Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

अटॉर्नी जनरल के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है डेमोक्रेटिक पार्टी : ट्रंप

0
0
democrate-against-atorny-trump
वाशिंगटन, तीन मार्च, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकारों के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है। क्रेमलिन के अधिकारियों के साथ संपर्क को लेकर अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकार सवालों के घेरे में आ गये थे। डेमोक्रेटिक पार्टी पर ‘वास्तविकता से दूर होने’ का आरोप लगाते हुये ट्रंप ने कहा, ‘‘ जेफ सेशंस एक ईमानदार व्यक्ति हैं। ’’ बहरहाल ट्रंप ने स्वीकार किया कि सेशंस को ‘‘ अपना मत और सटीकता के साथ रखना चाहिये था लेकिन यह साफ है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया। ’’ सेशंस अटॉर्नी जनरल के पद पर उनके नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान अमेरिका में रूस के राजदूत के साथ हाल ही में किये संपर्क का खुलासा करने में विफल रहे थे। 


अदालत का पूर्व मुख्यमंत्री पुल की मौत की जांच पर तुंरत सुनवाई से इनकार

0
0
sc-refuse-to-quick-her-on-pul-death
  • नयी दिल्ली, 3 मार्च, अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल की कथित आत्महत्या की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली एक ताजा जनहित याचिका पर त्वरित सुनवाई से उच्चतम न्यायालय ने आज इनकार कर दिया । प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस के कौल ने कहा, ‘‘माफ कीजिएगा, यह याचिका खारिज की जाती है।’’ निजी तौर पर जनहित याचिका दायर करने वाले वकील एम एल शर्मा ने इस याचिका को त्वरित तौर पर अधिसूचित करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि देश की सर्वोच्च न्यायापालिका का अपमान करने की एक ‘आपराधिक साजिश’ चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पुल के कथित सुसाइड नोट और मौत की एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।’’ इस याचिका में उन वकीलों की भूमिका की भी जांच की मांग की गई, जो पुल की पत्नी दांग्विमसाई पुल की बात का समर्थन कर रहे हैं। बीती 23 फरवरी को पुल की पत्नी ने अपने पति के कथित सुसाइड नोट में कुछ पूर्व और मौजूदा नेताओं एवं संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआई या एनआईए जांच के लिए दायर अपना पत्र वापस ले लिया था। पुल ने पिछले साल नौ अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। उनका शव ईटानगर में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में लटका हुआ पाया गया था। तेज राजनीतिक बदलावों के बीच पुल ने 19 फरवरी 2016 में एक संक्षिप्त अवधि के लिए अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला था लेकिन जुलाई में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था।

बिहार सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : चौधरी

0
0

टना 03 मार्च, बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज विधानसभा में कहा कि सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं। श्री चौधरी ने शिक्षा विभाग की तृतीय अनुपूरक मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई आवश्यक कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 993 विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे छात्र-छात्राओं को उनके गांव में ही शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। 



शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब विद्यालयों में बच्चों के नामांकन का आंकड़ा 99 प्रतिशत प्रतिशत पर पहुंच गया है और जो बच्चे छूट गये हैं, उनका भी नामांकन कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्कूल बन जाने से सरकार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे प्रयास फलीभूत होने लगेंगे।  बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदन से बहिर्गमन के कारण विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए शिक्षा एवं अन्य विभागों का तृतीय अनुपूरक मांग प्रस्ताव पारित हो गया। इसके अलावा विधानसभा में वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से पेश किये गये बिहार विनियोग विधेयक 2017 भी पारित हो गया।

एनजीटी ने ‘पर्यावरण को क्षति’ पहुंचाने के लिए बिल्डर को 40 लाख रपये देने को कहा

0
0
ngt-fined-builder-40-lakhs
पुणे, 3मार्च, राष्ट्रीय हरित अधिकरण :एनजीटी: की पीठ ने यहां एक बिल्डर को गैरकानूनी तरीके से पहाड़ों को काटने और पेड़ों के काटने से पर्यावरण को पहुंची कथित क्षति की भरपायी करने का निर्देश दिया। न्यायिक सदस्य यू डी साल्वी और विशेषज्ञ सदस्य रंजन चटर्जी की पश्चिमी जोनल पीठ ने मुंबई के बिल्डर को पुनर्बहाली के लिए लोनावला नगर परिषद के पास 40 लाख रपये जमा करने को कहा। पीठ ने डेवलपर पर पेड़ों और पहाड़ों के काटने पर भी रोक लगा दी। पीठ ने नगर परिषद से पुणे से लगे खंडाला में विकास वैली हाउसिंग सोसाइटी में नष्ट हुए उद्यान एवं पहाड़ी क्षेत्र को उसका पहले जैसा रूप देने को कहा। एनजीटी ने 28 फरवरी को सुनाए गए अपने फैसले में डेवलपर को याचिकाकर्ताओं - नानिक रूपाणी और आशीष वैध को मुकदमे पर किए गए खर्च के लिए एक लाख रपये देने का भी आदेश दिया। दोनों ने इलाके में ‘‘पर्यावरण को पहुंची क्षति’’ का आरोप लगाते हुए एनजीटी का रूख किया था। अधिकरण ने आदेश दिया कि विकास डेवलपर्स एवं विकास गुप्ता मिलकर इलाके के पुनरूद्धार पर होने वाला खर्च वहन करेंगे और एक महीने के अंदर लोनावला नगर परिषद में 40 लाख रपये जमा करेंगे। याचिका के अनुसार बिल्डर ने लोनावला नगर परिषद से मंजूरी लिए बिना एक अवैध एवं अनधिकृत सड़क के निर्माण की खातिर पहाड़ी क्षेत्र की अवैध कटाई की और पेड़ गिराए।

अगली 11 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस को लगेगा ‘करंट’ : मोदी

0
0
11th-march-sp-bsp-congress-will-get-current-modi
मिर्जापुर, तीन मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में ‘बिजली’ को लेकर जारी सियासी आरोप-प्रत्यारोप को नया आयाम देते हुए आज कहा कि आगामी 11 मार्च को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर सपा, बसपा और कांग्रेस को ‘करंट’ लगेगा। मोदी ने यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित ‘परिवर्तन संकल्प रैली’ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ने उनसे बिजली आपूर्ति का पता लगाने के लिये तार छूने को कहा है लेकिन उनके ‘नये यार’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 14 सितम्बर 2016 को मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र में अपनी ‘खाट सभा’ के दौरान खुद से बिजली का तार छू जाने पर परेशान हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी से कहा था कि आप चिंता मत करिये, उस तार में बिजली नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘यह आपके इस नये यार का इसी मिर्जापुर में किया गया इकरार है। अब क्या मुझे तार छूने की जरूरत है...अखिलेश जी, अब जनता ने ऐसा तार बिछाया है कि 11 मार्च को सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों को करंट लगने वाला है। जनता 11 मार्च को आपको जवाब देगी।’’ मोदी ने कहा कि अखिलेश के ‘नये यार’ जब खाट सभा करने निकले थे और लोग खटिया उठाकर ले गये थे, क्यांेकि जनता को मालूम था कि यह उन्हीं का माल है। अब वे लोग खटिया भी खड़ी करेंगे।


प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में हर स्तर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यूपी में हर चीज का रेट तय है। अगर थाने में शिकायत दर्ज करानी है तो इतना :रिश्वत: देना पड़ेगा। शिकायत दर्ज नहीं होने देनी है तो इतना देना पड़ेगा। नौकरी, पेंशन स्कीम का लाभ, राशन कार्ड दिलवाने का भी रेट तय है। यूपी के भ्रष्टाचार के बारे में अशोक चक्रधर की कुछ पंक्तियां याद आती हैं, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के विभिन्न रूपों का वर्णन किया है। वह है, नजराना, शुक्राना, हकराना, जबराना। इन सबकी दवा एक ही है, वह है हराना। सपा, बसपा कांग्रेस को हराना।

आरएसएस ने चन्द्रावत को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया

0
0
chandrawat-release-in-rss
उज्जैन : भोपाल, 3 मार्च, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रूपये का इनाम देने की घोषणा करने से विवादों में आये आरएसएस के पदाधिकारी कुंदन चंद्रावत को संघ ने संगठन की सभी जिम्मेदारियों से आज मुक्त कर दिया। आरएसएस के प्रांत संघचालक प्रकाश शास्त्री ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘चन्द्रावत के बयान से संघ के बारे में भ्रम फैल गया है। इसलिए उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है।’’ इस बीच चन्द्रावत ने अपना विवादस्पद बयान वापस लेते हुए आज कहा, ‘‘स्वयंसेवकों की हत्याओं से अत्यंत दुखी होकर मैंने इस तरह के भाव व्यक्त किये थे। मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं और उस पर खेद प्रकट करता हूं।’’ एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भी फेसबुक पर धमकियां मिल रही हैं, अपशब्द कहे जा रहे हैं। कुछ फोन भी केरल से आये हैं, जिनमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है।’’ चन्द्रावत ने कहा कि धमकियां देने वालों के खिलाफ आगे वह क्या कार्रवाई करें इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। फिलहाल उन्होंने इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। आरएसएस के पदाधिकारी की विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रूपये के इनाम की घोषणा ने देश में एक विवाद छेड़ दिया। हालांकि, संघ, माकपा और कांग्रेस ने इसकी निंदा की।


चंद्रावत को एक वीडियो क्लिप में यह कहते देखा गया, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं, जो इस देश को आगे ले जाना चाहते हैं। उनका :विजयन: सिर कलम करने वाले व्यक्ति को मैं एक करोड़ रूपया दूंगा, चाहे मुझे अपना मकान ही क्यों ना बेचना पड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘300 बेकसूर लोग :आरएसएस से जुड़े: मार दिए गए लेकिन केरल के मुख्यमंत्री ने इसके प्रति आंखें मूंद ली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या हिंदुओं के खून में कोई साहस नहीं है ? मैं, डॉ कुंदन चंद्रावत इस मंच से घोषणा करता हूं कि मेरे पास जो मकान है वही एक करोड़ रूपये से अधिक का है और मुझमें कुव्वत है। उनका :विजयन का: सिर कलम करने वाले और उसे मेरे पास लेकर आने वाले को मैं यह :मकान: हस्तांतरित कर दूंगा।’’ हालांकि, आरएसएस ने चंद्रावत की टिप्पणी से जल्द ही अपनी दूरी बना ली।

नीट में उर्दू के इस्तेमाल संंबंधी याचिका पर केंद्र, एमसीआई को नोटिस

0
0
sc-issued-notices-center-and-mci-to-use-urdu-in-neet
नयी दिल्ली,03 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाली आधिकारिक भाषाओं में उर्दू को भी शामिल करने संबंधी याचिका पर आज केंद्र सरकार और भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) से जवाब तलब किये। न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ ने स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन (एसआईओ) की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और एमसीआई को नोटिस जारी किये तथा जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने भारतीय दंत चिकित्सा परिषद(डीसीआई)और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को भी नोटिस जारी किये तथा मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख मुकर्रर की। इससे पहले एमसीआई ने दलील दी थी कि नीट में उर्दू भाषा को शामिल करने को लेकर उसे कोई एतराज नहीं है, बशर्ते संबंधित राज्य इसके लिए उसे अनुरोध करें। इस पर एसआईओ के वकील ने अदालत को बताया कि महाराष्ट्र और तेलंगाना की सरकारों ने नीट की परीक्षा से संबंधित आधिकारिक भाषाओं में उर्दू को भी शामिल करने का आग्रह पहले से ही एमसीआई से किया हुआ है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, नीट की परीक्षा दस भाषाओं में आयोजित की जाएंगी, जिनमें हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, ओडिया और कन्नड शामिल हैं। 

प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपी बीएसएससी के अध्यक्ष निलंबित

0
0
bihar-staff-selection-commission-chairman-sudhir-kumar-arrested
पटना 03 मार्च, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कांड मामले में आज राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीएसएससी नियुक्ति घोटाले में शामिल होने के आरोप में श्री कुमार को पिछले महीने झारखंड के हजारीबाग से उनके भाई प्रोफेसर अवधेश कुमार, भाभी मंजू देवी, भतीजा आशीष कुमार तथा सज्जाद अहमद एवं बीएसएससी के आईटी प्रबंधक नीति रंजन प्रताप के साथ गिरफ्तार किया था। फिलहाल श्री कुमार राजधानी पटना के आदर्श कारा बेउर में बंद हैं। सरकार ने एक ओर जहां इस संबंध में स्थापित नियम के अनुरूप श्री कुमार को निलंबित किया है वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संघ की बिहार इकाई नीतीश सरकार से बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। संघ का मानना है कि एसआईटी इस मामले की सही तरीके से जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए तय नियम का पालन भी नहीं किया जा रहा है। संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग के समर्थन में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिल चुका है।


कालेधन पर सरकार के उचित कदम का करेंगे समर्थन : राहुल गांधी

0
0
i-will-support-appropriate-action-on-black-money-rahul
नयी दिल्ली, 03 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि उसका यह फैसला गलत साबित हुआ है लेकिन सरकार कालेधन के खिलाफ अगर कोई सही कदम उठाएगी तो उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी। नोटबंदी और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर कांग्रेस विधि विभाग द्वारा यहां आयोजित संगोष्ठी के लिए भेजे अपने संदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला बुनियादी रूप से ही गलत था और इसके दुष्परिणाम देश की जनता को लगातार भुगतने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश के गरीब, किसान और श्रमिक वर्ग को बडा नुकसान हुआ है। सरकार के पिछले वर्ष आठ नवंबर को लिए गए इस फैसले से गरीबों और किसानों के साथ ही छोटे कारोबारियों को गहरी चोट पहुंची है और बडी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ने कहा कि सरकार ने जिस मकसद से नोटबंदी का फैसला लिया था वह पूरा नहीं हुआ है। इसके विपरीत देश की आम जनता को इसके दुष्परिणाम झेलने पडे। उनका कहना था कि नोटबंदी के बाद कालेधन पर लगाम लगने की बात की गयी थी लेकिन इस मोर्चे पर भी सरकार का यह फैसला गलत ही साबित हुआ है। श्री गांधी ने कहा कि कालेधन के खिलाफ सरकार यदि लडाई लडती है और इस बारे में कोई औचित्यपूर्ण कदम उठाती है तो कांग्रेस इसका समर्थन करेगी।

एक शहीद की बेटी ने कहा शहादत को मजाक मत बनाओ

0
0
a-martyr-s-daughter-s-told-do-not-make-fun-of-the-martyrd
नयी दिल्ली,03 मार्च, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर की एक फेसबुक पोस्ट को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एक अन्य शहीद सैनिक की बेटी पूजा ने आज सुश्री कौर से अनुरोध किया कि वह भारतीय सैनिकों को शहादत का मजाक न बनाये। पठानकोट हमले में शहीद हुए लांस नायक मूलराज की बेटी पूजा ने टीवी चैनलों को कहा,‘‘मैं गुरमेहर से कहूंगी कि प्लीज अपने पिताजी की शहादत को मजाक मत बनाइये।” मूलराज जनवरी 2016 में पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे। वह उन सात शहीदों में शामिल हैं जिन्होंने पठानकोट वायु सैनिक हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों का मुकाबला किया था। गुरमेहर कौर के पिता मनदीप सिंह जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी के दौरान मारे गये थे। गुरमेहर ने कहा था कि उसके पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा बल्कि युद्ध ने मारा। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज में वामपंथी दलों से सम्बद्ध छात्र संगठनों और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच विवाद हो गया था।

नेपाल को आसान ऋण देने के लिए भारत तैयार: जेटली

0
0
india-ready-to-give-soft-loans-to-nepal-jaitley
काठमांडू,03 मार्च, भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नेपाल को उच्‍च व्‍यापार घाटे के मुद्दे पर निर्यातोन्‍मुखी उद्योगों में अधिक भारतीय निवेश आकर्षित कर अपने निर्यात बास्‍केट को बढ़ाने की सलाह देेते हुये कहा है कि नेपाल में नये बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारत अधिक आसान ऋण देने के लिए तैयार है। यहां दो और तीन मार्च को आयोजित दो दिवसीय नेपाल निवेश सम्मेलन-2017 में भाग लेने आये श्री जेटली ने नेपाल की राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल ‘प्रचंड’ से भी मुलाकात की। उन्‍होंने नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वित्‍त मंत्री कृष्‍ण बहादुर महरा और उद्योग मंत्री नबिन्‍द्र राज जोशी के साथ भी बैठक की। उन्होंने पशुपति मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। द्विपक्षीय बैठकों में श्री जेटली ने सामाजिक आर्थिक वृद्धि की आकांक्षाओं को पूरा करने में नेपाल के साथ भागीदारी की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि भारतीय सहायता से कई एकीकृत जांच चौकी, रेल लिंक, हुलाकी सड़क, स्‍कूल और स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के निर्माण किये गये हैं और भारत नयी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अधिक आसान ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए तैयार है जिससे नेपाल को तेजी से वृद्धि करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपर करनाली और अरुण-तृतीय जैसी बिजली परियोजनाओं को जल्‍दी पूरा कर नेपाल भारत को बिजली निर्यात कर सकता है। इन परियोजनाओं में देरी के कारक बने वन भूमि और भूमि अधिग्रहण के मामलों को जल्‍द से जल्‍द सुलझाने का आग्रह भी किया। नेपाल के नेताओं ने भारत की विकास सहायता के लिए श्री जेटली को धन्‍यवाद दिया और नेपाल में आए भूकंप के बाद पुनर्निर्माण में भारत की सहायता की सराहना की। नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने सर्दियों में 380 मेगावाट बिजली की निर्यात सुविधा के लिए विशेष रूप से भारत का आभार व्‍यक्‍त किया जिससे नेपाल के कई क्षेत्र बिजली कटौती से मुक्‍त रहे। दोनों देशों के बीच अब लगभग 500 मेगावाट बिजली व्‍यापार के लिए पारेषण लाइन है और वर्ष 2017 के मध्‍य तक यह बढ़कर 750 मेगावाट से अधिक हो जाएगी।

‘सिन्धु जल बंटवारे पर भारत के रूख में नरमी नहीं’

0
0
indus-water-treaty-no-flexibility-in-india-s
नयी दिल्ली 03 मार्च, स्थायी सिन्धु जल आयोग में भारतीय आयुक्त ने इस्लामाबाद में होने वाली वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के अपने पाकिस्तानी समकक्ष के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि इसे सिंधु जल बंटवारे के मुद्दे पर भारत के रूख में नरमी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उरी आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनाव के कारण भारत ने इस मुद्दे पर पिछले वर्ष काफी कड़ा रूख अख्तियार किया था। इस महीने के दूसरे पखवाड़े में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के भारत के निर्णय को कुछ मीडिया रिपोर्टों में सिंधु जल बंटवारे के मुद्दे पर उसके रूख में नरमी के रूप में देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय प्रतिनिधि आयोग की 113 वीं बैठक में हिस्सा लेंगे लेकिन साथ ही स्पष्ट किया ,“ बैठक की तारीख और एजेंडा आयोग के आयुक्त परस्पर सहमति से तय करेंगे और सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है। ” सूत्रों ने हालाकि भारत के रूख में कमी आने की बात को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सरकार और आयोग अलग हैं। उन्होंने कहा कि आयोग का राजनीतिक पहलू से कोई संबंध नहीं है और केवल तकनीकी मामलों से मतलब रखता है। यह आयोग द्विदलीय संस्था है जिसका काम सिंधु जल संधि के रोजमर्रा के प्रावधानों को लागू करना है। इस आयोग की साल में कम से कम एक बैठक अनिवार्य है जो बारी बारी से दोनों देशों में होती है। इसमें दोनों देशों के आयुक्त होते हैं और 1960 के बाद से इसकी बैठक 112 बार हो चुकी है। आयोग की बैठकों में तकनीकी मुद्दों पर ज्यादा बात होती है और इसका आशय दोनों सरकारों के बीच ‘वार्ता’ नहीं माना जाता।

उत्तर प्रदेश की दशा सुधरते ही विकास की राह में सरपट दौडेगा देश : मोदी

0
0
country-will-run-smoothly-after-improving-of-situation-in-up-modi
मिर्जापुर 03 मार्च, कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिये जिम्मेदार बताते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आबादी के लिहाज से अव्वल राज्य की दशा सुधरते ही देश खुद ब खुद तरक्की की राह पकड लेगा। मिर्जापुर के मणिहान में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा “ उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य है कि अगर यह देश होता तो आबादी के लिहाज से दुनिया का पांचवां देश कहा जाता। अगर यहां से बीमारी, बेरोजगारी, गरीबी मिट जाए तो हिंदुस्तान अपने आप आगे बढ़ जाएगा। उत्तर प्रदेश बहुत ताकत रखता है। ” प्रधानमंत्री ने कहा “ ये चुनाव कौन विधायक बने न बने, सरकार किसकी बने, ये मुद्दा नहीं रहा। अब तो ये मुद्दा है कि यहां के नौजवानों का भविष्य कौन सुनिश्चित करेगा। सूबे की बहन-बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। यह चुनाव कांग्रेस, सपा और बसपा से मुक्ति का अवसर है। ” उन्होने कहा कि प्रदेश में होनहार नौजवानों को नौकरी मिलने की कोई गारंटी नही है। इसकी वजह भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कई बार डांटा मगर सरकार को इसकी आदत लग गई है। सूबे में हर चीज का रेट लगा है। शिकायत दर्ज करवाने, पेंशन निकलवाने और सरकारी योजनाओं का फायदा दिलवाने के एवज में कुछ न कुछ देना होता है। यह बंद होना चाहिए।

बिहार विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के हंगामे के कारण नहीं चली कार्यवाही

0
0
bihar-assembly-not-worked
पटना 03 मार्च, बिहार विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण भोजनावकाश से पूर्व कोई कामकाज नहीं हो सका । विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष डा. प्रेम कुमार ने जैसे ही मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी की मांग की वैसे ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्य भी भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता की आपत्तिजनक बयानों का हवाला देते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरु कर दी । इसके बाद भाजपा के सदस्य भी मंत्री श्री मस्तान को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए सदन के बीच में आ गये । इसी दौरान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के सत्यदेव राम , महबूब आलम और सुदामा प्रसाद हाथों में पोस्टर लिये हुए थे जिसपर लिखा हुआ था ..सत्तापक्ष और राजग के बीच मैच फिक्सिंग है, दोनों सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं ..। माले के सदस्य कुछ देर के बाद सदन से बहिर्गमन कर गये ।


राजद और भाजपा सदस्यों की नारेबाजी के कारण सदन हंगामे में डूब गया । शोरगुल के बीच ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री श्री मस्तान ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है । मुख्यमंत्री को उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए । जबतक श्री मस्तान को बर्खास्त नहीं किया जाता है तबतक वे सदन को नहीं चलने देंगे ।  शोरगुल के बीच ही राजद के ललित यादव, विनोद यादव , भोला यादव और जनता दल यूनाइटेड के श्याम रजक ने कहा कि भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता ने विधायक फराज फातमी और उनके पिता अली अशरफ फातमी जो इस सदन के सदस्य भी नहीं हैं उनके खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित बाते कही हैं । सत्तापक्ष के सदस्यों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने श्री गुप्ता को ऐसा कहने के लिए उकसाया है । उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता की विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए और नेता प्रतिपक्ष को भी सदन में माफी मांगनी चाहिए ।  सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि श्री फराज फातमी ने इस संबंध में कल ही उन्हें सूचना दी है । वह इस मामले में आवश्यक छानबीन करेंगे और संबंधित सदस्य से भी उनका पक्ष जानेंगे । उन्होंने सदस्यों से कई बार अपनी सीट पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया । सदस्य जब नहीं माने तब करीब 12 मिनट बाद सभाध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी । 

मंत्री मस्तान पर निर्णय कांग्रेस लेगी : राबड़ी

0
0
congress-will-take-dissision-rbri-devi
पटना 03 मार्च, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने आज कहा कि कांग्रेस कोटे से मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान पर कोई भी निर्णय उनकी पार्टी ही कर सकती है । श्रीमती राबड़ी देवी ने यहां विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री मस्तान कांग्रेस कोटे से मंत्री हैं और कोई भी निर्णय कांग्रेस को ही लेना है । श्री मस्तान पर क्या निर्णय लेना है यह कांग्रेस ही बता सकती है । उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को पूर्णियां जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तथा उनके चित्र पर जूते मारने के लिए कार्यकर्ताओं को उकसाया । इसी को लेकर पिछले तीन दिनों से विधानमंडल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्य हंगामा कर रहे हैं । 


जापान के कॉन्सुल जेनरल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

0
0
japan-consulate-meet-nitish
पटना, 03 मार्च , जापान के कॉन्सुल जेनरल इन कोलकाता माशायूकी तागा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। श्री तागा श्री कुमार से मुलाकात करने यहां एक अण्णे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे । उन्होंने श्री कुमार को बताया कि जापान बिहार में आर्थिक निवेश करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि जापान के लोगों का इस क्षेत्र में आने की काफी अभिरूची है। बिहार के बोधगया, राजगीर, नालन्दा, पावापुरी आदि पर्यटक स्थलों में जापानी पर्यटकों की गहरी अभिरूचि है। जापान के कॉन्सुल जेनरल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि बिहार में उर्जा, आधारभूत संरचना, हॉस्पिटैलिटी एवं टुरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनायें है । उन्होंने जापान के कॉन्सुल जेनरल इन कोलकाता श्री तागा को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा और मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे। 

दरभंगा में दुष्कर्म मामले में दोषी को 10 साल की सजा

0
0
10-years-convictionb-in-rape-darbhanga
दरभंगा 03 मार्च, बिहार में दरभंगा जिले की एक अदालत ने आज दुष्कर्म मामले में दोषी को दस वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मालवीय ने मामले की सुनवाई के बाद विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलवाड़ी निवासी सुबोध कुमार को भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दस वर्ष का सश्रम कारावास और 50,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने अर्थदण्ड की राशि पीड़िता को देने तथा राशि की वसूली का दायित्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सौंपा है। अर्थदण्ड नही चुकाने पर दोषी को दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष के वकील विनय कुमार सिंह एवं उमेश राम ने बताया कि 15 फरवरी 2013 को सरस्वती पूजा के दिन पीड़िता श्री मति कुमारी अपने घर में अकेली थी। उसके पड़ोस में रहने वाला सुबोध उसके घर आया और अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। 

नई कृषि तकनीक से ही बढ़ेगी किसानों की आय : कोविंद

0
0
new-technology-will-help-farmer-kovind
समस्तीपुर 03 मार्च, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कृषि वैज्ञानिकों नई तकनीक विकसित करने की अपील करते हुये आज कहा कि कृषि प्रधान राज्य बिहार में नई तकनीकों की बदौलत ही किसानों की आय मे बढ़ोत्तरी हो सकती है। श्री कोविंद ने यहां डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के मक्का पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार बिहार के कृषि विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार कर काम कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि मक्का का प्रयोग व्यवसायिक रूप मे अधिक है इसलिए कृषि वैज्ञानिक मक्का समेत अन्य फसलों मे बिहार को अग्रणी बनाने मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। सेमिनार को केन्द्रीय कृषि विश्वविधालय, पूसा के कुलपति डॉ. आर. सी. श्रीवास्तव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉ. आर. एस. परोदा, पूर्व कुलपति डॉ. एच. पी. सिंह और डॉ. गोपाल जी त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। बाद मे राज्यपाल ने समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के गोराई घाट पर विश्वविद्यालय के सौर उर्जा से चलने वाली सिंचाई तकनीक का भी अवलोकन किया।

मस्तान का बचाव कर रहे हैं नीतीश : भाजपा

0
0
nitish-saving-mastan-sushil-modi
पटना 03 मार्च, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मद्यनिषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ चल रहे विरोध को जारी रखते हुये आज कहा कि न किसी को बचाने और न ही किसी को फंसाने का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल श्री मस्तान का बचाव कर रहे हैं बल्कि उनके इशारे पर ही सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायक विधान परिषद् में गुंडागर्दी भी कर रहे हैं। भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री के चित्र को जूते से पिटवाने वाले मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का मुख्यमंत्री न केवल बचाव कर रहे हैं बल्कि उनके इशारे पर सत्ताधारी महागठबंधन के विधायक विधान परिषद् में गुंडागर्दी पर भी उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल श्री कुमार चाहते थे कि विधान परिषद् में हिंसा और टकराव हो इसलिए जानबूझ कर सत्ताधारी सदस्य वेल में गए जबकि विपक्ष के सदस्य अपनी सीट के पास खड़े होकर अपनी बातें कह रहे थे। 


श्री मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे न तो किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं तो फिर मंत्री जलील मस्तान, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में सहायक प्रोफेसरों के नियुक्ति घोटाले के आरोपी मेवालाल चौधरी, दुष्कर्म मामले के आरोपी कांग्रेस नेता ब्रजेश पाण्डेय एवं निखिल प्रियदर्शी तथा विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र को कौन बचा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के चित्र को जूते से मारने के लिए कार्यकर्ताओं को उकसाने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की बजाए मुख्यमंत्री कुतर्क गढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री बतायें कि जब मंत्री घटनास्थल पर होने से ही इंकार कर रहे हैं तो फिर माफी मांगने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चित्र को जूते से पिटवाना पूरे देश का अपमान है और इसे देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्री एवं कांग्रेस नेता जलील मस्तान के पूर्व नियोजित तरीके से प्रधानमंत्री के चित्र को जूते से पिटवाने जैसी अपमानजनक कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शनिवार को पूरे बिहार में धरना का आयोजन कर मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि राजग विधानमंडल से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को लेकर संघर्ष करेगा। 

गैर सब्सिडी रसोई गैस महंगा होने के विरोध में झारखंड महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0
0
jharkhand-congress-protest-for-lpg-price-hike
रांची 03 मार्च, झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के सदस्यों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के विरोध में आज विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष आभा सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने गैर सब्सिडी द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर के दाम में 86 रुपये की बढ़ोतरी के विरोध में यहां जेपीसीसी मुख्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला। श्रीमती सिन्हा ने विरोध प्रदर्शन में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले छह महीने में गैर सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में 271 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे लोगों के बजट पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि लोग सच जानते हैं और समय आने पर वे भारतीय जनता पार्टी को जरूर सबक सिखाएंगे। 

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images