Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

आल इंग्लैंड में शीर्ष खिलाड़ियों का सामना करने के लिये तैयार है फिट साइना

$
0
0
sina-ready-for-all-england-badminton
नयी दिल्ली, 5 मार्च, फिर से पूर्ण फिटनेस हासिल करने और कड़ी चुनौती पेश करने के लिये प्रतिबद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि वह अगले सप्ताह शुरू होने वाली प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करने के लिये तैयार है। चोट से पूरी तरह उबरने के बाद साइना का लक्ष्य विश्व बैडमिंटन में फिर से शीर्ष पर काबिज होना है। साइना ने पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य विश्व में सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल होना है तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कड़ी चुनौती का सामना करने में बैडमिंटन खेलने का असली आनंद आता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2015 आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उप विजेता रही थी लेकिन कारोलिना : मारिन : का सामना करना सबसे बड़ी चुनौती थी। वह मुझ पर हावी हो गयी और खिताब जीतने में सफल रही। अब मैं फिट और अच्छी तरह से तैयार हूं और इसलिए अपनी प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने के लिये तैयार हूं। ’’ घुटने की चोट के कारण साइना की रियो ओलंपिक की योजनाओं को झटका लगा था। इसके बाद उन्होंने पूरी तरह फिट होने के लिये मानसिक मजबूती दिखायी और अगस्त में आपरेशन होने के बावजूद नवंबर में वापसी की। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल चाइना, हांगकांग ओर मकाउ ओपन में हिस्सा लिया और वह इस साल जनवरी में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी खेली।


अमेरिका में अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर एक सिख को घायल किया

$
0
0
sikh-enjured-in-usa-in-firing
न्यूयार्क, 5 मार्च, अमेरिका में नकाब पहन कर आए एक व्यक्ति ने 39 वर्षीय एक सिख को उसी के घर के बाहर गोली मारकर घायल कर दिया और चिल्लाते हुए कहने लगा- ‘‘अपने देश वापस जाओ।’’ कुछ ही दिन पहले कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद के इस मामले के घृणा अपराध होने का संदेह है। नयी दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने इस सिख व्यक्ति की पहचान अमेरिकी नागरिक दीप राय के रूप में की है। यह सिख व्यक्ति शुक्रवार को वाशिंगटन राज्य के केंट शहर स्थित अपने घर के बाहर अपना वाहन ठीक कर रहा था, तभी वहां एक अज्ञात व्यक्ति आ गया। केंट पुलिस ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई। पीड़ित का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति ने ‘‘अपने देश वापस जाओ’ जैसी बातें कहीं। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित की बाजू में गोली मार दी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक दीप राय पर हुए हमले के बारे में जानकर मैं दुखी हूं। मैंने पीड़ित के पिता सरदार हरपाल सिंह से बात की है।’’ सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने मुझे बताया कि उनके बेटे की बाजू में गोली लगी है। वह खतरे से बाहर है और एक निजी अस्पताल में उसकी स्थिति में सुधार आ रहा है।’’ पीड़ित के अनुसार, हमलावर छह फुट लंबा एक श्वेत आदमी था। उसने अपने चेहरे के निचले हिस्से को एक नकाब से ढका हुआ था। केंट पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने कहा कि सिख व्यक्ति को हालांकि कोई ‘‘जानलेवा चोट नहीं आई’’ है लेकिन वे ‘‘इसे एक बेहद गंभीर घटना के तौर पर देख रहे हैं।’’ भारत सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि राय अब बात कर पा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि सरकार घायल व्यक्ति को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। सीएटल टाइम्स की खबर के अनुसार, अधिकारी इस गोलीबारी की जांच संदिग्ध घृणा अपराध के दृष्टिकोण से कर रहे हैं।

ट्रंप के कल संशोधित यात्रा प्रतिबंध आदेश पर हस्ताक्षर करने की संभावना

$
0
0
trump-may-sign-revised-policy
वाशिंगटन, 5 मार्च, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर संशोधित शासकीय आदेश पर कल हस्ताक्षर करने की संभावना है। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक पहले के आदेश के बाद देशभर में और हवाईअड्डों पर अफरातफरी मचने के एक महीने बाद ट्रंप संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। पोलिटिको ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति होमलैंड सुरक्षा विभाग में नये शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। समाचार पत्र के अनुसार यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप क्या बदलाव करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप के 27 जनवरी को दिये शासकीय आदेश में मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने की व्यापक आलोचना की गयी थी। इसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने से अस्थायी रोक लगा दी गई थी। साथ ही सभी शरणार्थियों पर 120 दिन की रोक लगायी गयी थी जबकि सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगायी गयी थी। इसकी दुनियाभर में आलोचना की गयी थी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुये थे। सिएटल में डिस्ट्रिक्ट जज ने ट्रंप के इस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी थी।

सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करेंगे भारत और अमेरिका

$
0
0
india-us-mke-strong-relation
नयी दिल्ली, 5 मार्च, भारत और अमेरिका नये ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल में अपने द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं और दोनों देशों ने बंधकों के संकट, आतंकवादी हमलों के स्थान पर जांच और साइबर अपराध के मामलों में विनिमय कार्यक्रम जारी रखने का फैसला किया है। अमेरिका के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय में अपने समकक्षों से मुलाकात की और आतंकवाद निरोधक सहायता :एटीए: संधि के तहत चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के तरीकों पर चर्चा की। भारतीय पुलिस अधिकारी बंधक संकट, आतंकवादी हमलों के स्थानों पर निरीक्षण पर बातचीत के संबंध में अमेरिकी प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा साइबर अपराध और समुद्री सुरक्षा से संबंधित दो नये पाठ्यक्रमों में भी वह शामिल होंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत और अमेरिका सुरक्षा के मोर्चे पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं जिनमें प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। अमेरिका इस साल भारतीय पुलिस अधिकारियों के लिए दो नये पाठ्यक्रम शुरू करेगा। फिलहाल एटीए संधि के तहत भारतीय पुलिस अफसर छह प्रशिक्षण कार्यक्रमों का चुनाव कर सकते हैं। ये पाठ्यक्रम दोनों देशों के बीच आंतरिक सुरक्षा पर द्विपक्षीय सहयोग का आंतरिक हिस्सा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की जंग में उसका प्रमुख रणनीतिक साझेदार है और आईएसआईएस जैसे समूहों द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल करके भारत के युवाओं से संपर्क साधने के मद्देनजर एटीए के पाठ्यक्रमों को अत्यंत प्रासंगिक माना जाता है।

यूपीएससी ने सिविल सेवाओं के लिए आवेदन करने हेतू महिलाओं को प्रोत्साहित किया

$
0
0
upsc-promote-women
नयी दिल्ली, 5 मार्च, संघ लोक सेवा आयोग :यूपीएससी: का कहना है कि केंद्र सरकार लिंगानुपातिक कार्यबल विकसित करने हेतू लोक सेवा परीक्षा के लिए ज्यादा संख्या में महिला परीक्षार्थियों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर प्रयासरत हैं। ‘संघ लोक सेवा आयोग’ भारतीय प्रशासनिक सेवा :आईएएस:, भारतीय विदेश सेवा :आईएफएस: और भारतीय पुलिस सेवा :आईपीएस: जैसे कई महत्वपूर्ण लोक सेवाओं के लिए अधिकारियों के चयन हेतू परीक्षा आयोजित करती है। इस साल होने वाली परीक्षा के लिए जारी एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सरकार लिंगानुपात को दर्शाने वाला कार्यबल तैयार करने और महिलाओं को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतू प्रयासरत है।’’ प्रतिवर्ष इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होता है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार होता है। इस साल की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून को होगी। सरकार ने इस साल विभिन्न सिविल सेवाओं से संबंधित पदों के लिए इस परीक्षा के द्वारा 980 अधिकारियों को लेने का फैसला किया है। यूपीएससी ने परीक्षार्थियों को जल्दी आवेदन करने की भी सलाह दी है ताकि परीक्षार्थियों को अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र मिल सके। देश भर में इसके कुल 72 परीक्षा केंद्र हैं। आयोग ने कहा है, ‘‘परीक्षा केंद्रों का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वे पहले आवेदन करें ताकि उन्हें अपनी पसंद का सेंटर मिल सके।’’ इस साल की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है।

स्मार्टसिटी योजना को लागू करने में भाजपा शासित राज्य सबसे आगे

$
0
0
bjp-state-ahead-in-smart-city-work
नयी दिल्ली, 5 मार्च, केंद्र के स्मार्टसिटी अभियान को लागू करने में भाजपा शासित राज्य अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ रहे हैं और नागपुर, इंदौर, बड़ोदरा, सूरत और उदयपुर इस परियोजना को लागू करने वाले शीर्ष पांच शहरों के रूप में उभर कर सामने आए हैं। स्मार्टसिटी परियोजना लागू करने के अभियान के विश्लेषण के अनुसार, जून में इस मिशन के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं और इन शहरों ने 90 प्रतिशत से अधिक निवेश रूपांतरण अनुपात :आईसीआर: हासिल किया है । आईसीआर से केंद्र की ओर से मंजूर कोष के विपरीत जमीनी स्तर पर परियोजनाओं को लागू करने के लिए कोष के उपयोग के प्रतिशत के संकेत मिलते हैं। शहरी विकास मंत्रालय ने अब तक 60 शहरों में स्मार्टसिटी योजना को मंजूरी प्रदान की है। 20 शहरों की पिछले वर्ष जनवरी में घोषणा की गई जबकि इसके बाद मई में 13 और सितंबर में 27 शहरों की घोषणा की गई । एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर, सूरत और उदयपुर की घोषणा सबसे पहले घोषित 20 शहरों की सूची में की गई थी। नागपुर और बड़ोदरा की घोषणा पिछले वर्ष सितंबर में घोषित सूची में हुई थी और ये पांच शहर अल्पकाल में शीर्ष स्थान प्राप्त करने में सफल रहे ।

त्रिशंकु विधानसभा की अटकलें विपक्ष की अफवाह, उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बनायेंगे : भाजपा

$
0
0
bjp-will-firm-government-in-uttar-pradesh
नयी दिल्ली, 5 मार्च, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया है कि पहली बार सपा और बसपा के पारंपरिक वोट भाजपा को मिल रहे हैं और वह स्पष्ट बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा ने कहा कि सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन के कारण अल्पसंख्यक मतों का बिखराव हुआ है और त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनने का स्पष्ट रूप से भाजपा को लाभ मिल रहा है। भाजपा नेता जगदम्बिका पाल ने  कहा कि भाजपा को हर वर्ग के लोगों का वोट मिल रहा है। जहां तक बात चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण की है, वहां भाजपा का मुकाबला कुछ सीटों पर सपा और कुछ पर बसपा से है। लखनउ से बलिया और देवरिया, बनारस, गोरखपुर से आजमगढ़ इन क्षेत्रों में सपा काफी पिछड़ रही है और वह बसपा से भी पीछे चली गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि पूर्वी उत्तरप्रदेश में जिस दल को बहुमत में सीटें मिली है, उसने राज्य में सरकार बनाई है। ऐसे में पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस बार भाजपा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन से अल्पसंख्यक मतों का बिखराव हुआ है और त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनने का स्पष्ट रूप से भाजपा को लाभ मिल रहा है। पाल ने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा की अटकलें विपक्षी दलों द्वारा फैलायी अफवाह है और पहली बार सपा और बसपा के पारंपरिक वोट भाजपा को मिल रहे हैं और वह स्पष्ट बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

एनजीटी ने सरकार को नोटिस जारी किया

$
0
0
ngt-notice-to-government
नयी दिल्ली, 5 मार्च, राष्ट्रीय हरित अधिकरण :एनजीटी: ने एक अप्रैल से लागू किये जाने वाले नये उत्सर्जन नियमों को टालने के वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आग्रह के खिलाफ दायर याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है। एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स :सियाम: और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। पीठ ने कहा, ‘‘प्रतिवादियों को नोटिस जारी कीजिए। दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करना है।’’ पीठ में न्यायमूर्ति राघवेंद्र एस राठौर और विशेषज्ञ सदस्य अजय देशपांडे भी शामिल हैं। एनजीटी ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 मार्च की तिथि निर्धारित की है। अधिकरण डॉक्टर आर के शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिन्होंने कहा कि नये उत्सर्जन नियमों को लागू करने को टालने और बीएस-3 वाले वाहनों के स्टॉक की बिक्री के लिए समय की मांग करने के सियाम के आग्रह से वह व्यथित हैं। याचिका में कहा गया है कि सभी प्रकार के वाहनों, चाहे वह इस वर्ष ही क्यों न बने हांे, उसे एक अप्रैल, 2017 के बाद बेचने और उनके पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जानी जब तक कि उनका निर्माण बीएस-4 के मानकों के अनुरूप नहीं किया गया हो।


त्राल मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, दो आतंकवादी मारे गए

$
0
0
two-terrorist-killd-in-tral
श्रीनगर, 5मार्च, दक्षिण कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और अतंकवादियों के बीच करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी आकिब भट उर्फ अकिब मौलवी , एक अन्य आतंकवादी सैफउल्लाह उर्फ ओसामा मारे गए हैं। आकिब पिछले तीन वष्रों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और आतंकवादी सैफउल्लाह उर्फ ओसामा पाकिस्तानी आतंकवादी था और जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता था। उन्होंने बताया कि इस अभियान की अगुआई करने वाले पुलिस कांस्टेबल मुजूर अहमद नायक शहीद हो गए। अभियान कल शाम सात बजे से शुरू हो कर आज सुबह साढ़े छह बजे तक चला। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में छिपे आतंकवादी भट ने तड़के अपने पिता को फोन कर उन्हें अलविदा कहा। वह स्थानीय निवासी था और उसका पैतृक मकान त्राल के हायना में था। सुरक्षा बलों को दो आतंकवादियों के एक कारपेंटर के मकान में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने क्षेत्र को घेर लिया। सुरक्षा बलों ने शाम सात बजे आतंकवादी को देखा और इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को भाग निकलने में मदद करने के लिए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने आतंकवादी विरोधी अभियान में लगे जवानों पर पथराव किया लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों ने स्थिति पर काबू पा लिया। लोगों की गतिविधियों को देखते हुए क्षेत्र में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन झड़पों के दौरान कुछ बदमाशों ने सीआरपीएफ के एक जवान की रायफल छींन ली इसके अलावा सेना के मेजर आर रेशी गोली लगने से घायल हो गए हैं, उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।

मोदी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए : कांग्रेस

$
0
0
modi-maintain-the-pm-dignity-congress
नयी दिल्ली, 05 मार्च, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह संसद से इतना कट चुके हैं कि जब कभी उन्हें सदन में बोलना पड़ता है तो उनके भाषण में चुनावी लहजा होता है और बोलने का तरीका पद की गरिमा के अनुरूप नहीं होता है। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘कांग्रेस संदेश’ के ताजा अंक के संपादकीय में प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि संसद में उनके बोलने का लहजा संयमित नहीं होता है। भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के साथ ही वह देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए उन्हें अपने भाषण में पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। मुखपत्र के जरिए पार्टी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर उन पर विशेषरूप से निशाना साधा है। उसने कहा है “श्री मोदी को ध्यान रखना चाहिए कि वह जब देश के प्रधानमंत्री के तौर पर बोलते हैं तो उनका परम कर्तव्य है कि वे उस पद की गरिमा को बनाए रखें, जिस पद को उनसे पहले बहुत से गरिमामय लोगों ने सुशोभित किया है और आगे भी इसको श्रेष्ठ और भारतीय संस्कृति से जुड़े लोग सुशोभित करेंगे।” संपादकीय में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अपनी आदत के मुताबिक दूसरों का मजाक उड़ाते रहें और उन चीजों के लिए खुद की पीठ थपथपाते रहे जो उनकी उपलब्धि ही नहीं हैं। पार्टी ने कहा है “इस दौरान जिस तरह से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बारे में मजाकिया लहजे में बोला वह एक नये तरह का घटिया स्तर है और उनसे पहले अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने खुद को इतना नीचे नहीं गिराया था। वे यह भूल जाते हैं कि जब वे बोलते हैं और खासकर जब संसद में बोलते हैं तो वे सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं होते बल्कि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर बोलते हैं।”

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से

$
0
0
delhi-assembly-session
नयी दिल्ली, 05 मार्च, दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ कल से शुरू होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में सत्र आयोजित करने का फैसला किया गया। बजट सत्र का समापन 10 मार्च को होगा। इसमें सरकार द्वारा सात मार्च को सालाना बजट पेश किये जाने की संभावना है। आम आदमी पार्टी सरकार ने बजट सत्र के आयोजन की घोषणा नगर निगम चुनाव से पहले की है। निगम चुनाव अप्रैल में होना है।

गायत्री के मंत्रिमंडल में रहने के आैचित्य पर नाईक ने मांगी अखिलेश की राय

$
0
0
naik-sought-to-remain-in-the-cabinet-of-gayatri-aacity-opinion-akhilesh
लखनऊ 05 मार्च, विवाहिता और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार के आरोपी उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद राज्यपाल रामनाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर आरोपी मंत्री के मंत्रिमंडल में रहने के औचित्य पर उनकी राय मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक महिला तथा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप को संज्ञान में लेते हुए गैर जमानती वारण्ट जारी किया है। इस प्रकार के मंत्री के मंत्रिमंडल में बने रहने तथा उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से लोकतांत्रिक शुचिता, संवैधानिक मर्यादा व नैतिकता का गम्भीर सवाल पैदा होता है। राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री श्री गायत्री प्रजापति के कैबिनेट में बने रहने के औचित्य पर अपने अभिमत से उन्हें अवगत करायें। श्री नाईक ने कहा कि मीडिया खबरों के अनुसार फरार कैबिनेट मंत्री के विदेश भाग जाने की आशंका को देखते हुए गृृह मंत्रालय ने उनके खिलाफ न केवल लुक आउट नोटिस जारी किया है बल्कि पासपोर्ट प्राधिकारी ने उनका पासपोर्ट भी निलम्बित कर दिया है। प्रजापति के कैबिनेट मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए कथित रूप से किया गया अपराध एक गंभीर घटना है। राज्यपाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि मीडिया के विभिन्न चैनलों से पता होता है कि मुख्यमंत्री ने भी सार्वजनिक रूप से कहा है कि आरोपी मंत्री को अविलम्ब आत्म-समर्पण कर देना चाहिए।

चुुनाव आयोग का मतगणना के लिए सुरक्षा प्रबंध का निर्देश

$
0
0
chuunav-commission-directed-the-security-arrangements-for-the-counting
नयी दिल्ली 05 मार्च, निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों- पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए मुख्य चुनाव अधिकारियों को सात मार्च तक सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को की जाएगी। आयोग ने मतगणना प्रबंध की तैयारी के बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के साथ कई दौर की वीडियो कांफ्रेंस की थी। उसने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के विचार भी जाने हैं और इसके आधार पर उसने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मद्देनजर ये निर्देश जारी किये हैं। सुरक्षा प्रबंध का ब्योरा देते हुए वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग सभी 157 मतगणना केन्द्रों पर मतगणना की निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पंजाब में 53, गोवा में दो, उत्तर प्रदेश में 75, उत्तराखंड में 15 और मणिपुर में 12 मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती की जाएगी।

कश्मीर मुठभेड़ : दो आतंकवादी ढ़ेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

$
0
0
kashmir-encounter-2-militants-police-constable-killed-five-soldiers-injured
श्रीनगर, 05 मार्च, दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आज हुए भीषण मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह का एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात से जारी मुठभेड़ के बाद घटनास्थल के आस-पास तलाशी अभियान अभी भी जारी है क्योंकि इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर समेत और भी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। हालांकि कुछ देर से मुठभेड़ स्थल से गोलीबारी की आवाज नहीं आ रही है। मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल की पहचान मंजूर अहमद के रूप में की गई है। इस दौरान एक मेजर समेत सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं जिनका संबंध आतंकवादी संगठन एचएम से होने का संदेह है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह मुठभेड़ स्थल से भयंकर विस्फोट की आवाजें आ रही थीं। हालांकि वहां तैनात सुरक्षा बलों के जवान लाेगों को घरों से बाहर आने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।

सभी आतंकवादियों के खात्मे तक कार्रवाई जारी रहेगी: वैद्य

$
0
0
operations-will-continue-till-all-militants-are-killed-j-k-dgp
श्रीनगर, 05 मार्च, पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र में सभी आतंकवादियों के मारे जाने तक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई चलती रहेगी। श्री वैद्य ने पुलिस लाइन में पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा,“जब तक कश्मीर घाटी में सारे आतंकवादी मारे नहीं जाएंगे उनके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई चलती रहेगी। हम घाटी में शांति की स्थापना करेंगे।” श्री वैद्य ने कहा,“ खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने त्राल में संयुक्त कार्रवाई की थी। हमने त्राल मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनमें से एक बरामूला निवासी हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर था और दूसरा पाकिस्तान का रहने वाला था। श्री वैद्य ने कहा,“ दुर्भाग्य से जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह(एसओजी) का एक कांस्टेबल मंजूर अहमद इस मुठभेड़ में शहीद हो गया। वह बारामूला के उरी का रहने वाला था। कांस्टेबल मंजूर हमारा बेहतरीन जवान था। हम आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं और हमारी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आज हुए भीषण मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह का एक कांस्टेबल शहीद हो गया तथा सेना के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गये।


आधार बायोमीट्रिक की पहचान का दुरुपयोग नहीं : यूआईडीएआई

$
0
0
uidai-clarifies-that-aadhaar-not-misused-people-s-data-fully-safe-and-secure
नयी दिल्ली 05 मार्च, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) स्पष्ट किया है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान पहचान की चोरी और वित्‍तीय हानि की किसी भी घटना में आधार बायोमीट्रिक के दुरुपयोग किए जाने की जानकारी नहीं मिली है और इस दौरान आधार आधारित लगभग 400 करोड़ लेन-देन का प्रमाणीकरण किया गया। यूआईडीएआई ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में आधार डाटा के उल्‍लंघन, बायोमीट्रिक के दुरुपयोग , निजता का उल्‍लंघन और समानांतर आधार बनाने आदि की गलत सूचनाएं और समाचार प्रकाशित किए जाने के संबंध में कहा है,“ इन सूचनाओं को सावधानीपूर्वक देखा गया है और हम जोर देकर कहते हैं कि यूआईडीएआई डाटा बेस का किसी भी प्रकार से कोई उल्‍लंघन नहीं हुआ है और यूआईडीएआई के पास जमा व्‍यक्तिगत डाटा पूरी तरह सुरक्षित है। यूआईडीएआई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि किसी भी दूसरी समकक्ष प्रणाली की तुलना में आधार आधारित प्रमाणीकरण सुदृढ़ और सुरक्षित है। आधार प्रणाली किसी भी तरह के बायोमीट्रिक के दुरुपयोग की घटना की जांच और चोरी की पहचान कर कार्रवाई करने में सक्षम है।

किसानों का फसली ऋण तथा लघु एव सीमांत किसानों का कर्ज़ा माफ होगा: राजनाथ

$
0
0
farmers-will-be-waived-rajnath
जौनपुर, 05 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज (बसपा) पर उत्तर प्रदेश काे बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर किसानों का फसली ऋण तथा लघु एवं सीमांत किसानों का कर्जा माफ होगा। जिले की मडियाहूं विधानसभा सीट से अपनादल प्रत्याशी श्रीमती लीना तिवारी के समर्थन में रामपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने आज कहा कि पिछले पांच साल से प्रदेश में सत्तारुढ़ सपा सरकार का दावा है कि यहां विकास हो रहा है लेकिन विकास के नाम पर केवल छलावा है। सभी सड़कों की हालात बदतर है। काम बोलना नहीं काम दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार सपा और बसपा प्रदेश से जा रही है और 11 मार्च के बाद भाजपा एक बेहतर सरकार देगी जिसमें सभी वर्गों का सम्मान होगा और नौजवानों को रोजगार मिलेगा। जो सरकार न बिजली दे सके, न अनाज खरीद सके उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। 

सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार को देंगे हवा : राहुल गांधी

$
0
0
government-development-growth-uttar-pradesh-rahul-gandhi
सोनभद्र, 05 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार मिल कर किस्मत आजमा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस राज्य विधानसभा का चुनाव जीतने पर नयी ऊर्जा के साथ उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार को हवा देंगे। दुद्धी के टाउन क्लब मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री गांधी ने आज कहा, “उत्तर प्रदेश में पहली बार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस चुनाव लड रही है। प्रदेश को बदलने के लिए हम यहां आए हैं। चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल होने पर हम और अखिलेश यादव पांच वर्ष में प्रदेश को बदलने का कार्य करेंगे।” उन्होंने कहा कि पूरा हिन्दुस्तान जानता है कि यहां सबसे बडी समस्या बेरोजगारी है। प्रदेश का युवा, आदिवासी, दलित हर वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। प्रदेश का कोई युवा ऐसा नहीं है जो अपने देश और प्रदेश के लिए कार्य नहीं करना चाहता। ढाई साल पहले नरेन्द्र मोदी सरकार आई थी और उन्होने कहा था हर साल वे दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने जो वादा किया था वह पूरा नहीं हुआ।

वाराणसी “रोड शो” पर बोले मोदी, ऐसा जनसैलाब जीवन में कभी नहीं देखा

$
0
0
varanasi-road-show-modi-said-in-this-life-never-seen-jnsailab
वाराणसी, 05 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने सिर झुकाकर नमन करने के बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान में दूसरे “रोड शो” का समापन के बाद सभा को संबोधित किया और कहा कि काशी वासियों ने आज कल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोड शो की सफलता से गदगद श्री मोदी ने कहा कि ऐसा जनसैलाब उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा और न महसूस किया। वाराणसी के सांसद श्री मोदी ने यहां पुलिस लाइन से “रोड शो” करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान में समापन किया। सभा स्थल से कुछ दूरी पर मलदहिया चौराहे पर स्थित पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर अपनी गाड़ी से सिर झुकाकर नमन कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। मलदहिया चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेल मैदान में परिवर्तन संकल्प रैली स्थल पहुंचे। प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा मार्ग के लगभग पूरे रास्ते में जगह-जगह सैकड़ों लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे। मलदहिया चौराहे पर हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता एवं उनके चाहने वाले मौजूद थे, जो “मोदी-मोदी” के नारे लगा रहे थे। अपने प्रधानमंत्री को करीब से देखने के बड़ी संख्या में लोग दोपहर से उनके सड़कों के खड़े प्रतीक्षा कर रहे थे।

बिहार में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद, आठ गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-recoverd-bihar
पटना 05 मार्च , बिहार में होली के मौके पर अन्य राज्यों से शराब की तस्करी के मद्देनजर चौकस पुलिस ने राजधानी पटना समेत अन्य जिलों से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व मध्य रेलवे के मोकामा जंक्शन पर 12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे से रेल पुलिस ने कल रात भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि होली के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन बोरे और थैले में रखा गया 1,984 पाउच देशी शराब बरामद किया गया ।  सूत्रों ने बताया गिरफ्तार तस्कर की पहचान तरुण कुमार के रुप में की गयी है जो फतुहा का निवासी है । उसने बताया कि वह झारखंड के मधुपुर से शराब लेकर फतुहा जा रहा था । वहीं कल देर शाम पटना जिले के ही धनरुआ थाने की पुलिस ने बीर ओरियारा गांव के निकट एक वाहन से 192 बोतल विदेशी शराब बरामद कर तस्कर कामता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का निवासी है जो हजारीबाग से शराब लेकर जा रहा था । 


समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाट बसेपुरा गांव स्थित एक ठिकाने पर पुलिस ने कल देर रात एक कार से 80 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । पुलिस उपाधीक्षक (सदर) मो.तनबीर अहमद ने आज यहां बताया कि पुलिस ने इस दौरान शराब तस्कर मुन्ना दास को गिरफ्तार कर लिया ।  सारण से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणविजय साहू के निर्देश पर देर रात पुलिस ने जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहिमपुर पंचायत के दियारा इलाके में छापा मारकर 400 लीटर देशी शराब बरामद किया । शराब बनाने और बेचने के आरोप में पुलिस ने मनोहर महतो को गिरफ्तार कर लिया है ।  हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर घाट के निकट से आज सुबह पुलिस ने 150 लीटर देशी शराब बरामद किया । इस दौरान शराब बनाने और बेचने के आरोप में पुलिस ने भुलटून राय को गिरफ्तार कर लिया । 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images