Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

सोमवार से बचत खातों से समाप्त हो जायेगी निकासी सीमा

0
0
savings-accounts-will-expire-from-monday-with-clearance-limit
नयी दिल्ली 11 मार्च, बचत खाताधारक 13 मार्च से अपने खातों से मनचाही राशि निकाल सकेंगे। इसके साथ ही नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों से निकासी पर लगायी गयी सभी प्रकार की सीमायें समाप्त हो जायेंगी। फिलहाल बचत खातों से हर सप्ताह अधिकतम 50 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 08 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक समीक्षा पेश करते हुये इसकी घोषणा की थी। उस समय बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक अधिकतम सीमा 24 हजार रुपये थी जिसे 20 फरवरी से 50 हजार रुपये किया गया था। चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही समाप्त कर दी गयी थी। साथ ही एक फरवरी से एटीएम से निकासी की सीमा भी समाप्त कर दी गयी थी, लेकिन बचत खातों पर साप्ताहिक निकासी की सीमा बरकरार रहने से ऐसे खाताधारकों के लिए एक प्रकार से एटीएम से पैसे निकालने पर भी सीमा जारी है। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने पर्याप्त मात्रा में नये नोट बैंकों तथा एटीएम में पहुंचने से पहले नकद निकासी की सीमा तय कर दी थी। जैसे-जैसे नये नोटों की आपूर्ति तथा अर्थव्यवस्था में उनका प्रचलन बढ़ता जा रहा है, आरबीआई नकद निकासी पर लगायी गयी सीमाओं में ढील देता जा रहा है तथा 13 मार्च से इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा। आधिकारिक रूप से सीमाएं समाप्त किये जाने के बावजूद बैंकों को अपनी ओर से एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय करने का अधिकार दिया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर कुछ बैंकों के एटीएम से अब भी एक बार दो हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकल रहे हैं। हर बैंक ने अपने हिसाब से अलग-अलग सीमा तय कर रखी है। कुछ बैंकों ने सॉफ्टवेयर में ऐसे बदलाव भी किये हैं कि एटीएम दूसरे बैंकों के डेबिट कार्ड रीड ही नहीं करते और इस प्रकार वे सिर्फ अपने ग्राहकों को ही पैसे दे रहे हैं। नि:शुल्क ट्रांजेक्शनों की सीमा तय होने से लोगों के लिए दो हजार रुपये करके जरूरत के लिए पैसे निकालने में दिक्कत आ रही है।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मार्च

0
0
विधायक के नेतृत्व में भाजपा की विजयश्री पर मनाई खुषिया 

jhabua news
झाबुआ । उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित देश के पांच मे से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड बहुमत से जनादेश प्राप्त करके विजयश्री हांसील करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल  एवं प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शेैलेष दुबे के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के आवासीय कार्यालय पर आतिशबाजी करके तथा एक दूसरें को मिठाईया खिलाकर जीत का जश्न मनाया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि पूरे अंचल में जहंा भगोरिया पर्व जैेसे आनन्दम पर्व की खुशियां व्याप्त हैे वही शनिवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोआ एवं मणीपुर के विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचण्ड विजय हांसील करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीतशाह के नेतृत्व एवं रणनीति के तहत जनता ने भाजपा को जो भरोसा व्यक्त करके पूरे देश में भगोरिया जेैसा आनन्दमय वातावरण स्थापित करने में आशीर्वाद दिया है, वह भाजपा की जन जन के प्रति कल्याणभावना एवं देश के विकास के साथ ही हर वर्ग को हितगा्रहीमूलक योजनाओं के साथ ही सामाजिक समरसता को स्थापित करने में जो योगदान दिया है वह देश के इतिहास का स्वर्णीम पहलू माना जायेगा । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमीतशाह को बधाईयां देते हुए इसे  कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का प्रभावी कदम बताया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने उदबोधन में इसे संगठन की एकता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का प्रतिफल बताते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह की कुशल रणनीति बताते हुए कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि अब सिर्फ भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो आम लोगों, गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है । श्री दुबे ने सभी को भाजपा की प्रचण्ड विजय पर बधाईयां देते हुए इसे भाजपा के प्रति लोगों के स्नेह एवं आशीर्वाद का प्रतिक बताया । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया  पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चैहान ने भी इस जीत को जन जन की आस्था, विश्वास एवं भाजपा की जन कल्याणकारी केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों की जीत बताया । इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, संजय शाह, अशोक त्रिवेदी, सईदुल्लाखान, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, संजय डाबी, जितेन्द्र पंवार, राजेन्द्र सोनी, राकेश शर्मा, नाना राठौर, विवके मेडा, अजय गणावा, शरमा भूरिया,सुनील ताहेड, भारत भूरिया, इरशाद कुर्रेशी, मनीष माहेश्वरी सहित बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


गणगौर उत्सव को ऐतिहािसक  बनाने के लिये सर्वसमाज की सैकडो महिलाओं ने किया मंथन
  • धार्मिक कार्यक्रमों की बनी योजना 

jhbua news
झाबुआ । गणगौर महोत्सव समिति राजवाडा चैक के तत्वावधान में गणगौर पर्व को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में एक अभिनव पहल की गई । स्थानीय पैलेस गार्डन में विभिन्न समाजों एवं सामाजिक संगठनों की 150 से अधिक महिलाओं ने बैठक में भाग लेकर इस त्यौहार को नई उंचाइ्रयों तक पहूंचाने पर गहन विचार विमर्श किया । बैठक में इन्दौर से पधारे देवकीनंदन वर्मा एवं रोटरी क्लब के सचिव शैलेन्द्र चैरे मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नानालाल कोठारी ने की । सर्वप्रथम श्रीमती कुंता सोनी ने 10 दिवसीय गणगौर पर्व के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । बैठक मे तय किया गया कि सभी आयोजन धार्मिक ही किये जावेंगें । आगामी 24 मार्च को प्रश्नमंच, 25 मार्च को फेंसी ड्रेस प्रतियागिता, 27 मार्च को महिलाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं 28 मार्च को मेहन्दी एवं रांगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा । 30 मार्च को गणगौर पर्व की विशाल शोभायात्रा  सांयकाल 5 बजे से नगर के मुख्य मार्गो से गाजे बाजों के साथ धुमधाम के साथ निकाली जावेगी । जिसमें सभी मसजों की करीब 500 से अधिक महिलाओ के भाग लेने की संभावनाए है । बैठक के दौरान अनेक बिन्दूओं पर विचार विमर्श भी किया गया जिसमें श्रीमती भारती सोनी, प्रियंका माहेश्वरी, सुषमा दुबे, रूकमणी वर्मा, सुशीला भट्ट, चंचला सोनी, शिवकुमारी सोनी, श्रीमती देराश्री, मंजुला अरोडा, कीर्ति देवल एवं अनेकों महिलाओं ने कार्यक्रम को लेकर अपने विचार व्यक्त किये । बैठक के दौरान, राजपुत समाज, सोनी समाज,, माहेश्वरी समाज,  सर्व बा्रह्मण समाज, अरोडा समाज, नीमा समाज,, भावसार समाज के अलावा संकल्प ग्रुप, सान्त्वना ग्रुप एवं पंतंजलि महिला योग समिति की लगभग 150 महिलाये उपस्थित रही । कार्यक्रम के अतिथि रोटरी क्लब के सचिव शैलेन्द्र चैरे ने कहा कि  मातृशक्ति की एक जुटता से किसी भी कार्य को सफल किया जासकता हे । निमाड की तर्ज पर गणगौर पर्व  झाबुआ में भी सफलता की नई सीढी चढता जारहा है । इस दोैरान नानालाल कोठारी ने भी अपने उदबोधन मे कहा कि महाराजा दिलीपसिंह जी के समय से ही राजमहल में गणगौर पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है । बैठक मे विभिन्न समाजों की महिलाओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इसे झाबुआ नगर के लिये एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रत्येक समाज से अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं के सहभागी होनें का भरोसा दिलाया । गणगौर पर्व नगर में ऐतिहािसक धरोहर के रूप में अपना स्थान बनाता जारहा है । इस अवसर पर रविराज राठौर ने गणगौर पर्व को धुमधाम से मनाये जाने के लिये सभी समाज की महिलाओं का एक जुट होने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे नीरजसिंह राठौर ने कहा कि झाबुआ में सभी समाज की महिलाऐं गणगौर पर्व का महत्व समझने लगी है । आने वाले कुछ बरसों मेंराजवाडा का यह गणगौर पर्व प्रदेश एवं देश में नये आयामों में लिखा जाऐगा । बैठक के दौरान कार्यक्रम आयोजन को लेकर संयोजन, समिति का गठन भी किया गया है  । जो सभी घार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा को तय कर अन्तिम रूप देगा । गणगौी महोत्सव समिति के संयोजक नीरजसिंह राठौर ने गणगौर पर्व मे आगन्तुक सभी समाज की महिलाओं का संयुक्त रूप  से एक जूट होकर  गणगौर पर्व को एतिहासिक बनाने के संकल्प के लिये  धन्यवाद ज्ञापित किया। आभार प्रदर्शन किरण माहेश्वरी ने माना ।

मां के दरबार मे खेली रंगो फुलों की होली, फाग गीतों एवं भजनों से हुआ वातावरण भक्तिमय

झाबुआ । स्थानीय हाउंसिंग बोर्ड कालोनी स्थित मां नवदुर्गाधाम के नव निर्मित मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात को अम्बामाता मंदिर महिला मंडल की सदस्याओं ने फाग गीतों के माध्यम से राधाकृष्ण के भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया वही मां अंबाजी, कालिकाजी के भजनों एवं फाग गीतों के माध्यम से अपनी भक्ति भावना का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर सुश्री कीर्ति देवल के द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति का सभी ने सराहना की । महिलाओं ने रंग गुलाल एवं गुलाब के फुलो से माताजी के दरबार में होली भी खेली । इस अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर भजनों के बाद महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया ।

सांसद भूरिया ने प्रदेशवासियों को दी भगोरिया, होली, रंगपंचमी एवं शीतला सप्‍तमी की बधाई

झाबुआ । पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने भगोरिया, होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहाकि होली का यह त्‍योहार हमारी प्राचीन मान्‍य परंपराओं को आपसी भाईचारा, परस्‍पर प्रेम एवं वर्गभेद को मिटाने वाला आपसी एकता का पर्व है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता ने भी बधाई देते हुए कहाकि रंगों का यह पर्व अमीरी एवं गरीबी का भेद मिटाता है तथा एक-दूसरे के प्रति प्रेम एवं स्‍नेह की भावनाओं को जार्गत करता है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष एवं समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन (पप्‍पू भैया) एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष एवं कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने भी जिलेवासियों को होली, रंगपंचमी की बधाई देते हुए कहाकि यह रंगों का पर्व आपके जीवन में उल्‍लास एवं सोहार्द का वातावरण निर्मीत करें ऐसी शुभकामनाएं करते है। युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया ने कहाकि हम सब मिलकर अपने-अपने बेर को भूलाकर पूराक्षेत्र भाईचारे की भावना से सारोबार रहे तथा आपके जीवन में सुख व समृद्धि निरंतर वृद्धि होती रहे।, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रतनसिंह भाबर, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा रमेश डोषी, ठा. जोरावरसिंह, हनुमंतसिंह डाबडी, नगीनशाहजी, राजेन्‍द्र अग्निहोत्री, विजय पांडे, प्रकाश रांका, रूपसिंह डामोर, मानसिंह मेडा, चंदुभाई पडियार जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, साबीर फिटवेल, कांग्रेस नेता मनीष व्‍यास, जितेन्‍द्रप्रसाद अग्निहोत्री, वीरेन्‍द्र मोदी, सुरेश मुथा अलीमुद्दीन सैयद, चंद्रवीरसिंह राठौर, , हेमचंद्र डामोर, यामिन शेख, देवीलाल भानपुरिया, , महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष कलावती मेडा, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, सलेल पठान, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस अध्‍यक्ष नंदलाल मेड  कांग्रेस नेता केलाश डामोर, बंटु अग्निहोत्री, शंकरसिंह भूरिया, गोरव सक्‍सेना, , विजय भाबोर, कांग्रेस नेत्री, शायरा बानो, शीला मकवाना, मालू डोडियार, सहित जिला कांग्रेस, ब्‍लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्‍न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, पंच एवं तडवी ने इस अवसर पर अपनी ओर से जिले वासियों को शुभकामनाएं दी।

‘‘एक शाम वेदों’’ के नाम गुडी पडवा 28 मार्च को वेद भारतीय संस्कृति के प्राण है- प्रो0 अजहर हाषमी

jhabua news
झाबुआ- श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ के तत्वावधान मे ‘‘एक शाम वेदों’’ व्याख्यान का आयोजन 28 मार्च मंगलवार को सांय 7 बजे शहनाई गार्डन झाबुआ पर आयोजित किया जा रहा है । उपरोक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष प्रेमअदीब सिंह पॅवार एवं सचिव राकेश झरबड़े ने देते हुए बताया कि वर्तमान समय मे वेदों की प्रासंगिकता महत्वपूर्ण है इस विषय पर व्याख्यान प्रो0 अजहर हाशमी रतलाम द्वारा दिया जायेगा । प्रो0 अजहर हाशमी एक जाने माने कवि लेखक, विचारक एवं शिक्षाविद् है आप गरीब अनाथ एवं असहाय बच्चों के मसीहा है । अपने राष्ट्रीय स्तर की व्याख्यान मालाओं में कई समसामयिक विषयों पर व्याख्यान दिए है  । आपको कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । आपकी विषिष्ट रचनाएॅ  1. रामवाला हिदुस्तान चाहिए 2. बेटियाॅ पावन दुआएॅ है 3 माॅ आदि पुरे देष में प्रचालित है । हनुमान टेकरी सेवा समिति के पदाधिकारीयों गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत      पल्लूसिंह चैहान, दिनेश चैहान, विवेक दुबे, मुकेष नीमा, अरूण भावसार, रविराज राठौर, जीवनभाई पडियार, सुभाष गिदवाणी, दिलीप चंदेल, तरूण बैरागी, प्रवीण राठौड़ मोहित पुरोहित, प्रदीप सोनी  महिला प्रमुख श्रीमती सीमा चैहान श्रीमती माया बैरागी, सुश्री रूकमणी वर्मा, पुष्पा नीमा, देवकन्या सोनगरा आदि ने झाबुआ की धर्मप्रेमी जनता ने भारतीय संस्कृति के प्राणवेद् के ऊपर आयोजित व्याख्यान में शामिल होकर अपनी एक शाम वेदो के नाम करने का आग्रह किया है ।  उक्त जानकारी पुष्पेन्द्र नीमा (लक्की) ने दी ।

शराब दुकानों की नीलामी 16 को

झाबुआ । जिले की ई टेंडर के प्रथम चरण में निष्पादन से शेष रही देशी मदिरा की 7 दुकान और विदेशी मदिरा की 10 दुकान कुल 5 एकल समूहों की नीलामी 16 मार्च को शाम साढ़े 4 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में होगी। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया शराब दुकानों का कुल आरक्षित मूल्य 70 करोड़ 48 लाख 45 हजार 352  है। इनका वित्तीय वर्ष 2017-18 यानि 1 अप्रैल 17 से 31 मार्च 18 तक के लिए ई टेंडर द्वारा निष्पादन किया जाना है। ई टेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 से 16 मार्च को दोपहर 1 बजे तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन 16 मार्च को दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगें। इसी दिन शाम साढ़े 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निष्पादन की कार्रवाई की जाएगी।

जले के राणापुर के सांस्कृतिक पर्व भगौरिया मे दिखे संस्कृति के विभिन्न रंग
  • आधुनिक एवं परंपरागत वेशभूषा का संगम मिला राणापुर मे

jhabua news
झाबुआ । सात दिनों तक मनाया जाने वाला सांस्कृतिक पर्व भगौरिया अब अपने पूरे चरम पर है। आज छठवे दिन झाबुआ जिले के राणापुर के भगौरिया हाट में उमंग व उत्साह चरम पर दिखाया दिया। नये-नये परिधानों व परंपरागत वेशभूषा के साथ आधुनिक वस्त्र व पारंपरिक गहने, रंग-बिरंगे चश्मा धारण किये हुए युवक-युवतियों ने भगोरिया में ख्ूाब आनंद लिया। जादूगर भारत के सम्राट का जादू देखा, सर्कस का आनंद लिया और झूलो पर झूलने के साथ ही पान कुल्फी, बर्फ के गोले, आईसक्रीम एवं शर्बत का जायका लिया। तो बच्चों के लिए भी हाट में मंनोरंजन के साधनों की भी कमी नहीं थी। बच्चों ने, चकरी, घोडागाडी का आनंद लिया। आज जिले के मेघनगर, बामनिया, झकनावदा में भी भगौरिया उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया।

आधुनिक एवं परंपरागत वेशभूषा का संगम मिला राणापुर मे
आज भगौरिया उत्सव के छठवे दिन झाबुआ जिले के राणापुर के भगौरिया हाट में उमंग व उत्साह चरम पर दिखाया दिया। नये-नये परिधानों व परंपरागत वेशभूषा के साथ आधुनिक वस्त्र व पारंपरिक गहने, रंग-बिरंगे चश्मे धारण किये हुए युवक-युवतियों ने भगौेरिया में ख्ूाब आनंद लिया। आधुनिक एवं परंपरागत वेशभूषा का संगम राणापुर मे दिखाई दिया। जहाॅ एक ओर युवक-युवतियों ने परंपरागत वेशभूषा एवं गहने धारण किये हुए थे,वही युवक-युवतियों ने आधुनिक परिधान सलवार सूट,साडी,लान्छा,जिंस टी सर्ट, रंग-बिरंगे चश्मे इत्यादि पहनकर पारंपरिक भगौरिया उत्सव उमंग व उत्साह के साथ मनाया।

रंग-बिरंगे चश्मों में खिंचाये फोटो
मेला स्थल पर अस्थाई फोटो स्टूडियों की भी भरमार थी। नये नये वस्त्र धारण किये मेले में आये युवक-युवतियों ने फोटो स्टूडियों पर परंपरागत गहनों के साथ रंग बिरंगे चश्में पहन कर फोटो भी खिंचवाये। भगोरिया मेले में आये लोगो ने अपने रिश्तेदारो को झूले पर झूलाया, पान, मिठाई कुल्फी, भजिये आईस्क्रीम खिलाकर सत्कार किया एवं अभिवादन कर उत्सव की बधाई दी। भगौरिया उत्सव में उत्सव का आनंद लेने आये ग्रामीणो को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, बाल विवाह रोकने, दहेज दापा रोकने, कन्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं भगौरिया उत्सव स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ से संबधित प्रचार सामाग्री भी मंेले में आये ग्रामीणो को वितरित की गई।

झूले चकरी एवं कुल्फी के ठेले पर उमडी भीड
भगोरिया मेले में झूले, चकरी, एवं कुल्फी के ठेले आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र थे। इन स्थानों पर सुबह से ही भीड थी हर कोई झुलने के लिए लाईन में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। झुले में झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। बच्चों सहित युवक-युवतियांे ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आंनद लिया  ढोल-मांदल के साथ थिरकते हुए युवक-युवतियों ने ढोल पर नाच कर कुर्राटी के साथ भगौरिया उत्सव का आनंद लिया। 12 मार्च को जिले में काकनवानी,रायपुरिया,ढोलियावाड एवं झाबुआ में भगौरिया उत्सव मनाया जायेगा।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
          
झाबुआ ।फरि. पांगलीबाई पति नुरा भुरिया उम्र 35 वर्ष नि. उमरी ने बताया कि उनकी लड़की भुरी पिता नुरा भुरिया उम्र 16 वर्ष ने मामा घर ग्राम गडवाडा से झाबुआ बाजार करने जाने का कहकर गयी थी जिसे अज्ञात व्यक्ति बहला‘फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 169/17, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तलवार मार किया हत्या का प्रयास 
             
झाबुआ ।  फरियादी खुमान पिता नारू भुरिया उम्र 45 वर्ष नि.फत्तीपुरा ने बताया कि आरोपी करण सिंह पिता सकरिया भुरिया व अन्य 11 नि.गण फत्तीपुरा, पुर्व में आरोपीयों के यहां चोरी हुई थी जिसकी शंका फरि. के परिवार पर करते थे इसी रंजीश को लेकर आरोपीगणों ने एक मत होकर लाठी तलवार से मारपीट की जिससे सुनिल पिता खुमान  भुरिया उम्रं 25 वर्ष नि. फत्तिपुरा को हाथ मेें तलवार सें चोट आयी व बिच बचाव में पानसिंह पिता थावरिया उम्र 22 वर्ष व अशोक पिता खुमान उम्र 18 वर्ष को साधारण चोंट आयी अश्लील गालिया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 38/17 धारा 307,147,148,294,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी की नियत से घर मे घुसा चोर धराया 
           
झाबुआ ।  आरोपी कैलाश पिता तेला ताड. नि. छायन पूर्व फरि. सोहनबाई पति गडु निनामा उम्र 24 वर्ष के मकान में एक पल्ले को खोलकर आरोपी चोरी करने के नियत से घर में घुस कर बैठा था फरि. के चिल्लाने पर लोगो की मदद से आरोपी को पकड़ा ।  प्रकरण में पेटलावद में अपराध क्रं. 125/17 धारा 457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।ै

अवैध शराब  का अपराध पंजीबद्ध
           
झाबुआ । आरोपी बिहारीलाल पिता शंकरलाल आंजना नि.कयडावद के अवैध कब्जे से 30 क्वार्टर देशी शराब व 21 क्वार्टर गोवा व्हस्की किमती 2,880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया,। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 126/17 धारा 34-ए आब. अधि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के दो प्रकरण कायमी 

झाबुआ । अन्ना उम्र 35 वर्ष को मृत अवस्था में पिटोल से 108 वाहन में सीएच झाबुआ लाया गया था मृत्यु का कारण अज्ञात है ,गोरसिह पिता सडीया कतीजा उम्र 75 वर्ष नि. परवलिया की एक्सीडेंट होने समे मृत्यु हो गई । थाना कोतवाली, काकनवानी में मर्ग क्रं. 022,08/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

विशेष आलेख : बुराई को त्यागने का प्रतीक है होली

0
0
भारत के प्रमुख त्यौहारों में शामिल होली को पूरा भारत देश मनाता है। होली के त्यौहार का सांस्कृतिक आधार देखा जाए तो यह वर्ष में हुए परस्पर मनमुटाव को समाप्त करने का एक माध्यम है। भारत की संस्कृति अत्यंत श्रेष्ठ भी इसीलिए ही कही जाती है कि यहां आपसी सामंजस्य का बोध है। यहां के सभी त्यौहार आपासी सामंजस्य को बढ़ावा देने वाले होते हैं। इसी प्रकार रंगों का पर्व होली का त्यौहार भी सामंजस्य को बढ़ावा देता है। जिस प्रकार से होली के अवसर पर सभी रंग आपस में घुल मिल जाते हैं, उसी प्रकार से व्यक्तियों के मिलने की भी कल्पना की गई है। इस त्यौहार पर दुश्मनों के भी भाव बदल जाते हैं, और सारे देश में दोस्ती का वातावरण निर्मित होता हुआ दिखाई देता है। वर्तमान में होली के बारे में हम कहते हैं कि पहले जैसी होली अब नहीं होती। यह सत्य है कि कि इसमें परिवर्तन आया है, लेकिन क्या हमने सोचा कि ऐसा परिवर्तन आने के पीछे कारण क्या हैं। वास्तव में इसके लिए हम ही दोषी हैं। पांच दिन के इस त्यौहार की मस्ती को हमने समेट कर रख दिया है और मात्र एक या दो घंटे में पूरा त्यौहार मना लिया जाता है। ऐसे में मात्र एक घंटे में होली का वह भाई चारा वाला स्वरुप कैसे दिखाई देगा।


होली के इस पावन पर्व पर हमारे समाज के कई लोग दुश्मनी मिटाना तो दूर, दुश्मनी पालने की कवायद करते हुए दिखाई देते हैं। पिछले कई वर्षों से देश के कई भागों में होली के अवसर पर लड़ाई झगड़े होते हुए भी दिखाई देने लगे हैं। इससे सवाल यह उठता है कि क्या हम होली को वास्तविक अर्थों में मनाने का मन बना पा रहे हैं। अगर नहीं तो तो हमें यह कहने का भी अधिकार भी नहीं है कि होली का स्वरुप पहले जैसा नहीं रहा। पौराणिक मान्यताओं के आधार पर होली के पावन पर्व का निष्कर्ष निकाला जाए तो यही परिलक्षित होता हुआ दिखाई देता है कि जिसके मन में विकार होता है, उसे समाप्त करने का होली का त्यौहार सबसे अच्छा अवसर है, अगर हमने अपने अंदर पैदा हुए विकास को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया तो भगवान उस विकार को समाप्त करने का काम कर देंगे। हम जानते हैं कि भगवान नरसिंह ने राक्षस हिरणाकश्यप को इसलिए मार दिया कि उसके अंदर कई प्रकार के विकास समाहित हो गए थे। भगवान के भक्त प्रहलाद ने कई बार चेताया भी, लेकिन उसने अपने अंदर के अहम को समाप्त नहीं किया।

रंगों का पर्व होली हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार है। यह मौज-मस्ती व मनोरंजन का त्योहार है। सभी हिंदू जन इसे बड़े ही उत्साह व सौहार्दपूर्वक मनाते हैं। यह त्योहार लोगों में प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करता है। जिस प्रकार बसंत के मौसम में रंग बिखरते हैं, उसी प्रकार से होली के अवसर पर भी रंग बिखरते हुए दिखाई देते हैं। रंगों का अर्थ है, मन में बसंत की बहार का उल्लास। अगर होली के अवसर पर हमारे मन में उल्लास नहीं है तो फिर होली के मायने ही क्या है? इसलिए होली पर मन की प्रफुल्लता बहुल जरुरी है। प्राकृतिक रुप से फाल्गुन की पूर्णिमा ही नहीं अपितु पूरा फाल्गुन मास होली के रंगों से सराबोर हो जाता है। होली का त्योहार ज्यों-ज्यों निकट आता जाता है त्यों-त्यों हम नए उत्साह से ओत-प्रोत होने लगते हैं ।

होली का पर्व प्रतिवर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस पर्व का विशेष धार्मिक, पौराणिक व सामाजिक महत्व है। इस त्योहार को मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा प्रसिद्ध है। प्राचीनकाल में हिरण्यकश्यप नामक असुर राजा ने ब्रह्मा के वरदान तथा अपनी शक्ति से मृत्युलोक पर विजय प्राप्त कर ली थी। अभिमानवश वह स्वयं को अजेय समझने लगा। सभी उसके भय के कारण उसे ईश्वर के रूप मे पूजते थे परंतु उसका पुत्र प्रहलाद ईश्वर पर आस्था रखने वाला था। जब उसकी ईश्वर भक्ति को खंडित करने के सभी प्रयास असफल हो गए तब हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को यह आदेश दिया कि वह प्रहलाद को गोद में लेकर जलती हुई आग की लपटों में बैठ जाए, क्योंकि होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था। परंतु प्रहलाद के ईश्वर पर दृढ़-विश्वास के चलते उसका बाल भी बांका न हुआ बल्कि स्वयं होलिका ही जलकर राख हो गई। तभी से होलिका दहन परंपरागत रूप से हर फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस बात से कहा जा सकता है कि कुटिलता पूर्वक चली गई चाल कभी सफल नहीं हो सकती है। भगवान की भक्ति के समक्ष सारी कुटिलता धरी की धरी रह जाती है। हम सभी को भगवान की भक्ति के समक्ष कुछ भी नहीं हैं। व्यक्ति वाहे कितना भी सामथ्र्यवान हो जाए, लेकिन जिन लोगों पर भगवान का आशीर्वाद है, उनका कभी कोई बिगाड़ नहीं सकता।
होलिका दहन के दिन रंगों की होली होती है जिस दुल्हैड़ी भी कहा जाता है। इस दिन बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आपसी वैर भुलाकर होली खेलते हैं। सभी होली के रंग में सराबोर हो जाते हैं। वे एक-दूसरे पर रंग डालते हैं तथा गुलाल लगाते हैं। ब्रज की परंपरागत होली तो विश्वविख्यात है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। ब्रज क्षेत्र में होली का पर्व देखते ही बनता है। कहा जाता है कि भारत में जिसने ब्रज की होली नहीं देखी उसने कुछ भी नहीं देखा।

होली का त्योहार प्रेम और सद्भावना का त्योहार है परंतु कुछ असामाजिक तत्व प्राय: अपनी कुत्सित भावनाओं से इसे दूषित करने की चेष्टा करते हैं। वे रंगों के स्थान पर कीचड़, गोबर अथवा वार्निश आदि का प्रयोग कर वातावरण को बिगाडऩे की चेष्टा करते हैं। ऐसे लोग होली के मूल और सांस्कृतिक स्वभाव को बिगाडऩे का प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं। वास्तव में ऐसे लोगों को होली से कोई मतलब नहीं है। होली पर नशा करना भी आज देखा जा रहा है, कभी-कभी शराब आदि का सेवन कर महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ की कोशिश करते हैं। हमें ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहना चाहिए। आवश्यकता है कि हम सभी एकजुट होकर इसका विरोध करें ताकि त्योहार की पवित्रता नष्ट न होने पाए। ऐसे लोगों से हम यही कहना चाहते हैं कि उन्हें होली की पवित्रता को ध्यान में रखकर ही होली बनाना चाहिए। जिस प्रकार से भगवान नरसिंह ने धरती से बुराई का नाश किया, उसी प्रकार से हम भी अपने समाज में फैली बुराइयों का अंत करने में सहयोग करें। इसके लिए सबसे पहले अपने स्वयं के भीतर बुराई का त्याग करना होगा। तभी होली का सार्थकता मानी जाएगी। होली का पावन पर्व यह संदेश लाता है की मनुष्य अपने ईष्र्या, द्वेष तथा परस्पर वैमनस्य को भुलाकर समानता व प्रेम का दृष्टिकोण अपनाएँ। मौज-मस्ती व मनोरंजन के इस पर्व में हँसी-खुशी सम्मिलित हों तथा दूसरों को भी सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें। यह पर्व हमारी संस्कृतिक विरासत है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम मूल भावना के बनाए रखें ताकि भावी पीढिय़ाँ गौरवान्वित हो सकें।






liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्थानी
झांसी (उत्तरप्रदेश)
मोबाइल 09455099388

विशेष : आगे त्रिपुरा और बंगाल की बारी है।

0
0
  • जाति धर्म के चुनावी समीकरण और मुक्तबाजारी धर्मनिरपेक्षता की राजनीति हिंदुत्व सुनामी पैदा करने में मददगार है।विधानसभाओं के  नतीजे यही बताते हैं।



now-bangal-and-tripura-hindutw
चुनाव समीकरण से चुनाव जीते नहीं जाते।जाति,नस्ल,क्षेत्र से बड़ी पहचान धर्म की है।संघ परिवार को धार्मिक ध्रूवीकरण का मौका देकर आर्थिक नीतियों और बुनियादी मुद्दों पर चुप्पी का जो नतीजा निकल सकता था, जनादेश उसी के खिलाफ  है,संघ परिवार के समर्थन में या मोदी लहर के लिए नहीं और इसके लिए विपक्ष के तामाम राजनीतिक दल ज्यादा जिम्मेदार हैं। यूपी में 1967 में ही सीपीएम ने भाजपा का समर्थन कर दिया था और संयुक्त विधायक दल की सरकार बनायी थी।तब उत्तर भारत में ही वामपंथियों का गढ़ था केरल के अलावा। बंगाल और त्रिपुरा का कोई किस्सा नही था। केंद्र और राज्यों में अस्थिरता  और असहिष्णुता की राजनीति के घृणा और हिंसा में तब्दील होते जाने का यही रसायन शास्त्र है। गैर कांग्रेसवाद से लेकर धर्मनिरपेक्षता की मौकापरस्त राजनीति ने विचारधाराओं का जो अंत दिया है, उसीकी फसल हिंदुत्व का पुनरूत्थान है और मुक्तबाजार उसका आत्मध्वंसी नतीजा है।

हिंदुत्व का विरोध करेंगे और मुक्तबाजार का समर्थन,इस तरह संघ परिवार का घुमाकर समर्थन करने की राजनीति के लिए कृपया आम जनता को जिम्मेदार न ठहराकर अपनी गिरेबां में झांके तो बेहतर। जाति धर्म के चुनावी समीकरण और मुक्तबाजारी धर्मनिरपेक्षता की राजनीति हिंदुत्व सुनामी पैदा करने में मददगार है।विधानसभाओं के  नतीजे यही बताते हैं। वामपंथियों ने विचारधारा को तिलांजलि देकर बंगाल और केरल में सत्ता गवाँयी है और आगे त्रिपुरा की बारी है। कांग्रेस ने भी गांधी वाद का रास्ता छोड़कर अपना राष्ट्रीय चरित्र खो दिया है तो समाजवाद वंशवाद में तब्दील है। बदलाव की राजनीति में हिटलरशाही संघ परिवार के हिंदुत्व का मुकाबला नहीं कर सकता,इसे समझ कर वैकल्पिक विचारधारा और वैकल्पिक राजनीति की सामाजिक क्रांति के बारे में न सोचें तो समझ लीजिये की मोदीराज अखंड महाभारत कथा है। अति पिछड़े और अति दलित संघ परिवार के समरसता अभियान की पैदल सेना में कैसे तब्दील है और मुसलमानों के बलि का बकरा बनानाे से धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की बहाली कैसे संभव है,इस पर आत्ममंथन का तकाजा है। विधानसभा चुनावों में संघ परिवार के यूपी में रामलहर के सात मोदी लहर पैदा करने में कामयाबी जितना सच है,उससे बड़ा सच पंजाब में भाजपा अकाली गठबंधन की हार का सच भी है। पंजाब में सरकार जिस तरह नाकाम रही है,उसी तरह यूपी में को गुजरात बना देने में अखिलेश सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। 

भाजपा की जीत से बड़ी यह अखिलेश और सपा कांग्रेस के वंशवाद की हार है।मूसलपर्व का आत्म ध्वंस है।  इसी तरह यूपी तो कांग्रेस ने संघ परिवार को सौगात में दे दिया है। किशोरी उपाध्याय और प्रदीप टमटा से पिछले दो साल से मैं लगातार बातें कर रहा था और उन्हें चेता रहा था,लेकिन उत्तराखंड में कांग्रेस को जिताने से ज्यादा कांग्रेस को हराने में कांग्रेस नेताओं की दिलचस्पी थी।इसीलिए भाजपा को वहां इतनी बड़ी जीत मिली है।हरीश रावत अकेले इस हार के जिम्मेदार नहीं हैं। दूसरी ओर,मणिपुर में  परिवार की जीत असम प्रयोगशाला के  पूर्व और पूुर्वोत्तर में विस्तार की हरिकथा अंनत है।गायपट्टी के मुकाबले केसरिया करण की यह सुनामी ज्यादा खतरनाक है। आगे त्रिपुरा और बंगाल की बारी है।




(पलाश विश्वास)

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावूसोगलु पहुंचे फ्रांस

0
0
turkish-foreign-minister-arrives-in-france-ahead-of-planned-speech
मेट्ज, फ्रांस, 12 मार्च, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावूसोगलु अपने तय कार्यक्रम के अनुसार फ्रांस पहुंच गए हैं। श्री कावूसोगलु फ्रांस के मेट्ज शहर में रहने वाले तुर्की के निर्वासित लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले नीदरलैंड सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए श्री कावूसोगलु के विमान को अपने देश में उतरने की अनुमति नहीं दी थी। गौरतलब है कि श्री कावूसाेगलु तुर्की में राष्ट्रपति तय्यैप एर्डोगन की कार्यकारी शक्तियों में वृद्धि करने के लिए अप्रैल माह में होने वाले जनमत संग्रह का प्रचार करने के लिए विभिन्न यूरोपीय देशों का दौरा कर रहे हैं।

आईएस पर ट्रम्प की सख्त कार्रवाई का इंतजार: असद

0
0
assad-calls-us-forces-invaders--but-still-hopeful-on-trump
बेरूत, 12 मार्च, सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को घुसपैठिए करार देते हुए आज कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) को सीरिया में हराने के लिए उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से उठाए जाने वाले ठोस कदमों का इंतजार है। चीन के टीवी चैनल ‘फिनीक्स’ को दिए गए एक साक्षात्कार में श्री असद ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ सहयोग करने के अवसरों को लेकर उम्मीद जताई है। श्री असद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य रूप से सीरिया में इस्लामिक स्टेट को हराने की बात कही थी लेकिन अभी तक श्री ट्रम्प की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सीरिया में अमेरिकी सेना की तैनाती को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री असद ने कहा कि सरकार की अनुमति के बिना सीरिया में आने वाली कोई भी विदेशी सेना घुसैपठियों की श्रेणी में ही आयेगी।

नीदरलैंड के रोट्टरडैम जमीनी मार्ग से जायेंगी तुर्की की मंत्री

0
0
turkey-s-family-affairs-minister-arrives-in-netherlands-by-road
अंकारा, 12 मार्च, तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया जमीनी मार्ग से नीदरलैंड के रोट्टरडैम शहर का दौरा करेंगी। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू ने आज इस बात की जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू के अनुसार परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया इस समय जर्मनी में हैं। अनाडोलू के अनुसार वह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नीदरलैंड जायेंगी। गौरतलब है कि नीदरलैंड सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावूसोगलु के विमान को अपने देश में उतरने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया ने जमीनी मार्ग से नीदरलैंड जाने का फैसला किया है। विदेश मंत्री कावूसोगलु नीदरलैंड में रह रहे तुर्की के निर्वासित लोगों से एक प्रस्ताव के पक्ष में उनका समर्थन जुटाने जाने वाले थे। इस प्रस्ताव में राष्ट्रपति तय्यैप एर्डोगन की कार्यकारी शक्तियों में वृद्धि करने की बात प्रमुख रूप से है।

सीरिया बम धमाके में मृतकों की संख्या हुई 44

0
0
syria-bomb-blast-killed-44
दुबई,12 मार्च, सीरिया के दमिश्क में शिया समुदाय को निशाना बनाकर किये गये हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दमिश्क में कल शिया समुदाय को निशाना बनाकर किये गये बम हमले में 40 लोगों की मौत हो गयी थी और एक सौ से अधिक अन्य घायल हो गये थे। चार अन्य लोगों की आज मौत हो गयी। इस हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाका दमिश्क में एक बस स्टेशन के पास हुआ। जहां शिया समुदाय के लोग बब अल साघिर में कब्रिस्तान जा रहे थे। यहां पहला धमाका दूसरे धमाके के 10 मिनट के बाद किया गया। गौरतलब है कि रूस, तुर्की और ईरान की मध्यस्थता में कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हुई बातचीत के बाद राष्ट्रव्यापी शांति की स्थापना हुई थी, लेकिन हमले अभी भी जारी हैं। शांति वार्ता को लेकर अगले सप्ताह भी बातचीत होनी है।


भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज

0
0
bjp-parliamentary-board-to-meet-today-to-set-the-ball-rolling-for-electing
नयी दिल्ली, 12 मार्च,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की आज शाम यहां बैठक होगी जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा दो अन्य राज्यों के लिए पार्टी विधायक दल के नेताओं का चयन किया जायेगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया जायेगा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधायक दल का नेतृत्व कौन करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर लग रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि योग्यतम व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा। श्री शाह ने बताया कि शाम छह बजे पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया जायेगा। उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत को मोदी सरकार की विकास योजनाओ का परिणाम बताया और कहा कि श्री मोदी आजादी के बाद सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं। श्री शाह ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में भी अपना प्रभाव क्षेत्र बढ़ाया है जहां कुछ साल पहले पार्टी की खास उपस्थिति नहीं थी। उन्होंने मणिपुर और गोवा में भी पार्टी की सरकार बनाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि मणिपुर में कांग्रेस तथा भाजपा दोनों दल स्पष्ट बहुमत पाने में सफल नहीं हो पायी है। कांग्रेस 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत से तीन अंक पीछे है। वहीं भाजपा को 21 सीटें मिली हैं। इसके अलावा नागा पीपुल्स फ्रंट को चार सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी को एक, नेशनल पीपुल्स पार्टी को चार, तृणमूल कांग्रेस को एक तथा निर्दलीय उम्मीदवार को एक सीट मिला है। वहीं 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस को 17 सीटें मिली है जो बहुमत से मात्र चार अंक दूर हैं जबकि भाजपा को 13 मिली है जो बहुमत से काफी दूर है।

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग चार दिनों के बाद खुला

0
0
kashmir-highway-reopens-after-remaining-closed-for-4-days
श्रीनगर, 12 मार्च, बर्फबारी और बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं की वजह से पिछले चार दिनों से बंद पड़े कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यातायात शुरू हो गया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया,“हमने जम्मू से श्रीनगर की ओर यातायात को जाने की इजाजत दी है।” उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक राजमार्ग पर केवल एक आेर से यातायात को जाने की अनुमति दी जाएगी और विपरित दिशा से किसी वाहने को जाने की इजाजत नहीं होगी। इस बीच ट्रक और तेल के टैंकरों समेत सैकड़ों वाहन राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर गत एक सप्ताह से खड़े हैं। राजमार्ग के बंद हाेने के कारण काजीगुंड और जवाहर सुरंग के पास सैकड़ों ट्रक और अन्य वाहन फंसे हुए हैं। राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और हिमपात की ताजा घटनाओं के बाद गत 11 मार्च से राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया था। राजमार्ग पर रामबान और रामसू क्षेत्रों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की तथा जवाहर सुरंग, बनिहाल, शैतान नाला और पटनरटॉप में ताजा बर्फबारी के अलावा रूक-रूक कर जारी बारिश की घटनाओं के बाद प्रशासन ने राजमार्ग पर यातायात को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया था।

कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर हमले के बाद आतंकवादी फरार

0
0
militants-manage-to-escape-after-attacking-crpf-camp-in-kashmir
श्रीनगर, 12 मार्च, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंतकवादियों ने कल रात जिले के तहाब स्थित सीआरपीएफ शिविर में हथगोला फेंका तथा गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। मुठभेड़ कुछ देर तक चला। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गये।

मणिपुर में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ शुरू

0
0

इम्फाल 12 मार्च, मणिपुर में सरकार के गठन के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गया है। 28 सीटें हासिल कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है जबकि 21 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर है। 

कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए केवल तीन और विधायकों के समर्थन की जरूरत है। पार्टी की ओर से तृणमूल कांग्रेस के एक और एक निर्दलीय विधायक से समर्थन लेने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने हालांकि नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के साथ तालमेल करने से इंकार किया है लेकिन पार्टी की ओर से चार विधायकों वाले नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पटाने के प्रयास किये जा रहे हैं। यदि कांग्रेस को एनपीपी का समर्थन मिल जाता है तो यह आराम से सरकार बना लेगी। 

दूसरी आेर भाजपा, एनपीएफ और एनपीपी के साथ-साथ लोक जनशक्ति पार्टी के एकमात्र विधायक से समर्थन लेने का प्रयास कर रही है। तीनों पार्टियां केंद्र में भाजपा का समर्थन करती हैं लेकिन एनपीपी और एलजेपी ने अभी तक किसी निर्णय का एलान नहीं किया है। 

कांग्रेस और भाजपा के नेता सरकार बनाने की रणनीति में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह लगातार चौथी बार सत्ता पर काबिज होने के प्रयास में जुटे हुए हैं। दूसरी तरफ केंद्र में सत्ता पर काबिज भाजपा भी राज्य की सत्ता हासिल करने के लिए जोर लगा रही है। हालांकि चार-चार विधायकों के साथ एनपीएफ और एनपीपी का सरकार के गठन में अहम भूमिका होगी क्योंकि सत्ता की कुंजी इन्हीं पार्टियों के पास है।

‘व्यक्तिगत सत्ता विरोधी’ लहर ने भाजपा को हराया : पर्रिकर

0
0
personal-individual-incumbency-turned-tide-against-bjp-parrikar
पणजी, 12 मार्च, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में कुछ क्षेत्रों में ‘निजी व्यक्तिगत सत्ता’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराया। श्री पर्रिकर ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“यह व्यक्तिगत सत्ता विरोधी लहर थी जिसके कारण पार्टी को इतनी कम सीटें मिलीं।” यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी तीन-तीन सीटें जीतने वाली पार्टियों गोवा फारवर्ड पार्टी या महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से संपर्क करेगी तो उन्होंने कहा,“हम निश्चित रूप से इन पार्टियों से बात करेंगें क्योंकि किसी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है। उन्होंने कहा,“चूंकि जनादेश खंडित है इसलिए अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा और हम ऐसा करेंगें। महत्वपूर्ण चीज यह है कि लोगों ने स्प्ष्ट जनादेश नहीं दिया है इसलिए सबों से बातचीत करनी होगी।” श्री पर्रिकर ने दावा किया,“भाजपा को 33.5 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे अधिक वोट हासिल हुए हैं। वोटों के हिस्सेदारी के रूप में सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण हम सरकार के गठन का भी दावा करेंगें।” राज्य की सत्ता में फिर से वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कुछ नहीं कहेंगें। उन्होंने कहा,“इस बारे में निर्णय पार्टी लेगी।” कई मंत्रियों के चुनाव हारने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,“राज्य में कई छोटे क्षेत्र हैं। चुनाव में व्यक्तिगत रिश्ते समेत कई छोटी-छोटी बातों का महत्व होता है। इसके कारण निजी उम्मीदवार के प्रति नकारात्मकता भी फैल जाती है जिसका असर परिणाम पर भी पड़ता है।” राज्य में भाजपा 13 सीटों को जीतकर राज्य की दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर सिमट गयी है। कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

गठबंधन का फैसला राजनीति मामलों की कमेटी करेगी : जीएफपी

0
0
political-affairs-committee-will-take-decision-on-issue-of-alliance-gfp-prez
पणजी, 12 मार्च, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने आज कहा कि राज्य में किसी दल को समर्थन देने अथवा गठबंधन करने का फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी करेगी। जीएफपी के अध्यक्ष प्रभाकर टिम्बले ने यहां एक बयान जारी कर कहा हम बहुत खुश हैं कि गोएमकर्स ने गोएमकर और गोएमकरपोन को गोवा के लिए के मशाल वाहक के रूप में जीएफपी स्वीकार किया है। यह ऐतिहासिक पल है कि गोएमकर पार्टी ने चार सीटों पर चुनाव लड़े और तीन सीटों पर जीत हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हम ‘गोएमकरपोन’ के प्रति कृतज्ञता और अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उन्होंने राज्य में किसी दल को समर्थन करने या गठबंधन को लेकर कहा कि इसका फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी करेगी।

गोवा में सरकार गठन के लिए भाजपा, कांग्रेस प्रयासों में जुटी

0
0
bjp-congress-efforts-government-goa
पणजी, 12 मार्च, गोवा विधानसभा की 40 सदस्यीय सीटों के कल घोषित परिणामों में 21 के जादुई आंकड़े को छूने में विफल रही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों पार्टी सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों को अपनी ओर खींचने के प्रयासों में जुटी हुई है। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और गोवा विधानसभा चुनाव प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा, “विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिलने के बाद हम सभी गैर-भाजपा विधायकों से अपने घोषणापत्र में किसी भी मूल वादे से समझौते किये बिना समर्थन की मांग कर रहे हैं। हम गोवा और गोवावासियों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे। कांग्रेस को यह भी समझना चाहिए कि गोवा के लोगों ने हमें बेहतर प्रदर्शन करने का आखिरी मौका दिया है।” श्री सिंह और कांग्रेसी नेता के. सी. वेणुगोपाल की देखरेख में अपने मुख्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बीच, 13 सीटें जीतनेवाली भाजपा को सरकार बनाने के लिए आठ विधायकाें की जबकि कांग्रेस को मात्र चार विधायकों के समर्थन की जरुरत है। श्री सिंह ने कल कहा था कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी सरकार गठन का दावा पेश करेगी। हालांकि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी दावा किया था कि उनकी पार्टी ने 33.5 प्रतिशत मत हासिल किये हैं इसलिए वह सरकार गठन का दावा करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को पूर्व मुख्यमंत्री चुर्चिल अलेमाओ का समर्थन हासिल है जो बेनाउलिम विधानसभा सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की टिकट पर चुने गये हैं। दूसरी ओर भाजपा ने पार्टी मुख्यालय में अपने विधायकों की बैठक बुलायी है। इस बैठक में मनोहर पर्रिकर, नितिन गडकरी, श्रीपद नायक और कार्यवाहक मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर भी मौजूद थे। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने तीन सीटें हासिल की है। उसका कहना है कि सरकार गठन के लिए किसी भी पार्टी को सहयोग या गठबंधन में जाने का निर्णय राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) द्वारा लिया जाएगा।


अरुण जेटली हेलिकॉप्टर पर चढने के दौरान गिरने से घायल

0
0
arun-jaitley-injured-boarding-chopper-haridwar
देहरादून.12 मार्च, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली उत्तराखंड के हरिद्वार में आज हेलिकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान फिसल गये जिसमें वह घायल हाे गये। सूत्रों के मुताबिक उन्हें हल्की चोटें आयी है और उनका स्वास्थ्य बेहतर है। श्री जेटली योगगुरू बाबा रामदेव के नैचुरोपैथी सेंटर ‘निर्मायम’ की यात्रा पर गये थे। जब वह दिल्ली से वहां जा रहे थे कि वह हेलिकॉप्टर से फिसल गये और रनवे पर गिर गये।

गोवा और मणिपर में सरकार गठन के लिए राज्यपाल आमंत्रित करें: खड़गे

0
0
invite-governor-to-form-government-in-goa-and-manipar-kharge
कलबुर्गी (कर्नाटक) 12 मार्च, कसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गोवा और मणिपुर के राज्यपाल से सरकार गठन के लिए पार्टी काे आमंत्रित करने की अपील की है। श्री खड़गे ने संवाददाताओं से यहां कहा कि कांग्रेस ने त्रिशंकु विधानसभा के फैसले में जीत हासिल की है और पार्टी को पहले सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, “इन दो राज्यों के मतदाताओं ने भाजपा को अस्वीकार कर दिया है और कांग्रेस अधिक सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। राज्यपाल को केंद्र सरकार के ‘दबाव’ में नहीं आना चाहिए और भविष्य में सरकार बनाने के लिए सबसे पहले कांग्रेस को आमंत्रित करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से यह स्पष्ट है कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को अस्थिर करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा ने धन की शक्ति के अलावा अपने बाहुबल का इस्तेमाल किया है। मैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावे की निंदा करता हूं कि उनकी पार्टी इन दोनों राज्यों में सरकार बनाएगी। जब कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटों का फायदा मिला है, तो उसे वहां सरकार बनाने का पहला मौका दिया जाना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक ताकतों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उनकी पार्टी को हराया जो धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए खड़े थे। उन्होंने कहा, “यह रुढ़िवादियों की जीत है और इसका न तो कोई प्रसिद्ध नेतृत्व है और न ही कोई राष्ट्रीय नीति है। भाजपा धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है और इसे परास्त किया जाना चाहिये।

अमरिंदर ने किया सरकार बनाने का दावा पेश

0
0
amarinder-claim-submitted-government
चंडीगढ़़ 12 मार्च, पंजाब कांग्रेस विधायक दल के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज शाम राज्यपाल वी.पी. बदनोर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया । राज्यपाल से मुलाकात करने के लिये उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी तथा सह प्रभारी हरीश चौधरी तथा कुछ वरिष्ठ नेता गये थे । श्रीमती कुमारी ने कहा कि दोपहर बाद विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से कैप्टन सिंह को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुन लिया गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात हुई जिसमें उन्होंने कैप्टन सिंह को मुख्यमंत्री बनाने जाने को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर हमने नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया है । राजभवन से बाहर आने पर कैप्टन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह 16 मार्च को शपथ लेंगे तथा 14 मार्च को राहुल गांधी से मिलेंगे। उनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे तथा कितना बड़ा मंत्रिमंडल होगा इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी।

इबोबी सिंह चुने गये कांग्रेस विधायक दल के नेता

0
0
o-ibobi-elected-leader-of-clp-for-fourth-time
इम्फाल, 12 मार्च, मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को आज कांग्रेस विधायक दल का चौथी बार नेता चुना गया। श्री सिंह ने थोम्बल विधानसभा सीट पर 10,400 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। कांग्रेस को 60 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीटों पर जीत मिली है और पार्टी अन्य विधायकों की मदद से अगली सरकार बनाने के प्रयास में जुटी है। कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक और निर्दलीय विधायकों तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायकों का समर्थन लेने का प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को 21 सीटों पर जीत मिली है और वह भी अन्य विधायकों की मदद से अगली सरकार बनाने के प्रयास में है।

भाजपा संसदीय बोर्ड की पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाने की मंजूरी

0
0
bjp-parliament-board-agree-on-parikr
नयी दिल्ली/पणजी.12 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा का नया मुख्यमंत्री बनाने की आज मंजूरी प्रदान कर दी। इसके साथ ही राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पणजी में पत्रकारों से कहा कि गठबंधन के नये सहयोगियों ने श्री पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाये जाने की शर्त पर भाजपा नीत गठबंधन सरकार को समर्थन देने की बात कही है और इसके बाद ही श्री पर्रिकर के नाम सहमति बनी है। श्री गडकरी ने कहा,“इस समय श्री पर्रिकर रक्षा मंत्री है और मैंने पार्टी प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है। शाम को भाजपा अध्यक्ष ने मुझे बताया कि संसदीय बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images