Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फरवरी )

$
0
0
ग्यारसपुर उपखण्ड अधिकारी का दायित्व श्री वर्मा को

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने नवांगत डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार वर्मा के द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लेने पर श्री वर्मा को उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड दण्डाधिकारी ग्यारसपुर के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है।  

महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा संयुक्त बैंच का आयोजन

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती उपमा राय और सदस्य श्रीमती कविता पाटीदार के द्वारा मंगलवार को विदिशा के सर्किट हाउस में संयुक्त बैंच का आयोजन किया गया था। बैंच में कुल छह प्रकरणों  की सुनवाई आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा की गई। इस अवसर पर सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में अम्बानगर का चयन 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत बासौदा अनुविभाग क्षेत्र की ग्राम पंचायत अम्बानगर को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। समग्र परियोजना के तहत अम्बानगर के दो हजार चार सौ हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड प्रदाय किए जायेंगे। सामाजिक सुरक्षा मिशन के संचालक श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को ग्राम अम्बानगर में पहुंचकर क्रियान्वित कार्यो का जायजा लिया। 

स्मार्ट कार्ड
अम्बानगर के सभी दो हजार चार सौ हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड प्रदाय किए जायेंगे। संबंधित हितग्राही के स्मार्ट कार्ड में एक चीप लगी रहेगी जिस पर समुचित जानकारियां संग्रहित होगी। 

शिविर लगाकर समस्या का समाधान
सामाजिक सुरक्षा मिशन के संचालक श्री भोंडवे ने इस अवसर पर अधिकारी से कहा कि दो दिवस के भीतर विशेष शिविर का आयोजन कर समग्र के पोर्टल पर डाटा अंकित किया जायें। इस कार्य में सहयोग हेतु सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया को अधिकृृत किया गया है। इस अवसर पर बासौदा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ओ0पी0श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0के0श्रीवास्तव, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर ने भेंट की
सामाजिक सुरक्षा मिशन के संचालक श्री भोंडवे से कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सर्किट हाउस में मुलाकात की और जिले में अब तक खाद्य सुरक्षा के तहत किए गए कार्यो की जानकारी दी। 

कानूनन हको से अवगत हुए ग्रामीणजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत टीलाखेड़ी में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा ग्रामीणजनों को कानूनन हको की विस्तृृत जानकारी दी गई। वही उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत निःशुल्क मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं से भी अवगत कराया। 

श्रमिकगण हो रहे है कल्याणकारी योजनाओं से अवगत

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के माध्यम से श्रमिकोे के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की विस्तृृत जानकारी देने के उद्धेश्य से श्रम विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन सतत किया जा रहा है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी ने बताया है कि मंगलवार को रानी दुर्गावती उद्यान के समीप स्थित श्रमिक शेड में श्रमिकों को विभागीय योजनाओं की विस्तृृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर 19 श्रमिकों को विभाग के माध्यम से पंजीयन कार्ड प्रदाय किए गए वही 71 श्रमिकों को पंजीयन फार्म वितरित किए गए। 

पंजीयन हेतु दस्तावेंज
श्रम पदाधिकारी श्री सूर्यवंशी ने शिविर के दौरान श्रमिकों के लिए पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेंजो की भी जानकारी दी जिसमें मुख्यतः दो फोटो, निर्धारित प्रारूप में आवेदन, ठेकेदार के नियोजन का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक आईएफएसी कोड़ सहित, समग्र आईडी नम्बर, निर्माण कार्य करने का शपथ पत्र, पात्रता के लिए एक वर्ष में 90 दिन निर्माण कार्य को किया हो, आयु 18 से 60 वर्ष हो। उन सभी का पंजीयन आॅन लाइन पोर्टल पर किया जा रहा है।

कलेक्टर के आश्वासन उपरांत अनशन से उठे कृृषक

ग्राम अटारीखेजड़ा में अपनी मांगो के लिए अनशन पर बैठे किसानों से मंगलवार को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने पहुंचकर मुलाकात की और उनकी सभी मांगो को शीघ्र पूरा कराया जायेगा का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया तदोपरांत अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया।  कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि अनशन पर बैठे किसानों की मुख्यतः मांग बिजली बिल माफ करने, बैंक वसूली स्थगित करने, फसल बीमा का लाभ दिलाने और ओलावृृष्टि से क्षति हुई फसल की राहत राशि शीघ्र प्रदाय की जायें इत्यादि दी। कलेक्टर श्री ओझा ने किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पूर्व में ही इन मांगों के संबंध में घोषणाएं की जा चुकी है जिनका क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि राहत राशि का वितरण कार्य प्रारंभ हो गया है सर्वे अनुसार पीडि़त किसानों कोे राहत राशि शीघ्र प्राप्त हो जायेंगी। बिजली बिलों की एवं बैंक ऋण वसूली स्थगित की गई है से भी अवगत कराया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि पीडि़त किसानों के लिए साढे सात करोड़ की राहत राशि जारी की गई है। इस अवसर पर ग्यारसपुर के नवागत एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा, विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह भी साथ मौजूद थे। क्रमांक/89/201/अहरवाल

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>