Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार: छात्रों ने चन्द्रषेखर आजाद को किया याद

$
0
0
आजादी के नायक चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस के अवसर । प् ै थ् द्वारा संकल्प सभा आयोजित, छात्रों ने चन्द्रषेखर आजाद को किया याद, उनको सपने को मंजिल तक पहुँचाने का लिया संकल्प


aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (। प् ै थ्) द्वारा आजादी के नायक रहें चन्द्रषेखर आजाद के शहादत दिवस के अवसर पर पटना के बोरिंग रोड चैराहा पर संकल्प सभा का अयोजन किया गया, सबसे पहले छात्रों ने चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित किया उसके बाद संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मजदूों के नेता चक्रधर प्रसाद सिंह ने कहा, आजादी के इतने साल बीत जानें के बाद भी आज हमारे देष में सबको समान अधिकार नहीं मिल रहें हैं। इसमें हमारे शहीदों के सपनें चकनाचुर हो रहे हैं। आज हम सबको इकट्ठा  होकर ऐसे ताकतों को दुर रखना होगा।  जो सिर्फ सत्ता की राजनीति करते हैं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए ।प्ज्न्ब् के नेता अजय कुमार ने कहा आज जिस तरह देष में संप्रदायिक ताकतें अपना पैर फैला रही हैं उसको रोकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। 
सभा में ।प्ैथ् पटना के सचिव अकाष गौरव, ए॰एन॰ काॅलेज अध्यक्ष अभिषेक दूबे, आषुतोष कुमार, साजन कुमार, जयनारायण कुमार, देवेन्द्र, अमरजीत, अमित राजेष सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थें। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>