Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

अमेरिका में हर सप्ताह 1700 किशोरियां बनती हैं मां

$
0
0

underage-mother-in-usa
अमेरिका में हर सप्ताह 15 से 17 साल की करीब 1,700 किशोरियां मां बनती हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीडीसी की पत्रिका मोरबिडिटी एंड मोरैलिटी वीकली रिपोर्ट में मंगलवार को जारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि किशोरियों का मां बनना चिंता का विषय है, क्योंकि कानूनी रूप से वे वयस्क नहीं हैं। 

अमेरिका में किशोरियों का मां बनना नैतिकता का मामला नहीं है, बल्कि उनके लिए चिंता की बात यह है कि कम उम्र में मां बनना न सिर्फ स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और चिकित्सकीय स्तर पर भी यह खतरनाक है। सीडीसी के निदेशक टॉम फ्रीडेन ने एक बयान में कहा, "हालांकि हमने किशोरियों के मां बनने के आंकड़ों में कमी लाने के प्रयास में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, लेकिन अब भी कई सारी लड़कियां किशोरावस्था में ही मां बन रही हैं।" 

यह रिपोर्ट 1991 से 2012 नेशनल वाइटल स्टैटिस्टिक्स सिस्टम और नेशनल सर्वे ऑफ फैमिली ग्रॉथ के सर्वे से प्राप्त किशोरों के स्वास्थ व्यवहार के आंकड़ों पर आधारित है। सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरों के व्यवहार में अभिभावकों और पारिवारिक माहौल का खासा प्रभाव पड़ता है। 

सीडीसी ने कहा कि किशोरावस्था में मां बनने का दुष्प्रभाव सभी क्षेत्रों में पड़ता है। स्कूली शिक्षा पूरी करना हो, कॉलेज में नामांकन कराना हो या रोजगार तलाशना। इसलिए किशोरियों में कम उम्र में मां बनने के आंकड़े को घटाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

हमलावर ऑटो चालक लाली ने केजरीवाल से माफी मांगी

$
0
0

lali sorry to kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में एक रोडशो के दौरान थप्पड़ मारने वाले ऑटो चालक ने बुधवार को उनसे माफी मांगी है। चालक लाली ने स्वीकार किया कि केजरीवाल को थप्पड़ मारना 'बहुत बड़ी गलती'थी। केजरीवाल ने 38 वर्षीय लाली से किराड़ी स्थित उसके घर पर मुलाकात की और उसके बाद लाली ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने बड़ी गलती की है। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं उन्हें (केजरीवाल) भगवान मानता हूं।"

लाली ने केजरीवाल को झूठा करार देते हुए मंगलवार को सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा था, जिसके बाद केजरीवाल की एक आंख सूज गई थी। लाली ने कहा, "मैं नाखुश था और केजरीवाल से मिलना चाहता था लेकिन नहीं मिल पाया। मैं जनता दरबार भी गया, लेकिन वहां भी उनसे मिलने में नाकाम रहा।"उत्तर पश्चिम दिल्ली से आप की उम्मीदवार राखी बिड़ला और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ थे। केजरीवाल ने मंगलवार को हुए हमले के बाद खुद को जान का खतरा बताया था। 

केजरीवाल ने मंगलवार को अपने ऊपर हुए हमले के बाद मीडिया से कहा, "ये हमले पूर्व नियोजित हैं। जब हमलावर गिरफ्तार होते हैं, तो वे एक जैसी बातें दोहराते हैं।"उन्होंने सवाल किया, "सभी हमले हम पर ही क्यों हो रहे हैं? अभी और हमले होंगे, और हम मारे भी जा सकते हैं।"आप प्रमुख इसके बाद जामिया नगर निवासी 19 वर्षीय अब्दुल वाहिद से मिलेंगे, जिसने चार अप्रैल की रैली के दौरान केजरीवाल को दो बार घूंसा मारा था। केजरीवाल पर दक्षिणपुरी इलाके में हमला तब किया गया था, जब वह दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार देवेंद्र शेरावत और तीन विधायकों के साथ मौजूद थे।

शेयर बाजार सेंसेक्स में 359 अंकों की तेजी

$
0
0

bombay stock exchange
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 358.89 अंकों की तेजी के साथ 22,702.34 पर और निफ्टी 101.15 अंकों की तेजी के साथ 6,796.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.76 अंकों की तेजी के साथ 22,389.21 पर खुला और 358.89 अंकों यानी 1.61 फीसदी तेजी के साथ 22,702.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,740.04 के ऊपरी और 22,379.95 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.95 अंकों की तेजी के साथ 6,722.00 पर खुला और 101.15 अंकों यानी 1.51 फीसदी तेजी के साथ 6,796.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,808.70 के ऊपरी और 6,705.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 120.03 अंकों की तेजी के साथ 7,285.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 146.28 अंकों की तेजी के साथ 7,427.35 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (3.45 फीसदी), धातु (2.26 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.21 फीसदी), रियल्टी (1.85 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.09 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.84 फीसदी) में गिरावट रही।

बिहार के गया और औरंगाबाद में 7 बम बरामद

$
0
0

bomb recovered in bihar
बिहार के नक्सल प्रभावित गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने बुधवार को सात केन बम बरामद किए हैं। बरामद सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान देव थाना क्षेत्र के एरौरा और पाठकबिगहा क्षेत्र से पांच केन बम बरामद किए गए हैं। इनमें से दो केन बमों का वजन 10 किलोग्राम बताया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। 

इधर, गया के बांके बाजार क्षेत्र से बुधवार को फिर दो बम बरामद किए गए हैं। बरामद सभी बम शक्तिशाली बताए जा रहे हैं। सभी बम विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे। उल्लेखनीय है कि बांके बाजार के टंडवा क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को जांच अभियान के दौरान पांच बारूदी सुरंग बरामद किए थे। 

औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में बरंडा मोड़ के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग के निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में सोमवार को सीआरपीएफ के दो जवान और एक डिप्टी कमांडेंट की मौत हो गई थी जबकि आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को औरंगाबाद और गया जिले में मतदान होना है। 

झारखंड में नक्सलियों के बहिष्कार के बीच होगा मतदान

$
0
0

jharkhand election and naxal
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से चार पर नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बीच गुरुवार को मतदान कराया जाएगा। 10 अप्रैल को कोडरमा, लोहरदगा, पलामू और चतरा में मतदान कराए जाएंगे।निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "1,193 वीडियो कैमरे मतदान की रिकार्डिग करेंगे। 271 केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी और मतदान केंद्रों पर 1,189 कैमरे भी लगाए जा चुके हैं।" मतदान के लिए छह हेलिकॉप्टरों की सेवाएं भी ली जा रही हैं, जिनमें से दो हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस चरण में 7,058 मतदान केंद्रों में से 2,134 को संवेदनशील बताया गया है।

नक्सलवादियों ने लोहरदगा, पलामू, गुमला और अन्य जिलों में चुनाव के बहिष्कार को लेकर पोस्टर चिपकाए हैं। राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य में प्रथम चरण के मुख्य उम्मीदवारों में भाजपा की तरफ से राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक वी.डी.राम (पलामू) हैं जिनका मौजूदा सांसद और नक्सलियों के पूर्व नेता व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार कामेश्वर बैठा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज भुइया के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है।

कोडरमा से भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रबिंद्र राय का मुकाबला त्रिकोणीय है। लोहरदगा में भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी के बीच टक्कर है। लोहरदगा से भाजपा ने मौजूदा सांसद सुदर्शन भगत, टीएमसी ने विधायक चमरा लिंडा और कांग्रेस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश्वर उरांव को मैदान में उतारा है। 2009 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चार में से दो सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और एक निर्दलीय के खाते में गई थी।

अमित शाह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दी

$
0
0
यूपी के मुजफ्फरनगर में 'बदला'लेने के बयान पर घिरे बीजेपी महासचिव अमित शाह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दी है। उन्होंने बुधवार को अर्जी देकर गिरफ्तारी पर रोक लगाने और उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की मांग की।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और यूपी सरकार से अमित शाह के इस विवादित बयान की सीडी मांगी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट इस पर गुरुवार को दोपहर दो बजे सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि इस मामले में शाह के खिलाफ बिजनौर और मुजफ्फरनगर में दो एफआईआर दर्ज हैं। रविवार को उनके खिलाफ बिजनौर में एफआईआर दर्ज की गई थी। मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने लखनऊ में बताया कि यूपी बीजेपी के इंचार्ज शाह के भाषण में कुछ आपत्तिजनक बातें होने की वजह से जिलाधिकारी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।

जाट आरक्षण पर रोक से सर्वोच्च न्यायालय का इंकार

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को नौ राज्यों में जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आरक्षण दिए जाने के केंद्र के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने राम सिंह और ओबीसी रिजर्वेशन रक्षा समिति की तरफ से दायर याचिका पर केंद्र की प्रतिक्रिया भी मांगी है। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.सतशिवम, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एन.वी.रमना की पीठ ने आदेश पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि यह बिना कोई राय जाहिर किए केंद्र सरकार को प्रतिक्रिया देने के निर्देश देती है।

वरिष्ठ वकील के.पारासरण के यह कहने पर कि आदेश की वजह रिकार्ड में दर्ज है, तब पीठ ने केंद्र के आदेश का आधार जानना चाहा। न्यायालय ने केंद्र से तीन सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है, जबकि याचिकाकर्ता को दोबारा पक्ष रखने के लिए चार दिन का समय दिया है। मामले पर अगली सुनवाई एक मई को होगी। याचिकाकर्ता के वकील के.के. वेणुगोपाल ने न्यायालय से कहा कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले चार मार्च को अधिसूचना जारी की गई है और इसका लक्ष्य लोकसभा में वोट पाना है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान मुक्त घोषित

राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से समस्त जिला कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि आगामी चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाएं। मतदान केन्द्रों पर धूम्रपान वर्जित क्षेत्र सूचना पटल लगवाया जाए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने तम्बाकू आपदा से लोगों को बचाने के लिए सभी सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शापिंग मल, कफी हाऊस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हल, रेस्टोंरेंट, सभागृह, एअरपोर्ट, प्रतीक्षालय, बस स्टप, लोक परिवहन, शिक्षण संस्थान, टी स्टल, मिष्ठान भंडार, ढाबा एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित किया है । इन स्थानों पर धूम्रपान करते पाए जाने पर 200 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। इस आदेश का क्रियान्वयन निरीक्षक स्तर के शासकीय सेवक एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी कर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही-संजय राठौर
  • सेवदा कबड्डी बनी विजेता, पचपिपालिया टीम को दी करारी शिकस्त
sehore news
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नही हैं, बस इन खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से सुविधा और संसाधन मिल जाए तो अनेक खिलाड़ी उभर कर सामने आ सकते हैं। उक्त विचार मु यालय स्थित श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जारी फोक्सी कानिर्वाल में बुधवार को कबड्डी फाइनल मुकाबले में आई ग्राम पचपिपालिया और सेवदा कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल प्रभारी संजय राठौर ने कहे। बुधवार को फोक्सी कार्निवाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सेमीफाइनल मैच ग्राम पचपिपालिया और कोठरी के मध्य खेला गया। इस कांटे के मुकाबले में पचपिपालिया की कबड्डी टीम ने ग्राम कोठरी को 35-32 के नजदीकी मुकाबले में शिकस्त देते हुए फाइनल में मौजूद सेवदा कबड्डी टीम से खेलने उतरी। लेकिन इस फाइनल मुकाबले सेवदा टीम ने ग्राम पचपिपालिया के खिलाड़ियों के खिलाफ उ दा प्रदर्शन करते हुए 74-32 के विशाल अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा किया। 

बैडमिन्टन के मुकाबले में हेमंत की जीत
बुधवार को फोक्सी कार्निवाल खेल प्रतियोगिता में खेल गए बैडमिन्टन के फाइनल मुकाबले में हेमंत ने हिमांशु को 21-14 और 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बैडमिन्टन मुकाबले में जिले सहित आस-पास के एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें शानदार खेल के प्रदर्शन की बदौलत हेमंत ने यह बाजी अपने नाम की। 

क्रिकेट के क्वाटर फाइनल मुकाबले 
इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक्सी कार्निवाल के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि बुधवार को खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले में पहला मैच डीएनडी क्रिकेट टीम और सीहोर अकादमी क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। जिसमें डीएनडी क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर अकादमी क्रिकेट टीम इस रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा गई। वही एक अन्य मुकाबले में लवकुश क्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में चाणक्यपुरी क्रिकेट टीम को 32 रनों से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लवकुश क्रिकेट टीम ने निर्धारित दस ओवर में 106 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाणक्यपुरी क्रिकेट टीम 74 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार लवकुश क्रिकेट टीम ने 32 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। गुरुवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में लवकुश क्रिकेट टीम, डीएनडी क्रिकेट टीम, सहारा क्रिकेट टीम और हरिहर क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा।  

हमको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ब्रजेश जी की इस पुस्तक से : शिवराज सिंह चौहान 
  • शिवना प्रकाशन के आयोजन में पत्रकार ब्रजेश राजपूत की पुस्तक का विमोचन मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया 
sehore news
चुनाव हो जाने के बाद चुनावों के बारे में पढ़ना रोचक भी होता है और ज्ञान वर्द्धक भी । दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा देश है जहां इतने आराम से सत्ता परिवर्तन हो जाते हैं जिस पर दुनिया चकित रह जाती है। मैंने पुस्तक को देखा है और उसमें कई कई ऐसी बातें भी हैं जिन्हें हम भी चुनाव के बाद भूल जाते हैं । चुनाव के दौरान जनता, नेता और कार्यकर्ता क्या क्या करते हैं इस पर ब्रजेश राजपूत ने बहुत सुंदर तरीके से लिखा है। यह एक जरूरी पुस्तक है हमको भी बहुत कुछ सीखने मिलेगा इस पुस्तक से और अपने आप को देखने का भी अवसर मिलेगा । ब्रजेश जी को पुस्तक लिखने हेतु साधुवाद तथा शिवना प्रकाशन को बहुत धन्यवाद जिन्होंने मध्यप्रदेश को जानने के लिये एक  महत्त्वपूर्ण पुस्तक का प्रकाशन किया। उक्त उद्गार मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवना प्रकाशन सीहोर द्वारा मु यमंत्री निवास पर आयोजित वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत की पुस्तक चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग के विमोचन समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरजाशंकर एवं मीडिया समीक्षक श्री मुकेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गलगोतिया विश्वविद्यालय के डीन प्रो. प्रदीप कृष्णात्रै ने की । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रकाशन की ओर से पंकज सुबीर, श्रवण मावई, सनी गोस्वामी तथा शहरयार खान ने किया। ब्रजेश राजपूत की पुस्तक पर बोलते हुए श्री मुकेश कुमार ने कहा कि ब्रजेश राजपूत ने पुस्तक को जिस प्रकार सारी जानकारियों को समेटते हुए लिखा है वह पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी साबित होगी।  श्री गिरजाशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि कोई चुनाव लड़ता है कोई लड़वाता है कोई वोट डालता है और कोई इन सबको देखता है लेकिन चुनाव को पढ़ना भी एक अनुभव है और इस किताब में हम चुनाव को पढ़ेंगे। ब्रजेश राजपूत की ये पुस्तक एक महत्त्वपूर्ण पुस्तक है।  तत्पश्चात अतिथियों ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव 2013 पर लिखी गई ब्रजेश राजपूत की पुस्तक का विमोचन किया। प्रकाशन पंकज सुबीर ने लेखक ब्रजेश राजपूत को प्रकाशन की ओर से स मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो प्रदीप कृष्णात्रै ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि 2013 के चुनाव पर 2014 में ही पुस्तक आ जाना और इतनी अच्छी पुस्तक का आ जाना एक महत्त्वपूर्ण घटना है। ब्रजेश राजपूत ने बहुत मेहनत से और पूरी रोचकता के साथ पुस्तक को लिखा है। ब्रजेश राजपूत ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि टीवी का पत्रकार बहुत अस्त व्यस्त जीवन जीता है, उसके लिये कोई पुस्तक लिख लेना और समय से लिख लेना बहुत मुश्किल होता है। पत्रकार को पता ही नहीं होता कि उसे अगले ही दिन कहाँ जाना है। मेरे लिये पुस्तक को लिखते समय यही बड़ी चुनौती थी। 2013 के चुनाव बड़े रोचक चुनाव थे, जिस प्रकार प्रचार हुआ पहली बार सोशल मीडिया का व्यापक प्रयोग हुआ उस सबके चलते ही ये पुस्तक लिखने के बारे में मैंने सोचा। आज जब ये पुस्तक आ गई है तो मेरे लिये ये विशेष दिन है, इसलिये भी कि मु यमंत्री ने इसके विमोचन के लिये समय दिया। कार्यकम के अंतिम चरण में मु यमंत्री सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में शिवना प्रकाशन की पुस्तकों का सेट सीहोर के पत्रकार श्रवण मावई ने भेंट किया गया। मु यमंत्री ने स्मृति चिह्न के रूप में पुस्तकें देने की विशेष रूप से सराहना की। कार्यक्रम का संचालन पंकज सुबीर ने किया। इस अवसर पर बड़ी सं या में पत्रकार, साहित्यकार उपस्थित थे।  

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
स्कूल मुखिया  प्रश्न पत्र 10 अप्रैल को प्राप्त करें:  सोमदत्त संख्यान

himachal news
हमीरपुर,  09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    उप- शिक्षा निदेशक (उच्चतर ), हमीरपुर सोमदत्त संख्यान ने जिला के समस्त राजकीय तथा निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि जिन पाठशालाओं में गणित  व रसायन विज्ञान विषय की वार्षिक परीक्षा  क्रमश: 12 अप्रैल और 16 अप्रैल-2014 को ली जानी हैं, वे 10 अप्रैल को उप-शिक्षा निदेशक उच्चतर हमीरपुर के कार्यालय से प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे प्राप्त करना सुनिश्चित करें।  उन्होंने यह भी बताया कि है कि दस जमा एक का वार्षिक परिणाम 22 अप्रैल, 2014 को घोषित किया जाएगा।  उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार के विलम्ब एवं कोताही के लिये पाठशाला के मुखिया ही जिम्मेवार होंगे। 

चुनाव प्रकिया बारेे अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिये प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सम्पन्न

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 38-हमीरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों  में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।  37- सुजानपुर का पूर्वाभ्यास बचत भवन में एचएएस परिवीक्षाधीन अधिकारी शशि नेगी तथा तहसीलदार सुजानपुर और तहसीलदार (चुनाव) जबकि 38-हमीरपुर के  लिये पूर्वाभ्यास टाऊन हाल में एसडीएम सीपी शर्मा , परिवीक्षाधीन अधिकारी एचएएस सुनैना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर समस्त पीठासीन अधिकारियों , सहायक पीठासीन और मताधिकारियों ने भाग लिया। सभी पीठासीन अधिकारियों को लोक सभा आम चुनाव-2014 के दौरान मतदान प्रक्रिया सुचारू से समपन्न करवाने संबन्धित नियमों के बारे में विस्तारपूर्व से जानकारी दी गई ।  पीठासीन अधिकारियों से कहा है कि यदि किसी भी पीठासीन अधिकारी को किसी प्रकार की शंका हो तो वह उनके कार्यालय में 24 घण्टे तैनात अधिकारियों से अपनी शंका का समाधान के लिये सम्पर्क स्थापित कर सक ते हैं । उन्होंने कहा कि  मतदान केन्द्रों के लिये प्रस्थान करने से पूर्व डयूटि तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए है। पूर्वाभ्यास में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिये गये कोड की पुस्तिकांए दी गई, जिसमें पीठासीन अधिकारियों को दिये गये कोड के माध्यम से मोबाईल फोन से मॉक पोल, कलीयर करने , मतदान आरम्भ  और मतदान सम्पन्न का एसएमएस करने से संबन्धित जानकारियां दी गईं हैं । इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ईवीएम मशीन को संचालित करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में  बताया गया कि चुनाव डयूटि पर तैनात कर्मचारियों को पोस्टल मतपत्र  के माध्यम से मतदान करने हेतू 12 नं0 फार्म दिये गये है जिन्हें दूसरे पूर्वाभ्यास के दौरान जमा करवाने होंगे।  दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास  26 अप्रैल  को संबन्धित स्थानों पर ही होगा। अधिकारी एवं कर्मचारी दूसरे चरण पर ईवीएम मशीन के माध्यम से ट्रेनिंग लेकर किसी भी प्रकार की अपनी शंका दूर कर सकते हैं। डयूटि में तैनात  समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये  कि वे पूर्वाभ्यास के लिये  निर्धारित तिथियों  भाग लेना सुनिश्चित करें । 

टौणी देवी में 12 अप्रैल को मैगा अदालत 

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।      राजस्व  मामलों से संबन्धित अपीलों के त्वरित समाधान के लिये 12 अप्रैल को कार्यकारी दण्डाधिकारी, टौणी देवी के कार्यालय में राजस्व मैगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी तहसीलदार, टौणी देवी ने दी।  उन्होंने बताया कि मैगा लोक अदालत में राजस्व से संबन्धित सभी मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबन्धित मामले के निपटारे के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दिनांक स्थल पर पहुंच कर मैगा लोग अदालत का लाभ अर्जित करें। उन्होंने कहा कि मैगा लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति राजस्व से संबन्धित अपना मामला रख सकता है। 

मतदान केन्द्रों के नाम में परिवर्तन, स्कूल, भवनों के स्तरोन्नत के कारण मतदान केन्द्र के नाम  परिवर्तित

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि  3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 37-सुजानपुर , 39-बड़सर तथा 40 -नादौन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के भवनों (पाठशालाओं) के स्तरोन्नत होने के फलस्वरूप नाम  परिवर्तित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि परिवर्तित किये गये मतदान केन्द्र और भवनोंं की संशोधित सूची जनसाधारण की जानकारी के लिये इस प्रकार  हंै। उन्होंने बताया कि 37- सुजानपुर विधान सभा खण्ड क्षेत्र के तहत 4-मिहाड़पुरा मतदान केन्द्र में राउपा भलेठ (पूर्वी पक्ष) के स्थान पर रावमापा, भलेठ (पूर्वी पक्ष), मतदान केन्द्र 5-मिहाड़पुरा में राउपा भलेठ पश्चमी पक्ष (प0प0) के स्थान पर  रावमापा, भलेठ (प0प0), 34- बनाल मतदान केन्द्र में रामापा, बनाल के स्थान राउपा, बनाल, 48-रंगड मतदान केन्द्र में राउपा, रंगड़ के स्थान पर रावमापा, रंगड़, 60-मझोग खास मतदान केन्द्र में रामापा, मझोग सुलतानी के स्थान पर राउपा, मझोग सुलतानी, 71-चौकी मतदान केन्द्र में रामापा, चौकी (पू0प0) के स्थान पर राउपा, चौकी (पू0प0), 72- चौकी मतदान केन्द्र में रामापा, चौकी (प0प0) के स्थान पर राउपा, चौकी (प0प0) के नाम पर परिवर्तित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 39- बड़सर विधान सभा खण्ड क्षेत्र के तहत 22-कसीरी मतदान केन्द्र में राप्रापा कसीरी के स्थान पर राप्रापा जोल, 61-कठियाणा मतदान केन्द्र में राउपा, कठियाणा के स्थान पर रावमापा, कठियाणा, 84- समताणा मतदान केन्द्र में राउपा समताणा के स्थान पर रावमापा समताणा, 92-लोहरली मतदान केन्द्र में राउपा लोहरली (पू0प0) के स्थान पर रावमापा लोहरली (पू0प0), 93-लोहरली मतदान केन्द्र में राउपा लोहरली (प0प0) के स्थान पर रावमापा लोहरली (प0प0)  के नाम पर परिवर्तित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 40-नादौन विधान सभा खण्ड क्षेत्र के तहत 10- मंझियार मतदान केन्द्र में रामापा मंझियार के स्थान पर राउपा मंझियार, 75-बूणी मतदान केन्द्र में रामापा बूणी  (पू0प0)के स्थान पर राउपा बूणी (पू0प0), 76-बूणी रामापा, बूणी  (प0प0) के स्थान पर राएपा, बूणी (प0प0) के नाम पर परिवर्तित किये गये हैं।

राजेंद्र राणा अपनी हार देख कर बौखला गए ह

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष बलदेव धीमान,महामंत्री राजेश गौतम एवं मिडिया प्रकोष्ट के अध्यक्ष अजय शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राणा अपनी हार देख कर बौखला गए है और बौखलाहट में राज्य में सरकार होने की धमकी देते हुए,मतदाताओ और भाजपा के कार्यकर्ताओ को धमका रहे है7पर भाजपा के कार्यकत्र्ता इन धमकियों से डरने वाले नहीं है और इसका जवाब उन्हें 7 मई को जनता कमल के निशान पर बटन दबा कर दे देगी7उनकी हार की शुरुआत तो कल हुई हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में हुए कांग्रेसी नुक्कड़ सभाओ में जनता ने  सहयोग नहीं कर दिया है कल की असफल जनसभाओं से घबराकर राजेंद्र राणा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकियाँ देने का मामला सामने आया है भाजपा ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया है और इस मामले मैं कानूनी सलाह लेकर इसकी शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से करने पर विचार कर रही है7उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को मिल रहे भारी जनसमर्थन से घबराकर कांग्रेस ओछे हथकंडों पर उतर आयी है7अनुराग ठाकुर पहले से भी ज्यादा मतों से जीत कर विजयी होंगे7    

विदेशियों ने सीखी भारतीय संस्कृति

हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जवाहर नवोदय विद्यालय, हमीरपुर स्थित ढुंगरी में गत दिवस पहुंचे ब्रिटिश काऊंसिल मण्डल की ओर से 32 सदस्य दल का विद्यालय प्रशासन द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया दल में ब्रडोन फॉरेस्ट स्कूल लंदन के 4 अध्यापक और 28 बच्चे शामिल हैं। यह जानकारी प्रधानाचार्य, जेएनवी, ढुगरी अंबेष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विदेशी अतिथियों ने विद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय का निरीक्षण किया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों के  साथ विचार-विमर्श के दौरान जहां उन्हें अपनी शिक्षण पद्धति से परिचित करवाया वहीं विद्यार्थियों ने विदेशियों से शिक्षण एवं अध्यापक से संबन्धित अनेकों प्रश्न पूछे। उन्होंने बताया कि ब्रडोन फॉरेस्ट स्कूल लंदन तथा जेएनवी विद्यार्थियों के मध्य फ्रैंडली वास्क्टिवाल मैच खेला गया जिसमें अतिथि विजेता रहे, तदोपरान्त दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजित किया गया जिसमें नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी विजेता रहे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सांस्कृति संध्या में विद्यालय के छात्रों ने भारतीय संस्कृति को परिभाषित करते हुए लोक नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ब्रडोन स्कूल के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा भी सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । ब्रडोन स्कूल की मिस ब्रिटनी लिया ने एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया तो मिस ऐमा लुईस और मिस एरिन क्रिसटन ने अंग्रेजी समूह गान गया ।  मिस्टर डोमेनिक मेक ने भारत दर्शन के बारे में विचार प्रकट किये । मिस्टर निकोलस डंकन और मिस्टर गिलेश डोमिनिल वेक के मनमोहक नृत्य ने सबका मन मोह लिया । डैबोरह शेल्ली ने अपने अपने पूरे समूह के साथ गान प्रस्तुत करने के बाद कहा कि यह संास्क ृतिक संध्या को सदैव चिरस्मरणीय रहेगी।   सांस्कृति संध्या के उपरान्त नवोदय के उत्कृष्ठ विद्यार्थियों और ब्रडोन फॉरेस्ट स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि अतिथि  नवोदय स्कूल की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उसके उपरान्त वह प्रत्येक कक्षा में गये और विद्यार्थियों से विचार सांझे किये। उन्होंने बताया कि अतिथियों ने पुन: यह आने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान की इस यात्रा को सफल बताया और नवोदय से जुड़ी अनेक यादों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा बनाई चित्रकला को सहेज कर रवाना हो गये। 

कुल्लू में सेना भर्ती रैली 22 से 27 मई तक

himachal news
कुल्लू,, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिले के युवाओं के लिए कुल्लू के निकट बबेली स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के मैदान में 22 से 27 मई तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली के आयोजन को लेकर बुधवार को जिलाधीश राकेश कंवर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा सेना भर्ती कार्यालय मंडी के अधिकारियों ने भी भाग लिया। जिलाधीश ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी के कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को सैनिक (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं की भर्ती की जाएगी। 23 मई को मंडी जिले की तहसील मंडी सदर, चच्योट, थुनाग और लडभड़ोल के युवाओं की भर्ती होगी। इसी प्रकार 24 मई को सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, संधोल, सरकाघाट और करसोग के युवा सैनिक (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए भर्ती किए जाएंगे। 25 मई को सैनिक (क्लर्क/एसकेटी) की भर्ती की जाएगी, जिसमें मंडी जिले के युवा भाग ले सकेंगे। इन्हीं पदों के लिए कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं की भर्ती 26 मई को होगी। 27 और 28 मई को उम्मीदवारों की मैडिकल जांच होगी। इसके अलावा 26 मई को डीएससी की भर्ती भी की जाएगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के भूतपूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं। जिलाधीश ने सभी पात्र व सैनिक बनने के इच्छुक युवाओं से इस भर्ती रैली का लाभ उठाने की अपील की है। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद, सेना भर्ती  कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एसडी माथुर, मनोज विक्रांत और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सैनिकों के हितों की बात करने वाली भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है

हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    सैनिकों के हितों की बात करने वाली भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है। यही नहीं जब भी सैनिकों के सम्मान की बात भाजपा करती है तो शहीदों के फोटो लगाने के बजाए अपने फोटो चस्पां देकर ओछी राजनीति का परिचय देते है। यह बात कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में होना तो यह चाहिए कि उसी फोटो में चार से छह शहीद सैनिकों के फोटो लगाऐं जाए, लेकिन भाजपा इससे उल्ट शहीदों के नाम पर भी अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि बिझड़ के गांव बरोटी में जब सैनिक दीपचंद राणा शहादत को प्राप्त हुए तो उसके घर इनका कोई भी नुमायंदा नहीं आया। उन्होंने कहा कि भाजपा को याद होना चाहिए कि वन रैंक वन पैंशन का पर केवल कांग्रेस ने ही फैसला लेकर पूर्व सैनिकों के हितों की बात की है। इसके अलावा 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने विधवा पैंशन शुरू की। पूर्व सैनिक के घर में डिपेंडट विधवा लडक़ी को छठे वेतन आयोग में जनवरी 2006 से पेंशन शुरू करवाने का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2012 से विधवाओं को पेंशन देने का प्रावधान किया गया, जिसे करीब दो माह पहले प्रदेश सरकार ने भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में इसीएचएस की सुविधा को भी कांग्रेस प्रदेश में लाई और 2010 के दूसरे चरण में प्रदेश में अन्य ग्याहर इसीएचएस भी खोले जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही वर्ष सीएसडी से 12.3 प्रतिशत वैट कम कर सैनिकों को कैंटीन से सस्ता सामान लकनक की सौगात दी है। इस निर्णय से अब सैनिकों को केवल दो प्रतिशत वैट ही देने पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए 15 प्रतिशत का आरक्षण भी कांग्रेस की ही देन है। इसके अलावा जेबीटी एवं बीएड में भी 15 प्रतिशत कक्षाओं में आरक्षण कांग्रेस ने ही दिलवाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबांन में झांके तब सैनिकों के हितों के बारे में बात करे।  

प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सम्पन्न

धर्मशाला, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    ,  लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचाररू रूप से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सहायक निर्वाचन अधिकारी, धर्मशाला डॉ0 हरीश गज्जू की अध्यक्षता में स्थानीय डिग्री कॉलेज के प्रांगण में करवाया गया। इस पूर्वाभ्यास में जिला कांगड़ा के धर्मशाला तथा शाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 900 मतदान अधिकारियों को ईवीएम तथा अन्य चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास 26 और 27 अपै्रल का आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो महेश्वर चौधरी तथा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जयसिंहपुर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी जयसिंहपुर डॉ विक्रम महाजन की अध्यक्षता में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास करवाया गया।

पॉलटेक्रिक प्रवेश परीक्षा 18 मई को, विवरण-पुस्तिका (प्रोस्पैक्ट) आवश्यक अनुलग्रकों सहित उलब्ध 

हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    सचिव , हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला ने सूचित किया है कि बोर्ड हिमाचल प्रदेश स्थित विभिन्न सरकारी तथा प्राईवेट पॉलटेक्रिक संस्थाओं में प्रचलित विभिन्न डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश के लिये 18 मई, 2014 (रविवार) को 10:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा जिसमें 15 प्रतिशत शीटों के लिये गैर हिमाचल अखिल भारतीय राष्ट्रीयता वाले अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी परीक्षा में बैठ सकते हैं।उन्होंने बताया कि दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स तथा बहुतकनीकी में लेटरल एंटरी में प्रवेश हेतू अलग से विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिये उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बोर्ड  अथवा विश्वविद्यालय से 35 प्रशित के साथ दसवीं अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो । उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार वर्ष 2014 में दसवीं अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में बैठे हों वे भी अस्थाई रूप में परीक्षा में भाग लीे सकते हैं तथा उनकी पात्रता केन्द्रीय प्रवेश चयन समिति द्वारा कांउसलिंग के समय प्रमाणित की जाएगी तथा प्रवेश शर्तों को पूरा करने पर ही दिया जाएगा। उन्हांने बताया कि विवरण-पुस्तिका आवश्यक अनुलग्रकों सहित 19 अप्रैल तक 650 रूपये सामान्य श्रेणी  तथा 400 रूपये अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ी श्रेणी के उम्मीदवार नकद देकर राजकीय पॉलटेक्रिक संस्थान हमीरपुर, बनीखेत, चम्बा, कांगड़ा, तलवाड़ (कांगड़ा),सुन्दरनगर, रोहडू, कण्डाघाट, अम्बोटा तथा प्रगतिशील(शिमला) के अतिरिक्त आईटीआई बिलासपुर, नूरपूर, नैहरण-पुखर, पालमपुर, रिकांगपिओ, शमशी, मण्डी, जोगिन्द्रनगर, नाहन, पॉवआ साहिब (सिरमौर),शिमला, रामपुर, सोलन, नालागढ़ तथा ऊना के अलावा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के कार्यालय कांउटर से भी  से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय में 26 अप्रैल को सायं 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए  तथा आवेदन पत्र के साथ कोई भी प्रमाण-पत्र अथवाअन्य दस्तावेज, पिन, या स्टैपलर से न जोड़े। अधिक जानकारी के  लिये वेबसाईट 222.द्धश्चह्लद्गष्द्धड्ढशड्डह्म्स्र.ष्शद्व पर उपलब्ध है।  उन्होंने स्पष्ट किया है कि कांउसलिंग के लिये कोई भी विज्ञापन अथवा सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं की जाएगा। प्रवेशक लिये आवेदकां को विवरण -पुस्तिका में दर्शाई गई समय सारणी के अनुसार सभी दस्तावेज सहित निर्धारित संस्थान में उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदकों से प्रवेश के लिये अलग से कोई ीाी पत्राचार नहीं किया जाएगा, इसलिये उन्हें परामर्श दिया जाता है कि विवरण-पुस्तिका में दी गई आवश्यक जानकारियों को ध्यान से पढ़े तथा उनके अनुसार दृढ़ता से पालन करें। 

पर्यवेक्षक डीएस मलिक ने बड़सर विधान सभा का किया दौरा 

himachal news
हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भारत निर्वाचन आयोग अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो, नई दिल्ली केन्द्रीय जागरूकता पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र हमीरपुर, डी.एस. मलिक ने आज 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र के उप-मण्डलीय निर्वाचन कार्यालय बड़सर में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा  स्वीप अभियान के तहत स्वयं सेवीयों, आईटीआई बणी, राजकीय महाविद्यालय बड़सर के छात्रों तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।  रैली को डीएस मलिक ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीएस मलिक ने हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं मतदाताओं से मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अपने परिवार /आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने का आहवान किया । उन्होंने बताया कि मलिक ने 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 14-करेर , 11,12,13-बुम्बलू, 32,33-बणी तथा 38,39,40-बड़सर का दौरा किया । इस मौके पर  निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सोनिया ठाकुर ने विधान सभा क्षेत्र में स्वीप के तहत किये गये अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। 

अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चुनावी रिहर्सल का आयोजन

himachal news
ऊना, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में कुटलैहड़ व चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी रिहर्सल का आयोजन किया गया। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी रिहर्सल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बंगाणा में एसडीएम बंगाणा एम.एल. यादव की अध्यक्षता में तथा ङ्क्षचतपूर्णी विधासभा क्षेत्र के लिए चुनावी रिहर्सल एसडीएम अंब अशोक चौहान की अध्यक्षता मेें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंब के परिसर में संपन्न हुई। इस रिहर्सल में कर्मियों की ईवीएम की कार्यप्रणाली सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से लैस किया गया। इस रिहर्सल में कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए 590 व ङ्क्षचतपूर्णी विस क्षेत्र के लिए 336 कर्मियों को जानकारी दी गई। 

शिखर धवन को विजडन क्रिकेटर अवार्ड

$
0
0

shikhar dhawan
विजडन ने बुधवार को वर्ष के पांच श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की, जिसमें प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल हैं। विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए इन पांच खिलाड़ियों में शामिल महिला इंग्लिश टीम की कप्तान चारलोट्टे एडवर्ड्स यह अवार्ड पाने वाली इंग्लैंड की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। धवन और एडवर्ड्स के अलावा आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस तथा सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स तथा इंग्लैड के पुरुष टीम के बल्लेबाज जोए रूट को विजडन अवार्ड के लिए चुना गया है। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है।

विजडन इंडिया के बेंगलुरू स्थित कार्यालय ने अपने आधिकारिक वेबसाइट 'विजडनइंडिया डॉट कॉम'पर इसकी घोषणा की। विजडन इंडिया की घोषणा के अनुसार, "अवार्ड के लिए खिलाड़ियों का चयन विजडन क्रिकेटर्स अल्मनेक के संपादक ने पिछले ग्रीष्मकालीन इंग्लिश सत्र में खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवं उनकी कौशल के आधार पर किया।"धवन पिछले वर्ष इंग्लैंड में संपन्न चैम्पियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। विजडन ने धवन की चैम्पियंस ट्रॉफी में खेली गई उम्दा पारियों एवं पदार्पण टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 187 रनों की शानदार पारी के लिए यह अवार्ड प्रदान किया है। धवन ने चैम्पियंस ट्रॉफी में दो शतकों की बदौलत 90.75 की औसत से 363 रन बनाए और भारतीय टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की।

जोए रूट यह अवार्ड पाने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्हें इंग्लैंड में आयोजित एशेज श्रृंखला के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर खेली गई शतकीय पारी के लिए विजडन अवार्ड के लिए चुना गया। एडवर्ड्स से पहले इंग्लैंड की क्लेयरे टेलर को विजडन अवार्ड दिया गया था। विजडन ने एडवर्ड्स को महिला क्रिकेट में 'सार्वकालिक महान खिलाड़ी'की संज्ञा दी है, और उनके 18 वर्ष के लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर के लिए उनकी सराहना की है। एडवर्ड्स के नाम सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी होने का कीर्तिमान भी है।

मणिपुर में 73 फीसदी मतदान, मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

$
0
0

manipur voting
मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से एक बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में बुधवार को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 9,11,699 मतदाताओं में से 73 फीसदी ने मतदान किया। मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गए। निर्वाचन आयोग और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए। किसी भी इलाके से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, "सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही पारंपरिक पोशाकों में सजे धजे मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। मतदान शाम चार बजे संपन्न हुआ।"उन्होंने कहा, "बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में 73 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत का आंकड़ा थोड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि अब भी कुछ लोग मतदान के लिए कतार में हैं।"

पुलिस के एक प्रवक्ता ने हालांकि बताया कि उखरुल और चुराचंदपुर जिलों में प्रतिस्पर्धी राजनीतिक दलों के बीच हाथापाई की छोटी मोटी घटनाएं हुई थी, लेकिन समय पर सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप से कोई अनहोनी नहीं हुई। भीतरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 17 अप्रैल को कराए जाएंगे। म्यांमार की सीमा से लगे इस पूर्वोत्तर राज्य में कांग्रेस का प्रभुत्व है। पिछले लोकसभा चुनाव (2009) में राज्य में कुल 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

सुरक्षा कारणों के मद्देनजर मणिपुर और नागालैंड में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक रखा गया, जबकि दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक है। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि सभी पांच पहाड़ी जिलों उरुकुल, सेनापति, चंदेल, तामेंगलोंग और चुराचंदपुर में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के मद्देनजर यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया था। 

राज्य में 1,406 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मणिपुर में 9,11,699 मतदाता हैं, जिनमें से 4,63,068 महिलाएं हैं। लोकसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। 10 उम्मीदवारों में एक महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने जहां अपने निवर्तमान सांसद थांगसो बैती को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंगमुमेई कमेई को, तृणमूल कांग्रेस ने किम गांग्ते को और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुंगखोकई दौउंगेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बार राज्य में लोकसभा चुनाव के मुख्य मुद्दे सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम 1958 को हटाना और मणिपुर का विकास है।

सेंसेक्स, निफ्टी ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद

$
0
0

national stock exchange
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के जीवनकाल के नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। साथ ही इस दौरान दोनों सूचकांकों ने नया ऐतिहासिक उच्च स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 358.89 अंकों की तेजी के साथ 22,702.34 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.15 अंकों की तेजी के साथ 6,796.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 45.76 अंकों की तेजी के साथ 22,389.21 पर खुला और 358.89 अंकों यानी 1.61 फीसदी तेजी के साथ 22,702.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,740.04 के ऐतिहासिक ऊपरी और 22,379.95 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सन फार्मा (6.91 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.44 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.40 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.18 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले चार शेयरों में रहे इंफोसिस (1.16 फीसदी), ओएनजीसी (0.95 फीसदी), टीसीएस (0.72 फीसदी) और विप्रो (0.49 फीसदी)। निफ्टी 26.95 अंकों की तेजी के साथ 6,722.00 पर खुला और 101.15 अंकों यानी 1.51 फीसदी तेजी के साथ 6,796.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,808.70 के ऐतिहासिक ऊपरी और 6,705.10 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी ने इससे पहले तीन अप्रैल को क्रमश: 22,620.65 और 6,776.75 के तब तक के ऐतिहासिक उच्च स्तर को छुआ था और दो अप्रैल को क्रमश: 22,591.49 और 6,752.55 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। बुधवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 120.03 अंकों की तेजी के साथ 7,285.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 146.28 अंकों की तेजी के साथ 7,427.35 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (3.45 फीसदी), धातु (2.26 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.21 फीसदी), रियल्टी (1.85 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.09 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.84 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,878 शेयरों में तेजी और 909 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 110 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

श्रीनगर से भाजपा प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा, लगाया आरोप

$
0
0

bjp logo
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा-पत्र को 'मुस्लिम विरोधी'एवं 'कश्मीर विरोधी'करार देते हुए श्रीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आरिफ माजिद पाम्पोरी ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। पाम्पोरी बुधवार को भाजपा के टिकट पर नामांकन दाखिल करने वाले थे, लेकिन अपना निर्णय बदलते हुए उन्होंने पार्टी की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया।

पाम्पोरी ने यहां पत्रकारों से कहा, "मैंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से घोषणा-पत्र में धारा 370, राम मंदिर और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों को शामिल न किए जाने के लिए कहा था, क्योंकि देश के मुस्लिम समुदाय के लिए ये मुद्दे बेहद संवेदनशील हैं, खासकर जम्मू एवं कश्मीर का मुद्दा।"उन्होंने हालांकि अफसोस जताया कि उनकी सलाह नहीं मानी गई।

पाम्पोरी ने आगे कहा, "इसके विरोध में मैंने पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, तथा मैं भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन नहीं भरूंगा। मैं पिछले पांच वर्षो से भाजपा के साथ था।"

आजम ने कारगिल युद्घ बयान पर दी सफाई

$
0
0

azam khan
उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने कारगिल युद्ध को लेकर दिए गए अपने विवादास्पद बयान पर सफाई दी है। आजम ने कहा है कि फासिस्ट ताकतें आजादी के बाद से ही यह साबित करने की कोशिश में जुटी हुई हैं कि मुसलमानों का देश की आजादी और तरक्की में कोई योगदान नहीं है। आजम ने एक बयान जारी कर यह बातें कही हैं। आजम ने बयान में कहा है, "आरएसएस और फासिस्ट ताकतें आजादी के बाद से ही यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि देश की आजादी, देश की हिफाजत और देश की तरक्की में उनका कोई योगदान नहीं है।"

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि देश की 1/5 फीसदी आबादी को आरएसएस ने नफरत की निगाह से देखने के लिए मजबूर किया। सांप्रदायिक दंगे भड़काए और मीडिया को अपने पक्ष में कर उसका गलत इस्तेमाल किया। आजम ने कहा, "मैं आज भी यह कहता हूं कि कारगिल की पहाड़ियों पर हिंदू और सिख भाइयों के साथ-साथ मुस्लिम फौजियों ने भी उतनी ही बहादुरी से जंग लड़ी थी और पाकिस्तानी फौजियों को कारगिल छोड़कर जाने को मजबूर कर दिया था।"

उन्होंने कहा, "हम इस जंग में अपने योगदान का जिक्र करते हैं तो फासिस्ट ताकतों को बुरा लगता है। अगर हम कहते हैं कि हम मुल्क की सरहदों की हिफाजत करेंगे, तो हमें शहादत के दर्जे से भी महरूम रखा जाता है।"आजम ने जोर देकर कहा कि एक स्वस्थ और समृद्ध भारत का सपना उस वक्त तक साकार नहीं होगा जब तक हिंदू, मुसलमान और सिखों में आपसी भाईचारा पैदा नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि मुसलमानों के दिलों में खौफ पैदा करना और यह साबित करने पर मजबूर करना कि वह भी दूसरों की तरह देशभक्त हैं यह एक स्वस्थ बात नहीं है। देश के मुसलमानों का यह दुर्भाग्य है कि उन्हें अपनी देशभक्ति को लेकर सफाई देनी पड़ती है, जिसके जिम्मेदार फासिस्ट हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
मतदान दलोें के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज से

vidisha news
संसदीय क्षेत्र-05 सागर के अंतर्गत जिले की आने वाली तीनों विधानसभाओं के मतदान दलो के लिए द्वितीय चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण 10 एवं 11 अपै्रल को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के मतदान दलों हेतु दो स्थल शा0उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय कुरवाई एवं शा0महाविद्यालय कुरवाई में एक साथ जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतदान दलों हेतु एल0बी0एस0काॅलेज सिरोंज में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के मतदान दलों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विदिशा के एसएटीआई पाॅलिटेक्निक सभागृृह में आयोजित किया गया है। 

डाक मतपत्र/ईडीसी
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले मतदानकर्मियों को डाक मतपत्र, ईडीसी सुगमता से जारी हो सकें इसके लिए संबंधितों से स्वंय के वोटर आईडी कार्ड की फोटो काॅपी के साथ-साथ आवेदन पत्र 12-क को अनिवार्य रूप से भरकर देना होगा। ऐसे मतदानकर्मी जो उसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा के मतदाता है और उनकी ड््यूटी उसी संसदीय क्षेत्र मेें लगाई जाती है तो उन्हें ईडीसी जारी किए जायेंगेे जबकि अन्य संसदीय क्षेत्र में मतदान कराने हेतु दायित्व सौंपे जातेे है तो संबंधित को डाक मतपत्र जारी किए जायेंगे।  

वाहन सुविधा 
कलेक्टेªट प्रागंण से 10 एवं 11 अपै्रल को क्रमशः दो-दो बसे सिरोंज के लिए रवाना होगी उक्त बस सुविधा उन मतदानकर्मियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है जिन्हें सिरोंज के एलबीएस काॅलेज में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होना है। इसी प्रकार बासौदा से भी एक बस दोनो तिथियोें मेें प्रशिक्षणार्थियों को लेकर जायेगी और प्रशिक्षण उपरांत उसी बस से वापस आयेंगे।

स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न, लोकसभा हेतु सफेद और विधानसभा के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में विदिशा विधानसभा उप चुनाव के सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बैनीवाल, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, विदिशा रिटर्निंग आफीसर, अपर कलेक्टर, स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अभ्यर्थिगण एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का अक्षरशः पालन स्वंय करे और ऐसी प्रेरणा अन्य को दें। उन्होंने इस अवसर पर आयोग द्वारा जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों की बिन्दुवार जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ विदिशा विधानसभा के उप चुनाव हेतु मतदान 24 अपै्रल को होगा। 

दो-दो बूथ
विदिशा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र में दो-दो बूथ बनाएं जायेंगे जिसमें मतदानकर्मी पी-3 लोकसभा के तथा पी-4 विधानसभा के लिए ईव्हीएम से मत रिलीज करेंगे। 

सफेद एवं गुलाबी रंग के होगे मतपत्र
विदिशा संसदीय क्षेत्रातंर्गत उपयोग में लाए जाने वाले मतपत्र सफेद रंग के होंगे वही विदिशा विधानसभा उप चुनाव के मतपत्र गुलाबी रंग के होंगे। 

माॅकपोल 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस की प्रातः छह बजे से माॅकपोल किया जायेगा। आयोग द्वारा मतदान के लिए समय प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का नियत किया गया है। 

11 वैकल्पिक फोटोयुक्त परिचय दस्तावेज मान्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेंज के संबंध मंे बताया है कि यदि मतदाता स्वंय का पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज के अलावा फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र जो कि कर्मचारियों को केन्द्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किया गया हो, बैंक, पोस्ट आफिस द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किया गया (हेल्थ इन्श्योरेन्स स्मार्ट कार्ड) और निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त प्रमाणित मतदाता पर्ची में से कोई एक साक्ष्य मतदाता द्वारा प्रस्तुत करता है तो वह अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।

व्यय सीमा में वृृद्वि
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि आयोग द्वारा विधानसभा के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम व्यय सीमा अब 28 लाख रूपए निर्धारित की है इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के लिए व्यय सीमा 70 लाख रूपए की गई है उन्होंने बताया कि अभ्यर्थिगण व्यय लेखा को अद्यतन रखें इसके लिए आवश्यकतानुसार एक अतिरिक्त व्यय एजेन्ट नियुक्त कर सकते हैं। 

मतदाता पर्ची का वितरण
मतदान तिथि के पांच दिन पहले बूथ लेबल आफीसर के द्वारा मतदाताओं की पहचान को प्रतिपादित करने वाली मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा। बीएलओ के साथ राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त किए गए (पार्टी के बीएलओ) भी साथ मौजूद रह सकते है किन्तु इस दौरान उनके द्वारा किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नही किया जायेगा। 

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि जिले में चुनावी प्रक्रिया पूर्णरूपेण निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले को शीघ्र पैरामिलिट्री फोर्स, एसएएफ की कंपनियां  प्राप्त होेगी। आयोग द्वारा कुल मतदान केन्द्रों में 15 प्रतिशत मतदानों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा है। चिन्हित क्रिटिकल, बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर सीआइएस, एसएएफ के जवान तैनात किए जायेगे शेष सामान्य मतदान केन्द्रों पर वर्दीधारी पुलिस अधिकारी तैनात किए जायेगे। 

मोबाइल यूनिट
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी के लिए मोबाइल यूनिट क्षेत्रों का सतत भ्रमण करेगी। प्रत्येक सात-आठ मतदान केन्द्रों के मध्य एक मोबाइल यूनिट विचरण करेगी जिसमें सेक्टर आफीसर की मोबाइल यूनिट पृृथक से रहेगी। 

रिस्पाॅस टीम
मोबाइल यूनिट के अलावा एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार के साथ भी सशस्त्र बल यूनिट मौजूद रहेगी वही प्रत्येक थाने में दो-दो रिस्पाॅस टीम मतदान दिवस को मौजूद रहेगी ताकि कही भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावनाओं की सूचनाएं प्राप्त होने पर वह तत्काल स्थल पर पहुंचेगी। 

एसएसटी और एफएसटी
जिले की बासौदा, सिरोंज, कुरवाई, शमशाबाद विधानसभा के लिए तीन-तीन एसएसटी और एफएसटी दल गठित किए गए है वही विदिशा विधानसभा के लिए चार-चार एसएसटी, एफएसटी दलों के माध्यम से चैराहो पर जांच पड़ताल की जा रही है और क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया जा रहा है। 

स्वंय मतदान करेंगे और अन्य को अभिप्रेरित करें

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता संबंधी आयोजन सतत जारी है इसी कड़ी के तहत बुधवार को आदिम जाति कल्याण विभाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रजातंत्र के इस पर्व में हम सबकों मतदान बढ़ चढ़कर करना चाहिए। उन्होंने ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देने की अपेक्षा व्यक्त की। श्री सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है का परीक्षण अधिकारी-कर्मचारी भ्रमण कर शीघ्र बताएं ताकि आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में की जा सकें। इससे पहले स्वीप कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जारी किए जाने वाले ईडीसी, डाक मतपत्र के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी गई। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सिंह ने इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। वही शपथ को चिरस्थायी बनाएं रखने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय प्रागंण में अशोक के पौधे रोपित किए गए और उनकी देखभाल का जिम्मा उठाया।

दो प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर दो प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगर के मेघदूत टाकिज के समीप निवासरत अपराधी राकेश उर्फ सड़ी पाल पुत्र देवी सिंह पाल तथा थाना लटेरी के ग्राम मलनिया निवासी हनीफ खां पुत्र जित्ते खां के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है उन्हें जिला विदिशा एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर एवं राजगढ़ की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की कालवधि हेतु निष्कासित किया गया है।

दो अभ्यर्थियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापसी

विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ अपै्रल की दोपहर तीन बजे तक दो अभ्यर्थियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापिस लिया गया है शेष 11 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफीसर के द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि निर्दलीय दो अभ्यर्थी श्री मनोज भारती और श्री मोहन पाठक के द्वारा अभ्यर्थिताएं वापिस ली गई है। 

निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह ने एसएसएल जैन काॅलेज में बनाएं जा रहे स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान क्रियान्वित ईव्हीएम मशीनो पर अंकित होने वाले सरल क्रमांकों के कार्य का भी अवलोकन किया। श्री सिंह ने एसएसएल जैन काॅलेज के प्रागंण में मतदानकर्मियों के लिए वितरित की जाने वाली चुनावी सामग्री के लिए बनाएं जाने वाले काउन्टरों का भी निरीक्षण किया और उन्होंने काउन्टरों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानी इस दौरान ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, आरईएस के कार्यपालन यंत्री साथ मौजूद थे।

पत्रकार वेतन आयोग के खिलाफ याचिका खारिज

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को श्रमजीवी पत्रकारों के लिए मजीठिया वेतन आयोग की वैधानिकता को वापस लेने की मांग करने वाली आनंद बाजार पत्रिका एवं अन्य समाचार प्रतिष्ठानों की याचिका खारिज कर दी। 

प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह की पीठ ने अपने कक्ष में पुनर्विचार याचिका पर विचार करने के बाद कहा, "हमने पुनर्विचार याचिका और संबंधित कागजातों पर गहराई से विचार किया। हमने याचिका में कोई योग्यता नहीं पाई और इसीलिए इसे खारिज किया जाता है।" 

इससे पहले अदालत ने सुबह में खुली अदालत में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई का अनुरोध खारिज कर दिया था। याची समाचार संगठनों ने शीर्ष अदालत से 7 फरवरी को दिए गए अपने आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

लोकसभा चुनाव : 14 राज्यों में तीसरे चरण का मतदान शुरू

$
0
0

vote in delhi
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 11 राज्यों व तीन केंद्र शासित प्रदेशों की 92 संसदीय सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया।  इस चरण के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (7), ओडिशा (10), हरियाणा (17), केरल (20), झारखंड (5), बिहार (6), मध्य प्रदेश (9), उत्तर प्रदेश (10), महाराष्ट्र (10), छत्तीसगढ़ (1) और जम्मू एवं कश्मीर (1) केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान निकोबार द्वीपसमूह (1), चंडीगढ़ (1), लक्षद्वीप (1) में मतदान कराया जा रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।  झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ सीट नक्सल प्रभावित हैं, जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 

तीसरे चरण में जिन मुख्य उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद हो जाएंगी, उनमें केंद्रीय मंत्री कमलनाथ (छिंदवाड़ा), कपिल सिब्बल (चांदनी चौक, दिल्ली), मीरा कुमार (सासाराम), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (जमुई), नक्सलवादियों से सांठगांठ के आरोप में जेल में रह चुकीं सोनी सोरी (बस्तर), आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव (गुड़गांव), पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह (गाजियाबाद) शामिल हैं। 

दिल्ली के करीब 1.2 करोड़ मतदाताओं के लिए 11,763 मतदान केंद्र, बिहार में लगभग 90 लाख मतदाताओं के लिए 10,215 मतदान केंद्र, छत्तीसगढ़ के बस्तर में करीब 12 लाख मतदाताओं के लिए 1,797 मतदान केंद्र, मध्य प्रदेश में 1.44 करोड़ मतदाताओं के लिए 16,592 मतदान केंद्र, लक्षद्वीप में 49,821 मतदाताओं के लिए 1176 मतदान केंद्र, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 2,57,856 मतदाताओं पर 386 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में अनुमानत: 1 करोड़ 20 लाख योग्य मतदाता गुरुवार को 11,763 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 150 प्रत्याशियों में से अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगे। प्रत्याशियों में 57 निर्दलीय हैं। सभी सीटों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। 

पूर्वी महाराष्ट्र में गुरुवार को 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया। किसानों की आत्महत्या को लेकर देशभर में सुर्खियों में रहने वाले इस क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 201 प्रत्याशी अपना दांव आजमा रहे हैं। पिछले वर्ष सूखा और बाढ़ की मार झेल चुके इस इलाके के किसानों के लिए बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि कोढ़ में खाज साबित हुई। हजारों एकड़ में खड़ी फसल तबाह हो गई। यहां करीब 1.65 करोड़ मतदाता कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी, आप और कई अन्य छोटे-बड़े संगठनों व निर्दलीय प्रत्याशियों में से अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनेंगे।

नागपुर क्षेत्र से सबसे अधिक 33 प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं। इनमें प्रमुख नाम सात बार से सांसद चुने गए कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और आप की नेता अंजली दमानिया हैं। अन्य जिन क्षेत्रों में चुनाव कराए जा रहे हैं उनमें रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वर्धा, गढ़चिरौली-चिमूर और यवतमाल-वाशिम हैं। इस दौर के मतदान में अन्य प्रमुख हस्तियों में राकांपा नेता और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और राज्य के दो कांग्रेसी मंत्री शिवाजीराव मोघे और संजय देवताले शामिल हैं।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर अकोला से भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि एनएएसए के पूर्व सलाहकार बाबा साहेब दरादे बुलढाणा से स्वतंत्र प्रत्याशी हैं। इन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का समर्थन हासिल है। अमरावती से मॉडल और अभिनेत्री नवनीत कौर राणा राकांपा की प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला बसपा के प्रत्याशी और रीअल एस्टेट कारोबारी गुणवंत देवपारे के साथ हो रहा है।

हरियाणा में गुरुवार को जहां सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया वहीं चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है। हरियाणा में कुल 230 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या सिर्फ 10 है। प्रदेश में करीब 1.6 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 71 लाख महिलाएं हैं। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में मतदान के लिए कुल 16,244 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान पर शुरू हो गया। इन 10 सीटों से 146 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1,74,12,605 मतदाताओं के हाथ में है। इस क्षेत्र के मुजफ्फरनगर, सराहनपुर, कैराना, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने छह सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि चार सीटें अपने सहयोगी अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के लिए छोड़ दी हैं।

भदोही में मिले हड़प्पा संस्कृति से मेल खाते प्राचीन अवशेष

$
0
0
bhadohi map
भदोही के औराई स्थित द्वारिकापुर गांव में गंगा नदी के किनारे लगभग 1500 ईसा पूर्व के प्राचीन सभ्यता से संबंधित पुरातात्विक महत्व के अवशेष मिले हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पुरातत्व विभाग की टीम इसे ताम्रपाषण कालीन व हड़प्पा संस्कृति के करीब मान रही है। यहां विश्वविद्यालय के शोध छात्रों की ओर से खुदाई चल रही है। खुदाई में रिंग वेल, मनिया, मिट्टी के बर्तन, हाथी दांत से संबंधित कलाकृतियां व दूसरे पुरातात्विक महत्व के अवशेष मिले हैं।

बीएचयू के प्राचीन भारतीय इतिहास व पुरातत्व विभाग के प्रध्यापक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यहां मिले अवशेषों का संबंध हड़प्पा और ताम्रपाषण कालीन सभ्यता से हो सकता है। अशोक कुमार ने बताया, "चूंकि हड़प्पा संस्कृति का समापन लगभग 1500 ईसा पूर्व में हुआ और उसके बाद ताम्रपाषाण कालीन सभ्यता का विकास नदियों के किनारे हुआ था। दोनों की संस्कृतियों में कमोबेश साम्यता मिलती है।"

अशोक कुमार ने बताया "खुदाई स्थल गंगा नदी के किनारे भदोही और मिर्जापुर में फैले विशाल टीला क्षेत्र में है। इसका एक भाग द्वारिकापुर भदोही व दूसरा मिजार्पुर जिले मंे पड़ता है। यहां नेट सिंकर, मिट्टी के चूल्हे, रिंग वेल, मछली के कांटे, पशुओं की हड्डियां और काफी मात्रा में राख मिली है। हाथी दांत की कलात्मक कृतियां और मनके भी मिले हैं। यहां मिलीं पुरातात्विक वस्तुओं से यहां नगरीय सभ्यता होने का भान होता है, जो हड़प्पा संस्कृति से मेल खाती है। लेकिन इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह गहन शोध का विषय है।"

शोध से जुड़े आरएन सिंह ने बताया कि रिंग बेल यानी मृद वलय कूप नगरीय सभ्यता का परिचायक है। आरएन सिंह ने बताया कि हड़प्पा कालीन नगरों में अपशिष्ट जल निकासी के लिए नगरवासियों की ओर से रिंग वेल बनाए जाते थे, जिससे नगर को साफ सुथरा रखा जा सके। यह सभ्यता हड़प्पा संस्कृति से मेल खाती है।"

शोध से जुड़े प्राध्यापक ए. के. सिंह ने बताया, "यह कार्य भारत सरकार के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। अभी यहां लंबा खुदाई कार्य चलेगा। देश में नगरीय सभ्यता का विकास नदियों के किनारे हुआ है। यह स्थान बेहद प्राचीन है। गौतम बुद्ध से संबंधित ग्रंथ जातक कथा में काशी द्वार का उल्लेख मिलता है। इससे यह साबित होता है कि गंगा नदी के किनारे बसा द्वारकापुर काशी द्वार भी हो सकता है। वैसे यहां ग्रामीण सभ्यता के अंश मिले हैं।"

उन्होंने आगे बताया, "यहां गंगा नदी का मोड़ है और मिट्टी बेहद कठोर है, जिससे लगता है कि तकरीबन 1500 ईसा पूर्व यानी लगभग 3500 साल पहले यहां इस सभ्यता का विकास हुआ होगा। हमारी शोध टीम 2500 साल पूर्व के पुरातात्विक इतिहास को जानना चाहती है। यहां खुदाई चालू है। अभी यह सिलसिला चलता रहेगा। अच्छी उपलब्धि की उम्मीद यहां दिखती नजर आती है।"

प्रियंका रायबरेली, अमेठी में करेंगी प्रचार

$
0
0
कांग्रेस में बड़ी भूमिका दिए जाने की बढ़ती मांग के बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि वह रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगी। रायबरेली का उनकी मां सोनिया गांधी और अमेठी का उनके भाई राहुल गांधी लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रियंका पिछले कुछ समय से इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को देख रही हैं और हाल में पार्टी में विभिन्न हलकों में यह मांग उठती रही है कि उन्हें अपनी भूमिका रायबरेली और अमेठी से आगे भी निभानी चाहिए।

प्रियंका ने यहां लोधी स्टेट में एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने के बाद कहा कि मैं अमेठी और रायबरेली में रहूंगी। प्रियंका उनके प्रचार कार्यक्रम को लेकर संवाददाताओं के ढेर सारे सवालों का जवाब दे रही थीं । प्रियंका के साथ उनके पति रावर्ट वाड्रा भी मतदान केन्द्र पहुंचे थे। पार्टी नेता यह कहते रहे हैं कि हर चुनाव के दौरान यह मांग होती है कि प्रियंका को ज्यादा से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करना चाहिए, लेकिन उन्होंने अब तक इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया है।

हाल में राहुल गांधी के निवास पर प्रियंका की पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ हुई मुलाकात के बाद प्रियंका के बड़ी भूमिका निभाने की संभावनाओं की चर्चा उठी थी। हालांकि पार्टी ने अधिकृत रूप से इस बैठक को कोई तवज्जो नहीं दी थी।

अमित शाह की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज

$
0
0
 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भाजपा नेता अमित शाह की अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका को वापस ली गई मानते हुए खारिज कर दिया। शाह ने कहा कि वह इस मामले में चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देना चाहते हैं।

अमित शाह के खिलाफ उत्तरप्रदेश में कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण से जुड़े मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था। उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अरुण टंडन और न्यायमूर्ति सतीश चंद्रा की खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के आवेदन के बाद याचिका को वापस ली गई मानते हुए खारिज किया जाता है।

शाह के वकील और भाजपा के वरिष्ठ नेता केसरीनाथ त्रिपाठी ने अदालत से कहा कि याचिकाकर्ता याचिका को वापस लेना चाहता है, क्योंकि वह इस मामले में कानूनी उपाए से पहले चुनाव आयोग की नोटिस का जवाब देना चाहता है। यह पहल ऐसे समय में की गई है जब अदालत ने एक दिन पहले ही भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण की वीडियो फुटेज की सीडी मांगी थी।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images