Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

छात्रों के कब्जे में रहा मगध विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय, काम काज ठप्प करा कर्मियों को बनाया बंधक,

$
0
0

  • प्रमोटेड छात्रों को परीक्षा फार्म भरने से वंचित करने पर फूटा गुस्सा,  कल शनिवार तक विश्वविद्यालय लेेगा कोई फैसला, मांगों की पूूर्ती नहीं होनेे पर चक्का जाम एवं भूख हड़ताल की चेेतावनी 

aisf logo
पटनाः-  मगध वि.वि. पटना शाखा  कार्यालय आज छात्रोें के कब्जे में रहा।  ए.आई.एस.एफ. के  आक्रोषित छात्र छत्राओं ने कार्यालय में काम काज ठप्प  करा कर्मियों को बंधक बना लिया। दरअसल स्नातक द्वितिय खण्ड  के प्रमोटेड छात्र छात्राओं को स्नातक तृृतिय खण्ड का परीक्षा फार्म भरने से  मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने रोक दिया है। वहीं स्नातक के तीनों खण्डों में बड़ी तादाद में परीक्षाफल लम्बित है। जबकी राज्य सरकार के आदेश के बावजूूद मगध विश्वविद्यालय के काॅॅलेजोें में छात्राआोें एवं अनुुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है। ए.आई.एस.एफ. के छात्रों एम.यू. के पटना शाखा कार्यालय में काम-काज ठप्प  करा तालाबंदी का ऐलान किया था। अपने घोषित कार्यक्रम के तहत 12 बजे दिन मेें छात्र छात्राएं  शाखा कार्यालय पहूूंच ताला जड़ दिया।  मौके मौजूूद प्रोफेसर दिनेश पटेल एवं प्रोफेसर एम.पी.सिंह ने शाखा  कार्यालय की प्रभारी प्रोेफेेसर आशाा सिंह को सूचना दी वहीं ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार की फोेन से बात मगध विश्वविद्यालय कुलपति प्रोेफेसर कुसूम कुमारी से हुई कुलपति से बाचचीत मेें  छात्र नेता ने कहा की मगध  विश्वविद्यालय प्रशासन  ने प्रमोटेड छात्रों को अगले साल का फार्म नहीं भरने देेने 


का फैसला हड़बड़ी में लिया  है छात्रहित मेें विश्वविद्यालय प्रशासन  अपने फैसले को बदलेे। पिछले साल तक स्नातक  द्वितिय खण्ड के प्रमोेटेेड  छात्रोेें को तृृतिय  खण्ड का फार्म भराने का हवाला देते हुुए फार्म भरने देने की माँग की कुलपति ने 15 मिनट भी बातचित के बाद परीक्षा नियंत्रक से बात कर कोई फैसला करने की बात कही वहीं शाखा प्रभारी प्रोफेेसर आशा सिंह ने विश्वविद्यालय अधिकारीयों से बातचीत का हवाला देते हुए कहा की शनीवार को विश्वविद्यालय प्र्रशासन कोेई फैसला लेगा। सुुशील उमाराज की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को ए.आई.एस.एफ. केे राज्य सचिव सुशील कुमार, अभिषेक आन्नद, महेश कुमार,जन्मजय कुमार, राजीव किशोर, सुकन्या कुमारी, स्वाति मिश्रा, तेजस्वी, पप्पु कुुमार, निशांत यादव, मो. ऐजाज, बिट््टु, तौसिक आलम, सर्वजीत, दिपक, रीतीक, जय प्रकाश आदि ने समबोेधित किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

$
0
0
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

vidisha map
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकायों और ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्य हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने निकायों और पंचायतोें की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को समय सीमा में सम्पादित हो इसके लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा पंचायतों के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को सौंपा है  इसी प्रकार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व संबंधित तहसीलदारों को जबकि नगरीय निकाय क्षेत्र क्रमशः विदिशा, बासौदा और सिरोंज हेतु संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर परिषद कुरवाई, लटेरी एवं शमशाबाद के तहसीलदारों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और यहां पदस्थ नायब तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।


13 को शुष्क दिवस 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने 13 मार्च सोमवार को होली के अवसर पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकाने एवं मद्य भण्डागारों से सायं पंाच बजे तक मदिरा क्रय एवं परिवहन निषेध करने के आदेश जारी कर दिए हैै। जिला दण्डाधिकारी श्री सुचारी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि 13 मार्च शुष्क दिवस का कढाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित हो। 

राशन कार्डधारियों के लिए आवंटन जारी

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारियों को पांच लीटर प्रति परिवार एवं प्राथमिकता परिवार को पूर्व की भांति दो लीटर केरोसिन मार्च माह में वितरित किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि फरवरी में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चावल की उपलब्धता कम होने एवं विलम्ब से चावल प्रदाय होने पर फरवरी में पीओएस मशीन से जहां चावल का वितरण नही कराया जा सका है। उन सभी उचित मूल्य दुकानों से मार्च माह की राशन सामग्री के साथ फरवरी माह का शेष चावल उपभोक्ताओं को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित उपभोक्ताओं से कहा कि वे फरवरी माह का चावल उचित मूल्य दुकानों से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।

भांग एवं भांग घोटा ठेका की नीलामी 21 को

जिले की भांग एवं भांगघोटा की फुटकर बिक्री, दुकानों के लायसेंस पृथक अथवा समूह में वर्ष 2017-18 के लिए नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित की जाएगी। नीलामी 21 मार्च मंगलवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। नीलामी (बोली) द्वारा अथवा यथा आवश्यकता टेण्डर आमंत्रित कर की जाएगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों, समय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

चमत्कारी तीर्थ हे गोलाकोट, महामस्तकाभिषेक में सम्मिलित होना सौभाग्य : लुनिया

$
0
0
golakot-ujjain
उज्जैन : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित जैन समाज का 3000 वर्ष प्राचीन प्रभु आदिनाथ भगवान तीर्थ स्थली श्री गोलाकोट तीर्थ पर 22 मार्च को आयोजित होने वाले महामस्तकाभिषेक एवं मांगलिक आयोजनों में सम्मिलित होना गौरव की बात है. उक्त वाक्य सकल जैन समाज को एक मंच पर लाकर एक सूत्र में बांधने का प्रयास करने वाले समाजसेवी युवारत्न पत्रकार विनायक ए जैन लुनिया ने श्री गोलाकोट दिगंबर जैन तीर्थ कमेटी को पत्र लिखकर आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा. श्री लुनिया ने पत्र में तीर्थ के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा की यह तीर्थ बड़े बाबा को वो पवन भूमि है जिसने इतिहास के पन्नो के कई सारे राज अपने अंदर समा रहा है और ऐसे ऐतिहासिक और चमत्कारिक स्थल पर समस्त समाज को पंथवाद भूल कर एक हो सामाजिक धरोहरों को संरक्षण प्रदान करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है. 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

$
0
0
महात्मा गांधी नरेगा के जाॅब कार्डधारियो की मजदूरी मे हुआ इजाफा, 1 अप्रैल 2017 से मिलेगी 172 रू. प्रति मानव दिवस की दर से मजदूरी 

sehore map
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को प्रदाय की जाने वाली मजदूरी में भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की मजदूरी में इजाफा किया है जो कि 1 अप्रैल 2017 से लागू होगा।अकुशल श्रमिको को वर्तमान मे 167 रू. दैनिक न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है। जिसे बढाकर 1 अप्रैल से 172 रू. प्रति मानव दिवस के मान से मजदूरों को भुगतान किया जावेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. केदार सिंह ने समस्त सीईओ जनपद पंचायत, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एवं सहायक यंत्रियों को निर्देशित किया है कि 1 अप्रैल 2017 से नवीन मजदूरी दर से गणना कर श्रमिकों को भुगतान की कार्यवाही की जावे। 


डिजीटल पैमेन्ट को बढावा देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग 14 मार्च को

   राज्य में डिजीटल भुगतान को बढावा देने के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेस का आयोजन  14 मार्च 2017 को प्रातः 11.30 बजे किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन तथा डिजीटल पैमेन्ट से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे । 

हमारी बिटियां के नाम से वेबसाईट लाँच

 राज्य शासन द्वारा हमारी बिटिया के नाम से www-labour-mp-gov-in वेबसाईट लांच की गई है जिसमें पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत एक्ट के उल्लघंन के संबंध में शिकायत दर्ज की जा सकती है। जिले के नागरिक और पीड़ित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकते है। 

श्रम सेवा पोर्टल के माध्यम से शुल्क जमा किये जा सकेंगे

सभी संस्थान मालिक, नियोजक एवं ठेकेदार श्रम सेवा पोर्टल ूूू.संइवनत.उच.हवअ.पद के माध्यम से ऑनलाइन अनुज्ञप्ति, लाइसेंस के पंजीयन, नवीनीकरण या संशोधन करा सकते है। इस संबध में शुल्क सहित अन्य विस्तृत जानकारी श्रम पदाधिकारी से कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

$
0
0
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का विरोध

झाबुआ । निप्र-जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है जबकि वर्तमान में सभी शालाओं में परिक्षा चल रही है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को पढाई में परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। उक्त बात प्रेस नोट के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यवाहक कलावती भूरिया ने कही है। सुश्री कलावती भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक ग्रामों की लाईट काट दी गई है और जहां लाईट नहीं काटी गई है वहां बिजली कटोती से ग्रामीणजन त्रस्त है।  वर्तमान में हाईस्कूल एवं हाईसेकेण्डरी तथा अन्य कक्षाओं की परिक्षा का दौर चल रहा है ऐसे में जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत कटौती की जा रही है जो कि उचित नहीं है।ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक छात्रावास एवं घरों में निवास कर रहे छात्रों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। वही बिजली कटोती से किसान परेशान है जहां वर्तमान में गेहूं आदी की फसल कट कर विघुत थे्रसर से निकाली जानी है वही ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत कटौती हो रही है। जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों द्वारा भी इस बात का विरोध किया जा रहा है जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया तथा जिला पंचायत सदस्यगण श्री रूपसिंह, अकमालसिंह, रमिला कैलाश, शान्ता तेरसिंह, कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट गौरव सक्सेना आदी ने भी विघुत कटौती एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामों के विघुत काटने का विरोध किया है।


भगोरिया अंचल का आनन्दम उत्सव-षांतिलाल बिलवाल
  • मोदखांखरा में रही भगोरिया की धुम, विधायक ने ढांेल बजाते हुए गैर मे की षिरकत

jhabua news
झाबुआ । भगोरिया पर्व दिन ब दिन परवान चढता जारहा है । शुक्रवार को गेहलर के निकट गा्रम मोद खांकरा में अंचल के परंपरागत भगोरिया पर्व का आगाज हुआ । हजारों की संख्या में गा्रमीणो ने ढोल मांदल की थाप पर परपंरागत नृत्य करके पर्व की खुशी को दुगुना कर दिया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल विशेष रूप  से भगोरिया पर्व में सहभागी हुए और गा्रमीणों से मिल कर उन्हे भगोरिया पर्व एवं होलिका पर्व की बधाईया दी । विधायक ने इस अवसर पर गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रदेश में आनन्दम योजना की शुरूवात ही इसलिये की है कि सभी लोग खुशहाली का जीवन व्यतित करें और हर त्यौहार एवं उत्सव में आनंद की अनुभूति महसूस करें । भगोरिया पर्व भी हमारे अंचल का आनन्दम उत्सव है । विधायक श्री बिलवाल ने इस अवसर पर गा्रमीणों के साथ परम्परागत भगौरिया गैंर मे ढोल बजा कर गैर का नेतृत्व किया । इस अवसर पर गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, उपाध्यक्ष विकास वसुनिया, विधायक प्रतिनिधि मेजिया कटारा, मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, शरमा भूरिया, जामसिंह सरपंव, बलवन मेडा, दुल्लु गणावा सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भी भगौरिया गैर में शिरकत की ।

समाज सुधारिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर किया स्मरण

jhabua news
झाबुआ। समाज सुधारिका एवं भारत के प्रथम कन्या विद्यालय की प्रथम महिला षिक्षिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की 120 वी पुण्य तिथि षुक्रवार को मेवाडा माली समाजजनों द्वारा स्थानीय श्री वाडी हनुमान मंदिर पर मनाई। इस अवसर पर समाजजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुश्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर समाजजनों ने स्थानीय बाल मंदिर पर बच्चों को फल वितरित किये। श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर समाज के वरिश्ठजन महेन्द्र गेहलोद, विजय चैहान आदि ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने अपने जीवन को एक मिषन की तरह से जिया जिसका उददेष्य मुख्य उददेष्य विधवा विवाह करवाना, छुआछुत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और महिलाओं को षिक्षित बनाना था। 10 मार्च 1897 को उनका निधन हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मदनलाल अंडेरिया, चंदुलाल गेहलोद, निर्मलाजी सैनी, युवा माली समाज अध्यक्ष दीपक गेहलोद, नित्यप्रकाष चैहान, जितेन्द्र परखुन, मनोज परखुन, राजू माली, संजय गेहलोद, निलेष परखुन आदि उपस्थित थे।

साक्षर भारत के लिए परीक्षा 19 मार्च को

झाबुआ । झाबुआ जिले में साक्षर भारत अभियान के तहत 19 मार्च 2017 को शिक्षार्थियो की साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में लगभग 400 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा होगी प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर मा. वि. परीक्षा केन्द्र है। जो पंचायत है उनके दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा में जन अभियान परिषद, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद द्वारा भी पूरा-पूरा सहयोग दिया जा रहा है। जन अभियान परिषद के बीएसडब्ल्यू के सभी छात्रो द्वारा साक्षर किये जा रहे प्रौढ. परीक्षा में सम्मिलित होगे।

सीपीसीटी की तैयारी के लिए प्रशिक्षण ई.दक्ष केन्द्र पर होगा

झाबुआ । मैप आई टी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी के लिए इच्छुक अभ्यार्थियो की परीक्षा की तैयारी कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यकम कार्यालयीन समय के अतिरिक्त अन्य समय में जिला झाबुआ में स्थापित ई-दक्ष केद्र उत्कृष्ट विद्यालय के सामने प्रारंभ किया जाना है। प्रदेश शासन द्वारा कुछ पदो पर नियुक्ति हेतु कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा प्रमाण पत्र अनिवार्य अर्हता निर्धारित की गई सीपीसीटी की तैयारी करने हेतु अभ्यर्थियो को ई-दक्ष केन्द्र द्वारा 30 घण्टे का सशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क 1000/- रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी निर्धारित किया गया है। इस हेतु जिले के इच्छुक अभ्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन हेतु प्रशिक्षण शुल्क 1000/ रूपये प्रति प्रशिक्षार्थी लेखापाल, जिला ई-गवर्नेस सोसायटी झाबुआ, को जमा करके पावती प्राप्त कर सकते है। एक बैच में अधिकतम प्रशिक्षणाथिर्यो की संख्या 30 रहेगी। उक्त प्रशिक्षण में कम्प्यूटर सिस्टम, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, आईटी स्किल, हिन्दी तथा अंग्रेजी की बोर्ड के बारें में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए मेल आईडी तबइबरीइ/उंचपजण्हवअण्पद या श्री आशीष सूर्यवंशी, वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र जिला झाबुआ से मोबाइल नंबर 7737641843 से प्राप्त कर सकते है। उक्त सूचना झाबुआ जिले की वेबसाइट ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है।

झाबुआ जिले के कालीदेवी में सांस्कृतिक पर्व भगौरिया का रंग जमा, कालीदेवी के भगौरिया में उमडा जनसैलाब

झाबुआ । सात दिनों तक मनाया जाने वाला सांस्कृतिक पर्व भगौरिया अब अपने पूरे चरम पर है। आज कालीदेवी के भगौरिया हाट में उमंग व उत्साह चरम पर दिखाया दिया। नये-नये परिधानों व परंपरागत गहने, चश्मा धारण किये हुए युवक-युवतियों ने भगोरिया में ख्ूाब आनंद लिया। जादूगर भारत के सम्राट का जादू देखा, सर्कस का आनंद लिया और झूलो पर झूलने के साथ ही पान कुल्फी, बर्फ के गोले, आईसक्रीम एवं शर्बत का जायका लिया। तो बच्चों के लिए भी हाट में मंनोरंजन के साधनों की भी कमी नहीं थी। बच्चों ने मिकी माउस, चकरी, घोडागाडी का आनंद लिया। आज जिले के भगोर, मांडली, बैकल्दा में भी भगौरिया उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया।

रंग-बिरंगे चश्मों में खिंचाये फोटो
मेला स्थल पर अस्थाई फोटो स्टूडियों की भी भरमार थी। नये नये वस्त्र धारण किये मेले में आये युवक-युवतियों ने फोटो स्टूडियों पर परंपरागत गहनों के साथ रंग बिरंगे चश्में पहन कर फोटो भी खिंचवाये। भगोरिया मेले में आये लोगो ने अपने रिश्तेदारो को झूले पर झूलाया, पान, मिठाई कुल्फी, भजिये आईस्क्रीम खिलाकर सत्कार किया एवं अभिवादन कर उत्सव की बधाई दी। भगौरिया उत्सव में उत्सव का आनंद लेने आये ग्रामीणो को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, बाल विवाह रोकने, दहेज दापा रोकने, कन्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं भगौरिया उत्सव स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ से संबधित प्रचार सामाग्री भी मंेले में आये ग्रामीणो को वितरित की गई। भगोरिया मेले में झूले, चकरी, एवं कुल्फी के ठेले आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र थे। इन स्थानों पर सुबह से ही भीड थी हर कोई झुलने के लिए लाईन में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। झुले में झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। बच्चों सहित युवक-युवतियांे ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आंनद लिया ढोल-मांदल के साथ थिरकते हुए युवक-युवतियों ने ढोल पर नाच कर कुर्राटी के साथ भगौरिया उत्सव का आनंद लिया। 10 मार्च को जिले में मेघनगर, बामनिया, रानापुर, झकनावदा में भगौरिया उत्सव मनाया जायेगा।

वाहन दुर्घटना मे दो की मोत
  
झाबुआ ।  आरोपी मो.सा.क्रं.एमपी-45 एमएच-7748 का चालक ने रामचंन्द्र पिता लुगजी डामोर उम्र 45 वर्ष नि. लाड़पुरा को मो.सा. से टक्कर मार दी थी जिसे मौके पर ही मृत्यू हो गई थी। आरोपी अज्ञात मों.सा. का चालक ने मडिया पिता बबरिया बारिया उम्र 75 वर्ष नि. हत्यादेहली को ,तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व टक्कर मार दी, जिससे गंभीर चोंट आने से मृृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 92,93/17 धारा304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डुबने से मोत

झाबुआ ।  अनिल पिता केकडिया मखोडिया उम्र 19 वर्ष नि. टिकडी जोगी की कुऐ में गिरने से  मृत्यु होने  पर थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 09/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

अवैध शराब के तीन अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी मुकेश पिता रामा मेडा नि.मोहनकोट के अवैध कब्जे से 1000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया, आरोपी अंकित पिता देवीसिंह उईके नि. मेघनगर के अवैध कब्जे से 3460/-रू. की शराब जप्त कर गिर. किया गया व आरोपी विजेश पिता रतन वसुनिया नि. मेघनगर के अवैध कब्जे से 3320/-रू. की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया,मेघनगर में अपराध क्रं. 89,72,73/17 धारा 34-ए आब. अधि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उत्तर प्रदेश : अब नहीं रुकेगा मोदी का ‘अश्वमेघ विजय‘

$
0
0
2007 में सत्ता वापसी के लिए मायावती ने सोशल इंजीनियरिंग का दांव खेला था। इसमें दलित-मुस्लिम-ब्राह्मण गठजोड़ में अतिपिछड़ों के तड़के ने मायावती को चैथी बार न केवल मुख्यमंत्री बनाया बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने का मौका भी दिया। इस बार चुनावी मैदान में उतरने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी उसी फार्मूले पर काम किया। परिणाम यह हुआ कि सवर्ण मतों के अलावा मौर्या, पटेल समेत गैर यादव ओबीसी मतदाताओं को वह ये संदेश देने में सफल रहे कि अगर बीजेपी यूपी में जीतती है तो उन्हें भी सत्ता में बड़े पैमाने पर भागीदारी मिलेगी। साथ ही बीजेपी इस छवि को तोड़ने में भी सफल रही कि वो सवर्णों या बनियों के प्रभुत्व वाली पार्टी है। जबकि कांग्रेस से गठबंधन सपा को वहां पहुंचा दिया जहां से मुलायम ने कांग्रेस को कोस-कोस कर यहां तक पहुंचे थे 





amit-shah-social-engineering
बेशक, फकीरी अंदाज में देश की सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये अंदाज शायद वह सबसे बड़ी ताकत है जिसने पूरे देश में ‘नमो‘ नाम का जादू ठीक उसी तरह बरकरार रखा जैसा 2014 में लोकसभा चुनाव में देखा था। उस वक्त ‘नमो मैजिक‘ ने देश की सत्ता में 30 साल बाद प्रचंड बहुतम वाली सरकार बनाई। आज उन चुनावी राज्यों में भी दिख रहा है। इस यकीन और अपने जादू के दम पर यूपी में लोकसभा में बीजेपी के लिए 71 सांसद लाने वाले मोदी का जादू विधानसभा चुनाव 2017 में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष क्योंकि यूपी चुनाव में हर दल का अपना चेहरा था-महारथी था, लेकिन बीजेपी के इकलौते महारथी थे सिर्फ और सिर्फ मोदी। मोदी मैजिक का आलम यह रहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन हवा में उड़ गया तो मायावती का सूपड़ा साफ हो गया। ये लड़ाई मोदी बनाम पूरा विपक्ष था। मतलब साफ है यूपी की जंग में पीएम मोदी ने अकेले सभी विपक्षियों को ढेर कर दिया। जबकि पारिवारिक कलह की खींझ में कांग्रेस से हाथ मिलाना अखिलेश के लिए घातक साबित हुआ है। तो मायावती की सोशल इंजीनियरिंग की तर्ज पर मोदी अमित शाह की जोड़ी ने मात दे दी है। क्योंकि 2007 जैसी स्थिति मायावती नहीं बना पा रही है। सत्ता में रहने के बावजूद अखिलेश गठबंधन को मोदी ने चारोखाने चित्त कर दिया। ये मोदी मैजिक का कमाल है जिसने 403 सीटों पर बीजेपी का कायाकल्प कर दिया है। कहीं जीत मिली तो कहीं वोट प्रतिशत बढ़ा। खास यह है यूपी में मोदी ने बीजेपी की अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी जीत का एलान कर दिया है। 1991 से अब तक बीजेपी को इतनी सीट नहीं मिली थी।

हिन्दुस्तान के नक्शे पर तेजी से बढ़ती जा रही बीजेपी के स्वर्णिम काल का यह सेहरा किसी के सिर बधता है तो उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ मोदी को ही जाता है। इसका सबूत है चुनाव दर चुनाव बढ़ता बीजेपी का ग्राफ। पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ मोदी ने कमल को खिला दिया है। लोकतंत्र और सियासत में ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि सत्ता के शुरु हो जाती है एंटीकंबेंसी लहर, लेकिन मोदी मैजिक ने सियासत के इस व्याकरण को भी ध्वस्त कर दिया है। और सिर्फ व्याकरण ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े दिग्गजों के अनुमान को भी पलट दिया है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए दिल्ली और बिहार को छोड़ सब जगह मोदी का ही डंका बजा हैं। यह कमाल नही ंतो और क्या है दलित मुस्लिम गठजोड़ के तहत बनी मायावती के सोशल इंजीनियरिंग पर सवार होने के बजाय एसपी-कांग्रेस गठबंधन में 70 फीसदी से अधिक मुस्लिमों ने वोटिंग की हैं। इसके बावजूद सपा को कांग्रेस गठबंधन का लाभ नहीं मिल सका। क्योंकि कांग्रेस से गठबंधन किए बिना भी मुस्लिमों के इतने ही वोट सपा को मिलते रहे हैं। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजभर, पटेल, मौर्या, बिन्द समेत अन्य गैर यादव पिछड़ी जातियों के संग अमित शाह का गठबंधन बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो गया। इससे बीजेपी ने सवर्णों और गैर यादव ओबीसी का जो इंद्रधनुषी गठजोड़ तैयार किया वो यूपी में बड़ी जीत का आधार बन गया। माना जा रहा है इस सोशल इंजीनियरिंग के बूते बीजेपी 57 फीसदी कुर्मी वोट, 63 फीसदी लोध वोट और बाकी गैर यादव ओबीसी वोटों में से 60 फीसदी मत हासिल करने में सफल रही। जबकि इनमें से अधिकतर जातियों ने पिछले चुनावों में बड़ी संख्या में सपा का समर्थन किया था। यही वजह थी कि सपा 2012 में अपने बूते बहुमत हासिल किया था। कहा जा सकता है लगातार दो चुनावों में सत्ता से बाहर रहने से मायावती को अपने वोट बैंक को साथ जोड़े रखना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। 

जातिगत आधार पर भी बीजेपी को बनिया वोट का 64 फीसदी, कायस्थ वोटों का 55 फीसदी, ब्राह्मण वोटों का 62 फीसदी और ठाकुर वोटों का भी 62 फीसदी वोट बीजेपी के पक्ष में गया है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो नोटबंदी का बम फूटने से पहले भी इन समुदायों का इतना ही समर्थन बीजेपी को मिल रहा था। मतलब साफ है नोटबंदी का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ा। जनता ने यूपी में सपा के गुंडागर्दी झेलने से बढ़िया बीजेपी को बेहतर समझा। बीजेपी की ये शानदार जीत मोदी के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में भी धार देती नजर आएगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में अब महज दो साल का वक्त है। उससे पहले इस जनादेश का अर्थ यह होगा कि न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि उनकी ओर से उठाए गए नोटबंदी जैसे कठोर आर्थिक कदमों को भी जनता का पूरा समर्थन है। गठबंधन राजनीति, जातिगत समीकरण जैसे विषयों के साथ-साथ भाजपा, कांग्रेस और सपा की अंदरूनी राजनीति भी प्रभावित हो सकती है। 

उधर, वर्ष 2007 में सवर्ण समाज को ज्यादा प्रतिनिधित्व देकर सत्ता में आने वाली बसपा अपने नए वोटबैंक भी संतुष्ट न कर सकी। वर्ष 2007 में बसपा के 41 ब्राह्मण उम्मीदवार विजयी हुए थे, लेकिन पांच वर्षीय शासनकाल में सवर्णो में जनाधार बढ़ाने का काम न हो सका। बसपा की सवर्ण समाज को जोड़ने की रणनीति चंद परिवारों तक ही सिमट कर रह गयी। सवर्णो में नाराजगी का लाभ 2012 में सपा को मिला। सपा के टिकट पर 21 ब्राह्मणों ने विधानसभा की देहरी लांघी और सपा की बहुमत की सरकार बनाने मे मदद की, जबकि बसपा के सिर्फ 10 ब्राह्मण उम्मीदवार जीत हासिल कर सके। वर्ष 2012 में बसपा लगभग पांच प्रतिशत वोट कम यानी 25.91 पाकर बसपा सरकार से बाहर हो गयी। हालांकि वर्ष 2012 में बसपा अध्यक्ष ने इस फामरूले को त्याग दिया था। बसपा ने वर्ष 2012 में सोशल इजीनियरिंग में फेरबदल किया। सवर्ण उम्मीदवारों की कटौती करते हुए मुसलमानों को तरजीह दी। बसपा ने 113 पिछड़े-अतिपिछड़े, 85 मुस्लिम, 88 दलित व 117 सवर्ण प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। सवर्णो में 74 ब्राह्मण, 33 क्षत्रिय और 10 अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया परन्तु बसपा को करारा झटका लगा था। इस बार बसपा ने फिर से मुस्लिमों पर भरोसा जताया है। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का विलय करने के अलावा बसपा ने सौ मुस्लिमों को टिकट दिया। लेकिन परिणाम आया तो चैंकाने वाला था। गत 14 अैल 1984 को स्थापना के बाद बसपा को देश में अपने दम पर सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने में मायावती कामयाब हुई। 

बसपा के वोटबैंक में भी भारी इजाफा हुआ था। अपने पहले चुनाव में 9.41 फीसद मत पाने वाली बसपा को 2007 में 30.43 तिशत वोट मिले थे और 206 सीटों पर विजयश्री हासिल हुई। तब चढ़ गुंडों की छाती पर, मोहर लगा दो हाथी- जैसे नारों के सहारे सत्ता में पहुंची थी। इस चुनावी रणनीति (सोशल इंजीनियरिंग) में व्यापक बदलाव किए थे। तिलक तराजू और तलवार.. जैसे नारों को बदलकर हाथी नहीं गणोश है.. जैसे स्लोगनों से सवर्ण जातियों में भरोसा जमाने की कोशिश की थी और अपने सियासी गुरु स्व. कांशीराम की रणनीति को भी बदल दिया था। ब्राह्मणों को गालियां देने की बजाय सिराहने पर बैठाने के योग को कामयाबी मिली। बहरहाल, इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका अखिलेश को लगा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि गठबंधन से सियासी जमीन मजबूत होने के बजाय स्थिति बद्तर हुई है। ऐसे में अखिलेश के सामने पूर्वांचल में पार्टी की साख बचाने की बड़ी चुनौती है तो है ही पार्टी और परिवार में चल रहा विवाद और बढ़ेगा। जबकि यूपी में कांग्रेस की खोई राजनीतिक जमीन तलाश रहे राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगेंगे। खास बात यह है कि हार-जीत के इस जंग में भाजपा को मोदी के विकास कार्यो एवं लोकप्रियता के बूते पूर्वांचल की अधिकांश सीटे झोली में आ गयी। बता दें, मोदी सरकार ने पूर्वाचल की अहमियत को समझते हुए कई बड़ी परियोजनाएं दी हैं। बलिया से उज्ज्वला योजना का आगाज कर मोदी ने पूर्वाचल में चुनावी बिगुल फूंका था। पिछड़े वोट बैंक को साधने के लिए पिछड़ों व अति पिछड़ों की राजनीति करने वाले क्षेत्रीय दलों व प्रभावशाली नेताओं को गले लगाया। इस हार के बाद बसपा के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं। 





(सुरेश गांधी)

गायकी के चर्म पर इंडियन आइडल 9

$
0
0
indian-idol-9
सोनी एन्टनरटेनमेंट टेलीविजन रियाल्टी शो इंडियन आइडल 9 की लोकप्रियता और प्रतिभागियों के देश भर में विभिन्न क्षेत्रों के ढेरों प्रशंसक हैं।यह शो अब एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गया है। इसके प्रतिभागियों की नजर अब बस खिताब जीतने को लेकर और उनके बीच मुकाबला कड़ा है। सभी प्रतिभागी सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन कर रहे हैं और अब उनकी गायिकी एक नये स्तर पर पहुंच गई है। खुदा बख्श अपने शांत एवं शर्मीले स्वभाव के लिये मशहूर हैं और उनकी आवाज बहुत बुलंद हैं, जो मंच पर उनके व्यशक्तित्व को पूरी तरह से बदल कर रख देती है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा उनकी गायिकी के इस अंदाज की प्रशंसक हैं। वह शो के बाद हर बार फराह खान को कॉल कर उनकी गायिकी की तारीफ करती हैं। खुदा बख्श ने खुद को एक छोटे से शहर के 21 वर्षीय लड़के से एक आत्मनविश्वास से भरपूर स्टाकइलिश जेंटलमैन के रूप में बदल लिया है। इस शो में अब तक एथनिक कपड़ों में नजर आने वाले खुदा बख्श पहली बार एक स्टाइलिश कंटेम्पहरी सूट में दिखाई दिये। उनके लुक से सभी लोग और खासतौर से फराह काफी प्रभावित हुईं। सभी जजेज ने उनके नये लुक की तारीफ की, और उम्मीद है कि वे अपनी प्रभावशाली गायिकी से दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।

माल्या ने कहा, वह मामले के निपटान के लिये बैंकों से बातचीत को तैयार

$
0
0
vijay-malya-redy-for-bank-settlement
नयी दिल्ली, 10 मार्च, शराब व्यवसायी विजय माल्या ने सरकार पर आज आरोप लगाया कि वह ‘निष्पक्ष’ सुनवाई के बिना ही उन्हंे दोषी करार दे रही है। उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है जबकि बैंकों का कर्ज न चुकाने के उनके मामले में उच्चतम न्यायालय कोड़ा फटकार रहा है। उच्चतम न्यायालय ने माल्या से उनकी संपत्तियों और 4 करोड़ डालर की एक धन राशि अपने बच्चे को हस्तांतरित करने के बारे में सवाल पूछे थे। माल्या ने ट्विटर के जरिये अपनी बात कही है। माल्या ने 9,000 करोड़ रपये के रिण की चूक के मामले में एक मुश्त निपटान शुल्क देने के लिए बैंकों के साथ बातचीत की पेशकश की है। माल्या ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘मैंने अदालत के हर आदेश का बिना नागा विनम्रतापूर्वक पालन किया है और अब ऐसा लगता है कि सरकार बिना निष्पक्ष सुनवाई के मुझे दोषी ठहराने पर तुली है।’’ न्यायालय ने दो बैंकों की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। इन याचिकाओं में उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई किए जाने तथा विदेशी कंपनी डियाजियो से प्राप्त 4 करोड़ डालर जमा करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। उन्होंने लिखा है, ‘‘उच्चतम न्यायालय में महान्यायवादी द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप मेरे खिलाफ सरकार के रूख का सबूत हैं।’’ बैंकों की तरफ से पेश महान्यायवादी मुकुल रोहतगी और वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कल दलील देते हुए कहा कि यदि माल्या न्यायालय के समक्ष 4 करोड़ डालर जमा नहीं करते हैं, उनकी बातों को नहीं सुना जाना चाहिए। साथ ही उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना क्योंकि अवमानना नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है।


चीन ने युआन अवमूल्यन, विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की चिंताओं को खारिज किया

$
0
0
china-reject-money-valuy-downfall
बीजिंग, 10 मार्च, चीन ने आज कहा कि उसकी मुद्रा युआन इस साल स्वत: ही स्थिर हो जाएगी। इसके साथ ही चीन ने लोगों से कहा है कि वे उसके विदेशी मुद्रा भंडार में भारी कमी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हों। चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उस पर विदेशी विनिमय दर में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर चोउ शिआओचुआन ने कहा कि घरेलू व बाह्य बाजारों में अनिश्चितता के कारण विदेशी मुद्रा बाजार में अनिश्चितता देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह उतार चढाव सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल की दूसरी छमाही में युआन में उतार चढाव की वजह बाह्य निवेश व विदेशी मुद्रा खर्च रही। यह खर्च पिछले कई साल की तुलना में अधिक रहा। चोउ ने कहा कि इसके अलावा कुछ दोष राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अमेरिकी डालर के मूल्य में बढोतरी को भी दिया जा सकता है।

टाटा मोटर्स का फाक्सवैगन, स्कोडा के साथ समझौता, उत्पाद 2019 में आने की संभावना

$
0
0
tata-motors-tie-up-with-skoda-volkswagen
नयी दिल्ली, 10 मार्च, टाटा मोटर्स ने उत्पादों के संयुक्त विकास के लिये फाक्सवैगन समूह और स्कोडा के साथ दीर्घकालीन भागीदारी समझौता किया है। संयुक्त उद्यम के तहत पहला उत्पाद 2019 में आने की संभावना है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि सहमति पत्र पर टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी :सीईओ: और प्रबंध निदेशक गुएंटर बुट्सचेक, फाक्सवैगन एजी के सीईओ मैथिऑस मुलर तथा स्कोडा आटो के सीईओ बर्हार्ड मेयर ने हस्ताक्षर किये। रणनीतिक गठजोड़ के आधार पर टाटा मोटर्स की 2019 में उत्पाद पेश करने की योजना है। सहमति पत्र पर दस्तखत के तहत वाहनों के विकास के मामले में स्कोडा आटो फाक्सवैगन की तरफ से अगुवा की भूमिका निभाएगा।

कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कायम

$
0
0
kohli-third-rank-in-one-day
दुबई, 10 मार्च, कप्तान विराट कोहली आज जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं और भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ नंबर पर हैं। रोहित शर्मा :12वें: और महेंद्र सिंह धोनी :13वें: भी कोहली की तरह ही अपने पिछले स्थान पर बने हुए हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हालांकि एक पायदान खिसककर 15वें नंबर पर आ गये हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में अक्षर पटेल 11वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय  हैं। आईसीसी बयान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान फिर से वापस हासिल कर लिया है, वह हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी थे जिसमें टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। डिविलियर्स ने सीरीज में 262 रन बनाये थे, जिसमें वेलिंगटन में तीसरे वनडे में 85 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल हैं। इस प्रदर्शन से उन्हें आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को शीर्ष से हटाने में मदद मिली, जिससे उन्होंने दो महीने के अंदर अपना शीर्ष स्थान फिर से कब्जा लिया है जो उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को गंवा दिया था। 

बीसीसीआई ने स्मिथ और हैंड्सकाम्ब के खिलाफ शिकायत वापस ली

$
0
0
bcci-back-to-smith-handscomb
नयी दिल्ली, 9 मार्च, बीसीसीआई ने विवादास्पद डिसिजन रिव्यू सिस्टम :डीआरएस: के मुद्दे पर स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकाम्ब के खिलाफ शिकायत वापस लेने का आज निर्णय किया। इस मुद्दे पर दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच वाक युद्ध शुरू हो गए थे। बीसीसीआई ने आज खेल भावना का उल्लंघन करने के लिए स्मिथ और हैंड्सकांब के खिलाफ लेवल टू चार्ज के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। बहरहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने आज अपने भारतीय समकक्ष राहुल जौहरी से मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में मुद्दे के समाधान के लिए मुलाकात की। यह निर्णय किया गया कि दोनों कप्तान रांची में बैठक कर मामले को सुलझाएंगे।

आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क पैर में फ्रैक्चर के कारण भारतीय दौरे से बाहर

$
0
0
starc-out-of-tour-for-injury
रांची, 10 मार्च, आस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आज दांये पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये जो मेहमान टीम के लिये करारा झटका है। स्टार्क शुरूआती दो टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी रहे थे, उन्होंने पुणे में टर्निंग पिच पर महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाने के अलावा पांच विकेट झटके थे। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा, ‘‘मिशेल को बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दौरान दांये पैर में कुछ दर्द महसूस हुआ जो दुर्भाग्य से टेस्ट के बाद कुछ दिन के बाद भी खत्म नहीं हुआ जिसकी हमने उम्मीद की थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने बेंगलुरू में आज सुबह उसके पैर का स्कैन कराने का फैसला किया और दुर्भाग्य से इसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर का खुलासा हुआ। ’’ बीकले ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि मिशेल भारत के बचे हुए दौरे में उपलब्ध नहीं हो पायेगा और अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिये आस्ट्रेलिया में अपने घर चला जायेगा। ’’ चोटिल खिलाड़ियों की सूची में अब स्टार्क का नाम भी जुड़ गया क्योंकि आल राउंडर मिशेल मार्श भी कंधे की चोट क कारण इस सीरीज से बाहर थे। स्टार्क की जगह टीम के किस खिलाड़ी को शामिल किया जायेगा, इसकी घोषणा नहीं की गयी है लेकिन जैक्सन बर्ड टीम में रिजर्व तेज गंेदबाज हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय चयन पैनल उनकी जगह शामिल किये जाने वाले खिलाड़ी की घोषणा करेगा। ’’ दूसरे मैच में भारत के जीत दर्ज करने के बाद चार मैचांे की सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है। तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची में शुरू होगा।

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने की मांग की

$
0
0
us-parliament-demand-pak-terror-nation
वाशिंगटन, 10 मार्च, अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को पुन: परिभाषित करने की मांग करते हुए कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया है जिसमें अमेरिकी सरकार से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग की गई है। सदन की आतंकवाद संबंधी उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने निचले सदन में कल पाकिस्तान स्टेट स्पांसर ऑफ टेरेरिज्म एक्ट :एचआर 1449:पेश किया।विधेयक पेश करते हुए पो ने कहा, ‘‘पाकस्तिान न सिर्फ एक गैरभरोसेमंद सहयोगी है बल्कि इस्लामाबाद ने वष्रों तक अमेरिका के कट्टर शत्रु की सहायता भी की।’’ उन्होंने कहा,‘‘ ओसामा बिन लादेन को आश्रय देने से ले कर हक्कानी नेटवर्क के साथ उसके नजदीकी रिश्तों तक, इस बात के पर्याप्त से भी अधिक प्रमाण हैं कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान किसके साथ है।’’ सांसद ने कहा,‘‘ यही वक्त है जब हमें पाकिस्तान को उसकी धोखाधड़ी के लिए सहायता देना बंद करना चाहिए और उसे वह नाम देना चाहिए जो वह है :आतंकवाद का प्रायोजक देश:’’

भारत के साथ गहरे संबंध चाहता है ट्रंप प्रशासन

$
0
0

trump-wants-strong-relation-with-india
वाशिंगटन, 10 मार्च, व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ गहरे संबंधों का निर्माण करना चाहता है। साथ ही व्हाइट हाउस ने यह आत्मविश्वास जाहिर किया कि दोनों देश संबंधों का विकास करना जारी रखेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसी कि हमने अभियान और सत्ता हस्तांतरण के दौरान बात की थी, मेरा मानना है कि हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ और अमेरिका-भारत व्यापार मामले में एक गहरा संबंध स्थापित कर रहे हैं।’’ स्पाइसर ने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि हम हमारी जिस विदेश नीति पर आगे बढ़े हैं, उस पर बढ़ना जारी रखेंगे। ट्रंप ने भारत और अमेरिका के सबंधों के बारे में बहुत स्पष्ट तरीके से और कई बार बात की है और इसके विकास की उम्मीद जताई है।’’ स्पाइसर ने कंसास में कथित घृणा अपराध में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या और एक अन्य के घायल होने की घटना की निंदा की। स्पाइसर ने अमेरिकियों से उन सिद्धांतों के लिए खड़े होने का आग्रह किया जो उन्हें एकजुट करता है।


पाक सेना प्रमुख को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और अधिक दृढ़ संकल्प होने की जरूरत है

$
0
0
pakistan-need-more-strong-to-fight-with-terror
वाशिंगटन, 10 मार्च, अमेरिकी सेना के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख ने इस बात के संकेत दिये हैं कि वह तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘‘और अधिक दृढ़ संकल्प’ होने की जरूरत है। अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जिनके खिलाफ कार्रवाई करने में उनके पूर्ववर्ती उत्सुकता नहीं दिखाते थे। जनरल वोटेल ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हाल ही में अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेना के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन का समर्थन किया था। उन्होंने इस कार्य को ‘‘सही दिशा में उठाया गया एक कदम’’ बताया। जनरल वोटेल ने कहा, ‘‘लेकिन जरूरत इस बात की है कि वह और अधिक दृढ़ संकल्प हों और उस विशेष क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखें।’’

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति को शीर्ष अदालत ने किया बख्रास्त

$
0
0
south-kore-president-discharge
सोल, 10 मार्च, दक्षिण कोरिया की शीर्ष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के खिलाफ संसद में महाभियोग को बरकरार रखते हुए आज उन्हें बख्रास्त कर दिया । सर्वसम्मति से लिये इस निर्णय ने महीनों से चली आ रही राजनीतिक उठापटक पर विराम लगा दिया । इस दौरान लाखों लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे । वहीं इसने नये राष्ट्रपति चुनाव के लिये भी रास्ता साफ कर दिया जो अगले 60 दिनों के भीतर होना है। इसके साथ ही देश की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे महाभियोग द्वारा हटायी जाने वाली पहली नेता भी बन गईं। वह अब ब्लू हाउस छोड़ने को बाध्य हैं और मुकदमे से मिलने वाली कार्यकारी छूट भी उन्होंने खो दी है। संवैधानिक अदालत के मुख्य न्यायाधीश ली जुंग-मी ने कहा कि पार्क के कृत्य ने ‘‘लोकतंत्र और कानून के शासन की भावना को गंभीर रूप से कमजोर किया है। राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे को बख्रास्त किया जाता है। ’’ समर्थकों और विरोधियों के प्रतिद्वंद्वी समूहों ने भी सुनवाई देखी क्योंकि इसे टेलीविजन पर सजीव प्रसारित किया गया था। पार्क को अपने मित्र चोइ सून-सिल को विदेश मंत्रालय में हस्तक्षेप करने की अनुमति देने और सार्वजनिक कर्मी के तौर पर कानून का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। 

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश कर्णन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

$
0
0
arrest-warrant-against-justice-karnan
नयी दिल्ली, कोलकाता, 10 मार्च, च्चतम न्यायालय ने आज अवमानना के एक मामले में पेश नहीं होने पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सीएस कर्णन के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। यह आदेश भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में अभूतपूर्व है। न्यायमूर्ति कर्णन ने 31 मार्च को उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए वारंट जारी करने पर शीर्ष अदालत पर पलटवार किया और इसे ‘‘असंवैधानिक’’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हंे दलित होने पर निशाना बनाया जा रहा है। इस प्रकार न्यायमूर्ति कर्णन भारतीय न्यायिक इतिहास में उच्च न्यायालय के ऐसे पहले कार्यरत न्यायाधीश बन गये हैं जिनके खिलाफ अवमानना के मामले में शीर्ष अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। प्रधान न्यायाधीश जी एस खेहर की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की पीठ ने अवमानना नोटिस भेजे जाने के बावजूद न्यायालय में कर्णन के पेश नहीं होने का गंभीरता से संज्ञान लिया और पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक को निर्देश दिया कि न्यायाधीश पर वारंट की तामील करायें ताकि 31 मार्च को सुबह साढे दस बजे उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो। शीर्ष अदालत ने कहा कि ‘अच्छा होगा ’ अगर पुलिस महानिदेशक न्यायमूर्ति कर्णन को जमानती वारंट सौंपे । शीर्ष न्यायालय की इस पीठ में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति पी सी घोष और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ शामिल थे। पीठ ने कहा कि इस याचिका के नोटिस विधिवत जारी किये गये हैं। इसके बावजूद जहां न्यायमूर्ति सीएस कर्णन की व्यक्तिगत उपस्थिति शीर्ष अदालत में अनिवार्य थी, वह न तो व्यक्तिगत रूप से ना ही अपने वकील के जरिये पेश हुए। पीठ ने कहा कि इसे देखते हुए, जमानती वारंट जारी करके न्यायमूर्ति सीएस कर्णन की उपस्थिति सुनिश्चित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। इसके अनुसार आदेश दिया जाता है। गिरफ्तार करने वाले अधिकारी की संतुष्टि पर निजी मुचलके के रूप में 10 हजार रूपये का जमानती वारंट यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि न्यायमूर्ति कर्णन इस न्यायालय में 31 मार्च को सुबह साढे दस बजे उपस्थित हों।

115 रेलवे स्टेशनों पर 50 लाख लोगों को मुहैया करायी गयी निशुल्क वाईफाई : प्रभु

$
0
0
115-staition-wi-fi-enable-prabhu
नयी दिल्ली, 10 मार्च , रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज बताया कि देश के 115 रेलवे स्टेशनों पर 50 लाख यात्रियों को निशुल्क वाईफाई सेवा मुहैया करायी गयी है तथा रेलवे की इस तरह की सुविधा को बाद में चलती ट्रेनों में भी मुहैया कराने की योजना है। प्रभु ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों के उत्तर में बताया कि रेलवे की सहायक कंपनी रेलटेल को 400 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा लागू कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके लिए सरकार ने कोई धन आवंटित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में 115 स्टेशनों पर मुहैया करायी जा रही वाईफाई सेवा के तहत करीब 50 लाख लोग इस सेवा का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले बैच में कुल 400 स्टेशनों को कवर किया जाएगा। प्रभु ने कहा कि वाईफाई एक सार्वजनिक सेवा है और उसे केवल रेलवे यात्रियों को मुहैया नहीं कराया जाता बल्कि सटेशन पर आने वाले सभी लोग इसका लाभ लेते हैं जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चलती ट्रेनों में वाईफाई सेवा मुहैया कराने के मामले में कुछ ट्रेनों में पहले से ही यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम इसे अधिकतर ट्रेनों में देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि भारत रेलवे का प्रयास 10 साल की अवधि में कुशल उर्जा प्रबंधन के जरिए 41,000 करोड़ रूपए बचाने का है।

बसपा के साथ साझेदारी का समर्थन कर अखिलेश ने स्वीकारी हार : रिजिजू

$
0
0
akhilesh-accept-defeat-taking-about-bsp-alliances-rijiju
गाजियाबाद, 10 मार्च, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव परिणामों के बाद त्रिशंकु विधानसभा के हालात बनने की स्थिति में उनके द्वारा बसपा के साथ साझेदारी करने का संकेत देना, गणना से पहले ही ‘‘हार स्वीकार’’ कर लेने जैसा है। सपा अध्यक्ष की टिप्पणी पर जब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रिजिजू से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘‘काउंटिंग से पहले ही हार मान ली । इस पर मैं और क्या कह सकता हूं।’’ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल :सीआईएसएफ: के 48वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए रिजिजू ने संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा। कल अखिलेश ने राज्य में भाजपा का रास्ता रोकने के लिए बसपा के साथ चुनाव बाद साझेदारी की संभावना से इनकार नहीं किया था। अखिलेश ने कहा था, ‘‘साझेदारी के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें मिलेंगी। हालांकि बसपा प्रमुख का मैंने हमेशा एक संबंधी के तौर पर जिक्र किया है ऐसे में लोगों के लिए यह सोचना सामान्य है कि हम उनकी मदद ले सकते हैं या उनके साथ हाथ मिला सकते हैं.. लेकिन फिलहाल यह कहना मुश्किल है।’’ रिजिजू ने दिग्विजय सिंह के उस वक्तव्य को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय मुस्लिमों के साथ ‘‘अन्याय’’ उन्हें आतंकी संगठनों के ओर आकषिर्त करता है। रिजिजू ने कहा, ‘‘ऐसा कहकर वह उन्हें और पराया कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सिंह को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने सीआईएसएफ को ‘‘बहुकोणीय तथा पेशेवर बल’’ बताया जो देश के लिए ‘‘गर्व का प्रतीक है।’’

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images