Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढा

$
0
0
central-government-employees-dearness-allowance-increased-by-two-percent
नयी दिल्ली 15 मार्च, केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढा दिया है। महंगाई भत्ते में यह बढोतरी गत एक जनवरी से लागू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी दो प्रतिशत है और दो प्रतिशत की बढाेतरी से कुल महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत हो जायेगा। महंगाई भत्ते में यह बढोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फार्मूले के अनुरूप की गयी है। इस बढोतरी से केन्द्र सरकार के 48 लाख 85 हजार कर्मचारियों तथा 55 लाख 51 लाख पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा और इससे सरकारी खजाने पर 5857 .28 करोड रूपये का अतिरिक्त बोझ पडेगा।


मुझे किसी बात का कोई अफसोस नहीं : विराट

$
0
0
can-not-regret-kohli-said
रांची, 15 मार्च, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरू के दूसरे टेस्ट में उन्होंने जो कुछ भी कहा था उन्हें उसका कोई अफसोस नहीं है। विराट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा“ मैंने बेंगलुरू टेस्ट में जो कुछ कहा था उसके बारे में मैंने सोचा था। लेकिन मुझे किसी बात का कोई अफसोस नहीं है। मैंने वैसा कुछ कहने से पहले उस बारे में एक बार विचार भी किया था। मुझे नहीं लगता कि उस घटना पर कोई अफसोस करने की जरूरत है।” भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पर डीआरएस का सहारा लेने के लिये अपने ड्रैसिंग रूम की मदद लेने का आरोप लगाया था। संवाददाता सम्मेलन में जब यह सवाल उठा कि क्या बेंगलुरू में अपने शब्दों को लेकर उन्हें कोई अफसोस है तो विराट ने साफ इंकार कर दिया। विराट ने कहा“ इस घटना को लेकर काफी कुछ कहा गया है। लेकिन अब समय है कि हम सीरीज के शेष बचे दो मैचों पर अपना ध्यान लगायें। अभी काफी क्रिकेट खेली जानी बाकी है और खराब भावना से कुछ नहीं होना चाहिये। दोनों टीमों को ही इस विवाद को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा और अपना ध्यान खेल के मैदान में होने वाली चीजों पर लगाना होगा।”


भारतीय कप्तान ने कहा“ अब फोकस रांची और धर्मशाला में बचे हुये शेष दो टेस्टों पर होना चाहिये। हम सभी के लिये महत्वपूर्ण चीज क्रिकेट है और बाकी सारे मुद्दे कहीं पीछे छूट जाते हैं।” टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने भी कल इसी बात पर जोर दिया था कि विवादों को पीछे छोड़कर सिर्फ खेल पर ध्यान लगाया जाना चाहिये। विराट ने कहा“ बेंगलुरू में जो कुछ हुआ था और मैंने जो कुछ कहा था मुझे अपनी बात का कोई अफसोस नहीं है। लेकिन अंत में हमें क्रिकेट खेलनी है और सही फैसला यही होगा कि हम बेहतर और परिपक्व सोच के साथ आगे बढ़ें।” रांची के विकेट के बारे में पूछे जाने पर विराट ने कहा“ बेंगलुरू टेस्ट से एक दो दिन पहले पिच पर कुछ घास थी लेकिन मैच के दिन उसे हटा दिया गया था। रांची में भी यदि ऐसा कुछ होता है तो यह समय ही बताएगा। 

अंतिम 16 में भिड़ेंगे नडाल-फेडरर

$
0
0
fedrer-nadal-fight-in-semi-final
इंडियन वेल्स, 15 मार्च, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा टेनिस प्रशंसकाें के लिये खास हाेती है अाैर आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भिड़ने के बाद यहां इंडियन वेल्स के अंतिम 16 राउंड में फिर से दोनों खिलाड़ी आमने सामने होंगे। पांचवीं सीड नडाल ने अपने हमवतन फर्नांडो वर्दास्को को लगातार सेटों में 6-3 7-5 से और नौवीं सीड फेडरर ने अमेरिका के स्टीव जानसन को 7-6 7-6 से हराकर पुरूष एकल के तीसरे दौर के अपने अपने मुकाबले जीत लिये हैं और दोनों खिलाड़ी करियर में 36वीं बार आमने सामने होंगे। आखिरी बार हुई आपसी भिड़ंत में फेडरर ने जनवरी में नडाल को फाइनल में हराकर अपना 18वां ग्रैंड स्लेम जीता था। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी जिसमें अनुभवी फेडरर ने 6-4 3-6 6-1 3-6 6-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। अपने तीसरे दौर के मुकाबले में 35 वर्षीय फेडरर ने पहली सर्विस पर पांच अंक ही गंवाये और दोनों सेटों को टाईब्रेकर में जीता। वहीं 30 वर्षीय 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन को हमवतन खिलाड़ी पर कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ी।


इंडियन वेल्स में इसी के साथ नडाल ने अपनी 50वीं जीत भी दर्ज कर ली है। वह यहां पर तीन बार खिताब जीत चुके हैं जिसमें उन्होंने 2007 में नोवाक जोकोविच, 2009 में एंडी मरे और 2013 में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराया था। फेडरर के खिलाफ 23-12 का जबरदस्त जीत-हार का रिकार्ड रखने वाले नडाल ने स्विस खिलाड़ी के खिलाफ मैच को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई है। वहीं फेडरर ने चार बार इंडियन वेल्स में खिताब जीता है। उन्होंने आखिरी बार 2012 में यहां खिताब जीता था। तीन बार के चैंपियन सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने अपने कड़े मुकाबले में डेल पोत्राे को 7-5 4-6 6-1 से हराया। उनका अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा। किर्गियोस ने एलेक्सांद्र जेवेरेव को 6-3 6-4 से हराया। चौथी सीड जापान के केई निशिकोरी ने लग्जम्बर्ग के जाइल्स म्यूलर को 6-2 6-2 से मात दी। जापानी खिलाड़ी के सामने अब अमेरिका के डोनाल्ड यंग की चुनौती रहेगी जिन्होंने 14वीं सीड लुकास पाेइली को 6-4 1-6 6-3 से हराया। वहीं अमेरिका के जैक सॉक ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 3-6 6-3 7-6 से मात देकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। 

धोनी के वीर विजय हजारे ट्राफी के सेमीफाइनल में

$
0
0
jharkhand-reched-semifinal-vijay-hazare-trophy
नयी दिल्ली,15 मार्च, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में झारखंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये विदर्भ को यहां पालम मैदान में बुधवार को 29 गेंद शेष रहते छह विकेट से पीटकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। झारखंड ने विदर्भ को 50 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 45.1 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। धोनी की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का मतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपने गृह नगर रांची में गुरूवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट को देखने फिलहाल नहीं पहुंच पाएंगे। झारखंड का सेमीफाइनल पालम मैदान में ही 17 मार्च को खेला जाना है। झारखंड के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और विदर्भ की टीम को 50 ओवर खेलने के बावजूद 159 रन ही बनाने दिये। यह तो भला हो सातवें नंबर के बल्लेबाज रवि जांगिड़ का जिन्होंने 87 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत विदर्भ की अीम 159 रन तक पहुंच चुकी। जांगिड़ आठवें बल्लेबाज के रूप में 148 के स्कोर पर आउट हुये। नौवें नंबर के बल्लेबाज रजनीश गुरबानी ने 70 गेंदों में 22 रन बनाये जबकि गणेश सतीश ने 54 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया। मोनू कुमार ने 27 रन पर दो विकेट लिये, वरूण आरोन , राहुल शुक्ला , कौशल सिंह और शाहबाज नदीम को एक एक विकेट मिला। विदर्भ के तीन बल्लेबाज रन आउट हुये। लक्ष्य का पीछा करते हुये झारखंड ने अच्छी शुरूआत दी और प्रत्युष सिंह(33) तथा इशान किशन ने (35) ने पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़े। कुमार देवव्रत और सौरभ तिवारी ने 17-17 रन बनाये। इशांक जग्गी ने नाबाद 41 और कप्तान धोनी ने नाबाद 18 रन बनाकर झारखंड को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। जग्गी ने 61 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 27 गेंदों में एक चौका और एक छक्का मारा। रवि कुमार ठाकुर ने 25 रन पर दो विकेट लिये।

सरकार एयरलाइंसों में सौ फीसदी एफडीआई के पक्ष में : सिन्हा

$
0
0
government-wants-100-percent-fdi-in-airlines
नयी दिल्ली 15 मार्च, कतर एयरवेज द्वारा शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये भारत में एक एयरलाइंस शुरू करने की घोषणा के सप्ताह भर बाद नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि सरकार शत-प्रतिशत एफडीआई के पक्ष में है तथा ऐसे एयरलाइंसों की पंजीकरण प्रक्रिया तथा इस संबंध में नियमों में बदलाव पर विचार कर रही है। भारतीय विमान सेवा कंपनियों ने इस तरह की अनुमति दिये जाने पर चिंता व्यक्त की है। श्री सिन्हा ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा “इस संबंध में कई तरह की राय है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस जो कह रहा है हम उस पर भी विचार कर रहे हैं। निश्चित रूप से सरकार की नीति ऐसी है कि हम शत-प्रतिशत एफडीआई का स्वागत करते हैं।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम पंजीकरण प्रक्रिया तथा इससे संबंधी समुचित नीतियों पर काम कर रहे हैं और यह अभी विचाराधीन है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा “हमें अब तक किसी भी एयरलाइंस से 100 प्रतिशत एफडीआई के लिए कोई औपचारिक आवेदन नहीं मिला है। इस संबंध में जो अतिरिक्त प्रावधान करने हैं उन पर विचार हो रहा है।” वहीं, किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि शत-प्रतिशत एफडीआई के साथ देश में एयरलाइंस शुरू करने वाली कंपनी का उद्देश्य सिर्फ भारत के तेजी से बढ़ते हवाई यातायात पर कब्जा करना और घरेलू कंपनियों का कारोबार चौपट करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियाँ भारत की बजाय विदेशों में अपना हब बनायेंगी। 

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने एस के सेठ

$
0
0
sk-seth-acrting-justice-mp-high-court
जबलपुर, 15 मार्च, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी न्यायाधीश एस के सेठ को दी गई है। मप्र उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोहर ममतानी ने बताया कि न्यायाधीश एस के सेठ को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये जाने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता के शपथ ग्रहण करने तक वह इस दायित्व को सम्हालेंगे। अब तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन को बिहार उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। उन्होंने वहां पदभार भी ग्रहण कर लिया है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता संभवत: 18 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे। 

सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायें : शिवराज

$
0
0
fast-rod-work-shivraj
भोपाल, 15 मार्च, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संचालक मंडल की 33वीं बैठक सम्पन्न हुई। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में टोल संग्रहण को पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक बनाने, देवास बायपास को चौड़ा करने, घारा-वारासिवनी-तुमसर से महाराष्ट्र सीमा तक सड़क निर्माण को उन्नत बनाने, निगम की परियोजनाओं के लिए सुपरविजन चार्ज तय करने, निगम स्टाफ बढ़ाने, रोड सेफ्टी फंड नियम लागू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव बी पी सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त ए पी श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वन दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण प्रमोद अग्रवाल समेत कई आला अधिकारी शामिल हुए। 

उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने की इस्तीफे की पेशकश

$
0
0
rj-babbar-offer-to-resign
लखनऊ 15 मार्च, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने इस्तीफे की पेशकश की है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पार्टी में व्यापक फेरबदल के संकेत दिये है। श्री बब्बर के इस्तीफे के बारे में पार्टी के प्रदेश नेताओ ने हालांकि अनभिज्ञता व्यक्त की है, लेकिन उनके नजदीकी सूत्रों ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि श्री बब्बर ने अपना इस्तीफा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। सबसे कठिन समय से गुजर रही कांग्रेस पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव में अब तक के सबसे कम केवल सात सीटों पर जीत हासिल की है। आमतौर पर चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपना इस्तीफा देते रहे है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुण जोशी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद निर्मल खत्री को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया जबकि प्रमोद तिवारी के स्थान पर प्रदीप माथुर को विधानसभा में नेता बनाया गया । कांग्रेस ने वर्ष 2012 के चुनाव में 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद निर्मल खत्री को हटाकर राजबब्बर को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया । श्री प्रदीप माथुर के चुनाव में हार के बाद विधानसभा में नया नेता चुना जाना है। पिछली विधानसभा के केवल दो कांग्रेसी दोबारा निर्वाचित हुए है । इसमें कुशीनगर से अजय कुमार उर्फ लल्लू और प्रतापगढ की रामपुर खास सीट से अाराधना मिश्रा उर्फ मोना शामिल हैं। श्रीमती आराधना मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी हैं।


11 अप्रैल से भाजपा के खिलाफ शुरू होगा आंदोलन : मायावती

$
0
0
bsp-will-start-protest-against-bjp-from-11
लखनऊ 15 मार्च, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आज कहा कि चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जायेगी और अपेक्षित जवाब ने मिलने पर पार्टी न्यायालय में याचिका दायर करेगी। सुश्री मायावती ने यहां बसपा संस्थापक कांशीराम की 83वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने धांधली कराकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गडबडी करायी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। आयोग से उचित जवाब न मिलने पर पार्टी न्यायालय की शरण में जायेगी। उन्होने कहा, “मैंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव परिणामों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि विदेशी विशेषज्ञों से ईवीएम की जांच करायी जाये।” चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ बसपा 11 अप्रैल को काला दिवस मनायेगी और भाजपा के खिलाफ देशभर में आंदोलन छेडेगी। आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। विकसित देश भी ईवीएम को नकार चुके हैं। बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा यदि ईमानदार है तो दोबारा बैलट पेपर से चुनाव करा लें। उन्होने कहा कि आन्दोलन के मद्देनजर पार्टी की बैठक में ईवीएम में गडबडी से जुडी जानकारी के पर्चे बांटे गये।


सुश्री मायावती ने कहा कि बसपा संस्थापक कांशी राम ने हमेशा जातिवादी व्यवस्था के खिलाफ लडाई लडी। दलित, पिछडे वर्गो के प्रति लोक जातिवादी मानसिकता रखते हैं। राजनीतिक सत्ता की मास्टर चाबी लिये बिना दलितों और पिछडों को उत्थान नही हो सकता है। उन्होंने कहा कि जातिवादी मानसिकता वाले लोगों ने दलित और पिछडों को गुलाम बनाया है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में दोबारा सत्ता में आने का सपना देख रहे है, लेकिन ऐसा नही होने वाला है। भाजपा की जीत ईमानदारी की नही है। बेइमानी, धांधली और लोकतंत्र की हत्या करने वाली जीत है। भाजपा नेताओं के चेहरे पर बनावटी मुस्कराहट है । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 325 सीट जीतकर भी बनावटी मुस्कराहट से साफ होता है कि चुनाव धांधली कराकर जीता है। उन्हाेने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के एजेंडे पर चलकर आरक्षण को खत्म करने में लगी है। चुनाव में भाजपा का चाल, चरित्र और असली चेहरा उजागर हो गया है। दलितों-पिछडों को अपने पैरों पर खडे होने की जरूरत है। विरोधियों से कडा मुकाबला और संघर्ष होगा। 
उधर,भाजपा ने कहा कि चुनाव आयोग किसी दल का नहीं है। भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 2007 में इसी ईवीएम के जरिये सत्ता में पहुंची थी, तब ईवीएम पर सवाल क्यों नहीं उठाया। 

न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन बने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

$
0
0
rajendra-menn-news-chief-justice-patna
पटना 15 मार्च, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आज न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी । राजभवन में आयोजित समारोह में न्यायमूर्ति श्री मेनन को राज्यपाल श्री कोविंद ने शपथ दिलायी । इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उनके मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री और पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश मौजूद थे । गौरतलब है कि पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश बनाये गये है।श्री मेनन इससे पूर्व मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में तैनात थे ।

भाजपा ने सात निश्चय को धोखा बताते हुए विधान सभा में शोरगुल किया

$
0
0
nitish-saat-nishchay-fraud-bjp
पटना 15 मार्च, बिहार विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने नीतीश सरकार के सात निश्चय को धोखा बताते हुए शोरगुल और नारेबाजी की । विधानसभा में भाजपा के मिथिलेश तिवारी के तारांकित प्रश्न के उत्तर के दौरान पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने स्वीकार किया कि सात निश्चय के अंतर्गत ..हर घर नल का जल.. योजना के क्रियान्वयन में थोड़ा विलंब हुआ है । उन्होंने कहा कि इस योजना का पहला वर्ष है और इसकी औपचारिकताएं पूरी करने के कारण इसमें थोड़ा विलंब हुआ है । पंचायतों को अब निधि उपलब्ध करा दी गयी है और इसे लक्ष्य के अनुरुप पूरा किया जायेगा । इसपर भाजपा के श्री तिवारी और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने सरकार से जानना चाहा कि इस योजना के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित था और अब तक कितने घरों तक नल का जल पहुंचाया जा सका है । भाजपा के ही संजय सरावगी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में करीब 22 हजार वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य था । सरकार बताये कि कितने घरों तक नल का जल पहुंचाया जा सका । 


भाजपा के ही वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने भी कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत हर वर्ष के लिए सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है । इसके तहत पहले वर्ष में सबसे कम 10 प्रतिशत घर तक नल का जल पहुंचाना था । इसके बाद दूसरे साल में 15 तथा तीसरे , चौथे और पांचवे साल में 25-25 प्रतिशत घरों में नल का जल पहुंचाने की योजना थी । उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इस योजना में अबतक कितनी राशि खर्च हुयी है और कितना काम हुआ है । श्री यादव ने कहा कि इस सवाल पर मंत्री ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं । सदन में मुख्यमंत्री मौजूद हैं और यह उनकी सबसे महात्वाकांक्षी योजना है । इसलिए उन्हें बताना चाहिए कि इस योजना में क्या उपलब्धि है। इस पर सभाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि मंत्री ने स्वीकार किया है कि औपचारिकताएं पूरी करने और पहला वर्ष होने के कारण इस योजना में विलंब हुआ है । अब पंचायतों को निधि उपलब्ध करा दी गयी है जिसके कारण इस कार्य में तेजी आयेगी । भाजपा के सदस्य अपनी सीट से ही ..सरकार का सात निश्चय धोखा है .. का नारा लगाने लगे । कुछ देर तक शोरगुल और नारे बाजी करने के बाद भाजपा के सदस्य अपनी सीट पर बैठ गये । 

रघुवंश के बयान पर राबड़ी और तेजस्वी ने नाराजगी जाहिर की

$
0
0
rabri-tejaswi-not-happy-with-raguvansh
पटना 15 मार्च, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिये गये बयान पर पहली बार पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की ओर से नाराजगी जाहिर की गयी है । डा.सिंह के ताजा बयान पर राजद प्रमुख की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनके बयान को फूहड़ बताया और कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता को महागठबंधन के खिलाफ ऐसा बयान नहीं देने चाहिये । वहीं श्री यादव के छोटे पुत्र तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि आगे भी डा. सिंह ऐसा बयान देते हैं तो वह राजद प्रमुख से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे । श्रीमती राबड़ी देवी ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेताओं को भी बयानबाजी न करने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसे बयानों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ही लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की एकता के कारण ही आज बिहार में भाजपा सत्ता से बाहर है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सुशील कुमार मोदी और श्री मंगल पांडेय जैसे भाजपा नेताओं को सत्ता से बाहर रहने की पीड़ा है । उन्होंने कहा कि राजद, जदयू और कांग्रेस का महागठबंधन मजबूत है जो किसी भी कीमत पर नहीं टूटेगा। गौरतलब है कि जदयू प्रवक्ता संजय सिंह और वरीय नेता श्याम रजक के बयान पर डा.रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा था कि वह पार्टी के सिपाही हैं और उन्हें सेनापति के आदेश का इंतजार है । सेनापति का आदेश मिले तो वह उनका (जदयू) गरदा झाड़ देंगे । उन्होंने कहा था कि श्री नीतीश कुमार ने गाली देने के लिए श्री संजय सिंह को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है । डा.सिंह ने इससे पहले भी मुख्यमंत्री पर सीधा हमला करते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा विरोधी दलों की हार के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया था । उन्होंने कहा था कि उत्तरप्रदेश चुनाव में श्री कुमार ने मौन रह कर और केंद्र की नोटबंदी अभियान का समर्थन कर महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया बल्कि भाजपा का समर्थन किया जिसके कारण वहां भाजपा की अपार जीत हुई । 


इस बीच जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा में दल के उप नेता श्याम रजक ने कहा कि डा.रघुवंश प्रसाद सिंह को राजद से तुरंत बाहर किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि डा. सिंह स्तरहीन शब्दों से जदयू के नेताओं का उपहास उड़ा रहे हैं । उनके इस स्तरहीन वक्तव्य से जदयू मर्माहत है और यह कहीं गुस्से का रूप न धारण कर ले इससे पहले ही राजद शीघ्रता से सिंह को दल से बाहर करने का निर्णय करे । श्री रजक ने कहा कि अब डा. सिंह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जायेगी । जिस तरह शिशुपाल को सौ गालियां माफ थीं और एक सौ के बाद गाली देने के बाद कृष्ण ने उसका वध कर दिया था, वैसे ही डा.सिंह की भी सौ गालियां हो चुकीं अब तो श्री लालू प्रसाद यादव को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए । उधर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री डा.अशोक चौधरी ने कहा कि श्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और उनके खिलाफ बयान देना ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार को अस्थिर करने की साजिश में लगे हैं लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलने वाली है। डा.चौधरी ने महागठबंधन के नेताओं को बयान देने में संयम बरतने की सलाह दी और कहा कि विशेषकर सार्वजनिक मंचों पर अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे महागठबंधन को नुकसान हो और भाजपा को लाभ मिले । 

बिहार के बेगूसराय से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

$
0
0
terror-doubt-begusarai-arrest
बेगूसराय 15 मार्च, बिहार में बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर गांव से पुलिस ने रेलवे के नक्शे के साथ एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक शिवम सोनी पिछले सात-आठ महीने से खाजहांपुर गांव में अक्सर आता-जाता है। युवक ने गांव की एक लड़की से शादी भी कर ली है। सूचना के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से रेलवे ट्रैक का नक्शा , कई बैंकों के पासबुक और विदेशी सिगरेट के 32 पैकेट बरामद किये गये हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार शिवम उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान का सत्यापन कराया जा रहा है। संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने नेपाल पुलिस द्वारा नेपाली मूल के शम्सुल होदा की गिरफ्तारी के बाद बिहार, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में रेलवे ट्रैक उड़ाने से जुड़ी पाकिस्तानी खुफिया संगठन इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआइ) की टेरर प्लानिंग सामने आयी थी। 

कांग्रेस ने विधायकों की खरीद फरोख्त में एक हजार करोड़ रुपये खर्च का दावा किया

$
0
0
congress-blame-goa-bjp-for-100-croresपणजी, 15 मार्च, गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए उसके विधायकों को खरीदने के लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। कांग्रेस महासचिव गिरीश चोदानकर ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ''भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को लालच देने और उन्हें खरीदने में कम से कम एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये।''उन्होंने पणजी से विधायक सिद्धार्थ कुनकालीएनकर को गोवा विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनकी विश्वसनीयता संदेह के घेरे में रहेगी। उन्होंने कहा ''सिद्धार्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पूर्व राजनीतिक सहायक और संयुक्त सचिव रह चुके हैं। वह भाजपा के पदाधिकारी भी रहे हैं। उन्हें कैसे अस्थाई अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है जबकि उनके पूर्व बॉस ही अब राज्य के मुख्यमंत्री बनाये गये हैं।''उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर अस्थाई अध्यक्ष पद पर की गयी नियुक्ति को रद्द करने का आग्रह किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ''ऐसा प्रतीत होता है जैसे केंद्र की भाजपा सरकार ने भारत के संविधान को पुन: लिखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और ऐसा प्रयास उन्होंने अपनी पूर्व सरकार के दौरान भी किया था लेकिन विभिन्न समूहों और देश की जनता के विरोध के बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा था। राज्य में चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए था और दूसरी पार्टी को विपक्ष में बैठना चाहिए था मगर भाजपा संवैधानिक मानकों को नष्ट करने का प्रयास कर रही है।'' 

विनम्र होकर सभी वर्गाें एवं समुदायों का विकास करेंगे : मोदी

$
0
0
we-will-develop-to-all-sections-and-communities-with-humble-bjp
नयी दिल्ली 16 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिये आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया और विनम्र होकर सभी वर्गाें एवं समुदायों के विकास के लिये काम करने की श्री मोदी की अपील का अनुसरण करने का संकल्प जताया। संसदीय सौध में सुबह आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने श्री मोदी और श्री शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा संसदीय दल की आज पहली बैठक हुई। बैठक में एक प्रस्ताव पारित करके श्री मोदी और श्री शाह का अभिनंदन किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि संसदीय दल प्रधानमंत्री की उस अपील का भी सम्मान करता है जिसमें हम सभी से इस अवसर पर विनम्र होकर सभी वर्गों और समुदायों के विकास के लिये दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की बात कही है। संसदीय दल उनकी इस घोषणा के साथ भी स्वयं को संकल्पित करता है कि सरकार बहुमत से बनती है लेेकिन सर्वमत से चलती है। प्रस्ताव में कहा गया कि भाजपा विधानसभा चुनावों में पार्टी की एेतिहासिक जीत के लिये श्री मोदी के प्रेरक नेतृत्व, श्री शाह के असाधारण परिश्रम एवं संगठनात्मक नेतृत्व, कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को श्रेय देती है और मतदाताओं एवं जनता का आभार मानती है। पार्टी ने उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत मिलने पर हर्ष व्यक्त किया और मणिपुर एवं गोवा में भी सरकार बनने पर संतोष जताया। पार्टी ने कहा कि ये परिणाम जनता की आशाओं एवं आकांक्षाओं की जीत है। सुशासन एवं परिवर्तन के यशस्वी नायक के रूप में श्री मोदी के नेतृत्व में देश की जनता के प्रबल विश्वास को इन चुनाव परिणामों ने एक बार पुन: स्थापित किया है। प्रस्ताव में जीत के कारकों के तौर पर मोदी सरकार की योजनाओं -जन धन खाते, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, खाद की उपलब्धता, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि का उल्लेख किया गया और कहा कि सीमापार सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और विमुद्रीकरण जैसे साहस भरे कदमों से जनता को विश्वास हो गया कि श्री माेदी एक ऐसा भारत बनाना चाहते हैं जो मज़बूत एवं उदीयमान हो तथा भ्रष्टाचार एवं काले धन से मुक्त हो। प्रस्ताव में कहा गया कि इन दोनों ऐतिहासिक कदमों के खिलाफ चलाये गये सुनियोजित नकारात्मक अभियान और राजनीति से प्रेरित दुष्प्रचार को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। प्रस्ताव में यह भी अपेक्षा व्यक्त की गयी कि विपक्ष इन चुनावों के एेतिहासिक परिणाम के सही संदेश को समझेगा और उनका दृष्टिकोण अब नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठ कर रचनात्मक मार्ग की ओर आगे बढ़ेगा।


राजभवन के सामने मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले आईएएस अधिकारियों को नोटिस

$
0
0

पटना 16 मार्च, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आइएएस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आईएएस सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में राजभवन के सामने मानव श्रृंखला बनाने वाले कई आइएएस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । सरकार की ओर से जारी नोटिस में पूछा गया है कि बिना छुट्टी के वे राजभवन कैसे पहुंचे । क्या विरोध प्रदर्शन के लिए सक्षम प्राधिकार से पूर्व में अनुमति ली गयी थी ।

गौरतलब है कि आईएएस एसोसिएशन ने 26 फरवरी को राजभवन के सामने मानव श्रंखला बनाकर आईएएस सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का विरोध किया था और बाद में राज्यपाल रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंप कर बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित इंटरस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की थी ।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने सरकार की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध करने का सभी को अधिकार है । आईएएस अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाना उनके लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है । उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारियों को भी विरोध करने और राज्यपाल को अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन देने का अधिकार है । 

श्री मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार आईएएस अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस कदम का विरोध करती है । इस बीच सूत्रों के अनुसार कई आईएएस अधिकारियों ने सरकार की इस कार्रवाई को देखते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का मन बनाया है । इस संबंध में जल्द ही कई आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन दे सकते हैं ।

69 हजार 150 महिलाओं को मिला नयी रोशनी योजना का लाभ: नकवी

$
0
0
69-thousand-150-women-get-new-light-scheme-benefits-naqvi
नयी दिल्ली 16 मार्च, अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी नयी रोशनी योजना का मौजूदा वित्त वर्ष में 31 जनवरी तक 69 हजार 150 महिलाओं को लाभ मिला है, अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नयी रोशनी योजना के तहत तीन विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी, बौद्ध आदि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 14 करोड़ 13 लाख रुपए जारी किये गये हैं और इस साल 31 जनवरी तक 69 हजार 150 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान योजना के लिए 14 करोड़ 81 लाख रुपए जारी किये गये थे और 58 हजार 725 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया था। इसी तरह 214-15 में तेरह करोड़ 78 लाख रुपए जारी किये गये और 71 हजार 75 महिलाओं को इसके दायरे में लाया गया। उन्होंने कहा कि यह योजना पूरे देश में गैर सरकारी संगठनों द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। श्री नकवी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय की प्रतिभाशाली लड़कियों के लिए बेगम हजरत महल राष्ट्रीय योजना मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान द्वारा अमल में लायी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2015-16 में 57 करोड़ 60 लाख रुपये जारी किये गए और 48 हजार लड़कियों को इसका लाभ दिया गया जबकि 2014-15 में 54 करोड़ 51 हजार रुपए जारी किये गये थे और 45 हजार 426 लड़कियों को इसका लाभ मिला था। उन्होंने बताया कि महिला समूहों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक व्यवसाय का प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के माध्यम से महिला समृद्धि योजना अमल में लायी गयी है। इसके अंतर्गत महिलाओं को छह माह का प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रत्येक प्रशिक्षु को कच्ची सामग्री लागत के लिए डेढ़ हजार रुपए और एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है।

समाज के वंचित तबके को भी मिलेगी गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं : नड्डा

$
0
0
quality-health-services-will-be-provided-disadvantaged-sections-of-society-nadda
नयी दिल्ली,16 मार्च, सरकार ने आज नयी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा कर दी जिसमें देश के सभी नागरिकों खासतौर से समाज के वंचित तबकों के लिए गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य व्यय को समयबद्ध ढंग से सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 प्रतिशत तक लाने का प्रस्ताव है। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा में इस नीति का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि 15 साल के अंतरात के बाद आई यह नीति सामाजिक,आर्थिक,प्रौद्योगिकीय और महामारियों के बदलते मौजूदा परिदृश्य की चुनौतियों से कारगर तरीके से निबटने को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। श्री नड्डा ने कहा कि नीति का मूल लक्ष्य समाज के सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण का उच्चतम संभव स्तर प्राप्त करना,तथा किसी भी प्रकार की वित्तीय कठिनाई के बिना गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। इसके जरिए जीवन प्रत्याशा को 67.5 से बढ़ाकर 2025 तक 70 के स्तर पर ले जाने,2022 तक प्रमुख वर्गों में रोगों की व्‍याप्‍तता तथा इसके रुझान को मापने के लिए विक्‍लांगता समायोजित आयु वर्ष (डीएएलवाई) सूचकांक की नियमित निगरानी करना, 2025 तक राष्‍ट्रीय और उप-राष्‍ट्रीय स्‍तर पर टीएफआर को घटाकर1 तक लाना, 2025 तक पांच वर्ष से कम आयु के बच्‍चों में मृत्‍यु दर को कम करके 23 करना तथा एमएमआर के वर्तमान स्‍तर को 2020 तक घटाकर 100 करना,नवजात शिशु मृत्‍यु दर को घटाकर 16 करना तथा मृत जन्‍म लेने वाले बच्‍चों की दर को 2025 तक घटाकर “एक अंक’ में लाना जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं। नयी नीति में इसके साथ ही एचआईवी के निराकण के माेर्चे पर 2020 के वैश्‍विक लक्ष्‍य को प्राप्‍त करना,2018 तक कुष्‍ठ रोग,2017 तक कालाजार तथा 2017 तक स्‍थानिकमारी वाले क्षेत्रों में लिम्‍फेटिक फिलारिएसिस का उन्‍मूलन करना भी शामिल किया गया है।

शनिवार को होगा उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का चुनाव

$
0
0
name-of-new-chief-minister-of-up-will-be-decided-on-saturday
नयी दिल्ली 16 मार्च,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक 18 मार्च को बुलायी है जिसमें विधायक दल के नये नेता का चुनाव किया जायेगा जबकि उत्तराखंड में इसी दिन नयी सरकार शपथग्रहण करेगी। भाजपा के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश भाजपा के विधानमंडल दल की पहली बैठक 18 मार्च को शाम पांच बजे बुलायी गयी है जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडु तथा स्वयं वह पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे। सूत्रों ने बताया कि विधानमंडल के नेता तत्पश्चात राज्यपाल राम नाईक को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और संभवत: सोमवार को शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने नई सरकार के शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं हैं। सूत्रों के अनुसार समारोह किसी विशाल मैदान पर आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं जनता शामिल होगी। सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड में 18 तारीख को नयी सरकार सत्तारूढ़ होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी और श्री शाह दोनों शपथग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। इसबीच आज शाम यहां भाजपा के उच्च पदाधिकारियों की बैठक में दोनों राज्यों के लिये भाजपा विधायक दल के नेताओं के बारे में फैसला लिये जाने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में संभावित चेहरों के रूप में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा, केन्द्रीय संचार एवं रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और विधायक सुरेश खन्ना का नाम लिया जा रहा है। उत्तराखंड में त्रिविन्द्र रावत, प्रकाश पंत और सतपाल महाराज के नाम चर्चा में हैं।

एच-1बी वीजा के लिए आवेदन 3 अप्रैल से स्वीकार किए जाएंगे

$
0
0
application-for-h1-visa-till-3-april
वाशिंगटन, 16 मार्च, अमेरिका वित्त वर्ष 2017-18 के लिए एच-1बी कार्य वीजा के लिए आवेदन 3 अप्रैल से लेना शुरू करेगा। हालांकि, इस वीजा कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। भारतीय आईटी कंपनियांे तथा पेशेवरांे में यह वीजा काफी लोकप्रिय है। पिछले वषरें की तुलना में इस बारे अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं :यूएससीआईएस: ने यह नहीं कहा है कि वह एच-1बी वीजा आवेदनों को स्वीकार करना कब तक जारी रखेगा। आमतौर पर विभाग पहले पांच कारोबारी दिवस के दौरान आवेदन स्वीकार करता है। पिछले कुछ वषरें के दौरान विभाग को संसद द्वारा तय किए गए 85,000 एच-1बी वीजा के लिए पर्याप्त आवेदन मिले हैं।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images