Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हाईवे’ आलिया की ‘अर्थ’

$
0
0
फिल्मकार महेश भट्ट अपने बच्चों के प्यार में अंधे नहीं हुए हैं। इसका पता इसी बात से चलता है कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे राहुल को अभिनय में मौका नहीं दिया है। लेकिन महेश फिल्म ‘हाईवे’ में अपनी अभिनेत्री बेटी आलिया का अभिनय देखकर चारों खाने चित हो गए हैं।

 महेश भट्ट ने कहा, ‘‘मैंने ‘हाईवे’ में आलिया को देखा। आलिया आपको अपनी निष्कपटता से गदगद कर देती है। उसका सफर शुरू हो गया है। यह आलिया की ‘अर्थ’ है। ‘हाईवे’ आलिया की फिल्मोग्राफी को चमका देगी।’’

आलिया की अभिनेत्री-फिल्मकार मां सोनी राजदान अपनी बेटी को लेकर एक फिल्म का निर्देशन करने को तैयार हैं। यह फिल्म कुख्यात नानावती हत्याकांड पर आधारित है। इस हत्याकांड ने वर्ष 1959 में मुंबई के प्रेमी मोंडे को हिलाकर रख दिया था। फिल्म का निर्माण पूजा भट्ट करेंगी। पहले फिल्म में आलिया के साथ रणदीप हुड्डा को लेने की योजना थी, लेकिन चूंकि वह साथ में ‘हाईवे’ कर चुके हैं तो अब फिल्म के लिए किसी दूसरे अभिनेता की तलाश है। दिलचस्प बात यह है कि करन जौहर के टॉक शो में महेश भट्ट ने इम्तियाज की फिल्म ‘रॉकस्टार’ को जरूरत से ज्यादा आंकी गई फिल्म करार दिया था। लेकिन लगता है कि उन्हें इस निर्देशक की ‘हाईवे’ कुछ ज्यादा ही भा गई है। भट्ट ने कहा, ‘‘यह एक उत्कृष्ट फिल्म है। इम्तियाज अली आपको अपनी सादगी से हिला देते हैं। यह कठोर और सच्चाईपूर्ण है।’’


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles