Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गोलीबारी, एक घर में 3-4 आतंकवादी छुपे

$
0
0

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सुरक्षाबलों ने पडगामपोरा गांव में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद जैसे ही गांव को चारों ओर से घेर लिया, गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस ने बताया,"शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि तीन से चार आतंकवादी छिपे हुए हैं. मुठभेड़ की खबर के बाद पडगामपोरा गांव के पास ही बनिहाल-बारामूला रेलगाड़ी सेवा को रोक दिया गया।

इस इलाके में पिछले चार दिनों में सुरक्षाबलों की यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले पुलवामा के त्राल इलाके में लगभग 24 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसमें एक पुलिसवाले को भी शहादत देनी पड़ी और तीन सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे.

इसके साथ ही लखनऊ में भी एक एनकाउंटर हुआ है, जिसमें आईएसआईएस से प्रभावित संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार दिया गया. यह मुठभेड़ भी 12 घंटे चली थी. इस एनकाउंटर के तार मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े हुए हैं.

महावीर वात्सल्य अस्पताल में स्पाईनल परीक्षण शिविर का आयोजन

$
0
0
mahavir-varsaly-hospital
पटना। स्पाईनल मरीजों के परीक्षण हेतु डाॅ. एच. एन. बजाज, स्पाईन सर्जरी इकाई के विभागाध्यक्ष, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली प्रत्येक महीना के अंतिम शुक्रवार एवं शनिवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे ।ज्ञातव्य है कि विदेशों में वर्षों तक कार्यरत डाॅ. बजाज ने ही 1970 के दशक में दिल्ली में इण्डियन स्पाईनल इंज्यूरी सेंटर (प्दकपंद ैचपदंस प्दरनतल ब्मदजतम) की स्थापना की थी । स्पाईनल मरीजों के परीक्षण हेतु पंजीकरण महावीर वात्सल्य अस्पताल में जारी है । डाॅ. बजाज द्वारा आगामी 24 और 25 मार्च (शुक्रवार और शनिवार), 2017 को मरीजों का परीक्षण किया जायेगा ।

माॅ के अधूरे सपनों को पूरा करने की कहानी है फिल्म ‘ब्लू माउंटेंस’

$
0
0
film-blue-maountain
19 वें इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म सहित कई अवार्ड्स से सम्मानित फिल्म ‘ब्लू माउंटेंस’ 7 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता राजेश कुमार जैन व निर्देशक सुमन गांगुली है। फिल्म में रणवीर शोरी, ग्रेसी सिंह, राजपाल यादव और देश के प्रथम अंग्रेजी सिंगिंग रियलिटी शो द स्टेज के विजेता यथार्थ रतनाम के अहम् किरदार है। फिल्म की कहानी एक माॅ अपने बेटे सोम से अपने अधूरे सपने गायिकी को पूरा करवाना चाहती है। लेकिन हालात के चलते वह निराश और हताश होकर घर वापस लौट आ जाता है। ब्लू माउंटेंस का कभी ख्वाब देखने वाले सोम का आत्म सम्मान खत्म हो जाता है वह हीन भावना से ग्रसित हो जाता है। उसके माँ बाप, करीबी दोस्त और स्कुल टीचर्स की पूरी कोशिश होती है कि सोम का आत्म सम्मान किसी तरह वापस लाया जाये और उसकी हीन भावना खत्म की जाए।एक बार फिर संगीत से उसका सूत्र जुड़ जाता है और वह विजयी बनकर उभरता है। ब्लू माउंटेंस फिल्म उनके लिए है जो सबसे महत्वपूर्ण टैलेंट हंट प्रतियोगिता अर्थात जीवन के फाइनल तक नहीं पहुच सके। बल्कि ‘ब्लू माउंटेंस’ की कहानी ओलंपिक्स की उस कहावत पर आधारित है कि मुकाबले में भाग लेना महत्वपुर्ण है जीतना नहीं’ यथार्थ रत्नाम ने सोम का किरदार प्ले किया है। फिल्म के संगीतकार स्वर्गीय आदेश श्रीवास्तव, मोंटी शर्मा और संदीप सूर्या है। जबकि शान, सुनिधि चैहान, श्रेया घोषाल,कैलाश खेर, सूरज जगन, साधना सरगम और यथार्थ रत्नाम ने गीतों को आवाज दी है।

पूर्व सैनिक को 1 करोड़ मुआवजा देने की अरविंद केजरीवाल सरकार की फाइल LG ने लौटाई

$
0
0

 नई दिल्ली 9 मार्च, नए एलजी अनिल बैजल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का टकराव शुरू हो गया है. पूर्व सैनिक के परिवार को मुआवज़े की फाइल एलजी ने लौटा दी है. दिल्ली के एलजी ने पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की अरविंद केजरीवाल सरकार की फाइल लौटा दी है. फाइल लौटाते हुए एलजी ने कहा, 'राम किशन ग्रेवाल दिल्ली के नागरिक नहीं, हरियाणा के नागरिक हैं, इसलिए मुआवजा नहीं मिल सकता.'राम किशन ग्रेवाल पूर्व सैनिक थे, जिन्होंने OROP के लिए जंतर-मंतर पर नवम्बर 2016 में आत्महत्या की थी, जिसके बाद राहुल गांधी और सीएम अरविंद केजरीवाल जब उनके परिवार से मिलने गए थे. उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग्रेवाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवज़े का ऐलान किया था.



यह पहला मौका है जब नए एलजी अनिल बैजल से अरविंद केजरीवाल सरकार का टकराव हो रहा हो और केजरीवाल के किसी फैसले पर एलजी ने रेड सिग्नल दिखा है, हालांकि हाल ही में केजरीवाल सरकार के एक के बाद एक फैसले जैसे गेस्ट टीचर वेतन बढ़ोतरी, न्यूनतम मजदूरी बढ़ोतरी, मोहल्ला क्लिनिक सरकारी स्कूल में खोलने के फैसले को एलजी हरी झंडी दी थी. इससे पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने के दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि हमें याचिका में कोई आधार नजर नहीं आ रहा है आप ये बताइए सरकार ने किस कानून का उल्लंघन किया है? सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर आपको सरकार के किसी फैसले के खिलाफ कोई आपत्ति है तो आप धरने पर बैठ जाइए और कहिए कि हम अगली बार आपको वोट नहीं करेंगे. याचिका में ग्रेवाल को शहीद घोषित करने के दिल्ली सरकार के फैसले का भी विरोध किया गया था. याचिका में कहा गया था कि खुदकुशी जैसे कदम का महिमामंडन नहीं करना चाहिए. याचिकाकर्ता का यह भी कहना था कि ग्रेवाल दिल्ली के निवासी नहीं थे. उन्हें दिल्ली सरकार मुआवजा कैसे दे सकती है. उनका यह भी कहना है कि यह 1 करोड़ की रकम दिल्ली के जनता द्वारा टैक्स में दिए पैसे हैं. राम किशन ग्रेवाल ने पर वन रैंक, एक पैंशन (OROP) से धरने को लेकर दिल्ली में खुदकुशी कर ली थी.

मणिपुर में 34 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी

$
0
0

इम्फाल 09 मार्च, मणिपुर विधान सभा के पहले चरण में 38 सीटों के लिए चार मार्च को हुए मतदान में गड़बड़ियां पाये जाने के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर 34 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान जारी है।  हर घंटे में औसतन दस प्रतिशत के हिसाब से 11 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगा।  पुनर्मतदान आंद्रो विधानसभा क्षेत्र के पांच, उरीपोक के एक, सैकुल के 12, थान्लोन के छह, हेंगलेप के पांच और सैकोट और सिन्घाट के एक-एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हो रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।  मौसम साफ है और मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लगी हुई है। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पहले और दूसरे चरण के मतदान में 86 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण का मतदान कल संपन्न हुआ और चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के किसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की घोषणा अभी तक नहीं की है।

कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

$
0
0
श्रीनगर 09 मार्च, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आंकवादी मारा गया। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष आपरेशन समूह ने पुलवामा के पडगामपोरा तथा अवंतीपोरा में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल गांव के एक खास इलाके की ओर बढ़े जहां एक घर में आतंकवादी छिपे हुए थे तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि गोलीबारी जारी रहने के कारण आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा हम लोगों को तड़के से ही विस्फोट और भीषण गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। सुरक्षा बल हमें घरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को बाधित करने का प्रयास और पथराव कर रहे लाेगों पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है।

संसद सत्र आज से, उम्मीद है जीएसटी का रास्ता साफ होगा

$
0
0

नई दिल्ली 9 मार्च, आज से बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू हो गया है. आज  pरधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जीएसटी (GST) पर फ़ैसला होगा.संसद का सत्र ठीक से चलेगा. तमाम मुद्दों पर हम सहमति से आगे बढ़ेंगे. इस सत्र में सरकार को बजट पास कराना है और साथ ही जीएसटी लाने को लेकर कई संबंधित बिल पास कराने हैं. सरकार 1 जुलाई से जीएसटी का लागू कराना चाहती है.

केंद्र सरकार आज लोकसभा में मातृत्व अवकाश बिल पेश भी करेगी. इस बिल के तहत महिलाओं का मातृत्व अवकाश 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किए जाने की बात है. यह बिल पिछले साल अगस्त में राज्यसभा में पारित हो चुका है. इस फैसले से 18 लाख महिलाओं को फायदा होगा. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय आज इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे. इस का लाभ हर उस संस्था की महिलाओं को मिल पाएगा जहां 10 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं.

आज लोकसभा में लखनऊ में हुई मुठभेड़ और मध्य प्रदेश में ट्रेन धमाके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया. दरअसल, लखनऊ एनकाउंटर में संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला मारा गया था और मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन धमाकों के तार इससे जुड़ रहे हैं.

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जीएसटी में कई मुद्दे हैं जिन पर संसद में चर्चा होगी. नोटबंदी के मुद्दे पर भी सरकार से जवाब मांगेंगे. साथ ही बोलने की आजादी का मुद्दा भी हम सदन में उठाएंगे. वहीं कांग्रेस और टीएमसी ने मिड डे मील स्कीम के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाये जाने के खिलाफ सदन में चर्चा का नोटिस दिया है. हालांकि सरकार ने इस मामले पर सफाई दे चुकी है. कांग्रेस दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा का मुद्दा उठाने के मूड में दिख रही है.

बिहार : AISF का तालाबंदी कल, विभिन्न कॉलेजो में चला जनसंपर्क अभियान,छात्र-छात्राओं में भारी रोष ।

$
0
0
aisf logo
मगध विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट 2 के प्रमोटेड छात्रों को स्नातक पार्ट थर्ड का का फॉर्म भरने से रोके जाने से छात्र छात्राओं का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। वह राज्य सरकार के आदेश के बावजूद छात्राओं एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों से नामांकन शुल्क के बतौर पैसा लिया जा रहा है। इसी को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने मगध विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के तहत कल पटना स्थित मगध विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय पर तालाबंदी का ऐलान किया है ।बुधवार को भी पटना शाखा कार्यालय का एआईएसएफ के छात्रों ने घेराव किया था कल शुक्रवार को ताला बंदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज एआईएसएफ के नेताओं ने विभिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ,जिला सह सचिव राजीव किशोर एवं बिट्टू कुमार ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स ,आर के डी कॉलेज एवं टीपीएस कॉलेज ,एआईएसएफ के राष्ट्रीय छात्रा सहसंयोजक आरती कुमारी ,जिला सचिव सुशील उमराज ने अरविंद महिला कॉलेज एवं गंगा देवी महिला कॉलेज  ,एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार एवं पप्पू कुमार, और खगौल के जे एन एल कॉलेज एवं महिला कॉलेज में निशांत यादव जबकि पटना सिटी के rpm कॉलेज  ओरिएंटल कॉलेज एवं गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में मनीषा कुमारी कुमारी पल्लवी कुमारी एवं तेजस्वी कुमार ने छात्र छात्राओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया। एआईएसएफ नेताओं ने कहा कि सभी कॉलेजों में छात्र छात्राओं में भारी रोष व्याप्त है। मांग की पूर्ति नहीं की जाती है तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा ।


माखनलाल में खुलेगा भाषा व संस्कृति अध्ययन विभाग

$
0
0
language-and-culture-department-in-makhanlal-university
भोपाल,9 मार्च। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय भाषाओं पर वैज्ञानिक शोध हेतु एक विभाग स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार संस्कृति के अध्ययन के लिए भी एक विभाग की स्थापना की जाएगी। दोनों नव-निर्मित विभाग प्रारंभ में केवल शोध का कार्य करेंगे, बाद में इन विभागों के विषयानुसार पाठ्यक्रम भी चलाए जा सकेंगे। दोनों विभागों में तीन-तीन छात्रिवृत्तियों का प्रावधान किया गया है। उक्त निर्णय 8 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न विश्वविद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए। बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया सहित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला, कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश उपाध्याय उपस्थित थे।

                
माखनलाल विश्वविद्यालय के रीवा एवं खण्डवा परिसरों के लिए भूमि उपांतरण एवं भवन निर्माण के लिए प्रत्येक परिसर हेतु 60 करोड़ की राशि स्वीकृति भी बैठक में की गई। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन की ओर से विश्वविद्यालय के खण्डवा एवं रीवा परिसर के निर्माण के लिए 5-5 एकड़ भूमि प्रदान की गई है। इन दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।       इसी प्रकार भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को गेच्युटी दिलाए जाने की स्वीकृति बैठक में प्रदान की गई एवं इस हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम को दो करोड़ सत्तर लाख रूपये एकमुश्त एवं प्रतिवर्ष रूपये चैबीस लाख प्रीमियम दिये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के कारपस को रिजर्व बैंक आफ इंडिया के 8 प्रतिशत सेविंग(टैक्सेवल) बांड 2003 में विनियोजित किए जाने की स्वीकृति बैठक में दी गई।
                
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि मीडिया का आधार भाषा है और भारतीय भाषाओं में अंतर्संवाद को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिससे देश में एकता और एकात्मता स्थापित हो। भाषा विज्ञान विभाग में प्रयास किया जाएगा कि भारतीय भाषाओं की समानताओं एवं एक ही स्रोत से उत्पत्ति पर वैज्ञानिक शोध कार्य तीन शोधार्थियों द्वारा किया जाय। इसी प्रकार मीडिया संस्कृति का वाहक भी और संस्कृति का निर्माण भी करता है इसलिए मीडिया के विश्वविद्यालय में संस्कृति के अध्ययन का भी प्रावधान किया गया है। इस विभाग में भी में तीन शोधार्थियों द्वारा शोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोध प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। प्रबंध समिति की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा काठमाण्डू विश्वविद्यालय के साथ ‘भारत-नेपाल सम्बन्धों में मीडिया की भूमिका’ विषय पर  काठमाण्डू में दो दिवसीय संगोष्ठी के आयोजन पर भी चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहने वाले हैं। विश्वविद्यालय द्वारा 18-19 मार्च,2017 को भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता के परिसर में ‘भारतीय भाषाओं में अंतर्संवाद’ विषय पर कोलकाता में आयोजित संगोष्ठी की सूचना भी कुलपति ने दी।                                                                

बड़हरा की घटना की न्यायिक जांच कराए सरकार : भाकपा-माले

$
0
0
  • शराब के नाम पर गरीबों पर किया जा रहा है हमला, पुलिस-प्रशासन के गलत रवैये के कारण जनता हुई आक्रोशित.
  • भाकपा-माले की जांच टीम ने किया बड़हरा का दौरा, 10 मार्च को जिलाधिकारी के समक्ष धरना.

cpi-ml-demnand-judicial-investigation-to-badhara-incident
पटना 9 मार्च, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भोजपुर जिले के बड़हरा में पिछले दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में बर्बर पिटाई के कारण छेना ततवां की मौत हुई. प्रशासन को आज शराबबंदी एक बहाना मिल गया है और इसकी आड़ में गरीबों को लगातार उत्पीड़ित किया जा रहा है. इसके खिलाफ जनता में आज काफी आक्रोश है. इसी आक्रोश का इजहार बड़हरा में हुआ. माले राज्य सचिव ने बताया कि 8 मार्च को भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद, युवा नेता राजू यादव, ऐपवा की भोजपुर जिला सचिव इंदू सिंह, बड़हरा प्रखंड के भाकपा-माले प्रभारी नंद जी और माले के स्थानीय नेता ललन यादव ने घटनास्थल का दौरा किया और पूरे मामले की जानकारी हासिल की. जांच टीम ने कहा है कि 4 मार्च को छेना ततवां की बेटी द्वारा बड़हरा थाने में शिकायत दर्ज की गयी कि उसके पिताजी शराब पीकर मार-पीट करते हैं.  पुलिस ने छेना ततवां को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और मारते-पीटते थाने ले आयी. जब छेना ततवां की मंा थाने में अपने बेटे से मिलने गयी तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया. बड़हरा थाने के अंदर छेना ततवां की बर्बर तरीके से पिटायी की गयी, फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस-प्रशासन की इस ज्यादती के खिलाफ जनता का गुस्सा भड़का और उन्होंने शव के साथ बड़हरा थाना पर प्रदर्शन किया. प्रशासन द्वारा मामले की बिना किसी जांच के उलटे 50 लोगों को नामजद अभियुक्त बना दिया गया. 6 मार्च को पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामीणों-महिलाओं की पिटाई की गयी और अभ्रद व्यवहार भी किया गया. जांच में माले नेताओं ने पाया कि इसमें मैट्रिके के परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया गया है. सलामान खान, कृष्णा राय, शिवेश राय आदि के नाम प्रमुख हैं. 


भाकपा-माले ने कहा है कि नीतीश सरकार शराबबंदी की आड़ में गरीबों के खिलाफ दमन-उत्पीड़न चला रही है. आज पूरे बिहार में सत्ता के संरक्षण में शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, शराब माफियाओं की चांदी है, लेकिन गरीबों को इसकी सजा मिल रही है. जिन्हें शराब की लत है, उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार करना पूरी तरह से निंदनीय है. जांच दल ने मांग की है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करायी जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई की जाए. सभी निर्दोर्षों की अविलंब रिहाई, छेना ततवा के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी तथा शराबबंदी की आड़ में दलित-गरीबों पर हमले पर रोक लगाने के सवाल पर आगामी 10 मार्च को आरा में जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया जाएगा

जनांदोलनों के दबाव में प्रशासन पीछे हटा, बागमती बांध निर्माण पर रोक के आवश्वासन के बाद जाम हटा
विनाशकारी बागमती बांध निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के सवाल पर आज भाकपा-माले तथा चास-वास जीवन बचाओ - बागमती बचाओ संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में एनएच 57 और दरभंगा के विशुपुर में एसएच 50 को हजारों की संख्या में मजदूर-किसानों और आम नागरिकों ने घंटो जाम रखा. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि जनांदोलन के दबाव में प्रशासन को पीछे हटना पड़ा है और उसने बांध निर्माण के कार्य पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है. इसके पूर्व आज भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, लक्ष्मेश्वर मिश्रा, चास-वास जमीवन बचाओ - बागमती बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक जितेन्द्र यादव, माले के मुजफ्फरपुर जिला सचिव कृष्णमोहन के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में तकरीबन 5000 लोगों ने एन एच 57 को पूरी तरह से ठप्प कर दिया और दसियों जिलों के यातायात को प्रभावित कर दिया.  काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि कुछ ही दिन पहले मुजफ्फरपुर में बांध निर्माण कार्य पर रोक, परियोजना के रिव्यू तथा आंदोलनकारियों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने के सवाल पर सत्याग्रह चला था. डीएम ने बांध निर्माण पर रोक लगाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन वे अपने वादे से मुकर गये और बांध निर्माण का कार्य जारी रहा. आज के जाम में उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति हुई है. डीएम की ओर से डीडीसी ने आकर बांध निर्माण पर रोक लगाने की बात कही है और तब जाकर आज का जाम समाप्त हुआ है. बागमती बचाओ मोर्चा के संयोजक जीतेन्द्र यादव ने 29 मार्च को पटना में जनसुनवाई आयोजित करने का ऐलान किया, तब जाकर जाम हटा. दरभंगा में जाम का नेतृत्व बैद्यनाथ यादव, सुनील यादव, पप्पू पासवान, सुरेंद्र पासवान, ललन चैधरी, शिवसागर चैधरी आदि ने किया.

बिहार : शिक्षिका मेरी आग्नेस लकड़ा का निधन

$
0
0
merry-lakra-passes-away
पटना। हार्टमन बालिका उच्च विघालय से अवकाश ग्रहण करने वाली शिक्षिका मेरी आग्नेस लकड़ा का निधन हो गया। हार्टमन बालिका उच्च विघालय में शानदार 25 साल पूर्ण की थीं। कुर्जी अस्पताल में बीमार पड़ने पर भत्र्ती करायी गयी। दवा और दुआ के बीच 8 मार्च को अंतिम सांस लीं। वे 95 साल की थीं। अपने पीछे 6 पुत्र और 3 पुत्री से भरापूरा परिवार छोड़ गयीं। आज अंतिम संस्कार के पूर्व प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में फादर देवाशीष ने मिस्सा पूजा अर्पित किये। मिस्सा के उपरांत ईसाई धर्मरीति के अनुसार कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। दीघा थानान्तर्गत बांसकोठी क्रिश्चियन काॅलोनी में मेरी आग्नेस लकड़ा का घर हैं। दोपहर में पार्थिव शरीर को बाॅक्स में रखा गया। इसके बाद पवित्र माता मरियम के ग्रोटो में शव में रखे बाॅक्स को लाया गया। यहां पर सामूहिक प्रार्थना की गयी। इसके बाद शव यात्रा निकालकर प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में लाया गया। फादर सुशील साह द्वारा प्रार्थना की गयी। इसके बाद पार्थिव शरीर को चर्च के अंदर लाया गया। यहां पर फादर देवाशीष ने पवित्र मिस्सा अर्पित किया।  


इस बीच हार्टमन बालिका उच्च विघालय से अवकाश ग्रहण करने वाली शिक्षिका मेरी आग्नेस लकड़ा के ज्येष्ठ पुत्र और झारखंड प्रदेश में एडीएम वित्त विभाग से अवकाश ग्रहण करने वाले पोलिकार्प लकड़ा ने लकड़ा टीचर के नाम से विख्यात मां की संक्षिप्त जीवनी पेश किये। बढ़ई टोली, पुरूलिया रोड,दक्षिणी छोटानागपुर ,झारखंड के निवासी अर्जुन अलोबिस लकड़ा एवं क्लारा लकड़ा की ज्येष्ठ पुत्री थीं मेरी आग्नेस लकड़ा। उनका जन्म 22 दिसम्बर,1922 में हुआ। स्कूली शिक्षा उर्सुलाइन काॅन्वेंट, रांची से प्राप्त की। इसके बाद संत जौन एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित होम नर्सिंग, स्वच्छ एवं स्वच्छता तथा प्राथमिक का प्रशिक्षण प्राप्त की। इसके बाद जरहा टोली,जनावल कट्टहाई, गुमला में रहने वाले रेंघा लकड़ा एवं सेमारी के कनिष्ठ पुत्र जौन बर्कमन्स लकड़ा के साथ मेरी आग्नेस लकड़ा की शादी 16 जून,1943 में की गयी। आगे कहा कि विवाह के बाद 1948-49 में पटना आ गये। सब्जीबाग,पटना में संचालित 1957 में संत इग्नासियुस मिडिल स्कूल में जुनियर सेक्शन की शिक्षिका के रूप में नियुक्त की गयी। इस स्कूल को हार्टमन बालिका उच्च विघालय में तब्दील कर लिया गया। जहां 25 साल तक शानदार शिक्षण कार्य किये। इस बीच दोनों के सहयोग से 6 पुत्र और 3 पुत्री हुए। पढ़-लिखकर पोलीकार्प लकड़ा,एडीएम,वित्त विभाग,रांची का बना। विलफ्रेड लकड़ा,एसबीआई अधिकारी बनें। वहीं सुशील लकड़ा, सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी बने। श्रीमती रोजमेरी हेन्द्री,टीचर, लोयोला उच्च विघालय में कार्यरत हैं।
शिक्षण कार्य के अलावे सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेती थीं। कुर्जी पल्ली परिषद की पार्षद थीं। अपने नेतृत्व में नियमित माता मरियम के ग्रोटों के पास प्रार्थना करवाती थीं। इनके हाथों पढ़ने वाले बच्चे शिखर तक पहुंच गये हैं। साथ-साथ कार्य करने वाली स्टेला साह, आग्नेस बेनेदिक्त ओस्ता आदि ने दुःख व्यक्त की हैं। एक जानदार शिक्षक को खो दिये। वहीं महरूम टीचर लकड़ा के नाम से प्रसिद्धी प्राप्त करने वाली मेरी आग्नेस लकड़ा के हाथों पढ़ने वाले क्लारेंस हेन्द्री, जेवियर लुइस आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पार्थिव शरीर को कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मार्च

$
0
0
लुहांगी पहाड़ी पर रोप-वे लगेगा, जिला पुरातत्व संघ की बैठक सम्पन्न

vidisha-news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला पुरातत्व संघ की बैठक आहूत की गई थी। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने आश्वस्त कराया कि लुंहागी पहाडी पर पर्यटक सुगमता से पहुंच सकें इसके लिए रोपवे लगाने का कार्य नगरपालिका करेगी। वही सौन्दर्यीकरण कार्यो को भी साथ-साथ किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विदिशा जिले के विभिन्न ग्रामों में बिखरी पुरातत्व धरोहर को सुरक्षित रूप से जिला मुख्यालय के संग्रहालय में रखने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। इसके लिए जिला संग्रहालय में आवश्यक कार्यो को कराया जाएगा। जिले की पुरातत्व धरोहर पर्यटकगण अधिक से अधिक देखे इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों की पुरातत्व धरोहर को टूरिज्म विभाग की पर्यटन सूची में शामिल करने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी। भोपाल, सांची और विदिशा जिले के प्रमुख चैराहो पर फ्लैक्सों के माध्यम से पुरातत्व धरोहरों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा वही संक्षिप्त पुस्तिका जिसमें जिले की तमाम जानकारियां समाहित की जाएगी को हिन्दी और अंग्रेजी भाषा मेें तैयार किया जाएगा। ग्राम जाफरखेडी में मिले शैल चित्रों को भी संरक्षित करने के लिए कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार बीजामण्डल में रखी गई प्रतिमाओं का आम पर्यटकगण सुगमता से देख सकें इसके लिए बीजा मण्डल के द्वार खोलने हेतु पत्राचार करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। इस दौरान जिला पुरातत्व संग्रहालय में पदस्थ दैनिक वेतनभोगियों का वेतन बढाने अथवा उन्हें स्थायी करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार करने पर सहमति व्यक्त की गई। 


पानी और बिजली के प्रबंध शीघ्र करें

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने गुरूवार को मिर्जापुर में स्थित नवीन कृषि उपज मंडी का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने मंडी प्रागंण में पानी और बिजली के प्रबंध दो दिवस के भीतर करने के निर्देश मंडी सचिव श्री एके अग्रवाल को दिए। कलेक्टर श्री सुचारी ने मंडी प्रागंण में नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश देते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री से चर्चा की और कहा कि मंडी द्वारा आवश्यक शुल्क जमा कराया जा रहा है अतः ट्रांसफार्मर लगाने की कार्यवाही दो दिवस के भीतर की जाए। उन्होंने मंडी प्रागंण में पर्याप्त रोशनी और पेयजल आपूर्ति के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया के अलावा श्री छोटेलाल संभरवाल और मंडी के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

भ्रमण कर योजनाओ की अद्यतन स्थिति का जायजा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने गुरूवार को नटेरन विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण कर जन हितैषी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने हितग्राहियों, आमजनों से संवाद स्थापित कर अद्यतन स्थिति का पता लगाया। उनके साथ नटेरन एसडीएम श्री मकसूद अहमद खाॅन, जनपद सीईओ श्री एसएन पानसे के अलावा खण्ड स्तरीय अमला साथ मौजूद था। कलेक्टर श्री सुचारी ने सबसे पहले नटेरन में शासकीय महाविद्यालय के निर्माण हेतु चिन्हांकन की जाने वाली भूमि का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम दासखजूरी, घटवाई, घिनौची, दिघौनी ग्रामों का दौरा कर शौचालय निर्माण, आवास निर्माण के अलावा पीडीएस, आंगनबाडी, स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर क्षेत्रों की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। पूर्व उल्लेखित ग्रामों के ग्रामीणजनों ने पेयजल और बिजली आपूर्ति में हो रही परेशानियों को प्रमुखता से बताया। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्रामीणजनों को आश्वस्त कराया कि पेयजल आपूर्ति हेतु हेण्ड पंपो का सुधार कार्य शीघ्रतिशीघ्र किया जाएगा। उन्होंने विद्युत देयक जमा करने की बात करते हुए कहा कि बिलों की राशि अधिक लंबित होने के कारण बिजली आपूर्ति में दिक्कते हो रही है। कलेक्टर श्री सुचारी ने भ्रमणित ग्रामों में मनरेगा, नरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यो का मौके पर जायजा लिया और मजदूरों से संवाद स्थापित कर प्राप्त होने वाली मजदूरी के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुचारी ने प्रधानमंत्री आवास और शौचालयों का निर्माण समय सीमा में कराने की बात हितग्राहियों से की। दासखजूरी में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यो को देखा।एमबी में सही-सही जानकारी अंकित नही करने पर जेआरएस श्री दिलीप जाटव को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम दिघौनी में चल रहे कार्यो पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए सुधार करने हेतु निर्देश दिए है। घिनौची की प्राथमिक, माध्यमिक शाला  में अध्ययनरत बच्चों से संवाद स्थापित किया और मध्यान्ह भोजन, डेªस किताबों की प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सुचारी ने संस्था के प्राचार्य श्री दीपक सेन को निर्देश दिए कि बच्चों को भरपेट भोजन दें। शिक्षा में सुधार के लिए विशेष नवाचार करें। 

शिक्षा स्थायी समिति की बैठक 11 को

जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार की अध्यक्षता में जिपं की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक 11 मार्च को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शमशाबाद में आयोजित की गई है। यह बैठक प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।

इंजी.प्रो. गिरीष सक्सेना ने हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनषिप स्पर्धा में विदिषा एवं प्रदेष का परचम लहराया

vidisha news
विदिषा-09 मार्च 2017/हैदराबाद (तेलंगाना) के जीएमसी बालायोगी स्टेडियम गच्चीवोली में हाल ही 38 वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनषिप 2017 का आयोजन किया गया, जिसमें म.प्र. के लगभग 35 खिलाड़ियों ने म.प्र. मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएषन के अध्यक्ष मुमताज भाई एवं सचिव पी.के. सेम्मुअल के नेतृत्व में भाग लिया। इंजी.प्रो. गिरीष कुमार सक्सेना (अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट एवं अध्यक्ष मास्टर्स एथलेटिक क्लब विदिषा) के नेतृत्व में विदिषा के 4 खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेन्टस में भाग लिया, जिनमें प्रो. गिरीष सक्सेना ने 1500 मीटर दौड़ एवं 2000 मीटर स्टीपलचेस में, दिनेष माहेष्वरी ने 2000 मी. स्टीपल चेस, 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में, विनय नेगी ने 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़ में एवं संतोष सक्सेना ने 200 मी., 400 मी. दौड़ में एवं 2000 मी. स्टीपल चेस में भाग लेकर म.प्र. एवं विदिषा जिले का प्रतिनिधित्व किया। इंजी.प्रो. गिरीष सक्सेना ने 2000 मी. स्टीपल चेस में भाग लेकर कांस्य पदक प्राप्त कर म.प्र. एवं विदिषा जिला का नाम रोषन किया। इस प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम में विदेष से आए वल्र्ड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएषन के सचिव विंसटन थाॅमस एवं वल्र्ड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएषन के अध्यक्ष स्टेन परकिंस तथा आर्गनाइजिंग अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेषन आॅफ इंडिया ए. मोगीलाइह भी उपस्थित रहे। विदित हो प्रो.इजी. गिरीष सक्सेना पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनषिप (थाइलेंड एवं सिंगापुर) में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने सिंगापुर में 19वीं अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनषिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विदिषा, प्रदेष व भारत का नाम रोषन किया है। इजी. प्रो. गिरीष कुमार सक्सेना अभी तक दस बार (गोहाटी, हिसार, चैन्नई, चंडीगढ़, बैंग्लोर, कोयम्बटूर, गोवा, मैसूर, हैदराबाद) राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनषिप में एवं आठ बार राज्य स्तरीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनषिप में भाग लेकर विदिषा का नाम रोषन कर चुके हैं। उनके एवं विदिषा के अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर उनके शुभचिंतकों म.प्र. मास्टर्स एथलेटिक संघ के अध्यक्ष मुमताज भाई, सचिव पीके सेम्युअल, अषोक सोनी, इंजी. नारायण कोषल, विनय नेगी, दिनेष माहेष्वरी, यषपाल रघुवंषी, रामसिंह, डाॅ. नवीन शर्मा, डाॅ. विनय पाण्डे, इंजी. अजीतसरण, दौलत, चरनजीत, संतोष प्रो. अरविन्द द्विवेदी, डाॅ. राजपूत, डाॅ. पियूष सक्सेना, चंदेल डीवायएसपी पाटिल, प्रेमसिंह, अनिल, प्रतापसिंह, डाॅ. नीरज निगम, रूद्रप्रतापसिंह, श्रीमती रंजना वर्मा, अविनाष निगम, श्रीमती कल्पना निगम, रवि मोहन, प्रो. आलोक जैन, एड. दीपक, एड. प्रकाष जोषी, प्राचार्य राठी, एसपीसिंह, केके साहू, ओपी साहू, अजय साहू, श्यामसिंह, कमलसिंह पहलवान थापा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मार्च

$
0
0
उत्साह उल्लास से परवान चढा भगोरीया, परंपरागत के साथ आधुनिक परिधान मे सज कर आए युवक युवतिया, राजनितिक दलो ने किया भगोरिया मे शक्ति परिक्षण

jhabua news
पारा---आदिवासी लोक संस्कृति का होली के पुर्व साप्ताहिक हाट बाजार मे सात दिनो तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरीया गुरुवार को पारा मे उत्साह व उल्लास के साथ जोर शोर से भराया। जहा सुबह से ही ग्रामीण अंचलो से युवक युवतिया सजधज कर अपने परंपरागत वेशभुशा के साथ आध्ुनिक परिधान मे ढोल मांदल कि थाप पर नाचते गाते हुए आने लगे थै।वही मन्नतधारी भी भगोरिया मे आए।  दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढा ज्यादा तर युवक युवतिया एक जेसे परिधान मे थे। अंचल मे वर्ष मे अपने अपने क्षेत्र मे एक दिन का लगने वाला भगोरीया मेले मे उत्साह चरम पर था। हर कोई अपनी मस्ती मे मस्त होकर भगोरीया मेले का मजा ले रहा था। व्यापारीयो ने महिने भर पहले से भगोरीया को लेकर तेयारीया शुरु कर दी थी। क्षेत्र मे पारा का सबसे बडा भगोरीया होने के कारण व्यापारीयो बडी उम्मीद थी। व्यापार नही के बारबर था।व्यापारी लोग दिन भर खाली हाथ बेठे रहे वही ठंडाई कुलफी आईसक्रिम का धंधा अच्छा चला। विगत कई वर्षो से पारा के खेल मेदान पर दबंगो का कब्जा होने के कारण भगोरीया का मेला नगर के मेन बाजार व पुराने तालाब मे लगाया गया जारहा हे। जहा सेकडो की तादाद मे झुले चकरी व बच्चो के मनोरंजन के साधन आए।वही पान कुलफी आईस्क्रीम सेव भजिए मिठाई चश्मे नारीयल माजम कांकडी खजुर सोन्दर्य प्रसाधन के सामान कपडे आदी की दुकाने भी बहुत मात्रा मे लगी थी। दोपहर के बाद भगोरीया मेला परवान चढा नगर मे जिधर देखो भीड ही भीड हर कोई भगोरीया की मस्ती मे नाचते गाते कुर्रराटी मारते हुए झुम रहा था। क्षेत्र के विभिन्न संगठनो व पंचायत ने पीने के पानी की व्यवस्था भरपुर रखी थी। वही पुलिस प्रशासन ने करिब दो दर्जन जवानो के साथ फलेग मार्च किया व कही कोई अप्रिय घटना नही घटने दी टीआई आर सी भास्करे, पारा चोकी प्रभारी के एस पाण्डव व एएसआई विरेन्द्र सिह चोहान अपने दलबल सहीत लगातार भगोरीये की सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते रहे। कही कोई अप्रिय घटना नही घटी।शाम को चार बजे पुलिस ने झुले चकरी बन्द करवा कर अपार जन समुह को अपने अपने घरो की ओर रवाना करवाया। जन सम्पर्क विभाग ने भी सरकारी योजनाओ के संदेश की प्रदर्शनी लगाई साथ ही भगोरिया मे आई जनता के लिए पानी व शरबत की व्यवस्था भी की जिसका आदिवासी भाईयो ने खुब लुत्फ उठाया।
script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

झुले चकरी पर उमडी भीड---भगोरीया मे झुले चकरी मोत का कुआ आदी विशेश आकृषण का केन्द्र थे सभी पर सुबह से ही भीड लगी थी हर कोई झुलने के लिए लाईन मे खडा था।झुला मे झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। झुलो मे झुलने का दाम बहुत ज्यादा होने बावजुद भी झुलने वालो की भीड कम नही थी बच्चो सहीत यूवक युवजियो ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आनद लिया वही मोत के कुए मे कार मोटर सायकल की रेस भी कम रोमांचकारी नही थी।

पान का हे विशेष महत्व---भगोरीया मेले मे पान का विशेश महात्व हे बताया जाता हे कि भगोरीया मे पान खाना व खिलाना बहुत जरुरी हे बिना पान खाये भगोरीया नही माना जाता ।इसलिए सभी लोग एक दुसरे को पान खिला कर अपना प्रेम इजहार करते हे। चाहे व किसी भी उमं्र का हो विशेष कर नव युवक युवतियो द्वारा भगोरीया की मस्ती मे एक दुसरे को पान खिला कर अपने प्रेम प्रदर्शीत करने का एक अलग ही आंनद हे।

राजनितिक दलो ने निकाली गेर---भगोरीया मे दोनो प्रमुख दलो ने  सत्ताघारी भाजपा व कांग्रेस ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते हुए पारंपारीक रुप से ढोल मांदल के साथ गेर निकाली। कां्रगेस की गेर मे करिब पचास मांदलो के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भुरीया, डा विक्रांत भुरिया, प्रकाश रांका ,सलेल पठान,आशिष भुरिया, विनय भाबोर,गोरव सक्सेना, हर्ष भट्ट, रुपसिह डामोर कांेमल सिह डामोर,रशीद खा, राकेश कटारा कलम सिह डामोर,केमता डामोर,कालुसिह वसुनिया,जोगडिया निनामा,रमेश मोहनिया,दिलीप खराडी,महेश वसुनिया सुनिल वसुनिया सहीत अनेक पंच सरपंच तडवीयो के साथ विशाल निकली। कांग्रेस ने पारा के भगोरीया मे अपना अघोंशित रुप से शक्ति प्रदर्शन करने के साथ यह संदेश देने कि कोशीश की कि कांग्रेस आज फिरसे ग्रामीण अंचल मे अपनी पकड मजबुत कर पुराना इतिहास दोहराने की स्थीति मे आगई हे। डा विक्रांत भंुरीया मस्ती के इस माहोल मांदल बजाने से अपने आप को रोक नही पाए मांदल बजाने के साथ साथ विक्रांत ने मांदल पर ठुमके भी लगाए। कांगेस ने अपने ब्लाक कार्यालय से कार्यकर्ताओ का स्वागत व भगोरिया गेर का आगाज किया। 

भाजपा ने बस स्टेण्ड परिसर पर विशालकाय टेंट लगाकर अपना भगोरिया मिलन कार्यक्रम आयोजित कर करिब पचास मादलो के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दोलत भावसार धनसिह बारिया,बबलु सकलेचा, जनपद सदस्य कुवर गजेन्द्र सिह राठोर भाजपा पारा मण्डल अध्यक्ष व मंण्डी डायरेक्टर ओकांर सिह डामोर,सोमसिह सोलंकी, सरदार सिह डावर, क्षेत्रीय विधायक के भाई जसवंत सिह भुरीया,दिलीप डावर, राजेश पारगी अमृत राठोर सेकु रावत चेनसिह बारिया, प्रकाश छाजेड, कुंजरसिह रावत सहीत कई पंच सरपंच व तडवीयो को लेकर निकाली जिसमे बमुश्किल करिब दो-चार सो के लगभग ग्रामीण जन थे।इससे पुर्व दोनो ही राजनितिक दलो ने अपनी यहा आए सभी जन प्रतिनिधि तडवी पंच सरपंच आदी का स्वागत साफा पहना कर किया। चुनाव पुर्व का शंखनाद तो नही भगोरिया---भगोरिया पर्व के माध्यम से दोनो ही राजनितिक दलो ने नगर को पोस्टरो, बेनरो व होर्डिगं से पाट दिया। दोनो ही दलो ने भागोरिया भालवा आवजो, भागोरिया व होली पर्व की हार्दिक बधाई जेसे लोक लुभावे संदेश देकर आमजनता को रिझााने का प्रयास किया हे। नागरिको मे इस पोस्टर वार को लेकर चर्चा हे कि कही ये भगोरिया चुनाव पुर्व की आहट का शंखनाद तो नही हे जिससे दोनो ही दलो मे पोस्टरो के माध्यम से शक्ति परिक्षण की इतनी होड जोड लगी हे। 

संसद में कांतिलाल भूरिया ने जोर शोर से उठाया एनएच 59 का मुद्दा, 10 दिवस में होगा रोड निर्माण कार्य का कार्य

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने नेशनल हाई-वे 59 की खस्ता हालत को लेकर गुरूवार को संसद में प्रभावी धरना देकर सरकार को मजबुर कर दिया कि आदिवासी अंचल की उपेक्षा  अब नही की जावेगी । लोकसभा में दोपहर में उस समय अचानक हंगामा हो गया जब झाबुआ-रतलाम के सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण इन्दौर- अहमदाबाद नेशनल हाई-वे के मध्यप्रदेश के हिस्से की बदहाली ओर बार बार निवेदन करने पर भी इसकी उपेक्षा एवं केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी की वादा खिलाफी का मुद्दा उठाने के बाद अचानक लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के सामने गर्भगृह  में धरने पर बैठ गये । भूरिया 25 मिनट तक धरने पर बैठे रहे । इस पर लोकसभा में काग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने भी सांसद भूरिया के पक्ष में आवाज  बुलंद करते हुए कहा कि सरकार लंबे समय से एक वरिष्ठ सांसद से उनके क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्या को लेकर गलत बयानबाजी कर रही है । जमीन पर कोई काम ही नही हो रहा है जनता वरसों से रोड की खस्ता हालत से जुझ रही है आये दिन एक्सीडेंट हो रहे है लापरवाही की वजह से कई जाने जाचुकी है किन्तु राज्य एवं केन्द्र सरकार पूरी तरह से  इस फोर लेन के प्रति उदासीन रही है। इस पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सांसद भूरिया का समर्थन किया और आग्रह किया कि वे गर्भगृह से उठे । इसके बाद भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद भूरिया को दोपहर ढाई बजे अपने आफीस में आने का आमंत्रण दिया जहां पहूंचने पर निति गडकरी ने भूरिया को आश्वासन दिया कि आगामी 10 दिनों में काम शुरू हो जावेगा और बैंक से 119 करोड रूपये निर्माण कंपन को मिलने का रास्ता साफ कर दिया और तय समय सीमा में कार्य पूरा होने का वादा किया । इस तरह भूरिया ने शून्यकाल में दाहोद-इन्दौर रेल्वे लाईन, छोटा उदयपुर-धार रेल्वे लाईन और रतलाम से बांसवाडा रेल्वे लाईन मे देरी और आबंटन और भूमि अधिग्रहण में अनावश्यक देरी का मामला उठाते हुए सरकार पर जानबुझ कर आदिवासी अंचल की उपेक्षा का आरोप लगाया । उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी ।

सीईओ मेघनगर को एक दिवस का वेतन काटने के लिये नोटिस जारी

झाबुआ । भ्रमण के दौरान अपने जनपद पंचायत के कार्य क्षैत्र से बाहर पाये जाने, बिना किसी सूचना एवं सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बगैर मुख्यालय छोडकर अन्यत्र प्रस्थान किये जाने, कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने के कारण सिविल सेवा नियम 1966 के तहत एक दिवस का वेतन काटने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री व्ही.एस.रावत को सूचना पत्र जारी कर दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध

फरि. मोहनसिंह पिता लक्ष्मण कटारा नि. छोटा भेरूपाडा ने बताया कि मेरी लडकी सकुडीबाई कटारा घर से बिना बताये कही चली गयी शंका है कि संदेही राहुल पिता रामचन्द्र नि. बिडपाडा बहला‘फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया मे अपराध क्रं. 86/17, धारा 363 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. नराण पिता कलजी निनामा उम्र 38 वर्ष नि. कंुभाखेडी की लड़की वरजु उम्र 15 साल घर से झकनावदा चप्पल पहनने कहकर गयी थी जो घर वापस नही आयी शंका है,कि संदेही आरोपी धन्ना पिता लक्ष्मण पग्गी नि. बामनिया बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया मे अपराध क्रं. 88/17, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तीन हजार की अवैध शराब जब्त 
        
झाबुआ ।  आरोपी भारत पिता राजेश चैहान निवासी झाबुआ के अवैध कब्जे से 3100/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 167/17 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे कंरट फेलने से पति पत्नि का मोत

झाबुआ । वीरजी पिता नागजी अमलीयार 55 साल व रतुबाई पति वीरजी अमलीयार 50साल नि. ढोलखरा भामला के तालाब में लगी मोटर पंप का करंट पानी में फैलने व करंट लगने से दोनो की मृत्यु होने से प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रं. 28,29/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी

जुआ खेलते आरोपी गीरफतार

झाबुआ । आरोपी मनोज पिता कालुराम जैन  उम्र 48 वर्ष नि. झाबुआ को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर तास के पत्ते व नगदी 2890/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 67/17 धारा 31-ए जुआ अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घर से गायब  

झाबुआ । फरियादी पारू की लड़की देवु पिता पारू भाबोर उम्र 18 वर्ष नि. फुलेड़ी घर से बिना बताये कहीं चली गयी है।   

मारपीट के बारह अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी थावरिया ने फरि. हिराबाई को घरू झगड़े की बात को लेकर, आरोपी जामु व अन्य 01 ने फरियादी कान्तु को तेरा भाई अनिल ने चेतन को थप्पड़ क्यों मारा था कहकर,  आरोपी सामला व अन्य 01 ने फरि. भावला को टेंकर की कीश्त मंागने की बात को लेकर, अज्ञात आरोपीगणों ने फरियादी गणेश से 20 रू. मांगे व फरि. के मना करने पर, आरोपी हमरा ने फरि. रालु को घास काटने की बात को लेकर ,आरोपी शंकर ने फरि. प्रितम सिंह उर्फ पप्पु के घर के सामने खुमानसिंह पैशाब कर रहा था फरि. के मना करने पर, ओरोपी रालु ने फरि. नेतिया की मक्का की फसल में बैल चराकर नुकसान पहुचाया इस बात को लेकर, आरोपी हुरजी ने फरि. लालु को अश्लील गालिया देकर पत्थर से मार पीट की, आरोपी नानसिंह व अन्य 01 ने फरि. प्रेमचंद को जमीन की बात को लेकर, आरोपी गुडडू व अन्य 01 ने फरि. बंटी को तु मेरी लड़की को क्यों मारा कहकर, आरोपी बंटी व अन्य 01 ने फरि. गुडडू को मैने तरी लड़की को कहा मरा कहकर, आरोपी बादु व अन्य 02 ने फरि. रामसिंह के पिता शंभु के साथ ढोल बजाकर नाचने की बात को लेकर, अश्लील गालिया देकर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी।प्रकरण में थाना रायपुरिया, थांदला, कोतवाली, कालीदेवी, मेघनगर, कल्याणपुरा, अपराधकं्र 87, 91, 159, 161, 163, 164, 165, 166, 37, 65, 66 71/17 धारा294, 323, 336, 452, 427, 325, 504, 506, 34, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महाराष्ट्र सरकार की राज्य में रक्षा उत्पादन परिसर स्थापित करने की योजना

$
0
0
maharastra-staiblish-defence-infra
मुंबई, 9 मार्च, महाराष्ट्र सरकार की राज्य में विशेष रूप से रक्षा उपकरण उत्पादन के लिये औद्योगिक परिसर स्थापित करने की योजना है। राज्य औद्योगिक विभाग के एक सूत्र ने कहा कि सरकार ने इस प्रकार के दो परिसर बनाने के लिये जमीन की पहचान कर ली है। इसमें से एक पुणे के समीप जेजुरी में और दूसरा अहमदनगर जिले में है। क्षेत्र में काम करने को इच्छुक कुछ कंपनियों ने विस्फोटकों तथा अन्य रक्षा संबंधित उपकरण के परीक्षण के लिये मानव अधिवास से दूर पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में जमीन की मांग की है। उसने कहा कि यही कारण है कि सरकार ने रक्षा उपकरण उत्पादन के लिये अलग से परिसर स्थापित करने की योजना बनायी है। महाराष्ट्र की कुछ प्रमुख निजी कंपनियों ने रक्षा उपकरण उत्पादन में कदम रखने में रूचि दिखायी है। राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह रक्षा क्षेत्र में विनिर्माताओं की मदद के लिये 1,000 करोड़ रपये का कोष स्थापित करेगी। सरकार ने यह भी कहा है कि उसे राज्य में इस क्षेत्र में 5 अरब डालर के निवेश की उम्मीद है।
script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

महिलाएं साथ दें तो विकास दर 8 प्रतिशत संभव:मोदी

$
0
0
नयी दिल्ली 09 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की महती भूमिका को स्वीकार करते हुए आज कहा कि अगर महिला बल को कुशल और सशक्त बनाया गया तो भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है। 

श्री मोदी ने यहां श्री शक्ति पुरस्कार और नारी शक्ति पुरस्कार,2014 से सम्मानित महिलाओं के साथ संवाद के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री ने पुरस्कार प्राप्त महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा में पेश प्रसूति सुविधा संशोधन विधेयक में मातृत्व अवकाश की अवधि 12 से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की व्यवस्था की गयी है। कामकाजी महिलाओं को इससे काफी लाभ मिलेगा।इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थीं।

आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों को ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा

$
0
0
intx-apeeal-deposit-tax
नयी दिल्ली, 9 मार्च, आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों से कर माफी योजना..प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना :पीएमजीकेवाई:..के तहत ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर 77.25 प्रतिशत कर और जुर्माने के साथ अभियोजन का सामना करना पड़ सकता है। विभाग ने प्रमुख समाचारपत्रों में दिये विज्ञापनों में कहा है, ‘‘उंगलियों के निशान की तरह आपका कालाधन हमें आपके पास पहुंचा सकता है।’’ विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘ऐसी अघोषित आय का खुलासा नहीं करने पर जुर्माना, अभियोजन और प्रवर्तन की कार्रवाई सहित 77.25 की दर से कर, अधिभार तथा उपकर लगाया जाएगा।’’ सरकार ने पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना :पीएमजीकेवाई: पेश की थी। इसके तहत जिनके पास बेहिसाब नकद या बैंक खातांे अथवा डाकघरों में जमा है, वे उसकी घोषणा कर कर सकते हैं और उन्हें 49.9 प्रतिशत कर तथा जुर्माना देना होगा। साथ ही अघोषित आय का एक चौथाई हिस्सा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना के तहत चार साल के लिये बिना ब्याज वाले खाते में जमा करना होगा। कर विभाग ने विज्ञापन में कहा है, ‘‘आयकर विभाग के पास आपकी अघोषित आय और संपत्ति की जानकारी है, आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 31 मार्च 2017 तक अपनी अघोषित आय और परिसंपत्तियों के बारे में पूर्ण तथा सही घोषणा कर गरीबों की सहायता करें।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि इस मामले में पूर्ण गोपनीयता बरती जाएगी और इस योजना के अंतर्गत घोषित आय पर संपत्ति कर और अन्य किसी प्रकार का कर नहीं लगेगा। साथ ही इस प्रकार की घोषणा के लिये अभियोजन से मुक्ति होगी।
script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

साइना, सिंधू आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

$
0
0
saina-sindhu-second-round-all-englnd-badminton
बर्मिंघम, 9 मार्च, शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने यहां गत चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया। आठवें वरीय साइना ने ओकुहारा को बीती रात 21-15 21-14 से मात देकर जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकार्ड 6-1 से सुधारा। साइना के अलावा रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने भी जीत से शुरूआत की। सिंधू ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए डेनमार्क की 33वीं रैंकिंग की मेटे पॉल्सन को महिला एकल के पहले दौर के मैच में 21-10 21-11 से पराजित किया। पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कियाओ बिन को 17-21 22-20 21-19 से शिकस्त दी लेकिन किदाम्बी श्रीकांत का सफर खत्म हो गया। श्रीकांत चीन के झाओ जुनपेंग से 19-21 21-19 12-21 से हार गये। सिंधू का सामना दूसरे दौर में इंडोनेशिया की दिनार दयाह अयुस्टिन से होगा जबकि साइना की भिड़ंत आज जर्मनी की फैबिएने देप्रेज से होगी। प्रणय चीन के सातवें वरीय होयूवेई तियान से भिड़ेंगे।
script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

माल्या के खिलाफ अवमानना मामले में फैसला सुरक्षित

$
0
0
नयी दिल्ली 09 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने किंगफिशर एयरलाइंस के मुखिया विजय माल्या के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला शुरू करने संबंधी याचिका पर आज फैसला सुरक्षित रख लिया। 

न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार की ओर से एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के अलावा माल्या के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान श्री रोहतगी ने न्यायालय को अवगत कराया कि केंद्र सरकार माल्या को प्रत्यर्पित कराने के प्रयास में है। 

इससे पहले न्यायालय ने माल्या के वकील से पूछा कि क्या उनके मुवक्किल अपनी संपत्ति की सही जानकारी देंगे या नहीं। न्यायालय ने स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की ओर से माल्या के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह सवाल पूछा। कंसोर्टियम ने न्यायालय से यह भी अनुरोध किया था कि वह माल्या को डिएगो करार से मिले चार करोड़ डॉलर लेकर एक हफ्ते के भीतर भारत आने का आदेश दे। माल्या की याचिका पर भी न्यायालय ने बैंको को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था। याचिका में माल्या ने अवमानना नोटिस को वापस लेने की मांग की है। 


एच1बी वीजा कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस में कई विधेयक पेश

$
0
0
h-1-visa-in-usa-congress
वाशिंगटन, 9 मार्च, टंप प्रशासन की ओर से एच-1बी वीजा सुधारों पर गंभीरता से विचार के बीच अमेरिकी प्रतिनिधि सभा एवं सीनेट के भीतर कम से कम छह विधेयक पेश किए गए हैं जिनमें दलील दी गई है कि भारतीय आईटी कंपनियों के बीच लोकप्रिय एच-1बी कार्यक्रम अमेरिकी नौकरियां खा रहा है। इन विधेयकों को डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पक्षों के सदस्यों ने रखा है। इनका मानना है कि एच-1बी कार्य वीजा अमेरिकी कामगारों को नौकरियों से बेदखल करने वाला है। कई शोध विद्वानों, अर्थशास्त्रियों और सिलिकोन वैली के कार्यकारियों ने इस दलील के विपरीत राय दी है, लेकिन ये विधेयक इस पर आधारित हैं कि भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनियां अमेरिकी नौकरियां खा रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद एक सप्ताह के भीतर रिपब्लिकन सीनेटर चक ग्रैसले और सीनेट में अल्पमत पक्ष के सहायक नेता डिक डर्बिन ने ‘एच-1बी एवं एल-1 वीजा सुधार अधिनियम’ पेश किया था ताकि अमेरिकी कामगारों को प्राथमिकता दी जाए और कुशल कामगारों के लिए वीजा कार्यक्रम में निष्पक्षता बहाल की जाए। ग्रैसले सीनेट की न्यायपालिका समिति के प्रमुख हैं। एच-1बी सुधार विधेयक में लॉटरी व्यवस्था को खत्म करने और अमेरिका में शिक्षा हासिल करने वाले विदेशी छात्रों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव दिया गया है। डेमोक्रेट जोए लोफग्रेन ने ‘द हाई-स्किल्ड इंटीग्रिटी एंड फेयरनेस ऐक्ट-2017’ नामक विधेयक पेश किया है। इस विधेयक में एच-1बी वीजा धारकों के लिए न्यूनतम वेतन 130,000 डॉलर रखने का प्रस्ताव दिया गया है। कुछ अन्य सदस्यों ने भी एच-1बी वीजा कार्यक्रम से संबंधित विधेयक पेश किए हैं।
script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने का चीन का प्रस्ताव अमेरिका ने ठुकराया

$
0
0
north-kore-refuge-us-proposal
संयुक्त राष्ट्र, 9  मार्च, कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लक्ष्य से दिए गए चीन के प्रस्ताव को अमेरिका ने ठुकरा दिया है। अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया को उसके परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए राजी करने की पिछली सभी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं और अब ‘दूसरे तरीके’ तलाशने की जरूरत है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच के रक्षा सहयोग की तुलना उत्तर कोरिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय नियमों के प्रति दिखाई गई ‘‘मुखर अवज्ञा’ से नहीं की जा सकती। टोनर ने कहा कि प्योंगयांग का व्यवहार विवेकपूर्ण नहीं रहा है और दुनिया को यह समझने की जरूरत है कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ ‘‘अमेरिका और उत्तर कोरिया के बारे में नहीं है’’ और ‘‘हर देश को सोचना चाहिए कि हम बेहतर ढंग से कैसे प्रतिक्रिया दे सकते हैं।’’ टोनर ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया को अर्थपूर्ण बातचीत के लिए राजी करने की दिशा में अब तक किए गए सभी प्रयास..चाहे वह छह पक्षों की बातचीत हो या फिर प्रतिबंध हांे..सभी तरह के प्रयास नाकाम हुए हैं। इसलिए हमें उन्हें राजी करने के लिए नए तरीके तलाशने होंगे। हमें उन्हें मनाना होगा कि यह उनके भी हित में है।’’
script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images