लंदन, 23 नवंबर, विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर को पस्त कर लगातार चौथी बार एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब अपनी झोली में डाल लिया। 28 वर्षीय जोकोविच ने छह बार के चैंपियन फेडरर को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हरा दिया और शीर्ष आठ रैंकिंग खिलाड़ियों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत एक बार फिर से साबित कर दी। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के 46 वर्षों के इतिहास में लगातार बार खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। इस वर्ष तीन ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डाल चुके जोकोविच ने ग्रुप मुकाबले में तीसरी रैंक फेडरर से मिली हार से सबक लेते हुये फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और फेडरर की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। पहले सेट को 6-3 से जीतने में जोकोविच को खास मशक्क्त नहीं करना पड़ा। मुकाबले में फेडरर ने 31 बेजा भूलें कीं।
इसके बाद दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सेट में 3-4 से पिछड़ने के बाद फेडरर ने लगातार पांच अंक हासिल कर वापसी की कोशिश की। लेकिन चैंपियन की तरह खेल रहे जोकोविच ने फेडरर को गलती करने पर मजबूर किया और बेहतरीन डिफेंसिव तरीके से खेलते हुये सेट के साथ मुकाबला भी अपने नाम कर लिया। खिताब जीतकर वर्ष का समापन शानदार अंदाज में करने के बाद जोकोविच ने कहा “मैंने ग्रुप मुकाबले में मिली हार से सबक लिया और इस मुकाबले में ज्यादा रिटर्न लगाए। ट्राफी के साथ सत्र का समापन करने से बेहतर और कुछ नहीं हाे सकता है। यह सत्र मेरे लिये बहुत मायने रखता है। मैं यह बिल्कुल नहीं कहूंगा कि मुझे इसकी उम्मीद थी लेकिन हां मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की है।”
इस जीत के साथ ही जोकोविच का फेडरर के खिलाफ कॅरियर रिकार्ड 22-22 का हो गया है। चैंपियन खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को भी धूल चटाई थी जिनके खिलाफ भी उनका कॅरियर रिकार्ड 23-23 का हो गया है। दस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने कहा “मैं आज जो कुछ हूं वह फेडरर और नडाल की वजह से ही हूं। इन दोनों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा से ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।” वहीं 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने हार के बाद कहा “जोकोविच ने कोर्ट पर बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि मैंने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे में वापसी की कोशिशें भी की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जोकोविच को बधाई लेकिन उन्हें शीर्ष पर बने रहने के लिये काफी मेहनत करते रहने और चोट से सवधान रहने की जरुरत है।”