Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

SBI ने तय किया मिनिमम बैलेंस, कम पैसे होने पर लगेगा फाइन

$
0
0

 यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एकाउंट है और आपके एकाउंट में बैलेंस नहीं है, तो ध्यान दें, एसबीआई आपपर फाइन लगा सकता है. एसबीआई ने कहा है कि वह एक अप्रैल से ऐसे डिफॉल्टर्स से फाइन लेना शुरू करेगी, जिसके एकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं होगा. बैंक की ओर से मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम बैलेंस पांच हजार, शहरी क्षेत्रों के लिए तीन हजार, अर्द्धशहरी के लिए दो हजार और ग्रामीण इलाकों के लिए एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है. निर्धारित बैलेंस से कम पैसे होने पर बैंक उस अंतर के आधार पर फाइन करेगा. बैंक की ओर से कहा गया है कि मेट्रो शहरों में यदि न्यूनतम बैलेंस से 75 प्रतिशत से अधिक की कमी होगी तो 100 रुपये, 50 से 75 प्रतिशत की कमी होगी तो 75 रुपये और 50 प्रतिश से कम बैलेंस होने 50 रुपये फाइन देना होगा. फाइन की रकम के साथ सर्विस टैक्स भी जुड़ेगा. एक अप्रैल से एसबीआई ब्रांच में एक महीने में तीन कैश ट्रांजेक्शन के बाद प्रत्‍येक ट्रांजेक्‍शन पर 50 रुपये का शुल्‍क भी देना होगा. 


सोना फिर हुआ तीस हजारी;चांदी भी 400 रुपये चमकी

$
0
0
gold-rise-above-rs-30000-silver-gaines-rs-400
नयी दिल्ली 04 मार्च, स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में कल हुई भारी गिरावट के बाद खुदरा खरीदारी बढ़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 375 रुपये चमककर फिर 30 हजार के आंकड़े के पार 30,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में भी कल 1,350 रुपये की भारी गिरावट रही थी जिसका लाभ उठाते हुए सिक्का निर्माताओं ने अपनी मांग बढ़ा दी और इससे आज इसकी कीमतें 400 रुपये चढ़कर 43,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयीं। महंगे दाम पर खरीदारी कम हाेने से कल पीली धातु की चमक 275 रुपये फीकी हो गयी थी और यह 29,725 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही थी। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट एलेन ने शुक्रवार को कहा है कि अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पटरी पर रहती है तो इस माह के अंत तक ब्याज दर बढ़ायी जा सकती है। सुश्री एलेन के इस बयान का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोमवार को बाजार खुलने पर दिखेगा। सोने की कीमतों पर वैश्विक हलचल का भी प्रभाव है। वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर चिंतित हैं जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को बल मिला है। घरेलू बाजार में जेवराती मांग बढ़ी हुई है और सर्राफा कारोबारी भी मांग को देखते हुए भंडार बढ़ा रहे हैं, जिससे पीली धातु की चमक लौट आयी है।

वीडियाे में दिखायी गयी लड़की मैं नहीं हूं : गुरमेहर

$
0
0
girl-in-video-not-me-gurmehar
नयी दिल्ली, 04 मार्च, रामजस मामले को लेकर चर्चा में आयी कारगिल में शहीद हुए सैनिक की बेटी गुरमेहर कौर ने अाज कहा कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो फुटेज में दोस्तों के साथ वाहन में नाचते -गाते हुए दिखायी जा रही लड़की वह नहीं है। गुरमेहर ने स्वच्छ विचार हैशटैग के साथ ट्विटर पर लिखा, “कार में जो लड़की दिखायी गयी है वह मैं नहीं हूं। गुरमेहर ने वीडियो में दिखायी गयी लड़की को बदनाम करने की कोशिशों की भी आलोचना की।” शहीद मनदीप सिंह की बेटी ने लिखा, “वीडियो उसका हाे या न हो। क्या उसे इस तरह दिखाना ठीक है।” इससे पहले गुरमेहर की मां राजविंदर ने भी वीडियाे को फर्जी करार दिया था। श्रीमती राजविंदर ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि दोस्तोें के साथ नाचते-गाते अौर कुछ पीते हुए जो वीडियो जारी किया गया है वह फर्जी है । गुरमेहर की मां ने बताया कि उनके पास दोस्तों और मित्रों के फोन आ रहे हैं । श्रीमती राजविंदर ने बताया कि वीडियो में दिखायी गयी लड़की उनकी बेटी नहीं है। वीडियो वाली लडकी का रंग उनकी बेटी से ज्यादा साफ है और उसकी उम्र में भी फर्क है । उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया गया जिसमें कथित तौर पर गुरमेहर को वाहन में दोस्तों के साथ नाचते -गाते और कुछ पीते हुए दिखाया गया है ।

कश्मीर में शब्बीर शाह रिहा, गिलानी को राहत नहीं

$
0
0
shabir-shah-released-no-relief-for-geelaniश्रीनगर, 04 मार्च, डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (डीएफपी) के अध्यक्ष शब्बीर शाह को हिरासत से आज रिहा कर दिया गया जबकि श्रीनगर में नजरबंद कट्टरवादी हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को अब तक कोई राहत नहीं दी गई है। डीएफपी के एक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि शाह को त्राल से श्रीनगर भेजा गया था जहां से कल देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया। हालांकि इस बार उपनर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। गत वर्ष फरवरी में गिरफ्तार हुए शाह को अप्रैल में रिहा किया गया था। बुरहान समेत तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद गत वर्ष जुलाई में फिर से उन्हें गिरफ्तार किया गया और उन्हें कई महीने तक उन्हें नजरबंद रखा गया। वहीं श्रीनगर के हैदरपाेरा निवास पर नजरबंद गिलानी को कोई राहत नहीं दी गई है। एचसी के प्रवक्ता अयाज अकबर ने कहा कि गिलानी से मिलने आने वालों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि गिलानी को बाहर जाने से रोकने के लिए उनके निवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवान तैनात हैं। गिलानी को मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है। प्रवक्ता के मुताबिक पिछले दस माह से अधिक समय से नजरबंद रहने के कारण गिलानी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।

लियोन के आठ विकेट, भारत 189 पर ध्वस्त

$
0
0
lyon-s-eight-for-bundles-india-for-189
बेंगलुरु, 04 मार्च, आस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुये 50 रन पर आठ विकेट लेकर भारत काे दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 189 रन पर ध्वस्त कर दिया। ओपनर लोकेश राहुल ने एकतरफा संघर्ष करते हुये 205 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने पुणे की तरह बेंगलुरु में भी निराश किया और लियोन के सामने समर्पण कर बैठे। भारत ने लंच तक दो विकेट और चायकाल तक पांच विकेट गंवाए थे। लेकिन चायकाल के बाद भारत के शेष पांच विकेट मात्र 21 रन जोड़कर गिर गये। लियोन ने 22.2 ओवर की खतरनाक गेंदबाजी में 50 रन पर आठ विकेट लेकर भारतीयों को घुटने टेकने के लिये मजबूर कर दिया। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 39 रन पर एक विकेट और पिछले मैच में कुल 12 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने 40 रन पर एक विकेट लिया। लियोन का इससे पहले एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ ही 94 रन पर सात विकेट था जो उन्होंने मार्च 2013 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में किया था। अभिनव मुकुंद शून्य, चेतेश्वर पुजारा 17, कप्तान विराट कोहली 12, अजिंक्या रहाणे 17, नायर 26, रविचंद्रन अश्विन सात, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा एक और रवींद्र जडेजा तीन बनाकर पवेलियन लौट गये। पुणे के बाद भारतीय बल्लेबाजों का यह एक और खौफनाक प्रदर्शन था।

भारत ने अमेरिका के समक्ष एच1-बी वीजा, कंसास मुद्दों को उठाया

$
0
0
foreign-secy-takes-up-h1-b-visa-issue-kansas-shooting-with-trump-admin
नयी दिल्ली/वाशिंगटन, 04 मार्च, भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों के साथ एच-1 बी वीजा और कंसास में गोलीबारी के साथ अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है। भारत के विदेश सचिव डॉ. एस जयशंकर ने अपने चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा के क्रम में इन मुद्दों को उठाया। इन मुद्दों से अमेरिका में रहने वाले भारतीय खासे उत्तेजित हैं और वे चाहते हैं कि श्री ट्रम्प के जीतने के बाद तीसरे दौरे के दौरान डॉ. जयशंकर के एजेंडे में ये मुद्दे प्राथमिकता पर रहें। विदेश सचिव ने आज वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी यात्रा को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि वह आतंकवाद, अफगानिस्तान और एशिया प्रशांत क्षेत्र के अलावा व्यापक द्वीपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा,“सद्भावना के लिए बहुत कुछ है और रिश्तों को आगे ले जाने के भी व्यापक हित हैं।” डॉ. जयशंकर ने कहा,“ एच1-बी वीजा के मसले पर हमने अवगत कराया है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मदद मिलती है।” एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है , जिसके जरिये अमेरिकी कंपनियों को अपने तकनीकी एवं अन्य क्षेत्र में विदेशी कर्मचारियों को अपने यहां काम पर रखने की अनुमति है। अमेरिका भारतीयों के लिये प्रत्येक वर्ष 65 हजार एच1- बी वीजा जारी करता है। उन्होंने कहा,“एच1-बी एक व्यवसाय का मसला है भले ही अमेरिकी नागरिक इसे आव्रजन का मसला मानें।”

गांधी जी का नवाचार आधारित उद्यम का मॉडल सर्वश्रेष्ठ : प्रणव

$
0
0
gandhi-s-innovation-based-enterprise-model-is-best-pranab
नयी दिल्ली 04 मार्च, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि आज जब वैश्विक अर्थव्यस्था कमजोर और औद्योगिक विकास रोजगारविहीन बना हुआ है, विकेन्द्रीकृत, वितरणशील और वैविध्यपूर्ण नवप्रवर्तन पर आधारित उद्यमों का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मॉडल समस्याओं के समाधान का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक सप्ताह तक चलने वाले नवप्रवर्तन उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा सामुदायिक ज्ञान और संस्थाओं के साथ आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ मेल चाहते थे। उनका यह संदेश आज के संदर्भ में बहुत प्रासंगिक है। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर निचले स्तर पर नवप्रवर्तन एवं उत्कृष्ट पारम्परिक ज्ञान के लिए नौवें राष्ट्रीय दिवार्षिक पुरस्कार वितरित किये, इन रेजिडेंसी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति भवन में रुके नवाचार विद्वानों, कलाकारों और लेखकों से मुलाकात की और देश भर के निचले स्तर पर नवाचार के नवप्रवर्तकों की नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी जनता के लिए 10 मार्च तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। श्री मुखर्जी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी भी कमजोर है और औद्योगिक विकास होने के बावजूद लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में विकेन्द्रीकृत नवप्रवर्तन आधारित उद्यम का गांधी जी का मॉडल समस्याओं के समाधान का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास के परिवेश में पारिस्थितिकी प्रणाली को और समृद्ध करने के लिए निचले स्तर पर नवप्रवर्तन की सभी सार्वजनिक और निजी प्रणालियों को अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है और भारत के लिए विशेष रूप से उपयुक्त समावेशी नवप्रवर्तित पारिस्थितिकी प्रणाली के उदय के लिए पहले से ज्यादा कई और कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि देश में निचले स्तर पर समावेशी नवप्रवर्तन को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार नवप्रवर्तन उत्सव का एक सप्ताह तक आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में भी वैज्ञानिक अभिरुचि और अनुसंधान की भावना विकसित करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए बच्चों के कौतूहल और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसी पहलों के जरिये विकास का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि नवप्रवर्तकों के विचारों से वास्तविक बदलाव तभी संभव है, जब विभिन्न भूमिकाओं में शामिल लोग और संस्थाएं देश में समवेदनशीलता और सृजनशीलता के लिए मिलकर काम करें।

बिहार : फुलवारी में मुसहर जाति की महिला के साथ बर्बर सामूहिक बलात्कार के खिलाफ ऐपवा का प्रदर्शन.

$
0
0

  • बलात्कारियों-अपराधियों को सजा की बजाए संरक्षण दे रही है नीतीश सरकार.
  • शराबबंदी की आड़ में सामंती-अपराधियों ने महिलाओं-गरीबों के खिलाफ छेड़ रखा है युद्ध.
  • सभी बलात्कारियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाए.
  • पीड़िता व उसके परिजन को प्रशासन उपलब्ध कराये सुरक्षा.
aipwa-protest-patna
पटना 4 मार्च 2017, राजधानी पटना की नाक के ठीक नीचे फुलवारी के गोनपुरा-धोपारचक नहर पर बसे मुसहरी में मांझी जाति की महिला से सामूहिक बलात्कार की की अमानवीय घटना के खिलाफ आज ऐपवा ने राजधानी पटना में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व ऐपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, पटना नगर की सचिव अनिता सिन्हा और अन्य महिला नेताओं ने किया. मार्च भगत सिंह चैक-गांधी मैदान से निकाला गया. मार्च के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा नेताओं ने कहा कि अब तो हद हो गयी है. भाजपा के गंुडे मुसहर महिला से छेड़खानी करते हैं और 2 दिन बाद उसी महिला के साथ जदयू के अपराधी सामूहिक बलात्कार करते हैं. कहां है बिहार में सरकार? उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आए दिन मांझी समुदाय की छात्राओं-महिलाओं के साथ बलात्कार व उनकी हत्या तो हो ही रही है, अब सामंती-अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे राजधानी पटना में भी सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन उलटे बलात्कारियों को बचाने में लगा है.

 
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले मांझी जाति की जिस महिला के साथ पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर भाजपा के गुंडों ने हमला करके उनकी साड़ी खींच ली थी, उसी महिला के साथ 2 मार्च की शाम में जदयू समर्थित कुर्मी जाति के दबंगों ने बिना किसी डर के सामूहिक बलात्कार किया. जदयू समर्थित ये अपराधी मांझी जाति के गरीबों को उनकी जमीन से बेदखल करने की कोशिश में लंबे समय से लगे हुए हैं और हर बार धमकी देते हैं कि उनके घरों में शराब अथवा महुआ रखावकर मुकदमा में फंसा देंगे. यह साबित करता है कि महादलितों की दुहाइयां देने वाली नीतीश सरकार सामंती-अपराधियों को खुलकर संरक्षण दे रही है और शराबबंदी की आड़ में महादलितों को जमीन से बेदखल करने का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि आज जब मांझी जाति की महिलाओं व पुरुषों पर जबरदस्त हमला है, जीतनराम मांझी जैसे नेताओं का भाजपा के साथ बने रहना घोर निंदनीय है.

ऐपवा नेताओं ने आरोप लगाया कि सामंती-अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पीड़ित परिवार को लगातार धमका रहे हैं और अस्पताल से लेकर थाना तक मुकदमा वापसी का लगातार दबाव बना रहे हैं. सभी बलात्कारियों की अविलंब गिरफ्तारी और पीड़िता व उसके परिजन को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.  पिछले कुछ दिनों से बिहार में दलित महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं में बाढ़ सी आग गयी है और निर्लज्ज नीतीश सरकार बिहार में ‘सुशासन’ का दावा कर रही है. बलात्कारियों-अपराधियों का सर चढ़कर बोल रहा है. अभी डीका के हत्यारे-बलात्कारी गिरफ्तार भी नहीं हुए कि उसी वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकफैज पंचायत में आठवीं कक्षा की दलित समुदाय से आने वाली एक छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी. गया व औरंगाबाद में मुसहर समुदाय से आने वाली लड़की के साथ बलात्कार किया गया. आज के प्रदर्शन में ऐपवा की माधुरी गुप्ता, आबिदा खातून, अनुराधा सिंह, समता राय, सावित्री देवी, रेखा देवी आदि नेता शामिल थे. ऐपवा प्रतिनिधिमंडल ने मजिस्टेट से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

सीजीएसटी और आईजीएसटी कानूनों के प्रारूप अनुमोदित: जेटली

$
0
0
नयी दिल्ली 04 मार्च, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक जुलाई से लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुये जीएसटी परिषद ने आज केन्द्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) कानूनों के प्रारूप को आज अनुमोदित कर दिया।


जीएसटी परिषद के अध्यक्ष एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने परिषद की आज यहां हुयी 11वीं बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि 10वीं बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति कानून के प्रारूप का अनुमोदन किया गया था। इस तरह से जीएसटी को लागू करने के लिए जरूरी पांच कानूनों में से तीन अति महत्वपूर्ण कानूनों के प्रारूप अनुमोदित कर दिये गये हैं।



उन्होंने कहा कि अब सिर्फ राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) और केन्द्र शासित जीएसटी (यूटीजीएसटी) कानूनों के प्रारूप का अनुमोदन किया जाना है। आगामी 16 मार्च को परिषद की होने वाली बैठक में ये दोनों प्रारूप रखे जायेंगे और इनके कोई विशेष कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सीजीएसटी से मिलता जुलता है। एसजीएसटी को राज्य विधानसभाओं काे पारित करना होगा जबकि यूटीजीएसटी को संसद पारित करेगा।

श्री जेटली ने कहा कि 16 मार्च को इन दोनों प्रारूप के अनुमोदन के बाद इन पांच में से चार विधेयक बजट सत्र में ही संसद में पेश किये जाने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जायेंगे और मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने पर ये सभी विधेयक एक साथ संसद में पेश किये जायेंगे। 



वित्त मंत्री ने एक जुलाई 2017 से देश में जीएसटी लागू होने की उम्मीद जताते हुये कहा कि सीजीएसटी और आईजीएसटी के प्रारूप में जो कुछ संशोधन आज हुये उनको जीएसटी परिषद सचिवालय की कानून समिति कानूनी भाषा का रूप देकर इनमें जोड़ेंगी। 



उन्होंने कहा कि जीएसटी की उच्चतम दर 28 फीसदी है अौर पांच वर्ष तक क्षतिपूर्ति देने के लिए इस पर कुछ अधिभार लगाया जा सकता है। जीएसटी से जुड़े पांचों कानूनों के प्रारूप के अनुमोदन के बाद किस वस्तु पर कौन सी जीएसटी दर लागू होगी पर परिषद विचार करेगी। इसी दौरान यह भी तय किया जायेगा कि कौन कौन से उत्पाद जीएसटी के दायरे से बाहर होंगें। 



उन्होंने कहा कि परिषद की पिछली बैठक में सदस्यों ने छोटे रेस्त्रांओं को भी जीएसटी के दायरे में लाने का मुद्दा उठाया था और उसी के अनुरूप 50 लाख रुपये तक के वार्षिक कारोबार करने वाले रेस्त्राओं पर पांच प्रतिशत कर लगाया जायेगा जिसमें से केन्द्र और राज्य को बराबर बराबर हिस्सेदारी मिलेगी। इसी तरह से 50 लाख रुपये से कम के सालाना कारोबार पर एक फीसदी और विनिर्माण पर दो फीसदी कर लगाने पर सहमति बनी है। इनमें भी केन्द्र और राज्य की बराबर हिस्सेदारी होगी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दलित महिला सामूहिक बलात्कार की घोर निन्दा की

$
0
0
cpi-condemn-dalit-rape
पटना, 4 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पटना महानगर के फुलवारीशरीफ में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की घोर निन्दा करते हुए इसके लिए दोषी व्यक्तियों को कठोर दंड देने की मांग सरकार से की है। आज पार्टी की एक जाँच टीम ने पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव का॰ जानकी पासवान के नेतृत्व में घूपारचक का दौरा किया और बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली । धूपारचक के ग्रामीणों और अगल-बगल के लोगों ने दलित महिला के साथ हुए बलात्कार की घटना की पुष्टि की। अवैध शराब बनाने की कथित परिपाटी को रोकने के नाम पर दलितों को आतंकित करने और उनकी महिलाओं के साथ बलात्कार करने की आजादी किसी व्यक्ति जाति या जमात विषेष को नहीं दी जा सकती। भाकपा जांच दल ने पटना जिला प्रषासन को भी इस घटना को रोक पाने में विफलता के लिए जिम्मेवार ठहराया और संबंधित अधिकारियों पर भी अनुषासनिक कार्रवाई की मांग की । जाँच दल में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय नारायण मिश्र, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता योगेष चन्द्र वर्मा, किसान नेता रामजीवन सिंह तथा फुलवारी शरीफ के पूर्व पार्टी सचिव का॰ यदुनाथ राय वगैरह शामिल थे।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च

$
0
0
sehore map
नेशनल लोक अदालत 08 अप्रैल 2017 को होगी

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश के सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल,2017 को किया जाएगा। सभी पक्षकार / अधिवक्ता गण अपने प्रकरणों के निराकरण हेतु आपसी सामंजस्य स्थापित कर प्रकरणों का निराकरण अधिक से अधिक संख्या में कराए और न्यायिक प्रक्रिया से मुक्त हों ।


पंजीकृत किसानों के रकबे के सत्यापन की तिथि में वृद्धि

राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2017-18 में पंजीकृत किसानों के रकबे के सत्यापन की तिथि में 10 मार्च,2017 तक की वृद्धि की गई है। साथ ही पटवारियों द्वारा जिन हल्कों का कार्य नहीं किया जा रहा है, उनमें सत्यापन का कार्य राजस्व निरीक्षक अथवा कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।  

किसान अपने खेतों में नरवाई न जलाएं

खेत में लगी फसल की कटाई के पश्चात् अवशेष रही नरवाई नहीं जलाने के लिए किसानों से अपील की गई है । उप संचालक कृषि ने किसानों को सलाह दी है कि वे नरवाई को जलाने के स्थान पर उसे रोटावेटर से मिट्टी में मिलाएं, जिससे यह जैविक खाद मे परिवर्तित होकर खेत को लाभ पहुंचाये। कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि विगत वर्षो का अनुभव रहा है कि किसान भाई फसल कटाई के पश्चात् फसल अवशेष, नरवाई को जला देते है, जिससे अग्नि दुर्घटना की आशंका के साथ-साथ भूमि में उपलब्ध जैव विविधता व सूक्ष्म जीव जलकर नष्ट हो जाते है एवं जैविक खाद का निर्माण बंद हो जाता है। भूमि की उपरी परत में उपलब्ध आवश्यक तत्व जलकर नष्ट हो जाते  हैं । भूमि कठोर हो जाती है, जिससे भूमि की जल धारणा क्षमता कम होकर फसलें जल्दी सूखती है, इसके अतिरिक्त पर्यावरण प्रदूषण, तापमान वृद्धि से धरती का गर्म होना एवं खेत की मेढ के पेड-पौधों, फल वृक्ष आदि जलकर नष्ट हो जाते है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च

$
0
0
मुख्यमंत्री जी रविवार को विदिशा आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रविवार पांच मार्च को विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार की दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर द्वारा सतना से विदिशा के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री जी का हेलीकाप्टर दोपहर 2.20 बजे विदिशा के एसएटीआई हेलीपेड पर उतरेगा। इसके पश्चात् स्थानीय कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सायं चार बजे हेलीकाप्टर से सीहोर जिले के जैत ग्राम हेतु रवाना होंगे। 

प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

गृह, परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर पांच मार्च को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार पांच मार्च की प्रातः 11 बजे सागर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे विदिशा के सर्किट हाउस में आएंगे ततपश्चात मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमांे में शामिल होंगे।


किसानों की आय हर संभव दुगनी होगी-उद्यानिकी मंत्री श्री मीणा, कृषक सेमीनार एवं संगोष्ठी की शुरूआत हुई

vidisha news
उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने विदिशा विकासखण्ड के ग्राम बर्रो में शनिवार को मिशन फाॅर इन्ट्रीगेटेड डब्लपमेंट आफ हार्टिकल्चर योजना के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमीनार कृषक संगोष्ठी का शुभांरभ किया। उद्यानिकी मंत्री श्री मीणा ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां किसानों की आय को दुगना करने के लिए रोडमेप तैयार किया गया है। राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मुख्य फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की ओर ध्यान देने की बात किसानों से कही। किसानबंधु आधुनिक खेती से भलीभांति प्रशिक्षित हो इसके लिए पूर्व में ही कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। किसानों को उद्यानिकी क्षेत्र में बढावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन जिले में पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने वैज्ञानिकों द्वारा उद्यानिकी फसलों को लेने के लिए जो विधियां बताई गई है का उपयोग खेतों में जरूर करने का आग्रह किया। उद्यानिकी मंत्री श्री मीणा ने कहा कि उद्यान विभाग के माध्यम से क्रियान्वित सभी योजनाओं में पचास प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है जिसका अधिक से अधिक दोहन कर उन्नत उद्यान क्षेत्र में जिले का नाम प्रतिपादित करने का आग्रह उन्होंने किसानों से किया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के ऐसे गांव जहां नहरों से अधिक सिंचाई नही की जा रही है उन क्षेत्रों के लिए नहरों के निर्माण का डीपीआर तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे ना इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल हर रोज भेजे वही ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाओं और शासकीय अमले के द्वारा दायित्वों का निर्वहन सही-सही हो रहा है कि नही पर नजर रखें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि बर्रो पीएससी में शीघ्र ही चिकित्सक की पूर्ति कराई जाएगी। उन्होंने खामखेडा से बर्रो तक सड़क मार्ग और ग्राम में सीसी रोड बनवाए जाने पर सहमति व्यक्त की। वही ग्राम के शमशान घाट मेें टीनशेड निर्माण हेतु विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के किसानों को उद्यानिकी क्षेत्रों में हुए बदलाव से अवगत कराने के उद्वेश्य से उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया है। वैज्ञानिकों द्वारा बतलाई गई विधियों का अनुसरण, उपयोग कर किसानबंधु अपनी आमदनी में वृद्वि कर सकते है। उन्होंने किसानी संबंधी जो भी जिज्ञासा हो को बेझिझक बताए और समाधान प्राप्त करें। कार्यक्रम को श्री रणवीर सिंह बघेल, श्री दिनेश सिंह बघेल ने तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक श्री गौरेया ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएस व्यास ने आयोजन की प्रस्तावना और उद्वेश्यों को रेखांकित किया। उद्यानिकी मंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम स्थल पर 11 हितग्राहियों को उद्यानिकी विभाग के माध्यम से योजनाओं के तहत प्रदाय किए जाने वाली सामग्री, यंत्रों का वितरण हितग्राहियों को किया। 

छात्रवृति पोर्टल की शुरूआत विदिशा से 

विमुक्त, घुमक्कड़, अद्र्वघुमक्कड जाति के छात्र-छात्राओं को पृथक से छात्रवृत्ति त्वरित मिल सकें इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पोर्टल तैयार कराया गया है जिसकी शुरूआत गत दिवस कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने की। विदिशा जिले से छात्रवृत्ति पोर्टल की हुई शुरूआत में प्रथम आॅन लाइन आवेदन गायत्री नायक का दर्ज हुआ है।आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि घुमक्कड, अद्र्वघुमक्कड विमुक्त जाति के विद्यालयों में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ पोर्टल के माध्यम से देने का कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने जिले के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व उल्लेखित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए शीघ्र ही पोर्टल 2.0 पर जानकारियां दर्ज कराने का आग्रह किया है। ततसंबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो जिला कार्यालय अनुसूचित जाति, जनजाति अथवा पिछडा वर्ग के छात्रवृत्ति प्रभारी अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। 

विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन हुआ 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गत दिवस मिर्जापुर और डाबर में एक साथ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था। ग्राम मिर्जापुर में आयोजित शिविर में द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री आलोक मिश्रा ने विवादों को निपटाने के लिए सरल एवं निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक विवाद नही निटपने से दोनो पक्षों को अनेक समस्याओं से जूझना पडता है उन्होंने मध्यस्थ से निपटने पर वादी कोर्ट फीस वापसी के हकदार होते है। ग्राम डाबर में सम्पन्न हुए विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश प्रजापति ने मौलिक कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, हिंसा के विरूद्व बाल संरक्षण अधिकार, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दैनिक जीवन में उपयोगी सामान्य विधियों के बारे में जानकारी दी। श्री मुकेश ताम्र्रकार के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई। विधिक साक्षरता शिविर स्थलों पर नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। कार्यक्रमों का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी ने किया।

लालिमा योजना पर कार्यशाला का आयोजन 

एनीमिया तथा कुपोषण की रोकथाम करने हेतु संचालित लालिमा योजना के उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय खण्ड स्तरीय कार्यशाला छह मार्च को विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष मंे दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है।

किसानों का पंजीयन 9 मार्च तक 

समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु जिले के ऐसे किसानबंधु जिन्होंने अभी तक पंजीयन नही कराया है वे नौ मार्च तक नजदीक के उपार्जन केन्द्र पर आवश्यक दस्तावेंज की छाया प्रतियां प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करा सकते है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि रबी विपणन 2017-18 के लिए जिले में 137 निर्धारित केन्द्रोें पर ऐसे कृषक जिनके द्वारा गेहूं बोया गया है और विक्रय हेतु उनके द्वारा पंजीयन कराया गया है। उन सभी से समर्थन मूल्य पर गेहंू क्रय करने का कार्य किया जाएगा।

मीडिया संवाद कार्यशाला सोमवार को

जनसम्पर्क संचालनालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में विदिशा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय एक दिवसीय मीडिया संवाद कार्यक्रम (कार्यशाला) का आयोजन छह मार्च सोमवार को किया गया है। कार्यशाला जालोरी गार्डन में दोपहर 12.15 बजे से प्रारंभ होगी। कार्यशाला को भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया और श्री महेश दीक्षित भी सम्बोधित करेंगे। कार्यशाला के उपरंात सहभोज का भी आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय के सभी मीडिया बंधुओं से आग्रह किया गया है कि कार्यशाला में उपस्थित होने का कष्ट करंे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च

$
0
0
15 लाख की लागत के डामरीकृत रोड का भूमि पूजन कर किया कार्यारंभ

jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका परिषद ने नगर के विकास के जो कदम उठाये हुए है उससे आम लोगों को जो सेवा सुविधायें मिली है उससे नगर के विकास का परिदृश्य सबकी प्रसंशा अर्जित कर रहा है । नगरपालिका ने नगर के हर वार्ड में जनभावनाओं के अनुरूप मूलभूत सुविधायें दिये जाने मे बगैर किसी भेदभाव के कार्य करके तथा पूरी परिषद की एकजूटता के कारण नगर में विकास के कार्मो की श्रृंखलायें चल रही है । बस स्टेंड से कलेक्टर कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोर्ट, आदि के अलावा आफीसर्स कालोनी, पुूलिस लाईन, आदि क्षेत्रों के लोगों को एमटू के सामने से एसपी कार्यालय के सामने उत्कृष्ठ सडक को जोडने वाले पहूंच मार्ग का निर्माण हो जाने से आवागमन की समस्या का स्थाई निराकरण हो चुका है । आज हम इस पहूंच मार्ग के डामरीकरण के कार्य का शुभारंभ कर रहे है । 15 लाख के करीब लागत से बनने वाले डामरी कृत रोड बन जाने से आम लोगों एवं गा्रमीणों के साथ ही दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों को भी काफी सुविधा हो जायेगी । इस रोड निर्माण के साथ ही पूरे मार्ग को बिजली के हेलोजन लेंपों से आलोकित करने के साथ ही फुटपाथ निर्माण का कार्य भी यथाशीघ्र पूरा हो जायेगा । उक्त उदगार शनिवार  को एमटू के सामने से एसपी कार्यालय तक तक के रोड के डामरी करण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने व्यक्त किये । डामरीकृत रोड निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ झाबुआ, सुंदर झाबुआ, विकसित झाबुआ के महामंत्र को नगरपालिका परिषद झाबुआ पूरे  मनोवेग से जनभावाओ ं के अनुरूप पूरा कर रही है । नगरपालिका ने धनसिंह बारिया के कार्यकाल में नगर की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का बिडा उठाया है जो धरातल पर हमे दिखाई दे रहा है । श्री दुबे ने कहा कि आगामी समय में नगर में और भी विकास कार्यो के माध्यम से पूरी परिषद एक कीर्तिमान स्थापित करने की ओर तेजी से बढ रही है । भूमि पूजन के अवसर पर नपा अध्यक्ष, श्री बारिया, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री दुबे, जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने गेति चला कर कार्यारंभ किया । जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि नगरपालिका परिषद श्री बारिया के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रही है तथा नगर को आदर्श बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रही है । पूरा भाजपा संगठन नगरपालिका के विकास कार्यो में साथ है । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, कमलेश दांतला, इरशादकुर्रेशी नरेन्द्र पंवार, मुकेश अजनार, गोपालसिंह पंवार, नन्दलाल रेड्डी, जमुना वाखला, श्रीमती बंसती बारिया, भूपेश सिंगाड, संजय शाह, संजय डाबी, दिप्नि मकवाना, आदर्श मावी, अजय गणावा, वरूण मकवाना,  सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे । 


तीर्थकंर चन्द्रप्रभजी का मोक्ष कल्याणक मनाया गया

jhabua news
झाबुआ  । श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा फाल्गुन शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर शनिवार को स्थानीय श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन नसीया बहादूरसागर तट पर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ जैन धर्म के आठवे तीर्थंकर चन्द्रप्रभ भगवान का मौक्ष कल्याणक पर्व मनाया गया । समाज की कुमारी भूमिका आशीष डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान चन्द्रप्रभ जिनका चिन्ह चन्द्रमा है तथा इनके दर्शन मात्र से ही समस्त मनोविकारों का अंत हो जाता है, ऐसे प्रभूजी के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर प्रातः 8 बजे समाज के पुरुष मंडल द्वारा  भगवान चन्द्रप्रभ जी का अभिषेक किया गया शांतिधारा के माध्यम से अनुष्ठान किया गया ।। सकल पुरूष मंुडल द्वारा श्रीजी का पूजन कर निर्वाण लाडू अर्पित किया गया । तदुपरान्त दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा नित्य नियम की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई । तथा श्री जी को निर्वाण लाडू अर्पित किया गया । इस अवसर पर प्रभावना हसुमुखलाल कोठारी परिवार द्वारा वितरित की गई । सायंकाल में मन्दिरजी में धार्मिक पाठ का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में समाजजनों एवं महिलाओं ने सहभागिता की ।इस अवसर पर भगवान श्री चन्द्रप्रभ जी के जीवन पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

भगौरिया मेले में मेला स्थल पर महिलाओं के लिए शौचालय अवश्य बनाये जाये--कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ । जिले में मनाये जाने वाले भगौरिया उत्सव की व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया कि भगौरिया मेले के आयोजन के दौरान मेला स्थल पर महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय अवश्य बनवाये। शौचालय साफ-सुथरे होने चाहिए। जिन सीईओ जनपद के क्षैत्र के शौचालय की व्यवस्था उत्कृष्ट होगी, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय 20 हजार एवं तृतीय 10 हजार रूपये का होगा। जिनके शौचालय की व्यवस्था खराब रहेगी, उन्हें अर्थदण्ड से दण्डित किया जाएगा। भगौरिया उत्सव के दौरान मेडीकल सुविधा के लिए डाॅक्टर की व्यवस्था करने के लिए सीएमएच को निर्देश दिये गये।

भगौरिया पर्व में ड्रेस कोड में आने वाली उत्कृष्ट टोली को प्रशासन करेगा पुरस्कृत
झाबुआ जिले में 6 मार्च से 12 मार्च तक मनाये जाने वाले भगौेरिया उत्सव के दौरान इस बार प्रशासन द्वारा आमजन को व्यवस्थाएॅ दी जा रही है। ताकि भगौेरिया उत्सव का आनंद लोग अच्छे से ले पाये। भगौेरिया उत्सव में गाॅवों से सजधज कर आने वाली टोलियों अपनी परंपरागत वेशभूषा में आती है। महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले चाॅदी के परंपरागत गहने आकर्षण का केन्द्र रहते है। सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने के लिए इस बार शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उत्सव के दौरान जो टोली ड्रेस एवं गहनों के साथ उत्कृष्ट दिखाई देगी उसे पुरस्कृत किया जायेगा। भगोैरिया उत्सव के दौरान उत्सव में सहभागिता करने वाले लोगो को शासन द्वारा ठण्डा शर्बत पिलाया जाएगा। शुद्ध पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

मंच पर प्रस्तृति देने वाले युवाओं को दिये जायेगे उपहार
प्रशासन द्वारा भगौरिया हाट में मंच एवं माईक की व्यवस्था भी की जाएगी। मंच पर आकर सामाजिक कुरीतियो, दहेज दापा, नशा,बाल विवाह इत्यादिको रोकने  पर भाषण देने वाले, गीत, नाटक, इत्यादि की प्रस्तृति देने वाले युवाओं एवं मण्डलियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिये जायेगे। भगौरिया उत्सव के दौरान जो गाॅव प्रस्तृति में सहभागिता करेगा उस गाॅव को पांच फलदार पौधे निःशुल्क दिये जायेगे।

नुक्कड नाटक रहेगे आकर्षण का केन्द्र
भगोैरिया उत्सव के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए नुक्कड नाटक दल द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। भगौरिया उत्सव के दौरान निर्देशानुसार व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एडीएम श्री दिलीप कपसे, एडीएम श्री वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित संबंधित विभागो के अधिकारी ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।

भगौरिया पर्व के दौरान शस्त्र एवं धारदार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी झाबुआ श्री आशीष सक्सेना ने जिले में 6 मार्च से 12 मार्च 2017 तक होने वाले भगौरिया उत्सव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संपूर्ण जिले में 6 से 12 मार्च तक भगौरिया पर्व के आयोजन के दौरान शस्त्र एवं धारदार हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है। उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश ड्यूटीरत पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

एक गांव का आदर्श प्लान बनाकर 15 मार्च को प्रस्तुत करे -- कलेक्टर
  • उन्नत भारत संबंधी बैठक संपन्न

झाबुआ । जिले में विकास तथा सामाजिक सरोकारो से संबंधित गतिविधियों के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उन्नत भारत की कार्य योजना संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, सहित आई आई टी नई दिल्ली तथा एसजीएस आई.टी.एस इन्दौर के विशेषज्ञ उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान हितग्राहियों की आय दो गुना करने के लिए हितग्राही की मंशानुसार निर्माण कार्य को डिजाइन कर निर्माण कार्य करवा कर दिये जाये। जिले के किसानो को ट्रेक करने के लिए ऐसा साफ्टवेयर बनाया जाये कि किसान की गाॅव वार मेंपिंग कर, किसान की पूरी जानकारी साफ्टवेयर में आ जाये। किसान के पास आज क्या है और उसके के पास क्या नहीं है शासन की किस योजना में उसको लाभ देकर उसकी आय को बढाया जा सके। ये सारी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाये। प्रारंभिक तौर पर पहले एक गाॅव का डाटा बनाकर कार्यवाही प्रारंभ करे। अगले 15 मार्च को एक गाॅव की योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए आई.आई.टी नई दिल्ली तथा एसजीएस आई टी एस इन्दौर के विशेषज्ञो को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया।

सीईओ पेटलावद को नोटिस जारी

झाबुआ । मनरेगा योजनांतर्गत जाबकार्ड धारी परिवारो को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाने निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने में रूचि नहीं लिये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद श्री ए.एस.यादव को सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 9 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

उपयंत्री जी.एस अहिरवार पर अर्थदण्ड अधिरोपित

झाबुआ । मनरेगा‘‘ योजना के अंतर्गत समय पर मूल्यांकन न करना, जाॅबकार्डधारी श्रमिकों को रोजगार न दिलाना, कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र समय पर जारी न करना, वित्तिय वर्ष 2014-15 तक के कपिल धारा को समय पर पूर्ण न करने के कारण रोजगार गारंटी अधिनियम की धारा-25 के प्रावधान के आधार पर श्री जी.एस.अहरिवार म.गा.मनरेगा उपयंत्री जनपद पंचायत रानापुर पर कलेक्टर श्री आशीष ने 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

परिक्षा देने गई लडकी घर नही लोटी

झाबुआ । फरि. अर्जुनसिह पिता कंुवरसिह भुरिया कि बहन गुडडी पिता कुवंरसिंह भूरिया, उम्र 15 वर्ष घर से शा. क. स्कूल पारा में 10 वी की परीक्षा देने गई थी जो वापस घर नही आयी शंका है, की आरोपी केसरिया पिता मानसिंह डामर निवासी पीथमपुर का बहला‘फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं.139/17, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध 

 झाबुआ ।  फरि. मगन ने अपने मवेशियों को मंडी प्रांगण तरफ चरने छोड़ रखे थे जिसे आरोपी कल्लु पिता तेजा गणावा गोवर्धनपाड़ा एवं आरोपी रामचंद्र पिता बददाजी भाबर, निवासी कल्याणपुरा के चुराकर ले गये। प्रकरण में कोतवाली, में अपराध क्रं. 133/17 धारा 379,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।ै

मर्ग के दो प्रकरण कायम

झाबुआ । विजय पिता जामसिह भुरिया 07 वर्ष नि. फत्तीपुरा कुएं में गिरने व पानी मे डुबने से एवं मेसु पिता नानिया डिडोंर उम्र 50 वर्ष नि. ढोचका मृत्यु का कारण अज्ञात होने पर प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रं.07,08/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।   

भाकपा ने विधानपरिषद चुनाव में जदयू को समर्थन दिया

$
0
0
cpi-support-jdu-in-mlc-election
पटना, 4 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह ने कोषी षिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव में जनता दल (यू॰) के प्रत्याषी डा॰ संजीव कुमार सिंह को पार्टी की ओर से समर्थन देने की घोषणा करते हुए उक्त निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले सभी जिलों की पार्टी इकाइयों का आह्वान किया है कि वे डा॰ सिंह को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत झोंककर भाजपा-राजग प्रत्याषी की करारी षिकस्त सुनिष्चित करें। ज्ञातव्य है कि भाकपा की राज्य कार्यकारिणी ने कोषी और गया षिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की पराजय सुनिष्चित करने हेतु सक्षम एवं समर्थ प्रत्याषी को समर्थन देने का नीतिगत निर्णय लिया था। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भाकपा राज्य सचिव ने कोषी षिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उक्त घोषणा की। साथ ही भाकपा राज्य सचिव ने सारण तथा गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याषी क्रमषः डा॰ शब्बीर अहमद ओर प्रो॰ शारीम अली को विजयी बनाने की भी अपील उन क्षेत्रों के मतदाताओं से की।

खबर मधुबनी से 04 मार्च !!

$
0
0
मिथिला महोत्सव के लिए जिला प्रशासन की बैठक 

madhubani dm
मधुबनी, 19 एवं 20 मार्च को मिथिला महोत्सव मनाया जाएगा. इस सिलसिले में जिला पदाधिकारी ने बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री करेंगे, अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री तथा पंचायती राज मंत्री एवं राजस्व मंत्री विशिष्ट अतिथि होंगे. महोत्सव के कार्यक्रम के लिए कलाकरों के चयन के लिए कमिटी गठित की गई जिसकी अध्यक्ष डी डी सी करेंगे. महोत्सव में मधुबनी तथा झंझारपुर के तीन तीन स्कूल के बच्चे शिरकत करेंगे. इसके अतिरिक्त मिथिला दर्शन, मिथिला व्यंजन प्रतियोगिता, मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी कार्यक्रम, विभिन्न सरकारी विभाग का स्टाल आदि लगाने का निर्णय लिया गया. 


रेडक्रॉस प्रबंधन की बैठक

मधुबनी, जिला रेडक्रॉस प्रबंधन ने अपने विभिन्न कार्यों के लिए जिला समाहरणालय में आज बैठक की, बैठक में पिछले बैठक एवं आय व्यय का विवरण दिया गया, साथ ही ब्लड बैंक में दो लैब टेकनिशियन की नियुक्ति के लिए निर्णय लिया गया जिसका लिए सूचना अख़बारों से दी जएगी. बिहार दिवस के उपलक्ष्य में 22 मार्च को रक्त दान शिविर तथा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाने का निर्णय लिया गया. इसी अवसर पर रन फॉर मधुबनी का भी आयोजन किया जायेगा. जिला पदाधिकरी ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान तथा चारित्रिक गठन अभियान की सराहना की. 

गांधीवादी माडल बेहतर विकल्प: प्रणब मुखर्जी

$
0
0
india-need-gandhi-model-pranab-mukherjee
नयी दिल्ली, 4 मार्च, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में औद्योगिक वृद्धि होने के बावजूद रोजगार न बढने की समस्या का समाधान करने के लिये गांधीवादी विकेंद्रीकृत और विविधीकृत नवप्रवर्तन पर आधारित उपक्रमों का माडल संभवत: अधिक अच्छा रास्ता है। राष्ट्रपति ने जमीनी स्तर से जुड़े नवप्रवर्तन के लिए राजधानी में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में कहा , ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर बनी हुई है। यहां तक कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भी औद्योगिक वृद्धि अधिकाधिक रोजगार विहीन वृद्धि बनती जा रही है।’’ राष्ट्रपति ने नौवें द्विवाषिर्क ग्रासरूट इन्नोवेशन अवार्ड समारोह में कहा, ‘‘ऐसे परिदृश्य में विकेंद्रित, विविधीकृत और विविध नवप्रवर्तन आधारित उद्यम संभवत: समस्या के इस समाधान का बेहतर तरीका है।’’ उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा चाहते थे कि आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सामुदायिक ज्ञान एवं सामुदायिक संस्थाओं के साथ तालमेल बिठाया जाए। मौजूदा परिदृश्य में उनका यह संदेश अत्यंत प्रासंगिक हो गया है। मुखर्जी ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन फाउंडेशन ने अधारणा एवं नीतियों के संदर्भ में कई उल्लखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बच्चों, स्कूल और कॉलेज छात्रों की सृजशीलता और जमीन से जुड़े नवप्रवर्तकों का गवाह बना हूं। हालांकि एक समावेश नवप्रवर्तन का माहौल जो भारत के लिये उपयुक्त हो, उसके लिये सरकार और समाज ने जो कदम उठाये हैं, उससे कहीं अधिक पहल करने की आवश्यकता है।

सी-जीएसटी, आई-जीएसटी के मसौदे को मंजूरी, छोटे होटल-रेस्तरां पर 5 प्रतिशत कर

$
0
0
gst-passed-5percent-tax-small-hotel
नयी दिल्ली, 4 मार्च, जीएसटी परिषद ने आज छोटे ढाबों और रेस्तरां पर 5 प्रतिशत की दर से कर लगाने का फैसला किया और प्रस्तावित नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के लिये दो महत्वपूर्ण सहायक विधेयकों के मसौदे को मंजूरी दी। सरकार ने एक जुलाई से जीएसटी लागू करने का लक्ष्य रखा है। राजधानी में हुई अधिकार संपन्न जीएसटी परिषद की बैठक में केंद्रीय जीएसटी :सी-जीएसटी: और एकीकृत जीएसटी :आई-जीएसटी: के मसौदे को मंजूरी दी गयी। परिषद की अगली बैठक 16 मार्च को होगी जिसमें राज्य जीएसटी तथा केंद्र शासित जीएसटी :यूटी-जीएसटी: संबंधी विधेयकों के मसौदों को अंतिम रूप दिया जाना है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सी-जीएसटी और आई-जीएसटी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में मंजूरी के लिये रखे जाएंगे। दूसरा चरण गुरूवार नौ मार्च से शुरू हो रहा है। सी-जीएसटी केंद्र को उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर के जीएसटी में समाहित होने के बाद वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी लगाने का अधिकार देगा। वहीं आई-जीएसटी अंतर-राज्यीय बिक्री पर लागू होगा। राज्य जीएसटी विधेयक को प्रत्येक राज्य की विधानसभा में पारित कराना होगा। वहीं यूटी-जीएसटी मंजूरी के लिये संसद में रखा जाएगा। वैट और राज्य में लगने वाले अन्य करों के जीएसटी में समाहित होने के बाद एस-जीएसटी राज्यों को कर लगाने की अनुमति देगा। जेटली ने कहा कि मॉडल जीएसटी कानून में वस्तु एवं सेवा कर की शिखर दर को 40 प्रतिशत तक :20 प्रतिशत केंद्र और उतना ही राज्यों द्वारा: किये जाने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन जीएसटी की प्रभावी दरों को पूर्व में मंजूर 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत पर ही रखा जाएगा।

सिसोदिया ने रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने के लिये जेटली को पत्र लिखा

$
0
0
sisodia-asked-real-state-gst
नयी दिल्ली, 4 मार्च, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमीन-जायदाद के क्षेत्र को प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: के दायरे में लाने की वकालत की है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को लिखे पत्र में सिसोदिया ने महत्वकांक्षी कर सुधारों को आगे बढ़ाने के लिये किये गये प्रयासों को लेकर उनकी सराहना की। हालांकि उन्होंने जमीन और रीयल एस्टेट को इसके दायरे से बाहर रखने को ‘भूल’ करार दिया। वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि इससे काले धन के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्य आर्थिक सलाहकार के अखबार में छपे एक लेख का जिक्र किया। सुब्रमणियम रीयल एस्टेट क्षेत्र को जीएसटी में रखे जाने की वकालत की है। मुख्य आर्थिक सलाहकार द्वारा उठाये गये मुद्दों का समर्थन करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि रीयल एस्टेट को जीएसटी में शामिल कर भूमि और संपत्ति के सौदे को अधिक पारदर्शी बनाया जा सकता है।

बेनामी संपत्ति कानून का उल्लंघन करने वालों पर हो सकती है दोहरी कानूनी कार्रवाई

$
0
0
illegal-property-double-action
नयी दिल्ली, 4 मार्च, कर विभाग ने आज बेनामी संपत्ति संव्यवहार अधिनियम का उल्लंघन करने वालों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें सात साल के सश्रम कारावास की सजा के साथ-साथ सामान्य आयकर अधिनियम के तहत भी आरोपी बनाया जा सकता है। देश के तमाम अखबारों में आज जारी विज्ञापन में आयकर विभाग ने कहा कि ‘बेनामी संव्यवहार न करें।’ क्योंकि बेनामी संपत्ति संव्यवहार का प्रतिषेध अधिनियम-1988 एक नवंबर 2016 से ‘अब सक्रिय है।’ इसमें कहा गया है, ‘‘काला धन मानवता के विरूद्ध एक अपराध है। सभी कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों से हमारा अनुरोध है कि इसके उन्मूलन में सरकार को सहयोग दें।’’ विज्ञापन में विभाग ने कानून की कुछ अन्य महत्वपूर्ण धाराओं पर भी प्रकाश डाला है। इसके अनुसार, ‘‘बेनामीदार (जिसके नाम पर बेनामी संपत्ति है) और हिताधिकारी (जिसने वास्तव में प्रतिफल का भुगतान किया है) तथा वे व्यक्ति जो बेनामी संव्यवहार के लिए उकसाते हैं या प्रलोभन देते हैं, वे अभियोज्य है तथा उन्हें बेनामी संपत्ति के उचित बाजार मूल्य वर्ष के 25 प्रतिशत तक के जुर्माने के अतिरिक्त सात वर्ष तक का कठोर कारावास हो सकता है।’’ इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘जो व्यक्ति बेनामी अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकारियों के समक्ष झूठी सूचना प्रस्तुत करते हैं, वे अभियोज्य हैं तथा उन्हें बेनामी संपत्ति के उचित बाजार मूल्य के 10 प्रतिशत तक के जुर्माने के अतिरिक्त पांच वर्ष तक का कारावास हो सकता है।’’ विभाग ने स्पष्ट किया है कि बेनामी संपत्तियों को सरकार कुर्क या जब्त कर सकती है। ये कार्रवाईयां आयकर अधिनियम 1961 जैसे अन्य कानूनों के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाईयों से अलग होंगी। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में कानून के प्रभावी होने से अब तक विभाग ने देशभर में ऐसे 230 मामले दर्ज किए हैं और करीब 55 करोड़ रपये की संपत्तियां जब्त की हैं।

किसान, छोटे काराबारियों को जीएसटी के तहत पंजीकरण से छूट

$
0
0
small-scale-exemption-in-gst
नयी दिल्ली, 4 मार्च, केंद्र तथा राज्यों ने किसानों को वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: व्यवस्था के तहत पंजीकरण से छूट देने का फैसला किया है। वहीं 20 लाख रपये सालाना तक के कारोबार वाले व्यापारियों को जीएसटी के लिए पंजीकरण नहीं कराना होगा। जीएसटी परिषद ने आयुक्त स्तर के अधिकारियों को करदाताओं को कर किस्तों में जमा कराने की छूट देने का भी अधिकार दिया है ताकि करदाता इकाइयों को वित्तीय समस्या से निपटने में राहत मिल सके। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने केंद्रीय जीएसटी :सी-जीएसटी: और एकीकृत जीएसटी :आई-जीएसटी: विधेयकों को आज मंजूरी दे दी। इससे अगले सप्ताह से शुरू संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में इसे पेश करने का रास्ता साफ हो गया है। परिषद में सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व है। परिषद ने पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों के लिये 20 लाख रपये की आय सीमा रखने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के लिये सीमा 10 लाख रपये होगी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी कारोबारी इकाई का सालाना कारोबार 20 लाख रपये होने पर उसे जीएसटी व्यवस्था में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि वह कच्चे एवं मध्यवर्ती पर दिये गये कर पर छूट :क्रेडिट: का हिस्सा बनने के लिये स्वेच्छा से इससे जुड़ने का विकल्प चुन सकता है।’’ बयान के अनुसार खेती-बाड़ी करने वालों :जो खेती से उत्पन्न उपज की आपूर्ति करता है: को जीएसटी व्यवस्था के तहत पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live


Latest Images