Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
9 अप्रैल को ई.व्ही.एम. लेकर रवाना होंगें मतदान दल, पालीटेक्निक कालेज में बनाया गया स्ट्रांग रूम
16 वीं लोकसभा के प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 में 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। बालाघाट जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के 1344 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए 9 अप्रैल को मतदान दल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किये जायेंगें।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 10 अप्रैल को मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किये गये है। मतदान दलों को 9 अप्रैल को 6 बजे से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा। मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का वितरण पालीटेक्निक कालेज बालाघाट से किया जायेगा। मतदान के उपरांत ई.व्ही.एम. को पालीटेक्निक कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा। 9 अप्रैल को दूर के मतदान केन्द्रों वाले मतदान दलों को सबसे पहले रवाना किया जायेगा। मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे या नही इसकी पल-पल की जानकारी एस.एम.एस. एवं इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की जायेगी। श्री किरण गोपाल ने बताया कि क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर मतदान की निगरानी के लिए माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये है। माईक्रो आब्जर्वर केन्द्रीय सेवा के कर्मचारियों को ही बनाया गया है। मतदान व्यवस्था पर 121 सेक्टर आफिसरों द्वारा व्यापक स्तर पर निगरानी रखी जायेगी और वे कंट्रोल रूम से सतत सम्पर्क में रहेंगें। पीठासीन अधिकारी भी प्रत्येक घंटे में एस.एम.एस. के द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी देते रहेंगें। 

पेड न्यूज के एक और मामले में अंतिम आदेश जारी, भाराकां प्रत्याशी के चुनाव व्यय में 20 हजार 782 रु. शामिल करने का आदेश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पेड न्यूज के माध्यम से होने वाले चुनाव प्रचार पर सख्त निगरानी रखने जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी.कमेटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने पेड न्यूज के एक और मामले में अंतिम आदेश जारी कर पेड न्यूज पर हुए व्यय को प्रत्याशी को चुनाव व्यय में शामिल करने के आदेश दिये है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी हीना कावरे के पक्ष में 03 अप्रैल 2014 के समाचार पत्र दैनिक नवभारत जबलपुर, राज एक्सप्रेस जबलपुर, जबलपुर एक्सप्रेस एवं जगप्रेरणा में हीना डमी नहीं जीतने वाली उम्मीदवार शीर्षक से तथा जबलपुर एक्सप्रेस में हीना को जीताने युवाओं ने लिया संकल्प शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इन पेड न्यूज का व्यय 20 हजार 782 रु. लगाया गया है। रिटर्निंग आफिसर श्री किरण गोपाल द्वारा प्रत्याशी हीना कावरे को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन निर्धारित समय सीमा 48 घंटे के भीतर प्रत्याशी हीना कावरे या उनके अभर्िकत्ता द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रत्याशी द्वारा नोटिस का जवाब नहीं देने पर एम.सी.एम.सी. कमेटी द्वारा माना गया है कि प्रत्याशी को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। एम.सी.एम.सी. द्वारा इस पेड न्यूज का व्यय प्रत्याशी के चुनाव व्यय में शामिल करने की अनुशंसा की गई है। इस प्रकार उक्त पेड न्यूज का व्यय 20 हजार 782 रु. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी हीना कावरे के चुनाव व्यय में शामिल करने का आदेश दिया गया है। पेड न्यूज के इन मामलों में प्रत्याशी राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी को 48 घंटे के भीतर अपील प्रस्तुत कर सकता है। प्रत्याशी द्वारा अपील किये जाने पर उसकी सूचना जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी को भी देना होगा। 

मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि शेष पांच विधानसभा क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट एवं सिवनी के मतदान केन्द्रों  में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 10 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र की मजबूती एवं देश के विकास के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निष्पक्ष होकर स्वयं के विवेक से मतदान करें। किसी व्यक्ति के प्रलोभन, बहकावे या दबाव में आकर मतदान न करें। यदि कोई व्यक्ति किसी मतदाता को किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या न करने के लिए डराये धमकाये तो तत्काल निकटवर्ती थाने में सूचना दें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक आने में स्वंय के साधन से आये। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किये गये है। 

बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के 16 लाख 29 हजार 407, मतदाता करेंगें 16 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला  
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 05 अप्रैल 2014 की स्थिति में 16 लाख 29 हजार 407 मतदाताओं को मताधिकार प्राप्त है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में है। ये मतदाता 10 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगें। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बालाघाट निर्वाचन क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1759 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। वर्ष 2014 के चुनाव में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ कर 1873 हो गई है। मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक दूर न जाना पड़े इसके लिए मतदान केन्द्रों की संख्या में ईजाफा किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प की भी व्यवस्था की गई है। जिससे नि:शक्त मतदाताओं को मतदान करने में किसी तरह की असुविधा न हो सके।

चुनाव प्रचार में संलग्न बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र छोड़ेने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले में लोकसभा चुनाव-2014 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराने की दृष्टि से अभ्यर्थियों/ राजनैतिक दलों के उन पदाधिकारियों/चुनाव प्रचार में संलग्न कार्यकर्ता, जो उस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नही हैं, उन्हें निर्वाचन समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 8 अप्रैल की सायं 6 बजे से मतदान समाप्ति तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिये हैं। जिला दण्डाधिकारी श्री किरण गोपाल ने बताया कि उक्त प्रतिबंध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत, चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं विधि एवं व्यवस्था संबंधी डयूटी में संलग्न पुलिस कर्मियों/ निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता पर लागू नही होगा । उन्होंने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन हो तथा होटल, लॉज, धर्मशाला, कम्युनिटी हाल में चेकिंग करें तथा यह सुनिश्चित करे कि निर्देशों के विपरित उल्लेखित व्यक्ति अनाधिकृत रूप से नही रहें । विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाये जायें एवं आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जाये । ऐसे व्यक्ति जो संदिग्ध हो उनकी पहचान तस्दीक हो कि वह उस विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है या नही। इससे अन्यथा पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जावे । जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।

दो सौ मीटर के दायरे के बाहर ही स्थापित किये जा सकेंगे निर्वाचन बूथ
  • रिटर्निंग अधिकारी को सूचना देना जरूरी 
  • स्थानीय निकायों से भी लेनी होगी भूमि के उपयोग की अनुमति

लोकसभा चुनाव-2014 के तहत मतदान के दिन मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए उम्मीदवारों को अपने निर्वाचन बूथ मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे के बाहर ही स्थापित करने की अनुमति होगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि मतदान दिवस पर उम्मीदवार अपने ऐजेन्टों और कार्यकर्ताओं के लिए मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी के बाहर मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए एक छतरी अथवा त्रिपाल के नीचे केवल एक मेज तथा दो कुर्सी रख सकते हैं ताकि वे अपना सिर धूप या वर्षा से बचा सकें। ऐसी मेज के आसपास भीड़ इकट्ठी नहीं होगी।आयोग ने मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर उम्मीदवारों के निर्वाचन बूथों की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश भी दिये हैं। इन दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर कोई बूथ स्थापित नहीं किया जायेगा। एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति में भी ऐसे परिसरों से 200 मीटर की दूरी पर मतदान केन्द्रों के लिए एक उम्मीदवार का एक ही बूथ बनाया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसे बूथों पर केवल दो कुर्सियों और एक मेज ही रखी जायेगी। ऐसे बूथों पर कनात नहीं लगाई जा सकेगी। केवल धूप या वर्षा से बचने के लिए एक छतरी या त्रिपाल का टुकड़ा लगाया जा सकेगा। आयोग ने कहा है कि गैर सरकारी मतदाता पहचान पर्चियां बांटने के लिए ऐसे बूथ बनवाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित रूप में रिटर्निग आफीसर को उन मतदान केन्द्रों के नाम और क्रम संख्या बतानी होगी जहां बूथ स्थापित करवाये जाने हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन बूथ स्थापित करवाने से पहले उम्मीदवार को स्थानीय कानून के अधीन भूमि के उपयोग के लिए सरकारी प्राधिकरणों अथवा नगर निगमों, नगर पालिकाओं, जिला परिषदों, शहरी क्षेत्र समितियों, पंचायत समितियों आदि की लिखित अनुमति भी लेनी होगी। बूथ प्रबंधकों को मांगे जाने पर इस प्रकार की लिखित अनुमति पुलिस अथवा निर्वाचन प्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी करनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा इन निर्वाचन बूथों का इस्तेमाल केवल गैर सरकारी पहचान पर्चियां जारी करने के एकमात्र प्रयोजन के लिए किया जा सकेगा। ये गैर सरकारी पहचान पर्चियां भी केवल आयोग के आदेशानुसार ही मुद्रित कराई जायेंगी जिन पर अभ्यर्थी का नाम या प्रतीक अथवा राजनैतिक दल का नाम नहीं होना चाहिए। पर्ची सफेद रंग के कागज पर ही होना चाहिए और उसमें केवल मतदाता का नाम, निर्वाचक नामावली में उसका सरल क्रमांक, निर्वाचक नामावलियों की भाग संख्या , मतदान केन्द्र का नाम व क्रमांक अंकित होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों पर भीड़ इकट्ठी होने की अनुमति नहीं होने दी जायेगी। न ही ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जायेगी जो पहले ही मतदान कर चुका हो। आयोग ने यह भी कहा है कि बूथों पर बैठे व्यक्ति मतदान केन्द्रों पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी तरह की रूकावट नहीं डालेंगे अथवा दूसरे उम्मीदवारों के बूथों पर जाने से उन्हें नहीं रोकेंगे। मतदाताओं को स्वयं उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार रूकावट भी निर्वाचन बूथों में बैठे कार्यकर्ता नहीं डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इन निर्देशों का उल्लंघन अत्यधिक गंभीरता से लिया जायेगा और ऐसे उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार अभ्यर्थी और उनके अभर्िकत्ताओं के विरूध्द कानून के अधीन कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा बूथों को हटा दिया जायेगा। आयोग ने चुनावी व्यवस्था में लगे शासकीय अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि वे आयोग के निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करने में असफल रहते हैं तो इनके खिलाफ भी दाण्डिक कार्रवाई की जायेगी और उन्हें अनुशासनिक कार्रवाई का भागी भी बनना होगा।

सुदूर आदिवासी ग्राम हार्रानाला एवं कतियाटोला में मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित
 
balaghat news
स्वीप प्लान कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, बालाघाट इकाई  द्वारा गत दिवस बालाघाट जिले के बैहर विकासखण्ड के ग्राम हार्रानाला एवं कंतियाटोला (बिठली) में मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को मताधिकार के प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत ग्राम हार्रानाला एवं कंतियाटोला (बिठली) में आयोजित कार्यक्रम में इकाई प्रभारी श्री बी.एस. ध्रुव ने ग्रामीणों के मध्य सभा एवं परिचर्चा के माध्यम से बताया कि मतदान अपका हक ही नही वरन दायित्व भी है। अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में भागीदार बने एवं सही उम्मीदवार का चयन अपने विवके से करे। किसी प्रकार ललाच या भय में आकर मतदान न करें ।  दिनांक 10 अप्रैल,2014 को होने जा रहें लोकसभा मतदान में भाग लें और अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में स्थानीय बी.एल.ओ. श्री लोकेश गेडाम एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री सोहन सिंग, शिक्षक ने भी कार्यक्रम में सम्बोधित कर मताधिकार के प्रयोग की जानकारी  दी। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति के सचिव श्री लेखलाल उईके एवं श्री मंगल सिंह उईके, श्री रमेश कुमार मण्डावी, ओमप्रकाश अजीत, शिवकुमार सुर्यवंशी, केशर लांजेवार, अंतलाल टेकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में प्रवेश के लिए 20 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन
सत्र 2014-15 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल 2014 दिन रविवार समय प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 2.00 तक किया जा रहा है। जिसका आयोजन स्थानीय शाला शा.उ.मा.वि. उकवा के भवन में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में किया जायेगा। ऐसे अनु. जनजाति के छात्र छात्रायें जिन्होंने इस कार्यालय में आवेदन किया है एवं उन्हें प्रवेश पत्र नहीं मिला है। प्रवेश पत्र कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा से कार्यालयीन समय पर उपस्थित हो कर प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से भी भेजा जावेगा। फिर भी अगर छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है वे छात्र छात्रायें परीक्षा के दिन भी परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में सामिल हो सकते है। जो छात्र-छात्रायें परीक्षा तिथि में समयानुसार उपस्थित नहीं होते है उनकी पात्रता स्वत: निरस्त मानी जावेगी। जिसके लिये छात्र-छात्राये स्वयं जिम्मेदार होंगे । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा का फोन न. 07636-292278 एवं मोबाइल न. 9424615911 पर संपर्क किया जा सकता है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
 वन मण्डल द्वारा आग से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
  • वनों को आग से बचाने में आमजन करें सहयोग-श्री विश्वकर्मा

panna news
पन्ना 08 अप्रैल 14/वनों में आग की घटनायें सामान्यतः गर्मी के मौसम में घटित होती है। वनों में आग जहाॅ प्राकृतिक कारणों से लगती है वहीं मानवीय हस्ताक्षेप से भी अग्नि की घटनाए घटित होती है। मुख्य रूप से वनों में आग मुख्यतः वनक्षेत्र से गुजर रहे लोगों द्वारा आग लगाने, महुआ के समय इसके पेड़ के नीचे आग लगाने एवं वनों में धार्मिक विश्वास के चलते, किये जाने वाले क्रिया कलापो से अग्नि की घटनाएं प्रकाश में आती हैं। वनों में अग्नि के कारणों के सम्बंध में समझ पैदा करनें, इससे होने वाले नुकसान एवं बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करनें के लिए दक्षिण पन्ना वनमण्डल द्वारा 6 अप्रैल को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पवई स्थित अरण्य भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण में पहली बार सभी फायर वाचरों को भी आमंत्रित किया जाकर उन्हें आग की घटनाओं पर फौरन काबू पाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर वनमण्डल के वनरक्षक, वनपाल, उप वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्राधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वन मण्डल आर.सी. विश्वकर्मा कहा कि वन हमारी सबसे महत्वपूर्ण संपदा है। छोटी सी असावधानी के कारण वनों में आग फैल जाती है। इससे प्राकृति द्वारा वर्षाे में तैयार किए गए मूल्यवान वृक्ष और वनस्पतियां नष्ट हो जाती हैं। आग के कारण नये पौधे तथा कई पौधों के हितकारी जीवाणु भी नष्ट हो जाते हैं। इसलिए वनों को आग से बचाना आवश्यक है। आग लगने पर तत्परता से कार्यवाही करें। आग को बुझाने के साथ-साथ इसे जंगल के दूसरे भाग में फैलने से रोकने का भी प्रयास करें।  इस अवसर पर आग से बचाव के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया साथ इन उपकरणों के व्यवहारिक उपयोग का भी प्रशिक्षण उपस्थितों को दिया गया। उन्होंने आमजनता से वनों को आग से बचाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के वनों में आग दुर्घटनाओं का पता लगाने के लिए उपग्रह द्वारा सतत रूप से निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही किसी स्थान पर अग्नि की घटना होती है, वैसे ही उपग्रह के माध्यम से यह सूचना मुख्यालय को प्राप्त हो जाती है, जिसके संदेश वहां से सम्बन्धित क्षेत्र के वनाधिकारियों को प्रसारित कर दिये जाते है। इन संदेशों को प्राप्त होते ही वन अमला तत्काल मौके पर पहॅुच कर आग की घटना काबू करने का प्रयास करता है। जब से वनों में आग की सेटेलाइट से मानीटरिंग हो रही है, तब से वनों का आग से बचाने में काफी मदद मिली है। प्रत्येक रेंज स्तर पर एक फायर रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया गया है, जो आग की घटनाओं सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहंुचकर आग बुझाने में सहायता करेगा।  वनमण्डलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वनों में आग लगने की घटना का पता चलने पर उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा के मोबाईल नम्बर 9424791322, उप वनमण्डलाधिकारी पवई के मोबाईल नम्बर 9424791209, वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा के मोबाईल नम्बर 9424791319, वन परिक्षेत्राधिकारी पवई के मोबाईल नम्बर 9424791337, वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा के मोबाईल नम्बर 9424791213, वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर के मोबाईल नम्बर 9424791215, वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा के मोबाईल नम्बर 9424791321, वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा के मोबाईल नम्बर 8305932432  पर सूचना देकर वनों में अग्नि की घटनाओं की रोकथाम में अपना बहुमूल्य सहयोग कर सकते है

आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन कराएं- श्री मिश्रा

panna news
पन्ना 08 अप्रैल 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाहन करें। सभी अभिलेख आयोग के निर्देश के अनुसार संधारित करें। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन करें। राजनैतिक दल उम्मीदवार के साथ जाने अथवा चुनाव प्रचार में लिप्त पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराएं। सार्वजनिक भवन पर यदि कोई चुनाव प्रचार सामग्री लगाई गई है तो तत्काल उसे हटाने की कार्यवाही के साथ संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने मतदाता सूची, माकपोल, ईव्हीएम की सीलिंग तथा रेण्डमाईजेशन, चुनाव प्रशिक्षण, मतदान केन्द्र की व्यवस्था तथा वाहन व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार कर लें। चुनाव में तैनात कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिए समय पर आवेदन पत्र प्राप्त कर ईडीसी जारी करें। सुरक्षा बलों के सदस्यों तथा अधिग्रहित वाहनों के चालकों को भी ईडीसी जारी करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का भ्रमण करके तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कम्युनिकेशन प्लान के सभी मोबाईल तथा टेलीफोन नम्बरों की जांच कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दूसरे चक्र के प्रशिक्षण में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को माकपोल तथा पीठासीन की डायरी भरने के संबंध में विशेष तौर पर प्रशिक्षण दें। वोटिंग मशीन का संचालन तथा सीलिंग कार्य भी बताएं। मतदान दल के सदस्यों को मतदान संबंधी सभी जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजने का भी प्रशिक्षण दें। उन्हें मतदान लेखा तैयार करने तथा माकपोल अनिवार्य रूप से सम्पन्न कराने की हिदायत दें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतदाता सूची तैयार कर ली गई है जिले के 64 सर्विस वोटर ने आवेदन पत्र दिया है इन्हें  डाक मत पत्र जारी कर दिए गए हैं। मतदाता पर्ची तैयार कर ली गई है इसका बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक मतदाता को वितरण 10 से 15 अप्रैल तक कराया जाएगा। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों में ले जाने के लिए 155 बसों का उपयोग किया जाएगा इनके अधिग्रहण आदेश तामील करा दिए गए हैं। माइक्रो प्रेक्षक को मतदान केन्द्र में पहुंचाने के लिए 16 जीपों की पृथक से व्यवस्था की जाएगी। जिले के 15 मतदान केन्द्रों में बेव कास्टिंग की व्यवस्था करके मतदान की निगरानी की जाएगी। चुनाव के दूसरे दौर के प्रशिक्षण के समय सभी पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों से ईडीसी फार्म प्राप्त कर उन्हें ईडीसी जारी की जाएगी। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान, व्यय लेखा निगरानी, मत पत्र मुद्रण, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, कम्युनिकेशन प्लान, कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था तथा पेड न्यूज निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

चुनाव कार्य की प्रतिदिन होगी समीक्षा

पन्ना 08 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव के लिए लगातार की जा रही कार्यवाहियों की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। उन्होंने विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यो के नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। 

संयुक्त बैठक 10 अप्रैल को

पन्ना 08 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक 10 अप्रैल को शाम 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की इस संयुक्त बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करेंगे। बैठक में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन, सम्पत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, शराब तथा नगद राशि के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों एवं उडनदस्ता दल के सदस्यों को अब तक की गई कार्यवाहियों के प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष आएंगी पन्ना

पन्ना 08 अप्रैल 14/मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती उपमा राय 10 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे सतना से कार द्वारा प्रस्थान कर पन्ना पहुंचंेगी। वे आयोग में दर्ज प्रकरण के संबंध में सर्किट हाउस में सुनवाई करेंगी। वे शाम 7 बजे कार द्वारा सतना के लिए प्रस्थान कर सतना से रैवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। 

चुनाव खर्च लेखा न देने पर 12 उम्मीदवारों को नोटिस  

पन्ना 08 अप्रैल 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को 4 अप्रैल, 9 अप्रैल तथा 15 अप्रैल को चुनाव खर्च का विवरण व्यय प्रेक्षक तथा लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश का पालन करते हुए 4 अप्रैल को केवल 5 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत किया गया। निर्धारित तिथि पर चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत न करने पर रिटर्निग आफीसर तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने 12 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत जारी किया गया है। रिटर्निंग आफीसर ने उम्मीदवार रामलखन सिंह, अमित भटनागर, अविनाश तिवारी, इमरान, कृष्णशरण भैयाराजा बुन्देला, महेशचन्द्र, सिद्धार्थ, सुखलाल कुशवाहा संजीव कुमार मिश्रा, अनवर खान, आयेन्द्र शर्मा, जयन्त प्रताप सिंह तथा श्रीधर खरे को नोटिस जारी किया है। 

दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण आज से

पन्ना 08 अप्रैल 14/जिले में लोक सभा निर्वाचन के लिए 730 मतदान केन्द्रों में 17 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान दलों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक 12 प्रशिक्षण केन्द्रों मंे आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण के लिए 43 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। इन सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में माकपोल, मतदान लेखा, कम्युनिकेशन प्लान, मशीनों की सीलिंग की विशेष तौर पर जानकारी दी जाएगी। सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान ही मताधिकार के उपयोग के लिए ईडीसी प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण पन्ना गुनौर तथा पवई में 4-4 केन्द्रों में दिया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में केवल 30 व्यक्ति प्रशिक्षण में शामिल होंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को चुनाव प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

रेत चोरी के लिए बनाई गई सडक और पुलिया की गई ध्वस्त
  • प्रशासन ने तोडी अवैध परिवहन के लिए बनी पुलिया 

पन्ना 08 अप्रैल 14/जिलेभर में खनिज पदार्थो विशेषकर रेत तथा फर्शी पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा पुलिस, राजस्व तथा खनिज विभाग के संयुक्त दल तैनात कर कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। अजयगढ तहसील के ग्राम मोहाना में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा अस्थाई सडक तथा नाला पार करने के लिए पुलिया बनाई गई थी। इसे गत दिवस राजस्व, खनिज तथा पुलिस दल द्वारा नष्ट कराया गया। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि एसडीएम पन्ना तथा एसडीएम अजयगढ एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति मंे जेसीबी से पुलिया नष्ट कराई गई। उन्होंने बताया कि अजयगढ तहसील में रेत की कोई भी खदान मंजूर नही है। कुछ अपराधी तथा असामाजिक तत्व चोरी छिपे रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रयास कर रहे हैं इनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अजयगढ तहसील में ही तीन ट्रेक्टर रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किए गए। इनके विरूद्ध मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 के तहत कार्यवाही की जा रही है। 
  
बिजली विभाग लगाएगा आज से मतदाता जागरूकता शिविर

पन्ना 08 अप्रैल 14/पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा जिलेभर में बिजली बिलों में सुधार तथा मतदाता जागरूकता के लिए 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री शरद विसेन ने बताया कि पन्ना शहर में 9 अप्रैल, पन्ना ग्रामीण तथा देवेन्द्रनगर में 10 अप्रैल, अजयगढ में 11 अप्रैल तथा सिमरिया में 12 अप्रैल को शिविर लगाए जाएंगे। इसी तरह अमानगंज में 13 अप्रैल, सलेहा में 14 अप्रैल, पवई में 15 अप्रैल तथा रैपुरा एवं शाहनगर में 16 अप्रैल को शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर विद्युत वितरण केन्द्र में प्रातः 11 बजे से आरंभ होंगे। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार तथा अन्य शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जाएगा। इन शिविरों के साथ ही मतदाता जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविर में आने वाले प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 9 दिन शेष
  • निर्वाचन प्रेक्षक ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण

tikamgarh news
टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निष्पक्ष निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।   उल्लेखनीय है कि स्थानीय कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ में निर्वाचन से पूर्व वितरण हेतु ई.वी.एम. रखी जायेंगी। ज्ञातव्य है कि टीकमगढ़ जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों 43 टीकमगढ़, 45 पृथ्वीपुर तथा 47 खरगापुर के लिये ई.वी.एम. एवं मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय कृषि महाविद्यालय से होगा। इसी प्रकार 46 निवाड़ी विधानसभ क्षेत्र हेतु ई.वी.एम. एवं सामग्री का वितरण शा. महाविद्यालय, निवाड़ी से तथा 44 जतारा विधानसभ क्षेत्र हेतु ई.वी.एम. एवं सामग्री का वितरण शा.बा.उ.मा.वि., जतारा से किया जायेगा। साथ ही मतदान के पश्चात सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से वापिस आई ई.वी.एम स्थानीय कृषि महाविद्यालय में बनाये गये स्ट्राँग रूम में रखी जायेंगी।

प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निष्पक्ष निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन द्वारा संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निरंतर भ्रमण कर निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही है। इसी तारतम्य में श्री हुसैन ने आज प्रातः टीकमगढ़ जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों एवं खरगापुर, बल्देवगढ़, केलपुरा, भेलसी, देवपुर, गुना, मातौल, फुटेर चक्र-2 सहित अनेक मतदान केंद्रों में भ्रमण कर वहाँ मूलभूत व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। इस अवसर पर सबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। 

प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन लोगों से मिलेंगे
लोकसभा निर्वाचन 2014 के संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन आयोग द्वारा अहमद हुसैन (आई.ए.एस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री हुसैन आबकारी आयुक्त, असम हैं। श्री हुसैन कार्यालयीन दिवसों में लोगों से जिला खनिज अधिकारी कार्यालय में शाम 5 से 7 बजे तक मिलेंगे। श्री हुसैन का मो.नं. 9754495444 है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में कोई जानकारी देना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

निर्विघ्न, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल निर्वाचन हेतु अधिकारी तैयार रहें: कलेक्टर 

टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोकसभा निर्वाचन 2014 के निर्विघ्न, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाएं अर्थात् केद्र पर पेयजल, छाया, प्रकाश आदि की व्यवस्थाएं मुहैया कराई जायें। त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराई जाये। मतदाता सूची में मतदान केद्रों के हैडर, फुटर एवं सहायक मतदान केंद्रों का परीक्षण किया जाकर मतदान केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार लेख कराया जाये। ग्राम स्तरीय/मतदान केंद्र स्तरीय कप्यूनिकेशन प्लान का प्रभारी बीएलओ   रहेगा अतः बीएलओ के पास यह जानकारी होना सुनिश्चित करें।

मतदाता सहायता केंद्र बनायें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि समस्त मतदान केंद्रों पर सुविधाजनक स्थान पर मतदाता सहायता केंद्र बनाकर वहां मतदाता सहायता केंद्र का फ्लेक्स लगाया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पर्ची बीएलओ के माध्यम से यथा समय वितरित कराई जाये तथा आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाये। बीएलओ को मतदाता पहचान पर्ची वितरित करने के संबंध में पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये। अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत (।ैक्) मतदाताओं की सूची तैयार कराई जाये तथा पीठासीन अधिकारियों को साम्रगी के साथ (।ैक्) सूची उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि   मतदान के दिन मतदाता सहायता केंद्रों पर मतदाता सूची लेकर एवं वितरण से शेष मतदाता पहचान पर्ची लेकर बीएलओ के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। साथ ही इस कंेद्र पर अल्फाबेटिकल मतदान सूची रखी जाकर मतदाताओं की सुविधा हेतु उन्हें मार्गदर्शन प्रदाय किया जाये। कोई भी पात्र मतदाता मतदान करने सें वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये।

मतदान दिवस पर कामगारों को सवैतनिक अवकाष

टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। श्रमायुक्त मध्यप्रदेश ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में व्यापारिक संस्थानों में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश घोषित किया है । इसी कड़ी में 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र निर्वाचन हेतु 17 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर संसदीय क्षेत्र में आने वाले समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में कार्यरत कामगारों को सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के संस्थानों के प्रबंधको को निर्देशित किया है कि वे अपने संस्थान में कार्यरत कामगारों को मतदान सुविधा देने हेतु सवैतनिक अवकाश दें।

निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मी भी मतदान करें: कलेक्टर 

टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देश दिये हंै कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी मतदान कर सकें इसलिये वे डाक मतपत्र या निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र को शीघ्र भरकर जमा करें। उन्होंने सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के एवं उनके साथ संलग्न सभी कर्मचारी मतदान कर सकें। उन्होंने कहा प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके इसलिये यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी इस कार्य में विशेष रूचि लें। डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश है कि सभी कर्मी जो निर्वाचन कर्तव्य पर होने के कारण अपने मतदान केंद्र पर, जहाँ पर वे मतदाता के रूप में दर्ज हैं, उपस्थित होकर मत देने में असमर्थ है वे डाक मतपत्र अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के द्वारा मतदान करने के अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्राईवेट वाहनों के ड्राईवर, कंडेक्टर, क्लीनर, वीडियोग्राफर जिन्हें निर्वाचन कार्य हेतु लगाया जायेगा, वे भी डाक मतपत्र अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण के पात्र होंगे। डाॅ0 खाडे ने बताया कि यदि कोई कर्मी उसी निर्वाचन क्षेत्र में कर्तव्यारूढ़ है जिसमें मतदाता के रूप में पंजीकृत है तो वह निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का पात्र होगा। साथ ही यदि कर्मी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में कर्तव्यारूढ़ है तब उसे डाक मतपत्र प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र हेतु प्रारूप 12 में आवेदन करना होगा तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु प्रारूप 12क में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई कर्मी प्रारूप 12 या प्रारूप 12क में आवेदन करता है एवं उसे डाक मतपत्र/निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रदाय कर दिया जाता है तो वह डाक मतपत्र अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से ही मतदान कर सकेगा।

मतदान दलों का प्रशिक्षण आज 

टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह  ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2014 तक होगा । उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को    43 टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदान दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 120 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 101 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 46 निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 204 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 9 अप्रैल को शा.उ.मा.वि.क्र. 1 निवाड़ी में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा 96 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 10 अप्रैल को 45 पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के 215 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 44 जतारा विधानसभा क्षेत्र के 206 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 10 अप्रैल को शा.बा.उ.मा.वि. जतारा में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल को 47 खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के 242 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 122 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 120 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में श्री एस.सी. मिश्रा एपीसी, श्री आर.के. गुप्ता एपीसी एवं श्री शैलेष श्रीवास्तव एपीसी निर्वाचन कार्यालय की ओर से व्यवस्था देखेंगे।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
संतोषी तिवारी एक वर्ष हेतु स्वयं के मकान से बेदखल घोषित 

chhatarpur map
छतरपुर/8 अप्रैल/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विश्वनाथ काॅलोनी थाना सिटी कोतवाली छतरपुर निवासी श्रीमती संतोषी तिवारी पुत्री बीरेन्द्र कुमार तिवारी को 11 अप्रैल 2014 की सायं 5 बजे से एक वर्ष हेतु स्वयं के मकान से बेदखल घोषित कर दिया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर की है। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया था कि अनावेदिका संतोषी तिवारी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली छतरपुर में अपराध क्रमांक 456/12 धारा 344, 363, 366 ए, 371, 373, 376, एससीएसटी एक्ट, जे जे एक्ट 3, 4, 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अनावेदिका संतोषी द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में स्थित स्वयं के भवन क्रमांक 140/197 का उपयोग वेश्यावृत्ति के लिये किया जा रहा है। अनावेदिका को अधिनियम की धारा 18 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब व सुनवाई के लिये आहूत किया गया था, किंतु जवाब परीक्षण एवं आम नागरिकों में लोकशांति व्यवस्था को ध्यान में रखकर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 18 के अंतर्गत संतोषी तिवारी को मकान से 1 वर्ष के लिये बेदखल किया गया है। अनावेदिका संतोषी जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर के विधि संगत आदेश के बिना स्वयं के मकान में प्रवेश नहीं करेगी तथा बेदखली अवधि के दौरान निवास की सूचना थाना सिटी कोतवाली छतरपुर को देगी।      

सुबोध पटेरिया का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

छतरपुर/8 अप्रैल/जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये पुराना बाजार थाना महाराजपुर निवासी सुबोध पटेरिया उर्फ मिंटू तनय नर्मदा प्रसाद पटेरिया की 12 बोर दो नली बंदूक एवं 32 बोर रिवाल्वर के लिये जारी की गई शस्त्र अनुज्ञप्ति निरस्त कर दी है। सुबोध पटेरिया के विरूद्ध महाराजपुर, खजुराहो एवं नौगांव थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज होने एवं अनावेदक द्वारा राजनैतिक पार्टी से संबंध रखने के कारण चुनाव के दौरान शस्त्र का दुरूपयोग कर गंभीर वारदात घटित करने की संभावना को ध्यान में रखकर शस्त्र अनुज्ञा निरस्त की गई है। शस्त्र शाखा के प्रभारी अधिकारी को अनुज्ञप्ति व शस्त्र को कलेक्टर कार्यालय की नजारत शाखा में जमा कराने के निर्देश दिये गये हैं।  

मतदानकर्मी डाकमतपत्र एवं ईडीसी द्वारा मतदान कर सकेंगे

छतरपुर/8 अप्रैल/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस सी गंगवानी ने जानकारी दी है कि लोकसभा निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डाकमतपत्र एवं निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी डाकमतपत्र एवं ईडीसी प्राप्त करने के लिये प्रपत्र 12 एवं 12 क में वांछित जानकारी भरकर 10 अप्रैल तक संबंधित एआरओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

vidisha news
संसदीय क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा उप चुनाव के लिए मतदान 24 अपै्रल को होगा। संसदीय क्षेत्रातंर्गत जिले की शामिल दो विधानसभाओं के साथ-साथ विदिशा विधानसभा उप चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया को सम्पादित करायें जाने हेतु जिन कर्मचारियों की ड्््यूटी विधानसभावार लगाई जानी है के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन आज संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री करणवीर सिंह सिद्धू, विदिशा विधानसभा उप चुनाव के सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बैनीवाल की उपस्थिति मेें सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, विदिशा विधानसभा उप चुनाव के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा के अंतर्गत जिले की आने वाले वाली दोनों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों एवं विदिशा विधानसभा उप चुनाव के सम्पादन हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए चार-चार मतदानकर्मियों की ड््यूटी के साथ-साथ रिजर्व में दस प्रतिशत मतदानकर्मी रखने हेतु रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से सम्पादित की गई है। उन्होेंने बताया है कि रेण्डमाइजेशन का डीकोड मतदान दिवस के दो दिन पहले किया जायेगा तब मतदानकर्मियों को यह पता चलेगा कि किस मतदान केन्द्र पर मतदान सम्पन्न करायें जाने हेतु ड््यूटी लगाई गई है।

बिहार और झारखण्ड में 5-5 बारूदी सुरंग बरामद

$
0
0

land mines
बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले में मंगलवार को पुलिस ने बांके बाजार इलाके से पांच बारूदी सुरंग बरामद की हैं, जिन्हें निष्क्रिय करने का काम चल रहा है। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि बांके बाजार के टंडवा क्षेत्र से पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के जवानों द्वारा जांच अभियान के दौरान पांच बारूदी सुरंग बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जारी है। तिवारी ने बताया कि पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि सोमवार को औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में बरंडा मोड़ के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान और एक डिप्टी कमांडेंट की मौत हो गई थी तथा आठ लोग घायल हो गए थे।  बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को औरंगाबाद और गया जिले में मतदान होना है। 

सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए खोजी अभियान के दौरान मंगलवार को झारखंड के लोहरदगा जिले में पांच बारूदी सुरंग बरामद की गईं। बाद में उन्हें नष्ट कर दिया गया। पुलिस वाहनों को विस्फोट कर उड़ाने के लिए लगाई गई ये बारूदी सुरंगें रांची से 80 किलोमीटर दूर लोहरदगा जिले के बोहरा गांव से बरामद की गईं। लोहरदगा में 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव-2014 के लिए मतदान होना है। झारखंड के 24 में से 18 जिलों में नक्सलवादी सक्रिय हैं।

औरंगाबाद विस्फोट के बाद उपचार में कोताही नहीं हुई : नीतीश

$
0
0

nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को औरंगाबाद में एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद घायल हुए जवानों को उचित चिकित्सा उपलब्ध नहीं कराए जाने के आरोप को नकारते हुए कहा कि चिकित्सा में कहीं कोई कोताही नहीं बरती गई है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराई गई थी और सरकारी हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध था। उन्होंने कहा कि घायल जवानों को तत्काल औरंगाबाद में प्राथमिकी चिकित्सा के बाद रांची और गया भेजा गया था। 

उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी दी गई है कि किसी भी जवान की मौत चिकित्सा में देरी के कारण नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायल जवानों का इलाज अभी भी रांची और पटना में किया जा रहा है। नीतीश ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में बरंडा मोड़ के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान और एक डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए तथा अन्य आठ लोग घायल हो गए।

ममता ने निर्वाचन आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप

$
0
0

mamta attack election commission
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "हमारे पार्टी के पोस्टरों और बैनरों को हटाया जा रहा है, लेकिन विपक्षियों का बरकरार है। हमारी लगातार शिकायत के बाद निर्वाचन आयोगन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वह पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है।" ममता ने पुरुलिया जिले के कोटशिला में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं एक बेहद सादी पृष्ठभूमि से आती हूं और हमेशा दबे-कुचलों की बात करती हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।"

उन्होंने यह बयान निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य के आठ सरकारी अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश पर अमल न करने के एक दिन बाद दिया है।  ममता ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था, "मुझे जेल में डाल दीजिए। मुख्यमंत्री होने के नाते मैं एक भी अधिकारी को नहीं हटाऊंगी।"ममता ने कांग्रेस नीत केंद्र सरकार पर राज्य में विशेषकर नक्सलियों के गढ़ जंगलमहल इलाके में गड़बड़ी पैदा करने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा, "पहले जंगलमहल इलाके में हर साल 400-500 लोग मारे जाते थे। लेकिन अब यहां शांति है, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं है। समस्या पैदा करने के लिए पुलिस अधिकारियों का जानबूझ कर तबादला किया जा रहा है।"ममता ने कहा, "इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि केंद्र हमारे खिलाफ कितने षड्यंत्र रचता है, हम यहां दोबारा मुश्किलें खड़ी नहीं करने देंगे। कुछ लोगों में विरोध का जज्बा है। वे मुझे गिरफ्तार करवा सकते हैं, मैं अपनी जान दे दूंगी लेकिन बंगाल का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी।"

केजरीवाल ने जान पर खतरे की आशंका जताई

$
0
0

kejriwal slapped
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उन्हें जान का खतरा जान पड़ता है। इसके पहले एक रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।  केजरीवाल ने मीडिया से कहा, "ये हमले पूर्व नियोजित हैं। जब हमलावर गिरफ्तार होते हैं, तो वे एक जैसे बयान देते हैं।" केजरीवाल ने सवाल किया, "सभी हमले हम पर ही क्यों हो रहे हैं? अभी और हमले होंगे, हम मारे भी जा सकते हैं।" 

सुल्तानपुरी में चुनाव प्रचार के दौरान हुए इस हमले में केजरीवाल की आंख पर चोट आई है। आप समर्थकों ने हमलावर ऑटो चालक की जमकर पिटाई की। हमलावर की पहचान अमन विहार के 38 वर्षीय लाली के तौर पर हुई है। केजरीवाल मंगलवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी राखी बिड़ला के लिए प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ। हमलावर ने पहले उन्हें माला पहनाई और बाद में थप्पड़ मारा।

पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि पार्टी के सदस्यों को अब यह महसूस होने लगा है कि केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। हमले के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "मैं बस यह सोच रहा हूं कि मुझ पर बार-बार हमले क्यों हो रहे हैं? साजिश करने वाले कौन हैं? वे क्या चाहते हैं? उन्हें क्या मिला?"उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या हिंसा देश की समस्याओं का हल है? उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "वे मुझे जगह और समय बताएं। मैं वहां आऊंगा। वे मुझे जितना चाहें, उतना पीट लें।"केजरीवाल ने आगे कहा, "सच का मार्ग कठिन है, लेकिन अंतत: जीत सच की ही होती है।"आप नेता ने बाद में कहा कि लोकतांत्रिक समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। 

उन्होंने कहा, "यह एक महीने में मुझ पर हुआ पांचवा हमला है। जो मुझ पर हमले कर रहे हैं वे व्यवस्था से पीड़ित हैं। मेरे मन में उनके लिए कोई बुरी भावना नहीं है।"यह पूछे जाने पर कि आखिर उन्हीं पर हमले क्यों हो रहे हैं, केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उदय से विभिन्न पार्टियों की सेटिंग गड़बड़ा गई है। लेकिन केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया। दिल्ली में 49 दिनों की सरकार चलाने वाले केजरीवाल ने कहा, "मैं सुरक्षा नहीं चाहता। जब तक ईश्वर मुझे जिंदा रखना चाहता है, मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। जिस दिन ईश्वर को लगेगा कि मेरा समय पूरा हो गया है, मैं मर जाऊंगा, तब कोई नहीं रोक सकता।"

हमलावर ने केजरीवाल को झठा बताया और कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों आप से बेहतर हैं। भाजपा ने इसमें हाथ होने से इंकार किया है।  आप के करीबी सहयोगी मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस तरह के हमलों को सुरक्षा बढ़ाकर नहीं रोका जा सकता। सिसोदिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि केजरीवाल पर जो लोग हमले कर रहे हैं, उन्हें पैसे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिछला हमला पैसा देकर कराया गया था। मुझे नहीं पता कि इन हमलों के पीछे कौन है।"

बनारस में कांग्रेस के अजय राय लेंगे मोदी, केजरीवाल से लोहा

$
0
0

Ajai Rai
कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी नेता अजय राय को वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश की इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। वाराणसी में नौ चरणों वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 12 मई को मतदान कराया जाएगा। अजय राय को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने ऐसे आदमी को वहां से उतारने का फैसला लिया है जिसने वाराणसी में जमीनी स्तर पर काम किया है। अजय राय का नाम पार्टी में विचार-विमर्श के बाद तय किया गया।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला नहीं हो रहा है, बल्कि 'विचारधाराओं'के बीच भी मुकाबला हो रहा है। सुरजेवाला ने कहा, "यह तोड़ने और जोड़ने वालों, बांटने और साथ ले चलने वालों, देश को पीछे ढकेलने वालों और शक्तिशाली बनाना चाहने वालों के बीच का मुकाबला होगा।" कांग्रेस को एकता का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी करार देते हुए प्रवक्ता ने राय के लिए समर्थन की अपील की।

उन्होंने कहा, "हम सभी से कांग्रेस और उसके प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील करते हैं।"कांग्रेस ने इससे पहले कहा था कि वह मोदी के खिलाफ कद्दावर नेता को मैदान में उतारेगा। सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने महासचिव दिग्विजय सिंह सहित कई नामों पर विचार किया। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और पूर्व सांसद राशिद अल्वी ने मोदी के खिलाफ वाराणसी से उतरने की पेशकश की थी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि राय वाराणसी में पिंडारा से कांग्रेस के विधायक हैं।

सूत्र ने कहा कि पार्टी का मानना है कि मोदी को चुनौती देने के लिए स्थानीय उम्मीदवार ज्यादा बेहतर रहेगा। आम चुनाव में भाजपा को जीत की दशा में सरकार के संभावित मुखिया के रूप में घोषित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य में वडोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री कर रहे हैं।

सोनिया का अमेरिकी अदालत को पासपोर्ट दिखाने से इनकार

$
0
0

sonia gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेरिकी अदालत को अपने पासपोर्ट की प्रति सौंपने से इनकार किया है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार उन्हें इस बात की अनुमति नहीं देती। न्यूयार्क में ब्रूकलीन की एक संघीय अदालत को सोनिया के वकील द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक सोनिया ने बिना किसी दुर्भावना के क्षेत्राधिकार की कमी के कारण मामले पर स्वेच्छा से अपनी याचिका वापस ले ली है। सोनिया ने ब्रूकलीन की अदालत में अपने खिलाफ दर्ज मानवाधिकार हनन के मामले को रद्द किए जाने के लिए अर्जी दी थी। उन पर 1984 के सिख विरोधी दंगों के समय मानवाधिकार हनन के आरोप थे।

सोनिया ने अपने वकील रवि बत्रा को एक पत्र में लिखा, "मेरी यात्राओं के ब्यौरे के लिए पासपोर्ट की प्रति सौंपे जाने के मामले में भारत सरकार का कहना है कि वे इस तरह के किसी खुलासे की अनुमति मुझे नहीं देते हैं।"सोनिया ने लिखा, "हालांकि मेरे पास छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है, मैं व्यक्तिगत क्षेत्राधिकार की कमी के कारण अपनी याचिका वापस लेती हूं।"

राहुल बुधवार को असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश दौरे पर

$
0
0

rahul gandhiकांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव-2014 के लिए बुधवार को असम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियां करेंगे। पार्टी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल असम के सिल्चर लोकसभा क्षेत्र में उधारबंद में स्थित राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सुबह 10.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद राहुल छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न 2.0 बजे एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। बुधवार को राहुल का चुनाव प्रचार अभियान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में समाप्त होगा। यहां राहुल अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 5.0 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
चुनाव आयोग के पास शिकायतों का सिलसिला भी शुरू 

शिमला, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग के पास शिकायतों का सिलसिला भी शुरू हो गया और कुछ ही दिन में 90 से अधिक शिकायतें  आ चुकी हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता की शिकायतों के दायरे में इसमें से मात्र 20 ही आती हैं, जबकि शेष शिकायतों में आचार संहिता का कोई वास्ता नहीं। इससे खुद चुनाव आयोग भी परेशान है, मगर नियमों के चलते उसे कुछ न कुछ कार्रवाई करनी पड़ती है। सूत्र बताते हैं कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दायरे में जो शिकायतें आती हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेश ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भी सूचित किया है। इनमें से कइयों पर केंद्रीय आयोग से दिशा निर्देश भी मिले, जबकि दूसरी शिकायतों का निपटारा आयोग अपने स्तर पर कर रहा है, लेकिन इससे प्रशासनिक मशीनरी को दिक्कत हो रही है। आयोग ने ऐसी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा है, जो आगे मामले को देख रहे हैं और अपनी रिपोर्ट आयोग को भेज रहे हैं, मगर इसमें आचार संहिता का उल्लंघन बहुत कम पाया जा रहा है। आचार संहिता की आड़ में कोई भी अपनी शिकायत आयोग को भेज देता है, जिससे प्रशासनिक अधिकारी परेशान हैं, लेकिन इस पर किस तरह से लगाम लगाई जाए, इसी सोच में पड़े हैं। कुछ लोग आपसी विवादों को भी यहां तक पहुंचा रहे हैं, जो कि गलत है। आयोग ने संबंधित विभागों को आदेश दिए हैं कि जरूरी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें और बेवजह की शिकायतों को अपने स्तर पर निपटें। 
शिकायतों की रफ्तार ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में सैकड़ों शिकायतें इक_ा हो जाएंगी। 

कांगडा 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। - पूर्व मंत्री एंव कांग्रेस नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि प्रदेष में वीरभद्र सिंह का हमें मजबूत नेत्त्व मिला है और प्रदेष की चारों लोक सभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याषियों की षानदार विजय होगी। कांगडा में राजपूत सभा की चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि प्रदेष में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांगडा संसदीय क्षेत्र से पार्टी हाईकमान ने एक मजबूत प्रत्याषी चुनाव मैदान में उतारा है और हम सब का दायित्व होगा कि उसे भारी मतों से विजयी करें, जिससे केन्द्र में मजबूत सरकार बन सके और प्रदेष में वीरभद्र सिंह सरकार को मजबूती मिलेगी।

भाजपा उम्मीदवार शातां कुमार की जीत असंभव 

shanta kumar
धर्मशाला, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। म्ुाख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कांगडा ससंदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शातां कुमार की जीत को असंभव करार देते हुए कहा है कि वे ऐसे नेता नहीं हैं जिन्हें अभेदा न जा सके। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में चार बार लोकसभा चुनाव और दो बार ही राज्य विधानसभा के चुनाव हार चुके हैं। इसमें एक बार वे पंचायत प्रधान तक के चुनाव हार चुके हैं।कांगडा संसदीय क्षेत्र में आज शाहपुर व चिंतपुरणी विधानसभा के क्षेत्रों में चुनावीं जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमत्रीं रहते हुए शांता कुमार ने कभी भी प्रदेश के लोगों की कोई परवाह की। उन्होंने कहा कि जब भी कोई फरयादी उनके पास फरयाद लेकर जाता था तो वे उसे असंभव कहकर खाली हाथ लौटा देते थे। केन्द्रीय मत्रीं रहते हुए भी शातां कुमार ने प्रदेश में ऐसी कोई योजना नहीं लाई जिसका वह गुणगाण कर सकें। धर्मशाला को स्वीटजरलैण्ड बनाने की बात तो करते रहे पर धरातल में उन्होंने कुछ नहीं किया। मुख्यमत्रीं ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमें विदेशी नामों पर नहीं अपने ऐतिहासिक नामों पर ही गर्व होना चाहिए और इसके लिए काम भी होना चाहिए वीरभद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमत्रीं प्रेम कुमार धूमल को आडे हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ शातां कुमार जहां सभ्य राजनितिज्ञ हैं तो दूसरी ओर धूमल इसके विपरित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि धूमल गलती से राजनीति में आ गए। झूठ बोलना और झूठे मुकदमे बनाना धूमल की आदत रही हैं। उन्होंने कहा कि धूमल आज उन पर हो रही जांच से क्यों डर रहे र्हैं। उन्हें लगता है कि उनका पाप उन्हें डरा रहा है। मुख्यमत्रीं ने कहा कि सैंकडों करोडों की सरकारी सम्पति मात्र एक रूपए लीज में देकर उन्होंने प्रदेश के लोगों के साथ गुनाह किया है।मुख्यमत्रीं ने कहा कि देश में संविधान का कानून चलता है और संविधान में निर्धारित समय सीमा के अनुरूप ही सरकारें चलती हैं उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को कोई भी खतरा नहीं और न ही कोई उनकी सरकार को हटा सकता है। उनकी सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों को तेज किया है। शिक्षा व स्वास्थय में उनकी सरकार को बेहतर कार्य के लिए पुरूस्कृत भी किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में यूपीए की सरकार ही बनेगी। इससे पूर्व चन्द्र कुमार ने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें भारी बहुमत से जताने का आग्रह करते हुए कहा कि आज देश को धर्मनिरपेक्ष सरकार की आवश्यकता है जो कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है इससे पूर्व वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में राकेश कालिया ने भी जनसभा को संबाधित किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आहवाहन किया।

यूपीए 1 और यूपीए 2 का शासनकाल एक काला अध्याय था : धूमल

हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष धूमल ने आज भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में चौकी जमवालन, भलेठ, खेरी व उटपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पन उनके साथ मण्डल अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सेवानिवृत एडीजीपी के सी सडयाल, भाजपा नेता नरेन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी अजय शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगोंं को सम्बोधित करते हुए प्रो0 धूमल ने कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 का शासनकाल एक काला अध्याय था और कहा कि बूरे सपने की तरह इस शासनकाल को कोई भी देशवासी याद नहीं रखना चाहेगा। इस समय के दौरान देश के विकास को गहरा धक्का लगा है और आज देश विकास के मामले में अपने समकक्ष देशों के तुलना में लगभग दो दशक पीछे चला गया है। कांग्रेस सरकार इस शासनकाल में केवल भ्रष्टाचार, घोटालों, महंगाई, महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी वृद्धि हुई है। एनडीए शासनकाल के साथ तुलना करते हुए उन्होनें कहा कि उस समय भारत ’’उभरती हुई महाशक्ति’’ कहलाने लगा था। विकास दर लगभग 10 प्रतिशत तक पहुंच चुकी थी जबकि अब कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने विकास की दर 4.6 प्रतिशत तक गिरकर पहुंच गई है। आज सारा देश एक निराशा के माहौल में जी रहा है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से आज देश का आमजन इस कदर परेशान है कि कांग्रेस इस बार दहाई के आंकड़े में सिमट जाएगी।  प्रो0 धूमल ने देश की सारी समस्याओं के समाधान का एक मात्र हल श्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भाजपा की सरकार बनना बताया है। उन्होनें कहा कि सुनहरे भविष्य का संकेत भाजपा का घोषणा पत्र है, जिसमें संसद और विधानसभा में महिलाओं के प्रति 33 प्रतिशत आरक्षण, महंगाई को कम करने के लिए जमाखोरों और कालाबाजारियों को रोकने के लिए विशेष अदालतें, मूल्यों के स्थिरीकरण के लिए कोष की स्थापना और राष्ट्रीय कृषि बाजार का निर्माण करना जैसे संकल्प लिए गए हैं। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए रोजगारों के करोड़ो अवसर पैदा करना भी भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल है। हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह दिखाते हुए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मिशन ऑन हिमालया, हिमालयन संरक्षण फण्ड की स्थापना और हिमालयन प्रोद्योगिकी को समर्पित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने का संकल्प लिया है। इसके अतिरिक्त भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पर्यटन के विकास और रेल विकास के प्रति भी अपने संकल्प को अपने घोषणा पत्र में स्थान दिया है। भाजपा ने हर वर्ग के विकास के लिए अपने घोषणा पत्र में जगह दी है, जो इस देश के सुनहरे भविष्य और आर्थिक शक्ति बनने के स्पष्ट संकेत है। प्रो0 धूमल ने हिमाचल प्रदेश सरकार और इसके मुखिया श्री वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह शासन कला को भूल गए हैं। पिछले डेढ़ साल में हिमाचल विकास के मामले में एक दशक पीछे चला गया है। वीरभद्र सिंह का शासन केवल झूठी जांच और राजनैतिक विरोधियों को झूठे केसों में उलझाने तक सीमित है। उन्होनें कहा कि वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार के सबसे बड़े प्रतीक बनकर उभरे हैं। यह पहला मौका है, न केवल एक राजनीतिज्ञ बल्कि उसका सारा परिवार भ्रष्टाचार के दलदल फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री सीबीआई जांच में इस कदर उलझे हैं कि वह हिमाचल के विकास को भूल चुके हैं। धूमल ने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में कीचड़ उछाल राजनीति कर रही है। वह महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुददों से जनता का ध्यान बंटाना चाहती है इसलिए वह विरोधियों को झूठे केसों में फंसा रही हैं परन्तु कांग्रेस का यह खेल केवल 7 मई तक ही है। चुनावों के पश्चात वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआईं जांच में तेजी आने पश्चात वीरभद्र जी को अपने पद से इस्तीफा देना होगा। जैसे ही नमो सत्ता में आऐंगे वीबीएस हिमाचल की सत्ता से बाहर खुद ब खुद हो जाऐंगे क्योंकि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं होगी, भाजपा के घोषणा पत्र में यह स्पष्ट है।

रिपोर्ट कार्ड मांगने के बजाय यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकलापों के बारे में जनता को बताये

हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस के नेता सांसद अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड मांगने के बजाय यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकलापों के बारे में जनता को बताये, यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने आज यहाँ जारी एक प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लेकिन जनहित का कोई भी काम यह सरकार नहीं कर पाई. सरकार केवल अपने राजनितिक विरोधियों को प्रताडि़त करने में लगी है. कांग्रेस के शासनकाल में किसान की खाद महंगी, बीज महंगा, बच्चों की पढाई महंगी, गरीब का राशन महंगा, बिजली महंगी, सोना-चांदी महंगा, मरीज़ की दवाई महंगी हुई है. बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को धोखा दिया गया. उन्होंने एम.पी का रिपोर्ट कार्ड देखने वाले कांग्रेस नेताओं से पूछा है कि इन प्रश्नों का जवाब कौन देगा? उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय मानचित्र पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. समस्याओं के सीने में बैठकर समस्याओं का समाधान ढंढूऩा अनुराग ठाकुर की राजनैतिक साधना रही है. देश की सरहद, राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले हमारे जाबाज सैनिकों के लिए समता और समानता के आधार पर ‘‘वन रैंक-वन पेंशन’’ लंबित योजना की मांग को पूर्ण करने हेतु सडक़ से संसद तक अनुराग ठाकुर ने संघर्ष किया है. अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड देश के दो प्रमुख चैनलों ने पूरे देश की जनता को दिखाया है.प्रवीण शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यकाल में शत प्रतिशत सांसद निधि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की है. संसद में संसदीय क्षेत्र से सबंधित 612 प्रश्न पूछें, 5 महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत की, 72 चर्चाओं में भाग लिया. उना से तलवाडा तक रेलवे लाइन का विस्तार करवाया और देश के विभिन्न शहरों के लिए पांच नई रेल गाडिय़ाँ चलाई. उन्होंने सांसद निधि के 19.55 करोड़ रुपये से 1753 विकास कार्यों को पूरा किया.

अनुराग ठाकुर की कार्यकुशलता    
  
प्रवीण शर्मा ने कहा कि चुनाव केवल दमगजों के बल पर नहीं जीते जाते बल्कि इसके लिए ठोस हकीकत को जानने की आवश्यकता होती है और हकीकत यह है कि इस समय पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर चली हुई है और इसी लहर के चलते कांग्रेस के बड़े बड़े नेता चुनाव लडऩे से डर रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने दम पर ही 272 के जादुई आकड़ें को पार कर लेगी और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक स्थिर सरकार देगी. 

धर्मशाला में आईपीएल मैचों का सरकार की वजह से टला

ऊना, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला में आगामी मई माह में आईपीएल मैचों के प्रस्तावित आयोजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाने में असमर्थता जताने के कारण ही प्रदेश को इन मैचों से हाथ धोना पड़ा है। यह बात हरोली विस क्षेत्र के खड्ड गांव में पत्रकारों से बातचीत में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस मसले पर लगातार झूठ बोल रहे हैं। एचपीसीए के पदाधिकारियों ने बाकायदा पुलिस व प्रशासन के पास 10 से 14 मई के बीच तथा 18 मई के बाद मैचों के लिए सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया था। इसको लेकर एचपीसीए के पदाधिकारी डीजीपी व सचिव स्तर के अधिकारियों से भी मिले थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईपीएल सीजन सात में धर्मशाला में कम से कम चार मैचों का आयोजन होना था।

योगगुरु शांता कुमार के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता के दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे।

धर्मशाला, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शांता कुमार को चुनाव लडऩे के लिए तैयार करने में अहम रोल अदा करने के बाद अब योगगुरु शांता कुमार के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता के दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा योगगुरु बाबा रामदेव के कार्यक्रमों पर विचार कर रही है और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा 28 व 29 अप्रैल को बाबा रामदेव के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है। इन दो दिनों में बाबा रामदेव कांगड़ा व चंबा जिला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार और बाबा रामदेव के करीबी संबंध हैं और चुनाव लडऩे से इनकार कर चुके शांता कुमार को मनाने में बाबा रामदेव ने प्रमुख भूमिका अदा की थी। बाबा रामदेव की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से नजदीकियां जगजाहिर हैं और मोदी को प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर देखने की अपनी इच्छा बाबा लंबे समय से जता रहे हैं। यही वजह रही कि शांता कुमार द्वारा चुनावी रण में उतरने से इनकार करने के बाद उनको मनाने का जिम्मा बाबा रामदेव को ही प्रमुख तौर पर दिया गया था। शांता कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट कायाकल्प के उद्घाटन पर भी बाबा रामदेव विशेष तौर पर पालमपुर पहुंचे थे, तो गत वर्ष शांता कुमार के जन्मदिवस पर भी खासतौर पर शुभकामनाएं देने पालमपुर आए थे।  कांगड़ा जिला में बाबा रामदेव 28 अप्रैल और चंबा जिला में 29 अप्रैल को जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। प्रदेश में मतदान के लिए अब एक माह से भी कम का समय शेष रहा है और भाजपा अब अपने चुनाव प्रचार अभियान को नई गति देने के लिए बाबा रामदेव के साथ भाजपा के बड़े नेताओं को भी प्रदेश में लाने का प्रयास कर रही है।

धूमल पर आरोप लगाने से पूर्व अपने इतिहास को देखे 

हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भोरंज के कांग्रेस नेता प्रेम कौशल पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल पर आरोप लगाने से पूर्व अपने इतिहास को देखे ये बात भाजपा के जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहां जारी प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों के घरों को उजाडक़र अपना घर बसाते है उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने का कोई हक़ नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रेम कौशल का कद भोरंज की जनता उन्हें कई बार दिखा चूकी है लेकिन वे अपने आकाओं को खुश करने के लिए कई बार सांसद रहे और दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके प्रो. धूमल पर आधारहीन बयानबाज़ी करके जनता में हंसी के पात्र बन रहे है और संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रहे है.अजय शर्मा ने प्रेम कौशल को हमीरपुर के विकास पर खुली बहस की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि प्रेम कौशल बताएं जब जब कांग्रेस सत्ता में रही है उन्होंने हमीरपुर के विकास के लिए क्या किया? अजय शर्मा ने मांग की है कि पिछले दिनों अघ्घार में हुए सरकारी सीमेंट कांड की तेजी से जांच की जाये और उस कांग्रेस नेता का नाम सार्वजनिक किया जाये जिसके आशीर्वाद से ये हुआ और अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा सत्ता में आई है हमीरपुर जिले में भरपूर विकास हुआ है. अजय शर्मा ने कहा कि भोरंज में भी मिनी सचिवालय, डिग्री कॉलेज, निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना आदि कई भवन भाजपा के विकास के गवाह है.  

धूमल को संविधान का ज्ञान देने की चेष्टा न करे 

हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रो. धूमल को संविधान का ज्ञान देने की चेष्टा न करे और ख़ुद को ज्ञानी समझने की भूल न करे. उन्हें पता होना चाहिए कि यहां पर उनसे ज्यादा समझ रखनेवाले और सामाजिक रुतबा रखनेवाले नेता मौजूद है. इस तरह की बयानबाज़ी कर वे हंसी का पात्र न बने, यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने आज यहां जारी प्रेस बयान में कहीं उन्होंने कहा कि, मुकेश अग्निहोत्री पहले यह बताएं कि प्रदेश की रेत बजरी में दलाली बटोरने में कौन नेता संलिप्त है? प्रदेश में खनन माफिया किस नेता के आशीर्वाद से सक्रिय है? उद्योगमंत्री के आशीर्वाद से खनन माफिया प्रदेश को खोखला करने में दीमक की तरह लगा हुआ है. प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में पिछले डेढ़ वर्षों से भ्रष्टाचार का बोलबाला है. छोटी औद्योगिक  इकाइयों को बेवजह सरकारी दबाव बनाकर तंग किया जा रहा है.  प्रवीण शर्मा ने आरोप लगाया कि मुकेश अग्निहोत्री सीमेंट के दामों पर सियासत करते है और जबसे वो उद्योगमंत्री बने है सीमेंट के दाम लगातार बढ़ रहे है.  ऊना और हमीरपुर जिलों में रेत और बजरी की ट्राली जो 400 रुपयों में मिल जाती थी आज उसका दाम आठ से दस गुना बढ़ गए है. उद्योगमंत्री स्पष्ट करें की उनकी खनन नीति क्या है? गत दिवस सुजानपुर वि.स क्षेत्र के विभिन्न गावों में उन्होंने चोरी छिपे लोगों से मिलने का प्रयास किया लेकिन लोगों की अनुपस्थिती से उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा और अपनी लोकप्रियता का अहसास हो गया होगा. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री बताएं कि उनके कार्यकाल में हमीरपुर में कितने उद्योग स्थापित किये गए? वे सरकार की धौंस दिखाकर लोगों को धमकाने का प्रयास न करे. लोकतंत्र में लोगों को अपनी मजऱ्ी से मत देने का अधिकार होता है. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय जनता को गुमराह करके भ्रमित करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा है. हकीकत यह है कि कांग्रेस जब जब सत्ता में आई है तो उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करके जनता को सताने का काम किया है लेकिन अब जनता कांग्रेस के इन हथकंडो को समझ चुकी है और अनुराग ठाकुर को जिताकर नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. 

टोल टैक्स के रियायती पास जारी करने के लिए मेहतपुर में खोला कार्यालय

ऊना, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त यू.एस.राणा  ने आज यहां बताया कि टोल टैक्स के रियायती पास जारी करने के लिए टोल लीज धारक दिलबाग सिंह राणा ने बहुउदेश्यीय पड़ताल नाका मैहतपुर के सामने अपना कार्यालय खोल रखा है जिसके लिए उन्होंने गुरदयाल सिंह को नियुक्त किया है , जिनका मोबाइल नंबर 09882613709 व 09815613709 है। रियायती पास के इच्छुक गुरदयाल सिंह से संपर्क कर सकते हैं। यूएस राणा ने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर बहुउदेश्यीय पड़ताल नाका मैहतपुर पर 24 घंटे तैनात आबकारी व कराधान निरीक्षक से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त ऊना के मोबाइल नंबर 09816300027 या आबकारी व कराधान अधिकारी प्रभारी बहुउदेश्यीय पड़ताल नाका ऊना के मोबाइल नंबर 09418096794 पर संपर्क कर सकते हैं।

इमोशनल अत्याचार पर उतरी भाजपा: राणा

मटाणी (हमीरपुर), 8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा अपनी हार सामने देखकर लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल करने पर उतर आई है। भाजपा के दिग्गज नेता लोगों को घरों में जाकर इमोशनली अत्याचार कर रहे हैं। राणा मंगलवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के मटाणी, झनियारी, दरवियाली, अमरोह, नीरी, खग्गल, घुसवाड, वरागर्टी, नाल्टी, बरालडी, नारा, झंगर, धलेड़, बाड़ी व बजूरी में नुक्कड़ सभाएं कीं। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता मुंबई या दुबई घूमने वाला नेता नहीं, बल्कि जनसेवक चाहती है। जो जनता की बीच रहकर उनके दुख-दर्द को समझ सके। हमारे निवर्तमान सांसद को लोगों के विकास को दिए जाने वाली धनराशि खर्च करने तक का समय नहीं मिला। इस संसदीय क्षेत्र के लिए मिलने वाली धनराशि में से सिर्फ तीन करोड़ ही खर्च पाए सांसद महोदय। उन्होंने शेष राशि इसलिए लौटा दी क्योंकि उनके पास समय नहीं है। वह फिल्मी सितारों का क्रिकेट की दुनिया में व्यस्त रहने वाले व्यक्तित्व के मालिक हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद मोदी नाम की माला जपने की बजाय अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान करें। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद के पास बोलने को कुछ नहीं बचा है। स्थानीय जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, मोदी का हिमाचल में कोई नाम लेवा नहीं बचेगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा का एक धड़ा नरेंद्र मोदी की तानाशाहीपूर्ण रवैये से खासा होकर पार्टी को अलविदा कह चका है। उन्होंने कहा कि सांसद अपने कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को संसद में उठाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिमाचल में विकास कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हर वर्ग का एक समान विकास करवाया, जबकि भाजपा हमेशा भेदभावपूर्व रवैये अपनाया है। लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए धमकाया जा रहा है। लोगों को रात के अंधेरे में डराया धमकाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व मंत्री रणजीत सिंह वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, सिटी कांग्रेस प्रधान मनोज शर्मा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राकेश रानी वर्मा, सुमन भारती, अजय कालिया समेत अनेक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

निबंध प्रतियोगिता के लिए मांगी प्रविष्टियां, 18 से 25 वर्ष तक के आयुवर्ग के युवा ले सकते हैं भाग, विजेताओं को दिए जाएंगे नगद पुरस्कार
    
हमीरपुर8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। । रामा कृष्णा स्वतंत्रता सेनानी ट्रस्ट के सौजन्य से लोकतंत्र में मतदान की उपयोगिता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इस के लिए प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रवक्ता हरीश नंदा ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 18 से लेकर 25 वर्ष तक के आयुवर्ग के युवा अपनी प्रविष्टियां हमीरपुर गैस एजेंसी मेन बाजार हमीरपुर के पते पर भेज सकते हैं इस साथ ही ईमेल द्वारा भी प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी। प्रविष्टियों के साथ प्रतिभागी को अपना वोटर कार्ड की छायाप्रति भेजना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को हमीरपुर में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये, पांच सौ-पांच सौ रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94180 12701 तथा 94180-02401 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

मतदान कर लोकतंत्र को करें मजबूत
   
हमीरपुर, 8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। अतिरिक महा निदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो, नई दिल्ली ( केन्द्रीय जागरूकता पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र हमीरपुर, डी.एस. मलिक ने मंगलवार को सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के 14 बूथों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान अणु के छात्रों ने सुजानपुर के बस स्टैंड के नजदीक तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नैमितिक कलाकारों ने  गांधी चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया गया।  इस अवसर पर नए मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित भी किया गया। इसके अतिरिक्त आप सब वोट जरूर दें नामक लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को मतदान का महत्व भी बताया गया। इस मौके पर डी.एस मलिक ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी अपने मत का प्रयोग करने का  आह्वान किया । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में लोक सभा चुनाव-2014 में चुनाव प्रतिशतता बृद्धि के लिये योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज, हमीरपुर, सुजानपुर तथा राजकीय बहुउद्देशीय संस्थान हमीरपुर ( बडू) द्वारा एक अप्रैल को सुबह और दिन के समय क्रमश: क्रॉस कण्टरी दौड़ और हस्ताक्षर अभियानों के साथ साथ स्कूलों में स्लोगन राइटिंग, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को लोक सभा चुनाव-2014 में उनके मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर विशेष फोक्स रहेगा इस के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान का अत्यंत महत्व है तथा सभी मतदाताओं को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मतदान में वोटरों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर आरओ सुजानपुर मनोज कुमार, आरओ हमीरपुर चांद प्रकाश शर्मा, सहायक आयुक्त एसके  परासर , एचएएस प्रोवेश्नर सुनैना तथा  शशि नेगी, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय की मुख्य सेविका नीना उपस्थित थी। 

अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पहले दौर की चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

ऊना, 8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आगामी 7 मई को लोकसभा के होने वाले मतदान में ऊना व हरोली विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी रिहर्सल आज स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आज एसडीएम धनवीर ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुई। इस रिहर्सल में कर्मियों की ईवीएम की कार्यप्रणाली सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से लैस किया गया। पहले बैच में 450 व दूसरे बैच में 250 कर्मियों को जानकारी दी गई।  जिला प्रशासन द्वारा सुचारू व निष्पक्ष मतदान के लिए विभिन्न विभागों के 2800 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी डियूटी लगाई गई है। कल बंगाणा और अंब में भी कर्मचारियों के लिए ऐसी ही रिर्हसल आयोजित की जायेगी।

उप्र में सपा जीती तो मुलायम होंगे प्रधानमंत्री : अखिलेश

$
0
0
akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि इस घोषणापत्र में जो बातें कही गई हैं उनसे देश का भला नहीं होगा। भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, उन्हीं के फायदे के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, "भाजपा के घोषणापत्र में गरीबों, मजदूरों, किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस ने भी जनता के साथ खूब धोखाधड़ी की है। देश की जनता कांग्रेस और भाजपा से तंग आ चुकी है और अब इनसे छुटाकारा पना चाहती है। लोकसभा चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका होगी।"

नगीना लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार यशवीर सिंह धोबी के समर्थन में एक चुनावी रैली में अखिलेश ने कहा, "यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा। देश के ज्यादातर राज्यों में तीसरे दलों को सफलता मिलने जा रही है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा, पंजाब में तीसरे दलों को सफलता मिलेगी। चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनना तय है।"

अखिलेश ने आगे कहा, "तीसरे मोर्चे में शामिल दलों में जो सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा उसका नेता प्रधानमंत्री बनेगा। समाजवादी पार्टी ने अगर यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीत लीं तो नेताजी मुलायम सिंह यादव देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।"अखिलेश यादव ने कहा, "उप्र में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। इसीलिए हर पार्टी उप्र पर फोकस कर रही है। सभी पार्टियों की कोशिश है कि वे उप्र में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतें। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कोई कुछ भी कर ले, यहां किसी को सफलता नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश में सपा के पक्ष में लहर है।"

निवार्चन आयोग ने खारिज की बंगाल की याचिका

$
0
0

election commission of india
भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिकारियों के तबादले के निर्देश पर पुनर्विचार करने की मांग वाली पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल सरकार को मतदान कार्य के लिए ड्यूटी पर लगाए गए आठ अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया था। निर्वाचन आयोग ने अपना आदेश बरकरार रखते हुए ममता बनर्जी सरकार से बुधवार सुबह 10.0 बजे तक इसका पालन करने के लिए कहा है।

निर्वाचन आयोग के निदेशक धीरेंद्र ओझा ने बातचीत में बताया, "राज्य सरकार ने अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए दिए गए आदेश पर स्पष्टीकरण और पुनर्विचार किए जाने की मांग की थी। मामले पर फिर से विचार करने के बाद हमने सात अप्रैल को जारी सूची को बुधवार सुबह 10.0 बजे तक लागू करने के आदेश को ही दोहराया है।"

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्य के आठ अधिकारियों को स्थानांतरित किए जाने का आदेश दिया था, जिनमें पांच जिला पुलिस प्रमुख और जिलाधिकारी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को मंगलवार तक आदेश का पालन करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालांकि बागी रुख अख्तियार करते हुए आदेश मानने से इनकार कर दिया था, और कहा था कि वह जेल जाने के लिए भी तैयार हैं।

लोकसभा चुनाव : मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल में मतदान शुरू

$
0
0

polling arunachal
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों अरुणाचल, मणिपुर और नगालैंड में बुधवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। दोनों राज्यों में मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। बुधवार को नगालैंड की एकमात्र सीट, मणिपुर की दो में से एक सीट के लिए मतदान कराया जा रहा है। मणिपुर में अभी कांग्रेस सत्ता में है और नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) नीत नगालैंड लोकतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) की सरकार है। मणिपुर में जनजाति के लिए आरक्षित मणिपुर बाहरी सीट पर मतदान बुधवार को कराया जा रहा है, जबकि भीतरी मणिपुर क्षेत्र के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। बाहरी मणिपुर में बहुकोणीय संघर्ष के आसार दिख रहे हैं। यहां से एक महिला सहित 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सत्ताधारी कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद थांगसो बाइटे को फिर से उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गणगमुमेई कामेई को उतारा है। तृणमूल कांग्रेस से किम गांगटे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुंगखोकाई डोउंगेल को मैदान में उतारा है। तृणमूल प्रत्याशी किम गांगटे (51) मणिपुर से विजयी हो चुकी पहली महिला सांसद रही हैं। वे 1998 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। इस वर्ष के चुनाव में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम वापसी, और विकास बड़े मुद्दे हैं।

बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में 911,699 मतदाताओं में से 463,068 महिलाएं हैं जो 1,406 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगालैंड में मुख्यमंत्री नेइफियू रिओ खुद ही कांग्रेस के प्रत्याशी के. वी. पुसा को चुनौती देंगे। रियो की एनपीएफ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक है। तीन प्रत्याशियों के बीच होने जा रहे मुकाबले में अखेई अचुमी सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) से भाग्य आजमा रहे हैं।

राज्य के एक मात्र लोकसभा सीट के लिए 1182,903 मतदाता 2059 मतदान केंद्रों पर तीनों प्रत्याशी में से अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनेंगे। चुनाव आयोग ने मिजोरम की एक मात्र सीट के लिए मतदान की तारीख टालते हुए 11 अप्रैल को वहां मतदान कराने का फैसला लिया है। राज्य में एनजीओ और छात्र संगठनों की ओर से तीन दिनों के बंद और मतदान बहिष्कार को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है। पहले यहां भी 9 अप्रैल को मतदान कराया जाना था।

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों के लिए और 60 सदस्यीय विधानसभा के सदस्यों के निर्वाचन के लिए बुधवार को मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले वर्ष 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा की दोनों सीटों- अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व पर जीत दर्ज की थी।

'सुपर 30'के संस्थापक ने की मतदान करने की अपील

$
0
0

anand kumar
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान 'सुपर 30'के संस्थापक आनंद कुमार ने लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है। बिहार की राजधानी पटना में एक विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने लोगों से मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत ही निर्णायक होने वाला है, यदि युवा ताकत गंभीरता से इस दायित्व को निभाएं तो बड़ा बदलाव आ सकता है। 

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की जाति नहीं, बल्कि उनके कार्यो व चरित्र को देखकर मत देना चाहिए तथा ऐसे उम्मीदवार को नकारना बेहतर होगा, जिनकी प्रवृत्ति आपराधिक रही है। आनंद ने मतदाताओं से अपील की कि वे राजनीति में वंशवाद के खिलाफ आगे आएं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वह किसी दल के पक्ष या विपक्ष की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन राजनीति में वंशवाद का विरोध किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज नेता युवाओं के नाम पर अपने बेटे-बेटियों को चुनाव मैदान उतार रहे हैं, जबकि देश में युवाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि गणित में एक लोकप्रिय कहावत है कि किसी से हजारों सवाल पूछने से कठिन होता है खुद से एक सवाल हल करना। आज सभी राजनीतिक दलों से एक ही सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने अब तक देश के लिए क्या किया और भविष्य में क्या करेंगे?

चुनाव आयोग ने मांगा आजम के भाषण का वीडियो

$
0
0

azam khan
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने उनके भाषण का वीडियो मांगा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कारगिल में मुसलमान सैनिकों की वजह से जीत मिली थी। गौरतलब है कि आजम ने मंगलवार को गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा था कि कारगिल में जीत हिन्दू सैनिकों के कारण नहीं, बल्कि मुस्लिम सैनिकों की वजह से मिली थी। 

आजम गाजियाबाद में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से आजम के भाषण पर रिपोर्ट मांगी है।

हमलावर ऑटो चालक लाली से मिले केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान उन्हें थप्पड़ मारने वाले हमलावर लाली से बुधवार को मुलाकात की। लाली ने केजरीवाल को झूठा करार देते हुए मंगलवार को सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा था, जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी थी।

इससे पहले पार्टी नेताओं ने बताया कि केजरीवाल पहले 38 वर्षीय लाली से मिलने केकारी जाएंगे। आप प्रमुख इसके बाद जामिया नगर निवासी 19 वर्षीय अब्दुल वाहिद से मिलेंगे, जिसने चार अप्रैल की रैली के दौरान केजरीवाल को दो बार घूंसा मारा था।

केजरीवाल पर दक्षिणपुरी इलाके में हमला तब किया गया था, जब वह दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार देवेंद्र शेरावत और तीन विधायकों के साथ मौजूद थे।

नरेंद्र मोदी ने वडोदरा से पर्चा भरा

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। मोदी पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। 

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ एक स्थानीय चायवाला मौजूद था। पार्टी नेतृत्व ने यह फैसला उनकी चाय विक्रेता की पृष्ठभूमि को भुनाने और जनता तक पहुंचने की कोशिश के तहत किया था। 

इस दौरान उनके कई समर्थक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मोदी के पोस्टर, कटआउट और पार्टी का झंडा लेकर मौजूद थे। इनमें मुस्लिम समुदाय के भी कई लोग शामिल थे। मोदी वडोदरा के अलावा उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images