Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फरवरी )

$
0
0
कलेक्टर ने सपत्नीक षिवजी की पूजन कर जिले की सुख-समृति की कामना की

vidisha news
विदिषा। महाषिवरात्रि के पावन अवसर पर आज जिले के प्रसिद्व और ऐतिहासिक उदयपुर श्री नीलकण्ठ मदिर में आयोजित मेले मे कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ताकि यहां पर आने वाले श्रृद्वालुओं को कोई परेषानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके बाद कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सपत्नीक पहुंचंकर जहा अभिषेक किया तो वहीं षिवलिंग की पूजन अर्चना की।  कलेक्टर श्री ओझा ने महामाया मदिर में स्थित नौ देवियों को चांदी के मुुकुट अर्पित कर आर्षीवाद लिया और जिले की सुख शाति की कामना की। कलेक्टर श्री ओझा के साथ कुरवाई विधायक श्री वीरसिंह पंवार, पूर्व विधायक श्री हरीसिंह रघुवंषी, बासौदा एसडीएम श्री ओपी श्रीवास्तव, एएसपी श्री रायसिंह नरवरिया, बासौदा तहसीलदार श्री चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बासौदा श्री एसएस सिंह, जिला जनसपर्क अधिकारी श्री अहिरवार, वरिष्ठ पत्रकार आरके वासुदेव, ट्रस्टी गोविंद नायक समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी मौज्ूाद थे।

रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में विचार विमर्ष

विदिषा। विदिषा रेलवे स्टेषन पर नवगठित रेलवे स्टेषन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्टेषन से संबंधित समस्या एवं निराकरण पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से माल गोदाम को सोराई रेलवे स्टेषन पर षिफ्ट करने, माल गोदाम से सोठिया फाटक तक सीमेंट रोड बनाने एवं स्टेषन पर आगमन हेतु आबकारी कार्यालय के पास से एक और मुख्य द्वार बनाने संबंधी प्रस्ताव बनाकर डीआरएम को भेजे गये। विदित हो कि विदिषा रेलवे स्टेषन सलाहकार समिति में ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएषन के अध्यक्ष संजय भंडारी, प्रदीप मिततल, डाॅ सजय जैन, घनष्याम बंसल, अमित बोस का नामांकन रेलवे बोर्ड  की और से किया गया। रेलवे प्रषासन की और से संजय गुप्ता एसीएम एएस सक्सना, एसएम डीके सारस्वत, डीसीआई एनपी भटट, गजराजसिंह, सतोषसिह भदौरिया आदि ने भी अपने विचार एवं सलाह से समिति को अवगत कराया।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>