तेलंगाना बिल को लेकर राज्यसभा में बीजेपी और सरकार में सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा में बीजेपी तेलंगाना पर संशोधन पेश करेगी। गृह मंत्री सुशील शिंदे, कमलनाथ और जयराम रमेश ने आज बीजेपी नेता आडवाणी, सुषमा और जेटली से मिले उसके बाद ही सहमति बनी। इससे पूर्व भी बीजेपी ने कहा था कि राज्यसभा में इस बिल को लेकर वह दो संशोधन प्रस्ताव लाना चाहती है। अगर सदन में बीजेपी की ओर से लाया गया संशोधन प्रस्ताव पास हो जाता है तो बिल को फिर से पास होने के लिए लोकसभा में भेजा जाएगा।
तेलंगाना के मसले पर आज राज्यसभा में फिर हंगामा हुआ है और सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा है। वैसे, केंद्र सरकार की ओर से तेलंगाना बिल को आज राज्यसभा में लाया जाएगा। सरकार की ओर से गुरुवार को भी बिल को सदन में लाने की कोशिश हुई थी, लेकिन भारी हंगामे के बीच इसे पेश नहीं किया जा सका। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि सीमांध्र को कम से कम पांच साल तक के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने के हक में है।