Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बंबई शेयर बाजार सूचकांक 21,000 अंक के पार

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक टीसीएस, टाटा मोटर्स और हिन्डाल्को जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से 133 अंक चढ़कर 21,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। नवंबर के बाद सर्वाधिक साप्ताहिक बढ़त दर्ज करते हुए सेंसेक्स ने पुन: 21,000 के स्तर को पार किया है। बाजार सूत्रों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है। भारतीय शेयरों में वह शुद्ध खरीदार बने हुये हैं।

अमेरिका के फेडरल की चेयरपर्सन जानेट येलेन ने कल कहा कि बॉंड खरीद कार्यक्रम में बदलाव को वह नपे तुले ढंग से ही आगे बढ़ायेंगे। इसका बाजार पर अनुकूल असर दिखा। बई शेयर बाजार :बीएसई: का संवेदी सूचकांक आज 133.13 यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 21,120.12 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सूचकांक 24 जनवरी को 21,000 के स्तर से उपर निकला था। इस सप्ताह के दौरान पिछले चार दिनों में सूचकांक 450 अंक बढ़ चुका है। आज कारोबार के दौरान सूचकांक 21,140.51 अंक तक बढ़ गया था।

विशेषज्ञों ने कहा कि सभी की निगाहें तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर हैं। एनएसई: का निफटी भी आज 38.15 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 6,276.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई-30 सूचकांक में 18 कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। टीसीएस, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओएनजीसी और भेल में अच्छा लाभ दर्ज किया गया। हालांकि, घाटे वाले शेयरों में मारति सुजूकी सबसे प्रमुख रही। कार निर्माता इस कंपनी का शेयर 4.54 प्रतिशत लुढक गया। कंपनी के प्रस्तावित गुजरात संयंत्र को लेकर निवेशक चिंतित हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>