Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

बिहार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

$
0
0
fir-against-minister-jalil-mastan
पटना 02 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बिहार के मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नीतिन नवीन ने यहां कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। श्री नवीन ने आज कोतवाली थाना में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया है कि श्री मस्तान ने साजिश के तहत सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए 22 फरवरी को पूर्णियां जिले के अमौर में जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में श्री मस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं मंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की फोटो के साथ अभद्रता की । विधायक के आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि घटना पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र से संबंधित है इसलिए इस केस को वहीं ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 


लिंग आधारित हिंसा पर लगाम लगाने के लिए रांची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की कार्यशाला

$
0
0
workshop-for-gender-violence-in-ranchi
रांची 02 मार्च, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की पहल पर लिंग आधारित हिंसा पर लगाम लगाने और लोगों में इसके प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से झारखंड की राजधानी रांची में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कोलकाता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के क्रेग हाल ने आज यहां कार्यशाला के अंतिम दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा पर लगाम लगाने के लिए कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में मॉडल सेल या समूह का निर्माण करना है। साथ ही ऐसी हिंसाओं पर रोक लगाने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान में छात्रों की हिस्सेदारी बढ़ाना है। श्री हाल ने कहा कि दिल्ली के गैर सरकार संगठन (एनजीओ) शक्ति वाहिनी एवं कोलकाता के ऑनलाइन पोर्टल बंगालनाटकडॉटकॉम के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के जरिये लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ विभिन्न एनजीओ को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने प्रति भी लोगों को जागरुक करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला दूतावास के पूर्वी एवं उत्तर-पूर्व भारत में तीन कार्यशालाओं की श्रृंखला में अंतिम कार्यशाला थी। वाणिज्य दूत ने कहा कि इससे पहले दो कार्यशालाएं गुवाहाटी और कोलकाता में आयोजित हो चुकी हैं। रांची में 28 फरवरी को शुरू हुई कार्यशाला में रांची विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के 60 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा कार्यशाला में हावर्ड विश्वविद्यालय थियेटर आर्ट विभाग के प्रोफेसर रेमंड ओ काल्डवेल तथा कोलरेडो से जोहेमी मोरेल्स भी शामिल हुई। 

बजट में सरकार का फोकस राज्य का विकास : सिद्दीकी

$
0
0
budget-focus-bihar-development-siddiqui
पटना 02 मार्च, बिहार विधानसभा में मद्यनिषेध मंत्री जलील मस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच आज वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नये वित्त वर्ष के बजट में सरकार का फोकस राज्य का विकास करना, गरीबी उन्मूलन और वित्तीय स्थायित्व लाना है। श्री सिद्दीकी ने विपक्ष के हंगामे के बीच सभा में वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुये कहा कि नये वित्त वर्ष के बजट में सरकार का फोकस राज्य के विकास, गरीबी उन्मूलन और वित्तीय स्थायित्व लाने पर है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए वित्त वर्ष 2016-17 में 71501.84 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था जिसे नये वित्त वर्ष में 13.13 प्रतिशत बढ़ाकर 80891.61 करोड़ रुपये कर दिया गया है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 में ग्रामीण विकास का बजट 76.36 प्रतिशत बढ़ाकर 9717.48 करोड़ रुपये और ग्रामीण कार्य विभाग का बजट 33.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 9518.05 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही पंचायती राज विभाग का कुल बजट प्रावधान 8694.43 करोड़ रुपये है जो पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 21.03 प्रतिशत अधिक है। 


श्री सिद्दीकी ने राज्य की कृषि विकास दर के बारे में कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से अनुकूल वर्षा नहीं होने के कारण पूरे देश की कृषि विकास दर में कमी आई है। वर्ष 2016 में पर्याप्त मात्रा में बारिश होने के कारण बिहार में खाद्यान्न का बम्पर उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य को वर्षा के उथल-पुथल से मुक्त करने के लिए सिंचाई पर विशेष फोकस करते हुये नये वित्त वर्ष के बजट में जल संसाधन विभाग के लिए 3814.07 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले 67.35 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि विकास सरकार की प्राथमिकता है। धान की पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक यंत्र खासकर पैडी ट्रांसप्लांटर और पैडी ड्रम सीडर को बढ़ावा देने के साथ ही जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने, कस्टम हायरिंग केंद्र (कृषि यंत्र बैंक) का विस्तार करने तथा प्रत्येक किसान को दो वर्ष में मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की योजना है। उन्होंने कहा कि 362 प्रखंडों में ई-किसान भवन निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। कृषि शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए प्रत्येक मधावी छात्र को प्रतिमाह 2000 रुपये स्टाइपेंड और पुस्तक खरीदने के लिए प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता दी जा रही है। जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 18 हजार 730 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों की स्थापना की गई है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि कृषि रेड मैप कार्यक्रम का लाभ उठाकर किसान चावल, गेहूं एवं मक्का की उत्पादकता में अप्रत्याशित वृद्धि की है और आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है। द्वितीय अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2016-17 में राज्य में चावल का उत्पादन 84 लाख 90 हजार मिट्रिक टन पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राज्य में मानव विकास की स्थिति में और सुधार लाने के लिए नये वित्त वर्ष के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड 25251.39 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तहर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के लिए 2196.97 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में कुल व्यय 160085.69 करोड़ रुपये का है जबकि कुल प्राप्ति उससे ज्यादा 161039.09 करोड़ रुपये अनुमानित है। कुल प्राप्ति में केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा 65326.34 करोड़ रुपये, राज्य के अपने कर राजस्व में 32001.12 करोड़ रुपये, राज्य के गैर कर राजस्व में 2874.96 करोड़ रुपये, केंद्र सरकार के सहायक अनुदान में 36956 करोड़ रुपये और पूंजीगत प्राप्तियों में 23880.68 करोड़ रुपये का अनुमान है। 

श्री सिद्दीकी ने बजट पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर उनके लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये उन वादों का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद प्रत्येक व्यक्ति की जेब में 15 लाख रुपये आ जायेंगे, कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा, हर साल करोड़ो रोजगार का सृजन होगा और बिहार को एक लाख 85 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इन घोषणाओं का क्या हश्र हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्ष का आरोप है कि बजट लैक लस्टर है। इसका अर्थ होता है लोकलुभावन नहीं होना। उन्होंने कहा कि लोकलुभावन बनाने के लिए कई ऐसे वादे करने होते हैं जो सुनने में अच्छा लगे, भले ही इसका क्रियान्वयन न हो। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य के श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार के सात निश्चयों के तहत केवल लोकलुभावन वादे ही नहीं किये बल्कि उन्हें पूरी तरह से लागू भी किया गया है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय में आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत उच्च शिक्षा तक विद्यार्थियों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई। इसके अंतर्गत सरकार की गारंटी पर छात्रों को चार लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि एक अन्य निश्चय के तहत रोजगार तलाश रहे 20 से 25 वर्ष के युवाओं को दो वर्ष तक एक हजार रुपये की सहायता देने और युवाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति लागू की गई है। 

श्री सिद्दीकी ने कहा कि हर घर बिजली लगातार निश्चय के तहत अगले दो वर्ष में राज्य के सभी घरों में मीटर के साथ बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराई जाएगी और इसके लिए नये वित्त वर्ष के बजट में ऊर्जा विभाग के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तरह हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार तथा अवसर बढ़े, आगे पढ़ें जैसे निश्चयों को भी लागू कर दिया गया है, जो राज्य के बहुमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्य वेल में आ गये और सरकार से श्री मस्तान को बर्खास्त करने की मांग करते हुये नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच ही बजट पर शुरू हुई चर्चा में विपक्ष शामिल नहीं हुआ। चर्चा शुरू होने के बाद भी विपक्ष के जारी हंगामे को देखते हुये विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने करीब बीस मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सभा की कार्यवाही पुन: शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार की अगुवाई में विपक्षी सदस्य आसन के करीब आकर श्री मस्तान की बर्खास्तगी को लेकर हंगामा करने लगे। इस बीच श्री सिद्दकी ने बजट पर चर्चा पर उत्तर देना शुरू किया। जारी शोर-शराबे को देखते हुये सभाध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष को अपने सदस्यों को सीट पर बैठने का आग्रह करते रहे लेकिन विपक्षी सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे। शोरगुल के बीच सभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

फोगाट बहनें बनीं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

$
0
0
fogat-sister-brand-ambasdor
नयी दिल्ली, 02 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान में चार चांद लगाने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मशहूर पहलवान फोगाट बहनों गीता फोगाट तथा बबीता फोगाट को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में गुरुवार को अतिरिक्त आयुक्त जी एस मीणा तथा फोगाट बहनों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। निगम के आयुक्त डाॅ. पुनीत कुमार गोयल ने कहा,“ हम फोगाट बहनों के आभारी हैं कि उन्होंने दक्षिणी दिल्ली निगम की ओर से स्वच्छता की उपलब्धियों का जोरदार प्रचार करने का हमारा अनुरोध स्वीकार किया है। दोनों बहनों ने कुश्ती जैसे खेल में कीर्तिमान बना कर भारतीय महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने की प्रेरणा दी है।” गीता फोगाट ने कहा,“ हमें अपने पिता से प्रेरणा और सहयोग मिला जिसकी वजह से हम आगे बढ़ सके। निगम ने हमेें ब्रांड एम्बेसडर बनाया है लेकिन हरियाणा सरकार तो अभी जागी भी नहीं। हम ‘हो जाए दो दो हाथ'से दिल्ली को पूरी तरह स्वच्छ बनाने का संदेश देंगे।”  बबीता फोगाट ने कहा,“ देश में स्वच्छता लाने के लिए पहले स्वयं को स्वच्छ बनाना जरूरी है। स्वच्छता के लिए सोच बदलनी होगी। सफाई के लिए शौचालय का होना भी अत्यंत आवश्यक है। जब हमारा शहर शहर कूड़े कचरे से मुक्त होगा तो स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा।” 

ऑल इंग्लैंड सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं सिंधू और सायना

$
0
0
saina-sindhu-may-fight-in-semifinal
लंदन, 02 मार्च, भारत की दो शीर्ष खिलाड़ी रियो ओलंपिक की रजत विजेता पीवी सिंधू और पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल की सात मार्च से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भिड़ंत हो सकती है। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सिंधू को छठी और सायना को आठवीं वरीयता दी गयी है। दोनों को महिला वर्ग के शीर्ष हाफ में रखा गया है जहां दोनों खिलाड़ी यदि अपने अपने मुकाबले जीतती रहती हैं तो उनके बीच सेमीफाइनल में टक्कर देखने को मिल सकती है। रियो ओलंपिक में रजत जीत चुकीं सिंधू का पहला मुकाबला डेनमार्क की मैट पोल्सन से होगा जबकि सायना के सामने पहले राउंड में जापान की नोजोमी ओकूहारा की चुनौती रहेगी। सिंधू और सायना के बीच जनवरी में हुई प्रीमियर बैडमिंटन लीग(पीबीएल) में मुकाबला हुआ था जब सिंधू ने सायना को लगातार गेमों में 11-7 11-8 से पराजित किया था। 


ऑल इंग्लैंड में इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जहां सभी की नजर रहेगी वहीं भारतीय प्रशंसकों की सारी उम्मीदें इस बात पर रहेंगी कि दोनों भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे। पूर्व नंबर एक सायना ने 2015 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। सायना यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। हालांकि फाइनल में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा था। मारिन ने ही रियो ओलंपिक के खिताबी मुकाबले में सिंधू को पराजित किया था। पुरूष वर्ग में एच एस प्रणय का पहला मुकाबला चीन के कियाओ बिन से होगा जबकि अजय जयराम के सामने भी चीन के हुआंग यूजियांग की चुनौती होगी। किदाम्बी श्रीकांत का मुकाबला क्वालिफायर से होगा। टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग के क्वालिफाइंग दौर में सौरभ वर्मा पहले राउंड में इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग से भिड़ेंगे जबकि समीर वर्मा का सामना जापान के काजूमासा सकई से होगा। महिला युगल के क्वालिफाइंग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और सारा वाकर से भिड़ेंगी। 

रक्षा क्षेत्र में पैठ बढायेगी एस्सार स्टील

$
0
0
essar-steel-invest-in-defence
हजीरा 02 मार्च, फ्लैट स्टील बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी एस्सार स्टील ने सेना तथा नौसेना रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल किये जाने वाले हर तरह के स्टील ग्रेड को उत्पादित करके रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में अपनी धाक बढाने की योजना बनायी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख कार्यकारी निदेशक दिलीप ऊमेन ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में रक्षा क्षेत्र में एस्सार स्टील के कारोबार बढाने के लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा “ रक्षा क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है। एस्सार स्टील इस बढ़ते क्षेत्र का हिस्सा बनना चाहता है ताकि हम अपनी क्षमताओं, जिनमें अत्याधुनिक निर्माण और उत्पाद विकास शामिल हैं, का लाभ उठा सकें। हमने कई रक्षा परियोजनाओं को सफलतापूर्वक स्टील आपूर्ति कर उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड तैयार किया है। इससे हमें इस क्षेत्र के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने का विश्वास और प्रोत्साहन मिला है।” इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी ने कई आयातित विकल्प वाले उत्पादों को विकसित किया है , जिसमें बैलेस्टिक प्रोटेक्शन के लिए स्वदेशी आर्मर प्लेट का विकसित किया जाना भी सम्मिलित है। गत छह -सात साल से रक्षा क्षेत्र में सक्रिय एस्सार स्टील सेना और नौसेना रक्षा प्रणाली में व्यापक उपयोग के लिए स्पेशल ग्रेड स्टील ऑफर करने वाला पहला भारतीय स्टील उत्पादक बन गया है। कंपनी ने रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गुजरात में सूरत के हजीरा में एक स्टील प्लेट इकाई स्थापित की है। संयंत्र में तीन तरह की रोलिंग क्षमताएं हैं , जिनमें थर्मो-मैकेनिकल कंट्रोल्ड रोलिंग, नॉर्मलाइज्ड रोलिंग और टेम्परेचर कंट्रोल्ड रोलिंग शामिल है। इसके अलावा दो तरह की हीट ट्रीटमेंट क्षमताएं - क्वेंचिंग और टेंपरिंग तथा नोर्मलाइज्ड हैं। ये क्षमताएं इसे एक ऐसी इकाई बनाती हैं जो रक्षा उपयोग के लिए किसी भी ग्रेड का स्टील बनाने में सक्षम हैं। प्लेट मिल एडवांस्ड स्टील मेकिंग सुविधाओं से सुसज्जित है और इसकी उपस्ट्रीम पेलेट मेकिंग सुविधाओं के कारण कच्चे माल पर इसका बेहतर नियंत्रण है। 


एस्सार स्टील के आयात विकल्प उत्पादों का इस्तेमाल एडवांस नवल डिस्ट्रॉयर्स, ऑफशोर पेट्रोल वेसेल और फ्लोटिंग डॉक्स के निर्माण में किया जा रहा है। यह युद्धक वाहनों और लड़ाकू टैंकों को बैलेस्टिक रक्षा मुहैया कराते हैं। इसके अलावा, एस्सार स्टील उत्पाद तटरक्षक पोत निर्माण और नौसेना जहाजों की मरम्मत में भी इस्तेमाल होते हैं। कंपनी का उद्देश्य रक्षा में इस्तेमाल उत्पादों के स्वदेशीकरण में शामिल होना है ,जिसमें नौसेना और तट रक्षक बल द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले एडवांस नवल डिस्ट्रॉयर्स, ऑफशोर पट्रोल वेसेल, राकेट लांचर, फ्लोटिंग डॉक्स और पनडुब्बी शामिल हैं। जमीनी लड़ाई तथा रक्षा में कंपनी के स्टील उत्पाद तोपों, मिसाइल केसिंग,बारुदी सुरंग से सुरक्षा और बख्तरबंद वाहनों, मोर्चा और मचान के लिए इस्तेमाल होते हैं। कंपनी का कहना है कि मोर्चा तथा मचान की सबसे अधिक मांग जम्मू कश्मीर जैसे आतंकवादी प्रभावित राज्य तथा माओवादी हिंसाग्रस्त इलाकों में है। दरअसल गोलियों से अपनी सुरक्षा के लिए या युद्ध के समय माेर्चा लेने के लिए सेना रेत के बोरे का सहारा लेती है लेकिन इन्हें कहीं भी लाना ले जाना बड़ा मुश्किल होता है। कंपनी ने इसी को देखते हुए बेहतरीन स्टील उत्पाद को मोर्चा के रुप में पेश किया जिन्हें कहीं भी आसानी लाया ले जाया सकता है और सेना अपनी सुविधानुसार जहां चाहें इनका उपयोग कर सकती है। यह मोर्चा बुलेटप्रुफ होता है। घरेलू उथलपुथल के अलावा वैश्विक स्तर पर असुरक्षा की बढती भावना से भी सुरक्षा उपकरणों तथा बुलेटप्रुफ वाहनों की मांग तेज हो गयी है। बाज़ार अनुमान के अनुसार वार्षिक मांग दो लाख टन के लगभग होने का अनुमान है , जिसमें 50 फ़ीसदी फ्लैट स्टील और शेष स्ट्रक्चरल स्टील होंगे। 

रक्षा क्षेत्र के लिए 70 फीसदी जरुरतें आयात से पूरी की जाती है जो काफी महंगी होती है। भारत रक्षा उत्पादों के लिए रूस, फ्रांस, जर्मनी तथा अमेरिका जैसे देशों पर निर्भर है और संकट की स्थिति में यह निर्भरता समस्या पैदा करती है। संशोधित रक्षा नीति 2016 मेक इन इंडिया पहल को प्रोत्साहित करती है और रक्षा उपकरणों और पुर्जों के स्वदेशी निर्माण का समर्थन करती है। रक्षा क्षेत्र में वर्तमान के 4० फीसदी के बजाय 60 से 70 फ़ीसदी स्वदेशीकरण हासिल करने का लक्ष्य है। एस्सार का कहना है कि सरकार के इस कदम न सिर्फ विदेशी मुद्रा भंडार बचेगा बल्कि स्वदेशी कंपनियों को बढावा भी मिलेगा। विदेशों से आयातित रक्षा उत्पाद स्वदेशी कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों से कम से कम तीन गुणा अधिक महंगे होते हैं। देश की कंपनियां विदेशी उत्पादों के समान गुणवत्ता वाले उत्पाद एक तिहाई कम कीमत पर उपलब्ध करा सकती हैं। 

लखीमपुर खीरी में आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने पर बवाल, शहरी क्षेत्र में लगा कर्फ्यू

$
0
0
curfew-in-lakhimpur-kheri
लखीमपुर-खीरी, 02 मार्च , उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर में एक विशेष समुदाय के युवकों द्वारा दूसरे समुदाय की महिलाओं और धार्मिक आस्था पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करने के बाद हुई आगजनी और गोलीबारी की घटना के बाद जिला प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। जिलाधिकारी आकाशदीप ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद शहर में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए देर रात कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के कारण कल सभी स्कूल कालेजों को बंद रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर मे बवाल के दौरान उपद्रवियों ने मोहल्ला थरबरनगंज में फायरिंग की जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एक घायल को गम्भीर हालत के चलते लखनऊ रेफर किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि उपद्रवियो ने दो मोटरसाइकिलों को भी फूंक दिया। श्री आकाशदीप ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलो से भी पुलिस बल बुलाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गये हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। 


इस बीच, लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ और सीतापुर से अतिरिक्त पीएसी और पुलिस बल लखीमपुर-खीरी भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर देवी देवताओं और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दिन में कई हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करा दिया जिसके चलते शहर में तनाव हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा भी किया है। लखीमपुुर खीरी शहर के एक निजी स्कूल मे पढ़ने वाले महराजनगर निवासी माज अहमद और कस्बा धौरहरा निवासी फैजल खान ने संयुक्त रुप से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में हिन्दू देवी-देवताओं और महिलाओं पर अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक बाते वायरल की गई। वीडियो देखने के बाद हिन्दू संगठन के एक व्यक्ति ने आरोपियों की पहचान करके कोतवाली में उसके विरुद्ध तहरीर दी थी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का दावा किया है। वीडियो के वायरल होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित तमाम हिन्दू संगठनो के लोगो ने जेल गेट पहुंचकर आरोपियों को उनके सुपुर्द करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा और बाजार बंद करा दिए। इतना ही नहीं विभिन्न संगठनो ने कोतवाली और जेल के बाहर भी जमकर नारेबाजी की थी । 

मोदी के खोखले वादों से आहत है प्रदेश की जनता : राहुल

$
0
0
modi-jumla-heart-people-rahul-gandhi-varanasi
वाराणसी, 02 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि “56 ईंच की छाती” वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाम वादे उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित देशभर में खोखले निकले, जिससे आहत उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मतदान कर रही है। श्री गांधी ने आज यहां जिले के पिंडरा विधान सभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। श्री मोदी से वाराणसी लोक सभा क्षेत्र में मुकाबला कर चुके अजय राय को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार और किसानों का कर्ज माफी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि “अच्छे दिन” का वादा कर महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता भाजपा के खिलाफ मतदान के माध्यम से जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने गरीबों की मदद के नाम पर सिर्फ शोर मचाया, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया। कालाधन, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के बहाने नोटंबदी कर गरीबों के रुपये बैंकों में जमा करवा लिये और देश के 50 अमीरों के एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने पैसे निकालने के लिए बैंकों की कतरों में खड़ा कर दिया गया। श्री गांधी ने कहा कि विधान सभा चुनाव में श्री मोदी फिर किसानों के कर्ज माफ करने के झूठे वादे कर वोट मांग रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कांग्रेस को किसान-गरीब हितैषी बताते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज एक झटके में माफ कर दिया था, लेकिन श्री मोदी मोलभाव कर रहे हैं कि उप्र में सरकार बनवा दो फिर कर्ज माफ करूंगा। 


कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी ने लोक सभा चुनाव में हर साल दो करोड़ युवकों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। गंगा की सफाई करने का वादा भी झूठा निकला, जिसके लिए कसमें खाते रहें हैं। गंगा घाटों की सफाई, वाराणसी में मेट्रो चलाने तथा इसे जापान के क्योटो जैसा शहर बनाने के दावे की भी हवा निकल गई है। वाराणसी में भोजपुरी फिल्म सिटी और सोलरलाइटों से शहर को जगमगाने के वादे फेल हो गए। श्री गांधी ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम लेते हुए कहा कि आम तौर फिल्मों में अलग-अलग लोग रोल निभाते हैं, लेकिन श्री मोदी के “अच्छे दिन वाली पिक्चर” में वह तमाम रोल खुद ही निभा रहे हैं। इस वजह से पिक्चर फ्लॉप हो गई। उन्होंने कहा कि अपने को गरीब हितैषी “हार्डवर्किंग” बताने वाले श्री मोदी के ढाई साल के कार्यकाल में रेलवे प्लेटफॉर्म के टिकट से लेकर रेल भाडे तक में बेतहाशा वृद्धि की गई। गरीब लोग महंगाई बढने से परेशान हैं और श्री मोदी बार-बार अच्छे दिन आने की बात कह रहे हैं। श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी ने लोक सभा चुनाव में अपने को गंगा का बेटा बताते हुए मां गंगा से भी सौदा किया और सफाई करने का वादा कर उन्हें भी धोखा दिया। उन्होंने कहा कि जो मां गंगा का न हुआ, वह जनता का कैसे हो सकता है। उन्होंने श्री मोदी को खोखले शब्दों से जनता से रिश्ता बनाने वाला नेता बताते हुए नसीहत दी और कहा, “ रिश्ता जताने से नहीं, निभाने से बनता है।” 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च

$
0
0
केरल हिंसा घटना के विरोध में जनाधिकार समिति ने दिया प्रभावी धरना

jhabua news
झाबुआ । जिला मुख्यालय पर राजवाडा चैक पर जनाधिकार समिति झाबुआ द्वारा केरल हिंसा के विरोध में प्रखर एवं प्रभावशाली धरना प्रदर्शन किया गया जिसमं संघ के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने अपने विचार व्यक्त किये । सेवा भारती से प्रेम सागर राठौर , भाजपा से जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मयंक  शर्मा, शिक्षा संस्कृति न्यास से ओम शर्मा, जन जातिय विकास मंच से जसवंत डामोर, विद्या भारती से बलीराम बिल्लारे, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, विश्व हिन्दू परिषद से कृष्णलाल शाह एवं आरएसएस के जिला कार्यवाह आकाश चैहान एवं मुख्य वक्ता के रूप  में विभाग प्रचार प्रमुख ललील कोठारी ने अपने प्रेरणादायी विचार व्यक्त किये । धरने का उद्देश्य केरल राज्य व विशेषकर कन्नूर जिले में  राष्ट्रवादी  कार्यकर्ता  की सीपीएम के कार्यकर्ताओं  द्वारा निर्मम हत्या एवं हमलो के विरोध में सांकेतिक धराना दिया गया । माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट विचारधारा देश विरोधी कार्य कर रही है जिसका उदाहरण दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय के अन्दर देश विरोधी नारे लगाये जाते है । इन विचारधाराओं का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय विचारधाराओं को तोडना है । केरल के अन्दर सबसे अधिक कन्नूर जिला जो कि मुख्यमंत्री जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, उसी जिले में मई 2016 से अभी तक 70 संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है । संबंधित पुलिस अधिकारियों की पक्षपातपूर्ण कार्यवाहियों के कारण यह स्थिति  और गंुभीर होती  जारही है । वामपंथी गुण्डो के द्वारा  निर्दोष  नागरिकों के खिलाफ  मुकदमे  दर्ज किये जारहे है।  जबकि पुलिस वामपंथी कार्यकर्ता द्वारा हमले होते है उन पर कोई कार्रवाही नही करती है । राज्य मे कानून व्यवस्था बनाने का काम राज्य सरकार का है, जो उसे नही निभा रही है । इस अवसर पर प्रशासन के प्रतिनिधि को महामहिम राष्ट्रपतिजी प्रणव मुकर्जी के नाम ज्ञापन भी सौपा गया जिसमें इस आपराधिक हिंसा के के प्रति जन जागरण तथा केरल सरकार से उचित कार्रवाही की मांग को लेकर बुधवार को यह धरना प्रदर्शन व जन सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ज्ञापन का वाचन जिला कार्यवाह राजेश डावर ने किया वं कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र नायक ने किया ।


माथे पर राख लगाकर चालीसे का पूण्य काल हुआ प्रारंभ

jhabua news
राख बुध, ईश्वर की ओर लौटने का एक और दिया गया समय है और इस सांसारिक जीवन को ईश्वर का वरदान मानकर इसे एक दुसरे के साथ बाँटने का अवसर है। इस दिन पूरोहित सभी के माथे पर राख मलते है और यह याद दिलाते है कि हम मिटटी है और मिटटी में मिल जाएंगे। यानी हर किसी को एक दिन ईश्वर के अंश में मिला जाना है। आदि वचनों के साथ आज झाबुआ डायोसिस के गिरजाघरों में चालीसें का पूण्य काल राख बुधवार से प्रारंभ हुआ। स्थानीय कैथोलिक महागिरजा घर में फादर पीटर खराडी, फादर स्टीफन वीटी, फादर निरंजन खलखो एवं फादर इम्बानाथन ने राख बुधवार की पवित्र विधियां पूर्ण कर पवित्र मिस्सा अर्पित की। इस पवित्र मिस्सा में भाग लेने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। अपने उदबोधन में फादर पीटर खराडी ने कहा कि ये 40 दिन का उपवास राख बुधवार से शुरू होकर गुड फ्राईडे पर समाप्त होगा। इस समयावधि में समाजजन अपने धार्मिक और आत्मिय क्रियाकलापों के साथ आत्मशुद्धी और चरित्र सुधार करने का प्रयास करें और अपनी बुरी आदतों को पीछे छोडकर, नये बदलाव के साथ अपनी गलतियों के लिए प्रभु येसु से क्षमा मांगे। येशु के बताए मार्ग को अपनाते हुए जिस तरह बाईबिल में येसु ने कहा है कि अपने पडोसियों को अपने समान प्यार करों। मानवीय प्रेम हमें ईश्वरीय प्रेम से जोडकर रखता है। कैथोलिक चर्च के केलेंडर के अनुसार आज से चालीसे का पूण्य समय राख बुधवार से शुरू हो गया हैं। आज विश्व भर की सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना एवं मिस्सा अर्पित किए जा रहे है। राख बुधवार का यह विशेष दिन इस बात के लिए विशेष है, जली हुई राख आज के दिन सभी कैथोलिक ईसाइ भाई बहनों के माथे पर कु्रस के चिन्ह के रूप में अंकित की जाती है। यह राख इस बात को दर्शाती हैं कि हम सभी मनुष्य मिटटी से बने है और एक दिन मिटटी में मिल जायेगें। मनुष्य अपने जीवन काल में बहुत सारी उपलब्धियां अर्जित करता है और कभी कभी उन उपलब्धियों के कारण वह यह भूल जाता हैं कि यह सब क्षणभंगुर है। हम सभी खाली हाथ आयें हैं और खाली हाथ ही हमें लौटना है। सभी गिरजाघरों में आज से विशेष पूजन विधि अगले 40 दिनों तक चलेगी। जिसे चालिसे काल की पूजन विधि कहते है। इन पूजन विधियों में विशेष प्रार्थनाओं और खास तौर पर चूने गए बाईबिल से पाठो का वाचन किया जा है। इन 40 दिनों तक विशेष मनन चिंतन किया जाएगा। उक्त जानकारी झाबुआ डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने दी।

मनरेगा योजना में लापरवाही करने वाले 152 ग्राम पंचायतो के सचिव व रोजगार सहायक एसडीएम कोर्ट में तलब

झाबुआ । वित्तीय वर्ष 2014-15 तक के मनरेगा योजना के कार्य आज दिनांक तक पूर्ण नहीं करने वाले जिले की 152 ग्राम पंचायतो के सचिवों एवं रोजगार सहायक को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने नोटिस जारी कर 4 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय मंे प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है। कार्य पूर्ण नहीं करने पर जनपद पंचायत झाबुआ की 23 ग्राम पंचायत, जनपद रामा की 34 ग्राम पंचायत, राणापुर की 15 ग्राम पंचायत, मेघनगर की 34 ग्राम पंचायत, थादंला की 19 ग्राम पंचायत एवं पेटलावद की 27 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक को एसडीएम कोर्ट में तलब किया गया है। झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत तलावली, बिसौली, ढेकलबडी, लोहारिया, कल्लीपुरा, खेडी, पीलियाखांदन, ढेकलछोटी, उमरी, हडमतियां, आमलीफलिया, माकनकुई, नवापाडा भण्डारिया, ढेबर बडी, चारोलीपाडा, फुटिया, मोहनपुरा, पीपलिया, डुंगरालालु, गोलाछोटी, उमरिया वज्रयंत्री, बरखेडा एवं बिजलपुर के सचिव एवं रोजगार सहायक को, पेटलावद ब्लाक की ग्राम पंचायत झावलिया, मोहनकोट, गुणावद, महुडीपाडा काला, भेरूपाडा, बखतपुरा, धोलीखाली, करवड, रताम्बा, डाबडी, मोहकमपुरा, बेकल्दा, कसारबर्डी, छोटा बोलासा, गोपालपुरा, टेमरिया, बेडदा, गोदडिया, मोईवागेली, सलुनिया बडा, बनी, बोडायता, हनुमन्तिया, मांडन, नाहरपुरा बाछीखेडा, कुडवास के सचिव एवं रोजगार सहायक को, राणापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत धामनीनाना, भूतबरडा, डिग्गी, समोई, मोरडुण्डिया, पुवाला,छापरखण्डा, ढोल्यावाड, कन्जावानी खास, टिकडी बोडिया, भोंडली, छागोला, उबेराव, डाबतलाई एवं धामनी चमना के सचिव/रोजगार सहायक को, रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत धामन्दा, रसोडी, रेहन्दा, डोचका, काकडकुआ, दूधीखेडा, नवापाडा, पालेडी, उमरकोट, सदावा, आमलीपाडा, खेडा, साड, आम्बा पिथनपुर, पाडलघाटी, सागिया, छापरी, रणवास, झिरी, पारा कल्मोडा, झकेला, खरडूबडी, छापरी काली, देवली, डोकरवानी, रामा, पलासडी, हत्यादेली, झूमका, मुण्डत, रजला, धांधलपुरा, सीलखोदरी एवं बावडी के सचिव एवं रोजगार सहायक को, मेघनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत देवीगढ, सजेली तेजा भीमजी साथ, नौगावा, पिपलखूटा, रामपुरा, मोखडा, बडलीपाडा, गुवाली, सजेली मालजी साथ, चैनपुरा, ढाढनिया, मदरानी, कडवापाडा, गुजरपाडा, डुण्डका, सजेली नानिया साथ, जामनिया, झाराडाबर, चैखवाडा, कचलदरा, तलावली, खालखण्डवी, माण्डली, तोरनिया, पीपलोदाबडा, सजेली सुरजीमोगजी साथ, ओचका, राजपुरा, देदला, पतरा, अगराल, गोपालपुरा, इटावा एवं काजली डुंगरी के सचिव एवं रोजगार सहायक को, थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायत तलावडा, नारेला, बेडावा, सेमलिया खवासा, सुजापुरा, भामल, धूमडिया, खजूरी, जुलवानिया छोटा, मुंजाल, वालाखेरी, जुलवानिया बडा, मकोडिया, मियाटी, आमली, वट्ठा मादलदा पाडाधामन्जर, एवं रूपगढ के सचिव एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर अपूर्ण निर्माण कार्यो के संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम कोर्ट में 4 मार्च को प्रातः 11 बजे उपस्थित होने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आदेशित किया है।

पेयजल समस्या निवारण के लिए प्रकोष्ठ गठित

झाबुआ । जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु में सम्भावित पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तर पर “पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ“ का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ का प्रभारी श्री मगनसिंह चैहान सहा.वर्ग-2 मोबाईल नम्बर 9425908998, को बनाया गया है। प्रकोष्ठ में प्रथम शिफ्ट में- प्रातः 8.00 से 2.00 बजे तक श्री प्रवीण कलावत सहायक एवं  श्री कन्हैया बामनिया सहायक की ड्यूटी रहेगी। द्वितीय शिफ्ट में - दोप. 2.00 से रात्री 9.00 बजे तक श्री अनिल चैहान सहायक एवं श्री गणपत सहायक की ड्यूटी रहेगी। आमजन पेयजल की समस्या संबंधी शिकायत प्रकोष्ठ के दूरभाष क्रमांक  07392 - 244306 पर कर सकते है। प्रकोष्ठ में नियुक्त कर्मचारी जिले में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिले के किसी भी ग्राम में हैंडपंप बंद होने की सूचना लिखित अथवा दूरभाष पर प्राप्त होने पर तुरन्त संबंधित सहायक यंत्री/उपयंत्री को सुधार कार्य हेतु अवगत करावेगे । उपखण्ड में भी समस्या निवारण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है। श्री बी.पी.दुबे मो.न. 9425101008 सहायक यंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड झाबुआ में, श्री जी.एस.चैधरी मो.न. 9406681511 उपयंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड झाबुआ में, श्री एस.एन.सिरोटिया मो.न. 2485102355 उपयंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड राणापुर में, श्री एस.के. तिवारी मो.न. 9407454546 उपयंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड रामा में, श्री एस.के. तिवारी मो.न. 9407454546 उपयंत्री को जल यंत्रालय प्रभारी. झाबुआ में, श्री जे.सी.गर्ग मो.न. 9425487203 सहायक यंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड थादंला में,श्री ललित वास्केल मो.न. 9179706749 उपयंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड थांदला में, श्री पी.के.द्विवेदी मो.न. 9179970303 सहायक यंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड मेघनगर में, श्री टी.एस.बामनिया मो.न. 9907599210 उपयंत्री को लोक स्वा.यां. उपखंण्ड पेटलावद में प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायतो के निराकरण हेतु दायित्व सौपा गया है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. लक्ष्मी पिता राजेश उम्र 18 वर्ष निवासी मेघनगर को द्वितीय किस्त 1 लाख रूपये राहत एवं श्रीमती उषा पति हेरिस मसीह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बामनिया थाना बामनिया तहसील पेटलावद को द्वितीय किस्त 50 हजार रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है एवं शेष तृतीय किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज जिला चिकित्सालय झाबुआ का निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ देखी एवं सुधार के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया। जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना के साथ सिविल सर्जन डाॅ. कौशल, एसडीएम श्री बालोदिया सहित डाॅक्टर्स उपस्थित थे।

बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्धः- 
   
झाबुआ । फरियादिया ने बतया कि वह घर में अपने बच्चों के साथ सो रही थी कि आरोपी पानसिंह पिता थावरिया आया व दरवाजा खुलवाकर घर में घुसकर उसके साथ मुंह दबाकर  इच्छा के विरुद्व खोटा काम (बलात्कार) किया व बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्र0 127/17 धारा 376,450,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

गरदन पर दरातां मार कर किया हत्या प्रयास

झाबुआ । फरियादी सीमा पिता गोपाल डामर नि.उण्डवा ने बताया कि आरोपी अजय पिता गुडडु कटारा नि. गुंदीखेडा धार ने फरि. के घर आया ओर बोला कि तेरे माता पिता तेरी सगाई मेरे साथ पक्की क्यों नही कर रहे है, कहकर नाराज होकर आंगन मेें पडा दराता उठाकर जान से मारने की नियत से फरि. के गले व हाथ में चोंट पहंुचाई। प्रकरण में थाना रायपुरीया में अपराध क्रं. 76/17 धारा 307,450 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लुट का अपराध पंजीबद्ध 
  
झाबुआ । फरि. राजेश पिता वालादीन नि उदयगढ ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने फरि. व उसके साथी को बोला की मैं पुलिस वाला हूं तुम गाडी के कागज बताओं कहकर फरि. व उसके साथी के पांच मोबाईल व दोनों के इलेक्ट्रनिक सामान रखे, 04 बैग जबरन छिन लिये व पत्थर लेकर मारने दौडा जिससें डरकर फरि. का साथी मो.सा. छोडकर भाग गया व फरि. को गाडी केे कागज लेने भेज दिया बाद में उसके वापस आने पर अज्ञात आरोपी ने दोनों की मो.सा. लुट कर भाग गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं 69/17 धारा 392 भादवि में  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिवाल खोद कर की 50 हजार नकदी सहीत आभुषण की चोरी
  
झाबुआ । अज्ञात बदमाश ने फरि. रेमा पिता खीमचंद मेडा नि.गोपालपुरा के घर की दिवाल खोदकर अंदर प्रवेश किया व घर में रखे नगदी नगदी 50,000/-रु. व आभुषण चुराकर ले गये। प्रकरण में कोतवाली, में अपराध क्रं. 128/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टे का अपराध पंजीबद्व
          
झाबुआ । आरोपी मुलचंद पिता हेमराज उम्र 42 वर्ष नि. कल्याणपुरा को अवेध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा उपकरण ,पांच मोबाईल व नगदी 15,350/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 62/17 धारा 4 क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वन रक्षक पर हमला कर शासकीय कार्य मे पहुचाई बाधा 
      
झाबुआ । आरोपी हवसिंह पिता दलिया भुरिया नि. मादलदा ने फरि. वन रक्षक रामदिन पिता रमेश भारती को गस्त के दौरान यहां ट्रेक्टर क्यों खडा है पुछने पर पत्थर मारकर शासकीय कार्य में बाधा पहुचायी व थाने में रिर्पाट करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 80/17 धारा 353,186,332,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष : इतिहास,भूगोल,विज्ञान के बाद अब अर्थशास्त्र पर भी फासिस्ट हमला!

$
0
0
  • सीनाजोरी का जलवा!

अर्थव्यवस्था से किसानों, जनपदों, गांवों, मेहनतकशों, खुदराबाजार, कारोबारियों,युवाओं और स्त्रियों,बहुसंख्य बहुजन जनता का एकमुश्त बहिस्कार! बेइंतहा बेदखली, दमन, उत्पीड़न, अत्याचार, नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाना, विविधता बहुलता ,सहिष्णुता की बात करने पर अंजाम कलबुर्गी, पानेसर, दाभोलकर, रोहित वेमुला या नजीब का है या शहीद की इक्कीस साल की बेटी को रेप की धमकी है या राष्ट्रद्रोह का तमगा है। अब नोटबंदी के बाद जुबां पर तालाबंदी की तैयारी है।



fasisit-idiology-attack-indian-democrcy
इन दिनों राजनीति और राजकाज में सीनाजोरी का जलवा है।
नोटबंदी के मारे किसानों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में गन्ने को हथियार में तब्दील करके दंगाई राजनीति की तबीयत हरी कर दी है और यूपी में दो चरण का मतदान बाकी रहते रहते रिजर्व बैंक, अर्थशास्त्र और अर्थशास्त्रियों, रेटिंग एजंसियों के आकलन के खिलाफ विकास दर के झूठे आंकड़े पेश करके नोटबंदी से विकास तेज होने का जो दावा पेश किया गया है,वह तो हैरतअंगेज हैं ही,चुनाव प्रचार अभियान में जिस तरह सता पर काबिज  शीर्षस्थ राष्ट्र नेता अपने संवैधानिक पद से अर्थशास्त्र और अर्थशास्त्रियों की जो बेशर्म खिल्ली उड़ाई है, वह भारत ही नहीं,दुनिया के इतिहास में बेनजीर कारनामा है।

सीनाजोरी का जलवा! : इतिहास,भूगोल,विज्ञान के बाद अब अर्थशास्त्र पर भी फासिस्ट हमला!
अर्थव्यवस्था से किसानों, जनपदों, गांवों, मेहनतकशों ,खुदराबाजार, कारोबारियों, युवाओं और स्त्रियों,बहुसंख्य बहुजन जनता  का बहिस्कार! हाल में इसी तर्ज पर अमेरिकी अलोकप्रिय राष्ट्रपति डान डोनाल्ड ने मीडिया को खारिज करने का अभियान छेड़ दिया है और इसी ट्रंप कार्ड के इस्तेमाल की भारत में तैयारी हो रही है। देश में फासिज्म के राजकाज में वित्तीय आपदायों के सृजनशील कलाकार और झोलाछाप विशेषज्ञों के सरताज भोपाल गैस त्रासदी के पीडितों के वंचित करने वाले यूनियन कार्बाइड के मशहूर कारपोरेट वकील ने बाबुलंद आवाज में ऐलान कर दिया है कि अब अभिव्यक्ति की आजादी पर बहस होनी चाहिेए। नागरिक और मनवाधिकार,मेहनतकशों के हकहकूक,जल जंगल जमीन पर्यावरण पहले से निषिद्ध विषय हैं। बेइंतहा बेदखली, दमन, उत्पीड़न, अत्याचार, नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाना, विविधता, बहुलता,सहिष्णुता की बात करने पर अंजाम कलबुर्गी, पानेसर, दाभोलकर, रोहित वेमुला या नजीब का है या शहीद की इक्कीस साल की बेटी को रेप की धमकी है या राष्ट्रद्रोह का तमगा है।

अब नोटबंदी के बाद जुबां पर तालाबंदी की तैयारी है।
आला सिपाहसालार नोटबंदी पर यूपी का जनादेश जीतने का दावा कर रहे थे और उनकी जीत के लिए राम की सौगंध नाकाफी साबित होने लगी तो बाकायदा अर्थशास्त्र के खिलाफ युद्ध घोषणा कर दी गयी है। इतिहास के खिलाफ तो वे भारत में संस्थागत फासिज्म के जनमकाल से लड़ रहे हैं।सारा इतिहास दोबारा लिख रहे हैं। मिथकों और किंवदंतियों के अलावा अब सफेद झूठ को धर्म जाति नस्ल की रंगभेदी राजनीति के  हिसाब से इतिहास बताया जा रहा है। भूगोल का बड़ा करना उनका सबसे प्रिय खेल है और इसमें उनकी मेधा बेमिसाल है।भारत विभाजन का किस्सा अभी आम जनता के लिए अबूझ पहेली है और भारत विभाजन से लेकर गांधी की हत्या और फिर फिर गांधी की हत्या के जरिये देश के बंटवारे से भूगोल के खिलाफ,राष्ट्रीय एकता और अखंडता के खिलाफ, संप्रभुता के खिलाफ उनका अविराम युद्ध धरअसल भारतीय जनता के दिलोदमिामाग में महाभारत के अश्वत्थामा का रिसता हुआ सदाबहार जख्म है,जिसका इलाज निषिद्ध है। इतिहासकारों को कूढ़े के ढेर में फेंकने के बाद अर्थशास्त्र बदलने और अर्थशास्त्रियों को भी खारिज कर देने का यह अभियान इतिहास के खिलाफ युद्ध की ही निरंतरता है और इसे हैरतअंगेज भी नहीं माना जा सकता। हैरतअंगेज इसलिए भी नहीं है कि भारतीयता और भारतीय संस्कृति के नाम राजनीति,राजकाज,राजधर्म  की विचारधारा सभ्यता,विज्ञान , आध्यात्म, धर्म, मनुष्यता और प्रकृति के विरुद्ध है,ईश्वर की अवधारणा और तमाम पवित्र धर्म ग्रंथों  में निहित बुनियादी मूल्यों,सामाजिकता,उत्पादन संबंधों,मनुष्यता,विवधता,बहुलता के विरुद्ध है। यह ध्यान देने की बात है कि वे विज्ञान,उच्च शिक्षा,शोध,विश्वविद्यालय के खिलाफ हैं लेकिन वे विध्वंसक परमाणु ऊर्जा के पक्ष में हैं।जनसंहार के तमाम उपकरणों और आयुधों के वे कारोबारी हैं। वे ऐप्पस,तकनीक और मशीनीकरण, रोबोटीकरण,तेज शहरीकरण, महानगरीकरण और औद्गोगीकीकरण के नाम बाजारीकरण के पक्षधर है,जो श्रम और उत्पादन संबंधों की बुनियादी सामाजिक आर्थिक शर्तों की मनुष्यता का खुल्ला उल्लंघन ही नहीं जनसंहार संस्कृति है।गैरजरुरी जनसंख्या का सफाया करके वे अपने धर्म कर्म एजंडे के हिसाब पसंदीदा जनता के अलावा बाकी सबको टरमिनेट कर देंगे। कारपोरेट एकाधिकार के लिए खेती और खुदरा कारोबार को खत्म करने के लिए नरसंहारी अश्वमेध के नस्ली एजंडा को लागू करने के लिए उनका संविधान मनुस्मृति है।नोटबंदी के जरिये मुक्तबाजार में आम जनता को नकदी से वंचित करके किसानों, कारोबारियों और मेहनतकशों के सफाया अभियान को जायज बताने के लिए इतिहास और विज्ञान के बाद अर्थशास्त्र पर यह अभूतपूर्व हमला है। मजे की बात तो यह है कि मनमर्जी आधार वर्ष, अवैज्ञानिक पद्धति,सुविधा के हिसाब से पैमाना और फर्जी आंकड़ों के इस खेल में सिर्फ औपचारिक और संगठित क्षेत्र और सच कहें तो शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के विकास को इस विकास दर का आधार बनाया गया है जो भारतीय अर्थव्यवस्था का एक फीसद का भी प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

भारतीय अर्थव्यवस्था मूलतः कृषि आधारित है,यह संसाधनों के लिहाज से ही नहीं,प्राकृतिक और पर्यावरण के सच के हिसाब से भी नहीं,बल्कि हुस्ंक्य जनता के नैसर्गिक रोजगार और आजीविका होने की वजह से है। भारत आजाद होने के सत्तर साल में भोगोल का सच भी बदला नहीं है।कुछ महानगरों,उपनगरों और चुनिंदा शहरों में उपभोक्तावादी अंधाधुंध विकास के बावजूद, गांव गांव बिजली और उपभोक्ता बाजार पहुंचने के बावजूद,हर हाथ में मोबाइल, एटीएम पेटीएम,जीजीजीजजीजी संचार क्रांति के बावजूद डिजिटल कैशलैस इंडिया का  सच यही है कि हमारा यह स्वदेश जनपदों का देश है। जाहिर है कि गांवों, देहात ,किसानों और कृषि के विकास के बिना भारत के विकास का दावा झूठ के पुलिंदा के सिवाय कुछ नहीं है। औद्योगिक उत्पादन लगातार गिर रहा है क्योंकि तमाम देशी उद्योग,कल कराखाने बंद हो रहे हैं,उनका निजीकरण और विनिवेश बाजार में हुए अबाध विदेशी पूंजी के हितों के मुताबिक अंधाधुंध है। तमाम सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण हो जाने और यहां तक कि मीडिया पर कारपोरेट पूंजी का वर्चस्व कायम हो जाने की वजह से पढ़ी लिखी नई पीढी व्यापक पैमाने पर बेगोजगार है। जिस पैमाने पर स्त्री शिक्षा और स्त्री चेतना  का विकास हुआ है,उस अनुपात में स्त्री रोजगार और पितृसत्तात्मक समाज में घर बाहर और कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा की गारंटी एक फीसद भी नहीं है। नई आर्थिक नीतियों के नवउदारवादी मुक्तबाजार बन जाने के बाद कृषि विकास दर शून्य से नीचे पहुंच गयी है। कृषि संकट सुलझाये बिना आंकडो़ं की बाजीगरी से कृषि विकास दर में ढाई फीसद तक विकास की उपलब्धि पर छप्पन इंच का सीना न जाने कितने इंच का हो गया और सुनहले दिन के सपनों के तहत कृषि विकास दर चार से पांच फीसद बढ़ाने के दावे के बीच जल जंगल जमीन और पर्यायावरण, किसानों और मेहनतकशों, कारोबारियों और खुदरा बाजार, खेत खलिहानों और जनपदों के खिलाफ एकाधिकार कारपोरेट वर्चस्व का डिजिटल कैसलैस फर्जीवाड़ा नरमेध अभियान है। विकास दर में असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्र और भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी आधार कृषि को शामिल नहीं किया गया है।जाहिर है कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने राष्ट्रीय आय का जो दूसरा अग्रिम अनुमान पेश किया, उतना इंतजार हाल में शायद ही किसी आंकड़े का किया गया हो। इसलिए कि इनसे न केवल पूरे वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्घि के अनुमान मिलते हैं बल्कि तीसरी तिमाही के जीडीपी अनुमान भी ये आंकड़े बताते हैं।  इन आंकड़ों में अहम बात यह है कि वृद्घि पर नोटबंदी के प्रभाव से काफी हद तक निपटा जा चुका है। विभिन्न क्षेत्रों पर इसका बेहद कम असर हुआ है। इस प्रक्रिया में सीएसओ ने सरकार से बाहर के हर व्यक्ति को चकित कर दिया है।  यानी हिंदुत्व के एजंडे के तहत राम की सौगंध के साथ जिस अर्थव्यवस्था कि विकास दर पर संस्थागत फासिज्म का राजकाज और कारपोरेट वित्तीय प्रबंधन बल्ले बल्ले हैं,उससे कृषिजीवी भारतीय बहुसंख्य बहुजन जनता का सीधे बहिस्कार हो गया है। असंगठित क्षेत्र में जो मेहनतकश और नौकरीपेशा लोग हैं,वे भी हिंदुत्व के झोला छाप अर्थ शास्त्र के दायरे से बाहर हैं और बाहर हैं खुदरा बाजार और कारोबार में शामिल तमाम छोटे और मंझौले वर्ग के कारोबारी।बेरोजगार युवा और पढ़ी लिखी स्त्रियां भी इस अर्थव्यवस्था के बाहर है।उत्पादन प्रणाली में किसान और मजदूरों का सिरे से सफाया है।इसके बावजूद मीडिया और सर्वदली कारपोरट राजनीति जनविरोधी आर्थिक नीतियों की मनुस्मृति बहाल करने में लगी है।

साठ के दशक से अमेरिका में अमेरिका मीडिया और राजनीति का समर्थ पुलसिसिया अमेरिकी युद्धक अर्थव्यवस्था के पक्ष में था जिसका नतीजा तेलयुद्ध से लेकर सीरिया का संकट है।य़ह अमेरिकी वसंत अब मध्यपूर्व और अरब अफ्रीकी देशों,पश्चिम यूरोप के बाद भारत का बदला हुआ मौसम है और तापमान तेलकुंओं की दहकती आंच है।भोपाल गैस त्रासदी के बाद परमाणु विध्वंस कर्मफल नियतिबद्ध है। अमेरिकी मीडिया को अपने धतकरम का अंजाम ट्रंप की ताजपोशी से समझ में खूब आ गया है।लेकिन 2014 के बाद भारतीय मीडिया अपने कारपोरेट अवतार में पूरीतरह फासिज्म के अंध राष्ट्रवाद के शिकंजे में है और इसीलिए अंधियारे का तेजबत्तीवाला कारोबार इतना निरंकुश है। मीडिया की सुर्खियां चीख रही हैंः वित्त मंत्री ने कहा है कि जीडीपी वृद्धि के तीसरी तिमाही के आंकड़ों पर नोटबंदी का बड़ा असर रहा। हालांकि, कृषि क्षेत्र में ग्रोथ का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जीडीपी आंकड़ों ने उन लोगों के दावों को निराधार साबित कर दिया जो ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर बातें कर रहे थे, कृषि क्षेत्र की वृद्धि रेकार्ड उच्चस्तर पर पहुंची। जेटली ने कहा कि बाजार में नोट डालने का काम काफी आगे पहुंच चुका है। इसके साथ साथ अर्थव्यवस्था की आंतरिक मजबूती से आर्थिक वृद्धि में तेजी लौटने के संकेत हैं। यही नहीं, दावा यह भी है कि भारत अब भी दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी हुई है। नोटबंदी और उसके बाद लोगों को हुई परेशानी को देखते हुए यह काफी हैरान करने वाला है। हालांकि, भारत की विकास दर अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में सात प्रतिशत ही रही। यह पिछली तिमाही से कम है। पिछली तिमाही में यह विकास दर 7.4 रही थी। 2016-17 में जीडीपी की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7.9 प्रतिशत रही थी। वहीं भारत का पड़ोसी देश चीन दिंसबर वाली तिमाही में भारत से पीछे रहा। इस तिमाही में उसकी विकास दर 6.8 प्रतिशत रही।  गौरतलब है कि येआंकड़े जारी होने से पहले तक ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि तीसरी तिमाही के मध्य में (8 नवंबर, 2016) के नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुये होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) तथा आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने इस दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है।बहरहाल  इन संगठनों का मानना है कि नोटबंदी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर अल्पावधि असर हुआ है। सीएसओ ने बयान में कहा कि वर्ष (2011-12) के स्थिर मूल्य पर वास्तविक जीडीपी 2016-17 में 121.65 लाख करोड़ रुपये पर कायम रहने का अनुमान है। जाहिर है कि जीडीपी विकास दर को लेकर आए बिल्कुल ताज़ा आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि जीडीपी पर नोटबंदी का असर ज़्यादा नहीं पड़ा है। बेशक, अर्थव्यवस्था की रफ़्तार धीमी पड़ी है. फिर भी 2016-17 के लिए अनुमानित विकास दर 7.1% है। बीते साल ये दर 7.9% थी। देश की अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का मामूली प्रभाव देखने को मिला है और दिसंबर में समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर सात फीसदी रही. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही में विकास दर 7.3 फीसदी थी।

 गौरतलब है कि ये आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी सीएसओ ने जारी किए हैं। देश की आर्थिक विकास दर के आंकड़े और पूर्वानुमान जारी करने वाली आधिकारिक संस्था सीएसओ ही है। इसके साथ ही सीएसओ ने पहली और दूसरी तिमाही में हुई जीडीपी वृद्धि के संशोधित आंकड़े भी जारी किये हैं। पहली तिमाही में संशोधित वृद्धि दर बढ़कर 7.2 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 7.4 प्रतिशत हो गई। अब दावा यह है कि 2025 तक भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगी। मोर्गन स्‍टेनली का अनुमान है कि वित्‍त वर्ष 2024-25 तक प्रति व्‍यक्ति आय 125 प्रतिशत बढ़कर 3,650 डॉलर हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 40 करोड़ युवा जनसंख्‍या दुनिया में सबसे बड़ी जनसंख्‍या है और इनके पास तकरीबन 180 अरब डॉलर की खर्च शक्ति है। स्‍मार्टफोन के अत्‍यधिक इस्‍तेमाल और हर जगह मोबाइल ब्रॉडबैंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मौजूद होने से अधिकांश कारोबार में विकास के लिए मददगार होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ओवरऑल ग्रोथ में जनसंख्‍या का एक बहुत बड़ा महत्‍व है। इस लोकतंत्र में फासिज्म के राज में आम जनता कितनी असहाय है,यूपी जैसे निर्णायक चुनाव के मध्य रातोंरात रसोई गैस की कीमत में 86 रुपये की वृद्धि इसका सबूत है।यहीं नहीं,नोटबंदी को जायज ठहराते हुए भुखमरी,बेरोजगारी और मंदी के चाकचौबंद इंतजाम के बीच कैशलैस डिजिटल इंडिया में बैंकों और एटीएम से नकदी की निकासी पर भारी सर्विस टैक्स ऐसे लगा दिया गया है कि उसमें बचत पर ब्याज खप जाये और आगे बैंकों में जमा पूंजी रखने की सजा बतौर अलग से जुर्माना लगाने का इंतजाम है। नागरिकों को अपनी कमाई,अपनी बचत और जमापूंजी बैक से निकालने  के लिए आयकर और दूसरे तमाम टैक्स चुकाने के बाद लेन देन टैक्स चुकाने होंगे। एक से बढ़कर एक जनविरोधी नीति रोज संसद और संविधान को हाशिये पर रखकर झोलाछाप बिरादरी की सिफारिश पर लागू हो रही है।जरुरत के मुताबिक जब चाहे तब पैमाने ,परिभाषा और आंकड़े गढ़कर मीडिया में पेइड न्यूज के तहत हर गलत नीति को विकास का गेमचेंजर बताया जा रहा है। यही नहीं, जेएनयू,जादवपुर,हैदराबाद समेत देशभर के विश्वविद्यालयों में मनुस्मृति राजकाज के तीव्र विरोध के बावजूद बजरंगी सेना ने ऐन यूपी चुनाव के बीच जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय में उधम मचाकर धार्मिक ध्रूवीकरण का माहौल बनाया है, एक इक्कीस साल की शहीद की बेटी के खिलाफ बेशर्म बलात्कारी अभियान चलाकर जिसतरह महिलाओं और छात्र युवाओं पर हमले किये हैं तो इसके पीछे के राजनीतिक समीकऱण को समझना भी जरुरी है। यह सारा खेल बुनियादी मुद्दों और समस्य़ाओं को किनारे करके हिंदुत्ववादी सुनामी फिर 2014 की तर्ज पर पैदा करने की सुनियोजित साजिश है ताकि हारे हुए यूपी जीतकर सत्ता पर ढीली हुी पकड़ मजबूत की जा सके। 

सत्ता के लिए यह धतकरम जघन्य राष्ट्रद्रोह है।
दूसरी ओर मीडिया के मुताबिक केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीसरी तिमाही के आंकड़ों पर नोटबंदी का कोई बड़ा असर नजर न आने से ब्रोकरेज और रिसर्च हाउसेज आश्चर्यचकित हैं। नोटबंदी के खासकर असंगठित क्षेत्र पर असर को लेकर आंकड़े को लेकर उन्हें संशय है। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही, जो दूसरी तिमाही में 7.4 प्रतिशत और एक साल पहले तीसरी तिमाही में 6.9 प्रतिशत थी।   नोमुरा के मुताबिक, 'हमारे विचाार से जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े नोटबंदी का वृद्धि दर पर असर कम करके आंक रहे हैं।'नोमुरा का कहना है कि संभव है कि सीएसओ के आंकड़े में असंगठित क्षेत्र में नोटबंदी के असर का प्रभावी आकलन नहीं हुआ और कंपनियों ने अपनी नकदी को बिक्री के रूप में दिखाया हो। वित्तीय ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि नोटबंदी के बाद वास्तविक गतिविधियों के आंकड़े से पता चलता है कि खपत एवं सेवा क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुआ है क्योंकि यहां नकदी से ज्यादा काम होता है।   बहरहाल आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि नोटबंदी ने आर्थिक गति पर बहुत कम असर डाला है। तीसरी तिमाही में निजी खपत, नियत निवेश और औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि बढ़ी है, जबकि सिर्फ सेवा क्षेत्र में मंदी आई है।  ऐम्बिट कैपिटल का कहना है कि सीएसओ के आंकड़े का मामूली महत्त्व है, क्योंकि छोटे व मझोले कारोबारी समुदाय से बातचीत और बैंक के कर्ज देने की वृद्धि जैसे आंकड़ों से पता चलता है कि आर्थिक रफ्तार तीसरी तिमाही में धीमी पड़ी है। इसमें कहा गया है, 'हमारा विचार है कि जीडीपी वृद्धि दर चौथी तिमाही में रफ्तार पकड़ेगी। साथ ही वित्त वर्ष 18 में वृद्धि दर ज्यादा रहेगी।'  एडलवाइस रिसर्च का कहना है कि कुल जीडीपी में सरकार की भूमिका बढ़ रही है। भारत जैसे विकासशील देश में इसकी वजह से निजी निवेशकों की संख्या बढ़ सकती है। निजी खपत के आंकड़ोंं को भी देखें तो इस क्षेत्र में जोरदार तेजी आई है और इस पर नोटबंदी का सीमित असर ही दिख रहा है। इसमें कहा गया है, 'हालांकि आंकड़ों को लेकर संदेह किया जा सकता है, वित्त वर्ष 17 में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर को मूर्त रूप दिया जा सकता है। हमारा मानना है कि जीडीपी आंकड़े बाजार अनुमानों से अलग आएंगे और इससे मध्यावधि के हिसाब से लाभ होगा।' 





(पलाश विश्वास)

पैडमैन में अक्षय कुमार मेनलीड हैं

$
0
0
paidman-akshay-kumar
फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार मेनलीड हैं जबकि फिल्म में राधिका आप्टे उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने के अनुभव को एक्ट्रेस ने शेयर किया है। वैसे तो फिल्म ‘पैडमैन’ अभी से ही सुर्खियां बटोर रही है। बता दें, यह फिल्म रियल लाइफ में मुरुगनाथम से प्रेरित है, जिन्होंने सभी विरोधों का सामना करते हुए सबसे सस्ती सैनेटरी पैड्स बनाने का काम किया था। इस फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं।


अक्षय कुमार की फिल्म का फाइनल कलेक्शन.. धमाकेदार प्रॉफिट!,
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मेनलीड किरदार में सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के बारे में बात करते राधिका आप्टे ने कहा- ‘मैं फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी बनी हूं, जो कि फिल्म का एक अहम किरदार है। फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते से शुरू हो जाएगी। राधिका आप्टे ने कहा, फिल्म में सभी किरदारों को शुद्ध हिंदी में बात करना है। लिहाजा, मैं उच्चारण पर काफी ध्यान दे रही हूं। साथ ही उन्होंने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा- मैं अक्षय कुमार की फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। लिहाजा, उनके साथ काम करना काफी दिलचस्प है। 

यहां जानें अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में- 
  • टॉयलेट- एक प्रेम कथा

अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।
  • गोल्ड

एक बार फिर अक्षय कुमार स्पोर्ट्स आधारित फिल्म करने वाले हैं- गोल्ड.. यह फिल्म 1948 की कहानी है, जब भारत ने ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। 
  • नाम शबाना

नीरज पांडे की फिल्म नाम शबाना में अक्षय कुमार अहम कैमियो में नजर आएंगे। जबकि फिल्म में मेनलीड करेंगी तापसी पन्नू। बता दें, यह फिल्म ‘बेबी 2’ की प्रीक्वल फिल्म है। रजनीकांत की इस फिल्म के विलेन अक्षय कुमार हैं। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
  • क्रैक

नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म क्रैक साल 2017 के अगस्त में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिलहाल फिल्म पर काम शुरू नहीं किया गया है।

करण जौहर, सलमान खान की फिल्म
अक्षय कुमार एक फिल्म करने वाले हैं, जिसके प्रोडक्शन का जिम्मा करण जौहर और सलमान खान संभालेंगे। दोनों सुपरस्टार्स ने साथ काम करने की बात पर खुशी जताई थी। यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी।

चैनल सोनी बीबीसी अर्थ भारत में भी हुआ शुरू

$
0
0
chainal-sony-bbc-arth-launch
बहु-प्रतीक्षित सोनी बीबीसी अर्थ चैनल भारत में 6 मार्च 2017 को रात 8 बजे से लाइव होगा। सोनी बीबीसी अर्थ एक प्रीमियम फैक्चुअल एन्टरटेनमेंट चैनल है। इसकी पेशकश एमएसएम वल्र्डवाइड फैक्चुअल मीडिया द्वारा की गई है। इस चैनल की साझेदारी में भारत और दुनिया भर में टेलीविजन एन्टरटेनमेंट के व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता को शामिल किया गया है। साथ ही बीबीसी वल्र्डवाइड के प्रोग्रामिंग की व्यापक सूची (कैटालाॅग) और प्रीमियम फैक्चुअल कंटेंट में उत्कृष्टता के लिये इसकी प्रतिष्ठा भी सम्मिलित है।  सोनी बीबीसी अर्थ दर्शकों को शानदार और बिलकुल अलग,पहले कभी नहीं देखी गई विषय-वस्तु और सकारात्मक ज्ञानवर्द्धक कथावाचन की अपनी पेशकश के जरिये फील अलाइव का आनंद देने का वादा करता है। अर्थ चैनल द्वारा देश भर में एसपीएन के 50 करोड़ से अधिक दर्शकों के लिये बीबीसी से पुरस्कार-विजेता, प्रीमियम फैक्चुअल विषय-वस्तु की पेशकश की जायेगी। इसमें दुनिया के कुछ प्रमुख फैक्चुअल फिल्म-निर्माताओं और बेहतरीन कथावाचकों को दिखाया जायेगा। इनमें सर डेविड एटनबर्ग- नैचुरल हिस्ट्री के गाॅडफादर और बीबीसी अर्थ की दूसरी हस्तियां जैसे कि बाफ्टा विजेता अंग्रेजी नैचुरलिस्ट, लेखक एवं टेलीविजन प्रस्तोता स्टीव बैकशैल, आॅथर, ब्राॅडकास्टर और लेखक बेन फोगल, डाॅ माइकल मोसले-एक मेडिकल डाॅक्टर और पुरस्कार विजेता साइंस जर्नलिस्ट एवं पुरस्कार-विजेता वाइल्डलाइफ कैमरामैन, प्रेजेंटर एवं फिल्मकार गाॅर्डन बुचानन शामिल हैं।  


अपनी श्रेणी में एक प्रमुख अवकलक (डेफ्रिंशिएटर) के रूप में चैनल के पास एक परिभाषित प्रोग्रामिंग स्लाॅट होगा। अर्थ पर मजेदार एवं ज्ञानपूर्ण विज्ञान के लिये रात 8 बजे व्हाई, हाउ एंड व्हाट आॅन अर्थ; प्रकृति एवं वन्यजीवन के लिये रात 9 बजे वाइल्ड वाइल्ड अर्थ और रोमांचक एवं मानवीय रूचि की कहानियों के लिये रात 10 बजे अर्थ एक्सप्लोरर्स का आनंद उठायें। वीकेंड्स पर खास स्लाॅटः अर्थ स्पेशल्स के साथ अनूठी कहानियां दिखाई जायेंगी। चैनल के शुरू होने पर दिखाये जाने वाले प्रमुख शोज में द हंट, व्हेयर द वाइल्ड मेन आर विद बेल फोगले, ट्रस्ट मी आइ‘एम ए डाॅक्टर, स्नो चिक और प्रतिष्ठित, पसंदीदा सीरिज प्लैनेट अर्थ व अन्य शामिल हैं। 

सोनी बीबीसी अर्थ एसडी और एचडी में अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध होगा। 
इस चैनल ने अपनी ‘फील अलाइव‘ ऐम्बेसेडर करीना कपूर खान के साथ एक अनूठा विज्ञापन भी बनाया है। इसमें सोनी बीबीसी अर्थ की आकर्षक विषयवस्तु को देखने के बाद करीना की खुशी के अहसास को दिखाया गया है और फील अलाइव के उनके अनुभव को व्यक्त किया गया है। इस अभियान को विभिन्न जन संपर्क माध्यमों एवं सोशल मीडिया प्लेटफाॅम्र्स पर बड़े पैमाने पर शुरू किया जायेगा। 

यमन में अलकायदा के खिलाफ हवाई हमला

$
0
0
us-pounds-al-qaeda-in-yemen-with-more-than-20-strikes
वाशिंगटन/अदेन 03 मार्च,  अमेरिका ने यमन में सक्रिय अलकायदा आतंकवादियों के खिलाफ कल 20 से अधिक हवाई हमले किये जिसमें नौ आतंकवादी मारे गये। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन ने यह जानकारी दी। गत जनवरी में यमन में अलकायदा के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के बाद यह पहला बड़ा अभियान था। पेंटागन के मुताबिक ये हमले अबयान, अल बायदा और शाबवाह प्रांतों में अल कायदा आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य कर किये गये। हालांकि अमेरिकी सेना ने हमले में मारे गये आतंकवादियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों और नागरिकों के मुताबिक दो अलग-अलग स्थानों पर हमले में कम से कम नौ आतंकवादी मारे गये हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शाबवा प्रांत में अल-सईद स्थित एक इमारत पर हुये हमले में चार आतंकवादी मारे गये। इसके अलावा अबयान प्रांत में मोउजान और अल-वादिए के बीच सड़क पर एक वाहन को लक्ष्य करके हमला किया गया जिससे वाहन में सवार पांच आतंकवादी मारे गये।

मलेशिया ने किम जोंग नाम हत्या मामले के संदिग्ध को रिहा किया

$
0
0
malaysia-releases-n-korea-murder-suspect-from-detention
कुआलालम्पुर 03 मार्च, मलेशिया ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये संदिग्ध व्यक्ति को आज रिहा कर दिया। मलेशियाई अधिकारियों के मुताबिक गत 13 फरवरी को हिरासत में लिये गये रिजांग चोल के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण उसे रिहा किया गया है। रिजांग को उत्तर कोरिया के हवाले किये जाने के लिये आव्रजन कार्यालय में रखा गया है। रिजांग को 13 फरवरी को किम जोंग नाम की हत्या के चार दिन बाद कुआलालंपुर में गिरफ्तार किया गया था। चोल के पास वर्क परिमट था जो छह फरवरी 2017 तक वैध था। गौरतलब है कि कुअालालम्पुर के मुख्य हवाई अड्डे पर 13 फरवरी को किम जोंग नाम के चेहरे पर नर्व एजेंट लगाकर हत्या कर दी गई थी। वह उत्तर कोरिया की शासन की आलोचना करता था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार नर्व एजेंट रासायनिक पदार्थ जनसंहार का हथियार है।

अटॉर्नी जनरल सेशंस को इस्तीफा देना चाहिये : स्कीफ

$
0
0
attorney-general-sessions-should-resign-ski
वाशिंगटन,03 मार्च, अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और कैलिफोर्निया के प्रतिनिधि एडम स्कीफ ने आज कहा कि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस को रूसी अधिकारियों से संपर्क करने के मामले में सीनेट को गुमराह करने के लिये अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने एक वक्तव्य में कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के अभियान के दौरान रूस के दखल के आरोपों की जांच करने के लिए विशेष अभियोजक की भी नियुक्ति की जानी चाहिए । उल्लेखनीय है कि सेशंस पर आरोप लगा है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान रूस के राजदूत से बातचीत की थी, जबकि सीनेट में अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने इस झूठ पर सेशंस के इस्तीफे की मांग की है।


सेशंस को लेकर पूरी तरह आश्वस्त : ट्रंप

$
0
0
trump-says-has-total-confidence-in-attorney-general-sessions
न्यूपोर्ट न्यूज,03 मार्च, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज पत्रकारों से कहा कि वह तमाम विवादों के बावजूद एटोर्नी जनरल जेफ सेशंस के प्रति पूरा विश्वास रखते हैं। श्री ट्रंप ने गेराल्ड आर फोर्ड विमान वाहक पोत पर अपने प्रस्तावित रक्षा निर्माण के बारे में भाषण देने की तैयारी के दौरान यह टिपण्णी की। उल्लेखनीय है कि सेशंस पर आरोप लगा है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान रूस के राजदूत से बातचीत की थी, जबकि सीनेट में अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने इस झूठ पर सेशंस के इस्तीफे की मांग की है।

कश्मीर में अलगाववादी नेता शबीर अहमद शाह गिरफ्तार

$
0
0
senior-separatist-leader-shabir-shah-arrested-in-kashmir
श्रीनगर.03 मार्च, जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल से डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के प्रमुख शबीर अहमद को गिरफ्तार किया गया। डीएफपी के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के महासचिव शाह को आज त्राल में एक जनसभा को संबोधित करना था। जैसे ही शाह वरिष्ठ नेताआें के साथ त्राल पहुंचे उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएफपी प्रमुख को फरवरी 2016 में गिरफ्तार किया गया था और अप्रैल में रिहा किया गया था। हालांकि उन्हें एक बार फिर जुलाई में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब अनंतनाग में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादी मारे गये थे। बाद में शाह को रिहा कर दिया गया था और कई महीनों तक नजरबंद रखा गया। प्रवक्ता ने बताया कि शाह की गत शनिवार को ही नजरबंदी हटाई गई थी।

महाराष्ट्र में स्पष्ट बहुमत के लिये जुट जायें कार्यकर्ता: वांगा

$
0
0
bjp-mp-asks-partymen-to-ensure-absolute-majority-in-2019-mah-assy-polls
ठाणे 03 मार्च, महाराष्ट्र में पालघर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद चिंतामन वांगा ने वर्ष 2019 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया है। पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान में कल रात यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री वांगा ने कहा कि पार्टी ने केंद्र और राज्य की सत्ता हासिल करने के बाद पालघर जिला परिषद के चुनाव में भी अधिकतर सीटें जीती है। उन्होंने दावा किया कि हाल में संपन्न हुये राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय निकाय चुनावों में जीत इस बात का संकेत है कि पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है। इस मौके पर पार्षदों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

केरल में दवायें निशुल्क मिलेंगी

$
0
0
kerala-promises-free-medicine-for-diabetic-bp-patients
तिरुवनंतपुरम 03 मार्च, केरल सरकार ने मधुमेह ,रक्तचाप और कोलेस्ट्राल के रोगियों को निशुल्क दवायें उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष योजना की आज घोषणा की। वित्त मंत्री थामस इस्साक ने राज्य विधानसभा में 2017-18 का वार्षिक बजट पेश करते हुये कहा कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्राॅल के रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो के माध्यम से निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा अंग प्रत्यारोपण करा चुके एवं नियमित दवायें लेने वाले रोगियों को उनकी दवाई बाजार मूल्य से 10 प्रतिशत कम दर पर मुहैया कराई जायेगी। श्री इस्साक ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा देखभाल की जरुरत वाले लोगों की पहचान के लिये एक विस्तृत स्वास्थ्य सर्वे कराये जाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की कमी को दूर करने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में 5257 पद सृजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को ‘पेशेंट फ्रेंडली’ बनाया जायेगा तथा राज्य के जिला और तालुकों में स्थित अस्पतालों के विकास के लिये केरल इंफ्रास्ट्राक्चर इनवेस्टमेंट फंड बांड के जरिये दो हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे।

लखीमपुर खीरी में भडकाऊ वीडियो के वायरल होने पर कर्फ्यू जारी

$
0
0
situation-under-control-in-lakhimpur-kheri
लखीमपुर-खीरी, 03 मार्च, त्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर में एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा दूसरे समुदाय की महिलाओं और धार्मिक आस्था पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करने के बाद कल हुई आगजनी और गोलीबारी की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में लगाया बेमियादी कर्फ्यू आज दूसरे दिन भी जारी है । जिलाधिकारी आकाशदीप ने आज यहां बताया कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में अब स्थिति ठीक है । उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त जारी है । लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है । कल रात कर्फ्यू लागू करने के बाद किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है । गौरतलब है कि एक सम्प्रदाय के दो युवकों ने कल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया था । उसके बाद शहर में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए देर रात जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे। कर्फ्यू के कारण सभी स्कूल कालेज आज बंद हैं। आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने पर शहर मे बवाल के दौरान उपद्रवियों ने मोहल्ला थरबरनगंज में फायरिंग की जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए थे। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाद में एक घायल को गम्भीर हालत के चलते लखनऊ भेज दिया गया है। उपद्रवियो ने दो मोटरसाइकिलों को भी फूंक दिया। सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों के अलावा रात को लखनऊ और सीतापुर से पीएसी और पुलिस बल भेज दिया गया था ।

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images