र संघ की नेता शहला राशिद को आमंत्रित करने वाले अायोजकाें के साथ एबीवीपी ने मारपीट की थी जिसके बाद वहां छात्रों के दो गुटों के बीच हिसंक झड़प हो गई थी। वामदल समर्थक छात्र संगठन आइसा का आरोप है कि मारपीट एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की जबकि एबीवीपी ने इस आरोप को गलत बताया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जेएनयू के कुछ छात्रों पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने को लेकर पुलिस ने राष्ट्रद्रोह के मामले दर्ज किए थे। जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय को दिए गए अपने संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने परिसर में अशांति के माहौल को बढ़ावा देने के बजाए तार्किक वाद-विवाद को प्रोत्साहन देना चाहिए। राष्ट्रपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दो गुटों के बीच हुई हिंसा को दुखद बताया है।

दिल्ली की दहलीज पर पहुंची जाट आरक्षण की मांग

0
0
jat-agitation-demamding-reservation-reached-at-the-border-of-delhi
नयी दिल्ली,02 मार्च, सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की अपनी पुरानी मांग को लेकर जाटों ने आज राजधानी के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया, जाट आरक्षण संघर्ष समिति की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। समिति के नेता यशपाल मलिक ने कहा कि,जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक जाट अपना संघर्ष जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां थाम रखी थीं जिस पर लिखा था‘आरक्षण’ लेकर रहेंगे। हरियाणा में अपनी मांगों और शिकायतों पर अधिकारियों के रुख से नाराज जाट प्रदर्शनकारी आज दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने 13 मार्च से असहयोग आंदोलन की घोषणा भी की है। श्री मलिक के मुताबिक हजारों प्रदर्शनकारी दिल्ली पहुंचे हैं। उनका कहना है कि आंदोलनकारी संसद का भी घेराव करेंगे। संसद घेराव की तारीख का एलान बाद में किया जाएगा। जाट नेताओं का कहना है कि दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरक्षण की मांग की जाएगी। असहयोग आंदोलन के तहत जाट समुदाय के लोगों से बिजली तथा पानी के बिल का भुगतान न करने तथा राष्ट्रीय राजधानी को दूध और अन्य जरूरी चीजों जैसे सब्जियों आदि की आपूर्ति बंद करने को भी कहा गया है। जाटों के प्रदर्शन को देखते हुए जंतर-मंतर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। हरियाणा के 19 जिलों में 29 जनवरी से जाट सुमदाय के लोग आरक्षण सहित छह मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। इस गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार और आंदोलनकारियों के बीच दो चक्र की वार्ता भी हो चुकी है लेकिन वार्ता में कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। आज से ठीक एक साल पहले फरवरी माह में हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कई दिनों तक हिंसा चलती रही थी। इस हिंसा में 31 लोग मारे गए थे। इस दौरान हुई आगजनी और लूटपाट की घटनाओं में लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

मेडिकल कॉलेजों में पीजी की चार हजार सीटें बढ़ाई गईं

0
0
four-thousand-seats-increased-in-various-pg-medical-colleges
नयी दिल्ली,02मार्च, सरकार ने देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 2017-18 के शिक्षण सत्र के लिए स्नातकोत्तर की चार हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां कहा कि मेडिकल कॉलेजों में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सीटें बढ़ाने की व्यवस्था पहली बार की गई है। इसके साथ ही स्नातकोत्तर सीटों की कुल संख्या बढ़कर 35117 हो जाएगी। श्री नड्डा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में मेडिकल शिक्षा का स्तर सुधारने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ाई गई सीटों में से 2046 मेडिकल कॉलेजों में हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय विषयों में सीटें बढ़ाए जाने की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेजों में चिकित्सीय विषयों के लिए शिक्षक और छात्रों का अनुपात घटाने का फैसला किया है। इससे 71 मेडिकल कालेजों में 1137 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जा सकीं। उन्होंने कहा कि सीटें बढ़ाए जाने के बारे में कई और मेडिकल कॉलेजों से भी प्रस्ताव आने वाले हैं। इसके आने के बाद मार्च महीने में स्नातकोत्तर की 1000 और सीटें बढ़ाई जा सकेंगी। इसमें डीएनबी की सीटें भी होंगी जो एमडी और एमएस के समकक्ष दर्जे की हाेती हैं। पिछले एक वर्ष में बढ़ाई गई ऐसी सीटों की कुल संख्या 2147 रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बजट में मेडिकल कॉलजों में 5000 हजार सीटें बढ़ाए जाने की घाेषणा की गई थी। इस लक्ष्य को जल्दी ही हासिल कर लिया जाएगा।

रासायनिक हमलों से निपटने के लिए तैयार रहे सेना: पर्रिकर

0
0
we-must-be-ready-for-chemical-biological-warfare-parrikarनयी दिल्ली 02 मार्च, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अफगानिस्तान में हाल के आतंकवादी हमलों में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका जताते हुए आज कहा कि भारतीय सेना को किसी भी तरह की प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाये गये रडार और रैकी वाहनों जैसे रक्षा उत्पादों को आज सेना को सौंपने के लिए आयोजित कार्यक्रम में श्री पर्रिकर ने कहा कि अफगानिस्तान और उसके उत्तरी हिस्सों से कुछ रिपोर्ट आ रही हैं और इनके फोटो मैंने देखे हैं जिनमें लोगों के शरीर पर कुछ चकतें और दाग हैं जिससे रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका पैदा होती है। उन्होंने कहा कि अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई लेकिन ये फोटो विचलित करने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना को किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। श्री पर्रिकर ने कहा कि यद्यपि अभी देश ने परमाणु या रासायनिक हमले का सामना नहीं किया है हमें इसका मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार रहना होगा। डीआरडीओ ने सेना को हथियारों का पता लगाने वाला रडार स्वाथि , परमाणु , रासायनिक और जैविक हथियारों की रेकी करने वाला वाहन और इन हथियारों से प्रभावित लोगों के उपचार में काम आने वाली दवाओं की किट सौंपी है। श्री पर्रिकर ने ये रक्षा उत्पाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को प्रदान किये। उन्होंने इस मौके पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को इन उत्पादों को बनाने तथा हाल ही में किये गये मिसाइलों के सफल परीक्षण के लिए बधाई भी दी।

बिहार के मद्य निषेध मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राजग ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

0
0
memorendum-to-governor-to-discharge-minister
पटना 02 मार्च, बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सत्तारुढ़ महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस कोटे के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा । भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी , विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डा.प्रेम कुमार , हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी , लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राजू तिवारी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के ललन पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मंत्री मस्तान को बर्खास्त करने की मांग की गयी है । राजग के ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष के 22 फरवरी को पूर्णियां जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र अमौर में मंत्री मस्तान ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया और उस कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर रखकर उनके संबंध में अभद्र टिप्पणी करते हुए लोगों को चित्र पर जूता मारने के लिए उकसाया । मंत्री की कही गयी बातों के साथ ही श्री मोदी को जूते से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ ।


ज्ञापन में कहा गया है कि यह देश के लिए असहनीय है । राज्य के मंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री के साथ ऐसी घटना घोर आपत्तिजनक होने के साथ ही देश को अपमानित करने वाला है। राज्य के दोनों सदनों में मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने की मांग राजग ने मुख्यमंत्री से की है, लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ है । ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री सिर्फ एक दल के नेता नहीं होते बल्कि देश के प्रधानमंत्री होते हैं साथ ही देश के मान-सम्मान और स्वाभिमान के प्रतीक होते हैं । ऐसे में देश में इसकी घोर निंदा हो रही है और लोग मर्माहत हैं । राज्य के सीमांचल में इसके विरुद्ध आंदोलन हो रहा है और देश में फैलता जा रहा है । इसके अलावा राजग के ज्ञापन में राज्यपाल से इस मामले में न्याय देने का आग्रह किया गया है । संवैधानिक पद की गरिमा और प्रतिष्ठा को अक्षुण रखने के लिए मंत्री के खिलाफ कार्रवाई जरुरी है । इस संबंध में राज्यपाल अपने संवैधानिक अधिकारों और दायित्वों का निर्वहन करते हुए मंत्री मस्तान को बर्खास्त करने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देश देने की कृपा करें जिससे देश का मान-सम्मान और स्वाभिमान सुरक्षित रह सके । 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images