राज्यसभा में समाजवादी पार्टी और तेलगु देशम पार्टी के सदस्यों का हंगामा जारी है। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राज्यसभा में 2 बजे तेलंगाना बिल को पेश किया जाएगा। कमलनाथ ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो संसद का सत्र भी बढ़ाएंगे। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा भाजपा बिल का विरोध करना चाहती है तो करे, बिल अब राज्यसभा की प्रॉपर्टी है।
उधर, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन में बिहार और यूपी को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्यवाही दो बजे दिन तक स्थगित कर दी गई। जेडीयू और सपा द्वारा उठाए गए मुद्दे के साथ ही कांग्रेस और एआईएडीएमके ने भी राजीव गांधी हत्याकांड को लेकर हंगामा किया।
तेलंगाना बिल को संसद से पारित कराने की राह अब भी आसान नहीं है। नया पेंच भाजपा ने फंसा दिया है। गतिरोध के चलते बुधवार को बिल राज्यसभा में पेश नहीं हो सका। अब यह गुरुवार को पेश किया जा सकता है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रियों की राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के साथ बैठक बेनतीजा रही। बैठक में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू भी थे। बुधवार को इस मसले पर राज्यसभा में भारी हंगामा और कागजाती की छीनाझपटी तक हुई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने राज्य के बंटवारे के विरोध में इस्तीफा भी दे दिया था।