Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

होली में बिहार भाजपा नेताओं का दिखा नया अंदाज, की रिक्शा और बैलगाड़ी की सवारी

$
0
0
bihar-bjp-holi-in-new-way
पटना 13 मार्च, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत से उत्साहित बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने आज रिक्शा और बैलगाड़ी पर सवार होकर नये अंदाज में होली मनाई। पिछली होली में बिहार विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के गम में डूबे भाजपा नेताओं ने इस बार सारे दुखों को भूलते हुये जमकर होली खेली। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं पाटलीपुत्र से पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव ने राजधानी पटना की सड़कों पर बहुरंगी टोपी पहन मजदूरों को बैठाकर खुद रिक्शा चलाई और पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ट्रेडमार्क रही ‘कुर्ताफाड़’ होली खेली। वहीं, भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने पार्टी की अप्रत्याशित जीत के बाद की होली में नया रंग भरने के लिए बैलगाड़ी की सवारी की। उनकी बैलगाड़ी बेली रोड के साथ ही अन्य मुख्य मार्गों से गुजरी। उनके पीछे कार्यकर्ताओं की टोली ने इस रंगोत्सव की सवारी को रैली का रूप दे दिया। इसके अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय और वरिष्ठ नेता एवं विधायक नंदकिशोर यादव ने पूरे उत्साह के साथ होली मनायी। 


बिहार में रंगो के त्योहार होली पर चारो ओर हर्षोल्लास

$
0
0
bihr-celebrate-holi
पटना 13 मार्च, बिहार में रंगों और खुशियों का त्योहार होली आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । रंगो के इस त्योहार में सभी वर्गो के लोग सभी तरह के भेद भुलाकर एक दूसरे से गले मिले और होली की बधाइयां दी। इस मौके पर गली-मुहल्लों में नवयुवकों और बच्चों की टोलियां होली और लोक गीतों की धुनों पर थिरकते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व का आनंद उठाते देखे गये । लाल .गुलाबी . हरे और पीले रंगों ने लोगों के बीच बडे़-छोटे. गरीब-अमीर और जाति-धर्म का सभी भेद समाप्त कर दिया और लोग बडे़ उत्साह से एक दूसरे को अपने ही रंगों में सराबोर करने में लगे रहे । उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान और मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के कारण इस बार होली नहीं खेली। हालांकि शाम में श्री यादव और उनके छोटे पुत्र तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने होली की शुभकामना देने उनके आवास पर आये लोगों को गुलाल लगाया । 


वहीं दूसरी ओर श्री यादव के बड़े पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली । सुबह से ही श्री यादव अपने लोगों के साथ होली खेलते नजर आए । उनके आवास पर होली गाने वाले लोगों को भी बाहर से बुलाया गया था । स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस अवसर पर होली के गाने से लोगों का मनोरंजन किया।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव आज होली के रंग में रंगे दिखे। उत्तरप्रदेश में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित श्री यादव के घर पर सुबह से ही होली खेलने वालों का तांता लगा रहा । इस दौरान रामकृपाल ने सबको रंग लगाया और ढोल मंजीरे के साथ फाग गाया । घर में कुर्ता फाड़ होली खेलने के बाद केन्द्रीय मंत्री सड़क पर निकले और रिक्शा चलाने लगे । उन्होंने अपने रिक्शे पर मजदूरों को बैठा लिया और उन्हें काफी देर तक वह रिक्शा से घुमाते रहे। 
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद यह पहली होली है । शराब पीकर होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करने वाले इस बार कहीं नजर नहीं आये । इससे आम लोग बेहद खुश हैं । पुलिस भी शराब तस्करों पर विशेष नजर रखे हुए है और इसके कारण कई जगहों पर वाहनों में तलाशी भी ली जा रही है । 

मोदी सरकार संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब देगी: जितेन्द्र सिंह

$
0
0
have-trust-modi-govt-will-give-befitting-reply-to-ceasefire-violations-jitendra
जम्मू, 13 मार्च, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज लोगों से केंद्र सरकार पर भरोसा रखने को कहा है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब देगी। श्री सिंह ने उत्तरप्रदेश में भाजपा की जीत की खुशी में यहां आयोजित एक रोड शो से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा करना चाहिये।” उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और लोगों को इस संबंध में मोदी सरकार पर भरोसा करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां और केंद्र सरकार किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं और इसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा।

स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज की अवधारणा समय की जरुरत है: कृष्णा राज,

$
0
0
  • स्वस्थ भारत यात्रा को मिला केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमति कृष्णा राज़ का आशीर्वाद
  • स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह को दी फोन पर यात्रा के लिए शुभकामनाएँ 

krishna-raj-support-swasthy-bharat-ytra
शाहजहाँपुर, स्वस्थ भारत यात्रा के द्वारा देश में स्वास्थ्य सुधार की अलख जगाने निकले आशुतोष कुमार सिंह एवं सहयोगियों को श्रीमति कृष्णा राज़ ने स्वस्थ भारत यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी है। अभियान के विधिक सलाहकार एवं  स्वस्थ भारत स्मारिका के सहयोगी संपादक अमित त्यागी ने माननीया मंत्री जी को उनके आवास पर स्वस्थ भारत स्मारिका भेंट की एवं फोन पर यात्री दल प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह से बात कराई।  श्रीमति कृष्णा राज़ ने कहा कि अब देश बदलाव की तरफ बढ़ रहा है। अब हम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये सभी आवश्यक सुधार करेंगे। आप लोगों की सकारात्मक सोंच को मैं नमन करती हूँ, सच में 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'की इस अवधारणा की जरुरत इस देश को है।  श्री आशुतोष कुमार सिंह से फोनिक चर्चा में उन्होंने इस यात्रा के लिए उनकी टीम शुभकामनाएं दी। श्री आशुतोष ने उन्हें होली की शुभकामनाये दी। स्वस्थ भारत यात्रा अभी तक 14 राज्यों में  9000 किमी की यात्रा तय करके इस समय उड़ीसा में है. 42 दिनों से लगातार यात्रा चल रही है और अभी तक 70 से ज्यादा आयोजनों में तक़रीबन 60000 से ज्यादा बालिकाओं से यात्री दल ने प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया है।


गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यावर्त लाइव, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज, पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

$
0
0
नई कृषि उपज मंडी में अनाज की नीलामी 20 से

मिर्जापुर में स्थित नई कृषि उपज मंडी में अनाज की नीलामी की कार्यवाही 20 मार्च से प्रारंभ होगी के आश्य का सर्वसम्मति से निर्णय आज हुई बैठक में लिया गया। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई इस बैठक में विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम महेश्वरी, श्री छोटे लाल संभरवाल भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 मार्च सोमवार की प्रातः नौ बजे से नई कृषि उपज मंडी प्रागंण में ही अनाज की नीलामी कार्य की शुरूआत होगी। मंडी प्रागंण में मूलभूत सुविधाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत इससे पूर्व कराए जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। बैठक में एसडीएम श्री आरपी अहिरवार भी मौजूद थे। 


जनसुनवाई में 22 आवेदन प्राप्त हुए

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में आहूत की गई आज जनसुनवाई कार्यक्रम में 22 आवेदन प्राप्त हुए है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के द्वारा मौके पर 14 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर चेम्बर में हुई जनसुनवाई के दौरान एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बीईओ, बीआरसी की वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने मंगलवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई टीएल बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री चन्द्रप्रताप गोहल और श्री एके मांझी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेेक्टर श्री सुचारी ने लटेरी विकासखण्ड की ग्राम मलनिया की मीडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन वितरण नही करने के फलस्वरूप क्षेत्र के तत्कालीन बीईओ श्री एचएल भील और बीआरसी श्री शिवेश शर्मा की दो-दो वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिए गए है। बैठक मंे बताया गया कि मध्यान्ह भोजन का आरो उचित मूल्य दुकान में पाया नही गया है जबकि विगत दो वर्ष से मध्यान्ह भोजन का गेहूं का उठाव किया गया है वही स्कूल में मध्यान्ह भोजन के वितरण में अनियमितता पाई गई है इस कारण से पूर्व उल्लेखितों पर कार्यवाही की गई है। बैठक में बताया गया कि विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति वितरण के लिए विद्यार्थियांें के बैंक खातों का शत प्रतिशत सत्यापन कार्य किया जा चुका है। इस वर्ष 21 हजार 645 विद्यार्थियों के बैंक खातों को अपडेट करने की कार्यवाही की गई है। ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सतत आपूर्ति बनी रहे इसके लिए 140 नल-जल योजनाओं को स्पाट पर भी चालू किया जा सकें। इसके लिए निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की गई है वही जिले को पाइप आठ हजार मीटर प्राप्त हुए है हेण्ड पंपों के अनुपात अनुसार प्राप्त पाइपों का वितरण विकासखण्डो के लिए किया जा चुका है। मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है इस दौरान बतलाया गया कि जिले में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन अंतर्गत 3771 आवेदन विभिन्न स्तर पर लंबित है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि रंगपंचमी के पूर्व ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जिला स्तर पर संभव है वे सभी शत प्रतिशत निराकृत करते हुए आवेदक को संतुष्ट कर आॅन लाइन निराकरण की जानकारी अंकित की जाए। बैठक में स्वरोजगारमूलक योजनाओं की प्रगति, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों, आधार पंजीयन, पेपर कंटिग इत्यादि के तहत संज्ञान में लाए गए आवेदनों पर संबंधित विभागोें के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। 

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आज

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार 15 मार्च को आयोजित की गई है।कलेक्टेªट सभाकक्ष में उक्त बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। समिति के सदस्य सचिव के द्वारा प्रथम त्रैमासिक बैठक में सभी सदस्यों को उपस्थित होने का आग्र्रह किया गया है। 

परख वीडियो कांफ्रेसिंग 16 को

मुख्य सचिव के द्वारा आहूत परख वीडियो काफ्रेसिंग का आयोजन 16 मार्च की प्रातः 11 बजे से किया गया है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि एजेण्डा अनुसार दस मार्च तक की स्थिति में प्रगति के आंकडो की जानकारी बुधवार की दोपहर दो बजे तक अनिवार्य रूप से सामान्य प्रशासन विभाग एवं जिला कार्यालय के ई-मेल पर विभागों के अधिकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  परख में शामिल एजेण्डा बिन्दुओं पर पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा बुधवार की सायं चार बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

$
0
0
अपनी मन्नत पुरी होन पर गल घुम कर उतारी मन्नत

jhabua news
पारा--समुचे अंचल मे सात दिनो की भगोरिया की घुम होली का दहन के साथ ही समाप्त होगई। होली दहन के दुसरे दिन घुलेडी के रोज अंचल मे कही गल तो कही चुल का अयोजन किया जाता हे इस दिन सभी आस्थावान मन्नत धारी अपनी मन्नत उतार कर नंगे पाव अग्नि से धधकती चुल पर चलते हे तो कही गल घुम कर अपनी मन्नत उतार ते हे। इसी तरह का आयोजन सोमवार को पारा क्षेत्र के ग्राम झुमका बावडी व सालरपाडा मे देखने को मिला। यहा अचल के आदिवासी भाईयो ने अपने कार्य की सिद्धि होने पर गल घुम कर अपनी अपनी मन्नत उतारी व गल देव को बली दी। झुमका के तडवी रणसिह खराडी ने बताया की आदिवासी अंचल की परंपरा के अनुसार झुमका मे गल देव पर दस से भी ज्यादा मन्नत घारी ने गल पर अपनी मन्नत पुरी होने का धागा बांधा था। जोकि मन्नत धारी द्वारा उसकी मन्नत पुरी होने पर गल घुम कर गल देव को बली देने के पश्चात खोला जाता हे। यह जरुरी नही की बली ही दी जावे जिसकी जेसी भावना होती हे वो उसी अनुरुप गल देव को भोग लगाता हे वर्तमान समय मे अधिंकाश लोग गलदेव को श्रीफल चढाकर भी अपनी मन्नत पुरी करते हे। गल देव स्थान पर भगोरिया जेसा ही पुरा माहोल रहता हे यहा भी झुले चकरी खाने पीने की वस्तु व मनोरंजन के साधन बहुत मात्रा मे आते हें जिसका गल देखने आने वाले लोग पुरा लाभ उठाते हे। चारो ओर हसी खुशी का माहोल रहता हे।मन्नत उतारने वाले ढोल मंादल के साथ नाचते गाते हुए अपने परिवार रिस्तेदारो के साथ आते हे व अपनी अपनी आस्था व हेसीयत के अनुरुप अपनी मन्नत उतार ते हे। 


बीआरजीएफ योजना के अपूर्ण निर्माण कार्यो के लिए 50 ग्राम पंचायतो के तत्कालीन सरपंच/सचिव की 20 मार्च को पेशी

झाबुआ । जिले की जनपद पंचायतों में बीआरजीएफ योजना के पूर्व वर्षो के प्रगतिरत/अपूर्ण निर्माण कार्यो का समय सीमा में पूर्ण नहीं किये जाने के कारण 50 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन सरपंच/सचिव एवं वर्तमान सरपंच एवं सचिव को 20 मार्च को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने पेशी पर आहूत किया है। पेशी पर अनुपस्थित रहने अथवा कार्य पूर्ण नहीं होने का कारण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित सरपंच के विरूद्ध धारा 40 एवं 92 के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा सचिव को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

जनसुनवाई में आवेदक पहुॅचे समस्या लेकर

jhabua news
झाबुआ । आज 14 मार्च को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एडीएम श्री वर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में श्रीमती मधु पति सागर कटारा निवासी जगमोहनदास मार्ग झाबुआ ने पति द्वारा दूसरा विवाह कर प्रताडित करने की शिकायत की। थावरी पति रमू निवासी आमली फलिया तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मकान स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। पकंज नागर निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने निजी भूखण्ड पर लगी विद्युत डी.पी.हटवाने के लिए आवेदन दिया। दिलीप पिता मन्जी भूरिया निवासी रातीतलाई झाबुआ ने गरीबी रेखा की सर्वे सूची में नाम जोडकर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। जामू पिता मकन निवासी ग्राम ढेबर तहसील मेघनगर ने वन भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। पूनम सिंह निवासी ग्राम देवीगढ ब्लाक मेघनगर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्यो पर ट्रेक्टर द्वारा किये गये कार्य का 50 हजार 600 रूपये का भुगतान ग्राम पंचायत से करवाने के लिए आवेदन दिया। सुरेश पिता भावसिंह निवासी जूना गाॅव तहसील राणापुर ने व्यावसाय हेतु ऋण स्वीकृति के लिए आवेदन दिया।

छात्रावासो के लिए चावल आवंटित

झाबुआ । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिले को कल्याणकारी योजना अन्तर्गत माह मार्च 2017 के लिये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 11 किलों के मान से 1834 अन्तवासीयों विद्यार्थियों के लिए चावल का मासिक आवंटन 20174 किलोग्राम आवंटित किया गया है। जिले में संचालित कल्याणकारी संस्थाओं में निवासरत अन्तवासी विद्यार्थियों को माह मार्च 2017 के लिये विकासखण्डवार तथा कल्याणकारी संस्थावार पुनरावंटन प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया है। आवंटित चावल का एक मुश्त उठाव 20 मार्च 2017 तक अनिवार्यतः करने के लिए संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया गया है।

15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जाएगा

झाबुआ । विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2017 को मनाया जाएगा। उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिए बसंत काॅलोनी विपणन संस्था के प्रांगण में कार्यक्रम 1.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने हेतु नापतौल, आॅयल कम्पनी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग आदि की कार्यशाला/प्रश्नोत्तरी/प्रदर्शनी लगाई जाकर उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित प्रावधानों से अवगत कराया जाएगा।

गेहूॅ का ई-उपार्जन 15 मार्च से प्रारंभ, 1625 रूपये प्रति क्विटल खरीदेगी सरकार

झाबुआ । रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेहूॅ के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन किया गया। गेर्हूॅ-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 15 मार्च से 15 मई 2017 तक किया जाएगा। शासन द्वारा गेहूॅ 1625 रूपये प्रति क्विटल की दर से क्रय किया जाएगा।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया गया। इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो से गेहूॅ खरीदी कार्य किया जाएगा।

गेहूॅं विक्रय के समय पंजीयन रसीद अपने साथ लाये
सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहॅू विक्रय करने के लिए किसान जब केन्द्र पर आये तो पंजीयन केन्द्र द्वारा प्रदाय की गई ससीद अपने साथ अवश्य लाये।

भगोरिया देखने गई लडकी घर नही लोटी
          
झाबुआ । फरि. कानिया पिता खिमला मछार उम्र 39 वर्ष नि.साड़ ने बताया कि उनकी लड़की कु. उर्मीला उम्र 14 वर्ष ने अपनी दादी के साथ भगोरिया देखने रानापुर आयी थी जो बिना बताये कही चली गयी हेै। शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति औरत बनाने के नियत से बहला फुसलाकर भगाकर लेगया। प्रकरण में थाना राणापुर मे अपराध क्रं. 83/17, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
              
झाबुआ । फरि. ने बताया कि आरोपी अर्जुन पिता करमा कटारा नि. भुरीमाटी ने बुरी नियत से फरि. का हाथ पकड़ा व गाल पर जुम्मी ले ली, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना राणापुर मे अपराध क्रं. 86/17, धारा 354 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लव वर्सेस गैंगस्टर का पोस्टर लांच

$
0
0
love-verses-gangster
फिल्म ‘लव वर्सेस गैंगस्टर’ के पोस्टर लांच के साथ ही डायरेक्टर धनंजय गलानि एवं विनायक हांडा ने इनोवेटर फिल्म एक्टिंग अकादमी का शानदार शुभारम्भ किया। इस मौके पर अभिनेता सुनील पाल, नतालिया कोझेनोवा, राहुल दत्ता, राजेश देशाई, अनिल नागरथ, राकेश बेदी, फिरोज पठान, जगराज घूमन, योगिराज मौजूद थे।  फिल्म ‘अतिथि देवो भवः’ भारत में मेहमान को भगवान् का दर्जा दिया जाता है सिद्धान्त पर डायरेक्टर धनंजय गलानि फिल्म बना रहे है। उनकी अगली थ्रिलर लव स्टोरी लव वर्सेस गैंगस्टर फिल्म है। हर साल भारत में कई विदेशी सैलानी आते है और उनमे से कुछ यही अपना घर बसा लेते है । और हमारी संस्कृति हमें यही सिखाती है, कि हम अपने मेहमान का आदर व सत्कार भगवन की तरह करें, परंतु कई बार ऐसा होता है, की सैलानियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । लव वर्सेस गैंगस्टर कहानी है एक विदेशी लड़की की जो भारत आती है, और उसका एम एम एस बना दिया जाता है फिर वह लड़की कैसे इस मुसीबत का सामना करती है और समाज के लोगों को इस प्रकार की घटना से बचने के लिये अवगत कराती है , और अपने आगे की लड़ाई लड़ती है। 


फिल्म ‘लव वर्सेस गैंगस्टर’ के निर्माता धनंजय गलानी एवं नतालिया कोझेनोवाय,निर्देशक धनञ्जय गलानी है,फिल्म में मुख्य कलाकार राजेश देसाई , रमेश गोयल, विनायक हांडा है। इनोवेटर्स फिल्म एक्टिंग अकादमी-  बॉलीवुड में काम करने के बाद धनंजय और विनायक को यह एहसास हुआ कि हर छोटे से छोटा एक्टर भी कीमती है, और बॉलीवुड एक भूलभुलैया है । यहाँ कुछ लोग सक्सेस हो जाते है और कुछ नहीं , इनोवेटर्स फिल्म एक्टिंग अकादमी में स्टूडेंट्स को न केवल एक्टिंग बल्कि जीवन में आने वाली विभिन्न परिस्तिथि का कैसे सरलता से सामना किया जाय यह भी सिखाया जायगा । धनंजय कहते है - मैने अपने करियर में काफी उतार-चढाव देखे है पर कभी उन्हें अपने जीवन में नकारात्मक प्रभाव नहीं छोड़ने दिया । क्योकि फैलियर मेरे लिये कोई अतिनिराशा वाली बात नही है बल्कि इससे हमें कठिन परिस्तिथियों से उबरने का साहस मिलता है ,और जीवन में बहुत कुछ सिखने को मिलता है । मैं हमेशा से चाहता हूं ,के लोग मुझे देखें और कहें के आप की वजह से मेने अपना हौसला नहीं खोया , इसीलिए मै एक एक्टिंग अकादमी खोलना चाहता था जहा मै लोगों को कुछ अच्छा सिखा सकूँ और उन्हें बॉलीवुड में अपना टैलेंट दिखने का मौका दूं । 

विनायक  हांडा कहते है, आशा ही इंसान को मजबूत बनाये रखती है विनायक ने अपने करियर की शुरुआत १८ साल की उम्र में की थी और उन्होंने उसी समय मुम्बई आने का ठान लिया ताकि वह अपने एक्टिंग के सपने को पूरा कर सके । परंतु उनके लिये बॉलीवुड में एंट्री पाना इतना आसान नहीं था इसके लिए विनायक ने अपनी एक्टिंग को तराशने के लिये एक्टिंग अकादमी ज्वाइन की फिर ऑडिशन देना प्रारम्भ किया । जब मै अपने  पुराने दिन याद करता हूं , तो मै सोचा करता था की मै हर बार रिजेक्ट हो रहा हूं ,परंतु मैं हार नहीं माना । आप तब हारते हो जब आप कोशिश करना छोड़ देते हो । मेरे पिछले दिनों में मेने कई चीजें सीखी जैसे कैमरा, लाइटिंग,कैमरे एंगल्स और मुझे मेरा पहला ब्रेक ‘संस्कार -धरोहर अपनों की’ जो कलर्स चैनल में प्रसारित हुआ, में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर मिला । और अब धनञ्जय जी के साथ मिलकर ‘इनोवेटर्स फिल्म एक्टिंग इंस्टिट्यूट’ की शुरुआत  करने जा रहा हूं ।

स्वस्थ भारत यात्रा का पश्चिम बंगाल में हुआ जोरदार स्वागत

$
0
0
  • दासपुर की 8 बालिकाएं बनीं गुडविल अम्बेसडर
  • यात्री दल ने पूरी की 15 राज्यों में 100000 किमी की यात्रा
  • स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश देने के लिए 44 दिनों से भारत भ्रमण पर निकला स्वस्थ भारत का यात्री दल
  • भारत छोडो आंदोलन के 75  वी वर्षगांठ को याद करते हुए गांधी एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत के यात्री निकले हैं 16000 किमी की यात्रा पर


swasthy-bharat-yatra-reched-bangal
कोलकाता, 10000 किमी की यात्रा पूरी कर प. बंगाल पहुँचे स्वस्थ भारत यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया. राज्य के प.मेदिनपुर के दासपुर के दो शैक्षणिक संस्थान में स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश यात्री दल ने दिया. यात्री दल का स्वागत दासपुर  पंचबेरिया रामचंद्र स्मृति शिक्षा मंदिर और शहिद प्रद्योत भट्टाचार्य महाविद्यालय, चनीपत, दासपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर दोनों संस्थानों की 8 बालिकाओं को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल अम्बेसडर मनोनीत किया गया. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा यह यात्रा निकाली गयी है. इस बावत यात्री दल के प्रमुख एवं स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत छोडो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश से बीमारी को भगाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकली है. उन्होंने कहा की जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए भारत छोडो आंदोलन चलाया था, उसी तरह हमलोग भी बीमारी को भगाने के लिए अभियान चला रहे हैं. स्वस्थ भारत द्वारा चलाये गए कैम्पेन मसलन कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनेरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की अब हम अपने पांचवे कैम्पेन स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज को लेकर यात्रा पर निकले हैं.

 तुलसी पौधे एवं  नीम के पेड़ के  औषधीय गुण के बारे में जागरूक किया. इस अवसर पर  गांधी मिशन ट्रस्ट के अरूप चटोपाध्याय, विनोद रोहिला, धर्मेन्द्र उपाध्याय ने भी अपनी बात रखी. यह यात्रा नई दिल्ली के राजघाट से 30 जनवरी को शुरू होकर 42वे दिन प. बंगाल में पहुँची है. यहाँ से यात्रा जमशेदपुर की ऒर जायेगी. 16000 किमी की यह यात्रा अबतक 10000 किमी की दूरी तय कर चुकी है. इस दौरान यात्री दल ने 75 आयोजनों में तकरीबन 600000 बालिकाओं से प्रत्यक्ष संवाद किया है. ध्यान्तब्य है जी स्वस्थ भारत यात्रा 14 राज्यों से होते हुए 12 मार्च को प.बंगाल के प. मेदनापुर के दासपुर  पहुची है। यहाँ पर गांधी मिशन ट्रस्ट के सचिव नारायण भाई ने यात्रा दल का स्वागत किया. दूसरे दिन यात्री दल ने कोलकाता का दौरा किया और दक्षिणेश्वर में पूजा अर्चना की. गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यावर्त लाइव, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज, पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

बीजेपी की जीत पर शेयर बाजार उछले, निफ्टी फिर 9,000 के पार

$
0
0
nifty-passed-9000
मुंबई, मार्च, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड विधान सभा चुनावाओं में भारतीय जनता पार्टी की आशातीत सफलता से आज स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त उत्साह दिखा और नेशल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में उछल कर 9,123 पहुंच गया जो इसका अब तक का सर्वोच्च स्तर है। बंबई बाजार का सेंसेक्स भी शुरू में 616 के उछाल पर था। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक :आईआईपी: का उम्मीद से बेहतर आंकड़ा भी उत्साह बढ़ाने वाला रहा। जनवरी में औद्योगिक वृद्धि वाषिर्क आधार पर 2.7 प्रतिशत रही। शुरआती कारोबार में बैंक, पूंजीगत सामान उद्योग और जमीन जायदाद का कारोबार करने वाली कंपनियों वाले सभी अलग अलग वर्गों के सुचकांक उपर थे। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 188.20 अंक यानी 2.10 प्रतिशत सुधर कर 9,122.75 पर पहुंच गया था जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले चार मार्च 2015 को निफ्टी का 9,119.20 का स्तर एक कीर्तिमान था। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 615.70 अंक चानी 2.12 प्रतिशत उछल कर 29,561.93 पर पहुंच गया। इससे पहले यह 4 मार्च 2015 को इस स्तर पर देखा गया था। बाजार होली के अवसर पर कल बंद थे। विधान सभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत से निवेशकों को लगता है कि आर्थिक सुधारों की गति तेज होगी जो बाजार के लिए अच्छा होगा।

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा भाव में 19 रूपये की गिरावट

$
0
0
gold-down
नयी दिल्ली, 14 मार्च, कमजोर होते वैश्विक रख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 19 रपये की गिरावट के साथ 28,308 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। एमसीएक्स में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 19 रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,308 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें छह लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 13 रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,238 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 211 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट अधिकांशतया वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रख के अनुरूप थी जहां अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किये जाने की संभावनाओं की वजह से डॉलर की तेजी के कारण सर्राफा मांग प्रभावित हुई। इस बीच सिंगापुर में आज सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,202.80 डालर प्रति औंस रह गई।

चैपल ने अधिकारियों को मैदानी छींटाकशी रोकने के लिए कदम उठाने को कहा

$
0
0
ian-chappell-ask-monitor-ground
मेलबर्न, 14 मार्च, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि जहां तक छींटाकशी का सवाल है तो आस्ट्रेलिया भारत पर अंगुली उठाने की स्थिति में नहीं है लेकिन प्रशासकों को कदम उठाकर मैदानी आक्रामकता को रोकना चाहिए जिससे कि यह अनियंत्रित नहीं हो जाए। चैपल ने ‘चैनल नाइन’ के लिए अपने कालम में लिखा, ‘‘अधिकारियों को मैदानी छींटाकशी के खिलाफ कड़ा रूख अपनाना होगा। मुझे साथ ही लगता है कि आस्ट्रेलिया अंगुली उठाने की स्थिति में नहीं है। वे खुद भी दूध के धुले नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच अब तक काफी छींटाकशी और आरोप लगे हैं लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि काफी अच्छा और जज्बे वाला क्रिकेट खेला गया है। लेकिन प्रशासक बेवकूफ होंगे अगर वे खेल के मैदान पर इसे जारी रहने की स्वीकृति देंगे।’’ चैपल ने कहा कि प्रशासकों के कार्रवाई नहीं करने से समस्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता रहेगा तो समस्या बढ़ेगी। वषरें से इसे बढ़ने दिया गया है और कोई भी इसे रोकने के लिए कदम नहीं उठा रहा। एक दिन यह मैदान पर बड़ी समस्या पैदा करेगा। पहले ही यह समय समय पर कुछ कटुता पैदा करता रहा है। लेकिन इस श्रृंखला में अब तक के साक्ष्यों को देखते हुए किसी चरण में यह इससे काफी आगे जाएगा।’’

भारतीय-अमेरिकियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू किया गया अभियान

$
0
0
indo-us-joint-mission
वाशिंगटन, 14 मार्च, अमेरिका में एक नवगठित लोक कार्य समिति ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के खिलाफ घृणा अपराधों को खत्म करने के प्रयास के तहत एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है, जो यह रेखांकित करेगा कि किस तरह से भारतीय-अमेरिकी लोग अमेरिकी ताने-बाने का एक मूल हिस्सा रहे हैं। इंडियन-अमेरिकन पब्लिक अफेयर्स कमेटी के संस्थापक सदस्यों में से एक अश्वनी ढल ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के लोगों के बारे में एक समझ बनाने और उनके हितों का प्रतिनिधित्व करने की जरूरत है।’’ आईएपीएसी जमीनी स्तर पर विभिन्न समारोहों और टाउन हॉलों के जरिए विभिन्न शहरों और राज्यों की सरकारों से भारतीय-अमेरिकी जागरूकता माह की घोषणा के लिए कहेगा। एक बयान में कहा गया कि इसका उद्देश्य इस बारे में जागरूकता फैलाना है कि किस तरह से भारतीय-अमेरिकी 100 साल से भी अधिक वषरें तक अमेरिकी ताने-बाने का मूल हिस्सा रहे हैं। इस अभियान के तहत सन फ्रांसिस्को बे एरिया, न्यू यार्क, न्यू जर्सी, शिकागो, डलास और सीएटल में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। बयान में कहा गया, ‘‘निर्वाचित अधिकारियों, स्थानीय और औद्योगिक नेताओं और मीडिया को एक साथ लाने का उद्देश्य भारतीय-अमेरिकी समुदाय को यह आश्वासन देना है कि कंसास सिटी जैसी घृणा अपराध की घटनाएं न तो बर्दाश्त की जाएंगी और न ही दुहराई जाएंगी।’’

ब्रिटेन की संसद ने पारित किया ब्रेग्जिट विधेयक

$
0
0
breegjit-passed-in-parliament
लंदन, 14 मार्च, ब्रिटेन की संसद ने ‘ब्रेग्जिट विधेयक’ पारित करते हुए प्रधानमंत्री टेरीजा मे के लिए यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की निकासी पर बातचीत शुरू करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। हाउस ऑफ कॉमन्स ने कल हाउस ऑफ लॉर्डस के संशोधनों को 335-287 मतों के अंतर से खारिज कर दिया था। इन संशोधनों में सरकार से कहा गया था कि वह ब्रेग्जिट वार्ताओं की शुरूआत के तीन माह के भीतर यूरोपीय संघ के नागरिकों की स्थिति की सुरक्षा करे। उन्होंने ब्रेग्जिट के समझौते पर संसद में अर्थपूर्ण मतदान कराए जाने के आह्वान को भी 331-286 मतों के अंतर से खारिज कर दिया। इसका अर्थ यह हुआ कि यूरोपीय संघ :निकासी की अधिसूचना: विधेयक बिना किसी बदलाव के हाउस ऑफ कॉमन्स में पारित हो गया। इसके बाद यह हाउस ऑफ लॉर्डस में बिना किसी संशोधन के पारित हो गया। वहां इसके पक्ष में 274 और विरोध में 118 मत पड़े। इससे निकासी की शर्तों पर संसद के पास वीटो का अधिकार के मुद्दे पर अब इसे कॉमन्स में दोबारा चुनौती नहीं दी जा सकती। हाउस ऑफ लॉर्डस पहले ही इस बात पर सहमत हो गया था कि यूरोपीय संघ के नागरिकों के दर्जे के मुद्दे गारंटी को विधेयक में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा। इन्हें सांसदों ने खारिज कर दिया था। ऐसी उम्मीद है कि विधेयक को कानून बनाने के लिए अब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से शाही मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद एलिजाबेथ लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को इस सप्ताह किसी भी समय सैद्धांतिक तौर पर शुरू कर सकती हैं। हालांकि इस बात के संकेत कम हैं कि वह इस माह के अंत तक बातचीत शुरू कर पाएं। विपक्षी लेबर पार्टी ने पहले मे से अपील की थी कि वह ‘वाकई अहम’ लॉर्डस संशोधनों को बरकरार रखने पर विचार करें।

अरूण जेटली ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला

$
0
0
jaitley-took-defence-minister-charge
नयी दिल्ली, 14 मार्च , वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया । इससे पहले 2014 में भी छह महीने तक उनके पास दोनों कार्यभार थे । गोवा का मुख्यमंत्री बनने के लिए मनोहर पर्रिकर द्वारा रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद कल जेटली को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया था । मोदी कैबिनेट में वरिष्ठतम मंत्रियों में से एक जेटली 26 मई 2014 से लेकर नौ नवंबर 2014 तक भी रक्षा मंत्रालय के प्रभारी रहे थे । इसके बाद पर्रिकर को गोवा से लाकर रक्षा मंत्री बनाया गया था । रक्षा मंत्री के रूप में पर्रिकर के कार्यकाल में रक्षा सौदों में अड़चनें दूर हुईं और खरीद प्रक्रिया सरल हुई ।

गोवा : कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या बताया, भाजपा ने आत्मचिंतन करने को कहा

$
0
0
congress-and-bjp-on-goa
नयी दिल्ली, 14 मार्च, गोवा में भाजपा के सरकार बनाने की तैयारी को लोकतंत्र की हत्या बताने के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर दोष मढ़ने की बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए क्योंकि जिसके पास बहुमत होगा, उसे ही सरकार बनाने का न्यौता मिलेगा। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘भाषा’ से कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए। जिसके पास बहुमत होगा, सबसे अधिक विधायक होंगे, उसे ही सरकार बनाने का न्यौता मिलेगा। गोवा में भाजपा के साथ सभी छोटे दल है, बहुमत है। इसलिए उसे सरकार बनाने का न्यौता मिला है। गोवा में स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि आज की परिस्थिति में कांग्रेस को इस बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए कि वह अकेली क्यों खड़ी है ? जबकि भाजपा के साथ सभी छोटे दल हैं। ऐसा क्यों हुआ है ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी कैसी नीतियां रही हंै जिसके कारण आज उसके साथ कोई आने को तैयार नहीं है। इन सभी बिन्दुओं पर कांग्रेस पार्टी को विचार करना चाहिए। भाजपा पर दोष मढ़ने की बजाए कांग्रेस आत्मचिंतन करे। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन उसे सत्ता से दूर रखने का षड़यंत्र किया जा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों को दरकिनार किया जा रहा है। 


न्यायालय ने पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार किया,शक्ति परीक्षण का दिया आदेश

$
0
0
sc-order-for-goa-governemtn
नयी दिल्ली, 14 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के शपथग्रहण पर आज रोक लगाने से इनकार कर दिया और 16 मार्च को सदन में शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया । प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि 16 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया जाए । इसने यह स्पष्ट किया कि सदस्यों की शपथ के बाद उस दिन सदन का एकमात्र कामकाज शक्ति परीक्षण कराना होगा । पीठ में न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल भी शामिल थे । इसने निर्देश दिया कि चुनाव आयोग से संबंधित औपचारिकताओं सहित शक्ति परीक्षण कराने के लिए सभी जरूरी चीजें कल तक पूरी हो जानी चाहिए। शीर्ष अदालत ने कांग्रेस की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान शक्ति परीक्षण कराने के सामान्य निर्देश से हो सकता है । कांग्रेस ने पर्रिकर को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने के राज्यपाल मृदुला सिन्हा के फैसले को चुनौती दी थी ।

फैजाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा, छह महिलाओं समेत आठ की मृत्यु ,12 घायल

$
0
0
fierce-road-accident-in-faizabad-eight-killed-including-two-women-12-injured
फैजाबाद 14 मार्च, उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिले के पूराकलंदर क्षेत्र में आज देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में छह महिलाओं समेेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई और 12 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ लोग एक वाहन से कानपुर जा रहे थे। पूराकलंदर इलाके में शिवदासपुर के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से सवारी वाहन की टक्कर हो गई। इस हादसे में छह महिलाओं समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गये। ट्रैक्टर ट्राली गन्ना लादकर मसौदा चीनी मिल जा रही थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें तीन की हालत गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

भाजपा के इरादों से बाजार को लगे पंख, महंगाई थामने की चुनौती

$
0
0
bjp-gives-wings-to-market-challenge-to-control-inflation
नयी दिल्ली 14 मार्च, बीएसई के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की लंबी उडान ने आज जहां नरेंद्र मोदी सरकार के अधिक कडे आर्थिक सुधार के इरादाें को पंख दिए वहीं मुद्रास्फीति के आंकडों ने महंगाई थामने की चुनौती पेश की। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गाेवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से निफ्टी और सेंसेक्स ने ऊंची छलांग मारी जिससे रुपया भी सवा साल के उच्चतम स्तर पर बोला गया। पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को असाधारण बहुमत मिला है जबकि गोवा में दूसरी बड़ी पार्टी होने के बावजूद वह सरकार बना रही है। मणिपुर में भी उसे सरकार बनाने का न्यौता मिल गया है। इससे मोदी सरकार को अपनी आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। केंद्र की भाजपा सरकार का इरादा श्रम सुधार और वित्त सुधार को कडाई से लागू करने और प्रतिबंधित क्षेत्रों को निवेश के लिए खोलने का है। चुनाव परिणामों से अर्थव्यवस्था में निवेशकों का विश्वास लौटने से सेंसेक्स 491 अंक चढ़कर 29,437.23 अंक पर खुला और 1.71 प्रतिशत यानी 496.40 अंक की बढ़त के साथ 05 मार्च 2015 के बाद के उच्चतम स्तर 29,448.95 अंक पर बंद हुआ। यह सूचकांक के अब तक के उच्चतम बंद स्तर 29,593.73 अंक से ज्यादा दूर नहीं है। निफ्टी 157.10 अंक की तेजी के साथ 9,091.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,122.75 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 9,060.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 1.71 प्रतिशत यानी 152.45 अंक की तेजी में यह पहली बार 9,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 9,087 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भी निवेशधारणा मजबूत रही जिससे रुपया 77 पैसे चढ़कर सवा साल के उच्चतम स्तर 65.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। भारतीय मुद्रा की यह बढ़त 18 सितंबर 2015 (79 पैसे) के बाद की उसकी सबसे बड़ी तेजी है जबकि आज का स्तर 06 नवंबर 2015 के बाद का उच्चतम बंद भाव है। इसके बावजूद मुद्रास्फीति के अांकडों ने सरकार के सामने चुनौती पेश की। शेयर बाजार और मुद्रा बाजार के आँकड़े राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर दर्शाते हैं तो महँगाई के आँकड़े आम आदमी के घरेलू बजट को प्रभावित करते हैं। आँकड़ों के अनुसार, गेंहू, चीनी, तैयार खाद्य पदार्थ, मांस, मछली और पान- तंबाकू के दाम बढ़ने के कारण खुदरा मूल्यों पर अाधारित मुद्रास्फीति की दर मौजूदा वर्ष के फरवरी में बढ़कर 3.65 प्रतिशत हो गयी। जनवरी में यह आंकडा 3.17 प्रतिशत पर रहा था। सरकार के अनुसार फरवरी 2016 में खुदरा मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 5.26 प्रतिशत पर दर्ज की गयी थी। दूसरी ओर, खाद्य पदार्थों और ईंधन की कीमतों में तेज इजाफा होने से इस वर्ष फरवरी में थोक मुद्रास्फीति की दर 6.55 प्रतिशत बढी है। जनवरी 2017 में थोक मुद्रास्फीति की दर 5.25 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। चालू वित्त वर्ष में बिल्डअप मुद्रास्फीति 5.82 प्रतिशत रही है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आँकड़ा ऋणात्मक 1.14 प्रतिशत रहा था।

शुत्र संपत्ति संशोधन विधेयक पर लगी संसद की मुहर

$
0
0
parliamentary-seal-on-the-shuttle-property-amendment-bill
नयी दिल्ली 14 मार्च, चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के बाद वहां जाकर बसे लोगों तथा उनके उत्तराधिकारियों को भारत में उनकी संपत्ति पर किसी भी दावे से वंचित करने के प्रावधान वाले शत्रु संपत्ति (संशोधन) विधेयक को लोकसभा द्वारा आज पारित किये जाने के साथ ही इस पर संसद की मुहर लग गयी। राज्यसभा द्वारा गत शुक्रवार को कुछ संशोधनों के साथ पारित किये गये इस विधेयक को लोकसभा ने आज ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। निचले सदन ने पहले गत वर्ष मार्च में इस विधेयक को पारित किया था लेकिन राज्यसभा में ले जाये जाने पर इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था। इस विधेयक के लंबित रहने के कारण सरकार को इसके संबंध में पांच बार अध्यादेश लाना पड़ा था। आखिरी बार लाये गये अध्यादेश की अवधि आज समाप्त हो रही है। प्रवर समिति ने विधेयक में कुछ संशोधनों की सिफारिश की थी। उच्च सदन ने इन संशोधनों के साथ इस विधेयक को पारित कर शुक्रवार को ही लोकसभा को लौटा दिया। संक्षिप्त चर्चा के बाद लोकसभा ने इसे पारित कर दिया । विधेयक में भारत विभाजन के समय या 1962, 1965 और 1971 के युद्ध के बाद चीन या पाकिस्तान पलायन करके वहां की नागरिकता लेने वाले लोगों को ‘शत्रु नागरिक’ और उनकी संपत्ति को ‘शत्रु संपत्ति’ की श्रेणी में रखने का प्रावधान किया गया है और सरकार को इसे जब्त करने का अधिकार दिया गया है। सरकार को यह अधिकार भी मिला है कि वह ऐसी संपत्तियों के लिए अभिरक्षक या संरक्षक (कस्टोडियन) नियुक्त करे। शत्रु नागरिकों के भारत में रह रहे उत्तराधिकारियों का भी उनकी छूटी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। हालांकि इस नए कानून से प्रभावित लोग अपने दावों के हक में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इसके प्रावधानों को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जो भी अापत्तियां और चिंताएं व्यक्त की थीं, सरकार ने उन सभी पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि इस कानून को जाति और धर्म के दायरे में बांट कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह सिर्फ पाकिस्तान चले गए लोगों के लिए ही नहीं बल्कि चीन गए लोगों के संदर्भ में भी है। सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, कानून के दायरे में उठाए हैं। इस मामले में नैसर्गिक न्याय या मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं किया गया है। इसमें भारत के किसी भी नागरिक का कोई अधिकार नहीं छीना जा रहा है यह सिर्फ और सिर्फ शत्रु देशों की नागरिकता लेने वाले लोगों और उनके उत्तराधिकारियों के लिए बनाया गया है। उन्हाेंने कहा कि देश में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की शत्रु संपत्ति मौजूद है और इससे जुड़े 15 सौ से अधिक मामले लंबित हैं।

दिल्ली निगमों के चुनाव 22 अप्रैल को ईवीएम से

$
0
0
election-of-delhi-corporation-from-evm-on-april-22
नयी दिल्ली,14 मार्च, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव लिए मतदान 22 अप्रैल को इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से ही कराया जायेगा और मतगणना 25 अप्रैल होगी। दिल्ली राज्य के चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान 22 अप्रैल को और मतगणना 25 अप्रैल को होगी। इसके लिए नामांकन पत्र 27 मार्च से भरे जायेंगे। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल होगी। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल तक होगी और आठ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। यह पूछे जाने पर कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव ईवीएम की बजाय मत पत्रों के जरिए कराने के लिए पत्र लिखा है, श्री श्रीवास्तव ने बताया कि यह पत्र आज ही मिला है और आयोग ने इस संबंध में अपनी राय से दिल्ली सरकार को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने ईवीएम के जरिए ही मतदान कराने की तैयारी की है। मतपत्रों के जरिए चुनाव कराने के लिए नियमों में बदलाव करना होगा। आयुक्त ने बताया कि इससे पहले भी 2007 और 2012 के निगम चुनाव ईवीएम के जरिए कराये जा चुके हैं। वर्ष 2013 और 2016 में भी निगम उपचुनाव ईवीएम से ही हुए थे। आयुक्त ने कहा कि ईवीएम से मतदान कराने के लिए सभी एहतियात बरते जायेंगे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार निगम चुनावों में कुल एक करोड़ 32 लाख 10206 मतदाता हैं। इनमें 73 लाख 15 हजार 955 पुरूष, 58 लाख 93 हजार 418 महिलाएं और 793 अन्य हैं। तीनों निगमों में कुल 272 वार्ड हैं। इनमें उत्तरी और पश्चिमी निगमों में 104-104 और पूर्वी दिल्ली निगम में 64 वार्ड हैं। उत्तरी दिल्ली में 42 वार्ड और दक्षिण में 44 सामान्य वर्ग के लिए हैं। पूर्वी दिल्ली में यह संख्या 26 है। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में क्रमश: 10 और 8 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। पूर्वी दिल्ली में छह वार्ड इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में क्रमश: 10 और 7 वार्ड अनुसूचित जाति तथा पूर्वी में पांच इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में क्रमश: 42 और 45 तथा पूर्वी दिल्ली में 27 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस प्रकार कुल 272 वार्डो में से 140 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि निगम चुनावों में पहली बार नोटा का इस्तेमाल होगा। खर्च की सीमा को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख 75 हजार रुपये की गई हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक लगातार होगा। करीब 14 हजार मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। पिछले चुनावों में यह संख्या 11542 थी। चुनावों के लिए कुल 17 हजार दलों (एक दल में पांच लोग) अर्थात 85 हजार लोगों को तैनात किया जायेगा। केन्द्र सरकार से छह हजार दलों की मांग की गई है। शेष का प्रबंध निगम और दिल्ली सरकार करेगी। रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव के लिए 11 जिला चुनाव अधिकारी और 72 चुनाव अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। प्रत्येक वार्ड के लिए एक सहायक चुनाव अधिकारी और करीब 1500 क्षेत्र अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा 72 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे। सभी संवेदनशील कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images