जिला पंचायत प्रतिनिधि के लिये भाजपा समर्थित पांच प्रत्याषियों ने जमा किये फार्म
![jhabua news]()
झाबुआ---त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याषियों ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में अपने नामांकन पत्र जमा किया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, महामंत्री प्रवीण सुराणा, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, धनसिंह बारिया नपा अध्यक्ष ,बबलू सकलेचा, अमीत शर्मा, भूपेष सिंगोड, सईदुल्ला खान, मांगीलाल भूरिया आदि की उपस्थिति में वार्ड 1 से मेगजी अमलीयार, वार्ड क्रमांक 2 से नारंगी बहादूर हटिला, वार्ड 6 से सुनीता अजनार, वार्ड 5 से राजली सब्बू भूरिया एवं वार्ड 10 से देवली श्यामा ताहेड ने अपने नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी को जमा किये । इस अवसर पर भाजपा के हजारों समर्थको के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहूंचे । जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे एवं विधायक श्री बिलवाल ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि संसदीय, विधानसभा चुनावों की तरह ही त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी भाजपा समर्थितपों को प्रचंड मतों से विजयी बना कर जिले में कीर्तिमान स्थापित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभावे ।
मुक्तिधाम के बाउंड्रीवाल के कार्यादेष जारी, सकल व्यापारी संघ ने आभार जताया
झाबुआ---सकल व्यापारी संघ द्वारा जनभागीदारी योजनान्तर्गत शसन एवं नगरपालिका के सहयोग से गेल टाउनषीप के पिछे निर्माणाधीन मुक्तिधाम बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये कार्यादेष नगरपालिका परिषद झाबुआ द्वारा जारी किया गया है । इस बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये पूर्व सांसद द्वारा सांसदनिधि से 6.80 लाख की राषि प्रदान की गई थी । पूर्व में सकल व्यापारी संध द्वारा शोक सभागृह,स्नानागार,पेयजल व्यवस्था एवं प्लेटफार्म निर्माण कार्य के लिये रूपये 24.80 लाख प्रदान किये गये थे जिसमें से सभागृह,स्नानागार एवं पेयजल व्यवस्था का कार्य पूर्ण होकर, आम नागरिकों एवं समाजजनों के लिये प्रारंभ कर दिया है । सकल व्यापारी सुंघ के पंकज मोगरा के अनुसा बाउण्ड्रीवाल कार्य आदेष के लिये व्यापारी संध के राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, राजेषषाह, मनीषव्यास, कमलेष पटेल, प्रवीण रूनवाल, पंकज मोगरा, भरत बाबेल, हरीषषाह, प्रमोद भंडारी, रमेष उोसी, प्रदीप रूनवाल आदि द्वारा पूर्व सांसद एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के प्रति आभार व्यक्त करसहयोग की सराहना की है ।
तेरापंथ इतिहास की पूर्नरावत्ती
आचार्य श्री महाश्रमण के सुषिष्य मुनिश्री भूपेन्द्रकुमारीजी अपने सहयोगी संत के साथ कल्याणपूरा से कालीदेवी की ओर प्रस्थान झाबुआ---यही वही आम का वृक्ष है जिसके नीचे जेैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंध के 11 आचार्य ,आचार्य श्री महाश्रमणजी ने झाबुआ जिले की जीवन विज्ञान यात्रा के अंर्तगत झाबुआ से कल्याणपूरा पधारते समय दिनांक 13मार्च 2003 गुरुवार शीतला सप्तमी को 5 मीनट का विश्राम किया था और उसी स्थान पर आज इतिहास की पुनावृत्ति हुई और उसी आम वृक्ष के नीचे आज मुनिश्री भूपेन्द्रकुमारजी ने भी 5 मीनट विश्राम किया। इस आम वृक्ष की यह विषेषता है कि यह पूरे वर्ष हरा भरा रहता है और पतझड मे भी इस पेड के पत्ते सुखता नही है। आज दिनाकं 6 जनवरी 2015 मगलवार को , कैसूर चातुर्मास संपन्न कर मुनिश्री भूपेन्द्रकुमारजी ने अपने सहयोगी संत मुनिश्री गणभक्तजी के साथ झाबुआ जिले के कल्याणपूरा गांव मे नववर्ष 1 जनवरी 2015 को वृहद मंगल पाठ सुनाया। इसी समारोह मे अखिल भारतीय जीवन अकादमी के राष्ट्रीय सहयोजक श्री सुरेष कोठारी इदौर द्धारा पंच वर्षीय जीवन विज्ञान प्रषिक्षण योजना का उदघोष करते हुए आचार्य महाप्रज्ञ महाविघालय के अंतर्गत 250 करोड की अभिनव योजना प्रस्तुत करते हुए झाबुआ अलिराजपूर, एव धार जिले के प्रत्येक 250 जनसंख्या वाले फलिये फलिये मे स्कूल मे जीवन विज्ञान प्रषिक्षण का सघन कार्य किया जावेगा। म.प्र जीवन विज्ञान अकादमी का पुनः गठन करने के लिए भी उदघोषणा की एव 22 गांवो के कार्यकर्ताओ ने भी अपने प्रस्ताव व विचार प्रस्तुत किए। कल्याणपूरा से रुपारेल कालीदेवी पधारते हुए मुनि भूपेन्द्रकुमारीजी ने अपने सहयोगी संत मुनि गणभक्तजी के साथ उसी वृक्ष के नीचे विश्राम किया जिस वृक्ष के नीचे आचार्य श्री माहश्रमणजी ने विश्राम किया था तथा विश्राम कर इतिहास की पुन; पुर्नरावत्ती की। यह आम वृक्ष बीज से वट वृक्ष वाली कहावत को चरितार्थ करता हुआ।इस अनुपम क्षण के साखी बने हुए मयूर भझडारी, महेष सेठियाद्व संदीप पिपाडा, हजारीमलजी गादिया, गुजेन दुधडिया, नेहा भण्डारी, पिंकी मेहता, दिव्या, सेठिया, रुचिका सेठिया आदि।
युवा दिवस पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
झाबुआ---राज्य षासन के निर्देषानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को जिले की सभी षैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रेडियों पर आकाषवाणाी से सूर्य नमस्कार करने के लिए निर्देष प्राप्त होगे। प्राप्त निर्देषों के अनुसार ही षैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों एवं उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जाएगा। सूर्य नमस्कार के संबंध में बैठक विगत 5 जनवरी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएॅ करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्या है सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार भारतीय योग परंपरा का अभिन्न अंग हैं यह विभिन्न आसन मुद्रा और प्राणायाम का वह समन्वय है जिससे षरीर के सभी अंगों उपांगो का पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार बारह स्थितियों से मिलकर बना है। सूर्य नमस्कार के एक पूर्ण चक्र में 12 स्थितियों को क्रम से दोहराया जाता है। सूर्य नमस्कार नामक यह आयाम 7 आसनों का समुच्चय है।
पहला आसनः- प्रार्थना की मुद्रा, प्रार्थना मुद्रा एकाग्र एवं षांत अवस्था लाता है तथा रक्त संचार को सामान्य करता है।
दूसरा आसनः-हस्त उत्तानासन यह आसन उदर की अतिरिक्त चर्बी को हटाता है और पाचन को सुधारता है। इससे फेफडे पुश्ट होते है, भुजाओं और कंधो की मांसपेषियों का व्यायाम होता है।
तीसरा आसनः-पदहस्तासन,यह आसन पेट व आमाषय के दोशों को दूर करता है। कब्ज को हटाने में सहायक है। रीढ को लचीला बनाता है एवं रक्त संचार में तेजी लाता है। रीढ के स्नायुओं के दबाव को सामान्य बनाता है।
चौथा आसनः-अष्व संचालनालय उदर के अंगों की मालिष कर कार्य प्रणाली को सुधारता है। पेैरो की मांसपेषियों को षक्ति मिलती है।
पांचवा आसनः- पर्वतासन भुजाओं एवं पैरो के स्नायुयों एवं मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करता है। मस्तिश्क को क्रियाषील बनाता है।
छठवा आसनः- अश्टांग नमस्कार यह आसन पेैरो और भुजाओं की मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करने के साथ ही सीने को विकसित करता है।
सातवां आसनः- भुजंगासन यह आसन पेट संबंधी रोगो को ठीक करने में उपयोगी है साथ ही रीढ के प्रमुख स्नायुओं को नयी षक्ति मिलती है। दमा, ब्रोन्काइटिस इत्यादि रोगो को दूर करने में भी उपयोगी होता है।
सूर्य नमस्कार में बारह स्थितियाॅ होती है। षेश पांच स्थितियां क्रमषः पर्वतासन,अष्व संचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तानासन एवं प्रार्थना की मुद्रा आसन का दोहराव है। सूर्य नमस्कार के साथ ही प्रणायम भी करवाया जाएगा।
अनुलोम-विलोम प्राणायाम
मस्त्रिका प्राणायाम एवं
भ्रमरी प्राणायाम
जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय में होगा सूर्य नमस्कार
जिला स्तर पर षासकीय उत्कृश्ट विद्यालय झाबुआ में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिकारी एवं विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम किया जाएगा।
ये रहेगा कार्यक्रम
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे से एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। राष्ट्रीयगीत -वन्देमात्रम का सामूहिक गायन म0प्र0 गान गायन प्रातः 11.20 बजे होगा। मुख्यमंत्रीजी का संदेश प्रातः 11.30 बजे, प्रसारित होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः11.45 बजे से प्रांरभ होगा एवं 12.30 बजे तक चलेगा।
जिला पचंायत सदस्य के लिए 50 नाम निर्देशन पत्र दाखिल
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में प्रारंभ हो गया है। आज 06 जनवरी तक 50 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र श्री धनराजू एस.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लिये। विगत 2 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 2 से निर्मला पति करमसिंह मेडा निवासी ग्राम कालापीपल ढेकल बडी झाबुआ, एवं कली पति मानसिंह मेडा ग्राम कालापीपल ढेकलबडी झाबुआ तथा वार्ड क्रमांक 4 से भुन्दरी पति सूरज पणदा निवासी निनामा फल्या भुराडाबरा माछलिया, श्रीमती अंसुमन पति रमेश भुरीया ग्राम सदावा पोस्ट साढ झाबुआ, एवं वार्ड क्रमांक 6 से कलावती भूरिया पिता नगरसिंह ग्राम व पोस्ट मोरडुडिया तहसील रानापुर जिला झाबुआ, ने नाम निर्देशन पत्र भरा। वार्ड क्रमांक 3 से मानसिग पिता दोलिया निवासी ग्राम रूपारेल, श्री जसवंत पिता दिलीपसिंह निवासी ग्राम माछलिया, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमति रमिला पति कैलाश निवासी ग्राम धामनीनाना तहसील रानापुर ने नाम निर्देशन पत्र भरा। विगत 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 11 से रालिया पिता टिटिया निवासी गुजरपाडा जनपद पंचायत मेघनगर ने एवं वार्ड क्रमांक 08 से श्री बद्दा पिता हुरतान ग्राम मानपुर जनपद व ब्लाक थांदला ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। विगत 5 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से ख्ुानसिंह पिता गुला गुंडिया ग्राम पिटोल खुर्द तहसील झाबुआ, मनोज कुमार पिता हीरालाल गरवाल ग्राम संदला कल्याणपुरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 2 से कमली पति रालिया वाखला ग्राम पानकी तहसील झाबुआ, श्रीमती सनता पति तेरसिंह ग्राम परवट तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से दिलीपसिंह पिता रामसिंह ग्राम पिथनपुर तहसील झाबुआ, श्री वालसिह मसानिया पिता सुमेरसिह ग्राम बलोला तहसील झाबुआ एवं वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमति शारदा पति अमरसिंह, वार्ड क्रमांक 5 से श्री भूरा पिता धरमेन्द्र ग्राम पिटोल तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनिता राठौड पति राजेन्द्रसिह ग्राम बन तेहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती शांति पति राजेश डामोर ग्राम काकनवानी तहसील थांदला, वार्ड क्रमाक 9 से श्री नाथु पिता मन्ना ग्राम भैरूगढ तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती अनीता पारगी पति रमसु पारगी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से कमलेश पिता भीमा ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर एवं श्री रमसु पारगी पिता कसना पारगी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर ने नाम निर्देशन पत्र भरा। आज 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से श्री रामचन्द्र पिता हिमा निवासी ग्राम ढेबरबडी तहसील झाबुआ, श्री रामसिंह पिता मारसेल निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ, श्री शंकर पिता बाबु निवासी ग्राम परवट तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमति नारगी पति बादू निवासी ग्राम भोईरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से रूपसिंग पिता बापू निवासी ग्राम पिथनपुर विकासखण्ड रामा, श्री विरेन्द्र पिता बालू निवासी ग्राम बोचका तहसील झाबुआ, श्री मानसिग पिता दौलिया निवासी रूपारेल तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती सवली पति करणसिंह निवासी माण्डलीनाथू तहसील रानापुर, श्रीमती शांता पति कान्तिलाल निवासी बगई बडी तहसील रानापुर, श्रीमती कमला पति जहरसिंग निवासी ग्राम थुवादरा तहसील रानापुर, श्रीमती राईली पति शम्बु निवासी दौतड तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनीता पति लालूसिंह निवासी ग्राम ढाकनी तलाई तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती तौला पति घीरा निवासी गणेशपुरा तहसील थांदला, श्रीमती बसंती पति राकेश निवासी गोरियाखांदन तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 8 से श्री मुण्डिया पिता सडिया निवासी नाहरपुरा तहसील थांदला, श्री राकेश पिता भावचन्द्र निवासी ग्राम नवापाडा तहसील थांदला, श्री पारसिंग पिता वेस्ता निवासी सेमलपाडा तहसील थांदला, श्री अमरसिंग पिता बहादुरसिंह ग्राम बेडावा तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 9 से श्री संजय पिता रामसिंग निवासी ग्राम मकोडिया तहसील थांदला, श्री बहादुर पिता फुलजी निवासी चेनपुरा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती देवली पति श्यामा निवासी काजलीडंुगरी तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से श्री जवला पिता जैसिग निवासी नरसिह पुरा तहसील मेघनगर, बाबु पिता मंगलिया निवासी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर, श्री चिरंजीव पिता जेरेमियस निवासी नौगांवा तहसील मेघनगर ने अपना नाम निर्देश पत्र भरा।
नाम निर्देशन भरने की अंतिम तिथि आज
नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि आज 7 जनवरी है, नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 8 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी एवं नाम वापसी 10 जनवरी को 3 बजे तक की जा सकती है। नाम वापसी के ठीक बाद 10 जनवरी को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएगे।
प्रेक्षक के.सी.रेवाल ने रिटर्निग अधिकारियों की बैठक ली, सर्किट हाऊस झाबुआ में प्रेक्षक से संपर्क कर सकते है
झाबुआ ---विगत 5 जनवरी को थांदला मेघनगर जनपद के रिटर्निग अधिकारियों की बैठक प्रेक्षक श्री के.सी. रेवाल ने ली। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवानें के लिए रिटर्निग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। आमजन प्रेक्षक श्री रेवाल से चुनाव संबंधी शिकायत उनके मोबाइल न. 9827332348 पर संपर्क कर सकते है अथवा झाबुआ के सर्किट हाऊस के रूम नं. 2 में समक्ष में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मुलाकात कर सकते है। प्रेक्षक जिले में 10 जनवरी तक उपलब्ध रहेगे।
कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएॅ देखी
झाबुआ--- त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-2015 में झाबुआ जिले में प्रथम चरण का मतदान आगामी 13 जनवरी को पेटलावद जनपद में होगा। मतदान की तैयारियो का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने आज 6 जनवरी को संयुक्त भ्रमण किया। कलेक्टर एवं एस पी ने उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद में बनाये गये मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएॅ देखी। भ्रमण के दौरान उनके साथ रिटर्निग अधिकारी पेटलावद श्री एनएस राजावत सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पेटलावद क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की बैठक 7 जनवरी को
झाबुआ --- पेटलावद क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में पेटलावद जनपद क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों द्वारा रिजर्व मशीन रखने के लिए चिन्हित स्थान, क्रिटीकल, वल्नरेबल मतदान केन्द्र/परिवार की जानकारी की समीक्षा की जायेगी।
नो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कृष्णा वेणी देवासतु, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा स्थाई वारंटी नेवा पिता मन्नु बारिया, निवासी कोटडा का फौ0मु0न0 114/03 धारा 147,148,149,307 भादवि में फरार चल रहा था। जिसे थाना कोतवाली झाबुआ के उनि एम0एल0भाटी, प्र0आर0 505 निरज कुमार का सराहनीय योगदान रहा है। स्थाई वारंटी राजू पिता मांगू डामोर, उम्र 26 वर्ष निवासी छापरापाड़ा थाना रायपुरिया का फौ0मु0न0 669/10 धारा 506,507 भादवि में फरार चल रहा था। जिसे थाना कोतवाली झाबुआ के प्र0आर0 90 प्रवीण, प्र0आर0 227 नरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस थाना पेटलावद के द्वारा स्थाई मोती पिता नाथा मकवाना, उम्र 52 वर्ष निवासी बोरधी थाना बदनावर जिला धार का फौ0मु0न0 48/10 धारा 363,366,506 भादवि एवं 3/4 लैगिंक अपराध बा0स0अधिनियम 2012 में फरार चल रहा था। जिसे थाना पेटलावद के थाना प्रभारी, कुंवर शिवजीत सिंह, उनि भीमसिंह सिसौदिया, प्र0आर0 66 ओमप्रकाश, आर0 63 दादू का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस थाना कालीदेवी के द्वारा स्थाई कैलाश पिता खिमा भील, उम्र 15 वर्ष निवासी खजूरखो का फौ0मु0न0 147/2002 धारा 294,323,506,34 भादवि में फरार चल रहा था। जिसे थाना कालीदेवी के उनि हीरालाल मालीवाड का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस थाना थांदला के द्वारा स्थाई दुबला पिता मालजी वसुनिया, उम्र 38 वर्ष निवासी नेगडि़या तडवी फलिया का फौ0मु0न0 907/2010 धारा 379 भादवि में फरार चल रहा था। जिसे थाना थांदला उनि दीपमाला धारू का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा स्थाई वारंटी भुरू पिता भादू भिलाला, उम्र 45 वर्ष, स्थाई वारंटी भीमसिंह पिता वेस्ता भिलाला, उम्र 40 वर्ष, स्थाई वारंटी नायला पिता दल्लू भिलाला, उम्र 60 वर्ष, स्थाई वारंटी अमर सिंह पिता वेस्ता भिलाला, उम्र 30 वर्ष निवासीगण ग्राम बोकडिया चांदपुर जिला आलीराजपुर के फौ0मु0न0 360/2010 धारा 11 (ठ) पशु क्रुर्रता अधिनियम में फरार चल रहे थे। जिसे थाना कल्याणपुरा पुलिस टीम के उनि झिरमल सापल्यिा, प्र0आर0 278 लालसिंह, प्र0आर0 532 महेन्द्र, आर0 533 अभिजीत आर0 547 चन्द्रपाल का सराहनीय योगदान रहा है।