Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फरवरी )

$
0
0
कृति द्धारा व्यंजन प्रतियोगिता

neemuch news
नीमच । साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था कृति द्धारा दिनांक 2 मार्च 2014 रविवार को प्रतिवर्षानुसार 
स्थानीय गांधी वाटिका मे दोपहर 12ः30 बजे क्षेत्र की महिलाओ के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डाॅ  जीवन कौशिक सचिव मंजुला धीर द्धारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रचार सचिव गोपाल पोरवाल ने बताया कि विगत वर्ष से यह प्रतियोगिता संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री भरत जाजु के सोजन्य से आयोजित की जा रही है । इस बार महिलाओ को पनीर के व्यंजन घर से बनाकर लाने होगे व सज्जा स्थल पर ही करनी होगी । पंजीयन स्थल पर ही किये जाएगे। व शुल्क 20 रू देय होगा। प्रतियोगिता मे प्रथम ,द्धितीय ,तृतीय व सभी प्रतियोगियो को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जाएगे। संस्था की महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमति माधुरी चैरसिया ,श्रीमति निर्मला उपाध्याय श्रीमति निर्मला मिस्त्री श्रीमति रेणुका व्यास ने क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओ से प्रतियोगिता मे भाग लेने का आग्रह ेकया है ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>